मनोरंजन (ऑर्काइव)
शिल्पा और राज की शादी को पूरे हुए 14 साल, कपल ने शेयर किया खास पोस्ट
22 Nov, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा बॉलीवुड का पावर कपल्स में से एक है। दोनों हमेशा एक-दूसरे के सुख-दुख में पूरा साथ निभाते हैं। साल 2021 में राज कुंद्रा पर एडल्ट फिल्म बनाने का आरोप लगा था, जिसके चलते उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
उन दिनों भी शिल्पा पति के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी रही। ऐसे में आज ये कपल अपनी शादी की 14वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पति संग एक रोमांटिक वीडियो भी शेयर किया है।
राज और शिल्पा की शादी को पूरे हुए 14 साल
शिल्पा शेट्टी 90 के दशक पर्दे पर खूब राज किया और अब वह पति राज कुंद्रा की जिंदगी में राज कर रही हैं। फिल्मी पर्दे पर शिल्पा का यूं तो कई सेलेब्स के साथ जुड़ा था, लेकिन उन्होंने अपना हमसफर राज कुंद्रा को चुना। 22 नवंबर साल 2009 में इस कपल ने मुंबई में धूमधाम से शादी की थी। अब 14वीं सालगिरह पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम एक प्यार भरा वीडियो शेयर कर पति को शादी की सालगिरह विश की है।
शिल्पा ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शेयर किया प्यार-सा वीडियो
शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज संग अपनी तस्वीरों का एक वीडियो पोस्ट किया है और इस वीडियो के बैकग्राउंड में 'तेरे बिना जिया जाये ना' गाना भी लगाया हुआ है कैप्शन में उन्होंने लिखा, "14 साल...तुम्हें अनंत प्यार, मेरी कुकी। यू आर माई हैप्पी प्लेस, राज कुंद्रा, एनिवर्सरी, ग्रैटिट्यूड, टुगेदरनेस, हसबैंडलव।
राज कुंद्रा ने शेयर किया खास पोस्ट
शिल्पा के अलावा पति राज कुंद्रा ने भी वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर इंस्टाग्राम पर शिल्पा के साथ अपना वीडियो शेयर की और मजाकिया अंदाज में लिखा है, 14 साल एंड यू स्टिल जस्ट लुकिंग लाइक ए वॉऊ! 14वीं सालगिरह मुबारक हो शिल्पा शेट्टी, ब्लेस्ड, वाइफ, एंजल लव।
शिल्पा और राज की लव स्टोरी
आपको याद होगा साल 2007 में शिल्पा शेट्टी यूके बेस्ड रिएलिटी शो 'बिग ब्रदर' के सीजन 5 का हिस्सा रही थी। उन्होंने ये शो जीता था। इस शो ने एक्ट्रेस की मुलाकात राज कुंद्रा से हुई थी। उन दिनों राज कुंद्रा परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के सिलसिले में लंदन में थे। जहां उनकी मुलाकात शिल्पा शेट्टी से हुई। इस दौरान राज ने शिल्पा को अपने परफ्यूम के प्रमोशन करके का ऑफर दिया था।
बस फिर क्या दोनों की धीरे-धीरे मुलाकाते होने लगी और फिर दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। दो साल तक डेट करने के बाद इस कपल ने शादी का फैसला किया और 22 नवंबर, 2009 को शादी कर ली। आज ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं।
IFFI में स्टेज पर डांस परफॉर्मेंस के वक्त गिर पड़े शाहिद कपूर
22 Nov, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर साल की तरह इस साल भी 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। जो गोवा में मनाया जा रहा है। इस महोत्सव की शुरुआत सोमवार यानी 20 नवंबर से हुई थी।
इस फिल्म फेस्टिवल में माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, करण जौहर, नुसरत भरुचा, सनी देओल, दिव्या दत्ता, श्रिया सरन, श्रेया घोषाल और पंकज त्रिपाठी के साथ साथ और भी कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत कर रहे हैं। एक्टर शाहिद कपूर ने इस खास मौके पर डांस परफॉर्मेंस भी दी, लेकिन इस दौरान एक्टर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख फैंस भी एक पल के लिए घबरा गए।
डांस परफॉर्मेंस के वक्त गिर पड़े शाहिद
54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में माधुरी दीक्षित से लेकर शाहिद कपूर ने अपने डांस परफॉर्मेंस दी। अब सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहिद कपूर बैकग्राउंड डांसर के साथ स्टेज पर डांस करते हैं और तभी अचानक से गिर जाते हैं, हालांकि वह खुद को संभालते लेते हैं और अपने डांस में मस्त हो जाते हैं। इस मौके पर एक्टर ऑल ब्लैक आउटफिट में स्टेज पर परफॉर्म करते दिखाई दे रहे हैं।
आठ दिनों तक चलेगा ये फेस्टिवल
IFFI 2023 गोवा में 20 नवंबर से लेकर 28 नवंबर तक आठ दिनों तक चलने वाला है। फेस्टिवल में दुनियाभर के फिल्ममेकर्स शामिल होंगे। IFFI 2023 की सेरेमनी को पहले दिन करिश्मा तन्ना और अपारशक्ति खुराना ने होस्ट किया। ओपनिंग सेरेमनी में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भी मौजूद रहे।
एक्टर की आने वाली फिल्में
शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करे तो इस साल वेब सीरीज 'फर्जी' (Farzi) से फैंस के दिलों पर राज किया था। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म देवा (Deva) का एलान भी किया था। 'देवा' अगले साल दशहरा 2024 के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएगी। इसके अलावा शाहिद जल्द कृति सेनन के साथ भी स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे और फर्जी 2 भी लेकर आ रहे हैं।
सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' का नया मोशन पोस्टर रिलीज
21 Nov, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आखिरी बार फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के साथ सिनेमाघरों में धूम मचाने वाली सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। अभिनेत्री एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स साइन कर रही हैं। अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की तैयारी में लगीं सारा की अगली फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। जिस दिन से फिल्म का एलान हुआ था उसी दिन से सारा अली खान के फैंस उन्हें देशभक्ति से लबरेज इस फिल्म में देखने के लिए उत्सुक हैं। लेकिन जो लोग 'ऐ वतन मेरे वतन' की सिनेमैटिक रिलीज का इंतजार कर रहे थे उनका दिल टूट सकता है क्योंकि मेकर्स ने इसे ओटीटी पर रिलीज करने का एलान कर दिया है।
जब सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' की घोषणा की गई थी, तो इस बात को लेकर उत्सुकता बहुत बढ़ गई थी कि आखिर फिल्म में क्या है। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म से उषा मेहता के रूप में सारा अली खान का लुक साझा किया था, जिसने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया था। इस फिल्म में अभिनेत्री अहम रोल में नजर आने वाली हैं। 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि में सेट की गई 'ऐ वतन मेरे वतन' सच्ची घटनाओं से प्रेरित है।
'ऐ वतन मेरे वतन' की कहानी बॉम्बे कॉलेज की एक महिला पर आधारित है, जो एक स्वतंत्रता सेनानी बन जाती है। यह फिल्म स्वतंत्रता सेनानी उषा मेहता पर आधारित है, जिन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान रेडियो के जरिए देश भर में खबरों को प्रसारित करने में अहम भूमिका निभाई थी। जहां पहले इस फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने की तैयारी की जा रही थी, वहीं अब मेकर्स ने फिल्म के लिए एक महत्वपूर्ण एलान किया है। दरअसल, करण जौहर ने बीते दिन सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि 'ऐ वतन मेरे वतन' जल्द ही प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी।
फिल्म निर्माता करण जौहर ने 'ऐ वतन मेरे वतन' से जुड़ी में एक विशेष घोषणा साझा करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर साझा किया और लिखा, 'आजाद आवाजें, कैद नहीं होती, ऐ वतन मेरे वतन.. जल्द ही आ रहा है केवल प्राइम वीडियो पर।' इस मोशन पोस्टर का प्रीमियर गोवा में चल रहे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी किया गया था।
'ऐ वतन मेरे वतन' का निर्देशन कन्नन अय्यर कर रहे हैं, जिन्होंने पहले इमरान हाशमी, कोंकणा सेन शर्मा, कल्कि कोचलिन और हुमा कुरेशी अभिनीत 'एक थी डायन' का निर्देशन किया था। 'ऐ वतन मेरे वतन' को दरब फारूकी और कन्नन अय्यर ने लिखा है। इसका निर्माण करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है, जिसमें सोमेन मिश्रा सह-निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं। यह प्राइम वीडियो पर एक साथ 240 देशों में रिलीज होगी।
अजय देवगन 'जख्मी शेर' बनकर तबाही मचाने आयेगा, सिंघम अगेन से एक्टर का लुक आया सामने
21 Nov, 2023 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की फेमस एक्शन फ्रेंजाइजी 'सिंघम' के तीसरे इन्सटॉलमेंट के साथ रोहित शेट्टी जल्द ही हाजिर होने वाले हैं। फिल्म से कई एक्टर्स के लुक सामने आ चुके हैं और अब मेकर्स ने उस एक्टर के लुक को भी शेयर कर दिया है, जिसे देखने का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। 'सिंघम अगेन' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
'सिंघम अगेन' से अजय देवगन का फर्स्ट लुक रिवील
'सिंघम' रोहित शेट्टी की कॉप फ्रेंचाइजी फिल्म है। पिछले दो पार्ट्स की तरह इस पार्ट के भी मेन एक्टर अजय देवगन होंगे। वहीं, करीना कपूर एक बार फिर अवनी बाजीराव सिंघम बनकर लोगों को एंटरटेन करती नजर आएंगी। इनके अलावा कई और एक्टर्स फिल्म का हिस्सा होंगे, जिनके लुक पहले ही रिवील किए जा चुके हैं। अब मेकर्स ने फैंस को मोस्ट अवेटेड एक्टर अजय देवगन का लुक भी दिखा दिया है। रोहित शेट्टी ने एक्टर के लुक को शेयर करते हुए लिखा, ''शेर आतंक मचाता है और जख्मी शेर तबाही! सबके फेवरेट कॉप बाजीराव सिंघम हाजिर हैं!...
फैंस ने अजय देवगन के लुक को काफी पसंद किया है। उन्होंने कहा है कि वह फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'सिंघम अगेन' स्टारकास्ट
रोहित शेट्टी ने इस कॉप यूनिवर्स में अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ को भी जोड़ा है। बीते दिनों सभी स्टार्स के पोस्टर रिलीज किए गए थे। 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। लेकिन ऐसी चर्चा है कि इसे 15 अगस्त, 2024 को रिलीज किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो फिल्म अल्लु अर्जुन की 'पुष्पा 2' से क्लैश करेगी।
एकता कपूर ने जीता एमी अवॉर्ड
21 Nov, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जानी-मानी निर्माता एकता कपूर इंटरनेशनल एमी 2023 में खास सम्मान दिया गया। कला और मनोरंजन की दुनिया में योगदान के लिए एकता को सम्मानित किया गया है। एकता कपूर को 2023 इंटरनेशनल एमी डायरेक्टोरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। इस पुरस्कार को अपने नाम करने वालीं एकता पहली भारतीय निर्माता बनी हैं। यह पुरस्कार न्यूयॉर्क में आयोजित समारोह में प्रसिद्ध लेखक दीपक चोपड़ा ने एकता को दिया। अवॉर्ड पाकर एकता थोड़ा भावुक हो गई थीं।
अवॉर्ड पाकर भावुक हुईं एकता
एकता कपूर ने ये पुरस्कार अपने नाम करने के बाद कहा, 'मैं प्रतिष्ठित एम्मीज डायरेक्टोरेट अवॉर्ड पाकर बहुत खुश हूं। इस तरह वैश्विक स्तर पर सम्मानित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। मैं हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हूं क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और प्रतिनिधित्व करने का मौका देती हैं। मैं दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं, जिन्होंने मेरे लिए दरवाजे खोले, जिससे मुझे टेलीविजन से फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में जाने का मौका मिला।'
दर्शकों से कही यह बात
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे द्वारा बताई गई हर कहानी कई स्तरों पर दर्शकों से जुड़ने का एक माध्यम बन गई। इस यात्रा में आए अप्रत्याशित मोड़ भारत और उसके बाहर के लोगों द्वारा बरसाए गए प्रेम की शक्ति का प्रमाण हैं। मेरा दिल कृतज्ञता से भरा है, और दर्शकों पर अपने काम के माध्यम से सकारात्मक प्रभाव डालने का दृढ़ संकल्प है।'
इंस्टा पर साझा की एमी अवॉर्ड की तस्वीर
इसके अलावा एकता ने इंस्टा पर एमी अवॉर्ड की तस्वीर साझा कर लिखा, 'इंडिया, मैं आपका एमी घर लेकर आ रही हूं।' इंटरनेशनल एमी में जहां रॉकेट बॉयज के लिए जिम सर्भ और दिल्ली क्राइम 2 के लिए शेफाली शाह अपनी-अपनी कैटगरी में हार गए, वहीं वीर दास ने अपनी स्टैंड-अप लैंडिंग के लिए बड़ी जीत हासिल की है। बता दें कि एकता कपूर के लोकप्रिय भारतीय टीवी शोज में क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर घर की, कुसुम, पवित्र रिश्ता और कसौटी जिंदगी की जैसे कई अन्य शोज शामिल हैं।
माधुरी दीक्षित को दिया विशेष सम्मान, भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए
21 Nov, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लीजेंडरी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को 54वें इंटरनेशलन फिल्म फेस्टिवल में खास ट्रिब्यूट दिया गया. भारत के 54वें इंटरनेशलन फिल्म फेस्टिवल ने माधुरी दीक्षित को 'भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष मान्यता' पुरस्कार से सम्मानित किया. चार उल्लेखनीय दशकों के शानदार करियर के साथ माधुरी दीक्षित ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर एक अमिट छाप छोड़ी है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पणजी, गोवा में आयोजित 54वें आईएफएफआई के उद्घाटन समारोह में पुरस्कार की घोषणा की.
अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर साझा की जानकारी
मंत्री अनुराग ठाकुर ने माधुरी दीक्षित को अवॉर्ड देते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं. साथ ही उन्होंने लिखा, ''हर युग की आइकन, माधुरी दीक्षित ने चार अविश्वसनीय दशकों तक अद्वितीय प्रतिभा के साथ हमारी स्क्रीन की शोभा बढ़ाई है.''
अलग-अलग किरदारों से माधुरी ने जीता दिल
माधुरी दीक्षित ने भारतीय फिल्मों में अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को हमेशा हैरान किया है. 'भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए विशेष मान्यता' पुरस्कार माधुरी दीक्षित की असाधारण उपलब्धियों और भारतीय सिनेमा पर उनके स्थायी प्रभाव का एक प्रमाण है.
अबोध से की फिल्मी करियर की शुरुआत
1980, 1990 और 2000 के दशक की शुरुआत में हिंदी फिल्मों की मुख्य अभिनेत्री माधुरी दीक्षित को छह फिल्मफेयर पुरस्कार मिले और उन्हें रिकॉर्ड 14 बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था. माधुरी दीक्षित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'अबोध' (1984) से की और तेजाब (1988) से उन्हें पहचान मिली.. 2014 में उन्हें भारत में यूनिसेफ सद्भावना राजदूत नियुक्त किया गया था.
बता दें कि कार्यक्रम की गेस्ट लिस्ट में सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी, विजय सेतुपति, सनी देओल, करण जौहर, श्रेया घोषाल, शांतनु मोइत्रा और सुखविंदर सिंह भी शामिल हैं. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, 54वें आईएफएफआई के लिए ब्रिटिश फिल्म 'कैचिंग डस्ट' को शुरुआती फिल्म और 'द फेदरवेट' को समापन फिल्म के रूप में चुना गया है. 54 वां भारतीय इंटरनेशलन फिल्म फेस्टिवल-आईएफएफआई गोवा में 20 नवंबर से शुरू हो गया है. उद्घाटन समारोह बम्बोलिम के श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया. अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर तक चलेगा.
मनारा चोपड़ा को घरवालों ने 'भाभी' बोलकर चिढ़ाया, मुनव्वर फारुखी हुई बहस बोलीं...
21 Nov, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुनव्वर फारुकी और मनारा चोपड़ा को फैन्स प्यार से 'मुन्नारा' कहते हैं. लेकिन इन दोनों की दोस्ती के बीच मुश्किलें आ गई हैं और इसकी वजह बिग बॉस के घर के अंदर मौजूद अन्य सदस्य हैं. दरअसल, बिग बॉस के घर में मौजूद सदस्य मुनव्वर और मनारा के बीच लिंकअप जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिसकी वजह से इन दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. हाल ही में बिग बॉस के घर में एक टास्क हुआ था, जिसमें लड़कियों को लड़के रिजेक्ट करने थे. इस टास्क में मनारा ने मुनव्वर को चुना, जिसके बाद घर के सदस्य उन्हें 'भाभी' कहकर पुकारने लगे. इस वजह से मनारा काफी नाराज हैं और इसी कारण उनकी मुनव्वर फारुखी से बहस भी हो गई.
थर्ड व्हील नहीं बनना चाहती मनारा चोपड़ा
बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में गुस्से में भड़की मनारा ने मुनव्वर फारुखी से कहा, ''मैं किसी की जिंदगी में थर्ड व्हील नहीं बनना चाहती.' मुझे वह 'भाभी-भाभी' वाली बात पसंद नहीं आई. इसने मुझे सचमुच प्रभावित किया. मैं यहां किसी भी व्यक्ति के साथ जुड़ना नहीं चाहती. अगर बिग बॉस वाले मुझे सेट करने की कोशिश कर रहे हैं... मैं चाहती हूं कि अगर इस शो के बाद मुझे आपके साथ काम मिले तो मुझे काम के दूसरे मौके भी मिलें. मुझे बहुत अजीब लगा.''
मुनव्वर फारुखी ने दी सफाई
इस पर मुनव्वर अपनी सफाई देते हैं और कहते हैं, ''मैं अधिक चिंतित हूं, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मेरी निजी जिंदगी इस सब से प्रभावित हो. यह मेरी तरफ से केवल दोस्ती है. यह पूरी तरह आप पर निर्भर है कि आप कट करना चाहते हैं या नहीं. मुझे थर्ड व्हील नहीं चाहिए. क्या तुम्हें कभी ऐसा लगा कि मैंने तुम्हारे साथ हद पार कर दी है... घर में हर कोई मेरे रिश्ते के बारे में जानता था. पहले सप्ताह में जब हम एक-दूसरे से बात करते थे, तो अभिषेक (कुमार), विक्की (जैन) और अन्य लोग हमें चिढ़ाते हुए कहते थे, 'भाभी (नाज़िला) स्लो मोशन में देख रही होगी. आपने शायद इस पर ध्यान नहीं दिया होगा, लेकिन सभी जानते थे...''
मुनव्वर ने मनारा से कहा, 'उंगली नीचे रखो'
इस पर मनारा ने कहा, ''हां, शायद मैंने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया, मुझे दूसरे सप्ताह के बाद ही पता चला जब आपने मुझे बताया था...'' मनारा मुनव्वर की तरफ उंगली से इशारा करते हुए कहती हैं, ''तुम पहले मेरी बात सुनो! इसके लिए.'' मुनव्वर भड़क जाते हैं और कहते हैं, ''उंगली नीचे रखो. हम लड़ नहीं रहे. हम बात कर रहे हैं.''
पूर्व पत्नी और बच्चे के बारे में बात करते इमोशन हो गए थे मुनव्वर
इससे पहले मुनव्वर फारुकी शो में भावुक हो गए थे, जब उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी और उनके 5 साल के बच्चे के बारे में बात की थी. सह-प्रतियोगी नील भट्ट के साथ एक इमोशनल बातचीत में मुनव्वर भावुक हो गए थे. उन्होंने खुलासा किया कि उनकी पूर्व पत्नी की हाल ही में शादी हुई है और आखिरकार उनके बेटे की कस्टडी उन्हें मिल गई है. उन्होंने कहा, ''मेरी पूर्व पत्नी अब शादीशुदा है और मेरे बेटे की कस्टडी मेरे पास है. वह 5 साल का है. जब छह महीने पहले मेरी कस्टडी मिलने के बाद वह मेरे पास वापस आया, तो मुझे एहसास हुआ कि मैं क्या खो रहा था. अब वह मेरे पास है. पिछले 3-4 महीनों में मैं उनसे काफी जुड़ा हूं. मुझे उसकी याद आ रही है. मैं लगातार इस बारे में सोच रहा हूं कि वह इस समय क्या कर रहा होगा. अब जब मैं यहां हूं, तो यह सब मुझे कुल मिलाकर एक अलग स्तर पर प्रभावित करता है.''
एक्ट्रेस जाना क्रेमर तीसरी बार बनी बच्चे की मां
20 Nov, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस जाना क्रेमर तीसरी बार बच्चे की मां बन गई हैं। जाना क्रेमर ने मंगेतर अलान रसेल्ल के साथ एक प्यारे से बेटे को स्वागत किया। कपल ने अपने लाडले का नाम रोमन जेम्स रसेल रखा है। भले ही जाना क्रेमर तीसरी बार मां बनीं हैं लेकिन अलान रसेल्ल का ये पहला बेबी है। जाना क्रेमर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नवजात बेटे, रोमन जेम्स रसेल की सबसे प्यारी तस्वीरें शेयर। उन्होंने घोषणा की कि उनका बेटा 11 नवंबर, 2023 को पैदा हुआ एक चमत्कारिक बच्चा है, जिसका वजन 6 पाउंड 1 औंस है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल यूं तो अक्टूबर में अपने पहले बच्चे का एक साथ स्वागत करने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन कुछ चिकित्सीय जटिलताओं के कारण तारीख में देरी हो गई। बता दें कि जाना क्रेमर की पहले माइक कॉसिन से शादी हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं, जोली, जो जनवरी में आठ साल की हो जाएगी और जेस, जो इस महीने पांच साल की हो जाएगी। एलन रसेल और जाना क्रेमर ने जनवरी 2023 में अपने रिश्ते की शुरुआत की ।
विजय वर्मा से शादी करेगी तमन्ना भाटिया
20 Nov, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कथित तौर पर जल्द ही शादी करने की योजना बना रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार तमन्ना और विजय गंभीरता से शादी के बंधन में बंधने पर विचार कर रहे हैं। रिपोर्ट में आगे यह भी कहा गया है कि तमन्ना पर शादी करने के लिए उनके माता-पिता का दबाव है जिसके चलते 33 साल की एक्ट्रेस जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने पर विचार कर रही हैं। बता दें कि बी-टाउन के गलियारों में कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के रिलेशनशिप के खूब चर्चे हैं। कपल कभी भी एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार करने से नहीं कतराते। सोशल गैदरिंग में भी दोनों के अक्सर साथ देखा जाता है। अब, ऐसा लगता है कि यह जोड़ी अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
भूमि ने गरीब बच्चों के लिए किया फूड ड्राइव का आयोजन
20 Nov, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में बालीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने गरीब बच्चों के लिए एक फूड ड्राइव का आयोजन किया, जिसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस भूमि के इस नेक कदम की खूब सराहना कर रहे हैं। शेयर किए गए वीडियो में भूमि पेडनेकर एक एनजीओ में अपने हाथों से बच्चों को खाना परोसते हुए दिख रही है। इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर भी नजर आ रही हैं। वहीं, इस दौरान भूमि और सभी बच्चों के चेहरे खुशी से खिले हुए दिख रहे है। इस नेक के काम के बाद एक्ट्रेस बच्चों संग पोज भी देती नजर आ रही हैं। काम की बात करें तो भूमि पेडनेकर को आखिरी बार द लेडी किलर में अर्जुन कपूर के साथ देखा गया था। बता दें कि भूमि पेडनेकर बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जो अपने काम के अलावा नेक दिली के लिए भी जानी जाती हैं।
प्रियंका ने करवाया हॉट फोटोशूट
20 Nov, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में बिग बॉस 16 फेस प्रियंका चाहर चौधरी ने हॉट फोटोशूट करवाया जिसकी तस्वीरें इस समय चर्चा में हैं। लुक की बात करें तो प्रियंका ब्लैक कलर की शार्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में वह अपनी टोन्ड बॉडी को बखूबी से फ्लॉन्ट कर रही हैं। क्ट्रेस ने ड्रेस के साथ ब्लैक बूट्स कैरी किए हैं। प्रियंका ने बालों को बीच से पार्टिशन करके ओपन छोड़ा है और अपना लुक ब्राउन शेड मेकअप से कंपलीट किया है। नए फोटोशूट में प्रियंका कभी दीवार के सहारे तो कभी जमीन पर बैठे ग्लैमरस पोज देती नजर आ रही हैं। प्रियंका की इन तस्वीरों ने सर्दी में गर्मी जैसा मौसम बना दिया है। फैंस प्रियंका की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। प्रियंका चाहर चौधरी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो एक्ट्रेस को कलर्स के उड़ारियां सीरियल से घर-घर में पहचान मिली है। उड़ारियां के बाद प्रियंका बिग बॉस सीजन 16 में फिनाले तक पहुंची थीं हालांकि प्रियंका सीजन की विनर नहीं बन पाई थीं।
ओटीटी पर रिलीज हो रही फिल्म 'लियो'
20 Nov, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'लियो' ने टिकट विंडो पर अच्छा कलेक्शन किया। न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बल्कि वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई देखने लायक रही। फिल्म को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था। वहीं जिन लोगों ने थिएटर में फिल्म को देखने का चांस मिस कर दिया, उनके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवी को देखने का सुनहरा मौका है।
ओटीटी पर आएगी 'लियो'
'लियो' दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली फास्टेस्ट तमिल फिल्म बन गई। 19 अक्टूबर को रिलीज हुई इस मूवी का कॉम्पटीशन साउथ के साथ ही हिंदी की कुछ मूवीज के साथ भी था। लेकिन सभी को दरकिनार करते हुए थलापति विजय की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर हिट का परचम लहराया। अब मूवी की ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है।
'लियो' फिल्म इंडिया में 24 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर और दुनियाभर में 28 नवंबर को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा।
कितना कमा पाई फिल्म लियो?
'लियो' तमिल फिल्म इंडस्ट्री में हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। इंडिया में मूवी ने 417 करोड़ और वर्ल्डवाइड 615 करोड़ के आसपास की कमाई की है। इस आंकड़े के साथ ये फिल्म इस साल की तमिल फिल्म इंडस्ट्री की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन गई है। वहीं, कुल आंकड़ों में 2.0 इस लिस्ट में पहले नंबर पर और 'लियो' दूसरे नंबर पर है।
फिल्म की स्टारकास्ट
लोकेश कनगराज द्वारा डायरेक्ट की गई इस मूवी में थलापति विजय ने लीड रोल प्ले किया है। इसके अलावा तृषा कृष्णन और संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में हैं।
भारत की हार के बाद अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला
20 Nov, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीम इंडिया को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार के बाद हर भारतीय के दिल के सौ टुकड़े हो गए। भारत के वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड देखते हुए हर किसी को यही लगा था कि विश्व कप घर ही आएगा, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। मैच खत्म होने के बाद इंडियन क्रिकेट टीम भी बुरी तरह टूट गयी, लेकिन सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटीज दोनों ने ही उनका हौसला बढ़ाया।
शाह रुख खान से लेकर करण कुंद्रा सहित हर सितारा उन्हें हारने के बाद सांत्वना देते हुए दिखाई दिया। इस बीच ही अमिताभ बच्चन ने अब दिल छू लेने वाला एक ट्वीट कर इंडिया का हौसला बढ़ाया है और उन्हें गर्व से अपना सिर ऊंचा रखने के लिए कहा है।
अमिताभ बच्चन- इस टीम ने सब में डर पैदा किया है
भारतीय क्रिकेट टीम को मिली हार के बाद अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आपका टैलेंट, योग्यता और प्रतिष्ठा इन सबसे बहुत आगे है...जोकि सबसे ऊपर है। आप 10 खिलाड़ियों के द्वारा खेला गया गेम रिजल्ट को साफ दर्शाता है। आपने अन्य टीम को भयभीत किया है।
सिर्फ ये देखिये कि आपने इस वर्ल्ड कप में कितने सारे चैंपियन्स और विनर्स को तोड़कर रख दिया है। आप लोग सबसे ज्यादा बेस्ट हो और हमेशा बेस्ट ही रहोगे"। आपको बता दें कि इस मैच के शुरू होने से पहले अमिताभ बच्चन ने इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए एक दावा किया था।
इन सितारों ने भी बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला
इंडिया टीम भले ही वर्ल्ड कप फाइनल ऑस्ट्रेलिया से हार गयी हो, लेकिन इस पूरी सीरीज में उन्होंने एक भी मैच हारे बिना, जीत हासिल की है, वह भी नजरअंदाज नहीं की जा सकती। अमिताभ बच्चन से पहले शाह रुख खान ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाते हुए लिखा था, "जिस तरह से टीम इंडिया ने ये पूरा का पूरा टूर्नामेंट खेला है, ये हम सबके लिए बड़े ही सम्मान की बात है।
ये एक खेल है, जिसमें अच्छे और बुरे दोनों ही दिन होंगे"। शाह रुख खान के अलावा टीवी सितारों ने भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया।
छलके अथिया शेट्टी के आंसू, अनुष्का शर्मा ने इमोशनल विराट कोहली को देखकर झट से लगा लिया गले
20 Nov, 2023 11:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी भारत के हाथ से जैसे ही निकली तो करोड़ों लोगों के दिल टूट गए. कुछ की आंखों से आंसू छलके तो कुछ अपने गम को छिपाने के लिए इमोशंस को कंट्रोल करते दिखे. इस बीच सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो वायरल हो रही है. इस फोटो में इमोशनल विराट को अनुष्का गले लगाते हुए नजर आई. ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं बगल में बैठी अथिया के आंसू छलक गए.
मैच के बाद दिखे साथ
वर्ल्ड कप मैच के मुकाबले में भारतीय टीम जैसे ही हारी तो करोड़ों लोगों की, ट्रॉफी उठाने की आस चकनाचूर हो गई. ना केवल भारतीय टीम बल्कि स्टेडियम में मौजूद हर भारतीय की आंख में आंसू थे. इस बीच विराट, मैच देखने आई वाइफ अनुष्का शर्मा के पास पहुंचे और उन्हें गले लगाया. विराट और अनुष्का को देखकर ये साफ लग रहा है कि दोनों काफी इमोशनल है. विराट को गले लगाकर अनुष्का विराट को हौसला देती नजर आईं. इस कपल की फोटो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गई.
साफ दिखा हार का दर्द
इस वायरल फोटो के अलावा एक वीडियो भी सामने आया. इस वीडियो में अनुष्का शर्मा के चेहरे पर हार का दर्द साफ नजर आया. वीडियो में अनुष्का मायूस दिखीं और उनका चेहरा उतरा हुआ नजर आया. वहीं अनुष्का शर्मा के बगल में बैठी अथिया शेट्टी की आंखें नम दिखीं.
रो पड़ीं अथिया
अथिया शेट्टी काफी काफी गुमसुम नजर आईं और देखते ही देखते वीडियो में उनकी आंखें डबडबा गई. हालांकि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स टीम इंडिया को हार के बाद भी चीयर करते नजर आए. शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, काजोल के अलावा अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया और कहा कि खेल में हार जीत तो लगी रहती है.
सात साल हुए पूरे जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'फोर्स 2' के
19 Nov, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिवंगत निशिकांत कामत ने 2011 में फिल्म 'फोर्स' का निर्देशन किया और जॉन अब्राहम को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दर्शकों के सामने पेश किया। 2016 में अभिनय देव द्वारा निर्देशित इसकी अगली कड़ी फिल्म 'फोर्स 2' ने धूम मचा दी और इसमें सोनाक्षी सिन्हा और ताहिर राज भसीन को बिल्कुल अलग लुक में दिखाया गया। अब इस साल यानी 2023 में 'फोर्स 2' की रिलीज के सात साल पूरे हो चुके हैं।
फोर्स फ्रेंचाइजी को मिला दर्शकों का प्यार
पहली फिल्म ने प्रशंसकों का बहुत प्यार जीता। 'फोर्स' फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग ने कहानी को आगे बढ़ाया। इस सीक्वल ने न केवल कहानी को आगे बढ़ाया, बल्कि एक मजबूत नायक के चित्रण को भी आगे बढ़ाया, जिसने एक्शन शैली पर एक अमिट छाप छोड़ी। अभिनय देव ने 'फोर्स' की विरासत को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाया और फ्रेंचाइजी के समर्पित प्रशंसक आधार से व्यापक प्रशंसा अर्जित की।
मेकर्स ने साझा की पोस्ट
अब 'फोर्स 2' अपने सात साल पूरे होने का जश्न मना रही है। निर्माताओं ने इस मौके पर फिल्म के पोस्टर के साथ खास नोट साझा किया और अपनी खुशी जाहिर की। फैंस को आज तक इस फ्रेंचाइजी का एक्शन और कहानी का प्रभाव याद है। इसने जॉन अब्राहम और सीरीज के अन्य अभिनेताओं को उनकी भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय बना दिया। 'फोर्स' के प्रशंसक अभी भी विद्युत जामवाल और जॉन अब्राहम के बीच आमने-सामने की लड़ाई की टक्कर याद करते हैं।
फिल्म के कलाकार
विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित 'फोर्स 2' एक अनोखी और प्रिय एक्शन फ्रेंचाइजी के रूप में सामने आई है, जिसे दर्शकों और आलोचकों दोनों से अपार स्नेह मिला है, जबकि निर्माता के पास कई बड़ी फिल्में हैं, 'फोर्स' फ्रेंचाइजी वास्तव में बहुत खास थी। एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म का निर्देशन अभिनय देव ने किया था। फिल्म में जॉन के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा, बोमन ईरानी और ताहिर राज भसीन भी प्रमुख भूमिकाओं में थे। यह एक्शन फिल्म 2011 की फिल्म फोर्स का सीक्वल थी, जिसमें जॉन और जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिकाओं में थे।