मनोरंजन (ऑर्काइव)
एनिमल बॉक्स ऑफिस पर कर रही राज, बजाया 400 करोड़ की कमाई का डंका
5 Dec, 2023 02:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही फिल्म 'एनिमल' का जादू दुनिया के हर एक कोने में देखने को मिल रहा है। रिलीज के पहले दिन फैंस ने पटाखे जलाकर इस मूवी की ब्लॉकबस्टर कहानी के लिए जश्न मनाया। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म ने 100 करोड़ के पार की ओपनिंग लेकर सबको चौंका दिया। मगर 'एनिमल' की रफ्तार यहीं रुकने का नाम नहीं ले रही। चौथे दिन फिल्म ने अपनी कमाई से बॉक्स ऑफिस हिला डाला है।
'एनिमल' एडल्ट मूवी है, जिसमें वायलेंस और खून खराबे के ढेर सारे सीन हैं। ए सर्टिफिकेट मिलने के बावजूद फिल्म मोटी कमाई करने में कामयाब रही है। तीन दिन में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 356 करोड़ का कलेक्शन कर लिया और अब यह मूवी 400 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी है। जी हां, एनिमल ने चार दिनों में 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर डाला है।
मंडे टेस्ट में की इतनी कमाई
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने 425 करोड़ की कमाई कर ली है। रणबीर कपूर की एक्टिंग के साथ ही बॉबी देओल की परफॉमेंस की बातें की जा रही हैं। इसके अलावा तृप्ति डिमरी के साथ रणबीर का इंटेंस सीन भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
रश्मिका मंदाना के साथ 'सांवरिया' एक्टर की क्यूट केमेस्ट्री ने भी लोगों का दिल जीता है। 'एनिमल' के कई डायलॉग और सीन सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लिस्ट में बने हुए हैं।
नंबर 1 फिल्म बनी 'एनिमल'
'एनिमल' पिछले वीकेंड की वर्ल्डवाईड नंबर 1 फिल्म बन गई। दुनिया के अलग-अलग कोने में फिल्म ने कमाई से इतिहास रच दिया। अगर इसके रिकॉर्ड्स को देखें, तो पहले ही दिन 120 करोड़ कमाकर फिल्म ने 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ डाला। नॉर्थ अमेरिका में मूवी ने छह मिलियन डॉलर (49 मिलियन, 99 लाख, 26 हजार 900 रुपये) की कमाई कर डाली है।
बॉबी देओल ने फिल्म 'एनिमल' की ट्रोलिंग पर दिया करारा जवाब, कहा....
5 Dec, 2023 02:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल एंटरटेनमेंट की दुनिया में सबसे बड़ी खबर बनी हुई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुनामी की तरह तबाही मचा रही है। मजह तीन दिनों में एनिमल ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली और अब 300 करोड़ की ओर बढ़ रही है।
एनिमल को मिल रही इतनी तारीफों के बीच एक वर्ग को फिल्म पसंद नहीं आ रही है। कुछ लोगों ने फिल्म को वायलेंट और मिसोजिनिस्ट बताया है। एनिमल को लेकर हो रही इस आलोचना पर अब बॉबी देओल ने रिएक्ट किया है।
सबको खुश करना है मुश्किल
बॉबी देओल ने एनिमल में विलेन अबरार हक का किरदार निभाया है। फिल्म में उनका खतरनाक अंदाज दर्शकों को पूरी तरह इम्प्रेस कर रहा है। एनिमल की सफलता को लेकर एक्टर बेहद खुश हैं। उन्होंने फिल्म की ट्रोलिंग करने को लेकर कहा कि ऐसी फिल्म बनाना नामुमकिन है, जो सबको पसंद आए।
क्या बोले बॉबी देओल ?
बॉबी देओल ने कहा, "फिल्ममेकर लोगों के मनोरंजन के लिए कहानियां बनाते हैं। इस तरह की टॉक्सिटी और ये सब हमारी सोसायटी में मौजूद है...कहीं न कहीं लोग इसे पहचान सकते हैं, लेकिन यहां हमेशा ऐसे लोग होंगे,जो इसे पसंद नहीं करेंगे। कुछ भी हर एक इंसान को पसंद नहीं आ सकता... मुझे लगता है कि हम एंटरटेनर है और अलग-अलग जॉनर में काम करना चाहते हैं। मैं इसे इसी तरह देखता हूं।"
'अबरार' के लिए बने वहशी ?
बॉबी देओल ने ये भी कहा कि नैतिकता और मूल्यों से परे अबरार हक के किरदार को निभाने में उन्हें कोई झिझक नहीं थी। एक्टर ने कहा, "मुझे ऐसी स्थिति में नहीं डाला गया जहां मैं आश्वस्त नहीं था या मुझे आश्वस्त नहीं होना पड़ा या अजीब महसूस नहीं हुआ। मुझे लगा कि अबरार, जिस तरह का वहशी और दुष्ट है, मुझे उसे उसी तरह से खेलना होगा।"
एनिमल की स्टारकास्ट
संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी एनिमल में रणबीर कपूर ने लीड रोल निभाया है। उनके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय और प्रेम चोपड़ा भी हैं। संदीप रेड्डी वांगा की पहली दो फिल्में अर्जुन रेड्डी और कबीर सिंह को भी दर्शकों और आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। कबीर सिंह, अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है।
दिनेश फडनीस का हुआ निधन, 57 की उम्र में दुनिया से अलविदा
5 Dec, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला फेमस क्राइम शो सीआईडी में फ्रेड्रिक्स का किरदार निभाने वाले एक्टर दिनेश फडनीस का मुंबई में निधन हो गया. 57 साल की उम्र में एक्टर ने आखिरी सांस ली.
वह लीवर डैमेज की समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें 1 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 57 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के तुंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले एक्टर के दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई थी, जिसे अभिनेता दयानंद शेट्टी ने खारिज किया था.
सीआईडी के सभी कलाकार, जो एक-दूसरे के बेहद करीब माने जाते हैं. फडनीस के आवास पर हैं. उनका अंतिम संस्कार आज दौलत नगर श्मशान घाट पर किया जाएगा. फ्रेडरिक्स ने सीआईडी की बात की जाए तो उन्होंने फ्रेडरिक्स का किरदार निभाया है. जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया. वे भूत प्रेतों से काफी डरा करते थे. शो में जब भी ऐसा कोई सीन आता था या फिर अपराधी डरावना जाल बिछाता था तो फ्रेडरिक की डर के मारे हालत ही खराब हो जाया करती थी. उनके इसी रुप नो सभी दर्शको का दिल जीता है.
सीआईडी 1998 में टेलीविजन पर प्रसारित होना शुरू हुआ और 2018 तक शानदार प्रदर्शन किया. यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है. दिनेश ने शो में फ्रेड्रिक्स की भूमिका निभाई और उनके किरदार को दर्शकों ने उनकी कॉमिक टाइमिंग और शो के अन्य किरदारों, खासकर शिवाजी साटम के एसीपी प्रद्युम्न के साथ मजेदार नोक-झोंक के लिए पसंद किया.
शाह रुख खान की अपकमिंग फिल्म, 'डंकी' का ट्रेलर इस दिन हो रहा है रिलीज
4 Dec, 2023 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान और राजकुमार हिरानी का कोलौबोरेशन पिछले काफी समय से टॉक ऑफ द टाउन बना है। यह इस साल की किंग खान की तीसरी और आखिरी मूवी होगी। साथ ही राजकुमार हिरानी के साथ शाह रुख का यह पहला प्रोजेक्ट भी है। फिल्म का टीजर और कुछ गाने रिलीज किए जा चुके हैं। अब किंग खान की मूवी का ट्रेलर कब सामने आएगा, इसे लेकर अपडेट सामने आया है।
'डंकी' को लेकर क्रेज बरकरार
'डंकी' सोशल-कॉमेडी मूवी है, जिसमें फैंस को एक बार फिर शाह रुख खान का कॉमेडी रोल देखने को मिलेगा। फिल्म में दिखाई गई उनकी पलटन में विक्की कौशल और तापसी पन्नू भी शामिल हैं। 'डंकी' के अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस में फिल्म का क्रेज बरकरार है। बहरहाल, इसकी ट्रेलर रिलीज डेट सामने आ गई है।
इस दिन आएगा फिल्म का ट्रेलर
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, 'डंकी' का ट्रेलर मंगलवार 5 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। फैंस इस जानकारी के सामने आने के बाद से काफी एक्साइटेड हैं। अभी तक फिल्म का टीजर, गाने और लिरिकल वीडियो शेयर किया गया है, जिसे 'डंकी ड्रॉप 1', 'डंकी ड्रॉप 2' और 'डंकी ड्रॉप 3' का नाम दिया गया है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फैंस को फिल्म के प्लॉट की झलक भी देखने को मिलेगी।
फैंस हुए एक्साइटेड
ट्रेलर रिलीज की जानकारी सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है।
'सालार' से टकराएगी 'डंकी'
डंकी मूवी इस क्रिसमस 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म का बॉक्स ऑफिस क्लैश प्रभास की 'सालार' से होगा। दोनों मूवीज के बीच कांटे की टक्कर होते देखने को मिल सकती है।
गॉडजिला और कॉन्ग के बीच होगा युद्ध, प्रीक्वल ने 2021 में धुआंधार कमाई की
4 Dec, 2023 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गॉडजिला फ्रेंचाइजी की नई फिल्म एडम विंगर्ड के डायरेक्शन में बनी 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। गॉडजिला एक्स कॉन्ग से एडम विंगर्ड ने निर्देशन में वापसी की है।
यह 2021 में आयी गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग का सीक्वल है और मॉन्स्टर-वर्स की पांचवी फिल्म है। गॉडजिला वर्सेज कॉन्ग ने दुनियाभर में 390 मिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था, जो पैनडेमिक के बाद रिलीज होने वाली फिल्मों में में सबसे ज्यादा था।
गॉडजिला की पहली फिल्म 2014 में आयी थी। 2017 में कॉन्ग-स्कल आइलैंड 2017 में रिलीज हुई थी। 2019 में गॉडजिला- किंग ऑफ मॉन्स्टर्स रिलीज हुई थी।
इस फिल्म में भी गॉडजिला और कॉन्ग के बीच का महायुद्ध जारी रहेगा। हालांकि, हालात बदल गये हैं। इन दोनों की जंग के अलावा इस बार खतरा एक और चुनौती से है, जो धरती पर सबकी नजरों से दूर है। इस फिल्म में इन विशालकाय प्राणियों की उत्पत्ति के साथ स्कल आइलैंड के कुछ और रहस्यों का खुलासा होने वाला है।
कास्ट एंड रिलीज डेट
फिल्म में रेबेका हॉल, ब्रायन टायरी हेनरी, डैन स्टीवंस, कायली हॉटल, एलेक्स फर्न्स और फाला चेन नजर आएंगे, साथ ही फिल्म में हॉल, हेनरी और हॉटल ने पिछली फिल्म की अपनी भूमिकाओं को दोहराया है। 'गॉडजिला एक्स कॉन्ग: द न्यू एम्पायर' 12 अप्रैल, 2024 को रिलीज की जाएगी।
गॉडजिला और कॉन्ग फ्रेंचाइजी
गॉडजिला मूल रूप से जापानी काल्पनिक मॉन्स्टर है, जिसे कायजू कहा जाता है। सालों से सोया हुआ मॉन्स्टर एक न्यूक्लियर एक्सप्लोजन की वजह से जाग जाता है। यह दुनिया की सबसे लम्बी चलने वाली फिल्म फ्रेंचाइजी है, जिसके लिए इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। इस फ्रेंचाइजी की कुल 38 फिल्में बनी हैं, जिनमें से 33 जापानी निर्माताओं ने बनाई हैं।
कॉन्ग फ्रेंचाइजी में 13 फिल्में आ चुकी हैं। किंग कॉन्ग की पहली फिल्म 1933 में आयी थी। भारत में गॉडजिला एक्स कॉन्ग अंग्रेजी के साथ ही हिंदी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होगी।
बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स से नाराज होकर,सुनाई ऐसी सजा की उड़ गई रातों की नींद
4 Dec, 2023 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान का विवादित शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। बीते हफ्ते ही अभिषेक और तहलका की लड़ाई के बाद बिग बॉस ने सनी आर्य को सीधा-सीधा बिना नॉमिनेशन के घर से बाहर कर दिया था।
उनके जाने के बाद सिर्फ अरुण ही नहीं, बल्कि सभी घरवाले फूट-फूटकर रोए थे। घर में आए दिन कोई न कोई तमाशा देखने को मिलता है। अब हाल ही में बिग बॉस ने घरवालों से नाराज होकर उन्हें एक ऐसी सजा सुना दी है, जिससे उनका हर दिन काटना सिर्फ मुश्किल ही नहीं होगा, बल्कि उनकी रातों की नींद भी उड़ने वाली है।
बिग बॉस ने घरवालों को सुना दी ऐसी सजा
बिग बॉस 17 में बिग बॉस कभी रसोई, तो कभी राशन को लेकर कई बार भड़कते हुए नजर आए हैं। बीते हफ्ते तो बिग बॉस ने घरवालों की सफाई को लेकर क्लास लगा दी थी। अब हाल ही में बिग बॉस ने दिल-दिमाग और दम के मकान में रहने वाले सभी कंटेस्टेंट को उनके रूम से ही बेदखल करने की मुश्किल सजा सुना दी है।
बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें बिग बॉस साफ तौर पर ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सभी कंटेस्टेंट अब मोहल्ले में हैंग हो गए हैं और वह इसलिए हुआ है, क्योंकि घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट ने अपने चेहरों पर मुखौटे पहने हुए हैं। इसलिए अब वह तीनों मकानों का सिस्टम ही शट डाउन कर रहे हैं।
अब अभिषेक कुमार के साथ मोहल्ले के चौराहे पर सोएंगे कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट पर अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए कहा कि अब दिल-दिमाग और दम के मकान तीनों रूम में रह रहे सदस्य अब अभिषेक कुमार के रूम में शिफ्ट होंगे, जोकि है मकान का चौराहा, जहां बिठाकर बिग बॉस घरवालों की अक्सर क्लास लगाया करते हैं।
बिग बॉस ने गुस्से में ये भी कहा कि वह सभी कंटेस्टेंट के सोने के लिए स्लीपिंग बैग्स भिजवा देंगे। इस बात को सुनने के बाद घरवालों के होश पूरी तरह उड़ गए और वह अपना राशन और सामान लेने के लिए अफरा-तफरी मचाते हुए नजर आए।
फिल्म 'एनिमल' में बॉबी देओल की एक्टिंग ने जीता धर्मेंद्र का दिल, पिता ने कहा....
4 Dec, 2023 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एनिमल लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है। इस फिल्म रणबीर कपूर से लेकर बॉबी देओल की एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म को दर्शकों के साथ सेलेब्स की भी सराहना मिल रही है। अब इस लिस्ट में दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में अभिनेता फिल्म और अपने बेटे बॉबी की तारीफ करते नजर आए।
धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर 'एनिमल' में बॉबी देओल के अभिनय की एक शब्द में समीक्षा की है। अनुभवी अभिनेता ने सोमवार सुबह इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपने बेटे की एक तस्वीर साझा की और कई दिल वाले इमोजी के साथ टैलेंटेड बॉब लिखा।
बता दें कि बॉबी देओल ने इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई है। हाल ही में पीटीआई से बातचीत में उन्होंने फिल्म में अपने किरदार पर बात भी की थी। एनिमल में प्रतिपक्षी अबरार हक के अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बॉबी ने पीटीआई से कहा, “हर इंसान में अच्छाई और बुराई दोनों होती है। कुछ परिस्थितियों के बाद ही आपमें से वो बुराई बाह निकलती है।''
उन्होंने आगे कहा, ''एक अभिनेता के रूप में आप एक चरित्र के रूप में सोचते हैं। ना कि सही और गलत के बारे में। आप भूल जाते हैं कि सही और गलत का निर्णय कैसे करें। मुझे लगा कि अबरार जिस तरह का वहशी और दुष्ट है, मुझे इसे उसी तरह से निभाना होगा। उस पर बदला लेने का जुनून सवार है। इसलिए जब आप इतने जुनूनी हो जाते हैं, तो आप यह नहीं देखते कि क्या अच्छा है और क्या बुरा, आप बस किसी को खत्म करना चाहते हैं। इसी तरह का यह किरदार है। फिल्म में उसने पीड़ा झेली है... यह एक सदमा है, जिसने उसे एक जानवर जैसा इंसान बना दिया है।''
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' में रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी, शक्ति कपूर, सुरेश ओबेरॉय और प्रेम चोपड़ा भी हैं। फिल्म ने अपने शुरुआती दिन में 63.8 करोड़ रुपये कमाए और अपने पहले सप्ताहांत के अंत में बॉक्स ऑफिस पर 202.57 करोड़ रुपये की कमाई की। 'एनिमल' विकी कौशल स्टारर 'सैम बहादुर' के साथ रिलीज हुई थी, जिसने अब तक 25.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
सिंघम अगेन की शूटिंग के दौरान अजय देवगन हुए घायल
4 Dec, 2023 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर लगातार चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म के कई पोस्टर सामने आए थे, जिसे देखकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई थी। अजय इन दिनों अपनी इस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच खबर है कि फिल्म के एक्शन सीक्वंस की शूटिंग के दौरान अभिनेता घायल हो गए।
शूटिंग के दौरान लगी चोट
निर्देशक रोहित शेट्टी और उनकी टीम हाल ही में विले पार्ले में फिल्म की शूटिंग कर रही थी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान एक एक्शन सीन को फिल्माए जाने के बीच अभिनेता की आंख में चोट लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन एक कॉम्बैट सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे थे, तभी गलती से एक झटका अभिनेता के चेहरे पर लगा, जिससे उनकी आंख में चोट लग गई।
ब्रेक के बाद दोबारा शुरू की शूटिंग
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि चोटिल होने के बाद अजय ने कुछ घंटों का ब्रेक लिया और एक डॉक्टर ने इस दौरान उनका इलाज किया। उसी समय रोहित ने खलनायकों से जुड़े अन्य दृश्यों की शूटिंग की। बता दें कि अपने काम पर असर नहीं पड़ने देने वालों में से एक अजय ने जल्द ही शूटिंग फिर से शुरू कर दी।
फिल्म में ये सितारे आएंगे नजर
कथित तौर पर 'सिंघम अगेन' की टीम अब फिल्म सिटी में लंबित शूटिंग जारी रखेगी। रोहित शेट्टी 'सिंघम अगेन' के साथ एक महत्वाकांक्षी टीम लेकर आए हैं। मुख्य भूमिका निभाने वाले अजय देवगन के अलावा, उन्होंने करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण को भी इस बार फिल्म में शामिल किया है। वहीं, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।
एकेडमी म्यूजियम गाला में दीपिका पादुकोण ने बिखेरा जलवा
4 Dec, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने तीन दिसंबर को लॉस एंजिल्स में आयोजित अकादमी संग्रहालय गाला कार्यक्रम में शिरकत की। यह कार्यक्रम ऑस्कर के बाद दुनियाभर में दूसरा सबसे बड़ा मंच है, जिसे उसी बोर्ड की ओर से आयोजित किया जाता है। इससे पहले साल की शुरुआत में, दीपिका को ऑस्कर समारोह में में देखा गया था। उनके अलावा सेलेना गोमेज, दुआ लीपा और अन्य हॉलीवुड सितारे भी इस वैश्विक कार्यक्रम का हिस्सा थे।
गाउन में दीपिका ने गिराईं बिजलियां
रेड कार्पेट पर ये सितारे फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए भी नजर आए। इस कार्यक्रम के लिए दीपिका ने बैंगनी रंग का मखमली गाउन कैरी किया था। रेड कार्पेट पर जाने से पहले दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने लुक की कई तस्वीरें भी साझा कीं। सेलेना गोमेज और दुआ लीपा जैसे कई सेलेब्स को भी सितारों से सजे रेड कार्पेट पर फोटोग्राफरों के लिए पोज देते हुए देखा गया। उनके साथ नताली पोर्टमैन, लुपिता न्योंगो, के ह्यू क्वान और मेरिल स्ट्रीप जैसे हॉलीवुड ए-लिस्टर्स भी शामिल हुए।
ये मशहूर हस्तियां भी आईं नजर
बता दें कि वार्षिक अकादमी संग्रहालय गाला का लक्ष्य संग्रहालय की प्रदर्शनियों और सार्वजनिक प्रोग्रामिंग के लिए धन जुटाना होता है। धन जुटाने के अलावा इस कार्यक्रम में मेरिल स्ट्रीप, माइकल बी जॉर्डन, ओपरा विन्फ्रे और सोफिया कोपोला जैसी मशहूर हस्तियों को सिनेमा में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इन फिल्मों में दिखेंगी दीपिका
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में कैमियो रोल में नजर आई थीं। वह जल्द ही फाइटर में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वे ऋतिक के साथ दिखेंगी। इसके अलावा वे नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगी। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह 2024 में किसी समय सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दीपिका की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन भी है। फिल्म में वह लेडी सुपर कॉप के रोल में दिखने वाली हैं।
ब्वॉयफ्रेंज संग शर्मिन सहगल के रिसेप्शन पार्टी में पहुंची सोनाक्षी सिन्हा...
3 Dec, 2023 03:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन सहगल भी ब्वॉयफ्रेंड संग सात फेरे ले चुकी हैं। शादी के बाद इस कपल ने शनिवार यानी 2 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी रखी। इस रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए ।
शर्मिन सहगल और अमन मेहता का रिसेप्शन
शर्मिन सहगल ने बीते महीने ग्रैंड सेरेमनी के चलते बिजनेसमैन अमन मेहता संग फेरे लिए थे। वहीं अब इस कपल ने मुंबई में रिसेप्शन पार्टी रखी। इस खास मौके पर एक्ट्रेस शर्मिन सहगल बेज कलर की सिल्क साड़ी पहने नजर आई। तो वहीं अमन मेहता ब्लैक कलर के सूट में नजर आए।
रिसेप्शन में शामिल हुई सारा अली खान
शर्मिन सहगल और अमन मेहता का रिसेप्शन में सारा अली खान भी नजर आई। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का गोल्डन वर्क अनारकली में नजर आई। इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने स्टेटमेंट इयररिंग्स और गोल्डन बैंगल्स पहने थीं।
इकबाल संग पहुंची सोनाक्षी सिन्हा
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी इस रिसेप्शन पार्टी का हिस्सा बनी। इस मौके पर वह अपने रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ स्पॉट हुई। उन्होंने इस मौके पर ग्रीन कलर का प्लाजो सूट पहना था। इस पर गोल्डन पोटली बैग, नेकलेस और इयररिंग्स के साथ मैच किया हुआ था। तो वहीं जहीर ने अपने डैपर स्टाइल में नजर आए। स्टाइलिश शर्ट और ट्राउजर के ऊपर टक्सीडो सूट के साथ फॉर्मल लुक में दिखे।
अदिति राव हैदरी का लुक
अदिति राव हैदरी ग्रे कलर का लहंगा पहना था, जिसमें उनकी ब्यूटी झलक रही थी। मीडिया में एक्ट्रेस ने खूब पोज दिए। सोशल मीडिया पर उनके लुक की खूब तारीफ हो रही है।
सोनाली बेंद्रे
वेस्टर्न एंड ट्रेडिशनल मिक्स आउटफिट में सोनाली बेहद स्टनिंग लग रही थीं। इस दौरान उनके पति भी उनके साथ थे।
शर्मिन सहगल का फिल्मी करियर
शर्मिन ने साल 2019 में फिल्म मलाल से डेब्यू किया था। इसके बाद वह अतिथि भूतों भव जो साल 2022 में रिलीज हुई थी। अब जल्द वह अपने मामा की हीरामंडी में नजर आने वाली हैं। बता दें, एक्ट्रेस के पति अमन टोरेंट फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड में डायरेक्टर हैं।
ईशा मालवीय और समर्थ का रिश्ता, ब्रेकअप की कगार पर पहुंचा
3 Dec, 2023 03:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 17 के घर में एक तरह जहां रोजाना कंटेस्टेंट्स के लड़ाई झगड़ा देखने को मिलता है तो वहीं दूसरी तरह लव ट्रायंगल भी देखा जा रहा है। इस लव ट्रायंगल में ईशा मालवीय अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल शामिल है। शुरुआत से ही अभिषेक कुमार और ईशा मालवीय का रिश्ता सुर्खियों में रहा है।
ऐसे में बिग बॉस ने समर्थ जुरेल को शो में बुलाकर इस पर और भी मसाला लगा दिया। शुरुआत में जहां ईशा को लेकर समर्थ और अभिषेक की लड़ाई देखी गई। तो वहीं अब अभिषेक को लेकर समर्थ और ईशा के बीच ब्रेकअप की नौबत तक आ पहुंची है।
क्या ईशा और सर्मथ का रिश्ता हुआ खत्म
बिग बॉस 17 के मेकर्स ने शो का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें ईशा और समर्थ जुरेल के बीच अभिषेक को लेकर लड़ाई होती नजर आ रही है। दरअसल, ईशा किचन में काम करती है और समर्थ कहते है कि अपने एक्स बॉयफ्रेंड से आपको लेकर जलन हो रही है। तभी ईशा कहती है, ये क्या बोल रहा है तू कि उसको लेकर जलन हो रही है।
इसके समर्थ कहते हैं कि हम सब देख सकते हैं। इस पर ईशा कहती हैं पहले विश्वास करना सीखें। इसके बाद बैड पर ईशा एक्स ब्वॉयफ्रेंड अभिषेक के साथ बैठी नजर आती है और समर्थ वहीं खड़े हुए होते है तो ईशा कहते है कि वह (अभिषेक) मुझे आपसे बेहतर जानता है लेकिन आप नहीं जानते। इसके बाद घर के एक कोने में समर्थ, ईशा से कहते है कि आपने जो ये बात बोली है मुझे बहुत बुरी लगी। ऐसे में अब इस वीडियो को देखकर कयास लगाए जा रहे है कि दोनों का रिश्ता ब्रेकअप की कगार तक आ पहुंचा है।
नीना गुप्ता के साथ काम करने का अनुभव साझा किया जैकी श्रॉफ ने, कहा
3 Dec, 2023 02:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ और अभिनेत्री नीना गुप्ता इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मस्त में रहने का' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को विजय मौर्य ने लिखा और निर्देशित किया है। जैकी और नीना को आखिरी बार आठ साल पहले एक लघु फिल्म 'खुजली' में देखा गया था, जिसमें एक मध्यम आयु वर्ग के जोड़े की गुप्त इच्छाओं और छिपी हुई कल्पनाओं को दिखाया गया था। अब जैकी ने नीना के साथ फिल्म में काम करने का अनुभव साझा किया है।
नीना के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए जैकी ने कहा, "हम शिक्षा के दो अलग-अलग स्कूलों से आते हैं। वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से हैं। वे एक सम्मानित और प्रतिष्ठित कलाकार हैं, जबकि मैंने सेट पर अपनी कला सीखी है, इसलिए निश्चित रूप से विपरीत चीजें आकर्षित करती हैं। मैं उनसे सीखता हूं और मुझे नहीं पता कि वे मुझसे कुछ सीख सकती हैं या नहीं, लेकिन उनकी ईमानदारी मुझ पर प्रभाव डालती है।''
जैकी ने आगे कहा कि जब हम स्क्रीन पर एक साथ आते हैं तो हमारे बीच एक-दूसरे के प्रति अद्भुत समझ विकसित होती है। मुझे लगता है कि हमारी केमिस्ट्री खूबसूरती से मिश्रित है और दर्शक भी इसे महसूस करते हैं। 'मस्त में रहने का' मेड इन मौर्या के बैनर तले निर्मित है और प्यार और जीवन में दूसरे मौके, माफी, मुक्ति जैसे विषयों पर आधारित है।
नीना ने कहा कि वे और जैकी 'खुजली' के बाद कई वर्षों के बाद वापस आ रहे हैं। पंद्रह मिनट की फिल्म जिसे हर किसी ने पसंद किया, कम से कम जो भी इसे देख सकता था। हमें इसे करने में बहुत मजा आया और हमें 'मस्त में रहने का' करने में और भी अधिक मजा आया। हम एक-दूसरे के साथ बहुत सहज हैं। हम सुधार करना जानते हैं, हम एक साथ हंसते हैं और खाना खाते हैं। ईमानदारी से कहूं तो उनके साथ इस फिल्म पर काम करना बहुत मजेदार था और मैं उनके साथ और अधिक मनोरंजक परियोजनाओं में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं। जैकी दयालु और अद्भुत व्यक्ति हैं।
वहीं बात करें फिल्म के बारे में तो 'मस्त में रहने का' फिल्म का निर्देशन विजय मौर्य ने किया है। वहीं, पायल अरोड़ा और विजय मौर्य ने मिलकर इसकी पटकथा लिखी है। इस फिल्म में अभिषेक चौहान, मोनिका पंवार, राखी सावंत और फैसल मलिक भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आठ दिसंबर को रिलीज होगी।
रणबीर कपूर की फिल्म ने की तगड़ी कमाई, दुनियाभर में 'एनिमल' की दहाड़,
3 Dec, 2023 02:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। फिल्म ने पहले दिन डोमेस्टिक कलेक्शन के साथ ही वर्ल्डवाइड भी धुंआधार कमाई के साथ एंट्री ली और ऐसा लगता है कि अगले कुछ दिनों तक इसकी रफ्तार थमने नहीं वाली है। एनिमल फिल्म के दूसरे दिन के वर्ल्डवाइड आंकड़े सामने आ चुके हैं।
लोगों की तारीफ बटोर रही 'एनिमल'
'एनिमल' में जितनी तारीफ रणबीर कपूर की हो रही है, उतनी ही बॉबी देओल की परफॉर्मेंस को भी पसंद किया जा रहा है। बिना एक शब्द बोले बॉबी देओल ने अपने कैरेक्टर से मूवी में रणबीर कपूर की रातों की नींद उड़ा दी। वह जितनी देर स्क्रीन पर दिखे, अपनी अदाकारी से लोगों को खुश कर उन्हें तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 'एनिमल' ने गाड़े झंडे
ऑस्ट्रेलिया में फिल्म ने सिर्फ हिंदी भाषा में हाईएस्ट सिंगल डे कलेक्शन किया है। जबकि, दूसरे दिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में फिल्म ने 236 करोड़ का बिजनेस कर डाला है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी 'एनिमल' ने पहले दिन 116 करोड़ की कमाई की थी।
'एनिमल' ने रचा इतिहास
बता दें कि मेकर्स ने फिल्म के ओपनिंग वर्ल्डवाइड कलेक्शन का खुलासा करते हुए बताया कि यह हिंदी सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी नॉन-हॉलिडे ओपनिंग वाली मूवी बन गई है। इसी आंकड़े के साथ मूवी ने 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 106 करोड़ के साथ विदेश में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी।
विजय सेतुपति ने शुरू की फिल्म 'ट्रेन' की शूटिंग
2 Dec, 2023 02:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता विजय सेतुपति इन दिनों 'मेरी क्रिसमस' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इस बीच उन्होंने अपने अगली फिल्म की भी शूटिंग शुरू कर दी है। विजय निर्देशक मैसस्किन द्वारा निर्देशित एक एक्शन थ्रिलर फिल्म 'ट्रेन' में अभिनय करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का पहला लुक जारी कर दिया गया है और इसकी शूटिंग शुरू हो गई है, जिससे अभिनेता-निर्देशक के सहयोग का इंतजार कर रहे प्रशंसकों के बीच उत्साह पैदा हो गया है। हाल ही में अभिनेता का नया लुक साझा किया गया था और अब निर्माताओं ने ट्रेन का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया है।
फिल्म का पहला पोस्टर आया सामने
निर्देशक मैसस्किन ने अपने सोशल मीडिया पर बहुप्रतीक्षित आगामी फिल्म का पहला पोस्टर साझा किया। पोस्टर में विजय सेतुपति घनी दाढ़ी और मूंछों के साथ नजर आ रहे हैं। पोस्टर में रेलवे ट्रैक और आती हुई ट्रेनों को दिखाया गया है, जो पीरियड ड्रामा के गहरे कथानक को दिखाती है। इसके साथ ही निर्देशक ने लिखा, 'ट्रैन के यात्रा शुरू हुई'।
फिल्म की कहानी
एक एक्शन थ्रिलर के रूप में फिल्म की कहानी एक ट्रेन यात्रा के इर्द-गिर्द केंद्रित है। फिल्म की शूटिंग एक पूजा समारोह के बाद शुरू हुई, जिसमें फिल्म निर्माता वेत्रिमारन और अभिनेत विजय सेतुपति के साथ नादिगर संगम के अध्यक्ष नासिर भी शामिल हुए। फौजिया फातिमा 'ट्रेन' की सिनेमैटोग्राफर होंगी और श्री वॉटसन ट्रेन के संपादक के रूप में काम करेंगे। निर्देशन के अलावा मैसस्किन संगीत का काम भी संभालेंगे।
फिल्म के कलाकार
'ट्रेन' में विजय सेतुपति के अलावा डिंपल हयाती भी अहम भूमिका में हैं। कलाकारों में इरा दयानंद, नासर, विनय राय, भावना, संपत राज, बब्लू पृथ्वीराज, केएस रविकुमार, युगी सेतु, गणेश वेंकटरमन, कनिहा, दीया सीतिपल्ली, सिंगम पुली, श्रीरंजनी, अजय रत्नम, थ्रिगुन अरुण और रायचल रबेका भी शामिल हैं।
एमी अवॉर्ड जीतने पर प्रिंयका ने दी वीर दास को बधाई, ग्रामर मिस्टेक की वजह से ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
2 Dec, 2023 02:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
क्टर व स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास ने हाल ही में नेटफ्लिक्स स्टैंडअप स्पेशलिस्ट EMMY अवॉर्ड जीता है. उनकी इस जीत पर सभी लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं. इस बीच ग्लोबल स्टार प्रिंयका चोपड़ा ने भी एक्टर को बधाई दी, इसके लिए उन्होंने वीर दास के नाम एक नोट और फूलों का गुलदस्ता वीर के घर भेजा, जिसकी फोटोज वीर ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की.
एमी अवॉर्ड जीतने पर प्रिंयका ने दी वीर दास को बधाई
वीर ने ये फोटो शेयर कर लिखा- 'शुक्रिया प्रिंयका चोपड़ा इन फूलों के लिए और हर उस दरवाजे के लिए जो आपने हममें से बाकी लोगों के लिए खोला है। आप कमाल हो!' एक फोटो में प्रिंयका का नोट दिखाई दे रहा है और दूसरे में फूलों का गुलदस्तां. प्रिंयका ने अपने नोट में लिखा- डियरवीर, आपकी एमी जीत पर आपको बहुत-बहुत बधाई! प्यार से, प्रियंका, मैरी और पर्पल पेबल पिक्चर्स के आपके दोस्त।'
ग्रामर मिस्टेक की वजह से ट्रोल हुईं एक्ट्रेस
अब इस नोट में एक गलती थी जिसे यूजर्स ने पड़क लिया है और प्रिंयका चोपड़ा को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. दरअसल, यूजर्स प्रिंयका की ग्रामर मिस्टेक की वजह से उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- Congratulations' , एक और यूजर ने लिखा- इसमें an की जगह a का इस्तेमाल होना चाहिए था. एक और यूजर लिखा- 'कदम अच्छा है लेकिन ये An Huge Congratulation किसने लिखा है'. इसी तरह लोग उन्हें A की जगह An Huge Congratulation लिखे जाने पर ट्रोल कर रहे हैं.
प्रिंयका चोपड़ा का वर्क फ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, प्रिंयका चोपड़ा आखिरी बार 'लव अगेन' और 'सिटाडेल' में नजर आईं थी. एक्ट्रेस ज्यादा से ज्यादा हॉलीवुड में ही काम कर रही हैं. फिलहाल बॉलीवुड में उनका कोई प्रोजेक्ट सामने नहीं आया है. प्रिंयका निक जोनस के साथ शादी के बाद से ही विदेश में रह रही हैं. हाल ही में वे अपनी बेटी के साथ इंडिया आईं थी.