मनोरंजन (ऑर्काइव)
भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग बन सकती है टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल
12 Jul, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टॉम क्रूज के फैंस उनकी पॉपुलर जासूसी थ्रिलर फ्रेंचाइजी फिल्म मिशन इंपॉसिबल की सातवीं सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। अब 12 जुलाई को फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है।मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त रही है। टॉम क्रूज की ये फिल्म भारत में उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग बन सकती है। फिल्म की एडवांस बुकिंग 7 जुलाई से शुरू हो गई थी और ये पांच दिनों तक चली। फिल्म को भारत में 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।
देशभर में मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन के लिए एडवांस बुकिंग बंपर रही है। इसके साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये टॉम क्रूज की पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्म टॉप गन मावेरिक का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन को पांच दिनों की एडवांस बुकिंग का काफी फायदा मिल सकता है। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 5 दिनों की एडवांस बुकिंग में लगभग 70 से 80 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
फिल्म रिलीज के बाद 2 हफ्ते के अंदर रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कर सकती है।मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन वर्ल्ड वाइड भी झंडे गाड़ सकती है। ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म के दुनियाभर में 250 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा का बिजनेस करने की उम्मीद है। मिशन: इम्पॉसिबल- डेड रेकनिंग पार्ट वन को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म कुछ दिनों पहले रिलीज हुई फिल्म फास्ट एक्स (Fast X) को भी पीछे छोड़ सकती है और साल 2023 में भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अंतरराष्ट्रीय फिल्म बन सकती है।
'स्त्री 2' की शूटिंग हुई शुरू, जानें कब रिलीज होगी फिल्म....
11 Jul, 2023 05:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'स्त्री' के सीक्वल 'स्त्री 2' की जब से अनाउंसमेंट हुई है, दर्शक इस फिल्म के रिलीज की राह देख रहे हैं। अब मेकर्स ने आखिरकार एलान कर दिया है कि मूवी कब रिलीज होगी। राजकुमार राव ने 'स्त्री 2' को लेकर एक बड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का खतरनाक मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसे देख ये माना जा रहा है कि मूवी पक्का थिएटर्स में दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देगी। इस मोशन पोस्टर के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा,
"एक बार फिर चंदेरी में फैला आतंक। स्त्री 2 की फिल्मिंग हो गई है शुरू। आ रही है वो- अगस्त 2024 में।"
मोशन पोस्टर में देखा जा सकता है कि इस बार आपको चंदेरी के हर घर के बाहर आप 'ओ स्त्री कल आना' नहीं, बल्कि 'ओ स्त्री रक्षा करना' लिखा हुआ देखेंगे। 'स्त्री' में चुड़ैल का कहर था, लेकिन इसके सीक्वल में सरकटे का आतंक देखने को मिलेगा। 'स्त्री 2' का निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं। फिल्म में श्रद्धा कपूर और राजकुमार के अलावा पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में होंगे।
'स्त्री 2' की शूटिंग से राजकुमार-श्रद्धा की फोटो
राजकुमार राव ने कुछ दिन पहले श्रद्धा कपूर के साथ 'स्त्री 2' के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी, जिससे अंदाजा लग गया था कि मूवी की शूटिंग शुरू हो गई है। फोटो में दोनों सेल्फी लेते हुए अपने होठों पर उंगली रखे हुए नजर आ रहे थे। इस दौरान श्रद्धा पिंक सूट और नो-मेकअप लुक में खूबसूरत लग रही हैं, वहीं ब्लैक शर्ट में राजकुमार हैंडसम दिख रहे हैं। इस फोटो के साथ राजकुमार राव ने कैप्शन में लिखा था, "क्या होगा जब फिर से मिलेंगे स्त्री और पुरुष।"
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं 'स्त्री'?
साल 2018 में आई हॉरर मूवी 'स्त्री' में दिखाया गया था कि एक 'स्त्री' बदला लेने के लिए चंदेरी के मर्दों को गायब कर देती है। श्रद्धा, राजकुमार, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी लीड रोल में थे। ये मूवी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
शाह रुख अपनी वाइफ गौरी के ख्यालों में डूबे रहते थे, सुचित्रा ने इंटरव्यू में किया खुलासा....
11 Jul, 2023 04:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आपको 'कभी हां कभी ना' की 'एना' याद हैं? अपनी पहली फिल्म से एना यानी सुचित्रा कृष्णमूर्ति दर्शकों को दीवाना बना दिया था। फिल्म में शाह रुख खान भी लीड रोल में थे। सालों से इंडस्ट्री से गायब सुचित्रा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में शाह रुख खान को लेकर एक मजेदार किस्सा बताया है। फिल्म 'कभी हां कभी ना' की रिलीज के कुछ साल पहले यानी 1991 में शाह रुख खान ने अपनी लेडी लव गौरी खान से शादी की थी। सुचित्रा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान शाह रुख खान अपनी वाइफ गौरी खान के बारे में ही सोचा करते थे, इसलिए मूवी में उनकी मासूमियत असली लगती है। सेट पर गौरी के ख्यालों में डूबे रहते थे शाह रुख!
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में सुचित्रा ने कहा-
"मैं ज्यादातर गौरी से बात करती थी। मुझे नहीं लगता कि मैं शाह रुख खान से ज्यादा बात करती थी। मैं हमेशा कहती हूं कि मुझे लगता है कि जब शाह रुख खान 'कभी हां कभी ना' कर रहे थे, तब वह मुझे नहीं देख रहे थे। वह गौरी को देख रहे थे।" "इसलिए उनका एक्सप्रेशन बहुत मासूम था। वह सब बहुत रियल था। तो मुझे लगा कि वह मुझे देखकर सोचते होंगे कि वह गौरी को देख रहे हैं, क्योंकि उस वक्त उनकी नई-नई शादी हुई थी। इसी वजह से उनकी मासूमियत और ईमानदारी सामने आई थी।"
क्लासिक कल्ट थी 'कभी हां कभी ना'
साल 1994 में रिलीज हुई 'कभी हां कभी ना' बॉलीवुड की क्लासिक कल्ट मानी जाती है। फिल्म की कहानी, शाह रुख की रियल एक्टिंग और मजेदार डायलॉग्स दर्शकों का दिल जीत लिया था। इसके गाने भी सदाबहार गानों की लिस्ट में शुमार हैं। शाह रुख खान और सुचित्रा के अलावा फिल्म में दीपक तिजोरी, नसीरुद्दीन शाह, रीता भदौरिया और सतीश शाह जैसे सितारे लीड रोल में थे।
शाह रुख खान की 'जवान' का टीजर
शाह रुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जवान' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है। इसमें शाह रुख को अलग-अलग अवतार में देखा गया। एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म के टीजर में दीपिका पादुकोण ने साड़ी में फाइट करके लोगों का ध्यान खींचा। नयनतारा और सान्या मल्होत्रा का इंटेंस लुक भी लाजवाब था। फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
प्रीति जिंटा के जुड़वां बच्चों का हुआ मुंडन....
11 Jul, 2023 04:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से नदारद हैं। वह विदेश में अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। साल 2021 में उन्होंने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था, जिसके बाद अब जाकर उन्होंने बच्चों को मुंडन करवाया है। प्रीति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुंडन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो शेयर करने के साथ ही उन्होंने इस रिवाज की अहमियत भी बताई।
प्रीति ने दिखाई मुंडन के बाद की तस्वीर
प्रीति ने अपने बच्चों- जय और जिया की फोटो शेयर की, जिसमें दोनों जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं। कैमरे की तरफ उनकी पीठ है। फोटो शेयर करने के साथ ही प्रीति ने बताया कि हिंदू धर्म में मुंडन सेरेमनी का मतलब क्या होता है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''इस वीकेंड आखिरकार मुंडन सेरेमनी हुई। हिंदुओं के लिए पहली बार बाल मुंडवाना उनके पिछले जन्म की यादों से शुद्धिकरण और भूतकाल से आजादी मिलना माना जाता है। ये हैं जय और जिया अपनी मुंडन सेरेमनी के बाद।''
इंडिया आई थीं प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा पिछले काफी समय से हिंदी सिनेमा से नदारद हैं, लेकिन भारत देश की मिट्टी उन्हें आज भी आकर्षित करती है। एक्ट्रेस हाल ही में इंडिया आई थीं। यहां मुंबई में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ गपशप के लिए मुलाकात की, जिसमें नरगिस फाखरी शामिल रहीं। उन्होंने नरगिस के साथ बिताए लम्हों का वीडियो शेयर किया, और साथ ही लजीज व्यंजन की झलक भी दिखाई।
अनुपम खेर के रबीन्द्रनाथ टैगोर बनने पर स्वास्तिका मुखर्जी ने किया कटाक्ष....
11 Jul, 2023 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में अपनी 538वीं फिल्म की घोषणा की। उन्होंने अब तक जो भी किरदार निभाए हैं, वह सभी बड़े पर्दे पर हिट रहे हैं। फिल्म 'ऊंचाई' में उनकी भूमिका को पसंद किया गया। 'द कश्मीर फाइल्स' में अनुपम खेर की क्रिएटिविटी भी देखने को मिली। ऐसा ही कुछ वह अगली फिल्म में भी करते दिखेंगे, जिसमें वह रबीन्द्रनाथ टैगोर की भूमिका में दिखेंगे। हालांकि, अनुपम का यह प्रोजेक्ट बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी को रास नहीं आया है। एक्ट्रेस गुप्त ट्वीट कर अनुपम खेर के रोल पर निशाना साधती देखी गई हैं।
स्वास्तिका मुखर्जी ने किया कटाक्ष!
बंगाली एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसे पढ़ने के बाद अंदाजा लगाया गया है कि यह अनुपम खेर की फिल्म के लिए लिखा गया है। एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, ''किसी को भी रोबी ठाकुर का किरदार नहीं निभाना चाहिए। उस शख्स को अकेला छोड़ा दो।''
यूजर्स ने कही ये बात
स्वास्तिका मुखर्जी के ट्वीट पर यूजर्स ने उन्हें ही ट्रोल कर दिया है। एक यूजर ने कमेंट किया, ''बंगाल उन्हें अच्छे से जानता है, भारत के बाकी हिस्से में उन्हें लेकर ज्यादा जानकारी नहीं है। उनकी कहानी बताई जानी चाहिए, और सिनेमा अच्छा माध्याम है। मगर यह इस पर निर्भर करता है कि उनकी जिंदगी के किस पहलू को बताया जा रहा है। अगर शांतिनिकेतम में बिताए दिनों की कहानी दिखाई जाएगी, तो वह कहानी का बहुत कम हिस्सा होगा।'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''टैगोर सोचते बहुत अच्छा थे, और पोयट भी अच्छे थे। मॉर्डन बंगाल को अलग दिशा देने में उनका बड़ा योगदान रहा है। उनकी कहानी बताई जानी चाहिए।''
अनुपम खेर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर को अनुराग बसु की निर्देशित 'मेट्रो इन डिनो' में देखा जाएगा। मूवी में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, अली फजल और नीना गुप्ता मुख्य भूमिकाएं निभाते नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'द वैक्सीन वॉर' में भी नजर आएंगे। 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद यह अनुपम की विवेक अग्निहोत्री के साथ दूसरी फिल्म होगी। इसके अलावा उनकी झोली में कंगना रनोट की डायरेक्ट और प्रोड्यूसर की गई 'इमरजेंसी' भी होगी। इस फिल्म में वह जयप्रकाश नारायण की भूमिका में नजर आएंगे। जयप्रकाश नारायण को इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है।
अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म 'ओएमजी ओह माय गॉड' 2 का टीजर रिलीज....
11 Jul, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्यारह साल बाद अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म 'ओएमजी: ओह माय गॉड' का सीक्वल 'ओएमजी 2' रिलीज के लिए एकदम तैयार है। कुछ दिन पहले फिल्म के पोस्टर शेयर किए गए थे। अब आखिरकार मूवी का टीजर सामने आ गया है।
ओएमजी 2 का टीजर आउट
अमित राय निर्देशित 'ओएमजी 2' में अक्षय कुमार भगवान कृष्ण नहीं बल्कि भगवान शिव के अवतार में नजर आएंगे। फिल्म का टीजर शिव और उनके भक्त के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है। इसे शेयर करते हुए अक्षय ने कैप्शन में लिखा, "रख विश्वास।"
भगवान शिव बनकर छाए अक्षय कुमार
1.26 मिनट के टीजर की शुरुआत होती है पंकज त्रिपाठी से। बैकग्राउंड में कहा जाता है- 'ईश्वर है या नहीं, इसका प्रमाण इंसान आस्तिक या नास्तिक होकर दे सकता है। पर भगवान अपने बनाए हुए बंदों में कभी भेद नहीं करते हैं। फिर चाहे वह नास्तिक कांजीलाल मेहता (ओएमजी में परेश रावल) हो या फिर आस्तिक कांति शरण (ओएमजी 2 में पंकज त्रिपाठी)। तकलीफ में लगाई हुई पुकार उसे हमेशा अपने बंदों तक खींच ही लाती है।' टीजर में ये भी दिखाया गया कि पंकज त्रिपाठी का परिवार प्रॉब्लम में है। 40 सेकेंड के बाद अक्षय कुमार भगवान शिव बनकर एंट्री करते हैं और पंकज त्रिपाठी पर अपनी कृपा बरसाते हैं। अक्षय कहते हैं, "रख विश्वास, तू है शिव का दास।" पंकज त्रिपाठी के सिर पर हाथ रखने से लेकर ट्रेन के बगल में बैठे अक्षय कुमार के सिर पर पानी गिरने वाले लुक तक, फिल्म के टीजर ने वाकई फैंस का दिल जीत लिया है।
कब रिलीज होगी ओएमजी 2
'ओएमजी 2' में इस बार परेश रावल दिखाई नहीं देंगे। उनकी जगह आस्तिक बनकर पंकज त्रिपाठी ने ली है। फिल्म में यामी गौतम का भी अहम किरदार है। वह वकील के रूप में दिखाई देंगी। हालांकि, टीजर में वह नजर नहीं आईं। खैर, मूवी 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि 2012 में आई अक्षय कुमार की 'ओएमजी' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। फिल्म में परेश रावल ने भगवान (अक्षय कुमार) पर कोर्ट में केस किया था और उनके खिलाफ वकालत की थी।
राखी सावंत ने 15 दिन में टमाटर उगाने की तकनीक दिखाई....
11 Jul, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राखी सावंत को उनके बोल्ड और बिंदास अंदाज के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस पब्लिकली कुछ भी करने से पहले ज्यादा सोचती नहीं हैं। वह बेझिझक और बिंदास होकर मीडिया में कुछ भी कह देती हैं। ऐसा ही कुछ उन्होंने फिर से किया, जिसे देखने के बाद यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है।
राखी ने उगाए टमाटर
इन दिनों टमाटर के भाव आसमान छू रहे हैं। जहां आम जनता टमाटर के बढ़ते दाम से परेशान है, वहीं, राखी सावंत ने टमाटर उगाने की तकनीक दिखाई है। सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने उनका वीडियो शेयर किया है। इसमें राखी गमले के पास बैठकर टमाटर उगाते देखी जा सकती हैं। वह गमले में टमाटर का पैधा लगाते नजर आ रही हैं। राखी सावंत गमले में 4-5 टमाटर डालती, उसके ऊपर मिट्टी डालती हैं, और फिर पौधा लगाती हैं।
सात जन्मों तक का आएंगे टमाटर
राखी ने टमाटर का पौधा लगाने के बाद कहा कि 15 दिनों में टमाटर आ जाएंगे। उनके पास बैठा माली भी कहता है कि बस 15 दिनों में ही पेड़ में टमाटर लग जाएंगे। इसके साथ ही राखी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहती हैं कि इतने टमाटर होंगे, कि मुझे सात जन्मों तक काम आएंगे। राखी का यह वीडियो देखने के बाद फैंस की हंसी नहीं रुक रही है। कई ने उन्हें लताड़ भी लगाई है। एक ने लिखा 'टमाटर इतने महंगे हैं और राखी उन्हें बर्बाद कर रही हैं।' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'इतने टमाटर बर्बाद मत करो, सीड लगाते हैं उसका बस।'
स्वयंवर रचाने को लेकर आईं सुर्खियों में
कुछ दिनों पहले राखी सावंत का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें अपने सिर पर अंडे फोड़ते देखा गया था। इस दौरान वह कह रही थीं, 'दूल्हा मिल जा... दूल्हा मिल जा.... अच्छा वाला दूल्हा मिल जा... बाबा पकड़ो मेरा दूल्हा कहां है'। राखी की इस हरकत पर वहां मौजूद हर कोई हैरान था। हालांकि, पैपराजी ने उनके जमकर मजे लिए।
फिल्म के साथ वरुण धवन थिएटर में नहीं, बल्कि ओटीटी पर देंगे दस्तक....
10 Jul, 2023 05:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बवाल' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के साथ वरुण धवन थिएटर में नहीं, बल्कि ओटीटी पर दस्तक देंगे। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रोमांस और सस्पेंस से भरपूर इस फिल्म में पहली बार उनके साथ जाह्नवी कपूर की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी। पोस्टर्स और टीजर देखकर ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे और अब फिल्म की कास्ट ने रविवार को दुबई के क्वीन एलिजाबेथ 2 क्रूज पर 'बवाल' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया। इस दौरान वरुण धवन ने एक कलाकार बनने के लिए कितना निडर होना पड़ता है और साथ ही अपनी छवि को लेकर कितना ध्यान रखना पड़ता है इस पर बात की।
हम सब फिल्टर लगाकर जिंदगी जीते हैं-वरुण धवन
वरुण धवन ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक कलाकार को किन-किन चीजों से लड़ना पड़ता है इस पर बातचीत की। उन्होंने कहा, "मैं जो वास्तविक जीवन में हूं, वह इस किरदार से बहुत अलग है। कलाकार बनने के लिए आपको निडर होना पड़ता है। अपनी इनसिक्योरिटी से लड़ना पड़ता है। हर इंसान को इनसिक्योरिटी के अंदर एक इनसिक्योरिटी होती है, जिसका सामना उन्हें खुद ही करना पड़ता है। हर कोई अपनी छवि का बहुत ध्यान देता है। हम लोग सब इमेज के पीछे भागते हैं। फिल्टर लगाकर अपनी जिंदगी जीते हैं। जीवन में आपको क्या चाहिए, प्राथमिकताएं क्या होनी चाहिए है, यह फिल्म उस पर बात करेगी"।
दिल से हमेशा एक्टर ही बनना चाहता था-वरुण धवन
वरुण धवन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं अपने भविष्य को लेकर काफी चीजें सोचा करता था। लेकिन वह अपने मन के भीतर रखता था, परिवार में भी कोई पूछता था कि एक्टर बनोगे, तो मैं कह देता था कि नहीं, मुझे तो बिजनेसमैन बनना है। दिल में जानता था कि एक्टर बनना है। जब मुझे पहला विज्ञापन मिला, तो मैंने सबको बताया था। स्टूडेंट आफ द ईयर फिल्म मिलने से पहले मैंने अपने पिता को भी यह नहीं बताया था"। आपको बता दें कि बवाल में वरुण धवन इतिहास के टीचर का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी में द्वितीय विश्व युद्ध का जिक्र भी किया गया है। ये फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
आठ महीने की बेटी संग वेकेशन पर निकली बिपाशा बसु...
10 Jul, 2023 05:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस बिपाशा बसु बीते साल नवंबर में मां बनी थी। इन दिनों एक्ट्रेस मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस अपनी लाडली के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रही है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस लगातार बेटी की तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती नजर आ रही है। सोमवार को एक्ट्रेस बेटी और पति संग एयरपोर्ट नजर स्पॉट हुई।
बेटी संग पहली बार वेकेशन पर निकली बिपाशा
8 महीने के बेटी देवी के साथ बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर को मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। इस दौरान एक्ट्रेस ब्लू कलर की ड्रेस पहने देखा गया, जिसे उन्होंने सनग्लासेस, एक मैचिंग बैग और व्हाइट स्नीकर्स के साथ स्टाइल किया था। वहीं, करण ने कैजुअल लुक में नजर आए। वीडियो में बिपाशा को यह कहते हुए सुना गया, "सो रही है। इसकी पहली फ्लाइट है आज।"
बिपाशा छिपाया देवी का चेहरा
इस दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया से बेटी का चेहरा छुपाया। देवी फूलों वाले हेयर बैंड के साथ पिंक कलर की ओनेसी में बहुत प्यारी लग रही थी। बता दें, बिपाशा ने अपनी नवजात बेटी की पहली झलक अपने इंस्टा हैंडल पर साझा की थी। हाल ही में उन्होंने ट्रेडिशनल तरीके से अपनी बेटी का 'मुखोभात' यानी राइस फीडिंग सेरेमनी शानदार अंदाज में मनाई। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस रस्म का वीडियो भी शेयर किया था, जिसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा- "देवी का मुखोभात। दुर्गा दुर्गा। इस दौरान उनका पूरा परिवार मौजूद रहा था। फंक्शन में बिपाशा और उनकी बेटी देवी बंगाली लुक में खूबसूरत लग रही थीं।
एक्ट्रेस का फिल्मी करियर
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करे तो उन्होंने 'राज', 'जिस्म', 'धूम 2' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों में काम किया। बिपाशा बसु ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी। घर बसाने के बाद से ही वह इंडस्ट्री में कम एक्टिव हैं। आखिरी बार एक्ट्रेस को वेब सीरीज 'डेंजरस' में देखा गया था। फिर उन्होंने मार्च 2022 में खुलासा किया था कि वह जल्द ही फिल्मी दुनिया में वापसी करेंगी।
वरुण-जाह्नवी का 'तुम्हें कितना प्यार करते' सॉन्ग हुआ रिलीज....
10 Jul, 2023 05:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म बवाल का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया। सोशल मीडिया पर ट्रेलर की चर्चा भी हुई। वहीं, अब फिल्म का पहला गाना 'तुम्हें कितना प्यार करते' रिलीज कर दिया गया है। बवाल के ट्रेलर रिलीज के पहले 'तुम्हें कितना प्यार करते' का ऑडियो जारी किया गया था। वहीं, अब ट्रेलर जारी करने के बाद सॉन्ग का वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है। 'तुम्हें कितना प्यार करते' की सबसे खास बात ये है कि इसे अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज दी है उनके साथ मिथुन ने भी गाने को गाया है।
रोमांटिक है ट्रैक
बवाल का 'तुम्हें कितना प्यार करते' सॉन्ग बेहद रोमांटिक है। अरिजीत सिंह और मिथुन ने गाने की मिठास को और भी बढ़ा दिया है। वहीं, गाने के बोल मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखे हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म ?
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की बवाल पहले थिएटर्स में रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने रिलीज को बदलते हुए इसे ओटीटी पर स्ट्रीम करने की घोषणा कर दी। फिल्म 21 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर वर्ल्डवाइड स्ट्रीम की जाएगी।
कई बार हुए बदलाव
बता दें कि बवाल की रिलीज डेट अब तक तीन बार बदली जा चुकी है। फिल्म पहले 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। कुछ महीनों पहले मेकर्स ने डेट को बदलते हुए एलान किया कि बवाल अब 6 अक्टूबर 2023 को थिएटर्स में दस्तक देगी। इतने बदलावों के बाद बवाल के ओटीटी रिलीज की अपडेट शेयर कर दी गई।
जाह्नवी और वरुण की केमिस्ट्री
बवाल के साथ पहली बार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की स्क्रीन पर नजर आएगी। फिल्म के गाने और ट्रेलर में दोनों की अच्छी केमिस्ट्री दिख रही है। बवाल के डायरेक्शन की बात करें तो इसे नितेश तिवारी ने निर्देशित किया है, जिन्होंने पहले दंगल और छिछोरे जैसी फिल्में बनाई है। वहीं, बवाल के प्रोडक्शन की बात करें तो साजिद नाडियाडवाला ने किया है।
अरशद वारसी को लगा था जया बच्चन से पड़ेंगी गाली....
10 Jul, 2023 05:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के सर्किट अरशद वारसी आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने डांस के साथ-साथ अपनी दमदार एक्टिंग से भी फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है। गोलमाल से लेकर मुन्ना भाई एमबीबीएस जैसी सफल फिल्में देने वाले अरशद वारसी इन दिनों वेब सीरीज 'असुर-2' में अपने शानदार परफॉर्मेंस के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में अरशद वारसी ने अपने फिल्मी करियर और निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किये। अब हाल ही में उन्होंने बताया कि जब वह पहली बार जया बच्चन से मिले थे तो कितना ज्यादा डर गए थे।
इस वजह से एक्टर नहीं बनना चाहते थे अरशद वारसी
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ खास बातचीत में अरशद वारसी ने बताया कि प्रोड्यूसर जॉय ऑगस्टीन ने उन्हें एक बार कहा था कि वह अमिताभ बच्चन के ऑफिस में एक्टिंग जॉब के लिए अपनी तस्वीरें भेज दे। जिसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा, "मैं एक्टिंग नहीं कर सकता, मेरे साथ ये मत करो। मुझे मेरी जिंदगी बहुत पसंद है, इसे बर्बाद मत करो। तुम उन लोगों से मिले हो, जो यहां पर फिल्में करने आते हैं, लेकिन उन्हें काम नहीं मिलता ये हम सब जानते हैं। उन्हें सड़कों पर रहकर गुजारा करना पड़ता है, लोग कहते हैं बेचारा, गांव से हीरो बनने आया था, वह नहीं बन सका। उसकी तरफ देखो, वह बस में ट्रेवल कर रहा है, मैं वो इंसान नहीं बनना चाहता हूं"।
अरशद वारसी को लगा था जया बच्चन से पड़ेंगी गाली
अरशद वारसी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उस समय को याद किया जब उन्होंने प्रोड्यूसर के समझाने के बाद अपनी फोटोज तो भेज दी थी, लेकिन उन्हें ये डर था कि उन्हें इसके बाद अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। इतना ही नहीं, अरशद वारसी को ये भी लग रहा था कि वह जया बच्चन से गाली खाएंगे। अरशद वारसी ने कहा, "मुझे लगा कि वह मुझे नौकरी से निकाल देंगी। मैंने सोचा...जया बच्चन... अब तू नौकरी से हाथ धोने के लिए तैयार हो जा। क्यों नहीं, वह अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। इनके मुंह से दो चार गालियां अच्छी लगेंगी। ये मेरी जिंदगी की कहानी है कि जया बच्चन ने मुझे नौकरी से निकाल दिया। मैंने मान ही लिया था कि मेरी नौकरी जा रही है।
जया बच्चन ने अरशद वारसी से पूछा था ये सवाल
अरशद वारसी ने उस समय को याद करते हुए आगे कहा, "वह मुझसे पूछ रही हैं कि मैं हिंदी बोल सकता हूं कि नहीं, और मैंने जवाब सिर्फ हां में दिया। उस समय मैं बहुत ही नर्वस था। इसके बाद उन्होंने बोला, "तुम फिल्म कर रहे हो"। मुझे लगा मैं मर गया, सब खत्म"। आपको बता दें कि अरशद वारसी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म तेरे मेरे सपने से की थी।
गौहर ने मां बनने के दो महीने बाद शेयर की 'गोद भराई' सेरेमनी की तस्वीरें....
10 Jul, 2023 04:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टीवी एक्ट्रेस गौहर खान और जैद दरबार 10 मई को बेटे के पेरेंट्स बने थे। ऐसे में ये कपल बेटे के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और अपना बेस्ट फेज को एंजॉय कर रहे हैं। इसी बीच अब गौहर ने अपनी गोदभराई समारोह की तस्वीरें साझा की है।
गौहर की 'गोद भराई' सेरेमनी की तस्वीरें
एक्ट्रेस ने रविवार को अपनी थ्रोबैक गोद भराई समारोह से कुछ तस्वीरें साझा कीं। इन फोटो में व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही है और अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट कर रही है। इसके अलावा, गौहर को कस्टमाइज्ड फ्लोरल ज्वेलरी पहने नजर आ रही हैं, जिसमें चोकर, नेकलेस, कमरबंद, बाजूबंद, झुमके और मांग टीका शामिल है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''मैं इसे पोस्ट करना चाहती हूं और दो खूबसूरत आत्माओं को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मेरी गर्भावस्था को इतना खास बना दिया। ये कस्टम फ्लोरल ज्वेलरी मेरी गोदभराई के लिए बनाए गए, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए वे पुणे से मेरे साथ आईं। कभी नहीं भूलूंगी।
गौहर ने बेटे जेहान का रखा ये नाम
गौहर खान और जैद दरबार ने अपने बेटे का नाम जेहान दरबार रखा है। हालांकि अभी तक उन्होंने अपने लाडले का चेहरा नहीं दिखाया। ऐसे में एक्ट्रेस अपनी वेट लॉस जर्नी को लेकर काफी चर्चा में है। उनका प्रेग्नेंसी के वक्त काफी वजन बढ़ गया था लेकिन, अब फिर से एक्ट्रेस अपने पुराने वाले फिगर में आ गई है। हाल ही में उ्न्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन शेयर किया था। उन्होंने 10 दिनों में 10 किलो वजन कम किया था। इंटरव्यू में इसके बारे में बात करते हुए गौहर ने स्वीकार किया कि जब ऐसा हुआ, तो वह भी हैरान थीं।
वीकेंड पर विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' में आई उछाल...
9 Jul, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा की टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन ने काफी समय बाद पर्दे पर वापसी की है। 4 साल बाद विद्या ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'नीयत' से बड़े पर्दे पर कमबैक किया। पहले दिन फिल्म की कमाई ठीक-ठाक रही। हालांकि, वीकेंड पर कमाई में थोड़ा फर्क देखने को मिला है। जानिए, 'नीयत' के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन। इन दिनों थिएटर्स में कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन कम ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में कामयाब हुईं। 7 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई मिस्ट्री थ्रिलर 'नीयत' से मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं। पहले दिन कमाई की रफ्तार धीमी रही, लेकिन मूवी को वीकेंड का थोड़ा फायदा मिला है।
नीयत का दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर 'नीयत' ने पहले दिन से ज्यादा दूसरे दिन कलेक्शन किया है। अक्सर वीकेंड्स से ही फिल्मों की ज्यादा कमाई की उम्मीद की जाती है और 'नीयत' को भी इसका फायदा मिला, क्योंकि शनिवार को फिल्म ने अच्छी कमाई की है। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, विद्या बालन की फिल्म ने शनिवार को डेढ़ करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।
नीयत का ओपनिंग डे कलेक्शन
शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'नीयत' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी। फिल्म ने पहले दिन 1.02 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दो दिनों में 'नीयत' ने 2.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 35 करोड़ के बजट में बनी है।
क्या है नीयत की कहानी?
बात करें 'नीयत' की कहानी की तो अगर आप मिस्ट्री थ्रिलर के शौकीन हैं तो ये आपको ये फिल्म पसंद आएगी। बिजनसमैन आशीष कपूर भारतीय बैंक से दो हजार करोड़ रुपये लेकर विदेश भाग जाता है और वहां उसकी हत्या हो जाती है। इसके बाद मीरा राव उनकी मौत की गुत्थी सुलझाती हैं।
नीयत की स्टार कास्ट
विद्या बालन ने 4 साल बाद डिटेक्टिव मीरा राव बनकर बड़े पर्दे पर वापसी की है। आखिरी बार उन्हें 'मिशन मंगल' में देखा गया था। अनु मेनन की निर्देशित 'नीयत' में विद्या के साथ राम कपूर (आशीष कपूर), राहुल बोस और शहाना गोस्वामी ने भी अहम किरदार निभाया है।
इलियाना डिक्रूज जल्द देंगी बच्चे को जन्म...
9 Jul, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी अदाकारी का जलवा दिखाने वाली इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से चर्चा में हैं। इलियाना जल्द ही मां बनने वाली हैं। उनका नौंवा महीना चल रहा है। इस दौरान एक्ट्रेस का हाल थोड़ा बेहाल हो गया है। सोशल मीडिया पर बराबर एक्टिव रहने वाली इलियाना डिक्रूज अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी चाहने वालों के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में, इलियाना ने बताया कि नौवें महीने में उन्हें थकान हो रही है, जिसकी वजह से वह काम नहीं कर पा रही हैं।
नौवें महीने में इलियाना का हाल हुआ बेहाल
इलियाना डिक्रूज ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर की है। नो-मेकअप लुक में एक्ट्रेस टैंक टॉप में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "मुझे कुछ काम निपटाने हैं, लेकिन नौ महीने की यह थकान सचमुच सता रही है।"
किसे डेट कर रही हैं इलियाना डिक्रूज?
36 साल की इलियाना डिक्रूज ने जब से अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है, हर कोई उनके पार्टनर के बारे में जानना चाहता है। एक्ट्रेस की शादी भी नहीं हुई है। ऐसे में लोग ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि वो लकी पार्टनर कौन है, जिसे एक्ट्रेस डेट कर रही हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलियाना बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन के साथ रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, अभी तक किसी ने भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है और ना ही इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड का चेहरा दिखाया है।
इलियाना डिक्रूज का करियर
साल 2006 में इलियाना ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसी साल एक्ट्रेस ने तेलुगु फिल्म देवदासु से एक्टिंग डेब्यू भी किया। फिर वह तमिल फिल्मों में नजर आईं। साउथ इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद इलियाना ने फिल्म 'बर्फी' (2012) से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए इलियाना को बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। अपनी पहली हिंदी सुपरहिट फिल्म के बाद इलियाना ने 'बादशाहो', 'मैं तेरा हीरो', 'रुस्तम' और 'पागलपंती' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।
काजोल ने नेताओं की शिक्षा पर बयान देकर बुरी फंसीं...
9 Jul, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
काजोल इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज द ट्रायल का प्रमोशन कर रही है। हाल ही में, उन्होंने भारत के नेताओं के कम शिक्षित होने पर अपना मत रखा था।
काजोल ने भारत के नेताओं को लेकर क्या कमेंट्स किया है?
भारत के नेताओं को लेकर की गई टिप्पणी के बाद काजोल सोशल मीडिया पर नेटिजन्स के निशाने पर आ गई है। उन्होंने कहा है कि भारत के नेता शिक्षा से जुड़ी पृष्ठभूमि नहीं है। इसके चलते भारत में बदलाव बहुत धीमी गति से होता है। इसके बाद कई लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है। इनमें कई नेता भी शामिल है। काजोल ने एक इंटरव्यू में कहा है,"भारत में विकास की दर धीमी है क्योंकि लोगों में शिक्षा का अभाव है और हम अपनी मान्यताओं को वरीयता देते हैं।"
काजोल को क्यों ट्रोल किया जा रहा है?
उन्होंने अपने बयान में नेताओं पर भी निशाना साधा। काजोल एक प्रमोशनल इवेंट में अपनी आगामी वेब सीरीज द ट्रायल का प्रचार कर रही थी। काजोल का ट्रोल करते हुए एक ने लिखा है,"नेपोटिज्म का प्रोडक्ट खुद स्कूल ड्रॉपआउट है। इनका पति कैंसर बेचता है और मैडम का कॉन्फिडेंस देखिए।"एक ने लिखा है, "काजोल ने खुद 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है।" वहीं, कई लोगों ने उनका समर्थन किया है।
काजोल ने द क्विंट को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कहा है,
"भारत में बदलाव बहुत धीमी गति से होता है। यह बहुत-बहुत धीमा है क्योंकि हम अपनी परंपराओं से बंधे हुए हैं। हमारे विचार भी वैसे ही हैं और इसका हमारी शिक्षा से लेना-देना है। हमारे पास ऐसे नेता, जिनकी पढ़ाई नहीं हुई है। मुझे माफ करना लेकिन मैं यह जरूर कहूंगी। मुझ पर ऐसे नेता राज करते हैं, जिनका अपना कोई विजन नहीं है जो आपको शिक्षा से मिलता है। कम-से-कम आपको दूसरे का व्यू पॉइंट समझ में आता है।"
काजोल ने नेताओं की शिक्षा को लेकर किए कमेंट पर क्या सफाई दी है?
विवाद बढ़ने पर काजोल ने ट्विटर पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा है,
"मैं सिर्फ पढ़ाई के बारे में अपनी बात कह रही थी और यह बहुत आवश्यक है। मेरा लक्ष्य किसी भी नेता को नीचा दिखाना नहीं था। हमारे पास कुछ बहुत ही महान नेता है, जो देश को सही राह पर लेकर जा रहे हैं।"