उत्तर प्रदेश
चंपई सोरेन की सरकार बनते ही केंद्र ने दी इतने करोड़ की सौगात
10 Feb, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। समग्र शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 2,330 करोड़ रुपये के बजट की स्वीकृति मिली है। झारखंड के लिए इस बजट की स्वीकृति नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के प्रोग्राम एप्रूवल बोर्ड की हुई बैठक में मिली।इसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी, जबकि 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को देना होगा। बैठक में यह भी कहा गया कि चालू वित्तीय वर्ष में मार्च तक होने वाले खर्च के आधार पर बची हुई राशि का स्पिल ओवर होगा अर्थात उक्त राशि 2024-25 में खर्च हो सकेगी। इसके लिए राज्य सरकार को अलग से प्रस्ताव देना होगा।
पैब की बैठक में 61 नए स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा की स्वीकृति दी गई। जिन स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा का कार्यक्रम चल रहा है, वहां यह जारी रहेगा। वहीं, 600 अन्य स्कूलों में बाल वाटिका (प्री प्राइमरी) की पढ़ाई शुरू करने की स्वीकृति दी गई।इन स्कूलों में छोटे बच्चों के लिए अनुकूल बेंच-डेस्क तथा खेल की सामग्री खरीदी जाएगी। साथ ही कक्षाओं व स्कूल की दीवारों में छोटे बच्चों के सीखने के लिए आवश्यक जानकारियों की पेंटिंग कराई जाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के समग्र शिक्षा अभियान के बजट में उन सभी कार्यक्रमाें व योजनाओं के लिए राशि स्वीकृत हुई है जो पहले से संचालित हैं।
कक्षा एक से आठ के बच्चों के लिए निश्शुल्क पुस्तकें, पोशाक, स्कूल किट आदि इनमें सम्मिलित हैं। पारा शिक्षकों, बीआरपी-सीआरपी एवं अन्य परियोजना कर्मियों के मानदेय की तो स्वीकृति मिली है, लेकिन इसमें किसी प्रकार की वृद्धि नहीं हुई है। नए स्कूलों के निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से कोई प्रस्ताव ही नहीं भेजा गया था।बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के पदाधिकारियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में तेजी लाने तथा कार्यक्रमों के संचालन में वित्तीय दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन के निर्देश दिए। साथ ही जिन जिलों में बच्चों की अनुपस्थिति कम है तथा ड्राप आउट अधिक है, उनमें विशेष ध्यान देने तथा नियमित निगरानी पर जोर दिया।
इस दिन जारी होगा जेईई मेन के प्रथम सत्र का रिजल्ट
10 Feb, 2024 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद। जेईई मेन के प्रथम सत्र का परिणाम 12 फरवरी को जारी होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परिणाम की संभावित तिथि जारी की है। छात्र जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट जेईई मेन डॉट एनटीए डॉट एसी डॉट इन और एनटीए डॉट एसी डॉट इन पर परिणाम देख सकेंगे। प्रथम सत्र की परीक्षा पिछले माह 27 जनवरी से एक फरवरी तक आयोजित की गई थी।धनबाद से इस परीक्षा में 1400 छात्र शामिल हुए थे। एनटीए के सिटी कोआर्डिनेटर आशुतोष कुमार ने बताया कि जेईई मेन-2024 के प्रथम सत्र परिणाम 12 फरवरी को संभावित है। दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन जारी है और दो मार्च तक जारी रहेगी। दूसरे सत्र का परिणाम 25 अप्रैल को जारी होगा। इसके जरिए एनआइटी, ट्रिपल आइटी और अन्य केंद्रीय वित्त पोषित तकनीकी संस्थानों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों (बीई-बीटेक) में प्रवेश लिया जाता है।
जेईई मेन में सफल होने वाले डेढ़ लाख छात्र एडवांस्ड में शामिल होंगे। एडवांस्ड में सफल छात्र आइआइटी में प्रवेश के योग्य होंगे। दोनों सत्र में बेस्ट स्कोर लाने वाले छात्र जेईई एडवांस्ड की परीक्षा देंगे। एडवांस्ड में सफल अभ्यर्थियों को आइआइटी-आइएसएम धनबाद समेत देश की 23 आइआइटी में प्रवेश मिलेगा। एनटीए ने परिणाम से पूर्व आंसर की भी जारी किया है। हालांकि, इसे लेकर छात्रों के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है।यहां बता दें के जेईई मेन का दूसरा सत्र चार अप्रैल से शुरू होगा। इसमें असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर आधारित मोड में होगी। सुबह नौ और दोपहर तीन से छह बजे तक पेपर होंगे।
हॉस्टल में लगी भीषण आग, 120 बेड जलकर हुए खाक
10 Feb, 2024 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहिबगंज के रांगा थाना क्षेत्र स्थित सीतापहाड़ स्थित संत जोसेफ हॉस्टल की ऊपरी मंजिल में शनिवार सुबह करीब सात बजे आग लग गई। इससे वहां रखे 120 बेड व विद्यार्थियों का सामान जलकर राख हो गया। थाना पुलिस, विद्यार्थियों व शिक्षकों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।पुलिस ने बताया कि आग लगने का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वैसे आशंका जताई जा रही है कि अलसुबह बच्चे मोमबत्ती जलाकर पढ़ाई कर रहे थे। उसके बाद सुबह की प्रार्थना में चले गए और मोमबत्ती बुझाना भूल गए। आशंका है कि उसी से आग लगी हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्कूल के बच्चों से मिली जानकारी के अनुसार, छात्रावास का हॉस्टल दो मंजिला है, जिसमें करीब चार सौ बच्चे रहते हैं। ऊपरी मंजिल पर 120 बेड थे, जिसमें कक्षा पांच, छह और सात के विद्यार्थी रहते थे। शनिवार की सुबह सभी विद्यार्थी प्रार्थना के लिए हॉस्टल के पीछे चर्च में गए हुए थे। कुछ समय बाद हो हल्ला हुआ कि हॉस्टल में आग लग गई है।इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बेड, खिड़की, विद्यार्थियों की कॉपी-किताब व अन्य सामान जल गया। आग इतनी भीषण थी कि हाल के ऊपरी हिस्से का प्लास्टर झड़ कर नीचे गिरने लगा है। घटना की सूचना रांगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने दमकल को मंगाया। मौके पर रांगा थाना के एसआइ विजय कुमार द्विवेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
यूपी के भाजपा विधायक लग्जरी बस में जाएंगे रामलला के दर्शन करने
9 Feb, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी के भाजपा विधायक 11 फरवरी को लग्जरी प्रीमियम बसों में सवार होकर अयोध्या जाएंगे। परिवहन विभाग इसके लिए 10 बसों का इंतजाम करेगा। प्रदेश की योगी सरकार विधानसभा के सभी सदस्यों को भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम और रामलला के दर्शन कराएगी।
इसके लिए 11 फरवरी को परिवहन निगम की ओर से 10 सुपर लग्जरी प्रीमियम बसें सदस्यों को ले जाने के लिए विधान भवन के गेट संख्या एक और तीन के सामने सुबह 8:15 बजे से लगेंगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निगम के प्रबंध निदेशक को बसों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए और कहा है कि बसों में रामधुन अवश्य बजनी चाहिए तथा चालक एवं परिचालक दोनों नेमप्लेट के साथ वर्दी में रहें।
यूपी को मिलेगा एक और एक्सप्रेस वे
9 Feb, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर। लोकसभा चुनाव से पहले मार्च में एक और एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हो सकता है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे मार्च में फर्राटा भरने के लिए तैयार है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण इस दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रहा है। यूपीडा के मुताबिक एक्सप्रेस वे का निर्माण 92 फीसदी पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन कर सकते हैं।
लिंक एक्सप्रेस-वे की घोषणा वर्ष 2018 में की गई थी और फरवरी 2019 में निर्माण शुरु किया गया था। पिछले साल जुलाई-अगस्त में बारिश और मिट्टी की वजह से काम की रफ्तार धीमी हो गई थी, लेकिन मानसून जाते ही काम की रफ्तार कई गुना बढ़ा दी गई थी। इसे पूरा करने करने का लक्ष्य मार्च तय किया गया, लेकिन लोकसभा चुनाव देखते हुए इसे समय से पहले ही जनता को सोंपा जा सकता है। जनवरी में एक्सप्रेस वे की सुरक्षा जांच हो चुकी है जो कई चरणों में जारी है। 91.35 किलोमीटर लंबा यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर के सदर तहसील के जैतपुर गांव से शुरू होकर आजमगढ़ जिले के सालारपुर गांव में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से मिलेगा। यह लिंक एक्सप्रेसवे गोरखपुर, संतकबीर नगर, अंबेडकर नगर और आजमगढ़ से होकर गुजर रहा है। इसे वाराणसी के साथ एक अलग लिंक रोड से जोड़ा जाएगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे से लखनऊ की दूरी साढ़े तीन घंटे रह जाएगी। अभी पांच घंटे लगते हैं। लिंक एक्सप्रेसवे से गोरखपुर और आजमगढ़, गोरखपुर और आगरा व दिल्ली का सफर भी घट जाएगा। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे की अनुमानित लागत 5876.67 करोड़ रुपये है।
12 फरवरी को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, बजट सत्र को लेकर लिए जाएंगे अहम निर्णय
9 Feb, 2024 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड कैबिनेट की बैठक सोमवार 12 फरवरी को राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन सचिवालय के मंत्रालय भवन में आयोजित होगी। इस बैठक में बजट सत्र को लेकर कुछ अहम निर्णय लिए जाएंगे।
कांग्रेस विधायकों में मंत्री पद चचाको लेकर खींचतान
सत्र के लिए तिथियों का निर्धारण तो होगा ही। इस दौरान हाल के दिनों की कुछ अहम घोषणाओं को बजट में शामिल करने की कवायद होगी। इसके अलावा राज्य सरकार कुछ और नीतिगत निर्णय लेगी।
गौरतलब है कि झारखंड में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी और मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन के पदभार ग्रहण करने के बाद कांग्रेस विधायकों में मंत्री पद को लेकर भारी खींचतान चल रही है।
हेमंत की भाभी को कैबिनेट में मिलेगी जगह
हालांकि, अब जल्द यह साफ हो जाएगा कि किसे कैबिनेट में जगह मिलेगी और किसकी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा। इस बीच, हेमंत सोरेन की भाभी और जामा से झामुमो की विधायक सीता सोरेन को भी कैबिनेट में जगह देने की चर्चा हो रही है।
12 फरवरी को एनडीए में शामिल हो जाएंगे जयंत चौधरी-राजभर
9 Feb, 2024 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के सहयोगी दल सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने दावा किया है कि 12 फरवरी को जयंत चौधरी एनडीए के साथ आ जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के कुछ नेता सटकर तो कुछ हटकर एनडीए को जिताने का प्रयास कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि सपा में दो फाड़ हो चुके हैं। इसका एक हिस्सा हमारे साथ आ जाएगा। इसके कई नेता भी हमारे साथ जल्द ही आ जाएंगे। जयंत चौधरी भी आने वाले हैं। गौरतलब है कि बीते कई दिनों से रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। सुभासपा अध्यक्ष राजभर ने कहा कि सपा को रसातल में पहुंचाने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य को भेजा गया है। स्वामी प्रसाद जानबूझकर इस तरह के बयान दे रहे हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि स्वामी के इस तरह के बयान के लिए भी अखिलेश यादव ही जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि वह अखिलेश यादव की शह पर बोल रहे हैं।
क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर 63.98 लाख की ठगी, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
9 Feb, 2024 02:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपराध अनुसंधान विभाग के अधीन संचालित साइबर अपराध थाने की पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इन पर रांची की एक महिला से 63.98 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में उत्तर प्रदेश लखनऊ का रहने वाला राहुल त्रिपाठी और देव प्रकाश शामिल हैं।
पुलिस ने की इन चीजों की बरामदगी
साइबर थाना की पुलिस ने इन दोनों के पास से दो मोबाइल, चार सिम, एक आधार, एक पैनकार्ड, एक चेकबुक, एक एटीएम और अभियुक्त के मोबाइल में कांड में हुए ट्रांजेक्शन के साक्ष्य को जब्त किया है। वहीं इन दोनों अभियुक्तों के जिन-जिन बैंक खातों में ट्रांजेक्शन किया गया था उन सभी खातों में कुल 88 लाख 93 हजार 37 रुपये को फ्रीज करवा दिया गया है।
दोनों ने की करोड़ों रुपयों की हेराफेरी
साइबर थाना की पुलिस को जांच में पता चला कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों के दो बैंक खाते में 34.73 करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है। आइसीआइसीआइ बैंक के एक खाते में एक साल में कुल 33.38 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है।
इस पर महाराष्ट्र, तमिलनाडू, गुजरात, हरियाणा में कुल 38 शिकायते दर्ज हैं। वहीं इसी बैंक के एक अन्य खाते में 1.35 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है। जिस पर महाराष्ट्र, तमिलनाडू, बंगाल, गुजरात, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कुल 39 शिकायते दर्ज हैं।
एनआईए ने बिहार के गैंगस्टर अमन साहू के गुर्गे को किया गिरफ्तार
9 Feb, 2024 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी मामले में टेरर फंडिंग के तहत जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गुरुवार को बिहार के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
यह छापेमारी भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा के एक-एक ठिकानों पर हुई है। इस छापेमारी में कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू का गुर्गा शंकर यादव भागलपुर से गिरफ्तार किया गया है।
उसके ठिकाने से एनआईए ने एक करोड़ 30 लाख रुपये भी बरामद किया है, जो अमन साहू के लेवी-रंगदारी से वसूली के रुपये बताए जा रहे हैं। अमन साहू पूर्व में ही गिरफ्तार होकर जेल में बंद है।
एनआईए को छापेमारी में पांच मोबाइल फोन, एक हार्ड डिस्क, एक मैगजीन के साथ एक राइफल (30-06 बोर), एक पिस्तौल (7.65 मिमी), दो मैगजीन और विभिन्न कैलिबर के 63 कारतूस मिले हैं। कुछ संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं।
दिसंबर 2020 के इस केस को एनआईए ने मार्च 2021 में अपने हाथ में लिया था। इस केस में एनआइए ने अब तक कुल 24 आरोपितों के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल कर दिया है।
1.30 करोड़ रुपये बरामद
लातेहार के बालूमाथ स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी मामले में एनआइए ने की है कार्रवाई
भागलपुर, पूर्णिया व मधेपुरा के एक-एक ठिकाने पर हुई है छापेमारी, भागलपुर से गिरफ्तार
अमन के रुपयों को रियल इस्टेट में लगाता था शंकर
एनआईए ने छानबीन में पाया है कि भागलपुर का शंकर यादव अपराधी अमन साहू का खास गुर्गा है। वह अमन साहू के लेवी-रंगदारी के रुपयों को रियल इस्टेट के व्यवसाय में निवेश करता था। उसकी गिरफ्तारी के साथ-साथ उसके पास से बरामद 1.30 करोड़ रुपये भी बरामद किए गए हैं।
क्या है मामला
लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में सीसीएल के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी व गोलीबारी की घटना 18 दिसंबर 2020 को हुई थी, तब अपराधियों ने चार ट्रक व एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था।
इस घटना में चार आम नागरिक जख्मी हुए थे। इस घटना में शामिल अपराधी सुजीत सिन्हा व अमन साहू गिरोह के थे।
तेतरियाखाड़ की इस घटना में दर्ज केस को टेकओवर करते हुए एनआईए ने अपने यहां चार मार्च 2021 को केस दर्ज किया था।
आपराधिक गिरोह के दोनों सरगना पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुके हैं। एनआइए ने पूर्व में दाखिल चार्जशीट में यह खुलासा किया था कि तेतरियाखाड़ कोलियरी में गोलीबारी व आगजनी की घटना लेवी के लिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराधियों ने की थी। इस घटना में एनआईए ने झारखंड-बिहार के अपराधियों पर चार्जशीट दाखिल की थी। अनुसंधान जारी है।
योगी सरकार सरकार के सात माह में 194 अपराधियों को एनकाउंटर में किया गया ढेर
9 Feb, 2024 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । योगी सरकार अपराध के खात्मे के लिए एक्शन मोड में है। अपने दूसरे कार्यकाल में योगी सरकार की पुलिस यूपी में अबतक 194 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। बुधवार को सरकार की तरफ से जारी आंकड़े में बताया गया कि अभियोजन की तरफ से प्रभावी पैरवी करके महज सात महीनों में 19 अपराधियों को फांसी की सजा दिलाई जा चुकी है।
एडीजी अभियोजन दीपेश जुनेजा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एक जुलाई से ऑपरेशन कंविक्शन अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 25 जनवरी तक महज सात महीने में 17 हजार से अधिक मामलों में 23 हजार से अधिक अपराधियों को उनके गुनाहों की सजा दिलायी जा चुकी है। एडीजी जुनेजा ने बताया कि अभियान के जरिये 25 जनवरी तक 17,657 मामलों में 23,971 अपराधियों को सजा दिलायी गई। इसमें 19 अपराधियों को मृत्युदंड की सजा दिलायी गई। 5 वर्ष से कम की सजा में सबसे अधिक 9,139 अपराधियों को सजा दिलायी गई। 2213 अपराधियों को आजीवन कारावास, 432 अपराधियों को 20 वर्ष या अधिक की सजा, 30 अपराधियों को 15 से 19 वर्ष की सजा, 1405 अपराधियों को 10 से 14 वर्ष की सजा, 2154 अपराधियों को 5 से 9 वर्ष कारावास की सजा दिलायी गई। वहीं 8,579 अपराधियों ने जेल में अपनी सजा काटी। एडीजी ने बताया कि इन अपराधियों को सबसे अधिक पॉक्सो के 1482 मामलों में सजा दिलायी गई है।
एडीजी के मुताबिक सनसनीखेज हत्या के 844 मामलों, बलात्कार के 260 मामलों, डकैती के 50 मामलों, लूट के 208 मामलों, चोरी के 1001, सेंधमारी के 89 मामलों, अन्य सनसनीखेज अपराध के 1075 मामलों, वाहन चोरी के 116 मामलों और अन्य प्रकरण के 12,532 मामलों में अपराधियों को सजा दिलायी गई। ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत प्रदेश के आठ जिलों और दो कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों को सजा दिलाने में सबसे अच्छा प्रदशर्न किया। इसमें बाराबंकी पुलिस ने सबसे अधिक 714 अपराधियों को सजा दिलायी जबकि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने 673 अपराधियों, सहारनपुर ने 538 अपराधियों, मुरादाबाद ने 519 अपराधियों, बिजनौर ने 479 अपराधियों, मुजफ्फनगर ने 457 अपराधियों, मेरठ ने 451 अपराधियों, बुलंदशहर ने 441 अपराधियों और कमिश्नरेट आगरा ने 349 अपराधियों को सजा दिलायी।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन के आरोप को खारिज किया
9 Feb, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने गुरुवार को उन आरोपों को खारिज किया, जिनमें कहा जा रहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री की धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी में राजभवन का हाथ था। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सोरेन से 31 जनवरी को एजेंसी ने सात घंटे तक पूछताछ की थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इससे पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।
राधाकृष्णन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, राजभवन के दुरुपयोग का कोई सवाल ही नहीं उठता। हमने हर लोकतांत्रिक नियम का सख्ती से पालन किया है। राज्यपाल ने दावा किया कि राजभवन ने हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए नहीं कहा था। लेकिन, उन्होंने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा था कि वह इस्तीफा देने जा रहे हैं।
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया गया। हेमंत ने पांच फरवरी को चंपई सोरेन की ओर से पेश किए गए विश्वास प्रस्ताव में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया था कि केंद्र की ओर से साजिश रची गई और उनकी गिरफ्तारी में राजभवन की भूमिका थी।
राज्यपाल ने चंपई सोरेन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने में देरी के सवाल पर भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, देरी असाधारण स्थिति में कानूनी सहाल के कारण हुई। हमने उन्हें छब्बीस घंटे बाद बुलाया।
हेमंत सोरेन के घर मिली BMW का धीरज साहू से कनेक्शन का दावा ...अब होगी पूछताछ
9 Feb, 2024 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू एसयूवी कार का कनेक्शन राज्यसभा सदस्य धीरज साहू से जुड़ा है। ईडी ने अपनी जांच में पाया है कि जब्त कार पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नहीं है। इसका संबंध झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू से है। कार का रजिस्ट्रेशन साहू के मानेसर स्थित घर के पते पर है। इस मामले में ईडी ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू को समन किया है।
अब धीरज साहू से होगी पूछताछ
पूछताछ के लिए उन्हें 10 फरवरी को रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में बुलाया गया है।राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तलाश में दिल्ली स्थित झारखंड के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर 29 जनवरी को छापेमारी की थी। इस दौरान सोरेन नहीं मिले थे।
आवास परिसर से ईडी ने एक बीएमडब्ल्यू एसयूवी कार जब्त की थी। अब इस मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने राज्यसभा सदस्य साहू बुलाया है। ईडी साहू से हेमंत सोरेन से संबंध और बीएमडब्ल्यू कार से संबंधित सवाल करेगी। चर्चा है कि यह कार धीरज साहू ने हेमंत सोरेन को गिफ्ट में दी थी। हालांकि ईडी द्वारा साहू से पूछताछ के बाद सच्चाई सामने आएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जारी है पूछताछ
जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद से रिमांड पर ईडी की पूछताछ जारी है। ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अन्य अचल संपत्तियों के अर्जित करने के मामले में भी पूछताछ शुरू की है।
बरियातू की 8.5 एकड़ जमीन को हड़पने की कोशिश मामले में ईडी की पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है। पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को भी ईडी मोबाइल का डेटा निकालने के लिए बुलाएगी ताकि इस प्रकरण में कुछ और तथ्य जुटाया जा सके।
इतना ही नहीं, हेमंत सोरेन व उनके करीबी मित्र आर्किटेक्ट विनोद सिंह के मोबाइल चैट का प्रिंटआउट इडी ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में जमा कराया, तो उससे भी कई चीजें निकलकर सामने आईं। इसमें ट्रांसफर-पोस्टिंग सरकारी दस्तावेज के आदान-प्रदान से लेकर और भी कई चीजों का जिक्र है। भाजपा प्रदेश ने इसे लेकर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर प्रतिक्रिया दी है।
350 करोड़ की बरामदगी के बाद चर्चे में आए थे धीरज
आयकर विभाग ने कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड में पिछले साल छापेमारी की थी। इस दौरान 351.8 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।
इसके बाद साहू देशभर में चर्चे में थे। ईडी को संदेह है कि दिल्ली स्थित सीएम आवास से जब्त कार किसी बेनामी तरीके से साहू और हेमंत सोरेन से जुड़ा हुआ है।
सेना भूमि घोटाले के आरोपितों के डिस्चार्ज पर 15 को सुनवाई
ईडी कोर्ट में सेना भूमि घोटाले में आरोपित कोलकाता के कारोबारी जगतबंधु टी इस्टेट के निदेशक दिलीप घोष एवं मो. अफसर की डिस्चार्ज याचिका पर 15 फरवरी को सुनवाई होगी।
दोनों आरोपितों ने मामले में पुलिस पेपर मिलने के बाद डिस्चार्ज याचिका दाखिल की है। दिलीप घोष जेल जाने के बाद वर्तमान में जमानत पर है, जबकि अफसर जेल में है। दिलीप घोष ने 12 जनवरी को याचिका दाखिल की है।
जमीन घोटाले में भानु की रिमांड समाप्त, पेशी आज
बड़गाई अंचल के 8.46 एकड़ जमीन घोटाले के आरोपित में भानु प्रताप प्रसाद की रिमांड की अवधि समाप्त होने पर शुक्रवार को उसे ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी छह फरवरी से लगातार पूछताछ कर रही है।
अदालत की अनुमति पर ईडी छह फरवरी को जेल से उसे चार दिनों के लिए अपने साथ ले गई है। चार दिनों की पुलिस रिमांड की अवधि नौ फरवरी को पूरी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार ईडी उससे आगे भी पूछताछ जारी रखना चाहती है।
झारखंड में ठंडी हवा से फिर गिरा तापमान, अलर्ट जारी; 13 फरवरी तक वर्षा होने के संकेत
9 Feb, 2024 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी समेत राज्य के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी धूप का तीखापन तो कभी ठंडी हवा के झोंके का ठिठुरन...। कोहरे और धुंध की चपेट में पर्यावरण ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।
बारिश को लेकर अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान की बात करें 10 फरवरी तक रांची समेत पूरे राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है। 11 से 13 फरवरी तक राज्य के पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के साथ साथ मध्य व निकटवर्ती हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, गुमला, खूंटी में कहीं कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
पूर्वी दिशा से आ रही ठंडी हवा ने बढ़ाई परेशानी
13 फरवरी को उत्तरी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लोतहार और लोहरदगा में भी कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना जताई गई है।
वहीं 9 फरवरी को रांची समेत पूरे राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि पूर्वी दिशा से आ रही ठंडी हवा का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है।
कब तक तापमान में होगा सुधार
हालांकि पूर्वी दिशा से आ रही हवा में नमी की कमी के कारण वर्षा की संभावना भी टल जाती है। बताया कि राज्य में अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इसके बाद अगले 2 दिनों तक इसमें धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी संभव है।
कोहरे और धुंध में बरतें सावधानी
मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने पूरे राज्य में कोहरे और धुंध को लेकर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है। गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने और वाहन की फाग लाइट का आन रखने की सलाह दी गई है। जब तक आपातकालीन स्थिति न हो तब तक घर से बाहर निकलने से बचें और चेहरे को ढंककर रखें।
सबसे कम गढ़वा का रहा तापमान
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क बना रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस गढ़वा का रिकार्ड किया गया। राजधानी रांची की बात करें तो अधिकतम 24.2 डिग्री जबकि न्यूनतम 12.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
भगवान राम के नाम पर समाजवादी पार्टी में दो फाड़
8 Feb, 2024 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब समाजवादी पार्टी में भगवान राम को लेकर दो फाड़ हो गयी दिखती है। पहले विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ के सम्मान प्रस्ताव पर पार्टी के विधायक बंटे दिखे। उसके बाद विधान परिषद में सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को धोखा बताया। इसके बाद सपा के मनोज पांडेय ने स्वामी प्रसाद मौर्य को मानसिक रूप से विक्षिप्त बता दिया।
स्वामी प्रसाद मौर्य के विधान परिषद में दिए गए बयान पर मनोज पांडेय ने कहा स्वामी प्रसाद मौर्य विक्षिप्त हो चुके हैं और उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। मानसिक संतुलन ठीक ना होने की वजह से वह ऐसे बयान दे रहे हैं। पार्टी ने कई बार उनको नसीहत दी फिर भी वे नहीं मान रहे हैं। मनोज पांडेय के इस बयान के बाद सपा के राष्ट्रिय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य का पार्टी में ही विरोध शुरू हो गया है। विधान परिषद में चर्चा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामलला को लेकर सवाल किए तो वहीं एक बार फिर हिंदुओं को बांटने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि क्या राम निर्जीव हो गए थे जो प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत पड़ी। जो पहले से जीवित है उसमें प्राण प्रतिष्ठा की क्या जरूरत थी।
अब स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- क्या राम निर्जीव थे जो उनकी प्राण प्रतिष्ठा करनी पड़ी
8 Feb, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय महासचि और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने विधान परिषद में अयोध्या में हुए रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सवर्ण हिंदू ओबीसी, एससी और एसटी का आरक्षण खा रहे हैं।
विधान परिषद में चर्चा के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामलला को लेकर सवाल किए तो वहीं एक बार फिर हिंदुओं को बांटने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि क्या राम निर्जीव हो गए थे जो प्राण प्रतिष्ठा की जरूरत पड़ी। जो पहले से जीवित है उसमें प्राण प्रतिष्ठा की क्या जरूरत थी। अपर कास्ट का हिंदू ओबीसी, एससी और एसटी का आरक्षण खा रहे हैं। ओबीसी, एससी और एसटी भी हिंदू हैं। स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि मैंने राज्यपाल का अभिभाषण पढ़ा उसमें केवल सरकार का गुणगान किया गया है जो जमीनी हकीकत से कोसों दूर है। राज्यपाल के भाषण के पृष्ठ एक पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ी वाहवाही लूटी गई है। ऐसा लगता है कि बीजेपी के प्राण प्रतिष्ठा से पहले भगवान राम थे ही नहीं। बीजेपी ऐसा ड्रामा कर रही है जैसे राम को वे ही लेकर आए हों। हजारों साल से रामलला की पूजा होती आ रही है फिर प्राण प्रतिष्ठा का नाटक क्यों किया गया। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का था। आयोजक भी बीजेपी, मुख्य अतिथि भी बीजेपी और आयोजक विहिप और आरएसएस। भगवान राम को आराध्य मानने वालों को वहां नहीं जाने दिया गया। यह पहला मौका नहीं था जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदुओं और सनातन को लेकर कुछ बोला हो। वे लगातार सवर्ण हिन्दुओं और सनातन पर हमलावर हैं। इससे पहले भी वे अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं। उधर बीजेपी का कहना है कि स्वामी प्रसाद मौर्य जो कुछ भी बोल रहे हैं वह अखिलेश यादव के इशारों पर कह रहे हैं। यही वजह है कि उनपर कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। अब तो स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर सपा नेता भी असहज हैं।