छत्तीसगढ़
'धरोहर में सजी आदिवासी विरासत'- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया प्रथम संस्करण का विमोचन
8 Apr, 2025 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में जशपुर जिले की समृद्ध आदिवासी विरासत को समर्पित "धरोहर" पत्रिका के प्रथम संस्करण का विमोचन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह पत्रिका न केवल आदिवासी पहचान को बचा रही है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विविधता को भी उजागर कर रही है।
यह एक प्रेरणादायक प्रयास है, जो आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों से जोड़े रखेगा। जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित "धरोहर" पत्रिका का उद्देश्य जिले की विभिन्न जनजातियों की पारंपरिक पहचान, संस्कृति, रीति-रिवाज, त्यौहार, पारंपरिक वेशभूषा, आभूषण और सामाजिक विरासत को सहेजना और उसे भावी पीढ़ी तक पहुंचाना है। इस विशेष अवसर पर विभिन्न आदिवासी समाजों के प्रमुख और पदाधिकारी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ सरकार: मंत्रिमंडल विस्तार में नए मंत्रियों के नाम पर मुहर लगने के संकेत, 9 को एहम बैठक
8 Apr, 2025 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अंदरूनी सूत्रों से आ रही खबरों के मुताबिक इस हफ्ते सरकार में तीन नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। हरियाणा फॉर्मूले के तहत राज्य में 14 मंत्री बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश और प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन 8 अप्रैल को रायपुर आने वाले हैं। निगम, मंडल, आयोग और बोर्ड में नियुक्तियों के बाद यह उनका पहला दौरा है। 9 अप्रैल को भाजपा प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक होगी, जिसमें निगम, मंडल, आयोग और बोर्ड में नियुक्त किए जाने वाले नेताओं को संगठनात्मक सलाह दिए जाने की बात चल रही है। इन सबके अलावा चर्चा यह भी है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर अंतिम मुहर लग जाएगी। सूत्रों का कहना है कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। सरकार में मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हैं। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद एक पद खाली था। इस लिहाज से 2 मंत्री पद रिक्त माने जा रहे हैं, लेकिन हरियाणा फार्मूला लागू होने के बाद प्रदेश में एक अतिरिक्त मंत्री पद जुड़ जाएगा। इस लिहाज से मंत्रिमंडल के कुल सदस्यों की संख्या 14 हो जाएगी।
संभावित नाम कौन-कौन?
संभावित मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा में दुर्ग शहर से विधायक गजेंद्र यादव, जो आरएसएस पृष्ठभूमि से आते हैं, का मंत्री बनाया जाना तय है। बताया जाता है कि उन्हें मंत्री बनाने के लिए संघ की ओर से दबाव है। संघ की ओर से उनके नाम की पैरवी की खबर है। साथ ही यादव समाज को खुश करने के लिए उन्हें मंत्रिमंडल में जगह देने की पैरवी भी हुई है। इसके अलावा अमर अग्रवाल का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। संगठन सूत्रों का कहना है कि उनका नाम लगभग फाइनल है। 14 साल से मंत्री रहे अमर अग्रवाल परिणामोन्मुखी काम करने के लिए जाने जाते हैं। भीड़ से हटकर काम करने में विश्वास रखने वाले अमर अग्रवाल ने पिछली रमन सरकार में आबकारी नीति बनाई थी। शराब बिक्री की ठेका व्यवस्था को खत्म किया था। इस फैसले से आबकारी राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि हुई थी। अमर अग्रवाल देश के इकलौते ऐसे चेहरे रहे हैं, जो सबसे लंबे समय तक जीएसटी काउंसिल के सदस्य रहे। अमर अग्रवाल के अलावा रायपुर संभाग से एक और को मंत्री बनाए जाने के संकेत हैं। रायपुर संभाग से फिलहाल टंकराम वर्मा कैबिनेट में मंत्री हैं।
राजधानी से मंत्री बनाए जाने के समीकरण के बीच पुरंदर मिश्रा के नाम पर चर्चाएं तेज हो गई हैं, लेकिन ब्राह्मण समाज से विजय शर्मा पहले से ही उपमुख्यमंत्री के तौर पर सरकार का हिस्सा हैं। अगर जातिगत समीकरण का मुद्दा उठता है तो उनके मंत्री बनने में बाधा आ सकती है। फिलहाल साय सरकार में वैश्य समाज का प्रतिनिधित्व मंत्री के तौर पर नहीं है। अगर सत्ता और संगठन में इस समीकरण पर चर्चा होती है तो रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत बाजी मार सकते हैं। कुरुद विधायक अजय चंद्राकर के नाम पर भी चर्चा की खबर है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि साय सरकार में नई बनी टीम किसी पुराने चेहरे के पक्ष में नहीं है। मंत्रिमंडल विस्तार में सबसे बड़ा टकराव यही रहा है। संगठन के एक शीर्ष नेता का कहना है कि लोकसभा चुनाव हो या नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव, नतीजे भाजपा के पक्ष में आए हैं। इन चुनावों के रणनीतिकार सरकार की नई टीम के नए चेहरे थे। इन नतीजों के जरिए भाजपा आलाकमान को यह संदेश भी गया है कि नई टीम क्षमता के साथ काम कर रही है। हालांकि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अंदरखाने हलचल तेज है। सरकार जल्द ही विस्तार को अमलीजामा पहनाने जा रही है।
लाईवलीहुड कॉलेज एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
8 Apr, 2025 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोण्डागांव: जिला कोण्डागांव एवं अन्य जिलों के शिक्षित युवाओं के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं मॉडल कैरियर सेंटर कोण्डागांव द्वारा दिनांक 08 अप्रैल एवं 09 अप्रैल 2025 को लाईवलीहुड कॉलेज जिला कोण्डागांव में प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के नियोजक अपने-अपने संस्थाओं में कुल 77 पदों पर भर्ती करेंगे।
इसमें प्रोग्राम मैनेजर, क्लस्टर मैनेजर, स्कूल सपोर्ट ऑफिसर एवं ट्रेनिंग मैनेजर के पद सम्मिलित हैं। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार करने के इच्छुक पात्र एवं इच्छुक युवक-युवतियां उक्त दिवस को अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता, अद्यतन बायोडाटा, रोजगार पंजीयन निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार एवं पैन कार्ड आदि मूल दस्तावेजों, छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ के साथ प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
सुशासन तिहार प्रशासन और जनता के बीच सीधे संवाद का बनेगा एक अहम मंच
7 Apr, 2025 11:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप प्रदेश में सुशासन तिहार-2025 के आयोजन 08 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रहा है। सुशासन तिहार-2025 का आयोजन तीन चरणों में होगा। पहले चरण में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक आम जनता से आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। दूसरे चरण में लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सुशासन तिहार-2025 के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी कलेक्टरों की वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कबीरधाम जिले से कलेक्टर गोपाल वर्मा वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में जुड़े रहे।
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने वीडियों कांफ्रेसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक लेकर सुशासन तिहार-2025 की तैयारियों और आवश्यक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार के माध्यम से हम जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध तरीके और शासन की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर वर्मा ने जिलेवासियों से अपील किया है कि वे इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि सुशासन तिहार-2025 सफल हो सके और सुशासन की स्थापना की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण साबित हो सके।
आवेदन प्राप्ति और निराकरण
बैठक में बताया गया कि आवेदन प्राप्त करना आम जनता से उनकी समस्याओं के संबंध में 08 अप्रैल से 11 अप्रैल 2025 तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों और नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इन स्थलों पर समाधान पेटी रखी जाएगी, ताकि लोग अपनी समस्याएं और शिकायतें निःसंकोच लिखकर उसमें डाल सकें। आवेदन प्राप्त करने के लिए समाधान पेटी की व्यवस्था जिला और विकासखण्ड मुख्यालय स्तर पर भी की जाएगी। आवश्यकतानुसार हाट बाजारों में भी आवेदन संग्रह किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की भी पोर्टल में व्यवस्था रहेगी। कॉमन सर्विस सेंटर का भी ऑनलाइन आवेदन लेने के लिए उपयोग किया जा सकता है। प्रत्येक आवेदन को एक कोड देने की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। निर्धारित प्रारूप में खाली आवेदन पत्र (ग्रामवार/नगरीय निकायवार कोड सहित) प्रिन्ट कराकर ग्रामीणों को उपलब्ध कराएं जाएंगे। प्रत्येक आवेदन को पोर्टल में पंजीकृत कर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा, साथ ही, आवेदनकर्ता को पावती दी जाएगी।
आवेदनों का निराकरण
सभी प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा और संबंधित जिला, जनपद, नगरीय निकाय के अधिकारियों को ऑनलाइन व भौतिक रूप से भेजा जाएगा। संबंधित विभाग, अधिकारी लगभग एक माह में इन आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करेंगे। मांग से संबंधित आवेदनों को बजट की उपलब्धता के आधार पर निराकृत किया जाएगा। इन आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता का विश्लेषण जिला और राज्य स्तर पर किया जाएगा।
समाधान शिविर का आयोजन
बैठक में बताया गया कि 05 मई से 31 मई 2025 के दौरान प्रत्येक 08 से 15 पंचायतों के मध्य समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। नगरीय निकायों में भी आवश्यकतानुसार समाधान शिविर आयोजित होंगे। शिविरों के आयोजन की तिथि की जानकारी आवेदकों को एस.एम.एस. के माध्यम से तथा आवेदन की पावती के माध्यम से दी जाएगी साथ ही इन तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि भी पोर्टल में की जाएगी तथा जिन आवेदनों का निराकरण शिविर में सम्भव हो, शिविर में किया जाएगा। शेष आवेदनों का समाधान एक माह में कर आवेदकों को सूचित किया जाएगा।
शिविरों में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहीमूलक योजनाओं के आवेदन पत्र, प्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। प्रत्येक शिविर के लिए एक खंडस्तरीय अधिकारी को प्रभारी बनाया जाएगा, जो शिविर के समुचित संचालन को सुनिश्चित करेंगे। समाधान शिविरों में विकासखंड एवं अनुभाग स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिला स्तर से भी कुछ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इसी तरह की व्यवस्था नगरीय निकायों के शिविरों में भी की जाए।
विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप्स का होगा उपयोग
तिहार को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया, समाधान की निगरानी और जनता के साथ संवाद के लिए विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप्स का उपयोग किया जाएगा।
आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय में 1982 बच्चों का स्वर्णप्राशन
7 Apr, 2025 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्तिवर्धन एवं रोगों से बचाव के लिए शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय, रायपुर में शनिवार को 1982 बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया गया। आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय के कौमारभृत्य विभाग द्वारा हर पुष्य नक्षत्र तिथि में शून्य से 16 वर्ष के बच्चों को स्वर्णप्राशन कराया जाता है। यह बच्चों के व्याधिक्षमत्व, पाचन शक्ति, स्मरण शक्ति, शारीरिक शक्तिवर्धन एवं रोगों से बचाव में बहुत लाभदायक और उपयोगी है। स्वर्णप्राशन के साथ ही डॉ. लवकेश चंद्रवंशी ने बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया।
पात्र हितग्राहियों को समय पर उपलब्ध हो राशन सामग्री: मंत्री दयालदास बघेल
7 Apr, 2025 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयालदास बघेल ने आज यहां मंत्रालय महानदी भवन स्थित अपने कक्ष में विभागीय काम-काज की समीक्षा की। मंत्री बघेल ने विभागीय अधिकारियों को विभिन्न श्रेणियों के कार्ड धारकों को निर्धारित पात्रता के अनुसार समय पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत राशन सामग्री के आबंटन, भण्डारण एवं वितरण तथा धान उपार्जन एवं कस्टम मिलिंग की विस्तार से समीक्षा की गई।
मंत्री बघेल ने उचित मूल्य की दुकानों का जल्द भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्यापन के बाद दुकानों में पायी गई कमी, वसूली एवं दर्ज प्रकरणों का निराकरण शीघ्रता से करने के निर्देश दिए। बघेल ने प्रदेश के सुदूर एवं पहुंच विहीन इलाकों की उचित मूल्य की दुकानों में अग्रिम खाद्यान्न भण्डारण हेतु समय रहते पर्याप्त भण्डारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को प्रत्येक माह उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण करने भी कहा है।
मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुरूप प्रारंभ होने जा रहे, सुशासन तिहार की विभागीय तैयारी के लिए दिए निर्देश
छत्तीसगढ़ शासन के आम जनता तक प्रशासन के पहुंचने वाले कार्यक्रम ‘सुशासन तिहार’ के लिए सभी खाद्य अधिकारी और कर्मचारियों को सचेत रहते हुए, विभाग से संबंधित हरेक प्राप्त आवेदन, मांग, शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश मंत्री ने दिया। वहीं विभाग की प्रशासनिक मुखिया अपर मुख्य सचिव ने विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों से आए प्रत्येक आवेदनों का गुणवत्ता पूर्वक निराकरण का निर्देश दिया।
धान खरीदी और धान उठाव में खाद्य विभाग के अधिकारियों की भूमिका की सराहना करते हुए, विभागीय सचिव ने सुशासन तिहार और वर्तमान में चल रहे भौतिक सत्यापन कार्य को गुणवत्ता पूर्वक तरीके से करने का निर्देश दिया।
विभागीय पदोन्नति और नियुक्तियों में तेजी लाने के निर्देश दिया गया और नियद नेल्लानार कार्यक्रम में अच्छे कार्य के लिए बस्तर क्षेत्र के अधिकारियों का उत्साहवर्धन किया गया।
मंत्री बघेल ने बैठक में खाद्य विपणन वर्ष 2024-25 में खरीदी केन्द्रों से धान उठाव की समीक्षा की। उन्होंने भारतीय खाद्य निगम में कस्टम मिलिंग के तहत चावल उपार्जन और नागरिक आपूर्ति निगम में चावल उपार्जन की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा, सचिव अन्बलगन पी., संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम जितेन्द्र कुमार शुक्ला, प्रबंध संचालक मार्कफेड रमेश कुमार शर्मा, प्रबंध संचालक नागरिक आपूर्ति जनमेजय महोबे सहित राज्य भंडारण गृह निगम, अपैक्स बैंक के प्रमुख अधिकारी एवं जिलों के खाद्य नियंत्रक एवं खाद्य अधिकारी उपस्थित थे।
दंतेवाड़ा में 'लोन वर्राटू' अभियान के चलते 31 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
7 Apr, 2025 11:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू' और 'माड़ बचाओ' जैसे अभियान का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। सोमवार को दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले में कुल 31 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में कुल 8 इनामी नक्सली शामिल थे, जिन पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
दंतेवाड़ा में 26 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित होकर दंतेवाड़ा जिले में 26 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 3 इनामी नक्सली भी शामिल हैं, जिन पर कुल 4.5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 1 आमदई एरिया जनमिलिशिया कमांडर, 1 गमपुर आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष, 20 बेचापाल आरपीसी मिलिशिया, सीएनएम और डीकेएमएस सदस्य, 3 केशकुतुल आरपीसी मिलिशिया और डीकेएसएस सदस्य, 1 गुडसे आरपीसी डीकेएमएस सदस्य के रूप में सक्रिय था। आत्मसमर्पण करने वाला माओवादी राजेश कश्यप आमदई एरिया जनमिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय था, जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से 3 लाख रुपए का इनाम है।
नारायणपुर में 5 महिला माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण
इस बीच नारायणपुर जिले में 5 महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन सभी पर 1-1 लाख रुपए का इनाम घोषित था। ये सभी नेलनार, कुतुल और परलकोट एरिया कमेटी से जुड़ी थीं। आपको बता दें कि अब तक 87 नक्सलियों ने 2025 में आत्मसमर्पण किया है। इस आत्मसमर्पण के पीछे 'माड़ बचाओ' अभियान और विकास कार्यों का असर दिख रहा है।
राज्यपाल डेका ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले का भ्रमण किया
7 Apr, 2025 10:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के एक दिवसीय प्रवास पर थे। किसी भी राज्यपाल का यह जिले में प्रथम आगमन है। इस दौरान वेे कलेक्टोरेट परिसर में आयोजित एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए तथा अपनी माता जी के नाम पर पौधा लगाकर और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
राज्यपाल डेका ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के जिला मुख्यालय सारंगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को ट्रायसायकल, मछली व्यवसाय के लिए आईस बॉक्स सहित निक्षय प्रमाण पत्र, सहायता राशि का प्रतीकात्मक चेक आदि प्रदान किए।
डेका ने जिले के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इसके पश्चात् डेका ने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कनकबीरा आयुष केन्द्र हॉस्पीटल का निरीक्षण भी किया ।
राज्यपाल रमेन ने समलेश्वरी माता की पूजा अर्चना की
7 Apr, 2025 10:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका ने गत दिवस संबलपुर (ओडिशा) प्रवास के दौरान वहां स्थित मां समलेश्वरी देवी के मंदिर में दर्शन पूजन कर देश एवं प्रदेश की जनता के लिए खुशहाली की कामना की।
राज्यपाल डेका का संबलपुर पहुंचने पर आत्मीय स्वागत
7 Apr, 2025 10:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : राज्यपाल रमन डेका गत दिवस अपने एक दिवसीय प्रवास पर संबलपुर पहुंचे थे। संबलपुर के हेलीपैड में वहां के कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
महिलाओं के हुनर को मिल रही नई पहचान : आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ते कदम
7 Apr, 2025 10:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में लखपति दीदी योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। इस योजना के तहत महिलाओं को पारंपरिक हुनर जैसे बुनाई, कढ़ाई और वस्त्र निर्माण में प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगारोन्मुख बनाया जा रहा है। राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखण्ड के ग्राम सेंदरी एवं नारायणगढ़ की 20-20 महिलाओं को ग्रामोद्योग हाथकरघा विभाग द्वारा ट्यूनिक वस्त्र गणवेश, चादर, टॉवेल, बेडशीट सहित अन्य वस्त्र निर्माण का प्रशिक्षण मिला है, जिससे उन्हें प्रतिमाह 10-12 हजार रूपए तक की आय हो रही है।
प्रशिक्षित महिलाएं अब जय गढ़माता बुनकर सहकारी समिति मर्यादित ठाकुरटोला के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित रायपुर की शासकीय वस्त्र प्रदाय योजना के अंतर्गत वस्त्र उत्पादन एवं विपणन कर रही हैं। हाथकरघा उद्योग में इन महिलाओं को बारहों महीने सतत रोजगार प्राप्त हो रहा है, जिससे सालाना एक लाख रुपए से अधिक की आमदनी हो रही है।
बुनकरी कार्य में जुटी महिलाएं अब लखपति दीदी बनने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही हैं। हथकरघा से बने वस्त्रों की गुणवत्ता, रंग संयोजन और पारंपरिक सौंदर्य को देखते हुए बाजार में इनकी अच्छी मांग है। इस योजना ने न सिर्फ महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुधारा है, बल्कि उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान भी दिलाया है। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के लिए न केवल आजीविका का साधन बनी है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को भी नया आयाम दे रही है।
छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बेसरा ने कार्य भार ग्रहण किया
7 Apr, 2025 10:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार बेसरा ने आज निगम के कार्यालय पहुंचकर कार्यभार किया गया। इस मौके पर विभागीय मंत्री जी रामविचार नेताम द्वारा उन्हें पुच्छ गुच्छ देकर शुभकामनाएं दी गईं। उन्होंने कहा कि राज्य गठन के समय संसाधनों की कमी होने के कारण वंचित वर्ग के कल्याण में अनेकों समस्याएं आ रही थी, परन्तु अब राज्य में अधोसंरचनात्मक रूप से बहुत विकास हो चुका है। अतः अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं का पूरा लाभ वंचित वर्ग तक पहुंचाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नवनियुक्त अध्यक्ष के नेतृत्व में अंत्यावसायी निगम अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष बेसरा ने अपने संक्षिप्त संबोधन में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अंत्यावसायी निगम के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों से इस संबंध में शीघ्र एक कार्ययोजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि उसके आधार पर निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा सके। उन्होंने अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं का पूरा लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर उपसचिव लविना पाण्डेय, निगम की सचिव गायत्री नेताम, सहायक महाप्रबंधक जय कपिल शाह, नवीन शर्मा, आदर्श साव सहित निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक एवं सफाई कामगार वर्गों को विभिन्न व्यवसायों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के साथ तकनीकी व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, ताकि वे स्वरोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर हो सकें। अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनेक योजनाएं जैसे - ट्रैक्टर ट्रॉली योजना, गुड्स कैरियर योजना, पैसंजर व्हीकल योजना, स्मॉल बिजनेस योजना, आदिवासी महिला सश्क्तीकरण योजन, टर्म लोन योजना, स्वच्छता से संबंधित वाहन योजना, सेनेटरी मार्ट योजना, शिक्षा ऋण योजना, ऑटो गुड्स कैरियर, कम्प्यूटर रिपेयरिंग इत्यादि योजनाएं संचालित की जाती हैं।
जल जीवन मिशन से सिंघपुरी गांव में आई खुशहाली
7 Apr, 2025 10:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुऱ : रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के छोटे से आश्रित ग्राम सिंघपुरी में जल जीवन मिशन ने ग्रामीणों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। इस गांव के लोगों के घरों में नल से शुद्ध पेयजल पहुंचने लगा है। इससे न केवल उनकी रोजमर्रा की निस्तार व पेयजल की परेशानियां दूर हुई हैं, बल्कि स्वास्थ्य, स्वच्छता और जीवनशैली में भी सकारात्मक परिवर्तन आया है।
सिंघपुरी गांव की जनसंख्या लगभग 434 है और यहां 123 परिवार निवासरत हैं। ग्रामीणों की आजीविका मुख्यतः कृषि पर आधारित है। पहले उन्हें पीने के पानी के लिए दूर-दराज के जल स्रोतों तक जाना पड़ता था, जिससे समय और श्रम दोनों की बर्बादी होती थी। वहीं, गंदे पानी के कारण स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ता था। लेकिन अब हालात पूरी तरह से बदल गए हैं। जल जीवन मिशन योजना के तहत लोगों को शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। गांव में घर-घर नल कनेक्शन से पानी की आपूर्ति हो रही है। इसके साथ ही अपशिष्ट जल प्रबंधन कर कई परिवार अपने घरों में लगी सब्जी-बाड़ी से आर्थिक लाभ भी ले रहे हैं।
ग्राम की निवासी शांति यादव ने बताया कि पहले उन्हें पानी लाने के लिए दूर तालाब तक जाना पड़ता था। गंदे पानी के कारण बच्चों को बीमारियां होती थीं। अब घर में ही नल से साफ और पर्याप्त पानी मिल रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना उनके जैसे ग्रामीण परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।
कार की डिक्की में मिला बच्ची का शव, शरीर पर चोट के निशान, इलाके में मचा हड़कंप
7 Apr, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुर्ग: मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर में कन्या भोज के लिए निकली बच्ची का शव कार की डिक्की में मिलने से हड़कंप मच गया है। परिजनों ने पुलिस में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। नवरात्रि के आखिरी दिन सात साल की बच्ची सुबह कन्या भोज के लिए घर से निकली थी. जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो बच्ची एक कार की डिक्की में गंभीर हालत में मिली. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने जिस कार में बच्ची मिली थी, और अन्य कारों में भी तोड़फोड़ की. बच्ची के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं।
वहीं घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मोहन नगर थाना प्रभारी शिव चंद्र ने बताया कि लड़की के परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को लड़की एक कार की डिक्की में गंभीर हालत में मिली। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
रामनवमी के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया कन्याओं का पूजन एवं सम्मान
7 Apr, 2025 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिले के बगिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर में देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की। इस पावन अवसर पर उन्होंने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय और परिवार के सदस्यों के साथ देवी की विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और श्रीमती कौशल्या साय ने इस अवसर पर पारंपरिक श्रद्धा और स्नेह के साथ छोटी-छोटी कन्याओं को आदरपूर्वक भोजन कराया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर कन्याओं का पूजन और सम्मान हमारी सांस्कृतिक जड़ों को संजोने के साथ ही ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे राष्ट्रीय अभियान को भी पुनर्जीवित करता है। इससे यह संदेश मिलता है कि बालिकाएं न केवल परिवार बल्कि राष्ट्र के विकास की आधारशिला हैं। उनका सम्मान, संरक्षण और सशक्तिकरण राष्ट्र के विकास के संकल्प को पूरा करता है।