मनोरंजन (ऑर्काइव)
फिल्म 'अन्नपूर्णानी- द गॉडेस ऑफ फूड' का ट्रेलर हुआ रिलीज
28 Nov, 2023 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'जवान' में शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत के बाद नयनतारा अपनी आगामी फिल्म 'अन्नपूर्णानी- द गॉडेस ऑफ फूड' को लेकर सुखियों में बनी हुई हैं। एक बार फिर अभिनेत्री अपने नई फिल्म के साथ दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए तैयार हैं, जहां वह एक महत्वाकांक्षी शेफ की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म निर्माताओं ने अब प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
फिल्म का ट्रेलर
ट्रेलर में नयनतारा के किरदार को दिखाया गया है, जो अपने माता-पिता की आपत्तियों के बावजूद शेफ बनने की इच्छा रखती हैं। वह एमबीए करने की आड़ में एक कुकिंग स्कूल में दाखिला लेकर अपने माता-पिता को धोखा देती हैं। मांसाहारी भोजन का सेवन करने के बाद अभिनेत्री को अपने पाक सपने में आत्मविश्वास पर सवाल उठाते हुए दिखाया गया है। निडर होकर वह भारत की सर्वश्रेष्ठ शेफ बनने के लिए खाना पकाने की प्रतियोगिता में भाग लेने का संकल्प लेती हैं। ट्रेलर में अपने सपने को पूरा करने की यात्रा में आने वाली चुनौतियों की एक झलक मिलती है।
नयनतारा की 75वीं फिल्म
यह नयनतारा की 75वीं फिल्म है, जो एक दिसंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। नीलेश कृष्णा के जरिए निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा एक बार फिर अभिनय जय के साथ काम कर रही हैं। इससे पहले वे एटली की 2013 में आई फिल्म 'राजा रानी' में नजर आए थे। वहीं बात करें 'अन्नपूर्णानी' के कलाकारों के बारे में तो नयनतारा और जय के अलावा इस फिल्म में रेडिन किंग्सले, सत्यराज, कार्तिक कुमार और अन्य कलाकार शामिल हैं।
नयनतारा की आने वाली फिल्में
हाल ही में एक साक्षात्कार में निर्देशक नीलेश कृष्णा ने 'अन्नपूर्णी' के बारे में बात करते हुए खुलासा किया कि यह फिल्म एक सफल शेफ के रूप में खुद को स्थापित करने की इच्छा रखने वाली एक ब्राह्मण लड़की की यात्रा को दिखाती है। वहीं बात करें नयनतारा की आने वाली फिल्मों के बारे में तो अभिनेत्री 'अन्नपूर्णानी' के बाद 'टेस्ट', 'डियर स्टूडेंट्स', 'विकी 6', 'कन्नप्पा' और 'मन्नानगट्टी: सिंस 1960' में नजर आएंगी।
एक्टर करण देओल ने वाइफ और दादा के साथ सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन
28 Nov, 2023 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्टर सनी देओल के बड़े बेटे और बॉलीवुड एक्टर करण देओल ने 27 नवंबर को 33वां जन्मदिन मनाया है। इस बार करण का ये बर्थडे बेहद खास रहा, क्योंकि शादी के बाद पहली बार करण ने वाइफ दृशा आचार्य के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर करण को ढेरों बधाइयां मिली, जिसका शुक्रिया उन्होंने दादा और वाइफ संग फोटो शेयर करके दिया है।
करण देओल ने शेयर की तस्वीर
करण देओल ने बॉलीवुड में फिल्म 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू किया था, लेकिन पापा और चाचा की तरह वह अपनी पहचान पर्दे पर नहीं बना पाए। सालों से करण इंडस्ट्री से दूर है। अब जन्मदिन के मौके पर एक्टर ने दादा दादा धर्मेंद्र और वाइफ द्रिशा संग खास फोटो शेयर की है।
इस दौरान करण ऑरेंज कलर की शर्ट और व्हाइट कलर की पैंट में नजर आ रहे हैं और गले में फूलों की माला पहनी हुई है और माथे पर तिलक लगाया हुआ है। वहीं दादा धर्मेंद्र ने भी ऑरेंज कलर की शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और वाइफ सूट पहने माथे पर तिलक लगाए कैमरे में स्माइल करती दिख रही हैं।
करण देओल ने फैंस को कहा शुक्रिया
इस फोटो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, वास्तव में धन्य महसूस कर रहा हूं और सभी के प्यार से अभिभूत हूं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए आप सभी को धन्यवाद। आपके प्यार ने मेरे दिन को और भी खास बना दिया है।
पापा सनी ने किया था विश
करण देओल के जन्मदिन पर सनी देओल ने उन्हें इंस्टाग्राम पर विश किया था। एक्टर ने अपने लाडले के साथ फोटो शेयर कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे माय सन।' सनी के अलावा चाचा बॉबी ने भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर विश किया था।
'पल पल दिल के पास' से किया बॉलीवुड डेब्यू
बता दें, करण देओल ने साल 2019 में फिल्म 'पल पल दिल के पास' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म का पापा सनी देओल ने खुद डायरेक्शन किया था। इसके बाद साल दूसरी फिल्म करण की 2021 में आई थी, जिसका नाम था वेले। ये भी पर्दे पर फ्लॉप साबित हुई थी।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम; शादी से पहले मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे,
28 Nov, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्टर रणदीप हुड्डा कल यानी 29 नवंबर को अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम को संग शादी करने जा रहे हैं। पिछले काफी समय से इस कपल की शादी की खबरे सामने आ रही है।
26 नवंबर को रणदीप होने वाले पत्नी के साथ उनके होम टाउन मणिपुर पहुंचे। जहां इस कपल ने अपनी शादी से पहले एक पूजा की। सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं।
इंफाल पहुंचे रणदीप और लिन
कपल ने शादी से पहले इम्फाल के हेगांग स्थित मंदिर में मत्था टेका और भगवान से आशीर्वाद लिया। इस दौरान रणदीप से पूछा गया कि उनकी शादी में बॉलीवुड से कौन-कौन होगा तो उन्होंने कहा, 'केवल मैं।' क्या शादी को लेकर वह नर्वस है तो एक्टर ने कहा, 'हर कोई होता है।
बता दें, रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम अपनी शादी मणिपुर की खूबसूरत जगह इंफाल में करने वाले हैं। 28 नवंबर से इस कपल के प्री-वेडिंग की शुरुआत हो चुकी है। आज इस कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी होने जा रही है। इस शादी के कपल के परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के शामिल होने की खबर है।
कल लेंगे फेरे
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम कल यानी 29 नवंबर को फेरे लेंगे। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग कार्ड की फोटो शेयर कि थी, जिसमें लिखा था कि, हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इंफाल में होगी। इस नए सफर की शुरुआत पर हम आपके आशीर्वाद और प्यार की उम्मीद करते हैं।
मुंबई में होगा रिसेप्शन
मणिपुर के इंफाल में शादी के बाद ये कपल मुंबई में अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगा, जिसके कई सेलेब्स शामिल होंगे। हालांकि अभी तक रिसेप्शन की कोई डेट सामने नहीं आई है।
सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3', ऋतिक रोशन की 'वॉर' का रिकॉर्ड तोड़ने से इतनी पीछे
28 Nov, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कलेक्शन किया है। डोमेस्टिक कलेक्शन में मूवी 300 करोड़ का मार्क अभी तक नहीं छू पाई है। जबकि, वर्ल्डवाइड फिल्म 400 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।
'टाइगर 3' का कलेक्शन
'टाइगर 3' को लेकर उम्मीद जताई गई थी कि इसका कलेक्शन ग्राफ 'जवान' की तरह होगा। फिलहाल तक के आंकड़े शाह रुख खान की मूवी के रिकॉर्ड से कोसों दूर हैं। न सिर्फ घरेलू, बल्कि फिल्म की दुनियाभर की कमाई बुलेट की रफ्तार से आगे नहीं बढ़ पा रही।
दुनियाभर में इतनी हो गई सलमान की फिल्म की कमाई
यशराज फिल्म्स ने 'टाइगर 3' के ऑफिशियल वर्ल्डवाइड आंकड़े जारी किए हैं, जो कि 447 करोड़ है। इसके पहले सलमान खान-कटरीना कैफ की फिल्म ने 427 करोड़ का कारोबार दुनियाभर में किया था।
ऋतिक की 'वॉर' से इतने करोड़ से पीछे
'जवान' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1000 करोड़ के पार गया था। 'टाइगर 3' इस आंकड़े से बहुत पीछे है। लेकिन ऋतिक रोशन की 'वॉर' के रिकॉर्ड तक पहुंचने के बहुत करीब है। 'वॉर' फिल्म ने 475 करोड़ तक की कमाई दुनियाभर में की थी। इस आंकड़े को पार करने के लिए टाइगर 3 को 28 करोड़ और की जरूरत है।
'एनिमल' और 'सैम बहादुर' से मिलेगी टक्कर
'टाइगर 3' अभी तक बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ी है। 1 दिसंबर को 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' रिलीज हो रही है। दोनों ही मूवीज का अपना-अपना बज बना हुआ है। रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने एडवांस बुकिंग में 9 करोड़ तक की कमाई कर ली है। वहीं, विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' 2,612 टिक्ट्स बिक चुके हैं। अभी तक के आंकड़ों में एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 88.9 लाख का कलेक्शन किया है।
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' के प्रीक्वल का टीजर हुआ रिलीज
27 Nov, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सितंबर 2022 में दक्षिण राज्य से आई 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था। फिल्म का कॉन्सेप्ट लोगों ने बहुत पसंद किया था। वहीं, अब इसकी अपार सफलता के बाद मेकर्स प्रीक्वल (कांतारा ए लेजेंड चैप्टर-1) दर्शकों के सामने रखना चाहते हैं। फिल्म से ऋषभ शेट्टी का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज कर दिया गया है।
'कांतारा' के प्रीक्वल का टीजर रिलीज
'कांतारा' ऋषभ शेट्टी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट फिल्मों में से एक है। यह 2022 की भी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक रही, जिसने अपने कलेक्शन से बड़ी-बड़ी बॉलीवुड फिल्मों तक को मात दी। 'कांतारा' की स्टोरी सबने देखी। मेकर्स अब फिल्म के पहले पार्ट की स्टोरी लोगों को बताना चाहते हैं। मंगलवार को खूंखार अवतार में ऋषभ शेट्टी का फर्स्ट लुक शेयर किया गया।
इतनी भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
'कांतारा' ने पिछले साल ग्लोबल स्तर पर तहलका मचाया था। फिल्म ने दर्शकों को लोक कथाओं पर आधारित कहानी से अपनी तरफ आकर्षित किया था। अब प्रीक्वल पार्ट से मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी का फर्स्ट लुक शेयर करने के साथ ही टीजर जारी किया है।
खून से लथपथ ऋषभ शेट्टी डरावने अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर ने फैंस का फिल्म को देखने का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ा दिया है। मूवी सिर्फ एक नहीं, बल्कि 7 भाषाओं में रिलीज होगी। 'कांतारा चैप्टर-1' को हिंदी और कन्नड़ सहित तमिल, तेलुगु, मलयालम, इंग्लिश और बंगाली भाषा में रिलीज होगी। कहानी का बड़ा हिस्सा मुख्य रूप से मैंगरोल में शूट किया जाएगा।
अलीजेह अग्निहोत्री ने करियर को लेकर किया खुलासा, कहा इस फिल्म से मिली प्रेरणा
27 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने फिल्म 'फर्रे' के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की है। सौमेंद्र पाढ़ी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। अब हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान अलीजेह ने आलिया भट्ट की फिल्म 'हाईवे' से मिली सीख का खुलासा किया। अलीजेह अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें अभिनय को आगे बढ़ाने की प्रेरणा फिल्म हाईवे देखने से मिली है।
हाईवे से मिली प्रेरणा
एक मीडिया बातचीत में अलीजेह ने कहा, 'आलिया भट्ट की फिल्म हाईवे उस समय देखी जब मैं कॉलेज से घर लौट रही थी। इस फिल्म को देखकर एहसास हुआ कि मुझे भी अभिनय में करियर बनाना चाहिए। निर्देशक और अभिनेता नई पीढ़ी के साथ सिनेमा को जोड़ रहे हैं। इसके बाद मैंने वर्कशॉप में हिस्सा लेना शुरू किया। इंडस्ट्री में आने के लिए मैंने अपनी स्किल्स को निखारा और अभ्यास करती रही।'
इस फिल्म से बहुत कुछ सीखा
अलीजेह अग्निहोत्री ने मीडिया बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मैंने अपनी सभी ऑडिशन की रील बनाई और सोशल मीडिया पर साझा की। लोगों से मुझे अच्छी प्रतिक्रिया मिलने लगी। फिर मैंने सौमेंद्र पाढ़ी की फिल्म फर्रे से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इस फिल्म से मैंने बहुत कुछ सीखा है। सौमेंद्र पाढ़ी सर के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है।'
इस दिन हुई रिलीज
अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म की बात करें तो 'फर्रे' का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेंद्र पाढ़ी ने किया है। फिल्म में अलीजेह अग्निहोत्री के अलावा साहिल मेहता, जेन शॉ, प्रसन्ना बिष्ट, रोनित रॉय और जूही बब्बर सोनी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
जाह्नवी कपूर ने दोस्त ओरी के लिए शेयर किया पोस्ट, कही ये बात....
27 Nov, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 17 में अपनी वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर चर्चा में बना हुआ है। शो में सोशल मीडिया की दुनिया में पॉपुलर ओरी (ओरहान अवात्रामणि) ने हिस्सा लिया। घर में कंटेस्टेंट्स ने उनका जोरदार स्वागत किया। दिल, दिमाग और दम घर ने ओरी के लिए तीन अलग- अलग पार्टियां भी रखी। अब ओरी को जाह्नवी कपूर ने सपोर्ट किया है।
ओरी बॉलीवुड के लगभग सभी पॉपुलर स्टार किड्स के साथ अक्सर पार्टी करते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर उनके काम को लेकर कई बार यूजर्स सवाल पूछते है कि आखिर ओरी काम क्या करते हैं। इन दो वजहो से ओरी खबरों में बने रहते हैं।
ओरी को मिला जाह्नवी का सपोर्ट
ओरी ने अब बिग बॉस 17 में एंट्री की है। इसके साथ ही दर्शकों का एक्साइटमेंट शो के लिए बढ़ गया है। ओरी की एंट्री से उनकी दोस्त जाह्नवी कपूर भी बेहद खुश हैं। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर ओरी के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
जाह्नवी ने किया चियर
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में ओरी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें ओरी, बिग बॉस 17 में एंट्री करने के बाद कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा को गले लगा रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए जाह्नवी ने लिखा, "ओरी, सबसे बड़ा डेब्यू।"
ओरी और जाह्नवी का डांस
जाह्नवी कपूर ने इसके अलावा एक और वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में एक्ट्रेस ओरी के साथ बाजीराव मस्तानी के गाने पिंगा पर डांस कर रही हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा, "मुझे तुम्हारी आ रही है।"
बिग बॉस 17 अपडेट
बिग बॉस 17 में इस हफ्ते घरवालों ने मिलकर अंकिता लोखंडे, सना रईस खान, जिगना वोरा, अनुराग डोभाल और तहलका (सनी आर्य) को नॉमिनेट किए गए थे। एलिमिनेशन में सबसे कम वोट्स जिगना वोरा को मिले। इसके साथ ही वीकेंड का वार में सलमान खान ने बिग बॉस 17 से उनका सफर खत्म होने का एलान किया।
जो हम दुनिया में देखते हैं, वही तो सीखते हैं: रत्ना पाठक
27 Nov, 2023 08:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने एक इंटरव्यू में दुनियादारी को लेकर अपनी बात कही है, जिसके बाद फिर वह खूब चर्चा बटोर रही हैं। जयेशभाई जोरदार की एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह ने हाल ही में कहा, जो हम दुनिया में देखते हैं, वही तो सीखते हैं। मैं जो आसपास देखती हूं, वहीं तो मेरी पूंजी है। वही समझ मैं अपने काम में प्रयोग करती हूं। अगर दुनिया ही नहीं देखूंगी, केवल एयरकंडिशन रूम में खुद को बंद रखूंगी, तो मेरी क्या पूंजी बनेगी, किस तरह के किरदार मैं कर पाऊंगी। फिर तो सारी भूमिकाओं को मैं एक तरीके से ही निभाऊंगी। एक्ट्रेस ने कहा, अगर मुझे ज्यादा अनुभव जुटाने हैं, तो दुनिया को और पास से देखना होगा। उसी से मेरी पूंजी बढ़ेगी, मेरे सोच-विचार बढेंगे, काम करने की क्षमता बढ़ेगी। बता दें कि रत्ना पाठक अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं।
फिल्म 'द आर्चीज' सुहाना खान और अगस्त्य नंदा के डांस ने लूटी महफिल
26 Nov, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्टार किड्स से भरी आगामी फिल्म 'द आर्चीज' के लिए जोया अख्तर की मंडली ने कमर कस ली है। शनिवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए एक शानदार इवेंट का आयोजन किया गया, जहां सबसे ज्यादा ध्यान सुहाना खान और अगस्त्य नंदा ने खींचा।
25 नवंबर 2023 को मुंबई में 'द आर्चीज' का एल्बम लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया। इस दौरान खुशी कपूर, सुहाना खान और अगस्त्य नंदा समेत सभी कास्ट ने इवेंट में डांस कर महफिल में चार-चांद लगाया। इस इवेंट में सुहाना और अगस्त्य ने अपनी रोमांटिक केमिस्ट्री से लाइमलाइट चुरा ली।
सुहाना खान-अगस्त्य नंदा का डांस वीडियो वायरल
'द आर्चीज' के इवेंट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सुहाना खान और अगस्त्य नंदा रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। क्लिप में दोनों को अंग्रेजी गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है। एक साथ डांस करते हुए सुहाना और अगस्त्य बहुत प्यारे लग रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री ही नहीं, बल्कि उनके एक-एक डांस मूव्स भी लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं।
बात करें सुहाना और अगस्त्य के लुक की तो 'द आर्चीज' के फंक्शन में शाह रुख खान की लाडली मल्टी कलर फ्रॉक में बार्बी लग रही हैं। वहीं, अगस्त्य ब्लू जींस, टी-शर्ट और जैकेट में हैंडसम लग रहे हैं।
लोगों ने सुहाना-अगस्त्य पर लुटाया प्यार
सुहाना और अगस्त्य की रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है। एक यूजर ने कहा, 'क्यूट मोमेंट।' एक ने कहा, 'खूबसूरत केमिस्ट्री। दोनों अच्छे दिख रहे हैं। दोनों डिसेंट और शाइनिंग लग रहे।' एक यूजर ने अगस्त्य की तुलना उनके मामा अभिषेक बच्चन से की। फैन ने कहा, 'अभिषेक बच्चन की परछाई।'
कब रिलीज होगी 'द आर्चीज'?
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'द आर्चीज' 7 दिसंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। कॉमिक बुक 'आर्चीज' पर बनी इस फिल्म में अगस्त्य 'आर्ची' और सुहाना 'वेरोनिका' का किरदार निभा रही हैं। वहीं, खुशी कपूर 'बेटी' की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म में मिहिर आहूजा, अदिति डॉट, युवराज मेंडा, वेदांग रैना और कोएल पूरी भी दिखाई देंगे।
अदा शर्मा ने सुशांत सिंह का घर खरीदने वाली अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
26 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री अदा शर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। कुछ समय पहले उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर स्पॉट किया गया था। इससे अटकलें लगने लगीं कि अभिनेत्री सुशांत सिंह राजपूत वाला फ्लैट लेने जा रही हैं। हाल ही में एक मीडिया बातचीत में अदा शर्मा ने इन अफवाहों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अफवाहें बेबुनियाद-अदा
मीडिया बातचीत के दौरान अदा शर्मा ने खुलासा किया है कि इस मसले पर अभी तक उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है। अभिनेत्री ने कहा, 'जो भी होगा मैं पहले आपको बताऊंगी, मैं वादा करती हूं कि आप लोग को इस बात की जानकारी जरूर दूंगी, अगर कुछ ऐसा होता है तो।' अदा शर्मा ने आगे कहा, 'मेरा घर मेरा मंदिर है, मैं नहीं चाहूंगी कि मैं जहां रह रही हूं, उसके बारे में हर अखबार और फोन पर इस तरह की बातें फैलाई जाए। अगर मैं घर बदलने का फैसला करती हूं, तो मैं इसकी जानकारी अपने फैंस के साथ अपने तरीके से साझा करूंगी। फिलहाल लोगों को अपना अनुमान लगाने दीजिए।'
'अफवाहें मेरे जीवन का हिस्सा हैं'
मीडिया बातचीत में जब अदा शर्मा से पूछा गया कि क्या ऐसी अफवाहों से आप परेशान नहीं होती हैं? अभिनेत्री ने कहा, 'मैं जब चाहूं अपने प्रशंसकों को बता सकती हूं। मैं किसी भी अफवाह से असहज महसूस नहीं करती हूं। मैं एक अभिनेत्री हूं, इसलिए इस तरह की अफवाहें मेरे जीवन का हिस्सा हैं। मेरे फैंस को मेरे बारे में जानने का अधिकार है।'
'बस्तर' की रिलीज डेट
अदा शर्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अपनी आगामी फिल्म 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वे नीरजा माधवन की भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन विपुल अमृतलाल शाह और आशिन ए शाह के जरिए सह-निर्मित है। यह फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बन लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से बनाई गई है। अदा शर्मा की यह फिल्म साल 2024 में रिलीज होगी।
गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग रणदीप हुड्डा इस दिन लेंगे सात फेरे
26 Nov, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा बीते कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. लेकिन अब एक्टर ने फाइनली अपने फैंस के गुड न्यूज शेयर कर दी है. जी हां...रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड लिन लैशराम संग शादी का ऐलान कर दिया है. रणदीप ने शादी का कार्ड इंस्टाग्राम पर शेयर करके वेडिंग डेट से लेकर वेन्यू की जानकारी दी है.
इस तारीख को शादी कर रहे रणदीप हुड्डा
एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम शादी की डिटेल्स फैंस के साथ शेयर की हैं. रणदीप ने अपने पोस्ट में महाभारत से जोड़ते हुए बताया जहां अर्जुन ने मणिपुर की योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की थी, वहीं हम भी परिवार और दोस्तों की शुभकामनाओं के साथ शादी करने जा रहे हैं. हमें यह शेयर करते हुए खुशी से भरे हैं कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होने जा रही है. रिसेप्शन मुंबई में होगा. हम नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं, हमें आपके आशीर्वाद और संस्कृतियों के मिलन पर प्यार की कामना है, जिसके के लिए हम आपके हमेशा ऋणि और आभारी रहेंगे.
मुंबई में होगी रिसेप्शन पार्टी
रणदीप हुड्डा के वेडिंग डिटेल्स शेयर करने के बाद कई तरह की रिपोर्ट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं. रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी की थीम माईथोलॉजी पर बेस्ड होगी. शादी के बाद कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देगा, जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शामिल होंगी.
10 साल छोटी हैं लिन लैशराम
रणदीप हुड्डा की होने वाली पत्नी लिन लैशराम एक्टर से करीब 10 साल छोटी हैं. जहां एक तरफ रणदीप हुड्डा 47 साल के हो चुके हैं, वहीं लिन लैशराम अभी 37 की हैं. लिन लैशराम एक एक्ट्रेस के साथ-साथ मॉडलिंग में भी खूब एक्टिव रही हैं.
एडवांस बुकिंग में फिल्म 'एनिमल' का जलवा
26 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आज से ठीक 5 दिन बाद फिल्म थिएट्रिकल एंट्री लेने के लिए तैयार है। पहली बार ऑडियंस को रणबीर रफ एंड टफ लुक में नजर आएंगे। एक आदर्श बेटे से राउडी बनने का उनका सफर इस मूवी में दिखाया जाएगा। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसमें इसकी कमाई ताबड़तोड़ ओपनिंग की तरफ इशारा कर रही है।
एडवांस बुकिंग में 'एनिमल' का जलवा
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल को ए सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार रणबीर कपूर की ऑन स्क्रीन कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इसके अलावा बॉबी देओल का खूंखार अवतार भी कुछ ऐसा है, जिसे मिस नहीं किया जा सकता। शनिवार शाम तक एडवांस बुकिंग में फिल्म ने दो करोड़ के ऊपर की कमाई कर ली थी। अब इस आंकड़े में बढ़ोतरी देखने को मिली है।
सिर्फ हिंदी भाषा में की इतनी कमाई
सिर्फ हिंदी भाषा में फिल्म ने 3.50 करोड़ तक की कमाई की है। एडवांस बुकिंग में 'एनिमल' के 1,11,317 टिकट्स बिक चुके हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह मूवी 50 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। अगर ऐसा होता है, तो 'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित होगी।
'सैम बहादुर' से लेगी टक्कर
एनिमल फिल्म का क्लेश विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' से होगा। दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हेलो की एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से लगता है कि एनिमल, सैम बहादुर पर भारी पड़ सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक एडवांस बुकिंग में 'सैम बहादुर' की 44 लाख के आसपास कमाई हुई है।
फिल्म 'फर्रे' ने की इतने करोड़ की कमाई
26 Nov, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों एक से बढ़कर एक फिल्मों की लाइन लगी है। दिवाली के दिन सलमान खान, 'टाइगर 3' लेकर आए, तो इसके पहले विक्रांत मैसी की '12वीं फेल' अव्वल नंबरों से टिकट विंडो पर पास हुई। अब से पांच दिन बाद दो और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इस बीच हाल ही में एक्ट्रेस अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म फर्रे रिलीज हुई है।
सलमान खान की भांजी हैं अलीजेह अग्निहोत्री
अलीजेह, सलमान खान की भांजी हैं। उन्होंने फिल्म फर्रे से बॉलीवुड डेब्यू किया है। वह इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं, जिनके कैरेक्टर का 'नियति' है। अलीजेह, मामा सलमान खान की तरह फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा पाएंगी या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। फिलहाल एजुकेशन सिस्टम पर आधारित उनकी डेब्यू फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।
'फर्रे' ने दूसरे दिन की इतनी कमाई
डायरेक्टर सोमेंद्र पाधी की 'फर्रे' में अलीजेह के अलावा रोनित रॉय और जूही बब्बर ने भी शानदार एक्टिंग की है। पहले दिन फिल्म ने 50 लाख की कमाई की। वहीं, दूसरे दिन इसके कलेक्शन में थोड़ी सी बढ़ोतरी होते देखने को मिली है।
फिल्म ने दूसरे दिन 60 लाख का कलेक्शन किया है। इससे मूवी का टोटल बिजनेस एक करोड़ के पार जा पहुंचा है।
क्या है फिल्म की कहानी?
बात अगर फर्रे फिल्म की कहानी की करें, तो यह स्टोरी है नियति की। अनाथ नियति के लिए आश्रम के वार्डन (रोनित रॉय) ही उसके पिता हैं। आगे पढ़ाई करने की चाहत रखने वाली नियति का कोटे जरिए शहर के सबसे महंगे कॉलेज में एडमिशन हो जाता है। पढ़ाई में अच्छी होने के साथ-साथ वह चालाक भी है।
अपनी चालाकी से वह कुछ अमीरजादों को पैसों के लिए फंसाती है और उन्हें एग्जाम में चीटिंग करवाती है। इस काम के बदले उसे महंगे गिफ्ट्स और पैसे मिलते हैं। एक दिन पैसे की चाह में नियति कुछ ऐसा कर जाती है, जिससे हंगामा खड़ा हो जाता है। वह काम क्या होता है, यह जानने के लिए आपको थिएटर जाना होगा।
दो हफ्ते बाद भी करोड़ों में कमा रही सलमान खान और कैटरीना की फिल्म 'टाइगर 3'
25 Nov, 2023 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था. आखिरकार फिल्म दिवाली पर रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपेनिंग की. फिल्म 12 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और इसने पहले ही दिन 44 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की.
सलमान खान की कई फिल्में दिवाली पर रिलीज हो चुकी हैं. इनमें 'प्रेम रत्न धन पायो', 'अंदाज अपना अपना', 'हम साथ-साथ हैं' और 'जान-ए-मन' शामिल हैं. लेकिन 'टाइगर 3' ने पहले दिन की कमाई में इन सबको मात दे दी है. 'टाइगर 3' ने ऑल ओवर कलेक्शन के मामले में भी दिवाली पर रिलीज होने वाली कई फिल्मों को शिकस्त दी है.
'एक था टाइगर' को पछाड़ आगे निकली 'टाइगर 3'
'टाइगर 3' यशराज स्पाई यूनिवर्स की टाइगर फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर 3' ने 259 करोड़ और वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपए से ज्यादा कमा लिए हैं. इस तरह फिल्म ने अपनी पहली सीक्वल फिल्म 'एक था टाइगर' को पछाड़ दिया है. बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'एक था टाइगर' का लाइफटाइम कलेक्शन 198.78 करोड़ था. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 320 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.
‘प्रेम रत्न धन पायो’ का भी तोड़ा रिकॉर्ड
'टाइगर 3' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में दिवाली पर रिलीज हुई अपनी फिल्म प्रेम रत्न धन पायो को भी पीछे छोड़ दिया है. ‘प्रेम रत्न धन पायो’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने उस वक्त में 389 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं 'टाइगर 3' ने सिर्फ 10 दिनों में 400 करोड़ रुपए की ब्लॉकबस्टर कमाई कर ली है.
ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुई 'टाइगर 3'
बता दें कि सलमान खान की 'टाइगर 3' का नाम उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गया है. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है जिसमें इमरान हाशमी ने लीड रोल निभाया है.
फिल्म 'कल हो ना हो' की रिलीज को पूरे हुए 20 साल, साझा किया पोस्ट
25 Nov, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कल हो ना हो' की रिलीज को इस महीने 20 साल पूरे होने जा रहे हैं। निखिल अडवाणी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया था। यह फिल्म 28 नवंबर 2003 को रिलीज हुई थी। आज फिल्म की एनिवर्सरी पर धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से एक पोस्ट साझा किया गया है। इस पर यूजर्स इस फिल्म को फिर से थिएटर में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर साझा किया पोस्ट
धर्मा प्रोडक्शंस ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह एलान किया था कि कल आपके लिए स्पेशल सेलिब्रेशन पेश किया जाएगा। पोस्ट में लिखा था, 'हंसो, जीयो, मुस्कुराओ, क्योंकि एक स्पेशल सेलिब्रेशन होने वाला है'। अब आज एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें फिल्म के टाइटल सॉन्ग से पहले बजने वाली हार्टबीट वाली धुन बज रही है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, 'यह पीछे जाने का समय आ गया है, 20 वर्ष पीछे... दिल की धड़कन में'। इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।
पुरानी यादों में खोए यूजर्स
इस सोशल मीडिया पोस्ट पर साझा की गई हार्टबीट की धुन सुनकर यूजर्स पुरानी यादों में खो रहे हैं। वहीं, कुछ यूजर्स इस फिल्म को दोबारा सिनेमाघरों में दिखाए जाने की मांग कर रहे हैं। 'गाना शुरू होने से पहले सुनाई देने वाली इस हार्टबीट साउंड की आवाज सुनकर मैं हमेशा ठहर जाता हूं।' एक यूजर ने लिखा, 'इसे फिर से रिलीज किया जाना चाहिए।' एक यूजर ने लिखा, 'यह जबर्दस्त फिल्म है और इसके गाने और भी कमाल हैं।'
बॉक्स ऑफिस पर किया था शानदार प्रदर्शन
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म करीब 28 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 38.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। वहीं, इसका वर्ल्डवाइट ग्रॉस कलेक्शन 82.05 करोड़ रुपये है। इस फिल्म में जया बच्चन, दारा सिंह, सतीश कौशिक, झनक शुक्ला और सोनाली ब्रेंद्रे जैसे सितारे भी अहम रोल में नजर आए थे।