मध्य प्रदेश
5 साल में 2.5 लाख नौकरियों का लक्ष्य, 61,000 पदों पर भर्ती जल्द शुरू होगी- सीएम मोहन
17 Mar, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल/राजगढ़: मध्य प्रदेश में 61 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है। इसमें 8500 पुलिसकर्मियों की भर्ती भी शामिल है। 5 साल में ढाई लाख नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य है, ताकि युवाओं को रोजगार के ज्यादा अवसर मिलें। शिक्षा क्षेत्र में भी 19,362 नियुक्तियां की जाएंगी। हर विधानसभा क्षेत्र में खेल मैदान की व्यवस्था की जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने राजगढ़ में जिला अस्पताल के नए भवन के लोकार्पण के दौरान सभा में ये बातें कहीं।
विपक्ष पर निशाना साधते हुए
सीएम ने कहा, कांग्रेस सरकार ने परिवहन निगम समेत कई सुविधाएं बंद कर दी थीं। कांग्रेस ने कई तरह की नौकरियों और योजनाओं पर ताले लगा दिए थे, हम उन तालों को खोलने का काम कर रहे हैं। सीएम ने कहा, राजगढ़ में 500 करोड़ रुपये के निवेश से विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी।
पाकिस्तानी एजेंट लीक कर रहा था ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की खुफिया जानकारी? एमपी से कनेक्शन
17 Mar, 2025 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी : पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक युवक को पिछले दिनों उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था. एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए युवक से जब पूछताछ की गई तो चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. आरोपी पिछले कुछ साल से फिरोजाबाद की ऑडिनेंस फैक्ट्री में काम कर रहा था और उसने खुद को शिवपुरी मप्र का मूल निवासी बताया है.हालांकि, एटीएस की कार्रवाई भी ऐसे अंदाज में हुई कि किसी को भनक तक नहीं लगी. वहीं, आरोपी से पूछताछ में आगे और भी चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
एटीएस की कार्रवाई के बाद शिवपुरी में अलर्ट
कथित पाकिस्तानी एजेंट द्वारा खुद को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले का बताए जाने की खबर जब शिवपुरी पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गया. एटीएस की कार्रवाई की खबर लगते ही मध्य प्रदेश की शिवपुरी पुलिस भी युवक की पड़ताल में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक आगरा एटीएस पुलिस ने रविन्द्र पुत्र देवीदयाल को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के मामले में गिरफ्तार किया है.
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की खुफिया जानकारी लीक
एटीएस पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी 9 साल से उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम कर रहा था. खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली थी कि आरोपी सोशल मीडिया के जरिए नेहा शर्मा नाम की युवती के संपर्क में था और पैसे के लिए देश की खुफियां जानकारी पाकिस्तान की एजेंसी ISI को दे रहा था.
देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने की कोशिश
एटीएस के मुताबिक रविन्द्र के फोन से अभी तक कई खुफिया दस्तावेज मिले हैं, जिसमें ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की प्रोडक्शन उत्पादन रिपोर्ट, ड्रोन व अन्य रक्षा उपकरणों से जुड़ी सीक्रेट जानकारी, बैठकों की फाइलें और भारतीय सेना व अधिकारियों की बातचीत की जानकारी दर्ज है. आरोप हैं कि ऐसी जानकारी लीक कर आरोपी देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचा रहा था. एटीएस के मुताबिक रविन्द्र यह जासूसी का काम कई दिन से कर रहा था और सूचना मिलने के बाद उसे पकड़ा गया है.
शिवपुरी का रहने वाला है पाकिस्तान एजेंट
इधर कथित पाकिस्तानी एजेंट रविन्द्र पर दर्ज एफआईआर में उसका निवास स्थान शिवपुरी के टीवी टावर के पास बताया गया है. युवक के शिवपुरी निवासी होने का पता चलते ही शिवपुरी पुलिस भी रविन्द्र और उससे जुड़े लोगों की पड़ताल करने में जुट गई है. मामले में फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया, '' आरोपी रविन्द्र का फोटो लेकर हमने अपनी टीम से पड़ताल कराई है, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है.'' वहीं पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने कहा, '' एटीएस पुलिस ने अबतक कोई जानकारी नहीं मांगी है लेकिन सूचना के आधार पर हमारी टीम पड़ताल कर रही है और अगर हमारे पास कोई सूचना आएगी, तो हम जानकारी देंगे.''
मऊगंज हिंसा: घायलों और पीड़ित परिवार से मिले डीजीपी कैलाश मकवाना, घटनास्थल का लिया जायजा
17 Mar, 2025 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मऊगंज: शाहपुर थाना क्षेत्र के गडरा गांव में शनिवार को 2 महीने पूर्व हुई आदिवासी की मौत को लेकर बवाल हो गया. जिसमें एक युवक की जान चली गई तो वहीं आदिवासियों ने उसकी हत्या को छिपाने के लिए घटना की तफ्तीश करने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी हमला कर दिया. घटना में पुलिस के जवान ASI रामचरण गौतम की मौत हो गई. घटना के एक दिन बाद रविवार को डीजीपी कैलाश मकवाना गडरा गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने सबसे पहले घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.
डीजीपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
घटना के बाद पुलिस ने बढ़ रहे विवाद को नियंत्रित करने के लिए गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया. घटना की समीक्षा के लिए डीजीपी कैलाश मकवाना मऊगंज के गडरा गांव पहुंचे. जहां पर उन्होंने सबसे पहले घटना स्थल का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने घटना में मृत युवक सनी द्विवेदी के घर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. वहीं भोपाल से पहुंची आईबी की टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
सीएम मोहन यादव ने एएसआई को दिया शहीद का दर्जा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जहां मृतक युवक के परिवार की हिम्मत बढ़ाई वहीं एएसआई रामचरण गौतम को 1 करोड़ की सहायता राशि के साथ ही शहीद का दर्जा देने के साथ ही परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने का वादा किया है. सीएम ने कड़े लहजे में यह भी कहा है मामले की निष्पक्ष जांच करके जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
आरोपियों ने एसडीओपी को भी बनाया बंधक
बताया जा रहा है कि एसडीओपी अंकिता सूल्या ने जब बंधक बने युवक सनी द्विवेदी को छुड़ाने के लिए दुकान के अन्दर प्रवेश किया और समझाइश दी तभी देखा की शनि द्विवेदी मृत अवस्था में पड़ा हुआ था. पुलिस के मुताबिक सनी को बंधक बनाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. जिससे उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया और तभी आदिवासी परिवार के लोग उग्र हो गए और गांव के सैकड़ों आदिवासी इकठ्ठे हो गए. इस दौरान एसडीओपी अंकिता सूल्या को भी आरोपियों ने उसी कमरे में कैद कर लिया जहां पर सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर हत्या की गई थी.
बंधक बने अधिकारियों को कराया आजाद
स्थानीय लोगों की माने तो कमरे में कैद करके एसडीओपी अंकिता सूल्या की भी पिटाई की गई. इस दौरान तहसीलदार कुमरे लाल पनिका और शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय सहित, एएसआई रामचरण गौतम, एएसआई बृहस्पति पटेल, पुलिस कर्मी अनंत मिश्रा, जवाहर सिंह यादव सहित अन्य पर पत्थरबाजी करते हुए लाठी और डंडे से गांव वालो ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. पत्थरबाजी की घटना में एएसआई रामचरण गौतम की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस फोर्स पहुंची और बंधक बने प्रशासनिक अधिकारियो को मुक्त करवाया.
घरों की तलाशी लेकर खोजे गए आरोपी
इस दौरान मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव, एसपी रसना ठाकुर दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. सूचना मिलते ही मौके पर डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय पहुंचे. देर रात पूरा गडरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. इसके बाद रात तकरीबन 12 बजे पुलिस एक्शन मोड में आई जिसके बाद एक-एक करके सभी घरों की तलाशी लेनी शुरू की और घरों में छिपकर बैठे पत्थरबाज आरोपियों को बाहर निकाला और सैकड़ों लोगों से सख्ती के साथ पूछताछ की गई.
बहन के गोद से ढाई साल के बच्चे का अपहरण, एक साल पहले भी हुआ था अपहरण
17 Mar, 2025 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगर मालवा: जिले में रविवार की सुबह एक ढाई साल के बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. बच्चा बहन के साथ मंदिर जा रहा था, तभी बोलेरो में सवार होकर लगभग 5 बदमाश आए और उसको उसकी बहन के हाथ से लेकर फरार हो गए. इस दौरान बच्चे के बहन की बदमाशों से झूमा झटकी भी हुई. हालांकि बदमाशों की संख्या ज्यादा होने के चलते वह भागने में कामयाब रहे.
बहन के साथ जा रहा था मंदिर
बच्चे की मां रीना बामनिया ने आगर कोतवाली थाने में बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने शिकायत में कहा है कि रविवार की सुबह उनका ढाई साल का बेटा बहन के साथ के साथ मंदिर जा रहा था. तभी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर लगभग 5 लोग आए और बच्चे को बहन से छीनकर फरार हो गए. बच्चे की बहन रोशनी आरोपियों के गाड़ी का पीछा किया तो देखा कि गाड़ी बड़ौदा रोड की तरफ जा रही है.
बच्चे की मां ने पति पर लगाया गंभीर आरोप
बच्चों की मां रीना बामनिया ने कहा, "अपहरण की घटना के पीछे बच्चे के पिता का हाथ हो सकता है. एक साल पहले भी वह अपहरण कर लिया था. जिसके बाद पुलिस ने पुलिस पश्चिम बंगाल लेकर आई थी. अपहरणकर्ता की आवाज से लग रहा था कि वह बच्चे का पिता है. मैं पति से लगभग 2 सालों से अलग रह रही हूं. मैंने उसके खिलाफ साल 2024 में आगर के महिला थाने में दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था. जिसकी सुनवाई आगामी 25 मार्च को होने वाली है." आगर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने अपहरण के मामले में जानकारी देते हुए कहा, "करीब 1 साल पहले भी बच्चे के पिता उसको मां से छीनकर पश्चिम बंगाल ले गया था. जिसे पुलिस की टीम द्वारा पुनः आगर लाया गया था. केस न्यायालय में चल रहा है. न्यायालय ने बच्चे की सुपुर्दगी उसकी मां को दी है. पुलिस को शक है कि अपहरण के पीछे फिर से उसके पिता का हाथ हो सकता है. पुलिस द्वारा अपहरणकर्ता का पता लगाया जा रहा है. बच्चे को सुरक्षित बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं."
मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक (स्पेशल डीजी) रेल मनीष शंकर शर्मा का शनिवार देर रात दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया।
17 Mar, 2025 09:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल । मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष पुलिस महानिदेशक (स्पेशल डीजी) रेल मनीष शंकर शर्मा का शनिवार देर रात दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी का पार्थिव शरीर भोपाल लाया जा रहा है जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। मनीष शंकर शर्मा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा के पुत्र थे। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनके असमय निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मनीष शंकर शर्मा एक ऐसे आईपीएस अधिकारी थे, जिन्होंने अपनी 28 साल की सेवा में न सिर्फ भारत बल्कि विश्व के चार महाद्वीपों में अपनी छाप छोड़ी। वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में उनकी रणनीतिक सोच और योगदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल सिक्युरिटी, काउंटर टेररिज्म एंड पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री प्राप्त शर्मा को यूनाइटेड नेशंस पीस मेडल, नेशनल लॉ डे अवॉर्ड, ईज ऑफ डूइंग बिजनेस अवॉर्ड और पद्मश्री “आरएन जुत्शी मेडल” जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा गया था। वर्ष 2015 में सैन डिएगो की सिटी काउंसिल ने उनके सम्मान में 20 जुलाई को “मनीष शंकर शर्मा डे” घोषित किया और अमेरिकी संसद के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने भी उन्हें सम्मानित किया।
IPS को करियर नहीं, सेवा मानते थे मनीष शंकर शर्मा
मध्यप्रदेश के सीनियर आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा के निधन से प्रदेश में शोक की लहर है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। वे मानते थे कि आईपीएस करियर नहीं बल्कि एक सेवा है। 11 मई 1966 को होशंगाबाद में जन्मे मनीष शंकर शर्मा ने इंदौर के डेली कॉलेज से स्कूली शिक्षा और भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज से ग्रेजुएशन पूरा किया। इसके बाद बिड़ला इंस्टीट्यूट, पिलानी से मार्केटिंग में एमबीए हासिल किया। 1992 में आईपीएस में चयन के बाद उन्होंने 1997 में संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में सेवा दी, जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस को प्रशिक्षण प्रदान किया। मध्यप्रदेश में रायसेन, सतना, छिंदवाड़ा और खंडवा जैसे जिलों में पुलिस अधीक्षक के रूप में उनकी कार्यशैली ने क्राइम कंट्रोल और लॉ एंड ऑर्डर में सुधार के लिए उन्हें खास पहचान दिलाई।
कई महत्वपूर्ण स्थानों पर उल्लेखनीय सेवाएं दी केंद्र में प्रतिनियुक्ति के दौरान फरवरी 2005 से मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन के तहत देश के 114 हवाई अड्डों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाली। अगस्त 2008 में वित्त मंत्रालय ने उन्हें टी बोर्ड इंडिया के लिए वेस्ट एशिया और नॉर्थ अफ्रीका का डायरेक्टर नियुक्त किया, जहां उन्होंने वैश्विक व्यापार को बढ़ावा दिया। मध्यप्रदेश लौटने के बाद आईजी भोपाल के रूप में पुलिस सुधारों और पुलिसकर्मियों के कल्याण पर विशेष ध्यान दिया जिससे वे जनता और पुलिस बल दोनों में लोकप्रिय रहे। मई 2017 में उन्हें एडीजीपी के पद पर पदोन्नति मिली।
आतंकवाद पर गहन अध्ययन और लेखन
मनीष शंकर शर्मा ने आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों की कार्यप्रणाली और वित्तीय संसाधनों पर गहन शोध किया और इसके खिलाफ वैश्विक रणनीति प्रस्तुत की। उनकी पुस्तक “ग्लोबल टेररिज्म-चैलेंजेस एंड पॉलिसी ऑप्शंस” में योगदान उन्हें एकमात्र भारतीय लेखक के रूप में पहचान दिलाता है। एक कुशल वक्ता के रूप में उन्होंने विश्व भर में आतंकवाद प्रबंधन पर प्रभावशाली संबोधन भी दिए। फेम इंडिया मैगजीन और एशिया पोस्ट के “25 उत्कृष्ट आईपीएस 2020” सर्वे में उन्हें “ऊर्जावान” श्रेणी में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ था।
शोक की लहर, मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि “पुलिस सेवा में तत्परता, निष्ठा और समर्पण के प्रतीक श्री मनीष शंकर शर्मा का असमय चले जाना प्रदेश और समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।” उनके निधन से पुलिस महकमे में शोक की लहर छा गई है।
शिवपुरी की जेलों में भी मना भाईदूज, बहनों ने तिलक लगा की भाई के लंबी उम्र की कामना
17 Mar, 2025 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिवपुरी: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक भाईदूज का त्यौहार रविवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान हर घर में बहनों ने अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान पौराणिक मान्यता के अनुसार बहनों ने पूजा अर्चना की.इस दौरान बहनों ने एक-दूसरे को कथा सुनाई कि यमराज ने अपनी बहन यमुनाजी के घर जाने के बाद उन्हें वरदान दिया था कि जो भाई इस दिन अपनी बहन के हाथ का तिलक और भोजन ग्रहण करेगा, उसे मृत्यु का भय नहीं रहेगा. हिन्दू मान्यताओं को मानने वाले हर घर में आज भाईदूज का त्यौहार मनाया गया.
इसके अलावा जेलों में भी आज भाई-दूज का त्यौहार मनाने का विशेष प्रबंध किया गया था. इसके चलते जेलों में आज सिर्फ बहनों को ही बंदियों से मिलने की अनुमति प्रदान की गई थी. इसके अलावा शिवपुरी सर्किल जेल में बंद कई बहनों से मिलने के लिए उनके भाई भी पहुंचे, जिन्हें उनसे मिलने दिया गया.
1012 बहनों ने की जेल में मुलाकात
शिवपुरी सर्किल जेल में भाईदूज के त्यौहार पर जेल में बंद 242 पुरूषों और 11 बंदी महिलाओं से 1012 बहन-भाईयों ने मुलाकात की. इस दौरान जेल पर सुबह से ही महिलाओं की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरू हो गई थीं. इनका रजिस्ट्रेशन सुबह 9 बजे से शुरू किया गया और शाम 4 बजे तक मुलाकात का दौर लगातार चलता रहा. इस दौरान बहनों को जेल के अंदर सिर्फ मिठाई ले जाने की अनुमति प्रदान की गई. घर से खाना बनाकर लाई कई महिलाओं को खाना अंदर नहीं ले जाने दिया गया. तिलक के लिए रोली और चावल की व्यवस्था जेल प्रबंधन द्वारा की गई थी.
बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेकिंग रूल्स चेंज, मेरिट लिस्ट मार्क्स की चार गुना होगी स्कैनिंग
17 Mar, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हो गया है. कॉपी चेकिंग के लिए मूल्यांकनकर्ताओं की ट्रेनिंग कराई जा चुकी है. कॉपियों के मूल्यांकन के संबंध में विस्तार से दिशा निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के 17 लाख स्टूडेंट्स की कॉपियों को लेकर मूल्यांकनकर्ताओं को सावधानी से कॉपियां चेक करने के हिदायत दी गई है. साथ ही कहा गया है कि कॉपी चेकिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि कॉपियों के मूल्यांकन में गड़बड़ी को रोकने के लिए मूल्यांकन 3 चरणों में कराया जा रहा है.
तीन स्तर पर हो रहा मूल्यांकन
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं में कॉपी चेकिंग में गड़बड़ी को रोकने के लिए इस बार 3 स्तर पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है. स्टूडेंट्स की कॉपियां परीक्षक द्वारा जांचने के बाद उप मुख्य परीक्षक द्वारा कॉपी का एक बार फिर मूल्यांकन किया जाएगा और टोटलिंग को चेक किया जाएगा. इसके बाद यदि कहीं कोई कन्फ्यूजन की स्थिति होगी तो मुख्य परीक्षक द्वारा उन्हें देखा जाएगा. मूल्यांकन के दौरान यदि मूल्यांकन कार्य सामान्य स्तर का पाया गया और बाद में इसको लेकर शिकायतें आई तो संबंधित मूल्यांकनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कई कॉपी चेकिंग के बाद यदि नंबर को एक्सेल सीट पर दर्ज करने में गड़बड़ी पाई गई तो परीक्षक और उप मुख्य परीक्षक दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
एक दिन में 45 कॉपियां जांचने का टारगेट
एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की कॉपियां जांचने के लिए 40 हजार टीचर्स की ड्यूटी लगाई गई है. यह टीचर्स 90 लाख कॉपियां को जांचेंगे. एक टीचर को एक दिन में अधिकतम 45 और कम से कम 30 कॉपियां जांचने का टारगेट दिया गया है. भोपाल जिला शिक्षा अधिकारी एनके अहिरवार के मुताबिक "सभी केन्द्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. कॉपी चेकिंग में एक गलती भी हुई तो संबंधित शिक्षक पर 100 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. ज्यादा गलतियां होने पर संबंधित शिक्षक को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकेगा. जिन छात्रों को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिलेंगे, उनकी कॉपियां दोबारा चेक की जाएंगी ताकि मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी ना हो."
एक उत्तर का एक बार ही मिलेगा नंबर
कई बार परीक्षार्थी किसी प्रश्न का उत्तर न आने पर किसी दूसरे प्रश्न का उत्तर ही 2 या 3 बार लिख देते हैं, ऐसे मामलों में परीक्षार्थी को किसी एक ही उत्तर के अंक दिए जाएंगे. बाकी प्रश्नों के उत्तर के लिए कोई भी नंबर नहीं मिल सकेगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों के मुताबिक विभाग की कोशिश है कि मूल्यांकन में एक बार कम से कम गलतियां सामने आएं.
जनसामान्य की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ उनकी आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी प्रतिबद्ध है सरकार : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
16 Mar, 2025 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार जनसामान्य की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ उनकी आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी कार्य कर रही है। विश्व में भारत की पहचान हमारे आध्यात्मिक विचारों तथा जियो और जीने दो के सिद्धांत को व्यवहार में क्रियान्वित करने से निर्मित हुई है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव भिंड में स्थित अतिशय क्षेत्र बरासों में सुमेरु पर्वत निर्माण के शिलान्यास कार्यक्रम को राजकीय विमानतल भोपाल से वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। बरासों में 414 फीट ऊंचे सुमेरू पर्वत का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत की ख्याति सबको जीने का हक देने वाले देश के रूप में रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में, जीवन के सभी क्षेत्रों में गौरव अर्जित कर रहा है। भारतीय ज्ञान परम्परा के आध्यात्मिक तेज के साथ-साथ विश्व में देश की साख और धाक बढ़ रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में गौ-पालन को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष पहल की जा रही है। प्रदेश में दूध उत्पादन के साथ-साथ दूध के उपयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। दुग्ध उत्पादन पर गौ-पालकों को प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की गई है। गौ-शालाओं को दिए जा रहे अनुदान को भी बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दुग्ध उत्पादन में मध्यप्रदेश का स्थान भारत में तीसरा है, हमारा प्रयास प्रदेश को देश में नंबर वन बनाने का है। दूध पर 5 रूपए प्रति लीटर बोनस की व्यवस्था की जाएगी, इससे कृषकों की आय बढ़ेगी और समाज सम्पन्न होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बरासों में बनाए जाने वाले स्कूल, कॉलेज, अस्पताल सहित अन्य जनकल्याण कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति के माध्यम से ज्ञानार्जन के क्षेत्र में भी विशेष नवाचार किए गए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बरासों के ऐतिहासिक, पुरातात्विक और धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला।
भिंड के बरासों में आयोजित कार्यक्रम को नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, दिगम्बर संत आचार्य 108 सुबल सागर जी महाराज, परम पूज्य रामदास जी महाराज ने भी संबोधित किया। मंत्री शुक्ला ने यहां बनने वाली गौ-शाला, विद्यालय और अस्पताल आदि के लिए दान देने वाले दानदाताओं तथा अन्य सहयोगियों का आभार माना। आचार्य 108 सुबल सागर जी महाराज ने कहा कि सात्विक, सदाचारी, शाकाहारी मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में धर्म, संस्कृति और अध्यात्म के क्षेत्र में गतिविधियों का विस्तार हुआ है।
टीकाकरण, बच्चों की गंभीर बीमारियों से सुरक्षा कर बढ़ाता है उनकी इम्युनिटी: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
16 Mar, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वस्थ बचपन, सशक्त भविष्य का आधार है। टीकाकरण बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाकर उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्युनिटी) को मजबूत बनाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के लिए प्रदेशवासियों से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर उत्तम स्वास्थ्य और स्वस्थ भारत के लिए टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति के लिए सहभागिता करने का संकल्प लेने का आव्हान किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने केंद्रीय मंत्री यादव के पिता के निधन पर दी श्रद्धांजलि
16 Mar, 2025 09:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार सुबह केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव के गुरुग्राम, जमालपुर पहुंचकर उनके पिता कदम सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने स्व. यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
राजगढ़ अंचल में स्थापित होंगे 500 करोड़ की लागत से नए उद्योग: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
16 Mar, 2025 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल : डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राजगढ़ में लगभग 500 करोड़ के निवेश से विभिन्न क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में राजधानी भोपाल में हुई ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश में 30 लाख करोड़ रूपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इससे प्रदेश का प्रत्येक अंचल लाभान्वित होगा। स्कूलों में शिक्षकों के पदों सहित पुलिसकर्मियों के रिक्त पदों की पूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजगढ़ जिला अस्पताल के बाद शीघ्र मेडिकल कॉलेज की सौगात भी मिलेगी। उन्होंने कहा कि पौने तीन सौ किलोमीटर लंबी रामगंज मंडी से भोपाल तक की रेल लाइन की सौगात इस क्षेत्र को मिल रही है। विकास का कारवां निरंतर चलता रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम में स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, खाद्य प्र-संस्कृत इकाई योजना सहित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को राजगढ़ में शौर्य स्मारक जिला अस्पताल के लोकार्पण और रैन बसेरा भवन, नए विद्यालय भवन और विधि महाविद्यालय के भूमि-पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना योजना, उज्जवला रसोई गैस योजना, नि:शुल्क अन्न वितरण सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रत्येक क्षेत्र में विकास का यज्ञ चल रहा है। उन्होंने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हेलीपेड प्रारंभ किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन से किसानों के जीवन में समृद्धि आएगी। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी जमीन न बेचें। पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो सिंचाई परियोजना से इस अंचल का बड़ा इलाका लाभान्वित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नदी जोड़ों परियोजना से राजगढ़ क्षेत्र का भूगोल और भाग्य दोनों बदलेंगे। दो दशक पहले यहां सूखे की गंभीर समस्या थी। गत दो दशक से विकास की गति बढ़ी है। आने वाले समय में इस क्षेत्र का तीव्र विकास होगा। पार्वती-कालीसिंध-चंबल परियोजना से राजगढ़, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, सारंगपुर, खिलचीपुर को लाभ मिलेगा। फोरलेन सड़कों के निर्माण, मोहनपुरा-कुंडालिया परियोजना और नए औद्योगिक निवेश से पूरा क्षेत्र बदल जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों के लिए प्रति वर्ष सौर ऊर्जा से संचालित 10 लाख विद्युत पम्प स्थापित किए जाएंगे। तीन वर्ष में 30 लाख सोलर पम्प लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में स्व-रोजगार से स्वावलंबन के जरिए महिलाओं की जीवन-स्थिति में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास भी किया जा रहा है। महिला श्रम पर आधारित उद्योगों, विशेष रूप से रेडीमेड गारमेंट इंडस्ट्री में प्रति महिला श्रमिक 5 हजार रूपए के मान से प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजगढ़ में जन श्रद्धा की प्रतीक माँ जालपा देवी और भैंसवा माता की जय-जयकार से संबोधन प्रारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राजगढ़ जिले के नागरिक परिश्रमी हैं। यही नहीं भारतीय संस्कृति के पालन के लिए दृढ़ और कृत संकल्पित नागरिकों ने राजगढ़ की पहचान बनाई है। इस अंचल की दाल-बाटी और दाल-बाफले का स्वाद भी निराला है।
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं राजगढ़ जिला प्रभारी मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग गौतम टेटवाल, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास नारायण सिंह पंवार, सांसद रोडमल नागर स्थानीय विधायक ने अपने संबोधन में जिले को दी गई सौगातों के लिये मुख्यमंत्री डॉ. यादव का आभार व्यक्त किया।
मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, जिला पंचायत अध्यक्ष चन्दर सिंह सौंधिया, विधायक राजगढ़ अमर सिंह यादव, विधायक खिलचीपुर हजारीलाल दांगी, विधायक नरसिंहगढ़ मोहन शर्मा, दिशा के सदस्य ज्ञानसिंह गुर्जर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
मोहन सरकार फिर ले रही 6 हजार करोड़ का कर्ज, 15 दिन में लिए 18 हजार करोड़
16 Mar, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मोहन सरकार एक बार फिर रंग पंचमी के अवसर पर कर्ज लेने जा रही है. इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने 12 मार्च 2025 को 6 हजार करोड़ रुपये का कर्ज 2-2 हजार करोड़ रुपये की 3 किश्तों में लिया था. यह कर्ज राज्य सरकार को 14, 20 और 23 साल में चुकाना है. वहीं रंगपंचमी पर मोहन सरकार 6 हजार करोड़ 2-2 हजार करोड़ रुपये की 3 किश्तों 7, 21 और 24 साल के लिए लिया जाएगा.
पिछले वित्तीय वर्ष से 15 हजार करोड़ रुपये ज्यादा
अब तक इस वित्तीय वर्ष में मोहन सरकार करीब 53 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ले चुकी थी. यदि रंगपंचमी पर मिलने वाले 6 हजार करोड़ रुपये को जोड़े तो सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में 59 हजार का कर्ज ले चुकी है. जो कि पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 से 15 हजार करोड़ रुपये अधिक है. बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में मध्य प्रदेश सरकार ने 44 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया था. बता दें कि सरकार ने बीते 15 दिन में ही 18 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है.
मोहन सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष में लिया गया कर्ज
7 अगस्त 2024 - 5 हजार करोड़
28 अगस्त 2024 - 5 हजार करोड़
25 सितंबर 2024 - 5 हजार करोड़
9 अक्टूबर 2024 - 5 हजार करोड़
27 नवंबर 2024 - 5 हजार करोड़
26 दिसंबर 2024 - 5 हजार करोड़
1 जनवरी 2025 - 5 हजार करोड़
20 फरवरी 2025 - 6 हजार करोड़
4 मार्च 2025 - 6 हजार करोड़
12 मार्च 2025 - 6 हजार करोड़
मध्य प्रदेश सरकार पर कुल 4.34 लाख करोड़ का कर्ज
मध्य प्रदेश सरकार पर 31 मार्च 2024 तक 3,75,578 करोड़ रुपये का कर्ज था. जबकि वर्तमान वित्तीय वर्ष में लिए गए 59 हजार करोड़ रुपये को जोड़ दें तो ये आंकड़ा 4,34,578 करोड़ रुपये हो जाता है. यानि कि मध्य प्रदेश सरकार पर कुल कर्ज का करीब 13 प्रतिशत से अधिक कर्ज मोहन सरकार ने वर्तमान वित्तीय वर्ष में लिया है. वहीं यह कर्ज मध्य प्रदेश के बजट से भी अधिक है. हाल में ही जारी बजट में मोहन सरकार ने 4.31 लाख करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. लेकिन मध्यप्रदेश सरकार पर इस बजट से भी 3 हजार करोड़ अधिक कर्ज है.
ग्वालियर के सबसे बड़े अस्पताल के लेबर यूनिट में आग, आधी रात को महिला मरीजों को किया शिफ्ट
16 Mar, 2025 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्वालियर: ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह के महिला एवं बाल चिकित्सालय यानि कमला राजा अस्पताल में आधीरात को आग लगने की घटना हुई है. आगजनी से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया. यह आग कमला राजा अस्पताल के महिला प्रसूति ग्रह से सटे वार्ड में लगी थी. एयर कंडीशनर का कंप्रेसर फटने को आग लगने की प्रमुख वजह बताया जा रहा है. यहां भर्ती गर्भवती महिला मरीजों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
शॉर्ट सर्किट से फटा एसी का कंप्रेसर
जैसे ही आग की खबर मिली वैसे ही फायर ब्रिगेड अस्पताल स्टाफ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गनीमत ये रही कि आगजनी में किसी भी जनहानि की कोई खबर फिलहाल नहीं है. पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से अस्पताल के महिला लेबर रूम के आईसीयू में एसी का कंप्रेशर फट गया था. जिससे वहां आग लग गई. जिस समय आईसीयू में यह घटना हुई उस वक्त वहां 16 महिला मरीज मौजूद थीं. अस्पताल के स्टाफ ने तत्काल घटना की सूचना नगर निगम के फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया.
बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
आधीरात को हुई इस घटना से अस्पताल में अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते वहां धुआं भर गया. आईसीयू के आसपास के वार्डों में भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट में भी मौजूद मासूम बच्चों को बाहर निकाला गया उन्हें भी दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. सभी मरीजों को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.
कलेक्टर सहित अफसर पहुंचे अस्पताल
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान सहित अन्य अफसर पहुंच गए. गनीमत ये रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. अस्पताल में आग लगने की पहली घटना नहीं है इससे पहले भी ग्वालियर के जयारोग अस्पताल की ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में आग लग गई थी. अब एक बार फिर से गर्मी का मौसम शुरू होते ही जयारोग्य अस्पताल सहित कमला राजा महिला चिकित्सालय में फायर सेफ्टी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
लॉज में रहने वाले 68 वर्षीय वृद्ध ने सल्फास खाकर की आत्महत्या
16 Mar, 2025 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। पुराने शहर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित एक लॉज में रहने वाले 68 साल के वृद्ध ने सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक के परिवार वालों का आरोप है, वृद्ध चाय की दुकान लगाते थे, बीते समय से नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर उनकी चाय की दुकान को हटाने की लगातार सूचना मिल रही थी, इस बात को लेकर वह काफी तनाव में रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार मृतक चिमनदास कुरील (68) पुत्र मांगीलाल कुरील अलंकार लॉज में रहते हुए विद्यासागर प्याऊ के पास चाय की गुमटी संचालित करते थे। परिवार वालो का कहना है की चिमनदास बीते कुछ दिनों से काफी तनाव में रह रहे थे। उन्हें बार-बार उनकी दुकान हटाने की सूचनाएँ मिल रही थी। गुरुवार को भी किसी ने उन्हें बताया कि शुक्रवार को होली के दिन उनकी दुकान हटा दी जाएगी। इससे मानसिक रूप से वह काफी परेशान हो गए और तनाव में आकर उन्होंने सल्फास खा लिया। जानकारी लगने पर लॉज कर्मचारियों ने उन्हें नाजुक हालत में इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे। उपचार के दौरान उनकी हालत लगातार नाजूक होती गई, आखिरकार शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उन्होंने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के डिटेल बयान दर्ज किए जाने के बाद ही खुदकुशी का कारण साफ हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
छह एकड़ जमीन पर लगा गेहूं काटकर ले गए अज्ञात चोर
16 Mar, 2025 10:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल। गुनगा थाना क्षेत्र इलाके में स्थित ग्राम मनीखेड़ी में अज्ञात बदमाशों द्वारा छह एकड़ जमीन पर लगा गेहूं काटकर चोरी कर ले जाने की अजब घटना सामने आई है। यह चोरी सोमवार रात से मंगलवार अल सुबह के बीच की है। सोमवार को जाते समय तक फसल खेत में फसल लगी हुई थी। अगले दिन जब शाम के समय परिवार वाले खेत की पहुंचे तो यह देख उनके पैरो तले जमीन निकल गई की खड़ी फसल को अज्ञात आरोपी काटकर ले गया है। फसल चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।
थाना पुलिस के अनुसार भोपाल में रहने वाले चंद्रभान तिवारी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की उनकी मनीखेड़ी में छह एकड़ खेती की जमीन है, भोपाल में रहने के कारण वह खेत पर काफी कम जाते हैं। इस जमीन पर उन्होंने बटाईदार के साथ मिलकर गेहूं की फसल बोई थी। बटाईदार ने उन्हें मोबाइल पर बताया कि सोमवार शाम वह खेत पर था, उस समय तक फसल खेत में लगी थी। लेकिन जब अगले दिन शाम को वह वापस खेत पर पहुंचा तो पता चला की फसल को कोई काटकर ले जा चुका था। इसके बाद चंद्रभान तिवारी पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कह रही है।