राजनीति
ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र पांच फरवरी से
20 Jan, 2024 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र पांच फरवरी से शुरू होगा। अधिसूचना में शुक्रवार को इसकी जानकारी दी गई। संसदीय कार्य मामलों के विभाग के अधिकारी ने बताया कि सत्र 13 फरवरी तक चलेगा, इसमें पांच दिन काम होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल रघुबर दास के संबोधन के साथ होगी। वित्त मंत्री बिक्रम केशरी अरुखा आठ फरवरी को 2024-25 वित्त वर्ष के शुरुआती चार महीनों के लिए अंतरिम बजट पेश करने वाले हैं। लेखानुदान के लिए विनियोग विधेयक नौ फरवरी को पेश होगा। राज्य विधानसभा के लिए चुनाव से पहले मौजूदा विधानसभा का यह अंतिम सत्र होगा। देश में लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य विधानसभा के चुनाव होंगे। चार दिवसीय शीतकालीन सत्र के बाद 24 नवंबर को सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
अखिलेश का ऐलान, यूपी में 7 सीटों पर लड़ेगी राष्ट्रीय लोक दल
20 Jan, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के सियासी हलकों से बड़ी खबर सामने आ रही है। 2024 के आम चुनाव में एनडीए सरकार के खिलाफ बने इंडिया गठबंधन की दो पार्टियां समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच सीटों को लेकर समझौता हो गया है। यूपी में सपा-रालोद को 7 सीटें देगी। इसका मतलब साफ है कि रालोद उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सपा प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के बीच हुई मुलाकात के बाद ये फैसला हुआ है।
अखिलेश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल और सपा गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं! अखिलेश के ट्वीट को रिट्विट कर चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!
सपा और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बैठक हुई और इसमें दोनों दलों के बीच सीटों की संख्या को लेकर चर्चा भी हुई। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने 20 सीटें मांगी है। सीटों की सूची पर भी चर्चा हुई है। दोनों पार्टियों ने फिर से मिलने और सीटों पर बातचीत करने का फैसला किया है। लेकिन कोई फाइनल हल नहीं निकल सका है।
ठाकरे गुट के नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई हुई तेज
20 Jan, 2024 09:55 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी महाराष्ट्र में विपक्ष को फंसाने की कोशिश करती नजर आ रही है. ठाकरे गुट के विधायक रवींद्र वायकर, सचिव सूरज चव्हाण और विधायक राजन साल्वी के बाद अब मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेंडणेकर ईडी की रडार पर आ गई हैं और जल्द ही पूछताछ के घेरे में फंस सकती हैं। दरअसल कोविड काल में मुंबई महानगरपालिका में हुए बॉडी बैग घोटाला मामले में शुक्रवार को ईडी ने उन्हें समन किया है. पेंडणेकर को गुरुवार को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा गया है. आपको बता दें कि मुंबई की पूर्व महापौर किशोरी पेडनेकर पर कोरोना काल के दौरान मुंबई मनपा में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया है. कोविड काल में टेंडर प्रक्रिया में बड़ा घोटाला हुआ है. आरोप है कि इसमें किशोरी पेंडणेकर भी शामिल हैं. इस मामले की जांच ईडी कर रही है. ईडी ने दावा किया है कि मुंबई में मृत कोविड मरीजों को ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला बॉडी बैग 2,000 रुपये के बजाय 6,800 रुपये में खरीदा गया था. ईडी का आरोप है कि यह ठेका तत्कालीन महापौर के निर्देश पर दिया गया था. किशोरी पेंडणेकर कोविड काल में मुंबई की महापौर थीं. मामले की जांच करते हुए ईडी ने पिछले साल 21 जून को पूरे राज्य में छापेमारी की थी. इस छापेमारी में 68 लाख 65 हजार रुपये नकद, 150 करोड़ की अचल संपत्ति सील की गयी. इसके अलावा 15 करोड़ की एफडी और अन्य निवेश भी ईडी को मिले हैं. शुक्रवार को ईडी द्वारा पेंडणेकर को समन भेजे जाने के बाद ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कोई विपक्षी पार्टी नहीं चाहिए. बीजेपी की ओर से मैराथन कार्रवाई जारी है. बीजेपी बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है.
इससे पहले ईडी ने ठाकरे गुट के विधायक रवींद्र वायकर के घर पर छापा मारा है. वायकर के साथ-साथ उनके सहयोगियों और करीबी सहयोगियों के घरों और कार्यालयों पर छापे मारे गए। मुंबई के जोगेश्वरी में भूमि हेराफेरी मामले में ईडी का ट्रायल सत्र शुरू हो गया है. उक्त मामले में ईडी ने कुल 7 जगहों पर छापेमारी की थी. नवंबर 2023 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रविंद्र वायकर और छह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। वायकरों पर जोगेश्वरी में सुप्रीमो क्लब के परिसर का दुरुपयोग करने और वहां एक होटल का निर्माण करते समय तथ्यों को छिपाने का आरोप है।
कोविड काल में मुंबई मनपा में 132 करोड़ के खिचड़ी घोटाले का आरोप लगा था. इसमें सूरज चव्हाण को भी आरोपी बनाया गया था. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी ने दो दिन पहले सूरज चव्हाण को गिरफ्तार किया है.
सपा और आरएलडी में हुआ गठबंधन
20 Jan, 2024 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल में लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन हो गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है। उन्होंने लिखा कि जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं।
आरएलडी का प्रभाव उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाके में है। ऐसे में वह वहां की ज्यादातर सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दोनों के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है, क्यों कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ हाथ मिलाते हुए फोटो शेयर की है। आज कल में दोनों एक साथ मिलकर गठबंधन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। कांग्रेस के साथ सपा का गठबंधन अभी फाइनल नहीं हुआ है। सपा और कांग्रेस में सीटों को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सपा 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए आरएलडी को 7 लोकसभा सीटें देगी। इस बात की पुष्टि आरएलडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने की है। अभी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि आरएलडी किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जयंत चौधरी ने अखिलेश के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैप तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और खुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी बोले-यात्रा का लक्ष्य अन्याय के खिलाफ लडऩा
20 Jan, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जौरहाट। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के छठे दिन राहुल गांधी ने ब्रह्मपुत्र नदी में सफर किया। वे दुनिया के सबसे बड़े नदी द्वीप माजुली पहुंचे। यहां राहुल ने कहा कि भाजपा और आरएसएस देश में आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक अन्याय कर रही है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा का लक्ष्य हर धर्म, हर जाति के लोगों को एकजुट करने के साथ इस अन्याय के खिलाफ लडऩा भी है।
राहुल ने असम में भाजपा की हिमंत बिस्वा सरमा की सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा- असम में देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है। भाजपा देश में नफरत फैलाने के साथ जनता का पैसा लूट रही है। हम भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम का मुद्दा उठाएंगे। मणिपुर में सिविल वॉर का माहौल बना हुआ है। पीएम मोदी आज तक वहां नहीं गए। नगालैंड में पीएम ने बड़े वादे किए थे। वहां के लोग पूछ रहे हैं कि पीएम के वादों का क्या हुआ। ऐसी ही चीजें असम में भी हो रही हैं।
जयराम रमेश ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री बौखलाए हुए हैं, भारत जोड़ो न्याय यात्रा को कोई नहीं रोक सकता। हमने कोई नियम नहीं तोड़ा। असम के सीएम हिमंता बिस्व सरमा पूरी कोशिश कर रहे हैं कि लोग सडक़ पर न आएं और राहुल गांधी को न देख पाएं। उन्हें जो कुछ करना है, करने दीजिए। हमें जो कुछ करना है, वो हम करेंगे।
शंकराचार्य जैसा जीवन जी रहे पीएम मोदी : निशिकांत दुबे
19 Jan, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर दो शंकाराचार्यों की ओर से सवाल उठाने पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी शंकराचार्य जैसा बताया है। गोड्डा से सांसद दुबे का कहना है कि पीएम मोदी भी शंकराचार्य जैसा जीवन जीते हैं और प्राण प्रतिष्ठा से पहले कठिन तप कर रहे हैं।
सांसद दुबे ने कहा, तब कर्म ही प्रधान था, तब इसमें शंकराचार्य की पद्धति हो, शंकराचार्य जी किस आधार पर बहुत सम्मानित हैं, शंकराचार्य परंपरा का हम बहुत सम्मान करते हैं। जैसे शंकराचार्य जी अकेले रहते हैं, समाज के लिए जीते हैं, प्रधानमंत्री भी उसी तरह से हैं। जिस तरह के अनुष्ठान के लिए 11 दिन का उपवास करना चाहिए, उपवास कर रहे हैं। 17-18 के बाद वह पलंग पर नहीं सोने वाले है। उन्होंने नीचे सोने का फैसला किया है। जो एक तपस्वी का जीवन होता है वहीं होता है।
गौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। लेकिन इसमें चार में से एक भी शंकराचार्य शामिल नहीं होने जा रहे हैं। ज्योतिर्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने मंदिर निर्माण का अधूरा बताकर अभी प्राण प्रतिष्ठा पर सवाल उठाए हैं। वहीं, कर्नाटक स्थित श्री श्रृंगेरी शारदा पीठ, गुजरात स्थित द्वारका शारदा पीठ, उत्तराखंड स्थित ज्योतिर्पीठ और ओडिशा स्थित गोवर्धन पीठ के शंकराचार्यों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं। हालांकि, उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा पर आपत्ति नहीं की है।
भावुक हुए पीएम मोदी, मुझे में भी इस तरह के घरों में रहने का मौका मिलता
19 Jan, 2024 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोलापुर । शुक्रवार को महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर भाषण के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने राज्य के लाभार्थियों से बात कर बचपन का जिक्र आते ही उन्होंने कुछ पलों के लिए बीच में ही भाषण रोक दिया। पीएम आवास योजना को लेकर उन्होंने कहा कि काश उन्हें भी बचपन में इस तरह के घर में रहने का मौका मिला होता।
पीएम मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों के लिए, हजारों मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वहां संकल्प आज पूरा हो रहा है। आज पीएम आवास योजना के तहत देश की सबसे बड़ी सोसायटी का लोकार्पण हुआ है। और मैं जाकर देखकर आया कि काश मुझे भी बचपन में इसतरह के घर में रहने का मौका मिला होता।
इतना कहकर पीएम मोदी ने अचानक कुछ पल के लिए भाषण रोक दिया। इसके बाद उन्हें भावुक होकर कहा, ये चीजें देखता हूं, तब मन को इतना संतोष होता है, ये हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं, तब उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। जब मैं इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास करने आया था, तब मैंने आपको गारंटी दी थी कि आपके घरों की चाबी देने भी मैं खुद आऊंगा।इस दौरान पीएम मोदी ने पुरानी सरकारों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। उनके हक का पैसा बिचौलिए लूट जाते थे। पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी।
पीएम मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत की, यात्रा 26 जनवरी से आगे बढ़ाई जाएगी
19 Jan, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दो महीने पूरे होने का उल्लेख करते हुए कहा, “यात्रा का विकास रथ, विश्वास रथ में बदल चुका है और यह विश्वास है कि कोई भी पीछे नहीं छूटेगा।” लाभार्थियों के बीच भारी उत्साह और मांग को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को वीबीएसवाई को 26 जनवरी से आगे,फरवरी तक बढ़ाने का निर्देश दिया है।
15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा के आशीर्वाद से शुरू हुई यह यात्रा एक जन आंदोलन में बदल गई है और अब तक 15 करोड़ लोग इस यात्रा से जुड़ चुके हैं और इसने लगभग 80 प्रतिशत पंचायतों को कवर कर लिया है। पीएम मोदी ने कहा, “विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों तक पहुंच कायम करना था, जो किसी न किसी कारण से अब तक सरकारी योजनाओं से वंचित रहे हैं। मोदी ऐसे लोगों का सम्मान करते हैं और उन्हें महत्व देते हैं जिनकी सभी ने उपेक्षा की है।
प्रधानमंत्री ने सूचित किया कि यात्रा के दौरान 4 करोड़ से अधिक स्वास्थ्य जांच की गईं और 2.5 करोड़ टीबी संबंधी जांच और 50 लाख सिकल सेल एनीमिया संबंधी जांच की गईं। अब तक की यात्रा के दौरान 50 लाख आयुष्मान कार्ड, 33 लाख नए पीएम किसान लाभार्थी, 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड, 25 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन और 10 लाख नए स्वनिधि आवेदन हासिल किए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह संख्या किसी के लिए महज़ आंकड़े हो सकते हैं, लेकिन उनके लिए हर संख्या एक जीवन है। कोई ऐसा है, जो अब तक लाभान्वित होने से वंचित रह गया था। प्रधानमंत्री ने बहुआयामी गरीबी पर नई रिपोर्ट का उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 साल में सरकार के प्रयासों से 25 करोड़ लोग गरीबी के चंगुल से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा, “पिछले 10 वर्षों में हमारी सरकार ने जैसी पारदर्शी व्यवस्था बनाई है, वास्तविक प्रयास किए हैं और जनभागीदारी को बढ़ावा दिया है, उसने असंभव को भी संभव कर दिखाया है।
पीएम मोदी आज अपने महाराष्ट्र दौरे पर करेंगे 1201 करोड़ की परियोजनाओं का भूमिपूजन
19 Jan, 2024 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। शहरों में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने और अपशिष्ट जल के प्रक्रिया के उद्देश्य से अमृत 2.0 अभियान के तहत महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में जल आपूर्ति और प्रक्रिया परियोजनाएं लागू की जा रही हैं। कल्याण-डोंबिवली, उल्हासनगर, भिवंडी-निजामपुर, सतारा, शेगांव और भद्रावती शहरों में जल आपूर्ति की जाएगी, जबकि सांगली शहर में सीवेज परियोजनाओं का भूमि पूजन आज शुक्रवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। 1,201 करोड़ रुपये की ये परियोजनाएं इन शहरों के नागरिकों को स्वच्छ पानी और सीवेज निपटान सुविधाओं की स्थायी आपूर्ति प्रदान करेंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) का वितरण करेंगे.
केंद्र सरकार ने 2015 में देश के शहरों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने और शहर में अपशिष्ट जल का प्रक्रिया करने के उद्देश्य से अमृत अभियान शुरू किया है। 2021 से इस अभियान को और अधिक व्यापक रूप में अमृत 2.0 अभियान के नाम से क्रियान्वित किया जा रहा है। अमृत 2.0 अभियान के तहत परियोजनाएं वर्ष 2026 तक पूरी हो जाएंगी। इस अभियान में प्रदेश के 145 शहरों की 28315 करोड़ रुपये की 312 परियोजनाओं को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. इस अभियान के माध्यम से 41.47 लाख भवनों को नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ जल आपूर्ति और 38.69 लाख भवनों को सीवेज सुविधा प्रदान की जाएगी। इस अभियान के माध्यम से शहर में झील पुनरुद्धार और पार्क विकास परियोजनाएं भी लागू की जाएंगी और इससे शहर के नागरिकों को लाभ होगा। लोकार्पित होने वाली सात शहरों की परियोजनाओं में भिवंडी-निजामपुर में जल आपूर्ति परियोजना की प्रस्तावित लागत 426.04 करोड़ रुपये है और इससे 84 हजार 500 नए नल जोड़कर 1 लाख 77 हजार 087 घरों को लाभ मिलेगा. इस परियोजना की प्रसंस्करण क्षमता 143 एमएलडी है। शेगांव में जल आपूर्ति परियोजना की प्रस्तावित लागत 161.97 करोड़ रुपये है और इस परियोजना से 2662 से अधिक नए कनेक्शनों के माध्यम से 12 हजार 920 परिवार लाभान्वित होंगे। इस परियोजना में जल प्रक्रिया की क्षमता को 11 एमएलडी बढ़ाकर 34.89 एमएलडी पानी की आपूर्ति की जाएगी। उल्हासनगर में जल आपूर्ति परियोजना के माध्यम से 40 हजार 709 नए नल जोड़कर 46 हजार 840 घरों को लाभ मिलेगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 126.58 करोड़ रुपये आने का अनुमान है. सतारा में जल आपूर्ति संयंत्र की उपचार क्षमता 15 एमएलडी बढ़ जाएगी और 7328 नए कनेक्शन के माध्यम से 50 हजार 454 घरों को लाभ मिलेगा। इस प्रोजेक्ट पर 102.56 करोड़ रुपये खर्च होंगे. कल्याण-डोंबिवली में 77.58 करोड़ रुपये की जल आपूर्ति परियोजना के माध्यम से 1000 नए नल उपलब्ध कराए जाएंगे और 12 हजार 100 घरों को इसका लाभ मिलेगा। वहीं, चंद्रपुर जिले के भद्रावती में जल आपूर्ति परियोजना में 5980 नए जल कनेक्शन के माध्यम से 7314 परिवारों को लाभ होगा। इस परियोजना की जल उपचार क्षमता 7.79 एमएलडी बढ़ जाएगी और इस परियोजना की लागत 52.87 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है।
सांगली में सीवेज प्रबंधन परियोजना की प्रस्तावित लागत 253.41 करोड़ रुपये है और इससे 41 हजार 277 नए कनेक्शनों के माध्यम से 1 लाख 4 हजार 172 घरों को लाभ होगा। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 59 एमएलडी बढ़ाने पर जोर दिया गया है. कोविड 19 के प्रकोप के बाद स्ट्रीट वेंडरों को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने के लिए तत्काल कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करने के लिए पीएम स्व-निधि योजना लागू की गई थी। केन्द्र प्रायोजित यह योजना 17 जून 2020 से राज्य में सफलतापूर्वक क्रियान्वित की जा रही है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा राज्य को दिया गया छह लाख 60 हजार का लक्ष्य नवंबर के अंत तक पूरा होने के कारण केंद्र ने 22 नवंबर 2023 को संशोधित लक्ष्य दिया है. इसके मुताबिक सोलापुर शहर में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रतिनिधि रूप में इस योजना के लाभार्थियों को ऋण वितरित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री 20-21 जनवरी को तमिलनाडु में कई मंदिरों में दर्शन करने जाएंगे
19 Jan, 2024 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20-21 जनवरी, 2024 को तमिलनाडु में कई महत्वपूर्ण मंदिरों में दर्शन करने जाएंगे। प्रधानमंत्री 20 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री इस मंदिर में विभिन्न विद्वानों से कम्ब रामायणम के छंदों का पाठ भी सुनेंगे। इसके बाद, प्रधानमंत्री दोपहर करीब 2 बजे रामेश्वरम पहुंचेंगे और श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। पिछले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री की कई मंदिरों की यात्रा के दौरान देखी जा रही प्रथा को जारी रखते हुए, जिसमें वे विभिन्न भाषाओं (जैसे मराठी, मलयालम और तेलुगु) में रामायण पाठ में भाग लेते हैं, इस मंदिर में भी प्रधानमंत्री श्री रामायण पारायण कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में आठ अलग-अलग पारंपरिक मंडलियां संस्कृत, अवधी, कश्मीरी, गुरुमुखी, असमिया, बांग्ला, मैथिली और गुजराती में रामकथा (श्री राम की अयोध्या वापसी के प्रसंग का वर्णन) का पाठ करेंगी। यह भारतीय सांस्कृतिक लोकाचार और भावनाओं के अनुरूप है, जो एक भारत श्रेष्ठ भारत के मूल में है। श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में प्रधानमंत्री भजन संध्या में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 21 जनवरी को धनुषकोडी के कोठंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। वे धनुषकोडी के पास अरिचल मुनाई भी जाएंगे, जिसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था।
पीएम मोदी ने कहा, आप खेती में संभावनाओं का सशक्त उदाहरण हैं
19 Jan, 2024 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस कार्यक्रम में देश भर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के हजारों लाभार्थी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक और स्थानीय स्तर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सबसे पहले प्रधानमंत्री की बातचीत करीमनगर, तेलंगाना के किसान एम मल्लिकार्जुन रेड्डी से हुई, जो पशुपालन और बागवानी भी करते हैं। रेड्डी बीटेक स्नातक हैं और खेती से पहले वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते थे। रेड्डी ने अपनी यात्रा के बारे में बताया कि शिक्षा ने उन्हें एक बेहतर किसान बनने में मदद की। वह एक एकीकृत पद्धति का अनुसरण कर रहे हैं जिसके तहत वह पशुपालन, बागवानी और प्राकृतिक खेती कर रहे हैं। इस पद्धति का मुख्य लाभ उनको होने वाली नियमित दैनिक आमदनी है। वह औषधीय खेती भी करते हैं और पांच धाराओं से आय प्राप्त कर रहे हैं। पहले वह पारंपरिक एकल पद्धति से खेती करने पर प्रतिवर्ष 6 लाख रुपये कमाते थे, वहीं अब एकीकृत पद्धति से वह प्रतिवर्ष 12 लाख रुपये कमा रहे हैं, जो उनकी पिछली आय से दोगुना है। रेड्डी को आईसीएआर सहित कई संस्थाओं और पूर्व उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। वह एकीकृत और प्राकृतिक खेती का प्रचार-प्रसार भी कर रहे हैं और आसपास के इलाकों में किसानों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, ड्रिप सिंचाई सब्सिडी और फसल बीमा का लाभ उठाया है। प्रधानमंत्री ने उनसे केसीसी पर लिए गए ऋण पर अपनी ब्याज दर की जांच करने के लिए कहा क्योंकि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ब्याज सब्सिडी प्रदान करती है।
जहां प्रधानमंत्री नहीं थे, फिर भी पूरा सभागार मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा!
18 Jan, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टोंक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं उनका स्वागत मोदी-मोदी के नारों के साथ होता है। यहां मामला कुछ अलग था, पीएम नहीं थे बस उनका नाम आया तब भी सभागार मोदी-मोदी से गूंज उठा। ऐसा तब हुआ जब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उनका नाम लिया। इस पर धनखड़ का रिएक्शन दिलचस्प था। उपराष्ट्रपति धनखड़ टोंक के वनस्थली विद्यापीठ में 40वें दीक्षांत समारोह में पहुंचे थे। सभागार में बड़ी संख्या में छात्र और शिक्षक मौजूद थे। उपराष्ट्रपति ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की। उन्होंने जैसे ही प्रधानमंत्री का नाम लिया। छात्र उत्साहित हो गए और समर्थन में मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। पीएम के प्रति छात्रों के समर्थन को देखकर उपराष्ट्रपति मुस्कुराते रहे और फिर उन्होंने पीएम का नाम दोहराकर छात्रों को एक बार फिर मोदी-मोदी का मौका दिया। कार्यक्रम का यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। उपराष्ट्रपति ने कहा, प्रधानमंत्री जी ने... तभी छात्र मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इस पर मुस्कुराते हुए धनखड़ ने फिर कहा, श्रीमान नरेंद्र मोदी जी ने।: छात्रों ने तालियां बजाते हुए दोबारा शोर किया। फिर उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री बनते ही एक बात समझ ली कि विकास की कुंजी, प्रगति की गंगा आपसे निकलती है।
असम पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा
18 Jan, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुवाहाटी । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा असम पहुंच गई है। इस दौरान यात्रा के असम में प्रवेश पर नागालैंड से असम को झंडा सौंपा गया। अपने संबोधन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में सिविल वॉर का माहौल बना हुआ। लेकिन प्रधानमंत्री मणिपुर नहीं गए हैं। नागालैंड में उन्होंने बड़े वादे किए थे। लोग आज पूछ रहे हैं प्रधानमंत्री के वादे का क्या हुआ, शायद हिंदुस्तान की सबसे भ्रष्ट सरकार असम में चलती है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा, शंकर देव जी की विचारधारा की यात्रा है। जो असम का इतिहास है, हम उसे फिर से दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शंकर देव जी ने सबको रास्ता दिखाया, लोगों को जोड़ने का काम किया और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। उसी रास्ते पर आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है। राहुल गांधी बोले कि मैं नागालैंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और नागालैंड की पूरी टीम का धन्यवाद करना चाहता हूं। आपने नागालैंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बहुत ही अच्छी तरह से चलाया और हमें अच्छा सहयोग मिला हैं। कांग्रेस सांसाद राहुल गांधी ने उम्मीद जताई है कि असम में भी यात्रा को वैसा ही सहयोग और प्यार भरा समर्थन मिलेगा।
शिवराज पहुंचे शंकराचार्य की जन्मस्थली कालड़ी, बोले-आदि गुरु ने पूरे भारत को जोड़ने का काम किया
18 Jan, 2024 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कालड़ी । पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे केरल में आदि गुरु शंकराचार्य जी के जन्मस्थली कालड़ी केरल पहुंचे। उन्होंने आदि गुरु के दर्शन पूजन कर मंदिर में पौधारोपण किया। पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि, आज आदि गुरु शंकराचार्य जी की जन्मभूमि पर आया हूं। यहीं उनका जन्म हुआ था और यहीं से वह गुरु की खोज में पदयात्रा करते हुए ओम्कारेश्वर की तरफ निकले थे। उन्होंने कहा कि ओंकारेश्वर में उनको गुरु मिले थे और वहीं से उन्होंने सन्यास लेकर भारत भ्रमण शुरू किया था। आदि गुरु शंकराचार्य जी के कारण ही भारत सांस्कृतिक रूप से एक है। आदि गुरु ने पूरे भारत को जोड़ने का काम किया। शिवराज ने कहा कि ओम्कारेश्वर में जहां आदि गुरु जी को गुरु मिले वहां उनका भव्य स्टेच्यू ऑफ वननैस बन गया है। एकात्म धाम का निर्माण हो रहा है। पूर्व सीएम ने कहा कि यहीं से संदेश जाता है संघर्ष नहीं समन्वय, घृणा नहीं प्रेम, शांति सारे भेदभाव मिट जाएं। उन्होंने कहा कि उन्होंने वह काम प्रारंभ किया था, सीएम मोहन यादव जी की टीम उसे काम को आगे बढ़ाएगी और दुनिया को संदेश देगी। पूर्व सीएम शिवराज केरल में चिंतावगमन कोट्टायम में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे कोट्टायम शहर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लेंगे।
कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग पर कहां तक पहुंची बात दोनों के लिए कितना जरूरी है गठबंधन
18 Jan, 2024 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के लिए कांग्रेस की अन्य दलों के साथ बातचीत जारी है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस नेताओं के बीच कई दौर की बैठक हो चुकी है। दोनों दलों ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की मंशा भी जाहिर की, लेकिन किन-किन राज्यों में आप-कांग्रेस साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, अभी यह तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच चडीगढ़ मेयर चुनाव के लिए कांग्रेस-आप का गठबंधन तय हो गया है। भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक साथ आ गई है। एक-दूसरे के घोर प्रतिद्वंदी रहे दोनों दलों का चंडीगढ़ में पहली बार ऐसा गठबंधन हुआ है। हालांकि, दोनों दलों के ओर से साफ किया गया कि यह गठबंधन केवल मेयर चुनाव के लिए ही हुआ है, लोकसभा चुनाव के लिए नहीं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-आप नेताओं के बीच कई बार बैठक हो चुकी है। कुछ दिन पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की थी। उस दौरान आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वहां पर मौजूद थे। हालांकि अभी तक दोनों दलों के बीच बातचीत की तस्वीर साफ नहीं हो सकी। कांग्रेस-आप नेताओं की बैठक के बाद 09 जनवरी को दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दोनों दलों के बीच गठबंधन पर बातचीत शुरू हो गई है। हमने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और गुजरात में गठबंधन में चुनाव लड़ने पर अपना रुख रखा। अब तक सकारात्मक चर्चा हुई है। ध्यान देने वाली बात है कि आप के लिए लोकसभा चुनाव में गठबंधन कांग्रेस के जितना ही महत्वपूर्ण है। इसीलिए आम आदमी पार्टी बहुत सावधानी से इस मामले में आगे बढ़ रही है। शायद यही कारण है कि आप इस मुद्दे पर बयानबाजी से बच रही है। बड़ी बात है कि लोकसभा की दिल्ली में सात सीटें हैं। पिछली दो बार से इन सीटों पर भाजपा भारी मताें से जीत रही है। दिल्ली की सरकार में सत्ता में होने के बाद भी आप को दोनों बार एक भी सीट नहीं मिल सकी है, सीट मिलना तो दूर इतने भी वोट उनके प्रत्याशियों को नहीं मिल सके हैं कि वे भाजपा को टक्कर तब दे पाते। जिस मतदाता ने दिल्ली में आप की सरकार भारी मतों से दो-दो बार बनवाई उसी मतदाता ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट दे दिया। पूर्व की स्थित पर नजर डालें तो 2014 के लोकसभा चुनाव के हालात देखने के बाद 2019 में आप ने यह कोशिश शुरू की, कांग्रेस के साथ गठबंधन कर लिया जाए।