मनोरंजन (ऑर्काइव)
आलिया भट्ट ने दिया नेपोटिज्म को लेकर ट्रोल होने पर करारा जवाब....
11 May, 2023 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में 10 साल हो चुके हैं। साल 2012 में एक्ट्रेस ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपनी शुरुआत की थी। 10 साल में आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में अलग-अलग किरदार निभाए हैं।
राजी से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी और हाइवे जैसी कई सफल फिल्में एक्ट्रेस ने अपने करियर में दी। हालांकि, अनन्या और जाह्नवी कपूर की तरह उन पर भी हमेशा नेपोटिज्म का टैग लगता रहा है।
अब हाल ही में आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए ये स्वीकार किया है कि उनके लिए इंडस्ट्री में आना आउटसाइडर के मुकाबले आसान था, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ऐसी बात कही, जिसको सुनकर ट्रोल्स की बोलती बंद हो जाएगी।
'मेरे लिए इंडस्ट्री में आना आसान था'- आलिया भट्ट
बॉलीवुड में फैंस का दिल जीतने के बाद आलिया भट्ट जल्द ही हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने हार्पर बाजार अरब से बातचीत में नेपोटिज्म के मुद्दे पर खुलकर बातचीत की। एक्ट्रेस ने कहा, ''पिछले कई सालों से इस पर काफी बातचीत हुई है।
इसका लंबा और छोटा जवाब ये है कि मुझे सहानुभूति है। मैं इस बात को समझती हूं कि मेरे लिए इंडस्ट्री का रास्ता दूसरे लोगों के मुकाबले ज्यादा आसान था और मैं अपने सपनों की तुलना दूसरों के सपनों से करती हूं, क्योंकि कोई भी सपना छोटा बड़ा या ज्यादा इंटेंस नहीं होता। सभी के सपने समान है। मैं ये समझ सकती हूं, ये बातें कहां से आती हैं"।
आलिया ने कहा, "मैं इस पर सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि मैं इस बात को समझती हूं कि मेरी एक अच्छी शुरुआत हुई है, मैं ये भी मानती हूं कि मेरे पास वह सुविधाए थीं, इसलिए मैं हर दिन अपना 100 पर्सेंट देती हूं और मैं अपने काम को कभी भी हल्के में नहीं लेती।
मैं सिर्फ एक ही काम कर सकती हूं अपना सिर नीचे रखकर अपना काम"। आपको बता दें कि इससे पहले आलिया भट्ट ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर कहा था कि उन्हें अपने पिता की वजह से इंडस्ट्री में काम नहीं मिला, बल्कि उन्होंने करण जौहर की फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था।
इस फिल्म से हॉलीवुड में रखेंगी कदम
आलिया भट्ट के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में नजर आने वाली हैं। गली ब्वॉय के बाद एक बार फिर से उनकी जोड़ी फिल्म में रणवीर सिंह के साथ दिखेगी। इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में भी दिखाई देंगी।
हॉलीवुड में काम करने पर शाहरुख के कमेंट पर प्रियंका का पलटवार....
10 May, 2023 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं प्रियंका चोपड़ा हाल ही में 'सिटाडेल' में नजर आई थीं। अब वह अपनी आने वाली नई फिल्म 'लव अगेन' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसका वह लगातार प्रचार कर रही हैं। पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के एक पुराने कमेंट पर अपना रिएक्शन दिया था, जिसमें शाहरुख खान ने बताया था कि आखिर क्यों वह हॉलीवुड में काम नहीं करना चाहते हैं।
किंग खान के बयान पर प्रियंका ने दिया रिएक्शन
किंग खान ने अपने एक इंटरव्यू में हॉलीवुड पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि हॉलीवुड से मुझे ऑफर आते रहते हैं, लेकिन मुझे हॉलीवुड क्यों जाना चाहिए। मैं यहां आराम से काम कर रहा हूं। शाहरुख के इस बयान पर प्रियंका ने अपना रिएक्शन दिया और कहा, ‘मैं अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना चाहती हूं। लोग इसे मेरे अहंकार के रूप में लेते हैं, लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगी कि मैं अहंकारी नहीं हूं, मैं आत्मविश्वासी हूं। मुझे पता है कि जब मैं सेट पर जाती हूं तो मैं क्या कर रही होती हूं।’
प्रियंका को नहीं पसंद है कंफर्ट जोन
प्रियंका ने आगे कहा, ‘मुझे किसी के भी सुझाव की जरूरत नहीं है। मैं फिल्मों में ऑडिशन देने को भी तैयार हूं। मैं उन फिल्मों में काम करने को भी तैयार हूं। मैं चाहती हूं कि मैं जहां भी जाऊं वहां अपने अभिनय से अपनी छाप छोड़ पाऊं। अभिनेत्री ने आगे कहा, मैं बहुत ही प्रोफेशनल हूं और अपने प्रोफेशनल काम के लिए ही जानी जाती हूं। मेरे पिता जी सेना में थे और उन्होंने मुझे अनुशासन का महत्व सिखाया था।’
किसी भी काम को हल्के में नहीं लेती अभिनेत्री
अभिनेत्री ने यह भी साझा किया कि वह अपनी जिंदगी में किसी भी चीज को हल्के में नहीं लेती हैं और उन्होंने आज जो भी कमाया है वह अपनी मेहनत से कमाया है। इस सम्मान के लिए वह अपने फैंस की हमेशा आभारी रहेगी। प्रियंका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस भी इसपर जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘पीसी ने क्या सही बात की है’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘प्रियंका एक सफल अभिनेत्री हैं। वह हॉलीवुड में अच्छा खासा नाम कमा चुकी हैं।’
'द कपिल शर्मा शो' में पहुंच रवीना को याद आई अंदाज अपना अपना...
10 May, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मस्त मस्त गर्ल के नाम से मशहूर रवीना टंडन की खूबसूरती से लेकर फिटनेस तक की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। यह अभिनेत्री की काबिलियत है, जो उनके दीवाने इंडस्ट्री से लेकर देश तक में खूब हैं। इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुईं रवीना टंडन इस बार कपिल शर्मा के शो की रौनक बढ़ाने पहुंच रही हैं। इस हफ्ते प्रसारित होने जा रहे एपिसोड में अभिनेत्री ने अपने किरदारों को याद किया, जिसमें अंदाज अपना अपना मुख्यता चर्चा की विषय रहा।
पीएम मोदी के रेडियो शो मन की बात के 100वे एपिसोड में शिरकत करने के बाद इस वीकेंड 'द कपिल शर्मा शो' में रवीना टंडन बतौर गेस्ट नजर आएंगी। चैनल द्वारा हाल ही में जारी किया गया एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में रवीना को अपने 'अंदाज अपना अपना' के किरदार के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है। अभिनेत्री आश्चर्य जाता रही हैं कि उन्हें आज तक समझ नही आता की आखिर उन्होंने अंदाज अपना अपना में घुंघराले बाल क्यों रखे थे। रवीना गुनीत मोंगा और सुधा मूर्ति के साथ शो में नजर आएंगी।
मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में रवीना कह रही हैं, 'अंदाज अपना अपना में मेरे बाल घुंघराले क्यों थे? आप बाद में इन चीजों के बारे में सोचते हैं और आश्चर्य करते हैं कि क्या आपको इनमें सुधार करना चाहिए था।' कोई अपनी बात कहे और कपिल बीच में कुछ न कहें तो शो में मजा नहीं आता। तो बस रवीना की हां में हां मिलाते हुए कपिल कहते हैं कि, 'जो कोई भी पुरानी तस्वीरों को देखता है, उनकी फैशन पसंद पर सवाल उठाता है।' इसके बाद रवीना कपिल पर मजाक में तंज कसते हुए कहती हैं, 'आप अपनी मौजूदा तस्वीरों को देखकर भी यही सोच रहे होंगे।' रवीना की इस बात को सुनकर सभी लोग जोर जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं।
'द कपिल शर्मा शो' के इस प्रोमो को देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं कि आखिर शो में और क्या क्या होने वाला है। सभी को रवीना का मजाकिया अंदाज भा गया है। फिल्म की बात करें तो 'अंदाज अपना अपना' रवीना टंडन के करियर की सबसे पॉपुलर फिल्मों में से एक है। 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया थम राजकुमार संतोषी निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर, शक्ति कपूर और परेश रावल ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं।
रवीना टंडन के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री को आखिरी बार 'केजीएफ 2' में सुपरस्टार यश के साथ काम करते देखा गया था। वहीं रवीना को अगली बार संजय दत्त, पार्थ समथान और खुशाली कुमार के साथ एक आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'घुड़चड़ी' में काम करते देखा जाएगा। इसके साथ ही उनके पास 'पटना शुक्ला' भी है।
प्रभास-कृति की फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर लॉन्च पर लगाए 'जय श्रीराम' के नारे....
10 May, 2023 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर फैंस में एक अलग दीवानगी देखने को मिल रही है। इस फिल्म के पहले पोस्टर ने ही लोगों की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया था, लेकिन अपने पोस्टर्स और टीजर को लेकर फिल्म काफी विवादों में भी घिर गई थी।
अब हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे देखने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे और रिलीज से पहले ही फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता दिया। प्रभास ने जहां श्रीराम के किरदार के लिए निर्देशक का शुक्रिया अदा किया, तो वहीं ओम राउत ने ये फिल्म रामलीला के कलाकारों को डेडिकेट की।
आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च पर लगाए 'जय श्रीराम' के नारे
हैदराबाद में फैंस के लिए स्क्रीनिंग रखने के बाद बीते सोमवार को मुंबई में फिल्म 'आदिपुरुष' का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च किया गया, जहां सभी सितारों और पूरी क्रू ने मंच पर 'जय श्रीराम' और 'जय सियाराम' के नारे लगाए। इस इवेंट पर प्रभास ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा, ''मैं ओम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने मुझे ये अवसर दिया।
हमने ये फिल्म बेहद ही प्यार और आदर से बनाई है, उम्मीद करते हैं, आप सबको फिल्म अच्छी लगे''। आपको बता दें कि 3 मिनट 19 सेकंड के इस दमदार ट्रेलर में भगवान राम के राघव से लेकर आदिपुरुष के किरदार और रावण के साथ उनके युद्ध को बड़ी ही खूबसूरती से उतारा गया है।
ओम राउत ने रामलीला के कलाकारों को डेडीकेट की फिल्म
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले निर्देशक ओम राउत ने आदिपुरुष के बारे में बात करते हुए कहा, "मेरी ये फिल्म उन सभी कलाकारों को डेडिकेट है, जो रामलीला का हिस्सा हैं। मुझे लगता है कि रामायण की कहानी सालों से चलती आ रही है, ये एक बस की तरह है।
हम इस बस में सवार हुए है और आगे कई सालों तक हम इसे जारी रखेंगे। हमारे बाद कोई और इस कहानी को लेकर आएगा, लेकिन रामलीला का ये सफर चलता रहेगा। हम रामलीला को अलग-अलग रूप में तब तक देखेंगे, जब तक इंडिया में थिएटर हैं"।
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी आदिपुरुष
आपको बता दें कि जब आदिपुरुष का टीजर आया था, तो मेकर्स को भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के वीएफएक्स में काफी बदलाव किये।
आदिपुरुष में कृति और प्रभास के अलावा सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में हैं, जो रावण के किरदार में नजर आएंगे। इसके साथ ही सनी सिंह फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका में दिखाई देंगे। ये फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एक बार फिर धमाल मचाएगी एकता और रिया की जोड़ी....
10 May, 2023 03:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड फिल्ममेकर एकता कपूर ने रिया कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म से पहले भी एकता कपूर, रिया कपूर के साथ काम कर चुकी हैं। हालांकि अभी तक इस अपकमिंग फिल्म का नाम नहीं कंफर्म हो पाया है। हां लेकिन, दोनों ने मिलकर एक बार फिर से दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करने की पूरी तैयारी कर ली है।
जी हां, एकता कपूर और रिया कपूर के इस नए प्रोजेक्ट की तैयारी शुरू हो गई है। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और अनिल कपूर फिल्म कम्युनिकेशन नेटवर्क के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म को 22 सितंबर 2023 को रिलीज कर दिया जाएगा। इसी वजह से फिल्म की रूपरेखा पर काम बहुत तेजी के साथ होना शुरू हो गया है।
बता दें कि अपनी इस अपकमिंग मूवी से पहले एकता कपूर और रिया कपूर एक साथ काम कर चुकी हैं। दोनों ने मिलकर साल 2018 में आई 'वीरे दी वेडिंग' बनाई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। इस फिल्म में करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और सोनम कपूर जैसी अभिनेत्रियों ने काम किया था। फिल्म में इन चारों की कैमिस्ट्री को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था।
एकता कपूर और रिया कपूर ने इस मूवी के डायरेक्सन की जिम्मेदारी राजेश कृष्णन को दी है। तो वहीं यह अपकमिंग फिल्म तीन औरतों की लाइफ पर आधारित होगी कि जैसे-जैसे वे आगे बढ़ने की कोशिश करती हैं। वैसे ही वैसे उनकी लाइफ बदलने लगती है, और वो झूठ के जाल में फस जाती हैं।
अनिल कपूर ने बेटी सोनम की तारीफों के बांधे पुल....
10 May, 2023 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनिल कपूर हिंदी सिनेमा में काफी समय से सक्रिय हैं। उन्होंने एक से बढ़कर फिल्में दी हैं। अनिल कपूर अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। उनके बारे में कहा जाता है कि वह अपनी उम्र के साथ और जवान होते जा रहे हैं। हाल ही में, अनिल कपूर ने सोनम की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने किंग चार्ल्स III के राज्याभिषेक समारोह में भाग लेने वाली सोनम की कुछ तस्वीरें साझा की है।
अभिनेता अनिल कपूर और सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पिछले दिनों सोनम कपूर अपनी स्पीच को लेकर काफी ट्रोल हुई थीं और यूजर्स के तंज का शिकार हुई थीं, लेकिन अब हाल ही में, पिता अनिल कपूर ने अपनी बेटी की तारीफ कर के सबकी बोलती बंद कर दी है।
अनिल ने एक नोट साझा करते हुए लिखा, 'सोनम ने हमेशा अलग तरीके से काम किया है और जब उन्हें दर्शकों द्वारा पहचाना जाता है और उनकी सराहना की जाती है तो मुझे बहुत खुशी होती है। सभी कॉमनवेल्थ देशों को संबोधित करने के लिए रॉयल्टी के बीच आमंत्रित किया जाना एक सम्मान की बात है और वहां पर सोनम को वहां देखकर मुझे बहुत ही गर्व हो रहा था।’
अभिनेता ने आगे लिखा, ‘मेरा ऐसा मानना है कि एकता, सद्भाव और रचनात्मकता के एक नए युग में लाने के लिए सोनम को और भी शानदार कलाकारों के साथ वैश्विक मंच पर हमारे देश का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। एक पिता और भारतीय फिल्म बिरादरी के एक सदस्य के रूप में मेरी बेटी इस पीढ़ी की आवाज बनी यह देखकर ही मुझे बहुत गर्व होता है और आज शायद मुझ से ज्यादा खुश पिता और कोई नहीं होगा।’
अनिल ने जैसे ही पोस्ट शेयर किया सोशल मीडिया पर हर तरफ लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लग गई। अपने पिता के इस इमोशनल पोस्ट का जवाब देते हुए सोनम ने लिखा, , 'लव यू सो मच! यह मेरी सबसे बड़ी जीत है।' आपको बता दें कि बेटे वायु आहूजा के जन्म के बाद सोनम ने फिल्मों से दूरी बना ली है। हालांकि, वह जल्द बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की नई फिल्म का हुआ एलान....
10 May, 2023 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। अब उनकी एक और नई फिल्म का एलान हो चुका है। जल्द ही वह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया द्वारा अभिनीत 'उलझ' में नजर आएंगी। फिल्म के मेकर्स ने आज बुधवार को यह घोषणा की है कि जान्हवी थ्रिलर फिल्म 'उलझ' में अभिनय करेंगी। जंगली पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म में जान्हवी के अलावा गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू भी हैं।
फिल्म की स्टारकास्ट
मेकर्स ने पोस्ट साझा करते हुए फिल्म और स्टार कास्ट की जानकारी दी है। फिल्म में राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित होगी और इसकी शूटिंग इस महीने के आखिर में शुरू होगी। फिल्म में जान्हवी एक इंडियन फॉरेन सर्विस की ऑफिसर बनेंगी।
फिल्म पर क्या बोलीं जान्हवी
फिल्म के बारे में बात करते हुए जान्हवी कपूर ने कहा कि जब मुझे 'उलझ' की स्क्रिप्ट के साथ अप्रोच किया गया तो इसने मुझे तुरंत आकर्षित कर लिया। एक एक्ट्रेस के रूप में मैं लगातार ऐसी स्क्रिप्ट्स की तलाश में रहती हूं, जो मुझे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर करे और कुछ अलग करने का मौका मिले।
कैसा होगा अभिनेत्री का किरदार
फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए जान्हवी ने कहा कि जैसा कि फिल्म के नाम से पता चलता है कि मेरे किरदार और कहानी में बहुत सारी परतें, भावनाएं और पैरामीटर हैं, जो चुनौतीपूर्ण और रोमांचक है। सुधांशु द्वारा परिकल्पित इस नई भूमिका में दर्शक मुझे देखकर रोमांचित हैं, जिनके पास इस शैली को समझने के लिए एक नया दृष्टिकोण है। मैं इस तरह के प्रतिभाशाली सह-अभिनेताओं और जंगली पिक्चर्स जैसे डेवलपमेंट स्टूडियो के साथ पहली बार काम करने के लिए उत्सुक हूं।
ऐश्वर्या की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 2' ने किया 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन....
9 May, 2023 03:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अपनी रिलीज के बाद से फिल्म ने अब तक 300 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है. इस बात की जानकारी प्रोडक्शन बैनर लाइका प्रोडक्शंस ने अपने ट्विटर के माध्यम से दी है. लाइका प्रोडक्शंस ने सोमवार (8 मई) को अपने एक ट्वीट में कुछ पोस्टर्स शेयर करते हुए लिखा, '#पीएस 2 ने 300 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल करना जारी रखा है.'
28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इस मामले में फिल्म ने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी जान' को भी मात दे दी है. निर्माता मणिरत्नाम और ऐश्वर्या राय बच्चन स्टारर फिल्म पीएस-2 साल 2022 में आई पोन्नियिन सेलवन की ही सीक्वल है. पोन्नियिन सेलवन लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के तमिल उपन्यास पोन्नियिन सेल्वन का ही सिनेमाई रूपांतरण है.
12 दिनों के अंदर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन
पोन्नियिन सेल्वन 2 में ऐश्वर्या राय, विक्रम, त्रिशा कृष्णन, कार्तिक और जयम रवि अहम किरदार में हैं. फैंस ने ऐश्वर्या के काम को खूब सराहा है और विक्रम के साथ उनकी केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया है. फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म में ऐश्वर्या राय ने डबल रोल निभाया है. पीएस 2 को तमिल, हिंदी और तेलुगु में डब करके रिलीज किया गया था. सीक्वल होने के बावजूद फिल्म ने अपने पहले भाग से कई गुना बेहतर प्रदर्शन किया है. पहले भाग ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं अब 12 दिनों के अंदर ही पीएस 2 ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
OTT पर जल्द रिलीज होगी PS 2
बता दें कि अब फिल्म पोन्नियिन सेलवन 2 जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. जानकारी के मुताबिक 28 जून 2023 को फिल्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की गई है.
कपिल सिब्बल ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार
9 May, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर रोक लगाने से मना करने के केरल हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने शीर्ष अदालत से मामले में जल्द सुनवाई का अनुरोध किया, जिसके बाद चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने 15 मई को सुनवाई की बात कही। केरल हाईकोर्ट ने 5 मई को फिल्म 'द केरल स्टोरी' की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।यह कहते हुए कि केरल का धर्मनिरपेक्ष समाज फिल्म को उसी रूप में स्वीकार करेगा, जैसी वह है, केरल हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से पूछा कि फिल्म, जो काल्पनिक है न कि इतिहास, समाज में कैसे सांप्रदायिकता और संघर्ष पैदा करेगी।
अदालत ने यह भी जानना चाहा कि क्या पूरा ट्रेलर समाज के खिलाफ था।अदालत ने फिल्म के सेंसर प्रमाणपत्र को रद्द करने की मांग करने वाली याचिकाओं के एक बैच पर विचार करते हुए कहा, 'सिर्फ फिल्म दिखाए जाने से कुछ नहीं होगा। फिल्म का टीजर नवंबर में रिलीज किया गया था।सेन की फिल्म 'द केरल स्टोरी' के ट्रेलर की आलोचना भी हुई, क्योंकि इसमें दावा किया गया था कि राज्य की 32 हजार लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं। हालांकि, बाद में निर्माताओं ने इस आंकड़े को वापस ले लिया और फिल्म के ट्रेलर विवरण में फिल्म को केरल की तीन महिलाओं की कहानी बताया।
सुनील शेट्टी ने दिया केएल राहुल का हेल्थ अपडेट....
9 May, 2023 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड इंडस्ट्री और आईपीएल का तालमेल हमेशा ही देखने को मिलता है। इस दौरान जैसा कि आईपीएल की सीजन चल रहा है। बॉलीवुड के सितारे भी मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं और अपनी फेवरेट टीम का मनोबल बढ़ा रहे हैं। जैसा कि केएल राहुल इस साल लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम का हिस्सा है। बीते दिनों केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ फील्डिंग करने के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके चलते वह आईपीएल के बचे हुए मैच का हिस्सा नहीं रहेंगे। वहीं, अब इसको लेकर ससुर सुनील शेट्टी ने रिएक्ट किया है और उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट भी दिया है।
आज होगी केएल राहुल की सर्जरी
केएल राहुल की चोट के बाद एक्टर सुनील शेट्टी ने भी हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि नौ तारीख को राहुल की सर्जरी होगी और इसके लिए हमें आपकी शुभकामनाएं चाहिए। भारतीय टीम के पास अच्छे खिलाड़ी हैं और सभी बेहतरीन हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं मानता हूं कि WTC फाइनल में यह किसी दूसरे खिलाड़ी के लिए अवसर हो सकता है। साथ ही कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं होता है।
केएल राहुल ने वर्ल्ड कप को लेकर इंस्टाग्राम पर साझा किया था पोस्ट
आपको बता दें कि चोट लगने के बाद केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने WTC का हिस्सा नहीं होने को लेकर बात कही थी। बता दें कि भारतीय क्रिकेटर के थाई पर चोट लगी है, जिसके चलते वह जून में लंदन नहीं जा पाएंगे। फिलहाल वह बेड रेस्ट पर हैं।
रिलीज होगा आज फिल्म 'आदिपुरुष' का ट्रेलर....
9 May, 2023 12:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाहुबली स्टार प्रभास और अदाकारा कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर आज यानी 9 मई को रिलीज होने वाला है। ट्रेलर रिलीज से पहले हैदराबाद में ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष की स्पेशल स्क्रीनिंग थिएटर्स में रखी।
इस दौरान फिल्म की एक झलक पाने के लिए थिएटर्स में बेहिसाब भीड़ पहुंची। इस दौरान फिल्म के लीड स्टार प्रभास और कृति सेनन भी नजर आए। दोनों को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश दिखे। इसी के साथ ही एक बार फिर से हलचल मच गई है। दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आदिपुरुष ट्रेलर लॉन्च से पहले एक साथ दिखे प्रभास और कृति
प्रभास और कृति सेनन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फिल्म के मेन लीड स्टार्स प्रभास और कृति सेनन को एक साथ देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों स्टार इंडियन लुक में नजर आए है। प्रभास ने जहां सफेद संग का शर्ट और पैंट पहना था। वहीं, कृति ने लाइट ब्लू कलर की खूबसूरत नेट की साड़ी कैरी की थी। इस दौरान दोनों बेहद ही खूबसूरत नजर आ रहे थे।
उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वीडिया पर कमेंट कर यूजर्स उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि कुछ समय पहले खबरें उड़ रही थीं कि प्रभास और कृति एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों काफी सीरियस भी हैं। हालांकि दोनों की तरफ से इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आज रिलीज होग आदिपुरुष का ट्रेलर
आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी आने वाली फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर को लेकर एक बड़ी जानकारी शेयर की थी। ओम ने ट्विटर आदिपुरुष का पोस्ट शेयर करते हुए ट्रेलर की रिलीज डेट का ऐलान किया है। ओम राउत ने ट्विटर पर लिखा,‘ट्रेलर 9 मई, 2023 को रिलीज हो रहा है।' आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ओम राउत के निर्देशन में बनी आदिपुरुष में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान और सनी सिंह भी अहम किरदारों में हैं।
मंडे टेस्ट में द केरल स्टोरी की शानदार कमाई, 50 करोड़ के करीब पहुंची....
9 May, 2023 11:53 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विपुल शाह और सुदीप्तो सेन की फिल्म द केरल स्टोरी के बैन की डिमांड लगातार उठ रही है। फिल्म अपने टीजर और ट्रेलर रिलीज से ही विवादों में घिरी हुई है। हालांकि, इस बीच फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।
द केरल स्टोरी भारी बवाल के बीच 5 मई को रिलीज कर दी गई। कहानी के कारण फिल्म पहले ही कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार हो गई। यहां तक कि साउथ के कुछ राज्यों में फिल्म की स्क्रीनिंग भी नहीं होने दी गई। रिलीज के चार दिन बाद भी द केरल स्टोरी को बैन करने की मांग उठ रही है।
लागत निकालने के पहुंची करीब
इन मुसीबतों के बीच द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर तेजी से कमाई करने की कोशिश कर रही है। रिलीज के चार दिनों के अंदर ही फिल्म अपनी लागत निकालने के पीछे पड़ गई है।
TKS का वीकेंड कलेक्शन
शुक्रवार को रिलीज हुई द केरल स्टोरी ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.03 करोड़ के साथ खाता खोला। वहीं, शनिवार को फिल्म ने आगे बढ़ते हुए 11.22 करोड़ की कमाई की, जबकि रविवार को TKS ने छलांग लगाई और 16 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया।
द केरल स्टोरी का मंडे टेस्ट
द केरल स्टोरी ने तीन दिनों में ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 35.25 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया। वहीं, मंडे टेस्ट की बात करें तो फिल्म के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, द केरल स्टोरी ने 8 मई को लगभग 4.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।
TKS का टोटल कलेक्शन
द केरल स्टोरी ने इसके साथ ही चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें फेरबदल हो सकती है।
लागत के पहुंची करीब
द केरल स्टोरी में लीड रोल में अदा शर्मा हैं। फिल्म बेहद कम बजट में बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुदीप्तो सेन की फिल्म की लागत लगभग 40 करोड़ के करीब है। वहीं, केरल स्टोरी अब तक 40 करोड़ कमा चुकी है यानी फिल्म कुछ ही दिनों में अपना प्रॉफिट भी आराम से निकाल लेगी।
मनोज बाजपेयी की फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' का ट्रेलर हुआ रिलीज
8 May, 2023 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनोज बाजपेयी ने हिंदी सिनेमा में बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं। उन्होंने अपने अलग-अलग किरदारों से दर्शकों को हैरान कर दिया है। मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ बहुत जल्द जी5 पर रिलीज होने वाली है। अभिनेता के जन्मदिन के अवसर पर इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया था। अब मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ के नाम से बनी इस फिल्म ट्रेलर दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रहा है।ट्रेलर में मनोज ने एक वकील की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो तमाम विषमताओं के बीच सच और न्याय के लिए लड़ता है।
यह एक ऐसे वकील की कहानी है, जो कभी हार नहीं मानता।ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है कि मनोज एक लड़की को न्याय दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते नजर आ रहे हैं।गौरतलब है कि मनोज की यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें अभिनेता वकील पूनम चंद सोलंकी का किरदार निभा रहे हैं। सिर्फ एक बंदा काफी है फिल्म पूरी तरीके से कोर्ट रूम ड्रामा है। ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इस फिल्म में मनोज एक साधारण वकील होकर एक असाधारण केस लड़ते हैं, जिसमें वह लोगों की नजरों से एक बाबा की असली छवि का पर्दाफाश करते हैं और बुराई के खिलाफ लड़कर लड़की को न्याय दिलवाने की कोशिश करते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'जोगीरा सारा रा रा' का नया गाना हुआ रिलीज
8 May, 2023 03:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार माने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही में फिल्म 'अफवाह' से सिनेमाघरों में दस्तक दी। उनकी यह हालिया रिलीज फिल्म कुछ खास कमाल तो नहीं दिखा पा रही, लेकिन दर्शकों का एंटरटेनमेंट बरकरार रखते हुए नवाजुद्दीन इसी महीने एक और फिल्म (जोगीरा सारा रा रा) लेकर हाजिर होने वाले हैं।इस फिल्म का मजेदार टीजर पहले ही जारी कर दिया जा चुका है। अब मेकर्स ने फिल्म का नया गाना 'बबुआ' भी रिलीज कर दिया है, जिसमें नवाजुद्दीन और नेहा शर्मा मस्तीभरे अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि फिल्म के दो गाने टॉर्चर और कॉकटेल पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। इन गानों को दर्शकों ने काफी पसंद किया।गाने की शुरुआत नवाजुद्दीन से ही होती है, जो कि मस्तीभरे अंदाज में नजर आते हैं, लेकिन घर की महिलाओं से तंग भी। कभी नेहा शर्मा उन्हें बेलन से परेशान करती हैं, तो कभी उन्हें किसी और बात को लेकर परेशान किया जाता है। गाने में नेहा और नवाजुद्दीन के हैप्पी मेमोंट्स को भी दिखाया गया है। गाने में नेहा और नवाजुद्दीन के अलावा जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती जैसे कलाकार भी हैं।
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने शेयर किया अपनी बेटी देवी का मॉर्निंग एक्सरसाइज वीडियो
8 May, 2023 03:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बंगाली ब्यूटी और बॉलीवुड की एक्ट्रेस बिपाशा बसु पिछले ही साल देवी नाम की एक प्यारी बेटी की मां बनीं, जो कि 12 मई को छह महीने की हो जाएंगी। बिपाशा अपनी बेटी का चेहरा काफी पहले फैंस को दिखा चुकी हैं।एक्ट्रेस समय-समय पर फैंस के साथ अपनी बेटी से जुड़ी कई एक्टिविटी शेयर करती रहती हैं। लेटेस्ट में उन्होंने देवी का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी के भविष्य की भविष्यवाणी तक कर दी है। हालांकि, इसके लिए उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा।
बिपाशा बसु ने 12 नवंबर को देवी को जन्म दिया। इसके बाद से फैंस के साथ उन्होंने अपनी बेटी की कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए। बिपाशा की तरह ही करण सिंह ग्रोवर भी देवी पर प्यार बरसाना नहीं भूलते। एक्ट्रेस ने बेटी का जो वीडियो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि वह एक बॉल के साथ खेल रही हैं। देवी जिस तरह बॉल को पैर मार रही हैं, उस हुनर को देखते हुए बिपाशा ने उसे एथलीट बताया है।बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नैचुरल एथलीट।' बिपाशा ने जैसे ही यह वीडियो शेयर किया, उन्हें तारीफों के साथ ही आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा।