उत्तर प्रदेश
अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 47 श्रमिकों में से 11 की घर वापसी, 36 की वापसी के प्रयास जारी
30 Dec, 2024 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अफ्रीका के कैमरून में फंसे 47 श्रमिकों में से 11 श्रमिकों को झारखंड लाया गया। मामले में झारखंड सरकार ने रविवार को बताया कि मध्य अफ्रीका के देश कैमरून में फंसे 47 श्रमिकों में से 11 को राज्य में लाया गया है। जबकि बाकी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के प्रयास जारी हैं। यह घटनाक्रम उस समय हुआ, जब राज्य सरकार ने मुंबई स्थित एक कंपनी और कुछ बिचौलियों के खिलाफ FIR दर्ज की। इन पर आरोप था कि उन्होंने इन श्रमिकों को मजदूरी नहीं दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर यह कदम उठाया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार ने बताया कि श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और विदेश मंत्रालय को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री सचिवालय ने जारी किया बयान
आगे की जानकारी के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कैमरून में फंसे झारखंड के 47 श्रमिकों में से 11 को राज्य में लाया गया है और उन्हें श्रम विभाग द्वारा उनके घर भेज दिया गया है। बाकी 36 श्रमिकों की वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं।
बकाया मजदूरी का भुगतान शुरू
इसके साथ ही मामले में झारखंड सरकार ने कार्रवाई करते हुए श्रमिकों को उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान शुरू कर दिया है। बयान में कहा गया कि कुल 39.77 लाख रुपये की बकाया राशि का भुगतान किया गया है। साथ ही आरोप यह भी है कि इन श्रमिकों को बिना पंजीकरण और लाइसेंस के कैमरून भेजा गया था। मुख्यमंत्री के ध्यान में यह मामला लाने के बाद, राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने श्रमिकों और नियोक्ताओं से संपर्क किया और उनके अनुबंध तथा वेतन विवरण मांगे।
श्रण आयुक्त ने दर्ज कराया था FIR
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में श्रम आयुक्त ने सोरेन के निर्देश पर पुलिस स्टेशनों में बिचौलियों और नियोक्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। श्रमिकों ने शिकायत की थी कि उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला था।
प्रशांत किशोर का बड़ा बयान: "BPSC आंदोलन को लेकर 2 जनवरी से खुद धरने ........"
30 Dec, 2024 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज के बाद सियासत तेज हो गई है. इस बीच BPSC आंदोलन से भागने के लगे आरोपों पर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह गांधी मैदान से नहीं भागे हैं. ये आंदोलन और तेज होगा. छात्रों ने कोई तोड़फोड़ नहीं की है. गांधी मैदान में प्रदर्शन करने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं होती है. प्रशांत किशोर ने कहा कि आंदोलन को लेकर परसों तय किया गया था कि गांधी मैदान में बैठेंगे, जहां छात्र संसद होगी और आगे की रणनीति को लेकर तय किया जाएगा. अगर सरकार कह रही है कि हमने परमिशन नहीं लिया, ये बिल्कुल सरासर गलत है. गांधी मैदान में परमिशन का कोई सवाल ही नहीं है. गांधी मैदान एक सार्वजनिक जगह है. वहां लोग दौड़ने के लिए, बातचीत करने के लिए और बैठने के लिए जाते ही रहते हैं. अभ्यर्थी वहां कोई धरना प्रदर्शन नहीं कर रहे थे. सभी छात्र वहां जमा हुए और कोई हल्ला हंगामा नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में छात्रों ने आपस में बातचीत की. उन्होंने अपने आगे के नेतृत्व का चयन किया. फिर से हम लोगों ने तय किया कि अपनी मांगों लेकर सरकार को ज्ञापन देंगे. चलने से पहले दो फैसले लिए गए, जिसमें सड़क पर हम कोई ऐसी चीज नहीं करेंगे जिसे सरकार गैरकानूनी कह सके. पैदल चलेंगे और कोई तोड़फोड़ और हल्ला-हंगामा नहीं होगा. सरकार जहां पर रोकेगी, हम लोग वहीं बैठ जाएंगे.
हमारे जाने के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि 10 हजार से ज्यादा छात्र हमारे साथ गांधी मैदान से निकले, जब मौर्या के आसपास पहुंचे हैं तो पुलिस ने हमको रोक दिया. सभी छात्र वहां शांति से बैठे हुए थे. उस दौरान हम लोगों ने इस स्थिति को खत्म करने के लिए वहां के प्रशासन से बातचीत शुरू की. पहला प्रस्ताव प्रशासन की ओर से ये आया कि छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से BPSC के सचिव मिलने को तैयार हैं, जिसको छात्रों ने खारिज कर दिया. इसके बाद मुख्य सचिव ने कहा कि वह छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए तैयार हैं. इस बात की हम लोगों ने घोषणा की.
प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारे जाने के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. ये गलत है, जिन लोगों ने भी ये गलती की है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. अब आंदोलन नीचे होने वाला नहीं है. पटना में 2-4 पुलिस अफसर को ‘हीरोइज्म’ करने की आदत हो गई है. आज हम यहां की पुलिस पर FIR करेंगे, कोर्ट में और मानव अधिकार के सामने भी लेकर जाएंगे. अगर ये मामला नहीं निपटा तो 2 जनवरी से मैं खुद धरने पर बैठूंगा.
वायरल वीडियो को लेकर क्या बोले प्रशांत किशोर?
वायरल वीडियो पर पीके ने कहा कि कुछ कांग्रेस नेताओं ने कल रात मेरा विरोध किया. छात्र अगर मुझे गाली भी दें तो कोई परवाह नहीं है. दरअसल, कांग्रेस, आरजेडी पीके पर आरोप लगा रही है कि वे BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के दौरान गांधी मैदान छोड़कर भाग गए. सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि वे खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं. आज जब धेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है. छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गईं, आप क्या चीज हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली दी हैं?
प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार शामिल होगा शृंगेरी पीठ
29 Dec, 2024 11:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार सनातन धर्म की चारों पीठों का मिलन होगा। कुम्भ और महाकुंभ के इतिहास में अद्भुत संयोग के रूप में देखा जा रहा है। पहली बार कर्नाटक स्थित शृंगेरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी भारती तीर्थ जी ने महाकुंभ का आमंत्रण स्वीकार किया है। शृंगेरी पीठ के शिविर के लिए शंकराचार्य मार्ग पर भूमि का आवंटन भी कर दिया गया है। कुंभ और महाकुंभ में अब तक द्वारका शारदा पीठ और ज्योतिषपीठ के अलावा पूरी पीठ के शंकराचार्य ही आते रहे हैं।ये पहला मौका है जब शृंगेरी पीठ का शिविर भी महाकुंभ में लगेगा।बता दें कि शृंगेरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी भारती 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के सबसे बड़े शाही स्नान पर्व पर संगम में शिष्यों अनुयायियों और संतों के साथ डुबकी लगाएंगे.
इस बार महाकुंभ में 2000 ड्रोन शो से जगमाएगा आसमान, पौराणिक कथाओं होगा प्रदर्शन
29 Dec, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रयागराज में मंदिरों, गंगा घाटों, पार्कों, सड़कों और फ्लाईओवरों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कई नये और अनोखे मिलेंगे। इनमें से एक आकर्षक गतिविधि यूपी टूरिज्म विभाग की ओर से आयोजित किया जाने वाला ड्रोन शो होगा। महाकुंभ में पहली बार संगम नोज पर यह ड्रोन शो देखने को मिलेगा, जिसमें करीब 2000 लाइटनिंग ड्रोन महाकुंभ की पौराणिक कथाओं और प्रयाग के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व का प्रदर्शन करेंगे।
विशेष रूप से समुद्र मंथन और अमृत कलश के दृश्य इस शो में शामिल होंगे
महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। इस दौरान यूपी टूरिज्म द्वारा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, वाटर एक्टिविटी, हॉट एयर बैलून और लेजर लाइट शो जैसी कई रोचक गतिविधियां की जाएंगी। महाकुंभ न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि यह प्रयागराज और यूपी को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान भी देगा। अब बस इंतजार है 13 जनवरी से इस महासमागम के शुभारंभ का। इसमें शामिल होने के लिए पूरे देश से लोग होटल और टेंट बुक करा रहे हैं। इस महाकुंभ में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है जिसे लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है कि आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ें प्रशांत किशोर, जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग
29 Dec, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। वैशाली के बिदुपुर प्रखंड स्थित जनसुराज कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के हर घर जन सुराज अभियान को सफल बनाने एवं लोगों के बीच पार्टी के सिद्धांतों एवं विचारों को पहुंचाने तथा संगठन विस्तार के संबंध में बात हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं के स्तर पर पार्टी से जुड़े कई आवश्यक सुझाव एवं परामर्श पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के राघोपुर से चुनाव लड़ाने के लिए आमंत्रण दिया गया है। उसी क्रम में जनसंपर्क किया जाना है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर प्रशांत किशोर राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, तब बिहार की राजनीति पर बहुत ही दूरगामी प्रभाव पड़ने की संभावना होगी और माना जाएगा कि तेजस्वी यादव का विकल्प तैयार हो चुका है। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जनसुराज पार्टी बिदुपुर चंद्रभूषण सिंह ने की।
राघोपुर विधानसभा सीट वैशाली जिले में स्थित है। यह सीट राघोपुर और बिदुपुर समुदाय विकास खंडों से बनी है। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इस सीट का एक महत्वपूर्ण इतिहास रहा है, जहां लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी दोनों ने चुनाव जीता है और मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में, तेजस्वी इस सीट से विधायक हैं और उन्होंने 2015 और 2020 में यहां से चुनाव जीता है।
बता दें कि राघोपुर विधानसभा चुनाव के इतिहास में आज तक कमल नहीं खिला है। यहां से 2015 के चुनाव में भाजपा की ओर से सतीश खड़े हुए थे पर हार का सामना करना पड़ा। इस बार के चुनाव में भी तेजस्वी के मुकाबले सतीश ही चुनावी मैदान में हैं।
मेरा पूरा फोकस बिहार पर, 2030 में विधानसभा चुनाव भी लडूंगा : चिराग पासवान
29 Dec, 2024 06:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि वह आने वाले दिनों में बिहार पर अधिक ध्यान केंद्रित करुंगा और सदन के सदस्य के रूप में चुनने के लिए 2030 में विधानसभा चुनाव भी लडूंगा। पासवान ने कहा कि वह बिहार की बेहतरी के लिए काम करने के उद्देश्य से राजनीति में आए हैं। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि यह मेरी योजनाओं का हिस्सा था कि मैंने 2020 के विधानसभा चुनावों के दौरान पार्टी के बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के नारे पर जोर दिया।
पासवान ने कहा कि मैं खुद को 2030 में बिहार विधानसभा के सदस्य के रूप में देखना चाहता हूं। मैं खुद को राज्य की राजनीति से अधिक परिचित देखता हूं। राजनैतिक जानकारों ने कहा कि चिराग ने 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ने से परहेज किया है क्योंकि एनडीए, जिसमें उनकी पार्टी एक भागीदार है, पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है। ऐसी परिस्थितियों में, चिराग 2030 में राज्य की राजनीति में अपनी जगह तलाशने में जुड़ गए है। क्योंकि बताया जाता हैं कि ये नीतिश का आखिरी चुनाव हैं। इसकारण 2030 में नीतिश के चेहरे की जगह किसी अन्य चेहरे पर एनडीए दांव लगाएगी। इस स्थिति में चिराग अपने लिए मौका बना रहे है।
वहीं चिराग ने भविष्य में राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ किसी भी तरह की संभावना से इंकार किया। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति अपनी वफादारी की पुष्टि कर कहा कि मैं दबाव की राजनीति में विश्वास नहीं करता। जब एनडीए अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, तब संबंध तोड़ने का सवाल ही नहीं उठता। पासवान ने कहा कि अगर चीजें उम्मीद के मुताबिक आगे बढ़ीं, तब राज्य में 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 सीटें जीतेगी।
तेजस्वी का बिहार सरकार पर हमला, नीतिश को कुछ लोगों ने कैद कर लिया
29 Dec, 2024 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर बिहार सरकार और नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब कोई सरकार है ही नहीं। और यहां जो सरकार चल रही है वह अब होश में नहीं है। अब स्थिति ऐसी हो गई है कि चर्चा करनी पड़ रही है कि राज्य में सरकार है भी की नहीं।
तेजस्वी ने कहा कि अगर यहां सरकार है, तब सीएम नीतिश को लीड करना चाहिए, लेकिन वे कोई भी निर्णय लेने लायक बचे ही नहीं है। यहां सरकार कुछ रिटायर्ड अधिकारी, पटना और दिल्ली के 2 नेता चला रहे हैं। मुख्यमंत्री यात्रा पर निकल रहे हैं, लेकिन उनकी ओर से कोई संवाद नहीं हो रहा है। ना सदन में कोई बात कर रहे हैं ना हमारे चिट्ठी का जवाब दे रहे हैं।
बीते कुछ दिनों से बिहार में फिर खेला होने की अटकलों पर तेजस्वी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है, ये सब बेकार की बातें हैं। इसमें कहीं कोई भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नीतिश को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया। उनकी जगह उनके मंत्री संजय झा जवाब दे रहे है। इन लोगों ने सीएम नीतीश को कैद करके रखा हुआ है। अब इस बात को कोई माने चाहे ना माने लेकिन यही सच्चाई है।
बीपीएससी को लेकर तेजस्वी ने कहा कि अगर पेपर लीक हुआ है, तब पेपर रद्द होना चाहिए। री-एग्जाम होना चाहिए। एक सेंटर की परीक्षा को बीपीएससी ने रद्द किया है। साथ ही बाकी सेंटर की भी परीक्षा रद्द होनी चाहिए। शिकायतें हर जगह से आ रही हैं। इसके बाद भी सरकार कुछ नहीं कर रही है। 17 महीने सरकार में रहने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी थी। जो कि अब दुख में बदल चुकी है। तेजस्वी ने कहा कि तब जो 3.50 लाख बहाली निकाली गई थी। उसी में लोगों को नौकरी मिल रही है, इसके अलावा एक साल बाद अभी तक एनडीए सरकार में लोगों को एक भी नौकरी नहीं मिली है। पेपर लीक आम हो चुका है। अभ्यर्थियों पर लाठी- डंडे चलाए जा रहे हैं। छात्रों की आंखों में आंसू है। उनके पीठ पर लाठियों के दाग हैं।
नीतीश सरकार ने अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर, ग्रामीण हुए खुश
29 Dec, 2024 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । पटना के खुशरूपुर में अनुमंडल पदाधिकारी ने बांसटाल चौराहा से स्टेशन गुमटी तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाने का आदेश पारित किया है। सड़क की मापी कर अंचल अमीन ने अतिक्रमण की पुष्टि कर अपना प्रतिवेदन समर्पित किया था। एसडीओ ने खुसरूपुर अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल को दंडाधिकारी के रूप में अधिकार दिया है तथा सीओ को थानाध्यक्ष अंकिता कुमारी से समन्वय कर विधि व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया है।
वहीं, नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी दीपक झा को ट्रैक्टर, जेसीबी और बुलडोजर आदि को उपलब्ध करने की जिम्मेदारी मिली है। जिला पुलिस की ओर से पर्याप्त संख्या में जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक को सूचित किया जा चुका है।
नवादा के नरहट प्रखंड के चातर गांव में अनावाद बिहार सरकार की भूमि पर अवैध कब्जा के खिलाफ प्रशासन का बुलडोजर चला है। कार्रवाई में अतिक्रमण वाले लगभग सात डिसमिल अवैध कब्जा वाले सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। सीओ ने बताया कि मंदिर के समीप बिहार सरकार की भूमि को अतिक्रमण कर उस जगह पर ईंट से घेराबंदी कर करकट डालकर अतिक्रमण किया था। ग्रामीण अखिलेश सिंह, अर्जून सिंह, चांदो यादव सहित सैंकड़ों ग्रामीण का हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर अतिक्रमण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
अतिक्रमण से ग्रामीण काफी नाराज थे। शिकायत के आलोक में अतिक्रमण करने वाले को नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। नोटिस की कार्रवाई के बाद भी अतिक्रमण को नहीं हटाने पर विशेष पुलिस बल के सहयोग से जेसीबी मशीन से अतिक्रमण मुक्त की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से ग्रामीण खुश हैं वहीं अतिक्रमण करने वाले लोगों में डर है।
राजघाट पर ही बने डा. सिंह का स्मारक-अखिलेश यादव
29 Dec, 2024 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर हुआ। उनके निधन पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त किया। साथ ही स्मारक बनाने को लेकर उठे विवाद में भी उनका बयान सामने आया है। अखिलेश ने कहा कि राजघाट पर ही उनका स्मारक बनना चाहिए। सपा मुखिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की समाधि के संदर्भ में सम्मान की परंपरा का निर्वहन होना चाहिए। न इस विषय पर किसी राजनीति की आवश्यकता है, न होनी चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह की समाधि राजघाट पर ही बननी चाहिए। भाजपा अपनी संकीर्ण सोच का अनुचित उदाहरण प्रस्तुत न करे। इतिहास भाजपा को उसके इस नकारात्मक नजरिए के लिए कभी माफ नहीं करेगा। स्मारक बनाने को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर करने की मांग की गई थी, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके। सरकार ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।
परिवार की इच्छा के अनुरुप बने डा. सिंह का स्मारक-मायावती
29 Dec, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ निगम बोध घाट पर हुआ। उनके निधन पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने दुख व्यक्त किया। साथ ही स्मारक बनाने को लेकर उठे विवाद में मायावती का भी बयान सामने आया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सरकार उनके सम्मान में स्मारक बनवाए। मायावती ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि देश के पहले सिख प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह के देहांत होने पर उनका अंतिम संस्कार केंद्र सरकार वहां कराए, जहां उनके परिवार की दिली इच्छा हो। साथ ही उनके सम्मान में स्मारक भी बनवाए। इस पर किसी भी तरह की राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने आगे लिखा कि इन मामलों में केंद्र सरकार इनके परिवार के साथ पूरे सिख समाज की भावनाओं का सम्मान जरूर करे। कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह के निधन की खबर अति दुखद है। भारत की अर्थव्यवस्था सुधार में उनका खास योगदान रहा। वह नेक इंसान थे। उनके परिवार और सभी चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। स्मारक बनाने को लेकर कांग्रेस का आरोप है कि पूर्व प्रधानमंत्री का अंतिम संस्कार ऐसे स्थान पर करने की मांग की गई थी, जहां उनका स्मारक बनाया जा सके। सरकार ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।
सीएम योगी ने अमित शाह-राजनाथ सिंह समेत सीनियर लीडर्स को दिया महाकुंभ-2025 का निमंत्रण
29 Dec, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नई दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह से मुलाकात कर प्रयागराज में होने जा रहे महाकुम्भ 2025 के लिए उन्हें आमंत्रित किया। सीएम योगी ने सभी को निमंत्रण पत्र के साथ ही महाकुम्भ 2025 के लोगो वाला प्रतीक चिह्न, कलश, महाकुम्भ से जुड़ा साहित्य और नव वर्ष का टेबल कैलेंडर व डायरी भेंट की। सीएम योगी ने अपने एक्स हैंडल पर सभी विशिष्टजनों से भेंट की तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए उनका आभार भी जताया। महाकुम्भ के शुभारंभ को अब महज 15 दिन का ही समय रह गया है। सीएम योगी की मंशा के अनुरूप योगी सरकार के मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के विशिष्ट और आमजनों को महाकुम्भ के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
ब्रिज टॉवर का तार खींचते समय हादसा : 5 मजदूर घायल, 3 की हालत गंभीर
29 Dec, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । प्रयागराज में बिजली का तार खींचते समय एक ब्रिज टॉवर गिर गया। इस हादसे में कुल पांच मजदूर घायल हो गए हैं। दो मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन मजदूरों का इलाज मेडिकल कॉलेज के एस आर एन अस्पताल में चल रहा है।
यह घटना गंगानगर के सराय इनायत थाना क्षेत्र में हुई। मशीन के जरिए ब्रिज टॉवर का तार खींचा जा रहा था, तभी अचानक टावर गिर गया और मजदूर इसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। खंभे के बीच दबे मजदूरों को सुरक्षित रूप से निकाल लिया गया। महाकुंभ स्थल से यह घटनास्थल करीब 15 किलोमीटर दूर है।
मंगेतर के चरित्र पर शक.........गला रेतकर कर दी हत्या, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
29 Dec, 2024 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सूरत । सूरत शहर के वराछा इलाके में एक शख्स अपनी ही मंगेतर की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस ने हत्याकांड को लेकर मामला दर्ज किया था। अब आरोपी शख्स को जंगल से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संजय पगी ने अपनी मंगेतर वर्षा की हत्या उसके चरित्र के ऊपर शंका करने को लेकर की है।
पुलिस ने बताया कि हरिधाम सोसाइटी में विशिया भाई जीवा भाई गोदानी की 23 साल की बेटी वर्षा की चार माह पहले वाड़ा गांव जेतपुर के निवासी संजय पगी के साथ तय हुआ था। दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। सगाई के डेढ़ महीने बाद दोनों के बीच में अनबन हुई थी लेकिन बाद में फिर से दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।
वर्षा के परिजनों ने बताया कि 25 दिसंबर को संजय महिसागर जिले के अपने गांव से अपनी मंगेतर वर्षा के घर पर आया था। वह दो दिनों तक रुकने वाला था। 26 दिसंबर की शाम को संजय ने अपनी मंगेतर वर्षा के भाई कृष्णा से कहा कि वर्षा की तबीयत ठीक नहीं है, तब मैं उसके कमरे में जाकर उसके साथ बैठता हूं। कमरे में पहुंचकर अचानक से वर्षा के गले में धारदार हथियार से वार करके उसकी हत्या कर दी थी। हत्या के बाद वह वहां से फरार हो गया।
हत्या करने के बाद कमरे से निकलते हुए और बिल्डिंग से बाहर जाते हुए हत्यारा पगी सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। इसके बाद संजय को पकड़ने के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन कर उसके गांव के जंगलों में से गिरफ्तार किया है। सूरत पुलिस के एसीपी पी.के.पटेल ने बताया कि वराछा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक युवती के मंगेतर ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। मृतक युवती की आरोपी के साथ 4 महीने पहले सगाई हुई थी। संजय को वर्षा के चरित्र पर शक था जिसके चलते उसने उसकी हत्या कर दी।
दरभंगा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक-युवती की मौत
28 Dec, 2024 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। ये हादसा जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के NH 27 दिल्ली रेस्टोरेंट के पास का बताया जा रहा है। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि एक ट्रक गलत दिशा से आ रहा होता है। अचानक वह अपनी साइड चेंज करता है। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक के पिछले हिस्से में ट्रक ने टक्कर मार दी और फिर ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।
CCTV फुटेज आया सामने
सामने आए CCTV फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक 16 चक्का ट्रक अचानक से अनियंत्रित्र हो कर अपने वितरित दिशा से आता है और बाइक को टक्कर मारते हुए पलट जाता है। यह पूरा दृश्य CCTV कैमरा में कैद हो गया है। वहीं हादसे में बाइक सवार युवक और युवती को आनन-फानन में लेकर अस्पताल जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक युवक की पहचान केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान के खीरुआ निवासी राकेश कुमार के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान नहीं हो सकी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए DMCH लाया गया है।
गलत दिशा से आकर मारी टक्कर
मृतक युवक संजीव कुमार के परिजन ने बताया कि मृतक का नाम राकेश कुमार है। उन्होंने बताया कि दिल्ली रेस्टोरेंट के पास ये हादसा हुआ। यहां ट्रक ने उनकी बाइक को गलत दिशा से आकर टक्कर मार दी, जिससे ये हादसा हुआ। अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उसके साथ की युवती की भी मौत हो गई, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल इस हादसे के बाद मृतक के परिजन काफी दुख में हैं।
गुरु रहमान को BPSC आंदोलन में छात्रों को उकसाने के आरोप में नोटिस
28 Dec, 2024 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: बिहार के मशहूर कोचिंग संचालक गुरु रहमान सर बड़ी मुश्किलों में घिरते दिख रहे हैं. BPSC छात्रों के आंदोलन को लेकर प्रशासन ने गुरु रहमान सर को नोटिस भेजा है. उन पर छात्रों को उकसाने का लगाया गया है. प्रशासन ने उनको गर्दनीबाग थाना में सबूतों के साथ पहुंचने का नोटिस भेजा है. साक्ष्य नहीं देने पर गुरु रहमान के खिलाफ कार्रवाई होगी. BNSS की धारा 94 के आधार पर कार्रवाई का नोटिस मिला है. नोटिस में लिखा गया है कि 28 दिसंबर को गर्दनीबाग थाना में पहुंचकर साक्ष्य प्रस्तुत करें. अगर गुरु रहमान साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो यह समझ जाएगा कि BPSC की छवि को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर धरना स्थल पर खान सर को विरोध का सामना करना पड़ा था. दरअसल, 27 दिसंबर को खान सर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें वहां छात्रों का विरोध झेलना पड़ा. जिसके बाद वो धरना स्थल से उल्टे पांव ही लौट गए. प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा कि खान सर BPSC अभ्यर्थियों के इस आंदोलन को हाईजैक करने आए थे. पिछले 4-5 दिनों से वो गायब थे. उन्हें जब सरकार के विरोध में बोलने को कहा गया तो वो यहां से भाग निकले.
प्रदर्शनकारियों ने गुरु रहमान सर पर भी अभ्यर्थियों को राजनीतिक मोड़ देने और इस हाईजैक करने का आरोप लगाया है. छात्रों ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि गुरु रहमान सर छात्रों का झुठा सपना दिखाकर अपनी दुकान जमाने में हैं. वो बच्चों को गुमराह करने का काम करते है. शिक्षक का काम छात्रों को शिक्षा देने का है. बता दें कि इससे पहले खान सर ने परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए कहा था कि वो इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति तक जाएंगे. खान सर ने अभ्यर्थियों के हक के लिए अपनी किडनी बेचने की भी बात कही थी.