उत्तर प्रदेश
विधानसभा चुनाव से पहले बिहार दौरे पर उतरेंगे केंद्रीय मंत्री, 18 फरवरी से मिशन शुरू
14 Feb, 2025 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिससे पहले भाजपा इसकी तैयारियों में जुट गई है। बिहार भाजपा विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बनाकर नरेंद्र मोदी सरकार के बजट की उपलब्धियां गिनाएगी।
इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्रियों को बिहार के हर जिले में भेजकर प्रेसवार्ता कराने का लक्ष्य तय किया है। 18 फरवरी से इसकी शुरुआत होगी और केंद्रीय मंत्री बिहार आएंगे।
केंद्रीय मंत्रियों और नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को मिला टास्क
मोदी सरकार के बजट को भुनाने के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। केंद्रीय मंत्रियों से लेकर नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों को बड़ा टास्क दिया है।
अहम यह है कि नीतीश कैबिनेट के सभी मंत्री चाहे वे भाजपा के हों या जदयू के अपने प्रभार वाले जिले में जाकर प्रेसवार्ता करेंगे। इस दौरान एनडीए के नेता भी साथ रहेंगे।
जिला मुख्यालय में करेंगे प्रेसवार्ता
केंद्रीय मंत्रियों के साथ ही नीतीश सरकार के मंत्रियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। केंद्रीय मंत्री से लेकर बिहार सरकार के मंत्री जिलों में जाकर प्रेसवार्ता करेंगे।
भाजपा नेतृत्व ने जिला स्तर पर पार्टी नेताओं से कहा है कि बजट की खास बातों को जनता के बीच ले जाएं। केंद्रीय बजट में बिहार के लिए जो खास घोषणाएं की गई हैं, उस बारे में जानकारी दें। लोगों को बताएं कि केंद्र सरकार ने बिहार के लिए कितना काम किया है।
बजट में किस वर्ग के लिए खास है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग के साथ ही आयकर में छूट देने से लेकर अन्य बातों को जनता के बीच पहुंचाएं।
केंद्रीय नेतृत्व के आदेश के बाद बिहार भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बिहार भाजपा के पूर्व प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव भी पटना आ रहे हैं। संभवत: वे 18 फरवरी को केंद्रीय बजट पर प्रेसवार्ता करेंगे।
बजट में बिहार के लिए हुए ये बड़े एलान
बिहार में मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं विपणन की स्थिति में सुधार के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना होगी।
वर्षों से लंबित पश्चिमी कोसी नहर परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय मदद का एलान किया है।
बिहटा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण की घोषणा की गई है।
बिहार में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फूड टेक्नोलाजी एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की स्थापना का एलान।
राष्ट्रीय स्तर पर लघु एवं सीमांत किसानों के लिए केसीसी की लोन सीमा में वृद्धि का एलान, जिसका फायदा बिहार के किसानों को भी मिलेगा।
"120 करोड़ की धोखाधड़ी में AKTU मास्टर माइंड पकड़ा गया, तीन महीने तक पुलिस से बचता रहा"
14 Feb, 2025 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। एकेटीयू के बैंक खाते से 120 करोड़ की ठगी करने वाला मास्टर माइंड साइबर क्राइम टीम के सवा करोड़ की जमीन के लिए बुने गए जाल में फंस गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। साइबर क्राइम थाने की टीम ने उसे करीब 9 महीने बाद गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि आरोपी वारदात के बाद दुबई भाग गया था। उसने ठगी के रुपये से कार खरीदी थी। टीम ने उसे बरामद कर लिया है। फिल्हाल सवा करोड़ की जमीन के लिए बुने गए जाल में फंसकर जमीन की रजिस्ट्री कराने लखनऊ पहुंचे मो. चांद उर्फ सनी जानसन को बुधवार को साइबर क्राइम टीम ने दबोच लिया।
किशनगंज-प्रयागराज हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, कार-डंपर की टक्कर में दो की मौत
14 Feb, 2025 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना-बक्सर एनएच 922 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव के पास गुरुवार रात को एक भीषण सड़क दुर्घटना घटी। किशनगंज से प्रयागराज जा रही एक कार, जो कुम्भ स्नान के लिए जा रही थी, डंपर से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रयागराज जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना की जानकारी के अनुसार, किशनगंज जिले के कुर्ला कोर्ट थाना क्षेत्र के लोधाबारी गांव के छह लोग एक कार में सवार होकर प्रयागराज जा रहे थे। रात के समय जब वे कठार खुर्द गांव के पास पहुंचे तो सड़क पर एक पंचर डंपर खड़ा था और कार उसमें टकरा गई।
दो लोगों की मौत
इस दुर्घटना में कमल राजभर की 50 वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी की मौत रास्ते में हो गई, जब उन्हें डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था। वहीं, गणेश राजभर के 35 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न राजभर की इलाज के दौरान बक्सर सदर अस्पताल में मौत हो गई।
इसके अलावा, गंभीर रूप से घायल अन्य लोग मंटू राजभर की 50 वर्षीय पत्नी सरली देवी, गणेश राजभर की 32 वर्षीय पत्नी आशा देवी, रेनु कुमारी (23 वर्ष) और कार के चालक मुनारूल (35 वर्ष) हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है। सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दुर्घटना के बाद पुलिस ने कार और डंपर को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना का मुख्य कारण सड़क के बीचों बीच खड़ा पंचर डंपर था, जिसकी वजह से कार अनियंत्रित हो गई।
यह भी जानकारी मिली है कि किशनगंज से तीन गाड़ियों से लोग महाकुंभ जाने के लिए निकले थे। इनमें से दो गाड़ियां आगे निकल गई थीं। पीछे वाली गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।
ऑनलाइन जॉब फ्रॉड: वर्क फ्रॉम होम के नाम पर रांची की महिला से ठगी
14 Feb, 2025 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची से साइबर फ्रॉड करने का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां अपराधियों द्वारा महिला के मोबाइल पर पहले टेलीग्राम के जरिये एक लिंक भेजा गया और फिर दिए गए टास्क के नाम पर एक लाख से ज्यादा रुपये की ठगी कर ली गई है. इसलिए अगर आपके मोबाइल पर किसी भी एप्लीकेशन के जरिए वर्क फ्रॉम होम के नाम पर कोई लिंक आता है, तो इससे आपको सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि साइबर अपराधियों के निशाने पर वैसे शिक्षित बेरोजगार हैं, जिन्हें नौकरी की तलाश है. साइबर अपराध की यह घटना रांची के सिरम टोली में रहने वाली एक ग्रहणी के साथ हुई है. दरअसल महिला की शादी एक साधारण परिवार में हुई है, इसलिए ग्रहणी हमेशा अपने पति की आर्थिक मदद करने के ख्याल से अलग-अलग साइट्स पर वर्क फ्रॉम होम जैसी जानकारी सर्च करती थी. इस क्रम में उसे कोई काम तो नहीं मिला, लेकिन वह साइबर अपराधियों की नजर में आ गई और साइबर अपराधियों ने बड़े ही शातिर तरीके से महज कुछ घंटे के अंदर ही उस ग्रहणी से तकरीबन डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए.
इस घटना के बाद पीड़िता सदमे में है. वह ना तो कुछ खा पा रही है और ना ही अपने परिवार का ख्याल रख पा रही है. पीड़िता की सास ने पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताती है कि उसकी बहु को टेलीग्राम में एक मैसेज आया और कहा गया कि सिर्फ लाइक करने पर पैसे मिलेंगे कुछ ड्रेस और ज्वेलरी की क्वालिटी बताने पर पैसे दिए जाएंगे. जैसे ही महिला ने इस टास्क को पूरा किया तो सबसे पहले उसके अकाउंट में 129 रुपए आए फिर दूसरे टास्क को पूरा करने पर महिला के अकाउंट में 900 रुपए आए और तीसरे टास्क को पूरा करने पर महिला के अकाउंट में 3900 रुपए आए.
जब महिला पूरी तरीके से साइबर अपराधियों के शिकंजे में आ गई तो अपराधियों द्वारा कहा गया कि अब जो टास्क होगा वह मनी टास्क होगा, जिसके लिए कुछ पैसे डालने होंगे. जिसे लेकर महिला ने दो बार मिलकर 10000 डाल दिए. फिर मैसेज में यह कहा गया कि उसके अकाउंट में कुछ दिक्कत आ गई है इसलिए धीरे-धीरे कर और पैसे डलवाए गए और इस तरीके से महिला ने तकरीबन 97 हजार रुपए उसके अलग-अलग अकाउंट में क्रेडिट कर दिए.
पीड़िता की सास आगे बताती है कि उसके बेटे की कुछ वर्षों पहले शादी हुई है और उसका एक 5 महीने का बच्चा भी है, लेकिन उनकी बहू साइबर फ्रॉड के झांसे में आ गई और उसने अपने तमाम रिश्तेदारों से 10000, 5000 ऐसे कर पैसे उधार ले लिए हैं. जब उसे इस बात की जानकारी हुई कि उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है और फिर एक लाख डालने को बोला जा रहा है, तब वह घबरा गई और इसी बीच उसके पति को इस मामले की जानकारी हुई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. मामले की शिकायत साइबर थाने में कराई गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गुमला में बड़ा सड़क हादसा, मंत्री के काफिले की गाड़ियां भिड़ीं, कई लोग घायल
14 Feb, 2025 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के गुमला जिला में राज्य की कृषि एवं पशुपालन मंत्री के काफिले की तीन कारें आपस में टकरा गईं. हादसा जिले केबसिया थाना क्षेत्र में हुआ. हादसे में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुप्रिया भगत समेत 5 लोग घायल हो हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से पुलिस प्रशासन एम् हड़कंप मच गया. घटना की जांच की जा रही है.
हादसा गुमला जिले के बसिया प्रखंड में हुई. जानकारी के मुताबिक, झारखंड सरकार की कृषि सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बसिया के दौरे पर थीं. वह जब जोलो गांव की ओर जा रही थीं, उसी वक्त कृषि मंत्री शिल्पी के काफिले में चल रही एक कार ने अचानक से ब्रेक मारा. अचानक कार रुकने से उस पीछे चल रही स्विफ्ट और बसिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ ) सुप्रिया भगत की सुमो कार आपस में टकरा गईं.
हादसे में 5 लोग हुए घायल
कृषि मंत्री की काफिले में चल रही 3 गाड़ियां के आपस में टकराने की घटना से हड़कंप मच गया.हादसे में बसिया की प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुप्रिया भगत, उनकी गाड़ी के चालक जगपाल कुमार, जेएसएलपीएस के बनमाली साहू, रामजड़ी निवासी जितेंद्र कुमार भगत और ज्योति लकड़ा घायल हुए हैं. इस घटना में तीनों गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की कार काफिले में आगे थी , इस कारण वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
आपस में टकराईं तीन गाड़ियां
किसानों को समुचित लाभ मिल सके, किसानों के लिए बनी योजना धरातल पर क्रियान्वित होकर, लाभुक तक पहुंच रही है या नहीं, इसके साथ ही किसानो की समस्याओं से रूबरू होने के लिए लगातार कृषि मंत्री झारखंड के विभिन्न जिलों का दौरा कर रही हैं. वह गुमला जिला के बसिया प्रखंड में दौरा करने के लिए पहुंची थी, जहां उनकी कारकेड में चल रही तीन गाड़ी आपस में टकरा गईं, जिसमें बसिया बीडीओ समेत पांच लोग घायल हो गए. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पूरी तरह सुरक्षित हैं.
कौन हैं शिल्पी नेहा तिर्की?
शिल्पी नेहा तिर्की रांची जिला अंतर्गत मांडर विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार कांग्रेस पार्टी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुई हैं. वह राज्य के पूर्व मंत्री बंधु तिर्की की बेटी हैं. इस बार की हेमंत सोरेन कैबिनेट में शिल्पी नेहा तिर्की को कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग मंत्रालय संभालने की जिम्मेदारी देते हुए उन्हें 5 दिसंबर 2024 को राज्य की कृषि मंत्री बनाया गया था.
ट्रेन में अधिकारी का रूप धारण कर सफर कर रहा था शख्स, TTE ने सही पहचान पूछी और पुलिस को किया सूचित"
14 Feb, 2025 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
असम जा रही नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस में रौब दिखाकर यात्रा कर रहे फर्जी अधिकारी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। आरोपित से उत्तर प्रदेश सचिवालय का फर्जी पहचान पत्र मिला है। इसे दिखाकर वह ट्रेनों में मुफ्त यात्रा करता था।सोनभद्र जिले के थाना राबर्ट्सगंज क्षेत्र के गांव मुसही चरखा टोला का गुरुवार को नार्थ-ईस्ट एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में बिना टिकट यात्रा कर रहा था। पेंट्रीकार के वेंडर को खुद को रेलवे का अधिकारी बताया। वेंडर उसकी आवभगत करने लगा। ट्रेन में चेकिंग कर रहे टीटीई को वेंडर ने उसके बारे में जानकारी दी।दादरी निकलने पर टीटीई ने पेंट्रीकार में पहुंचकर आरोपित से जानकारी मांगी। सही जानकारी न देने पर सख्ती से पूछताछ की तो उसने खुद को उत्तर प्रदेश सचिवालय का अधिकारी बताया। इसके बाद सीआईटी ने रेलवे कंट्रोल को सूचना दी। ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर जीआरपी ने उतार लिया।
सख्ती से पूछताछ में उगला सच
जीआरपी के इंस्पेक्टर ने बताया कि सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित ने सच उगल दिया। आरोपित से सचिवालय का फर्जी पहचान पत्र मिला है। वह फर्जी पहचान पत्र दिखाकर ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करता है। उसे जेल भेज दिया गया है।
मंईयां सम्मान योजना की जनवरी-फरवरी किस्त पर बड़ा अपडेट, जानें भुगतान की तारीख
14 Feb, 2025 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को जनवरी माह की राशि सभी जिलों से जांच रिपोर्ट आने के बाद मिलेगी। अभी कई जिलों में आवेदनों के सत्यापन का कार्य चल ही रहा है।
वहीं, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग को अभी तक जिलों से जांच रिपोर्ट नहीं मिली है, जबकि इसे लेकर जिलों को रिमांइडर भी भेजा गया है।
जनवरी और फरवरी की एक साथ जारी होगी किस्त
विभाग जनवरी और फरवरी माह की राशि एक साथ जारी करने को लेकर काम कर रहा है। जिलों से रिपोर्ट मिलने पर शिवरात्रि से पहले राशि बैंक खाते में हस्तांतरित हो सकती है।
सभी जिलों की रिपोर्ट का इंतजार
विभागीय सूत्रों के अनुसार, सभी जिलों से जांच रिपोर्ट आ जाती है तो उन लाभार्थियों के खाते में राशि हस्तांतरित हो सकता है, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक हो गया है। हालांकि मार्च माह तक आधार की अनिवार्यता से छूट की फाइल भी बढ़ी हुई है। 18 फरवरी को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में इसपर स्वीकृति मिल सकती है।
मार्च तक आधार की अनिवार्यता से छूट मिलने पर उन सभी महिलाओं के खाते में राशि हस्तांतरित होगी, जिनके आवेदन जिलों में चल रहे सत्यापन में सही पाए गए हैं। इधर, पोर्टल के दुरुस्त होने के बाद भी जिलों में नए आवेदकों के आवेदन नहीं लिए जा रहे हैं।
बता दें कि कई जिलों में सत्यापन के क्रम में योजना के फर्जीवाड़ा के मामला सामने आए हैं। बोकारो, गढ़वा, रांची, हजारीबाग आदि जिलों में बड़ी संख्या में ऐसे मामले आए हैं। ऐसे फर्जीवाड़ा मामले में विभिन्न जिलों में हजारों आवेदन रद किए गए हैं।
केंद्र ने दी तीन माह की पेंशन की राशि
केंद्र सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में तीन माह की राशि राज्य सरकार को उपलब्ध करा दी है।
इसके बाद विभाग ने पिछले वर्ष अक्टूबर, नवंबर तथा दिसंबर माह की राशि सभी जिलों को उपलब्ध करा दी है।
जिलों के माध्यम से तीनों माह की पेंशन की राशि लाभुकों के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जा रहे हैं।
महाकुंभ में त्रिजटा स्नान, कल्पवासियों ने लिया दोबारा आने का संकल्प"
14 Feb, 2025 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुंभ नगर। स्नान-दान का पर्व त्रिजटा फाल्गुन कृष्णपक्ष की द्वितीया तिथि शुक्रवार यानी कि आज मनाई जा रही है। महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रवास करने वाले संत व कल्पवासी त्रिजटा स्नान करके विदा होंगे।संत मठ-मंदिर चले जाएंगे तो वहीं कल्पवासी अपनी गृहस्थी में लौट जाएंगे। संगम समेत गंगा के समस्त घाटों पर भोर से स्नान का क्रम आरंभ हो गया है। स्नान के बाद वापसी का क्रम चल रहा है। जो संत और कल्पवासी बचेंगे वह महाशिवरात्रि पर्व पर स्नान करने के बाद ही जाएंगे।
त्रिजटा का स्नान कर विदा होते हैं कल्पवासी
उसके पहले कोई मेला क्षेत्र नहीं छोड़ेगा। प्रयाग धर्म संघ के अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने बताया कि कल्पवासी शैय्या दान, अन्न दान, वस्त्र दान और धन दान करते हैं। अगर कल्पवासी किसी कारणवश माघी पूर्णिमा को अनुष्ठान पूरा नहीं कर पाते हैं तो वह बाद में उसे दान करके दो दिन बाद त्रिजटा का स्नान करके विदा होते हैं।वहीं, हजारों कल्पवासियों के मेला क्षेत्र छोड़ने का क्रम गुरुवार को जारी रहा। माघी पूर्णिमा पर स्नानार्थियों की भीड़ अत्यधिक रही। इसके चलते वाहनों का प्रवेश भी मेला क्षेत्र में वर्जित कर दिया गया था। भीड़ कम होने के बाद वाहनों को प्रवेश दिया गया। जिनके वाहन आते गए वह संत और कल्पवासी मेला क्षेत्र से विदा होते गए।
अध्यात्म और संस्कृति का सबसे बड़ा आयोजन है महाकुंभ
आपको बता दें कि महाकुंभ अध्यात्म और संस्कृति का सबसे बड़ा आयोजन है। इसका हर सेक्टर ज्ञान, भक्ति और साधना के विविध रंगों से रंगा रहा। अखाड़ों के वैभव, संतों की तपस्या के साथ कल्पवासियों का त्याग भी अद्वितीय रहा।
10 लाख गृहस्थों ने किया था कल्पवास
वहीं पौष पूर्णिमा पर लगभग 10 लाख गृहस्थों ने कल्पवास आरंभ किया, जो माघी पूर्णिमा पर पूरा हो गया। इसके बाद अराध्य और पूर्वजों को नमन करके पुन: आने का संकल्प लेकर कल्पवासियों के मेला क्षेत्र छोड़ने का क्रम चल रहा है।
संगम तट पर दिखा श्रद्धा-सेवा का अनूठा मेल
महाकुंभ नगर डबल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के साथ समाज के हर वर्ग का ध्यान रख रही है। विशेष रूप से समाज के उन वर्गों के लिए जो अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं। इसी दिशा में योगी सरकार एक अनूठी पहल करते हुए महाकुंभ में 2000 निराश्रित वृद्धजनों को संगम स्नान कराने की व्यवस्था की है।इसमें अब तक 600 से अधिक बुजुर्गों को संगम स्नान कराया जा चुका है। यह पहल न केवल बुजुर्गों के सम्मान और सुविधा को बढ़ावा देती है, बल्कि समाज में सेवा और समरसता की मिसाल भी पेश करती है। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के निर्देश पर बीते दो दिन में देवरिया, बहराइच, अमरोहा और बिजनौर जनपद के वृद्धाश्रमों में रहने वाले 100 से अधिक वरिष्ठजनों को विभागीय अधिकारियों द्वारा बसों से प्रयागराज लाया गया।
100 बेड की क्षमता वाला आश्रम तैयार
कुंभ क्षेत्र में पहली बार समाज कल्याण विभाग द्वारा एक विशेष कैंप स्थापित किया गया, जहां 100 बेड की क्षमता वाला आश्रम तैयार किया गया है। यहां बुजुर्गों के लिए निश्शुल्क भोजन, आवास और चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
"सीएम योगी का सख्त आदेश: महाकुंभ के जाम की समस्या से निपटने के लिए अधिकारी रहें सक्रिय"
14 Feb, 2025 12:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुंभ| प्रयागराज सहित प्रदेश के कई जिलों में बनी भीषण जाम की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरें। हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें। जहां जाम होगा वहां के अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।उन्होंने निर्देश दिए कि प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या, वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम ना लगे।
लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर करीब 25 किमी लंबा जाम लगा
प्रदेश में महाकुंभ के पलट प्रवाह से अवध के अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर और बाराबंकी में बृहस्पतिवार को भयंकर जाम की स्थिति का सामना करना पड़ा। सबसे बुरा हाल अयोध्या का है। प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह सबसे ज्यादा रामनगरी की ओर है। इस कारण बृहस्पतिवार को 10 लाख से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे। हालात नियंत्रण करने के लिए जिले की सीमा से ही वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है। गोरखपुर, गोंडा, लखनऊ, रायबरेली, अंबेडकरनगर मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।सुल्तानपुर में बृहस्पतिवार को लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर करीब 25 किमी लंबा जाम लगा रहा। अमहट से लेकर लंभुआ तक वाहनों की कतार लगी रही। यहां बुधवार रात 10 बजे से बृहस्पतिवार शाम चार बजे तक अयोध्या के लिए आवागमन बंद कर दिया गया। 17 घंटे तक जाम में फंसे श्रद्धालु भूख-प्यास से बिलबिला उठे।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बड़ा सड़क हादसा
13 Feb, 2025 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जिले के हाटा कप्तानगंज मार्ग के मथौली नगर पंचायत में किसान इंटर कालेज के सामने सड़क पर खड़े गन्ने से लदे ट्रक में आॅटो भिड़ गया। भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जिले के हाटा कप्तानगंज मार्ग के मथौली नगर पंचायत में किसान इंटर कालेज के सामने सड़क पर खड़े गन्ने से लदे ट्रक में आॅटो भिड़ गया। भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई।
आयकर छापे में रिटायर्ड दरोगा के घर से मिले 11.5 करोड़ के स्कूल और करोड़ों की संपत्ति
13 Feb, 2025 05:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आय से अधिक संपत्ति के मामले में उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की तीन टीमों ने बुधवार को रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सैनी के ठिकानों पर छापा मारा। विजिलेंस टीम ने उनके जागृति विहार स्थित न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल और कीर्ति पैलेस स्थित ए-63, ए-03 आवास पर जांच पड़ताल की। टीम ने दरोगा से पूछताछ भी की है।22 सदस्यीय तीन टीमों को सात घंटे तक की गई जांच में 11.5 करोड़ का स्कूल और तीन करोड़ के दो आवास मिले हैं। इनके अलावा विभिन्न बैंकों के दस खाते और 30 भूमि, प्लाट आदि के अभिलेखों और करोड़ों के आभूषण की सूची बनाकर कब्जे में लिए हैं। इनकी जांच की जा रही है।
विजिलेंस की एसपी इंदु सिद्धार्थ के मुताबिक पिछले साल शिकायत मिली थी कि महेंद्र सिंह सैनी ने सरकारी सेवा में रहते हुए अवैध रूप से धन अर्जित कर करोड़ों रुपये की संपत्ति खरीदी है। इस मामले में दरोगा के खिलाफ वर्ष 2024 में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने मुकदमा दर्ज किया गया था। शासन को जांच आख्या भी इस संबंध में प्रेषित की गई है। महेंद्र सिंह सैनी के ठिकानों पर दबिश देने के लिए कोर्ट से सर्च वारंट लिया गया। इसके बाद उनके आवास पर टीम पहुंची। इस दौरान अफरातफरी मच गई। दो मंजिला दोनों आवास पर गहनता से जांच पड़ताल की गई।
आभूषण, वाहन व कीमती सामान की बनाई सूची
एसपी ने बताया कि दोनों आवास में इलेक्ट्रोनिक उपकरणों, कीमती सामान और आरोपी व उसके परिजनों के पास उपलब्ध करोड़ों रुपये के आभूषण और अन्य की सामान की सूची तैयार की गई। इनके अलावा आवास परिसर के बाहर मिलीं स्विफ्ट डिजायर कार, तीन स्कूटी, स्कूल में लगे उपकरण, फर्नीचर और वहां खड़ी गाड़ियों की भी जांच की जा रही है।
स्कूल सोसाइटी की अध्यक्ष है पत्नी, महामंत्री है बेटा
जांच में पता चला है कि स्कूल सोसाइटी की अध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी की पत्नी शकुंतला, महामंत्री बेटा अनुराग सैनी है। बरामद साक्ष्यों को विवेचना में शामिल किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक साल से सहयोग नहीं कर रहा था सब इंस्पेक्टर
एसपी का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद से कई बार महेंद्र सिंह सैनी को नोटिस देकर कार्यालय में विवेचना में सहयोग देने के लिए बुलाया जा रहा था, लेकिन सभी नोटिस को इनके द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा था। कई बार फोन पर भी बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन महेंद्र सिंह सैनी ने कॉल रिसीव नहीं किया।
वर्ष 2012 में ले लिया था वीआरएस
2012 में महेंद्र सिंह ने वीआरएस ले लिया था। उनकी शिकायत लगातार लखनऊ तक आय से अधिक संपत्ति की पहुंच रही थी। महेंद्र सिंह सैनी मेरठ में लंबे समय से रह रहे हैं। इनकी तैनाती सहारनपुर, आगरा, बदायूं, अलीगढ़ समेत कई जिलों में रही है।
सराफा व्यापारी से कराया जाएगा मूल्यांकन
विजिलेंस टीम ने आभूषण और भूमि के कागजात भी कब्जे में ले लिए हैं। आभूषण का मूल्यांकन कराने के लिए सराफा व्यापारी को बृहस्पतिवार को बुलाया गया है। इसके साथ ही भूमि जो इनके द्वारा खरीदी गई है, उसकी जानकारी भी रजिस्ट्री कार्यालय से निकालने की बात विजिलेंस टीम ने कही है।
पान मसाला व्यापारी के घर पर आयकर विभाग ने मारा छापा, संपत्ति सील
13 Feb, 2025 05:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली: पान मसाला कारोबारी भाइयों के आवास और गोदाम पर छापामारी के 24 घंटे बाद आयकर टीम बृहस्पतिवार को वापस चली गई। टीम सुबह करीब 10 बजे टीम बीडीए कॉलोनी निवासी रामसेवक के आवास पहुंची। सुबह भी परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं मिला। सर्च के लिए कोई गवाह न मिलने पर टीम ने घर का एक गेट पर सील और दूसरे गेट पर नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस के अनुसार सील तभी खुलेगी, जब आयकर टीम मौके पर मौजूद होगी। उल्लंघन पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। बताते हैं कि क्षेत्रीय थाना प्रभारी को भी सील न टूटे, इसकी निगरानी करने के लिए कहा गया है। उन्हें भी संबंधित नोटिस की कॉपी दी है।
दूसरी ओर, पान मसाला डीलर अमित भारद्वाज के घर पर देर रात तक आयकर की टीम डटी रही। छानबीन के दौरान कारोबार संबंधी दस्तावेज जांच के लिए जब्त किए जाने की सूचना है। वहीं अमित अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं। टीम के लौटने की सूचना पर व्यापारिक संगठन अमित का हाल जानने अस्पताल पहुंचने लगे तो कुछ बीडीए कॉलोनी की तरफ पहुंचे। जहां सील लगी देख लौट गए। राजेंद्रनगर निवासी अमित भारद्वाज और बीडीए कॉलोनी निवासी उनके बड़े भाई रामसेवक पान मसाला के डीलर हैं। बुधवार को सुबह सात बजे आयकर टीमें अमित के आवास और गोदाम पर पहुंचीं। परिजनों और कर्मचारियों के फोन जब्त कर टीम ने छानबीन शुरू की। सुबह आठ बजे एक टीम रामसेवक के आवास और गोदाम पर पहुंची। वहां ताला लगा था। पता चला कि तड़के ही परिवार महाकुंभ में स्नान करने गया है।
आयकर की टीम ने के आवास और गोदाम का ताला तोड़कर छानबीन शुरू की तो अमित की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोपहर 12 बजे तक इसकी सूचना शहर में फैली तो व्यापारियों में खलबली मच गई। पल-पल की जानकारी के लिए लोगों के फोन घनघनाने लगे, कर चोरी की सूचना पर आयकर टीमों ने पान मसाला कारोबारी भाइयों के आवास और गोदाम पर छापा मारा था। टीम ने खरीद-बिक्री और ट्रेडिंग आदि से जुड़े दस्तावेज खंगाले। रात में दोनों भाइयों के घरों पर पुलिस का पहरा भी रहा। बृहस्पतिवार सुबह तक रामसेवक से टीम का संपर्क नहीं हुआ। इस पर टीम ने घर सील कर नोटिस चस्पा कर दिया।
रेडियो संग्रह की मिसाल: विश्व रेडियो दिवस पर गिनीज बुक में नाम दर्ज होने की कहानी
13 Feb, 2025 02:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नाईपुरा: के मोहल्ला बुद्ध नगर निवासी उत्तर प्रदेश भंडारण निगम में बतौर लिपिक पद पर नियुक्त हुए। 39 साल की नौकरी के बाद जुलाई 2015 में वरिष्ठ अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त होने के बाद 2016 में उपभोक्ता न्यायालय में सदस्य भी रहे।जुलाई 2021 में इस पद से सेवानिवृत्त हुए। रेडियो और पुराने उपकरण को सहेज कर रखने और लाने के शौक ने उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज करा दिया। जिसका प्रमाणपत्र उनको बीते साल दिया गया। उनके संग्रहालय में 1257 तरह के विभिन्न कंपनियों के रेडियो हैं।रेडियो के नाम से पहचान बना चुके 11 फरवरी और 12 फरवरी की सुबह रामपुर आकाशवाणी केंद्र पर कार्यक्रम प्रसारित किया गया।यूनेस्को ने जलवायु परिवर्तन पर रेडियो की क्या उपयोगिता है, इस विषय पर उनके संग्रहालय का जिक्र किया।बीते साल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली आमंत्रित किए गए थे | संग्रहालय में दुर्लभ सिक्कों, पुस्तकों, उपकरणों के साथ ही हमारी आजादी की कहानी कहने वाले अखबार भी रखे हैं। उनका कहना है कि देश को आजाद होने पर अगले दिन जो अखबार प्रकाशित हुआ था, उसकी प्रति उनके संग्रहालय में उपलब्ध है। इससे पहले अखबार भी उनके यहां उपलब्ध हैं।
रेडियो पर सुना था गांधी जी के निधन का समाचार
राम सिंह बौद्ध के संग्रहालय में दुनिया की सभी नामी कंपनियों के रेडियो हैं। उनके संग्रहालय में वह भी रेडियो है, जिससे हसनपुर के लोगों ने 30 जनवरी 1948 को गांधी जी के निधन की खबर सुनी थी। यह उन्होंने रेडियो हसनपुर के जमींदार विनय कुमार गुप्ता ने 1945 में खरीदा था। पूरे हसनपुर में उनके ही पास उस वक्त रेडियो था। राम सिंह बौद्ध कहते हैं कि दो साल पूर्व विनय कुमार गुप्ता उनके संग्रहालय में आए और उनको वह रेडियो उपहार में दिया, जिस पर हसनपुर के लोगों ने गांधी जी की मौत का समाचार सुना।
तेंदुआ बरात में घुसा, दहशत फैलने के बाद प्रशासन ने लिया एक्शन
13 Feb, 2025 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ: बुद्देश्वर स्थित एमएम मैरिज लॉन में विवाह कार्यक्रम के बीच एक तेंदुआ घुस गया। रात साढ़े तीन बजे तक पकड़े जाने तक बरात में भगदड़ और दहशत का माहौल बना रहा। इस दौरान एक वनकर्मी तेंदुए के हमले में चोटिल हो गया। तेंदुए के आतंक से करीब साढ़े सात घंटे तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।बुद्देश्वर के एमएम मैरिज लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का शादी-समारोह चल रहा था। रात साढ़े 10 बजे के करीब दीपक नाम के व्यक्ति ने लॉन में बने भवन की दूसरी मंजिल पर तेंदुए को देखा। अचानक तेंदुए को सामने देखकर दीपक घबड़ाकर नीचे कूद गया। इससे उसे काफी चोट आ गई।
तेंदुए की सूचना पाकर सभी में दहशत फैल गई। महिलाओं और बच्चों को कमरे में बंद कर दिया गया। लॉन के मालिक रहमान और शादी में आए हरसेवक ने लॉन में तेंदुए को देखकर इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके मौके पर पहुंची। टीम में मलिहाबाद रेंज में तैनात दरोगा मुकद्दर अली भी थे। जब वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे तभी तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया।हमले में उनको चोट भी आई और उनके साथ कर्मी लड़खड़ाकर गिर भी गए। साथी कर्मियों ने गोली दागकर तेंदुए को भगाया। गोली की आवाज से तेंदुए भागकर वहीं छिप गया। डीएफओ लखनऊ बताया कि लॉन में तेंदुआ ही है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। रात आठ बजे घुसे इस तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। रात के साढ़े तीन बजे उसे पकड़ा जा सका। इस पर दूल्हे ने भी वन विभाग की टीम को शुकिया कहा।
इस दौरान दूल्हा-दुल्हन व उनके परिजन परेशान रहे।दूल्हे ने वन विभाग की टीम का शुक्रिया अदा किया।शादी में शामिल हुए सभी मेहमानों के लिए यह एक अलग अनुभव था। उन्हें सुरक्षा के लिए खुद को कमरे में कैद करना पड़ा।तेंदुए के हमले में एक वनकर्मी घायल हो गया जिसे इलाज के लिए ले जाया गया।घटनास्थल पर वन विभाग व पुलिस टीम मौजूद रही।यह अपने तरह का पहला मामला था। समारोह में शामिल होने आए लोगों को कुछ देर तो यकीन ही नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हो सकता है।
अधूरे इंतजाम के साथ पहुंचे और चला दी गोली
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम अधूरे इंतजाम के साथ पहुंची थी। सभी वन कर्मियों के सिर पर न हेलमेट थे और न बदन पर लाइफ जैकेट। किसी भी जंगली जानवर के रेस्क्यू के दौरान ये उपकरण बेहद जरूरी होते हैं।इसके बाद ऊपर जाने के दौरान जब तेंदुए ने हमला किया तो फिर वन कर्मियों ने गोली भी चला दी। गोली चलने के वीडियो में यह चर्चा होती सुनाई दी कि तेंदुए को गोली लगी है।वन्यजीव को अबोध माना जाता है। भटककर आए तेंदुए को पकड़ने के प्रयास के बजाय सीधे ही उस पर गोली चलाने की नौबत क्यों आई, यह भी बड़ा सवाल है।मैरिज लॉन में तेंदुआ होने की खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। लोग लाठी-डंडे लेकर घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान कुछ लोग छत भी चढ़े दिखे।विवाह कार्यक्रम के सारे इंतजाम धरे रह गए। पूरे समय दहशत का माहौल बना रहा।
महाकुंभ में चार दिन, चार रिकॉर्ड, क्या आप भी होंगे इसका हिस्सा?
13 Feb, 2025 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
माघी पूर्णिमा| स्नान के साथ अब विश्व रिकॉर्ड बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी यहां पहुंच चुकी है। मेला प्रशासन भी इसके लिए कमर कसकर तैयार है।विश्व की अमूर्त धरोहर महाकुंभ में अभी तक 48 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। यह दुनिया का सबसे बड़ा समागम पहले ही बन चुका है। मेला प्रशासन ने अब पहले से घोषित चार विश्व रिकॉर्ड बनाने की योजना पर अमल शुरू कर दिया है। शुक्रवार से इसकी शुरुआत होगी।पहले दिन 14 फरवरी को संगम क्षेत्र में 15 हजार सफाई कर्मचारी एक साथ गंगा तट पर 10 किमी लंबाई में सफाई करेंगे। कुंभ-2019 में 10 हजार सफाई कर्मचारियों ने एक साथ झाड़ू लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। अपने ही इस रिकॉर्ड को तोड़कर मील का नया पत्थर गढ़ा जाना है।
इसके अगले दिन 15 फरवरी को 300 कर्मचारी नदी में उतरकर सफाई अभियान को रफ्तार देंगे। रिकॉर्ड की शृंखला में ही 16 फरवरी को त्रिवेणी मार्ग पर 1000 ई-रिक्शा चलाने का रिकॉर्ड भी बनेगा।17 फरवरी को 10 हजार लोगों के हाथ के छापे लेने का रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि चारों रिकॉर्ड बनाने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी पहुंच चुकी है। उन्हीं की देखरेख में प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
कुंभ-2019 में भी बने थे तीन विश्व रिकॉर्ड
प्रयाग में 2019 के कुंभ में भी तीन रिकॉर्ड बने थे, जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रखा गया है। इनमें 500 से अधिक शटल बसें चलाकर सबसे बड़ी यातायात व्यवस्था का संचालन संबंधी रिकॉर्ड बना था।दूसरा रिकॉर्ड 10,000 सफाई कर्मियों को लगाकर सबसे बड़ी स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान व्यवस्था से जुड़ा है। तीसरा, 7,500 लोगों के हैंड प्रिंट लेने का था। हैंडप्रिंट और सफाई व्यवस्था से जुड़े अपने ही दो रिकॉर्ड तोड़कर इस बार नया पड़ाव हासिल किया जाना है।