मनोरंजन (ऑर्काइव)
दूसरे रविवार को 'एनिमल' ने 'जवान' को दी मात, नहीं रुक रहा 'एनिमल' का कहर...
11 Dec, 2023 05:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एनिमल की रफ्तार को बॉक्स ऑफिस पर रोकना फिलहाल सभी फिल्मों के लिए बेहद ही मुश्किल हो गया है। रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई करने वाली ये मूवी अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है।
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 'गदर 2' से लेकर 'जवान' तक के अंदर एक खौफ पैदा कर दिया है। फिल्म का पहला वीकेंड तो काफी धमाकेदार रहा, लेकिन दूसरे वीकेंड पे डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर इस मूवी ने एक और बड़ा इतिहास रच दिया है। फिल्म ने वीकेंड पर सिर्फ कितना कलेक्शन किया है, इसके कन्फर्म आंकड़ें सामने आ चुके हैं।
दूसरे वीकेंड पर 'एनिमल' ने कर डाली इतनी कमाई
जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म भाग रही है, उसे देखते हुए ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि फिल्म इतनी आसानी से बॉक्स ऑफिस से नहीं हटेगी। एनिमल की टीम ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड पर हुई कमाई का आंकड़ा भी सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है।
सिर्फ तीन दिन के अंदर ही एनिमल ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड पर 87.56 करोड़ की टोटल कमाई की है। रविवार रणबीर-बॉबी देओल की फिल्म के लिए बहुत ही अच्छा साबित हुआ और मूवी ने टोटल सिंगल डे पर 33.53 करोड़ के आसपास हिंदी में, 3 लाख तमिल में और 2.13 करोड़ तेलुगु भाषा में कमाए।
हिंदी भाषा में 'एनिमल' की 10 दिनों की टोटल कमाई 388.37 करोड़ है, जबकि तेलुगु में 38.8 करोड़ और तमिल में 3.43 करोड़ के आसपास मूवी ने कमाई कर डाली है।
एनिमल ने एक और इतिहास रचकर छोड़ा 'जवान' को पीछे
एनिमल का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 431.27 करोड़ की नेट कमाई की है, जबकि फिल्म का इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 470 करोड़ का हुआ है। रणबीर कपूर-रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर इस फिल्म ने रविवार के कलेक्शन से शाह रुख खान की 'जवान' को पीछे छोड़ दिया है।
एनिमल से 10वें दिन की कमाई में पीछे रही ये फिल्में
गदर 2 रविवार कलेक्शन 38.9 करोड़ रुपए
एनिमल रविवार कलेक्शन 37 करोड़ रुपए
दंगल रविवार कलेक्शन 30.69 करोड़ रुपए
जवान रविवार कलेक्शन 30.1 करोड़ रुपए
संजू रविवार कलेक्शन 28.05 करोड़ रुपए
एनिमल बस रविवार के कलेक्शन के मामले में फिलहाल 'गदर 2' से पिछड़ गयी है। गदर 2 ने अपने दूसरे संडे पर लगभग 38.9 करोड़ का बिजनेस किया था, इसके बाद एनिमल दूसरे नंबर पर आ गयी है, जिसने 37 करोड़ की कमाई की है। शाह रुख खान की फिल्म ने अपने दूसरे रविवार यानी कि 10वें दिन पर 30.1 करोड़ की टोटल कमाई की थी।
'गदर 2' एक्टर ने पहली बार किया खुलासा, बचपन से इस बीमारी से जूझ रहे हैं सनी देओल
11 Dec, 2023 04:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 देओल फैमिली के लिए बहुत ही लकी साबित रहा है। इस साल धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तीनों की ही मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। सनी देओल लंबे समय के बाद 'गदर 2' में नजर आए। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में डिस्लेक्सिया से अपनी लड़ाई के बारे में खुलासा किया।
इंटरव्यू में सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र और अपनी डिस्लेक्सिक की समस्या को लेकर खुलकर बात की है। अभिनेता ने बताया कि वह बचपन में डिस्लेक्सिक थे और इसलिए उन्हें फिल्म सेट पर अपनी लाइनें याद करने में दिक्कत होती है।
पिता धर्मेंद्र को लेकर क्या बोले सनी
मिडिया के द्वारा सनी देओल से जब पूछा गया कि अपने पिता को इस उम्र में सेट पर काम करते हुए देखना कैसा लगता है और क्या इससे उन्हें चिंता होती है। इस पर गदर अभिनेता ने कहा कि 'कोई हमेशा चिंतित रहता है, ऐसा लगता है कि वह हमारे बारे में चिंतित है और हमें उनकी चिंता रहती है। जब भी वह शूटिंग कर रहे होते हैं, तो मैं सेट पर यह देखने जाता हूं कि वह ठीक हैं या नहीं। बेटा बाप के बारे में सोचता है, बाप बेटे के बारे में। मैं ऐसा कह सकता हूं क्योंकि मेरे बेटे (करण और राजवीर) हैं, इसलिए मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है'।
किरदार पर नहीं करते शोध
सनी देओल ने बताया कि वह अपने किरदार को निभाने से पहले कोई रिसर्च नहीं करते हैं। उन्होंने धर्मेंद्र का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरे पिता एक के बाद एक फिल्में करते थे। वे दो से तीन शिफ्ट में काम करते थे। ऐसा करके भी उन्होंने अपने किरदारों को खूबसूरती से निभाया। आज के समय में कोई ऐसा करके देखे। आज के एक्टर नहीं कर सकते, क्योंकि वे अपना किरदार निभाने से पहले शोध करते हैं। मुझे ये सब करना बकवास लगता है, क्योंकि ऐसा करने से समय की बर्बादी होती है'।
डिस्लेक्सिक पर बोले सनी
फिल्मों में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा कि आप एक बायोग्राफिकल करैक्टर निभा रहे हैं, तो यह अलग है, लेकिन फिर भी बॉर्डर जैसी फिल्म में, मैंने ब्रिगेडियर कुलदीप की भूमिका निभाई। सिंह चांदपुरी, मैंने उनकी नकल नहीं की। मैंने किरदार की आत्मा को समझ लिया और इसे अपने तरीके से किया। ऐसा नहीं है कि मैंने इसके लिए शोध किया कि वो कैसे चलता था, क्या करता था। जब मैं कोई फिल्म कर रहा होता हूं, तो मेरे पास डायलॉग भी नहीं होते'।
यह दूसरी बात है कि मैं डिस्लेक्सिक हूं, इसलिए ठीक से पढ़-लिख नहीं पाता और बचपन से ही यही मेरी समस्या रही है। पहले, हमें नहीं पता था कि यह क्या है और लोग सोचते थे... क्या ये डफर आदमी है। मुझे हमेशा अपने संवाद हिंदी में मिलते हैं और मैं इसे पढ़ने में अपना समय लेता हूं। मैंने उन्हें कई बार पढ़ा और उन्हें अपना बना लिया'।
कंटेस्टेंट के चेहरों से नॉमिनेशन टास्क में उतरे मुखौटे, एक-दूसरे पर वार करते नजर आए ये कंटेस्टेंट्स...
11 Dec, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस सीजन 17 अब एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां इस शो में कंटेस्टेंट एक-दूसरे की पीठ पर छुरा घोंपकर भी आगे निकलने में बिल्कुल नहीं कतरा रहे हैं। डेढ़ महीने में जहां अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता बिग बॉस के घर में अग्नि परीक्षा से गुजरा, तो वहीं कई कंटेस्टेंट के असली चेहरे भी सामने आए।
विक्की भैया जो खुद को घर का मास्टरमाइंड कहते हैं, अब वह कई लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। बीते दिन घर में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जहां चार कंटेस्टेंट इस हफ्ते बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए। हालांकि, इस टास्क ने कई घरवालों के दोस्ती के मुखौटे को भी उतार फेंका।
किस कंटेस्टेंट के निशाने पर नॉमिनेशन में कौन रहा
सलमान खान के शो को ऑनएयर हुए डेढ़ महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। ऐसे में दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कंटेस्टेंट कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। बीते दिन रविवार को घर में नॉमिनेशन टास्क खेला गया, जहां सबके असली चेहरे दिखें। खानजादी ने जहां एलिमिनेट होने के लिए रिंकू और ऐश्वर्या को नॉमिनेट किया, तो वहीं दूसरी तरफ औरा के निशाने पर रिंकू और खानजादी रहे।
नील ने खानजादी और विक्की को नॉमिनेट किया, तो वहीं ऐश्वर्या शर्मा ने भी अपने पति की राह पकड़ी। इसके अलावा अनुराग के निशाने पर अभिषेक और रिंकू रहे। घर की सबसे सीनियर सदस्य और कभी अंकिता के क्लोज रहीं रिंकू ने खानजादी के अलावा पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस को भी निशाना बनाया।
इस हफ्ते सलमान के शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए चार कंटेस्टेंट
इसके अलावा अंकिता ने अभिषेक-मनारा, ईशा मालवीय ने अभिषेक-अनुराग, समर्थ ने अभिषेक कुमार और विक्की जैन, मनारा चोपड़ा ने अनुराग और अभिषेक, विक्की जैन ने अभिषेक और ऐश्वर्या, अरुण माशेट्टी ने विक्की और अभिषेक को नॉमिनेट किया। जब अभिषेक कुमार की बारी आई, तो उन्होंने घर से बेघर होने के लिए समर्थ जुरेल और विक्की जैन को नॉमिनेशन में डाल दिया।
आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 17 से जो चार घरवाले बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं, उसमें विक्की जैन, अभिषेक कुमार, खानजादी और नील भट्ट हैं। आपको बता दें कि नील भट्ट पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट हैं।
हिमालय में अकेले जन्मदिन मना रहे विद्युत जामवाल
10 Dec, 2023 02:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता विद्युत जामवाल आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक ओर जहां फैंस समेत तमाम बॉलीवुड सितारे उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वे अकेले ही अपना जन्मदिन मनाने हिमालय पहुंच गए हैं। वहीं अब अभिनेता ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया। वे जंगल में हर पल का आनंद ले रहे हैं। बाहर खाना पकाने से लेकर नदियों में नहाने तक, वह पहाड़ों की गोद में एक साधारण जीवन जी रहे हैं, जबकि उनकी यात्रा में वह सब कुछ है, जो एक साहसिक व्यक्ति का सपना होता है। उन्होंने सभी को आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि वे यह सब बिना कपड़े पहने कर रहे हैं।
अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए विद्युत ने खुलासा किया कि वे अपना जन्मदिन अकेले और मुफ्त में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह 14 वर्षों से अधिक समय से उनका अनोखा वार्षिक अनुष्ठान रहा है। हिमालय पर्वतमाला में मेरी वापस- परमात्मा का निवास, 14 साल पहले शुरू हुई थी। इससे पहले कि मुझे एहसास होता, हर साल सात से 10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया।
विद्युत ने आगे लिखा, "विलासिता और प्रशंसा के जीवन से जंगल में आकर मुझे अपना एकांत ढूंढना और 'मैं कौन नहीं हूं' को जानने के महत्व को महसूस करना पसंद है, जो कि 'मैं कौन हूं' को जानने के साथ-साथ खुद के लिए संघर्ष करने का पहला कदम है। मैं अपने कम्फर्ट जोन के बाहर सबसे अधिक आरामदायक हूं और मैं प्रकृति की प्राकृतिक आवृत्ति के साथ तालमेल बिठाता हूं और मैं खुद को सैटेलाइट डिश एंटीना के रूप में कल्पना करता हूं, जो खुशी और प्यार के कंपन प्राप्त और उत्सर्जित कर रहा है।''
उन्होंने आगे कहा, “यही वह जगह है, जहां मैं वह ऊर्जा पैदा करता हूं, जिसके साथ मैं खुद को घेरना चाहता हूं और घर वापस आना चाहता हूं, अपने जीवन में एक नए अध्याय का अनुभव करने के लिए तैयार हूं, यह पुनर्जन्म है। यह भी साझा करना पसंद करूंगा कि यह एकांत मन के लिए अकल्पनीय है, लेकिन जागरूकता में होने पर ही अनुभव होता है।'' उन्होंने नोट का समापन एक विशेष घोषणा के साथ किया। उन्होंने कहा, "मैं अब अपने अगले अध्याय 'क्रैक' के 23 फरवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार और उत्साहित हूं।"
'क्रैक' का निर्देशन आदित्य दत्त द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने पहले 2005 में हिमेश रेशमिया अभिनीत रोमांटिक थ्रिलर 'आशिक बनाया आपने' का निर्देशन किया था। यह फिल्म 2019 की एक्शन थ्रिलर, 'कमांडो 3' के बाद विद्युत के साथ आदित्य की दूसरी फिल्म है। फिल्म की टीम ने इससे पहले जानकारी दी थी कि विद्युत फिल्म में विभिन्न प्रकार के खेल स्टंट और एक्शन दृश्यों को अपने दम पर प्रदर्शित करेंगे।
तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स ने रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन पर दिया ऐसा रिएक्शन
10 Dec, 2023 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तृप्ति डिमरी का गैंगस्टर फिल्म 'एनिमल' में कुछ ही मिनटों का सीन था, लेकिन इसमें भी अभिनेत्री ने सभी का ध्यान खींच लिया। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनके इंटीमेट सींस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। अब तृप्ति ने बताया है कि इंटीमेट सीन पर उनके माता-पिता का कैसा रिएक्शन था।
'बुलबुल' और 'कला' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकीं तृप्ति डिमरी के लिए 'एनिमल' टर्निंग पॉइंट लेकर आया। सेकेंड लीड के बावजूद तृप्ति ने रश्मिका मंदाना से ज्यादा वाहवाही बटोरी। रणबीर कपूर के साथ उनके इंटीमेट सीन ने हर किसी को हैरान कर दिया था। यहां तक कि उनके माता-पिता भी हैरान रह गए।
इंटीमेट सीन पर आया तृप्ति डिमरी के पैरेंट्स का रिएक्शन
बातचीत में तृप्ति डिमरी ने खुलासा किया है कि रणबीर कपूर के साथ इंटीमेट सीन देखकर उनके माता-पिता हैरान रह गए थे। तृप्ति ने कहा-
मेरे माता-पिता थोड़े शॉक रह गए थे। उन्होंने कहा, 'हमने फिल्मों में कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा और आपने यह कर दिखाया।' उन्हें उस सीन से उबरने में थोड़ा समय लगा। वह मेरे साथ बहुत स्वीट थे। उन्होंने कहा, 'आपको यह नहीं करना चाहिए था, पर कोई बात नहीं। हम माता-पिता के रूप में बिल्कुल ऐसा महसूस करते हैं।'
तृप्ति डिमरी की फिल्में
29 साल की तृप्ति डिमरी ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'लैला मजनू' से किया था। वह 'बुलबुल' और 'कला' में भी अपनी काबिलियत साबित कर चुकी हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इन तीनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया। 'एनिमल' से पहली बार तृप्ति को सिल्वर स्क्रीन पर मौका मिला, जिसमें वह छा गईं। खबरें हैं कि वह अनिल रविपुडी की आगामी फिल्म में 'मास महाराजा' के साथ साउथ सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं। इसमें वह रवि तेजा के साथ नजर आएंगी।
बहन के संगीत सेरेमनी में जमकर किया सान्या मल्होत्रा ने डांस
10 Dec, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्री हैं। अपनी कई फिल्मों से वे लोगों के दिलों में खास जगह बनाने में कामयाब रही हैं। एक्टिंग के अलावा वे डांस के लिए भी काफी मशहूर हैं। हाल ही में ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान में नजर आईं अभिनेत्री अपनी शानदार डांस परफॉर्मेस की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। अपनी बहन शगुन मल्होत्रा के संगीत कार्यक्रम में सान्या ऐसे जमकर थिरकीं कि हर तरफ उनके ही चर्चे शुरू हो गए।
साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वे अपनी दोस्त के साथ डांस करती नजर आईं। दोनों ने कदम मिलाए और इस कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। बता दें कि सान्या डांस में माहिर हैं। वे एक रियलिटी शो में हिस्सा भी ले चुकी हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सान्या इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैम बहादुर की सफलता का आनंद ले रही हैं। फिल्म में वे विक्की कौशल के साथ नजर आई हैं। फिल्म ने टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 49 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है।
यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर बनाई गई है। वे पहले भारतीय सेना अधिकारी थे, जिन्हें फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया था और 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ। विक्की को इस फिल्म में सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाते हुए देखा गया था।
साल 2023 एक्ट्रेस के लिए बहुत सफल रहा है। सैम बहादुर की रिलीज से पहले, उन्हें जवान में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस साझा किया था। फिल्म के प्रचार के दौरान उन्होंने किंग खान की खूब तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था, “वे बहुत अच्छे हैं। उनमें सादगी है। वे लोगों से बात करते हैं, साथ ही उनकी कहानियां भी सुनते हैं। चिल करने के लिए वे कभी अपनी वैनिटी में नहीं रहते। जब हम जिंदा बंदा की शूटिंग कर रहे थे तो बाहर बहुत गर्मी थी। कोई भी थक जाता, लेकिन वे नहीं रुके। हम सभी लड़कियां, शाहरुख खान के साथ डांस करने के लिए उत्साहित थीं।
ऐश्वर्या राय बच्चन ने दी फिल्म 'द आर्चीज' पर प्रतिक्रिया, कहा....
10 Dec, 2023 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जोया खान की 'द आर्चीज' आखिरकार सात दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के जरिए कई स्टार किड्स ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। फिल्म को देखकर कई सितारों ने नए कलाकारों की तारीफ की और अपनी प्रतिक्रिया साझा की। 'द आर्चीज' के स्क्रीनिंग के समय पूरा बच्चन परिवार इवेंट में शामिल हुआ था। इस दौरान उन सभी से फिल्म के लिए पहली प्रतिक्रियाएं पूछी गईं और सभी ने अपनी राय सामने रखी।
'द आर्चीज' के जरिए बच्चन परिवार का सदस्य यानी अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा को बतौर अभिनेता लॉन्च किया गया है। इस पर पूरा बच्चन परिवार खुश है। पुरानी यादों को महसूस करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा, "यह हमें समय में पीछे ले गया। सभी ने आर्चीज को पढ़ने के लिए समूह बनाया और हमें अपनी युवावस्था में वापस ले जाया गया।'' वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, "पूरी टीम को अद्भुत और बहुत-बहुत बधाई।"
वहीं स्क्रीनिंग के दौरान ऋतिक रोशन भी मौजूद थे। जोया अख्तर की प्रशंसा करते हुए ऋतिक रोशन ने कहा, “इतना अच्छा, इतनी मिठास, ईमानदारी, संगीत, मुझे यह पसंद आया। मै नाच रहा था। वहीं, सुहाना खान की सबसे अच्छी दोस्त और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने कहा, “यह बहुत प्यारी फिल्म थी। मुझे उम्मीद है कि हर कोई इसे देखेगा। यह बहुत प्यार से भरा है, मैं अब आर्चीज फिल्म में होना चाहती हूं।
फिल्म की स्क्रीनिंग पर कई अन्य लोग भी मौजूद थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के बारे में अपनी राय साझा की। एक लंबे नोट में जान्हवी कपूर ने अपनी छोटी बहन के प्रदर्शन की समीक्षा की और लिखा, “उनके पास मेरा दिल है। और यह केवल उस गर्मजोशी, ईमानदारी और आकर्षण के कारण है, जो आपने उन्हें दिया है।'' वहीं करण जौहर ने भी लंबा नोट साझा करते हुए पूरी आर्चीज टीम की तारीफ की थी।
वहीं बात करें फिल्म की तो 'द आर्चीज' अमेरिकी कॉमिक बुक का भारतीय रूपांतरण है। इसमें अगस्त्य नंदा, खुशी कपूर, सुहाना खान, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा, अदिति 'डॉट' सहगल और युवराज मेंडा शामिल हैं। इसे सात दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था और इसे समीक्षकों और सिनेप्रेमियों से मिश्रित समीक्षाएं मिलीं।
शादी की दूसरी सालगिरह पर कटरीना ने किया पति विक्की कौशल इस अंदाज में विश
10 Dec, 2023 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल और कटरीना की कल यानी 9 दिसंबर को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मनाई। इस कपल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में सात फेरे लिए थे।
इस कपल की शादी में दोनों का परिवार और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे। वहीं देर रात कटरीना कैफ ने पति विक्की संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
कटरीना ने किया विश
विक्की और कटरीना ने शनिवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अपने-अपने अंदाज में विश किया। एक्टर ने जहां वाइफ संग फ्लाइट का वीडियो शेयर किया था तो वहीं रात होते-होते कटरीना ने भी एक तस्वीर साझा की। इस फोटो में कटरीना पति को हंग करती नजर आ रही हैं और विक्की कैमरे में स्माइल करते दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा, माई और तीन दिल बनाए।
विक्की और कटरीना का वीडियो
एक्टर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ वीडियो शेयर किया था, जिसमें दोनों फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे थे। इस दौरान कैट डांस करती नजर आ रही हैं और विक्की उनका वीडियो बना रहे हैं। इसी के साथ कैप्शन में लिखा था, “उड़ान में और जीवन में मनोरंजन! लव यू ब्यूटीफुल। इसे हमेशा जारी रखो।
विक्की और कटरीना वर्कफ्रंट
इस कपल के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में विक्की कौशल 'सैम बहादुर' रिलीज हुई है। अब जल्द विक्की डंकी में नजर आएंगे। इसके अलावा कटरीना कैफ सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' में दिखाई दी थी।
फिल्म 'द आर्चीज' रिलीज के बाद नेपोटिज्म को लेकर बोलीं जोया अख्तर, कहा.....
9 Dec, 2023 04:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ ही स्टार किड्स सुहाना खान, खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा ने अपना डेब्यू किया है। रिलीज के पहले से यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म ने एक बार फिर नेपोटिज्म का मुद्दा उठा दिया है। ऐसे में जोया अख्तर ने अब इसका जवाब दिया है।
आपके पास वह पहुंच नहीं है
जोया अख्तर ने जगरनॉट से बात करते हुए कहा कि 'मुझे लगता है कि यह (बहस) विशेषाधिकार, पहुंच और सामाजिक पूंजी के बारे में है। मैं इस तथ्य पर क्रोध या हताशा को पूरी तरह से समझती हूं कि आपके पास वह पहुंच नहीं है, जो कुछ लोगों को इतनी आसानी से मिल जाती है।
हर किसी को समान शिक्षा, नौकरी के अवसर आदि की आवश्यकता है। लेकिन जब आप पलटते हैं और कहते हैं कि सुहाना खान को मेरी फिल्म में नहीं होना चाहिए, तो यह साधारण बात है, क्योंकि इससे आपकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आएगा चाहे वह मेरी फिल्म में हो या नहीं। आपको इस बारे में बात करनी होगी कि आपके जीवन में क्या बदलाव आने आएगा।
इसके आगे जोया ने कहा कि 'मेरे पिता कहीं से आए और उन्होंने अपने लिए एक जीवन बनाया। मेरा जन्म और पालन-पोषण इसी इंडस्ट्री में हुआ है और मैं जो कुछ भी करना चाहती हूं, उसे करने का मुझे पूरा अधिकार है। वहीं, जोया ने नेपोटिज्म को लेकर कहा कि 'नेपोटिज्म तब होता है, जब मैं जनता का पैसा या किसी और का पैसा लेती हूं और उसके बाद अपने दोस्तों और परिवार का पक्ष लेती हूं। आप कौन होते हैं, मुझे बताने वाले कि मुझे मेरे पैसे का क्या करना है. यह मेरा पैसा है। अगर कल मैं अपना पैसा अपनी भतीजी पर खर्च करना चाहूं तो यह मेरी समस्या है।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एनिवर्सरी पर सीक्रेट वकेशन पर निकले
9 Dec, 2023 04:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को शादी की दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. इन दोनों की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में शाही तरीके से हुई थी. वेडिंग एनिवर्सरी पर विक्की ने कैटरीना के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कैटरीना और विक्की एक साथ फ्लाइट के अंदर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं.
फ्लाइट के अंदर का शेयर किया वीडियो
विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो फ्लाइट के अंदर का है. जिसमें कैटरीना कैफ विक्की के बगल में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो मस्ती के मूड में है और हाथों को ऐसे मूव कर रही हैं जैसे किसी से फाइट कर रही हों.
विक्की ने लिखा ये कैप्शन
इस वीडियो को शेयर कर विक्की ने लिखा- 'फ्लाइट में...और फुल ऑन एंटरटेनमेंट के साथ. लव यू ब्यूटीफुल...ऐसे ही मस्त रहो.' विक्की के इस पोस्ट पर उनके फैंस भर-भरके कमेंट कर रहे हैं. वहीं इस पोस्ट से ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए किसी सीक्रेट डेस्टिनेशन पर जा रहे हैं. हालांकि अब ये देखना होगा कि ये दोनों इस वकेशन की फोटो कब तक शेयर करते हैं.
9 दिसंबर 2021 को हुई थी शादी
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेसेंज फोर्ट में हुई थी. इसमें परिवार के कुछ करीबी रिश्तेदार, कुछ दोस्त और बॉलीवुड की चंद हस्तियों को न्योता भेजा गया था. इस शादी में इंतजाम से लेकर खाना तक सब कुछ शाही था. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. वहीं कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' फिल्म दीवाली पर रिलीज हुई थी.
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रयान ओ'नील का 82 वर्ष की उम्र में हुआ निधन
9 Dec, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रयान ओ'नील का निधन हो गया है। अमेरिकी अभिनेता ने 82 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। रयान ने 1970 के दशक में ऑस्कर-नामांकित भूमिका के साथ प्रसिद्ध रोमांटिक 'लव स्टोरी' में हार्वर्ड प्रीपी ओलिवर के रूप में एक असाधारण शुरुआत की थी।
बेटे ने दी निधन की जानकारी
ओ'नील का शुक्रवार को निधन हुआ, जिसकी जानकारी उनके बेटे ने दी। अभिनेता के बेटे पैट्रिक ओ'नील लॉस एंजिल्स में बैली स्पोर्ट्स वेस्ट के स्पोर्ट्सकास्टर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर बताया कि अभिनेता को 2001 में क्रोनिक ल्यूकेमिया और 2012 में प्रोस्टेट कैंसर का पता चला था। सूर्यास्त की तस्वीर के साथ पैट्रिक ने लिखा, "तो यह अब तक की सबसे कठिन बात है, जो मुझे कहना पड़ा है, लेकिन यहां हम चलते हैं। मेरे पिता का आज शांति से निधन हो गया, उनकी प्यारी टीम उनका समर्थन कर रही थी और उन्हें प्यार कर रही थी। वह हमारे साथ रहेगा। यह मेरी पत्नी समर और मेरे लिए बहुत मुश्किल है, लेकिन मैं आपको यह अंदाजा देने के लिए कुछ भावनाएं साझा करूंगा कि वे कितने महान व्यक्ति थे।"
बेटे ने किया पिता को याद
पैट्रिक ने बताया कि उनके पिता किस तरह के व्यक्ति थे। उन्होंने अपने पिता की प्रशंसा की और बताया कि वह कितने अद्भुत व्यक्ति थे। उन्होंने लिखा, "वह अपनी कला में बहुत कुशल थे, बहुत कड़ी मेहनत करते थे और सादा और सरल अभिनय करना पसंद करते थे। अत्यधिक बुद्धिमान और एक शौकीन पाठक और पत्रिका लेखक। वह एक घंटे में संवाद के पन्ने याद करने में माहिर थे। मुझे आशा है कि उन्हें अपने करियर और काम पर गर्व महसूस हुआ होगा, लेकिन वह बहुत विनम्र था। वे उन शूटिंग पर क्रू से प्यार करते थे। वे हमेशा सेट पर सभी के साथ बहुत अच्छा व्यवहार करते थे। वे उनसे प्यार करते थे, मैंने इसे पहली बार देखा था।''
'लव स्टोरी' के लिए मिला ऑस्कर नामांकन
रयान ओ'नील को 'लव स्टोरी' में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था, जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन दिलाया। मोशन पिक्चर ड्रामा, पीटर बोगडानोविच की 'व्हाट्स अप, डॉक?' और 'पेपर मून' ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, मोशन पिक्चर म्यूजिकल या कॉमेडी के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए नामांकन दिलाया।
फिल्म के एक सप्ताह पूरे होने पर रश्मिका मंदाना ने फैंस का जताया आभार, कही ये बात....
9 Dec, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर स्टारर एनिमल सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना अहम किरदार में नजर आई हैं। उन्होंने फिल्म में रणबीर की पत्नी की भूमिका निभाई है। फिल्म को रिलीज हुए एक सप्ताह पूरा हो गया है। ऐसे में रश्मिका ने अपने किरदार को लेकर एक नोट लिखा है और अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है।
रश्मिका मंदाना ने शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों में वह अपने चरित्र को गहन और गंभीर के शूट करती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में रश्मिका निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के पास बैठी हैं और मॉनिटर पर उनके शॉट्स देख रही हैं। वहीं तीसरी फोटो निर्देशक की मध्यस्थता में रश्मिका और रणबीर कपूर के बीच फिल्माए जा रहे एक सीन की है।
तस्वीरें साझा कर रश्मिका ने लिखा, 'गीतांजलि। अगर मैं एक वाक्य में उसका वर्णन करूं, तो वह घर की एकमात्र ताकत होगी जो परिवार को एक साथ जोड़े रखेगी। वह शुद्ध, वास्तविक, अनफिल्टर्ड, मजबूत और कच्ची है। कभी-कभी एक अभिनेता के रूप में, मैं गीतांजलि के कुछ कामों पर सवाल उठाती थी। अभिनेत्री ने कहा, 'मुझे याद है कि मेरे निर्देशक ने मुझसे कहा था, यह कहानी रणविजय और गीतांजलि की थी। यह उनका प्यार और जुनून था। उनका परिवार और उनका जीवन यही वे हैं।'
रश्मिका मंदाना ने आगे कहा, 'सभी तरह की हिंसा, चोट और असहनीय दर्द से भरी दुनिया में गीतांजलि शांति, विश्वास और शांति लाएगीं। वह अपने पति और बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए अपने भगवान से प्रार्थना करेगीं। वह वह चट्टान थीं जिसने सभी का सामना किया।' उन्होंने कहा, गीतांजलि मेरी नजर में बेहद खूबसूरत हैं। कुछ मायनों में वह उन ज्यादातर महिलाओं की तरह हैं जो मजबूती से खड़ी हैं और दिन-ब-दिन अपने परिवार की रक्षा कर रही हैं।
इसके साथ ही उन्होंने एनिमल के एक सप्ताह पूरे होने पर फिल्म की टीम को बधाई दीं। हमारी एनिमल टीम को एक सप्ताह की शुभकामनाएं। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। यही मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है और हर फिल्म के साथ मुझे और अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित करता है। आप सभी को भी बड़ा आलिंगन।
बॉक्स ऑफिस पर नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' ने की शानदार कमाई
8 Dec, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ स्टार नानी और मृणाल ठाकुर की मच अवेटेड फिल्म 'हाय नन्ना' 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. रिलीज के बाद फिल्म को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. सिल्वर स्क्रीन पर नानी और मृणाल ठाकुर की केमिस्ट्री छा गई है.
'हाय नन्ना' ने पहले दिन कर ली इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई भी शानदार हो रही है. इस बीच इस फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन की जानकारी भी सामने आ गई है. नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' ने पहले दिन 4.9 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर लिया है.
बेहद इमोशनल है फिल्म की कहानी
'हाय नन्ना' एक पिता और उसकी 6 साल की बेटी की भावुक कहानी है. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का रिव्यू करते हुए बताया कि ये फिल्म आंखें नम कर देती है. इसमें फिल्म में नानी और मृणाल ठाकुर के अलावा श्रुति हासन ने लीड किरदार निभाया है. लोग इस फिल्म जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक इमोशनल जर्नी पर लेकर जाती है जिसे पर्दे पर बड़ी खूबसूरती के साथ उतारा गया है. फिल्म का म्यूजिक हेशम अब्दुल वहाब ने दिया है.
बहुत जल्द ओटीटी पर दस्तक देगी फिल्म
नानी और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'हाय नन्ना' का निर्देशन शौरयुव ने किया है. ये मूवी हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम भाषाओं में रिलीज हुई है. इसके डिजिटल राइट्स भी बिक चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल 2024 की जनवरी के तीसरे हफ्ते में 'हाय नन्ना' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो जाएगी.
ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है फिल्म ‘धक धक’
8 Dec, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस साल सिनेमाघरों में कुछ बेहतरीन वुमन ओरिएंटेड फिल्में रिलीज हुईं. ऐसी ही एक शानदार महिला प्रधान फिल्म ‘धक धक’ भी थी. इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, संजना सांघी और फातिमा सना शेख ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में ये चारों दिलेर महिलाएं दिल्ली से खारदुंग ला तक बाइक राइडिंग करती हैं. अगर आप सिनेमाघरों में इस फिल्म को देखने से चूक गए हैं, तो अब आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल ‘धक धक’ अब ओटीटी पर घर बैठे एंजॉय की जा सकती है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है.
ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है ‘धक धक’
‘धक धक’ सिनेमाघरों में 13 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हुई थी. वहीं थिएट्रिकल रिलीज के अब दो महीने बाद फिल्म को ओटीटी रिलीज मिल गई है. चार महिला की कहानी पर बेस्ड . फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. बता दें कि डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फिल्म का एक पोस्टर साझा करके इसकी ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट की है. पोस्ट में लिखा गया है, "थ्रिल के लाइसेंस के साथ, 4 महिलाएं अनजान वेंचर के लिए डेयर करती हैं."
‘धक धक’ की कहानी क्या है?
फिल्म ‘धक धक’ में अलग-अलग फील्ड की चार महिलाओं की कहानी दिखा गई है. ये सभी इमोशन, थ्रिल और डिस्कवरी से भरी एक एक्स्ट्राऑडिनरी जर्नी पर साथ चलने के लिए हाथ मिलाती है. ये सभी दिल्ली से खारदुंग ला तक बाइक राइडिंग करने का फैसला लेती है. ये फिल्म इमोशनस करती है तो महिलाओं में जोश भी भरती है साथ ही ये फुल एंटरटेनमेंट की भी गारंटी देती है.
‘धक धक’ को वायकॉम18 स्टूडियोज ने तापसी पन्नू और प्रांजल खंडड़िया की आउटसाइडर फिल्म्स और बीएलएम पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को तरूण डुडेजा ने डायरेक्ट किया है और इसकी पारिजात जोशी और तरूण डुडेजा ने को-राइटिंग की है.
आलिया भट्ट ने किंग खान के साथ काम करने का अनुभव किया साझा
8 Dec, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आठवें दिन पहुंची। आलिया ने कार्यक्रम में रणबीर कपूर सहित कई विषयों पर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने डियर जिंदगी के सेट पर शाहरुख खान के साथ अपने पहले शॉट के बारे में भी बातचीत की। आलिया ने किंग खान के साथ अपने काम के अनुभव को साझा किया।
आलिया भट्ट और शाहरुख खान ने फिल्म डियर जिंदगी में अहम भूमिका निभाई है। आलिया ने शाहरुख के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया, 'शाहरुख को वास्तव में रिहर्सल करना पसंद है। इसलिए एक दिन पहले हम बैठे और हमने कई बार सीन के बारे में बात की और मुझे याद है कि सुहाना वहां थीं। वह नोट्स ले रही थीं, वह एक तरह से बहुत मेहनती थीं। अबराम भी वहां था और इधर-उधर भाग रहा था। हमने सीन को लेकर बात की और मैं बार-बार अंदर-बाहर कर रही थी। मैं शांत होने की कोशिश कर रही थी।'
शूटिंग के पहले दिन को याद करते हुए उन्होंने बताया, 'जब हम सेट पर गए और हम एक साथ पहला शॉट कर रहे थे, मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह से ब्लैंक हो गई थी, क्योंकि मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा था। इसके बाद गौरी शिंदे को आना पड़ा। उन्होंने मेरे कान में बोला, तुम्हें शाहरुख खान को भूलना होगा, और फिर मैं ठीक थी। दरअसल, मेरे किरदार को एटीट्यूड देना था और मैं सोच रही थी ये कैसे करूं।'
किंग खान की तारीफ करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, 'मैं यह हमेशा कहती हूं कि वह बहुत उदार इंसान हैं। उनमें बहुत प्यार है और उनके साथ काम करना मेरे करियर की शुरुआत में ही है। वह हर किसी को कितना सम्मान देते हैं। वह हर किसी पर कितना ज्यादा ध्यान देते हैं।'
बता दें कि फिल्म डियर जिंदगी हमें जीवन में आने वाली कई परेशानियों और लोग उनसे कैसे निपटते हैं, इसकी एक झलक दिखाती है। फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिली थी। यह फिल्म 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।