उत्तर प्रदेश
कड़ाके की ठंड के बीच पौष पूर्णिमा पर गंगा में करीब आठ लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
26 Jan, 2024 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के पावन संगम में गुरुवार को पौष पूर्णिमा स्नान के साथ भक्तों का महीने भर चलने वाला कल्पवास शुरू हो गया। माघ मेला प्रशासन के मुताबिक, शाम पांच बजे तक लगभग आठ लाख लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। मेला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि माघ मेले के द्वितीय स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के अवसर पर घाटों की संख्या आठ से बढ़ाकर 12 कर दी गई है। इस तरह से घाटों की कुल लंबाई 3300 फुट से बढ़कर लगभग 6200 फुट हो गई है। उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद आज तड़के से ही श्रद्धालुओं का मेला क्षेत्र में आना जारी रहा जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं। पूरे मेला क्षेत्र में जगह जगह लोगों ने स्नानार्थियों के बीच खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया। पौष पूर्णिमा स्नान के साथ संगम क्षेत्र में लोगों का कल्पवास आज से शुरू हो गया जो एक महीने तक चलेगा।
चोरों ने हनुमान मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मुकुट समेत तीन लाख की चोरी को अंजाम दिया
26 Jan, 2024 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक और जहां देश गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियों में व्यस्त था तो वहीं दूसरी ओर बीती रात चोरों ने भगवान के घर में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मामला नगर थाना क्षेत्र के बभना गांव का है. जहां बीते रात अज्ञात चोरों ने हनुमान मंदिर के गेट का ताला तोड़कर मंदिर के भगवान के मुकुट अन्य सामान तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी
वहीं सुबह पता चलने पर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. वहीं चोरी की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मंदिर के पुजारी ने बताया कि वह गुरुवार की देर रात अयोध्या से लौटे थे. उन्हें यह पता नहीं चला कि चोर कब आये और कब हनुमान जी के मुकुट समेत मंदिर में रखे सारा सामान लेकर रफूचक्कर हो गए.
तकरीबन तीन लाख की संपत्ति की हुई चोरी
पुजारी की मानें तो तकरीबन तीन लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. वहीं मंदिर में हुई चोरी की घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. वहीं मंदिर में चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है. स्थानीय लोगों ने बताया कि चोरी की घटना यह कोई नई घटना नहीं है. इससे पहले भी चोरी की कई वारदात हो चुकी है.
ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौंपा
वहीं कई बार ग्रामीणों ने चोर को रंगे हाथ पकड़ पुलिस को दिया था, लेकिन पुलिस उसे थाना से छोड़ दिया. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि चोरी की घटना को लेकर गश्ती बढ़ाने सहित सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गयी थी. बावजूद पुलिस अधिकारी ने कोई कार्रवाई नहीं की.
आइजी अमोल होमकर सहित 36 पुलिस अधिकारियों को मिला राष्ट्रपति पदक, देखें पूरी लिस्ट
26 Jan, 2024 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति के हाथों राज्य के 36 पुलिस अधिकारियों-जवानों को विभिन्न श्रेणियों में पदक दिया जा रहा है। इस बार राज्य के आइजी अभियान होमकर अमोल वीनुकांत सहित 12 पुलिस अधिकारियों-जवानों को सराहनीय सेवा पदक मिला है। वहीं, एसपी ऋषभ कुमार झा सहित 23 पुलिस अधिकारियों-जवानों को पुलिस वीरता पदक व एक को विशिष्ट सेवा पदक दिया गया है।
इन्हें मिला है पुलिस वीरता पदक
एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी, पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, दारोगा रौशन कुमार सिंह, सिपाही अनूप लकड़ा, पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, सिपाही कृष्णा उरांव, विनय टेटे, दारोगा विक्रांत कुमार, हवलदार फेबियानुस तिर्की, हवलदार नारायण मांझी, हवलदार अमित कुमार, सिपाही अनिल उरांव, सिपाही बाबूराम बास्की, एएसपी अनुराग राज, एसडीपीओ ऋषभ कुमार झा, एसडीपीओ दीपक कुमार, दारोगा सदानंद सिंह, सिपाही याकुब सुरीन, सिपाही अशोक कुमार, एएसपी ब्रिजेंद्र कुमार मिश्रा, सिपाही रंजीत कुमार, सिपाही मोहम्मद असगर अली व सिपाही सेख सिकंदर।
इन्हें मिला है विशिष्ट सेवा पदक
झारखंड जगुआर के दारोगा अमीर तांती को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।
इन्हें मिला है सराहनीय सेवा पदक
आइजी अभियान झारखंड होमकर अमोल वीनुकांत, डीएसपी परवेज आलम, हवलदार संतोष कुमार, हवलदार अनिल दास, हवलदार जीवन ज्योतिष तिर्की, हवलदार राम बहादुर, एएसआइ तारामनी टेटे, हवलदार सिल्वेस्टर केरकेट्टा, हवलदार चक्रधर कुमार महतो, एएसआइ भीमलाल महतो, एएसआइ एतवा उरांव व सिपाही कविता विवेक।
पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से ED की पूछताछ, इजहार अंसारी से भी करेगी सवाल जवाब
26 Jan, 2024 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बहुचर्चित कोल लिंकेज घोटाला केस में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने गुरुवार को निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार से दिनभर पूछताछ की। सुमन कुमार मनरेगा घोटाला केस में गिरफ्तार हुए थे। उसके ठिकाने से वर्ष 2022 में ईडी ने 19.76 करोड़ रुपये नकद की बरामदगी की थी। सुमन कुमार अभी जमानत पर है।
ED की रिमांड पर इजहार अंसारी
रामगढ़ के मांडू थाने में 20 जनवरी, 2019 को दर्ज केस के आधार पर ईडी ने ईसीआइआर दर्ज की थी। इसके बाद मनी लांड्रिंग के तहत अनुसंधान के तहत ईडी ने पूजा सिंघल के करीबी कोयला कारोबारी हजारीबाग का इजहार अंसारी को गिरफ्तार किया था।
इजहार अंसारी भी अभी ईडी की रिमांड पर है, जिससे पूछताछ चल रही है। ईडी ने अब तक के अनुसंधान में यह पाया है कि इजहार अंसारी ने फर्जी कंपनियों के नाम पर सब्सिडी दर पर कोयला लिया और उसे खुले बाजार में बेच दिया। इससे उसे 71.32 करोड़ रुपये की अवैध कमाई हुई थी।
ईडी की जांच में चौंकानेवाला खुलासा
ईडी की छानबीन में यह भी पता चला है कि कोयला कारोबारी इजहार अंसारी ने तत्कालीन खान एवं भूतत्व सचिव पूजा सिंघल की मदद से कोयले से अवैध कमाई की और उसका हिस्सा पूजा सिंघल तक उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार के माध्यम से पहुंचाया। ईडी ने इजहार अंसारी से मिले तथ्यों के आधार पर ही सुमन कुमार को समन कर पूछताछ की है। पूछताछ के वक्त इजहार अंसारी को भी सुमन कुमार के सामने बैठाया गया था।
ज्ञानवापी मामला-एएसआई रिपोर्ट की कॉपी के लिए 11 लोगों ने किया आवेदन
26 Jan, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा वाराणसी जिला अदालत में जमा की गयी ज्ञानवापी परिसर की सर्वे रिपोर्ट की प्रतिलिपि प्राप्त करने के लिए बृहस्पतिवार को हिन्दू और मुस्लिम पक्ष की ओर से कुल 11 लोगों ने आवेदन किया। हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता मदन मोहन यादव ने बताया कि वाराणसी के जिला जज एके विश्वेश ने बुधवार को मुकदमे के पक्षकारों को सर्वे की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने का आदेश दिया था।
उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए आज दोपहर तक दोनों पक्षों के कुल 11 लोगों ने आवेदन किया है। यादव ने बताया कि पक्षकारों को सर्वे रिपोर्ट की प्रतिलिपि या तो बृहस्पतिवार को अथवा सोमवार को अदालत खुलने के बाद मिल सकती है। हिंदू याचिकाकर्ताओं के यह दावा करने के बाद कि 17वीं सदी की मस्जिद का निर्माण पहले से मौजूद मंदिर के ऊपर किया गया था अदालत ने सर्वेक्षण का आदेश दिया था। एएसआई ने 18 दिसंबर को सीलबंद लिफाफे में अपनी सर्वेक्षण रिपोर्ट जिला अदालत को सौंपी थी।
झारखंड में ठंड का कहर जारी: बर्फीली हवाओं से रात का मौसम बेहद सर्द
26 Jan, 2024 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिमालय से आने वाली ठंडी हवाओं से शहर में ठिठुरन वाली ठंड का दौर जारी है। गुरुवार को बर्फीली हवाओं से रात का मौसम बेहद सर्द हो गया। शहर का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री पर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, ठंड का कहर अभी जारी रहेगा।
शुक्रवार को सबसे सर्द 26 जनवरी
दो दशक में शुक्रवार को सबसे सर्द 26 जनवरी होगी। न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। फरवरी के पहले सप्ताह तक ठंड असर दिखाएगी।
मौसम विभाग से जारी अगले पखवाड़े के पूर्वानुमान में 26 जनवरी से एक फरवरी तक न्यूनतम तापमान 6-16 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 से 27 डिग्री रहने का अनुमान है। उसके बाद दो से आठ फरवरी के बीच न्यूनतम तापमान 11 से 18 डिग्री व अधिकतम तापमान 25-30 डिग्री रह सकता है।
आज व कल भुवनेश्वर राजधानी रद्द
घने कोहरे कारण शुक्रवार को भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वापसी में 25 को चलने वाली नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार की सुबह आठ बजे नई दिल्ली से चलेगी। 27 को नई दिल्ली से इस ट्रेन को रद कर दिया गया है।
धनबाद होकर चलने वाली नई दिल्ली -सियालदह राजधानी गुरुवार शाम 4:30 बजे के बदले देर रात 12:50 बजे रवाना हुई। इस कारण शुक्रवार को देर से पहुंचेगी। नई दिल्ली -हावड़ा राजधानी शाम 4:50 बजे के बदले देर रात 12:30 बजे रवाना हुई, जिससे शुक्रवार को देर से आएगी।
आनंदविहार-हटिया झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस रात 8:45 बजे के बदले देर रात 2:00 बजे रवाना होने से शुक्रवार को देर से पहुंचेगी। नई दिल्ली -भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस दोपहर 12:40 बजे के बदले रात 12:10 बजे रवाना हुई। इस कारण शुक्रवार को देर से पहुंचेगी। आनंदविहार-पुरी नंदनकानन एक्सप्रेस सुबह 7:30 बजे के बजाय 10:30 बजे रवाना होने से देर से पहुंचेगी।
मौसम-18 जिलों में रेड, 21 में ऑरेंज व 17 जिलों में यलो का अलर्ट
26 Jan, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के 56 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें 18 जिलों में रेड अलर्ट, 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों में येलो अलर्ट के खतरे का संकेत जारी किया गया है। मौसम विभाग के इस भविष्यवाणी से 70 फीसदी राज्य एक झटके में ठंड और शीतलहर के चपेट में आ गया है। मौसम में ठंड का प्रभाव ऐसे ही रहा तो आने वाले दिनों में गलन और ठिठुरन और बढ़ेगी।
इन जिलों में है कोल्ड और फॉग का रेड अलर्ट-लखीमपुर खीरी, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, बरेली, काशीराम नगर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी ,गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मुजफ्फरनगर, बागपत, आगरा, एटा, बिजनौर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, अमेठी, गौतम बुद्ध नगर, जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मतदान हमारा कर्तव्य भी और अधिकार भी-योगी
25 Jan, 2024 09:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देने के साथ ही सभी से शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मतदान को लोकतांत्रिक अधिकार के साथ ही सभी के लिए एक कर्तव्य भी करार दिया। अपने एक्स हैंडल पर सीएम योगी ने लिखा, ‘‘सभी सम्मानित मतदातागणों एवं प्रदेश वासियों को ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ की हार्दिक बधाई, पहली बार मतदाता बने सभी युवा साथियों का अभिनंदन। मतदान हमारा कर्तव्य होने के साथ ही अधिकार भी है। आइए, अपने लोकतंत्र को और अधिक सहभागी व मजबूत बनाने हेतु शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लें।’’
सीएम योगी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोशल मीडिया पर नए मतदाताओं को लेकर की गई अपील को आगे बढ़ाते हुए सभी से नवमतदाता सम्मेलन से जुड़ने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, ‘मतदान हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है...मेरी आप सभी नव मतदाताओं से विनम्र अपील है कि अधिकाधिक संख्या में इस महत्वपूर्ण सम्मेलन से जुड़कर प्रधानमंत्री जी के विचारों को सुनें एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें। जय हिंद।’ उल्लेखनीय है की गुरुवार को पीएम मोदी ने नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवाओं को वोटर बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के साथ ही अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित किया।
वन्यजीव आवासों के एकीकृत विकास पर भी योगी सरकार का फोकस
25 Jan, 2024 08:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के समेकित विकास का खाका खींच रही योगी सरकार प्रदेश में वन्यजीवों के संरक्षण व उन्हें आश्रयस्थल मुहैया कराने की दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। इस क्रम में केंद्र सरकार की ‘इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ वाइल्डलाइफ हैबिटैट्स’ योजना को भी उत्तर प्रदेश में क्रियान्वित करने पर योगी सरकार का विशेष फोकस है। प्रदेश में वन्यजीवों को संरक्षित वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी व अन्य वन क्षेत्रों में संरक्षण प्रदान हो सके इसके लिए वन्यजीव आवासों के एकीकृत विकास की प्रक्रिया को भी सुचारू रखने के दृष्टिगत योगी सरकार ने प्रबंध किए हैं। इस क्रम में योगी सरकार द्वारा पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन अनुभाग को योजना के कार्यपालन के लिए प्रावधानित 4.85 करोड़ रुपए की धनराशि वित्तीय व प्रशासकीय स्वीकृति के बाद जारी कर दी गई है। इस परियोजना के अंतर्गत होने वाले सभी निर्माण कार्यों को उत्तर प्रदेश शासन की रूलबुक के अनुसार पूर्ण किया जाएगा तथा प्रधान मुख्य वन संरक्षक की देखरेख में सभी निर्धारित कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक इस बात को भी सुनिश्चित करेंगे कि निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोई गुणवत्ता संबंधी शिकायत की गुंजाइश न रहे।
केंद्र सरकार की ‘इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ वाइल्डलाइफ हैबिटैट्स’ अंब्रेला योजना में प्रोजेक्ट टाइगर (सीएसएस-पीटी), वन्यजीव आवासों का विकास (सीएसएस-डीडब्ल्यूएच) और हाथी परियोजना (सीएसएस-पीई) की केंद्र प्रायोजित योजना शामिल है। इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स व संरक्षित वन क्षेत्रों में हो रहा है। योजना के अंतर्गत शामिल गतिविधियों में कर्मचारी विकास और क्षमता निर्माण, वन्यजीव अनुसंधान और मूल्यांकन, अवैध शिकार विरोधी गतिविधियाँ, वन्यजीव पशु चिकित्सा देखभाल, मानव-पशु संघर्ष को संबोधित करना और पर्यावरण-पर्यटन को बढ़ावा देना शामिल है। इसके अतिरिक्त, संरक्षित क्षेत्रों से अन्य क्षेत्रों में समुदायों के स्थानांतरण के लिए राज्यों को वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है। इस योजना के तीन घटक हैं जिनमें संरक्षित क्षेत्रों (राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभयारण्य, संरक्षण रिजर्व और सामुदायिक रिजर्व) को सहायता प्रदान करना, संरक्षित क्षेत्रों के बाहर वन्यजीवों का संरक्षण व गंभीर रूप से लुप्तप्राय प्रजातियों और आवासों को बचाने के लिए पुनर्प्राप्ति कार्यक्रम शामिल है।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट ऑफ वाइल्डलाइफ हैबिटैट्स के साथ ही कई अन्य योजनाओं का भी संचालन कर रही है जिनके जरिए मानव वन्यजीव संघर्ष को प्रभावी ढंग से रोकने की पहल की जा रही है। इसके अलावा, कोर-क्रिटिकल टाइगर हैबिटेट से स्वैच्छिक पुनर्वास का विकल्प चुनने वाले समुदायों को प्रोजेक्ट टाइगर (सीएसएस-पीटी) की योजना के तहत और 800 परिवारों को वन्यजीव पर्यावास के विकास की केंद्र प्रायोजित योजना के तहत लाभान्वित किया जाता है। इस योजना से रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं जिसके परिणामस्वरूप बाघ अभयारण्यों, संरक्षित क्षेत्रों में और उसके आसपास के लोगों का आर्थिक उत्थान हो रहा है और साथ ही स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग से प्रतिस्थापन के साथ प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भरता में भी कमी आ रही है। इससे आसपास रहने वाले लोगों को भी अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
वन क्षेत्रों में संरक्षण के लिहाज से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के जरिए योगी सरकार स्थानीय जनता को गाइड, ड्राइवर, आतिथ्य कर्मियों और अन्य सहायक नौकरियों में सेवा करने के अवसर भी उपलब्ध करा रही है। ये योजनाएं विभिन्न पर्यावरण-विकास परियोजनाओं के माध्यम से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में विभिन्न कौशल प्रदान करने को बढ़ावा देती हैं, जिससे वे स्वरोजगार के लिए सक्षम हो सकेंगे। इन योजनाओं के कारण पर्यटक यात्राओं के माध्यम से संसाधन सृजन होगा, जिससे बाघ स्रोत क्षेत्रों और वन्यजीव संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण अन्य क्षेत्रों को सुरक्षित करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा जीवन समर्थन प्रणालियों को बनाए रखने के साथ-साथ भोजन, पानी और आजीविका सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी मदद मिलती है।
गणतंत्र दिवस पर विद्वेष फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें-योगी
25 Jan, 2024 07:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर अराजक तत्व माहौल खराब करने का प्रयास कर सकते हैं। इस दौरान किसी गीत-संगीत और नारेबाजी से किसी की धार्मिक भावनाओं का अपमान नहीं होना चाहिए। यदि कोई विद्वेष फैलाने का प्रयास करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी विजय कुमार ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश मातहतों को दिए। उन्होंने संवेदनशील एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा निर्धारित एसओपी के मुताबिक सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही सभी कमिश्नरेट व जिलों में नियमित रूप से प्रातकालीन पोस्टर पार्टी का गठन कर चेकिंग कराने के निर्देश दिए, ताकि असामाजिक तत्व सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सकें। डीजीपी ने गणतंत्र दिवस के आयोजनों की अचूक सुरक्षा व्यवस्था के लिए समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं पुलिस बल को उच्च सतर्कता बरतने को कहा। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्राओं की समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पोस्टमार्टम में लापरवाही पर बदायूं के दो और डॉक्टर निलंबित, भेजे गए बरेली
25 Jan, 2024 06:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । बदायूं में पोस्टमार्टम में लापरवाही पर दो और डॉक्टरों पर गाज गिरी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दोनों डॉक्टरों को निलंबित कर अपर निदेशक चिकित्सा-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, बरेली से संबद्ध करने के निर्देश दिए हैं। दोनों डॉक्टरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
आरोप है कि दस नवम्बर, 2023 को बदायूं के थाना अलापुर के कुतरई गांव निवासी पूजा की ससुराल वालों ने देहज की मांग के चलते हत्या कर दी थी। पिता गंगाचरण ने मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था। सीएमओ ने दो चिकित्सकों डॉ. मोहम्मद उबेश एवं डॉ. मोहम्मद आरिफ हुसैन की संयुक्त कमेटी गठित की थी। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम किया। आरोप है कि पोस्टमार्टम में सतर्कता नहीं बरती गयी। पोस्टमार्टम के बाद जब परिजनों ने लाश का बैग खोला तो पूजा की दोनो आंखें गायब थीं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तत्काल प्रभाव से दोनों डॉक्टरों को निलम्बित करते हुए अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यालय, बरेली से सम्बद्ध कर दिया है। साथ ही दोनों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही भी किये जाने के आदेश दिये हैं। इस प्रकरण में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप वाष्णेय को पहले ही निलंबित कर स्वास्थ्य महानिदेशालय में सम्बद्ध किया जा चुका है।
ड्यूटी के दौरान सहकर्मियों से अभद्र भाषा का प्रयोग कर धमकी देना महोबा के खरेला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर को भारी पड़ा। शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोपी डॉ. राजेश कुमार वर्मा के खिलाफ अभियोजन चलाये जाने की स्वीकृति दी है। डॉ. राजेश पर जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनाती के दौरान कई असंवैधानिक कृत्यों में संलिप्त रहने के आरोप हैं। साथ ही सहकर्मी के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए फोन पर दुर्व्यवहार किया एवं धमकी देने का भी आरोप है। पीड़ित कार्मिक द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद जांच हुई। विभाग की जांच में समस्त आरोप सत्य पाये गए।डिप्टी सीएम ने डॉ. वर्मा के विरुद्ध अभियोजन चलाये जाने की स्वीकृति दी है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग के अभ्यर्थियों हुए सफल, 19 बने एसडीएम, डिप्टी एसपी
25 Jan, 2024 05:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना एवं परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र से जुड़े अभ्यर्थियों ने यूपीपीसीएस 2023 के परिणाम में अभूतपूर्व सफलता पाई है। इनमे से उपज़िलाधिकारी, डिप्टी एसपी, डिप्टी जेलर, ट्रेजरी ऑफिसर, सब रजिस्ट्रार सहित 19 पदों में अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को समान अवसर प्रदान करने एवं विभिन्न सेवाओं के चयन में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों में संचालित की जा रही है। इसमें ग्रामीण परिवेश से जुड़े, आर्थिक रूप से पिछड़े एवं संसाधनों के अभाव में भी लक्ष्य के प्रति समर्पित उत्साही छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाती है। साथ ही विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क आवासीय सुविधायुक्त परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्रों में भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनांतर्गत अभ्यर्थियों को ई-कंटेंट भी उपलब्ध कराए जाते है। साथ ही मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का मॉक इंटरव्यू भी ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन माध्यम से संचालित के किया गया जिससे अधिक से अधिक प्रतियोगी योजना का लाभ प्राप्त कर सफल हो सके। समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को सफलता हेतु बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की गई है और अवगत कराया की ऑनलाइन एवं ऑफलाइन (हाइब्रिड) मोड में संचालित करते हुए गुणवत्तापरक अध्ययन सामग्री निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है।
बिहार : कंपकंपाती ठंड के बीच स्कूल में मची अफरा-तफरी
25 Jan, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंपकंपाती ठंड के बीच एक दिन पूर्व बुधवार को जिले के कजरा शिक्षांचल के सरकारी विद्यालय में वर्ग एक के एक छात्र की मौत के बाद दूसरे दिन सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के एक विद्यालय में वर्ग तीन की एक छात्रा की तबीयत ठंड से बिगड़ गई है। इससे अफरा-तफरी मच गई।लगातार बदलते मौसम और पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा रखी है। इससे जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। गुरुवार को भी सबसे ठंडा दिन रहा और शीतलहर का प्रकोप जारी रहा। अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
उधर, सरकार के मौसम विभाग ने 29 जनवरी तक सर्वाधिक शीत दिवस घोषित करते हुए अलर्ट जारी किया है। शीतलहर का सर्वाधिक असर सरकारी स्कूलों में दिख रहा है। कजरा शिक्षांचल के प्राथमिक विद्यालय श्रीघना में वर्ग एक के छात्र रणवीर कुमार की ठंड से मौत की घटना के बाद शिक्षक डरे सहमे हैं।
स्कूल में मच गई अफरातफरी
गुरुवार को भी जिले के विभिन्न सरकारी स्कूलों में ठंड से कई बच्चे बीमार हुए। सूर्यगढ़ा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहम्मदपुर में कक्षा तीन की छात्रा वंदनी कुमारी की तबीयत ठंड के कारण बिगड़ गई। बच्ची की तबीयत बिगड़ते ही विद्यालय में अफरातफरी मच गई।इसके बाद विद्यालय की रसोइया ने आग जलाकर बच्ची को अलाव का सेवन कराकर घर भेज दिया। उधर शीतलहर को लेकर विद्यालय बंद करने के मामले में जिलाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले में शिक्षा विभाग और प्रशासनिक स्तर पर कुछ दिक्कतें हैं।जल्द ही इस मामले में राज्य मुख्यालय से कोई दिशा निर्देश मिलने की उम्मीद है। जानकारी हो कि डीएम द्वारा कक्षा स्थगित करने के लिए डीईओ से प्रस्ताव मांगने पर उन्होंने प्रस्ताव देने के बदले विभाग से मार्गदर्शन मांगा है। उधर जिला मुख्यालय सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है।
जेपीएससी परीक्षा के अभ्यर्थियों लिए अच्छी खबर: न्यूनतम और अधिकतम उम्र की सीमा में दी बड़ी छूट
25 Jan, 2024 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
JPSC Exam: जेपीएससी परीक्षा राज्य कैबिनेट ने बुधवार को कई लोक लुभावन फैसलों पर मुहर लगाई। राज्य सरकार ने 11वीं जेपीएससी परीक्षा के लिए न्यूनतम एवं अधिकतम उम्र सीमा में सात वर्षों की छूट दी है। अधिकतम उम्र की गणना एक अगस्त 2017 की तिथि से की जाएगी, जबकि न्यूनतम उम्र की गणना एक अगस्त 2014 की तिथि से होगी। इस प्रकार सभी को कम से कम सात वर्षों की छूट अवश्य मिलेगी।
जेपीएससी परीक्षा में बैठने के लिए इन नियमों का पालन जरूरी
एक से अधिक शादी करने वाले अभ्यर्थी नहीं दे सकते हैं परीक्षा
पहले 21 से 35 वर्ष के अभ्यर्थी ले सकते थे भाग
आरक्षित वर्गों के लिए उम्र सीमा में अलग-अलग छूट भी दी गई थी
एससी, एसटी, महिला को 32 फीसद अंक लाना जरूरी
अत्यंत पिछड़ा वर्ग को 34 फीसद अंक लाना जरूरी
पिछड़ा वर्ग के लिए 36.5 फीसद अंक अनिवार्य
लुप्तप्राय जनजाति को 30 फीसद अंक अनिवार्य
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 40 फीसद अंक अनिवार्य
कैबिनेट के अन्य बड़े फैसले
सरकारी कर्मियों के लिए होम लोन के नियमों में छूट दी गई है।
अब 60 लाख तक का ऋण उन्हें बिना किसी जमीन को बंधक रखे मिल सकेगा।
राज्य में 50 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी।
इसके पूर्व तक पेंशन 60 वर्ष से अधिक के लोगों को ही मिलती थी।
राज्य सरकार ने 140 मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया है।
इसी प्रकार सीआइडी के मामलों की सुनवाई के लिए अलग से कोर्ट के गठन का स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
वित्त विभाग के आधा दर्जन अनियमित कर्मियों को नियमित कर दिया गया है।
महिला बाल विकास विभाग के उस प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली है, जिसके अनुसार गर्भवती महिलाओं को मातृ किट का वितरण होना है।
एक किट पर 1500 का खर्च आएगा और लगभग छह लाख महिलाओं को किट दिया जाएगा।
झारखंड में गणतंत्र दिवस पर 55 पुलिस अफसरों-जवानों को मेडल, पुलिस मुख्यालय ने जारी की सूची
25 Jan, 2024 03:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गणतंत्र दिवस के मौके पर मोरहाबादी मैदान में प्रस्तावित मुख्य समारोह में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन झंडारोहण करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल के हाथों राज्य के 55 अधिकारी व जवान पदकों से अलंकृत होंगे। ये पदक उन्हें विभिन्न मौकों पर राष्ट्रपति व केंद्रीय गृह मंत्रालय से जारी हुए थे।
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसएसपी-एसपी को ऐसे पदाधिकारियों-जवानों की सूची जारी करते हुए ससमय रांची पहुंचने व रांची के एसएसपी को रिपोर्ट करने का निर्देश जारी किया है। जिन श्रेणियों में पदक दिए जाने हैं, उनमें विशिष्ट सेवा के लिए दो पदाधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 23 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक, 23 को वीरता के लिए पुलिस पदक, पांच अधिकारियों-जवानों को असाधारण आसूचना कुशलता पदक व दो पदाधिकारियों को अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक दिया जाना है।
मोरहाबादी मैदान में इन्हें दिया जाएगा पदक
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक
पुलिस निरीक्षक बेंकटेश कुमार (रांची) व नवीन कुमार लकड़ा (डीएसपी, केंद्रीय भंडार रांची)। अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री मेडल दारोगा रूपा बाख्ला (रांची) व डीएसपी जयप्रकाश नारायण चौधरी (सीआइडी)।
असाधारण आसूचना कुशलता पदक
प्रभात कुमार (आइजी, विशेष शाखा), अनूप बिरथरे (डीआइजी विशेष शाखा), पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार (विशेष शाखा), पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी (एसआइबी रांची) व सिपाही मुकेश कुमार सिंह (एसआइबी रांची)।
वीरता के लिए पुलिस पदक
शहीद सिपाही कृष्ण प्रसाद न्यौपाने (गढ़वा, एसटीएफ), शहीद सिपाही परमानंद चौधरी (गढ़वा, एसटीएफ), शहीद सिपाही अजित ओड़ेया (गढ़वा, एसटीएफ), शहीद सिपाही कुंदन कुमार सिंह (गढ़वा, एसटीएफ), शहीद सिपाही देव कुमार महतो (गढ़वा, एसटीएफ), शहीद सिपाही अजय कुजूर (गढ़वा, एसटीएफ), दारोगा सुशील टुडू (चतरा), आइपीएस के. विजय शंकर (पलामू, जमशेदपुर), दारोगा प्रभात रंजन राय (पलामू), सिपाही छोटे लाल कुमार (पलामू), दारोगा फागु होरो (दुमका), पुलिस इंस्पेक्टर लिलेश्वर महतो (रामगढ़), दारोगा रामेश्वर भगत (रामगढ़), एएसआइ अर्जुन कुमार सिंह (चाईबासा), तत्कालीन एएसपी अभियान विपुल पांडेय (लातेहार, बीएसएफ), पुलिस निरीक्षक बृज कुमार (सिमडेगा, रांची), दारोगा सत्येंद्र कुमार सिंह (सिमडेगा), हवलदार अरविंद मिंज (सिमडेगा), सिपाही नवनीत नवल (सिमडेगा), दारोगा अर्जुन कुमार सिंह (चाईबासा), सिपाही रंजीत कुमार (पलामू), तत्कालीन असाल्ट ग्रुप कमांडर एसटीएफ रमेंद्र कुमार (एसटीएफ) व पुलिस निरीक्षक जान मुर्मू (सिमडेगा, रांची)।
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
अरविंद कुमार (विशेष शाखा), अनिमेष कुमार गुप्ता (सीसीआर जमशेदपुर), पुलिस निरीक्षक तकनीकी विमल कांत कुंवर (संचार एवं तकनीकी सेवाएं), दारोगा साकीर अंसारी (एटीएस रांची), एएसआइ जेम्स टोप्पो (एटीएस रांची), एएसआइ रजनीश कुमार (चाईबासा), हवलदार मुकरू सुंडी (एसटीएफ रांची), हवलदार बलराम बहादुर राणा (एटीएस), हवलदार सुभाष धोबी (जैप-7 हजारीबाग), सिपाही मंगल गुरुंग (एटीएस), सिपाही लालू लामा (जैप-1), पुलिस निरीक्षक शंकर कामती (झारखंड जगुआर), पुलिस निरीक्षक तकनीकी राजीव कमल (संचार एवं तकनीकी सेवाएं), दारोगा तुफैल खां (चाईबासा), दारोगा गुरुदेव ठाकुर (जैप-10, होटवार), दारोगा सिंहराज तामंग (झारखंड जगुआर), दारोगा आयुधिक मोहम्मद अरशद खां (रांची), एएसआइ बसंत कुमार पासवान (चाईबासा), एएसआइ रंजीत कुमार (झारखंड जगुआर), हवलदार बच्चन कुमार सिंह (जैप-6 जमशेदपुर), हवलदार अमित कुमार (झारखंड जगुआर), महिला हवलदार प्रभा केरकेट्टा (जैप-10, होटवार) व हवलदार संजय कुमार गोराई (झारखंड जगुआर)।
अनुसंधान में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक
दारोगा रूपा बाख्ला (रांची) व डीएसपी जयप्रकाश नारायण चौधरी (सीआईडी)