मनोरंजन (ऑर्काइव)
चिरंजीवी ने पोती को दिया आशीर्वाद, जूनियर एनटीआर ने दी राम चरण को बधाई....
20 Jun, 2023 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार राम चरण के घर इस वक्त खुशियों का माहौल है। राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी के घर एक नन्हीं परी यानी बेटी ने जन्म लिया। शादी के 11 साल बाद आज यानी 20 जून, 2023 को उपासना और राम चरण ने अपने पहले बेबी का स्वागत किया है। उपासना ने हैदराबाद के अस्पताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया है। बेटी के जन्म के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई राम चरण को बधाई दे रहा है। उन्हें फैंस से लेकर स्टार्स तक विश करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में राम चरण के पिता चिरंजीवी दादा बनने की खुशी से झूम उठे हैं। वहीं, साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है।
जूनियर एनटीआर ने दी राम चरण को बधाई
आरआरआर में राम चरण संग स्क्रीन शेयर कर चुके साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर ने उन्हें पिता बनने पर बधाई दी है। एनटीआर ने ट्विटर पर राम चरण को बेटी के जन्म पर उन्हें और उनकी पत्नी उपासना को विश किया है। एनटीआर ने लिखा, 'बधाई हो राम चरण और उपासना कामिनेनी। माता-पिता क्लब में आपका स्वागत है। बच्ची के साथ बिताया हर पल जीवन भर के लिए अविस्मरणीय स्मृति बन जाएगा। ईश्वर बच्ची और आप सभी को अपार खुशियां प्रदान करें।'
चिरंजीवी ने पोती को दिया आशीर्वाद
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी दादा बनते ही खुशी से झूम उठे हैं। बेटे के पिता बनने पर और घर में बेटी के रूप में खुशियां आने पर उन्हें खास मैसेज शेयर किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आपका स्वागत है छोटी मेगा राजकुमारी। आपने लोगों के बीच खुशियां बिखेर दी हैं। आपके आगमन पर राम चरण और उपासना धन्य माता-पिता बन गए हैं और हम दादा-दादी खुश और गौरवान्वित।' इसके अलावा फैंस भी स्टार्स को ढेरों बधाई दे रहे हैं।
शादी के 11 साल बाद बने माता-पिता
आपको बात दें कि राम चरण और उपासना ने 14 जून, 2012 बड़े ही धूमधाम से शादी की थी। वहीं, अब शादी के 11 साल बाद उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है, 'मिस उपासना कामिनेनी और मिस्टर राम चरण की बेबी गर्ल का जन्म 20 जून 2023 को अपोलो हॉस्पिटल जुबली हिल्स-हैदराबाद में हुआ है। बेबी और मां दोनों बिल्कुल सुरक्षित हैं।' इसी के बाद से ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह संग करण जौहर ने एक बार फिर चलाया अपना जादू....
20 Jun, 2023 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर फाइनली ऑडियंस के सामने आ चुका है। इस फिल्म से 13 साल के बाद करण जौहर ने डायरेक्शन में वापस कदम रखा है। उनकी लास्ट डायरेक्टोरियल फिल्म 'माय नेम इज खान' थी। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह संग करण जौहर एक बार फिर से फैमिली एंटरटेनर लेकर लोगों के सामने आए हैं। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद ट्विटर पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
फिर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे करण जौहर?
जब-जब बात फैमिली एंटरटेनर और रोमांस की आती है, तो लोगों की जुबान पर पहला नाम करण जौहर का होता है। 1 मिनट 10 सेकंड के टीजर में करण जौहर सेट, म्यूजिक और रोमांस से 90 की यादों को ताजा करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के टीजर को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, "क्या हम सिर्फ आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की शानदार केमिस्ट्री पर बात कर सकते हैं। बेस्ट कपल के साथ ये सबसे अच्छी रॉम-कॉम है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "इस रोमांस को स्क्रीन पर देखने का इंतजार नहीं कर सकती"। अन्य यूजर ने लिखा, "प्रीतम और अरिजीत सिंह- शानदार म्यूजिक। फिल्म का पता नहीं, लेकिन गाने चार्टबस्टर होने वाले हैं"।
इस एक्टर को देखने के बाद फैंस की नहीं हट रही निगाहें
इस टीजर को देखने के बाद फैंस की निगाहें अगर किसी एक्टर से नहीं हट रही हैं, तो वह हैं आलिया भट्ट। शिफोन साड़ी में उनका अंदाज हो या फिर रानी उर्फ आलिया भट्ट के इमोशंस फैंस उनके लुक के कायल हुए जा रहे हैं। यूजर्स को सबसे ज्यादा जो चीज अच्छी लग रही है, वह है टीजर में आलिया का शाह रुख खान का सिग्नेचर स्टेप करना। एक यूजर ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए लिखा, "रॉकी और रानी में मुझे जो सबसे ज्यादा पसंद आईं, वो हैं आलिया भट्ट"। दूसरे यूजर ने लिखा, "आलिया भट्ट हर किसी को रोककर खुद को घूरने पर मजबूर कर देती हैं। वह हर लुक में बहुत ही प्यारी लग रही हैं"। अन्य यूजर ने लिखा, "आलिया भट्ट की स्क्रीन प्रेजेंस बहुत शानदार है"।
दिग्गज एक्टर्स भी आएंगे नजर
आपको बता दें कि आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी अहम भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Tiku Weds Sheru में अवनीत कौर के साथ किसिंग सीन का नवाजुद्दीन ने किया बचाव......
20 Jun, 2023 03:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म टिकू वेड्स शेरू जल्दी ही ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। ट्रेलर रिलीज में नवाज, अवनीत कौर के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। मगर ट्रेलर के एक सीन ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है। ट्रेलर में नवाज और अवनीत का किसिंग सीन है, जिसकी वजह से एक्टर को काफी ट्रोल किया गया है। 'अफवाह' एक्टर ने अब ट्रोल्स को जवाब देते हुए यंग जनरेशन को बेकार बताया है।
युवा पीढ़ी को नहीं आता रोमांस
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 28 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करने पर विरोध कर रहे लोगों को जवाब दिया है। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान नवाज ने कहा, "रोमांस करने की कोई उम्र नहीं होती है। मुझे समझ नहीं आता किसी को कोई भी समस्या क्यों होगी? रोमांस तो एजलेस होता है। आज के दौर के लोगों की दिक्कत ही यही है कि युवा पीढ़ी के लिए कोई रोमांस बचा ही नहीं है। उनका सारा रोमांस व्हाट्सप्प पर शुरू होकर वहीं खत्म हो जाता है।"
शाह रुख खान का दिया उदाहरण
एक्टर ने आगे कहा, "हम उस जमाने से हैं जब रोमांस की बात ही कुछ और होती थी। हमारे जमाने में प्यार उम्र देखकर नहीं होता था। हम प्यार में होते थे और सालों तक 'इश्क' में खोए रहते थे। इसके साथ ही रोमांस के किंग शाहरुख खान का उदाहरण देते हुए उन्होंने खुद का बचाव किया।"
युवा पीढ़ी को बताया बेकार
नवाज ने आगे कहा, "आज भी रोमांटिक किरदार के लिए शाह रुख खान को ही अप्रोच किया जाता है, क्योंकि युवा पीढ़ी 'नल्ली' (बेकार) है। नई पीढ़ी रोमांस नहीं जानती।"
हनुमान जी के लिए सीट खाली रखना प्रमोशनल स्टंट......
20 Jun, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आदिपुरुष रिलीज के बाद से विवादों में घिरी हुई है। फिल्म के मेकर्स की चौतरफा फजीहत हो रही है। अब रामानंद सागर की रामायण में भगवान राम के किरदार में नजर आए अरुण गोविल ने भी मेकर्स को फटकार लगाई है। उन्होंने आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर्स में एक सीट खाली रखने को प्रमोशनल स्ट्रैटजी बताया है।
अरुण गोविल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में आदिपुरुष को लेकर बात की। इस दौरान एक्टर फिल्म के मेकर्स पर बुरी तरह बिफर गए। न्यूज 18 के साथ बातचीत में अरुण गोविल ने आदिपुरुष की रिलीज से पहले मेकर्स की प्रमोशनल स्ट्रैटेजी पर बात की।
बीजेपी मुख्यमंत्रियों से मिले मेकर्स
अरुण गोविल ने मेकर्स पर हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाने के लिए गुस्सा जाहिर किया। इसके साथ ही उन्होंने आदिपुरुष की रिलीज से पहले ओम राउत और उनकी टीम का कई राज्यों के बीजेपी मुख्यमंत्री से मिलने पर अपनी राय दी।
क्या बोले रामायण के राम
आदिपुरुष की रिलीज के पहले की बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा, "मुझे लगता है कि जब उन्होंने फिल्म का टीजर रिलीज किया तो उन्हें समझ आ गया था कि फिल्म बवाल मचाने वाली है, लेकिन तब फिल्म पूरी तरह तैयार हो चुकी थी। वो लोग कुछ नहीं कर सकते थे। अगर फिल्म बनकर तैयार हो चुकी है तो वो लोग कर भी क्या सकते थे। इसलिए वो हर जगह गए और बीजेपी के मुख्यमंत्रियों से मिले।"
हनुमान के लिए एक सीट क्यों रखी खाली
उन्होंने आगे कहा, "जैसा आपने कहा, उन्होंने भगवान हनुमान के लिए एक सीट खाली रखी। तो हां ये उनकी प्लानिंग थी। वो खुद भी बहुत कॉन्फिडेंट नहीं थे और जब फिल्म रिलीज होने वाली थी तो वो जानते थे कि कुछ बहुत गलत होने वाला है। एक आम आदमी के तौर पर, एक बिजनेसमैन के तौर पर आप ऐसी तरकीब अपनाते है। खुद को आप कैसे बचाएंगे। ऐसा स्थिति में कोई भी ऐसा ही करेगा।"
आदिपुरुष विवादों के बीच वायरल हुआ अरुण गोविल का वीडियो
20 Jun, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' इसी महीने 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर लगातार विवाद जारी है। इस फिल्म के सभी किरदारों के लुक और डायलॉग्स को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म से जहां एक तरफ लोग ज्यादा खुश नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ इसका अब तक का कलेक्शन काफी शानदार रहा है।
आपको बता दें कि अभी तक फैंस के दिल और दिमाग से दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले रामायण की यादें बसी हुई है। इस शो के बाद टीवी पर कई रामायण आए, लेकिन रामानंद सागर के शो का मुकाबला नहीं कर सके। इस शो में काम करने वाले किरदारों से दर्शकों की भावनाएं इस कद्र जुड़ी हैं कि लोग उन्हें भगवान समझकर उनकी पूजा तक करते थे। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक महिला रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले एक्टर अरुण गोविल के पैर छूती दिख रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो एयरपोर्ट का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रामानंद सागर के रामायण में प्रभु राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल एयरपोर्ट पर अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। उन्हें देखकर अचानक ही एक महिला उनके पैर छूने लगती है। वह महिला अरुण के मना करने के बाद भी उनके पैरों को छोड़ती नहीं है। वह उन्हें प्रभु मानकर न सिर्फ उनके पैर छूती है, बल्कि उनके आंखों से आंसू नहीं रुकते हैं। इसके बाद एक्टर भी उनके साथ तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
वायरल वीडियो
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर हुआ रिलीज
20 Jun, 2023 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की जोड़ी एक बार फिर से फिल्मी पर्दे पर नजर आने वाली है। गली ब्वॉय में दोनों की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था और अब एक बार फिर से ये दोनों स्क्रीन पर प्यार की बरसात करने वाले हैं।करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दोनों प्यार के नए एरा को दर्शाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म से सालों बाद करण जौहर निर्देशक की कुर्सी संभाल रहे हैं।
शानदार पोस्टर्स और टीजर की घोषणा के बाद अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी।करण जौहर की फिल्मों में बड़े-बड़े सेट्स के साथ-साथ खूब सारा प्यार और रोमांस भी होता है। वह अपनी फिल्मों में परिवार को एक अलग महत्वता देते हैं। अब हाल ही में उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म के टीजर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में भी ऐसा ही देखने को मिला।
जहां, शिफोन की साड़ी में आलिया भट्ट खूबसूरत वादियों में शिफोन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, तो वहीं रॉकी का किरदार निभाने वाले रणवीर सिंह भी फैंस का दिल जीतने से बिल्कुल नहीं चूंके और अपने डांस से वह लोगों का दिल जीत रहे हैं। 1 मिनट 10 सेकंड का ये टीजर काफी इंगेजिंग है।करण जौहर की फिल्म के इस टीजर को देखने के बाद आपको एक बार फिर से 90 का वो रोमांटिक दौर याद आजाएगा, जब आप स्क्रीन पर शाह रुख खान और काजोल के प्यार को देखकर उसे असल समझ बैठते थे। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, शबाना आजमी, जया बच्चन और अंजलि आनंद भी मुख्य भूमिका में हैं, जिन्हें टीजर में देखकर आपकी आंखों को सुकून मिलेगा।
शुरुआत में आलिया-रणवीर का रोमांस हो, या फिर ढोल नगाड़ों के साथ लार्जर देन लाइफ सेट, या परिवार के इमोशंस, करण ने अपने इस छोटे से टीजर में हर मसाला डाला है।करण जौहर ने 'रॉकी और रानी के टीजर के साथ ही उसमें फिल्म के म्यूजिक कितना शानदार होगा, इसकी हिंट भी फैंस को दे दी है। फिल्म का एक गाना भी टीजर में डाला गया है, जिसकी धुन पर आप भी डांस कर सकते हैं। आपको बता दें कि माय नेम इज खान के बाद करण जौहर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशन में लौटे हैं। आलिया भट्ट-रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
शादी के बाद बॉबी ने भी किया बहू का वेलकम, बहू के रूप में सनी को मिली बेटी....
19 Jun, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल के बड़े बेटे करण ने 18 जून को द्रिशा आचार्य संग धूमधाम से शादी कर ली। पंजाबी रीति-रिवाज से पूरी हुई इस शादी में धर्मेंद्र ने जमकर अपने कदम थिरकाए। शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहे हैं। पूरे देओल खानदान ने करण-द्रिशा की शादी में ढेर सारा एंजॉयमेंट किया। शादी से लेकर रिसेप्शन तक, हर फंक्शन धूमधाम से आयोजित किया गया। एक के बाद एक आ रही तस्वीरों और वीडियो को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। रिसेप्शन पार्टी खत्म होने के बाद पापा सनी देओल और चाचा बॉबी देओल ने बेटे और बहू की तस्वीरें शेयर कर प्यार भरा पोस्ट लिखा है। द्रिशा आचार्य का इससे अच्छा ग्रैंड वेलकम नहीं हो सकता है।
बहू के रूप में सनी को मिली बेटी
सनी देओल ने द्रिशा आचार्य का फैमिली में खूबसूरत अंदाज में स्वागत किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'आज मुझे एक खूबसूरत बेटी मिल गई। मेरे बच्चों तुम्हें आशीर्वाद। भगवान कृपा करें।' सनी ने द्रिशा और करण की मंडप से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें दोनों हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर कई लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
बॉबी ने भी किया बहू का वेलकम
चाचा बॉबी देओल ने भी करण और द्रिशा का परिवार में अपने अंदाज में वेलकम किया। उन्होंने द्रिशा के लिए खूबसूरत पोस्ट शेयर किया, 'अब हमारे परिवार में एक बेटी होने का सौभाग्य मिला है…भगवान आप दोनों को आशीर्वाद दें।' इस पोस्ट पर रणवीर सिंह, पूनम ढिल्लौं सहित कई सितारों ने उन्हें बधाई दी है। बॉबी ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह अपनी पत्नी तान्या और बेटे आर्यमान के साथ न्यूली वेड कपल के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में इनका प्यार देखते ही बन रहा है।
शादी के फंक्शन में पहुंचे थे ये सितारे
करण और द्रिशा बचपन के दोस्त बताए जाते हैं। उनकी शादी में बॉलीवुड से कुछ सितारों का जमावड़ा देखने को मिला। रणवीर सिहं, दीपिका पादुकोण और कपिल शर्मा ने करण-द्रिशा की शादी में शिरकत की। बता दें कि 12 जून से शादी के फंक्शन शुरू हो गए थे। शादी के दौरान पूरा देओल परिवार मौजूद रहा। सनी देओल की दोनों बहनों से लेकर भाई बॉबी और अभय का परिवार भी साथ रहा।
ओम राउत ने खुद को बताया 'राम भक्त', डायरेक्टर ने 'रामायण' को किया सपोर्ट....
19 Jun, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'आदिपुरुष' साल 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। एक तरफ प्रभास स्टारर मूवी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, दूसरी ओर क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से इसे आलोचना मिल रही है। फिल्म के डायलॉग्स और सींस पर बवाल मचा हुआ है। इस बीच डायरेक्टर ओम राउत ने नितेश तिवारी की 'रामायण' का सपोर्ट किया है। काफी समय से ऐसी चर्चा हो रही है कि नितेश तिवारी 'रामायण' बनाएंगे, जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के राम और सीता का किरदार निभाने की बात सामने आ रही है। ओम राउत की मूवी 'आदिपुरुष' भी 'रामायण' पर आधारित है।
ओम राउत ने खुद को बताया 'राम भक्त'
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में ओम ने खुशी जताई कि नितेश तिवारी भी 'रामायण' पर आधारित फिल्म बना रहे हैं। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में ओम राउत ने कहा- "नितेश एक महान डायरेक्टर हैं और मेरे अच्छे दोस्त हैं। मैंने उनका काम देखा है। मैंने दंगल देखा है। यह हमारे देश द्वारा बनाई गई बेहतरीन फिल्मों में से एक है। आमिर खान समेत एक्टर्स, नितेश सर की राइटिंग और उनका निर्देशन, सब कुछ असाधारण था। मैं हर राम भक्त की तरह फिल्म (रामायण) का इंतजार कर रहा हूं।"
ओम राउत ने आगे कहा-
"जितनी भी फिल्में हम रामायण और प्रभु श्री राम पर बनाते हैं, मुझे लगता है कि हमें फिल्म का सपोर्ट करना चाहिए, चाहे जो बना रहा है। यह हमारे लिए जरूरी है। यह हमारे देश का महानतम इतिहास है, यह बहुत महत्वपूर्ण है। हमें इसे जितनी बार हो सके, उतनी बार बताना होगा और अधिक से अधिक लोगों को फिल्म देखनी चाहिए।"
क्यों विवादों में फंसी आदिपुरुष?
'आदिपुरुष' को लेकर काफी समय से बज बना हुआ था। 16 जून 2023 को जब ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो प्यार के साथ-साथ भर-भरकर आलोचना भी मिली। 'रामायण' पर बेस्ड 'आदिपुरुष' में टपोरी जैसी भाषा, बेकार वीएफएक्स और ओवरएक्टिंग दिखाए जाने से लोग काफी नाराज हुए। यहां तक कि कई लोग तो कहानी में फेरबदल का आरोप भी लगा रहे हैं।
रांझणा की शूटिंग के दौरान साउथ इंडियन धनुष को बनारस से हो गया था प्यार....
19 Jun, 2023 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आनंद एल राय की 2013 में आयी फिल्म रांझणा के देसी अंदाज ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था। सबसे ज्यादा साउथ स्टार धनुष की एक्टिंग ने लोगों को हैरान किया। फिल्म में उन्होंने कुंदन नाम के बनारस के रहने वाले पंडित का किरदार निभाया, जो एक मुस्लिम लड़की को अपना दिल दे बैठता है। धनुष ने अपनी शानदार एक्टिंग से इस किरदार में जान फूंक दी थी। तमिलनाडु के कल्चर में रचे-बसे धनुष का पहला प्यार डायरेक्शन है, लेकिन रांझणा के साथ उन्होंने अपनी अदाकारी का हुनर भी लोगों को दिखाया। 21 जून 2013 को रिलीज हुई रांझणा रिलीज के 10 साल पूरे करने जा रही है। आइए फिल्म से जुड़े कुछ अनसुने किस्से जानते हैं...
रांझणा के लिए धनुष नहीं थे तैयार
धनुष कोलकाता में अपने सुपरहिट गाने कोलावरी डी के प्रमोशन के लिए गए थे। इस बीच पहली बार डायरेक्टर आनंद एल राय ने उन्हें रांझणा के लिए कॉन्टैक्ट किया, लेकिन धनुष ने सीधा ना बोल दिया, क्योंकि उन्हें एक्टिंग नहीं करनी थी, वो डायरेक्शन में खुश थे। आनंद एल राय ने फिर धनुष से एक बार मिलने की रिक्वेस्ट की और सिर्फ 20 मिनट का वक्त मांगा। एक्टर मान गए और आनंद एल राय संग उनकी मीटिंग हुई। इस दौरान उन्होंने धनुष को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई, जिसके बाद धनुष इतने इम्प्रेस हुए कि वो रांझणा को ना नहीं बोल पाए और इसके साथ ही कुंदन के किरदार पर उनकी मुहर लग गई।
बनारस से हुआ धनुष को प्यार
रांझणा की शूटिंग के दौरान साउथ इंडियन धनुष को बनारस से प्यार हो गया, खासकर वहां के खाने से। आलू पूड़ी, मसाला चाय और बनारस की रबड़ी का धनुष को ऐसा चस्का लगा कि ये रोजाना उनके सुबह के नाश्ते में शामिल हो गया।
शुरुआत में सोनम को हुई झिझक
रांझणा में सोनम ने एक 15 साल की टीनएज लड़की का किरदार निभाया था। फिल्म के कई सीन्स में उन्हें स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर शूट करना था। शुरुआत में सोनम को झिझक हो रही थी, लेकिन जब उन्होंने भीड़ के बीच अपना पहला शॉट दिया तो उनके लिए हर किसी ने तालियां बजाई, जिसके बाद सोनम का कॉन्फिडेंस बढ़ गया।
आमिर खान ने एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए नहाना ही छोड़ दिया था....
19 Jun, 2023 12:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। वह अपनी हर फिल्म के लिए इतनी बारीकी से काम करते हैं, कि उसमें कमी निकाल पाना मुश्किल होता है। हम सब ने उनकी फिल्म दंगल और तारे जमीन पर देखी है, जिसमें उनकी परफेक्शन दिखाई देती है। ऐसे ही एक फिल्म है 'गुलाम' जो आज से 25 साल पहले रिलीज हुई थी। आमिर खान और रानी मुखर्जी के खूबसूरत अभिनय से सजी फिल्म गुलाम 19 जून, 1998 को रिलीज हुई थी। यह मूवी उस दौर की हिट फिल्मों में शामिल थी। फिल्म की सिल्वर जुबली पर हम आपको इससे जुड़ा एक रोचक तथ्य बताने जा रहे हैं, इसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा।
आमिर ने छोड़ दिया था नहाना
एक्टिंग के लिए अपने कलाकारों का खाना पीना छोड़ना तो सुना होगा। मगर आमिर खान ने गुलाम फिल्म के लिए नहाना ही छोड़ दिया था। दरअसल, यह सब उन्होंने एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए किया था।
इतने दिनों तक नहीं नहाए थे मिस्टर परफेक्शनिस्ट
अगर आपने गुलाम फिल्म देखी होगी, तो आपको याद होगा की फिल्म के अंतिम कुछ सीन्स में आमिर खान विलेन के हाथों पिट रहे हैं। कहां जाता है कि सीन शूट होने तक आमिर इस लुक को (चेहरे पर मारपीट के निशान) परफेक्ट बनाए रखना चाहते थे। यही वजह थी कि क्लाइमैक्स के सीन को परफेक्ट बनाने के लिए वह 10 से 12 दिनों तक नहीं नहाए थे।
झेलनी पड़ी थी परेशानी
ऐसा नहीं है कि अगर आमिर खान ने न नहाने का फैसला किया, तो उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्हें कुछ उलझनें हुईं, मगर इसके बावजूद वह अपने फैसले पर कायम रहे, और क्लाइमैक्स सीन को पूरा शूट किया।
किरण राव ने भी खोली थी पोल
आमिर खान को नहाना वैसे भी कुछ खास पसंद नहीं है। इस बात की पोल उनकी एक वाइफ किरण राव ने खोली थी। कॉफी विद करण के एक एपिसोड के दौरान जब किरण से पूछा गया कि आमिर के बारे में वह कुछ ऐसा बताएं, जो ज्यादा लोगों को नहीं पता हो, तो उन्होंने जवाब दिया कि आमिर को नहाना पसंद नहीं है।
आमिर खान वर्कफ्रंट
मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो आखिरी बार उन्हें 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी, और आमिर ने इसके बाद डेढ़ साल तक फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया। उनकी अगली फिल्म कैम्पियोन्स रीमेक बताई जा रही है।
करण देओल और द्रिशा अचार्या के रिसेप्शन में रणवीर और दीपिका ने साथ में की एंट्री....
19 Jun, 2023 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल की शादी पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड में चर्चा बटोर रही है। वेडिंग फंक्शन के बाद रविवार को न्यूली वेड कपल करण देओल और द्रिशा अचार्या के लिए वेडिंग रिसेप्शन पार्टी रखी गई। जहां, लगभग पूरा बी-टाउन पहुंचा। इनमें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नाम भी शामिल है। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार अनबन की खबरें आ रही थी। मीडिया में दोनों के सेपेरेशन की खबरें जोरो पर थी, लेकिन करण देओल और द्रिशा अचार्या के रिसेप्शन में दोनों ने साथ एंट्री कर इन सभी अफवाहों पर रोक लगा दी।
रणवीर के लुक ने खींचा ध्यान
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की बॉन्डिंग के अलावा एक और चीज ने लोगों का ध्यान खींचा और वो है एक्टर का लुक। दरअसल, रणवीर अक्सर अपने अतरंगी आउटफिट के लिए ट्रोल होते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया कि देखने वाले हैरान रह गए।
वायरल हुआ वीडियो
करण देओल और द्रिशा अचार्या के रिसेप्शन में रणवीर सिंह व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल आउफिट में पहुंचे और हैंडसम लग रहे थे। एक्टर का ये पार्टी परफेक्ट लुक जैसे ही मीडिया में सामने आया पहले तो नेटिजन्स हैरान हुए, लेकिन बाद में एक्टर की तारीफ की।
क्या बोले लोग ?
रणवीर सिंह के लुक पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने कहा, "रणवीर बहुत अच्छे लग रहे हैं। ये जितना क्रेजी लुक में नजर आता है उतना ही सिंपल लुक भी कर लेता है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "भाई के कपड़े पहली बार अच्छे लग रहे हैं।"
शाहिद-कृति की रोमांटिक फिल्म रिलीज डेट की घोषणा....
19 Jun, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कृति सेनन इन दिनों अपनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म की शुरुआत तो काफी अच्छी रही है। फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 214 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है और इंडिया में ये माइथोलॉजिकल फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इस फिल्म के बाद अब जल्द ही कृति सेनन की जोड़ी 'ब्लडी डैडी' एक्टर शाहिद कपूर संग पहली बार बड़े पर्दे पर फैंस को देखने मिलेगी। शाहिद-कृति स्टारर इस फिल्म का टाइटल तो अभी तक डिसाइड नहीं हुआ है, लेकिन मेकर्स ने इस रोमांटिक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
इस दिन रिलीज होगी शाहिद-कृति की रोमांटिक फिल्म
शाहिद कपूर ने लास्ट ओटीटी रिलीज फिल्म 'ब्लडी डैडी' से दर्शकों का खूब दिल जीता। फिल्म में उनके इंटेस लुक से लेकर उनके एक्शन तक ने हर किसी का दिल जीत लिया। साल 2003 में बतौर रोमांटिक स्टार अपना करियर शुरू करने वाले शाहिद कपूर एक बार फिर से पर्दे पर रोमांस करेंगे। उनकी और कृति सेनन स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा जियो स्टूडियोज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की। उन्होंने लिखा, "अपने कैलेंडर में इस नामुमकिन लव स्टोरी की डेट मार्क कर लिए, जोकि 7 दिसंबर 2023 है। कृति सेनन- शाहिद कपूर स्टारर ये फिल्म जियो स्टूडियोज दिनेश विजन संग मिलकर ला रहा है।
कृति सेनन के 'आदिपुरुष' के किरदार को मिली ऐसी प्रतिक्रिया
शाहिद कपूर और कृति सेनन इस अनटाइटल फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह कर रहे हैं। मैड्डॉक और जियो स्टूडियो के साथ मिलकर 'जरा हटके, जरा बचके' के निर्देशक लक्ष्मण उतेकर भी इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें शाहिद कपूर और कृति सेनन बाइक पर बैठकर रोमांटिक पोज देते हुए नजर आए थे। कृति सेनन ने फिल्म 'आदिपुरुष' में मां जानकी का किरदार निभाया था। फिल्म में उन्हें माता सीता के रूप में देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने अपनी निराशा व्यक्त की। उनके अलावा लंकेश के रूप में सैफ अली खान भी लोगों को कुछ खास रास नहीं आए।
कार्तिक ने बताया शादी का क्या है प्लान किया खुलासा, दुल्हन के इंतजार में हैं आर्यन....
18 Jun, 2023 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक हैं। उनके लुक्स, स्माइल और स्टाइल पर पूरा जमाना फिदा है। लड़कियां तो लड़कियां, लड़के भी उनकी स्टाइल को पसंद करते हैं। कार्तिक आर्यन को इंडस्ट्री में 10 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। इस दौरान कई एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जुड़ा, लेकिन रिलेशन पर उन्होंने कभी हामी नहीं भरी। उन्हें चाहने वाला हर फैन यह जानना चाहता है कि आखिर उनके दिल में कौन बसता है।
कार्तिक ने बताया शादी का क्या है प्लान
कार्तिक आर्यन इन दिनों म्यूजिकल लव स्टोरी 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म इसी महीने रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में कार्तिक ने अपने अंदाज में फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर सेशन रखा, जिसमें उन्होंने बातचीत के जरिये अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान कार्तिक ने अपनी लव लाइफ से लेकर शादी के क्या प्लान्स हैं, इस पर खुलकर बात की।
दुल्हन के इंतजार में हैं कार्तिक आर्यन
एक यूजर ने कार्तिक से पूछा, 'आप अरेंज मैरिज करेंगे या लव मैरिज? माला आंटी (कार्तिक की मां) के पास रिश्ते तो बहुत आते होंगे? इस पर एक्टर ने मजेदार हाजिरजवाबी दी। उन्होंने जवाब में लिखा, 'अ मैरिज अरेंज्ड बाय लव। रिश्ते तो बहुत आते हैं...डेली।' एक यूजर ने पूछा कि वह शादी कब करेंगे। इस पर एक्टर ने जवाब दिया, 'घोड़ी, वेन्यू, मेन्यू, सब रेडी है, पर दुल्हन तो मिल जाए।' कार्तिक का ये जवाब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
कार्तिक को प्यार में मिला है धोखा?
शादी के सवाल-जवाब के बीच एक यूजर ने कार्तिक से उनकी लव लाइफ पर भी क्वेश्चन किया। इस पर उन्होंने जो जवाब दिया, वह वायरल हो रहा है। दरअसल, सेशन में एक फैन ने पूछा, 'क्या आपने अपना सच्चा प्यार खोज लिया?' इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने लिखा, 'मुझे लगा था मैंने सच्चा प्यार खोज लिया है, लेकिन मैं प्यार के मामले में लकी नहीं हूं।'
यूजर्स ने पूछे ये सवाल भी
शादी और प्यार के सवालों के अलावा कार्तिक के पास और कई तरह के सवाल आए। एक फैन ने उनसे अच्छा डांस करने का सीक्रेट पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह उनका गॉड गिफ्टेड टैलेंट है। इसी के साथ उनके तेलुगू मूवी करने से जुड़ा भी एक सवाल आया। एक यूजर ने पूछा, 'क्या आपको तेलुगू मूवी पसंद है? या आपकी भी ऐसी सोच है कि साउथ ऑडियंस को बॉलीवुड मूवी में दिलचस्पी नहीं है।' इस सवाल के जवाब में कार्तिक ने कहा कि सिनेमा का कोई बैरियर नहीं होता। उन्हें देश के हर कोने से प्यार मिलता है।
कब रिलीज हो रही 'सत्यप्रेम की कथा'?
कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की जोड़ी से सजी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की रिलीज डेट 29 जून है। फिल्म में सुप्रिया पाठक, गजराज राव, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया भी नजर आएंगे।
करण देओल और द्रिशा शादी के बंधन में बंध गए, लाल जोड़े में खूबसूरत लगीं दुल्हनिया....
18 Jun, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल आखिरकार अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं। करण और द्रिशा की शादी के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
करण-द्रिशा की हो गई शादी
बी-टाउन की सबसे चर्चित शादियों में करण और द्रिशा की वेडिंग भी शुमार है। काफी समय से करण की शादी की तैयारियां हो रही थीं। तीन दिनों तक चले वेडिंग फंक्शन के वीडियोज और तस्वीरों ने भी इंटरनेट पर धूम मचा दी थी। आज दोनों शादी के बंधन में भी बंध गए हैं। उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं।
लाल जोड़े में खूबसूरत लगीं द्रिशा
वेडिंग फोटोज में करण और द्रिशा को फूलों से सजे मंडप पर बैठकर शादी की रस्में पूरी करते हुए देखा जा सकता है। लाल जोड़े में प्रोड्यूसर बिमल रॉय की पोती द्रिशा आचार्य बहुत खूबसूरत लग रही थीं। द्रिशा ने प्लंजिंग नेकलाइन के साथ सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना, जिसे उन्होंने दो दुपट्टे से स्टाइल किया है। उन्होंने एक दुपट्टा अपने साइड में लिया और दूसरा सिर पर रखा है। द्रिशा ने अपने लुक को चोकर, झुमके, मांग टीका, सोने के कड़े और लाल चूड़ियों से कम्प्लीट किया। मिनिमल मेकअप में द्रिशा बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं, करण ऑफ व्हाइट आउटफिट में अपनी लेडी लव के साथ जंच रहे हैं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
असीस और गोल्डी की वेडिंग फोटोज आईं सामने, सोनाक्षी सिन्हा ने कहा- 'ब्लॉकबस्टर जोड़ी'....
18 Jun, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर असीस कौर अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत कर चुकी हैं। शनिवार को सिंगर ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और कंपोजर गोल्डी सोहेल के साथ शादी रचाई है। सिंगर ने अपने न्यूली हसबैंड गोल्डी के साथ अपनी शादी की तस्वीरें पोस्ट कर फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर की है।
असीस और गोल्डी की वेडिंग फोटोज आईं सामने
असीर कौर और गोल्डी सोहेल ने आनंद-कारज रीति-रिवाज से शादी की और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर किया है। कपल ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "वाहेगुरु तेरा शुकर है।" वेडिंग फोटोज में कपल को एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए देखा जा सकता है। एक तस्वीर में असीर शर्माते हुए नजर आ रही हैं।
पेस्टल लुक में बेहद सुंदर लगीं असीस
बात करें कपल के वेडिंग लुक की तो दोनों पेस्टल लुक में जंच रहे थे। असीर कौर ने पेस्टल पिंक कलर का सलवार-सूट पहना था और दुपट्टे से अपना सिर ढका था। डायमंड ज्वेलरी और न्यूड मेकअप में दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, गोल्डी ने व्हाइट शेरवानी पहनी थी और गुलाबी पगड़ी से अपनी लेडी लव को ट्विन किया था।
सेलेब्स ने दीं असीस-गोल्डी को शादी की बधाई
असीर और गोल्डी की शादी की तस्वीरें सामने आते ही लोग उन्हें बधाइयां देने लगे। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी कपल को गुड विशेज दीं। सोनाक्षी सिन्हा ने कमेंट में लिखा, "ओह माय गॉड, बधाई हो असीस और गोल्डी। हिना खान ने कहा, "बधाई हो असीस। आपके लिए बहुत खुश हूं।" इसके अलावा गौहर खान से लेकर ध्वनि भानुशाली तक सेलिब्रिटीज ने कपल को शादी की बधाइयां दीं।
असीस कौर ने कैसे शुरू किया था करियर?
खिलौनों से खेलने की उम्र में असीस कौर ने हाथ में माइक पकड़ा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर ने महज 5 साल की उम्र में गुरबानी गाना शुरू किया था। फिर वह 'आवाज पंजाब दी' और 'इंडियन आइडल' जैसे सिंगिंग रियलिटी शो में नजर आईं। असीस कौर ने अपने करियर में कई गाने गाए, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी 'शेरशाह' के गाने 'रातां लम्बियां' से मिली है।