उत्तर प्रदेश
केजरीवाल की हार के बाद लालू यादव का बीजेपी पर वार, दिया बड़ा चैलेंज
13 Feb, 2025 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। दिल्ली में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार के बाद अब बिहार में भी सियासत तेज हो गई है। नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी क्रम में आज आरजेडी सुप्रीमो अचानक मीडिया से टकरा गए और उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की हार पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को चैलेंज भी कर दिया।
दरअसल, जब पत्रकारों ने लालू से पूछा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल हार गए, क्या इसका असर अब बिहार में भी दिखेगा। तो इसपर आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि हम लोगों के रहते हुए बिहार में कैसे सरकार बना लेगा। हमलोग मजबूती से सामना करेंगे।
लालू यादव ने कहा कि बिहार को समझना इतना आसान नहीं है। हमलोग पूरी मेहनत से लगे हैं। लालू यादव ने इस दौरान अपनी पार्टी की तैयारियों के बारे में भी बताया। लालू यादव ने कहा कि बिहार की जनका को मुफ्त बिजली और युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जाएगा।
बक्सर में प्रगति यात्रा से ठीक पहले जदयू के धरने पर संगठन में ही उठे सवाल
बक्सर के डुमरांव में स्थानीय नगर परिषद की गलत कार्यसंस्कृति और नागरिकों की ज्वलंत समस्याओं के सवाल को लेकर जनता दल यू की प्रखंड इकाई द्वारा आयोजित धरना चर्चा में रहा। इसको लेकर जदयू के अंदर ही मतभेद सामने आए हैं।
जदयू के विधानसभा प्रभारी रवि उज्ज्वल ने इस मामले में बयान जारी कर इसे गलत कदम बताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के ठीक पहले दल के कुछ नेताओं ने भ्रष्टाचार के मसले पर धरना देकर गलत किया है।
उन्होंने सीधे अपने जिलाध्यक्ष पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि वह जिला 20 सूत्री समिति के उपाध्यक्ष हैं। उन्हें सरकार में रहते हुए धरना देने की बजाय यह समस्या उचित फोरम पर रखनी चाहिए थी।
इस धरना को लेकर एक तरफ जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में नथुनी प्रसाद खरवार, भरत मिश्रा, विशोका चंद एवं महेंद्र राम खूब सक्रिय दिखे, तो दूसरी ओर जदयू के डुमरांव विधानसभा प्रभारी रवि उज्ज्वल, नगर इकाई अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, बीरेन्द्र कुशवाहा व मंटू हाशमी ने इसे दल की नीतियों के विरुद्ध कदम बताया।
इधर जदयू जिलाध्यक्ष ने डुमरांव नगर परिषद में भ्रष्टाचार के सवाल पर जदयू के धरने को जायज कहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा प्रभारी को दलीय संगठन के कार्य को विस्तार देने व मजबूती प्रदान करने का दायित्व दिया गया है। लेकिन वह अनुमंडल अस्पताल और नगर परिषद की योजनाओं की जांच करते घूम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि धरनास्थल पर उन्होंने सरकार की आलोचना नहीं की है, बल्कि क्षेत्रीय विधायक के कार्यकलापों पर सवाल खड़े किए हैं।
उधर जनता दल यू राज्य सलाहकार समिति के सदस्य भरत मिश्रा ने कहा कि नागरिकों की ज्वलंत समस्या के निदान व भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना पर सवाल उठाना पूरी तरह अनुचित है। धरना में शामिल सभी कार्यकर्ता निष्ठावान व दल के प्रति समर्पित रहने वाले हैं।
हाजीपुर में बालू माफियाओं का आतंक, परिवहन विभाग की टीम पर हमला
13 Feb, 2025 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाजीपुर। हाजीपुर के स्थानीय महुआ रोड में सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली चौक के निकट बीते बुधवार को वाहन जांच के दौरान बदमाशों ने परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक एवं उनके सहकर्मी पर हरवे हथियार से हमला कर दिया।
इस दौरान मारपीट कर एक महिला अधिकारी समेत तीन कर्मियों को घायल कर दिया। वहीं दो चारपहिया वाहनों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने दहशत फैलाने की नीयत से फायरिंग भी की और सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार घटना गत रात की बताई गई है। हमले में घायल हुए परिवहन विभाग की ईएसआई हेमा सिंह, कुमार हर्ष नमन और वाहन चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में इलाज कराया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि परिवहन विभाग की महिला अधिकारी अपने सहकर्मियों के साथ सैदपुर रजौली चौक के पास वाहन जांच अभियान चला रही थी।
इसी दौरान वाहन पासिंग कराने के लिए कई चारपहिया वाहन और बाइक पर सवार दर्जनों की संख्या में सशस्त्र बदमाशों और माफियाओं ने महिला अधिकारी और सहकर्मियों पर हमला कर दिया। इस दौरान महिला अधिकारी और सहकर्मियों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
वर्दी का बटन तोड़ दिया, वाहन को कर दिया क्षतिग्रस्त
वहीं, उनके साथ बदतमीजी करते हुए वर्दी का बटन तोड़ दिया गया। पिस्टल और हरवे-हथियार के साथ नशा में उनके वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। सहकर्मी कुमार हर्ष नमन और चालक को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
10 से 15 बदमाशों के खिलाफ एफआईआर
इस घटना को लेकर ईएसआई हेमा सिंह ने सदर थाने में चिकू राय और अखिलेश राय सहित 10 से 15 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई है। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष रविकांत पाठक ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के सैदपुर रजौली में गत रात बदमाशों के महिला अधिकारी से मारपीट के मामले में दो नामजद एवं 10 से 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही।
उन्होंने बताया कि महिला अधिकारी का आरोप है कि वहांं वाहन जांच के दौरान सशस्त्र बदमाशों ने हमला कर मारपीट की और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसी दौरान गोलीबारी भी की गई। प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मुंगेर में मूर्ति तोड़ने से आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग, भारी पुलिस बल तैनात
13 Feb, 2025 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंगेर। मुंगेर के नयारामनगर थाना क्षेत्र के महमदा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा के लिए बनाई जा रही मां दुर्गा की प्रतिमा को बुधवार की देर रात असमाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार की सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में ग्रामीण दुर्गा मंदिर के पास इकट्ठा हो गए। जहां पाया गया कि मां दुर्गा की अर्धनिर्मित दुर्गा की प्रतिमा का क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।
इसके बाद उग्र ग्रामीण पाटम-महमदा मुख्य पथ को जाम कर दिया तथा प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि महमदा गांव में वर्ष 1946 से चैती दुर्गा की प्रतिमा बनती है।
मूर्ति का ढांचा आधा ही हुआ था निर्माण
मूर्तिकार ने बुधवार को मूर्ति का ढांचा तैयार किया गया था। इसे असमाजिक तत्वों ने बुधवार की देर रात तोड़ दिया। मामले की जानकारी मिलने पर नयारामनगर, बरियारपुर सहित कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ग्रामीणों को समझाने में जुट गई।
1 घंटे बाद पहुंचे थानाध्यक्ष
लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद नयारामनगर थानाध्यक्ष के आश्वाशन पर जाम हटाया गया। इधर सदर एसडीओ के यहां एसडीपीओ की मौजूदगी में 12 बजे दोनों पक्ष से पांच-पांच लोग मौजूद रहेंगे और शांति समिति की होगी बैठक। जाम के दौरान कार्यालय जाने वाले कर्मी और इंटर के परीक्षार्थीयों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बिहार में पासपोर्ट सत्यापन के नियमों में बदलाव, नए आदेश जारी
13 Feb, 2025 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। अब बिहार में पासपोर्ट बनाने वालों के लिए पुलिस से अपराध का रिकॉर्ड छिपाना आसान नहीं होगा। पासपोर्ट बनाने के पहले किए जाने वाले पुलिस सत्यापन का काम अब अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क एवं सिस्टम (सीसीटीएनएस) की मदद से किया जाएगा। इससे कम समय में अधिक पारदर्शिता से पुलिस सत्यापन हो सकेगा।
थानास्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को दिए गए दिशानिर्देश
इस बाबत थानास्तर पर पुलिस पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसी माह के पहले सप्ताह में सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय के सभागार में पटना जिले के सभी थानों के पदाधिकारियों के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित किया गया था। इसमें क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे। दरअसल, राज्य के लगभग सभी थानों को सीसीटीएनएस से जोड़ दिया गया है।
एक थाना दूसरे थाना से ले सकेंगे जानकारी
इससे राज्य के किसी भी थाने में अगर किसी व्यक्ति पर कोई आपराधिक मामला दर्ज है, तो उसकी जानकारी किसी भी जिले के थाने से ली जा सकेगी। पासपोर्ट का आवेदन आने पर थाने के पुलिस पदाधिकारी आवेदक का नाम और तस्वीर आदि सीसीटीएनएस पर अपलोड कर चेक करेंगे।
पासपोर्ट बनाने के काम में तेजी लाने के लिए बिहार पुलिस पहले से ही एम पासपोर्ट पुलिस एप का भी इस्तेमाल कर रही है।
पासपोर्ट से जुड़े आवेदन ऑनलाइन ही आ जाते
इसके जरिए सभी थानों में अब पासपोर्ट से जुड़े आवेदन ऑनलाइन ही आ जाते हैं। पहले इसकी भौतिक प्रति आती थी और सत्यापन के बाद इसे कई कार्यालयों से होते हुए वापस पासपोर्ट कार्यालय भेजा जाता था।
एम-पासपोर्ट एप के आने से आनलाइन काम कम समय में हो जा रहा है। इसके लिए एक हजार से अधिक थानों को पुलिस मुख्यालय के स्तर से टैबलेट भी उपलब्ध कराए गए हैं।
पासपोर्ट बनवाने के लिए दस्तावेज
आधार कार्ड: आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होती है।
पैन कार्ड: पैन कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होती है।
जन्म प्रमाण पत्र: जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी जमा करनी होती है।
पता प्रमाण पत्र: पता प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी जमा करनी होती है।
फोटो: पासपोर्ट साइज की दो फोटो जमा करनी होती हैं
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन: पासपोर्ट सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है।
आवेदन फॉर्म भरना: आवेदन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरनी होती है।
दस्तावेज अपलोड करना: आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी अपलोड करनी होती है।
फीस जमा करना: पासपोर्ट फीस ऑनलाइन जमा करनी होती है।
पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाना: आवेदन जमा करने के बाद, पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाना होता है और आवश्यक दस्तावेजों की मूल प्रति दिखानी होती है।
पुलिस सत्यापन
पुलिस सत्यापन: पासपोर्ट सेवा केंद्र में आवेदन जमा करने के बाद, पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया शुरू होती है।
पुलिस रिपोर्ट: पुलिस रिपोर्ट के आधार पर, पासपोर्ट जारी किया जाता है।
पासपोर्ट जारी करना
पासपोर्ट जारी करना: पुलिस रिपोर्ट के आधार पर, पासपोर्ट जारी किया जाता है।
पासपोर्ट प्राप्त करना: पासपोर्ट जारी होने के बाद, आवेदक को पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए पासपोर्ट सेवा केंद्र में जाना होता है।
झारखंड के बुजुर्गों को मिलेगा सरकार का तोहफा, वृद्धा पेंशन में होगी बढ़ोतरी
13 Feb, 2025 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ठाकुरगंगटी (गोड्डा)। प्रखंड क्षेत्र की रूंजी पंचायत अंतर्गत परसबन्नी मैदान पर शुभ गृह प्रवेश और फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों के किट वितरण कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने प्रखंड क्षेत्र की सभी 16 पंचायतों के आठ दर्जन से अधिक आवासों की महिला लाभुकों को आवास की चाभी सौंपी।
दीवार घड़ी देकर महिलाओं को किया गया सम्मानित
इस दौरान लाभुकों को एक-एक दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया गया। वहीं कई फुटबाल टीमों के खिलाड़ियों को किट उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि सबका अपने घर का सपना होता है।
झारखंड सरकार द्वारा गरीब ग्रामीण,दबे कुचले, पिछड़ा,आदिवासियों, दलितों,आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों को अबुआ आवास उपलब्ध कराया गया है।
बेघर लोगों को मिल रहा आवास
झारखंड सरकार की सोच है कि प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहे। सभी को तीन कमरे वाला अपना निजी पक्का घर मिले। प्रदेश के तमाम परिवार खुशहाली और अमन चैन के साथ अपना जीवन व्यतीत कर सकें।
वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाने पर चर्चा
ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि विपक्षी लोग बेवजह जनता कोल गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन उनकी एक भी नहीं चली।
सरकार द्वारा महिलाओं के सहयोग के लिए मंईयां सम्मान योजना भी शुरू की गई है। साथ ही साथ बुजुर्गों को मिलने वाले वृद्धावस्था पेंशन की भी राशि बढ़ाने की बात भी चल रही है।
महिला लाभुकों को स्वयं सहायता समूह से जोड़ने की तैयारी
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के कर्मियों से कहा कि जिन माताओं-बहनों को मंईयां सम्मान योजना का लाभ मिल रहा है उन सभी को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर बचत करने और बच्चों को पढ़ने लिखने परिवार का भरण पोषण करने में सहयोग प्रदान कराएं।
बनियाडीह गांव के समाजसेवी दिलीप कुमार भगत के आकस्मिक निधन पर ग्रामीण विकास मंत्री ने उनके घर पर जाकर परिवार बच्चों से मिलकर सांत्वना दिया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
उप विकास आयुक्त स्मिता टोप्पो, एसडीओ आलोक वरण केसरी, बीडीओ विजय कुमार मंडल, प्रमुख कुंदन कुमार महतो, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष सह मुखिया अवधेश ठाकुर, मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष इग्नाशियस मुर्मू आदि ने भी सभा को उपस्थिति किया।
मौके पर कांग्रेसी नेता रंजन कुमार ठाकुर, लोकनाथ ठाकुर, भोला प्रसाद यादव, ठाकुर राजेश, मिहिर महतो, झामुमो नेता शंकर पोद्दार, राजद नेता सुशील प्रसाद यादव, त्रिभुवन यादव, मुखिया सालोमी मुर्मू, आशा देवी, चुन्नी देवी, शीला देवी, मनोज यादव, मनोरंजन कुमार आदि शामिल थे।
यात्रीगण ध्यान दें! धनबाद और रांची-हटिया रूट की 10 ट्रेनें रद्द
13 Feb, 2025 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद। झारखंड में रेल यात्रियों की परेशानी गुरुवार से बढ़ने वाली है। रेलवे ने 13 से 22 फरवरी तक 10 ट्रेनों के रद करने की घोषणा कर दी है। इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली बर्द्धमान-हटिया मेमू के साथ महुदा होकर चलने वाली रांची-हावड़ा इंटरसिटी, बोकारो-रांची पैसेंजर समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।
इसके साथ ही मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस व रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अलग-अलग दिनों में मार्ग बदल कर चलेंगी। इस कारण रांची नहीं जाएगी। दक्षिण पूर्व रेल के रांची रेल मंडल के अंतर्गत चार लेन वाले सिरमटोली, सड़क सह रेल ऊपरी पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लाक लिए जाने से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
कैंसिल की गई ट्रेनें
13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस 13 से 21 फरवरी तक रद
13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 14 से 22 फरवरी तक रद
18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 13 से 22 फरवरी तक रद
18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 13 से 22 फरवरी तक रद
58034 रांची -बोकारो पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद
58033 बोकारो-रांची पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद
58663 हटिया-सांकी पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद
58664 सांकी-हटिया पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद
58665 हटिया-सांकी पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद
58666 सांकी-हटिया पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद
इन ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग
15 फरवरी को चलने वाली 13425 मालदा टाउन -सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मूरी, रांची व राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी, चांडिल, सिनी व राउरकेला होकर चलेगी।
18 को चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग मूरी, रांची व राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी, चांडिल, सिनी व राउरकेला होकर चलेगी।
आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर संतों ने दी श्रद्धांजलि, जल समाधि कल
12 Feb, 2025 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का शव बुधवार दोपहर एंबुलेंस के जरिये अयोध्या लाया गया। उनके शव को गोपाल मंदिर के कक्ष में रखा गया है। जहां उनके अंतिम दर्शन के लिए संत महंत और श्रद्धालु पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। आचार्य सत्येंद्र दास को कल दोपहर 12:00 बजे सरयू में जल समाधि दी जाएगी। राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य महंत दिनेन्द्र दास ने उनका अंतिम दर्शन किया।आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह लखनऊ के एसजीपीजीआई में निधन हो गया। उन्हें 3 फरवरी को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था और स्ट्रोक आने के बाद वह न्यूरोलॉजी वार्ड एचडीयू में थे।पीजीआई निदेशक डॉक्टर आरके धीमान के मुताबिक, डॉक्टरों की निगरानी में लगातार उनका इलाज चल रहा था। ब्रेन स्ट्रोक के अलावा सत्येंद्र दास को कई अन्य बीमारियां भी थीं। काफी प्रयास के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कुछ दिन पहले पहुंचकर उनका कुशलक्षेम पूछा था।
बाबरी के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी भी आचार्य सत्येंद्र दास के दर्शन करने पहुंचे और शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
गर्मी में राहत: यूपी के इस जिले में बिजली विभाग ने तैयार किया प्लान, 80 हजार लोगों को मिलेगा फायदा
12 Feb, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अघोषित: कटौती की मार से जूझते तहसील स्थित उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को इस बार गर्मी में निर्बाध आपूर्ति मिलेगी। बिजली विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था सुचारु करने के लिए बिजनेस प्लान (व्यापार निधि) के तहत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र को विभक्त कर दिया है। इसमें अलग-अलग फीडर तैयार कर इससे संबद्ध 35 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं को पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है।गर्मी में लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए उपकेंद्र में ही नए वैक्यूम सर्किट ब्रेकर स्थापित कराए गए हैं। नई व्यवस्था के सुचारू होने से क्षेत्र की 80 हजार आबादी को ट्रिपिंग, लो वोल्टेज और अघोषित बिजली कटौती से छुटकारा मिलेगा।तहसील स्थित विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं की अधिकता के कारण काफी लोड बढ़ गया है। इस विद्युत उपकेंद्र से 35 हजार से अधिक उपभोक्ता जुड़े हुए हैं। गर्मी शुरू होते ही इस उपकेंद्र से ओवरलोडिंग के कारण आए दिन ट्रिपिंग, लो वोल्टेज के बीच फॉल्ट की समस्या शुरू हो जाती है। लगातार कई घंटे तक कटौती रहने पर सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में प्रशासनिक कार्य तक बाधित हो जाते हैं, वहीं सीएचसी समेत निजी अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से परेशान हो जाते हैं।उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत व मांग के बाद विभाग द्वारा व्यापार निधि से उपकेंद्र में नए पैनल स्थापित कराए गए हैं। यही नहीं ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर में ट्रिपिंग न हो इसके लिए पांच एमवीए प्रवर्तक की जगह 15 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बा समेत क्षेत्रवासियों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए पुराने पैनल बोर्ड को हटाकर नए पैनल बोर्ड लगवाए गए हैं। इसके बाद अब उपभोक्ताओं को गर्मी के दिनों में ओवरलोडिंग के कारण होने वाली ट्रिपिंग, लो वोल्टेज और फॉल्ट की समस्या से निजात मिल जाएगी।
इन गांवों के उपभोक्ताओं को मिलेगी बिजली कटौती से मुक्ति
लक्ष्मीगंज फीडर - खोजनपुर, नया पुरवा, पूरे चांदन, सवैया धनी, सवैया राजे, सवैया मीरा, सवैया हसन, नदौरा, पूरे जद्दू, दिलमनपुर, हटवा, पूरे निरही, फूल बाग, बहादुरपुर, सरबहदा, मियापुर, तिवारीपुर, भागीपुर, गोपालपुर, मनीपुर भटेहरी, पूरे चिंटू सिंह, पूरे बरइन टाउन फीडर- कस्बा, अकोढ़िया रोड, रेलवे स्टेशन रोड, पिपरहा रोड, अलीगंज, मदारीगंज, अरखा, सवैया तिराहा, अरखा कोल्ड स्टोर, जामो कोल्ड स्टोर, शुभम कोल्ड स्टोर व पांच पेट्रोल पंप,जमुनापुर फीडर- सावापुर, नेवादा, मुंडी पुर, पूरे बनियन, पचखरा, पूरे भद्दी, भोज का पुरवा, पिपरहा, महिमापुर, पूरे रूप सिंह, पूरे चूर, दुलीपुर, सराय भान, नाजेपुर, मिर्जा इनायतुल्ला पुर, शिव गुलाम राय मठ समेत अन्य गांवों की लगभग एक लाख की आबादी को फायदा मिलेगा।
नाबालिग के साथ कुकर्म और हत्या: दोषी को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा
12 Feb, 2025 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उन्नाव: उन्नाव में अदालत ने कुकर्म एवं हत्या के मामले में आरोपी पर दोष सिद्ध करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अर्थदंड भी लगाया है। ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण विवेचना और मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के कारण यह आदेश सामने आया है। घटना असोहा थाना क्षेत्र की है।अदालत ने कुकर्म एवं हत्या के मामले में आरोपी पर दोष सिद्ध करते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही अर्थदंड भी लगाया है। ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण विवेचना और मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के कारण यह आदेश सामने आया है। घटना असोहा थाना क्षेत्र की है।उन्नाव के असोहा थाना क्षेत्र के एक गांव की घटना है। 30 मार्च 2021 को अजय कुमार पुत्र सोहनलाल निवासी दंडनापुर थाना असोहा ने नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म किया था। इसके बाद उसकी हत्या भी कर दी। इस संबंध में मृतक नाबालिग के पिता ने असोहा थाना में तहरीर देकर आईपीसी की धारा 377/ 302/ 506 और 5/6 पास को एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। असोहा थाना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक अप्रैल 2021 को अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। 14 जून 2021 को पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र भी प्रेषित दिया।
एएसजे-11 की अदालत ने सुनाई सजा
एएसजे-11 की अदालत में दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को कुकर्म और हत्या का दोषी माना। अजय कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। पैरवी करने वालों में एसपीपी चंद्रिका प्रसाद, विवेचक निरीक्षक राजू राव, पैरोकार कांस्टेबल संतोष कुमार सहित अन्य लोगों की शामिल हैं।
1.30 करोड़ श्रद्धालुओं की पवित्र डुबकी, माघ पूर्णिमा पर सीएम योगी ने दी बधाई
12 Feb, 2025 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Mahakumbh 2025: माघ पूर्णिमा के पर्व पर त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। प्रशासन के अनुसार, आज सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे। अनुमान है कि दिनभर में यह संख्या बढ़कर 2.5 करोड़ तक पहुंच सकती है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी त्रिवेणी संगम में माघ पूर्णिमा स्नान की व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को माघ पूर्णिमा की शुभकामनाएं दीं और पुण्य स्नान के इस अवसर पर सभी को सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना की।
श्रद्धालुओं को मुख्यमंत्री की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री योगी ने अपने संदेश में कहा, “माघ पूर्णिमा के इस पावन स्नान पर्व पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! महाकुंभ-2025 के अवसर पर प्रयागराज में आए सभी संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का अभिनंदन करता हूं। भगवान श्री हरि की कृपा से सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की वृद्धि हो।” उन्होंने माँ गंगा, यमुना और सरस्वती से सभी के मनोरथ पूर्ण होने की कामना की।
प्रयागराज प्रशासन ने किए खास इंतजाम
प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने बताया कि माघ पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम पहुंच रहे हैं। प्रशासन की तैयारी पूरी तरह से व्यवस्थित है। पार्किंग, यातायात डायवर्जन जैसी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु नियमों का पालन कर रहे हैं और प्रशासन इस आयोजन को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय से जानकारी दी गई कि वे महाकुंभ-2025 के आयोजन के तहत माघ पूर्णिमा के इस पावन स्नान पर्व की व्यवस्थाओं का निरीक्षण सुबह चार बजे से वॉर रूम से कर रहे हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार त्रिवेणी संगम पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
भारी भीड़ के बीच ट्रैफिक और पार्किंग की चुनौती
आपको बता दें कि शहर के अंदर प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। एक तरफ कई गाड़ियां रास्तों पर घंटों से खड़ी हैं तो वहीं लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। एमपी से आए सूरज ने बताया कि वो लगभग दस किलोमीटर पैदल चलकर संगम क्षेत्र में आए हैं। नेपाल से आए भानु ने बताया कि वो रास्ता भटक गए थे जिसके कारण उनको लंबी दूरी तय करनी पड़ी।
उत्तर प्रदेश में किरायेदार और मकान मालिक के अधिकार होंगे मजबूत, रेंट एग्रीमेंट रजिस्टर कराना जरूरी
12 Feb, 2025 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेंट एग्रीमेंट की रजिस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए स्टाम्प शुल्क बेहद कम रखा जाएगा। एक वर्ष से ज्यादा के रेंट एग्रीमेंट पर न्यूनतम स्टाम्प शुल्क 500 रुपये से अधिकतम 20 हजार रुपये तक होगा।
इसी के साथ रजिस्टर्ड एग्रीमेंट में लिखी शर्तें ही कानूनी रूप से मान्य होंगी, जिन पर कोर्ट में दावा किया जा सकेगा। इससे जुड़ा प्रस्ताव जल्द कैबिनेट में पेश किया जाएगा।
स्टाम्प एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि इससे मकान मालिक और किरायेदारी से जुड़े विवादों में भी कमी आएगी। वर्तमान में किराये और अवधि के हिसाब से स्टाम्प शुल्क तय होता है।
किरायेनामे को पंजीकृत कराने से मकान मालिक और किरायेदार दोनों का हित सुरक्षित रहेगा। पंजीकरण कराने के बाद एग्रीमेंट में लिखी शर्तों की ही कानूनी मान्यता होगी।
रजिस्टर्ड एग्रीमेंट पर लिखी शर्तें ही होंगी कानूनी रूप से मान्य
दरअसल, अभी रेंट एग्रीमेंट में स्टाम्प शुल्क ज्यादा होने के कारण बहुत कम लोग इसे कराते हैं। ज्यादातर लोग 100 रुपये के स्टाम्प पर किराया समझौता कर लेते हैं, जिसका कोई कानूनी दावा नहीं होता है।
स्टाम्प व पंजीयन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश में एक साल में महज 86 हजार रेंट एग्रीमेंट हुए हैं, जबकि घर से लेकर दुकान और आफिस किराये पर देने वालों की संख्या लाखों में होगी।
स्टाम्प शुल्क के नियम सरल और कम करने के प्रस्ताव के साथ ही एक वर्ष तक के एग्रीमेंट वालों के लिए अलग से पोर्टल बनेगा। पोर्टल पर एक तय फार्मेट होगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाला जा सकेगा। इस फार्मेंट को स्टाम्प पर चिपकाने से इसे कानूनी रूप मिल जाएगा। रेंट एग्रीमेंट की रजिस्ट्री न कराने पर मुकदमा भी नहीं लड़ पाएंगे। अपने अधिकार सिद्ध नहीं कर पाएंगे। एग्रीमेंट पर लिखी गई शर्तं ही मान्य होंगी। उन्हीं पर दावा चलेगा।
मौजूदा रेंट एग्रीमेंट एक्ट में प्रावधान
1 साल के रेंट एग्रीमेंट पर किराये का 2 फीसदी स्टाम्प शुल्क
5 साल के रेंट एग्रीमेंट पर 3 वर्ष के किराये का 2 फीसदी शुल्क
10 साल के रेंट एग्रीमेंट पर 4 वर्ष के किराये का 2 फीसदी स्टाम्प शुल्क
20 साल के रेंट एग्रीमेंट पर 5 वर्ष के किराये का 2 फीसदी स्टाम्प शुल्क
30 साल के रेंट एग्रीमेंट पर 6 वर्ष के किराये का 2 फीसदी स्टाम्प शुल्क
30 साल से ऊपर रेंट एग्रीमेंट पर बैनामे की तरह 7 फीसदी स्टाम्प शुल्क
कैबिनेट की मंजूरी के बाद रेंट एग्रीमेंट नियम
एक साल तक के एग्रीमेंट पर किराये का 2 फीसदी स्टाम्प शुल्क
दो लाख रुपये तक के किराये पर केवल 500 रुपये स्टाम्प शुल्क
पांच लाख रुपये तक के किराये पर महज 5000 रुपये स्टाम्प शुल्क
एक करोड़ या इससे ज्यादा के किराये पर केवल 20000 रुपये स्टाम्प शुल्क
एक करोड़ तक की प्रॉपर्टी पर महिलाओं को मिलेगी स्टाम्प छूट
संपत्ति में महिलाओं का अधिकार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। एक करोड़ रुपये तक की प्राॅपर्टी की रजिस्ट्री महिला के नाम करने पर एक फीसदी स्टाम्प छूट मिलेगी। यह सीमा अभी 10 लाख रुपये तक की प्रॉपर्टी पर है। जल्द इस प्रस्ताव को कैबिनेट में पेश किया जाएगा।
स्टाॅप एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार संवेदनशील है। इसके अंतर्गत एक करोड़ की संपत्ति पर महिलाओं को छूट देने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। महिला के नाम रजिस्ट्री कराने पर स्टाम्प शुल्क में एक फीसदी की छूट दी जाती है।
अधिकतम 10 हजार रुपये की छूट
वर्तमान प्रस्ताव के तहत कोई संपत्ति यदि एक करोड़ रुपये की है तो महिला के नाम रजिस्ट्री कराने पर 90 लाख पर 7 फीसदी फीसदी स्टाम्प शुल्क व 10 लाख पर 6 फीसदी स्टाम्प शुल्क का प्रावधान है। यानी अधिकतम 10 हजार रुपये की छूट मिलती है।
स्टाम्प शुल्क 7 फीसदी के स्थान पर 6 फीसदी लगेगा
कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद एक करोड़ की संपत्ति की रजिस्ट्री कराने पर स्टाम्प शुल्क 7 फीसदी के स्थान पर 6 फीसदी लगेगा। इस तरह अधिकतम एक लाख रुपये का फायदा होगा। पिछले बजट में केंद्र सरकार ने महिला कल्याण को लेकर लिए गए फैसलों पर खर्च होने वाले बजट का प्रावधान किया था।
उम्मीद है कि एक करोड़ तक की संपत्ति पर एक फीसदी की छूट की राजस्व राशि का हिस्सा मिल सकता है। इससे पहले केवल पांच हजार रुपये में गिफ्ट डीड से भी महिलाओं के नाम करीब 4 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति की गई थी।
Cyber Fraud: एयर टिकट बुकिंग के बहाने ID हैक, 60 हजार की ठगी का मामला आया सामने
12 Feb, 2025 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबाबाद। गाजियाबाद में कौशांबी थाना क्षेत्र की एक ट्रैवल एजेंसी की आईडी हैक करके ग्राहकों के 12 टिकट कैंसिल कर दिए। फ्लाइट की उड़ान भरने से करीब चार घंटे पहले यह टिकट कैंसिल किए गए। इसके बाद खाते में आए रिफंड से कई नए टिकट करवा लिए। एजेंसी के मालिक ने पुलिस से शिकायत की।
खुद जानकारी की तो पता चला कि साइट को कश्मीर के बारामूला से अक्टूबर 2024 को हैक किया था। उसको 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है। कौशांबी थाने के पास अजय प्रकाश लोधी की एयर टूर एंड ट्रैवल कंपनी के नाम से एजेंसी है। उनकी कंपनी के कार्यालय कई प्रदेशों में हैं।
आईडी 8 अक्टूबर 2024 को हैक हुई
अजय प्रकाश ने बताया कि एजेंसी की आईडी आठ अक्टूबर 2024 को हैक हो गई। इसी आईडी से ग्राहकों की टिकट बुक करते थे। मोबाइल नंबर व दस्तावेज लगाते हैं। हैकर ने पहले उनकी आईडी पर किए गए ग्राहकों के टिकट कैंसिल किए। फिर खाते में आए रिफंड से अकासा और इंडिगो एयरलाइन की टिकटें बुक की। उनकी आईडी से अन्य एयरलाइन तक नहीं पहुंच सका।
पासवर्ड बदलकर OTP सिस्टम को लागू किया
28 अक्टूबर 2024 को पहली टिकट बुक की, फिर उसे रद्द कर दिया। 19 नवंबर 2024 को अंतिम टिकट बुक की। यह टिकट श्रीनगर से मुंबई के लिए कृष्णा बाबू चिंचवाडकर के नाम से बुक की थी। उन्हें आईडी हैक होने की जानकारी हुई तो उन्होंने आईडी का पासवर्ड बदलकर ओटीपी सिस्टम को लागू किया, तब हैकिंग बंद हुई।
साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की
इसके बाद ग्राहकों के तत्काल 12 नए टिकट कंपनी द्वारा किए गए। जिससे 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ। मामले की शिकायत कौशांबी थाने में अक्टूबर में की थी। उन्हें साइबर क्राइम बताते हुए पोर्टल पर शिकायत करने को कहा। फिर साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। आईजीआरएस पर भी शिकायत करने के बाद उन्हें सात जनवरी 2025 को जवाब मिला। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज हुई।
खुद जुटाई जानकारी
पीड़ित ने बताया कि शिकायत के बाद जब कहीं कार्रवाई नहीं हुई तो वह परेशान हो गए। उन्हें डर सताने लगा कि कहीं किसी आतंकी ने तो आईडी हैक करके टिकट नहीं किए हैं। उन्होंने हैक होने के दौरान आईडी से किए गए टिकट की जानकारी निकालनी शुरू की। तो एक टिकट में आरोपित का सही मोबाइल नंबर मिला। नंबर की जानकारी करने पर पता चला कि वह कश्मीर के बारामूला स्थित किसी ट्रैवल एजेंसी का है। इस एजेंसी का संचालक नूर खान बताया गया। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी।
एजेंसी मालिक की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में मामला ठगी का प्रतीत हो रहा है। लेकिन सभी बिंदुओं पर साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है।
झारखंड में आयुष्मान भारत और अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत नई बीमा अवधि की शुरुआत
12 Feb, 2025 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: झारखंड में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत नई बीमा अवधि शुरू हो गई है। 10 फरवरी को राज्य में सूचीबद्ध सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में पुरानी बीमा की अवधि के समाप्त होते ही इस योजना की नई बीमा अवधि को लागू कर दिया गया है। अब इस बीमा अवधि के दौरान राज्य के सभी पात्र लाभुक लाभ ले सकेंगे और पूर्व की तरह सभी सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में अपना निश्शुल्क इलाज करवा सकेंगे।
66 लाख से अधिक लाभुकों को मिलेगा लाभ
स्वास्थ्य विभाग एवं झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के अनुसार राज्य के 66 लाख से अधिक लाल, पीला एवं हरा राशन कार्डधारी परिवार इस योजना का लाभ ले सकेंगे। साथ ही विभाग द्वारा नई बीमा अवधि से एचबीपी 2022 लागू किया गया है। इसके अंतर्गत 534 नये पैकेज भी शामिल किए गये हैं एवं पुराने पैकजों की दर को संशोधित किया गया है। हेल्थ बेनिफिट पैकेज-2022 में प्रशासक देखभाल पैकेज, उच्च अंत प्रक्रियाएं जैसे बोन मैरो ट्रांसप्लांट और कोक्लियर इम्प्लांट सर्जरी आदि प्रक्रियाएं भी सम्मिलित की गई हैं।
ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम-2 लागू
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम (TMS) के नया वर्जन को भी झारखंड में लागू किया गया है। झारखंड में आयुष्मान भारत योजनाहाइब्रिड मोड में संचालित है एवं देश भर में हाइब्रिड मोड में संचालित प्रदेश में झारखंड पहला राज्य है, जहां टीएमएस 2.0 को लागू किया गया है। झारखंड आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक के अनुसार अब अस्पतालों को भी इस योजना के तहत काम करने में काफी सुविधा होगी। TMS 2.0 में डाक्यूमेंट का साइज अब 500 केबी से बढ़ाकर एक एमबी कर दिया गया है। इससे अस्पताल अब अधिक डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकेंगे। साथ ही इस योजना का दुरुपयोग नहीं हो सकेगा।
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने छेड़छाड़ पीड़िता की तस्वीर वायरल करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका
12 Feb, 2025 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने छेड़छाड़ पीड़िता की तस्वीर वायरल करने से संबंधित केस में हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की बेंच ने उन्हें इसकी इजाजत दे दी।
बच्ची से मुलाकात की तस्वीर वायरल करने का मामला
पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि यह याचिका विचार योग्य नहीं है। इरफान अंसारी वर्ष 2018 में छेड़छाड़ की शिकार एक बच्ची से मिलने हॉस्पिटल गए थे। बच्ची से मुलाकात की तस्वीर वायरल होने से उसकी पहचान उजागर हो गई। आरोप है कि यह तस्वीर इरफान अंसारी के मोबाइल से वायरल हुई। इसे लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। पिछले वर्ष इस मामले में निचली अदालत ने संज्ञान लिया था। एमपी-एमएलए कोर्ट में उनके खिलाफ ट्रायल चल रहा है।
हाईकोर्ट ने खारिज की थी याचिका
इरफान अंसारी ने ट्रायल रद्द करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने सितंबर 2024 में उनकी याचिका खारिज कर दी। इसके बाद इरफान सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर पिछली सुनवाई के दौरान कहा था कि आप हर चीज के लिए प्रचार क्यों चाहते हैं?
अदालत की टिप्पणी के बाद याचिका वापस
जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने कहा था कि बच्ची से मुलाकात के दौरान कानून के तहत अनिवार्य आवश्यकताओं का पालन नहीं किया गया। जस्टिस नागरत्ना ने पूछा था कि विधायक को अगर पीड़िता से मिलना था तो क्या वह अकेले या एक-दो लोगों के साथ नहीं जा सकते थे? वह समर्थकों का समूह लेकर पीड़िता से क्यों मिलने गए थे? अदालत की इस प्रतिकूल टिप्पणी के बाद इरफान अंसारी ने अपनी याचिका वापस ले ली।
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का जमशेदपुर में एक महीने का शूटिंग शेड्यूल, फिल्म "कालामाटी" की शूटिंग
12 Feb, 2025 12:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर: भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह इन दिनों झारखंड में हैं. वह जमशेदपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग करने वाले हैं. सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार, पवन सिंह जमशेदपुर में करीब एक महीने रुकेंगे. यहां पर एक्टर अपनी आने वाली भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करेंगे. जानकारी के अनुसार पवन सिंह जमशेदपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में फिल्म 'कालमाटी' की शूटिंग करेंगे. जमदेशदपुर पहुंचने का वीडियो पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
भोजपुरी फिल्म 'कालामाटी' की शूटिंग
11 फरवरी, 2025 दिन मंगलवार को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह जमशेदपुर पहुंचे हैं. पवन सिंह जमशेदपुर के सोनारी स्थित डफलम और एलबम के निर्माता निदेशक बदरी झा के स्टूडियो में भी गए थे. भोजपुरी फिल्म 'कालमाटी' का निर्माण जमशेदपुर म्यूजिक फैक्ट्री की तरफ से किया जा रहा है. भोजपुरी फिल्म 'कालमाटी' की शूटिंग केवल जमशेदपुर में ही नहीं होगी. बल्कि झारखंड के कई आकर्षक जगहों पर भी किया जाएगा. इस फिल्म के लीड रोल में पवन सिंह होंगे. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक सप्ताह बाद लगातार इस फिल्म की शूटिंग करेंगे.
फिल्म से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया
पवन सिंह ने जमशेदपुर का अपना एक वीडियो इस फिल्म से जुड़ा हुआ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह ने रील वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "कालामाटी की स्क्रिप्ट पर चर्चा. मंच तैयार है, कल्पना भव्य है क्या आप इतिहास बनते देखने के लिए तैयार हैं. 'काला माटी' भोजपुरी सिनेमा को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है हमारे."