उत्तर प्रदेश
पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली
31 Dec, 2024 10:08 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़ । थाना गभाना हाईवे तहसील तिराहे के पास पुरानी रंजिश को लेकर कार सवारों ने बाइक सवार एक युवक को मारपीट कर गोली मारकर घायल कर दिया । गोली युवक की बगल में लगी है। घायल युवक को परिजनों ने उपचार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से डाक्टरों ने उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया है। गभाना के लाखा बाजार निवासी 22 वर्षीय ललित पुत्र कांति प्रसाद के अनुसार रविवार देर रात अपने एक दोस्त के साथ हाईवे से घर की ओर आ रहा था। तभी पड़ोसी गांव के कार सवार चार-पांच युवकों ने उसे तहसील के सामने रोक लिया। आरोप है कि युवकों ने पहले उसके साथ मारपीट की फिर फायरिंग कर डाली। गोली उसके बगल में जा लगी। इस बीच ललित का दोस्त मौके से भाग कर घर पहुँचा और घटना की जानकारी ललित के परिजनों को दी। परिजन मौके पर पहुँचे और घायल ललित को उपचार को जिला अस्पताल ले गए। जहां से उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। ललित ने बताया कि तीन- चार दिन पहले युवकों से उसका विवाद हो गया था। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
गरीबों के मुफ्त राशन पर भ्रष्टाचार का डाका
31 Dec, 2024 09:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़ । गरीबों के मुफ्त राशन पर भ्रष्टाचार का डाका डाला जा रहा है। कोटेदार मुफ्त राशन वितरण में अनियमितताएं बरत रहे हैं। कहीं निर्धारित मानकों से कम राशन बांटा जा रहा है तो कहीं बिना राशन दिए ही अंगूठे लगवाए जा रहा है। दिसंबर में जिले की ऐसे ही करीब आधा दर्जन से अधिक राशन की दुकानों पर गड़बड़ी सामने आ चुकी हैं। पूर्ति विभाग ने जांच के बाद इन पर कार्रवाई कर दी है। इनमें तीन दुकानों को निलंबित किया है। वहीं, तीन दुकान निरस्त की गई हैं। दो अन्य दुकानों की भी तहसील स्तर पर जांच चल रही है। रिपोर्ट आने पर इन पर कार्रवाई होगी। जिले में कुल 6.63 लाख राशन कार्ड धारक हैं। इनमें 24 हजार कार्ड धारक अंत्योदय श्रेणी के हैं। वहीं, अन्य पात्र गृहस्थी हैं। प्रदेश सरकार की तरफ से दिसंबर से लेकर मार्च तक इन सभी को मुफ्त राशन बांटा जा रहा है। इनमें गेहूं, चावल के साथ ही प्रति कार्ड एक किलो चना, तेल व नमक भी मुफ्त में दिया जा रहा है। 12 दिसंबर से जिले में इसकी शुरूआत हुई थी। पूर्ति विभाग की तरफ से वितरण के दौरान हर दुकान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए थे। इन्हीं की निगरानी में वितरण होना था। वहीं, तहसील स्तर के पूर्ति निरीक्षकों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में जांच के लिए लगाया गया था। क्या कहते हैं जिम्मेदार डीएसओ अभिनव सिंह का कहना है कि राशन वितरण की निगरानी के लिए जिले भर में टीमें लगी हुई हैं। शिकायतों के बाद भी जांच कराई जाती है। अनियमितताएं बरतने पर राशन की दुकानों पर कार्रवाई हुई है। कुल 27.08 लाख यूनिट के मुकाबले 26.19 लाख यूनिट राशन वितरित दिसंबर में जिले में कुल 6.63 लाख कार्ड धारकों में से 6.33 लाख कार्ड धारकों ने राशन लिया है। करीब 30 हजार कार्ड धारक ऐसे हैं, जो राशन लेने ही नहीं पहुंचे। अगर यूनिट की बात करें तो जिले में कुल 27.08 लाख यूनिट के मुकाबले 26.19 लाख यूनिट राशन वितरित हुआ है यह वितरण 95.55 प्रतिशत है। पूर्ति विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल 3.60 करोड़ कार्ड धारक हैं। इनमें दिसंबर माह में कुल 3.40 करोड कार्ड धारकों ने ही राशन लिया है। 20 लाख कार्ड धारक दुकानों पर राशन लेने ही नहीं पहुंचे हैं। दिसंबर के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरण शुरू हो गया है। सोमवार से जिले में इसकी शुरूआत हुई थी। 31 दिसंबर तक इसकी अंतिम तारीख है। इस योजना के तहत पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारकों को पांच किलो प्रति यूनिट मुफ्त राशन मिल रहा है। इसमें तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल शामिल हैं।
सहारनपुर के अफसर बेटे ने दहेज में 1 रुपये और नारियल लेकर की शादी
30 Dec, 2024 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सहारनपुर: यूपी के एक पीसीएस अफसर ने औरों के लिए मिसाल पेश की है. अफसर दूल्हे ने दहेज प्रथा का विरोध करते हुए शगुन में सिर्फ एक नारियल लेकर साधारण परिवार की लड़की से शादी की है. यूपी के सहारनपुर की इस शादी की हर जगह चर्चा है. हर कोई अफसर दूल्हे की तारीफ करता दिखा.
दरअसल, सहारनपुर के नकुड़ तहसील के अंबेहटा कस्ब के शंभूगढ़ निवासी दलबीर सिंह पीडब्ल्यूडी विभाग में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. दलबीर सिंह के बेटे भानु प्रताप सिंह का चयन 2016 में पीसीएस में हो गया है. भानु प्रताप सिंह की वर्तमान में मुरादाबाद में एस जीएसटी अधिकारी के पद पर तैनाती है. भानु प्रताप की शादी उत्तराखंड के बहादराबाद के बेगमपुर गांव में तय हो गई थी.
भानु प्रताप सिंह ने बेगमपुर गांव के एक साधारण परिवार की रहने वाली शिवांगी से कर ली है. भानु और शिवांगी की यह शादी चर्चा का विषय बन गई. भानु ने दहेज का विरोध करते हुए शादी में शगुन के रूप में मात्र 1 रुपये और एक नारियल लेकर समाज को अच्छा मैसेज दिया है. भानु की तारीफ उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि उसके मुरादाबाद और सहारनपुर में भी हो रही है.
बताया गया कि भानु प्रताप सिंह और शिवांगी की शादी 27 दिसंबर 2024 को हुई. भानु प्रताप सिंह ने महिला सशक्तीकरण को बल दिया है. साथ ही दहेज प्रभा जैसी कुरीतियों पर भी प्रहार किया है. गांव वालों का कहना है कि अन्य युवाओं को भी भानु से यह सीख लेनी चाहिए. भानु के मां-बाप भी दहेज के खिलाफ था. भानु के पिता पीडब्ल्यूडी विभाग से रिटायर हैं तो मां आंगनबाड़ी विभाग में तैनात हैं.
मेरठ में स्कूटी पर सवार होकर राह चलते लोगों को थप्पड़ मारने वाला आरोपी गिरफ्तार
30 Dec, 2024 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ: मेरठ से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति राह चलते लोगों को स्कूटी पर आते-जाते थप्पड़ मार रहा था. आरोपी की हरकत CCTV कैमरे में कैद हो गईं, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान कपिल नाम के व्यक्ति के रूप में हुई है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि जब उससे उसकी इस हरकत की वजह से पूछी गई तो थप्पड़बाज ने कहा कि जिंदगी में कभी किसी का बुरा नहीं किया. अब सोचा कि कुछ गलत काम कर लूं.
आरोपी कपिल से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने कहा, "साहब, जिंदगी में मैंने कभी किसी के साथ कुछ बुरा नहीं किया, फिर भी मेरे साथ कुछ अच्छा नहीं हुआ. इसलिए मैंने सोचा कि कुछ गलत काम कर लूं". आरोपी ने सिर्फ लड़कों को नहीं बल्कि एक महिला को भी थप्पड़ मारा था. जब पुलिस ने उससे महिला को थप्पड़ मारने का कारण पूछा तो कपिल ने बताया कि महिला की दोस्ती उसके दोस्त के साथ थी, लेकिन महिला ने कपिल के दोस्त से दोस्ती तोड़ दी थी. इसलिए उसने महिला को थप्पड़ मारा था.
CCTV से हुआ खुलासा
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब शहर में लगातार शिकायतें आ रही थीं कि स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति राहगीरों को अचानक थप्पड़ मारकर भाग जाता है. कई बार थाने में जा कर स्थानीय लोगों ने भी इसकी शिकायत की. इसके बाद CCTV कैमरे में कैद आरोपी कपिल की हरकत को देख पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और एक्शन लिया. पुलिस ने CCTV फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे पकड़ लिया.
BJP नेता ने दी थी शिकायत
आरोपी की इस हरकत से स्थानीय लोग बहुत परेशान हो गए थे. राह चलते लोगों को डर था कि कहीं कोई अनजान व्यक्ति उनके साथ भी ऐसी हरकत न कर दे. BJP नेता अंकित चौधरी ने बताया था कि आरोपी आते जाते लोगों को पीछे से थप्पड़ मारता है, जिससे लोगों में डर का माहौल है. अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर ली है.
बरेली में इंस्टाग्राम रील बनाने के दौरान सड़क पर जाम, लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज
30 Dec, 2024 03:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली: बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के छावनी परिसर रोड़ का बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए एक लड़की ने बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बनाई. ऐसे में रोड़ पर जाम लग गया. इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया. अब लड़की का वीडियो एक शख्स ने "X" पर शेयर करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.
इनफ्लुएंसर नीलम का वीडियो
वायरल वीडियो बरेली की एक इनफ्लुएंसर नीलम उर्फ नीलू का है, जो इंस्टाग्राम पर "dreamgirls 84" नाम से अकाउंट चलाती हैं. उन्होंने बरेली के कैंट इलाके में बीच सड़क पर डांस करते हुए रील बनाई. वहां मौजूद एक व्यक्ति ने नीलू के डांस का वीडियो "X" पर पोस्ट कर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की. शिकायतकर्ता का आरोप हैं कि इस तरह से बीच सड़क पर डांस करना लोगों का ध्यान भटकाता है, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है और लोगों की जान खतरे में पड़ जाती है.
मामले में कार्रवाई के दिए आदेश
हाल ही में कुछ युवाओं ने सैकड़ों कारों के साथ टोल प्लाजा पर कार में खड़े होकर रील बनाई थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब तक उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उस वायरल वीडियो के बाद यह दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि इस मामले में बरेली पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए "X" पर ही वीडियो को रीपोस्ट किया और कैंट पुलिस को जांच कर जरूरी कार्रवाई के आदेश दिए.
महाकुंभ की सुरक्षा में पहली बार स्नाइपर्स, एनएसजी और एटीएस भी रहेंगे तैनात
30 Dec, 2024 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज: प्रयागराज में त्रिवेणी के संगम तट पर सबसे बड़े पर्व पर महाकुंभ में खालिस्तानी आतंकियों की धमकियों से निपटने का पूरा प्लान योगी सरकार ने तैयार कर लिया है. महाकुंभ में श्रद्धालुओं की कड़ी सुरक्षा के लिए स्नाइपर्स के जवानों को भी तैनात किया जाएगा. किला, संगम नोज और अरेल घाट के आस पास स्नाइपर्स के जवान तैनात रहेंगें. आतंकियों की धमकी के बाद योगी सरकार ने सुरक्षा के कई नए प्रयोग तैयार किए हैं. एनएसजी, एटीएस और एसटीएफ के साथ ही अपने अचूक निशाने से दुश्मन को एक ही गन शॉट में ख़त्म करने की क्षमता रखने वाले स्नाइपर्स के जवानों को भी महाकुंभ की सुरक्षा के लिए तैनात किया जाएगा. स्नान पर्व के दौरान महाकुंभ क्षेत्र के दौरे में अधिक से अधिक स्नाइपर्स के जवान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगें.
40 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्नाइपर्स
तीर्थराज प्रयाग में लगने वाले महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद हैं. ऐसे में करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. खालिस्तानी आतंकियों की तरफ से मिली धमकी के बाद महाकुंभ की सुरक्षा का घेरा और भी चाक चौबंद रखने का फैसला लिया गया है, यही वजह है कि महाकुंभ क्षेत्र में इस बार एटीएस, एनएसजी और एसटीएफ के बाद बॉर्डर पर दुश्मनों से लोहा लेने में माहिर स्नाइपर्स के ट्रेंड्स जवानों को भी तैनात किए जाने का फैसला लिया गया है.
स्नाइपर्स की तैनाती को लेकर संत संतुष्ट
स्नाइपर्स के जवान महाकुंभ के किला घाट, अरेल और संगम नोज एरिया में तैनात रहने वाले हैं. SSP ने बताया कि महाकुंभ की सुरक्षा के लिहाज से सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. वहीं महाकुंभ की सुरक्षा में पहली बार स्नाइपर्स जवानों की तैनाती को लेकर अखाड़े के संतो में उत्साह है. संतो का कहना है कि सरकार संगम में आस्था की डुबकी लगाने वाले हर श्रद्धालु की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है. इसीलिए सभी जरूरी तैयारियां कर रही है.
RSS ने आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर जताया शोक
30 Dec, 2024 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना में महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का 29 दिसंबर को निधन हो गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी और फिर उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टरों ने बताया उन्हें हार्ट अटैक आया था. पूरी कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) ने शोक व्यक्त किया है. RSS ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, भूतपूर्व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं महावीर मंदिर न्यास, पटना के सुयोग्य सचिव आचार्य किशोर कुणाल जी के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद है. हमारी संवेदनायुक्त भावनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं.
RSS ने दुख जताया
RSS ने पूर्व एसपी के देश के लिए किए गए सामाजिक कार्य को याद करते हुए कहा, कुणाल जी एक कुशल प्रशासक और सामाजिक- सांस्कृतिक एवं धार्मिक-आध्यात्मिक क्षेत्र के दिग्गज थे. वे भारतीय ज्ञान परंपरा के विद्वान और अयोध्या श्री राम जन्मभूमि आंदोलन एवं मंदिर निर्माण के कार्य में सक्रिय सहभागी रहे. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देकर परम शांति प्रदान करें.
कई सम्मानों से नवाजा गया
पढ़ाई पूरी करने के बाद किशोर कुणाल साल 1983 में SP बने थे. रिटायर होने के बाद वो सामाजिक कार्यों से जुड़ गए थे और वर्तमान में वो बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और पटना के चर्चित महावीर मंदिर न्यास के सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे. किशोर कुणाल ने मुजफ्फरपुर जीले के गांव बरुराज में शुरुआती पढ़ाई की. उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और संस्कृत की पढ़ाई की और साल 1970 में ग्रेजुएट हुए. 1983 में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया. किशोर कुणाल को साल 2008 में उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मान से नवाजा गया. उन्हें भगवान महावीर पुरस्कार मिला. भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया. यह पुरस्कार पाने वाले वो बिहार-झारखंड के पहले व्यक्ति हैं.
पटना के पीएमसीएच के गेट पर एंबुलेंस चालक की हत्या, पांच आरोपी की गिरफ्तार
30 Dec, 2024 02:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: तीन दिन पहले बेखौफ अपराधियों ने बिहार के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के गेट पर एक एंबुलेंस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान झारखण्ड राज्य के हजारीबाग जिला के डोगरी निवासी जवाहर दास के पुत्र विनय कुमार दास के रूप में की गई है। विनय कुमार दास वर्तमान में पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में रहते थे। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हत्या करने के बाद पहुंच गए बंगाल
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों में जगनपुरा निवासी मोनू, मैन पूरा निवासी अमन और भोजपुर जिला के मुख्यालय स्थित मिल्की मोहल्ला निवासी राजेश उर्फ़ चौसा, दार्जिलिंग निवासी निखिल गुप्ता सहित पांच अपराधी शामिल हैं। निखिल के पास से पुलिस ने हथियार और बाइक बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि हत्या की घटना के बाद के बाद सभी अपराधी बंगाल के सिमराज भाग गए। बताया जा रहा है कि सभी आरोपी मोनू के पिता जो रेलवे कर्मी हैं, उन्ही के सरकारी क्वार्टर में छिपे हुए थे। घटना के बाद उन आरोपियों ने वहां शराब पार्टी की। पुलिस लगातार सभी आरोपियों का मोबाइल सर्विलांस पर रखी हुई थी, जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी हुई।
इस वजह से हुई थी हत्या
घटना के कारण के संबंध में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पीएमसीएच में रात्रि में एम्बुलेंस चलाने को लेकर हत्या हुई थी। डेड बॉडी को ले जाना है तो दिन का अलग रेट होता है और अगर रात में ले जाना है तो 3 गुना रेट हो जाता है। इसी को लेकर दस दिन पहले मोनू कुमार और विनय दास के बीच रात में एंबुलेंस नहीं चलाने को लेकर विवाद हुआ था। घटना के दिन आरोपियों ने पहले शराब पी। गुरुवार की शाम करीब 9:30 बजे विनय दास पीएमसीएच के मरीन ड्राइव के पास अपने एंबुलेंस में बैठे हुए थे। तभी आरोपी वहां पहुंचे और विनय दास से गाली गलौज करने लगे। धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी और दोनों के बीच मारपीट होने लगी। जब विनय अपने आप को बचाने के लिए भागने लगा तब आरोपियों ने विनय कुमार को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
नवादा में साइबर लुटेरों ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 14.33 लाख रुपये ठगे
30 Dec, 2024 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवादा: साइबर लुटेरों ने नवादा में एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट कर 14.33 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने उन्हें फोन कर किसी गड़बड़ी को लेकर केस में नाम आने की धमकी देते हुए 4 दिनों तक पूछताछ के नाम पर डिजिटल अरेस्ट करके रखा। यही नहीं बदमाशों ने वाट्सएप कॉल कर खुद को ED का अधिकारी बताया।
रिटायर्ड प्रोफेसर से ठगी
पूछताछ के नाम पर प्रोफेसर के बैंक खाते से जुड़ी जानकारी हासिल कर ली। पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना साइबर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद नवादा साइबर थाना में DSP ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
डिजिटल अरेस्ट का पहला मामला
डिजिटल अरेस्ट का यह जिल का संभवत: पहला मामला है, जिसमें साइबर लूटेरों ने एक सेवानिवृत्त प्रोफेसर को 4 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा। सेवानिवृत्त प्रोफेसर से 14 लाख 33 हजार 487 रुपए की ठगी की गई है। पीड़ित इंजीनियरिंग कॉलेज नवादा के सेवानिवृत्त प्रोफेसर कामता प्रसाद सिंह हैं। ये रजौली थाना क्षेत्र अमावां गांव के रहने वाले हैं।
24 से 27 दिसंबर तक रखा डिजिटल अरेस्ट
24 से 27 दिसंबर तक ठगों ने सेवानिवृत्त प्रोफेसर को डिजिटल अरेस्ट रखा। डिजिटल लुटेरों ने प्रोफेसर के वाट्सएप पर कॉल कर खुद को प्रवर्तन निदेशालय ED का एक अधिकारी बताया। ठगों ने कहा कि प्रोफेसर के नाम पर कई फ्रॉड के मामले दर्ज है। इस दौरान लुटरों ने प्रोफेसर को धमकाया कि रुपये उसके खाते में टांसफर करें अन्यथा वे उसे गिरफ्तार कर लेंगे। ठगों के झांसे में आकर प्रोफेसर ने तीन दिनों में अपने 5 फिक्स डिपॉजिट को तोड़कर 14 लाख से ज्यादा रुपये लुटेरों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिया। इस बीच वह 24 से 27 दिसंबर तक डिजिटल अरेस्ट रहे। ठगों की ओर से ED और CBI के अलावा महाराष्ट्र पुलिस बनकर भी उनसे बातचीत की जाती रही।
बदमाशों ने प्रोफेसर को फोन बंद करने अथवा उनकी बात नहीं मानने पर उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने तक की धमकी दी थी। उनके आधार कार्ड से उनका फोटो स्कैन कर उनका नाम और फोटो लगा साइबर ठगों ने वारंट दिखाया। इस दौरान प्रोफेसर से कहा गया कि उनके मोबाइल नंबर से कई फ्रॉड किए गए हैं। उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वे यदि पैसे उनके नाम ट्रांसफर करेंगे, तभी बच सकते हैं। अन्यथा वे लोग उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेंगे। बताया जाता है कि डिजिटल लूट के इस पूरे कांड में कम से कम चार-पांच लूटेरों ने अधिकारी बनकर उनसे बातचीत की। बहरहाल, साइबर थाना की पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बिहार के सुपौल में स्वर्ण व्यवसायी को मारी गोली, 500 ग्राम चांदी और 30 ग्राम सोने के जेवरात लूटे
30 Dec, 2024 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपौल: सुपौल में सदर प्रखंड के बरैल गांव में बरूआरी-परसरमा मुख्य मार्ग पर रविवार की रात 2 बाइक पर सवार 4 अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी व्यवसायी का उपचार शहर के मिथिला हॉस्पिटल में चल रहा है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही सदर SDOP ने अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली और परिजनों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बताया जा रहा है जख्मी स्वर्ण व्यवसायी सदर प्रखंड के मल्हनी वार्ड 04 निवासी 35 वर्षीय विकास ठाकुर रोजाना की तरह बाइक से घर के लिए निकला था। इसी दौरान अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। घटनास्थल से उसका ससुराल भी कुछ ही दूरी पर है। बरैल वार्ड 01 निवासी उसकी पत्नी के भाई नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि बरूआरी पश्चिम स्थित तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप दोनों मिलकर आभूषण की दुकान चलाते हैं। रात करीब 07:30 बजे विकास दुकान से घर के लिए निकला था।
बैग झपटने नहीं दिया तो अपराधियों ने चला दी गोली
नीरज के अनुसार दुकान से निकलने के बाद 2 बाइक पर सवार 4अपराधियों ने खरही घाट जाने वाली सड़क के मोड़ से ही विकास का पीछा किया। इस दौरान अपराधियों ने उससे बैग झपटने का प्रयास किया। लेकिन जब सफल नहीं हुए तो दुकान से करीब 800 मीटर दूर बरैल मोड़ के समीप गोली मारकर विकास को जख्मी कर दिया और बैग छीन कर भाग गए। विकास के दाएं जांघ में गोली लगी है। नीरज ने बताया कि अपराधियों द्वारा लूटी गई बैग में 500 ग्राम चांदी और 25 से 30 ग्राम सोना के जेवरात सहित 17 हजार 500 रुपए नगद था। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी परसरमा की ओर भाग निकले।
घायल ने ही फोन कर दी गोली लगने की सूचना
नीरज के अनुसार, घटना के कुछ देर बाद उसके बहनोई विकास ने फोन कर अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने की सूचना दी। जिसके बाद वह तत्काल दुकान बंद कर घटनास्थल पहुंचा। इस बीच मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से विकास को शहर के मिथिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
SDOP ने ली जानकारी, जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पर सदर SDOP भी मिथिला हॉस्पिटल पहुंचे। जहां उन्होंने घायल के परिजनों से जानकारी ली। वही दूसरी ओर पुलिस ने घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर SDOP ने बताया कि पीड़ित पक्ष से फिलहाल कोई आवेदन नहीं मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। आस-पास के CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
अफ्रीका के कैमरून में फंसे झारखंड के 47 श्रमिकों में से 11 की घर वापसी, 36 की वापसी के प्रयास जारी
30 Dec, 2024 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अफ्रीका के कैमरून में फंसे 47 श्रमिकों में से 11 श्रमिकों को झारखंड लाया गया। मामले में झारखंड सरकार ने रविवार को बताया कि मध्य अफ्रीका के देश कैमरून में फंसे 47 श्रमिकों में से 11 को राज्य में लाया गया है। जबकि बाकी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के प्रयास जारी हैं। यह घटनाक्रम उस समय हुआ, जब राज्य सरकार ने मुंबई स्थित एक कंपनी और कुछ बिचौलियों के खिलाफ FIR दर्ज की। इन पर आरोप था कि उन्होंने इन श्रमिकों को मजदूरी नहीं दी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर यह कदम उठाया गया। इसके साथ ही राज्य सरकार ने बताया कि श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और विदेश मंत्रालय को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री सचिवालय ने जारी किया बयान
आगे की जानकारी के लिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि कैमरून में फंसे झारखंड के 47 श्रमिकों में से 11 को राज्य में लाया गया है और उन्हें श्रम विभाग द्वारा उनके घर भेज दिया गया है। बाकी 36 श्रमिकों की वापसी के प्रयास किए जा रहे हैं।
बकाया मजदूरी का भुगतान शुरू
इसके साथ ही मामले में झारखंड सरकार ने कार्रवाई करते हुए श्रमिकों को उनकी बकाया मजदूरी का भुगतान शुरू कर दिया है। बयान में कहा गया कि कुल 39.77 लाख रुपये की बकाया राशि का भुगतान किया गया है। साथ ही आरोप यह भी है कि इन श्रमिकों को बिना पंजीकरण और लाइसेंस के कैमरून भेजा गया था। मुख्यमंत्री के ध्यान में यह मामला लाने के बाद, राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष ने श्रमिकों और नियोक्ताओं से संपर्क किया और उनके अनुबंध तथा वेतन विवरण मांगे।
श्रण आयुक्त ने दर्ज कराया था FIR
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में श्रम आयुक्त ने सोरेन के निर्देश पर पुलिस स्टेशनों में बिचौलियों और नियोक्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। श्रमिकों ने शिकायत की थी कि उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला था।
प्रशांत किशोर का बड़ा बयान: "BPSC आंदोलन को लेकर 2 जनवरी से खुद धरने ........"
30 Dec, 2024 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर किए गए लाठीचार्ज के बाद सियासत तेज हो गई है. इस बीच BPSC आंदोलन से भागने के लगे आरोपों पर जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि वह गांधी मैदान से नहीं भागे हैं. ये आंदोलन और तेज होगा. छात्रों ने कोई तोड़फोड़ नहीं की है. गांधी मैदान में प्रदर्शन करने के लिए परमिशन की जरूरत नहीं होती है. प्रशांत किशोर ने कहा कि आंदोलन को लेकर परसों तय किया गया था कि गांधी मैदान में बैठेंगे, जहां छात्र संसद होगी और आगे की रणनीति को लेकर तय किया जाएगा. अगर सरकार कह रही है कि हमने परमिशन नहीं लिया, ये बिल्कुल सरासर गलत है. गांधी मैदान में परमिशन का कोई सवाल ही नहीं है. गांधी मैदान एक सार्वजनिक जगह है. वहां लोग दौड़ने के लिए, बातचीत करने के लिए और बैठने के लिए जाते ही रहते हैं. अभ्यर्थी वहां कोई धरना प्रदर्शन नहीं कर रहे थे. सभी छात्र वहां जमा हुए और कोई हल्ला हंगामा नहीं हुआ.
उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में छात्रों ने आपस में बातचीत की. उन्होंने अपने आगे के नेतृत्व का चयन किया. फिर से हम लोगों ने तय किया कि अपनी मांगों लेकर सरकार को ज्ञापन देंगे. चलने से पहले दो फैसले लिए गए, जिसमें सड़क पर हम कोई ऐसी चीज नहीं करेंगे जिसे सरकार गैरकानूनी कह सके. पैदल चलेंगे और कोई तोड़फोड़ और हल्ला-हंगामा नहीं होगा. सरकार जहां पर रोकेगी, हम लोग वहीं बैठ जाएंगे.
हमारे जाने के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया- प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने कहा कि 10 हजार से ज्यादा छात्र हमारे साथ गांधी मैदान से निकले, जब मौर्या के आसपास पहुंचे हैं तो पुलिस ने हमको रोक दिया. सभी छात्र वहां शांति से बैठे हुए थे. उस दौरान हम लोगों ने इस स्थिति को खत्म करने के लिए वहां के प्रशासन से बातचीत शुरू की. पहला प्रस्ताव प्रशासन की ओर से ये आया कि छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से BPSC के सचिव मिलने को तैयार हैं, जिसको छात्रों ने खारिज कर दिया. इसके बाद मुख्य सचिव ने कहा कि वह छात्रों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए तैयार हैं. इस बात की हम लोगों ने घोषणा की.
प्रशांत किशोर ने कहा कि हमारे जाने के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया. ये गलत है, जिन लोगों ने भी ये गलती की है उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. अब आंदोलन नीचे होने वाला नहीं है. पटना में 2-4 पुलिस अफसर को ‘हीरोइज्म’ करने की आदत हो गई है. आज हम यहां की पुलिस पर FIR करेंगे, कोर्ट में और मानव अधिकार के सामने भी लेकर जाएंगे. अगर ये मामला नहीं निपटा तो 2 जनवरी से मैं खुद धरने पर बैठूंगा.
वायरल वीडियो को लेकर क्या बोले प्रशांत किशोर?
वायरल वीडियो पर पीके ने कहा कि कुछ कांग्रेस नेताओं ने कल रात मेरा विरोध किया. छात्र अगर मुझे गाली भी दें तो कोई परवाह नहीं है. दरअसल, कांग्रेस, आरजेडी पीके पर आरोप लगा रही है कि वे BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के दौरान गांधी मैदान छोड़कर भाग गए. सांसद पप्पू यादव ने प्रशांत किशोर पर हमला बोलते हुए कहा कि वे खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं. आज जब धेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है. छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गईं, आप क्या चीज हैं? छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली दी हैं?
प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार शामिल होगा शृंगेरी पीठ
29 Dec, 2024 11:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । प्रयागराज महाकुंभ में पहली बार सनातन धर्म की चारों पीठों का मिलन होगा। कुम्भ और महाकुंभ के इतिहास में अद्भुत संयोग के रूप में देखा जा रहा है। पहली बार कर्नाटक स्थित शृंगेरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी भारती तीर्थ जी ने महाकुंभ का आमंत्रण स्वीकार किया है। शृंगेरी पीठ के शिविर के लिए शंकराचार्य मार्ग पर भूमि का आवंटन भी कर दिया गया है। कुंभ और महाकुंभ में अब तक द्वारका शारदा पीठ और ज्योतिषपीठ के अलावा पूरी पीठ के शंकराचार्य ही आते रहे हैं।ये पहला मौका है जब शृंगेरी पीठ का शिविर भी महाकुंभ में लगेगा।बता दें कि शृंगेरी पीठ के शंकराचार्य स्वामी भारती 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के सबसे बड़े शाही स्नान पर्व पर संगम में शिष्यों अनुयायियों और संतों के साथ डुबकी लगाएंगे.
इस बार महाकुंभ में 2000 ड्रोन शो से जगमाएगा आसमान, पौराणिक कथाओं होगा प्रदर्शन
29 Dec, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाकुंभ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। प्रयागराज में मंदिरों, गंगा घाटों, पार्कों, सड़कों और फ्लाईओवरों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। महाकुंभ में श्रद्धालुओं और पर्यटकों को कई नये और अनोखे मिलेंगे। इनमें से एक आकर्षक गतिविधि यूपी टूरिज्म विभाग की ओर से आयोजित किया जाने वाला ड्रोन शो होगा। महाकुंभ में पहली बार संगम नोज पर यह ड्रोन शो देखने को मिलेगा, जिसमें करीब 2000 लाइटनिंग ड्रोन महाकुंभ की पौराणिक कथाओं और प्रयाग के धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व का प्रदर्शन करेंगे।
विशेष रूप से समुद्र मंथन और अमृत कलश के दृश्य इस शो में शामिल होंगे
महाकुंभ का आयोजन हर 12 साल में एक बार होता है। महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। इस दौरान यूपी टूरिज्म द्वारा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट, वाटर एक्टिविटी, हॉट एयर बैलून और लेजर लाइट शो जैसी कई रोचक गतिविधियां की जाएंगी। महाकुंभ न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि यह प्रयागराज और यूपी को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान भी देगा। अब बस इंतजार है 13 जनवरी से इस महासमागम के शुभारंभ का। इसमें शामिल होने के लिए पूरे देश से लोग होटल और टेंट बुक करा रहे हैं। इस महाकुंभ में लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है जिसे लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है कि आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव लड़ें प्रशांत किशोर, जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग
29 Dec, 2024 07:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। वैशाली के बिदुपुर प्रखंड स्थित जनसुराज कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के हर घर जन सुराज अभियान को सफल बनाने एवं लोगों के बीच पार्टी के सिद्धांतों एवं विचारों को पहुंचाने तथा संगठन विस्तार के संबंध में बात हुई। बैठक में कार्यकर्ताओं के स्तर पर पार्टी से जुड़े कई आवश्यक सुझाव एवं परामर्श पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर के राघोपुर से चुनाव लड़ाने के लिए आमंत्रण दिया गया है। उसी क्रम में जनसंपर्क किया जाना है।
कार्यकर्ताओं ने बताया कि अगर प्रशांत किशोर राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं, तब बिहार की राजनीति पर बहुत ही दूरगामी प्रभाव पड़ने की संभावना होगी और माना जाएगा कि तेजस्वी यादव का विकल्प तैयार हो चुका है। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष जनसुराज पार्टी बिदुपुर चंद्रभूषण सिंह ने की।
राघोपुर विधानसभा सीट वैशाली जिले में स्थित है। यह सीट राघोपुर और बिदुपुर समुदाय विकास खंडों से बनी है। राघोपुर विधानसभा क्षेत्र हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। इस सीट का एक महत्वपूर्ण इतिहास रहा है, जहां लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी दोनों ने चुनाव जीता है और मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में, तेजस्वी इस सीट से विधायक हैं और उन्होंने 2015 और 2020 में यहां से चुनाव जीता है।
बता दें कि राघोपुर विधानसभा चुनाव के इतिहास में आज तक कमल नहीं खिला है। यहां से 2015 के चुनाव में भाजपा की ओर से सतीश खड़े हुए थे पर हार का सामना करना पड़ा। इस बार के चुनाव में भी तेजस्वी के मुकाबले सतीश ही चुनावी मैदान में हैं।