मध्य प्रदेश
भारत का “फ़ूड बास्केट“ बन रहा मध्यप्रदेश
13 Feb, 2025 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश की उपजाऊ भूमि केवल भरपूर फसल ही नहीं, बल्कि नवाचार, सतत विकास और वैश्विक निवेश के नए द्वार भी खोल रही है। सरकार के इस रूपांतरणकारी प्रयास में दुनिया भर के निवेशकों को शामिल होने का आमंत्रण दिया जा रहा है। प्रदेश ने अपनी समृद्ध कृषि परंपरा और उन्नत कृषि तकनीकों के बल पर खुद को देश की “फ़ूड बास्केट” के रूप में स्थापित किया है। राज्य को अब तक सात कृषि कर्मण पुरस्कार मिल चुके हैं, जो इसकी कृषि क्षेत्र में मजबूती को दर्शाते हैं।
मध्यप्रदेश में ‘श्वेत क्रांति’ का विस्तार
मध्यप्रदेश में ‘श्वेत क्रांति’ तेजी से अपने पैर पसार रही है। राज्य में 2012 से 2023 के बीच दूध उत्पादन में जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है। इस विस्तार को डेयरी इन्वेस्टमेंट एक्सेलेरेटर जैसी योजनाओं से मजबूती मिली है, जो निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार कर डेयरी उद्योग के विकास को प्रोत्साहित कर रही है। मध्यप्रदेश दूध उत्पादन और उपलब्धता में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी स्थिति लगातार मजबूत कर रहा है। प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता (591 ग्राम प्रति दिन) में मध्यप्रदेश छठवें स्थान पर है। राष्ट्रीय सीएजीआर 6.18% की तुलना में मध्यप्रदेश की वृद्धि दर 8.60% है। देश के कुल दूध उत्पादन में मध्यप्रदेश का योगदान वर्ष 2023 में 8.73% था।
खाद्य और डेयरी प्रोसेसिंग में MSMEs को बढ़ावा
राज्य सरकार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को खाद्य और डेयरी प्रोसेसिंग में आगे बढ़ाने के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है, जिनमें औद्योगिक विकास सब्सिडी, पेटेंट और गुणवत्ता प्रमाणन के लिए वित्तीय सहायता और बिजली शुल्क में छूट शामिल है ।
पीएमएफएमई योजना से खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को लाभ
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम (PMFME) योजना के तहत क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी से खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों को आर्थिक सहायता मिल रही है, जिससे इस क्षेत्र में नए निवेश को बढ़ावा मिल रहा है।
बड़े निवेशकों के लिए आकर्षक सुविधाएं
राज्य सरकार 50 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने वाले बड़े उद्योगों को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। इसमें निर्यात इकाइयों को लाभ, हरित औद्योगिकीकरण (ग्रीन इंडस्ट्रियलाइजेशन) को बढ़ावा और कोल्ड चेन और वेयरहाउस जैसे खाद्य प्रसंस्करण बुनियादी ढांचे में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार के इन प्रयासों से राज्य का खाद्य और डेयरी उद्योग नई ऊंचाइयों को छू रहा है। यह न केवल प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है, बल्कि पूरे देश के डेयरी और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है।
मध्यप्रदेश में निवेश की बयार: ‘सीड टू शेल्फ’ में वैश्विक निवेशकों का स्वागत
मध्यप्रदेश खाद्य प्र-संस्करण और कृषि क्षेत्र में निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। राज्य अपने समृद्ध प्राकृतिक संसाधनों, रणनीतिक नीतियों और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता के कारण ‘भारत की खाद्य टोकरी’ की उपाधि का वास्तविक हकदार बना है। अब, यह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के जरिए वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है।
खाद्य प्र-संस्करण में निवेश का हब बना मध्यप्रदेश
राज्य सरकार की निवेश नीति को उद्योग जगत के सकारात्मक रुझान से बल मिल रहा है। पेप्सी -को, कोका कोला और अमूल जैसी शीर्ष वैश्विक कंपनियां पहले ही राज्य में निवेश कर चुकी हैं, जिससे यह क्षेत्र निवेशकों के लिए और भी आकर्षक बन गया है।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025: “सीड टू शेल्फ” सत्र पर फोकस
25 फरवरी 2025 को ‘इंवेस्ट मध्यप्रदेश - ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’ के तहत “सीड टू शेल्फ” थीम पर एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। इस सत्र का उद्देश्य कृषि, खाद्य प्र-संस्करण और बागवानी क्षेत्रों में निवेश को बढ़ावा देना होगा। इस सत्र में अधिकारी, उद्योग जगत के दिग्गज और निवेशक एक मंच पर आएंगे, जिससे नई साझेदारियों और व्यापारिक अवसरों का मार्ग प्रशस्त होगा। यह पहल मध्यप्रदेश को कृषि और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने प्रयागराज में संत जनों का प्राप्त किया आशीर्वाद
13 Feb, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने महाकुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज में संतजनों से सौजन्य भेंट की और शुभाशीष प्राप्त किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कार्ष्णि आश्रम (रमणरेती धाम) में कार्ष्णिपीठाधीश्वर गुरुशरणानंद जी महाराज एवं श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी जी महाराज से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने शिविर में विभिन्न संतों का सान्निध्य भी प्राप्त किया। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने जूनापीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि जी महाराज एवं स्वामी राघवाचार्य जी से भेंट कर उनका शुभाशीष प्राप्त किया।
स्वच्छता से ही सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार : सहकारिता मंत्री सारंग
13 Feb, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के संदेश को आत्मसात कर अपने कार्य क्षेत्र को भी स्वच्छ बनायें। स्वच्छता से ही सकारात्मकता का संचार होता है। जिस प्रकार हम घर और घर के आसपास स्वच्छता रखते हैं, उसी प्रकार अपने कार्यस्थल पर साफ-सफाई के लिये हर माह एक नियत तारीख पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। मंत्री सारंग ने गुरुवार को अपेक्स बैंक मुख्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर साफ-सफाई कर अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत चलाये जा रहे स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। पूरे प्रदेश में 10 हजार से अधिक सहकारी संस्थाओं के परिसरों में यह अभियान एक साथ चलाया गया।
स्वभाव और संस्कारों में भी स्वच्छता जरूरी
मंत्री सारंग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के अंतर्गत सहकारिता का उन्नयन, विकास और सहकारिता के माध्यम से देश का नवनिर्माण करना ही लक्ष्य है। समाज और देश के नवनिर्माण के लिये सहकारिता के माध्यम से पूरी कार्य पद्धति को सार्थक और सकारात्मक बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। उन्होंने स्वभाव और संस्कारों में भी स्वच्छता के साथ काम करने की बात कही। यह वर्ष सहकारिता के माध्यम से विकसित भारत के निर्माण को समर्पित है।
सुव्यवस्थित रिकॉर्ड और उपयुक्त साफ-सफाई रखें
मंत्री सारंग ने अपेक्स बैंक मुख्यालय के भूतल पर शाखा की साफ-सफाई एवं क्लियरिंग व रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि बिजली की वायरिंग आदि को सुव्यवस्थित करवाया जाये, जिससे किसी भी अप्रिय घटना की आशंका न रहे। पुराने स्क्रेप का सामान नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अपलेखित कराया जाए। वे कभी भी मुख्यालय या किसी भी शाखा का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि उनके कक्ष में व्यवस्थित रिकॉर्ड रखें और उपयुक्त साफ-सफाई हो। वाहन चालक अपने वाहन की एवं लिफ्टमैन लिफ्ट की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। स्वच्छता अभियान का उद्देश्य सभी की साफ-सफाई में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सहकारिता के प्रति लोगों को आकर्षित कर अधिक से अधिक इस अभियान से जोड़कर प्रधानमंत्री और केन्द्रीय सहकारिता मंत्री के निर्देशों के अनुरूप "अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025" के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
ग्राहक संतुष्टि पर प्रसन्नता जाहिर
मंत्री सारंग ने शाखा में उपस्थित ग्राहकों से कर्मचारियों के व्यवहार और कार्य पद्धति को जाना। इस पर ग्राहकों से बैंक की सेवाएं उत्कृष्ट बताये जाने पर मंत्री सारंग ने प्रसन्नता जाहिर की।
इस दौरान विधायक अमर सिंह यादव, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक मनोज पुष्प, उप सचिव मनोज सिन्हा, अपेक्स बैंक प्रबंध संचालक मनोज गुप्ता, वि.क.अ. अरूण माथुर, एच.एस. वाघेला, अपेक्स बैंक के उप महाप्रबंधकद्वय आर.एस. चंदेल और के.टी. सज्जन मौजूद थे।
अनेकता में एकता ही हमारे देश की विशेषता है : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री सारंग
13 Feb, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरूवार को भोपाल स्थित आईकफ आश्रम, शाहपुरा में आयोजित "अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम (ISYEP) 2024-25" के समापन अवसर पर हिमाचल प्रदेश से आए युवा प्रतिभागियों से संवाद किया और उनके अनुभव जाने। मंत्री सारंग ने कहा कि भारत विविधताओं से संपन्न देश है, लेकिन इसकी सबसे बड़ी विशेषता "अनेकता में एकता" है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से अन्य राज्य के युवाओं को एक-दूसरे की संस्कृति, परंपराओं, भाषा और जीवनशैली को समझने का अवसर मिला है, जिससे राष्ट्रीय एकता और सद्भाव को मजबूती मिलेगी।
मंत्री सारंग ने सभी प्रतिभागियों को अपने अनुभवों को अपने राज्य में साझा करने और राष्ट्रीय एकता के संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विधायक अमर सिंह यादव, नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निदेशक राकेश सिंह तोमर और भोपाल की जिला युवा अधिकारी श्रीमती निक्की राठौर भी उपस्थित थीं।
विकसित भारत के निर्माण में युवा निभाएँ अपनी भूमिका
मंत्री सारंग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के "विकसित भारत-2047" के संकल्प को दोहराते हुए युवाओं को प्रेरित किया कि वे नए भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँ। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला है और यदि युवा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लें, तो भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का सपना जल्द ही साकार होगा। उन्होंने युवाओं से नवाचार, तकनीक, स्वच्छता, योग, स्वास्थ्य और सामाजिक समरसता को अपनाने की अपील की, जिससे वे देश के विकास में अपना सार्थक योगदान दे सकें।
हिमाचली लोक-नृत्य "नाटी" पर थिरके मंत्री
मंत्री सारंग के विचारों से प्रेरित होकर हिमाचल प्रदेश से आये युवा बहुत हर्षित दिखे। युवाओं ने मंत्री सारंग को हिमाचल प्रदेश आने और स्वयं के घर रुकने का न्यौता भी दिया। मंत्री सारंग को हिमाचली लोक-नृत्य ‘नाटी’ का प्रदर्शन कर अपने नृत्य में शामिल किया। हर्षित मन से मंत्री सारंग को अपने साथ थिरकते हुए देख सभी अभिभूत हुए।
हिमाचल प्रदेश के युवा मध्यप्रदेश की संस्कृति से हुए रूबरू
पांच दिवसीय अंतर्राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के नाह (सिरमौर), धर्मशाला (कांगड़ा), ऊना, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों से आए 25 युवा प्रतिभागी एवं 2 एस्कॉर्ट ने भाग लिया। इस दौरान उन्होंने भीमबेटका, बिरला मंदिर, शौर्य स्मारक, आदिवासी संग्रहालय और भोपाल के तालाबों का भ्रमण कर मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को समीप से जाना।
युवा प्रतिभागियों ने इन गतिविधियों में लिया भाग
कार्यक्रम में युवाओं ने श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान में भाग लेकर परिसर की सफाई की और जागरूकता बढ़ाने के लिये प्रभातफेरी निकाली। सांस्कृतिक आदान-प्रदान के तहत हिमाचली लोक-नृत्य "नाटी" का भोपाल के बोट क्लब में प्रदर्शन किया गया। इसके अतिरिक्त युवाओं ने पाक कला सत्र के दौरान हिमाचली व्यंजन सिड्डू तैयार किया और पारंपरिक परिधानों के प्रदर्शन के माध्यम से सांस्कृतिक विविधता को जाना। स्थानीय खेलों जैसे रस्साकशी और पिट्ठू में भाग लेकर उन्होंने टीम भावना का परिचय दिया। साथ ही, योग एवं स्वास्थ्य सत्रों के माध्यम से उन्हें स्वस्थ जीवनशैली और योग के महत्व से अवगत कराया गया।
वर्चुअल टूर से मिलेगी मध्यप्रदेश के इतिहास और संस्कृति की जानकारी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
13 Feb, 2025 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में गुरूवार को एमपी टूरिज्म बोर्ड और फिनलैंड की संस्था वी रियल के बीच प्रदेश के पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और संग्रहालयों पर आधुनिक तकनीक का उपयोग कर वर्चुअल टूर तैयार करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जीवंत अनुभूति देने वाले इन वर्चुअल टूर के माध्यम से अब पर्यटन, इतिहास और संस्कृति में रूचि रखने वाले व्यक्ति, अपने देश में रहते हुए मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास और समृद्ध संस्कृति से परिचित हो सकेंगे। इससे प्रदेश के पर्यटन स्थलों और एतिहासिक धरोहरों का वैश्विक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी और विश्व के विभिन्न देशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भारत में फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेविर्ता का शॉल और पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और प्रदेश के पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों और संस्कृति को प्रदर्शित करती कॉफी टेबल बुक भेंट की।
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि फिनलैंड की कंपनी वी-रियल द्वारा इतिहास, संस्कृति, और धरोहर का उन्नत तकनीक के माध्यम से वीडियो निर्माण कर संरक्षित और पुनर्जीवित किया जाता है। कंपनी इस वर्चुअल टूर को अपने प्लेट फार्म पर उपलब्ध कराती है, जो वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक संस्थाओं सहित टूर और ट्रैवल संस्थानों सहित आम नागरिकों के लिए उपलब्ध रहते हैं। आज हुए इस एमओयू से मध्यप्रदेश के इतिहास और संस्कृति की अद्यतन जानकारी वर्चुअल स्वरूप में वैश्विक स्तर पर सहज रूप से उपलब्ध होगी। एमओयू हस्ताक्षर अवसर पर अपर प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड सुबिदिशा मुखर्जी, वी रियल संस्था के सीईओ जोहानेस स्वॉर्डस्टॉर्म सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
पुलिस विभाग मैं फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, बदले गए एसआई के प्रभार
13 Feb, 2025 09:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली और 21 पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। प्रदेश की मोहन सरकार ने देर रात आदेश जारी कर उप निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों के ट्रांसफर के आर्डर जारी कर दिए है।
21 पुलिस अधिकारियों की नई पदस्थापना
पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी आदेश में 21 पुलिस अधिकारियों के नाम हैं जिसमें 17 उप निरीक्षकों और 4 सहायक उप निरीक्षकों के नाम शामिल हैं जिन्हें विभिन्न इकाइयों से राज्य साइबर सेल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया है।
5 वर्ष के लिए राज्य साइबर सेल में तबादला
पीएचक्यू ने अपने आदेश में कहा है इन शासकीय सेवकों को स्वयं के निवेदन पर स्वयं के व्यय पर अस्थाई रूप से अगले आदेश तक अगले 5 वर्ष तक के लिए राज्य साइबर सेल पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया जाता है।
विजय मनोहर तिवारी ने संभाली पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलगुरु की नई जिम्मेदारी
13 Feb, 2025 08:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरी दृष्टि में प्रयास ही प्राप्ति है और अडिग चरण ही मंजिल : श्री तिवारी
भोपाल । वरिष्ठ पत्रकार श्री विजय मनोहर तिवारी ने गुरुवार को माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में कुलगुरु के रुप में नई जिम्मेदारी संभाली। एमसीयू में 1992-93 बैच के विद्यार्थी श्री तिवारी म.प्र. राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त भी रह चुके हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर माखनपुरम परिसर के उद्यान में उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा भी लगाया। इसके पश्चात नवनियुक्त कुलगुरु श्री तिवारी ने विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण किया। इस अवसर पर एनआईटीटीटीआर के निदेशक प्रो. चंद्र चारु त्रिपाठी एवं दत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान के निदेशक डॉ. मुकेश मिश्रा विशेष रुप से उपस्थित थे।
भ्रमण के पश्चात् द्रोणाचार्य सभाकक्ष में विभाग प्रमुखों की पहली मीटिंग में उन्होंने ओशो के एक पत्र की पंक्ति दोहराते हुए कहा कि मेरी दृष्टि में प्रयास ही प्राप्ति है और अडिग चरण ही मंजिल है. 1951में सागर से 20 साल के रजनीश ने यह पत्र अपने एक सहपाठी को लिखा था. उन्होंने कहा कि नई ऊंचाइयों की बात करने से ज्यादा जरूरी है कि हमारी ज़मीन ठोस हो. नींव मजबूत हो. आधार मजबूत होगा तो इमारत ऊँची ही नहीं टिकाऊ भी बनेगी. नई ऊँचाइयाँ किसी ने नहीं देखी होतीं. हमें व्यावहारिक धरातल पर विचार करना चाहिए। विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए उन्होंने सबको मिलकर कार्य करने की बात कही। उल्लेखनीय है कि नवनियुक्त कुलगुरु श्री तिवारी विश्वविद्यालय के ही बैचलर ऑफ जर्नलिज्म (बी.जे.) में दूसरे बैच 1992_93 के टॉपर विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया दोनों में ही लगभग ढाई दशक से ज्यादा तक रिपोर्टिंग से लेकर विभिन्न पदों पर कार्य किया। बहुमुखी प्रतिभा के धनी श्री तिवारी ने पत्रकारिता के साथ 12 पुस्तकों का भी लेखन किया है। उनकी चर्चित पुस्तकों में हरसूद 30 जून, प्रिय पाकिस्तान, एक साध्वी की सत्ता कथा, भारत की खोज में मेरे पांच साल, आधी रात का सच, उफ़ ये मौलाना, जागता हुआ कारवा, हिन्दुओं का हश्र, स्याह रातों के चमकीले ख्वाब एवं राहुल बारपुते हैं। श्री तिवारी को उनकी लेखनी के लिए कई पुरस्कार भी प्राप्त हो चुके हैं। यात्रा वृत्तांत, रिपोर्ताज और डायरी लेखन के लिए उन्हें भारतेंदु हरीशचंद्र पुरस्कार, गणेश शंकर विद्यार्थी सम्मान, माधवराव सप्रे पुरस्कार, मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी पुरुस्कार, मध्यप्रदेश गौरव सम्मान मिल चुके हैं। वरिष्ठ पत्रकार श्री तिवारी भोपाल के बहुकला केंद्र भारत भवन के न्यासी सचिव भी रहे हैं। विदिशा जिले में जन्मे श्री तिवारी इससे पूर्व मध्यप्रदेश राज्य सूचना आयोग में सूचना आयुक्त भी रहे हैं। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी, डीन अकादमिक डॉ. पी. शशिकला,डीन छात्र कल्याण डॉ. मनीष माहेश्वरी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
तेज रफ्तार रेंज रोवर ने 4 बाइकों को मारी टक्कर, डिवाइडर से टकराकर पलटी
13 Feb, 2025 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। शहर के एमपी नगर थाना इलाके में गुरुवार दोपहर को उस समय अफरा तफरी मच गई जब चेतक ब्रिज पर वाहनो आवागमन के दौरान एक तेज रफ्तार रेंज रोवर कार नंबर एमपी 04 सीएन 5575 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए 4 बाइकों को टक्कर मार दी। मोटरसायकलो को क्षतिग्रस्त करने के बाद अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। घटना में करीब पॉच लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। जिसमें एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद पलटी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिसके चालक को भी चोट आई है।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ब्रिज पर कार सवार तेज स्पीड से वाहन दौड़ते हुए रॉग साइड से आ रहा था। उसने पहले पीछे से एक स्कूटी को टक्कर मारी और फिर अन्य दो पहिया वाहनो को भी अपनी चपेट में लिया। बाद में कार डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पर पलट गई। बताया गया है कि कार में दो लोग सवार थे, लोगो ने दो पहिया वाहन पर सवार घायलों को उठाकर सड़क किनारे किया साथ ही कार में बैठे युवको को भी जैसे-तैसे बाहर निकाला। लोगो ने फौरन ही हादसे की सूचना 108-एम्बुलेंस को दी। लेकिन एम्बुलेंस काफी देर बाद मौके पर पहुंची तब तक लोगो ने घायलों को निजी वाहनो से अस्पताल पहुंचा दिया था। एक्सीडेंट के बाद चेतक ब्रिज पर दोनों और से आने-जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लगने से जाम लग गया। ट्रैफिक जवानों ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाते हुए काफी देर की मशक्कत के बाद यातायात को सुचारू किया। फिलहाल कार को जप्त कर पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।
तीन साल से एमएफपी से निर्मित औषधि उत्पाद के फेल हो रहें सेम्पल
13 Feb, 2025 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मार्केट में साख गिरी, दो डॉक्टरों को दिया नोटिस
भोपाल । मध्यप्रदेश लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं अनुसंधान केन्द्र, बरखेड़ा पठानी, भोपाल में निर्मित उत्पादों के सेम्पल परीक्षण में एमएफपी पार्क की प्रयोगशाला एवं शासकीय आयुष प्रयोगशाला ग्वालियर में लगातार फेल हो रहें हैं। इसके कारण केंद्र की छवि को बट्टा लग रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संघ के एमडी बिभाष ठाकुर ने दोनों डॉक्टरों डॉ संजय शर्मा और डॉ विजय सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। गंभीर जनक पहलू यह भी है कि दोनों डॉक्टरों की नियुक्ति पर भी हमेशा सवाल उठते रहें हैं। एक नौकरशाह की कृपा बरसने की वजह से डॉ शर्मा लगातार मनमानी कर रहें हैं। उनका नाम रॉ-मटेरियल सप्लायर्स सिंडीकेट से भी जुड़ा है।
लघु क्नोपज संघ के प्रबंध संचालक बिभाष ठाकुर डॉ संजय शर्मा और डॉ विजय सिंह को दिए गए कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि विगत तीन वर्षों में की गई गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट का विश्लेषण किया गया, जिसमें शासकीय आयुष प्रयोगशाला ग्वालियर द्वारा एमएफपी पार्क में निर्मित उत्पादों के 35 से 40 प्रतिशत तक सेम्पल फैल पाये गये है। नोटिस में डॉ संजय शर्मा को कहा गया है कि आपको औषधीय क्वालिटी कन्ट्रोल हेतु नियुक्त किया गया है। आपके द्वारा अपने कार्यों का संपादन पूर्ण निष्ठा से नहीं किया गया है। जिसके कारण जॉच में काफी मात्रा में सैंपल फैल पाये गये। इससे दवाईयों की गुणवत्ता एवं कार्य प्रभावित हो रहे हैं, जिससे संस्था की छवि खराब हुई है। आपका यह कृत्य आपकी कार्य के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। डॉ विजय सिंह को दिए नोटिस का ड्राफ्ट भी कमोवेश डॉ संजय शर्मा जैसा ही है। डॉ सिंह को औषधीय मेनुफेक्चरिंग के लिए ही नियुक्त किया गया है।
*सैंपल
औषधीय सैंपल फैल का विवरण
* वर्ष 2022 में टेस्टिंग हेतु 195 सैंपल प्राप्त हुए जिसमें से 142 अप्रूव्ड किये गये। जबकि 27 प्रतिशत यानि 53 सैंपल फैल किये गये।
* वर्ष 2023 में टेस्टिंग हेतु 92 सैंपल प्राप्त हुए जिसमें से 68 अप्रूव्ड किये गये एवं 26 प्रतिशत यानि 24 फैल हो गये।
* वर्ष 2024 एवं जनवरी-2025 में टेस्टिंग हेतु 129 सैंपल प्राप्त हुए जिसमें से 86 पास हुए और एवं 34 प्रतिशत सैंपल फैल हो गये।
दोनों डॉक्टरों की नियुक्ति अवैध..?
दोनों डॉक्टरों की नियुक्ति अवैध है ये बिना चयन प्रक्रिया के बैक डोर इंट्री से अवैध तरीके से कार्यरत है।इनके ख़िलाफ़ पूर्व में भी कई शिकायतें आई हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई हैं । डॉ विजय सिंह मैनुफ़ैक्ट्रिंग केमिस्ट और डॉ संजय शर्मा क्वालिटी कंट्रोल केमिस्ट को क्वालिटी कंट्रोलर बनाया गया है इन्हें बिना चयन प्रक्रिया के अवैध भर्ती कर नियमित कर्मचारी के समान लाभ दिया जा रहा है।
विवादों में रहें हैं डॉ शर्मा
डॉ शर्मा हमेशा ही विवादों की सुर्खियों में रहें हैं। पूर्व में जब विवेक जैन एमएफपी पार्क सीइओ थे तब डॉ शर्मा से उनकी कार्यशैली को लेकर विवाद हो गया था। जैन ने उन्हें एमएफपी पार्क से हटाने का आदेश जारी कर दिया था पर तत्कालीन प्रमुख सचिव वन के हस्तक्षेप से डॉ शर्मा की एमएफपी पार्क में वापसी हो गई। डॉ शर्मा की पुरानी सेवाएं समाप्त कर नई सेवा के लिए आदेश जारी किया गया। जैन को डॉ शर्मा के खिलाफ एक्शन लेना महंगा पड़ा था और उन्हें सीइओ पद से हटना पड़ा था।
गुड मेन्यूफ़ेचरिंग प्रक्रिया का पालन नहीं
दोनों डॉक्टरों के होते हुये संस्थान में गुड मेन्यूफ़ेचरिंग प्रक्रिया का पालन नहीं किया जा रहा है बिना स्टैण्डर्ड उत्पादन प्रक्रिया के मनमर्जी तरीके से कुछ भी मिक्चर कर काली-पीली तरीक़े से उत्पादन कर दिया जाता है। इसीलिये न तो बीपीसीआर (बैच मैन्युफ़ेचरिंग रिकॉर्ड ) बनाया जाता है न ही दवाई फेल होने पर कोई कार्यवाही होती हैं। पूर्व सीईओ प्रफुल्ल फुलझेले ने तो बीपीसीआर के अनुसार डॉक्टरों को उत्पादन रिकॉर्ड संधारण और जीएमपी के मानकों के पालन हेतु बैठक भी ली थी और पत्र भी लिखा था लेकिन अभी पदस्थ सीईओ गीतांजलि जे को डॉक्टर ही चला रहे है न तो जीएमपी के हिसाब रिकॉर्ड संधारण हो रहा है और न ही समय पर उत्पादन हो रहा है। इस पर 28 मार्च को मीटिंग में एसीएस जेएन कंसोटिया ने भी गंभीर आपत्ति ली और जांच कर संबंधित पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे।
स्मार्ट मीटर देगा बड़ा झटका, बिजली विभाग लाया नया सिस्टम, चुकाने होंगे इतने पैसे
13 Feb, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम से बिजली उपभोक्ताओं को झटका लगने वाला है। मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को नई बिजली दर के लिए दिए गए प्रस्ताव में दो ऐसे प्रावधान हैं, अगर इन्हें मंजूरी मिल जाती है तो स्मार्ट मीटर से बिजली लेने वाले उपभोक्ताओं का बिजली खर्च बढ़ जाएगा। हैरानी की बात यह है कि यह एकदम से तो नहीं दिखेगा, लेकिन इसका असर दर पर दिखेगा।
इन दो प्रावधानों से बिल में वृद्धि होगी
टाइम ऑफ दि डे टैरिफ-
बिजली के नए टैरिफ के लिए दायर याचिका में स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के लिए टाइम ऑफ दि डे टैरिफ (टीओडी) लागू करने का प्रस्ताव है।
वर्तमान में यह व्यवस्था केवल दस किलोवॉट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं पर लागू होती है।
सुबह छह से दस बजे और शाम छह से रात दस बजे के बीच पीक अवर्स में बिजली की दर सामान्य टैरिफ से 20 प्रतिशत अधिक होगी, जिससे बिल में वृद्धि होगी।
टोटैक्स मॉडल से स्मार्ट मीटर-
स्मार्ट मीटरिंग सिस्टम के लिए टोटैक्स मॉडल को स्वीकृति देने का प्रस्ताव है, जिसमें मीटर की खरीद, स्थापना और आईटी संचार नेटवर्क की लागत शामिल है।
इस मॉडल में रखरखाव, डेटा ट्रांसमिशन, साइबर सुरक्षा, बिलिंग, ग्राहक सेवा, सॉफ़्टवेयर अपग्रेड और लाइसेंस शुल्क को भी ध्यान में रखा गया है।
खरीदी और रखरखाव की लागत को एक साथ वसूलने के लिए लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी, जिसे उपभोक्ताओं के टैरिफ में समाहित किया जाएगा, जिससे बिलों में नई लागत जुड़ने से टैरिफ महंगा हो जाएगा।
टैरिफ को लेकर याचिका पर आयोग में अब सुनवाई शुरू होगी। सभी की बात सुनने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सुझाव और आपत्तियों का सिलसिला चलेगा। ऐसे में पूरी तरह विचार करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा।
- उमाकांत पंडा, सचिव, मप्र विद्युत नियामक आयोग
शहर में 55 हजार स्मार्ट मीटर
भोपाल में करीब तीन लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें से 55 हजार मीटर लग चुके हैं। मध्य क्षेत्र के 16 जिलों को शामिल करें तो यह आंकड़ा करीब एक लाख आता है। फिलहाल मप्र विद्युत नियामक आयोग इन्हें प्रीपेड बनाने के लिए एसओपी यानी नियम तैयार कर रहा है। इसके बाद बिजली का प्रीपेड शुरू हो जाएगा। शहर में अभी छह लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता हैं। ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल करें तो यह संख्या 9 लाख से ज्यादा हो जाती है। सभी उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। स्मार्ट मीटर रियल टाइम बिजली खपत बताएंगे, इसके लिए मोबाइल एप भी लॉन्च किया गया है। हालांकि अभी एप काम नहीं कर रहा है।
जीवाजी विश्वविद्यालय: एक शिक्षक पर अनैतिक मंसूबे से छूने, प्रेम प्रलोभन देने और अश्लील इशारा करने का आरोप, छात्रा ने की FIR दर्ज
13 Feb, 2025 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर: ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में फिजिकल एजुकेशन की छात्रा ने एक शिक्षक पर अश्लील इशारे करने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। विश्वविद्यालय से अनुबंधित निजी महाविद्यालय माधव महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अब उस शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है।
छात्रा ने लगाया 6 महीने से छेड़छाड़ का आरोप
नई सड़क स्थित माधव महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि कॉलेज का एनसीसी शिक्षक दिनेश सिंह कुशवाह पिछले 6 महीने से उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। छात्रा के मुताबिक एनसीसी शिक्षक कभी उसे बेवजह छूता है तो कभी उसे गुलाब का फूल देकर अश्लील इशारे करता है।
आरोपी शिक्षक छात्रा को कॉलेज से निकालने की धमकी देता था
पीड़िता के मुताबिक उसने कई बार आरोपी शिक्षक की हरकतों का विरोध किया तो उसे धमकी दी गई कि अगर उसने उसके खिलाफ शिकायत की तो उसे एनसीसी से निकाल दिया जाएगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने न सिर्फ उस पर बुरी नजर रखी है, बल्कि उसके कई सहपाठियों ने भी उसके साथ छेड़छाड़ की है।
FIR दर्ज
शिकायत मिलने पर कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ निलंबन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, मामले पर छात्रा की लिखित शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्वालियर से दिल दहलाने वाली घटना: मां की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर मासूम बच्चे का अपहरण
13 Feb, 2025 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक चीनी कारोबारी के बच्चे का अपहरण कर लिया। बाइक सवार बदमाशों ने बच्चे की मां की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और बच्चे को लेकर भागने लगे। मां अपने 8 साल के बेटे को बचाने के लिए दौड़ी लेकिन वह रास्ते में गिर गई। अपहरण की यह वारदात उस वक्त हुई जब मां अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थी। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है. फिलहाल पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। अपहरण का यह पूरा मामला ग्वालियर जिले के मुरार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक सुबह कारोबारी की पत्नी अपने बच्चे को स्कूटी से स्कूल छोड़ने जा रही थी. इसी दौरान लाल रंग की बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। बदमाशों ने महिला की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और बच्चे को छीनकर ले गए. अपहृत बच्चे का नाम शिवाय बताया जा रहा है। उसके पिता राहुल गुप्ता जिले के बड़े चीनी कारोबारी हैं. घटना की सूचना मिलते ही मुरार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश कर रही है।
घटना के विरोध में व्यापारियों ने जताया विरोध
ग्वालियर में हुई अपहरण की घटना को लेकर जिले के व्यापारियों ने नाराजगी जताई है। व्यापारियों का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द कार्रवाई करे, नहीं तो हम व्यापारी आगे भी कदम उठाएंगे। व्यापारियों ने घटना के विरोध में मुरार बाजार बंद करने का ऐलान किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर मामले में जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
अब तक 22 जरूरतमंद महिलायें बन चुकी हैं “शक्ति दीदी”
13 Feb, 2025 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर | ग्वालियर जिले की जरूरतमंद महिलायें अब घर की देहलीज से बाहर आकर आत्मनिर्भरता की इबारत लिख रही हैं। जिला प्रशासन व पुलिस ने इन महिलाओं का हौंसला बढ़ाया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्वालियर जिले में शक्ति दीदी के नाम से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा यह प्रेरणादायी पहल की गई है। इस पहल के तहत बुधवार को शहर के 4 और व्यस्ततम पेट्रोल पंप पर गुरुवार को 7 महिलाओं ने ‘शक्ति दीदी’ के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर का मोर्चा संभाला।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में काल्पीब्रिज मुरार स्थित गणेश पेट्रोल पंप पर श्रीमती लता राजौरिया व श्रीमती संजू गर्ग को ‘शक्ति दीदी’ की जैकेट पहनाई। इसके साथ ही इन्होंने फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में वाहनों में तेल भरने का काम शुरू कर दिया। ग्वालियर शहर में शक्ति दीदियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नए साल के दूसरे दिन यानि 2 जनवरी को कलेक्टर श्रीमती चौहान की पहल पर पाँच महिलाओं ने ‘शक्ति दीदी’ के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर का मोर्च संभाला था। तब से अब तक 22 जरूरतमंद महिलायें शक्ति दीदी के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की कमान संभाल चुकी हैं।
जिन महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल वर्कर के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया है, वे ऐसी महिलायें हैं जो जरूरतमंद हैं, अपनो द्वारा उपेक्षित हैं अथवा जिनके पति का असमय निधन हो चुका है।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गणेश पेट्रोल पंप पर श्रीमती लता व श्रीमती संजू का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। जिला प्रशासन व पुलिस उनके सहयोग के लिये सदैव तत्पर है। इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों का आह्वान किया कि वे पेट्रोल पंपों पर अपने वाहन में तेल भरवाते समय फ्यूल वर्कर की भूमिका निभा रही शक्ति दीदी का सम्मान और हौसला अफजाई करें, जिससे उनका मनोबल बढ़े।
उन्होंने पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों से भी कहा कि वे शक्ति दीदी को फ्यूल डिलेवरी वर्कर का काम करने के लिये अच्छा प्रशिक्षण दिलाएँ, जिससे उन्हें काम करने में कोई परेशानी न हो। साथ ही कहा कि शक्ति दीदी को निर्धारित वेतन के साथ-साथ बीमा व भविष्य निधि कटौत्रा का लाभ एवं साप्ताहिक अवकाश अवश्य दिया जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह ने सभी शक्ति दीदियों को आश्वस्त किया है कि पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा व सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। नजदीकी थाने के गश्ती व बीट स्टाफ के फोन नम्बर महिला वर्कर को उपलब्ध कराए जायेंगे। साथ ही बीट स्टाफ नियमित रूप से पेट्रोल पंप का भ्रमण भी करेगा।
बुधवार को इन पट्रोल पंप पर भी शक्ति दीदियों ने संभाली जिम्मेदारी
जिला प्रशासन की इस पहल में शहर के पाँच पेट्रोल पंपों पर भी गुरुवार को “शक्ति दीदी” के रूप में 8 महिलाओं ने फ्यूल डिलेवरी वर्कर का मोर्चा संभाला। कलेक्टर श्रीमती चौहान 12 फरवरी को काल्पीब्रिज मुरार स्थित गणेश पेट्रोलियम पंप पर सुश्री पूनम राजौरिया व सुश्री संजू गर्ग को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी। इसी तरह मिश्रा फिलिंग स्टेशन सिटी सेंटर पर एसडीएम लश्कर विनोद सिंह ने सुश्री नीलम वर्मा व सुश्री चित्रा शर्मा को, विवेक ऑटोमोबाइल सांई बाबा मंदिर रोड पर अपर कलेक्टर टी एन सिंह ने सुश्री रेनू बाथम को एवं हरिलीला सर्विसेज लक्ष्मीगंज पेट्रोल पंप पर संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन ने सुश्री पूनम व सुश्री सोनम को “शक्ति दीदी” के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी। महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रहेगी।
आयकर का छापा: परिवार हॉस्पिटल में कार्रवाई
13 Feb, 2025 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर, शहर में आयकर विभाग की टीम ने परिवार हॉस्पिटल और परिवार ग्रुप के अन्य ठिकानों पर रेड की है। बुधवार सुबह आयकर की आधा दर्जन से ज्यादा टीमों ने परिवार हॉस्पिटल के दो ठिकानों के साथ ही संचालकों के घर और ऑफिस पर एक साथ कार्रवाई की। मांढरे की माता मंदिर के पास स्थित परिवार सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और हॉस्पिटल रोड स्थित परिवार हॉस्पिटल में कार्रवाई की जा रही है। टैक्स चोरी की शिकायतों के बाद आयकर विभाग की टीम इससे संबंधित दस्तावेज खंगाल रही है। छापे को लेकर अधिकारियों की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है। जैसे ही परिवार हॉस्पिटल पर आईटी की रेड की खबर फैली, मार्केट में हड़कंप मच गया। अन्य हॉस्पिटल के संचालक भी अपने-अपने ऑफिस से गायब हो गए।