मनोरंजन (ऑर्काइव)
इस दिन से शुरू होगी रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी- 3' की शूटिंग
25 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रानी मुखर्जी बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सुपहिट फिल्में दी हैं। हाल ही में, अभिनेत्री 'मिसेज चटर्जी' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया था। पिछले कुछ समय से रानी की फिल्म 'मर्दानी- 3' को लेकर लगातार चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच अब इस फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रानी मुखर्जी 'मर्दानी 3' में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
2024 में शुरू होगी शूटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार, रानी मुखर्जी 'मर्दानी 3' में काम करने के लिए तैयार हैं। वहीं, इस फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए निर्देशक गोपी पुथरन और निर्माता आदित्य चोपड़ा से भी मंजूरी मिल गई है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इन दिनों फिल्म के बाकी कलाकारों के चयन को लेकर चर्चा चल रही है। रानी मुखर्जी की इस फिल्म की शूटिंग साल 2024 में शुरू होगी।
रानी ने खुद जताई थी इच्छा
बता दें कि रानी मुखर्जी ने भी एक इंटरव्यू में 'मर्दानी 3' में काम करने की इच्छा जताई थी। मर्दानी 3 में काम करने को लेकर अभिनेत्री ने कहा था, 'इस किरदार को मैं फिर से निभाना चाहती हूं, लेकिन सबकुछ स्क्रिप्ट पर निर्भर करता है। अगर कहानी अच्छी मिलती है तो मैं जरूर इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहूंगी।'
दर्शकों को पसंद आया था किरदार
'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी ने शिवानी शिवाजी राव नाम की पुलिस अफसर का किरदार निभाया था। दर्शकों को उनका यह किरदार काफी पसंद आया था। मर्दानी को साल 2014 में रिलीज हुई। साल 2019 में आई 'मर्दानी 2' में रानी मुखर्जी के अलावा विशाल जेठवा, विक्रम सिंह चौहान, श्रुति बापना, राजेश शर्मा, दीपिका अमीन जैसे कलाकार नजर आए थे।
रिलीज से 6 दिन पहले शुरू हुई फिल्म 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग
25 Nov, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई फिल्म और नए अवतार के साथ रणबीर कपूर बड़े पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार बैठे हैं। रणबीर की आगामी फिल्म 'एनिमल' को रिलीज के अभी 6 दिन हैं और अभी से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है।
एनिमल के लिए खुले टिकट विंडो
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'एनिमल' इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर के बाद से ही दर्शकों के बीच एक अलग लेवल का क्रेज देखने को मिला। अब मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है।
25 नवंबर 2023 को पीवीआर सिनेमा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए 'एनिमल' की एडवांस बुकिंग की जानकारी दी गई। पोस्ट में कहा गया, "एनिमल की दुनिया में डूबने के लिए हो जाइए तैयार। एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।"
विक्की कौशल के साथ होगा रणबीर कपूर का क्लैश
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। पहली बार रणबीर वॉयलेंट अवतार में नजर आएंगे। ट्रेलर में रणबीर का 'नेवर सीन बिफोर' वाले लुक देख फैंस हैरान रह गए। जिस तरह का बज दिख रहा है, उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी, लेकिन दिक्कत सिर्फ क्लैश की है।
1 दिसंबर 2023 को रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' का विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'सैम बहादुर' से क्लैश होगा। दोनों का जॉनर एकदम अलग है। विक्की कौशल की फिल्म युद्ध पर आधारित है, जबकि रणबीर की फिल्म में पिता और बेटे के रिश्ते को दर्शाया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक किसे ज्यादा पसंद करते हैं और किसकी लुटिया डूबती है।
इंडियन आइडल सीजन 14' के मंच पर भावुक हुए रणबीर कपूर
25 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 14' में कई टैलेंटेड सिंगर्स अपनी आवाज का जादू चला रहे हैं। इनमें एक नाम रेणुका पोडेल का भी है, जिन्हें दिखाई नहीं देता है। हालांकि, अपनी आवाज से उन्होंने देश के कोने-कोने में नाम कमा लिया है। हाल ही में, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना भी रेणुका के फैन हो गए।
'एनिमल' के प्रमोशन के लिए रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना 'इंडियन आइडल सीजन 14' में पहुंचे। इस दौरान अभिनेता रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना समेत सभी जजेस कंटेस्टेंट रेणुका पोडेल का गाना सुनकर भावुक हो गए।
रणबीर कपूर ने छुए कंटेस्टेंट के पैर
'इंडियन आइडल 14' के लेटेस्ट प्रोमो में देखा गया कि रेणुका ने रणबीर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'तमाशा' का गाना 'अगर तुम साथ हो' गाया। रश्मिका और रणबीर, रेणुका की सुरीली आवाज में एकदम खो गए और थोड़े भावुक दिखे। यही नहीं, मंच पर आकर रणबीर कपूर ने कंटेस्टेंट के पैर छुए और कहा कि श्रेया घोषाल देवी नंबर वन हैं तो रेणुका देवी नंबर 2 हैं।
बेटी राहा को ये दो गाने सुनाते हैं रणबीर कपूर
रेणुका ने रणबीर कपूर से उनकी बेटी राहा के बारे में भी एक सवाल किया। रेणुका ने कहा, "मैंने सुना है कि आप बहुत क्यूट हैं और आपकी तरह आपकी बेटी राहा भी बहुत क्यूट है।" ये सुनकर रणबीर मुस्कुराने लगते हैं। इसके बाद रेणुका ने रणबीर से पूछा कि वह राहा के साथ टाइम स्पेंड करते हुए कौन सा गाना गाते हैं।
रणबीर ने बताया कि वह राहा के साथ दो गाने गाते हैं। एक इंगलिश गाना 'बेबी शार्क' है, जो बहुत इरिटेटिंग है, लेकिन उसे बहुत पसंद है। दूसरा गाना 'लल्ला लल्ला लोरी दूध की कटोरी' है। श्रेया घोषाल बोलीं कि वह रणबीर के मुंह से ये सुनकर हैरान हैं, लेकिन वह जानती हैं कि वाकई बच्चों के आने से उनके प्लेलिस्ट बदल जाते हैं।
इस तरह से फिल्म 'एनिमल' के खलनायक बने बॉबी देओल
24 Nov, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'एनिमल' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। बीते दिन गुरुवार, 23 नवंबर को फिल्म का धांसू ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे देखने के बाद से फैंस का उत्साह और बढ़ गया है। ट्रेलर में रणबीर कपूर के साथ-साथ बॉबी देओल का भी खूंखार अवतार देखने को मिला। वहीं दिल्ली में आयोजित फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बॉबी देओल ने खुलासा किया कि उन्हें यह भूमिका कैसे मिली।
बॉबी ने कहा, “मुझे काम ही नहीं मिल रहा था, लगा नहीं था कि ऐसा किरदार मुझे मिल सकता है। एक दिन मुझे संदीप रेड्डी वांगा का मैसेज आया। उन्होंने कहा कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं तो मैंने बोला यार क्या यह सच है वे असली संदीप ही हैं या कोई मस्ती तो नहीं कर रहा? मैंने पता किया तो पता चला कि यह तो संदीप रेड्डी वांगा ही हैं। मैंने तुरंत फोन लगाया और कहा कि चलो मिलते हैं।''
बॉबी देओल ने आगे बताया कि हम मिले उन्होंने मुझे एक तस्वीर दिखाई। उनके पास एक फोटो थी, जब मैं ज्यादा कुछ काम नहीं कर रहा था, लेकिन मैं सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग खेलता था। वहां एक फोटो खिंच गई थी, जहां मैं कहीं दरवाजा ढूंढ रहा था। उन्होंने तस्वीर दिखाते हुए कहा कि मैं आपको इसके लिए फिल्म में लेना चाहता हूं, क्योंकि आपकी यह जो फोटोग्राफ है, इसमें जो आपकी अभिव्यक्ति है, वो मुझे चाहिए। मैंने कहा चलो बेरोजगारी के दिन काम आ गए।
'एनिमल' में बॉबी देओल खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। बॉबी के इस लुक ने उनकी खलनायकी में चार चांद लगा दिए हैं। ट्रेलर में बॉबी की बहुत छोटी सी झलक दिखाई गई है, लेकिन वही ट्रेलर में जान डालने के लिए काफी है। ट्रेलर में देखने को मिला था कि अपने पिता अनिल कपूर के प्यार में रणबीर कपूर जानवर बन जाते हैं, जिसके बाद उनका मुकाबला बॉबी देओल से होता है।
वहीं, फिल्म के रिलीज की बात करें तो संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एक दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। 'एनिमल' में रणबीर कपूर के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना समेत कई दिग्गज सितारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
दिल्ली के कॉलेजों में पहुंची फिल्म 'द आर्चीज' की टीम
24 Nov, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' शुरुआत से ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म से कई स्टार किड्स अपना डेब्यू कर रहे हैं, जिसमें सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा का नाम शामिल है। इन तीनों स्टार किड्स के अलावा फिल्म में युवराज मेंडा, अदिति डॉट सहगल, मिहिर आहूजा और वेदांग रैना भी अहम किरदार में हैं। फिल्म की टीम इन दिनों फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त चल रही है। ऐसे में टीम ने दिल्ली के कॉलेजों में खुशी की लहर ला दी। 'द आर्चीज' के कलाकर एसआरसीसी, द हिंदू कॉलेज और मिरांडा हाउस पहुंचे।
'द आर्चीज' के कलाकरों ने दिल्ली के कॉलेजों में दर्शकों का खूब मनोरंजन कराया। टीम ने 'वा वा वूम' पर जमकर डांस किया। टीम ने दर्शकों का ऐसा उत्साह बढ़ाया कि हर किसी के पैर अपने आप थिरकने लगे। सुहाना खान स्टारर फिल्म 'द आर्चीज' के कलाकरों का उत्साह बस यहां तक नहीं रूका, टीम ने दर्शकों के सामने अपने हुला-हूपिंग, गायकी और बीटबॉक्सिंग का भी जबर्दस्त प्रदर्शन किया।
फिल्म की टीम ने कॉलेज में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया। कलाकारों ने इस दौरान खूब एंजॉय किया। साथ ही दर्शकों का उत्साह भी चरम पर देखने को मिला। फिल्म 'द आर्चीज' का दर्शकों को पहले से ही बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में दिल्ली के कॉलेज में कलाकारों के आने से उनका उत्साह दोगुना देखने को मिला।
'द आर्चीज' का ट्रेलर पहले ही नेटफिलक्स पर रिलीज हो चुका है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों का खूब पसंद आया है। ट्रेलर में सभी कलाकारों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं, अगस्त्य नंदा के शानदार अभिनय ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
'द आर्चीज' में आर्ची एंड्रयूज के रूप में अगस्त्य नंदा, वेरोनिका लॉज के रूप में सुहाना खान, बेट्टी कूपर के रूप में खुशी कपूर, जुगहेड जोन्स के रूप में मिहिर आहूजा, रेगी मेंटल के रूप में वेदांग रैना, एथेल मुग्स के रूप में अदिति सहगल नजर आएंगी। यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
शिमरी ड्रेस में मौनी रॉय ने बढ़ाया पारा, फैंस ने की एक्ट्रेस की तारीफ
24 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मौनी रॉय का नाम बॉलीवुड की हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस में लिया जाता है। एक्ट्रेस एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बोल्ड अदाओं को लेकर भी चर्चा का विषय बनी रहती हैं। हाल ही में, मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर अपनी मदमस्त अदाएं बिखेरते हुए कई तस्वीरें शेयर की हैं।
फैंस को भी मौनी रॉय की ये तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं। एक्ट्रेस एथनिक हो या वेस्टर्न आउटफिट हर किसी में कहर ढहाती हुई नजर आती हैं। इस बार भी मौनी बॉडी-हगिंग आउटफिट में किलर पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं।
शिमरी कलर की ड्रेस पहन बरपाया कहर
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। गुरुवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई हॉट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें मौनी बोल्ड अंदाज से पोज देते हुए आग लगा रही हैं।
फोटोज में देखा जा सकता है कि मौनी रॉय शिमरी कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में बहुत ही गॉर्जियस लग रही हैं। वहीं, एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों को चोटी बंधी हुई है और साथ ही चेहरे पर सटल मेकअप और न्यूड लिप शेड लगाया हुआ है। बता दें कि मौनी रॉय ने यह ड्रेस 'जीक्यू मैन ऑफ द ईयर 2023' अवॉर्ड नाइट में पहनी थी।
फैंस खूब की मौनी की खूब तारीफ
मौनी रॉय ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'साल 2023 के जीक्यू मैन के लिए कल रात'। इन फोटोज को देखने के बाद टीवी एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने मौनी रॉय की तारीफ करते हुए लिखा 'स्टनिंग'। वहीं, फैंस ने भी एक्ट्रेस की खूब तारीफ की। किसी ने उन्हें गॉर्जियस बताया, तो किसी ने कमेंट में हॉट लिखा।
मौनी रॉय का वर्क फ्रंट
मौनी रॉय के वर्क फ्रंट की बात करें, तो उन्हें आखिरी बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' में देखा गया। इसके साथ ही एक्ट्रेस इन दिनों रियलिटी शो 'टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया' को होस्ट कर रही हैं।
फिल्म 'टाइगर 3' ने मारी बाजी, 250 करोड़ के पार पहुंचा बिजनेस
24 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत करने वाली टाइगर 3 के लिए सफर अब मुश्किल हो गया है। फिल्म का कलेक्शन हर बढ़ते दिन के साथ नीचे गिरता जा रहा है। सलमान खान की फिल्म का ये हाल रिलीज के महज दो हफ्ते के भीतर हो गया है।
टाइगर 3 सुपरहिट फ्रेंचाइजी की फिल्म है। ऐसे में दर्शकों को नई फिल्म से भी काफी उम्मीद थी। फिल्म के ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसने टाइगर 3 को एडवांस बुकिंग में फायदा दिया।
कैसी थी फिल्म की शुरुआत ?
दिवाली के मौके पर रिलीज हुई टाइगर 3 ने ओपनिंग डे पर टिकट खिड़की पर 44.50 करोड़ कमाए। इसके बाद भी फिल्म का बिजनेस आगे बढ़ा। दूसरे दिन लगभग 59 करोड़ और तीसरे दिन फिल्म ने 44 करोड़ का कलेक्शन किया।
कैसे गिरा टाइगर 3 का बिजनेस ?
शुरुआत के तीन दिनों के बाद टाइगर 3 की कमाई में गिरावट आई, जो 12वें दिन भी जारी। फिल्म अपने दूसरे सोमवार यानी 20 नवंबर से सिंगल डिजिट में बिजनेस कर रही है। अब तो टाइगर का कलेक्शन 5 करोड़ के भी नीचे पहुंच गया है।
सिंगल डिजिट में पहुंचा बिजनेस
टाइगर 3 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो सोमवार को फिल्म ने 7.35 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार को कमाई 6.70 करोड़ और बुधवार को 5.81 करोड़ रही है। गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन एक बार फिर नीचे गिरा।
गुरुवार को दिन कमाए कितने करोड़ ?
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 12 वें दिन टाइगर 3 ने देशभर में लगभग 4.70 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ अब तक फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 254.46 करोड़ का नेट बिजनेस किया है।
कटरीना कैफ से शादी के बाद कैसे बदल गई जिंदगी, विक्की ने की Kaif की तारीफ
24 Nov, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और एक्ट्रेस कटरीना कैफ बी टाउन के फेमस कपल में से एक हैं। यह कपल हमेशा सार्वजनिक मंच पर एक-दूसरे के बारे में बात करते हुए नजर आ जाता है। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में विक्की ने पत्नी कटरीना की तारीफ की है और यह भी खुलासा किया कि एक्ट्रेस ने उनकी लाइफ बदल दी है।
जल्द 'सैम बहादुर' में नजर आने वाले अभिनेता विक्की कौशल ने यह शेयर साझा किया कि कटरीना कैफ और उनके बीच एक खूबसूरत रिश्ता है और उनके जैसा साथी पाना एक आशीर्वाद है।
कटरीना कैफ से शादी के बाद कैसे बदल गई जिंदगी
विक्की कौशल से जब उनकी शादी के बाद उनकी जिंदगी के बारे में पूछा गया कि क्या वह कटरीना कैफ के साथ स्क्रिप्ट और काम से जुड़ी अन्य चीजों पर चर्चा करते हैं। तो इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि 'नहीं, इतना काम डिस्कस नहीं होता। स्क्रिप्ट्स, फिल्में और ये वो। निःसंदेह, यह हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। हम दोनों एक ही प्रोफेशन से हैं'।
इसके आगे विक्की कौशल ने कहा कि 'अपने लिए उस साथी को ढूंढना वास्तव में एक आशीर्वाद है, जहां आपको वास्तव में ऐसा महसूस होता है जैसे आप घर वापस आ गए हैं। मुझे नहीं पता कि इसे शब्दों में कैसे बयां करूं, लेकिन यह बहुत ही सुकून वाला अहसास है। यह आपकी ग्राउंडिंग है, यह आपकी धुरी है। आप जानते हैं कि यह ग्राउंड जीरो है'।
ज्यादा ट्रेवल करना किया शुरू
विक्की कौशल ने आगे कहा कि 'कटरीना कैफ एक प्यारी इंसान हैं। मुझे नहीं पता कि इसे कैसे कहूं, लेकिन उसके साथ जीवन जीना, जीवन की खोज करना मजेदार है। मैं कभी भी ज्यादा घूमने-फिरने वाले नहीं रहा, लेकिन कटरीना के जीवन में आने के बाद से सब कुछ बदल गया है'। इसके आगे अभिनेता ने कहा कि अब बहुत ज्यादा ट्रेवल कर रहे हैं। आपको एक-दूसरे के बारे में बहुत सी नई चीजें शेयर करने को मिलती है, इसलिए यह खूबसूरत है'।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल का वर्कफ्रंट
काम की बात करें, तो कटरीना कैफ को हाल ही में, सलमान खान अभिनीत 'टाइगर 3' में देखा गया था। इसके बाद अब एक्ट्रेस जल्द विजय सेतुपति के साथ 'मेरी क्रिसमस' में दिखाई देंगी।
वहीं, विक्की कौशल मेघना गुलजार की 'सैम बहादुर' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं, जो 1 दिसंबर, 2023 को बड़े पर्दे पर आने वाली है।
नागा चैतन्य के जन्मदिन पर रिलीज हुआ फिल्म 'धूथा' का दमदार ट्रेलर
23 Nov, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य इन दिनों अपनी सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा सीरीज 'धूथा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस सीरीज के जरिए नागा चैतन्य अपना ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं। हाल ही में सीरीज के निर्माताओं ने नया पोस्टर जारी करते हुए रिलीज की तारीख की घोषणा की थी। वहीं, अब फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए निर्माताओं ने सीरीज का दमदार ट्रेलर भी जारी कर दिया है।
खोजी पत्रकार बने अभिनेता
नागा चैतन्य आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर उनके फैंस को बड़ा तोहफा मिला है। अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर ही उनकी ओटीटी डेब्यू सीरीज 'धूथा' का ट्रेलर जारी किया गया है। ट्रेलर में नागा चैतन्य एक खोजी पत्रकार 'सागर' के रूप में नजर आए हैं, जो गहरे रहस्यों और रहस्यों के जाल में उलझे हुए हैं। ट्रेलर की शुरुआत नागा चैतन्य के किरदार सागर के किरदार से होती है, जो अखबार की कतरनों के माध्यम से अतीत की बातें याद करता है। सागर भविष्य में होने वाली घटनाओं का अनुमान लगाता है और अपने करीबियों के साथ होने वाली दुखद घटनाओं को रोकने के लिए एक मिशन शुरू करता है।
नागार्जुन ने बेटे को दी बधाई
नागार्जुन अक्किनेनी ने अपने एक्स (ट्विटर) पर अपने बेटे को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और सीरीज का ट्रेलर साझा किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''प्रिय नागा चैतन्य अक्किनेनी आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप नई शैलियों की खोज करते हैं और खुद को साबित करते रहते हैं वह मुझे पसंद है। आपके ओटीटी डेब्यू पर सफलता की शुभकामनाएं।''
इस दिन रिलीज होगी सीरीज
वहीं सीरीज की बात करें तो 'धूथा' का प्रीमियर एक दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। यह सीरीज नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले शरथ मरार द्वारा निर्मित है। शो में पार्वती थिरुवोथु, प्रिया भवानी शंकर और प्राची देसाई भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'धूथा' एक तेलुगु सीरीज है, जो 240 देशों में हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
शॉर्ट हेयर्स के साथ आलिया भट्ट के लुक ने इवेंट में लगाए चार-चांद
23 Nov, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ऐसे तो अक्सर ही अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन इस बार आलिया भट्ट ने अपने लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने का काम किया है. जी हां...आलिया भट्ट बीती शाम एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं, जहां उनका ग्लैमरस लुक देखते ही बन रहा था. आलिया भट्ट ने शॉर्ट और स्ट्रेट हेयर्स के साथ हद से ज्यादा सिजलिंग मरून ड्रेस कैरी की थी.
आलिया भट्ट के लुक ने लगाए चार-चांद
आलिया भट्ट बीती शाम जीक्यू मेन अवार्ड्स ऑफ द ईयर 2023 का हिस्सा बनी थीं. जहां आलिया बेहद ही गॉर्जियस अंदाज में पैपराजी के सामने पोज करती दिखीं. आलिया भट्ट इवेंट में मरून कलर की डीपनेक शॉर्ट ड्रेस पहने नजर आईं. आलिया के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने सिजलिंग ड्रेस के साथ डार्क आइमेकअप और लाइट लिपशेड कैरी किया था. साथ ही आलिया ने अपने शॉर्ट हेयर्स को बीच से पार्टिशन देकर स्ट्रेट करके स्टाइल किया था. आलिया भट्ट का हद से ज्यादा सिजलिंग अवतार पूरे इवेंट में चार-चांद लगाता नजर आया.
आलू बुलाने पर एक्ट्रेस का रिएक्शन
बीती शाम के इवेंट से आलिया भट्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में एक्ट्रेस आलू बुलाने पर रिएक्शन देती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट को पैपराजी आलू-आलू कहकर बुलाते हैं. जिसपर आलिया रिएक्ट करते हुए कहती हैं- ये आलू, आलू क्या लगा रहा है. आलिया भट्ट के रिएक्शन के साथ-साथ गॉर्जियस लुक को देख नेटीजन्स जमकर कमेंटबाजी कर रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई दी थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अब फिल्म जिगरा की शूटिंग में बिजी चल रही हैं.
फिल्म 'डंकी' की रिलीज से पहले शाहरुख खान का ऐलान, फैंस से बोले.....
23 Nov, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पठान और जवान की ताबड़तोड़ सक्सेस के बाद शाहरुख खान डंकी को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने हुए हैं. राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म डंकी की रिलीज से पहले शाहरुख खान हर दिन फैंस को अलग-अलग सरप्राइज देते नजर आ रहे हैं. बीते दिन शाहरुख ने फैंस के लिए डंकी का पहली सॉन्ग 'लुट पुट गया' रिलीज किया और साथ ही सोशल मीडिया पर आस्क एसआरके सेशन भी रख डाला. जहां सुपरस्टार के फैंस ने उनसे कई मजेदार सवाल किए और शाहरुख ने भी उनका मजेदार ही जवाब दिया.
हाउसफुल होगी शाहरुख खान की डंकी!
डंकी की रिलीज से आस्क एसआरके सेशन में एक फैन ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Film) से पूछा- सर डंकी के लिए फ्रंट सीट बुक करूं या फिर कॉर्नर वाली? इस पर मजेदार अंदाज में रिप्लाई करते हुए शाहरुख खान ने कहा- 'भाई मेरा तो मानना है कि फिल्म हाउसफुल जाएगी...घर से ही सोफा लेके आ जाना सीट तो नहीं मिलेगी...' शाहरुख खान की इस हाजिरजवाबी और मजेदार अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
एक महीने बाद रिलीज होगी डंकी
शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म का नाम डंकी रखने पर भी एक फैन ने सवाल किया. जिसपर शाहरुख खान ने अपने टांग खिंचाई वाले अंदाज में कहा- डंकी सीमाओं के पार एक अवैध जर्नी को बताने का एक तरीका है. और इसका उच्चारण फंकी...हंकी...और यां मंकी जैसा हो सकता है. बता दें, शाहरुख खान की साल 2023 में रिलीज हुई पठान और जवान दोनों ने ही 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी. ऐसे में शाहरुख के फिल्मी फैंस को सुपरस्टार की हैट्रिक का इंतजार है.
ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार फिल्म 'द वैक्सीन वॉर'
23 Nov, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। बीते महीने फिल्म थिएटर्स में रिलीज हुई थी। अब फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग की अपडेट आई है।
द वैक्सीन वॉर कोविड-19 महामारी के दौरान भारत की अपनी वैक्सीन बनाने की कहानी है। फिल्म में आईसीएमआर (ICMR) और एनआईवी (NIV) के साइंटिस्ट और डॉक्टर्स का वैक्सीन बनाने के लिए संघर्ष दिखाया गया है।
नाना पाटेकर ने दी अपडेट
द वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर ने लीड रोल निभाया है। फिल्म के ओटीटी रिलीज की अपडेट उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर की है। उन्होंने लिखा, "उस दुनिया में कदम रखें जहां साहस संकट का सामना करता है।"
कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म ?
द वैक्सीन वॉर के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की बात करें तो फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी। फिल्म कल यानी 24 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म की स्टारकास्ट
द वैक्सीन वॉर का डायरेक्शन विवेक अग्निहोत्री ने किया है। फिल्म का प्रोडक्शन निर्देशक और उनकी पत्नी पल्लवी जोशी के प्रोडक्शन हाउस आई एम बुद्धा ने बैनर तले किया गया। द वैक्सीन वॉर की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म नाना पाटेकर के साथ अनुपम खेर, राइमा सेन, सप्तमी गौड़ा और पल्लवी जोशी अहम किरदारों में हैं। द वैक्सीन वॉर हिंदी समेत कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज की गई थी।
द वैक्सीन वॉर बॉक्स ऑफिस
द कश्मीर फाइल्स जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद दर्शकों को विवेक अग्निहोत्री की दूसरी फिल्म से भी बड़ी उम्मीद थी। हालांकि, रिलीज के बाद द वैक्सीन वॉर बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। फिल्म का संघर्ष एडवांस बुकिंग से ही शुरू हो गया था।
कितने करोड़ पर सिमटी फिल्म ?
द वैक्सीन वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग लगभग 85 लाख के साथ की थी। इसके बाद भी फिल्म के कलेक्शन में ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिली। द वैक्सीन वॉर ने देशभर में महज 10 करोड़ के करीब का नेट बिजनेस किया, ये फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन है।
विद्युत जामवाल सगाई टूटने पर हुए इमोशनल, बोले....
23 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कलाकारों की जिंदगी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से काफी सुर्खियों में रहती है। ऐसे में उनकी जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें लोगों के सामने आ ही जाती है। खासकर उनकी प्रेम प्रसंगों से जुड़ी बातें।
अभिनेता विद्युत जामवाल ने दो साल पहले फैशन डिजाइनर नंदिता महतानी से सगाई की थी। ताजमहल के सामने अंगूठी पहने नंदिता और विद्युत ने अपनी तस्वीरें भी खुद इंटरनेट मीडिया पर साझा की थी। उसके कुछ समय बाद खबरें आई की, दोनों ने एकदूसरे के साथ रिश्ता खत्म कर लिया है। एक शादी में दोनों एक-दूसरे से दूरी बनाते दिखे थे। अब विद्युत ने इस पर खुलकर बात की है।
डेटिंग से जुड़े सवाल पर दिया यह जवाब
एक साक्षात्कार में विद्युत ने बताया कि जब मुझे प्यार हुआ था, तो मैंने सगाई कर ली थी। वह बहुत खूबसूरत पल था। फिर मैंने और उन्होंने (नंदिता) ने तय किया कि हमें शादी के लिए थोड़ा रुकना चाहिए और सोचना चाहिए। हमारे ऊपर बहुत सारा सामाजिक दबाव था। अब इस रिश्ते में हम थोड़ा आराम से चल रहे हैं। यह बातें विद्युत ने तब कही जब उन्हें डेटिंग और प्यार से जुड़ा सवाल पूछा गया।
विद्युत कहते हैं कि मैं अपने जीवन में कई पड़ाव से गुजरा हूं। डेटिंग मेरे लिए खास मजेदार नहीं रही है। प्यार में रहना मुझे अच्छा लगा। प्यार में पड़ने की प्रक्रिया यही है कि आपको वह इंसान पसंद आना चाहिए। अगर वह पसंद है, तो आप उससे प्यार कर सकते हैं। किसी भी रिश्ते में खुश रहना जरूरी है।
विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का नया गाना 'बंदा' हुआ रिलीज
22 Nov, 2023 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' की रिलीज के लिए तैयार हैं। एक तरफ जहां फैंस बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर फिल्म के निर्माता 'सैम बहादुर' के दमदार गानों और संगीत से दर्शकों को बांधे हुए हैं। ऐसे में फैंस के उत्साह को बढ़ाने के लिए 'बढ़ते चलो' के बाद फिल्म के निर्माताओं फिल्म का नया गाना 'बंदा' रिलीज किया है।
'बंदा' का म्यूजिक वीडियो आखिरकार रिलीज हो गया है और विक्की कौशल वीडियो में 'सैम मानेकशॉ' के रूप में दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। संगीत वीडियो सैम मानेकशॉ के जीवन की झलक दिखाता है और उनकी ताकत, साहस और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित करता है। विक्की ने बांदा का म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''ताकत की ताकत, हर मायने में एक महान सैनिक। रब का बंदा है ये, सब का बंदा है ये। बंदा गाना रिलीज हुआ है।''
शंकर महादेवन ने इस फिल्म के नए गाने 'बंदा' को गाया है, वहीं गुलजार ने इसके गीत लिखे हैं। संगीत लोकप्रिय संगीत तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय द्वारा तैयार किया गया है। 'सैम बहादुर' निर्देशक मेघना गुलजार के साथ विक्की कौशल का दूसरा सहयोग है, इससे पहले दोनों ने 'राजी' में सहयोग किया था, जिसमें आलिया भट्ट भी थीं। 'सैम बहादुर भारत के पहले फील्ड मार्शल और सैन्य पराक्रमी सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
सैम बहादुर में 'इंदिरा गांधी' के रूप में फातिमा सना शेख और 'सैम मानेकशॉ' की पत्नी 'सिलू' के रूप में सान्या मल्होत्रा भी हैं। फिल्म में सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाने के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, ''फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी और एक बड़ा सम्मान है। हमने भारत के महान नायकों में से एक को पर्दे पर जीवंत करने के लिए अपना दिल लगा दिया है। मैं इस परियोजना का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, जो बहुत प्रेरणादायक है।
वहीं बात करें फिल्म के कलाकारों के बारे में तो 'सैम बहादुर' में विक्की के साथ फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब समेत कई सितारे अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म एक दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
डेंगू की चपेट में आईं भूमि पेडनेकर, तस्वीरें साझा कर बताया हालचाल
22 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर डेंगू की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद यह जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा है, 'एक डेंगू के मच्छर ने मुझे आठ दिनों तक प्रताड़ना दी है। लेकिन, आज जब मैं उठी तो मुझे कुछ बेहतर महसूस हुआ, इसलिए मुझे सेल्फी लेनी पड़ी'। भूमि ने प्रशंसकों को भी डेंगू मच्छरों से सतर्क रहने की सलाह दी है।