उत्तर प्रदेश
महाकुम्भ 2025-आपदा प्रबंधन के लिए योगी सरकार ने बनाया मास्टर प्लान
2 Jan, 2025 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुम्भ नगर । मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में विख्यात महाकुम्भ 2025 को आपदा मुक्त संपन्न करने के लिए योगी सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने और उससे निपटने के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित और सक्षम फोर्स को तैनात कर दिया गया है। इसी क्रम में अब क्विक रिस्पॉन्स के साथ ही जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम (आईआरएस) का गठन किया गया है। इसके तहत, मंडल, जनपद और मेला स्तर पर जिम्मेदारियां निर्धारित की गई हैं। मेला क्षेत्र के अंतर्गत किसी भी आपात स्थिति या आपदा के घटित होने पर रिस्पांसिबिल टीम तत्काल क्रियाशील हो जाएगी।
मण्डलायुक्त, प्रयागराज एवं अध्यक्ष, प्रयागराज मेला प्राधिकरण को रिस्पॉन्सिबल अधिकारी बनाया गया है। वहीं, पुलिस आयुक्त, प्रयागराज को सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह, जनपद स्तर पर जिला मजिस्ट्रेट, प्रयागराज एवं अध्यक्ष, डीडीएमए, प्रयागराज को इंसिडेंट कमाण्डर, अपर जिलाधिकारी को डिप्टी इंसिडेंट कमाण्डर और डीसीपी नगर, प्रयागराज को सुरक्षा अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेला क्षेत्र के लिए मेला अधिकारी को इंसिडेंट कमाण्डर मेला क्षेत्र नियुक्त किया गया है। सहायक मेला अधिकारी को उप इंसिडेंट कमाण्डर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कुंभ मेला को सुरक्षा अधिकारी, एसडीएम सेक्टर को इसिडेंट कमाण्डर मेला सेक्टर और एडिशनल एसपी-डिप्टी एसपी, सेक्टर को सुरक्षा अधिकारी मेला सेक्टर निर्धारित किया गया है। इन सभी का मुख्य कार्य आपदा की स्थिति में तुरंत क्रियाशील होना होगा।
प्रमुख सचिव पी गुरुप्रसाद की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी अधिसूचना के अनुसार, महाकुम्भ 2025, प्रयागराज के सुचारू संचालन के लिए मेले के आयोजन के दौरान किसी भी आपदा पर त्वरित, कुशल एवं प्रभावी गति से कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने के लिए संगठनातमक संरचना के अनुसार प्रत्येक हितधारक, उत्तरदाता की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को स्पष्ट किए जाने के उद्देश्य से इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम को महाकुम्भ मेला जनपद क्षेत्र के लिए गठित किया गया है। मेला क्षेत्र के अन्तर्गत किसी आपात स्थिति अथवा आपदा के घटित होने पर यह रिस्पांसिबिल टीम क्रियाशील रहेगी।
कटिहार में बच्चे पर भेड़िये का हमला, उग्र हुए ग्रामीणो ने पीट-पीट कर उतरा मौत के घाट
2 Jan, 2025 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कटिहार: बिहार के कटिहार में पिछले कुछ दिनों से एक भेड़िये ने इलाके में खौफ फैल रखा था. लोग भेड़िये के आतंक से इतने खौफजदा थे कि उन्होंने घर से निकलना भी बंद कर दिया था. भेडिये ने गांव में रहने वाले लोगों का जीना हराम कर रखा था. आए दिन एक भेड़िये लोगों पर हमला कर रहा था, जिसमें करीब एक दर्जन लोग घायल हो चुके थे. ऐसे ही एक भेड़िये का आजमनगर थाना क्षेत्र के लोगों ने काम तमाम कर दिया है.
आजमनगर थाना क्षेत्र के कन्हरिया कुशहा दियारा इलाके में गांववालों ने एक भेड़िये को पीट-पीटकर मौत के घात उतार दिया. दरअसल, 12 साल का जाकिर हुसैन खेत को जानवरों और पक्षियों से बचाने के लिए गया था. इसी दौरान एक भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया. जाकिर की चीख-पुकार सुनकर पास के खेत में काम कर रहे है किसान हैदर अली दौड़ कर उसे बचाने पहुंच गए, लेकिन भेड़िया ने उन पर भी हमला कर दिया.
गांववालों ने भेड़िये को मौत के घात उतारा
इसी बीच दोनों लोगों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग और गांववाले तुरंत मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मिलकर भेड़िये को पकड़ लिया. भेड़िये को पकड़ने के बाद सभी ने उसको पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. भेड़िये के हमले में जाकिर हुसैन और किसान हैदर अली बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भेड़िये ने दो लोगों पर हमला किया
घायल हैदर अली ने बताया कि 12 साल का जाकिर शाम के समय खेत में पक्षी भगाने गया था. इसी दौरान एक भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया. चीख-पुकार सुनकर मैं बचाने के लिए मौके पर पहुंचा, लेकिन भेड़िये ने मेरे ऊपर भी हमला कर दिया. भेड़िये ने मेरे चेहरे पर नुकीले दांतों हमला किया था, जिसमें मुझे कई जगह चोट आई हैं. वहीं, स्थानीय प्रतिनिधियों की माने तो इस इलाके के खेत खलिहानों में आए दिन जंगली जानवर खासतौर से गीदड़ और आदमखोर भेड़िया देखे जा सकते हैं, जो अकेले बच्चे और आदमी को देखकर हमला कर देते है. स्थानीय लोगों ने जंगली जानवरों को जल्द पकड़ने की वन विभाग से मांग की है.
'मंईयां सम्मान योजना' के तहत 56 लाख महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये ट्रांसफर, 6 जनवरी को होगा कार्यक्रम
2 Jan, 2025 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अगले हफ्ते ‘मंईयां सम्मान योजना’ की नई किस्त जारी करेंगे. इस योजना से राज्य की करीब 56 लाख महिलाओं को फायदा होगा. सरकार की ओर से इस योजना के जरिए हर महिला के खाते में सीधे 2,500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. ‘मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ की शुरुआत 6 जनवरी को राजधानी रांची के नामकुम के खोजा टोली मैदान से की जाएगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस दिन दोपहर 1 बजे के करीब इस समारोह की शुरुआत करेंगे. इस दौरान करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में दिसंबर से बढ़ी हुई 2500 रुपये राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी.
मनमोहन सिंह के निधन से टाला था कार्यक्रम
राज्य सरकार पहले अपनी इस अहम ‘मंईयां सम्मान योजना’ समारोह का आयोजन दिसंबर में ही करने वाली थी. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद 7 दिन के राजकीय शोक की वजह से इसे 6 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार इसे 28 दिसंबर से शुरू किया जाना था. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पिछले महीने ही कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की और प्रमुख अधिकारियों को सुचारू क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे. अगस्त में शुरू की गई इस अहम योजना के जरिए 18 से 50 साल की आयु की महिलाओं को शुरू में 1,000 रुपये दिए गए, जिससे राज्य की करीब 55 लाख महिलाओं को लाभ मिला.
सोरेन ने चुनाव के दौरान किया था वादा
हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव के दौरान दिसंबर से महिलाओं को यह सम्मान राशि एक हजार से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने का वादा किया था. विधानसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले सोरेन कैबिनेट ने दिसंबर से 1,000 की जगह 2,500 रुपये बढ़ाने का ऐलान किया था. माना जा रहा है कि रांची में आयोजित की जाने वाले इस समारोह में राज्यभर से करीब 3 लाख महिलाओं के शामिल होने की संभावना है. इसके लिए महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलों को पहले से ही पैसा उपलब्ध करा दिया है.
सरकार को चाहिए 7,300 करोड़ रुपये
राज्य सरकार इस संबंध में पिछले महीने ही ट्रायल कर चुकी है. सरकार ने 26-27 दिसंबर को टेस्ट के तौर पर हर जिले से 100 से 200 महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए थे. सरकार ने अपनी इस योजना के लिए 6,391 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर ली है. जारी वित्तीय वर्ष में ‘मंईयां सम्मान योजना’ के लिए बजट में कोई प्रावधान नहीं किया गया था. फिर दूसरे मद के जरिए फंड का इंतजाम किया गया. अब चूंकि सम्मान राशि 1,000 से बढ़ाते हुए 2,500 रुपये कर दी गई है तो ऐसे में राज्य सरकार का बोझ बढ़ गया है और उसे वर्तमान वित्तीय वर्ष 31 मार्च, 2025 तक 7,300 करोड़ रुपये की व्यवस्था करनी होगी.
पिता के संग मिल बेटे ने की मां और चार बहनों की हत्या
2 Jan, 2025 11:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में सुबह एक होटल में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई। इस घटना में आरोपी व्यक्ति को पुलिस ने मौके पर से ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) (मध्य लखनऊ) रवीना त्यागी ने कहा कि घटना नाका क्षेत्र में स्थित होटल शरनजीत में हुई। त्यागी ने बताया, आरोपी की पहचान अरशद (24) के रूप में हुई जिसने अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर पर हत्या कर दी। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे घटनास्थल से ही पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान आलिया (नौ), अलशिया (19), अक्सा (16), रहमीन (18), सभी अरशद की बहनें और अस्मा (आरोपी युवक की मां) के रूप में हुई है। त्यागी ने बताया कि 24 वर्षीय अरशद आगरा का रहने वाला है और प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि उसने घरेलू विवाद के कारण इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम को साक्ष्य एकत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है और इस मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई है। घटनास्थल पर पहुंचे संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध एवं मुख्यालय) बबलू कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि फॉरेंसिक टीम साक्ष्य संग्रह करने के लिए सक्रियता के साथ जांच कर रही है और वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा, ‘‘होटल के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है और किसी भी तथ्य के सामने आते ही, उसे मीडिया के साथ साझा किया जाएगा।’’ उन्होंने बताया कि, ‘‘बरामद किए गए शवों में किसी की कलाई पर चोट है तो किसी के गले पर चोट है। चोट के इन निशानों, गवाहों के बयानों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर हम इस मामले की विस्तृत जांच करेंगे।’’ अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अरशद पर ही अपनी मां और 4 बहनों के कत्ल का आरोप है। घटना को अंजाम देने के दौरान उसका पिता भी था। 24 साल का अरशद उत्तर प्रदेश के ही आगरा जिले के कुबेरपुर, तेहड़ी बगियार के इस्लाम नगर का रहने वाला है। आरोपी अरशद को हत्या वाले घटनास्थल से ही गिरफ्तार किया गया है।
बार-बार चालान होने पर निरस्त हो ड्राइविंग लाइसेंस: योगी
2 Jan, 2025 10:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव वर्ष के पहले दिन बुधवार को उप्र राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक ली। उन्होंने सभी विभागों को सड़क सुरक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच जनवरी तक हर हाल में बैठक संपन्न कर लें। छह से 10 जनवरी तक सभी स्कूलों-कॉलेजों में सड़क सुरक्षा नियमों से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि महाकुम्भ में बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए पीआरडी व होमगार्डों की संख्या बढ़ाई जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हर वर्ष हो रही 23-25 हजार मौतें देश व राज्य की क्षति है। यह दुर्घटनाएं जागरूकता के अभाव में होती हैं। सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे, बल्कि इसे प्रदेश के सभी 75 जनपदों में सुचारू रूप से संपन्न कराया जाए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भी हर माह जनपदों में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की बैठक हो, जिसमें पुलिस अधीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, आरटीओ, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहें। जनपद स्तर पर हुए कार्यों की प्रोग्रेस को लेकर हर तीसरे महीने शासन स्तर पर मूल्यांकन किया जाए।
उन्होंने कहा कि उन जनपदों व स्थलों को चिह्नित करें, जहां अधिक दुर्घटनाएं संभावित हैं। इसके लिए कारणों का पता करते हुए इसके समाधान की कार्ययोजना बनाई जाए। नाबालिग ई-रिक्शा व अन्य वाहनों का संचालन न कर पाएं, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई सुचारू रूप से की जाए। सड़कों पर अनिवार्य रूप से साइनेज लगाए जाएं, जिससे लोगों को आवागमन में भी सहूलियत हो सके। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग कतई बर्दाश्त नहीं है। इसे स्टॉर्टिंग पॉइंट पर ही रोका जाए। एक्सप्रेस व हाइवे पर लोडेड वाहन भी खड़े रहते हैं, जो दुर्घटना का कारण बनते हैं। इन वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटवाया जाए। हेलमेट, सीट बेल्ट तथा सड़क सुरक्षा के अन्य मानकों को अपनाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाकर प्रेरित किया जाए।
उन्होंने कहा कि किसी वाहन का बार-बार चालान होने पर लाइसेंस, परमिट निरस्तीकरण आदि की कार्रवाई की जानी चाहिए। इस कार्रवाई को अनिवार्य रूप से फॉस्टैग से जोड़ा जाए। सूचना, परिवहन व सड़क सुरक्षा से जुड़े विभागों की तरफ से अपील करने वाली होर्डिंग लगाई जाए। इसे सभी 75 जनपदों, 350 तहसीलों, 1500 थानों व सभी नगर निकायों के बाहर भी लगाया जाए। राहगीरों, आमजन को जागरूक किया जाए कि दुर्घटना को देखकर भागें नहीं, बल्कि घायलों को गोल्डेन ऑवर के अंदर समीप के हॉस्पिटल या ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाएं। एंबुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम न्यूनतम करें।
स्कूलों-कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब की तर्ज पर प्रत्येक जनपद में रोड सेफ्टी पार्क बनाए जाएं। रोड सेफ्टी अवेयरनेस कार्यक्रमों से स्कूली बच्चों को जोड़ते हुए यातायात नियम से जुड़े विषयों पर नाटक, संगीत, कविता, निबंध, संगोष्ठी, भाषण, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताएं कराई जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन निगम के बसों के ड्राइवरों की नियमित स्वास्थ्य जांच अनिवार्य रूप से कराई जाए। बसों की फिटनेस का भी ध्यान रखा जाए। हर निकायों में वेंडिंग जोन बनाकर रेहड़ी-पटरी वालों को स्थापित किया जाए। सड़कों पर कहीं भी अवैध स्टैंड न लगे, उनके लिए स्पेस बनाया जाए। ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए बाइकों में से मोडिफाई साइलेंसर व हॉर्न को प्रतिबंधित किया जाए। अवैध रूप से बसों का संचालन दुर्घटना का कारण बनता है। गैर अनुबंधित बसों का पंजीकरण कर उन्हें निर्धारित रूट प्रदान किया जाए। इससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी, साथ ही आमजन को भी सुविधा मिलेगी।
न्यू ईयर पार्टी के लिए नहीं मिले चार हजार रुपए, तो 8वीं के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान
2 Jan, 2025 09:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में 8वीं के एक छात्र ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक बच्चे ने यह खौफनाक कदम न्यू ईयर पार्टी के लिए घर से रुपये न मिलने के कारण उठाया है। राजधानी के मानक नगर स्थित आरडीएसओ सेक्शन में तैनात इंजीनियर उमेश कुमार का बेटा पुनीत कक्षा 8 का छात्र था। उमेश ने बताया कि जब वह कार्यालय चले गये, उसके बाद पुनीत को कुछ कपड़े खरीदने थे और न्यू ईयर पार्टी मनानी थी। जिसके लिए उसने अपनी मां रेनू से चार हजार रुपये की मांग की। उन्होंने बताया कि रेनू बेटे को 15 सौ रुपये दे रही थी, लेकिन पुनीत नाराज हो गया और कमरे में चला गया।
उन्होंने बताया की कुछ देर बाद रेनू बेटे को देखने गई, तो उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, आवाज देने और दरवाजा पीटने पर भी जब पुनीत ने जवाब नहीं दिया तो थकहार कर रेनू न दरवाजा तोड़ दिया। बेटे को फंदे से लटकता देख मां के होश उड़ गये और वह जोर-जोर से रोने लगी। हालांकि इसी बीच स्थानीय लोग भी घर पर पहुंच गये और पुनीत को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
दो अक्टूबर 2025 तक यूपी को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य
2 Jan, 2025 08:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी की गरीबी मुक्त प्रदेश के लिए महत्वाकांक्षी योजना ‘जीरो पावर्टी’ अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की लगातार समीक्षा के बाद अति गरीब परिवारों का सर्वेक्षण और सत्यापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि इन्हें योजनाओं का लाभ देकर गरीबी रेखा से ऊपर लाया जा सके।
गौरतलब है कि दो अक्टूबर 2025 तक प्रदेश गरीबी मुक्त राज्य बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता है। सरकार प्रदेश में 15 लाख अति गरीब परिवारों को चिन्हित करने के लिए पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, बीसी सखी, और स्वयं सहायता समूहों (एस.एच.जी.) की मदद से सर्वेक्षण कराया जा रहा है। इन परिवारों में आवासहीन, कच्चे मकानों में रहने वाले, भूमिहीन, और दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है। सर्वेक्षण पूरा होने के बाद इन परिवारों के रिकॉर्ड का सत्यापन ग्रामस्तरीय समितियों द्वारा किया जाएगा।
इस महत्वाकांक्षी योजना में डिजिटल तकनीक का पूरा उपयोग किया जा रहा है। मॉप-अप मोबाइल ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण और सत्यापन कार्य किया जा रहा है। इसमें संबंधित परिवारों का आधार, बैंक खाता विवरण, और लाभार्थी का फोटोग्राफ अपलोड किया जा रहा है। सर्वेक्षण प्रक्रिया के बाद, ग्रामस्तरीय समिति के सदस्य, जिनमें ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, विद्यालय के हेडमास्टर, स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष, आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शामिल हैं वे चयनित लाभार्थियों की पुष्टि करेंगे। चयन प्रक्रिया में पांच में से न्यूनतम तीन सदस्यों का अभिमत आवश्यक होगा। चयन प्रक्रिया को और पारदर्शी बनाने के लिए सभी रिकॉर्ड मॉप-अप ऐप और जीरो पावर्टी पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
सरकार की इस योजना में सरकारी फंड के अलावा कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड का भी उपयोग किया जाएगा। चिन्हित परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न कंपनियों और संगठनों से सहयोग लिया जाएगा। पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि 2 अक्टूबर, 2025 तक प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान के तहत ग्रामीण स्तर पर कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को शत-प्रतिशत सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य है कि प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों को सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जाए।
शीतलहरी ने बढ़ाई कनकनी, नीचे गिरा तापमान
1 Jan, 2025 08:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद।धनबाद में मौसम का मिजाज बदल गया है। शीतलहरी ने कनकनी बढ़ा दी है।धनबाद का न्यूनतम तापमान चार डिग्री नीचे गिर गया। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहा। इससे ठंड बढ़ गई। अगले दो दिनों बाद धनबाद को ठंड से राहत मिलेगी। मंगलवार को सुबह से ही धनबाद में बादल छाए हुए थे। बादलों की वजह से ठंड बढ़ गई। दोपहर 12 बजे के बाद धीरे-धीरे धूप निकली तो राहत मिली। शाम ढलने के बाद एक बार फिर से शीतलहरी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया। नए साल का जश्न मनाने निकले लोगों के उत्साह में ठंड ने खलल डालने का काम किया। हवाओं की रफ्तार की वजह से कनकनी बढ़ गई। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार अगले दो दिनों में धनबाद को ठंड से राहत मिलेगी। पांच जनवरी तक न्यूनतम तापमान बढ़कर 13-14 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इससे ठंड से राहत मिलेगी।एक जनवरी को धनबाद में सुबह कुहासा
छाया रहेगा। सुबह दस बजे तक धूप निकलेगी और नए साल का स्वागत करने
निकले लोगों को मौसम का साथ मिलेगा।न्यूनतम तापमान 10 रहने की वजह से ठंड का भी अहसास होगा। हल्की कनकनी भी लगेगी। नए साल पर पिकनिक स्पॉट पर साफ मौसम में भीड़ जुटेगी।
राहे में हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात
1 Jan, 2025 07:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। दुलमी गांव और सोनाहातू प्रखंड की जामुदाग पंचायत के हेसाहातू और मगनडीह गांव में सोमवार की रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों में खेत में लगी सब्जी और धान की फसल को रौंद डाला। हाथियों ने जिन किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है उनमें फागूराम महतो, बोलाई अहीर, डोमिनी देवी, तिलक महतो, सैनाथ अहीर, देवेंद्रनाथ महतो, पूर्णिमा देवी, धनेश्वर कोइरी, बुद्धेश्वर मेहता, धनु कोइरी, गिरधर महतो आदि शामिल हैं। वहीं 40 हाथियों का झुंड क्षेत्र में प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। हाथियों का झुंड सोमवार की रात उत्पात मचाने के बाद बांस वन जंगल में जमा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग की है। हाथियों के उत्पात की सूचना पर पंचायत समिति सदस्य रूप कुमार साहू, गांव जाकर किसानों से क्षति की जानकारी ली और वन विभाग से मुआवजा देने की मांग रखी।
माप तौल अधिकारी ने कांटा घरों का किया निरीक्षण, कहा केस होगा
1 Jan, 2025 06:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। सीसीएल एनके एरिया में वजन हेरा-फेरी मामले को लेकर मंगलवार को रांची माप तौल विभाग की महिला इंस्पेक्टर अधिकारी संगीता बाड़ा ने खलारी के सीसीएल इलाके के कांटा घरों की जांच की। उन्होंने कहा कि मामले में सीसीएल अधिकारी, वार्षिक मरम्मत का काम करनेवाली कंपनी और कांटा घरों की सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवानों के खिलाफ कार्रवाई जाएगी। इससे पहले केडीएच के तीन नंबर कांटा घर को छोड़कर सभी कांटा घरों के अंदर जाकर जांच की और संबंधित विभाग के कर्मी और अधिकारियों से जानकारी हासिल की। इस दौरान इंस्पेक्टर संगीता बाड़ा ने वजन हेरा-फेरी मामले को लेकर सीसीएल की जांच टीम द्वारा दो कांटा घरों में लगी मशीन को खोलकर जांच करने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सीसीएल की जांच टीम के अधिकारी ने मुझे यह बताया था कि कांटा घर में कुछ गड़बड़ी है। उसकी मशीन को खोलकर चेक करना है। लेकिन यहां दो और कांटा घरों की मशीन को खोलकर उसके पॉर्ट्स को ले जाया गया है। बिना माप तौल विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में मशीन को खोला जाना अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए जांच टीम, वहां पर काम करनेवाले कर्मी और सुरक्षाकर्मी के खिलाफ मामला बनता है। रिपोर्ट तैयार कर ली गई है अनुमोदन के बाद उसे कोर्ट में भेजा जाएगा।
झारखंड सरकार की मुख्य सचिव ने परिवार के साथ जू का किया भ्रमण
1 Jan, 2025 05:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। मुख्य सचिव अलका तिवारी उनके पति पूर्व मुख्य सचिव रहे डीके तिवारी मंगलवार को परिवार के साथ घूमने के लिए भगवान बिरसा जैविक उद्यान पहुंचे।मुख्य सचिव ने जू में बैट्री वाहन में सवार होकर भ्रमण किया। सांप घर बंद रहने के कारण बाहर से देखने के बाद वहां से निकल गई। वन विभाग का सचिव रहने के समय मुख्य सचिव अलका तिवारी ने सांप घर का उद्घाटन किया था। तितली पार्क के पास मुख्य सचिव ने रुद्राक्ष और डीके तिवारी ने सिंदूर के पौधे लगाए। पांच घंटे जू में भ्रमण के दौरान 11 बजे मुख्य सचिव अलका तिवारी उनके पति और झारखंड के मुख्य सचिव रहे डीके तिवारी पहुंचे थे। जू के डायरेक्टर जब्बर सिंह ने उनका स्वागत किया। वह सबसे पहले बाघ केज और उसके बाद तेंदुआ केज पहुंचकर तेंदुआ देखा। तेंदुआ देखने का बाद लेफ्ट कैट गई। इसके बाद शेर देखने के बाद हाथी और हिप्पो केज पहुंचकर हिप्पो देखा। वहां से जू के दूसरी ओर मछलीघर और तितली पार्क का भ्रमण कर रांची लौट गईं।
नहर में गिरी बाइक, तीन युवकों की मौत
1 Jan, 2025 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सासाराम । सासाराम के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गई। ये युवक जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे जब उनकी बाइक अनियंत्रित होकर लखुई लख नहर में गिर गई। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई, जिनकी पहचान एक ही परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है।
घटना उस समय हुई जब तीनों युवक अपनी बहन के गांव नटवार से जन्मदिन मना कर देर रात अपने गांव गुंसेज लौट रहे थे। सुबह के समय पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवकों ने घटनास्थल पर बाइक और शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मृतकों की पहचान प्रियांशु कुमार (25 वर्ष), पिता मुंद्रिका सिंह, अंकित कुमार (25 वर्ष), पिता संजय सिंह, शशिरंजन उर्फ मनु कुमार (23 वर्ष), पिता रामेश्वर सिंह के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा रात में हुआ, लेकिन अंधेरे में इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। हादसे के बाद पूरे इलाके में नववर्ष के पहले दिन शोक का माहौल है। तीनों युवकों की मौत से उनके परिवार और गांव में मातम छा गया है। स्थानीय लोग घटना से गहरे सदमे में हैं।हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
महिला ने खेत में उतार दिए पूरे कपड़े, फिर युवक ने किया गंदा काम
1 Jan, 2025 10:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश से एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने का मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे। अब यहां हाथरस में पड़ोसी युवक द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पड़ोसी युवक पर खेत में ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया है। वहीं इस संबंध में अपनी जांच शुरू कर दी है।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि युवक ने पड़ोसी महिला का अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला को ब्लैकमेल करने लगा। महिला ने युवक से इस वीडियो को डिलीट करने के लिए काफी मिन्नत भी की।
पुलिस ने बताया कि गत सप्ताह युवक ने महिला को खेत में मिलने के लिए बुलाया। इस दौरान महिला ने खेत में पहुंच युवक से वीडियो को डिलीट करने को कहा। युवक ने महिला के सामने शर्त रखी कि वह उसके साथ संबंध बनाएगी तो वीडियो को डिलीट कर देगा। इसके बाद महिला ने दबाव में सारे कपड़े उतार दिए। इसके बाद युवक ने महिला के साथ खेत में दुष्कर्म किया।
महिला ने एसपी दफ्तर में की शिकायत
इसके बाद महिला ने घर जानकर इस घिनौनी वारदात की जानकारी अपने परिवार के लोगों को दी। इसके बाद महिला परिवार के साथ थाने पहुंची। यहां पर सुनवाई नहीं होने पर एसपी दफ्तर में शिकायत की। एसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की।
संभल, वाराणसी, बुलंदशहर के बाद अब मुरादाबाद में भी 44 साल से बंद गौरी शंकर मंदिर मिला
1 Jan, 2025 09:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरादाबाद । संभल, वाराणसी और बुलंदशहर के बाद अब मुरादाबाद में भी 44 साल से बंद गौरी शंकर का मंदिर मिला है. जानकारी के मुताबिक नगर निगम की टीम ने जब गर्भगृह की खुदाई की तो उन्हें वहां मलबे में दबा शिवलिंग मिला और इसके साथ ही कई खंडित प्रतिमाएं भी बरामद की गईं. जानकारी के मुताबिक 44 सालों से बंद इस गौरी शंकर मंदिर में नंदी, गणेश, कार्तिकेय और भगवान हनुमान की खंडित प्रतिमाएं मिली हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने मंदिर में साफ-सफाई कराई है. हालांकि, अबतक यह सामने नहीं आया है कि इस पर किस प्रकार कब्जा किया गया था. कई सालों से बंद रहने के कारण इस मंदिर की स्थिति काफी खराब हो गई है. अब मंदिर में साफ-सफाई कराने और रंग करवाने के बाद एक बार फिर प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी और इसे पूजा-अर्चना की स्थिति में लाया जाएगा. मंदिर के निरीक्षण के दौरान सामने आया कि इसके दोनों द्वारों को 1980 में मलबा डालकर चिना दिया गया था. साथ ही यह भी सामने आया है कि 1980 के दंगों में पुजारी की हत्या होने के बाद से ही मंदिर बंद था. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारी के पोते ने एक हफ्ते पहले ही मुरादाबाद के डीएम को एप्लिकेशन लिखी थी और मंदिर को दोबारा खोले जानी की गुहार लगाई थी. बता दें कि शिव गोरी मंदिर में रंगाई पुताई का काम शुरू हो गया है. इस मंदिर को जिला अधिकारी अनुज कुमार के निर्देश पर प्रशासन लगा कर खुलवाया गया था. वहीं कल नगर आयुक्त ने जीर्णोधरी का लेटर दिया था. इसके बाद प्राचीन गौरी शंकर मंदिर के अंदर रंग पुताई का कार्य चलाया जा रहा है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव क्या अपनी रणनीति बदलेंगे?
31 Dec, 2024 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। यूपी में पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए पॉलिटिक्स से मजबूत बीजेपी को बैकफुट पर धकेलने वाले अखिलेश यादव क्या 2025 में अपनी रणनीति बदलेंगे? सवाल उठने लगा है कि अखिलेश यादव के लिए 2024 अच्छा रहा। उन्होंने समाजवादी पार्टी को माय यानी मुस्लिम-यादव समीकरण से बाहर निकालकर गैर यादव पिछड़ा और दलित समाज के भी स्वीकार्य बनाने में सफलता हासिल की है। हालांकि, लोकसभा चुनाव में 37 सीटें जीतकर देश में तीसरे नंबर की पार्टी बनने के बाद भी अखिलेश को अन्य प्रदेशों में तबज्जो नहीं मिली। ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी की रणनीति पर सवाल उठाए जाने लगे हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया का स्वरूप बदलता दिख रहा है। प्रदेश में मजबूत आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। लोकसभा चुनाव में आप और कांग्रेस गठबंधन के तहत चुनाव लड़ी थी, लेकिन बीजेपी को मात देने में सफल नहीं रही। ऐसे में आप ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का साथ छोड़ा है। दरअसल आप को लगने लगा है कि कांग्रेस का वोट बैंक आप की तरफ शिफ्ट होना संभव नहीं है। आपसे गठबंधन कर कांग्रेस ही फायदे में रहेगी। आपके बदले रुख के बाद इंडिया गठबंधन के अन्य सहयोगियों के बीच भी हलचल तेज हो गई है।
दरअसल तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाया। यह सवाल राहुल गांधी की रणनीति पर उठाया जाना माना। इसके बाद विवाद में सपा और सहयोगी भी कूद पड़े। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद शिवसेना उद्धव गुट की ओर से 6 दिसंबर बाबरी मस्जिद विध्वंस के समर्थन में बयान आया। इस पर समाजवादी पार्टी ने आपत्ति जताई। विवाद इस कदर गहराया कि सपा ने इंडिया गठबंधन से बाहर होने के संकेत दे दिए। वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने राहुल गांधी को इंडिया गठबंधन का नेता न चुने जाने का दावा किया। उन्होंने राहुल गांधी को नेता ही मानने से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में अखिलेश ने सपा-कांग्रेस गठबंधन बरकरार रहने की बात कही थी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सपा की रणनीति पर सवाल उठने लगे हैं। पार्टी दिल्ली को लेकर क्या फैसला लेती है, यह देखना दिलचस्प होगा। दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद हुए पिछले दो विधानसभा चुनाव में पार्टी का रुख अलग दिख रहा है। हरियाणा में सपा ने कांग्रेस के लिए मैदान खुला छोड़ दिया था। वहीं, महाराष्ट्र के चुनावी मैदान में पार्टी उतरी। पार्टी ने 8 उम्मीदवार उतारे। इंडिया गठबंधन से दो सीटों पर समर्थन मिला और उन पर पार्टी जीती भी। अखिलेश यादव सपा को राष्ट्रीय पार्टी बनाने का दावा करते नजर आते हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों में वे सहयोगी दलों के समर्थन की बात करते हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आप अलग-अलग मैदान में उतरेंगी। दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है। एक-दूसरे पर हमले भी कर रही हैं। पिछले दिनों अखिलेश यादव पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का समर्थन करते दिखे।
आप दिल्ली की सत्ता पर एक दशक से काबिज है। पार्टी की स्थिति प्रदेश में मजबूत है। ऐसे में प्रदेश की विपक्षी पार्टी बीजेपी पर बढ़त बना सकती है। वहीं समाजवादी पार्टी की स्थिति उस स्तर की नहीं दिखती है। ऐसे में अगर अखिलेश चुनाव से दूर रहने और आप को समर्थन देने का ऐलान करते हैं तो आश्चर्य नहीं होगा। वहीं दिल्ली से कांग्रेस को यूपी चुनाव 2027 का संकेत भी मिल सकता है।