देश
पत्नी की हत्या करके कटा सिर लेकर घूमता रहा शख्स, लोग आए दहशत में
15 Feb, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के पटाशपुर में एक वीभत्स कांड देख लोग सिंहर उठे। दरअसल एक शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी और कटा हुआ सिर लेकर होटल पर पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को यह चौंकाने वाली घटना सामने आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपी गौतम गुचैत ने पहले अपनी पत्नी फूलरानी गुचैत की देसी कुल्हाड़ी से सिर काटकर हत्या कर दी और फिर कटा हुआ सिर और हत्या में प्रयुक्त हथियार लेकर अपने घर से बाहर आ गया। फिर वह एक स्थानीय चाय की दुकान पर पहुंचाफ इसके बाद एक बेंच पर बैठ गया और कटे हुए सिर और कटलेट को अपने दोनों तरफ रख लिया। एक ग्रामीण ने कहा, कि वह इतने हिंसक मूड में था कि किसी को भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं हुई। अंत में पाटशपुर पुलिस स्टेशन की एक टीम मौके पर पहुंची और गुचैत को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाद में पता चला है कि पेशे से फेरीवाला गुचैत का पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी के साथ परेशानी भरा रिश्ता बिता रहा था, क्योंकि उसे उस पर विवाहेतर संबंध होने का शक था। गुचैत का इस शादी से एक नाबालिग बेटा है जो पहली कक्षा में पढ़ता है। पुलिस ने कटे हुए सिर और हत्या में इस्तेमाल हथियार को इकट्ठा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने पूछताछ के लिए आरोपी के माता-पिता को भी हिरासत में लिया है। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गुचैत की दिमागी हालत ठीक नहीं है। दरअसल मार्च 2021 में कोलकाता के अलीपुर जूलॉजिकल गार्डन में शेर के पिंजरे में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सौभाग्य से उस समय वह मामूली चोटों के बावजूद बच गया था।
मछली पकड़ने खाड़ी में उतरा युवक, पैर के नीचे आई विशालकाय शार्क
15 Feb, 2024 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पालघर । महाराष्ट्र के पालघर में शार्क मछली ने एक युवक के पैर में काटकर उसे घायल कर दिया है। यहां ग्राणीण मछली पकड़ने खाड़ी में उतरे थे। इस दौरान एक युवक के पैर के नीचे विशालकाय जीव आ गया। युवक ने देखा तो वह शार्क फिश थी, जिसका वजन करीब 200 किलोग्राम बताया जा रहा है। हालांकि ग्रामीणों ने शार्क को पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। शार्क को पकड़ने के दौरान शार्क ने एक युवक के पैर में काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। महाराष्ट्र के पालघर में मनोर के पास वैतरना नदी की यह घटना बताई जा रही है। नदी में 32 वर्षीय विक्की सुरेश गोवारी के पैर से शार्क टकरा गई। मनोर ग्राम पंचायत के गायकवाड़ डोंगरी के ग्रामीणों ने करीब 200 किलोग्राम वजनी शार्क को पकड़ लिया। इसके बाद शार्क की मौत हो गई।
शार्क के पकड़ने के दौरान शार्क ने विक्की सुरेश गोवारी के पैर में काट लिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। इसके बाद अन्य लोगों ने युवक को तुरंत इलाज के लिए सिलवासा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गौरतलब है कि इससे पहले रत्नागिरी के गणपतिपुले तट पर 35 फीट लंबा व्हेल का बच्चा फंस गया था। इसे 40 घंटे की मशक्कत के बाद वापस समुद्र में धकेला जा सका था। अधिकारियों ने इसे रेयर रेस्क्यू ऑपरेशन बताया था। अधिकारियों ने बताया था कि करीब चार टन वजन का व्हेल का बच्चा तट पर आ गया था। यहां कम ज्वार की वजह से समुद्र तट पर रेत में फंस गया।
पर्यटकों और स्थानीय लोगों ने देखा तो रत्नागिरी पुलिस, तटरक्षक बल समेत अन्य अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद बचाव अभियान चलाया गया। व्हेल के बच्चे को समुद्र की गहराई तक पहुंचाने के लिए अग्निशमन दल, पुलिस और स्थानीय लोगों ने प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी थी। इस दौरान पशु चिकित्सकों की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। टीम ने व्हेल को जिंदा रखने के लिए उसे तरल पदार्थ दिए थे।
आयुर्वेदिक चिकित्सा का कमाल, हार्ट अटैक को भी मात देने को तैयार
15 Feb, 2024 10:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । भारत का आयुर्वेद अब हार्ट अटैक को भी मात देने को तैयार है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में आए आयुर्वेदिक चिकित्सा से हार्ट अटैक के मरीज का सफल इलाज किया गया है। आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज के मरीज को बिना सर्जरी सिर्फ आयुर्वेदिक औषधि और चिकित्सा से ठीक किया गया है। अभी तक ऐलोपैथी के भरोसे रहने वाले दिल के मरीजों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है कि अब वे आयुष की इस पारंपरिक चिकित्सा पद्धति से भी इलाज करा सकते हैं।
एआईआईए की ओर से बताया गया कि 50 वर्षीय अवधेश कुमार दिल्ली के जैतपुर निवासी हैं और आटो ड्राइवर हैं। नवंबर 2022 में इन्हें हार्ट अटैक पड़ा और एंजियोग्राफी में देखा गया कि इनकी आर्टरी में 90 फीसदी ब्लॉकेज थी। लेकिन कुमार अक्टूबर 2023 में ये दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में इलाज के लिए पहुंचे।
आयुर्वेद संस्थान में अवधेश को 15 दिन के भर्ती किया गया और पंचकर्म सहित आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति से इलाज किया गया। इसके बाद 3 महीने तक घर पर रहकर आयुर्वेदिक औषधियां खाने के लिए दी गईं। अब जब एक बार फिर एंजियोग्राफी की गई तब उसमें 0-5 फीसदी ब्लॉकेज सामने आई।
इस बारे में मरीज अवधेश ने बताया कि हार्ट अटैक आने पर 3 महीने इलाज के बाद उन्हें स्टेंट डलवाने के लिए कहा गया था लेकिन उनके पस पैसे नहीं थे। इसलिए वे कुछ दिन चुप रहे और फिर एक दिन पूरी तरह निशुल्क अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में इलाज के लिए आए। यहां 15 दिन एडमिशन और 3 महीने इलाज के बाद वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और एंजियोग्राम की रिपोर्ट्स भी सामान्य आई हैं।
अपनी निगरानी में अवधेश का इलाज करने वाली असिस्टेंट प्रोफसर वैद्य दिव्या कजारिया कहती हैं कि ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद हार्ट अटैक के मरीजों पर आयुर्वेद और ऐलोपैथी के इलाज को लेकर स्टडी कर रहा है। इसमें हार्ट अटैक पर आयुर्वेद का असर देखा जा रहा है। अवधेश का रिजल्ट काफी सकारात्मक रहा। इतना ही नहीं हार्ट अटैक के एक मरीज को 100 फीसदी ब्लॉकेज में भी आयुर्वेदिक उपचार से फायदा हुआ है, उसकी रिपोर्ट्स भी जल्द साझा की जाएगी। वैद्य कजारिया कहती हैं कि आयुर्वेद से इलाज काफी पहले से मिल रहा है लेकिन अब उसके साक्ष्य भी मिलने लगे हैं। चूंकि एआईआईए में हार्ट अटैक के मरीजों में बीमारी और इलाज का आकलन एंजियोग्राफी जैसी जांच से हो रहा है, तब मजबूत साक्ष्य आयुर्वेद के पास है और इस झुठलाना संभव नहीं होगा।
आज 12 बजे से शाम 4 बजे तक पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने की तैयारी
15 Feb, 2024 09:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । 15 फरवरी को पंजाब में दोपहर 12 बजे से शाम के चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है। नई दिल्ली के हर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का असर देखने को मिल रहा है। किसान दिल्ली तक कूच ना कर सकें इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा दिल्ली के बॉर्डर्स को सील कर दिया गया है। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए जहां पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े वहीं, किसानों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया।
पंजाब के सबसे बड़े किसान संगठन भारतीय किसान यूनियन उग्रहा ने 15 फरवरी को पंजाब में दोपहर 12 बजे से शाम के चार बजे तक रेलवे ट्रैक जाम करने का ऐलान किया है।
किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा बॉर्डर्स की किलाबंदी कर दी गई है। टिकरी-सिंघु और झरोदा बॉर्डर की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई हैं ताकि किसान अपने ट्रैक्टर और ट्रॉली से राजधानी में न घुस पाएं। वहीं यूपी के साथ लगने वाले चिल्ला-गाजीपुर बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है।
न्हावा-शेवा बंदरगाह से 2 करोड़ रुपये की मोर के पंख की तस्करी, डीआरआई विभाग ने की कार्रवाई
15 Feb, 2024 08:17 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। न्हावा-शेवा बंदरगाह से मोर के पंख की तस्करी किये जाने का मामला सामने आया है. वहां करीब 2 करोड़ रुपए की मोर के पंख की तस्करी की जा रही थी। राजस्व प्रवर्तन निदेशालय (डीआरआई) ने यह बड़ी कार्रवाई की है. बताया गया है कि राजस्व खुफिया विभाग निदेशालय द्वारा 28 लाख मोर के पंख जब्त की गई हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि इन मोर के पंख की तस्करी न्हावा-शेवा बंदरगाह से की जा रही थी जिसे अवैध रूप से चीन भेजा जा रहा था. डीआरआई ने इस मामले में निर्यातक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जाँच कर रही है.
भारतीय किसान संघ ने किसान आंदोलन को बताया चुनावी पैंतरेबाजी कहा-हिंसा का समर्थन नहीं करते
14 Feb, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुशांषिग किसानों के संगठन भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय महामंत्री मोहिनी मोहन मिश्र ने किसान आंदोलन पर बयान जारी कर कहा कि भारतीय किसान संघ किसानों की उपज का लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य की मांग को लेकर लगातार संघर्ष कर रहा है और देश की सरकारों के साथ संवाद कर किसानों के पक्ष को मजबूती से रखता आया है और जहां संवाद से रास्ता नहीं निकलता है तो वहां आंदोलन भी करता है। लेकिन चुनाव के समय किसानों के नाम पर शुरू होने वाली राजनैतिक चुनावी पैंतरेबाजी को बंद करने की बात कहते हुए कहा है कि हिसंक आंदोलन को बीकेएस का समर्थन नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि किसान हित में लड़ने वाले संगठन लगातार किसानों की समस्या निवारण के लिए लड़ रहे हैं। सरकार किसी की भी हो सामंजस्य से किसानों की समस्याओं का समाधान निकाल भी रहे हैं। लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य किसान का हक है और वह उसे मिलना ही चाहिए। आज बीज व बाजार किसानों की प्रमुख समस्या है, मंडी के अंदर हो या बाहर, किसान के साथ बीज व बाजार में शोषण बंद होना चाहिए।
भारतीय किसान संघ के वरिष्ठ नेता ने यह भी कहा कि विगत वर्षों में मंदसौर व दिल्ली में हुए आंदोलन इस बात के प्रमाण हैं, जहां किसानों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी थी, लेकिन इसके बावजूद उनके मुद्दे जस के तस हैं इसलिए भारतीय किसान संघ का आग्रह है कि किसानों के नाम पर राजनैतिक चुनावी पैंतरेबाजी बंद होनी चाहिए।बीकेएस के वरिष्ठ नेता ने किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलनों की याद दिलाते हुए कहा कि 19 दिसंबर को देशभर से आए एक लाख किसानों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में अपनी मांगों को लेकर किसान गर्जना रैली की थी। यह अनुशासित और शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, जिसमें देश भर से किसान दिल्ली आए, शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात सरकार से कही और बिना किसी को परेशान किए वापस लौट गए। उन्होंने किसानों के हित में अपनी मांगों को दोहराते हुए फिर से सरकार के सामने कई मांगें रखी।
मणिपुर में भीषण फायरिंग, बीएसएफ ने संभाला मोर्चा
14 Feb, 2024 05:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंसाग्रस्त मणिपुर में मंगलवार से हिंसा जारी है। इस दौरान कई जगह भीषण गोलीबारी की खबर है। बदमाशों ने 5वीं आईआरबी पोस्ट (इम्फाल पूर्व) के हथियारों और हथियार लूट लिया। पूरे इलाके को रात में ही सुरक्षाबलों ने घेर लिया था और तलाशी अभियान जारी है।सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात ग्राम होटक, जिला बिष्णुपुर की दोनों ऊपरी पहाड़ियों से बीएसएफ को गोलियों फायरिंग की आवाज भी सुनाई दे रही थी। पूर्वी इंफाल के यिंगांगपोकपी में रात करीब 9 बजे घाटी स्थित विद्रोही समूहों (वीबीआईजी) और पहाड़ी विद्रोहियों के बीच ट्विचिन/फिमोल (कुकी) क्षेत्रों के सामान्य क्षेत्र और ग्राम सांतिखोमबल (मैतेई) से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान कुछ गोलियां बीएसएफ चौकी के करीब आकर गिरीं। दोनों पक्षों द्वारा स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा था।बताया गया कि गोलीबारी की घटना के बाद बीएसएफ कैंप यिंगांगपोकपी की पूरी पोस्ट सतर्क हो गई। गोलीबारी की दिशा की पहचान की गई और स्थिति के बेहतर आकलन के लिए बीएसएफ ने इलू बम फायर किए। इसके बाद विद्रोही भाग निकले और गोलीबारी रुक गई। इसमें किसी के हताहत की खबर नहीं है।
पश्चिम बंगाल की जेलों में चार साल में जन्में 62 बच्चे
14 Feb, 2024 05:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल में कई महिला कैदियों के हिरासत में गर्भवती होने के आरोप पर संज्ञान लिया था। मामले के सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट सूचित किया गया कि पिछले चार वर्षों में पश्चिम बंगाल की जेलों में 62 बच्चों का जन्म हुआ और जन्म देने वाली ज्यादातर महिला कैदी थी।जेलों में अमानवीय स्थितियों के मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता गौरव अग्रवाल न्याय मित्र के रूप में कोर्ट की सहायता कर रहे हैं। उन्होंने अदालत को बताया कि कि उन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा पश्चिम बंगाल में हिरासत में रहते हुए महिला कैदियों से पैदा हुए बच्चों के संबंध में जानकारी मिली थी। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान पश्चिम बंगाल की जेल में 62 बच्चे पैदा हुए थे।
कोर्ट के निर्देश के लिए दायर एक आवेदन में कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकांश महिला कैदी उस समय पहले से ही गर्भवती थीं जब उन्हें जेलों में लाया गया था। कुछ मामलों में महिला कैदी पैरोल पर बाहर गई थीं और उम्मीद से वापस लौट आईं। गौरतलब है कि गौरव अग्रवाल ने जेलों में प्रचलित कथित अमानवीय स्थितियों से संबंधित एक मामले में आवेदन दायर किया। उन्होंने कहा कि जेलों या महिलाओं के लिए बैरक में सुरक्षा उपायों को समझने के लिए उन्होंने राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के जेल अधिकारियों के साथ चर्चा की। आवेदन में कहा गया है कि बातचीत से ऐसा लगता है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल समेत कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अलग जेलें हैं। इसमें कहा गया है कि इन जेलों में केवल महिला अधिकारी हैं और किसी भी पुरुष कर्मचारी को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।
स्मार्ट फोन का हब बन सकता है भारत
14 Feb, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में स्मार्टफोन बनाकर अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और नौकरियां पैदा करना चाहते हैं। लेकिन पार्ट्स पर हाई टैरिफ कंपनियों को अपना उत्पादन चीन से भारत ले जाने की चिंता है। यदि इसमें कुछ राहत मिल जाए तो भारत स्मार्ट फोन बनाने का जल्द बड़ा हब बन जाएगा। बता दें कि भारत की वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग हिस्सेदारी केवल 4% है, जो 2029 तक 25% तक पहुंचने के बड़े लक्ष्य के आसपास भी नहीं है, जिससे टैरिफ नीति सुधारों की आवश्यकता पर बल दिया गया है। इस बीच, चीन और वियतनाम जैसे देशों ने पहले से ही मजबूत स्थिति हासिल कर ली है, जो कि बहुत अधिक निर्यात करते हैं। केंद्रीय आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने वित्तमंत्री के समक्ष प्रजेंटेशन देते हुए कहा कि भारत के स्मार्टफोन बाजार में घरेलू बिक्री के बजाय निर्यात को प्राथमिकता देने की आवश्यकता है, क्योंकि लोकल मांग संतृप्ति के करीब है।
गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट पर फोड़ा ठीकरा
14 Feb, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात सरकार के ऊपर जो टिप्पणी की गई है। उसे हटाने की मांग की गई है।
गुजरात सरकार की ओर से कहा गया है, 2022 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुजरात सरकार ने कार्रवाई की थी। 2022 में सुप्रीम कोर्ट ने ही कहा था कि सरकार निर्णय ले। 2022 के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के कारण ही गुजरात सरकार ने 1992 के छूट नियमों को लागू कर बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों की समय पूर्व रिहाई की थी। गुजरात सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से, याचिका में आग्रह किया है, कि फैसले मे गुजरात सरकार द्वारा मिलकर काम करने और आरोपियों के साथ मिली भगत जैसी टिप्पणी को फैसले से हटाया जाए। इससे राज्य सरकार की छवि खराब हुई है।
देश की 500 निजी कंपनियों का मूल्यांकन सऊदी-सिंगापुर की जीडीपी से भी ज्यादा
14 Feb, 2024 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । देश की प्रमुख 500 निजी कंपनियों का मूल्यांकन 2022 की तुलना में बढ़कर 2023 में 231 लाख करोड़ रुपए हो गया है। यह देश की जीडीपी का 71 फीसदी है। साथ ही सऊदी अरब, स्विटजरलैंड और सिंगापुर की जीडीपी से ज्यादा है। हुरून इंडिया-एक्सिस बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रमुख 500 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज तीसरे साल भी शीर्ष पर है। इसका पूंजीकरण 15.65 लाख करोड़ रुपए रहा है। 12.4 लाख करोड़ के साथ टीसीएस दूसरे स्थान पर है। विलय के बाद 10 लाख करोड़ का मूल्यांकन पार करने पर एचडीएफसी बैंक तीसरे स्थान पर है। 500 कंपनियों में सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध दोनों शामिल हैं। इन कंपनियों की बिक्री की वृद्धि दर 13 फीसदी बढ़कर 952 अरब डॉलर रही है। एक्सिस बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि ये 500 कंपनियां 70 लाख लोगों को रोजगार देती हैं। एचसीएल टेक और कोटक महिंद्रा बैंक शीर्ष 10 में हैं। जियो फाइनेंशियल 28वें स्थान पर है। 44 फीसदी कंपनियां सेवा क्षेत्र की हैं। 56 फीसदी भौतिक उत्पादों को बेचती हैं। 437 कंपनियों के बोर्ड में महिलाएं शामिल हैं। 179 में महिलाएं सीईओ रैंक पर हैं। 342 कंपनियों के मूल्य में वृद्धि हुई है। 18 के मूल्य में दोगुना से ज्यादा बढ़त हुई है।
आतंकी आदिल मंजूर श्रीनगर से गिरफ्तार
14 Feb, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जम्मू। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर से आतंकी आदिल मंजूर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आदिल इसी महीने पंजाब के दो युवकों की हत्या में शामिल रहा है। 7 फरवरी को शाम 7 बजे हब्बा कदल इलाके में एके-47 से इन दो सिख युवकों की हत्या हुई थी। अमृतसर के रहने वाले अमृत पाल (31) की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि रोहित (25) की 8 फरवरी को एसएमएचएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने की ‘पीएम सूर्य घर’ योजना की घोषणा
14 Feb, 2024 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने के लिए मंगलवार को ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ की घोषणा की। उन्होंने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा कि सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर:मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 75,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों के बैंक खातों में सीधे दी जाने वाली पर्याप्त सब्सिडी से लेकर भारी रियायती बैंक ऋण तक, केंद्र सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े।
उन्होंने कहा कि सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ समेकित किया जाएगा जो और भी सहूलियतों को बढ़ाएगा। मोदी ने कहा कि जमीनी स्तर पर इस योजना को लोकप्रिय बनाने के लिए शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में रूफटॉप सौर प्रणालियों (छतों पर सौर ऊर्जा) को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साथ ही, इस योजना से लोगों के लिए अधिक आय, कम बिजली बिल और रोजगार सृजन होगा। प्रधानमंत्री ने सौर ऊर्जा और सतत प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सभी आवासीय उपभोक्ताओं, विशेषकर युवाओं से आग्रह किया कि वे ‘पीएमसूर्यघर डॉट जीओवी डॉट इन’ पर आवेदन करके पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना को मजबूत करें।
हल्द्वानी हिंसा सांप्रदायिक नहीं थी
14 Feb, 2024 09:12 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी ने कहा है कि 8 फरवरी को हल्द्वानी में जो हिंसा हुई थी, वह सांप्रदायिक नहीं थी। लोगों को इस घटना को सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं। उन्होंने ये भी कहा कि निर्दोष लोगों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाएगा। पूरी कार्रवाई कानून के दायरे में की जा रही है। हम सभी जरूरी साइंटिफिक एविडेंस इकट्ठा कर रहे हैं। जिन आरोपियों का नाम हमारी जांच में सामने आएगा, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
भारत और यूएई वक्त की कलम से दुनिया की किताब पर एक बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं - मोदी
14 Feb, 2024 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । अबू धाबी में अहलान मोदी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मुझे 2015 में अपनी पहली(यूएई) यात्रा याद है जब मुझे केंद्र में आए कुछ ही समय हुआ था। तीन दशकों के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की संयुक्त अरब अमीरात की पहली यात्रा थी। कूटनीति की दुनिया मेरे लिए नई थी। उस समय एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत तत्कालीन युवराज और आज के राष्ट्रपति ने अपने पांच भाइयों के साथ किया था।।। वह स्वागत अकेले मेरे लिए नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए था।
प्रधानमंत्री ने अरबी में भी लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत और यूएई वक्त की कलम से दुनिया की किताब पर एक बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं। भारत और यूएई की दोस्ती हमारी साझा दोस्ती है। हकीकत में हम अच्छे भविष्य की बेहतरीन शुरुआत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारा रिश्ता प्रतिभा, नवाचार और संस्कृति का है। अतीत में हमने हर दिशा में अपने संबंधों को फिर से सक्रिय किया है। दोनों देश साथ-साथ चले हैं, साथ-साथ आगे बढ़े हैं। आज UAE भारत का तीसरा सबसे बड़ा व्यापार भागीदार है। आज यूएई सातवां सबसे बड़ा निवेशक है। ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में दोनों देश काफी सहयोग कर रहे हैं। आज भी हमारे बीच जो एमओयू साइन हुए हैं वे इसी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हम अपनी वित्तीय प्रणाली को एकीकृत कर रहे हैं। टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में भारत और यूएई की साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है। समुदाय और संस्कृति के क्षेत्र में, भारत-यूएई ने जो हासिल किया है वह दुनिया के लिए एक मॉडल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 1.5 लाख से अधिक भारतीय छात्र संयुक्त अरब अमीरात के स्कूलों में पढ़ रहे हैं। पिछले महीने यहां आईआईटी दिल्ली परिसर में मास्टर कोर्स शुरू किया गया था और जल्द ही दुबई में एक नया सीबीएसई कार्यालय खोला जाएगा। ये संस्थान यहां भारतीय समुदाय को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान करने में सहायक होंगे।