उत्तर प्रदेश
छात्रों की हर समस्या का समाधान बना ‘समाधान पोर्टल’
7 Feb, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्र एवं छात्राओं की सुविधा के लिए शुरू किया गया ‘समाधान’ पोर्टल उनकी हर समस्या का समाधान कर रहा है। एक माह पूर्व ही शुरू हुए इस पोर्टल पर एक माह में कुल 1847 प्रकरण अपलोड कराए गए हैं जिनमें से परिषद के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से 1694 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। मात्र 153 प्रकरण ऐसे है जो छात्र एवं छात्राओं द्वारा प्रपत्रों को पोर्टल पर अपलोड न करने के कारण लंबित हैं। उल्लेखनीय है कि 6 जनवरी 2024 को छात्र एवं छात्राओं के प्रमाण पत्रों की त्रुटियों में सुधार करने, प्रमाण-पत्र, अंकपत्र की द्वितीय प्रतिलिपि निर्गत करने, परीक्षाफल त्रुटियों का सुधार करने एवं उनकी विभिन्न प्रकार की शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण सहित कुल 13 प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा अभिनव पोर्टल लांच किया गया था।
सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकांत शुक्ल के अनुसार, छात्रहित से जुड़े इस पोर्टल पर प्रकरणों के निस्तारण की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही परिषद के समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों के क्षेत्रीय सचिवों द्वारा इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए इसके लिए उनसे समय-समय पर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। इसका प्रतिफल यह रहा कि इतने कम समय में इतने अधिक प्रकरण प्राप्त हुए एवं उनका समयबद्ध निस्तारण हुआ। इससे स्पष्ट है कि इस पोर्टल से अधिकाधिक छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन सभी 13 सेवाओं में 4 को छोड़कर मात्र 15 दिन में समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। वहीं शेष 4 सेवाओं को 30 दिन में निस्तारित किया जा रहा है। इनमें मूल प्रमाण पत्र जारी करना, प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रतिलिपि जारी करना, संशोधित प्रमाण पत्र, जन्म तिथि में संशोधन करना एवं संसोधित अंक पत्र-जन्मतिथि में संशोधन करना सम्मिलित है।
क्षेत्रीय कार्यालयवार प्राप्त प्रकरणों पर गौर करें तो मेरठ से कुल 363 प्रकरण अपलोड किए गए, जिनमें से 338 का निस्तारण किया गया है जबकि मात्र 25 लंबित हैं। इसी तरह बरेली से 124 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 115 का निस्तारण संपन्न किया गया और सिर्फ 9 लंबित हैं। प्रयागराज से 500 प्रकरण मिले जिनमें 453 का निस्तारण हुआ और सिर्फ 47 लंबित हैं। वहीं वाराणसी से सर्वाधिक 750 प्रकरण अपलोड किए गए, जिनमें 691 का निस्तारण संपन्न किया जा चुका है और मात्र 59 शेष हैं। वहीं गोरखपुर से 110 प्रकरण प्राप्त हुए, जिनमें से 97 का समाधान हो चुका है तो वहीं मात्र 13 लंबित हैं।
23 फरवरी से होगी बजट सत्र की शुरुआत, बजट से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार जरूरी
7 Feb, 2024 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में बजट सत्र को लेकर तैयारियां अधिकारियों के स्तर से तो चल रही है, लेकिन वित्त मंत्री के नहीं होने से संशय का वातावरण बना हुआ है। सरकार की प्राथमिकताएं भी बदलने की संभावना जताई जा रही है। मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने से बहुत अधिक बदलाव तो नहीं होगा, लेकिन कुछ ना कुछ परिवर्तन अवश्य होंगे। फिलहाल राज्य सरकार को एक वित्त मंत्री का नाम तय कर आगे की तैयारी को तेजी से बढ़ना होगा।
पहले 16 फरवरी को पेश होना था बजट
हेमंत कैबिनेट में वित्त मंत्री रहे डा. रामेश्वर उरांव अभी कैबिनेट से बाहर हैं और हो सकता है कि उन्हें या अन्य किसी को यह जिम्मेदारी दी जाए। इसके अलावा और भी कई कार्य करने होंगे। बजट सत्र से पहले कैबिनेट का विस्तार भी होना तय है।
राज्य सरकार पूर्व में बजट पेश करने को लेकर 16 फरवरी की तिथि तय कर चुकी थी, लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री के जेल जाने से पूरा समीकरण गड़बड़ा गया है। अब जाकर यह तय किया जा रहा है कि 23 फरवरी से बजट सत्र की शुरुआत की जाए।
संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने बताया कि तैयारियों के अनुसार 23 से बजट सत्र की शुरुआत होगी और इसके बाद 24-25 फरवरी को अवकाश होगा। 26 से लेकर 28 के बीच बजट पेश किया जा सकता है।
बजट से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार जरूरी
पूर्व में जहां 29 फरवरी को बजट सत्र के समापन की संभावना थी वहीं अब बजट सत्र मार्च महीने तक बढ़ गया है। सूत्रों के अनुसार बजट सत्र का मूल भाव वही रहेगा, जो पिछले दिनों हेमंत सोरेन ने अधिकारियों को बैठक के दौरान निर्देश दिए थे। नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी कुछ परिवर्तन कर सकते हैं।
बजट सत्र से पहले मंत्रिमंडल का विस्तार करना होगा। मंत्रियों के बदलने से भी विभागों की प्राथमिकताएं बदलने की संभावना है जिसे बजट में समाहित करना होगा। पूर्व में विभागों के स्तर से की गई तैयारियों में अब कई फेरबदल होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
आज राजधानी समेत पूरे राज्य में सुबह कोहरा, बाद में साफ रहेगा आसमान
7 Feb, 2024 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी समेत पूरे राज्य के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। कभी धूप का तीखापन तो कभी कोहरे और धुंध की चपेट से मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 7 फरवरी को राज्य में सुबह धुंध का प्रभाव दिखेगा और बाद में आसमान साफ रहेगा, जबकि मौसम शुष्क बना रहेगा।
वहीं, 8 से 10 फरवरी तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। 11 और 12 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से - पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कुछ जगहों पर गर्जन के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा 8 मिमी हजारीबाग के बरही में रिकार्ड की गई। अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर का रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस गोड्डा का रिकार्ड किया गया।
रांची की बात करें तो अधिकतम 28 डिग्री जबकि न्यूनतम 15.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि राजधानी के मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है।
लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण राजधानी व आसपास के जिलों में वर्षा नहीं हो पा रही है। साथ ही निर्माण कार्य और सिमटती हरियाली के कारण धूलकणों की मात्रा भी बढ़ रही है।
जहां हरियाली कम वहां गर्म हो रही रांची
बता दें कि रांची में खासकर मेन रोड, अपर बाजार, हिंदपीढ़ी, रातू रोड, सर्कुलर रोड, पिस्का रोड, कोकर, डोरंडा आदि जगहों पर ठंड का असर कम ही देखा जा रहा है। इन जगहों पर ऊंची इमारतों का होना एवं हरियाली का कम होना बड़ा कारण है।
जब तक शहर में हरियाली रही एवं ऊंची इमारतें कम थी तब तक यहां के लोगों को तापमान में बड़े बदलाव का असर कम ही देखने को मिलता था। रांची शहर में जैसे-जैसे आबादी, वाहन एवं ऊंची इमारतें में बढ़ोत्तरी हुई, वैसे-वैसे सर्दी का प्रभाव भी कम हुआ है।
वाहनों के चलते ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इस बढ़ती हुई गर्मी से सतही जल भी सूख गया है। जिस वजह से अब बादल बनने की प्रक्रिया धीमी हो गई है, पर्यावरण और धरती की नमी लगातार कम हो रही है।
पर्यावरणविद नीतीश प्रियदर्शी बताते हैं कि सिमटती हरियाली का सीधा असर पर्यावरण के साथ-साथ जलचक्र पर भी पड़ा है। उन्होंने कहा कि हिल स्टेशन के नाम से मशहूर राजधानी रांची में सर्दी की जगह गर्मी ने अपना असर बढ़ा दिया है।
पेपर लीक मामले में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने किया बड़ा खुलासा
7 Feb, 2024 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच के लिए राज्य सरकार ने विशेष जांच दल का गठन किया है। एसआइटी का नेतृत्व रांची के नव नियुक्त डीएसपी, सदर संजीव कुमार बेसरा करेंगे। इसे लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सवाल उठाया।
भाजपा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने बीते मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार JSSC घोटाले की सीबीआई जांच की अनुशंसा नहीं करेगी, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे।
28 जनवरी को हुआ था पेपर लीक
एसआइटी में चार पुलिस निरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं। बताते चलें कि 28 जनवरी 2024 को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 निर्धारित था।
इसी बीच परीक्षा संचालन के पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो गया था। इस घटना के बाद तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक सदर के नेतृत्व में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया था।
दोषियों की पहचान कर गिरफ्तारी का आदेश
कांड के अनुसंधानकर्ता सह पुलिस उपाधीक्षक सदर, रांची का रूटीन प्रक्रिया के तहत इस जिला से अन्यत्र स्थानांतरण हो गया। इसलिए रांची के नव नियुक्त डीएसपी, सदर को इस कांड के अग्रेतर अनुसंधान के लिए अनुसंधानकर्ता के रूप में नामित किया गया है। एसआइटी को उपरोक्त प्रश्न पत्र लीक किए जाने के मामले में संलिप्त अभियुक्तों की जल्द पहचान कर गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।
जमीन विवाद में युवक ने पांच को मारी गोली, दो की मौके पर मौत...आरोपी फरार
6 Feb, 2024 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के मधुबनी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां मंगलवार को जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र के सुदय गांव में जमीनी विवाद में नरसंहार जैसी घटना देखने को मिली. बताया जा रहा है कि आरोपी संजय झा ने दिन के करीब 11.15 बजे अंधाधुंध फायरिंग करके पहले अपने चचेरे भाई अशोक झा (50) को गोली मारी. वहीं गोली आवाज सुनकर उसे बचाने आई अशोक झा की 80 वर्षीय मां विमला देवी को भी संजय ने गोली मार दी. इस दौरान पर दोनों मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई. इसके बाद गोली की आवाज सुनकर अशोक झा के चाचा शम्भूनाथ झा और उनके पुत्र बमबम झा भी घटनास्थल पर आए. आरोपी ने इन दोनों को भी गोली मार दी.
वहीं संजय झा ने शोर शराबे को सुनकर वहां पहुंचे राकेश पासवान को भी गोली मार दी. इस घटना में शम्भूनाथ झा, बमबम झा और राकेश पासवान को गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसके बाद तीनों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल से डीएमसीएच रेफर भर्ती किया गया. फुलपरास डीएसपी सुधीर कुमार ने पूरे मामले को लेकर बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है. पुलिस टीम को तत्काल संजय झा की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है. गोलीबारी कि इस घटना को अंजाम देने के बाद संजय झा भाग गया है. पुलिस ने उसके परिवार की महिलाओं को सुरक्षा की दृष्टि से अभिरक्षा में लेकर थाने पर पहुंचा दिया है.
बता दें कि संजय झा ने करीब दस राउंड गोलियां चलाई. वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि इस परिवार में करीब 5 -7 साल पहले जमीन का बंटवारा पंचायती के माध्यम से हो गया था. संजय आज एक दीवार का निर्माण करवा रहा था. चचेरे भाई अशोक झा ने उसका विरोध करते हुए कहा कि एक बार मापी करवा लो इसके बाद दीवार बनवाना.
Crime:कुकर्म करने वाली गैंग के सात आरोपी गिरफ्तार
6 Feb, 2024 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा जिले की गोवर्धन थाना पुलिस ने समलैंगिक संबंध बनाने के नाम पर चौथ वसूली व कुकर्म करने वाले गैंग के सरगना सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने अवैध असलहा, कारतूस और चौथ वसूली की नगदी भी बरामद की है।एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि 31 जनवरी को गोवर्धन इलाके के एक युवक को ग्रिन्डर एप्लीकेशन के माध्यम से समलैगिंग संबंधों का झांसा देकर सनी नाम के एक व्यक्ति ने फंसा लिया। एप के माध्यम से मिलने की सहमति पर दोनों अडींग क्षेत्र के खेतो में पहुंचे। पूर्व योजना के अनुसार गैंग के अन्य छह सदस्य भी मौके पर पहुंच गए और युवक का कुकर्म करते हुए वीडियो बना लिया।उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर अवैध शस्त्र दिखाया, जिससे पीड़ित भयभीत हो गया और आरोपियों की चौथ वसूली की मांग पूरी करते हुए अपना पर्स, मोबाइल फोन, पे-टीएम का पासवर्ड उनको बता दिया।पेटीएम से आरोपियों ने अलग-अलग खातों में रुपये ट्रांसफर करा लिए। साथ ही गैंग के एक सदस्य द्वारा पीड़ित के साथ जबरदस्ती कुकर्म किया गया। 3 फरवरी को पीड़ित की तहरीर पर थाना गोवर्धन में सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
यूट्यूबर वसीम सिद्दीकी और जावेद हुसैन के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
6 Feb, 2024 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली के मशहूर यूट्यूबर वसीम सिद्दीकी और जावेद हुसैन वाल्मीकि समाज पर अभद्र टिप्पणी कर फंस गए हैं। भीम आर्मी के बरेली मंडल अध्यक्ष विकास बाबू एडवोकेट ने वसीम और जावेद के खिलाफ एससी एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी के आदेश पर बारादरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।विकास बाबू के मुताबिक यूट्यूबर जावेद हुसैन और वसीम सिद्दीकी के साथ ही कुछ अन्य लोगों ने वाल्मीकि समाज के लोगों को जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करने का काम किया है। इन लोगों ने अपमानित करते हुए जो वीडियो बनाया है वो फेसबुक, इस्टाग्राम, यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है।ये सभी लोग बारादरी थाना क्षेत्र के हजियापुर के निवासी हैं। सभी लोग एक-दूसरे को अच्छी तरह जानते हैं। इन लोगों की टिप्पणी की वजह से सामाजिक सद्भाव बिगड़ने की आशंका है। बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विवेचना सीओ तृतीय अनीता चौहान करेंगी। उन्हीं के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्कूटी सवार सहायक अध्यापिका की दर्दनाक हादसे में हुई मौत
6 Feb, 2024 03:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा जिले के थाना हाईवे क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात सहायक अध्यापिका की मौत हो गई। अध्यापिका स्कूटी से स्कूल जा रहीं थीं।थाना हाईवे के राधापुरम स्टेट की रहने वालीं 40 वर्षीय यशोदा सिंह पत्नी सुनील कुमार छाता तहसील के मझौई प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका थीं। मंगलवार सुबह 8:30 बजे अपने घर से स्कूल जाने के लिए स्कूटी से निकली थीं। अलवर पुल के पास तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। अध्यापिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों ने पीछा करते हुए टैंकर को पकड़ लिया।सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को अस्पताल लेकर गई। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यशोदा के पति सुनील कुमार नेवी से रिटायर्ड हैं। परिवार में दो बेटी, एक मासूम बेटा है। इंस्पेक्टर थाना हाईवे उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर के आधार पर टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
प्रयागराज में शराब माफिया की अवैध संपत्ति होगी जब्त
6 Feb, 2024 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । जिले की पुलिस ने शराब माफिया पर तगड़ा प्रहार किया है। सदर कोतवाली के जगदीश सराय निवासी राजेश कुमार की 1.20 करोड़ की संपत्ति जब्त की जाएगी। पुलिस व प्रशासनिक टीम मंगलवार को जब्तीकरण की कार्रवाई में जुटी है। शराब माफिया ने अवैध संपत्ति अर्जित कर आलीशान मकान बनवाया। वहीं वाहन भी खरीदा है। पुलिस की कार्रवाई से शराब माफिया में खलबली मची है।राजेश अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त था। उसके खिलाफ कंदवा थाने में मुकदमा दर्ज था। वहीं गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई की गई थी। पुलिस कुख्यात/गैंगस्टर अभियुक्तों की अवैध संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई कर रही। इसी क्रम में धारा-3 (1) उप्र. गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम थाना कंदवा से संबंधित शराब माफिया की संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई जाएगी। उसने अपने आर्थिक, भौतिक एवं अनुचित दुनियाबी लाभ के लिए आपराधिक कृत्यों से संपत्ति अर्जित की।इसी पैसे से जगदीश सराय में मकान बनाया। इसकी अनुमानित कीमत 1.20 करोड़ रुपये और उसकी सुपर स्पलेंडर बाइक जिसकी अनुमानित कीमत 45 हजार रुपये के आसपास है। पुलिस के अनुसार यह चल और अचल संतत्ति आपराधिक कृत्यों के अर्जित धन से बनाई गई है।उक्त संपत्ति को जिला मजिस्ट्रेट की ओर से 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने के लिए निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने कहा कि कानून व्यवस्था के तहत आवश्यक कार्रवाई मंगलवार से की जाएगी।
कानपुर में हुई झमाझम बारिश, घुटनों तक लग रहा बारिश का पानी
6 Feb, 2024 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर। कुछ दिनों पहले सर्दी और सूरज के बीच एक दूसरे को पछाड़ने की जोर आजमाइश चल रही थी। कुछ दिनों के बाद जब दोनों सुस्त पड़ गए तो बादलों को मौका मिल गया और अपना प्रभुत्व दिखाने के लिए आसमान पर आ डटे। पश्चिमी विक्षोभ के साथ आए बादलों ने रविवार और सोमवार को मौसम विभाग के सभी अनुमान ध्वस्त कर दिए।रविवार रात भर शहर में झमाझम बारिश होती रही। इससे शहर में 26.4 मिलीमीटर पानी बरस गया, जो फरवरी माह में होने वाली औसत वर्षा 14.3 मिमी से भी 12.1 मिमी ज्यादा है। मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान साफ रहने के साथ दिन में चमकदार धूप निकलने की संभावना जताई है।
मौसम इस बार सर्दी, गर्मी और वर्षा में भी अप्रत्याशित प्रदर्शन कर रहा है। शनिवार से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम विभाग ने पांच से 10 मिमी वर्षा का अनुमान लगाया था लेकिन रविवार शाम को शुरू हुई वर्षा ने सुबह तक सारे अनुमान ध्वस्त करते हुए रिकार्ड वर्षा करा दी।कृषि मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि फरवरी महीने की औसत वर्षा का रिकार्ड 14.3 मिमी का है। इस बार रिकार्ड टूट गया है। इससे पहले 2013 में पांच फरवरी को 44.4 मिमी पानी बरसा था। इतना ज्यादा पानी बरसने से जिन खेतों में पानी की उचित निकासी नहीं है वहां फसलों को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है।
प्राइवेट क्लीनिक का बड़ा कांड; क्लीनिक में पुत्र को अदला बदली कर अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों की सौंपी पुत्री
6 Feb, 2024 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. फारबिसगंज में 5 फरवरी, सोमवार की रात जमकर हंगामा हुआ. अस्पताल ने लड़का के बदले परिजन को लड़की सौंप दिया. परिजन जब बच्चे को लेकर घर पहुंचे तो देखा कि लड़का के बदले उसे लड़की दे दिया गया. उसके बाद परिजन नवजात लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. परिजनों के हंगामे के बीच चिकित्सक और उनके कर्मचारी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. परिजनों ने चिकित्सक पर शराब पीकर अस्पताल चलाने का आरोप लगाया. जिसके बाद फारबिसगंज पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराया.
दरअसल, डॉ. आशुतोष कुमार के निजी क्लीनिक के अस्पताल में नवजात शिशु को लेकर नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) स्थापित है. 28 जनवरी को सुभाष चौक स्थित डॉ. मनोरंजन शर्मा के क्लीनिक में 28 जनवरी को नवजात शिशु के रूप में लड़का का जन्म हुआ था. बच्चे की तबियत खराब होने के कारण डॉ. आशुतोष कुमार के अस्पताल में एनआईसीयू में बीमार नवजात शिशु को रखा गया था. एनआईसीयू में 120 घंटे तक नवजात को रखने के बाद शिशु को परिजनों को सौंपा गया, लेकिन परिजनों को जो नवजात शिशु सौंपा गया. वह लड़का नहीं बल्कि लड़की थी.
परिजन भी बिना देखे कपड़े में लपेट कर उसे लेकर अपने घर चले गए. जब परिजन घर पर नवजात शिशु को देखा तो सभी अचंभित रह गए. कारण अस्पताल में नवजात शिशु के रूप में लड़का को जमा कराया गया था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने नवजात का लिंग परिवर्तन कर परिजन को नवजात शिशु के रूप में लड़की सौंप दिया. जिसके बाद नरपतगंज के गोखलापुर वार्ड संख्या सात के रहने वाले विनोद मंडल और मां कुमिता देवी समेत अन्य स्वजन अस्पताल पहुंचे और अस्पताल में जमकर हंगामा किया. अस्पताल प्रबंधन की तरफ से नवजात को बदल दिया गया.
मामले को लेकर पिता विनोद मंडल ने बताया कि 31 जनवरी को डॉ. आशुतोष कुमार के निजी क्लीनिक में तीन दिन के अपने बच्चे को भर्ती कराया था. जिसमे 72 घंटे रखने की बात हुई थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे को 120 घंटे तक रखा. बावजूद इसके अस्पताल प्रबंधन ने बेटा के स्थान पर बेटी दे दिया.
विनोद मंडल ने बताया कि पुत्र की चाहत में पहली पत्नी की रजामंदी के बाद उन्होंने दूसरी शादी की. काफी पूजा पाठ के बाद पुत्र हुआ तो जमकर जश्न मनाया. अस्पताल के साथ साथ गांव और मुहल्ले में मिठाई बांटी गई थी, लेकिन अस्पताल में उसके पुत्र को अदला बदली कर अस्पताल प्रबंधन ने पुत्री सौंप दिया. उनके बच्चे को बदल दिया.
ईडी ने उठाया बड़ा कदम...पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों की बढ़ी मुश्किलें
6 Feb, 2024 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईडी के विशेष न्यायाधीश दिनेश राय की अदालत में बरियातू स्थित 4.55 एकड़ सेना की भूमि घोटाले के आरोपित बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी। अब उस पर आरोप गठन किया जाएगा। पूर्व में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
इसी मामले में हुई है हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी
बता दें कि बरियातू स्थित 4.55 एकड़ सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री के मामले में ईडी ने भानु प्रताप प्रसाद को गिरफ्तार किया है। इसके यहां से कई फर्जी सेल डीड बरामद हुए थे। जिसके आधार पर ईडी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी गिरफ्तार किया है।
ये भी हो चुके हैं गिरफ्तार
ईडी इस मामले में रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, बड़गाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तहला खान, फैयाज खान, मोहम्मद सद्दाम, अमित अग्रवाल और दिलीप घोष के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है।
झारखंड विधानसभा सत्र का आज है दूसरा दिन, दीपिका के बयान पर सदन में हंगामा
6 Feb, 2024 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है। संभावना जताई जा रही है कि आज का सत्र काफी हंगामेदार होने वाला है। आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सबसे पहले राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हुई। इससे पहले झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लाया, जिसका कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय ने समर्थन किया।
व्यक्तिगत द्वेष से सरकार गिराया गया: स्टीफन मरांडी
इसके बाद चर्चा की शुरुआत करते हुए स्टीफन मरांडी ने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि यह राज्य किस दौर से गुजर रहा है। शिबू सोरेन और उनके परिवार के प्रति व्यक्तिगत द्वेष से इस सरकार को गिराया गया है। इससे आदिवासियों के सम्मान को ठेस पहुंचा है।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने राज्य के लिए बहुत सारे काम किए हैं और उनकी गिरफ्तारी में राजभवन का हाथ रहा है। एक गरीब को, दलित को सरकार आगे बढ़ते नहीं देखना चाहती है इसका एक जीता-जागता उदाहरण हम सबने देखा है।
दीपिका के बयान पर सदन में हंगामा
इसके बाद दीपिका ने कहा कि बाबूलाल मरांडी आदिवासी नेता हो सकते हैं, आदिवासियों के नेता नहीं। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी दलित नेता हो सकते हैं, दलितों के नेता नहीं। सांसद निशिकांत दुबे भाजपा को चला रहे हैं। इनके ही विधायक रणधीर सिंह कह रहे हैं कि निशिकांत दुबे पार्टी से बड़ा नहीं हैं। उनके इस बयान पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया और आसन के समक्ष पहुंच गए।
दीपिका से माफी की मांग
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि दीपिका पांडेय ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। कहा, महिला विधायक होकर भी ऐसी भाषा का प्रयोग किया जो अमर्यादित और संसदीय परंपरा के विरुद्ध है। दीपिका पांडेय माफी मांगे तथा उनके अमर्यादित बयान को कार्यवाही से हटाया जाय।
आज से राज्य में 10वीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्रों की होगी लाइव मॉनीटरिंग
6 Feb, 2024 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है, जिसे लेकर जैक ने पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली में सुबह 09:45 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे के बीच होगी।
जैक ने जारी किया हेल्पलाइन
परीक्षा के दौरान किसी तरह की समस्या आने पर उसके समाधान के लिए जैक ने तीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं। ये नियंत्रण कक्ष जैक रांची, क्षेत्रीय कार्यालय दुमका और प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर में बनाया गया है। जैक ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
परीक्षार्थी हेल्पलाइन नंबर 7485093433, 7485093436, 7485093440, 06434236134 पर काल कर परीक्षा से संबंधित जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा शिकायत या परीक्षा में आ रही समस्या को लेकर समाधान भी पूछ सकते हैं।
26 फरवरी तक चलेगी परीक्षा
मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में राज्यभर के 7,66,520 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। साथ ही सभी जिलों में कुल 1978 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक में 4,21,678 और इंटर में 3,44,842 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
मैट्रिक के लिए 1238 और इंटर के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षा छह फरवरी से शुरु होकर 26 फरवरी तक चलेगी। रांची जिले में करीब 70,000 छात्रों के लिए 159 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा केंद्रों की होगी लाइव मॉनीटरिंग
परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज से परीक्षा केंद्रों की लाइव माॅनीटरिंग की जाएगी।
अनुमंडल दंडाधिकारी, सदर द्वारा धारा-144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है। यह निषेधाज्ञा छह फरवरी से 26 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।
झारखंड से घरेलू हिंसा की एक घटना आई सामने; सास-ससुर और देवर ने पहले खूब पिटा फिर घर से निकला
6 Feb, 2024 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करमाटांड़ थाना क्षेत्र के बस्ती करमाटांड़ निवासी रजनी वर्मा ने अपने सास-ससुर व देवर पर मारपीट कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। रजनी को गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में जामताड़ा सदर अस्पताल में उपचार के भर्ती करवाया गया।
पीट-पीटकर सास-ससुर और देवर ने घर से निकाला
अस्पताल पहुंची रजनी ने बताया कि तीन फरवरी को उसके सास, ससुर और देवर ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। वह जख्मी अवस्था में करमाटांड़ थाना पहुंची और घटना की लिखित जानकारी दी।
इस पर पुलिस पदाधिकारी ने कहा पुलिस टीम अभी आपके घर जांच के लिए जाएगी, आप घर जाइए। लेकिन कोई पुलिस टीम दो दिनों तक नहीं पहुंची। पुलिस टीम दो दिनों तक नहीं पहुंचने पर उसने आसनसोल स्थित अपने मायके में माता-पिता को घटना की जानकारी दी।
घरवालों की भी ससुरालवालों ने की बेइज्जती
बताया चार फरवरी को जब उसके माता-पिता भी घर पर पहुंचे तो सास-ससुर और देवर ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। सोमवार को जख्मी अवस्था में सदर अस्पताल इलाज के लिए माता-पिता के साथ पहुंची।
यहां आसनसोल के ह्यूमन राइट्स के प्रतिनिधि पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। रजनी ने कहा थाना प्रभारी के माध्यम से अब तक कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। वह पुलिस तथा प्रशासनिक पदाधिकारी से न्याय की मांग करती है।
पीड़िता को न्याय दिलाने की कोशिश
पश्चिम बंगाल के आसनसोल से पहुंचे ह्यूमन राइट्स के प्रतिनिधि रोशनी कुमारी बर्मन व अन्य लोगों ने बताया कि पीड़ित महिला के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की है।
पीड़ित महिला को न्याय मिले इसको लेकर पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारी से बात कर पहल की जाएगी। वहीं इस मामले में करमाटांड़ थाने की पुलिस ने कहा कि इस मामले को लेकर किसी भी तरह का आवेदन उनके पास नहीं आया।