राजनीति
कर्नाटक में विधायक पर फेंके अंडे, बीजेपी ने लगाया कांग्रेस पर आरोप
26 Dec, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु। बेंगलुरु में एक बीजेपी विधायक मुनिरत्ना पर अंडे फेंके गए। जो बलात्कार के मामले में जमानत पर रिहा हुए हैं। यह घटना तब सामने आई जब मुनिरत्ना लग्गेरे में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे और कुछ लोगों ने उन पर अंडे फेंके। घटना के सामने आने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर विधायक पर अंडे फेंकने का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बीजेपी विधायक मुनिरत्ना पुलिस कर्मियों और अपने सुरक्षा कर्मचारियों के साथ कार्यक्रम खत्म करने के बाद अपनी कार की ओर जा रहे थे। जब वह अपनी कार के पास पहुंच थे तो लोगों ने उन पर अंडे फेंके और मौके से भाग निकले। विधायक के सुरक्षा कर्मचारी और पुलिस सतर्क हो गई और विधायक को उनकी कार तक पहुंचाया।
घटना के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुनिरत्ना ने कहा कि यह साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें मारने की कोशिश कर रही है और कहा कि डीके शिवकुमार पहले से ही एक योजना बना रहे हैं और यह घटना उनकी घृणित का प्रमाण है क्योंकि वह हार को पचाने में असमर्थ हैं। मुनिरत्न ने दिवंगत आईएएस अधिकारी डीके रवि की पत्नी कुसुमा की भी आलोचना की और कहा कि उनकी वजह से उनकी हत्या हो सकती है जो विधानसभा चुनाव हार गई थीं।
इस बीच बेंगलुरु पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है जो कथित तौर पर बीजेपी विधायक पर अंडा फेंकने में शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एक महिला से बलात्कार और डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर आने के बाद मुनिरत्न की यह पहली प्रमुख सार्वजनिक यात्रा थी।
कांग्रेस ने शीशमहल मामले पर केजरीवाल को घेरा
26 Dec, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों से पहले कांग्रेस ने आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने दोनों पार्टियों पर दस साल तक सत्ता में रहने के बाद भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने पर लोगों को धोखा देने का आरोप लगाया है। इस दौरान दिल्ली कांग्रेस ने एक बुकलेट जारी की है। बुकलेट में लिखा है, मौका-मौका, हर बार धोखा। इस बुकलेट में कांग्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आदमी पार्टी और भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि पिछले 11 सालों से आम आदमी पार्टी के पास दिल्ली की सत्ता है और पिछले 10 सालों से भाजपा के पास केंद्र की सत्ता है। देवेंद्र ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने दोनों ही सरकारों को बड़ी उम्मीदों के साथ चुना था, लेकिन आज 11 सालों के बाद वो ठगे हुए और निराश हैं। देवेंद्र ने कहा कि उन्हें खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं मिला। इस दौरान कांग्रेस नेता अजय माकन ने मुख्य रूप से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अजय माकन ने बंग्ला विवाद पर भी बात की। अजय माकन ने कोरोनाकाल के दौरान बंग्ला के रेनोवेशन करवाने को लेकर आलोचना की। अजय माकन ने कहा कि ऐसे वक्त में जब लोग ऑक्सीजन की कमी से परेशान थे और लोगों को आईसीयू बेड्स की जरूरत थी, ऐसे में बंग्ला रेनोवेशन में इतना पैसा नहीं खर्च करना चाहिए था। इस दौरान अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए अजय माकन ने कहा कि कोरोनाकाल में जब हर जगह शव पड़े थे और लोगों को दवाईयों और मेडिकल सुविधाओं की जरूरत थी, तब शीशमहल बनाने के लिए पैसा दिया गया। अजय माकन ने कहा कि इसी तरह केंद्र सरकार ने भी इसी तरह सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर भी पैसा खर्च किया।
कांग्रेस ने आप और केंद्र के खिलाफ जारी किया श्वेत पत्र
26 Dec, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कांग्रेस ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र की एनडीए सरकार के विरुद्ध श्वेत पत्र जारी किया। प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले लगभग 11 वर्षों से केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में शीला दीक्षित की सरकार में विकास कार्यों में तेजी आई। अरविंद केजरीवाल दिल्लीवासियों को झूठे सपने दिखाकर सत्ता में आए और दिल्ली को बदहाल कर दिया। विकास कार्य ठप है। बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिलती है। सफाई की बुरी स्थिति है। सार्वजनिक परिवहन प्रणाली बदहाल है। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि मौका-मौका, हर बार धोखा शीर्षक से दिल्ली व केंद्र सरकार के विरुद्ध श्वेत पत्र लाया गया है। श्वेत पत्र में कविता के माध्यम से दोनों सरकार की नाकामी की जानकारी दी गई है। कोरोना संकट के दौर में दिल्ली में आक्सीजन, आइसीयू बेड की कमी थी। उस समय अस्पताल व जनता के स्वास्थ्य के ऊपर खर्च करने की जगह केजरीवाल शीशमहल पर मोदी सेंट्रल विस्टा पर पैसे लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र व दिल्ली सरकार के बीच लड़ाई के कारण छह माह तक बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिली। इस लड़ाई में 1780 करोड़ रुपये का फंड बेकार चला गया। दिल्ली में राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं। झुग्गीवासियों को मकान देने की दोनों सरकार वादा करती हैं, लेकिन वर्ष 2023 में दोनों सरकारें ने मिलकर दो लाख से अधिक झुग्गियां तोड़ी। मोहल्ला क्लिनिक व अस्पतालों का बुरा हाल है।
आंबेडकर कंट्रोवर्सी, मल्लिकार्जुन खडग़े का काउंटर करने और मायावती के कमजोर होने पर संघ की रणनीति
26 Dec, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी दलित को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। कहा जा रहा है कि राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कंट्रोवर्सी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े का काउंटर करने के साथ ही मायावती की कमजोरी का फायदा उठाने के लिए आरएसएस ने यह रणनीति बनाई है। कहा जा रहा है कि भाजपा के सामने इस संकट से निकलने का सबसे बड़ा स्टेप यही हो सकता है कि किसी दलित नेता को पार्टी प्रेसिडेंट पद पर बैठा दिया जाए। भाजपा की राजनीति वहीं से शुरू होती है जहां से विपक्ष और आम लोग सोचना बंद कर देते हैं। इसलिए यह कहना आसान नहीं है कि भाजपा में कौन अध्यक्ष बन रहा है। पर परिस्थितियां जैसी बन रही हैं उसके हिसाब से तो भाजपा के लिए सबसे अधिक सुटेबल अध्यक्ष किसी दलित जाति से ताल्लुक रखने वाला ही हो सकता है।कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों के काफी पहले मल्लिकार्जुन खडग़े जैसे वरिष्ठ दलित नेता को पार्टी प्रेसिडेंट पद पर पहुंचाकर अपना संदेश दे दिया था। कांग्रेस की यह रणनीति कारगर भी रही। कर्नाटक विधानसभा चुनावों और लोकसभा चुनावों में पार्टी के पक्ष में दलित वोटों को सीधे मूव करते देखा गया है। जबकि पिछले कई चुनावों से दलित वोट हार्डकोर दलित राजनीति करने वाली पार्टियों और भाजपा में बंट रहा था। पर 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को उत्तर से दक्षिण तक के राज्यों में दलित वोटों का भरपूर साथ मिला। भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस के इस कार्ड की काट के लिए कुछ कुछ वैसा ही करना होगा। जाहिर है कि देश का प्रेसिडेंट पद बीजेपी की तरफ से एक आदिवासी महिला को दिया गया है तो पार्टी प्रेसिडेंट भी किसी दलित महिला को दिया जा सकता है।
आरएसएस भी चाहेगा कि कोई दलित अध्यक्ष बने
भाजपा के इतिहास में तो दलित नेता अध्यक्ष पद तक पहुंच चुका है। पर आरएसएस के इतिहास में कभी कोई दलित नेता संगटन के सबसे बड़े पद तक नहीं पहुंचा है। इस बात के लिए अक्सर आरएसएस पर विपक्ष तंज भी कसता रहा है। यही कारण है कि कोई दलित नेता बीजेपी का अध्यक्ष बनता है दो निश्चित रूप से संघ उसका समर्थन करेगा। हालांकि ऐसे लोगों की संख्या बहुत ही कम है जो आरएसएस का समर्थन भी रखते हैं और मजबूत संगठनात्मक अनुभव भी रखते हों। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसे दलित नेता जिनकी संभावित उम्मीदवारों में नाम आगे चल रहा है उनसमें केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, बीजेपी महासचिव दुष्यंत गौतम और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य के नाम चर्चा में हैं। अर्जुन राम मेघवाल की एजुकेशन और मोदी सरकार में मिली उनकी अहम जिम्मेदारियों के चलते ऐसा लगता है कि इस रेस में वो सबसे आगे हो सकते हैं। बेबी रानी मौर्या को भी जिस तरह कुछ साल पहले उत्तराखंड के राज्यपाल पद से त्यागपत्र दिलवाकर मेन स्ट्रीम राजनीति में वापसी करवाई गई थी उससे उनके नाम के महत्व को आंका जा सकता है। हालांकि, जैसा इतिहास बताता है उसके हिसाब से यह असंभव नहीं है कि कोई ऐसा चेहरा भी आ जाए जिसे कोई जानता भी न हो। मोदी की पिछली पसंदों को देखते हुए, यह एक लो-प्रोफाइल और भरोसेमंद नेता भी हो सकता है।
राष्ट्र विरोधी केजरीवाल के साथ गठबंधन पार्टी की एक भूल थी - अजय माकन
26 Dec, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘एंटी नेशनल’ (राष्ट्र विरोधी) बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ लोकसभा चुनाव में गठबंधन करना उनकी पार्टी की एक भूल थी, जिसे सुधारना जरूरी है।
आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ‘श्वेत पत्र ‘ जारी किए जाने के मौके पर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष ने संवाददाताओं से यह भी कहा कि दिल्ली की दुर्दशा और यहां उनकी पार्टी की कमजोर होने की एक बड़ी वजह, कांग्रेस का 10 साल पहले केजरीवाल के नेतृत्व वाली पहली सरकार को समर्थन देना था। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। उन्होंने केजरीवाल की घोषणाओं का हवाला देते हुए कहा, ‘केजरीवाल को अगर एक शब्द में परिभाषित किया जा सकता है तो वह शब्द है ‘फर्जीवाल’। इस व्यक्ति की घोषणाएं सिर्फ फर्जीवाड़ा हैं, उसके अलावा और कुछ नहीं हैं।’ माकन ने कहा कि अगर वह (केजरीवाल) इतने गंभीर हैं तो पंजाब में इन कामों को करके दिखाएं क्योंकि वहां तो कोई उपराज्यपाल भी नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि वह फर्जी वादे करके लोगों को क्यों गुमराह कर रहे हैं?
माकन ने कहा, ‘हमारी पार्टी में सभी को अपने अपने विचार रखने की आजादी है। जहां तक केजरीवाल के बारे में मेरे विचार हैं तो आप (पत्रकार) लोगों से बेहतर कोई नहीं जानता। मेरा मानना है कि दिल्ली की आज जो दुर्दशा है और कांग्रेस इतनी कमजोर हुई है, तो इसकी वजह यह है कि 2014 में हमने उनका 40 दिनों के लिए समर्थन किया था। दिल्ली की दुर्दशा का एक सबसे बड़ा कारण यही है।’ माकन ने कहा, ‘ मेरा मानना है कि दोबारा गठबंधन (लोकसभा चुनाव में) करके एक भूल हुई है और उसे सुधारना जरूरी है। मैं कभी भी इस बात का पक्षधर नहीं रहा हूं कि केजरीवाल जैसे व्यक्ति पर भरोसा किया जाए।’ उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल राजनीति में अपनी महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं तथा इनकी कोई विचारधारा और कोई सोच नहीं है।
माकन ने दावा किया कि केजरीवाल सामान नागरिक संहिता, अनुच्छेद 370 और संशोधित नागरिकता कानून के मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी के रुख के साथ खड़े नजर आए। उन्होंने आरोप लगाया, ‘वह ‘एंटी नेशनल’ हैं, उनकी कोई विचारधारा नहीं है सिवाय अपनी निजी महत्वाकांक्षा के। ‘ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘केजरीवाल की पार्टी का जन्म लोकपाल और जन लोकपाल के लिए हुआ था। सरकार बनने के बाद तो वह कई बार धरने पर बैठे हैं । लेकिन क्या वह एक बार भी लोकपाल या जन लोकपाल के लिए धरने पर बैठे? वह जन लोकपाल कहां है ? अब तो उसकी चर्चा भी नहीं होती।’
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार और नवीन पटनायक को भारत रत्न देने की मांग की
26 Dec, 2024 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न देने की मांग की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सिंह ने अपनी भावना अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय में व्यक्त की तथा अपनी पार्टी के वर्तमान सहयोगी कुमार और पटनायक की प्रशंसा की। भाजपा ने पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल (बीजद) को इस वर्ष हुए ओडिशा विधानसभा चुनाव में परास्त करके राज्य की सत्ता से बाहर कर दिया था। सिंह ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार के सत्ता में आने से पहले बिहार खस्ताहाल सड़कों, विद्यालयों और इमारतों के लिए जाना जाता था, कुमार ने राज्य को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इसी तरह, नवीन पटनायक ने इतने सालों तक ओडिशा की सेवा की। उनके जैसे नेता भारत रत्न जैसे सर्वोच्च सम्मान के हकदार हैं।’’ बिहार के राजनीतिक हलकों में सिंह को कुमार का आलोचक माना जाता है। सिंह ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की ‘‘कुचेष्टा’’ के बावजूद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उत्सुक है। गौरतलब है कि सिंह का यह बयान राजद द्वारा राजग के खींचतान का फायदा उठाने के प्रयासों की पृष्ठभूमि में आया है। राजद पूर्व में दो बार जदयू के साथ गठबंधन कर चुका है।
सीआरपीएफ ने नक्सलवाद से निपटने में सराहनीय काम किया - अमित शाह
26 Dec, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सीआरपीएफ ने नक्सलवाद से निपटने और पूर्वोत्तर राज्यों तथा जम्मू-कश्मीर में शांति एवं स्थिरता बहाल करने में सराहनीय काम किया है। गृह मंत्री ने यह बात सीआरपीएफ मुख्यालय के दौरे के दौरान कही, जहां उन्होंने महानिदेशक अनीश दयाल सिंह सहित बल के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, शाह ने कहा कि देश में आंतरिक सुरक्षा और शांति सुनिश्चित करने में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है। शाह ने इस दौरान दुनिया के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल के संचालन और प्रशासनिक दक्षता की समग्र समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ ने नक्सलवाद से निपटने और पूर्वोत्तर राज्यों तथा जम्मू-कश्मीर में शांति एवं स्थिरता बहाल करने में सराहनीय काम किया है। सीआरपीएफ प्रमुख ने गृह मंत्री को बल में अनुकंपा नियुक्तियों सहित इसके शहीद जवानों के परिजनों के लिए लागू की जा रहीं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया।
केजरीवाल का आरोप, चुनाव से पहले सीएम आतिशी को गिरफ्तार करने की तैयारी
25 Dec, 2024 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आशंका जाहिर कि दिल्ली चुनाव से पहले मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार किया जा सकता है और उनके साथ-साथ अन्य आप नेताओं पर छापेमारी हो सकती है। केजरीवाल ने दावा किया कि ट्रांसपोर्ट विभाग से जुड़े एक फर्जी केस का सहारा लेकर इसतरह की कार्रवाई हो सकती है।
केजरीवाल ने कहा, सूत्रों से पता चला है कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग की एक बड़ी बैठक हुई है। बैठक में बताया गया कि ऊपर से निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह से फर्जी केस बनाकर सीएम आतिशी को गिरफ्तार किया जाए। यह साजिश सिर्फ चुनावी तैयारियों को रोकने के लिए हो रही है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और उनके खिलाफ भी छापेमारी की जाएगी।
वहीं मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोपों का समर्थन कर कहा, हमारे पास पुख्ता जानकारी है कि ट्रांसपोर्ट विभाग के एक फर्जी केस के द्वारा दिल्ली में महिलाओं की फ्री यात्रा को रोकने का प्रयास किया जा रहा है। मैंने हमेशा ईमानदारी से काम किया है, और मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। यदि मुझे गिरफ्तार किया जाता है, तब सच्चाई जरूर सामने आएगी।
वहीं आतिशी ने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना पर दिल्ली सरकार द्वारा जारी नोटिस को गलत बताकर इस भाजपा के दबाव का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, महिला सम्मान योजना को लेकर जो नोटिस जारी हुआ है, वह पूरी तरह गलत है। हमारी सरकार ने इन योजनाओं को कैबिनेट से मंजूरी दी है। अधिकारियों पर दबाव बनाकर भाजपा ने झूठी सूचना छापवा रही है। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता से किए अपने वादों को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, जो लोग इन योजनाओं के लिए रजिस्टर कर रहे हैं, उन्हें चुनाव के बाद लाभ मिलेगा। यह हमारा वादा है, और जनता को हम पर पूरा भरोसा है। यह विवाद दिल्ली के चुनावी माहौल में नया मोड़ ला सकता है। विपक्ष ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन आने वाले दिनों में यह मुद्दा राजनीतिक बहस का केंद्र बन सकता है।
बीजेपी नेता पर वोट के लिए पैसे बांटने का आरोप
25 Dec, 2024 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अरविंद केजरीवाल ने अपनी आरोप लगाया कि नई दिल्ली विधानसभा में बीजेपी पैसे बांट रही है और मीडिया वालों को वहां ले जाने की बात भी कही। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशि ने भी प्रेस कांफ्रेंस करके इस मामले में गिरफ्तारी की मांग की है। आतिशि ने कहा कि 20 विंडसेर प्लेस पर झुग्गी कॉलोनियों से महिलाओं को बुलाया गया – 1100 रुपए महिलाओं को दिए गए। आतिशि ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि इस जगह पर अभी करोड़ों रुपए मिल जाएंगे। बीजेपी की सच्चाई पूरे देश के सामने आ जाएगी। मैं चुनाव आयोग को कहना चाहती हूं कि वो बीजेपी नेता परवेश वर्मा को गिरफ्तार करें और उनके घर पर रेड मारें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी हारा चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है। कैश फॉर वोट के मामले में हम दिल्ली पुलिस-ईसी के सामने शिाकयत दर्ज करेंगे। बीजेपी के पैम्फ़लेट के साथ पैसे बांटे जा रहे हैं। साफ जाहिर हो रहा है कि बीजेपी चुनाव हार रही है, हम तो सबूत दिखा रहे हैं सब कुछ कैमरे में कैद है। वो वोट के लिए पैसे दी जाने की कोशिश हो रही है। अभी भी सांसद जी के घर में करोड़ों रुपए पड़े हैं। सीएम ने कहा कि ईडी, सीबीआई, दिल्ली पुलिस अभी जाकर रेड करे। विंडसर रोड 20 नंबर कोठी पर बहुत सारी महिलाएं अंदर मौजूद थी। जिस घर में ढेर सारी महिलाएं मौजूद थीं वो घर परवेश वर्मा का बताया जा रहा है। घर के अंदर से निकलने वाली महिलाओं का कहना है कि उन्हें बताया गया था कि यहां पर पैसे बांटे जा रहे हैं। लाडली योजना के तहत भाजपा 1100 रुपए दे रही है। कई महिलाओं का कहना है कि उनको वोट देने के लिए भी कहा गया। महिलाओं ने बताया कि जीतने के बाद अगले महीने से उन्हें 2500 रुपए दिए जाएंगे। यह महिलाएं आसपास की बस्तियों की रहने वाली है। महिलाओं ने अपने कार्ड और नोटों को कैमरे के सामने दिखाया। एक महिला ने कहा, “हमें यह पैसे योजना के तहत मिले हैं और यह पहली बार है जब हमें ऐसा कुछ दिया गया है।” महिलाओं ने बताया कि करीब 250-300 महिलाओं को यह राशि दी गई है। हालांकि, महिलाओं ने यह भी स्पष्ट किया कि उनसे वोट देने के लिए कुछ नहीं कहा गया, लेकिन उन्होंने खुद कहा कि वे बीजेपी को ही वोट देंगी।
वाजपेयी जी के दिखाए रास्ते पर देश को आगे ले जा रहे पीएम मोदी : कार्तिकेय शर्मा
25 Dec, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंबाला । भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर अंबाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस मौके राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। इस दौरान सांसद शर्मा ने बेहतरीन कार्य करने वाले स्कूलों को विशेष सम्मान भी दिया।
दरअसल बुधवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की 100वीं जन्म जयंती है। इस सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। इस कड़ी में अंबाला में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद शर्मा मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए। सांसद शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्प अर्पिता कर उन्हें नमन किया। इस दौरान लोगों को संबोधित कर राज्यसभा सांसद शर्मा ने कहा वाजपेयी जी ने भारत को विकसित भारत बनाने की नींव रखी आज देश उन्ही के दिखाए रास्ते पर चल रहा है। उन्होंने कहा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वे प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में तेजी से कार्य कर रहा है।
किसानों के आंदोलन पर सांसद शर्मा ने कहा कि किसान हमारा अभिन्न अंग है सरकार किसानों से लगातार बातचीत कर रही है। जल्द कोई हल निकलेगा। वहीं हरियाणा सरकार द्वारा 24 फसलों पर एमएसपी की नोटिफिकेशन जारी किए जाने पर सांसद शर्मा ने कहा आंदोलन पंजाब से शुरू हुआ, लेकिन पंजाब सरकार ने कोई कदम किसानों के लिए नहीं उठाया। जबकि हरियाणा सरकार ने किसानों को 24 फसलों पर एमएसपी की घोषणा कर उनकी नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है।
शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी
25 Dec, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआईएम पूरे दमखम से चुनाव लड़ रही है। इस बीच सूत्रों ने बताया कि एआइएमआईएम सीलमपुर विधानसभा सीट से शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है। शाहरुख पठान दिल्ली दंगा मामले में आरोपी है। इससे पहले एआइएमआईएम दिल्ली दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दे चुकी है। दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसको लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इनका एक ही मकसद है दिल्ली की शांति को भंग करो। दिल्ली में जो सौहार्द है, उसे खराब करो। एआइएमआईएम दिल्ली के अध्यक्ष शोएब जमई ने एक्स पर लिखा, पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मेरी मुलाकात हुई। दिल्ली मजलिस (एआइएमआईएम) का एक डेलिगेशन उनके परिवार से मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है। शाहरुख पठान ने दिल्ली दंगों के दौरान जाफराबाद-मौजपुर इलाके में पुलिस पर बंदूक तान दी थी। तब इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। वो हेड-कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानने और रोहित शुक्ला नामक व्यक्ति की हत्या की कोशिश के दो मामलों में आरोपी है और अभी तिहाड़ जेल में बंद है। सीलमपुर से आप ने चौधरी जुबैर अहमद को टिकट दिया है। कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इस सीट पर लगातार दो बार से आप जीत दर्ज कर रही है। इससे पहले ये सीट कांग्रेस के कब्जे में रही है।
AAP सरकार की महिला सम्मान राशि... अमृता फडणवीस ने ऐसा क्यों कहा- 'लाडली बहन योजना' बहुत सुंदर है लेकिन
25 Dec, 2024 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने मंगलवार को ना सिर्फ ‘लाडली बहन योजना’ की तारीफ की, बल्कि उन्होंने वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने की उठ रही मांग पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में ‘लाडली बहन योजना’ की प्रशंसा करते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार को और दूरगामी प्रयास के पहल की बात कही.
महाराष्ट्र के ‘लाडली बहन योजना’ के तर्ज पर दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा महिला सम्मान राशि के तहत महिलाओं के खाते में 2,100 रुपये दिए जाने के सवाल पर अमृता फडणवीस ने कहा, “लाडली बहन योजना बहुत सुंदर है. आर्थिक दृष्टि से जो स्त्रियां अभी सशक्त नहीं हैं, उनके लिए यह योजना बहुत अच्छी है. लेकिन उसके आगे भी हमें सोचना चाहिए कि लंबे समय में स्त्रियां खुद के पैरों पर कैसे खड़ी हो सकती हैं?”
वक्फ बोर्ड के तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने की मांग को लेकर दो दिन के लिए तमाम मंदिरों के ट्रस्टियों की बैठक को लेकर अमृता फडणवीस ने कहा, “कानून के अंदर और सरकार के गाइडलाइन के अंदर अगर ऐसा ट्रस्ट बनता है तो इसमें कोई खराबी नहीं है क्योंकि हम सब सनातनी हैं.”
लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के परभणी दौरे पर मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को इसका जिम्मेदार ठहराए जाने पर मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी पर चर्चा करके आप मेरा और अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. ऐसी बहुत सारी चीजें हैं, जिसमें दिमाग होता है, उस पर बात कहना बेहतर होगा.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र के परभणी पहुंचकर और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी. राहुल गांधी ने मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी और विजय वाकोडे के परिवारों से मुलाकात कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. सोमनाथ सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी 15 दिसंबर को कथित तौर पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी.
दिल्ली में बीजेपी किसको देगी टिकट, तय हो गया फार्मूला
25 Dec, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के कैंडिडेट का ऐलान इसी हफ्ते होने की संभावना है. रणनीति तय करने के लिए मंगलवार सुबह पहले आरएसएस के साथ बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठक हुई. शाम को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी संगठन मंत्रियों के साथ रणनीति पर चर्चा की. सूत्रों के मुताबिक, इसमें टिकट वितरण और चुनाव लड़ने का फार्मूला तय कर लिया गया है. कुछ नाम भी चर्चा में आए हैं, माना जा रहा है कि इनमें से कुछ का तो टिकट फाइनल है. टिकट की दौड़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद और दिल्ली इकाई के कई शीर्ष पदाधिकारी शामिल हैं. भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति सूची पर आखिरी मुहर लगाएगी. बीजेपी की दिल्ली इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि समिति की बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है. लेकिन राज्य चुनाव समिति ने हर विधानसभा क्षेत्र से 3-4 संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार कर ली है. इसे केंद्रीय नेतृत्व के पास भेजा जाएगा और इसी में से आखिरी नाम का ऐलान होगा.
हर्षवर्धन-मीनाक्षी लेखी पर कतार में
पार्टी नेताओं ने दावा किया कि टिकट चाहने वाले शीर्ष दावेदारों में पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और कस्तूरबा नगर से मीनाक्षी लेखी का नाम शामिल है. हर्षवर्धन को कृष्णा नगर विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है तो वहीं कस्तूरबा नगर से मीनाक्षी लेखी को कैंडिडेट बनाने की बात चल रही है. पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने पहले ही दावा किया है कि सीनियर लीडर्स ने उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी करने के लिए कहा है. इस सीट से अरविंद केजरीवाल भी चुनावी मैदान में होंगे.
आतिशी के खिलाफ होगा कौन
साउथ दिल्ली के दिग्गज बीजेपी नेता और पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को कालकाजी से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. उनके सामने मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. टिकट की दौड़ में दिल्ली भाजपा के कई प्रमुख पदाधिकारियों के साथ-साथ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और महापौर भी शामिल हैं. मालवीय नगर सीट से दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय दावा कर रहे हैं. दिल्ली भाजपा के एक अन्य पूर्व अध्यक्ष आदेश गुप्ता पिछले दो वर्षों में निर्वाचन क्षेत्र में अपने काम का हवाला देते हुए नई दिल्ली सीट से टिकट मांग रहे हैं.
सभी बड़े नेता होंगे मैदान में
उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर रवींद्र गुप्ता सदर बाजार सीट से शीर्ष दावेदारों में से एक हैं. एक अन्य पूर्व महापौर जय प्रकाश भी दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं. जय प्रकाश 2020 के चुनावों में आप के सोमदत्त से सीट हार गए थे. दिल्ली भाजपा के महासचिव विष्णु गुप्ता और राज कुमार भाटिया को भी टिकट मिल सकता है. अनुसूचित जाति (एससी) मोर्चा के अध्यक्ष मोहन लाल गिहारा मादीपुर आरक्षित सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक बताए जाते हैं.
अवध ओझा ने केजरीवाल को भगवान बता दिया, उनके पीछे समाज के कंस पड़ गए
25 Dec, 2024 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति के मैदान में उतरे मशहूर शिक्षक अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को भगवान बता दिया है। पटपड़गंज सीट से आप के उम्मीदवार ओझा ने केजरीवाल को कृष्ण का अवतार बताया है। उन्होंने कहा कि समाज के कंस उनके पीछे पड़ गए हैं। ओझा ने कहा कि लोग केजरीवाल के पीछे इसलिए पड़े हैं कि कहीं वे 2029 में प्रधानमंत्री ना बन जाए।
ओझा ने यह बयान दिया जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ओझा ने कहा, केजरीवाल जी निश्चित तौर पर भगवान हैं, मैं कह ही चुका हूं कृष्ण के अवतार हैं। जब भी कोई व्यक्ति समाज बदलने की कोशिश करता है और जब भी कोई व्यक्ति गरीबों का मसीहा बनने की कोशिश करता है, तब समाज के कंस उसके पीछे पड़ जाते हैं। समाज के कंस नहीं चाहते कि कोई गरीबों के लिए काम करे, मजलूमों के लिए काम करे। सताए हुए लोगों के लिए काम करे।
आप के प्रत्याशी ओझा ने कहा कि केजरीवाल दूरदर्शी हैं और उनमें भगवान के लक्षण हैं। उन्होंने कहा, दिल्ली की जो स्थिति है वह उदाहरण बनती जा रही है पूरे भारत के लिए। सबकी हालत इसलिए खराब है कि 2029 में कहीं केजरीवाल प्रधानमंत्री ना बन जाएं। निश्चित तौर पर लोग उनके पीछे पड़े हुए हैं। वो बिल्कुल भगवान हैं, एकदम मैं तो कहता हूं वे भगवान हैं। शिक्षा फ्री कर दी।
भाजपा ओझा के बयान पर आपत्ति जाहिर कर हिंदुओं की आस्था के साथ मजाक बताया। दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता प्रीति अग्रवाल ने लिखा कि आप नेता द्वारा भ्रष्ट केजरीवाल को श्री कृष्ण जी जैसा बताया जाना शर्मनाक और अस्वीकार्य है। आम आदमी पार्टी हिंदुओं की आस्था का मजाक बनाने से कभी नहीं कतराती है।
भागवत के बयान पर फिर नाराज हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य, वे हिंदू धर्म के प्रमुख नहीं
25 Dec, 2024 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर देश का संत समाज उबल रहा है। इस बीच जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने फिर संघ प्रमुख भागवत के बयान पर अपना विरोध दर्ज कराया है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, वह किसी संगठन के प्रमुख हो सकते हैं, लेकिन वे हिंदू धर्म के प्रमुख नहीं हैं कि उनकी बात हम मानते रहें। वह हमारे अनुशासक रहे हैं, हम उनके अनुसार नहीं चल सकते। जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, “मैं बीस बार कह रहा हूं कि हिन्दू धर्म की व्यवस्था के लिए वे ठेकेदार नहीं हैं। हिंदू धर्म की व्यवस्था हिन्दू धर्म के आचार्यों के हाथ में है। संपूर्ण भारत के भी वे प्रतिनिधि नहीं हैं।”इस मौके पर रामभद्राचार्य ने कहा कि जो हमारी ऐतिहासिक वस्तुएं हैं, वह हमें मिलनी ही चाहिए और हमें लेनी भी चाहिए, चाहे जैसे मिले। भले इसके लिए साम, दाम, दंड, भेद क्यों न अपनाना पड़े। रामभद्राचार्य के अलावा और कई संतों ने भी भागवत के बयान की आलोचना की है। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी भागवत के उस बयान पर उनकी आलोचना की है जिसमें उन्होंने कहा था कि हर जगह मंदिर ढूंढ़ने की इजाजत नहीं दी सकती।
बता दें कि भागवत ने पुणे में कहा , “धर्म प्राचीन है और धर्म की पहचान से ही राम मंदिर बनाया गया है। यह सही है, लेकिन सिर्फ मंदिर बन जाने से कोई हिंदुओं का नेता नहीं बन सकता। हिंदू धर्म सनातन धर्म है और इस सनातन और सनातन धर्म के आचार्य सेवाधर्म का पालन करते हैं। यह मानव धर्म की तरह सेवा धर्म है। सेवा करते समय हमेशा चर्चा से दूर रहना हमारा स्वभाव है।”
उन्होंने कहा, “जो लोग बिना दिखावे के लगातार सेवा करते हैं, वे सेवा की इच्छा रखते हैं। सेवा धर्म का पालन करते हुए हमें अतिवादी नहीं होना चाहिए और देश की परिस्थिति के अनुसार मध्यम मार्ग अपनाना चाहिए। मानव धर्म ब्रह्मांड का धर्म है और इसे सेवा के माध्यम से प्रकट किया जाना चाहिए। हम विश्व शांति की घोषणा करते हैं, लेकिन अन्य जगहों पर अल्पसंख्यकों की क्या स्थिति है? इस पर ध्यान देना जरूरी है।