मनोरंजन (ऑर्काइव)
30 साल पूरे होने के बाद संजय दत्त ने अपनी फिल्म "खलनायक" शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया....
15 Jun, 2023 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुभाष घई की खलनायक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कुछ शानदार फिल्मों की लिस्ट में शामिल है।15 जून 1993 में आई इस फिल्म ने गुरुवार को रिलीज के 30 साल पूरे कर लिए है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए फिल्म के लीड हीरो संजय दत्त ने शूटिंग का एक वीडियो शेयर किया है। खलनायक, में संजय दत्त ने एक क्रिमिनल का किरदार निभाया था। फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ भी लीड रोल में थे। इस फिल्म ने संजय की पर्सनल लाइफ की वजह से भी खूब चर्चा बटोरी थी।
कॉन्ट्रोवर्सी का मिला फायदा
दरअसल, संजय दत्त पर 1993 में मुंबई में हुए सीरियल बम ब्लास्ट केस में गैर कानूनी रूप से हथियार (एके-56) रखने का केस चला था। इस बीच खलनायक भी रिलीज के लिए तैयार थी, जिसने संजय की कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से लोगों का ध्यान खींचा। रिलीज के बाद फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
गंगा और राम को किया याद
खलनायक के अब 30 साल पूरे होने के बाद संजय दत्त ने फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई के लिए एक नोट लिखा। इसके साथ ही उन्होंने खलनायक की गंगा (माधुरी दीक्षित) और राम (जैकी श्रॉफ) की भी तारीफ की।
संजय ने कही दिल की बात
संजय दत्त ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, "मैं भारतीय पर्दे के महान निर्देशकों में से एक सुभाष जी, जैकी दादा को परफेक्ट राम, माधुरी को गंगा होने के लिए और खलनायक की पूरी कास्ट और क्रू को बधाई देना चाहता हूं। मैं ऐसी आइकोनिक फिल्म का हिस्सा होने के लिए आभारी और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, और इसके हर पल को संजो रहा हूं।"
फैंस को कही ये बात
एक्टर ने आगे कहा, "30 साल हो गए फिर भी लगता है ये फिल्म कल ही बनी है। सुभाष जी और मुक्ता आर्ट्स आपका शुक्रिया कि आपने ऐसी फिल्म बनाई है और मुझे इसका हिस्सा बनाया। और उन सभी फैंस का शुक्रिया, जिनके प्यार ने खलनायक को क्लासिक फिल्म बना दिया।"
सनी देओल के बेटे करण शादी के बंधन में बंधने जा रहे, धर्मेंद्र ने जाहिर की खुशी....
15 Jun, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देओल फैमिली में इस वक्त खुशियों का माहौल है। जल्द ही धर्मेंद्र के घर में शहनाई बजने वाली है। सनी देओल के बेटे करण देओल के शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। इस बात को लेकर सभी बेहद खुश और एक्साइटेड हैं।
हाल ही में हुई करण की रोका सेरेमनी
सनी देओल के बेटे करण देओल की रोका सेरेमनी इसी सोमवार यानी 12 जून को द्रिशा आचार्य के साथ हुई है। इस मौके पर पूरा परिवार एक साथ नजर आया। हर किसी ने इस मौके को जमकर सेलिब्रेट किया। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए हुई हैं, लेकिन करण देओल के दादा यानी एक्टर धर्मेंद्र उनके रोका सेरेमनी पर नजर नहीं आए। रिपोर्ट की मानें तो वह अब सीधा प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल नहीं होंगे। वह सिर्फ शादी में ही नजर आएंगे। धरम पाजी भले ही पोते के रोका सेरेमनी में शामिल न सके तो क्या हुआ उन्होंने अपने खास अंदाज में इसे सेलिब्रेट किया। इस का वीडियो सामने आया है।
धर्मेंद्र ने इस अंदाज में जाहिर की खुशी
धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह धर्मेंद्र अपने खास और मस्तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि उन्होंने ब्लैक हैट और व्हाइट प्रिंटेड शर्ट कैरी किया है। उनके साथ एक और शख्स नजर आ रहा है, जिसके हाथ में ग्लास है। वहीं, बैकग्राउंड में अंग्रेजी गाना बज रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पोते के ब्याह दी खुशी।' इस वीडियो में एक्टर की खुशी साफ देखी जा सकती है। उनका ये वीडियो ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है।
इसी महीने सात फेरे लेंगे करण और द्रिशा
आपको बता दें कि सनी देओल के बेटे करण डायरेक्टर बिमल रॉय की परपोती द्रिशा आचार्य से शादी कर रहे हैं। शादी में कई बॉलीवुड हस्तियों को बुलाया गया है। इनमें जैकी श्रॉफ से लेकर अमिताभ बच्चन और पूरी फैमिली, अनिल कपूर, पूनम ढिल्लों और अमृता सिंह समेत कई और नाम शामिल हैं। यह कपल 18 जून को सात फेरे लेगा।
जरा हटके जरा बचके फिल्म के निर्देशक, लक्ष्मण उटेकर ने किया खुलासा....
15 Jun, 2023 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल और सारा अली खान इन दिनों अपनी हालिया फिल्म जरा हटके जरा बचके की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक, लक्ष्मण उटेकर ने पहले खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म में सारा की जगह कटरीना कैफ को क्यों नहीं लिया और अब, निर्देशक ने बताया कि उन्होंने क्यों विक्की को लीड रोल में लेने का फैसला किया है।
विक्की को क्यों किया ZHZG में कास्ट?
फ्री प्रेस जर्नल के साथ एक इंटरव्यू में, लक्ष्मण उतेकर ने खुलकर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, “छोटे शहरों में हमारे दर्शकों की अधिकतम संख्या है जो मुझे लगता है कि मध्यम वर्ग और निम्न मध्यम वर्ग शामिल है। मैं हमेशा ऐसी कहानियां कहने की कोशिश करता हूं जो भरोसेमंद हों। चूंकि मैं एक छोटे शहर से ताल्लुक रखता हूं, इसलिए मैंने वह जीवन जिया है।"
क्यों बनाई छोटे शहर पर बेस्ड फिल्म?
लक्ष्मण उतेकर ने आगे कहा, "कुछ फिल्में हीरो सेंट्रिक होती हैं लेकिन मेरी जैसी फिल्में फैमिली ओरिएंटेड होती हैं। हर छोटे शहर की अपनी संस्कृति, भाषा, खान-पान आदि होता है। मैं स्क्रीन पर इस तरह की दुनिया का दिखाने में बहुत सहज हूं।" उन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने के लिए विक्की कौशल को चुनने का कारण बताया।
कटरीना की जगह क्यों किया सारा को कास्ट?
उन्होंने कहा, "स्क्रीन प्ले लिखते समय, मेरे दिमाग में विक्की था लेकिन इसे कभी भी लुका छुपी 2 के रूप में टाइटल नहीं दिया गया था। मैं उन्हें इस फिल्म के लिए चाहता था क्योंकि उनके पास एक मध्यमवर्गीय परिवार की स्टार वैल्यू और वैल्यू। वह मालवणी चॉल में रहता था। वह चॉकलेट बॉय की तरह नहीं दिखता, बल्कि वह पड़ोस के लड़के की तरह दिखता है।”
2 को रिलीज हुई थी जरा हटके जरा बचके
2 जून के सिनेमाघरों में रिलीज हुआ जरा हटके जरा बचके ने 60 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म ने 13 दिनों में ये कमाई की है। बजट की बात करें तो फिल्म 40 से 45 करोड़ के बीच बनी थी और ट्रेंड एनालिस्ट के मुताबिक इसे अभी से ही हिट माना जा रहा है।
'आदिपुरुष' एडवांस बुकिंग में अच्छी कमाई, जरा हटके जरा बचके 100 करोड़ के करीब पहुंची....
15 Jun, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आदिपुरुष को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है। प्रभास और कृति सेनन स्टारर ये माइथोलॉजिकल फिल्म इस शुक्रवार यानी की 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग जबरदस्त चल रही है।फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज से पहले ही अच्छी कमाई की है। इसके अलावा विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर 'जरा हटके जरा बचके' दुनियाभर में 100 करोड़ के करीब पहुंच रही है। मनोरंजन जगत में सुबह से क्या-क्या हलचल रही है, यहां पर पढ़ें टॉप ट्रेंडिंग न्यूज।
एडवांस बुकिंग में 'आदिपुरुष' ने की इतनी कमाई
प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, एडवांस बुकिंग में ही माइथोलॉजिकल फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में लगभग 3.50 लाख टिकट बेच चुकी है।
जरा हटके जरा बचके ने अब तक की इतनी कमाई
विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर 'जरा हटके जरा बचके' बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तो फिल्म सफलता के झंडे गाड़ ही रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड भी ये फिल्म 100 करोड़ के करीब पहुंचने वाली है।
"आदिपुरुष " ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी डेट रिलीज, फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार....
15 Jun, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास और कृति सेनन स्टारर मोस्ट अवेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर पहले से काफी बज क्रिएट है। पिछले एक साल से ओम राउत की इस फिल्म का इंतजार हो रहा है। रिलीज के दो दिन बचे हैं और फिल्म ने एडवांस बुकिंग में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद की जा रही है कि ये 'पठान' के पहले दिन के कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है।
आदिपुरुष ओटीटी रिलीज डेट
हालांकि, हैरानी की बात यह है कि फिल्म ने सिनेमाघरों में हिट होने से पहले ही एक ओटीटी पार्टनर और रिलीज की तारीख हासिल कर ली है। पॉपुलर ऑन-डिमांड सर्विस अमेजन प्राइम वीडियो ने आदिपुरुष के डिजिटल राइट्स हासिल कर लिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने रिलीज के बाद आठ हफ्ते की स्ट्रीमिंग विंडो के लिए एक एक्सक्लूसिव डील साइन की है। इसका मतलब है कि फिल्म अगस्त के दूसरे हफ्ते में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी।
एडवांस बुकिंग में कर रही कमाल
आदिपुरुष का निर्माण ग्रैंड स्केल पर रेट्रोफाइल्स के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार और राजेश नायर ने किया है। पीपल मीडिया फैक्ट्री की मदद से यह फिल्म तेलुगु दर्शकों को भी लुभाने के लिए तैयार है। इससे पहले साल 2022 में रिलीज हुए टीजर में इसके खराब वीएफएक्स को लेकर फिल्म की आलोचना भी की गई थी, जिसके बाद आदिपुरुष की रिलीज डेट को टाल दिया गया था।
फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार
टीम ने पूरी कोशिश की और इसे नए सिरे से वीएफएक्स दिया। इसके गाने "जय श्री राम" और "राम सिया राम" ने बैकलैश को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म प्रमोशन के दौरान पर ओम राउत को किस करने लेकर कृति सेनन को काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि ये सारा शोर तब थम गया जब फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। इसने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है एडवांस बुकिंग में।
16 जून को रिलीज होगी आदिपुरुष
आदिपुरुष में प्रभास भगवान राम, जानकी के रूप में कृति सेनन, रावण के रूप में सैफ अली खान, लक्ष्मण के रूप में सनी सिंह और भगवान हनुमान के रूप में देवदत्त नाग हैं। अजय-अतुल ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है, जो इस शुक्रवार 16 जून, 2023 को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है।
टीवी की पॉपुलर अविका ने तोड़ी चुप्पी, सलमान की टीम को लेकर जाने क्या बोलीं....
15 Jun, 2023 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अविका गौर टीवी का पॉपुलर फेस हैं। एक्ट्रेस बालिका वधू और ससुराल का सिमर का जैसे लोकप्रिय ड्रामा सीरियल में काम कर चुकी हैं। अब अविका जल्द फिल्म 1920 हॉरर ऑफ द हार्ट के साथ बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं। अविका गौर ने टीवी के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्री को ओर रुख कर लिया और कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं। वहीं, अब एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रही हैं। इस बीच उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। अविका ने बताया कि वो सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली थीं, लेकिन उन्हें आखिरी वक्त पर भाईजान की दो फिल्मों से बाहर कर दिया गया।
अविका ने तोड़ी चुप्पी
अविका गौर हाल ही में सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब शो का हिस्सा बनीं। जहां उन्होंने सलमान खान की फिल्म से बाहर होने का खुलासा किया। किसी का भाई किसी की जान को लेकर खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के लिए ना नहीं कहा था, लेकिन ऐन वक्त पर उन्हें बाहर कर दिया गया। अविका ने कहा, "हमें फोन आया कि वो किसी और के साथ फिल्म को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं अगले दिन इसे साइन करने वाली थी।"
ऐन वक्त पर किया बाहर
अविका गौर ने ये भी बताया कि उन्हें पहले से उम्मीद थी कि उनके साथ ऐसा हो सकता है, क्योंकि सलमान खान की एक और फिल्म अंतिम से भी उन्हें आखिरी वक्त में बाहर कर दिया गया था। एक्ट्रेस ने कहा, "इस टीम के साथ मैंने दो हफ्ते पहले भी ऐसा ही अनुभव किया था। उन्होंने आखिरी वक्त पर कॉल किया और कह दिया को वो मेरी जगह किसी और को ले रहे हैं।" जब अविका से पूछा गया कि क्या ये फिल्म अंतिम थी तो उन्होंने हां में सिर हिलाया।
सलमान की टीम को लेकर क्या बोलीं अविका
सलमान खान की दो फिल्मों से बाहर होने के अनुभव के बारे में बात करते हुए अविका ने कहा, “हां, मैं इंसान हूं। बेशक, आपके पास यह भावना है कि 'काश ऐसा दूसरी बार न होता। लेकिन मुझे लगता है कि यह होना ही था। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि उन्होंने जो किया वह गलत था, क्योंकि दिन के अंत में उन्हें भी सावधानी से चुनना होता है। उन्हें निर्णय लेना होगा कि उनकी फिल्म के लिए कौन सर्वश्रेष्ठ है और वे किसे चुनेंगे।"
कृति सेनन ने सुशांत की याद में शेयर किया एक खास पोस्ट.....
14 Jun, 2023 05:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज पूर तीन साल हो चुके हैं। 14 जून 2020 को उन्होंने अपने मुंबई वाले फ्लैट में मृत पाए गए थे।
एक्टर के निधन से आज तक उनके फैंस और परिवार वाले उबर नहीं पाए हैं। एक्टर की तीसरी पुण्यतिथि पर उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर याद कर रहे हैं। एक्ट्रेस सारा अली खान से लेकर रिया चक्रवर्ती और कृति सेनन ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
कृति सेनन ने शेयर किया खास पोस्ट
सुशांत की एक्स-गर्लफ्रेंड कृति सेनन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ नहीं लिखा बस ब्लैक बैकग्राउंड के साथ एक रेड हार्ट बनाया है। इसी के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में फिल्म 'राब्ता' का गाना भी शेयर किया है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि उन्होंने यह पोस्ट सुशांत के लिए ही किया है।
कृति और सुशांत की लव स्टोरी
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन के चर्चे तब हुए थे। जब दोनों ने एक साथ फिल्म 'राब्ता' में काम किया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यहां तक दावा किया गया था कि फिल्म 'राब्ता' के सेट पर कृति और सुशांत सिंह राजपूत एक-दूसरे के नजदीक भी आए थे। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया था। इतना ही नहीं कृति कई बार सुशांत के फ्लैट में उनसे मिलने पहुंची थी।
सारा अली खान ने किया सुशांत को याद
सारा अली खान ने भी सुशांत संग अपनी कुछ यादों का साझा किया है। इस पोस्ट के साथ सारा ने लिखा, पहली बार हमने केदारनाथ के रास्ते पर। मेरे पहले शूट पर। मुझे पता है कि कोई कभी पहले जैसा महसूस नहीं कर पाएगा। लेकिन एक्शन, कट, सनराइज, नदी, बादल, मूनलाइट, केदरनाथ और अल्लाह के बीच मुझे पता है कि तुम वहां हो। तारों के बीच चमकते रहो। केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक।
करीना कपूर ने बेहद खास अंदाज में की पति सैफ की तरीफ....
14 Jun, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों फिल्म 'द क्रू' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके अलावा तब्बू और कृति सेनन भी अहम रोल में नजर आएंगी। मार्च से फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शूटिंग के दौरान तीनों एक्ट्रेस के बीच गजब की बॉन्डिंग देखी जा रही है। फिल्म के साथ ही करीना ने अपना पूरा ध्यान अपने परिवार पर भी दिया हुआ है। अब करीना ने अपने पति सैफ अली खान के लिए एक बहुत ही प्यारा पोस्ट किया है।
कुछ दिनों पहले ही करीना ने अपनी फिल्म 'द क्रू' को लेकर अपना अनुभव साझा किया और बताया कि वह 'द क्रू' को लेकर बेहद उत्साहित हैं। तब्बू और कृति के साथ काम करने को लेकर भी उनकी खुशी का ठिकाना नहीं। करीना ने कहा कि उनकी बहन और तब्बू ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है, इसलिए भी वह काफी उत्साहित हैं क्योंकि तब्बू के साथ यह उनकी पहली फिल्म है।
करीना की सोशल मीडिया पर काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अभिनेत्री अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार और बच्चों की तस्वीरें साझा करती रहती हैं। अब अपनी हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर करीना को अपने पति सैफ और उनके 'गुड लुक्स' की तारीफ करते हुए देखा गया है। अपने पति सैफ की लुक्स की तारीफ करते हुए करीना ने फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम से’ अपनी एक फेमस लाइन को अपने पति को डेडिकेट किया है।
करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सैफ अली खान की एक तस्वीर पोस्ट की । तस्वीर में सैफ एक वैनिटी वैन के दरवाजे के पास दिख रहे हैं और वह हमेशा की तरह पिंक टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में काफी डैशिंग नजर आ रहे हैं। पति के इस लुक पर फिदा होते हुए बेबो ने लिखा, ‘गुड लुक्स, गुड लुक्स एंड गुड लुक्स।’
सैफ अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो अभिनेता इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘आदिपुरुष’के प्रमोशन में बिजी हैं। बड़े बजट में बनी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं, करीना कपूर फिल्म 'द क्रू' की शूटिंग में बिजी हैं, जिसमें वह तब्बू और कृति सेनन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगी।
ऋतिक ने एक्सरसाइज करते हुए मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया फोटो....
14 Jun, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन के एक्शन, डांस मूव्स और ग्रीक बॉडी का हर कोई दीवाना है। अपनी फिटनेस के लिए वह जिम में घंटों पसीना भी बहाते हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। हाल ही में ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर मजेदार कैप्शन के साथ एक फोटो शेयर किया है। फोटो में ऋतिक रोशन एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।
ऋतिक रोशन फिटनेस के साथ ही अपने चुटीले अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। सुपरस्टार ने चुटीले कैप्शन के साथ अपने वर्कआउट की एक तस्वीर साझा की। ऋतिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक अपने घर की छत पर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। एक्सरसाइज करते हुए ऋतिक की यह तस्वीर उनके फैंस का काफी पसंद आ रही है।
फोटो में ऋतिक शर्टलेस एक्सरसाइज करते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने पीले रंग की टोपी, जींस और चश्मा पहना हुआ है। वहीं, मुंबई का आकाश-जुहू समुद्र तट के साथ-दिखाई दे रहा है। अपने कैप्शन में, ऋतिक ने अपनी फिल्म कोई मिल गया के जादू के चरित्र का संदर्भ दिया, जिसे 'धूप' पसंद थी।
ऋतिक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'जब आपको जल्दी श्रेड होना होता है, तो विटामिन डी (धूप) से बेहतर कुछ भी काम नहीं करता है। पीला नीला पड़े उससे पहले इसे सोक लीजिए और आगे बढ़ते रहिए।' अभिनेता की इस तस्वीर पर फैंस भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'बॉडी ऐसे बनाएं कि चार लोग आपको ग्रीकगॉड से तुलना करें।' एक अन्य फैन ने लिखा कि ऋतिक की सुबह की कसरत क्या वह युद्ध 2 के लिए उचित आकार में आ रहे हैं। वहीं, एक और फैन ने लिखा, 'कबीर दूसरे मिशन के लिए तैयार हो रहे हैं।'
क्या 'फुकरे 3' में कैमियो रोल में नजर आएंगे अली फजल?
14 Jun, 2023 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'फुकरे' एक कल्ट हिट बन चुकी है। वहीं, अब इस फ्रैंचाइजी के तीसरे भाग का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अभिनीत इस फिल्म के बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं। अब फैंस के बीच 'फुकरे 3' का क्रेज देखने को मिल रहा है। हालांकि, फैंस के लिए यह बेहद निराशाजनक खबर है कि फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता अली फजल अपना किरदार नहीं निभाएंगे।
अभिनेता अली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में 'फुकरे 3' में अपनी अनुपस्थिति के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इससे मेरा दिल टूट गया, लेकिन इसका हॉलीवुड से कोई लेना-देना नहीं था। वास्तव में मैं यहां काम और 'मिर्जापुर 3' में फंस गया था। फुकरे की शूटिंग भी उसी समय हो रही थी। यह एक ही प्रोडक्शन था, इसलिए हम सभी को एक साथ काम करना था। 'मिर्जापुर 3' की शूटिंग में मेरा काफी समय लगा, इसलिए मुझे फिल्म से बाहर निकलने का फैसला करना पड़ा।
फिल्म से बाहर होने के बाद खबर थी कि अली फजल का 'फुकरे 3' में कैमियो रोल देखने को मिलेगा। अब उन्होंने अपने कैमियो रोल के मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपने कैमियो रोल के बारे में अभी कुछ पता नहीं है। अली ने यह भी कहा कि भले ही वह फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, फुकरे गैंग उनका परिवार है और वह अक्सर उनके साथ मस्ती करते हैं। कई साल से वे सभी अच्छे दोस्त हैं।
किरण खेर के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने शेयर कीं कई तस्वीरें....
14 Jun, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री और भाजपा सांसद किरण खेर का आज जन्मदिन है। आज किरण अपने परिवार और फैंस के साथ अपना 71वें जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर किरण खेर के पति यानी एक्टर अनुपम खेर ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर किरण को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।
पत्नी के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने किया विश
किरण खेर के जन्मदिन पर अनुपम खेर ने अपनी पत्नी के लिए खास पोस्ट शेयर किया है। अनुपम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर किरण की कई सारी अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। हर तस्वीर में किरण का एक अलग ही रूप देखने के मिल रहा है। पहली तस्वीर किरण काफी यंग नजर आ रही हैं। ये उनकी यंग एज की फोटो है।
दूसरी में किरण, अनुपम और अपने बेटे सिकंदर के साथ दिख रही हैं। फोटो में सिकंदर काफी छोटे नजर आ रहे हैं। तीसरी में किरण बैडमिंटन खेलती नजर आ रही हैं। चौथी में वह बेटे सिकंदर के साथ दिख रही हैं। एक तस्वीर में वह अभिषेक बच्चन और एक में दिवंगत सतीश कौशिक उनके साथ नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों के साथ लिखा खास कैप्शन
अनुपम खेर ने इन तस्वीरों के साथ खास कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो किरण! ईश्वर आपको लंबी उम्र, सुखी, शांतिपूर्ण और स्वस्थ जीवन प्रदान करें! मैं आपको करीब पचास साल से जानता हूं। मैंने आपको पहली बार 1974 में चंडीगढ़ में भारतीय रंगमंच विभाग में देखा था। आप पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टार स्टूडेंट थीं। पढ़ाई में मेधावी, नेशनल बैडमिंटन प्लेयर, जानी मानी थिएटर एक्ट्रेस और मेरे जीवन की बहुत कुछ। 50 साल हो गए हैं। आप अभी भी वही हैं, बल्कि उससे भी ज्यादा। आपने जीवन की सबसे कठिन लड़ाई लड़ी और हमेशा विजेता बनकर उभरीं। आप अपने व्यक्तित्व और अच्छाई से लोगों का प्यार, विश्वास जीतती रहीं। मेरा और मेरी दुआएं हमेशा आपके साथ है।'
सनी देओल की गदर 2 के लिए बिजनेस बना रही 22 साल पुरानी गदर, कमाए इतने करोड़
14 Jun, 2023 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने री-रिलीज की तरकीब अपनाई और 22 साल पहले आई गदर एक प्रेम कथा को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया, जो गदर 2 के लिए अच्छा मार्केट बना रही है।
साल 2001 में आई गदर एक प्रेम कथा की रिलीज से पहले मेकर्स ने फिल्म के ग्राफिक्स को 4K में अपडेट किया। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बता ये है कि फिल्म को देखने के लिए भीड़ भी इकट्ठा हो रही है। इसके साथ ही प्रोड्यूसर्स की गदर को री-रिलीज करने की तरकीब काम आती हुई दिख रही है, क्योंकि ये गदर 2 के लिए रिलीज से पहले अच्छे बिजनेस की उम्मीद जगा रही है।
वीकेंड पर बढ़ा फिल्म का कलेक्शन
गदर एक प्रेम कथा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 9 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म ने 5 दिनों में ठीक-ठाक बिजनेस भी कर लिया। गदर ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 30 लाख के साथ खाता खोला। वहीं, दूसरे दिन 45 लाख और तीसरे दिन 55 लाख का कलेक्शन किया। इसके साथ ही ओपनिंग वीकेंड पर गदर एक प्रेम कथा ने 1.30 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
5वें दिन कमाए इतने करोड़
अब गदर री-रिलीज के वर्क डेज पर की गई कमाई की बात करें तो फिल्म ने सोमवार को 30 लाख का बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार को कलेक्शन में कुछ गिरावट देखने को मिली। बॉलीवुड मूवी रिव्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, गदर ने 13 जून को 23 लाख का नेट कलेक्शन किया।
कब रिलीज होगी गदर 2
सनी देओल का एक्शन जल्द एक बार फिर देखने को मिलने वाला है। फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस के करीब 11 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। इस बार फिल्म की लीड तारा सिंह पाकिस्तान अपने बेटे के लिए जाने वाले है। फिल्म में उनके बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा ने निभाया है, जो पुरानी गरद में भी तारा सिंह के बेटे बने थे।
काजोल की डेब्यू वेब सीरीज 'द ट्रायल' का मुंबई में ट्रेलर हुआ लॉन्च....
13 Jun, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के आइडल कपल में से एक हैं। साल 1999 में शादी के बंधन में बंधे इस कपल की मैरिज को 24 साल हो चुके हैं। ये दोनों ही एक-दूसरे से बिल्कुल अपोजिट हैं। जहां काजोल काफी चुलबुली हैं, तो वहीं अजय देवगन काफी शांत स्वभाव के हैं। हाल ही में काजोल की डेब्यू वेब सीरीज 'द ट्रायल' का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च हुआ। इस मौके पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली इस सीरीज के को-प्रोड्यूसर अजय देवगन भी ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद रहे। सभी सवालों के बीच अजय देवगन से जब ये पूछा गया की घर पर किसकी हुकूमत चलती है, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि सब सन्न रह गए।
क्या काजोल के हाथ में हैं घर की कमान?
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें एक रिपोर्टर ने 'द ट्रायल' के ट्रेलर पर जब अजय देवगन से ये पूछा गया कि क्या काजोल असल जिंदगी में घर के सारे निर्णय लेती हैं? तो काजोल ने रिपोर्टर के सवाल को बीच में ही काटते हुए कहा, "बिल्कुल नहीं, जवाब मैं दे देती हूं"। हालांकि, बाद में अजय देवगन ने ही रिपोर्टर से ऐसा सवाल पूछ डाला, जिसे सुनने के बाद ट्रेलर लॉन्च पर मौजूद फैंस अपनी हंसी नहीं रोक सके। अजय देवगन ने पूछा, "आपकी शादी हो गई? तो इस सवाल का जवाब आप भी दे सकते हो। जिसकी शादी हुई है, वह सब इस बात का जवाब दे सकते हैं, क्योंकि इस सवाल का सबका एक ही जवाब होगा"।
'द ट्रायल' में वकील की भूमिका में नजर आएंगी काजोल
काजोल 'द ट्रायल' में एक ऐसी हाउस वाइफ का किरदार निभा रही हैं, जिन्हें वकील का काम दोबारा करने के लिए फोर्स किया जाता है और वहीं से उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा ट्रायल शुरू होता है। ये काजोल की पहली वेब सीरीज है। ये वेब सीरीज अमेरिकन सीरीज 'द गुड वाइफ' का हिंदी एडेप्शन है, जिसमें एक्ट्रेस के अलावा शीबा चड्ढा, जिस्शु सेनगुप्ता, एली खान, कुब्रा सैयत और गौरव पांडे अहम भूमिका में नजर आएंगे। 'द ट्रायल' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
दिशा पाटनी पायलट बनना चाहती थीं, इंजीनियरिंग छोड़ बन गईं बॉलीवुड की 'हीरोइन'....
13 Jun, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
8 साल पहले शोबिज में कदम रखने वाली दिशा पाटनी को आज किसी इन्ट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में प्रियंका बन दिशा ने इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की कि वह 'नेशनल क्रश' बन गईं। क्यूट स्माइल से लाखों दिलों पर राज करने वालीं दिशा बॉलीवुड की सबसे डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस बनना कभी भी दिशा की विश लिस्ट में नहीं था। जी हां, वह एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। मॉडलिंग और एक्टिंग में झंडे गाड़ रहीं दिशा पाटनी को कभी नहीं लगा था कि वह हीरोइन बनेंगी। उनका तो इंडस्ट्री में आने का कोई प्लान भी नहीं था। वह लखनऊ के एमिटी यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थीं और एयर फोर्स पायलट बनना चाहती थीं। हालांकि, फिर उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में हुई और उन्होंने इंजीनियरिंग बीच में ही छोड़ दी।
एक्ट्रेस बनना नहीं था दिशा पाटनी का ख्वाब
दिशा पाटनी ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि एक्टिंग उनका ख्वाब नहीं था। बाजार इंडिया को दिए इंटरव्यू में दिशा ने कहा था- "मजेदार बात ये है कि एक्ट्रेस बनना कभी भी मेरा सपना नहीं था। मैं एक एयर फोर्स पायलट बनना चाहती थी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी।"
क्यों एक्ट्रेस बनीं दिशा पाटनी?
'मलंग' एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने इसी इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने कैसे इंजीनिरिंग छोड़ एक्टिंग की ओर रुख किया। बकौल दिशा- "लखनऊ में कॉलेज के दौरान मेरे एक फ्रेंड ने मुझे एक मॉडलिंग कॉम्पटीशन के बारे में बताया, जो सभी विजेताओं को मुंबई ले गई और मुंबई कौन नहीं जाना चाहता है? मैंने अप्लाई किया और जीत गई। वहां मैं एक एजेंसी से मिली। मॉडलिंग की वजह से कॉलेज में मेरी मिनिमम अटेंडेंस नहीं हो पा रही थी, इसलिए मैंने रैम्प पर चलने का फैसला किया। इसने मुझे खुद के पैरों पर खड़ा रहना, खुद के लिए कमाने और फैमिली पर निर्भर न रहने की अनुमति दी।"
दिशा पाटनी की फिल्में
दिशा पाटनी ने सेकेंड ईयर में कॉलेज ड्रॉप कर दिया था और ग्लैमर वर्ल्ड में शोहरत कमाने में लग गई थीं। 2 साल तक मॉडलिंग करने के बाद 2015 में दिशा ने फिल्म 'लोफर' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' से बॉलीवुड में कदम रखा। वह 'बागी 2', 'द विलेन रिटर्न्स', 'भारत', 'कुंग फू योगा' और 'मलंग' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
'खलनायक' कजान खान का हार्ट अटैक से हुआ निधन, इंडस्ट्री को लगा सदमा....
13 Jun, 2023 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा से एक बुरी खबर सामने आ रही है। मलयालम और तमिल फिल्मों में अपनी खलनायकी के लिए मशहूर कजान खान ने अब इस दुनिया में नहीं रहे। बीते दिन उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके निधन से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। फिल्मी दुनिया के 'खूंखार विलेन' कहे जाने वाले कजान खान का निधन साउथ सिनेमा के लिए एक बड़ा लॉस है।
कजान खान का हुआ निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कजान खान ने 12 जून 2023 को आखिरी सांस ली। प्रोडक्शन कंट्रोलर और प्रोड्यूसर एनएम बदूशा ने कजान खान के निधन की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। बाकी सेलेब्स और फैंस भी कजान के निधन का शोक मना रहे हैं।
विलेन बन छाए कजान खान
केरल में जन्मे कजान खान ने यूं तो कई फिल्मों में हीरो के रूप में काम किया, लेकिन उन्हें असली पॉपुलैरिटी विलेन का किरदार निभाकर मिली। फिल्मों में उनके एक्सप्रेशंस हर कोई डर जाता था। अपने 3 दशक के करियर में कजान खान ने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था। तमिल फिल्म 'सेंथमिज़ह पाट्टु' के साथ उन्होंने एक्टिंग शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने 'सेतुपति आईपीएस', 'कलाईगनान', 'मुरई मामन' और 'करुप्पा नीला' जैसी फिल्मों से नाम कमाया।
क्या कजान खान ने ले लिया था एक्टिंग से ब्रेक?
कजान खान ने 8 साल पहले फिल्मी दुनिया को गुडबाय कह दिया था। उनकी आखिरी फिल्म 'लैला ओ लैला' थी, जो साल 2015 में रिलीज हुई थी। इसके बाद कजान ने लाखों फैंस का दिल तोड़कर इंडस्ट्री से ब्रेक ले लिया था। इस एक्शन-स्पाई थ्रिलर फिल्म में कजान ने धरा का किरदार निभाया था। डायरेक्टर जोशी की निर्देशित मलयालम फिल्म 'लैला ओ लैला' में फेमस एक्टर मोहनलाल और अदाकारा अमाला पॉल ने लीड रोल प्ले किया था। थिएटर्स में रिलीज हुई मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। क्रिटिक्स ने भी फिल्म की तारीफ की थी।
हार्ट अटैक से गई इन सितारों की जान
पिछले कुछ समय में कई सितारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। ज्यादातर सितारों का निधन हार्ट अटैक से हुआ, जिनमें नितिन गोपी, नंदामुरी तारक रत्न, कन्नड़ एक्टर लक्ष्मण, पुनीत राजकुमार, फेमस एक्टर विवेक, चिरंजीवी सरजा, आरती अग्रवाल जैसे सितारों का नाम शुमार है।