मध्य प्रदेश
बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने पर धारा 136 में होगी कार्रवाई
21 Feb, 2025 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि यदि बिजली के मीटर में अनावश्क छेड़छाड़ पाई जाती है तो ऐसा करने वालों के विरूद्ध धारा 136 के तहत कार्रवाई होगी। कंपनी का कहना है कि किसी उपभोक्ता को मीटर, उसकी रीडिंग, बिलिंग या बिजली व्यवधान जैसी कोई शिकायत हो तो वे तुरंत कॉल सेंटर के फोन नंबर 1912 पर या ऑन लाइन वेबसाइट portal.mpcz.in अथवा उपाय यूपीएवाय ऐप या बिजली वितरण केन्द्र, जोन कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निराकरण की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उपभोक्ता शरारती तत्वों के बहकावे में आकर मीटर में तोड़फोड़ या उखाड़कर अन्यत्र स्थापित करने या सर्विस लाइन को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हैं तो उनके विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत कार्रवाई होगी। इसमें 3 वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपये का जुर्माना अथवा दोनों सजाओं से दण्डित करने का प्रावधान है।
विद्युत अधिनियम- 2003 की धारा 136 में यह प्रावधान है कि ‘अनुज्ञप्तिधारी या स्वामी की सहमति के बिना कोई इलेक्ट्रिक लाइन, सामग्री या मीटर को हटाएगा या अन्यत्र जगह लगाता है, चाहे वह कार्य लाभ या अभिलाभ के लिए किया गया हो या नहीं, तो इसे विद्युत लाइनों और सामग्री की चोरी का अपराध कहा जाएगा और वह कारावास से जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दण्डनीय होगा।
अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन
21 Feb, 2025 09:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईटीबीपी ने कयाकिंग तथा बीएसएफ ने केनोईंग व सीआरपीएफ ने जीती रोईंग चैम्पियनशिप
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ प्रतियोगिता का समापन
भोपाल / 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की ओवर ऑल कयाकिंग चैम्पियनशिप आईटीबीपी, केनोईंग चैम्पियनशिप बीएसएफ और रोईंग चैम्पियनशिप सीआरपीएफ ने जीत ली है। कयाकिंग में बीएसएफ की टीम, केनोईंग में उत्तरप्रदेश पुलिस एवं रोईंग में असम राईफल पुलिस की टीम रनर अप रही। प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित ऐतिहासिक बड़े तालाब में मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में चल रही पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को सायंकाल राज्यपाल माननीय श्री मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री जे.एन.कंसोटिया, अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं विशेष पुलिस महानिदेशक श्री विजय कटारिया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएएफ श्री राकेश गुप्ता व ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की प्रतिनिधि एवं ज्वाईंट डायरेक्टर आईबी श्रीमती शशि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक खेल श्री रवि कुमार गुप्ता तथा अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिता की सचिव श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु मौजूद थी।
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश पुलिस द्वारा अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट और अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पांच दिवस आयोजन में उच्च कोटि के साहसिक खेल कौशल का परिचय देने वाले पुलिस और केंद्रीय बलों की सभी 22 टीमों के 565 महिला और पुरुष खिलाड़ियों को झीलों की राजधानी भोपाल में प्रथम नागरिक के रूप में स्वागत करता हूं । श्री पटेल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डीजीपी एवं मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी खेलों के प्रति आम जल के नजरिया में बड़ा बदलाव लाए हैं। उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट में और खेलो इंडिया जैसे प्रतियोगिता के आयोजनों को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल खिलाड़ियों को आर्थिक प्रोत्साहन और सरकारी सेवाओं में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त दी जा रही है। खेलों के प्रोत्साहन के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विशेष मार्ग प्रावधान कर मोदी जी ने देश में नए खेल संस्कृत का वातावरण बनाया है। उनके प्रयासों से खेलों में रोजगार अनेक नए अवसर भी बढ़ने लगे हैं अब खेलों का दायरा सम्मान और कैरियर तक विस्तृत हो गया है। मोदी जी के प्रयासों का सूचक फल है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हो ओलंपिक प्रतियोगिता हो सभी में खिलाड़ी ऐतिहासिक प्रदर्शन के कीर्तिमान बना रहे हैं।
पटेल ने कहा कि खेलों से व्यक्तिगत विकास और चरित्र निर्माण के साथ ही जीवन की शिक्षा के महत्वपूर्ण सबक मिलते हैं जो आगे चलकर जीवन के संघर्ष जिम्मेदारियां, कठिन परिस्थिति और चुनौतियों पर विजय पाकर सफल बनने की प्रेरणा और संभल बनता है। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि सफलता के दौर में भी आत्म अनुशासन और विनम्रता को बनाए रखते हुए कमियों को दूर और कौशल को बेहतर बनाते जाए। आशा है कि आप सब उपलब्धियां से वर्तमान और भावी पीढ़ी के भविष्य के और विश्व पटल पर राष्ट्र का अभिमान बनाने की प्रेरणा सबको देंगे। साथ ही उन्होंने विजेता व उप विजेता टीमों सहित प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले सभी खिलाडि़यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि खेल किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण आयाम है। यह न केवल शारीरिक क्षमता को विकसित करता है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना जैसी सेवाओं में कार्यरत लोगों के लिए शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ता बेहद आवश्यक होती है और खेल इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस के साहसिक कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि राज्य से डकैतों का खात्मा हो चुका है, और हाल ही में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ भी बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनेगा, और इसमें मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेना ही सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति को बधाई दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही। पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का 24 वीं बार आयोजन किया जा रहा है और हमारे मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रदेश को यह प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु छठवीं बार यह गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भोपाल की खूबसूरत झील, जो न सिर्फ भोपाल बल्कि पूरे देश के लिए एक शान है और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु बन चुका है। प्रदेश शासन ने इस खेल को आगे बढ़ाने हेतु निरंतर बहुत सहयोग दिया है और सभी को सुसज्जित किया है। श्री मकवाणा ने कहा कि प्रदेश पुलिस के अलावा पुलिसकर्मी केवल एक वर्दीधारी योद्धा ही नहीं बल्कि अद्वितीय खिलाड़ी भी होता है यह भी साबित हुआ है।
उन्होंने रोईंग, कयाकिंग व केनोईंग चैम्पियनशिप जीतने वाली टीमों को बधाई दी। साथ ही पदक से वंचित रह गए खिलाडि़यों को भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि 17 से 21 फरवरी 2025 तक ऐतिहासिक भोपाल ताल में चली इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में कयाकिंग, केनोईंग एवं रोईंग की महिला-पुरूष वर्ग की कुल 27 स्पर्धाएं हुईं। जिसमें राज्य पुलिस बलों और केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की 22 टीमों के 557 खिलाडि़यों ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की ज्वाईंट डायरेक्टर श्रीमती शशि ने भी विचार व्यक्त किए और पुलिस टीमों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की गईं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अंत में प्रतियोगिता की मुख्य आयोजन समिति की सचिव आई.पी.एस. कृष्णावेणी देसावतु ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने खासतौर पर खेल विभाग की पूरी टीम कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग फेडरेशन तथा राज्य आपदा प्रबंधन दल और 7 वीं, 10 वीं, 23 वीं व 25 वीं वाहिनी के प्रति भी विशेष रूप से आभार जताया।
ऐतिहासिक झील में वोट मार्च का अद्भुत नजारा
24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ऐतिहासिक भोपाल ताल का अद्भुत नजारा खेल प्रेमी शायद ही कभी भुला पाएँगे। शुक्रवार को खुशनुमा नजारे के बीच अनुशासन बद्ध ढंग से आकर्षक बोट मार्च निकला। पुलिस बैंड द्वारा निकाली जा रही देशभक्ति पूर्ण गीत ''हिम्मत वतन की हम से है'' एवं ''सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा'' की मधुर धुन ने वोट मार्च को और भी आकर्षक बना दिया। जाहिर है इस अवसर पर मौजूद खेल प्रेमी वाह-वाह कहने को मजबूर हो गए। वोट मार्च में अंडमान निकोबार द्वीप समूह, आसाम पुलिस, आसाम रायफल, आंध्रप्रदेश, बीएसएफ, सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़, आईटीबीपी, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, एसएसबी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल व मध्यप्रदेश पुलिस की टीमें शामिल थीं।
राज्यपाल ने देखे फायनल मुकाबले और चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रदान कीं
प्रतियोगिता के आखिरी दिन समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल माननीय श्री मंगूभाई पटेल की मौजूदगी में कयाकिंग के-2 व केनोईंग सी-2 के 200 मीटर प्रतिस्पर्धा के फायनल मुकाबले हुए। उन्होंने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं टीमों को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल प्रदान किए। साथ ही कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग चैम्पियनशिप की विनर एवं रनरअप टीमों को ट्रॉफी सौंपी। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की और ध्वज डीजीपी को सौंपा।
कयाकिंग में आई.टी.बी.पी, केनोईंग में बीएसएफ व रोईंग में सीआरपीएफ का रहा दबदबा
कयाकिंग में आईटीबीपी का दबदबा रहा। आईटीबीपी ने 09 गोल्ड, 04 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज मैडल सहित कुल 14 मैडल अपने नाम कर चैम्पियनशिप जीत ली। कयाकिंग की रनरअप बीएसएफ की टीम रही। बीएसएफ ने 03 गोल्ड व 08 सिल्वर और 06 ब्रॉन्ज मिलाकर 17 मैडल अपने नाम किए। केनोईंग की चैम्पियनशिप पर बीएसएफ ने अपना कब्जा जमाया। बीएसएफ ने 09 गोल्ड, 03 सिल्वर व 03 ब्रॉन्ज सहित कुल 15 पदक जीते। केनोईंग की रनरअप उत्तरप्रदेश पुलिस रही जिसने 02 गोल्ड, 04 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित 07 मैडल अपने नाम किए। रोईंग चैम्पियनशिप पर 04 गोल्ड, 02 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित कुल 07 पदक हासिल कर सीआरपीएफ ने कब्जा जमाया। रोईंग की रनरअप असम राईफल पुलिस रही, जिसने 03 गोल्ड, 02 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित 06 मैडल अपने नाम किए।
कयाकिंग के पदक इन्होंने अपने नाम किए
शुक्रवार को हुई कयाकिंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी के प्रभात कुमार ने गोल्ड मैडल जीता। सिल्वर मैडल (समय 00:39.701) एसएसबी के श्री बिजले सुरज और ब्रॉन्ज मैडल (समय 00:40.238) सीआरपीएफ के उदित कुमार ने जीता है। कयाकिंग की 200 मीटर युगल स्पर्धा में आईटीबीपी के गोल्ड पर कब्जा जमाया। इस प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मैडल बीएसएफ. एवं ब्रॉन्ज मैडल एसएसबी ने जीता। कयाकिंग की 200 मीटर के-4 प्रतिस्पर्धा के गोल्ड मेडल पर एएसबी टीम ने कब्जा जमाया। इस प्रतिस्पर्धा का सिल्वर मेडल बीएसएफ ने जीता। ब्रॉन्ज मेडल पर आईटीबीपी ने कब्जा जमाया। इसी प्रकार महिला कयाकिंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी की सोनिया देवी ने गोल्ड जीता। सिल्वर मेडल बीएसएफ की बिदिया देवी और ब्रॉन्ज मेडल पंजाब की रविन्द्रजित कौर ने जीता है। कयाकिंग की 200 मीटर स्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, बीएसएफ ने सिल्वर तथा ब्रॉन्ज सीआरपीएफ ने जीता। कयाकिंग की 200 मीटर के-4 प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, एसएसबी ने सिल्वर तथा बीएसएफ ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया
इन टीमों ने जीते केनोईंग के पदक
केनोईंग की 200 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा का गोल्ड मैडल 00:43.393 मिनिट का समय निकालकर बीएसएफ के श्री राधाकांता सिंह ने अपने नाम किया। सीआरपीएफ के श्री रोबिन सिंह ने 00:43.864 मिनिट का समय निकाल कर सिल्वर मैडल और एसएसबी के श्री गौतम साजी ने 00:44.416 मिनिट का समय निकालकर ब्रॉन्ज मैडल जीता है। इसी लंबाई में केनोईंग की युगल स्पर्धा में बीएसएफ ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया। सिल्वर मैडल पर उत्तरप्रदेश पुलिस एवं ब्रॉन्ज मैडल जम्मू कश्मीर ने कब्जा जमाया। केनोईंग की इसी लंबाई की सी-4 स्पर्धा का गोल्ड मैडल बीएसएफ ने जीता। इस प्रतिस्पर्धा के सिल्वर मेडल पर जम्मू एंड कश्मीर एवं ब्रॉन्ज मेडल पर सीआरपीएफ ने कब्जा जमाया। इसी प्रकार महिला केनोईंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में उड़ीसा की रश्मीता साहूने गोल्ड जीता। सिल्वर मेडल एसएसबी की शिवानी और ब्रॉन्ज मेडल बीएसएफ की इनोचा देवी ने जीता है। केनोईंग की 200 मीटर सी-2 स्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, उड़ीसा ने सिल्वर तथा ब्रॉन्ज बीएसएफ ने जीता। केनोईंग की 200 मीटर सी-4 प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, एसएसबी ने सिल्वर तथा तेलंगाना ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अखिल भारतीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता ने रोमांच और उत्कृष्टता का नया कीर्तिमान स्थापित किया। देशभर से आए प्रतिभागी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने और पुलिस विभाग द्वारा की गई उत्तम व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, वहीं मध्य प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा, अनुशासन और उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं के साथ आयोजन को यादगार बना दिया। इस शानदार आयोजन ने न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि मध्य प्रदेश को वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में एक नई पहचान भी दिलाई।
कृषि आधारित उद्योगों को विकसित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
21 Feb, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कृषि रसायनों के असीमित प्रयोगों के कारण पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से संरक्षण के लिये जैविक एवं प्राकृतिक कृषि तकनीकों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। प्रदेश में वर्तमान वर्ष में भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्राकृतिक कृषि विकास योजना के अंतर्गत लगभग 1 लाख एकड़ क्षेत्रफल में जैविक खेती करने का लक्ष्य तय कर कार्य किया जा रहा है। आगामी वर्षों में जैविक-प्राकृतिक खेती को बढ़ाकर पाँच लाख हैक्टेयर तक ले जाने का लक्ष्य रखा जाए। जैविक उत्पादों के बेहतर मूल्य किसानों को दिलाने के लिये प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जैविक हाट-बाजार लगाए जाएं। प्रदेश में प्राकृतिक कृषि उत्पाद के लिए आदर्श जिले और विकासखंड विकसित किए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में जैविक और प्राकृतिक खेती पर आधारित मेले लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जैविक खेती करने वाले किसानों को सोलर पम्प उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय जैविक कृषि उत्पादन तथा मूल्य संवर्धन कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह स्थल पर एक जिला एक उत्पाद तथा विभिन्न विभागों और जैविक खेती के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी विदेश यात्राओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरा विश्व प्रदूषण रहित, स्वास्थ्यकारी प्राक़ृतिक कृषि उत्पादों के लिए मध्यप्रदेश की ओर देख रहा है। नवीन तकनीकों से कृषि उत्पादन में वृद्धि तो होना चाहिये किन्तु पर्यावरण संरक्षण के लिए जैविक एवं प्राकृतिक खेती से प्रकृति का संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह वर्ष उद्योग वर्ष घोषित किया गया है। कृषि प्रधान राज्य होने से यहाँ खेती को साथ लेकर उद्योग नीतियां लागू करना आवश्यक है। इसीलिये राज्य सरकार कृषि आधारित उद्योगों को विकसित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। जिन जिलों में औद्योगिक दर कम हैं, वहां कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की देश के दुग्ध उत्पादन में 9 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, जिसे 20 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों की समृद्धि तथा आय वृद्धि के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है। कृषि उत्पादकों को सब्जी उत्पाद निर्यात करने पर केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से ट्रान्सपोर्ट व्यय दिया जा रहा है। किसानों को इसका लाभ दिलाने के लिये कृषक उत्पादक संगठनों तथा स्वयं सेवी संगठनों की सहायता से चलाए जा रहे अभियान को गति दी जाए।
कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि आयोजित कार्यशाला के आधार पर प्रदेश के विभिन्न जिलों की कृषि जलवायु क्षेत्र के आधार पर जैविक उत्पादन नीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जैविक खेती प्रोत्साहन के लिए प्रदेश में 9 सेवा प्रदाताओं से एमओयू किये गए हैं। एपीडा के अनुसार प्रदेश में जैविक खेती का रकबा 11.48 लाख हैक्टेयर है। वन क्षेत्र मिलाकर प्रदेश में कुल 20 लाख 55 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में जैविक खेती की जा रही है, जो देश में सर्वाधिक है। प्रदेश में पराली जलाने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। किसानों को खेत में ही अवशेष प्रबंधन के लिए 42 हजार 500 से अधिक कृषि यंत्र भी वितरित किये गए हैं। इससे पराली जलाने की प्रवृत्ति में कमी आई है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी अनुपम राजन विशेष रूप से उपस्थित थे। सचिव कृषि एम. सेल्वेन्द्रन ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन संचालक कृषि अजय गुप्ता ने किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में जैविक एवं प्राकृतिक खेती से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन विचार मंथन किया जाएगा। इसमें कृषि वैज्ञानिकों, जैविक खेती विशेषज्ञों, कृषक उत्पादक संगठनों, प्रगतिशील किसानों तथा कृषि अधिकारियों के बीच निष्कर्षात्मक संवाद से प्रदेश की जैविक नीति को विकसित करने के प्रयास किये जाएंगे।
कार में फंसकर दूर तक घसीटता गया, हेलमेट टूटा, गर्दन कटी
21 Feb, 2025 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना इलाके में गुरुवार रात को जीजी फ्लाई ओवर पर हुए दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक सॉफ्टवेयर डेव्हलपर का काम करता था। उसकी बाइक को तेज रफ्तार ईको कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से बाइक सवार आगे चल रही डीएसपी की कार से टकरा गया। वहीं ईको कार चालक वाहन रोकने की बजाय युवक को घसीटता ले गया। युवक के सिर पर लगा हेलमेट निकल गया। हादसा इतना भीषण था की कार के बंपर में फंसने और घिसटने के कारण उसकी गर्दन कटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
एमपी नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के मंडीदीप में रहने वाला निरंजन प्रजापति पिता मेहताब प्रजापति (26) कोहेफिजा क्षेत्र में स्थित एक आई टी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करता था। गुरुवार रात करीब 8.30 बजे वह ऑफिस से वापस घर लौट रहा था। अपनी बाइक से निरंजन एमपी नगर थाने के सामने से ब्रिज पर एम्स की और जाने के लिए चढ़ा। ब्रिज पर डीबी मॉल के पास तिराहा पर पीछे से आई तेज रफ्तार ईको का नबंर एमपी-04-सीएम-9224 के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से निरंजन बाइक समेत उसके आगे चल रही दूसरी कार नबंर एमपी-04 - सीयू-9551 से टकराया। एक्सीडेंट होने पर ईको कार चालक ने वाहन को नहीं रोका बल्कि स्पीड बढ़ाई और घटना स्थल से भागने लगा। लेकिन ऐसा करते समय निरंजन आरोपी वाहन चालक की कार में फंस गया। कार करीब 25 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई। जिस कारण सरि पर पहना उसका हेलमेट उतर गया और उसका सिर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया साथ ही उसकी गर्दन कट गई। निरंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी। निरंजन की बाइक आगे चल रही जिस कार से टकराई थी, वह स्टेट कमांड सेंटर में पदस्थ डीएसपी की हैं, घटना के समय वे कार पर मौजूद थे। हादसे के बाद डीएसपी ने टक्कर मारने वाली कार को रोकते हुए चालक से कार की चाबी तो ले ली, लेकिन ड्राइवर मौके से भाग गया। बाद में वह अन्य वाहन से वहां से रवाना हो गए। थाना पुलिस ने आगे बताया की मर्ग कायम कर दोनों कारों को जब्त करते हुए शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
मैरिज हॉल से फरार दुल्हन ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
21 Feb, 2025 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भागने की कही बात
भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में स्थित एक मैरिज हाल से रिसेप्शन के समय दूल्हे के सामने से भागी दुल्हन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाने की बात कही है। वॉट्सऐप स्टेट्स पर लगाए वीडियो में युवती ने अपने परिजनो को भी प्रेमी के बारे में जानकारी होने की बात कही है। साथ ही उसने यह भी कहा कि परिजनो ने प्रेमी से शादी नहीं कराई, इसलिए मजबूरन उसे यह कदम उठाना पड़ा। गौरतलब है की आशीष रजक की शादी मंगलवार को गंजबासौदा की रहने वाली युवती से हुई थी। विदाई के बाद उसका रिसेप्शन भोपाल के टीटी नगर इलाके के एक मैरिज हॉल में 19 फरवरी को रखा गया था। रिसेप्शन के लिये पति-पत्नि ब्यूटी पार्लर गए थे। वहॉ से वह पत्नी को कार से रिसेप्शन के लिए मैरिज हॉल तक लेकर आया। मैरिज हॉल के बाहर कार रुकते ही पत्नी कार से उतरी। तभी पीछे से एक कार तेजी से आई, दूल्हे की कार रुकते ही दुल्हन तेजी से कार से उतरी और फौरन ही पास खड़ी दूसरी कार में बैठकर फरार हो गई। दूल्हे आशीष ने पुलिस को बताया शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है। यह बात पत्नी ने उसे बताई थी। पुलिस जॉच में सामने आया की दुल्हन का गंजबासौदा में ही रहने वाले अपने रिश्तेदार युवक अनिकेत से बीते कई सालो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन करीबी रिश्तेदारी होने के कारण परिजन शादी को राजी नहीं थे। अनिकेत ही लड़की को अपने साथियों राहुल और अशफाक के साथ ले गया है। पुलिस का कहना है कि युवती की दस्तयाबी के बाद उसके डिटेल बयान दर्ज किये जायेगें जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
बिल्डर ने एक ही प्लॉट तीन लोगो को बेचा
21 Feb, 2025 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। अवधपुरी पुलिस ने एक की प्लॉट तीन लोगो को बेचने वाले बिल्डर के खिलाफ जालसाजी का मामला कायम किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकांक्षा काम्प्लेक्स एमपी नगर में रहने वाले फरियादी विनोद वर्मा (35) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। साल 2005 में आशीष चक्रवर्ती ने प्रेम नगर अवधपुरी में प्लाट काटे थे। विनोद ने 520 वर्गफिट का प्लाट क्रमांक 17 बी 1 लाख रुपए में खरीदा था। पैमेंट होने पर आशीष चक्रवर्ती ने प्लाट की रजिस्ट्री भी विनोद के नाम करा दी थी। बीते दिनों फरियादी को जानकारी लगी कि आशीष ने जो प्लाट उसे बेचा है, उसी प्लाट को दो अन्य लोगों राजू वाचाल और राजीव शर्मा को भी बेच दिया है। इतना ही नहीं उसने फर्जीवाड़ा करते हुए उसी प्लाट की रजिस्ट्रियां भी उन दोनो के नाम करा दी है। इसके बाद पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत की थी। आवेदन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को आशंका है, कि एक ही प्लाट की तीन अलग-अलग रजिस्ट्रियां कराने में रजिस्ट्रार ऑफिस के कर्मचारियों की भी मिलीभगत रही होगी। हालांकि इसका खुलासा जॉच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।
51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में दी 24 घंटे प्रस्तुति, सीएम ने दी बधाई
21 Feb, 2025 07:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल, मध्य प्रदेश ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राज्य में चल रहे 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव में 139 कलाकारों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। कलाकारों ने 24 घंटे से ज्यादा समय तक डांसकर सबसे लंबे समय तक शास्त्रीय नृत्य करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि डांस की शुरुआत बुधवार दोपहर 2.34 मिनट पर हुई, जो गुरुवार दोपहर 2.43 मिनट पर खत्म हुई।
24 घंटे, 9 मिनट और 26 सेकंड तक बिना रुके जारी रहा
क्लासिकल डांस 24 घंटे, 9 मिनट और 26 सेकंड तक बिना रुके जारी रहा। प्रस्तुति को विश्व रिकॉर्ड घोषित करने के बाद गिनीज बुक की टीम ने प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव को एक प्रमाण पत्र प्रदान किया। अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कथक, भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम और ओडिसी की प्रस्तुतियां दी गईं।
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में उपस्थिति दर्ज
सीएम मोहन यादव ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कलाकारों को बधाई दी और कहा कि यह भारतीय संस्कृति की दिव्य अभिव्यक्ति है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि शिल्प और नृत्य कला के अद्भुत संगम की भूमि खजुराहो में बना विश्व रिकॉर्ड...मंदिरों की छांव में जीवंत हुए कला संस्कृति के सबसे बड़े समारोह खजुराहो नृत्य महोत्सव में 139 नर्तकों के दल की 18 समूहों में भरतनाट्यम, कथक, कुचिपुड़ी एवं ओडिसी शास्त्रीय नृत्यों की लगातार 24 घंटे से ज्यादा तक चली अनूठी प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध करते हुए गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
खजुराहो में 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया गया
उन्होंने कहा कि इसकी गूंज न केवल खजुराहो, बल्कि भारतीय संस्कृति की भी दिव्य अभिव्यक्ति है, जिसके लिए सभी नृत्य कलाकारों को बधाई देता हूं। आज खजुराहो में 51वें खजुराहो नृत्य महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अलंकरण समारोह में कला क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने वाली विभूतियों को भी सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं। सीएम यादव ने यह भी कहा कि बुंदेलखंड अद्भुत है, जहां पत्थर चमके तो हीरा कहलाता है, मनुष्य चमके तो बुंदेला कहलाए और कला चमके तो खजुराहो कहलाए।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए बड़े-बड़े उद्योगपति पहुंच रहे भोपाल,करेंगे महाकाल के दर्शन
21 Feb, 2025 06:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । 24 एवं 25 फरवरी को मध्य प्रदेश के भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित है। इसमें भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री सहित भारत के बड़े-बड़े उद्योगपति, विदेश के उद्योगपति तथा विदेशी राजनायिक भोपाल पहुंच रहे हैं। जो विशिष्ट अतिथि आ रहे हैं। उनमें सबसे ज्यादा अतिथियों ने महाकाल के दर्शन करने की इच्छा जताई है। उसके बाद सांची जाने की इच्छा मेहमानों ने जताई है। विदेशी मेहमान कम नहीं है। 70 फ़ीसदी विशेष अतिथि महाकाल के दर्शन करना चाहते हैं। उनके लिए सरकार ने पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों को विशिष्ट अतिथियों को महाकाल और सांची ले जाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 22000 से अधिक उद्यमियों ने अपना पंजीयन कराया है। इनमें से 600 बड़े और विशिष्ट उद्योगपति हैं। इसके लिए सरकार ने उन्हें भोपाल में ठहराने की व्यवस्था की है।
22 फरवरी से अतिथियों का आगमन
भोपाल में 22 फ़रवरी से अतिथियों का आगमन भोपाल तथा इंदौर में शुरू हो जाएगा। अतिथियों की पसंद के अनुसार उन्हें उज्जैन और सांची ले जाने की विशेष व्यवस्था की गई है। बाहरी राज्यों के निवेशक 22 फरवरी से भोपाल आना शुरू हो जाएंगे। इस समिट में अदानी, बिड़ला, गोदरेज के साथ-साथ आईटीसी और पारले के अध्यक्ष भी भोपाल पहुंच रहे हैं। कुछ अतिथियों को इंदौर में ठहराने की व्यवस्था की गई है। इंदौर में 53 होटल के 1516 कमरे सरकार ने बुक किए हैं। इसके अलावा भोपाल के सभी प्रमुख होटलों को बुक कर लिया गया है। 1000 से ज्यादा निवेशक इंदौर में रहेंगे। सुबह उन्हें सड़क मार्ग से भोपाल लाया जाएगा।
200 से ज्यादा होम स्टे तैयार
राजधानी भोपाल में 200 से ज्यादा होम स्टे तैयार किए गए हैं। जिसमें मेहमानों के रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। शिवरात्रि के ठीक पहले विदेशी मेहमान उज्जैन में महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके लिए सरकार ने विशेष व्यवस्था करने के निर्देश उज्जैन जिला प्रशासन को दिए हैं। ताकि महाशिवरात्रि के कार्यक्रम को देखते हुए विदेशी मेहमानों को आसानी के साथ दर्शन हों। महाकाल के भक्तों को भी कोई असुविधा न हो। इसको ध्यान रखने का निर्देश सरकार द्वारा दिया गया है। उज्जैन जिला प्रशासन के लिए यह समय काफी महत्वपूर्ण और चुनौती वाला है। जब उसे सुरक्षा व्यवस्था तथा महाकाल के दर्शन कराने की जिम्मेदारी का निर्वाह एक साथ करना पड़ेगा।
मध्य प्रदेश के 15000 डॉक्टर हड़ताल पर
21 Feb, 2025 05:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्य प्रदेश के 15000 डॉक्टर 24 और 25 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे। डॉक्टर एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है। 24 और 25 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री सहित देश और विदेश के राजनेता और उद्योगपति बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा है, समिट के दौरान जिन डॉक्टरों की ड्यूटी सरकार द्वारा लगाई गई है। वह अपने काम को पूरी शिद्दत के साथ करेंगे।
प्रदेश के सभी जिलों के अस्पतालों में ओपीडी और इमरजेंसी की सेवाएं जरूर प्रभावित हो सकती हैं। हड़ताल के दौरान ऑपरेशन नहीं होंगे। गुरुवार से डॉक्टरों का काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। डॉक्टरों की मांग है कि सातवें वेतन आयोग का पूरा लाभ उन्हें दिया जाए। सही समय पर डीएसीपी कराई जाए। प्रशासनिक हस्तक्षेप कम से कम हो। डॉक्टर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए तत्काल रूप से निर्णय लिए जाएं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खजुराहो सांसद श्री विष्णूदत शर्मा ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भोपाल आगमन को लेकर कुशाभाऊ ठाकरे सभागार का निरीक्षण कर मीडिया से की चर्चा
21 Feb, 2025 03:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार पहुंचकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भोपाल आगमन को लेकर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी अपने व्यस्तम समय के बावजूद भाजपा प्रदेश संगठन के लिए समय निकालकर 23 फरवरी को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में पार्टी पदाधिकारियों और सांसद-विधायकों से संवाद करेंगे। यह मध्यप्रदेश के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दो दिन तक प्रदेश की धरती पर रहेंगे। हम सब पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वागत को लेकर उत्साह और उमंग के साथ जुटे हुए हैं। श्री शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 23 फरवरी को भोपाल आगमन से पहले धर्म एवं आध्यात्मिक केंद्र बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखेगे। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे।
अमित शाह जी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दिल में हमेशा मध्यप्रदेश रहा है और उनका आर्शीवाद हमेशा प्रदेश को मिलता रहा है। देश की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी को लगातार आर्शीवाद देती आ रही है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और समापन समारोह में 25 फरवरी को केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी शामिल हो रहे हैं।
आज का विकसित मध्यप्रदेश ही भाजपा सरकारों के काम का हिसाब है
प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिधार की पत्रकार-वार्ता पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा झूठ, छल, कपट की नकारात्मक राजनीति करती रही है। इसलिए कोई अच्छी बात कभी कांग्रेस के नेताओं के मुंह से निकलती ही नहीं है। उन्होंने कहा कि 2003 से पहले मध्यप्रदेश एक बीमारू राज्य था और दुरावस्था का शिकार था। प्रदेश की जनता कांग्रेस पार्टी से 2003 के पहले के उस मध्यप्रदेश की दुरावस्था का हिसाब मांगती है, क्या जीतू पटवारी ये हिसाब जनता को दे पाएंगे? श्री शर्मा ने कहा कि 2003 के बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने मध्यप्रदेश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर आगे बढाना शुरू किया। प्रदेश में हुए इस विकास का हिसाब मध्यप्रदेश की जनता दे रही है। उन्होंने कहा कि आज जो विकसित मध्यप्रदेश और कानून व्यवस्था की जो सुदृढ़ स्थिति दिखाई देती है, यह भाजपा की सरकारों के काम का हिसाब है। श्री शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आशीर्वाद और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रयासों से मध्यप्रदेश सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कांतदेव सिंह, प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, महापौर श्रीमती मालती राय, वरिष्ठ नेता श्री शैलेन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता श्री पंकज चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष श्री रविन्द्र यति एवं पूर्व जिला अध्य्क्ष श्री सुमित पचौरी उपस्थित रहे।
सीएम मोहन यादव ने बच्चों को बांटे लैपटॉप, 25 हजार रुपये भी दिए, 89710 छात्रों को मिला लाभ
21 Feb, 2025 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव राज्य में शिक्षा की स्थिति बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में बच्चों का मनोबल ऊंचा करने और उनकी मदद के लिए उन्होंने लैपटॉप बांटे हैं। कुल 89000 छात्र-छात्रक्षाओं को लैपटॉप दिए जाएंगे। इससे पहले 12वीं में अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्रों को स्कूटी बांटी गई थी। कुल 7 हजार 900 छात्रों को इस योजना का लाभ मिला था। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल के प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में सांकेतिक रूप से लैपटॉप बांटे। ये लैपटॉप 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 75% या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 89710 स्टूडेंट्स को मिले।
गीता को मिला लैपटॉप
प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में नरसिंहपुर की गीता लोधी को लैपटॉप दिया गया। सरकार अन्य छात्रों के बैंक खातों में 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर करेगी। इससे साफ है कि बच्चों के खाते में लैपटॉप के पैसे पहुंचेंगे और उनके पास अपनी मर्जी का लैपटॉप खरीदने की छूट होगी। इस स्कीम के तहत राज्य के 89 हजार 700 से अधिक विद्यार्थियों के खाते में कुल 224 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई। मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा "विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य की राह को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध मध्यप्रदेश सरकार। आज आर.सी.वी.पी. नरोन्हा प्रशासन अकादमी, भोपाल में लैपटॉप राशि वितरण कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश के 89 हजार से अधिक प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के खातों में लैपटॉप हेतु ₹224 करोड़ की राशि का अंतरण किया, सभी होनहार विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। 'विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश' की नींव का पत्थर आप सभी प्रतिभावान बच्चे ही हैं, लैपटॉप की राशि मिलने के पश्चात निश्चित ही आप सभी को डिजिटल शिक्षा से जुड़कर उच्च शिक्षा में मदद मिलेगी और शिक्षा के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे। आप खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करें; मध्यप्रदेश सरकार आपकी शिक्षा और स्वर्णिम भविष्य की राह को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
छात्रों को स्कूटी दे चुकी है सरकार
मुख्यमंत्री ने इससे पहले भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में राज्य स्तरीय कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 12वीं के प्रत्येक संकाय से लगभग 7900 टॉपर स्टूडेंट्स को स्कूटी देने के वादे को पूरा किया था। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने लिखा था "हर बच्चा शिक्षित हो; शिक्षा में समय, दूरियां एवं आवागमन के साधन का अभाव बाधा न बने और स्वर्णिम भविष्य की राह सुगम हो; इस संकल्प पूर्ति के लिए हम निरंतर कार्यरत हैं। प्यारे विद्यार्थियों! आप खूब पढ़ें और विकसित मध्य प्रदेश गढ़ें; आप सभी को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"
नेता प्रतिपक्ष ने पूछा पिछले समिट्स से कितने युवाओं को रोजगार मिला
21 Feb, 2025 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज कांग्रेस मुख्यालय भोपाल में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर दिखावा करने वाली भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा वो और कांग्रेस पार्टी निवेश या प्रदेश में उद्योग धंधें आने का स्वागत करते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने पिछली कई इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर बड़े-बड़े दावे किए थे। अब सरकार ये बताए कि उनसे कितने युवाओं को रोजगार मिला। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उमंग सिंघार ने कहा कि मुख्यमंत्री लंदन गए और डायनासोर के अंडे देखकर आ गए। उन्होंने कहा कि वो अभी जापान भी गए वहां के लोगों की उम्र ज्यादा होती है क्या वो निवेश लाने गए थे या उम्र का फार्मूला लेने गए थे? उमंग सिंघार ने कहा कि पिछले बार शिवराज सिंह के कार्यकाल में 68 प्रस्ताव आये थे उनको कैबिनेट में पास करने में डेढ़ साल का वक्त लग गया। ये शर्म की बात है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी की बात की, लेकिन इंदौर के अलावा प्रदेश के किस शहर को भाजपा सरकार ने विकसित किया ये उन्हें बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को ये भी बताना चाहिए कि जबलपुर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में वो सुविधाएं दी हैं क्या जो उद्योग धंदे के लिए अनुकूल होती हैं। ?
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बड़े उद्योगों के लिए तो सरकार बात करती है, लेकिन छोटे उद्योगों के लिए 18 लाख तक डिपॉजिट मनी की पॉलिसी कर रखी हैं। उन्होंने कहा छोटे उद्योगपति इतना पैसा कहां से दे पाएंगे। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि इंदौर के पास नेशनल पार्क बनाने की योजना थी, लेकिन सरकार ने नहीं बनाया जबकि इससे कई वन्यप्राणियों को राहत मिलती साथ ही कई उद्योग, होटल और अन्य धंदे भी चालू होते। साथ ही पर्यटन भी बढ़ता लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। उमंग सिंघार ने कहा कि गरीबों, किसान और दलितों के हिसाब से पॉलिसी बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारे आदिवासियों में मुर्गी और बकरी पालन मुख्य धंदा है। उन्होंने कहा कड़कनाथ मुर्गे पर टैक्स तो सरकार ले लेती है लेकिन उसका अंडा विदेशों में बिके उसके लिए सरकार कुछ नहीं करती। भारत का अंडा मिडिल ईस्ट और विदेशों में बहुत पसंद किया जाता है कई बार इसको लेकर विदेशी निवेशक भी आए लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया।जबकि देश से सबसे ज्यादा बीफ और मांस बाहर के देशों में एक्सपोर्ट होता है लेकिन भाजपा सरकार छोटे नागरिकों के लिए कुछ नहीं करना चाहती।
शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई से एक मां को मिली राहत, नाबालिग बेटी हुई बरामद
21 Feb, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्यप्रदेश के शिवपुरी में ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई और उनके मंत्रालय का फायदा एक मां को हुआ है. जिले के कोलारस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जनसुनवाई कार्यक्रम में एक मां ने रोते हुए फरियाद की थी कि उसकी नाबालिग बेटी को गुम हुए महीनों गुजर गए हैं. हालांकि पुलिस ने उसकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है. ऐसे में जैसे ही यह मामला जैसे ही सिंधिया के कान में पड़ा उन्होंने तत्काल पुलिस को निर्देश दिए.
सिंधिया ने पुलिस को निर्देशित करते हुए बेटी को तुरंत दस्तयाब करने का आदेश दिया. इस दौरान पुलिस ने 10 दिन के भीतर दिन रात एक कर नाबालिग बच्ची को न केवल दस्तयाब कर लिया बल्कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी है. पुलिस की टीम उड़ीसा और अन्य राज्यों में भी पहुंची.
सिंधिया को किया धन्यवाद
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान उन्हें पता लगा कि बच्ची को लेकर एक आरोपी उज्जैन में है तब पुलिस ने उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को सही सलामत बचा लिया. इस दौरान मां ने जब अपनी बेटी से महीनों बाद मुलाकात की तो वह खुद को रोक नहीं पाई और उसकी आंखें भर आईं. बेटी से मिलकर महिला ने सिंधिया को धन्यवाद किया.
बरामदगी की लगाई थी गुहार
शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर कोलारस तहसील में 10 फरवरी 2025 को दूरसंचार मंत्री क्षेत्रीय सांसद सिंधिया ने जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में एक परेशान नाबालिग बेटी की मां ने सांसद सिंधिया से उसकी बेटी के खो जाने की बात कहते हुए उसकी बरामदगी की गुहार लगाई थी. सिंधिया की जनसुनवाई में सामने आया यह मामला जब सांसद के संज्ञान में आया तो उन्होंने अधिकारियों पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया और तत्काल बच्ची को बरामद करने की बात कही.
पत्नि ने नौकरी नहीं छोड़ी तो पति ने दुकान जाकर सेठ पर किया चाकू से जानलेवा हमला
21 Feb, 2025 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र एक कपड़ा कारोबारी के यहॉ काम करने वाली महिला के पति ने दुकान जाकर सेठ पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी का पत्नि का नौकरी करना पंसद नहीं था, और वह उस पर नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था। थाना पुलिस के अनुसार भानपुर स्थित शिव नगर के पास रहने वाले अशोक कुमार शाक्या पिता भैयालाल शाक्या (50) कपड़ा कारोबारी है। उसकी करोद में बृज कॉलोनी में साड़ियो की दुकान है। अशोक कुमार शाक्या की दुकान में स्वाति बघेल नौकरी करती है। उसका पति रामराज बघेल मूलतः विदिशा जिले का रहने वाला है। उसे शराब पीने की लत है, जिसके कारण पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था। पति की शराब की आदत के कारण घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी, वहीं आये दिन पारिवारिक कलह भी होती थी। इस कारण स्वाति बघेल नौकरी करने लगी थी। लेकिन उसका पति उसे नौकरी छोड़ने की बात कहते हुए विवाद करता था। करीब एक सप्ताह पहले भी पति ने इसी बात को लेकर झगड़ा किया था। इसके बाद वह विदिशा चला गया और तीन दिन पहले ही वहॉ से वापस आया। उसने पत्नी से कहा की वह नौकरी छोड़ दे वरना वह उसके सेठ को मार देगा। स्वाती ने उसकी बात को नजर अदांज करते हुए दुकान पर जाती रही। बीते दिन शाम करीब साढ़े छह बजे अशोक कुमार शाक्या दुकान पर बैठै थे। उसी समय आरोपी रामराज दुकान पर आया और अचानक ही चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया। बचने की कोशिश में चाकू का वार अशोक के सीने पर लगगा, तभी आरोपी ने दुसरा वार उनकी गर्दन पर मारा। यह देख बचाने आई आरोपी की पत्नी स्वाति बघेल के हाथ में भी चाकू का वार लग गया। अचानक हुए इस हमले की वारदात से बाजार में हड़कंप मच गया। सीने और गर्दन पर चाकू के वार लगने से अशोक गंभीर रुप से जख्मी हो गए और दुकान में खून फैल गया। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिये पीपुल्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहॉ उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर उसकी तलाश कर रही है। आरोपी की धरपकड़ के लिये पुलिस टीम विदिशा भी रवाना की गई है।
मध्य प्रदेश में पहली बार आरोपी का डीएनए संरक्षित, नरसिंहगढ़ दुष्कर्म मामले में नया कदम
21 Feb, 2025 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नरसिंहगढ़ : मध्य प्रदेश में पहली बार किसी आरोपी का डीएनए संरक्षित किया जा रहा है. अनसुलझे मामलों में डीएनए मिलान के लिए दुष्कर्म के एक आरोपी का डीएनए प्रिजर्व होगा. नरसिंहगढ़ में दिव्यांग मूकबधिर से दुष्कर्म के आरोपी रमेश खाती का डीएनए सैंपल भोपाल की रीजनल फॉरेंसिक साइंस लैब में जमा किया गया है. अमेरिका के एरिजोना केस की तर्ज पर यह पहल की गई है. एरिजोना में लैब में प्रिजर्व डीएनए से बच्ची से दुष्कर्म और हत्या का आरोपी 28 साल बाद पकड़ में आया था.
मध्य प्रदेश के नरसिंहगढ़ में मासूम से दुष्कर्म के केस में पुलिस ने एरिजोना के केस की स्टडी की है. उसी तर्ज पर आरोपी का डीएनए संरक्षित करने की पहल की है. अभी तक लैब में उन पीड़ितों के डीएनए प्रोफाइल रिजर्व करते हैं, जिनके केस अनसुलझे होते हैं. लेकिन यह पहला मौका है, जब किसी आरोपी का डीएनए प्रिजर्व किया गया है. मध्य प्रदेश में फिलहाल चार फॉरेंसिक लैब हैं, जोकि भोपाल, जबलपुर, इंदौर में स्थित हैं.
आदतन अपराधी है रमेश खाती
जिस आरोपी रमेश खाती का डीएनए प्रिजर्व किया गया है, वह मासूम से दुष्कर्म और हत्या का आदतन अपराधी है. रमेश ने पहले 2003 में बच्ची से दुष्कर्म किया, जिसे कोर्ट में सजा सुनाई. 2014 में वे जमानत पर बाहर आया तो 8 साल की मासूम से दुष्कर्म किया. इस केस में उसे फांसी की सजा मिली. लेकिन 2019 में वो बरी हो गया. इसके बाद अब नरसिंहगढ़ में 11 साल की मूकबधिर से रेप किया. मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामलों को देखते हुए आरोपी रमेश खाती का डीएनए प्रिजर्व किया गया है.
एरिजोना में भी ऐसा ही मामला सामने आया था
अमेरिका के एरिजोना में भी ऐसा ही मामला सामने आया था. डॉन ली स्वान मग्यार एक अमेरिकी महिला थी. मार्च 1973 में चैपिन, मिशिगन के एक जंगल में उसकी हत्या कर दी गई थी. माना जाता है कि उसे ओशो में एक शॉपिंग सेंटर से अगवा किया गया था, जिसकी बलात्कार के बाद गोली मारकर हत्या की गई. लंबे समय से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. लेकिन डीएनए विश्लेषण में नई तकनीक ने शियावासी काउंटी, मिशीगन पुलिस को 2001 में जेराल्ड लेरॉय विंगेअर्ट पर आरोप लगाने में सक्षम बनाया. हत्या के दृश्य पर एकत्र डीएनए से जिसकी पहचान हो सकी. 28 साल बाद नवंबर 2001 में आरोपी पर मुकदमा चलाया गया और दोषी ठहराते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.