मध्य प्रदेश
12वी कक्षा की छात्रा ने होली खेलने के बाद घर जाकर लगा ली फांसी
16 Mar, 2025 09:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। नये शहर के कोलार थाना इलाके में बाहरवीं कक्षा की स्कूली छात्रा द्वारा होली खेलने के बाद घर जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गेहुंखेड़ा कोलार रोड स्थित भगवान स्टेट में रहने वाले प्रफुल्ल रावत निजी काम करते है। उनकी 17 साल की बेटी अंजलि रावत बारहवीं कक्षा की छात्रा थी। इन दिनों उसकी परीक्षा चल रही थी। होली के दिन उसने घर के बाहर जाकर अपनी सहेलियों के साथ होली खेली थी। रंग खेलने के बाद वह वापस घर लौट आई। इस दौरान उसके माता-पिता और भाई भी आसपास के लोगो के साथ घर के बाहर त्यौहार की बधाई देते हुए मिलजूल रहे थे। इधर घर आकर अंजलि ने ने नहाया और अपने कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद जब परिवार वाले होली खेलकर घर वापस घर आए तो उन्होंने कमरे का दरवाजा भीतर से बंद मिला। परिजनों ने उसे काफी आवाजे देते हुए दरवाजा खटखटाया लेकिन न तो अंजलि ने भीतर से कोई जवाब दिया और न ही दरवाजा खोला। घबराये परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने जैसै-तैसै दरवाजा खोला। अंदर जाकर देखने पर अंजलि का शव फंदे पर लटका हुआ नजर आया। उसे तुरंत ही फंदे से उतारकर इलाज के लिये नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। जॉच टीम को घटनास्थल की छानबीन के दौरान सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालो के बयान दर्ज करने के साथ ही अन्य बिंदुओ की जॉच की जा रही है, जिसके बाद ही खुदकुशी की वजह साफ हो सकेगी। पुलिस इन दिनो छात्रा की परीक्षॉए चलने के कारण पढ़ाई को लेकर उसके डिप्रेशन में आने के बिंदु पर भी जॉच कर रही है।
बदमाश ने डेयरी में घुसकर दो गायों को चाकू मारे, बछड़े का गला काटा
16 Mar, 2025 08:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना इलाके में एक युवक द्वारा बेजुबान बछड़े का धारदार चाकू से गला काटने और दो गायों पर चाकू से घातक हमला करने की सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है। आरोपी ने आधी रात को डेयरी में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। हमले में एक गाय की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चांदबाड़ी पिपलानी क्षेत्र में रहने वाले सुरेंद्र अहिरवार डेरी संचालित करते हैं। उनकी डेयरी में गाय और बछड़े मिलाकर 10 पशु है। रात को सुरेंद्र डेयरी में ताला लगाकर सो गए थे। आधी रात करीब 2 बजे डेयरी के अंदर से गायों के लगातार तेज-तेज चिल्लाने की आवाज आने से उनकी नींद खुल गयी। वह उठकर फोरन डेयरी में पहुंचे। सुरेंद्र अहिरवार ने देखा कि आरोपी बंटी उर्फ आशीष अहिरवार में एक बछड़े का चाकू से गला काट दिया था, वही दो गायों पर चाकू से घातक वार किए थे। डेयरी मलिक को देख आरोपी बंटी अहिरवार उन्हें शोर मचाने या पकड़ने पर हत्या की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। बाद में एक गाय की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने फौरन ही कार्रवाई करते हुए आरोपी बंटी उर्फ आशीष अहिरवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
500 पुलिसकर्मियों संग थिरके पुलिस आयुक्त, बधाई देते बोले- होली जैसा उत्साह जवानों में 365 दिन बरकरार रहे
15 Mar, 2025 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस कर्मियों द्वारा होली के एक दिन बाद होली खेली जाती है। होली पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने के कारण पुलिस कर्मी वर्षों से होली के एक दिन बाद होली खेलते हैं। शनिवार को भोपाल के नेहरू नगर पुलिस लाइन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा सहित 500 से अधिक पुलिस कर्मियों और अधिकारियों ने होली के गीतों पर एक साथ नृत्य किया। पुलिस कमिश्नर मिश्रा ने अधिकारियों और जवानों पर रंग डालकर होली की शुभकामनाएं दी। कमिश्नर मिश्रा ने कहा कि जिस जोश, ऊर्जा, उत्साह और उमंग के साथ आप सभी आज होली खेल रहे हैं, उसी तरह आप सभी जवानों का जोश, जुनून, जोश और उत्साह 365 दिन बरकरार रहना चाहिए। तभी अपराधियों पर सख्ती से लगाम लगाई जा सकेगी। मिश्रा ने कहा कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है और यह समाज में भी दिखना चाहिए। किसी को भी पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी के पास आने में संकोच नहीं करना चाहिए, हम सभी को अपने कार्यों और शब्दों के माध्यम से ऐसा ही व्यवहार करना चाहिए।
एक दूसरे को गुलाल व रंग लगाकर दी बधाई
रंगोत्सव के अवसर पर इस वर्ष भी होली मिलन समारोह मनाया गया। कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा व अन्य अधिकारियों ने सभी अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही पुलिस परिवार, मीडिया मित्रों व शहरवासियों को भी होली की बधाई दी गई तथा बंदूकों व सिलेंडरों से गुलाल उड़ाकर व पुष्प वर्षा कर खुशी का इजहार किया गया। होली मिलन समारोह में उपस्थित डीसीपी मुख्यालय श्रद्धा तिवारी, पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल, पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल, पुलिस उपायुक्त सोनाक्षी सक्सेना, पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नीतू ठाकुर, सहायक पुलिस आयुक्त निधि सक्सेना, रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर व अन्य अधिकारियों ने भी सभी स्टाफ को गुलाल लगाकर बधाई दी तथा सभी पुलिसकर्मियों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
समारोह में पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन व होली व फिल्मी गानों पर जमकर डांस किया। इसके साथ ही, पानी की बौछारों में भीगते हुए भी उन्होंने जमकर नृत्य किया और होली मिलन समारोह का भरपूर आनंद उठाया। समारोह में 500 से अधिक पुलिस कर्मियों ने भाग लिया।
मप्र सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी, फ़ोन-फेसबुक पोस्ट से धमकाया
15 Mar, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी का बड़ा मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री को धमकी देने वाला शख्स उनके ही विधानसभा क्षेत्र हरसूद का रहने वाला है। आरोपी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के साथ ही मंत्री शाह के एक करीबी को फोन पर तीन दिन में गोली मारने की धमकी दी है। आरोपी ने मंत्री के करीबी को धमकी दी है कि चाहे कितने भी सुरक्षाकर्मी तैनात कर दो, वह सिर्फ दो दिन ही बच पाएगा। तीसरे दिन वह उसे मार देगा और जेल चला जाएगा।
पुलिस तुरंत हरकत में आई
मामला सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में राजूर निवासी आरोपी मुकेश दरबार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आपको बता दें कि आरोपी मुकेश के खिलाफ करीब 7 मामले दर्ज हैं। जिनमें से ज्यादातर मंत्री विजय शाह के समर्थकों और आरोपी के बीच झड़प के मामले हैं। आरोपी ने पेशी पर जाने की घबराहट में इस तरह की धमकी दी है। वहीं सीएम यादव शनिवार को जिले के दौरे पर हैं, जिसके चलते यह बात सामने आ रही है कि मंत्री शाह ने भी यह मामला सीएम को बताया है।
शाह की गिनती वरिष्ठ नेताओं में
प्रदेश के खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा से लगातार आठ बार जीते विधायक और प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी का बड़ा मामला सामने आया है। धमकी देने वाला आरोपी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र का ही रहने वाला मुकेश दरबार बताया जा रहा है। जो राजनीतिक द्वेष के चलते अक्सर मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट लिखता रहा है। आरोपी की कई बार मंत्री विजय शाह के समर्थकों से झड़प भी हो चुकी है। जिसके चलते उस पर फिलहाल 7 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसी बीच आरोपी मुकेश दरबार ने हरसूद नगर परिषद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन कर मंत्री विजय शाह के साथ ही उनके निज सहायक अजय श्रीवास्तव और भाजपा नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए मंत्री को गोली मारने की धमकी दी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करते हुए मामले की गहनता से जांच कर रही है। इधर, शनिवार को खंडवा जिले के मूंदी क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम में सीएम डॉक्टर यादव के पहुंचने के कारण मंत्री विजय शाह द्वारा उन्हें इस मामले की जानकारी दिए जाने की चर्चा है।
आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रहे हैं: एसपी
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि पूरा मामला 2 दिन पुराना है। जब मंत्री विजय शाह जी को गाली देने का ऑडियो एक व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ था। जिसके बाद हरसूद थाने में मामला दर्ज कर आरोपी मुकेश दरबार निवासी ग्राम राजूर को राजस्थान सीमा के पास से हिरासत में लिया गया है। पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ पहले के गंभीर मामलों को देखते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है।
भोपाल रेल मंडल की बड़ी उपलब्धि! मंडल के 9 स्टेशनो को मिला ग्रीन ISO सर्टिफिकेशन, अब यात्रियों को मिलेगी पर्यावरण-अनुकूल रेल यात्रा
15 Mar, 2025 02:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: भारतीय रेलवे और रेल यात्रियों से जुड़ी एक अच्छी खबर भोपाल रेल मंडल से आई है। मध्य प्रदेश के 9 रेलवे स्टेशनों को ग्रीन स्टेशन का दर्जा मिला है। इन स्टेशनों को आईएसओ 14001 सर्टिफिकेशन मिला है। ग्रीन बनने वाले स्टेशनों में भोपाल, बीना, इटारसी, गंजबासौदा, गुना, नर्मदापुरम, सांची, शिवपुरी और विदिशा शामिल हैं। अब यात्रियों को यहां स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल रेल यात्रा का अनुभव मिलेगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के नेतृत्व में यात्रियों को बेहतर और पर्यावरण के अनुकूल रेल यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी सिलसिले में भोपाल मंडल के 9 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को हाल ही में आईएसओ 14001:2015 पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली (ईएमएस) का प्रतिष्ठित प्रमाण पत्र मिला है।
ईएमएस प्रमाण पत्र क्या है?
आईएसओ 14001 ईएमएस प्रमाण पत्र एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रणाली है जो रेलवे स्टेशनों को स्वच्छता, जल संरक्षण, ऊर्जा दक्षता और ग्रीन बिल्डिंग तकनीकों के बेहतर प्रबंधन के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करती है। इसके तहत रेलवे स्टेशनों पर पर्यावरण गुणवत्ता में सुधार कर यात्रियों को स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाता है। भोपाल, बीना, इटारसी, गंजबासौदा, गुना, नर्मदापुरम, सांची, शिवपुरी और विदिशा स्टेशनों पर लागू की गई इन पहलों से यात्रियों के लिए स्वच्छ, स्वस्थ और पर्यावरण अनुकूल वातावरण सुनिश्चित हुआ है। यात्रियों को स्वच्छ प्लेटफार्म, सुरक्षित पेयजल, स्वच्छ शौचालय और बेहतर वायु गुणवत्ता मिल रही है, जिससे उनकी यात्रा सुखद और आरामदायक हो रही है।
क्या कहते हैं रेलवे अधिकारी?
रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने कहा कि आईएसओ प्रमाणन यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया कदम है। इससे भोपाल मंडल में रेल यात्रा को बेहतर, आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में रेल यात्रियों को और अधिक उन्नत, आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
होगा गर्मी का कहर: चार दिन लू का अलर्ट, IMD ने जारी की रिपोर्ट
15 Mar, 2025 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश में मौसम काफी बदला हुआ नजर आ रहा है, कहीं बूंदाबांदी, कहीं बारिश तो कहीं ज्यादातर शहरों में पारा 40 डिग्री के करीब पहुंचने लगा है. हालात ये हैं कि लोग दोपहर में सड़कों पर निकलने से बचने लगे हैं. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि इस बार मार्च में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ने लगी है. अभी आधा पखवाड़ा ही बीता है और लोग गर्मी से बेहाल हैं. वहीं, IMD ने अगले चार दिन यानी 19 मार्च तक MP के कई शहरों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. इतना ही नहीं, IMD के मुताबिक मार्च के इस पखवाड़े में ही तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है।
फिलहाल गर्मी से राहत नहीं
MP में इस बार गर्मी ने मार्च से ही लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. ज्यादातर शहरों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है. IMD के मुताबिक फिलहाल गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है. हालांकि, मार्च के तीसरे हफ्ते में बारिश की संभावना है. लेकिन इस बारिश से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट भी आ सकती है. लेकिन दिन में लोगों को गर्मी और बेचैनी का एहसास हो सकता है।
पिछले 24 घंटों में यहां हुई बारिश
आपको बता दें कि एमपी में इन दिनों मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है। कहीं गर्मी है तो कहीं बारिश भी दर्ज की गई है। यहां पिछले 24 घंटों में ग्वालियर-चंबल संभाग के कई जिलों में बारिश हुई है। इनमें भिंड में 14 मिमी और मुरैना में 6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। अब आईएमडी ने अगले 24 घंटों में भिंड और मुरैना में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
जानिए कहां कितना रहा तापमान
भोपाल, इंदौर और उज्जैन में पारा 36 डिग्री के पार पहुंच गया है, जबकि नर्मदापुरम में 39.4 डिग्री, टीकमगढ़ और खजुराहो में 39.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं, खरगोन (छतरपुर) में तापमान 39.6 डिग्री रहा। कन्नौज (देवास) में 39.3 डिग्री, मंडला में 38.1 डिग्री और दमोह/कल्याणपुर (शहडोल) में 38.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई।
मुरैना जिले में पुलिस ने जब्त किया 6.2 करोड़ रुपये का गांजा, ट्रक चालक गिरफ्तार
15 Mar, 2025 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में दिल्ली जा रहे एक ट्रक से 6.2 करोड़ रुपये मूल्य का कम से कम 30 क्विंटल गांजा जब्त किया गया और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया, पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि महाराष्ट्र से आ रहे वाहन को गुरुवार देर रात मुरैना के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सवितापुर के पास रोका गया।
उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नासिक (महाराष्ट्र) से एक ट्रक में गांजे की एक बड़ी खेप गुप्त रूप से राष्ट्रीय राजधानी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह प्रतिबंधित पदार्थ चारे की बोरियों के नीचे छिपाकर दिल्ली लाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि जब्त किए गए प्रतिबंधित पदार्थ की कीमत 6.2 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि ट्रक पर छत्तीसगढ़ का पंजीकरण नंबर है।
उन्होंने ने बताया, "उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले ट्रक चालक सामू यादव को हिरासत में लिया गया और बाद में शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है, ताकि उसके काम करने के तरीके के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।"
पूछताछ में आरोपी सहयोग नहीं कर रहा था। एसपी ने बताया कि सुबह उसने बताया कि वह ओडिशा से खेप लेकर आ रहा है, लेकिन गहन पूछताछ के बाद उसने जांचकर्ताओं को बताया कि प्रतिबंधित दवा नासिक से लाई जा रही थी।
उन्होंने बताया, "आरोपी कल रात से ही अलग-अलग बयान दे रहा है। इसलिए हमने उससे पूछताछ के लिए एक विशेष टीम बनाई है, क्योंकि हमें संदेह है कि इस अंतर-राज्यीय ड्रग तस्करी रैकेट में कुछ शक्तिशाली लोग शामिल हैं।"
हैदराबाद में गांजा युक्त आइसक्रीम और मिठाई जब्त
तेलंगाना आबकारी एवं निषेध अधिकारियों ने बताया कि होली के दौरान गांजा युक्त आइसक्रीम, कुल्फी और मिठाई बेचने की कोशिश करने के आरोप में शुक्रवार को हैदराबाद में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
आगे की जांच जारी
आबकारी अधीक्षक ने बताया कि विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर छापे मारे गए, जिसके बाद गांजा युक्त सामान तैयार करने में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने आरोपियों के पास से गांजा युक्त आइसक्रीम, कुल्फी, बर्फी और चांदी की परत चढ़ी गेंदें जब्त कीं। उनके खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच जारी है।
सड़क हादसा: रीवा में कार पुल से गिरने से तीन लोगों की मौत
15 Mar, 2025 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रीवा में होली के जश्न के दौरान दुखद खबर की सूचना मिली। शुक्रवार दोपहर को मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी पीड़ित एक-दूसरे के रिश्तेदार थे और कटरा से गढ़ थाना क्षेत्र में स्थित अपने पैतृक गांव गंभीरपुर लौट रहे थे।
होली के त्यौहार के बाद घर लौट रहे थे लोग
होली के त्यौहार के बाद घर लौटने के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण यात्रा त्रासदी में बदल गई। सभी लोग कार में वे सवार थे, वह पुल से नीचे गिर गई। गढ़ थाने के प्रभारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई, जब तीन लोगों को ले जा रही एक कार अगदल पुल से नीचे गिर गई।
तीनों पीड़ितों की पहचान कर ली गई है
स्थानीय लोगों और राहगीरों द्वारा दुर्घटना के बारे में सूचना दिए जाने के बाद वाहन का पता चला। आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचीं और पीड़ितों को तुरंत पास के गंगेव सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, तमाम कोशिशों के बावजूद तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि तीनों पीड़ितों की पहचान कर ली गई है।
शव परिवारों को सौंप दिए हैं
पोस्टमार्टम जांच पूरी होने के बाद उनके शव शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सौंप दिए गए। पीड़ितों की पहचान 45 वर्षीय अक्षय लाल पटेल, 43 वर्षीय बृजेंद्र पटेल और 20 वर्षीय लवकुश पटेल के रूप में हुई है। अधिकारी इस विनाशकारी दुर्घटना के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं। इस घटना में कोई भी जीवित नहीं बचा है।
हालांकि, पुलिस सूत्रों से मिली प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि कार की गति बहुत तेज थी। संदेह है कि चालक ने अचानक ब्रेक लगाने का प्रयास किया, या हो सकता है सड़क पर आवारा पशु के आने के कारण यह हादसा हुआ हो। बताया जाता है कि कार पुल से सीधे नीचे गिरने से पहले अचानक मुड़ गई। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कार कौन चला रहा था।
सीएम मोहन यादव ने अपने निवास पर कार्यकर्ताओं और पत्रकारों संग मनाई होली
14 Mar, 2025 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: रंगों के त्योहार होली पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का अनूठा अंदाज देखने को मिला. सीएम हाउस में कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ होली मनाई। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और कलाकारों के साथ गीत भी गाया और डांस भी किया। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सीएम निवास पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ होली मनाई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अनूठे अंदाज में कार्यकर्ताओं और कलाकारों के साथ गीत गाया और डांस भी किया। सीएम निवास पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे। सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 'आज भोपाल में होली रे रसिया' गाया. राधा-कृष्ण पर पुष्प वर्षा की।
वंदे भारत एक्सप्रेस में लगा चार चांद, अनाउंस नई सुविधा इन रूट्स पर मिलेगी
14 Mar, 2025 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में जब से वंदे भारत लॉन्च हुई है, तभी से यात्रियों के लिए सफर और आसान हुआ है. कम समय में यात्री वंदे भारत ट्रेन के जरिए लंबी दूरी आराम से तय कर लेते हैं. वहीं अगर वंदे भारत की सुविधाओं में और इजाफा हो तो यह किसी सोने पर सुहागा से कम नहीं होगा. आईआरसीटीसी ने ऐसा ही कुछ नया अपनी वंदे भारत ट्रेनों में किया है, यह सुविधा अभी एक रूट पर शुरू की गई है, जो जल्द ही पूरे देश में दी जाएगी. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के चार रूटों पर यह सुविधा भी जल्द शुरू होगी.
वंदे भारत में मिलेंगे पैक्ड आइटम
जी हां, आपने सही सुना है, वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब सफर के दौरान आपकी सुविधाओं में और भी इजाफा किया गया है. जी हां ट्रेन में नाश्ता के अलावा पैक्ड आइटम भी रखे गए हैं. अगर आप बाहर का चटपटा खाने के शौकीन हैं, तो वंदे भारत एक्सप्रेस ने आपकी इस समस्या का हल कर दिया है. आईआरसीटीसी यानि भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने यह सुविधा यात्रियों के अच्छे के लिए शुरू की है. बता दें पहले से बुक किए गए खाने के साथ-साथ अब वेंडर ट्रॉली के जरिए यह एक्स्ट्रा सुविधा भी मिलेगी. लिहाजा आप अपनी मनचाही चीजें खरीद सकते हैं.
एमपी के इन रूटों पर शुरू होगी सुविधा
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह सुविधा सबसे पहले गोरखपुर रूट पर शुरू की है, लेकिन जल्द ही इसे मध्य प्रदेश के चार रूट पर शुरू किया जाएगा. भोपाल से दिल्ली वंदे भारत, इंदौर नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में शुरू की जाएगी. अभी तक यात्रियों को टिकट बुकिंग के समय नाश्ता और खाना बुक करना पड़ता था, लेकिन ट्रॉली वेंडर के जरिए दूसरी खीने-पीने की चीजें खरीदी जा सकेंगी. इस सुविधा का फायदा यह होगा कि, अगर किसी यात्री ने खाना नहीं खाना चाहता तो वह पैक्ड आइटम के जरिए अपनी भूख मिटा सकता है.
वंदे भारत में मिलेगा चिप्स, कोल्ड ड्रिंग और बिस्किट
वहीं इस सुविधा के बारे में भोपाल रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि "रेलवे बोर्ड वंदे भारत ट्रेनों में यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी कड़ी में अब वंदे भारत ट्रेन में खाना और नाश्ता के अलावा चिप्स कोल्ड ड्रिंक व अन्य पैक्ड उत्पादन भी परोसने की तैयारी की जा रही है. इसकी शुरुआत गोरखपुर अयोध्या लखनऊ वंदे भारत से की जा रही है."बता दें इससे पहले एक और नियम में रेलवे प्रशासन ने छूट दी थी, जो खाना बुकिंग को लेकर थी. इसमें अगर किसी यात्री ने पहले खाना प्री बुक नहीं किया है, तो वह अब सफर के दौरान खाना खरीद सकता है. यह सुविधा यात्रियों की सहूलियत के लिए दी गई है.
पीतांबरा पीठ के आचार्य ओम नारायण शास्त्री का निधन, राष्ट्ररक्षा अनुष्ठान में निभाई थी अहम भूमिका
14 Mar, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दतिया: पीतांबरा पीठ के मुख्य आचार्य पं ओम नारायण शास्त्री का गुरुवार की शाम निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. ग्वालियर के हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने 90 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर सुनते ही पीठ और दतिया में शोक की लहर दौड़ गई. हर कोई उन्हें अपने तरीके से याद कर रहा है. जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को लक्ष्मण लाल मुक्ति धाम में 10:00 बजे किया जाएगा. आचार्य बाल काल से ही पीतांबरा पीठ पर जुड़े हुए थे और मां बगलामुखी की सेवा में अपना ध्यान लगाते थे.
1962 में राष्ट्ररक्षा अनुष्ठान में निभाई अहम भूमिका
सन 1962 में चीन ने भारत पर आक्रमण किया था. उस समय सीमा विवाद को लेकर चीन ने भारत पर हमला बोल दिया था. पीठ से जुड़े कुछ साधक बताते हैं भारत और चीन का युद्ध रोकने के लिए पीतांबरा पीठ पर पूज्य स्वामी जी महाराज ने विशेष अनुष्ठान किया था. जिसमें स्वामी जी महाराज ने आचार्य ओम नारायण शास्त्री जी को भी उस अनुष्ठान में शामिल किया था. उस समय 80 विद्वानों द्वारा ये अनुष्ठान किया गया था, जिसमें दतिया से आचार्य ओम नारायण शास्त्री भी शामिल थे.
गुरु दीक्षा और अनुष्ठान जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निभाया दायत्व
पीठ पर गुरु दीक्षा दिलाने की जिम्मेदारी और अनुष्ठान कराने का जिम्मा भी आचार्य ओम नारायण शास्त्री पर लंबे समय तक रहा. शास्त्री जी ने सन 1962 में स्वामी जी महाराज से दीक्षा ली थी और लंबे समय तक पीठ के पुजारी के रूप में अहम भूमिका निभाई. उसके बाद उन्हें आचार्य का दर्जा दिया गया. पीठ पर कुल चार आचार्य हैं, जिसमें आचार्य ओम नारायण शास्त्री सबसे वरिष्ठ आचार्य थे. पीठ से जुड़े साधक बताते हैं शास्त्री जी ने स्वामी जी महाराज से भी कुछ शिक्षा प्राप्त की और उन्हें संस्कृति व्याकरण में भी महारत हासिल थी.
पीठ प्रबंध महेश दुबे ने कहा, शास्त्री का जाना अपूरणीय क्षति
पीतांबरा पीठ के प्रबंध महेश दुबे का कहना है कि, ''आचार्य ओम नारायण शास्त्री जी का जाना मंदिर के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उन जैसा विद्वान हमारे मंदिर में कोई नहीं है. वह पूज्य स्वामी जी महाराज जी के बहुत करीबी भी थे.'' मंदिर प्रबंधक महेश दुबे ने बताया की उनके अंतिम संस्कार के बाद आज शाम को मंदिर में शोक सभा का भी आयोजन भी किया जाएगा.
शिवराज सहित नेताओं ने जताया दुख
आचार्य पं ओम नारायण शास्त्री के निधन पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कांग्रेस नेता कमलनाथ और नकुलनाथ ने दुख जताया है. शिवराज ने अपने 'X' हैंडल पर लिखा, ''पीतांबरा पीठ दतिया के आचार्य, श्रद्धेय पंडित श्री ओम नारायण शास्त्री जी के देवलोक गमन का समाचार सुनकर हृदय व्यथित है. ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके अनुयायियों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. पूज्य आचार्य जी को भावभीनी श्रद्धांजलि! ।। ॐ शांति ।।.
संस्कृत के प्रकांड विद्वान थे आचार्य नारायण शास्त्री
वहीं कमलनाथ ने अपने 'X' हैंडल पर लिखा, ''पीतांबरा पीठ दतिया के आचार्य पंडित श्री ओम नारायण शास्त्री जी के ब्रह्मलोक गमन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. पंडित श्री शास्त्री संस्कृत के प्रकांड विद्वान होने के साथ साथ पीतांबरा पीठ दतिया के आचार्य भी थे. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन पीठ के लिए समर्पित कर दिया था. आचार्य जी के निधन से भारत के आध्यात्मिक जगत को अपूरणीय क्षति हुई है. परमपिता परमात्मा उन्हें मोक्ष प्रदान करे और उनके भक्तों तथा शिष्यों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
प्रेम, आत्मीयता और सौहार्द से होली मनायें : उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा
13 Mar, 2025 10:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि होली आत्मीयता, प्रेम, सौहार्द का पर्व है इसे सभी के साथ खुशी से मनाये। होली हमें सामाजिक सद्भाव और समरसता का संदेश देती है। उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कामना की है कि होली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली आए।
उप मुख्यमंत्री देवड़ा ने कहा कि हम सबको प्राकृतिक रंगों से होली खेलना चाहिये। उन्होंने प्रदेशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि यह त्यौहार सभी जीवन में नई ऊर्जा लाये।
सक्षम आंगनवाड़ी एवं मिशन पोषण 2.0 के तहत आंगनवाड़ी कार्यकताओं का होगा प्रशिक्षण
13 Mar, 2025 10:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : केन्द्र सरकार के "पोषण भी-पढाई भी" कार्यक्रम के तहत प्रदेश की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकताओं को नेशनल करिकल्म फॉर अर्ली चाईल्डहूड केयर एण्ड एजुकेशन 2024 (आधारशिला) एवं नेशनल फ्रेमवर्क फॉर अर्ली चाईल्डहूड स्टीमूलेशन 2024 (नवचेतना) के अनुसार प्रशिक्षित किया जाएगा। दो चरणों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 से 22 मार्च 2025 और 24 से 26 मार्च को होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 3 वर्ष से कम आयु के बच्चों के पालकों को बाल विकास को प्रेरित करने के संबंध में जागरूक करने, पोषण संबंधी गतिविधियों, 3-6 वर्ष के बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा और बच्चों में दिव्यांगता एवं विकास में देरी के संबंध में पालकों को जागरूक करने जैसे विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिये राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान नई दिल्ली एवं इंदौर द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रशिक्षणों के माध्यम से परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में तैयार किया गया है। "पोषण भी-पढ़ाई भी" कार्यक्रम के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग के संभागीय संयुक्त संचालकों एवं जिला कार्यक्रम अधिकारियों के उन्मुखिकरण के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भोपाल के होटल रेडिसन में 18 मार्च को प्रात: 9:30 बजे किया जा रहा है।
बिजली उपभोक्ता सतर्कता एवं अन्य जांच के देयकों का करें ऑनलाइन भुगतान
13 Mar, 2025 10:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत आने वाले 16 जिलों के ऐसे बिजली उपभोक्ता जिन्हें बिजली कंपनी के सतर्कता एवं अन्य जांच दलों ने अनंतिम/अंतिम देयक जारी किये हैं, उनके भुगतान के लिए कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर ऑनलाईन भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया है कि ऐसे व्यक्ति अथवा बिजली उपभोक्ता जिनके परिसर में बिजली के अनधिकृत उपयोग या फिर अन्य किसी भी अनियमितता के चलते बिजली कंपनी के सतर्कता एवं अन्य जांच दलों द्वारा प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें अनंतिम/अंतिम देयक जारी किया गया है, तो अब उसके भुगतान के लिए कंपनी के जोन/वितरण केन्द्र कार्यालय के साथ-साथ घर बैठे ही कंपनी की बेवसाइट portal.mpcz.in पर भी ऑनलाईन भुगतान कर सकते हैं।
कंपनी ने कहा है कि सतर्कता एवं अन्य जांच में कंपनी द्वारा जारी अनंतिम/अंतिम देयक के भुगतान के लिए संबंधित व्यक्ति/ उपभोक्ता कंपनी की वेबसाइट पोर्टल portal.mpcz.in पर LT Services में दिये गये View/Pay Bill पर क्लिक कर Vigilance bill विकल्प पर जाना होगा। इस विकल्प पर जाने के बाद ऑनलाइन भुगतान के लिये उपभोक्ता क्रमांक अथवा पंचनामा/पेज क्रमांक में से किसी एक विकल्प का चयन करने पर सतर्कता के अनंतिम/अंतिम बिल की जानकारी प्रदर्शित होगी। साथ ही पूर्व में जारी किये गये सतर्कता जांच के देयकों को भी पूर्ण विवरण के साथ व्यु बिल विकल्प के माध्यम से देखा जा सकेगा। उपभोक्ता निर्धारित प्रक्रिया का पालन कर अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन भुगतान के लिये क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई अथवा क्यू आर कोड के माध्यम से आसानी से बिल का भुगतान कर सकते हैं।
वन्य जीवों से किसानों की फसल हानि रोकने के लिए करें सभी उपाय - मुख्यमंत्री डॉ. यादव
13 Mar, 2025 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश वन्य जीवों से समृद्ध है। शेर, बाघ, चीता, सांभर, हाथी सभी यहां उपलब्ध हैं। वन्य जीवों के कल्याण के लिए सभी प्रयास किए जाएं। प्रदेश के वनों में रह रहे हाथियों के कल्याण की भी चिंता करें। इनके भोजन की व्यवस्था करें। घास के मैदान बनाएं ताकि वे भोजन की तलाश में आबादी क्षेत्रों में यहां-वहां न भटकें। इससे किसानों की फसल हानि भी रूकेगी और मानव-हाथी के बीच टकराव की स्थिति के स्थान पर साहचर्य की भावना विकसित होगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन समिति की 15वीं आमसभा की बैठक की अध्यक्षता कर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में वन्य जीव पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए जहां बेहतर सुविधा उपलब्ध हो वहां वन्य जीव रेस्क्यू सेंटर कम जू स्थापित करने के लिए केन्द्र सरकार, सेंट्रल जू अथॉरिटी व अन्य वन्य जीव संस्थानों से मार्गदर्शन लेकर इस दिशा में आगे बढ़ें। वन्य जीवों को खुले में देखना पर्यटकों के लिए सदैव सहज आकर्षण का केन्द्र होता है और मध्यप्रदेश में इस दिशा में कार्य कर वन्य जीव पर्यटन को एक नई दिशा की ओर ले जाएं। बैठक में मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन समिति के सदस्य विधायक हेमंत खंडेलवाल, मोहन नागर, अन्य सदस्यगणों सहित मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव वन अशोक बर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, चीफ वाईल्ड लाईफ वार्डन व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
नील गाय एवं कृष्ण मृग पकड़कर अन्यत्र किए जाएंगे स्थानांतरित
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में किसानों को जंगली पशुओं से होने वाली फसल हानि को रोकने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है। फसल हानि करने वाली नीलगायों एवं कृष्णमृगों (ब्लैक बक) को पकड़कर अन्यत्र स्थापित किया जाएगा। इन वन पशुओं को पकड़ने के लिए रॉबिन्सन 44 नामक हेलीकॉप्टर किराये पर लिया जाएगा। इसके लिए ई-टेंडर के जरिए निविदाएं भी आमंत्रित की गई हैं। किन्तु तीन निविदाएं बुलाने के बावजूद अभी तक वांछित हेलीकॉप्टर एवं अनुभवी पॉयलट की निविदा प्राप्त नहीं हुई है। इसलिए कैप्चर ऑपरेशन पूरा करने के लिए रॉबिन्सन 44 हेलीकॉप्टर या इसके समकक्ष विमान उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख सचिव विमानन से अनुरोध किया गया है। हेलीकॉप्टर उपलब्ध होने पर नीलगाय और ब्लैक बक कैप्चर कार्य तत्काल प्रारंभ कर दिया जाएगा, इससे किसानों की फसल हानि रूकेगी।
बैठक में बताया गयाकि समिति द्वारा पेंच, सतपुड़ा, वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व, रालामण्डल, कूनो, गांधीसागर, वन्य जीव अभयारण्य एवं माधव राष्ट्रीय उद्यान में अब तक 180 जागरूकता कैम्प, 24 क्षमता उन्नयन कैम्प एवं 14 कर्मचारी कल्याण (सोलर इलेक्ट्रिफिकेशन ऑफ पेट्रोलिंग कैम्प) आयोजित किए गए। मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन समिति द्वारा नवीन वन भवन में एक स्मारिका दुकान स्थापित की जाएगी। यह सीधे समिति द्वारा ही संचालित की जाएगी। इस दुकान से प्राप्त होने वाली आय का उपयोग वन्य जीव संरक्षण में कार्यरत कर्मचारियों के कल्याण के लिए किया जाएगा। समिति द्वारा गत 29 जुलाई को मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2024 मनाया गया। इसके अलावा क्लोज-टू-मॉय हार्ट अभियान के जरिए जनसामान्य से सहयोग भी प्राप्त किया गया।
वनमंडलों में कार्यरत वनकर्मियों को समिति देगी 5 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता
प्रदेश के अंतर्गत संरक्षित क्षेत्रों/वनमंडलों में कार्यरत वनकर्मियों की वन्य जीव संरक्षण/रेस्क्यू कार्यों में आकस्मिक दुर्घटनाओं के दौरान गंभीर रूप से घायल होने पर वनकर्मियों को उपचार के लिए तात्कालिक राशि की आवश्यकता होती है, ऐसी स्थिति में अन्य मदों से राशि न उपलब्ध होने की स्थिति में प्रत्येक प्रकरण में उपचार के लिए तात्कालिक आर्थिक सहायता 5 लाख रूपए की राशि तक एवं आवश्यक होने पर एयर एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक राशि का भुगतान मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन समिति के अंतर्गत वन्यजीव संरक्षण योजनाओं अंतर्गत स्वीकृत कॉपर्स फंड से किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया। बैठक में समिति द्वारा प्रस्तावित अन्य विकास कार्यों एवं प्रस्तावों का भी अनुमोदन किया गया।
मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन समिति के कार्य एवं उद्देश्य
मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 1997 में नवाचार करते हुये मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन समिति का गठन मध्यप्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1973 के अंतर्गत 15 जनवरी 1997 को किया गया था। समिति एवं आमसभा के अध्यक्ष वन मंत्री (म.प्र. शासन) पदासीन होते हैं एवं शासी निकाय के अध्यक्ष, अपर मुख्य सचिव, वन (म.प्र. शासन) पदाधीन हैं। समिति के सचिव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) एवं मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक (चीफ वाईल्ड लाईफ वार्डन) हैं। यह समिति गैर शासकीय संगठनों (एनजीओ), जन सहयोग एवं विषय से जुड़ी अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर प्रदेश में वन्यजीव संरक्षण का कार्य करती है। विभिन्न सहयोगियों से प्राप्त होने वाली दान/सहयोग राशि एवं सामग्री को संरक्षित क्षेत्रों में आवश्यक विशिष्ट प्रबंधकीय जरूरतों के लिए उपलब्ध कराती है। इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश टाइगर फाउंडेशन समिति जन समुदाय में वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूकता एवं आपसी जुड़ाव बढ़ाने के लिये विभिन्न अभियानों/कार्यक्रमों का आयोजन भी करती है।