मध्य प्रदेश
महाकुंभ मेला-2025 : ट्रेने निरस्त
22 Feb, 2025 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में महाकुंभ मेला-2025 के चलते परिचालनिक कारणों से भोपाल मण्डल से होकर गुजरने वाली निम्नांकित ट्रेने अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी।
1. गाड़ी संख्या 01025 (दादर-बलिया) दिनांक 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी संख्या 01027 (दादर-गोरखपुर) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
3. गाड़ी संख्या 11055 (लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर) दिनांक 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
4. गाड़ी संख्या 11059 (लोकमान्य तिलक ट.-छपरा) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
5. गाड़ी संख्या 11081 (लोकमान्य तिलक ट.-गोरखपुर) दिनांक 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
6. गाड़ी संख्या 12141 (लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र) दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
7. गाड़ी संख्या 12142 (पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक ट.) दिनांक 26 एवं 27 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
8. गाड़ी संख्या 12149 (पुणे-दानापुर) दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
9. गाड़ी संख्या 12321 (हावड़ा-छत्रपति शिवाजी महाराज ट.) दिनांक 25 एवं 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
10. गाड़ी संख्या 12941 (भावनगर टर्मिनस-आसनसोल) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
11. गाड़ी संख्या 19045 (सूरत-छपरा) दिनांक 23,24,26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
12. गाड़ी संख्या 19046 (छपरा-सूरत) दिनांक 25,26,28 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
13. गाड़ी संख्या 19483 (अहमदाबाद-बरौनी) दिनांक 22 से 26 फरवरी 2025 तक निरस्त रहेगी।
14. गाड़ी संख्या 19484 (बरौनी-अहमदाबाद) दिनांक 24 से 28 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
15. गाड़ी संख्या 19489 (अहमदाबाद-गोरखपुर) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
16. गाड़ी संख्या 19490 (गोरखपुर-अहमदाबाद) दिनांक 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
17. गाड़ी संख्या 20903 (एकता नगर-वाराणसी) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
18. गाड़ी संख्या 20904 (वाराणसी-एकता नगर) दिनांक 27 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
19. गाड़ी संख्या 20961 (उधना-बनारस) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
20. गाड़ी संख्या 20962 (बनारस-उधना) दिनांक 26 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
21. गाड़ी संख्या 22911 (इंदौर-हावड़ा) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
22. गाड़ी संख्या 22912 (हावड़ा-इंदौर) दिनांक 24,27 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
23. गाड़ी संख्या 22948 (भागलपुर-सूरत) दिनांक 27 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
24. गाड़ी संख्या 22947 (सूरत-भागलपुर) दिनांक 25 फरवरी 2025 को निरस्त रहेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और CM मोहन पहुंचे कन्वेंशन सेंटर, तैयारियों का लिया जायजा
22 Feb, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: दो दिवसीय दौरे पर भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी की शाम छतरपुर से भोपाल आएंगे जहां वे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में सांसदों, विधायकों और संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी के दौरे को यादगार बनाने के लिए सरकार और संगठन दोनों ही पूरी ताकत लगा रहे हैं। शहर की साज-सज्जा हो या फिर कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में सभी जगहों पर पीएम मोदी के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। तैयारियों में कोई चूक न हो इसकी निगरानी खुद सरकार और संगठन के मुखिया कर रहे हैं।
इस मौके पर सीएम मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह के साथ कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश दिए. गौरतलब है कि पीएम मोदी पिछले कुछ समय से अलग-अलग राज्यों के पदाधिकारियों के साथ समय बिता रहे हैं। और वे उनसे राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा कर सरकार और संगठन के कामकाज की जानकारी ले रहे हैं और उन्हें जरूरी निर्देश दे रहे हैं।
इसी क्रम में वह मध्य प्रदेश भाजपा नेताओं के साथ भी बैठक कर रहे हैं, इस दौरान वह सरकार के कामकाज की समीक्षा करेंगे और संगठन को और कैसे मजबूत किया जा सकता है, इस पर भी चर्चा करते नजर आएंगे।
म.प्र. ऊर्जा विकास नि.लि के अध्यक्ष राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को ऊर्जा भवन में संपन्न हुई बोर्ड आफ डायरेक्टर की मीटिंग, समय सीमा में पर काम करने के दिए निर्देश.....
22 Feb, 2025 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को ऊर्जा भवन में मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के 194 बी संचालक मंडल की बैठक सम्पन्न हुई। मंत्री राकेश शुक्ला की अध्यक्षता में शनिवार को संचालक मंडल की बैठक में 193 बी संचालक मंडल की बैठक के कार्यवृत्त के अनुमोदन के साथ ही विभिन्न क्षमता के सौर फोटोवोल्टाइक डीसी एवं एसी सोलर पम्पों की आपूर्ति एवं स्थापना हेतु प्राप्त न्यूनतम दरों के मानकीकरण तथा पात्र इकाईयों के चयन सहित वे सभी विषय एजेंडे में शामिल किए गए, जो अध्यक्ष की सहमति से स्वीकृत किए गए।
मंत्री राकेश शुक्ला ने मंडल एवं संचालक मंडल की बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मिशन कुसुम "ए" "बी" "सी" योजना के माध्यम से किसानों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है। उस दिशा में हमारा विभाग कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। अध्यक्ष राकेश शुक्ला ने संचालक मंडल की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को ऊर्जा विकास निगम द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन समय-सीमा में करने के निर्देश भी दिए। संचालक मंडल की बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, ऊर्जा विकास निगम के प्रबंध संचालक अमनवीर सिंह बैंस सहित अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।
केंद्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का डॉ. मोहन ने किया शुभारम्भ
22 Feb, 2025 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, भोपाल में आयोजित नवनियुक्त सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारियों के 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि निश्चित ही यह प्रशिक्षण न्याय प्रणाली और अभियोजन प्रक्रिया के प्रति उनकी समझ को गहराई प्रदान करेगा, जिससे वे अपने दायित्वों को प्रभावी और दक्षता के साथ निर्वहन कर पीड़ितों को न्याय दिलाकर मध्यप्रदेश में सुशासन को मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्ति श्री जे. के. माहेश्वरी एवं मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय, जबलपुर श्री सुरेश कुमार कैत सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट…. कम जगह, ज्यादा मेहमान, ताबड़तोड़ सात हजार रजिस्ट्रेशन रद्द
22 Feb, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की व्यवस्थाओं और प्लानिंग की परतें उधेड़ने लगी हैं। 7 हजार रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिए गए। कुल 32 हजार रजिस्ट्रेशन में से 7 हजार को जांच के बाद निरस्त कर दिया गया। अब 25 हजार मेहमानों को प्रवेश मिलेगा। ये रजिस्ट्रेशन समिट से एक दिन पहले निरस्त किए गए। जानकारी के मुताबिक 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन सत्र के दौरान आयोजन स्थल मानव संग्रहालय में सिर्फ 5 हजार उद्योगपति ही मौजूद रहेंगे। इनमें अडानी, बिड़ला जैसे देश के शीर्ष उद्योगपति शामिल हैं।
समिट के लिए कुल 32 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे। पिछले 3 दिन में 10 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के कारण एक दिन पहले विंडो बंद करनी पड़ी। ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के बाद समिट की योजना में भी बदलाव करना पड़ा। मप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम के मुताबिक समिट में 20 हजार मेहमानों को शामिल करने का लक्ष्य था। ज्यादा रजिस्ट्रेशन होने के कारण इनकी जांच की गई। जिसमें 7 हजार रजिस्ट्रेशन निरस्त किए गए हैं। अब शेष बचे 25 हजार उद्योगपतियों को ही कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
4 दिनों तक 4 मापदंडों पर जांच जारी रही, लेकिन मामला अभी भी अटका हुआ
अधिकारियों के अनुसार, जांच इसलिए की गई, क्योंकि लक्ष्य से 50 फीसदी अधिक रजिस्ट्रेशन हो गए थे। इसमें कंपनी का सालाना टर्नओवर, उद्योग, किस क्षेत्र में निवेश की इच्छा और पिछले 5 साल की पृष्ठभूमि देखी गई। 7 हजार रजिस्ट्रेशन इस मापदंड पर खरे नहीं उतरे। इस कारण इन्हें निरस्त कर दिया गया है।
पंजीकरण का आंकड़ा भले ही फाइनल हो गया हो, लेकिन एक ही समय में 25 हजार मेहमानों को समिट स्थल पर ठहरने की अनुमति नहीं दी जाएगी। योजना इस तरह तैयार की जा रही है कि उद्योगपति अलग-अलग समय पर पहुंचें। मंजूरी मिलते ही उन्हें ई-मेल के जरिए 'ओके' और एंट्री कार्ड भेजे जा रहे हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी, अगले कुछ दिनों में और गिरेगा तापमान
22 Feb, 2025 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां लगातार तापमान बढ़ रहा था वही अचानक से कई जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट देखी गई है। मौसम विभाग ने रात के तापमान में भी 2 से 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना जताई है। शनिवार यानि आज भोपाल-ग्वालियर में बादल छा सकते हैं, जबकि इंदौर, उज्जैन में आसमान साफ रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी के आखिरी दिनों में मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। वर्तमान में दक्षिण पाकिस्तान और राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम है। वहीं, उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में भी मौसम बदला है। शुक्रवार से दिन के पारे में गिरावट का दौर शुरू हो गया।
कई शहरों 30 डिग्री से नीचे आया पारा
प्रदेश में शुक्रवार को पारे में उतार देखने को मिला। कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, गुना, नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन, रायसेन, रतलाम, खजुराहो, नरसिंहपुर, उमरिया में पारे में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, गुरुवार-शुक्रवार की रात में भी पारे में हल्की गिरावट दर्ज की गई।
24 से फिर एक्टिव होगा सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, 24 फरवरी को उत्तर-पश्चिम भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा। जिसका असर प्रदेश में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि बताया, फरवरी में कई वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होते हैं। अबकी बार भी ऐसा ही है। इस वजह से पारे में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं है।
अगले 2 दिन ऐसा मौसम
22 फरवरी: भोपाल में बादल छा सकते हैं। अन्य शहरों में भी पारे में गिरावट हो सकती है।
23 फरवरी: दिन-रात के तापमान में कमी देखने को मिल सकती है।
भोपाल में पीएम मोदी के ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम से पहले यातायात व्यवस्था में बदलाव
22 Feb, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स्स समिट में शामिल होने के कार्यक्रम को देखते हुए भोपाल पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में पूरी यातायात व्यवस्था के बारे में उल्लेख किया है और सभी से अपील की है कि निर्धारित समय में सभी लोग नियमों का पालन करें. यदि कोई एडवाइजरी का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में 24 फरवरी को आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शामिल होने के लिए आ रहे हैं. इसी दौरे को देखते हुए भोपाल की नगरीय यातायात पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए कहा गया है कि सुबह 10:00 से 11:15 बजे तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में होने वाली समिट को देखते हुए यातायात व्यवस्था परिवर्तित की गई है.
वैकल्पिक मार्ग का किया जाए उपयोग
इसके अंतर्गत राजभवन, पुराना मछली घर से प्रोफेसर कॉलोनी पॉलिटेक्निक कॉलेज, किलोल पार्क, भारत भवन, बोर्ड क्लब आदि क्षेत्र में सामान्य यातायात प्रभावित होगा. ऐसी स्थिति में यातायात पुलिस की ओर से अपील की गई है कि उक्त समय में नए से पुराने शहर में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जाए.
विद्यार्थियों से यातायात पुलिस की अपील
यातायात पुलिस ने विद्यार्थियों से भी विशेष अपील की है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षाएं विभिन्न स्कूलों में आयोजित की जा रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए यातायात पुलिस की ओर से विद्यार्थियों के लिए विशेष सुविधा दी गई है. वे वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करते हुए आवागमन के लिए रेतघाट, मोती मस्जिद, बुधवार, तलैया, कंट्रोल रूम, रोशनपुरा मार्ग का उपयोग कर सकते हैं. पुलिस द्वारा विद्यार्थियों के वाहनों को रोक नहीं जाएगा.
विद्यार्थियों की मदद के लिए नंबर जारी
यातायात पुलिस ने कहा है कि स्कूल की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान निर्धारित मार्ग में आवागमन के दौरान किसी विद्यार्थी को कोई दिक्कत आती है तो वह व्हाट्सएप हेल्पलाइन के जरिए मदद मांग सकता है. विद्यार्थी की मदद पुलिस द्वारा की जाएगी. यातायात पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर 7587602055 जारी किया है.
प्रदेश में कक्षा 5 और 8वीं की वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी जारी
21 Feb, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्य शिक्षा केन्द्र ने प्रदेश में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा की समय-सारणी जारी कर दी है। प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त आशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं के साथ डाईस कोड प्राप्त मदरसों में वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होंगी। सत्र 2024-25 की यह परीक्षाएँ 5 मार्च को समाप्त होंगी। परीक्षा की व्यवस्था को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं।
कक्षा 5वीं की वार्षिक परीक्षा का पहला प्रश्न-पत्र 24 फरवरी को होगा और अंतिम प्रश्न-पत्र एक मार्च 2025 को होगा। प्रश्न-पत्र निर्धारित समय-सारणी के अनुसार दोपहर 2 से शाम 4:30 बजे तक होगा। कक्षा 8वीं की वार्षिक परीक्षा का प्रश्न-पत्र 24 फरवरी को और अंतिम प्रश्न-पत्र 5 मार्च 2025 को होगा।
दिशा-निर्देश
स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित राज्य शिक्षा केन्द्र ने परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला कलेक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के प्रावधान अनुसार नि:शक्त विद्यार्थियों को अतिरिक्त समय और लेखक की सुविधा प्रदान की जाये। परीक्षा की समय-सारणी की जानकारी शालाओं को भी भेजी गयी है।
एसी का तापमान 27 डिग्री सेट करने पर बिजली बिल में 30 फीसदी तक की कमी
21 Feb, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने से बिजली बिल अधिक आता है, लेकिन कुछ तरीके अपना कर बिजली बिल में कमी की जा सकती है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि एक शोध से यह साबित हुआ है कि एसी का तापमान 27 डिग्री पर सेट करने से बिजली बिल में 30 प्रतिशत तक कमी हो सकती है। शोध के अनुसार, प्रत्येक डिग्री तापमान में वृद्धि के परिणामस्वरूप स्प्लिट एसी की ऊर्जा खपत में 6 प्रतिशत की कमी आती है।
दरसअल कमरे को तुरंत ठंडा करने के लिए तापमान को 18 डिग्री तक कम करना एक आम गलतफहमी है। जबकि 27 डिग्री सेल्सियस तक कम करने में लगने वाला समय वही रहता है, चाहे आप एसी का तापमान 18 या 27 डिग्री सेल्सियस पर सेट करें। लेकिन जब आप कम तापमान सेट करते हैं, तो कमरे के तापमान को कम करने के लिए कंप्रेसर को अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ती है। इसके परिणामस्वरूप अधिक बिल आता है। यहां तक कि अगर आप थर्मोस्टेट को 18 डिग्री पर सेट करने के बाद कुछ मिनटों के भीतर एसी बंद कर देते हैं, तो विभिन्न लीक के माध्यम से ठंडी हवा के फैलने से तापमान तेजी से बढ़ जाएगा, जिससे आपका प्रयास व्यर्थ हो जाएगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि आप थर्मोस्टेट को 27 डिग्री सेल्सियस पर सेट करते हैं और टाइमर को 2 घंटे के लिए सेट करते हैं और साथ में सीलिंग फैन चला देते हैं, तो यह आमतौर पर अच्छी नींद के लिए आरामदायक तापमान बनाए रखता है। इसलिए समझदारी से काम लेते हुए एसी को 27 डिग्री पर सेट करें तथा सीलिंग फैन एक या दो पाइंट पर जरूर चलाएं, ऐसा करने से बिजली बिल में कमी आ सकती है।
बिजली मीटर से छेड़छाड़ करने पर धारा 136 में होगी कार्रवाई
21 Feb, 2025 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि यदि बिजली के मीटर में अनावश्क छेड़छाड़ पाई जाती है तो ऐसा करने वालों के विरूद्ध धारा 136 के तहत कार्रवाई होगी। कंपनी का कहना है कि किसी उपभोक्ता को मीटर, उसकी रीडिंग, बिलिंग या बिजली व्यवधान जैसी कोई शिकायत हो तो वे तुरंत कॉल सेंटर के फोन नंबर 1912 पर या ऑन लाइन वेबसाइट portal.mpcz.in अथवा उपाय यूपीएवाय ऐप या बिजली वितरण केन्द्र, जोन कार्यालय में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
उपभोक्ताओं की शिकायतों के त्वरित निराकरण की पुख्ता व्यवस्था की गई है। उपभोक्ता शरारती तत्वों के बहकावे में आकर मीटर में तोड़फोड़ या उखाड़कर अन्यत्र स्थापित करने या सर्विस लाइन को नुकसान पहुंचाने का कार्य करते हैं तो उनके विरूद्ध विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत कार्रवाई होगी। इसमें 3 वर्ष का कारावास अथवा 10 हजार रूपये का जुर्माना अथवा दोनों सजाओं से दण्डित करने का प्रावधान है।
विद्युत अधिनियम- 2003 की धारा 136 में यह प्रावधान है कि ‘अनुज्ञप्तिधारी या स्वामी की सहमति के बिना कोई इलेक्ट्रिक लाइन, सामग्री या मीटर को हटाएगा या अन्यत्र जगह लगाता है, चाहे वह कार्य लाभ या अभिलाभ के लिए किया गया हो या नहीं, तो इसे विद्युत लाइनों और सामग्री की चोरी का अपराध कहा जाएगा और वह कारावास से जिसकी अवधि तीन वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दण्डनीय होगा।
अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का समापन
21 Feb, 2025 09:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आईटीबीपी ने कयाकिंग तथा बीएसएफ ने केनोईंग व सीआरपीएफ ने जीती रोईंग चैम्पियनशिप
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ प्रतियोगिता का समापन
भोपाल / 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता की ओवर ऑल कयाकिंग चैम्पियनशिप आईटीबीपी, केनोईंग चैम्पियनशिप बीएसएफ और रोईंग चैम्पियनशिप सीआरपीएफ ने जीत ली है। कयाकिंग में बीएसएफ की टीम, केनोईंग में उत्तरप्रदेश पुलिस एवं रोईंग में असम राईफल पुलिस की टीम रनर अप रही। प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित ऐतिहासिक बड़े तालाब में मध्यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में चल रही पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को सायंकाल राज्यपाल माननीय श्री मंगूभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण तथा सहकारिता मंत्री श्री विश्वास सारंग, पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा, अपर मुख्य सचिव गृह श्री जे.एन.कंसोटिया, अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं विशेष पुलिस महानिदेशक श्री विजय कटारिया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसएएफ श्री राकेश गुप्ता व ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की प्रतिनिधि एवं ज्वाईंट डायरेक्टर आईबी श्रीमती शशि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक खेल श्री रवि कुमार गुप्ता तथा अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिता की सचिव श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु मौजूद थी।
राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश पुलिस द्वारा अखिल भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट और अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता का आयोजन सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पांच दिवस आयोजन में उच्च कोटि के साहसिक खेल कौशल का परिचय देने वाले पुलिस और केंद्रीय बलों की सभी 22 टीमों के 565 महिला और पुरुष खिलाड़ियों को झीलों की राजधानी भोपाल में प्रथम नागरिक के रूप में स्वागत करता हूं । श्री पटेल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए डीजीपी एवं मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी खेलों के प्रति आम जल के नजरिया में बड़ा बदलाव लाए हैं। उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट में और खेलो इंडिया जैसे प्रतियोगिता के आयोजनों को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल खिलाड़ियों को आर्थिक प्रोत्साहन और सरकारी सेवाओं में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नियुक्त दी जा रही है। खेलों के प्रोत्साहन के लिए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में विशेष मार्ग प्रावधान कर मोदी जी ने देश में नए खेल संस्कृत का वातावरण बनाया है। उनके प्रयासों से खेलों में रोजगार अनेक नए अवसर भी बढ़ने लगे हैं अब खेलों का दायरा सम्मान और कैरियर तक विस्तृत हो गया है। मोदी जी के प्रयासों का सूचक फल है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हो ओलंपिक प्रतियोगिता हो सभी में खिलाड़ी ऐतिहासिक प्रदर्शन के कीर्तिमान बना रहे हैं।
पटेल ने कहा कि खेलों से व्यक्तिगत विकास और चरित्र निर्माण के साथ ही जीवन की शिक्षा के महत्वपूर्ण सबक मिलते हैं जो आगे चलकर जीवन के संघर्ष जिम्मेदारियां, कठिन परिस्थिति और चुनौतियों पर विजय पाकर सफल बनने की प्रेरणा और संभल बनता है। उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि सफलता के दौर में भी आत्म अनुशासन और विनम्रता को बनाए रखते हुए कमियों को दूर और कौशल को बेहतर बनाते जाए। आशा है कि आप सब उपलब्धियां से वर्तमान और भावी पीढ़ी के भविष्य के और विश्व पटल पर राष्ट्र का अभिमान बनाने की प्रेरणा सबको देंगे। साथ ही उन्होंने विजेता व उप विजेता टीमों सहित प्रतियोगिता में पदक हासिल करने वाले सभी खिलाडि़यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि खेल किसी भी व्यक्ति के जीवन का महत्वपूर्ण आयाम है। यह न केवल शारीरिक क्षमता को विकसित करता है, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को सुदृढ़ बनाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना जैसी सेवाओं में कार्यरत लोगों के लिए शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ता बेहद आवश्यक होती है और खेल इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।उन्होंने मध्य प्रदेश पुलिस के साहसिक कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि राज्य से डकैतों का खात्मा हो चुका है, और हाल ही में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ भी बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनेगा, और इसमें मध्य प्रदेश महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेना ही सबसे बड़ी उपलब्धि होती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और आयोजन समिति को बधाई दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने की बात कही। पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का 24 वीं बार आयोजन किया जा रहा है और हमारे मध्य प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रदेश को यह प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु छठवीं बार यह गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भोपाल की खूबसूरत झील, जो न सिर्फ भोपाल बल्कि पूरे देश के लिए एक शान है और वॉटर स्पोर्ट्स के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु बन चुका है। प्रदेश शासन ने इस खेल को आगे बढ़ाने हेतु निरंतर बहुत सहयोग दिया है और सभी को सुसज्जित किया है। श्री मकवाणा ने कहा कि प्रदेश पुलिस के अलावा पुलिसकर्मी केवल एक वर्दीधारी योद्धा ही नहीं बल्कि अद्वितीय खिलाड़ी भी होता है यह भी साबित हुआ है।
उन्होंने रोईंग, कयाकिंग व केनोईंग चैम्पियनशिप जीतने वाली टीमों को बधाई दी। साथ ही पदक से वंचित रह गए खिलाडि़यों को भविष्य में सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएँ दी। उन्होंने कहा कि 17 से 21 फरवरी 2025 तक ऐतिहासिक भोपाल ताल में चली इस अखिल भारतीय प्रतियोगिता में कयाकिंग, केनोईंग एवं रोईंग की महिला-पुरूष वर्ग की कुल 27 स्पर्धाएं हुईं। जिसमें राज्य पुलिस बलों और केन्द्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की 22 टीमों के 557 खिलाडि़यों ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की ज्वाईंट डायरेक्टर श्रीमती शशि ने भी विचार व्यक्त किए और पुलिस टीमों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त की गईं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अंत में प्रतियोगिता की मुख्य आयोजन समिति की सचिव आई.पी.एस. कृष्णावेणी देसावतु ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने खासतौर पर खेल विभाग की पूरी टीम कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग फेडरेशन तथा राज्य आपदा प्रबंधन दल और 7 वीं, 10 वीं, 23 वीं व 25 वीं वाहिनी के प्रति भी विशेष रूप से आभार जताया।
ऐतिहासिक झील में वोट मार्च का अद्भुत नजारा
24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के समापन अवसर पर ऐतिहासिक भोपाल ताल का अद्भुत नजारा खेल प्रेमी शायद ही कभी भुला पाएँगे। शुक्रवार को खुशनुमा नजारे के बीच अनुशासन बद्ध ढंग से आकर्षक बोट मार्च निकला। पुलिस बैंड द्वारा निकाली जा रही देशभक्ति पूर्ण गीत ''हिम्मत वतन की हम से है'' एवं ''सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा'' की मधुर धुन ने वोट मार्च को और भी आकर्षक बना दिया। जाहिर है इस अवसर पर मौजूद खेल प्रेमी वाह-वाह कहने को मजबूर हो गए। वोट मार्च में अंडमान निकोबार द्वीप समूह, आसाम पुलिस, आसाम रायफल, आंध्रप्रदेश, बीएसएफ, सीआरपीएफ, छत्तीसगढ़, आईटीबीपी, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, उड़ीसा, पंजाब, एसएसबी, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल व मध्यप्रदेश पुलिस की टीमें शामिल थीं।
राज्यपाल ने देखे फायनल मुकाबले और चैम्पियनशिप ट्रॉफी प्रदान कीं
प्रतियोगिता के आखिरी दिन समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल माननीय श्री मंगूभाई पटेल की मौजूदगी में कयाकिंग के-2 व केनोईंग सी-2 के 200 मीटर प्रतिस्पर्धा के फायनल मुकाबले हुए। उन्होंने पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं टीमों को क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मैडल प्रदान किए। साथ ही कयाकिंग, केनोईंग व रोईंग चैम्पियनशिप की विनर एवं रनरअप टीमों को ट्रॉफी सौंपी। उन्होंने कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की और ध्वज डीजीपी को सौंपा।
कयाकिंग में आई.टी.बी.पी, केनोईंग में बीएसएफ व रोईंग में सीआरपीएफ का रहा दबदबा
कयाकिंग में आईटीबीपी का दबदबा रहा। आईटीबीपी ने 09 गोल्ड, 04 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज मैडल सहित कुल 14 मैडल अपने नाम कर चैम्पियनशिप जीत ली। कयाकिंग की रनरअप बीएसएफ की टीम रही। बीएसएफ ने 03 गोल्ड व 08 सिल्वर और 06 ब्रॉन्ज मिलाकर 17 मैडल अपने नाम किए। केनोईंग की चैम्पियनशिप पर बीएसएफ ने अपना कब्जा जमाया। बीएसएफ ने 09 गोल्ड, 03 सिल्वर व 03 ब्रॉन्ज सहित कुल 15 पदक जीते। केनोईंग की रनरअप उत्तरप्रदेश पुलिस रही जिसने 02 गोल्ड, 04 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित 07 मैडल अपने नाम किए। रोईंग चैम्पियनशिप पर 04 गोल्ड, 02 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित कुल 07 पदक हासिल कर सीआरपीएफ ने कब्जा जमाया। रोईंग की रनरअप असम राईफल पुलिस रही, जिसने 03 गोल्ड, 02 सिल्वर व 01 ब्रॉन्ज सहित 06 मैडल अपने नाम किए।
कयाकिंग के पदक इन्होंने अपने नाम किए
शुक्रवार को हुई कयाकिंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी के प्रभात कुमार ने गोल्ड मैडल जीता। सिल्वर मैडल (समय 00:39.701) एसएसबी के श्री बिजले सुरज और ब्रॉन्ज मैडल (समय 00:40.238) सीआरपीएफ के उदित कुमार ने जीता है। कयाकिंग की 200 मीटर युगल स्पर्धा में आईटीबीपी के गोल्ड पर कब्जा जमाया। इस प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मैडल बीएसएफ. एवं ब्रॉन्ज मैडल एसएसबी ने जीता। कयाकिंग की 200 मीटर के-4 प्रतिस्पर्धा के गोल्ड मेडल पर एएसबी टीम ने कब्जा जमाया। इस प्रतिस्पर्धा का सिल्वर मेडल बीएसएफ ने जीता। ब्रॉन्ज मेडल पर आईटीबीपी ने कब्जा जमाया। इसी प्रकार महिला कयाकिंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी की सोनिया देवी ने गोल्ड जीता। सिल्वर मेडल बीएसएफ की बिदिया देवी और ब्रॉन्ज मेडल पंजाब की रविन्द्रजित कौर ने जीता है। कयाकिंग की 200 मीटर स्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, बीएसएफ ने सिल्वर तथा ब्रॉन्ज सीआरपीएफ ने जीता। कयाकिंग की 200 मीटर के-4 प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, एसएसबी ने सिल्वर तथा बीएसएफ ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया
इन टीमों ने जीते केनोईंग के पदक
केनोईंग की 200 मीटर व्यक्तिगत स्पर्धा का गोल्ड मैडल 00:43.393 मिनिट का समय निकालकर बीएसएफ के श्री राधाकांता सिंह ने अपने नाम किया। सीआरपीएफ के श्री रोबिन सिंह ने 00:43.864 मिनिट का समय निकाल कर सिल्वर मैडल और एसएसबी के श्री गौतम साजी ने 00:44.416 मिनिट का समय निकालकर ब्रॉन्ज मैडल जीता है। इसी लंबाई में केनोईंग की युगल स्पर्धा में बीएसएफ ने गोल्ड मैडल अपने नाम किया। सिल्वर मैडल पर उत्तरप्रदेश पुलिस एवं ब्रॉन्ज मैडल जम्मू कश्मीर ने कब्जा जमाया। केनोईंग की इसी लंबाई की सी-4 स्पर्धा का गोल्ड मैडल बीएसएफ ने जीता। इस प्रतिस्पर्धा के सिल्वर मेडल पर जम्मू एंड कश्मीर एवं ब्रॉन्ज मेडल पर सीआरपीएफ ने कब्जा जमाया। इसी प्रकार महिला केनोईंग 200 मीटर एकल प्रतिस्पर्धा में उड़ीसा की रश्मीता साहूने गोल्ड जीता। सिल्वर मेडल एसएसबी की शिवानी और ब्रॉन्ज मेडल बीएसएफ की इनोचा देवी ने जीता है। केनोईंग की 200 मीटर सी-2 स्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, उड़ीसा ने सिल्वर तथा ब्रॉन्ज बीएसएफ ने जीता। केनोईंग की 200 मीटर सी-4 प्रतिस्पर्धा में आईटीबीपी ने गोल्ड, एसएसबी ने सिल्वर तथा तेलंगाना ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित पाँच दिवसीय अखिल भारतीय वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता ने रोमांच और उत्कृष्टता का नया कीर्तिमान स्थापित किया। देशभर से आए प्रतिभागी इस भव्य आयोजन का हिस्सा बने और पुलिस विभाग द्वारा की गई उत्तम व्यवस्थाओं की जमकर सराहना की। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, वहीं मध्य प्रदेश पुलिस ने सुरक्षा, अनुशासन और उच्च स्तरीय व्यवस्थाओं के साथ आयोजन को यादगार बना दिया। इस शानदार आयोजन ने न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि मध्य प्रदेश को वाटर स्पोर्ट्स हब के रूप में एक नई पहचान भी दिलाई।
कृषि आधारित उद्योगों को विकसित करना राज्य सरकार की प्राथमिकता - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
21 Feb, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि कृषि रसायनों के असीमित प्रयोगों के कारण पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव से संरक्षण के लिये जैविक एवं प्राकृतिक कृषि तकनीकों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। प्रदेश में वर्तमान वर्ष में भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार प्राकृतिक कृषि विकास योजना के अंतर्गत लगभग 1 लाख एकड़ क्षेत्रफल में जैविक खेती करने का लक्ष्य तय कर कार्य किया जा रहा है। आगामी वर्षों में जैविक-प्राकृतिक खेती को बढ़ाकर पाँच लाख हैक्टेयर तक ले जाने का लक्ष्य रखा जाए। जैविक उत्पादों के बेहतर मूल्य किसानों को दिलाने के लिये प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जैविक हाट-बाजार लगाए जाएं। प्रदेश में प्राकृतिक कृषि उत्पाद के लिए आदर्श जिले और विकासखंड विकसित किए जाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेश में जैविक और प्राकृतिक खेती पर आधारित मेले लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि जैविक खेती करने वाले किसानों को सोलर पम्प उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय जैविक कृषि उत्पादन तथा मूल्य संवर्धन कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने समारोह स्थल पर एक जिला एक उत्पाद तथा विभिन्न विभागों और जैविक खेती के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपनी विदेश यात्राओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरा विश्व प्रदूषण रहित, स्वास्थ्यकारी प्राक़ृतिक कृषि उत्पादों के लिए मध्यप्रदेश की ओर देख रहा है। नवीन तकनीकों से कृषि उत्पादन में वृद्धि तो होना चाहिये किन्तु पर्यावरण संरक्षण के लिए जैविक एवं प्राकृतिक खेती से प्रकृति का संतुलन बनाए रखना आवश्यक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह वर्ष उद्योग वर्ष घोषित किया गया है। कृषि प्रधान राज्य होने से यहाँ खेती को साथ लेकर उद्योग नीतियां लागू करना आवश्यक है। इसीलिये राज्य सरकार कृषि आधारित उद्योगों को विकसित करने पर विशेष ध्यान दे रही है। जिन जिलों में औद्योगिक दर कम हैं, वहां कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश की देश के दुग्ध उत्पादन में 9 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, जिसे 20 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों की समृद्धि तथा आय वृद्धि के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है। कृषि उत्पादकों को सब्जी उत्पाद निर्यात करने पर केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के सहयोग से ट्रान्सपोर्ट व्यय दिया जा रहा है। किसानों को इसका लाभ दिलाने के लिये कृषक उत्पादक संगठनों तथा स्वयं सेवी संगठनों की सहायता से चलाए जा रहे अभियान को गति दी जाए।
कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि आयोजित कार्यशाला के आधार पर प्रदेश के विभिन्न जिलों की कृषि जलवायु क्षेत्र के आधार पर जैविक उत्पादन नीति बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जैविक खेती प्रोत्साहन के लिए प्रदेश में 9 सेवा प्रदाताओं से एमओयू किये गए हैं। एपीडा के अनुसार प्रदेश में जैविक खेती का रकबा 11.48 लाख हैक्टेयर है। वन क्षेत्र मिलाकर प्रदेश में कुल 20 लाख 55 हजार हैक्टेयर क्षेत्रफल में जैविक खेती की जा रही है, जो देश में सर्वाधिक है। प्रदेश में पराली जलाने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं। किसानों को खेत में ही अवशेष प्रबंधन के लिए 42 हजार 500 से अधिक कृषि यंत्र भी वितरित किये गए हैं। इससे पराली जलाने की प्रवृत्ति में कमी आई है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उद्यानिकी अनुपम राजन विशेष रूप से उपस्थित थे। सचिव कृषि एम. सेल्वेन्द्रन ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन संचालक कृषि अजय गुप्ता ने किया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में जैविक एवं प्राकृतिक खेती से जुड़े विभिन्न विषयों पर गहन विचार मंथन किया जाएगा। इसमें कृषि वैज्ञानिकों, जैविक खेती विशेषज्ञों, कृषक उत्पादक संगठनों, प्रगतिशील किसानों तथा कृषि अधिकारियों के बीच निष्कर्षात्मक संवाद से प्रदेश की जैविक नीति को विकसित करने के प्रयास किये जाएंगे।
कार में फंसकर दूर तक घसीटता गया, हेलमेट टूटा, गर्दन कटी
21 Feb, 2025 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर थाना इलाके में गुरुवार रात को जीजी फ्लाई ओवर पर हुए दर्दनाक हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक सॉफ्टवेयर डेव्हलपर का काम करता था। उसकी बाइक को तेज रफ्तार ईको कार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से बाइक सवार आगे चल रही डीएसपी की कार से टकरा गया। वहीं ईको कार चालक वाहन रोकने की बजाय युवक को घसीटता ले गया। युवक के सिर पर लगा हेलमेट निकल गया। हादसा इतना भीषण था की कार के बंपर में फंसने और घिसटने के कारण उसकी गर्दन कटने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
एमपी नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायसेन जिले के मंडीदीप में रहने वाला निरंजन प्रजापति पिता मेहताब प्रजापति (26) कोहेफिजा क्षेत्र में स्थित एक आई टी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करता था। गुरुवार रात करीब 8.30 बजे वह ऑफिस से वापस घर लौट रहा था। अपनी बाइक से निरंजन एमपी नगर थाने के सामने से ब्रिज पर एम्स की और जाने के लिए चढ़ा। ब्रिज पर डीबी मॉल के पास तिराहा पर पीछे से आई तेज रफ्तार ईको का नबंर एमपी-04-सीएम-9224 के चालक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से निरंजन बाइक समेत उसके आगे चल रही दूसरी कार नबंर एमपी-04 - सीयू-9551 से टकराया। एक्सीडेंट होने पर ईको कार चालक ने वाहन को नहीं रोका बल्कि स्पीड बढ़ाई और घटना स्थल से भागने लगा। लेकिन ऐसा करते समय निरंजन आरोपी वाहन चालक की कार में फंस गया। कार करीब 25 मीटर तक उसे घसीटते हुए ले गई। जिस कारण सरि पर पहना उसका हेलमेट उतर गया और उसका सिर बुरी तरह से चकनाचूर हो गया साथ ही उसकी गर्दन कट गई। निरंजन की मौके पर ही मौत हो गई थी। निरंजन की बाइक आगे चल रही जिस कार से टकराई थी, वह स्टेट कमांड सेंटर में पदस्थ डीएसपी की हैं, घटना के समय वे कार पर मौजूद थे। हादसे के बाद डीएसपी ने टक्कर मारने वाली कार को रोकते हुए चालक से कार की चाबी तो ले ली, लेकिन ड्राइवर मौके से भाग गया। बाद में वह अन्य वाहन से वहां से रवाना हो गए। थाना पुलिस ने आगे बताया की मर्ग कायम कर दोनों कारों को जब्त करते हुए शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।
मैरिज हॉल से फरार दुल्हन ने सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
21 Feb, 2025 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ भागने की कही बात
भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में स्थित एक मैरिज हाल से रिसेप्शन के समय दूल्हे के सामने से भागी दुल्हन ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ जाने की बात कही है। वॉट्सऐप स्टेट्स पर लगाए वीडियो में युवती ने अपने परिजनो को भी प्रेमी के बारे में जानकारी होने की बात कही है। साथ ही उसने यह भी कहा कि परिजनो ने प्रेमी से शादी नहीं कराई, इसलिए मजबूरन उसे यह कदम उठाना पड़ा। गौरतलब है की आशीष रजक की शादी मंगलवार को गंजबासौदा की रहने वाली युवती से हुई थी। विदाई के बाद उसका रिसेप्शन भोपाल के टीटी नगर इलाके के एक मैरिज हॉल में 19 फरवरी को रखा गया था। रिसेप्शन के लिये पति-पत्नि ब्यूटी पार्लर गए थे। वहॉ से वह पत्नी को कार से रिसेप्शन के लिए मैरिज हॉल तक लेकर आया। मैरिज हॉल के बाहर कार रुकते ही पत्नी कार से उतरी। तभी पीछे से एक कार तेजी से आई, दूल्हे की कार रुकते ही दुल्हन तेजी से कार से उतरी और फौरन ही पास खड़ी दूसरी कार में बैठकर फरार हो गई। दूल्हे आशीष ने पुलिस को बताया शादी से पहले पत्नी किसी लड़के के संपर्क में रह चुकी है। यह बात पत्नी ने उसे बताई थी। पुलिस जॉच में सामने आया की दुल्हन का गंजबासौदा में ही रहने वाले अपने रिश्तेदार युवक अनिकेत से बीते कई सालो से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। लेकिन करीबी रिश्तेदारी होने के कारण परिजन शादी को राजी नहीं थे। अनिकेत ही लड़की को अपने साथियों राहुल और अशफाक के साथ ले गया है। पुलिस का कहना है कि युवती की दस्तयाबी के बाद उसके डिटेल बयान दर्ज किये जायेगें जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
बिल्डर ने एक ही प्लॉट तीन लोगो को बेचा
21 Feb, 2025 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। अवधपुरी पुलिस ने एक की प्लॉट तीन लोगो को बेचने वाले बिल्डर के खिलाफ जालसाजी का मामला कायम किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकांक्षा काम्प्लेक्स एमपी नगर में रहने वाले फरियादी विनोद वर्मा (35) ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वह कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। साल 2005 में आशीष चक्रवर्ती ने प्रेम नगर अवधपुरी में प्लाट काटे थे। विनोद ने 520 वर्गफिट का प्लाट क्रमांक 17 बी 1 लाख रुपए में खरीदा था। पैमेंट होने पर आशीष चक्रवर्ती ने प्लाट की रजिस्ट्री भी विनोद के नाम करा दी थी। बीते दिनों फरियादी को जानकारी लगी कि आशीष ने जो प्लाट उसे बेचा है, उसी प्लाट को दो अन्य लोगों राजू वाचाल और राजीव शर्मा को भी बेच दिया है। इतना ही नहीं उसने फर्जीवाड़ा करते हुए उसी प्लाट की रजिस्ट्रियां भी उन दोनो के नाम करा दी है। इसके बाद पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत की थी। आवेदन जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष चक्रवर्ती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस को आशंका है, कि एक ही प्लाट की तीन अलग-अलग रजिस्ट्रियां कराने में रजिस्ट्रार ऑफिस के कर्मचारियों की भी मिलीभगत रही होगी। हालांकि इसका खुलासा जॉच पूरी होने के बाद ही हो सकेगा।