मनोरंजन (ऑर्काइव)
करण जौहर ने शाहरुख खान संग काम करने से इनकार...
6 Jul, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुखखान और करण जौहर के बीच की स्पेशल बॉन्डिंग जग जाहिर है। शाहरुख और करण ना सिर्फ अच्छे दोस्त हैं बल्कि इन दोनों ने मिलकर काफी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी दी हैं। अब कुछ ऐसा हुई जिसे पढ़कर आपको अपनी आंखों पर भरोसा नहीं होगा। वो ये कि करण जौहर ने पहली बार शाहरुख खान के साथ फिल्म करने से मना कर दिया है।
2 साल से अधिक के अंतराल के बाद, करण मल्टी-स्टारर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ वापसी कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशक को अपनी फिल्मों में अपने फैंस को हमेशा ही कुछ सरप्राइज देने की आदत है। चाहे वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर में काजोल हो या ऐ दिल है मुश्किल में आलिया हो।
ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि शाहरुख ' रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में एक कैमियो करेंगे, जैसा कि उन्होंने ऐ दिल है मुश्किल के लिए किया था। बताया गया कि शाहरुख ने खुद इस प्रोजेक्ट पर काम करने की उत्सुकता जाहिर की थी। लेकिन करण ने एक इंस्टाग्राम लाइव के दौरान फिल्म में कैमियो करने की रिपोर्ट्स पर विराम लगा दिया। उन्होंने कहा, ''नहीं, वह (फिल्म में) नहीं हैं लेकिन उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है। वह मेरे लिए परिवार हैं और वह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की पहली यूनिट बनाने वाले पहले व्यक्ति थे।''
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख के इस प्रोजेक्ट में नजर न आने का कारण यह है कि वह कहानी में फिट नहीं बैठते। एक सूत्र ने पोर्टल को बताया, ''करण जौहर नहीं चाहते थे कि शाह रुख सिर्फ दिखावे के लिए आएं। उनकी एंट्री के लिए कहानी में कुछ प्लॉट होना चाहिए। लेकिन इस बार, वह कहानी में कहीं भी फिट नहीं बैठे।
जब यह सुझाव दिया गया कि अभिनेता गाने का हिस्सा हो सकते थे, तो अंदरूनी सूत्र ने आगे कहा, “यहां तक कि वह विकल्प भी सही नहीं लगा। शाहरुख को इस कहानी में शामिल करने के लिए मजबूर करना करण को ठीक नहीं लगा। अपने अब तक के करियर के दौरान शाहरुख ने दोस्तों के लिए लगभग 30-35 गेस्ट अपीयरेंस दिए हैं।
करण कभी भी शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी से अपनी नजदीकियों का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहते। ग्रेपवाइन ने यह भी दावा किया कि, “(शाहरुख ) ने करण को याद दिलाया कि वह करण के लिए लकी चार्म हैं। लेकिन करण ने शाहरुख को याद दिलाया कि वह नहीं चाहते थे कि शाहरुख रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आएं और जल्दी से गायब हो जाएं।
दूसरे हाफ में खत्म हो सकता है इन 9 वेब सीरीज के अगले सीजनों का इंतजार...
6 Jul, 2023 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। ओटीटी स्पेस में कई वेब सीरीज ऐसी हैं, जिनके अगले सीजंस का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इनके पिछले सीजन खूब लोकप्रिय हुए और अब आगे की कहानी देखने की बेकरारी है। ऐसी ही कुछ सीरीज के बारे में हम यहां बता रहे हैं कि उनके अगले सीजंस पर क्या अपडेट हैं।
मेड इन हेवन 2
प्राइम वीडियो की सीरीज मेड इन हेवन का दूसरा सीजन आने वाला है और सेकंड हाफ में इसका इंतजार खत्म हो सकता है। गुरुवार को प्राइम वीडियो ने इसकी घोषणा कर दी। एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी निर्मित सीरीज दो वेडिंग प्लानर करण और तारा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में शोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि केकलां, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी और जिम सरभ अहम किरदारों में हैं।
स्कैम 2003
स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी, हंसल मेहता की सेलिब्रेटेड सीरीज स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी का सीधा सीक्वल तो नहीं है, मगर स्कैम सीरीज की अगली कड़ी जरूर है। जैसा कि इसको लेकर जागरण डॉट कॉम ने जानकारी दी थी कि फर्स्ट हाफ में रिलीज डेट घोषित कर दी जाएगी, स्कैम 2003 की रिलीज डेट 19 जून को बता दी गयी, जिसके मुताबिक स्टाम्प घोटाले पर बनी सीरीज 2 सितम्बर को सोनी-लिव पर आ रही है।
आर्या सीजन 3
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज आर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग जून में पूरी हो चुकी है। साल के तीसरे क्वार्टर में इसकी रिलीज डेट घोषित की जा सकती है, यानी इसके इंतजार का काउंटडाउन भी स्टार्ट हो चुका है। सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आने की वजह से आर्या 3 की शूटिंग प्रभावित हुई थी।
यह काली काली आंखें सीजन 2
नेटफ्लिक्स की इस रोमांटिक थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन का एलान पहला सीजन आने के कुछ वक्त बाद ही कर दिया गया था। ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी और सौरभ शुक्ला ने सीरीज में प्रमुख किरदार निभाये हैं। इसकी शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू होने की ताहिर ने साझा की थी।
मिर्जापुर सीजन 3
दिसम्बर में प्राइम वीडियो ने एक बीटीएस वीडियो शेयर करके जानकारी दी थी कि शूटिंग पूरी हो चुकी है, अगले साल मिलते हैं। ऐसे में 2023 के इस हाफ में मिर्जापुर 3 के लिए इंतजार खत्म हो सकता है। तीसरे सीजन में अली फजल, पंकज त्रिपाठी और श्वेता त्रिपाठी शर्मा के अलावा विजय वर्मा भी अपने खास किरदार में नजर आने वाले हैं।
पाताललोक सीजन 2
प्राइम वीडियो के इस बेहद सफल शो के दूसरे सीजन का इंतजार इस साल के अंत तक खत्म हो सकता है, क्योंकि अप्रैल में खबरें आयी थीं कि जयदीप अहलावत ने दिल्ली और नोएडा में एक महीने लम्बा शेड्यूल पूरा कर लिया है। इस शो ने जयदीप अहलावत को शो ने स्टार बना दिया था।
द फैमिली मैन सीजन 3
प्राइम वीडियो के इस मोस्ट अवेटेड सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार लम्बा हो सकता है। कुछ वक्त पहले मनोज बाजपेयी ने जानकारी दी थी कि शो अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। इससे लगता है कि द फैमिली मैन सीजन 3 की रिलीज डेट 2024 में ही आ पाएगी।
पंचायत सीजन 3
शो में फुलेरा की प्रधान का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने मई में सेट से एक वीडियो साझा करके जानकारी दी थी कि वो शो की शूटिंग कर रही हैं। तीसरे हाफ में इस शो की रिलीज डेट घोषित हो सकती है। शो में रघुबीर यादव और जीतेंद्र कुमार मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।
आश्रम सीजन 4
एमएक्स प्लेयर की इस लोकप्रिय सीरीज के चौथे सीजन की रिलीज डेट सेकंड हाफ में घोषित हो सकती है। इसके तीसरे सीजन के साथ ही चौथे सीजन का टीजर भी जारी कर दिया गया था। सीरीज में बॉबी देओल लीड रोल में हैं। त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार सीरीज में अहम किरदारों में नजर आते हैं। यह एक ढोंगी बाबा के अपराधों पर आधारित क्राइम सीरीज है।
केजीएफ 2 की क्रॉसओवर है प्रभास की फिल्म सालार....
6 Jul, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रभास की आगामी फिल्म 'सालार' के टीजर ने आते ही यूट्यूब पर धमाका मचा दिया है। सुबह सवा पांच बजे मेकर्स ने प्रभास और श्रुति हासन स्टारर 'सालार' का टीजर रिलीज किया था। कुछ ही घंटों में इस फिल्म के टीजर को 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
इस फिल्म के निर्देशन की कमान प्रशांत नील ने संभाली है, जो इससे पहले कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ 2' का निर्देशन कर चुके हैं। प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सालार' के टीजर को देखने के बाद कई फैंस को लग रहा है कि ये केजीएफ 2 का क्रॉसओवर है।
क्या सच में केजीएफ 2 की क्रॉसओवर है 'सालार'
6 जुलाई गुरुवार को जैसे ही प्रभास और श्रुति हासन स्टारर फिल्म 'सालार' का टीजर आउट हुआ, वैसे ही सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने ये कयास लगाने शुरू कर दिए कि ये फिल्म कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश की फिल्म 'सालार' का क्रॉसओवर है।
एक फैन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दो तस्वीरें शेयर की, पहली फोटो यश की फिल्म केजीएफ 2 के एक सीन से है और दूसरी फोटो प्रभास के सालार के टीजर की है। दोनों ही फोटोज में एक जैसी लोकेशन देखकर फैंस इस बात का अंदाजा लगा रहे हैं कि ये इन दोनों फिल्मों का कनेक्शन आपस में जुड़ा हुआ है।
एक यूजर ने लिखा, "पहली फोटो केजीएफ चैप्टर 2 की है और दूसरी फोटो सालार के टीजर की है। सालार पक्का केजीएफ का क्रॉसओवर है"।
28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी सालार
प्रभास की लास्ट रिलीज 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। हालांकि, प्रभास की आगामी फिल्म 'सालार' के टीजर को जिस तरह से दर्शकों का रिस्पांस मिल रहा है, उसे देखकर ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि ये फिल्म प्रभास के फेवर में काम करेगी।
होम्ब्ले फिल्म्स प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में प्रभास और श्रुति के अलावा पृथ्वीराज सुकुमार और जगपति बाबू मुख्य अहम भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। हिंदी और तेलुगु के अलावा फिल्म कन्नड़, तमिल और मलयालम में भी रिलीज होगी। प्रभास की एक्शन थ्रिलर फिल्म 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
सत्यप्रेम की कथा में 'पसूरी' रीमेक पर डांसर शीमा करमानी ने किया रिएक्ट...
6 Jul, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। सत्यप्रेम की कथा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर रही है। फिल्म रिलीज के कुछ दिनों में ही करोड़ों कमा चुकी है। सत्यप्रेम की कथा पिछले काफी समय से खबरों में बनी हुई है। इनमें सबसे ज्यादा हाइलाइट फिल्म के रीमेक सॉन्ग पसूरी नु को मिली।
हालांकि, इस गाने को तारीफ से ज्यादा ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। अब ओरिजिनल गाने पसूरी की डांसर शीमा करमानी ने गाने के रीमेक पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें गानों के रीमेक का कल्चर ही पसंद नहीं है। शीमा ने सवाल भी पूछा कि जो चीज पहले बन चुकी है और अच्छी है तो उसे फिर से बनाने की क्या जरूरत है।
क्या बोलीं शीमा करमानी
शीमा करमानी ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, "मुझे रीमेक कल्चर ज्यादा पसंद नहीं है। हालांकि एक तरह से देखा जाए तो इसका फायदा यह है कि युवा भी पुराने आइकॉनिक गाने सुन रहे हैं। यह अच्छी बात है। निजी तौर पर मैं इसके खिलाफ हूं।"
कौन हैं शीमा करमानी
शीमा करमानी पाकिस्तानी की एक पॉपुलर डांसर और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्होंने भरतनाट्यम समेत कई डांस फॉर्म में पारंगत हासिल है। वो तहरीक-ए-निस्वान कल्चर एक्शन ग्रुप की संस्थापक हैं। शामी महिलाओं के अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए भी जानी जाती हैं।
किसने गाया रीमेक
पसूरी के रीमेक की बात करें तो इसे टी- सीरीज ने गाने को तैयार किया है। वहीं, अरिजीत सिंह और तुलसी कुमार ने गाने को अपनी आवाज दी है। ओरिजिनल पसूरी को अली सेठी और शे गिल ने गाया है, जिसे पाकिस्तान के कोक स्टूडियो ने तैयार किया था।
गूगल मोस्ट प्लेयड सॉन्ग
पसूरी साल 2022 का ब्लॉकबस्टर सॉन्ग है। गाने को इतने ज्यादा व्यूज मिले थे कि गूगल ने इसे अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा सुने गए गानों की लिस्ट में नंबर वन पोजीशन दी थी। यहां तक कि मोस्ट पॉपुलर कोरियन बैंड के-पॉप भी पसूरी के बाद था।
फिल्म D50 के पोस्टर में सुपरस्टार का दिखा सबसे अलग अवतार...
6 Jul, 2023 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। 'रांझणा' सहित कई सुपरहिट फिल्में देने वाले साउथ स्टार धनुष की गिनती पैन इंडिया स्टार्स में होती है। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह सिर्फ एक अच्छे अभिनेता नहीं हैं, बल्कि बेहतरीन डायरेक्टर भी हैं।
कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म D50 की घोषणा की थी। अब हाल ही में सन पिक्चर्स ने फिल्म से धनुष का पहला पोस्टर रिलीज करते हुए बताया कि एक्टर की आगामी मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस पोस्टर में धनुष अब तक के सबसे अलग लुक में नजर आ रही हैं।
D50 से धनुष का पहला पोस्टर आया सामने
धनुष अपने फैंस को इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, फिर चाहे उन्हें अपने लुक से ही क्यों न एक्सपेरिमेंट करना पड़े। हाल ही में मेकर्स ने धनुष की फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया, जिसमें एक्टर क्लीन शेव हेड के साथ नजर आ रहे हैं।
इस पोस्टर में धनुष का चेहरा तो नहीं दिख रहा है, लेकिन उनकी बैक बॉडी को देखकर ये साफ जाहिर है कि उन्होंने अपनी फिल्म के लिए काफी मेहनत की है। इस पोस्टर में बैकग्राउंड में फैक्ट्री दिखाई गई हैं, जिसमें आसमान तक लाल रंग के निशान हैं"। इस पोस्टर को शेयर करते हुए धनुष ने कैप्शन में लिखा, "शूट शुरू हो चुका है, ओम नमः शिवाय"।
धनुष संभालेंगे D50 में निर्देशक की कुर्सी
धनुष इस फिल्म में सिर्फ अभिनय ही नहीं कर रहे हैं, बल्कि वह फिल्म में निर्देशन की कुर्सी भी संभालते हुए नजर आएंगे। इस पोस्टर के साथ ही धनुष ने बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। आपको बता दें कि इससे पहले धनुष सोमवार को सुबह अपने दोनों बेटों यात्रा और लिंगा और अपने माता-पिता के साथ तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थें।
एक्टर को क्लीन शेव हेड और गले में रुद्राक्ष की माला पहने देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे। D50 के अलावा धनुष आनंद एल राय की फिल्म 'तेरे इश्क में' नजर आएंगे, जिसका टीजर ऑडियंस के सामने आ चुका है।
प्रियंका चोपड़ा के बयान ने मचाया बवाल....
5 Jul, 2023 01:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का डंका बजाया है। प्रियंका फिलहाल बॉलीवुड को छोड़ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। हाल ही में वह अमेजन प्राइम की वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आई थीं। इस सीरीज में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जाता है। प्रोफेशनल लाइफ के साथ वह प्रियंका अपने बयानों को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। इसी बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्होंने इंडियन सिनेमा के बारे में कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
आखिर ऐसा क्या बोला था प्रियंका ने...
दरअसल, प्रियंका चोपड़ा का वायरल हो रहा वीडियो साल 2016 के एमी अवॉर्ड्स का है। इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि अवॉर्ड शो के दौरान एंकर उनसे इंडियन सिनेमा के बारे में कुछ सवाल करती हैं। एंकर ने प्रियंका से इंडियन फिल्मों के कुछ डांस मूव्स दिखाने के लिए कहा। इस पर प्रियंका कहती हैं- 'इंडियन फिल्मों में हिप्स और बूब्स पर फोकस होता है।' बस फिर क्या था एक्ट्रेस इसके बाद डांस मूव्स करके दिखाती हैं और एंकर इन्हीं शब्दों को बार-बाद दोहराती दिख रही है।
सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा का ये वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। वहीं, इंडियन सिनेमा के लिए इस तरह से अपशब्द बोलने की वजह से उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, 'हां वही सिनेमा, जहां तुम भी यही सब करती थीं और लोगों के आगे पीछे घूमती थीं।' एक ने लिखा, '2-4 हॉलीवुड फिल्में क्या कर लीं, भूल ही गई कि कौन हैं, कहां से आई हैं।' एक और ने लिखा, 'इंडियन सिनेमा को इसे बैन कर देना चाहिए, फिर समझ आएगा।' एक लिखता है, 'अच्छा है चल गई।' ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं। ज्यादातर लोगों को प्रियंका का ये बयान रास नहीं आ रहा है।
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की बवाल का टीजर आउट....
5 Jul, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म बवाल काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। हाल ही फिल्म के थिएटर्स की बजाय ओटीटी पर रिलीज करने का एलान किया गया। वहीं, अब फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की बवाल साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म है। फिल्म को लेकर दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है। वहीं, अब टीजर ने फिल्म की कहानी की कुछ परतें खोल दी है।
लव स्टोरी के बीच सस्पेंस
बवाल का टीजर उम्मीद से ज्यादा बेहतर लग रहा है। टीजर में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी दिखाई गई है। एक- दूसरे को डेट करने की बीच दोनों अलग हो जाते हैं। टीजर में सबसे ज्यादा ध्यान इसका आखिरी सीन खींच रहा है और यही बवाल का सबसे बड़ा सस्पेंस भी है, रोंगटे खड़े करता है।
कई लोकेशन्स पर शूट हुई फिल्म
बवाल की शूटिंग बीते साल पूरी हो चुकी है। फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई है। भारत के अलावा फिल्म को पेरिस, एम्सटर्डम, और पोलैंड जैसे खूबसूरत देशों में भी शूट किया गया है। बवाल में खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए स्टंट डायरेक्टर और स्टंटमैन को खास तौर पर जर्मनी से हायर किया गया।
कृति सेनन की पहली फिल्म में होंगी काजोल, अनाउंस किया पहली फिल्म का टाइटल....
5 Jul, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अदाकारा कृति सेनन एक लंबे समय से फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जहां बुरा हाल हो गया, तो वहीं फिल्म पर कंट्रोवर्सी लगातार बनी रही। कृति सेनन ने 'आदिपुरुष' में 'जानकी' का किरदार निभाया था। कृति सेनन को इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो चुके हैं। हीरोपंती से बतौर अभिनेत्री अपना करियर शुरू करने वालीं कृति सेनन अब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी नई पारी खेलने की पक्की तैयारी कर चुकी हैं। वह बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने निर्माता के तौर पर स्टारकास्ट के साथ अपनी पहली फिल्म की घोषणा की है।
कृति सेनन की पहली फिल्म में होंगी काजोल
पिछले काफी समय से ये खबर आ रही थी कि कृति सेनन बतौर प्रोड्यूसर अपना लक आजमाने जा रही हैं। कुछ घंटों पहले कृति सेनन ने वीडियो के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाय फिल्म की घोषणा की थी। जिसके बाद इंडस्ट्री से उन्हें सितारों से बधाई मिली थी। अब हाल ही में कृति सेनन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी फिल्म के टाइटल की घोषणा करते हुए बताया कि वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना डेब्यू कर रही हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी पहली ही फिल्म में काजोल को कास्ट करने पर अपनी खुशी भी व्यक्त की।
डिसाइड हुआ कृति सेनन की नेटफ्लिक्स की फिल्म का टाइटल
कृति सेनन ने काजोल संग एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं 'दो पत्ती' की घोषणा करके बहुत खुश हूं। तीन बहुत ही स्ट्रांग, प्रेरणादायक और टैलेंटेड महिलाओं के साथ काम कर रही हूं। मोनिका, इस कहानी को कहने के लिए नेटफ्लिक्स से अच्छा प्लेटफॉर्म कोई और हो ही नहीं सकता था। काजोल मैम के साथ आठ साल के बाद एक बार फिर से काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं"। कनिका मैंने तुम्हारे लेख को हमेशा पसंद किया है और तुम्हारे साथ अपनी पहली फिल्म को-प्रोड्यूस करने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं। उफ्फ्फ, ये पहली बहुत स्पेशल है। ये एक मजेदार सफर होने वाला है। ब्लू बटरफ्लाय की पहली फिल्म"। आपको बता दें कि कृति सेनन और काजोल इससे पहले रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' में साथ काम कर चुके हैं।
आम्रपाली को छोड़ इस एक्ट्रेस के प्यार में डूबे निरहुआ, प्रेमिका को मनाने के लिए किये लाख जतन....
5 Jul, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कलाकंद' को लेकर लगातार खबरों में छाए हुए हैं। 'कलाकंद' से हर दिन नई अपडेट्स सामने आ रही है। अब तक दिनेश और आम्रपाली की इस फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं। वहीं, आज इसका एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में निरहुआ के साथ आम्रपाली नहीं, बल्कि रचना यादव रोमांस करती दिख रही हैं। इस गाने का टाइटल 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' है। रिलीज होते ही ये गाना सोशल मीडिया पर छा गया है।
आम्रपाली को छोड़ इस एक्ट्रेस के प्यार में डूबे निरहुआ
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी भोजपुरी फिल्म 'कलाकंद' का नया गाना 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' रिलीज किया गया है। इस गाने को निरहुआ और रचना यादव पर फिल्माया गया है। इस गाने में निरहुआ अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए जातन करते हुए नजर आ रहा है। वहीं, प्रेमिका उससे बात करने को भी तैयार नहीं हो रही। कुछ ऐसी ही खट्टी मीठी नोकझोंक से भरपूर है 'कलाकंद' का ये नया गाना। ये गाना रिलीज होते ही दर्शकों को अपनी ओर खींच रहा है। इस रोमांटिक ट्रैक 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इस गाने को ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और सिंगर विजय चौहान ने साथ मिलकर गया है वही इसको यादव राज ने लिखा है इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है।
कुछ ऐसे हैं गाने के बोल
'कलाकंद' के नए गाने 'तोहसे बात ना करब नहीं भेट करब हो' की बात करें तो इसमें रचना अपने प्रेमी निरहुआ से कहती हैं, 'तोहसे बात न करब न ही भेंट करब हम...अब तोहरा नही हम कभी वेट करब हम... इस पर निरहुआ जवाब देते हुए कहते है कितनिको बुझात नाहिखे हमरा के गोरी काबू चहबू...जब चार दिन की जिंदगी में रानी हो तीन दिन नाराज राहबू...।' गाने का लोकेशन बेहद ही सुंदर है। वहीं, मॉर्डन अवतार में रचना काफी हॉट दिख रही हैं।
फिल्म में ये लोग निभा रहे हैं अहम भूमिका
वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी के बैनर तले बनी 'कलाकंद’ के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह-निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं। वहीं, 'कलाकंद' की कहानीकार और निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्म का दिल को छू लेने वाला संगीत आर्य शर्मा ने तैयार किया हैं। इसके डीओपी माही शेरला हैं। फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है। फिल्म में दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे के साथ नीलम गिरी, सुशील सिंह, संजय पांडेय, रीना रानी, संजीव मिश्रा, रचना यादव, अखिलेश शुक्ला, सुन्नी शर्मा और संतोष पहलवान मुख्य भूमिका में हैं। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई हैं।
पायलट के रूप में आएगी नजर, कंगना की 'तेजस' इस साल 20 अक्टूबर को होगी रिलीज....
5 Jul, 2023 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2023 कंगना रनोट के लिए काम के लिहाज से काफी बिजी नजर आ रहा है। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की सक्सेस पार्टी को इंजॉय किया। इस फिल्म को मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। इस बीच एक्ट्रेस ने दो और फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा की। मगर यह लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती। कंगना रनोट की एक और अपकमिंग फिल्म 'तेजस' की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। एक्ट्रेस ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी अपटेड शेयर की। कंगना ने फिल्म से अपना लुक जारी किया। साथ ही यह भी बताया कि मूवी कब रिलीज हो रही है।
वायुसेना का पायलट बने नजर आएंगी कंगना रनोट
कंगना की 'तेजस' इस साल 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। कंगना ने ट्विटर पर फिल्म से अपनी कुछ तस्वीर शेयर की। इन तस्वीरों में वह वायुसेना के पायलट के रूप में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा, वायुसेना के बहादुर पायलट के सम्मान में। फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रॉनी स्क्रूवाला की तेजस की कहानी एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जर्नी को दिखाती है।' बता दें कि रॉनी स्क्रूवाला फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। जबकि, सर्वेश मेवाड़ा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। फिल्म की स्टार कास्ट में वरुण मित्रा और अंशुल चौहान के होने की भी चर्चा है।
कंगना रनोट वर्कफ्रंट
'तेजस' के अलावा कंगना रनोट की इस साल दो और फिल्में रिलीज की कतार में हैं। सितंबर में एक्ट्रेस की 'चंद्रमुखी 2' और नवंबर में 'इमरजेंसी' रिलीज होगी। 'चंद्रमुखी 2' पैन इंडिया फिल्म होगी, जिसे हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। यानी कि सितंबर, अक्टूबर और नवंबर, इन तीन महीनों के लिए कंगना ने अपनी फिल्म के स्लॉट बुक कर लिए हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस एक और प्रोजेक्ट पर काम करेंगी। चार बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी जा चुकीं कंगना रनौत जाने-माने फिल्मकार संदीप सिंह के साथ एक बड़े बजट की फिल्म पर काम करेंगी।
10 साल बाद आमिर खान-राजकुमार हिरानी की दिखेगी जोड़ी एक बायोपिक में आएगी नजर....
5 Jul, 2023 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी जब भी साथ आई है, उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है। आमिर-राजकुमार हिरानी की जोड़ी 3 इडियट्स और पीके जैसी फिल्मों में साथ आ चुकी है। उनकी फिल्मों ने सिर्फ ऑडियंस का दिल ही नहीं जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के रिकॉर्ड बनाए। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार हिरानी और आमिर खान एक बार फिर से स्क्रीन पर हल्ला बोलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। 9 साल के बाद दोनों एक बार फिर से साथ आ रहे हैं।
10 साल बाद आमिर खान-राजकुमार हिरानी की दिखेगी जोड़ी
राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी एक बायोपिक में नजर आने वाली है। पिंकविला में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो राजकुमार हिरानी के एक करीबी सूत्र ने बताया कि राजकुमार हिरानी आमिर खान को कहानी सुना चुके है। उन्होंने कहा, "ये सब जानते हैं कि आमिर खान और राजकुमार हिरानी एक-दूसरे के कितने करीब हैं और दोनों काफी समय से एक-दूसरे के साथ फिर से कोलाब्रेशन करना चाहते है। वह बीते सालों में एक-दूसरे के साथ कई कहानियां डिस्कस कर चुके हैं और ऐसा लग रहा है कि दोनों को फाइनली वैसा सब्जेक्ट मिल गया है, जो दोनों को पसंद आया है। ये एक बायोपिक है और इसकी कहानी सुनते ही आमिर खान काफी एक्साइटेड हो गए थे"।
शाह रुख की डंकी के बाद राजकुमार हिरानी करेंगे फिल्म पर काम
राजकुमार हिरानी जल्द ही शाह रुख खान के साथ 'डंकी' लेकर आ रहे हैं और इन दिनों वह उस फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शाह रुख खान की फिल्म रिलीज के बाद राजकुमार हिरानी आमिर खान की फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट, प्री-प्रोडक्शन और दूसरे अन्य कामों को करेंगे। आपको बता दें कि कई सालों के बाद दोबारा काम करने को लेकर आमिर खान और निर्देशक की तरफ से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि आमिर खान की लास्ट दो फिल्में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी। अब देखना है कि क्या राजकुमार हिरानी आमिर के करियर को ट्रैक पर ला पाएंगे।
अरिजीत के लाइव काॅन्सर्ट में लड़की ने किया ब्वाॅयफ्रेंड को प्रपोज....
4 Jul, 2023 05:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाॅलीवुड मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह की आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है। यही वजह है कि उनके गाने रिलीज होती ही वायरल हो जाते हैं। अब तक के सिंगिंग करियर में अरिजीत ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। वहीं, फैंस को भी अरिजीत के नए गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इसी बीच अरिजीत के काॅन्सर्ट शो के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
अरिजीत के लाइव काॅन्सर्ट में लड़की ने किया ब्वाॅयफ्रेंड को प्रपोज
अरिजीत सिंह का वायरल हो रहा वीडियो उनके एक लाइव काॅन्सर्ट शो के दौरान का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरिजीत अपने फैंस के सामने बड़े ही मजे से रोमांटिक गाने गा रहे थे कि तभी हजारों की भीड़ में एक लड़की ने कुछ ऐसा किया, जिसने लोगों के साथ अरिजीत का ध्यान भी अपनी ओर खींचा। दरअसल, एक लड़की ने अचानक ही काॅन्सर्ट के बीच माइक पर अपने ब्वाॅयफ्रेंड को प्रपोज कर दिया। यही नहीं, अपने प्यार का इजहार करते ही दोनों ने लिप लॉक किया।
ऐसा था अरिजीत का रिएक्शन
लड़की की इस हरकत पर अरिजीत सिंह का रिएक्शन देखने लायक था। जब उस लड़की ने ब्वाॅयफ्रेंड को प्रपोज किया उस दौरान अरिजीत ने रोमांटिक साॅन्ग को गाना जारी रखा। उनके इस गाने ने इस पूरे माहौल को और भी रोमांटिक बना दिया। इस पल की खुशी अरिजीत के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं। अब तक इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है। वहीं, अरिजीत की मुस्कान पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं।
दोस्तों के साथ गोवा में चिल कर रहीं सारा, उड़ चुकी हैं अफेयर की अफवाह....
4 Jul, 2023 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारा अली खान आज बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। उन्होंने कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इन दिनों वह अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस के बाद गोवा में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने गोवा से जेहान हांडा के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।
दोस्तों के साथ गोवा में चिल कर रहीं सारा
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह कुछ दिनों से गोवा में चिल कर रही हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरों से बना एक कोलाज शेयर किया है। इस दौरान वह जेहान हांडा के साथ पोज देती हुई नजर आईं।
जेहान हांडा के साथ सारा की खूबसूरत फोटोज
एक फोटो में सारा, जेहान की बाहों में हाथ डाले पोज दे रही हैं। बाकी की दोनों फोटोज में सारा और जेहान ने स्टाइलिश पोज दिया। जेहान जहां नियॉन कलर की टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रहे हैं, वहीं ग्रीन शॉर्ट्स, मैचिंग ब्रालेट और व्हाइट क्रॉप टॉप में सारा स्टाइलिश लग रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, "गोवा को हरा-भरा बनाएं।" सारा अली खान ने अपने दोस्तों के साथ एक और फोटो शेयर की है, जिसमें वह उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं। कोलाज की एक फोटो में जेहान भी दिख रहे हैं।
क्या है सारा अली खान-जेहान हांडा का रिश्ता?
ग्लैमर वर्ल्ड में सितारे अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहते हैं और सारा के साथ भी कुछ ऐसा ही है। सारा और जेहान क्लोज फ्रेंड हैं और दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। कुछ साल पहले दोनों के बीच अफेयर की खबरें सामने आई थीं। इन खबरों को हवा देने का काम सारा के एक पोस्ट ने किया था। उन्होंने जेहान के साथ फोटो शेयर कर लिखा था- 'लव यू। मुझे वापस ले जाओ।' काफी समय तक उनके अफेयर की चर्चा सुर्खियों में रही। हालांकि, सारा और जेहान ने इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया। बता दें कि जेहान, सारा की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा जल्द ही फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में दिखाई देंगी। ये फिल्म 29 मार्च 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। सारा के साथ आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं।
हंसिका मोटवानी को लेकर दिया कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट....
4 Jul, 2023 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की फिल्म का उनके फैंस को खासा इंतजार रहता है। एक्ट्रेस बतौर चाइल्ड कलाकार अपने करियर की शुरुआत कर चुकी हैं। बड़े होने पर उन्होंने बॉलीवुड और फिर साउथ सिनेमा की ओर रुख किया। हंसिका की इमेज उनके फैंस के बीच प्यारी और खूबसूरत एक्ट्रेस की है। हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर तमिल एक्टर रोबो शंकर ने ऐसा स्टेटमेंट दिया, जिसे सुनने के बाद एक्ट्रेस के फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर है।
रिलीज होने वाली है एक्ट्रेस की फिल्म
हंसिका मोटवानी तमिल फिल्म 'पार्टनर' में देखी जाएंगी। इस मूवी में उनकी जोड़ी आधी पिनीशेट्टी के साथ बनी है। रीसेंट्ली चेन्नई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें हंसिका मोटवानी के साथ ही पूरी स्टार मौजूद थी। इस दौरान फिल्म का अहम हिस्सा बने रोबो शंकर को स्टेज पर बुलाया गया। उन्होंने फिल्म से जुड़ी स्पीच दी, लेकिन इस स्पीच में उन्होंने हंसिका को लेकर एक ऐसी बात बोली, जो कि अब हर जगह वायरल हो रहा है।
हंसिका मोटवानी को लेकर दिया कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट
रोबो शंकर ने कहा कि एक सीन के दौरान उन्हें हंसिका के पैर छूने थे। लेकिन हंसिका ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। यहां कर कि अपने पैर का अंगूठा तक नहीं छूने दिया। लेकिन जब फिल्म के हीरो आधी के ऐसा करने की बारी आई, तो उन्होंने कोई ऑब्जेक्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि हीरो होने का फायदा होता है।
रोबो ने बताया इसे एक मजाक
रोबो शंकर का यह स्टेटमेंट हंसिका मोटवानी को पसंद नहीं आया, जो कि उस वक्त स्टेड पर मौजूद थीं। हालांकि, रोबो ने बाद में क्लियर किया कि उन्होंने सिर्फ मजाक किया है, और इस स्टेटमेंट को मजाक में लिया जाना चाहिए। इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, पार्टनर की टीम ने बाद में रोबो शंकर की ओर से हंसिका मोटवानी से माफी मांगी। गौरतलब है कि बीते दिनों हंसिका मोटवानी बिजनेसमैन सोहेल कथुरिया संग शादी को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने सोहेल से 4 दिसंबर, 2022 को शादी की। सोहेल, हंसिका के बिजनेस पार्टनर हैं। एक्ट्रेस ने सभी परंपराओं को निभाते हुए सोहेल से ग्रैंड वेडिंग की थी।
किंग खान का अमेरिका में शूटिंग के दौरान हुआ एक्सीडेंट, नाक में लगी चोट....
4 Jul, 2023 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान ने पठान के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की और इस फिल्म के साथ वो पूरी तरह एक्शन मोड में आ चुके हैं। फैंस उनकी अगली फिल्म जवान का इंतजार कर रहे हैं, मगर इस बीच खबर आ रही है कि किंग खान का अमेरिका में शूटिंग के दौरान एक्सीडेंट हो गया है।
सेट पर घायल हुए शाह रुख खान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाह रुख खान लॉस एंजेलिस में अपने एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इसी दौरान सेट पर उन्हें चोट लग गई। यूएस में ही उनकी सर्जरी भी हुई। ईटाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया, "शाह रुख लॉस एंजेलिस में एक प्रोजेक्ट के लिए शूटिंग कर रहे थे और उनकी नाक में चोट लग गई और नाक से खून बहने लगा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने उनकी टीम को बताया कि कोई चिंता की बात नहीं है। बस खून को रोकने के लिए किंग खान की छोटी सी सर्जरी की जाएगी।" "ऑपरेशन के बाद शाहरुख खान को नाक पर पट्टी बांधे हुए देखा गया। शाह रुख अब देश वापस आ गए हैं और घर पर आराम कर रहे हैं।"
जब हुई थी शाह रुख की 8 सर्जरी
ऐसा पहली बार नहीं है कि शाह रुख खान को फिल्म के सेट पर चोट लगी हो। वह 'रईस' के दौरान भी घायल हो गए थे और उस वक्त भी उनकी सर्जरी हुई थी। यही नहीं, 'चेन्नई एक्सप्रेस' की शूटिंग के समय तो शाह रुख कई बार घायल हुए और कहा जाता है कि उस दौरान उनकी 8 सर्जरी हुई थी।
कब रिलीज होगी शाह रुख की जवान?
शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं। एटली द्वारा निर्देशित 'जवान' का ट्रेलर थिएटर्स में रिलीज होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो 'जवान' का ट्रेलर टॉम क्रूज स्टारर 'मिशन इम्पॉसिबल 7' की रिलीज के वक्त होगा, जो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में शाह रुख के साथ लीड रोल में नयनतारा भी हैं। आखिरी बार शाह रुख खान को 'पठान' में देखा गया था। इस फिल्म से एक्टर ने करीब चार साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया था। इसमें वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए थे। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।