देश
दिव्या पाहुजा मर्डर केस में होटल मालिक समेत 2 गिरफ्तार
4 Jan, 2024 07:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गुरुग्राम । गैंगस्टर संदीप गाड़ौली की कथित प्रेमिका और मॉडल दिव्या पाहुजा (27 साल) की गुरुग्राम के होटल में हत्या कर दी गई। मृतका संदीप की मुंबई में हुए एनकाउंटर मामले में आरोपी थी। इस मामले में गुरुग्राम डीएसपी क्राइम विजय प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी दी। उन्होंने कहा, '2 जनवरी की शाम पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवती का शव बस स्टैंड के पास होटल सिटी प्वाइंट के पास मिला है। सीसीटीवी से पता चला कि लड़की की डेड बॉडी होटल से तीन लोगों द्वारा हटाया गया। मामले में होटल के मालिक अभिजीत सहित वहां काम करने वाले दो कर्मचारी हेमराज और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया।
हत्या में इस्तेमाल कार बरामद
दिव्या पाहुजा की हत्या में इस्तेमाल बीएमडब्ल्यू कार को पुलिस ने बरामद कर लिया। इसी कार का इस्तेमाल शव को ठिकाने लगाने में किया गया था। पुलिस ने बताया कि मृतका आरोपी अभिजीत के संपर्क में थी। अभिजीत ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दिव्या पाहुजा के पास उसकी अश्लील फोटोज थीं। जिससे वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी।
रूम नंबर 111 में मिले खून के निशान
अभिजीत ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 2 जनवरी को सुबह वह होटल के कमरा नंबर 111 में थे। आरोपी दिव्या के मोबाइल से अश्लील फोटो डिलीट करवाना चाहता था, लेकिन मृतका ने मोबाइल का पासवर्ड नहीं बताया। इस पर अभिजीत ने पाहुजा की गोली मारकर हत्या कर दी। सीसीटीवी फुटेज में रात्रि करीब पौने 11 बजे अभिजीत व एक व्यक्ति शव को कंबल में लपेटकर ले जाते दिखे हैं।
आरपीएससी के 9 पदों के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन 4 फरवरी तक कर सकेंगे
4 Jan, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजमेर । राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सोमवार को लॉ मेकर के 9 पदों की सूचना आयोग की वेबसाइट पर दी गयी है। आयोग सचिव ने बताया कि उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 फरवरी तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों को आयोग के ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल के सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थी के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी और समकक्ष परीक्षा एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आईडी में से किसी एक आईडी प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंट अपलोड करना अनिवार्य है।
जिन अभ्यर्थियों की ओर से पूर्व में वन टाइम रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है वे अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन संख्या के आधार पर ऑनलाइन आवेदन करें। अभ्यर्थी की ओर से वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने के बाद ओटीआर प्रोफाइल में स्वयं के नाम, पिता के नाम, जन्म तिथि, लिंग, सैकण्डरी, समकक्ष परीक्षा का विवरण एवं आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आईडी विवरण में किसी भी प्रकार का संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व जनाधार, आधार कार्ड, एसएसओ प्रोफाइल में अंकित विवरण का शैक्षणिक दस्तावेजों में अंकित प्रविष्टियों से सावधानी पूर्वक मिलान सुनिश्चित कर लेवें। इनमें कोई अंतर होने पर आवश्यक संशोधन कराने के बाद के बाद ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन व आवेदन फार्म भरने की कार्यवाही करें। एक बार परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, प्रमाण-पत्रों से संबंधित एवं अन्य सूचनाओं के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध सामान्य दिशा निर्देश तथा संबंधित सेवा नियमों का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेवें। किसी भी प्रकार के मार्गनिर्देशन, सूचना तथा स्पष्टीकरण के लिए आयोग के स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष पर संपर्क किया जा सकता है।
प्रसिद्ध तिरुमला तिरुपति मंदिर के पास तीन लाख करोड़ रुपये की संपत्ति
4 Jan, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। देश में एक ऐसा मंदिर हैं, जिसके पास करीब तीन लाख करोड़ रुपये की संपत्ति है। आप इसका अनुमान इससे लगा सकते हैं कि टाटा मोटर्स और टाटा स्टील की बाजार पूंजी क्रमशः2.63 लाख करोड़ और 1.71 लाख करोड़ रुपये है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं दुनिया में प्रसिद्ध तिरुमला तिरुपति देवस्थानम की। इस मंदिर में हर दिन लगभग तीन से चार करोड़ रुपये का चढ़ावा हुंडी के जरिए आता है। मंदिर की मासिक आय 100 करोड़ से ज्यादा है। 2023 में तिरुमाला मंदिर को हुंडी के जरिए 1398 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। यह रकम भक्तों द्वारा सिर्फ हुंडी के जरिए समर्पित राशि है। मंदिर के पास आय के कई अन्य साधन भी हैं।
दरअसल तिरुमाला तिरुपति ने सन 2022 में एक श्वेत पत्र जारी किया था। इस श्वेत पत्र के अनुसार तिरुमला देवस्थानम की कुल संपत्ति 2.5 लाख करोड़ रुपये थी। श्वेत पत्र को जारी हुए 14 महीने हो चुके हैं। मौजूदा समय में अनुमान लगाया जा सकता है कि तिरुमाला की कुल संपत्ति करीब 3 लाख करोड़ रुपये है। तिरुमला की संपत्ति भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध कई प्रमुख कंपनियों के बाजार पूंजीकरण से भी अधिक है।
तिरुमाला की आय सचिन और कोहली की वार्षिक आय से भी अधिक है। जानकारी के मुताबिक सचिन की सालाना आय 1300 करोड़ रुपये के करीब है, वहीं कोहली की सालाना आय 1000 करोड़ रुपये है। भक्त इस मंदिर में उपहार भी भेंट करते हैं। इनके अलावा भक्तों द्वारा मुंडन करवाया जाता है। उनके केश बेचे जाते हैं। इससे भी मंदिर को आय होती है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज मिलता है। तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा संचालित कई ट्रस्टों को भक्त सालाना करोड़ों का दान देते हैं।
मंदिर की संपत्ति के अनुसार तिरुमला के पास 11,225 किलोग्राम सोना है। यह बैंकों में जमा है। 17,816 करोड़ रुपये की नकदी भी बैंक में जमा है। इन जमाओं पर अर्जित ब्याज को अन्य आय के रूप में दिखाया जाता है। तिरुमला में भगवान को सजाने के लिए इस्तेमाल किए गए सोने के आभूषणों का वजन 1.2 टन है। यहां 10 टन चांदी के आभूषण भी हैं।
अचल संपत्तियों में टीटीडी के अंतर्गत 6000 एकड़ वन क्षेत्र है। टीटीडी के पास 75 क्षेत्रों में 7636 एकड़ जमीन प्लॉट्स के रूप में हैं। इसमें कृषि भूमि 1226 एकड़ और गैर कृषि भूमि 6409 एकड़ है। देशभर में टीटीडी से संबद्ध 71 मंदिर हैं। टीटीडी के पास 535 अन्य संपत्तियां हैं। 159 संपत्तियों को पट्टे पर दिया गया है। इससे हर साल 4 करोड़ से ज्यादा की आमदनी होती है। इसके अलावा टीटीडी अभी 69 संपत्तियों को पट्टे पर देने के लिए काम कर रहा है। टीटीडी के पास 307 क्षेत्रों में कल्याण मंडप (मैरेज हॉल) हैं। इसमें से 29 कल्याण मंडप देवादय विभाग को और 166 मंडप अन्य को पट्टे पर दिए गए हैं। इनसे सालाना 4 करोड़ से ज्यादा की आय हो रही है। वहीं टीटीडी स्वयं 97 कल्याण मंडपों की देखरेख कर रहा है। टीटीडी ने श्रीवाणी ट्रस्ट के जरिए भी 1,021 करोड़ रुपये अर्जित किए हैं।
बस-ट्रक की टक्कर, 12 की मौत, 30 घायल
4 Jan, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिसपुर । असम के गोलाघाट में बुधवार सुबह 4:30 बजे बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 लोग घायल हो गए। हादसे के समय बस में 45 लोग सवार थे, जो सुबह 3 बजे अठखेलिया से बोगीबील पिकनिक मनाने के निकले थे। ये हादसा देरगांव के पास बालीजन गांव में हुआ, जहां सुबह घना कोहरा छाया हुआ था।
पुलिस के मुताबिक जिस हाइवे पर टक्कर हुई उसका एक हिस्सा टूटा हुआ था। इस कारण बस उलटी दिशा में चल रही थी। संभावना जताई जा रही है घने कोहरे और उलटी दिशा में बस के चलने से आमने-सामने टक्कर हुई। हालांकि, अभी एक्सीडेंट की पूरी डिटेल सामने नहीं आई है। हादसे के बाद घायलों को तुरंत जोरहट के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पाकिस्तान सीमा पर लगेगा देशी एंटी ड्रोन सिस्टम
4 Jan, 2024 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। भारत एलओसी पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने की योजना बना रहा है। पाकिस्तान, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए काफी समय से ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। इसे रोकने के लिए भारत ने पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर अगले 6 महीने के अंदर देश में ही बने एंटी ड्रोन सिस्टम को लगाने का फैसला लिया है।
भारत इस समय एंटी ड्रोन सिस्टम की तीन तरह की टेक्नोलॉजी को टेस्ट कर रहा है। 6 महीने की टेस्टिंग के बाद इन तीन विकल्पों में से या तो एक को चुना जा सकता है या फिर इन तीनों के कॉम्बिनेशन को। पंजाब और जम्मू-कश्मीर में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान का हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों को गिराना कई वर्षों से सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी समस्या रही है। बीएसएफ के डीआईजी नितिन अग्रवाल ने बताया कि 1 नवंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2023 के बीच सुरक्षाबलों द्वारा 90 ड्रोन बरामद किए गए, जिनमें पंजाब में 81 और राजस्थान में 9 ड्रोन शामिल थे। पिछले साल ड्रोन देखे जाने की संख्या 300-400 तक बढ़ गई है। हालांकि, बीएसएफ हैंडहेल्ड स्टैटिक (हांथो की तकनीक) और व्हीकल माउंटेड एंटी-ड्रोन सिस्टम का उपयोग करके पाकिस्तान से नशीली दवाओं की खेप और हथियारों की तस्करी को रोकने में सफल रहा है। हाल ही में एलओसी में पश्चिमी सीमा पर 750 ग्राम वजन के हल्के पेलोड वाले छोटे ड्रोन उड़ते देखे गए थे। पाकिस्तान से उड़ाए जाने वाले अधिकांश ड्रोन चीन के होते हैं, क्योंकि वे आसानी से उपलब्ध होते हैं और तुर्की या ईरान में बनने वाले ड्रोन की तुलना में सस्ते होते हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नाक काटी
4 Jan, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेंगलुरु । कर्नाटक में शख्स ने महिला की धारदार हथियार से नाक काट दी। घटना बेलगावी जिले के बसुर्ते गांव में 2 जनवरी को हुई। ककती थाना पुलिस के मुताबिक, सुगंधा मोरे (50) गांव के आंगनबाड़ी सेंटर में काम करती है। यहां पर आने वाले बच्चे सेंटर के बाहर खेल रहे थे। तभी उन्होंने पड़ोस में रहने वाले कल्याण मोरे के बगीचे में लगे पौधे से फूल तोड़ लिए। इस बात से नाराज कल्याण बच्चों को पीटने लगा। सुगंधा वहां पहुंची और बच्चों के बचाने लगी। गुस्से से तमतमाया हुआ कल्याण अपने घर में गया और दरांती ले आया। उसने तेजधार हथियार से सुगंधा की नाक काट दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आगे बताया कि गंभीर घायल सुगंधा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सुगंधा के परिवार ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मामले में जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को आया गुस्सा
3 Jan, 2024 07:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इस दिन का 500 सालों से राम भक्त इंतजार कर रहे थे। राम मंदिर को लेकर भाजपा व विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं के आरोप को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह हमारी गलती नहीं है कि राम मंदिर हमारे कार्यकाल में बन रहा है। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राजनीति कहां हो रही है? ट्रस्ट (अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट) की तरफ से 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले आयोजन के लिए सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। प्रह्लाद जोशी ने कहा कि ट्रस्ट की तरफ से रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया है। यह हमारी गलती नहीं है कि राम मंदिर हमारे कार्यकाल में बनकर तैयार हो रहा है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बतौर मुख्यमंत्री शामिल होंगे। उनके साथ इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत सहित 5 लोग रहेंगे। 16 जनवरी से सप्ताह भर पहले ही मुख्य समारोह शुरू हो जाएंगे।
आईसीयू में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन
3 Jan, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली । केंद्र सरकार ने गंभीर मरीजों के आईसीयू में भर्ती करने को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक, परिवार के लोगों की सहमति के बिना अस्पताल मरीज को आईसीयू में एडमिट नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा यदि किसी मरीज का इलाज नहीं हो पा रहा, सेहत में सुधार नहीं हो रहा तो अस्पताल जानबूझकर उसे आईसीयू में नहीं रख सकेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने 24 डॉक्टरों की टीम की सिफारिशों के आधार पर यह गाइडलाइन जारी की है। इन एक्सपट्र्स के मुताबिक, महामारी या आपदा की स्थिति में जहां साधन सीमित हों, वहां जरूरतमंद मरीज को प्राथमिकता दिए जाने को कहा गया है।
गाइडलाइन के मुताबिक, अगर किसी पेशेंट को हेमोडायनामिक इनस्टेबिलिटी, ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत हो, सांस लेने में दिक्कत हो रही हो, मेजर हार्ट अटैक आया हो, कार्डियक अरेस्ट हुआ हो, खून की उल्टियां हो रही हों, ऑर्गन सपोर्ट की जरूरत हो, मेडिकल कंडीशन या बीमारी गंभीर होने की संभावन हो तो उन्हें आईसीयू में भर्ती किया जा सकता है। इसके अलावा, ऐसे पेसेंट जिन्हें बेहोशी की हालात में रेस्पिरेटरी सपोर्ट की जरूरत पड़े, क्रिटिकल बीमारी की कंडीशन में इंटेंसिव मॉनिटरिंग की जरूरत पड़े, सर्जरी के बाद जब तबीयत बिगडऩे का डर हो, मेजर इंट्राऑपरेटिव कॉम्पलिकेशंस से गुजर रहा हो, उन्हें आईसीयू में भर्ती किया जा सकता है।
गाइडलाइंस में यह भी बताया गया कि अस्पताल को आईसीयू बेड में बल्ड प्रेशर, प्लस रेट, रिस्पायरेटरी रेट, ब्रीथिंग पैटर्न, हार्ट रेट, ऑक्सीजन सेचुरेशन, यूरीन आउटपुट और न्यूरोलॉजिकल स्टेट्स समेत अन्य पैरामीटर की जांच होनी चाहिए। इसके अलावा मरीज की कंडीशन नॉर्मल होने या बेसलाइन स्टेटस पर आने के बाद अस्पताल को उन्हें आईसीयू से डिस्चार्ज कर देना चाहिए। आईसीयू गाइडलाइन बनाने वाले पैनल में शामिल डॉक्टर आरके मणि ने कहा- आईसीयू एक लिमिटेड रिसोर्स है। गाइडलाइन बनाने का मकसद है कि जिन लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत हो उन्हें आईसीयू मिल सके। इंडियन कॉलेज ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के सचिव डॉ. सुमित रे ने कहा कि ये सिर्फ सलाह है, बंदिशें नहीं। आईसीयू में एडमिशन और डिस्चार्ज क्राइटेरिया मरीज की कंडिशन पर निर्भर करता है और इसे इलाज करने वाले डॉक्टर के विवेक पर बहुत कुछ छोड़ दिया गया है।
रिपोट्र्स के मुताबिक, भारत में लगभग 1 लाख आईसीयू बेड हैं, जिनमें से अधिकतर प्राइवेट हॉस्पिटल में हैं। एडवोकेट और पब्लिक हेल्थ एक्टिविस्ट अशोक अग्रवाल ने कहा, गरीब लोग जो प्राइवेज हॉस्पिटल में इलाज नहीं करवा पाते हैं, उन्हें आईसीयू बेड आईसीयू बेड आसानी से नहीं मिल पाता है। मरीजों को उनकी कंडीशन के बेस पर आईसीयू देखभाल के लिए प्राथमिकता देने का विचार आपदा की स्थिति के लिए अच्छा हो सकता है, लेकिन सामान्य तौर पर सरकार को सभी को महत्वपूर्ण देखभाल प्रदान करने के लिए पर्याप्त सुविधाएं सुनिश्चित करने की दिशा में काम करना चाहिए। दरअसल, प्राइवेट हॉस्पिटल में आईसीयू बेड के चार्ज नॉर्मल बेड की तुलना में 5-10 गुना अधिक होते हैं। ऐसे में अक्सर प्राइवेट हॉस्पिटल में बेवजह आईसीयू बेड में भर्ती करवाने के मामले सामने आए हैं।
19 राज्यों में कोहरा, 9 शहरों में जीरो विजिबिलिटी
3 Jan, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोपाल/चंडीगढ़/दिल्ली/जयपुर । देश के 19 राज्यों में मंगलवार की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। भोपाल, अजमेर, बीकानेर, लखनऊ, वाराणसी, बहराइच, बरेली, पटियाला और देहरादून में जीरो विजिबिलिटी रिकॉर्ड की गई। कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिला। दिल्ली में 26 ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर नहीं चल पाईं।
उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों में आज सुबह तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के मुताबिक, आज देश के उत्तरी राज्यों और उत्तरी राजस्थान के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। दिल्ली, दक्षिण राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 से 11 जनवरी के बीच रात और दिन के तापमान में और गिरावट होने की संभावना जताई है। उत्तर भारत के कुछ राज्यों में शीत लहर भी चल सकती है।
मणिपुर के मोरेह में सुरक्षाबलों पर आरपीजी अटैक
3 Jan, 2024 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इंफाल । मणिपुर में 12 घंटे के अंदर दूसरी बार सुरक्षाबलों और विद्रोहियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों पर आरपीजी से हमला किया गया, जिसमें मणिपुर पुलिस के 4 और बीएसएफ का एक जवान घायल हुआ है। उन्हें इलाज के लिए इम्फाल भेजा गया है।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह तेंगनौपाल जिले के मोरेह शहर में सर्च ऑपरेशन चल रहा था। टीम ने दो लोगों को पकड़ा, इसी दौरान सुरक्षाबलों पर हमला किया गया। स्थानीय महिलाओं ने भी पकड़े गए लोगों को छुड़ाने का प्रयास किया। सुरक्षाबलों ने भी क्रॉस फायरिंग की। ऑपरेशन जारी है।
उधर, थौबल के लेंगोल पहाड़ी इलाके में 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 11 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने हमलावरों की तीन गाडिय़ों को भी आग के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि हमलावर लिलोंग चिंगजाओ इलाके में जबरन वसूली के लिए आए थे, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ। स्थानीय लोगों ने हमलावरों को खदेड़ा, लेकिन बदमाशों ने भागते समय फायरिंग कर दी। आरोपियों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। जान गंवाने वालों में मोहम्मद दौलत (30), एम सिराजुद्दीन (50), मोहम्मद आजाद खान (40) और मोहम्मद हुसैन (22) शामिल हैं। सभी पंगाल (मुस्लिम) बताए गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। घटना के बाद इलाके में तनाव है। प्रशासन का दावा है कि हिंसा पर काबू पा लिया गया है। हालांकि, इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में फिर से कफ्र्यू लगा दिया गया है।
सीएम एन बीरेन सिंह ने एक वीडियो संदेश में हिंसा की निंदा की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने सभी मंत्रियों और सत्ता पक्ष के विधायकों की आपात बैठक भी बुलाई है। मणिपुर 2023 में काफी सुर्खियों में रहा। यहां पिछले साल 3 मई से हिंसा हो रही है। यहां जातीय संघर्ष में 180 से अधिक लोगों की मौतें हुईं। करीब 60 हजार लोग बेघर हो गए।
हिट एण्ड रन के कानूनी नियमों के संबंध में हड़ताल को समाप्त करने के लिये हुई बैठक
3 Jan, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच सुलह! ट्रक ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने की अपील
नई दिल्ली। हिट एण्ड रन के संबंध में नवीन कानूनी प्रावधान के विरोध में की जा रही हड़ताल को समाप्त करने के लिये गृह मंत्रालय में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ ट्रासंपोर्ट संगठन की बैठक हुई। यहां आश्वासन मिलने पर संगठन हड़ताल वापस लेने को सहमत हो गया है।
हिट एंड रन केस के लिए नए कानून को लेकर सरकार और ट्रांसपोर्टरों में सुलह हो गई है। ट्रांसपोर्ट संगठन ने देशभर के ड्राइवरों से हड़ताल वापस लेने को कहा है। सरकार की तरफ से संगठन को आश्वसान दिया गया है कि फिलहाल कानून को लागू नहीं किया जाएगा और जब भी इसे लागू किया जाएगा तो संगठन से चर्चा की जाएगा। इसके बाद ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की है।
ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के चेयरमैन मलकीत सिंह बल ने बताया कि 106 (2) जिसमें 10 साल की सजा है और जुर्माना है, वह कानून लागू नहीं होने देंगे। सभी संगठन की चिंता लेकर हम भारत सरकार के पास पहुंचे। नए कानून की जो मंशा है 10 साल की सजा और जुर्माना, अभी लागू नहीं है। हम सभी ड्राइवरों को आश्वासन दिलाते हैं कि आगे यह कानून लागू नहीं होने देंगे। हमने अपील की है कि हड़ताल वापस हो। सभी ड्राइवर अपने वाहनों पर वापस लौटें।
बिहार में जज की कार गड्ढे में उछलकर डिवाइडर से टकराई
2 Jan, 2024 07:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोपालगंज । गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र के एनएच 27 पर करमैनी गाजी गांव के समीप में मोतिहारी के सिविल कोर्ट के जज की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में जज शिवम सिंह और उनकी मां मंजू देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया है। दोनों घायलों की स्थिति को नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।बताया जाता है कि मोतिहारी सिविल कोर्ट के जज शिवम सिंह अपनी मां को लेकर लखनऊ से ड्यूटी पर मोतिहारी लौट रहे थे। करमैनी गांव के पास एनएच-27 की ओवरब्रिज पर गड्ढा होने की वजह से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी। इस दुर्घटना के बाद कुचायकोट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने एंबुलेंस से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
कुछ देर तक यातायात रहा बाधित
डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कहा कि दुर्घटना के बाद शरीर से अत्यधिक खून गिरने की वजह से दोनों की स्थिति गंभीर है। दोनों को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है। वहीं, हादसे के बाद कुचायकोट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कार के दुर्घटना ग्रस्त होने के बाद कुछ देर तक यातायात बाधित रहा। दुर्घटना में कर के पर चक्की उखड़ गए हैं।
उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत में सर्दी और कोहरे का 'डबल अटैक', कई राज्यों में सर्दी के साथ बारिश की संभावना
2 Jan, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के मैदानी इलाकों के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा रहने की संभावना है। हालांकि, उसके बाद धीरे-धीरे कोहरा कम होने लगेगा।
उत्तर भारत में भीषण ठंड की चेतावनी
मौसम विज्ञानियों ने यह भी भविष्यवाणी की है कि अगले तीन दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में कोल्ड डे से भीषण कोल्ड डे की स्थिति रहेगी और उसके बाद गिरावट आने की संभावना है।
आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा कि न्यूनतम तापमान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में 6-9 डिग्री सेल्सियस के बीच और उत्तरी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उत्तरी छत्तीसगढ़ में 10-12 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
पंजाब-हरियाणा में बारिश की संभावना
बुलेटिन में कहा गया, "पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के कई हिस्सों में तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस ऊपर है।" आईएमडी ने आगे भविष्यवाणी की है कि घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति होने की संभावना है। पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में शुक्रवार के बाद अगले दो-तीन दिनों तक सुबह और रात में बारिश की संभावना है, जिससे ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।
इसमें कहा गया है, "बुधवार और गुरुवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में और बुधवार को उत्तरी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सुबह घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बने रहने की संभावना है।"
पूरे हफ्ते लोगों को झेलनी होगी ठंड की मार
आईएमडी ने कहा कि पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में मंगलवार और बुधवार को भीषण ठंड रहने की संभावना है और शुक्रवार-शनिवार को अलग-अलग इलाकों में कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभावना है।
साथ ही कहा गया, "मंगलवार और बुधवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है। मंगलवार और बुधवार को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति जारी रहने की संभावना है।"
एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी, mppsc.mp.gov.in पर करें डाउनलोड
2 Jan, 2024 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर रिलीज किए गए हैं। अब इस परीक्षा के लिए, जिन उम्मीदवारों ने प्रीलिम्स क्लियर कर लिया है, वे ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर इसे चेक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
एमपीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 8 से 13 जनवरी 2024 तक किया जाएगा। हालांकि, इसके पहले यह परीक्षा 26 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली थी। हालांकि, अब यह एग्जाम आगामी आठ जनवरी से आयोजित किया जाएगा।
MP SSE Prelims Result 2022: 12 जुलाई को जारी हुआ था प्रीलिम्स परीक्षा
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, एमपीपीएससी एसएसई प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2022 की घोषणा 12 जुलाई, 2023 को की गई थी। इस परीक्षा में चयनित किए गए उम्मीदवारों को एमपी एसएसई मुख्य परीक्षा 2023 में शामिल होने का मौका दिया जा रहा है। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
MP SSE Prelims Result 2022: एमपी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा
सबसे पहले उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर एसएसई मेंस 2022 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर पुनः निर्देशित किया जाएगा। यहां अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और विवरण जमा करें। इसके बाद, आपका मेंस एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। अब भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बता दें कि हाल ही में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 के फाइनल परिणाम (MPPSC Result 2019) जारी किए थे। इस परीक्षा में सतना की प्रिया पाठक ने पहला स्थान प्राप्त किया था।
हिट एंड रन कानून के विरोध में हड़ताल जारी, पेट्रोल पंप पर लगी कतारें; कई राज्यों में असर
2 Jan, 2024 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिट एंड रन कानून में सजा को सख्त किए जाने के विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर दिखाई दे रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिट एंड रन मामलों को लेकर नए कानून के खिलाफ यूपी राज्य परिवहन के बस चालकों ने हड़ताल की।
पेट्रोल पंप पर लगी कतारें
महाराष्ट्र के नागपुर में वाहनों चालकों की हड़ताल का दूसरे दिन असर दिखाई दे रहा है। सुबह से ही पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
भोपाल में दिखा हड़ताल का असर
वाहन चालकों की हड़ताल का असर मध्य प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिला। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज कॉलेज और स्कूल वाहन नहीं चले, जिससे स्कूल जाने वाले छात्रों और शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वहीं, ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के चलते ईंधन आपूर्ति बाधित होने से भोपाल में कई पेट्रोल पंप पर लंबी कतारें लग गई हैं।
महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को दिया निर्देश
वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने वाहन चालकों की हड़ताल को देखते हुए पुलिस को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने पुलिस को कहा है कि पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
क्या है कानून?
बता दें कि नए कानून के तहत टक्कर मारकर भागने और दुर्घटना की सूचना न देने पर चालकों को 10 साल तक की जेल की सजा और जुर्माने का प्रविधान किया गया है। पहले आईपीसी की धारा 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत आरोपित को केवल दो साल तक की जेल हो सकती थी।