मध्य प्रदेश
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट में उजागर हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा! परिवारों को दी जाने वाली राहत राशि में हेरा-फेरी
18 Mar, 2025 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश: भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(CAG)की हालिया रिपोर्ट में मध्य प्रदेश में सरकारी योजनाओं में बड़ी वित्तीय अनियमितताएं उजागर हुई हैं। अंत्येष्टि सहायता और अनुग्रह राशि जैसी योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए गलत खातों में ट्रांसफर कर दिए गए।
कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
रिपोर्ट के मुताबिक, श्रमिकों के परिवारों को दी जाने वाली अंत्येष्टि और अनुग्रह सहायता राशि उनके बैंक खातों में जमा करने के बजाय दूसरे खातों में भेज दी गई। यह नियमों का सीधा उल्लंघन है।
अंत्येष्टि और अनुग्रह सहायता में अनियमितताएं
CAG रिपोर्ट में पाया गया कि 142 मामलों में 52 अलग-अलग बैंक खातों में ₹1.68 करोड़ जमा किए गए, जबकि ये खाते श्रमिकों के वारिसों के नहीं थे।
आपदा राहत राशि में धोखाधड़ी
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2018-19 और 2021-22 के बीच ₹10,000 करोड़ से अधिक की आपदा राहत राशि वितरित की गई। कैग की जांच में पता चला है कि 13 जिलों में 23.81 करोड़ रुपए की राशि अनाधिकृत व्यक्तियों को बांटी गई। इसके लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए।
इंदौर में सरकारी जमीन आवंटन में अनियमितता
कैग की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर के बांगरदा गांव में एक चैरिटेबल ट्रस्ट को जीरो रुपए प्रीमियम और 1 रुपए वार्षिक लीज पर सरकारी जमीन आवंटित की गई। इससे सरकारी खजाने को 4.19 करोड़ रुपए प्रीमियम और 4.18 लाख रुपए वार्षिक लीज का नुकसान हुआ।
क्या होगी कार्रवाई?
इस बड़े घोटाले के सामने आने के बाद सवाल उठ रहे हैं कि इन अनियमितताओं के लिए कौन-कौन अधिकारी जिम्मेदार हैं और क्या सरकार इस पर कोई एक्शन लेगी?
भोपाल मेट्रो : रेलवे ब्रिज लोड टेस्टिंग जल्द होगी
18 Mar, 2025 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । भोपाल मेट्रो में सफर करने की तैयारी कर रहे लोगों को अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। जून में शुरू होने वाला कमर्शियल रन अब अगस्त 2025 में शुरू होगा। इससे पहले मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉपोरेशन एम्स, अलकापुरी और डीआरएम मेट्रो स्टेशन का काम पूरा करेगा। सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच करीब करीब काम पूरा हो गया है। अब इन स्टेशनों पर फिनिशिंग का काम चल रहा है। भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन सुभाष नगर से एम्स भोपाल मेट्रो स्टेशन के बीच शुरू होगा।
कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने अब इसकी नई तारीख अगस्त 2025 दी है। इससे पहले रेलवे ब्रिज पर मेट्रो का लोड भी चेक किया जाएगा। इसके बाद सब कुछ ठीक रहने पर मेट्रो रेल सेफ्टी कमिश्नर मई या जून में ट्रेक का निरीक्षण कर सकते है, जिनकी रिपोर्ट ठीक आने पर कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा।
6.22 किमी की दूरी 11 मिनट में तय करेगी मेट्रो
मेट्रो के ट्रायल रन के दौरान इसे रानी कमलापति स्टेशन से एम्स तक 10-20 किमी प्रति घंटा की गति से चलाया गया। कमर्शियल रन में मेट्रो की स्पीड 70-90 किमी प्रति घंटा होगी, जिससे 6.22 किमी की दूरी मात्र 11 मिनट में पूरी की जा सकेगी।
प्राक्कलन समिति भी जता चुकी है नाराजगी
पिछले दिनों विधानसभा की प्राक्कलन समिति ने भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया था। समिति ने मेट्रो के काम में देरी को लेकर नाराजगी जताई थी। उस समय मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने 15 अगस्त तक कमर्शियल रन शुरू करने की समयसीमा दी थी।
छह मेट्रो भोपाल पहुंची, 21 और आएंगी
भोपाल मेट्रो स्टेशन पर तीन-तीन कोच की मेट्रो को शुरुआत में चलाया जाएगा। स्टेशन छह कोच के हिसाब से तैयार किए गए हैं। अभी भोपाल में 6 मेट्रो कोच के सेट आ गए हैं। इस तरह के कुल 27 मेट्रो कोच के सेट भोपाल आएंगे। अभी 21 मेट्रो कोच के सेट आना बाकी हैं।
मंत्रिमंडल संग फिल्म 'छावा' देखने पहुंचे सीएम, बोले- गौरांवित करने वाली फिल्मो को मेलगा प्रोत्साहन
18 Mar, 2025 10:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ 17वीं सदी के शासक छत्रपति संभाजीराव महाराज की जीवनी और संघर्ष पर आधारित फिल्म 'छावा' देखने पहुंचे। लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री भी कर दिया है। भोपाल के अशोका लेक व्यू परिसर में ओपन थियेटर में आयोजित फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग को सीएम के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंत्रियों और विधायकों ने न सिर्फ देखा, बल्कि इसकी सराहना भी की।
फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि यह देशभक्ति का संदेश देने वाली एक प्रेरक फिल्म है। मध्य प्रदेश सरकार ऐसी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्मों को प्रोत्साहित करेगी, जिससे लोगों को भारत के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराया जा सके। भारत के वीर शासकों और देशभक्तों के संघर्ष की गाथा प्रस्तुत करने वाले सिनेमा को बढ़ावा देने में राज्य सरकार पूरा सहयोग करेगी। वे ऐसे शासक थे, जिन्होंने देश के लिए देशभक्ति का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि सिनेमा के पर्दे पर 300 वर्ष से अधिक पुराने युग को जीवंत किया गया है। इसके लिए फिल्म के निर्माता, निर्देशक और कलाकार बधाई के पात्र हैं।
संभाजीराव महाराज की वीरता पर काव्य रचना सुनते सीएम मोहन
सीएम मोहन ने यह भी कहा कि आज दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अपनी विरासत और संस्कृति के संरक्षण के साथ विकास की ओर अग्रसर है। निश्चित रूप से जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसी फिल्म देखना मेरे लिए सुखद संयोग है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने छत्रपति संभाजीराव महाराज की वीरता पर आधारित काव्य रचना भी सुनाई।
मध्य प्रदेश में बारिश ने बदला मौसम, भिंड-मुरैना के बाद अब यहां भी बरसे बदरा
18 Mar, 2025 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल. होली बाद जहां मध्य प्रदेश के न्यूनतम-अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई. वहीं अब 24 घंटे के बाद फिर से बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. नए सिस्टम के सक्रिय होने के चलते राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई संभाग में गरज-चमक के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. भोपाल में सोमवार को दिन के तापमान में गिरावट के बाद रात के समय ठंडी हवाओं का दौर देखने को मिला है. इसके पीछे की मुख्य वजह नए सिस्टम के सक्रिय होना बताया जा रहा है.
मौसम वैज्ञानिक दिव्या डी सुरेंद्रन ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली है. इसमें सबसे अधिक बारिश पन्ना जिले में करीब 2 मिलीमीटर दर्ज की गई. अगले 24 से 48 घंटे के दौरान प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव के साथ बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. बीते दो दिन के दौरान प्रदेश के अधिकतर शहरों के दिन के तापमान में करीब एक से दो डिग्री की गिरावट देखी गई है.
इतने दिनों तक होगी बारिश
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, देश के उत्तरी हिस्से में हरियाणा के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसके अतिरिक्त एक ट्रफ लाइन छत्तीसगढ़ की ओर से पास होती नजर आ रही है. वहीं, एक नया पश्चिमी विक्षोभ के 18 मार्च से प्रदेश के कई हिस्सों में सक्रिय होने की संभावना है. इसके असर से प्रदेश के अधिकांश संभाग के जिलों में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. 21 मार्च तक प्रदेश में इसी प्रकार बारिश का दौर बना रह सकता है.
मंडला रहा सबसे गर्म
वहीं प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो रविवार को प्रदेश का मंडला जिला सबसे गर्म रहा. यहां दिन का अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं, चित्रकूट (सतना) में तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अतिरिक्त तालुना (बड़वानी)/नर्मदापुरम में 37.8 डिग्री, खरगोन में 37.6 डिग्री और खंडवा में 37.5 डिग्री दर्ज किया गया. अन्य जिलों के दिन के अधिकतम तापमान में भी उछाल दर्ज किया गया.
बड़े शहरों में भोपाल का पारा सबसे कम
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो शनिवार-रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान सबसे कम दर्ज किया गया. यहां पारा 18 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा उज्जैन में 18.5 डिग्री, ग्वालियर में 19 डिग्री, इंदौर में 19.4 डिग्री और जबलपुर में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं प्रदेश के पांच सबसे कम न्यूनतम तापमान वाले शहरों में गिरवर (शाजापुर) जिले की रात सबसे ठंडी रही. यहां पारा 15.8 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा सीहोर/राजगढ़ में 16.6 डिग्री, नरसिंहपुर में 17 डिग्री, मरूखेड़ा (नीमच)/सीधी में 17.2 डिग्री और आंवरी (अशोकनगर) में 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.
वो 9 सवाल... जिसकी अब होगी जांच, कमलाराजा अस्पताल में आग के बाद फॉर्म में कलेक्टर
18 Mar, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर: शहर के कमलाराजा अस्पताल में शनिवार देर रात आग लगने की घटना सामने आई. आग लगते ही प्रशासन हरकत में आया. कलेक्टर रुचिका चौहान खुद मौके पर पहुंचीं और स्थिति को संभाला. अस्पताल के मरीजों को तुरंत दूसरे वार्ड में सुरक्षित पहुंचाया गया. राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई... लेकिन अगर कहीं पर थोड़ी चूक होती तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी. इसे लेकर अब कलेक्टर ने इस मामले की पूरी जांच के आदेश दिए हैं. इसके लिए एक जांच दल भी बनाया गया है, जिसे 5 दिन में रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा गया है.
किन अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई ?
जांच के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदारी मिली है, उनमें ये नाम शामिल हैं : SDM झांसी रोड विनोद सिंहCSP इंदरगंज रॉबिन जैनजयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुधीर सक्सेनाCMHO डॉ. सचिन श्रीवास्तवनगर निगम फायर अधिकारी अतिबल सिंह यादवलोक निर्माण विभाग से आयुषि सचानविद्युत सुरक्षा विभाग से आर. एस. वैश्य
किस बात की जांच होगी ?
मालूम हो कि कलेक्टर ने साफ कहा है कि लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, अस्पताल में स्थिति सामान्य है. जांच पूरी होने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आग लगने की असली वजह क्या थी और इसमें किसकी गलती थी. बता दें कि कलेक्टर ने जांच के लिए 9 मुख्य बिंदु तय किए हैं. जिसमें नौ सवाल शामिल हैं.
1. आग कैसे और कहाँ से लगी?
2. कितनी सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान हुआ?
3. क्या अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम था या नहीं?
4. क्या अस्पताल का स्टाफ आग बुझाने के लिए प्रशिक्षित था?
5. क्या अस्पताल के पास बिजली सुरक्षा से जुड़ा प्रमाण-पत्र था?
6. क्या बिजली से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था पूरी थी?
7. कितना नुकसान हुआ?
8. इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है?
9. और कहाँ पर क्या लापरवाही हुई?
सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान के निर्माणाधीन भवन का काम तेज गति से
17 Mar, 2025 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा भोपाल के भौंरी में 45 करोड़ रुपये लागत से सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान भवन निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पिछले दिनों संस्थान के निदेशक कैलाश वानखेड़े एवं विभागीय अधिकारियों ने निर्माण स्थल पहुँच कर भवन निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।
संस्थान का उद्देश्य
संस्थान की स्थापना का उद्देश्य शहरी निकायों की कार्य-प्रणाली में पारदर्शिता, जवाबदेही और जन-भागीदारी के साथ विकास के लक्ष्य को हासिल किया जाना है। इसके लिये नगरीय निकायों के लोक सेवकों एवं निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों के क्षमता संवर्धन के प्रशिक्षण नियमित रूप से आयोजित किये जा रहे हैं। वर्तमान में यह संस्थान शिवाजी नगर स्थित पालिका भवन परिसर में संचालित हो रहा है। संस्थान द्वारा वर्ष 2024-25 में अब तक 49 राज्य स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किये जा चुके हैं। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसी के साथ केन्द्र सरकार की एकीकृत क्षमता संवर्धन योजना के अंतर्गत संस्थान द्वारा 18 प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। इन प्रशिक्षण में करीब 760 प्रतिभागियों की भागीदारी रही है।
संस्थान का निर्माणाधीन नवीन परिसर
सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय प्रबंधन संस्थान के लिये भौरी में 10.12 हेक्टेयर भूमि राजाभोज अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के समीप प्रदान की गयी है। संस्थान में प्रशिक्षण भवन, लायब्रेरी, खेल प्रसाधन, स्मार्ट क्लॉस-रूम, अधिकारी-कर्मचारियों के लिये आवासीय इकाइयाँ और 4 हॉस्टल निर्मित किये जा रहे हैं।
ऑनलाइन प्रशिक्षण
संस्थान द्वारा आगामी वर्ष 2025-26 में लगभग 3 हजार निर्वाचित जन-प्रतिनिधियों और मिशन कर्मयोगी परियोजना के अंतर्गत शासकीय लोक सेवकों को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन प्रशिक्षण दिये जाने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। संस्थान में अब तक 611 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में करीब 27 हजार 400 प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों में डिजिटल तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है।
पेपरलेस बूथ की प्रक्रिया का प्रचार-प्रसार कराने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश
17 Mar, 2025 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज श्रीवास्तव ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव, नवीन प्रणाली 'पेपरलेस बूथ' के माध्यम से कराने की प्रक्रिया का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इसके लिये जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी (सेंस) तथा मास्टर ट्रेनर्स नियुक्त कर जानकारी जल्द भेजें। इनको राज्य स्तर पर प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्रीवास्तव ने कहा है कि नवीन प्रणाली "पेपरलेस बूथ' की जानकारी से मतदाताओं, अभ्यार्थियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को परिचित कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। इससे वे निर्वाचन के पूर्व नवीन मतदान प्रणाली से भली भांति परिचित एवं अभ्यस्त हो सकेंगे।
ट्रांसफार्मर, पोल के पास ठेले न लगाएं, हो सकती है दुर्घटना
17 Mar, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि व्यापारीगण या फेरी वाले बिजली के वितरण ट्रांसफार्मर एवं पोल के आसपास हाथ ठेले या गुमठियां न लगाएं। ऐसा करने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विद्युत वितरण कंपनी का कहना है कि कईं स्थानों पर ऐसा देखने में आ रहा है, ऐसा करके लोग जहां अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं, वहीं इस तरह से बिजली के खंभों या ट्रांसफार्मर से सटाकर ठेले पर सामान बेचना नियमों के विपरीत भी है। इसलिए यदि कहीं पर भी इस तरह की गतिविधियां हो रही हों तो स्वयं ही उन्हें हटा लें, अन्यथा विद्युत वितरण कंपनी को कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
पोषण भी-पढ़ाई भी" पर एक दिवसीय कार्यशाला 18 मार्च को
17 Mar, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : "पोषण भी-पढ़ाई भी" कार्यक्रम के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालकों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों के उन्मुखीकरण के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भोपाल के होटल रेडिसन में 18 मार्च को प्रात: 9:30 बजे किया जा रहा है। महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया इस कार्यशाला का शुभारंभ करेंगी।
केन्द्र सरकार के "पोषण भी-पढाई भी" कार्यक्रम के तहत प्रदेश की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकताओं को नेशनल करिकल्म फॉर अर्ली चाईल्डहूड केयर एण्ड एजुकेशन 2024 (आधारशिला) एवं नेशनल फ्रेमवर्क फॉर अर्ली चाईल्डहूड स्टीमूलेशन 2024 (नवचेतना) के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा। दो चरणों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 से 22 मार्च 2025 और 24 से 26 मार्च को होगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पालकों को बाल विकास को प्रेरित करने के संबंध में जागरूक करने, पोषण संबंधी गतिविधियों, 3-6 वर्ष के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और बच्चों में दिव्यांगता एवं विकास में देरी के संबंध में पालकों को जागरूक करने जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 5 मई तक : खाद्य मंत्री राजपूत
17 Mar, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी 15 मार्च से शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 5 मई तक की जायेगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये के अलावा किसानों को 175 रुपये प्रति क्विटल बोनस भी देगी। इस बार 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। साथ ही जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे 31 मार्च 2025 तक करवा सकते हैं।
खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए टेंट, बैठने की व्यवस्था, पानी, पंखे, तौल मशीन और कंप्यूटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गेहूं की साफ-सफाई के लिये क्लीनिंग मशीन भी लगाई जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी के प्रोत्साहन से प्रदेश में मिलेगा फुटबाल को बढ़ावा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
17 Mar, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ विस्तार से बातचीत में मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के दौरे की स्मृतियों को साझा की। पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने शहडोल जिले के जनजातीय बाहुल्य गांव विचारपुर की चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहडोल जिले की यात्रा में उन्हें उस जगह के बारे में पता चला, जहां के निवासियों में फुटबॉल के प्रति अटूट प्रेम है। वे अपने क्षेत्र को मिनी ब्राजील कहते हैं। अमेरिकन पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां सेंट्रल पार्ट ऑफ इंडिया में मध्यप्रदेश एक स्टेट है, वहां शहडोल एक जिला है, शहडोल जिला बहुत बड़ा ट्राइबल बेल्ट है, जहां काफी ट्राइबल लोग रहते हैं वहां ट्राइबल महिलाएं स्व-सहायता समूह चलाती हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शहडोल यात्रा में स्व-सहायता समूह की महिला सदस्यों और शहडोल संभाग की फुटबाल क्रांति के प्रणेता खिलाड़ियों से मिलकर चर्चा की और उनका उत्साह बढ़ाया।
प्रधानमंत्री मोदी ने शहडोल जिले के भ्रमण की स्मृतियों को साझा करते हुए कहा कि मैं उनसे बातचीत कर रहा था। शहडोल में देखा कि स्पोर्ट्स की ड्रेस पहने हुए वहां 80 से 100 के करीब नौजवान, छोटे बच्चे, सभी लोग एक ही प्रकार से बैठे थे। मैं उनके पास गया, उनसे पूछा कि आप लोग कहां से हैं? जवाब मिला, हम मिनी ब्राजील से हैं। मैंने खिलाड़ियों से पूछा कि मिनी ब्राजील क्या है? तो खिलाड़ियों ने बताया कि हमारे गांव विचारपुर को लोग मिनी ब्राजील कहते हैं। मैंने फिर पूछा कैसे मिनी ब्राजील कहते हैं? खिलाड़ियों ने बताया कि हमारे गांव में हर परिवार में चार पीढ़ियों से लोग फुटबॉल खेलते आ रहे हैं। गाँव से 80 से अधिक नेशनल प्लेयर निकले हैं। पूरा गाँव फुटबॉल को समर्पित है और वो कहते हैं कि हमारे गांव का इंडिविजुअल मैच जब होता है, तो 20 से 25 हजार दर्शक तो आसपास के गांव से ही आ जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत में फुटबॉल का क्रेज इन दिनों बढ़ रहा है, मैं उसके लिए शहडोल के मिनी ब्राजील को शुभ संकेत मानता हूं। इससे टीम स्पिरिट पैदा होती है।
प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने माना आभार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रोत्साहन के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे शहडोल ही नहीं पूरे प्रदेश के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में फुटबाल को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिये राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। हमारी खेल अकादमियों के खिलाड़ियों राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।
पूर्व कमिश्नर शर्मा ने भी किया प्रोत्साहित
शहडोल संभाग में फुटबाल को प्रोत्साहित करने के लिए शहडोल संभाग के पूर्व कमिश्नर राजीव शर्मा की पहल पर फुटबाल खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किये गए है। इसके अपेक्षित परिणाम मिल रहे हैं। शहडोल जिले के ग्राम विचारपुर गांव सहित शहडोल संभाग के लगभग सभी गांवों में फुटबाल क्लबों का गठन किया गया है तथा फुटबाल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मन की बात में भी हो चुका है जिक्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व में भी "मन की बात" कार्यक्रम में भी शहडोल संभाग की फुटबाल क्रांति के संबंध में चर्चा की जा चुकी है, जिससे शहडोल संभाग के फुटबाल खिलाड़ियों में नया उत्साहवर्धन हुआ है।
सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सार्वजनिक प्याऊ किए जाएं प्रारंभ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
17 Mar, 2025 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि ग्रीष्मकाल के दृष्टिगत प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों के लिए पर्याप्त पेयजल प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से सार्वजनिक प्याऊ स्थापित कर राहगीरों के लिए भी पीने के पानी का प्रबंध किया जाए। शहरों में प्रत्येक मोहल्ले में पेयजल की उपलब्धता, पानी की टंकियों की स्वच्छता और व्यवस्थित पेयजल वितरण जैसे कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हों। ग्रामों में नल-जल योजनाओं के क्रियान्वयन से ग्रामीण आबादी को लाभान्वित किया जाए। हर घर में टोंटी से जल पहुंचाने के कार्य पूर्ण किए जाएं। जिन क्षेत्रों में पेयजल की समस्या है, वहां लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्थानीय निकाय मिलकर नागरिकों के लिए समाधान की कार्यवाही करें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सोमवार को समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में हुई एक बैठक में पेयजल प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी संपतिया उइके, मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में धरती आबा उत्कर्ष अभियान में अन्य विभागों के सहयोग से पेयजल प्रबंध के कार्य भी सम्पन्न किए जाएं। अन्य ग्रामों में एकल ग्राम नल-जल योजना और जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल घोषित ग्रामों में पेयजल की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। पेयजल प्रदाय के साथ ही स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों का भी संचालन किया जाए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास और कृषि विभाग के अमले का सहयोग भी पेयजल प्रदाय में प्राप्त किया जाए। पंचायतों के पदाधिकारी और शहरों में नगरीय निकायों के अमले द्वारा पेयजल प्रदाय को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पेयजल के साथ स्वच्छता के कायों को पूर्ण कर प्रदेश को, देश में मॉडल बनाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जल गंगा जल संवर्धन अभियान में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सक्रिय भूमिका की अपेक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अनुपयोगी हैंडपम्पों को उपयोगी बनाने के लिए रिचार्ज करने की योजना का क्रियान्वयन भी प्रदेश में किया जाए।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के प्रारंभ होने से लेकर अब तक 62 लाख 71 हजार 124 कनेक्शन प्रदान किए गए हैं। यह प्रदेश के कुल घरों एक करोड़ 11 लाख 80 हजार 901 का 63.81 प्रतिशत है। दिनांक 16 मार्च 2025 की स्थिति में प्रदेश के 76 लाख 24 हजार 275 घरों में नल कनेक्शन दिए जा चुके हैं, यह उपलब्धि 68.19 प्रतिशत है। प्रदेश में 147 समूह नल जल प्रदाय योजनाओं के माध्यम से 23 हजार 164 ग्राम और 27 हजार 990 ग्राम, एकल ग्राम नल जल योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित हो रहे हैं। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में हैंडपम्पों का संधारण लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और नल जल योजनाओं का संचालन संधारण संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश में 5 लाख 62 हजार 776 हैंडपम्प पेयजल प्रदाय में सहयोगी हैं।
सौरभ शर्मा के साथ काम कर चुके ASI धर्मवीर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में मिला
17 Mar, 2025 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर: ग्वालियर के परिवहन विभाग में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, सोमवार को उनका शव परिजनों को घर के अंदर कमरे में पड़ा मिला. धर्मवीर सिंह ग्वालियर में परिवहन विभाग के एकलौते एएसआई थे और वे फ्लाइंग एस्कॉड के प्रभारी थे. परिजन उन्हें लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ग्वालियर में उनका पोस्टमार्टम किया जा रहा है. वहीं पुलिस भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की जांच कर रही है.
ड्राइवर चाय देने गया तो शरीर में नहीं थी हलचल
असल में ग्वालियर परिवहन विभाग के सहायक उपनिरीक्षक धर्मवीर सिंह के भाई समर सिंह ने बताया कि "धर्मवीर सिंह कम्पू थाना क्षेत्र में साऊथ वेंन्यु कैम्पस में रहते थे और वह रात को हमेशा की तरह समय पर सो गए थे. उन्हें सुबह जल्दी जागने की आदत थी. सोमवार सुबह जब ड्राइवर उन्हें चाय देने गया, तो देखा वह उस समय तक जागे नहीं थे.उसे कुछ शंका हुई तो पड़ोसियों को बुलाया जब शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी, तो अस्पताल लेकर भागे. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया."
सौरभ शर्मा से जोड़कर देखी जा रही मौत
समर सिंह ने बताया कि "अगस्त में एएसआई धर्मवीर सिंह का रिटायरमेंट होना था. उनको कोई तकलीफ भी नहीं थी." हालांकि आरटीओ के पूर्व सिपाही और धनकुबेर सौरभ शर्मा के साथ भी उनकी पोस्टिंग रही है. जिस वजह से उनकी मौत को सौरभ शर्मा से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इधर शव मिलने के बाद प्रारंभिक तौर पर एएसआई की मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट समझा जा रहा है, लेकिन एएसआई गुलाब सिंह का कहना है कि "पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असल कारण स्पष्ट हो सकेगा. जिसको लेकर कम्पू थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच भी शुरू कर दी है."
बड़वानी में मौत को मात देने का अजीब मामला
17 Mar, 2025 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बड़वानी : बड़वानी जिले के अंजड कस्बे में हैरान करने वाला मामला सामने आया. रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार के लिए चिता सजा ली. इसके बाद लोग डेडबॉडी लेने के लिए जब बड़वानी जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर्स ने उस शख्स को जिंदा बताया. ये सुनकर सारे रिश्तेदार खुशी से झूम तो उठे लेकिन घनघोर आश्चर्य भी हुआ. बता दें कि इस शख्स का कोई परिवार नहीं है.
आईसीयू में भर्ती व्यक्ति की हालत गंभीर
दरअसल, बिल्वारोड के रहने वाले मांगीलाल कुछ दिन पहले काम करते समय गिरकर घायल हो गए थे. पास में कोई नजदीकी रिश्तेदार नहीं होने के चलते उन्हें गांव के लोगों ने अंजड सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां से उन्हें बड़वानी जिला अस्पताल रेफर किया गया. उन्हें आईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. ऐसे में किसी ने रिश्तेदारों को फोन पर बताया कि अस्पताल में भर्ती मांगीलाल की मौत हो चुकी है. इसके बाद गांव के लोगों ने मांगीलाल का अंतिम संस्कार करने के लिए दो वाहनों में लकड़ियां और अन्य सामग्री जुटाकर श्मशान में चिता की तैयारियां शुरू कर दी.
शव लेने अस्पताल पहुंचे तो चौंके
जब गांव के लोग शव लेने बड़वानी जिला अस्पताल पहुंचे तब पता चला कि मांगीलाल तो जिंदा हैं और उसकी सांसें चल रही हैं. जब यह बात अस्पताल पहुंचे लोगों सहित श्मशान में मांगीलाल की चिता सजा रहे लोगों को पता चली तो सब आश्चर्यचकित रह गए. क्योंकि अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली गई थी. ग्राम बिलवा रोड के लाला सोलंकी ने बताया "मांगीलाल मेरे रिश्तेदार हैं. बड़वानी के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. बड़वानी अस्पताल से मेरे पास शाम को एक कॉल आया कि आपके रिश्तेदार की मौत हो गई है. इन्हें अस्पताल से ले जाओ. हम लोगों ने गांव के लोगों से बातचीत कर अंतिम संस्कार की पूरी तैयारी कर ली."
जिंदा व्यक्ति को मृत होने की सूचना
उसके बाद रिश्तेदारों के साथ गांव के लोग बड़वानी जिला अस्पताल शव को लेने पहुंचे. जब वहां पहुंचे तो पता चला कि मांगीलाल जिंदा हैं. हालांकि मरीज की हालत ज्यादा खराब है. वहीं, इस मामले में समाजसेवी अजीत जैन ने बताया "जिस मरीज के परिजन और रिश्तेदार नहीं होते है तो उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाता है. मरीज की हालत ज्यादा खराब है तो उसे पलंग में नहीं सुलाया जाता. उसे आंगन में सुलाया जाता है, जिससे उसे गिरने की संभावना नहीं रहती." वहीं, इस मामले में सिविल सर्जन अनीता सिंगारे ने बताया "इस प्रकार की जानकारी उन्हें मीडिया से पता चली. हॉस्पिटल से फोन लगाकर ऐसी जानकारी नही दी जाती है."
मामूली विवाद के चलते किन्नरों ने एक युवक को बिच सड़क उतरा मौत के घाट, आरोपियों फरार
17 Mar, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: राजधानी के तलैया थाना क्षेत्र में रविवार सुबह आधा दर्जन किन्नरों ने दिनदहाड़े बीच सड़क पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। किन्नरों ने युवक का गला रेत दिया, कलाई काट दी और सीने में चाकू घोंप दिया। बदमाश इतने क्रूर थे कि युवक की मौत होने के बाद ही वे मौके से भागे। पुलिस हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है. तलैया थाना प्रभारी सीएस राठौर ने बताया कि किन्नरों ने आदिल खान नामक युवक की हत्या की है। हत्या को अंजाम देने वाले छह किन्नरों में से दो घायल हो गए हैं। तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या की बात सामने आई है, लेकिन असली वजह सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगी। बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन को लेकर हत्या की गई है।
ऐसे ले गए....
तलैया थाना पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय आदिल खान बैंड मास्टर चौराहे से कुछ ही दूरी पर रहता है। रविवार सुबह 6 बजे के बाद आधा दर्जन युवक उसके घर पहुंचे और आदिल को बुलाया। आदिल के घर पहुंचे सभी युवक उसके दोस्त और परिचित थे। आदिल उनके साथ चला गया। सुबह करीब 8:30 बजे लोगों ने आदिल के परिजनों को बताया कि बैंड मास्टर चौराहे पर आदिल खून से लथपथ पड़ा है। आदिल का भाई और अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो वह बेहोश था। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने इस मामले की जांच में उस हत्या के बिंदुओं को भी शामिल किया है। डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है।