मध्य प्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्व. जैन को श्रद्धांजलि दी
20 Mar, 2025 12:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को उज्जैन में श्री सपन जैन के निवास वीडी मार्केट पहुंचकर उनके पिता स्व. संजय कुमार जैन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोक संतप्त परिजन से भेंटकर ढांढस बंधाया और शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
भारत की बेटी सुनीता विलियम्स के सकुशल पृथ्वी पर लौटने से रंगपंचमी का आनंद और अधिक बढ़ गया है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
20 Mar, 2025 12:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत की बहादुर बेटी, अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स एवं अन्य साथियों को अपनी 9 महीने की लंबी यात्रा पूर्ण कर सकुशल पृथ्वी पर लौटने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण हैं, सुनीता विलियम्स की यह यात्रा विज्ञान के साथ-साथ नारी शक्ति और धैर्य की विजय है। यह अभूतपूर्व कीर्तिमान अंतरिक्ष जगत के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगा। भावी पीढ़ियों और खगोल शास्त्र के क्षेत्र में शोध के लिए उनकी यह यात्रा स्वर्णिम मार्ग प्रशस्त करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत की बेटी सुनीता विलियम्स के सकुशल लौटने से रंगपंचमी का आनंद और अधिक बढ़ गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मीडिया को जारी संदेश में यह भाव व्यक्त किए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने गुरु के घर पहुँच कर लिया आशीर्वाद
20 Mar, 2025 12:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को उज्जैन में गुरू (प्रोफेसर) श्री कैलाश चंद्र शील के निवास पहुँचकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मान भी किया। प्रोफेसर श्री शील ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनके शिष्य मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, उनकी साधना सफल हुई है। आज मुख्यमंत्री डॉ. यादव से मिलकर उन्हें अत्यधिक हर्ष और गर्व का अनुभव हो रहा है।
अपराधियों को सजा दिलाकर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
19 Mar, 2025 11:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अपराधियों को सजा दिलाकर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। भोपाल के शाहजहांबाद में सितम्बर 2024 में हुई 5 साल की बच्ची के अपहरण - दुष्कर्म और हत्या के प्रकरण में, अपराधी को 3 प्रकरणों के आधार पर 3 बार फांसी की सजा मिली है, जो भविष्य में अपराध करने वालों के लिए मिसाल बनेगी। राज्य सरकार किसी भी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रकरण में हुई त्वरित कार्रवाई और माननीय न्यायालय द्वारा दिए निर्णय के संबंध में विचार व्यक्त कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जघन्य अपराध की व्यापक विवेचना के लिए राज्य सरकार ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था। प्रकरण में न केवल अपराधी को पकड़ा गया अपितु तत्परतापूर्वक चालान पेश करवाया गया। इस प्रकरण की सुनवाई भी त्वरित रूप से हुई। माननीय न्यायाधीश ने जो फैसला दिया है उससे यह फैसला मिसाल बना है। यह फांसी की सजा सभी अपराधियों को सबक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रकरण में तत्परतापूर्वक कार्रवाई के लिए प्रशासन और पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने न्यायालय द्वारा कम समय में संवेदनशीलता के साथ लिए गए निर्णय पर संतोष व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर के निर्णय पर किसानों ने माना आभार
19 Mar, 2025 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का बुधवार को इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर क्षेत्र के किसानों ने विकसित भूमि का 60 प्रतिशत हिस्सा आवंटित करने के राज्य सरकार के निर्णय के लिये आभार व्यक्त किया। किसानों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से बुधवार को इंदौर एयरपोर्ट पर मिलकर आभार जताया। एयरपोर्ट पर जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। किसानों ने सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव का सम्मान करना चाहा, जिसे मुख्यमंत्री ने इंदौर गेर में हुए हादसे के कारण विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया।
इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर में सरकार द्वारा कुल विकसित भूमि का 60 प्रतिशत हिस्सा किसानों को आवंटित करने के निर्णय से आस-पास के गांवों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। प्रस्तावित योजना में कोडियाबर्डी, नैनोद, रिंजलाय, बिसनावदा, नावदा पंथ, श्रीराम तलावली, सिन्दोड़ा, सिन्दोड़ी, शिवखेड़ा, नरलाय, मोकलाय, डेहरी, सोनवाय, भैंसलाय, बागोदा, टीही और धन्नड़ जैसे गांवों के किसानों को लाभ मिलेगा। इसमें कुल 1290.74 हेक्टेयर भूमि का विकास किया जाएगा, जिसमें से किसानों को मुआवजे के बदले विकसित भूमि का 60% हिस्सा मिलेगा।
राज्य सरकार का यह निर्णय क्षेत्रीय विकास, अधोसंरचना निर्माण और किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए लिया गया है। क्षेत्र के समग्र विकास को गति मिलेगी और स्थानीय नागरिकों के लिए नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। इंदौर-पीथमपुर इकॉनोमिक कॉरिडोर प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मौजूदगी में नेशनल सेमिनार ऑन हैप्पीनेस का आयोजन 20 मार्च को
19 Mar, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा 20 मार्च को प्रातः 10 बजे से नेशनल सेमिनार ऑन हैप्पीनेस का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सेमिनार में सायं 5:45 बजे शामिल होंगे। सेमिनार में देश के विभिन्न प्रतिभागी भाग लेंगे। सेमिनार का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय आनंद दिवस पर किया जा रहा है, जिसका समापन 21 मार्च को होगा।
संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आशीष कुमार ने बताया कि दो दिवसीय सेमिनार के दौरान आनंद के विभिन्न आयामों पर व्याख्यान एवं परिचर्चा सत्र आयोजित किये गये हैं। कार्यक्रम में पूरे प्रदेश में आनंद गतिविधियों से जुड़े संगठन और स्वयंसेवी सम्मिलित हो रहे है। सेमिनार में भारतीयता में आनंद के आयाम, दैनिक जीवन में निरंतर आनंद, भारतीय संस्कृति एवं आनंद, एक आनंदित समाज के लिये वैज्ञानिक अंर्तदृष्टि का समीकरण विषय पर पहले दिन प्रो. रजनीश अरोड़ा, स्वामी समर्पणानंद जी, डॉ. एन. रविचंद्रन, रिटायर्ड आईपीएस मुकेश जैन आदि के व्याख्यान भी होंगे। बच्चों में मानवीय मूल, आंतरिक आनंद की अनुभूति विषय पर भी परिचर्चा सत्र आयोजित किये जायेंगे।
राज्य स्तरीय अंग्रेजी ओलंपियाड का आयोजन 20 एवं 21 मार्च को
19 Mar, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक ओलंपियाड अंग्रेजी प्रतियोगिता 20 एवं 21 मार्च 2025 को भोपाल के प्रगत शैक्षिक संस्थान में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर की अंग्रेजी ओलंपियाड प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले विद्यार्थी पूर्व में शाला स्तर, संकुल स्तर, विकासखण्ड स्तर और जिला स्तर तक प्रतियोगिताओं के विजेता बनने के बाद यहॉ तक पहुँचे हैं। अंग्रेजी ओलंपियाड में कक्षा 2 से 8 तक के लगभग 14 लाख 60 हजार विद्यार्थी ने भाग लिया था।
भोपाल में 20 एवं 21 मार्च को भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से कक्षा 2 ये 8 के 364 विजेता विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मुंबई में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी : खाद्य मंत्री राजपूत
19 Mar, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के उद्देश्य से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को कार्य देने का प्रावधान उपार्जन नीति में किया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को उपार्जन कार्य देने के लिए प्रक्रिया निर्धारित कर निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत पंजीकृत महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों का एक वर्ष पूर्व (एक जनवरी, 2025 की स्थिति में) का पंजीयन होना चाहिए। महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों के बैंक खाते में न्यूनतम 2 लाख रूपये जमा हों। समूह द्वारा विगत एक वर्ष में नियमित रूप से बैठकों का जायोजन किया गया हो। समूह में समस्त सदस्य/पदाधिकारी महिलाएं हो। विगत वर्षों में उपार्जन कार्य में कोई अनियमितता नहीं की गयी हो और महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को उपार्जन कार्य देने के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अनुशंसा जरूरी है।
आवश्यक दस्तावेज
समूहों को पंजीयन प्रमाण-पत्र, विगत 6 माह के बचत खाते का बैंक स्टेटमेंट, विगत 3 माह की बैठकों का कार्यवाही विवरण और आवश्यक राशि की उपलब्धता का प्रमाण सहित अन्य जरूरी दस्तावेज देने होंगे। उपार्जन कार्य के लिए महिला स्व-सहायता समूहों का चयन निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा।
महिला स्व-सहायता समूहों/ग्राम संगठकों को उपार्जन कार्य के लिये विभाग द्वारा उपार्जन एवं पंजीयन की अवधि के लिये कम्प्यूटर ऑपरेटर का मानदेय दिया जायेगा। साथ ही भारत सरकार द्वारा निर्धारित कमीशन एवं प्रासंगिक व्यय भी दिये जायेंगे।
करीला धाम के विकास के लिए एक करोड़ रूपये की राशि करेंगे स्वीकृत : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
19 Mar, 2025 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सरकार भगवान श्रीराम के प्रदेश में विभिन्न आगमन स्थलों के संरक्षण और उन्नयन का कार्य कर रही है। इसके साथ ही प्रदेश में भगवान श्रीकृष्ण लीला-स्थलों को तीर्थ के रूप में विकसित करने के लिये श्रीकृष्ण पाथेय योजना को क्रियान्वित करने का काम भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि करीला धाम में भी श्रृद्धालुओं को आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिये एक करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की जायेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बुधवार को अशोकनगर के करीला धाम में माँ जानकी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने रंगपंचमी के पावन पर्व पर श्रृद्धालुओं के साथ फूलों की होली भी खेली।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि करीला धाम में श्रृद्धालुओं के लिए आवश्यक सुविधाओं का विस्तार किया जायेगा। मेले की व्यवस्थाओं को और अधिक पुख्ता किया जायेगा, यह प्रयास किया जायेगा कि करीला धाम मेला राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाये। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में करीला धाम में आने जाने वाले मार्गों पर श्रृद्धालुओं के लिए छाया की व्यवस्था की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का संबंध चंदेरी से होने के कारण यहां की गढ़ी को भव्य बनाया जायेगा।
"भगवान श्रीराम का जीवन संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणास्रोत"
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान श्रीराम, माता जानकी और रघुकुल के आदर्शों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके द्वारा स्थापित किये गये आदर्श संपूर्ण समाज के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि करीला धाम की दिव्यता और आध्यात्मिक ऊर्जा ऐसी है कि एक बार जो यहां आता है, वह स्वयं को बार-बार आने से रोक नहीं पाता। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राई नृत्य का जिक्र करते हुए कहा कि जब भगवान श्रीराम के घर में लव-कुश का जन्म हुआ होगा, तब इसे 'रघुराई नृत्य' कहा जाता रहा होगा।
"प्रदेश को दूध उत्पादन में देश में नंबर वन बनाएंगे"
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों को 175 रूपये बोनस देकर 2600 रूपये क्विंटल गेहूं खरीदा जा रहा है। धान पर भी 4000 रूपये प्रति हेक्टेयर अनुदान किसानों को मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए 'गोपाल योजना' प्रारंभ कर रही है। उन्होंने कहा कि 10 से अधिक गाय पालने वालों को सरकार अनुदान देगी। सहकारी संस्थाओं के माध्यम से दूध पर 5 रूपये प्रति लीटर की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। वर्तमान में मध्यप्रदेश दूध उत्पादन में देश में तीसरे स्थान पर है। हमने प्रदेश को पहले स्थान पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है
गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए ऐतिहासिक बजट
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि हाल ही में सरकार ने 4.21 लाख करोड़ का ऐतिहासिक बजट पेश किया है। इसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवास योजनाओं को गति दी जा रही है जिससे कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को लाभ मिल सके। कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित न रहे इसलिये दोबारा सर्वेक्षण कराया जा रहा है।
"सच्चे अर्थों में रोज़ होली और दिवाली"
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जब भी भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण का नाम लिया जाता है, तो रोम-रोम में आनंद छा जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता की भागीदारी और आस्था ही इस तरह के भव्य आयोजनों को सफल बनाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी प्रदेशवासियों को रंगपंचमी की शुभकामनाएं देते हुए सभी के सुखद और समृद्ध भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला,पूर्व मंत्री एवं मुंगावली विधायक बृजेन्द्र सिंह यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव और पूर्व सांसद डॉ. के.पी. यादव ने भी संबोधित किया। बीना विधायक निर्मला सप्रे, आलोक तिवारी, सरपंच ग्राम पंचायत जसैया सुनीता यादव, अध्यक्ष करीला मंदिर ट्रस्ट महेन्द्र यादव, आयुक्त ग्वालियर संभाग मनोज खत्री, आईजी अरविन्द सक्सेना, कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में श्रृद्धालु उपस्थित थे।
मध्य प्रदेश के बैतूल में होली के बाद होती है मेघनाद और सुलोचना की पूजा
19 Mar, 2025 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बैतूल : कलयुग में रावण की पूजा की खबरें तो आपने सुनी होंगी पर मध्य प्रदेश के बैतूल में रावण के बेटे-बहू की पूजा की जाती है. सुनने में अटपटा लगे, पर ये सच है. होली के अगले दिन से यहां 10-15 दिनों का मेला लगता है, जिसमें ग्रामीण आज भी रावण के बेटे मेघनाद और बहू सुलोचना की पूजा करते हैं. ग्रामीणों का मानना है कि मेघनाद बाबा की पूजा करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं. वहीं यहां सिर पटकने से मन्नत पूरी हो जाती है.
वर्षों से चली आ रही परंपरा
मेघनाद के भक्त रामदास कहते हैं, '' पुरातन समय से हमारे पूर्वज मेघनाद बाबा की पूजा करते आ रहे हैं. मेघनाद बाबा की पूजा के दौरान जेरी पर चढ़कर भगत कद्दू काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में नीचे फेंकते हैं. इस कद्दू से बीमारियां दूर हो जाती है. होली के अगले दिन से अलग-अलग गांव में इस मेले का आयोजन चलता है. मेघनाद बाबा के स्थल पर ग्रामीण पूजा अर्चना करते हैं.''
'सिर पटकने से संकट हो जाते हैं दूर'
मेले में आए बुजुर्ग मुन्नीलाल ने बताया, '' रावण के पुत्र मेघनाद बाबा का भगवान लक्ष्मण ने तीर से वध किया था. इस दौरान मेघनाद की पत्नी सुलोचना उसके साथ सती हो गई थी. इसलिए आज इस कलयुग में भी हम लोग लकड़ी के जोड़े के रूप में मेघनाद बाबा और सुलोचना की पूजा करते हैं. मेघनाद बाबा की पूजा करने से मनोकामना पूरी होती है. हम लोगों पर कोई संकट आ जाता है तो हम मेघनाद बाबा के सामने जाकर सिर पटक देते हैं, तो संकट दूर हो जाता है.''
प्रसाद में मिले कद्दू से ठीक हो जाती है बीमारी
मेघनाद बाबा की पूजा के दौरान जरी पर चढ़कर भगत कद्दू काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों के रूप में नीचे फेंकते हैं. मान्यता है कि इस कद्दू से कई बीमारियां दूर हो जाती है. किसान अनंत महतो कहते हैं, '' मेघनाद की पूजा करने बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान भी आते हैं. मेघनाद बाबा को कद्दू की बलि दी जाती है. इसके बाद इस कद्दू के छोटे-छोटे टुकड़े कर कर जेरी के ऊपर चढ़कर फेंका जाता है. लोग इस कद्दू के टुकड़े घर लेकर जाते हैं.
इस कद्दू से जानवरों की भी बीमारी दूर होती है. जब भी जानवरों में किसी भी तरह की बीमारी आती है तो इस कद्दू के टुकड़े के पानी में डालकर उसे पिला देते हैं, जिससे बीमारी ठीक हो जाती है. किसान मेघनाद बाबा के पास अच्छी फसल की कामना लेकर भी आते हैं. फसल अच्छी होने पर दोबारा मेघनाद बाबा के पास आकर प्रसादी चढ़ाते हैं.''
शिवपुरी जिले में दर्दनाक हादसा: माताटीला डैम में नाव पलटने से 7 लापता , 6 के शव बरामद
19 Mar, 2025 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मंगलवार शाम को बड़ा हादसा हुआ था. जहां खनियाधाना थाना क्षेत्र स्थित रजावन गांव में माताटीला डैम में में नाव पलटने से 7 लोग डूब गए थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत सर्चिंग शुरू की थी. वहीं अब बुधवार तो लापता 7 लोगों में से 6 के शव बरामद कर लिए गए हैं. जबकि एक की तलाश अभी भी जारी है.
नाव पलटने से 7 लोग हुए थे लापता
शिवपुरी जिले की पिछोर विधानसभा के खनियाधाना थाना क्षेत्र स्थित रजावन गांव में मंगलवार को यह हादसा हुआ. जहां मंगलवार की शाम माताटीला डैम के बीचों बीच स्थित साटोरिया टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में होली खेलने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक नाव पलट गई थी. हादसे में सात लोग पानी में डूब गए थे. जबकि आठ लोगों को बचा लिया गया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिस और SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रात भर सर्चिंग अभियान चलाया गया. अंधेरा होने के वजह से रेस्क्यू की टीम कोई भी सफलता नहीं मिली थी.
6 लोगों के शव बरामद
वहीं सुबह होते-होते घटना के करीब 18 घंटे बाद एक-एक करके अब तक 6 शवों को SDRF की टीम में ढूंढ निकाला है. बाकी एक शव की तलाश जारी है. वहीं इस घटना को लेकर सीएम मोहन यादव ने कहा कि " शिवपुरी में जिन सात लोगों की मृत्यु हुई, मैं उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही सीएम ने अपील की है कि इस तरह से पानी और नदियों में आते-जाते वक्त सावधानी हर किसी को बरतनी चाहिए."
नदी के बीच में मौजूद मंदिर में गए थे फाग खेलने
बता दें साटोरिया नामक टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में होली के चौथे दिन होली खेली जाती है. पौराणिक परंपरा के अनुसार आसपास स्थित गांव के लोग इस मंदिर पर गुलाल चढ़ाने (फाग खेलने) जाते हैं. इसी क्रम में मंगलवार की शाम रजावन गांव के रहने वाले 15 ग्रामीण नाव में सवार होकर मंदिर पर फाग खेलने के लिए जा रहे थे. इसी क्रम में मंदिर से दो मीटर पहले ही अचानक नाव पलट गई. हादसे में दो लड़की, दो लड़कियां व तीन महिलाएं डूब गईं. इसी दौरान मंदिर की तरफ से आ रही एक अन्य नाव के लोगों ने पानी डूब रहे आठ लोगों को बचा लिया था.
नाव में सवार ये लोग पानी मे डूब गए थे
शारदा लोधी (उम्र 55)
लीला लोधी (उम्र 40)
चायना लोधी (उम्र 14)
कान्हा लोधी (उम्र 7)
रामदेवी लोधी (उम्र 35)
शिवा लोधी (उम्र 8)
कुमकुम लोधी (उम्र 15) की तलाश जारी है.
रंगपंचमी मनाने करीला मेले में पहुंचे सीएम मोहन की सुरक्षा में हुई चूक, टला बड़ा हादसा
19 Mar, 2025 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अशोकनगर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. दरअसल, सीएम डॉ. मोहन यादव रंगपंचमी मनाने के लिए अशोकनगर जिले में आयोजित करीला मेले में शामिल हुए थे। इस दौरान एक हादसा हुआ, जिसमें सीएम भी चपेट में आ गए. दरअसल, कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के बाद सीएम मोहन यादव छत जैसी जगह की सीढ़ियों पर चढ़कर मीडिया से बात कर रहे थे. इसी दौरान सीढ़ी गिरकर टूट गई। गनीमत रही कि सीएम मोहन दूसरी-तीसरी सीढ़ी की ऊंचाई पर खड़े थे, जिसके चलते आसपास खड़े लोगों ने उन्हें पकड़कर नीचे उतारा, नहीं तो मुख्यमंत्री हादसे का शिकार हो सकते थे और घायल हो सकते थे।
कुछ सेकंड के अंतराल पर सीढ़ियों से कूदने के कारण हादसा टल गया। आपको बता दें कि, जिस समय हादसा हुआ, उस समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मीडिया से बात कर रहे थे. सीएम करीला मंदिर में मां जानकी का आशीर्वाद लेने जा रहे थे, तभी जिस लोहे की सीढ़ी पर सीएम खड़े थे, वह अधिक लोगों के चढ़ने के कारण अचानक टूट गई। उस समय उनके साथ कई नेता भी वहां खड़े थे।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सीढ़ी टूटते ही सीएम मोहन यादव और बाकी सभी लोग अपना संतुलन खो बैठे। सभी गिरने लगे, लेकिन ऊंचाई कम होने के कारण सभी संभल गए। तत्काल मुख्यमंत्री यादव को उनके सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों ने संभाला। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
मंत्रालय और सीएम हाउस के पास बनेगा हेलीपैड, ट्रैफिक को देखते हुए आम लोग न हो परेशान
19 Mar, 2025 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंत्रालय और सीएम हाउस के पास हेलीपैड बनाए जाएंगे। सीएम मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल में सीएम हाउस में आयोजित विमानन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि वीवीआईपी और वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात रोके जाने से जनता को परेशानी होती है। इसलिए इस कठिनाई का स्थायी समाधान किया जाए और मंत्रालय और सीएम हाउस के पास हेलीपैड बनाए जाएं। इससे समय की बचत भी होगी और सभी की परेशानी दूर होगी।
बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने अधिकारियों को प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को नए आयाम पर ले जाने के लिए सुगम हवाई यातायात (एयर कनेक्टिविटी) एक बुनियादी जरूरत है। हर संभव तरीके से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाएं, ताकि पर्यटक मध्य प्रदेश आ सकें और यहां की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को आसानी से देख सकें।
इसके लिए विमानन विभाग, संस्कृति, पर्यटन और चिकित्सा विभाग मिलकर एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में काम करें। बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव ने विभागीय अधिकारियों को एविएशन सेक्टर में नए रोजगार सृजन की संभावनाओं के अनुरूप अधोसंरचना तैयार करने और युवाओं के कौशल विकास के लिए पायलट-क्रू मेंबर के प्रशिक्षण संस्थानों में रोजगारोन्मुखी डिप्लोमा और डिग्री कोर्स चलाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ती विमानन जरूरतों के लिए पायलटों की संख्या बढ़ाई जाए। नए पायलटों की भर्ती करें और उन्हें प्रशिक्षण भी दें। उन्होंने कहा कि पायलट और क्रू तैयार करने के लिए प्रदेश के विश्वविद्यालयों को भी इन रोजगारोन्मुखी कोर्स को चलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
निशातपुरा पुलिस की पक्षपातपूर्ण कार्यवाही पर कोर्ट ने किया आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज
19 Mar, 2025 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल/ निशातपुरा पुलिस ने जिस मामले में फरियादी के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था उस मामले में जिला न्यायालय ने दो महिलाएं समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। यह आदेश पीड़ित के परिवाद पर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री लक्ष्मी वास्कले द्वारा दिया गया है। पीड़ित के वकील कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि 74 बंगला निवासी मुबीन शागिल की निशातपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पलासी में करीब 5 एकड़ जमीन है। उक्त भूमि का करीब 20 साल से हाईकोर्ट में विवाद चल रहा था जहां से फैसला मुबीन शागिल के पक्ष में आया है। यह जमीन करीब 25 साल पहले ग्राम पलासी निवासी कृषक विशाल सिंह से क्रय की गई थी लेकिन किसान की मृत्यु के बाद उसके पुत्र मूरत सिंह समंदर सिंह और वीरेन्द्र ने अपनी बुआ के नाम से निचली अदालत में केस कर दिया था कि उक्त भूमि का सौदा गलत हुआ है। यह प्रकरण यहां तहसीलदार, एस.डी.एम.,कलेक्टर, व कमिशनर की केार्ट में चला, जहां से मुबीन शागिल के पक्ष में फैसले आए। इसके बाद मृत किसान के पुत्रों ने अपनी बुआ से जिला न्यायालय में केस लगवा दिया किन्तु वहां भी फैसला मुबीन शागिल के पक्ष में आया, इसके बाद मामले की उच्च न्यायालय जबलपुर में अपील की गई जिसका निर्णय भी पिछले साल 2024 में मुबीन के पक्ष में आ गया। इस फैसले के बाद मुबीन शागिल अपने कुछ सहयोगीयों के साथ 26 अप्रैल 2024 केा जमीन पर गए तो आरोपी मूरत सिंह की बहन संगीता व मांता गंगाबाई ने उनके साथ खूब मारपीट की इस घटना में मूरत सिंह समंदर ंिसह व वीरेन्द्र ंिसह भी शामिल थे इस मारपीट की घटना का कालोनी में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में सारा वाक्या कैद हो गया, लेकिन यह वीडियो फुटेज देखने के बाद भी निशातपुरा पुलिस ने मुबीन शागिल को थाने से चलता कर दिया और उल्टा उन्हीं के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया, इस घटना की मुबीन द्वारा पुलिस कमिश्नर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम अधिकारियों से शिकायत की लेकिन किसी ने भी उसके साथ न्याय करने की जुर्ररत नहंी की। अंत में मुबीन ने न्यायालय की शरण ली, वकील कुणाल श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने न्याययिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री लक्ष्मी वास्कले की कोर्ट में परिवाद दायर किया था, इसमें केार्ट के समक्ष सी.सी. टी.वी. फुटेज की पेन ड्राइव व गवाह पेश किए थे, जिनके बयान व सी.सी.टी.वी. फुटेज देखेन के बाद न्यायालय ने ग्राम पलासी निवासी मूरत सिंह, समंदर सिंह, वीरेन्द्र ंिसह, संगीता व गंगाबाई के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है, यह मामला राजधानी में अपने तरीके का अनूठा प्रकरण है, जिसमें निशातपुरा पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया था किन्तु न्यायालय ने दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया।
प्रदेश में मौसम लेगा करवट, 29 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट
19 Mar, 2025 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: एमपी के कई जिलों में रंगपंचमी के बाद एक बार फिर मौसम बदल सकता है। पश्चिमी विक्षोभ समेत अलग-अलग हवाओं का मेल बना हुआ है। ऐसे में तापमान में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं रहेगी। कल दोपहर से शहर में हल्के बादल छा सकते हैं। साथ ही गुरुवार को बूंदाबांदी और बौछारें पड़ने की संभावना है। मंगलवार को धूप खिलने से अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.2 और न्यूनतम 17.5 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार के मुकाबले अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।
छग से मप्र और कर्नाटक तक एक ट्रफ
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि इस समय एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान की तरफ बना हुआ है, इसके साथ ही छत्तीसगढ़ से एमपी और कर्नाटक तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। इसके चलते अलग-अलग हवाओं के मेल से 19 से 22 तक मौसम का मिजाज बदल सकता है। 19 को पूर्वी एमपी और 20 को पश्चिमी एमपी में बारिश हो सकती है।
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक एमपी के 29 जिलों में आंधी, तेज तूफान और बारिश की संभावना है. इनमें भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, रायसेन, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनुपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, मैहर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली शामिल हैं।