मनोरंजन (ऑर्काइव)
कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर'?
8 Dec, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी 'सैम बहादुर' सिनेमाघरों में अपना जादू चला रही है। 1 दिसंबर 2023 को रिलीज हुई 'सैम बहादुर' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब आएगी, इसको लेकर चर्चा अभी से शुरू हो गई है। इस बीच एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है।
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित 'सैम बहादुर' पिछले हफ्ते 'एनिमल' के साथ थिएटर्स में रिलीज हुई थी। भले ही फिल्म का बिजनेस 'एनिमल' जितना नहीं है, लेकिन फिर भी विक्की कौशल की मूवी अच्छी कमाई कर रही है। हालांकि, फिल्म को शानदार रिव्यू मिले हैं। क्रिटिक्स या ऑडियंस ही नहीं, बल्कि फिल्मी सितारे भी 'सैम बहादुर' की जमकर तारीफें कर रहे हैं।
कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी सैम बहादुर
बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' हाफ सेंचुरी मारने के करीब है। इस बीच कई लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसके स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप थिएटर की बजाय ओटीटी पर इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आपको एक-दो हफ्ते नहीं बल्कि करीब 8 हफ्ते का इंतजार करना होगा। जी हां, फिल्म जनवरी से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी।
रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की 'सैम बहादुर' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। कहा जा रहा है कि फिल्म का ओटीटी प्रीमियर डेट 26 जनवरी यानी रिपब्लिक डे रखी गई है। अगर ये जानकारी सही है तो लोग गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभक्ति से भरी इस फिल्म को देख सकेंगे। हालांकि, अभी ऑफिशियली इसकी अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
RSVP के बैनर तले बनी 'सैम बहादुर' फील्ड मार्शल सैम मानकेशॉ की बायोपिक है। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। विक्की कौशल के अलावा फिल्म में सान्या माल्होत्रा और फातिमा सना शेख की मुख्य भूमिका है।
मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद का 67 वर्ष की आयु में हुआ निधन
8 Dec, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद नहीं रहे। पेट के कैंसर के चलते 67 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया है। अभिनेता का पेट का कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता का निधन अपने आवास पर हुआ। उनका उपचार परेल के टाटा मेमोरियल अस्पताल से चल रहा था। लेकिन, कैंसर से जंग में वे हार गए। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर साढ़े बारह बजे जुहू कब्रिस्तान में होगा। बता दें कि जूनियर महमूद ने 'हाथी मेरे साथी', 'कारवां' और 'मेरा नाम जोकर' सहित कई चर्चित फिल्मों में काम किया था।
जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने की है। बता दें कि उपचार के दौरान अभिनेता महमूद ने अपने पुराने दोस्तों, अनुभवी अभिनेता जितेंद्र और सचिन पिलगांवकर से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। इसके बाद सचिन और जितेंद्र जूनियर महमूद से मिलने पहुंचे थे। मुलाकात के दौरान सचिन ने बीमार अभिनेता से यह भी पूछा कि क्या वे कोई मदद कर सकते हैं? हालांकि, महमूद के बच्चों ने किसी तरह की मदद से इनकार कर दिया था।
अभिनेता जूनियर महमूद के निधन की खबर से इंडस्ट्री गमगीन है। वे इंडस्ट्री के उन सितारों में शुमार रहे, जिन्होंने पांच दशक से ज्यादा समय इंडस्ट्री में बिताया। रिपोर्ट्स के मुताबिक जूनियर महमूद का नाम नईम सय्यद था और उन्हें ये पेन नेम दिग्गज कॉमेडियन महमूद ने दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेता को करीब एक महीना पहले ही अपनी कैंसर संबंधी बीमारी के बारे में मालूम चला था। तब तक बहुत देर हो गई थी और उनकी सेहत भी काफी ज्यादा बिगड़ गई थी। उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने कहा कि उनकी सेहत बिगड़ती ही जा रही थी और वे लाइफ सपोर्ट पर थे, लेकिन दुखद कि वे बच नहीं सके।
अपने फिल्मी करियर में जूनियर महमूद ने कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया था। उन्होंने करियर की शुरुआत साल 1967 में आई संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल से की थी। उस समय वे महज 11 वर्ष के थे। इसके बाद संघर्ष, ब्रह्मचारी, दो रास्ते, कटी पतंग, हाथी मेरे साथी, हंगामा, छोटी बहू, दादागिरी समेत कई फिल्मों में वे नजर आए। सबसे ज्यादा वे राजेश खन्ना और गोविंदा की फिल्मों में दिखे।
फिल्म 'डंकी' की विदेशों में स्टार्ट हुई एडवांस बुकिंग
7 Dec, 2023 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। अपनी कमाल की एक्टिंग से इस साल शाह रुख 'पठान और जवान' जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर मूवीज दे चुके हैं। मौजूदा समय में फिल्म 'डंकी' को लेकर किंग खान का नाम लगातार सु्र्खियां बटोर रहा है।
इस बीच 'डंकी' की एडवांस बुकिंग को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जो विदेशों में इस फिल्म की टिकटों की सेल से जुड़ा हुआ है।
विदेशों में स्टार्ट हुई 'डंकी' की एडवांस बुकिंग
शाह रुख खान स्टारर 'डंकी' का शानदार ट्रेलर 5 दिसंबर को रिलीज किया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए काफी बढ़ गई है। आलम ये है कि हर कोई 'डंकी' की रिलीज का इंतजार कर रहा है।
इस बीच यशराज फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'डंकी' की एडवांस बुकिंग से जुड़ा अपडेट साझा किया है। यशराज फिल्म्स के मुताबिक विदेशो में 'डंकी' की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो गई है। वर्ल्डवाइड ये फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यशराज फिल्म्स की तरफ विदेशों में शाह रुख खान की इस फिल्म की टिकटों की सेल आज यानी 7 दिसंबर से शुरू कर दी गई है। बता दें कि इस एडवांस बुकिंग के जरिए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की 'डंकी' को रिलीज के बाद वर्ल्डवाइड कलेक्शन में काफी मुनाफा मिल सकता है।
भारत में इस दिन शुरू हो सकती है 'डंकी' की एडवांस बुकिंग
विदेशों में शाह रुख खान 'डंकी' की टिकटों की एडवांस बुकिंग विंडो खुलने के बाद अब हर किसी की नजर इंडिया में इसकी शुरुआत पर टिकी हुई है। हालांकि मेकर्स की तरफ से अब तक भारत में 'डंकी' की एडवांस बुकिंग को लेकर कोई अपडेट शेयर नहीं किया गया है।
लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज से एक सप्ताह पहले यानी 14 दिसंबर को इंडिया में 'डंकी' की टिकटों की एडवांस बुकिंग की शुरुआत की जा सकती है। लेकिन इस मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है।
कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ को दिया है ये निक नाम
7 Dec, 2023 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कियारा आडवाणी इस हफ्ते कॉफी विद करण में मेहमान बनीं। करण जौहर के शो में एक्ट्रेस के साथ विक्की कौशल ने भी हिस्सा लिया। दोनों ने शो पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई मजेदार बातें बताई। इनमें में एक है सिद्धार्थ और कियारा का निक नेम।
करण जौहर के सवाल करने पर कियारा आडवाणी ने बताया कि वो सिद्धार्थ मल्होत्रा को प्यार से क्या बुलाती हैं। हालांकि, नाम सुन विक्की कौशल और करण दोनों की हंसी छूट गई।
कियारा ने सिद्धार्थ को दिया है ये नाम
करण जौहर ने कियारा आडवाणी से उनकी लव लाइफ को लेकर कई सवाल किए। इनमें एक्ट्रेस को सिद्धार्थ मल्होत्रा की तरफ से मिले मैरिज प्रपोजल से लेकर निक नाम तक कई बातें शामिल है। कियारा आडवाणी ने निक नेम को लेकर बताया कि वो सिद्धार्थ को प्यार से 'मंकी' बुलाती हैं और वो उन्हें 'मॉन्क' कहते हैं। कियारा के इस जवाब ने विक्की को हैरान कर दिया। वहीं, करण की हंसी छूट गई। कियारा ने शो में ये भी बताया कि सिद्धार्थ ने उन्हें तीन निक नेम दिए है और वो है- 'लव, की और बे'।
फैमिली ट्रिप पर सिद्धार्थ ने किया प्रपोज
कियारा आडवाणी ने बताया कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें शादी के लिए फैमिली ट्रिप पर प्रपोज किया था और वो जगह थी रोम। कियारा आडवाणी ने कहा, "ये पहली जगह थी जहां हम ट्रिप पर गए थे। वो हमें मिशेलिन स्टार रेस्तरां में ले गया और उसका भतीजा हमारे साथ था जिसे तस्वीरें लेनी थी और उस पल को कैद करना था। मुझे बहुत नींद आ रही थी, क्योंकि बस कुछ देर पहले ही वहां पहुंची थी और उन्हें ट्रिप में ज्वाइन किया, तो मैं बहुत थकी हुई थी। उसने सब कुछ प्लान करके रखा हुआ था।"
शेरशाह के डायलॉग से किया इम्प्रेस
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "उसने ऊंचाई पर कैंडल लाइट डिनर प्लान किया। इसके बाद वो मुझे वॉक पर ले गया, जहां अचानक झाड़ियों से एक वायलिन बजाने वाले बाहर निकल कर आया और प्यारी-सी धुन प्ले कर रह था। जबकि सिद्धार्थ का भतीजा झाड़ियों के पीछे से हमारा वीडियो बना रहा था। सिड अपने एक घुटने पर बैठ गया और उसने मुझे प्रपोज किया। मैं बहुत ज्यादा खुश थी। फिर उसने शेरशाह की लाइन बोली- दिल्ली का सीधा-सादा लौंडा हूं...पूरा डायलॉग और मैं हंसने लगी।"
इस दिन रिलीज होगा फिल्म 'फाइटर' का टीजर
7 Dec, 2023 03:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की अपकमिंग मूवी 'फाइटर' का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। हाल ही में इस मूवी से ऋतिक रोशन समेत तमाम स्टारकास्ट के फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आए हैं।
जिन्हें देखने के बाद 'फाइटर' के लिए फैंस की एक्साइटमेंट काफी बड़ गई है। इस एक्साइटमेंट को अब दोगुना करने के लिए मेकर्स ने 'फाइटर' के टीजर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि ऋतिक रोशन स्टारर 'फाइटर' का टीजर कब रिलीज होगा।
जानिए कब रिलीज होगा 'फाइटर' टीजर
'फाइटर' के फर्स्ट लुक पोस्टर्स की चर्चा के बीच मेकर्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर 'फाइटर' के टीजर को लेकर एक अनाउंमसेंट वीडियो शेयर किया है। जिसके बैकग्राउंड में फिल्म के टीजर रिलीज पर अपडेट दिया जा रहा है। जिसके चलते ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर की इस फिल्म का टीजर 8 दिसंबर यानी कल शुक्रवार को सुबह 11 बजे रिलीज किया गया है।
'फाइटर' के टीजर से जुड़े इस अपडेट को जानकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और वे इसकी रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साफतौर पर कहा जाए तो 'फाइटर' को लेकर फैंस में तगड़ा बज बना हुआ है।
ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के नजरिए से 'फाइटर' को देखा जा रहा है। इस मूवी में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण इंडियन एयरफोर्स के स्क्वाड्रन लीडर की भूमिका को अदा कर रहे हैं। जबकि अनिल कपूर उनके ग्रुप कैप्टन के रोल में मौजूद हैं।
कब रिलीज होगी 'फाइटर'
फिल्म 'फाइटर' का डायरेक्शन शाह रुख खान की 'पठान' को बनाने वाले डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 'फाइटर' से पहले सिद्धार्थ ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'वॉर' को बना चुके हैं। ऐसे में ये साफ कहा जा सकता है कि 'फाइटर' में एक्शन अपने हाई लेवल पर देखने को मिलेगा। गौर करें 'फाइटर' की रिलीज डेट की तरफ ये तो मूवी अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शो में शामिल हो सकते हैं ये कंटेस्टेंट...
7 Dec, 2023 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस 17 अपने विवादों के लिए जाना जाता है। बहसबाजी और गाली गलौज से लेकर शो कई बार हाथापाई तक पहुंच जाता है। हाल ही में यूट्यूबर तहलका (सनी आर्या) और अभिषेक कुमार के बीच झगड़ा हो गया था। जहां तहलका अपना आपा खो बैठे थे और अभिषेक के साथ फिजिकल हो गए।
नतीजन उन्हें बिग बॉस 17 से बाहर कर दिया गया। अब खबर आ रही है कि तहलका एक बार फिर वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर शो में शामिल हो सकते हैं।
बिग बॉस के नियम
बिग बॉस के घर में रहने के कई नियम होते हैं। इनमें एक है कि कंटेस्टेंट्स के बीच कितनी भी गर्मा- गर्मी बढ़ जाए, लेकिन वो एक-दूसरे पर हाथ नहीं उठाएंगे। हालांकि, अब तक कई सीजन में ऐसा हो चुका है, लेकिन बिग बॉस भी ढिलाई नहीं देते और सीधा शो से बाहर कर देते हैं।
अभिषेक संग हुई थी तहलका की फाइट
तहलका और अभिषेक कुमार के बीच झगड़े में भी ऐसा ही हुआ था। तहलका ने एक्टर का गला पकड़ लिया था और छोड़ने को राजी नहीं थे। जिसकी उन्हें सजा मिली और बिग बॉस 17 से एलिमिनेट कर दिया गया। अब बिग बॉस 17 से जुड़ी अपडेट शेयर करने वाले एक पेज ने तहलका की वापसी की ओर इशारा किया है।
क्या शो में तहलका फिर होंगे शामिल ?
बिग बॉस 17 को लेकर आई अपडेट के अनुसार, कलर्स के ऑफिशियल पेज ने दर्शकों से पूछा है कि क्या वो किसी एविक्टेड कंटेस्टेंट को शो में वापस देखना चाहते हैं। जवाब में दर्शकों ने सनी आर्या के नाम से पेज को भर दिया। अगर कलर्स ने अपने ऑडियंस की इस इच्छा को गंभीरता से लिया तो बिग बॉस 17 में जल्द तहलका की वापसी हो सकती है। घर में उनकी एंट्री से बाकी कंटेस्टेंट्स को भी तगड़ा झटका लगेगा।
बिग बॉस 17 एलिमिनेशन
सलमान खान के शो इस हफ्ते 8 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेटेड हैं। इनमें मुनव्वर फारुकी, नील भट्ट, अनुराग डोभाल, विक्की जैन, खानजादी, अभिषेक कुमार, सना रईस खान और अरुण मशेट्टी का नाम शामिल है। आने वाले वीकेंड का वार में इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट हमेशा के लिए बिग बॉस 17 को अलविदा कह देगा।
नाती अगस्त्य को अमिताभ बच्चन ने 'द आर्चीज' के लिए दिया आशीर्वाद बोले-
7 Dec, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म 'द आर्चीज' आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनीं फिल्म 'द आर्चीज' अपने रिलीज के पहले ही चर्चा का विषय बन चुकी है। रिलीज से पहले बीते दिनों इस फिल्म का मुंबई में भव्य प्रीमियर हुआ। इस दौरान बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी। इसमें पूरा बच्चन परिवार, नंदा परिवार और शाहरुख जैसे नामचीन सितारे शामिल हुए। बता दें कि इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। आज बिग बी ने अपने नाती के लिए एक पोस्ट साझा किया है।
बिग बी ने साझा किया पोस्ट
अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा की है। इसमें वे नाती के डेब्यू पर अपनी खुशी का इजहार करते नजर आ रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। इसमें अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और अगस्त्य तीनों नजर आ रहे हैं। तीनों ने काले रंग का टक्ससीडो सूट पहना हुआ है। तीनों ही स्टार इस गेट-अप में जंच रहे हैं।
बिग बी ने बढ़ाया नाती का हौसला
अगस्त्य के साथ वाली इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'अगस्त्य तुम्हें बहुत सारा प्यार, ऐसे ही चमकते रहना और अपने व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीतते रहना...'। बता दें कि जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' जो आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है वो अमेरिकन कॉमेडी सीरीज के एक काल्पनिक शहर रिवरडेल का हिंदी रूपांतरण है। फिल्म का सेट-अप 1960 के आस-पास का है।
ये स्टारकिड्स भी आ रहे नजर
'द आर्चीज' में आर्ची की भूमिका अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं, जो अमिताभ बच्चन की बेटी, श्वेता बच्चन नंदा-निखिल नंदा के बेटे हैं। अगस्त्य, बच्चन खानदान की तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं, जो बॉलीवुड में अपना भाग्य आजमाने आज दर्शकों के बीच आ रहे हैं। बता दें कि 'द आर्चीज' से अगस्त्य के अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी डेब्यू करने जा रहे हैं।
रणबीर कपूर फिल्म ने मचाई धूम, बुलेट की स्पीड से दौड़ी 'एनिमल'...
7 Dec, 2023 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने फिल्म 'एनिमल' से अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ी है। मार-काट और खून खराबे से भरी इस ए रेटेड फिल्म ने मौजूदा समय में सिनेमाघरों से लेकर बॉक्स ऑफिस पर तक जमकर धूम मचा दी है।
हर रोज 'एनिमल' के कलेक्शन में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच 'एनिमल' की छठे दिन की बॉक्स ऑफिस कमाई के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि बुधवार को रणबीर की इस फिल्म ने कितने नोट छापे हैं।
'एनिमल' ने छठे दिन किया कमाल
1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'एनिमल' हर दिन बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कलेक्शन करती हुई आगे बढ़ रही है। रिलीज के पहले 5 दिन के भीतर रणबीर कपूर की इस फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को धूल चटा दी है। इसके साथ ही रिलीज के छठे दिन भी 'एनिमल' ने अपनी शानदार कमाई का सिलसिला जारी रखा है,
जिसके देखकर ये आसानी से कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में कमाई के मामले में ये मूवी एक नया कीर्तिमान रचने वाली है। इस बीच ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'एनिमल' के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा आंकड़े शेयर किए हैं।
जिसके चलते इस फिल्म ने बुधवार को करीब सभी भाषाओं में 30.35 करोड़ का बेहतरीन कारोबार किया है। इसके साथ ही 'एनिमल' ने बॉक्स ऑफिस पर महज 6 दिन के भीतर 300 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर एक नई मिसाल कायम की है। इस तरह से 'एनिमल' का अब टोटल कलेक्शन 314.50 करोड़ हो गया है। एक नजर डाली जाए फिल्म के हिंदी कलेक्शन पर तो वह 27.80 करोड़ रहा है।
एनिमल का छठे दिन का कारोबार-
हिंदी कलेक्शन- 27.80
साउथ कलेक्शन- 2.65 करोड़
कुल कलेक्शन- 30.35 करोड़
नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 314.50 करोड़
रणबीर कपूर के करियर की दूसरी फिल्म बनी 'एनिमल'
ओपनिंग डे पर 60 करोड़ से ज्यादा की बंपर कमाई करने वाली 'एनिमल' रणबीर कपूर के लिए करियर की बेस्ट ओपनिंग बनी। इसके साथ ही 300 करोड़ कमा कर अब 'एनिमल' उनके करियर की दूसरी ऐसी मूवी बन गई है,
जिसने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इससे पहले साल 2018 में रिलीज हुई एक्टर की मूवी संजू ने बॉक्स ऑफिस पर 342 करोड़ का कारोबार किया था।
एक्टर भूपेंद्र सिंह हुये गिरफ्तार 'मधुबाला' सीरियल में आ चुके है नजर...
6 Dec, 2023 04:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक इश्क एक जुनून' सीरियल फेम एक्टर भूपेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक्टर पर यूपी के बिजनौर में एक युवक पर गोली मारकर हत्या करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक पेड़ काटने के विवाद के दौरान भूपेन्द्र ने ताबड़तोड़ गोली चलाई. जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों को गोली लग गई. इस फायरिंग में एक की मौत हो गई और बाकी घायल है. फिलहाल पुलिस ने एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
कुआं खेड़ा गांव में हुई वारदात
रिपोर्ट्स के मुताबिक भूपेंद्र 19 नवंबर को मुंबई से अपने गांव आए थे. भूपेंद्र का गांव बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्रा का कुआं खेड़ा है. इसी गांव में ये वारदात हुई. खबरों के मुताबिक भूपेंद्र का झगड़ा खेत की मेड़ पर लगे एक पेड़ को लेकर युवक गुरदीप से हुआ था. बात इतनी बढ़ गई थी कि भूपेंद्र और उस युवक के बीच पहले मारपीट हुई. इसके बाद भूपेंद्र ने अंधाधुंध गोली चला दी. जिसमें गुरदीप के 23 साल के बेटे गोविंद की मौत हो गई. उस वक्त गुरदीप सहित परिवार के चार लोग वहां पर थे उन्हें भी गोली लग गई. गोविंद की मौत हो गई लेकिन बाकी घायल हैं. इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी.
अस्पताल में भर्ती हैं घायल
इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. फिलहाल घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले के बाद डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज भी गांव आए और इस पूरे मामले का मुआइना किया. इसके साथ ही डीआईजी ने स्थानीय पुलिस को घटना को लेकर निर्देशित भी किया.
इन सीरियल्स में कर चुके काम
भूपेंद्र सिंह कई सारे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. लेकिन अपने करियर की शुरुआत 'जय महाभारत' से की थी. इसके अलावा 'और प्यार ना होगा कम', 'मधुबाला- एक इश्क एक जुनून', 'एक हसीना थी' और 'तेरे शहर में', 'काला टीका' और 'रिश्तों का चक्रव्यूह' में भी काम किया. लेकिन पहचान 'मधुबाला' सीरियल से मिली.
रणबीर कपूर की फिल्म, 'एनिमल' ने नॉर्थ अमेरिका में भी तोड़ा रिकॉर्ड...
6 Dec, 2023 04:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर को एक बार फिर लाइमलाइट में लाने वाली फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाए हुई है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी मूवी बनने से बस कुछ ही कदमों की दूरी पर है।
बॉक्स ऑफिस पर 'एनिमल' का जलवा
टिकट प्राइस पर बिना किसी स्पेशल छूट और नॉन हॉलीडे वाले दिन भी 'एनिमल' एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ती नजर आ रही है। डोमेस्टिक कलेक्शन में फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े के बहुत करीब पहुंच गई है। जबकि, इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ को पार करने वाली है।
500 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस इतनी दूर है फिल्म
टी-सीरीज ने 'एनिमल' के वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की डिटेल्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है। वायलेंस और हाई रेटेड रोमांस से भरी इस मूवी ने 5 दिनों में दुनियाभर में 481 करोड़ की कमाई कर ली है। बुधवार यानी रिलीज के छठे दिन फिल्म के 500 करोड़ के आंकड़े को पार करने की संभावना है।
नॉर्थ अमरीका में रणबीर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म
नॉर्थ अमेरिका बॉक्स ऑफिस पर एनिमल ने 8 मिलीयन यूएसडी डॉलर (66,65,24,000) से ज्यादा की कमाई कर डाली है। इतने मैसेज कलेक्शन के साथ यह फिल्म नॉर्थ अमेरिका में रणबीर कपूर की हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बन गई है। इस फिल्म ने ब्रह्मास्त्र और संजू जैसी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एनिमल फिल्म की रफ्तार कहां जाकर रुकती है। क्या यह एक्शन ड्रामा मूवी इस साल की हाईएस्ट ब्लॉकबस्टर 'जवान' का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड (1160 करोड़ रुपए) ब्रेक कर पाएगी? बता दें कि इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल की परफॉर्मेंस को भी काफी पसंद किया गया है। रणबीर के डायलॉग्स और रश्मिका मंदाना व तृप्ति डिमरी के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री भी एक वजह है, जिसके बारे में लोग बात करते हैं।
एंजेलिना जोली तलाक से हुई परेशान, इसके चलते छोड़ने जा रही हैं हॉलीवुड, बताया कहां होंगी शिफ्ट
6 Dec, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस एंजेलिना जोली को कौन नहीं जानता। वो दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से है। एंजेलिना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही है।
उनकी लव लाइफ काफी विवादों से भरी रही है। इसके बाद भी वह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने एक इंटरव्यू के चलते काफी सुर्खियों में आ गई है। अदाकारा ने अपने इंटरव्यू में हॉलीवुड को छोड़ने की बात कही हैं।
हॉलीवुड छोड़ रहीं एंजेलिना जोली
एंजेलिना जोली ने हॉलीवुड और लॉस एंजेलिस को लेकर दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि, वह लॉस एंजिल्स से बाहर जाने का सोच रही हूं। सही समय आने पर कंबोडिया में चली जाएंगी। इस दौरान उन्होंने इसे छोड़ने का कारण बताते हुए कहा है कि, एलए छोड़ने के बारे में सोचने का एक कारण ब्रैड के साथ उनका तलाक और परिवार का कानूनी कार्यवाही में उलझना है। यह मेरे तलाक के बाद मैंने स्वतंत्र रूप से रहने और यात्रा करने की क्षमता खो दी। जब संभव होगा मैं चली जाऊंगी। दुनिया की सभी जगहों में से हॉलीवुड कोई स्वस्थ जगह नहीं है।
अब नहीं कर रही किसी को डेट
एक्ट्रेस ने इस दौरान यह भी खुलासा किया कि उनकी अब कोई कोई सोशल लाइफ नहीं है। वह इस समय किसी को भी डेट नहीं कर रही हैं। अब उनके बच्चे उनके दोस्त हैं। जो एक दूसरे की ताकत हैं।
तीन शादियां कर चुकी है एंजेलिना जोली
एंजेलिना जोली अभी तक कुल तीन शादी कर चुकी हैं और तीनों से तलाक भी ले चुकी है। उनकी तीसरी और आखिरी शादी ब्रैड पिट से हुई थी। एक्स हसबैंड ब्रैड पिट के साथ बच्चों कि कस्टडी को लेकर अदालत में उनका मुकदमा चल रहा था। एंजेलिना जोली यह स्वीकार किया था कि तलाक लेना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी।
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया की तारीफों के पुल बांधते नजर आए विजय, कहा....
6 Dec, 2023 03:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता विजय वर्मा अपने अभिनय और फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वे अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को डेट कर रहे हैं। हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान विजय ने अपने और तमन्ना के रिश्ते को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन दोनों की काफी आदतें एक जैसी हैं।
बता दें कि जब से विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया के डेटिंग को लेकर खबरें सामने आई हैं, तब से दोनों के फैंस का उत्साह चरम पर है। ऐसे में फैंस इनसे जुड़ी हर चीज के बारे में जानना चाहते हैं। तमन्ना के बारे में बात करते हुए हाल ही में विजय वर्मा ने बताया, 'हम दोनों अलग-अलग सिनेमाई दुनिया से आते हैं, लेकिन हमारे बीच में बहुत सारी चीजें एक जैसी हैं'।
विजय वर्मा ने तमन्ना को लेकर आगे कहा, 'मुझे अभी काफी कुछ उनसे सीखना बाकी है। कितनी ही ऐसी चीजें हैं, जिन्हें वे एक अलग नजरिए से देखती हैं और समझती हैं। उनकी यही बातें हमारे रिश्ते को दिलचस्प बनाती हैं'। अभिनेता ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कहा, 'लोगों को हमारा रिश्ता एकदम चौंकाने वाला लगता है कि कैसे दो अलग दुनिया के लोग एक साथ आ रहे हैं, लेकिन हम दोनों के बीच में ऐसा कुछ भी नहीं है। हम दोनों बिल्कुल एक जैसे हैं। हमारे सोचने का तरीका, हमारे संस्कार और विश्वास एक जैसे हैं और वही सबसे ज्यादा मायने रखता है'।
विजय वर्मा ने कहा, 'हम दोनों बहुत ही मेहनती हैं और जब हमें सफलता मिलती है तो हम साथ में एक-दूसरे की खुशियों का जश्न मनाते हैं। आपके पास कोई ऐसा इंसान है, जिससे आप अपनी खुशियां बांट सकते हैं, ये अहसास ही अपने आप में बेहद खूबसूरत है'।
इसके अलावा एक्टर ने अपने करियर को लेकर भी बात की और कहा, 'मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता है कि मैंने सबकुछ हासिल कर लिया है। अभी तो बहुत काम करना है। बहुत आगे जाना है। आज मैं जहां हूं, उसके लिए मैंने काफी मेहनत की है और मैं खुश हूं। अभी मैं बीच रास्ते में हूं और काफी कुछ करना अभी बाकी है। अपने इस सफर में मुझे 'डार्लिंग' और 'दहाड़' जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने का मौका मिला है, इससे मैं बेहद खुश हूं'।
फिल्म 'फाइटर' का नया पोस्टर हुआ रिलीज
6 Dec, 2023 03:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपरस्टार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। दर्शक बेसब्री से एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म से ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के लुक का पोस्टर जारी किया गया था। वहीं, दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए आज 'फाइटर' से अनिल कपूर के लुक का नया पोस्टर जारी किया गया है। पोस्टर में कैप्टन राकेश जय सिंह के किरदार में अनिल कपूर का दमदार लुक देखने को मिल रहा है।
अनिल कपूर फिल्म में कैप्टन राकेश जय सिंह का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे, जो अपने कॉल साइन रॉकी के नाम से मशहूर हैं। अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपने लुक को जारी किया है। फिल्म का यह नया पोस्टर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा, 'ग्रुप कैप्टन राकेश जय सिंह कॉल साइन, रॉकी पदनाम, कमांडिंग ऑफिसर यूनिट, एयर ड्रैगन्स फाइटर फॉरएवर। 25 जनवरी को फाइटर आ रही है।'
फाइटर में कमांडिंग ऑफिसर के रूप में अनिल कपूर का पहला लुक उनके लीडरशिप की ताकत का सार देता है। फिल्म मेकर्स के आधिकारिक बयान के मुताबिक, अभिनेता की भूमिका गहराई और गंभीरता में एक मास्टरक्लास है, जो एक ऐसे किरदार में जान भर देता है, जो अखंडता, ताकत, समर्पण और प्रतिबद्धता को समाहित करता है।
'फाइटर' में पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देगें। दोनों कलाकार बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और प्रतिभाशाली सितारों में से हैं और उनके फैंस उन्हें एक साथ बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'फाइटर' का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा किया गया है।
फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया गया है। सिद्धार्थ आनंद, इससे पहले 'वॉर' और 'पठान' जैसी सफल एक्शन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
मदद के लिए आगे आए सूर्या और कार्ति, मिचौंग तूफान से हुई बरबादी में करेंगे आर्थिक सहायता
5 Dec, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चक्रवाती तूफान मिचौंग ने तमिलनाडु और उसके आस-पास के इलाकों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। वहीं काफी संपत्ति का भी नुकसान हुआ है। चेन्नई में चारों तरफ पानी ही भरा हुआ है। इसमे कुछ लोगों की जान जाने की भी खबर है। तमिलनाडु में स्कूल और कॉलेज भी बंद करवा दिए गए हैं।
कई ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। 4 नवंबर की रात चेन्नई एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया। अपने शहर को डूबता हुआ देखे जाने-माने एक्टर्स सूर्या और कार्ति मदद के लिए आगे आए हैं। दोनों स्टार्स ने लोगों की मदद के लिए लाखों रुपये डोनेट किए हैं।
सूर्या और कार्ति ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
सूर्या और कार्ति ने चेन्नई में राहत कार्यों और लोगों की मदद के अपना हाथ आगे बढ़ाया है। खबर है कि स्टार्स ने 10 लाख रुपये डोनेट किए हैं। ये पैसे एक्टर्स के फैन क्लब के जरिए डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे। इसकी जानकारी ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्विटर यानी एक्स पर साझा की है। उन्होंने लिखा, 'सूर्या और कार्ति ने चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और तिरुवल्लुवर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में रिलीफ वर्क के लिए 10 लाख रुपये की राशि दान की है।
बता दें, ये पहली बार नहीं है जब दोनों भाइयों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया हो। इससे पहले भी कई बार बाढ़ पीड़ितों की मदद की है। साल 2018 में दोनों भाइयों ने केरल बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 25 लाख रुपये दान किए थे।
शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर देखकर खुशी से झूमे फैंस, बताया ब्लॉकबस्टर
5 Dec, 2023 02:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान की आगामी फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर पांच दिसंबर को आखिरकार रिलीज हो गया। फैंस को इसका लंबे समय से इंतजार था। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म के ट्रेलर को ड्रॉप 4 नाम दिया गया है। मंगलवार को इसके जारी होते ही फैंस की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गईं।
फैंस को पसंद आया ट्रेलर
डंकी के टीजर और दो गानों के बाद दर्शक इसके ट्रेलर को लेकर काफी ज्यादा उत्सुक थे। फैंस की इस मांग को पूरी करते हुए मेकर्स ने तीन मिनट एक सेकंड लंबा ड्रॉप 4 जारी कर दिया। ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "भारतीय सिनेमा अपने शिखर पर है। सिनेमा का सही मायने में यही मतलब है।" दूसरे ने लिखा, "इमोशन + एक्शन + कॉमेडी + ड्रामा + दोस्ती, थिएटर में अनुभव पूरी तरह से रोलरकोस्टर राइड जैसा होगा, अब पूरे भारत के दर्शक देखेंगे कि बिना हिंसा, बिना एक्शन के कैसे 500 करोड़ की कमाई की जाती है।'' एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस दिसंबर जनता को पता चल जाएगा कि असली सिनेमा क्या होता..."
सलार से होगा डंकी का मुकाबला
ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख के ट्रेन में सवार होने से होती है, जो आगे के रोमांच की रूपरेखा तैयार करता है। वीडियो में आगे सभी पात्रों का अलग-अलग परिचय दिया गया है। इन सभी दोस्तों का सपना लंदन जाकर प्रियजनों को बेहतर भविष्य और जीवन देना है। फिल्म का निर्माण राजकुमार हिरानी और गौरी खान ने किया है। वहीं, हिरानी ने इसे अभिजात जोशी और कनिका ढिल्लन के साथ मिलकर लिखा है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का मुकाबला प्रभास की सलार से होने वाला है।