मनोरंजन (ऑर्काइव)
अनन्या पांडे को इन फिल्मों ने एक्ट्रेस बनने के लिए किया प्रेरित
2 Dec, 2023 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनन्या पांडे बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से अपना डेब्यू करने के बाद एक्ट्रेस ने कई हिट फिल्मों में काम करके अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अनन्या न सिर्फ अपनी एक्टिंग की वजह से, बल्कि अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। अब हाल ही में, एक्ट्रेस ने बताया कि किन फिल्मों ने उन्हें एक्टिंग के लिए प्रेरित किया।
इस निर्माता की फिल्मों को दिया श्रेय
हाल ही में, अनन्या को जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के तीसरे एडिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान मिला। वहीं, जब एक्ट्रेस से उस फिल्म के बारे में पूछा गया, जिसने अभिनय के प्रति उनके जुनून को जगाया। तब एक्ट्रेस ने डेडलाइन से बातचीत के दौरान बताया कि 'कभी खुशी कभी गम' और 'कुछ कुछ होता है' फिल्मों का नाम लिया।
इसके आगे एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन की इन पसंदीदा फिल्मों ने परफॉरमेंस के लिए उनके प्यार को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फिल्म के गानों ने डांस के लिए उनके शुरुआती आकर्षण को प्रेरित किया। अनन्या ने फिल्मों में आने और एक्टिंग के लिए निर्माता करण जौहर को श्रेय दिया।
संजय लीला भंसाली के साथ करना चाहती हैं काम
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि अब किसके साथ काम करना उनका सपना है, तो इस पर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की तीव्र इच्छा व्यक्त की।
एक्ट्रेस न होती तो क्या करती अनन्या पांडे
अनन्या पांडे ने यह भी शेयर किया कि अगर वह एक्ट्रेस नहीं होती, तो वह बायोलॉजी और अपने फैमिली मेडिकल बैकग्राउंड से प्रेरित होकर मेडिकल के क्षेत्र में कदम रखती। इसके साथ ही उन्होंने प्रीस्कूल टीचर बनने में भी रुचि व्यक्त की।
बता दें कि अनन्या पांडे जल्द 'खो गए हम कहां' में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुवेर्दी और आदर्श गौरव भी मुख्य भूमिका में होंगे। यह फिल्म 26 दिसंबर, 2023 को नेटफ्लिक्स पर आने वाली हैं।
पहले दिन 'एनिमल' ने मारी सेंचुरी, दुनियाभर में फिल्म ने की इतनी कमाई
2 Dec, 2023 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी समय से बज बना था। आखिरकार शुक्रवार को फिल्म रिलीज हुई और दर्शकों के बीच का क्रेज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से साफ हो गया। रणबीर कपूर की 'एनिमल' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी।
पहले दिन एनिमल ने मारी सेंचुरी
शाह रुख खान की 'जवान' ने 75 करोड़ के साथ खाता खोला था। अगर शुरुआती आंकड़ों की मानें तो रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर 'एनिमल', कुछ करोड़ से मात खा गई, वरना यह फिल्म SRK की 'जवान' को टक्कर दे देती। खैर, मूवी ने भारत में तो ताबड़तोड़ कमाई की ही, फिल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी शानदार बताया जा रहा है।
गैंगस्टर थ्रिलर 'एनिमल' ओपनिंग डे में वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामि हो गई है। मेकर्स के द्वारा 'एनिमल' का कन्फर्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गया है। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 116 करोड़ का कारोबार किया है। 'एनिमल' हिंदी सिनेमा में नॉन-हॉलीडे पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।
साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनी एनिमल
रणबीर कपूर स्टारर 'एनिमल' को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट मिला। इसके बावजूद फिल्म को लेकर काफी क्रेज दिखा। मूवी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी छप्परफाड़ कमाई की। 'एनिमल' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 61 करोड़ का कारोबार किया है। सही नंबर इससे ज्यादा भी हो सकते हैं।
बात करें फिल्म की स्टार कास्ट की तो पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित एक्शन फिल्म में अहम किरदार रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना ने निभाया है। फिल्म में तृप्ति डिमरी, सौरभ शुक्ला, शक्ति कपूर, सुरेश ओबरॉय, सलोनी बत्रा और प्रेम चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।
विवेक ने पिता सुरेश ओबेरॉय को कमबैक के लिए दीं शुभकामनाएं, कहा....
1 Dec, 2023 03:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर 'एनिमल' आज एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनिल कपूर, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा विवेक ओबेरॉय के पिता और अभिनेता-राजनेता सुरेश ओबेरॉय ने भी इस फिल्म से अपना कमबैक किया है। विवेक ओबेरॉय ने अब अपने पिता के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है, जिसमें एनिमल की रिलीज के लिए उन्होंने शुभकामनाएं दी हैं।
अभिनेता-राजनेता सुरेश ओबेरॉय ने 'एनिमल' में दादाजी की भूमिका निभाई है। विवेक ओबेरॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल की तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में उनके पिता सुरेश ओबेरॉय नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने अपने पिता को फिल्म की रिलीज के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
एनिमल से उनकी शानदार वापसी के लिए विवेक ओबेरॉय ने उनकी सराहना करते हुए उन्हें अपना आदर्श और अपना पसंदीदा अभिनेता बताया है। उन्होंने लिखा, 'मेरे हमेशा के लिए प्रेरणास्रोत, मेरे आदर्श और मेरे पसंदीदा अभिनेता सुरेश ओबेरॉय को आपकी शानदार वापसी के लिए शुभकामनाएं। इस दिसंबर एनिमल सफलता के साथ और भी जोर से दहाड़ें।'
विवेक ओबेरॉय ने जो तस्वीरें साझा की हैं, उनमें सुरेश ओबेरॉय अपने ऑन-स्क्रीन पोते-पोतियों के साथ बीच में बैठे हुए हैं। साथ ही अनिल कपूर, रणबीर कपूर सहित अन्य लोग उनके आस-पास खड़े हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में सुरेश ओबेरॉय रणबीर कपूर को गले लगाते हुए भावुक नजर आ रहे हैं। विवेक के इस पोस्ट को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। साथ ही सुरेश ओबेरॉय की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि सुरेश ओबेरॉय को शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर कबीर सिंह में राजधीर सिंह की भूमिका में देखा गया था। इसके अलावा बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में भी सुरेश ओबेरॉय नजर आए थे।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई 'थैंक्यू फॉर कमिंग', जाने कब और कहां देख सकते हैं ये फिल्म
1 Dec, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'थैंक्यू फॉर कमिंग' ने अपने सब्जेक्ट को लेकर काफी चर्चा बटोरी थी। फिल्म में भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शहनाज गिल लीड रोल में है। थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम कर दी गई है।
'थैंक्यू फॉर कमिंग' कुछ हफ्ते पहले अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। शुक्रवार को अब फिल्म ओटीटी पर आ गई है।
कब और कहां हुई स्ट्रीम
'थैंक्यू फॉर कमिंग' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की गई है। 1 दिसंबर को प्लेटफॉर्म ने एक पोस्ट शेयर करते हुए स्ट्रीमिंग की जानकारी दी है। 'थैंक्यू फॉर कमिंग' एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है, रिलीज के वक्त भी फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।
शहनाज गिल बनीं हाईलाइट
'थैंक्यू फॉर कमिंग' को लेकर नेटफ्लिक्स के पोस्ट पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया और फिल्म को देखने में दिलचस्पी दिखाई। 'थैंक्यू फॉर कमिंग' की सबसे बड़ी हाईलाइट शहनाज गिल बनीं।
फिल्म की स्टारकास्ट
'थैंक्यू फॉर कमिंग' की बात करें तो इसकी कहानी राधिका आनंद और प्राशाष्टी सिंह ने मिलकर लिखी है। फिल्म का डायरेक्शन करण बूलानी ने किया है, जबकि प्रोडक्शन रिया कपूर और एकता कपूर ने किया है। फिल्म में भूमि पेडनेकर, शिबानी बेदी, डॉली सिंह, कुशा कपिला और शहनाज गिल के अलावा अनिल कपूर, करण कुंद्रा और सुशांत दिवगिकर भी शामिल हैं।
'थैंक्यू फॉर कमिंग' का बिजनेस
'थैंक्यू फॉर कमिंग' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ठीक-ठाक बिजनेस भी नहीं कर पाई थी। रिलीज के चंद दिनों में 'थैंक्यू फॉर कमिंग' की थिएटर्स से छुट्टी हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, 'थैंक्यू फॉर कमिंग' का लाइफटाइम नेट बिजनेस महज 7.33 करोड़ रुपये है।
फिल्म 'सैम बहादुर' देखने के बाद कैटरीना कैफ ने दिया रिव्यू, विक्की पर कही ये बात
1 Dec, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल की सैम बहादुर का अमेजिंग रिव्यू सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है. कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर सैम बहादुर औऱ विक्की कौशल की याद रखी जाने वाली परफॉर्मेंस पर बात की है. कैटरीना कैफ ने विक्की के साथ-साथ फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार को भी अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट में टैग किया है और उनके काम की तारीफों के पुल बांधे हैं.
कैटरीना कैफ ने सैम बहादुर का दिया रिव्यू
कैटरीना कैफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर सैम बहादुर का एक लंबा-सा रिव्यू लिख डाला है. एक्ट्रेस ने लिखा- 'सैम बहादुर, मेघना गुलजार आपने कितनी खूबसूरत क्लासिक फिल्म बनाई है. जो हमें एक दूसरे एरा में लेकर जाती है. हम सभी इस बात के गवाह हैं कि आपने स्टोरी में जिस तरह की डिटेल्स हर एक शॉट के साथ दिखाई हैं, वह काबिल-ए-तारीफ हैं. हमें इसमें आपका जज्बा नजर आता है. और सैम, हिरोइज्म और ग्रिट से भरा दिख रहा है. क्या परफॉर्मेंस दी है है तुमने. शानदार एकदम. मैं मंत्रमुग्ध हो गई हूं...'
विक्की कौशल की तारीफों में बांधे पुल
कैटरीना कैफ ने आगे लिखा- 'तुम बहुत इंस्पायरिंग इंसान हो. अपने क्राफ्ट के साथ तुम लॉयल हो और बहुत अच्छी तरह से अपना काम करते हो. मुझे तुमपर गर्व हो रहा है, जिस तरह से तुम पर्दे पर निखरकर सामने आए हो, मैंने तुम्हें देखा है कि बीते एक साल में तुमने इस फिल्म के लिए कितनी मेहनत की है. खुद को कितना ट्रांसफॉर्म किया है. सैम बनने के लिए तुमने अपनी जान लगा दी, इस फिल्म के जरिए तुमने ऐसी परफॉर्मेंस दी है जो सदियों तक याद रखी जाएगी.'
रणवीर सिंह रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुए सम्मानित
1 Dec, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह को हाल ही में जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है। सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए उन्हें हॉलीवुड आइकन शेरोन स्टोन से पुरस्कार मिला। इस दौरान रणवीर ने दर्शकों में बैठे जॉनी डेप के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की। उन्होंने जॉनी डेप को अपना आदर्श बताया। साथ ही उन पर उनके प्रभाव को लेकर भी बात की।
रणवीर सिंह ने कहा, 'वाह, मेरे एक स्क्रीन आइडल घर में हैं। देवियो और सज्जनो, मिस्टर जॉनी डेप। मेरे अच्छे सर, मैंने एडवर्ड सिजरहैंड्स और व्हाट्स ईटिंग गिल्बर्ट ग्रेप के बाद से आपके काम का फॉलो किया है। आपकी उपस्थिति में इस पुरस्कार को प्राप्त करना कितने सम्मान की बात है। आपने अनजाने में मुझे क्राफ्ट के बारे में जो कुछ भी सिखाया है, उसके लिए धन्यवाद सर। मैं आपसे प्रेरित हूं।'
शेरोन स्टोन ने रणवीर को लेकर कही यह बात
इसके बाद रणवीर ने जॉनी के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाई। इस दौरान वह काली शर्ट और काले चमकदार कोट और मैचिंग काली पैंट में बेहद हेंडसम लग रह थे। शेरोन स्टोन ने रणवीर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। स्टोन ने इस दौरान कहा, 'मुझे पहले भी रणवीर सिंह से मिलने का मौका मिला है। बहुत अच्छे इंसान हैं। वह वास्तव में एक ऑल राउंडर और रचनात्मक प्रतिभा हैं। एक और प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त करने के लिए मंच पर उनका स्वागत करते हुए मुझे सचमुच बहुत खुशी हो रही है।'
जल्द 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे रणवीर
वहीं, रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो आखिरी बार वह करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे। इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट, जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दिए थे। इसके बाद रणवीर जल्द ही रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगे।
'एनिमल' देखने के बाद आलिया भट्ट और नीतू कपूर ने दिया फिल्म का रिव्यू
1 Dec, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक 'एनिमल' आज शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बीते दिन मेकर्स ने मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस इवेंट में फिल्म की कास्ट रणबीर कपूर, अनिल कपूर और बॉबी देओल अपने परिवार के साथ पहुंचे। फिल्म देखने के बाद आलिया भट्ट और नीतू कपूर ने अपने-अपने तरीके से फिल्म का रिव्यू दे दिया है।
आलिया भट्ट और नीतू कपूर ने दिया 'एनिमल' का रिव्यू
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म 'एनिमल' में रणबीर कपूर का हिंसक किरदार देखने को मिला। आज फिल्म 1 दिसंबर को बड़े पर्दे पर आ गई है। इसकी रिलीज से पहले बीते रात स्टार्स के लिए एक स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इसमें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया था। अभिनेता रणबीर की पत्नी आलिया भट्ट और मां नीतू कपूर ने परिवार के साथ फिल्म देखी और अपना रिव्यू दिया।
थिएटर से बाहर निकलते समय आलिया भट्ट को मीडिया ने घेर लिया। इसके बाद जब एक्ट्रेस से पूछा कि उन्हें फिल्म कैसी लगी, तो इस पर आलिया ने पहले तो बड़ी सी मुस्कान दी और कहा बहुत बढ़िया। इसके बाद फिर एक्ट्रेस ने 'खतरनाक'। वहीं, नीतू कपूर ने 'एनिमल' का रिव्यू देते हुए थम्ब्स अप दिखाया।
आलिया की टी-शर्ट ने खींचा था ध्यान
अपने पति रणबीर कपूर के खास दिन पर उन्हें सपोर्ट करने के लिए आलिया भट्ट स्क्रीनिंग में बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक पैंट और ब्लैक ब्लेजर पहना। वहीं, आलिया ने जो टी-शर्ट पहनी थी उस पर एनिमल से जुड़ा रणबीर का चित्र बना हुआ था।
बता दें कि एनिमल एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म आज 1 दिसंबर, 2023 को विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' के साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।
किसी से कम नहीं है 'एनिमल' एक्टर रणबीर कपूर, 100 करोड़ पार कर चुकी इतनी फिल्में
30 Nov, 2023 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इस फिल्म में फैंस को रणबीर कपूर का एक बिल्कुल ही अलग रूप देखने को मिलने वाला है। सांवरिया बनकर रणबीर कपूर ने साल 2007 में बॉलीवुड में कदम रखा था।
16 साल के करियर में रणबीर कपूर ने टोटल 20 फिल्मों में काम किया है। रणबीर कपूर को ब्रह्मास्त्र और तू झूठी मैं मक्कार के बाद कमर्शियली सक्सेसफुल एक्टर माना गया। अब उनकी आगामी फिल्म 'एनिमल' से फैंस को काफी उम्मीदें हैं और फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए हर किसी को ये लग रहा है कि संदीप रेड्डी वांगा की ये मूवी एक्टर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनेगी।
चलिए 'एनिमल' के थिएटर में आने से पहले रणबीर कपूर के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पर फटाफट एक नजर डालते हैं। देखते हैं कि उनकी कितनी फिल्मों ने 100 करोड़ का बिजनेस किया है।
तू झूठी मैं मक्कार (2023)
रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' साल 2023 में रिलीज हुई थी। इस मूवी में पहली बार ब्रह्मास्त्र एक्टर के साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म को समीक्षकों की तो मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन कमर्शियली फिल्मी को बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता मिली थी।
रणबीर कपूर की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा तेजी से पार किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम 149.05 करोड़ का कलेक्शन किया था।
ब्रह्मास्त्र-पार्ट वन (2022)
रणबीर कपूर की ये फिल्म उस समय रिलीज हुई थी, जब कोरोना के बाद फैंस थिएटर में लौटे ही थे। उस दौरान शमशेरा से लेकर लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन जैसी फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई थी। जिससे हर किसी को ये डर था कि कहीं 'ब्रह्मास्त्र' का हाल भी कहीं बॉक्स ऑफिस पर अन्य फिल्मों की तरह ना हो।
हालांकि, रणबीर की किस्मत चमकी और कोरोना के बाद उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ते हुए टोटल 257.44 करोड़ का बिजनेस किया था।
संजू (2018)
संजू रणबीर कपूर के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी। इसमें उन्होंने संजय दत्त का किरदार अदा किया था। फिल्म में उनके ट्रांसफॉर्मेशन से लेकर एक्टिंग तक को दर्शकों ने काफी सराहा था। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाकर रख दिया था और लाइफटाइम 342.53 करोड़ का बिजनेस किया था।
ए दिल है मुश्किल (2016)
रणबीर कपूर-अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' में जग्गा जासूस एक्टर ने पहली बार दो खूबसूरत अदाकाराओं के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए। इस फिल्म को समीक्षकों की तो मिली जुली प्रतिक्रिया मिली, लेकिन कमाई के मामले में फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए लाइफटाइम 112.48 करोड़ का बिजनेस कर डाला।
ये जवानी है दीवानी (2013)
रणबीर कपूर-दीपिका पादुकोण की केमिस्ट्री ने ब्रेक अप के बाद बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी। इन दोनों की जोड़ी सालों बाद अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में नजर आई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। ये जवानी है दीवानी का लाइफटाइम कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 188.57 करोड़ का हुआ।
बर्फी (2012)
रणबीर कपूर के अभिनय को फैंस तो सराहते ही हैं, लेकिन सितारे भी उनकी तारीफों के पुल बांधने से पीछे नहीं हटते हैं। उनकी फिल्म 'बर्फी' एक ऐसा ही उदाहरण हैं, जिसमें बिना बोले रणबीर कपूर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कहर ला दिया। उनकी फिल्म 'बर्फी' ने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 112.15 करोड़ का बिजनेस किया।
अमिताभ बच्चन हुए भावुक अगस्त्य नंदा और अभिषेक बच्चन को साथ देख
30 Nov, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा कुछ ही दिनों में आने वाली फिल्म 'द आर्चीज' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत करेंगे। अगस्त के डेब्यू को लेकर पूरा बच्चन परिवार उत्साहित है। इसका सबूत खुद अमिताभ बच्चन ने एक पोस्ट के जरिए दिया है। दरअसल, आज गुरुवार को बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 'सैम बहादुर' की स्क्रीनिंग से एक तस्वीर साझा की, जिसमें अभिषेक बच्चन और अगस्त्य एक साथ पोज देते नजर आ रहे थे।
अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य नंदा और अभिषेक बच्चन की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “रक्त बहता है, दोनों में बच्चन है, आशीर्वाद सदा उनका तुम दोनों पर,” इसके साथ बिग बी ने एक हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी साझा किया। पोस्ट साझा किए जाने के तुरंत बाद बिग बी की नातिन और अगस्त्य की बहन नव्या नवेली नंदा ने भी तस्वीर पर अपना प्यार बरसाते हुए कमेंट में लाल दिल वाला इमोजी साझा किया। वहीं अभिषेक बच्चन ने कैप्शन में मुस्कुराता हुआ इमोजी साझा किया।
अगस्त्य नंदा 'द आर्चीज' के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से सुहाना खान और खुशी कपूर भी अभिनय की दुनिया में डेब्यू कर रही हैं। इसमें मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म सात दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इससे पहले जब 'द आर्चीज' का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब भी अमिताभ बच्चन ने अगस्त्य के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए ट्रेलर की तारीफ की थी। बिग बी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (ट्विटर) पर 'द आर्चीज' का ट्रेलर साझा किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'अगस्त्य, मेरा प्यार, आशीर्वाद और बहुत कुछ.. आप मशाल को मजबूती से आगे बढ़ा रहे हैं।" वहीं अभिषेक बच्चन ने भी अगस्त्य को करियर के लिए शुभकामनाएं दी थीं।
वहीं बात करें अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों के बारे में तो बिग बी आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ फिल्म 'गणपत' में नजर आए थे। अब वे अगली बार 'कल्कि 2898 एडी' में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हसन के साथ नजर आएंगे।
कॉफी विद करण में रानी और काजोल ने एक-दूसरे से सालों तक बात न करने पर तोड़ी चुप्पी
30 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में इस बार बॉलीवुड सिस्टर काजोल और रानी मुखर्जी शामिल हुईं। दोनों ही बड़ी एक्ट्रेसेस और करण जौहर की अच्छी दोस्त रही हैं। ऐसे में कॉफी विद करण में तीने के पास बात करने के लिए भी काफी कुछ था।
करण जौहर ने कॉफी विद करण के हालिया एपिसोड में रानी मुखर्जी और काजोल का जोरदार स्वागत किया। तीनों ने कुछ-कुछ होता से लेकर कभी खुशी कभी गम तक कई फिल्मों पर चर्चा की।
रानी-काजोल नहीं करती थीं बात
करण जौहर ने रानी मुखर्जी और काजोल से प्रोफेशनल के साथ- साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की। होस्ट ने हैरानी जताई कि एक ही परिवार का हिस्सा होते हुए भी कैसे दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं करती थीं। हालांकि, काजोल ने इसे ऑर्गेनिक डिस्टेंस बताया।
रानी संग रिश्ते पर क्या बोलीं काजोल
करण जौहर ने कहा, "ये किस तरह का परिवार था, जहां दोनों एक-दूसरे बात तक नहीं करती थीं।" जवाब देते हुए काजोल ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं है। ये बस ऑर्गेनिक दूरी थी। जहां काम ज्यादा मायने रखता था, हम जिस जगह थे वो हमें वो पसंद थी।"
काजोल दीदी के लिए क्या बोलीं रानी
वहीं, रानी मुखर्जी ने जवाब देते हुए कहा, "मैं उन्हें बचपन से जानती हूं और मेरे लिए वो हमेशा काजोल दीदी रही हैं, तो ये मेरे लिए थोड़ा अजीब था। मुझे लगता है कि जब आप अलग हो जाते हैं तो आपको सही में इसका कारण नहीं पता होता है, क्योंकि आप अक्सर नहीं मिलते हैं, क्योंकि काजोल दीदी शहर में रहती थीं और हम जुहू में थे। मैं और तनीषा बहुत करीब थे और अब भी हैं, लेकिन काजोल दीदी हमेशा परिवार के लड़कों के करीब थीं। तो, यह थोड़ा अजीब था।”
पिता का निधन लाया करीब
रानी मुखर्जी उस वक्त के बारे में भी बात की जब दोनों बहने करीब आईं। एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पिताओं के निधन ने दोनों को पास लाया। रानी ने कहा, "जब एक परिवार को तौर अपने करीबी को खो देते हैं। मैं काजोल के पिता (शोमू मुखर्जी) के बेहद करीब थी। जब आप बुरे वक्त से गुजरते हैं और किसी को खो देते हैं, तब सभी एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं।"
शादी के बंधन में बंधे रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम, शेयर कीं तस्वीरें
30 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणदीप हुड्डा इन समय अपनी शादी की वजह से चर्चा का विषय बने हुए है। बुधवार को मणिपुर के इम्फाल में रणदीप ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी कर जीवन की एक नई पारी का आगाज किया है।
सोशल मीडिया पर इन कपल की वेडिंग की लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। इस बीच रणदीप हुड्डा ने भी अपनी शादी की पहली तस्वीरों को शेयर किया है।
रणदीप हुड्डा ने शेयर कीं शादी की लेटेस्ट तस्वीरें
बुधवार को रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने अपने-अपने परिवार की मौजूदगी में विवाह पूरा किया है। लंबे समय से इस कपल की शादी को लेकर सुर्खियों का बाजार काफी गर्म था, ऐसे में 29 नवंबर को रणदीप और लिन हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे को अपना बना लिया है।
इस दौरान हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों में से एक रणदीप हुड्डा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रणदीप व्हाइट कलर का धोती-कुर्ता और लिन लैशराम मणिपुर की ट्रेडिशनल वेडिंग ड्रेस पोटलई पहने हुए नजर आ रही हैं। दुल्हन के लिबाज में लिन लैशराम बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
वहीं रणदीप का लुक भी काफी शानदार दिख रहा है। आलम ये है सोशल मीडिया पर रणदीप और लिन की शादी ये तस्वीरें बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं, साथ ही वे इस कपल को शादी की बधाइयां भी दे रहे हैं।
इस रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंधे रणदीप और लिन
दरअसल रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी मणिपुर के सांस्कृतिक विवाह रस्म मैतई के जरिए संपन्न हुआ है। इसका अंदाजा आप रणदीप और लिन की वैवाहिक पोशाक को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। मणिपुर में मैतई विवाह का बहुत पुराना चलन है।
ऐसे में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी के बाद ये रस्म चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि शादी के बाद मुंबई में इन दोनों का वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें तमाम फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
फिल्म 'वॉर 2' की रिलीज डेट को लेकर आया अपडेट
29 Nov, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म 'टाइगर 3' ने यशराज स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'वॉर 2' के लिए परफेक्ट बेंचमार्क सेट किया है। ऋतिक रोशन लंबे वक्त से इस फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। 'वॉर 2' की खास बात इस मूवी की कास्ट है। ऋतिक रोशन के साथ ही साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी फिल्म का हिस्सा होंगे। 'वॉर 2' को लेकर तमाम चर्चाओं के बीच इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है।
'वॉर 2' की रिलीज डेट आई सामने
2019 में रिलीज हुई 'वॉर' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। अब इसके सीक्वल की जिम्मेदारी 'ब्रह्मास्त्र' फेम अयान मुखर्जी ने संभाली है। फैंस 'वॉर 2' की एक-एक अपडेट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने बताया है कि यशराज स्पाई यूनिवर्स की ये मूवी कब रिलीज हो रही है।
स्वतंत्रता दिवस पर आएगी फिल्म
उन्होंने ट्वीट किया, ''वाईआरएफ ने वॉर 2 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है। इंडिपेंडेंस डे वीकेंड 2025...#YRFSpyUniverse से छठी फिल्म- #War2- की अब रिलीज डेट है। बॉक्स ऑफिस पर 14 अगस्त, 2024 (गुरुवार) को...#AyanMukherji फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, जिसे #YRF प्रोड्यूस कर रहा है।''
कियारा आडवाणी भी होंगी हिस्सा?
'वॉर 2' की फुल और फाइनल कास्ट को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। फिल्म में शामिल होने वाले स्टार्स की एक-एक कर अपडेट सामने आ रही है। जूनियर एनटीआर की एंट्री ऋतिक रोशन ने कन्फर्म की थी। वहीं, ऐसी चर्चा है कि कियारा आडवाणी भी फिल्म का हिस्सा होंगी। हालांकि, उनके शामिल होने पर मेकर्स का ऑफिशियल स्टेटमेंट आना बाकी है।
'कबीर' बनकर 'टाइगर 3' में आए थे ऋतिक
ऋतिक रोशन की 'वॉर 2' तब ज्यादा सुर्खियों में आई, जब से उन्हें सलमान खान की 'टाइगर 3' में कैमियो में देखा गया। ऋतिक ने एजेंट कबीर का कैरेक्टर प्ले किया था, जो कि फिल्म वॉर में उनके किरदार का नाम है।
ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्में
अयान मुखर्जी की 'वॉर 2' के अलावा ऋतिक की झोली में सिद्धार्थ आनंद की 'फाइटर' भी है। इस मूवी में उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी है।
अनन्या पांडे ने ब्राउन कलर की स्टाइलिश ड्रेस में लगाया ग्लैमर का तड़का
29 Nov, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनन्या पांडे बॉलीवुड की उन खूबसूरत एक्ट्रेस की फेहरिस्त में शुमार हैं जो अपनी अदाकारी के साथ-साथ स्टाइलिश अंदाज से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं. अनन्या जब ग्लैम अवतार में नजर आती हैं, फैंस तारीफों के पुल बांधने पर मजबूर हो जाते हैं. इस बार भी अनन्या ने अपने स्टाइलिश अंदाज से इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. बीती शाम अनन्या पांडे ने कॉन्फिडेंस के साथ ऐसा ग्लैमर का जमकर तड़का लगाया है, जिसे देख नेटीजन्स दीवाने हुए जा रहे हैं.
अनन्या पांडे ने कॉन्फिडेंस के साथ लगाया ग्लैमर का तड़का
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे बीती शाम एक इवेंट के लिए ब्राउन कलर की ड्रेस पहने पहुंची थीं. चॉकलेटी ब्राउन मिनी स्किन फिट ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने सेम शेड स्टॉकिंग्स कैरी की थीं. स्टाइलिश ड्रेस के साथ अनन्या ने ब्लैक बूट्स पहने थे. बिना किसी ज्वेलरी के एक्ट्रेस ने अपना लुक ब्राउन शेड मेकअप के साथ पूरा किया था. एक्ट्रेस के हेयरस्टाइल की बात करें तो अनन्या ने बालों को पीछे की तरफ कॉम्ब करके ओपन छोड़ा था. अनन्या पांडे का कॉन्फिडेंस प्लस ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
अनन्या पांडे की नई फिल्म
अनन्या पांडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस अब एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म 'खो गए हम कहां' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. अनन्या पांडे की अपकमिंग फिल्म 'खो गए हम कहां', नेटफ्लिक्स पर 26 दिसंबर को रिलीज होगी. रिपोर्ट्स की मानें तो 'खो गए हम कहां' मूवी तीन दोस्तों की कहानी है, जो रिलेशनशिप्स और फीलिंग्स के इर्द-गिर्द घूलती है. इस फिल्म का डायरेक्शन अर्जुन वरैन सिंह ने किया है.
सुहाना खान अपना 'रोल मॉडल' मानती हैं इस एक्ट्रेस को.....
29 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान भी अब बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। सुहाना जल्द जोया अख्तर की 'द आर्चीज' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली है।
इस फिल्म में सुहाना के साथ कई स्टार किड्स अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, जिसमें खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा का नाम शामिल हैं। इन दिनों सुहाना अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं। हाल ही में सुहाना ने आलिया भट्ट की तारीफ करते हुए उन्हें अपना 'रोल मॉडल' बताया हैं।
सुहाना खान ने की आलिया भट्ट की तारीफ
फिल्म प्रमोशन के चलते सुहाना खान लगातार मीडिया में इंटरव्यू दे रही है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने आलिया भट्ट को अपना 'रोल मॉडल' बताया है। उन्होंने कहा कि, आलिया ने अपनी वेडिंग साड़ी नेशनल अवॉर्ड में रिपीट की थी।
मुझे लगता है कि इतने बड़े प्लेटफॉर्म पर ऐसा करना बहुत ही शानदार है। अगर आलिया अपने कपड़े रिपीट कर सकती हैं तो हम क्यों नहीं। हम भी किसी पार्टी में अपने आउटफिट रिपीट कर सकते हैं। उन लोगों तक भी ये मैसेज जाना जरूरी है, जिसके लिए उन्होंने स्टैंड लिया है। ताकि सस्टेनेबिलिटी कायम रहे और हमें बार-बार नए कपड़े खरीदने की जरूरत नहीं है।
इस दिन रिलीज होगी 'द आर्चीज'
द आर्चीज 7 दिसंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज होगी। इस फिल्म से सुहाना न सिर्फ एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं। बल्कि सिगिंग की दुनिया में भी कदम रख रही है। उन्होंने 'द आर्चीज' के एक गाने 'जब तुम ना थी' भी गया है। हाल ही में इस गाने का पोस्टर रिलीज करके इसकी जानकारी दी थी।
एडवांस बुकिंग में फिल्म 'एनिमल' का जलवा, की धुआंधार कमाई
29 Nov, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार बड़ा धमाल होते देखने को मिल सकता है। रणबीर कपूर की 'एनिमल' एडवांस बुकिंग में झंडे गाड़ती नजर आ रही है। पहले दिन से फिल्म धुंआधार कमाई कर रही है। 1 दिसंबर को संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी ये मूवी चार भाषाओं में सिनेमाघरों में उतारी जाएगी। चार दिन में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में बंपर नंबरों से अपना खाता खोला है।
एडवांस बुकिंग में 'एनिमल' का जलवा
नेशनल चेन्स में 'एनिमल' की 7.50 करोड़ की कमाई के साथ 200 हजार तक टिकटें बिक चुकी हैं। मल्टीप्लेक्स के साथ ही सिंगल स्क्रीन्स में भी रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना की ये फिल्म उम्मीद से बेहतर कमाई कर रही है। हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया, जहां भारी संख्या में भीड़ ने फिल्म की कास्ट का स्वागत किया और मूवी को लेकर अपनी दीवानगी दिखाई। 'एनिमल' के अब तक के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इसकी 5 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक गई हैं।
10 करोड़ के पार हुआ बिजनेस
चार दिनों में फिल्म की 5,04,078 टिकटें बिक चुकी हैं। सहसे ज्यादा कमाई हिंदी भाषा में (40,118) हुई है। इसके बाद तेलुगु में फिल्म के 100 हजार के करीब टिकट्स, तमिल में 1511, कन्नड़ में 1532 और मलयालम भाषा में 0 टिकट्स बिके हैं। इससे एनिमल मूवी ने 14 करोड़ तक का ग्रॉस बिजनेस कर डाला है। 'एनिमल' फिल्म की ये कमाई 8850 शोज के लिए है।
बुक माय शो में भी 'एनिमल' में दिलचस्पी
रणबीर कपूर की फिल्म को लेकर लोगों ने बुक माय शो में भी अच्छी संख्या में दिलचस्पी दिखाई है। अब तक 300 से ज्यादा लोगों ने फिल्म को देखने में इंटरेस्ट जाहिर किया है।