छत्तीसगढ़
मौत के बाद भी न मिला सुकून, दो बार दफनाया गया युवक का शव
11 Apr, 2025 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालोद जिले के गुण्डरदेही थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी किनारे रेत पर दबी हुई लाश मिलने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीन संदेहियों की निशानदेही पर रेत में खुदाई शुरू की। जहां लाश मिली। दरअसल, डेंगरापार निवासी यशवंत नेताम बीते कुछ दिनों से लापता था। जिस पर परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की तो लापता युवक के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया गया। जिसके बाद से पूछताछ शुरू हुई। तीनों दोस्तों ने उस जगह के बारे में बताया। जहां शराब पीकर विवाद हुआ। फिर अपने ही मित्र को मौत के घाट उतारकर रेत में दफन कर दिया।
पुलिस के सामने बनाई थी ये कहानी
पुलिस जांच में जब मामला खुला तो लापता युवक के 3 दोस्तों को संदेश के आधार पर हिरासत में लिया गया। जिसके बाद से पूछताछ में तीन दोस्तों ने कबूला कि तीनों शराब पीने साथ में बैठे हुए थे। इसी दौरान विवाद हुआ और तीन दोस्तों ने मिलकर यशवंत नेताम को मार डाला और उसे रेत में दफन कर दिया। फिर पुलिस उन्हें क्राइम सीन पर ले गई और वहां खुदाई की। जहां पूरा मामला सामने आया। इन्होंने युवक के परिजनों को यह बताया था कि शराब दुकान में विवाद हुआ उसके बाद भी उन्हें वहीं छोड़कर आ गए थे। लेकिन उन्होंने हत्या के मामले को छुपा कर रखा हुआ था।
वारदात के बाद दो बार दफनाया शव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को दो बार दफनाया गया। दरअसल, पहले ऐसे ही सामान्य दफना दिया गया था। उसके बाद पकड़े जाने के दर से उन्होंने किराने की दुकान से काले रंग की पॉलिथीन खरीदी और लाश को उसमें लपेटकर फिर से दफना दिया। पुलिस द्वारा ईमन कुमार, साहिल कंवर, मनीष ठाकुर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
वहीं आगे मामले की जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि घटना में प्रयुक्त मीटर साइकिल, खून लगा डंडे का कपड़ा मृतक का मोबाइल, बाइक का टूटा हुआ शीशा सहित अन्य चीजों को जब्त किया गया है।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने हरी झंडी दिखाकर विशेष ट्रेन को किया रवाना
10 Apr, 2025 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : छत्तीसगढ़ शासन की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना‘ के तहत आज सरगुजा संभाग के लगभग 800 श्रद्धालु उज्जैन, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर तीर्थ स्थलों के दर्शन हेतु रवाना हुए। श्रद्धालुओं को अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन‘ द्वारा रवाना किया गया। महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
मंत्री राजवाड़े ने अपने संबोधन में कहा कि इस योजना का उद्देश्य केवल तीर्थ यात्रा ही नहीं, बल्कि नागरिकों को उनकी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना भी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के विशेष पहल पर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन जैसे कल्याणकारी योजना का प्रारंभ किया गया है इस योजना से बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा, परित्यक्ता महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है।
मंत्री राजवाड़े स्वयं भी ट्रेन में सवार होकर सूरजपुर तक की यात्रा में श्रद्धालुओं के साथ रहीं। सूरजपुर रेलवे स्टेशन से जिले के 288 तीर्थ यात्रियों को भी इसी ट्रेन से रवाना किया गया। आगे बैकुंठपुर स्टेशन से कोरिया एवं मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के श्रद्धालु भी इस यात्रा में सम्मिलित हुए।
श्रद्धालुओं में उत्साह, शासन की पहल की सराहना
तीर्थयात्रा के लिए रवाना होने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह और आभार का माहौल रहा। 75 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की तुलना श्रवण कुमार से करते हुए कहा कि यह योजना बुजुर्गों के लिए एक अमूल्य अवसर है। वहीं, उदयपुर से आई अनिता देवी ने महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर दर्शन की खुशी साझा करते हुए राज्य शासन का आभार व्यक्त किया।
निःशुल्क सुविधाएं और सुलभ व्यवस्था
यात्रा के दौरान शासन द्वारा भोजन, आवास, स्वास्थ्य सेवाएं समेत सभी आवश्यक सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती हैं। यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को न केवल आध्यात्मिक लाभ देती है, बल्कि उनके मन को भी शांति प्रदान करती है।
इस अवसर पर विधायक भुलन सिंह मरावी,नगर निगम अम्बिकापुर की महापौर मंजूषा भगत सहित जनप्रतिनिधि , समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित रहे।
शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-प्रभारी सचिव डॉ. एस. भारतीदासन
10 Apr, 2025 09:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुंगेली जिले के प्रभारी सचिव डॉ. एस. भारतीदासन ने आज जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में संचालित विभिन्न विकास कार्यो और कार्यक्रमों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शासन की योजनाओं व कार्यक्रमों की आम जनता तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कुपोषण की स्थिति की जानकारी ली और गंभीर रूप से कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उन्हें पोषण प्रदान करने हेतु विशेष अभियान चलाने को कहा। उन्होंने नामांतरण, बटांकन, सीमांकन, जाति, आय और निवास प्रमाणपत्रों के कार्यों का समयबद्ध निपटारा करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर राहुल देव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने शिक्षक विहीन स्कूलों में शीघ्र शिक्षकों की नियुक्ति और आरटीई के तहत पात्र बच्चों को पूरी पारदर्शिता के साथ प्रवेश देने को कहा। पीएम जनमन योजना, एनआरएलएम और मनरेगा की जानकारी ली और कहा कि श्रमिकों के मजदूरी भुगतान लंबित न रहे। छात्रावासों में आवश्यक मरम्मत और साफ-सफाई की मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाधान शिविरों के माध्यम से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य गांव, गरीब और आमजनों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने अधिकारियों से मिशन मोड में कार्य कर जनता की समस्याओं का निवारण प्राथमिकता से करने को कहा।
बैठक में प्रभारी सचिव डॉ. भारतीदासन ने गर्मी के मद्देनज़र पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने और सूखे हैंडपंप वाले स्थानों पर वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री वय वंदना जैसी योजनाओं में प्रगति लाने पर जोर दिया। उन्होंने खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिए।
केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने किया विश्व के दूसरे बड़े गेवरा कोयला खदान का निरीक्षण
10 Apr, 2025 09:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : भारत सरकार में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने आज कोरबा जिले में स्थित भारत के सबसे बड़े और विश्व के दूसरे बड़े कोयला खदान का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यू पॉइंट पर जाकर एसईसीएल गेवरा खदान में कोयला उत्खनन-परिवहन की प्रक्रिया देखी। उन्होंने यहां आधुनिक तकनीकों के साथ किए जा रहे कोयला उत्पादन की प्रक्रिया को समझने के साथ ही खदान क्षेत्र में शावेल मशीन और डम्फर में चढ़कर लोडिंग और परिवहन की स्थिति को जाना। खदान के सरफेस एरिया में जाकर उन्होंने सरफेस माइनर से कोयला कटिंग को देखने के साथ ही हाथों में कोयला उठाकर क्वालिटी को परखा। कोयला एवं खान मंत्री ने गेवरा कोल एरिया के साइलो का भी अवलोकन किया और ट्रैक में कोयला लोडिंग की जानकारी ली। केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने गेवरा खदान व्यू पॉइंट स्थल पर पॉवर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से एसईसीएल क्षेत्र में कोयला उत्पादन को लेकर किये जा रहे कार्य,परिवहन, तकनीकी समावेश, सामुदायिक विकास, पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों को भी जाना।
मौके पर उपस्थित एसईसीएल के अधिकारियों ने कोयला उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में भविष्य की योजनाओं की भी जानकारी दी। अधिकारियों ने केंद्रीय कोयला और खान मंत्री रेड्डी को खदान क्षेत्र की सम्पूर्ण गतिविधियों को साझा किया। केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी पारदर्शिता और दृढ़ता के साथ काम किया जा रहा है। इसके लिए पर्यावरण के हितों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज मैंने भारत के सबसे बड़े और विश्व के दूसरे सबसे बड़े कोयला खदान गेवरा पहुंच कर अवलोकन किया है। यहां मैंने देखा कि हमारे अधिकारी और कर्मचारी कड़ी मेहनत कर कठिन परिस्थितियों में भी देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कोयला उत्पादन को बढ़ाने के साथ ही आजादी के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर माईन क्लोजर एक्टिविटी के लिए एक्शन प्लान बनाने और अगले तीन वर्षों में पर्यावरण के मानकों के अनुरूप इस दिशा में कार्य करते हुए ग्रीनरी डेवेलप की बात कही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री रेड्डी ने एसईसीएल के उत्कृष्ट कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने एसईसीएल श्रमिकों से चर्चा की और उनकी मांगो और सुझावों के विषय में ध्यान देने की बात कही।
दीपका में श्रम अन्न केंद्र का श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया शुभारंभ
10 Apr, 2025 09:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : प्रदेश के वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज गुरुवार को दीपका में शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न केंद्र का फीता काटकर शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर श्रम मंत्री देवांगन ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर श्रमिक भाई बहनों को योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक प्रदेश के 13 जिलों में कुल 46 केंद्र का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है, आने वाले कुछ महीनों में शेष जगहों पर भी केंद्र का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।
मंत्री देवांगन ने बताया कि श्रमिक नगरी कोरबा में अब तक तीन स्थान बालको, बुधवारी बाजार कोरबा व दीपका में केंद्र का संचालन किया जा चुका है इससे श्रमिकों को सिर्फ 5 रुपए में भरपेट भोजन की सुविधा मिल सकेगी। दीपका क्षेत्र में कुल साढ़े तीन हजार श्रमिक पंजीकृत हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ भी मिलेगा।
मंत्री देवांगन ने कहा कि श्रम विभाग के कुल 68 योजनाओं का लाभ श्रमिकों को मिल रही है। श्रमिकों को पेंशन, छात्रवृत्ति, कोचिंग, इलाज समेत अन्य योजनाओं का पात्र हितग्राही को लाभ मिल रही है। मंत्री देवांगन ने बताया कि सिर्फ 14 महीने में 500 करोड़ से ज्यादा की राशि पात्र हितग्राहियों के खाते में अंतरित की जा चुकी है।
इस अवसर पर विधायक प्रेमचन्द पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि कोयलांचल क्षेत्र दीपका के श्रमिक भाई बहनों के लिए बहुत बड़ी सौगात आज मंत्री देवांगन ने दी है। दीपका के हजारों श्रमिकों को इससे बहुत लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर मीना शर्मा, कोरबा निगम के पार्षद नरेंद्र देवांगन, द्वारिका शर्मा, बुधवारा देवांगन, अरुणीश तिवारी, सुजीत कुमार , श्रम विभाग के अधिकारी गण सहित अन्य उपस्थित रहे।
विभाग के अधिकारियों को पूरी गुणवत्ता के साथ गर्म भोजन प्रदाय के निर्देश
इस अवसर पर श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने श्रम विभाग के अधिकारियों को मेनू के अनुसार पूरी गुणवत्ता के साथ गर्म भोजन प्रदाय करने के निर्देश दिए गए साथ ही नियमित तौर पर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए।
मंत्री, विधायक, महापौर ने किया भोजन
केंद्र के शुभारम्भ अवसर पर कटघोरा विधायक प्रेमचन्द पटेल, मनोज शर्मा, महापौर संजू देवी राजपूत, दीपका नगर पालिका अध्यक्ष राजेन्द्र राजपूत सहित अन्य ने कार्यक्रम स्थल पर भोजन किया।
सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में नवजात शिशुओं का आधार कार्ड निर्माण
10 Apr, 2025 09:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : भारत सरकार द्वारा संचालित जन्म लिंक आधार पंजीकरण योजना के अंतर्गत, देश के प्रत्येक नागरिक को आधार कार्ड से जोड़ने की पहल को और सुदृढ़ बनाने हेतु, अब सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं का आधार कार्ड बनाया जाएगा।
यह कदम नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे और पारदर्शी ढंग से प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा। आधार कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, और वित्तीय सेवाओं तक पहुँच सुनिश्चित करने में यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य संस्थानों में पदस्थ ऑपरेटर्स को LMS (लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम) और NSEIT (नेशनल स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट इंडेक्स टेस्ट) परीक्षाओं को उत्तीर्ण करना अनिवार्य है, जिसके लिए प्रशिक्षण प्रदाय किया गया है | अब तक 6 स्वास्थ्य संस्थानों के ऑपरेटर्स ने इन मानकों को पूरा कर लिया है। स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया के हाथों सफल उम्मीदवारों को टैबलेट और फिंगरप्रिंट स्कैनर उपकरण प्रदान किए गए हैं।
योजना के तहत, प्रत्येक संस्थान में CELC (चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट) किट (एंड्रॉइड टैबलेट और फिंगरप्रिंट डिवाइस) की व्यवस्था की गई है, जो आधार पंजीकरण को तीव्र और सुगम बनाएगी। योजना की प्रगति की आयुक्त एवं संचालक, स्वास्थ्य सेवाएँ प्रियंका शुक्ला द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है।संस्थानों से प्राप्त डेटा का UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के साथ समन्वय सुनिश्चित किया जा रहा है। शीघ्र ही यह योजना राज्य के सभी जिलों के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में लागू की जाएगी।
जिले के प्रभारी सचिव अंकित आनंद ने जिला मुख्यालय बालोद एवं विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुँचकर सुशासन तिहार के पहले चरण कार्यों का किया अवलोकन
10 Apr, 2025 09:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : जिलेे के प्रभारी सचिव एवं आवास तथा पर्यावरण विभाग के सचिव अंकित आनंद ने आज बुधवारी बाजार बालोद स्थित गांधी भवन एवं जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुँचकर सुशासन तिहार के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों से अब तक प्राप्त कुल आवेदनों तथा आवेदन पत्रों के स्वरूप के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सुशासन तिहार के पहले चरण के अंतर्गत बालोद जिले में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में आम जनता से बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर जिला प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की। आनंद ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा अल्पावधि में ही आम जनता तक सुशासन तिहार के उद्देश्यों एवं कार्यों की जानकारी सही तरीके से पहुँचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया गया है जो कि बहुत ही सराहनीय है।
सुशासन तिहार के प्रति बालोद जिले के नागरिकों में निरंतर उत्सुकता बढ़ती जा रही है। आज तीसरे दिन भी ग्राम पंचायत मुख्यालयों के अलावा जिले के सभी नगरीय निकायों में आम नागरिकों से आवेदन प्राप्त करने हेतु निर्धारित किए गए स्थानों पर पहुँचकर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। पिछले दो दिनों की भाँति आज तीसरे दिन भी जिले में आवेदकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस मौके पर नगर पालिका परिषद बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चौधरी, नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर इंद्रजीत चंद्रवाल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे एवं अपर कलेक्टर नूतन कंवर सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रभारी सचिव आनंद बालोद जिले में आज अपने प्रवास के दौरान सर्वप्रथम बुधवारी बाजार बालोद के गांधी भवन में पहुँचकर सुशासन तिहार के पहले चरण के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान प्रभारी सचिव एवं कलेक्टर ने पंजी का अवलोकन कर अब तक कुल प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी तथा आवेदन करने पहुँचे लोगों से बातचीत कर सुशासन तिहार के संबंध मंे विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने कहा कि आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर दूसरे चरण के दौरान पात्रतानुसार इसका तत्काल निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। इसके पश्चात प्रभारी सचिव अंकित आनंद ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम झलमला के ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुँचकर सुशासन तिहार के कार्यों का अवलोकन किया। इसी तरह उन्होंने बालोद विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कार्यालय उमरादाह, पड़कीभाट, लाटाबोड़ का भी अवलोकन कर सुशासन तिहार के पहले चरण के कार्यों का अवलोकन किया। प्रभारी सचिव एवं कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन, सामाजिक पेंशन के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। प्रभारी सचिव अंकित आनंद ने कहा कि 10 एवं 15 ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाकर समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण कर पात्रतानुसार आम जनता के आवेदनों का निराकरण किया जाएगा। प्रभारी सचिव आनंद ने सुशासन तिहार के पहले चरण के शेष दिनों में भी आम जनता से अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत करने से वंचित न रह जाए इसके लिए उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने को कहा। उन्होंने मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों को भी इस कार्य में सहभागी बनने को कहा। इस दौरान ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच एवं जनप्रतिनिधियों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या मंे ग्रामीणजन उपस्थित थे।
जहां माओवादियों का लगता था जन अदालत वहां अब समस्याओं के निजात के मौजूद है समाधान पेटी
10 Apr, 2025 09:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार 2025 का आयोजन बीजापुर के अंदरूनी और संवेदनशील क्षेत्रों में भी आयोजित हो रही है। शासकीय कार्यों में पारदर्शिता लाने एवं शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु सुशासन तिहार का आयोजन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों सहित बीजापुर जिले को उन अंदरुनी इलाकों में भी आयोजित हो रही है जहां कभी माओवादियों के आतंक का खौफ रहता था उनके द्वारा जन अदालत लगाकर निर्दाेष लोगों को प्रताड़ित किया जाता था। उन क्षेत्रों में अब विष्णु के सुशासन का असर देखने को मिल रहा है आज ग्रामीण बेखौफ होकर विकास की मुख्य धारा से जुड़ने सड़क बिजली, पानी स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी राशन दुकान जैसे बुनियादी सुविधाओं की मांग कर रहे है जो बदलते बीजापुर का पहचान है।
जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा लोगों को सुशासन तिहार में शामिल होने तथा उनकी मांगांें तथा समस्याओं को निजात दिलाने व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उसूर ब्लॉक के पुजारी कांकेर,कोण्डापल्ली, पामेड़, चुटवाही और गलगम, बीजापुर ब्लॉक के पालनार, कांवड़ गांव और मुतवेंडी सहित भैरमगढ़ ब्लॉक के गांव बांगोली, चिंगेर सहित बेचापाल जैसे जिले के चिन्हांकित कई अंदरुनी गांवों में सुशासन तिहार का असर देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सकारात्मक सोच और पहल से नियद नेल्लानार योजना के तहत इन गांवों को माओवाद के आतंक से मुक्त कर विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य बखूबी किया जा रहा है कई दशकों से अंधेरे में डूबे इन गांवों के ग्रामीण आदिवासियों के लिए अब सुनहरे भविष्य का सूर्याेदय होने से ग्रामीणों में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है।
सुशासन तिहार 2025 : कलेक्टर ने मैनपाट विकासखंड का किया दौरा
10 Apr, 2025 09:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पूरे प्रदेश में शासकीय काम-काज में पारदर्शिता व गति लाने के उद्देश्य से सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। सुशासन तिहार तीन चरणों में संपन्न होगा। पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक समाधान पेटी के माध्यम से आवेदन लिए जाएंगे और दूसरे चरण में 12 अप्रैल से 4 मई तक लगभग एक माह के भीतर प्राप्त आवेदनों का संबंधित विभाग द्वारा निराकरण किया जाएगा। वहीं तीसरे एवं अंतिम चरण में 05 मई से 31 मई 2025 के बीच तक शिविरों का आयोजन कर संवाद से समाधान किए जाएंगे।
कलेक्टर ने मैनपाट विकासखंड का किया दौरा
सुशासन तिहार अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर विलास भोसकर ने आज मैनपाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत बिसरपानी, लुरेना, सरभंजा, केसरा और कुदारीडीह पंहुचकर लिये जा रहे आवेदनों के संबंध में जानकारी ली और ग्रामीणों से संवाद कर सुशासन तिहार की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर प्रदेश स्तर पर सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से आम नागरिकों की शिकायत, मांग और समस्याओं का समयावधि में निराकरण किए जाएंगे।उन्होंने डयूटीरत अधिकारियों को निर्देशित किया कि नागरिकों की से सहज संवाद स्थापित कर आवेदन भरने में सहयोग करें।
इस दौरान एसडीएम नीरज कौशिक, मैनपाट जनपद सीईओ कुबेर सिंह उरेटी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीजी रैंक के आईपीएस बने EOW प्रमुख, अधिसूचना जारी
10 Apr, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने सभी सरकारी विभागों के प्रमुखों को लेकर बड़ा फेरबदल किया है। इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (CG EOW Chief DG) के प्रमुख को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। अब इस विभाग का अधिकारी महानिदेशक स्तर का अधिकारी होगा। आपको बता दें कि वर्तमान में ब्यूरो के प्रमुख के तौर पर आईजी स्तर के अधिकारी नियुक्त किए जाते हैं।
जारी अधिसूचनाओं की सूची
औद्योगीकरण को बढ़ावा देने छग सरकार ने इस दिशा में उठया बड़ा कदम
10 Apr, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के औद्योगिक विकास की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। नवा रायपुर अटल नगर के सेक्टर-22 में ग्रीनफील्ड इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर के अंतर्गत अत्याधुनिक कॉमन फैसिलिटी सेंटर (सीएफसी) की स्थापना की जा रही है। यह सेंटर इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम करने वाले उद्योगों और स्टार्टअप के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। यह कॉमन फैसिलिटी सेंटर तकनीकी नवाचार, औद्योगिक सहयोग और रोजगार सृजन का केंद्र बनेगा। यह परियोजना मुख्यमंत्री श्री साय के छत्तीसगढ़ को तकनीकी रूप से समृद्ध और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के संकल्प को पूरा करने में सहायक होगी।
इस परियोजना को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओपी चौधरी के मार्गदर्शन में नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से ईएमसी 2.0 योजना के तहत 75 करोड़ रुपये की सहायता मिली है नवा रायपुर में 3.23 एकड़ भूमि पर विकसित यह सेंटर प्रिंटेड सर्किट बोर्ड प्रोटोटाइपिंग, 3डी प्रिंटिंग, ईएमसी टेस्टिंग, पर्यावरण और विश्वसनीयता परीक्षण जैसी आधुनिक तकनीकों से लैस है। इससे सेमीकंडक्टर, एलईडी लाइटिंग, सोलर चार्ज कंट्रोलर, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उपकरण, ऑटोमेशन सॉल्यूशन और स्काडा पैनल जैसे उत्पादों के निर्माण में लगे उद्योगों को तकनीकी सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री साय का कहना है कि हमारा उद्देश्य सिर्फ उद्योग लगाना नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को तकनीकी अवसरों से जोड़ना और राज्य को आत्मनिर्भर बनाना है। यह कॉमन फैसिलिटी सेंटर निवेशकों के लिए एक नया अवसर है और यह इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के मानचित्र पर छत्तीसगढ़ को प्रमुखता से स्थापित करेगा। यह सेंटर उन छोटे उद्यमों के लिए भी बहुत उपयोगी है जो अपने उत्पादों की गुणवत्ता की जांच करना चाहते हैं या नए डिजाइन पर काम कर रहे हैं।
स्टार्टअप अपने उत्पादों का परीक्षण कर सकेंगे, नए प्रोटोटाइप तैयार कर सकेंगे और उत्पादन की ओर तेजी से आगे बढ़ सकेंगे। इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उद्योगों को आवश्यक तकनीकी सहायता मिलेगी। इसके साथ ही राज्य सरकार की औद्योगिक नीति में दिए गए प्रोत्साहनों से राज्य में नए निवेश बढ़ेंगे। यह परियोजना छत्तीसगढ़ की औद्योगिक प्रगति में एक नया अध्याय जोड़ेगी और नया रायपुर को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगी।
दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर' में छत्तीसगढ़ सरकार के सामाजिक सशक्तिकरण मॉडल को किया गया प्रस्तुत
10 Apr, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने देहरादून में आयोजित दो दिवसीय चिंतन शिविर 2025 में छत्तीसगढ़ सरकार के सामाजिक सशक्तिकरण मॉडल को प्रस्तुत किया। इस शिविर में उन्होंने समाज के हर वर्ग और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ में किए जा रहे नवाचारों और कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों, ट्रांसजेंडर समुदाय, विधवाओं और परित्यक्ता महिलाओं तथा बौने व्यक्तियों के समग्र पुनर्वास और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। श्रीमती राजवाड़े ने बताया कि राज्य में फिजिकल रेफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर के माध्यम से कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण वितरित किए जा रहे हैं। इसके अलावा दिव्यांग विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक लाख रुपए की सहायता, दिव्यांग छात्रवृत्ति और मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की जा रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का भी उल्लेख किया, जिसे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुनः प्रारंभ किया है। हाल ही में इस योजना के तहत 800 वरिष्ठ नागरिकों को तिरुपति, मदुरै और रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा पर भेजा गया है।
नशा मुक्ति और ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए प्रयास
मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने बताया कि राज्य में 33 नशा मुक्ति केंद्र चलाए जा रहे हैं और राष्ट्रीय नशा मुक्ति योजना (एनएपीडीडीआर) के तहत 4000 से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही गरिमा गृह में 25 ट्रांसजेंडर लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत, नशा मुक्त भारत के मंत्र को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्रीमती राजवाड़े ने दिव्यांगजन पेंशन योजना में बीपीएल व्यक्तियों को शामिल करने सहित कई महत्वपूर्ण मांगें केंद्र सरकार के समक्ष रखीं। इनमें विवशता हटाना, 5 संभागीय मुख्यालयों में भिक्षुक पुनर्वास केंद्र की स्थापना, रायपुर में 100 बिस्तरों वाला नशामुक्ति केंद्र, हर जिले में दिव्यांगजन पार्क और पुनर्वास केंद्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एनएपीडीडीआर और अटल वयो अभ्युदय योजना का विस्तार शामिल है। अपने संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में हम वंचित वर्गों की प्रगति, उत्थान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले समय में भी हम इसी ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करते रहेंगे।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित इस चिंतन शिविर का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने किया। इसका उद्देश्य समावेशी नीति निर्माण, कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा और उपेक्षित समुदायों के लिए सामाजिक न्याय सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर राज्य मंत्री रामदास अठावले, बीएल वर्मा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित 23 राज्यों के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री मौजूद थे।
प्रभारी सचिव ने किया सुशासन तिहार एवं राजस्व पखवाड़ा का निरीक्षण, प्राप्त आवेदनों एवं मांगों की ली जानकारी
10 Apr, 2025 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: सुशासन तिहार के दूसरे दिन कोंडागांव जिले में आवेदन प्राप्त करने का सिलसिला जारी है। जिले के प्रभारी सचिव भीम सिंह ने आज जिला कार्यालय कोंडागांव में रखे समाधान पेटी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अब तक प्राप्त आवेदनों और मांगों की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत मौजूद थे। प्रभारी सचिव ने ग्राम पंचायत मसौरा में सुशासन तिहार और राजस्व पखवाड़ा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व पखवाड़ा में प्राप्त प्रकरणों की जानकारी ली। उन्होंने राजस्व प्रकरणों के समुचित निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही सुशासन तिहार के तहत समाधान पेटी में आवास योजना, महतारी वंदन योजना सहित अन्य मांगों और शिकायतों के प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि आवेदन प्राप्त करने के बाद ग्रामीणों को पावती अनिवार्य रूप से प्रदान करें। साथ ही जो लोग आवेदन नहीं लिख सकते हैं उनकी मदद करें। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा भी की और उनकी समस्याएं भी जानी। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि आम नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा सुशासन तिहार की पहल शुरू की गई है। आप सभी अपनी समस्याएं आवेदन में लिखकर समाधान पेटी में डालें। समस्याओं का निराकरण अवश्य होगा।
स्व-सहायता समूह के सदस्यों से की चर्चा
प्रभारी सचिव ने गांव की स्व-सहायता समूह की महिलाओं से भी चर्चा की तथा उनके द्वारा की जा रही आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। बीसी सखी श्रीमती सीमा मरकाम ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने कृषि कार्य शुरू किया तथा आज वे लखपति दीदी हैं।
निर्माणाधीन बायपास सड़क को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश
इससे पूर्व प्रभारी सचिव ने कोण्डागांव शहर के निर्माणाधीन बायपास सड़क का भी निरीक्षण किया तथा लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने महावीर जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं
10 Apr, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती के पावन अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। मुख्यमंत्री साय ने अपने संदेश में कहा कि भगवान महावीर ने अपने जीवन से सत्य, अहिंसा, करुणा और अपरिग्रह जैसे महान मूल्यों का जो संदेश दिया, वह आज के सामाजिक और नैतिक जीवन के लिए अत्यंत प्रासंगिक है। साय ने कहा कि भगवान महावीर ने अहिंसा को सर्वोच्च धर्म बताया और दया तथा प्रेम को जीवन का आधार बनाया। उन्होंने समरसता, सह-अस्तित्व और शांति का मार्ग दिखाया। उनकी शिक्षाएं न केवल धार्मिक आस्था का आधार हैं, बल्कि वे मानवता को एक नई दिशा देने वाली प्रेरणा हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वे भगवान महावीर की शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें और दीन-दुखियों, जरूरतमंदों तथा समाज के कमजोर वर्गों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहें।
दिल्ली-रायपुर फ्लाइट में तकनीकी समस्या, जांजगीर सांसद और विधायक भी फंसे रहे
10 Apr, 2025 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर आने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली से उडा़न नहीं भर सकी। इसके चलते यात्रियों को चार घंटे तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। फ्लाइट में खराबी आने के बाद भी पायलट और क्रू मेंबर द्वारा करीब 2 घंटे तक फ्लाइट में बिठाकर रखा गया।
यात्रियों का शांत कराया गया गुस्सा
हालांकि इसे सुधारने का प्रयास किया गया। इसमें असफल होने पर सभी को दोपहर 2.30 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मीनल भवन में बिठाकर रखा गया। यात्रियों द्वारा नाराजगी जताने पर इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन की ओर से स्नेक्स देकर यात्रियों के गुस्से को शांत करने का प्रयास किया गया। यात्रियों के आक्रोश को देखते हुए दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था कर शाम 4.30 बजे दूसरी फ्लाइट को रायपुर के लिए रवाना किया गया, जो शाम 6.30 बजे रायपुर पहुंची।
विमान में सांसद और दो विधायक भी थे
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट क्रमांक 6ई6312 दोपहर 12.30 बजे दिल्ली से उड़ान भरने के लिए रनवे पर जाने ही वाली थी। इसी दौरान पार्किंग एरिया में पायलट को तकनीकी खराबी की जानकारी मिली। लेकिन, इसकी जानकारी यात्रियों को नहीं दी गई। इस फ्लाइट में जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े, कोंडागांव विधायक लता उसेंडी और रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू सहित अन्य भी रायपुर लौटने वाले यात्रियों में शामिल थे।
प्रबंधन पर जताई नाराजगी
फ्लाइट में सवार सांसद, विधायक सहित अन्य यात्रियों ने इंडिगो एयरलाइंस प्रबंधन पर नाराजगी जताते हुए वस्तुस्थिति की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया। साथ ही गुमराह कर 2 घंटे फ्लाइट में और उसके बाद 2 घंटे तक दिल्ली एयरपोर्ट टर्मीनल में बैठाकर रखने पर आक्रोश जताया। उ्न्होंने बताया कि फ्लाइट की सभी सीटें फुल थीं। वह टर्मिनल -1 से जहाज में बोर्ड हो चुके थे। लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद भी प्लेन टेक आफ न कर एयरपोर्ट के एप्रन में ही खड़ा (ग्राउंड) रहा।