मनोरंजन (ऑर्काइव)
कारन जोहर से सोशल मीडिया पर यूजर ने पूछा सवाल...
9 Jul, 2023 11:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म निर्देशक करण जौहर ने सोशल मीडिया पर आस्क मी एनीथिंग सेशन किया है। उन्होंने कई विषयों पर खुलकर चर्चा की है। उन्होंने अपने शक्ति और पछतावे पर बातचीत की है। उन्होंने कई प्रश्नों के उत्तर दिए हैं। करण जौहर बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम के थ्रेड पर अपना अकाउंट बनाया है।
करण जौहर ने फैंस के प्रश्नों के उत्तर कहा दिए है?
शनिवार को करण जौहर ने थ्रेड पर चर्चा की और फैंस के साथ आस्क करण एनीथिंग सेशन किया। इसमें उन्होंने कई विषयों पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए है। कई प्रश्न निर्देशक के काम और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े हुए थे। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है,"मैं अगले 10 मिनट तक आपके पास मौजूद हूं। आप मुझसे कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं।"
इसके बाद उनसे कई प्रश्न पूछे गए हैं। इस पर एक ने पूछा है,
"क्या आप गे हो।"
इस पर करण जौहर ने लिखा है,
"क्या आपको मुझमें दिलचस्पी है?"
करण जौहर से पूछा गया कि उन्हें किस बात का पछतावा है? इसपर उन्होंने कहा है कि उन्हें कभी भी श्रीदेवी को डायरेक्ट करने का अवसर नहीं मिला है। इस बात का उन्हें पछतावा है। जब उनसे से पूछा गया कि उनकी ताकत किसमें है। इस पर उन्होंने कहा है कि उनकी ताकत उनकी मोटी चमड़ी में है।
करण जौहर और शाह रुख खान क्या साथ कर रहे हैं काम?
जब उनसे पूछा गया कि क्या धर्मा और शाहरुख खान एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे प्रश्नों को मत पूछिए, जिनके लिए मुझे झूठ बोलना पड़ जाए। करण जौहर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का प्रचार कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की अहम भूमिका है।
करण जौहर कितने वर्षों के बाद निर्देशन की कुर्सी पर वापस लौटे है?
करण जौहर 6 वर्षों के बाद निर्देशन की कुर्सी पर वापस लौटे है। फिल्म में जया बच्चन और धर्मेंद्र की भी अहम भूमिका है। इसमें वरुण धवन, जाह्नवी कपूर और सारा अली खान ने भी कैमियो भूमिका की है। यह फिल्म 28 जुलाई को रिलीज हो रही है।
आइरा खान ने डिप्रेशन की वजह बताया आमिर खान और रीना दत्ता के तलाक को...
9 Jul, 2023 10:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान ने इस बात का खुलासा किया है कि माता-पिता के तलाक के कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गई थी। आइरा ने एक बार फिर मानसिक तनाव पर चर्चा की है। उन्होंने बताया है कि कैसे वह वर्षों से इससे जूझ रही हैं।
आइरा खान कब से डिप्रेशन से लड़ रही है?
आइरा खान ने एक इंटरव्यू में अपने डिप्रेशन पर बातचीत की है। पिछले 5 वर्षों से वह डिप्रेशन से लड़ रही है। उन्होंने जानकारी दी है कि उनके माता-पिता के तलाक का उन पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा लेकिन वह वर्षों तक दुखी रही है और उन्होंने खाना भी छोड़ दिया था। उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार में कई लोग मेंटल डिसऑर्डर से परेशान रहे हैं।
आइरा खान ने आमिर खान के तलाक पर क्या कहा है?
गौरतलब है कि आमिर खान की बेटी आइरा खान ने हाल ही में अगस्तू फाउंडेशन नामक एक एनजीओ की शुरूआत की है जो कि मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करती है और इससे पीड़ित लोगों की सहायता करती है। उन्होंने बताया कि वह 1 दिन में 8 घंटे जागती थी और 10 घंटे सोती थी। उन्होंने नीदरलैंड से वापस आने का निर्णय लिया, जहां वह पढ़ाई कर रही थी। इस बारे में बताते हुए आइरा खान कहती हैं, "मेरी मां ने मुझे बताया कि मैं जीना नहीं चाहती हूं। इसके चलते, मैं ज्यादातर समय सोती रहती हूं और बहुत कम समय जागती रहती हूं।"आइरा खान ने यह भी कहा कि उनके माता-पिता का तलाक आपसी समझौते से हुआ था। इसलिए यह परेशानी भी ज्यादा बात नहीं थी लेकिन वह दुखी रहती थी। उन्हें समझ में नहीं आता था कि ऐसा क्यों हुआ है। उन्होंने आगे कहा,"यह लगभग डेढ़ वर्षो तक चला। इसके बाद उन्होंने 4 दिनों तक खाना नहीं खाया।"
आमिर खान और रीना दत्ता का तलाक कब हुआ?
आइरा आमिर खान की बेटी है। उन्हें बड़ा भाई जुनैद भी है। आमिर और रीना ने 2002 में तलाक ले लिया। इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की। उन्हें उनसे एक बेटा भी हुआ था। आमिर खान उनसे भी तलाक ले लिया। आइरा खान ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी कर ली है। दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आते हैं।
'जरा हटके जरा बचके' को साइन करने से पहले विक्की के मन में थे कई संदेह...
8 Jul, 2023 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' बीते महीने सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। विक्की के अभिनय की भी काफी तारीफ हुई। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म साइन करने से पहले विक्की को कई तरह के संदेह थे। उन्होंने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है।
फिल्म साइन करने से पहले आए थे ऐसे विचार
हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान विक्की कौशल ने यह स्वीकार किया है कि फिल्म साइन करने से पहले उन्हें काफी तरह के संदेह थे। उन्हें लग रहा था कि इस फिल्म में न एक्शन है न ही उस तरह के विजुअल्स हैं तो क्या दर्शक इसे देखने के लिए थिएटर्स में आएंगे! हालांकि, जब उन्होंने खचाखच भरे घरों और लोगों से जुड़े इस फिल्म के विषय को देखा तो यह उन्हें अच्छा लगा।
दर्शकों के प्रति जताया आभार
विक्की कौशल का कहना है कि वह इसके लिए शुक्रगुजार हैं कि दर्शकों को उनकी फिल्म पसंद आई और वे उसे देखने के लिए आए। दर्शकों का प्यार उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसके अलावा विक्की का यह भी कहना है कि अब दर्शक बजट, स्टारकास्ट और अन्य मानकों में भेदभाव नहीं करते हैं। यही वजह है कि लोग 'जरा हटके जरा बचके' को देखने पहुंचे।
इस फिल्म में नजर आएंगे विक्की
बता दें कि लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में ऐसे कपल की कहानी दिखाई गई है, जो प्रेम विवाह करना चाहते हैं। घर में पर्याप्त स्पेस न मिलने की वजह से वे अपना अलग घर खरीदने का फैसला लेते हैं और इसके लिए सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना में एप्लाई करते हैं। यह फैमिली ड्रामा फिल्म है और रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 86.19 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। विक्की के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह 'सैम बहादुर' में नजर आएंगे।
एथन हंट के साथ अब तक की छह कहानियों में क्या हुआ जानिए...
8 Jul, 2023 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'मिशन: इम्पॉसिबल' सीरीज के क्रिस्टोफर मैकक्वेरी एक मात्र ऐसे निर्देशक हैं, जिन्होनें 'मिशन: इम्पॉसिबल: रॉग नेशन' और 'मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट' के बाद अब 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग पार्ट वन' में तीसरी बार निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है। इस फिल्म का निर्माण भी उन्होंने टॉम क्रूज के साथ फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट' के बाद मिलकर किया है। यह 'मिशन इम्पॉसिबल' फिल्म श्रृंखला की सातवीं किस्त है। ग्लोबल सुपरस्टार टॉम क्रूज एक बार फिर एथन हंट के किरदार में जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं। 12 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म को देखने से पहले आइए जानते हैं कि अब तक इस सीरीज में सीक्रेट एजेंट एथन हंट के साथ क्या क्या हुआ...
मिशन इम्पॉसिबल (22 मई 1996)
सीक्रेट एजेंट एथन हंट की कहानी कहती फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की अब तक छह फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। सीरीज की पहली फिल्म 1996 में रिलीज हुई। एथन हंट और आईएमएफ टीम एक बड़ी आपदा को रोकने के लिए ऑगस्ट वॉकर के साथ मिल जाते हैं। हथियार डीलर जॉन लार्क और एपोस्टल्स के नाम से जाने जाने वाले आतंकवादियों के एक समूह ने वेटिकन, जेरूसलम और मक्का, सऊदी अरब पर एक साथ परमाणु हमले के लिए तीन प्लूटोनियम कोर का उपयोग करने की योजना बनाई है। जब हथियार गायब हो जाते हैं, तो एथन हंट और उनकी टीम उन्हें गलत हाथों में पड़ने से बचाने के लिए समय के विरुद्ध दौड़ लगाते हैं।
मिशन इम्पॉसिबल 2 (24 मई 2000)
'मिशन इम्पॉसिबल 2' का निर्देशन जॉन वू ने किया। इस बार एथन हंट आतंकवादियों द्वारा छोड़े जाने से पहले एक घातक वायरस को खत्म करने के मिशन पर अपनी आईएमएफ टीम का नेतृत्व करता है। उसे अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों के एक गिरोह के साथ भी लड़ना होता है, जिसका नेतृत्व एक बागी पूर्व आईएमएफ एजेंट कर रहा है जो पहले से ही खतरनाक वायरस को चुराने में कामयाब रहा है।
मिशन इम्पॉसिबल 3 (5 मई 2006)
फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 3' में दिखाया गया है कि एथन हंट आईएमएफ से सेवानिवृत्त होने के बाद इम्पॉसिबल मिशन फोर्स के रंगरूटों को प्रशिक्षण दे रहा है। वह अपनी मंगेतर नर्स जूलिया मीडे के साथ घर बसा चुका है। जूलिया मीडे अब तक एथन हंट की वास्तविक नौकरी से अनजान है। आईएमएफ के सहायक संचालन निदेशक जॉन मुस्ग्रेव अपने एक शिष्य लिंडसे फैरिस को बचाने के लिए एक विशेष मिशन के बारे में एथन हंट से संपर्क करता है, जिन्हें हथियार डीलर ओवेन डेवियन की जांच के दौरान पकड़ लिया गया था। एथन हंट एक बार फिर अपने एक नए मिशन पर निकल पड़ता है। इस फिल्म का निर्देशन जे जे अब्राम्स ने किया था।
मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल (16 दिसंबर 2011)
'मिशन इम्पॉसिबल' की चौथी फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' की कहानी रूस के क्रेमलिन में भयंकर धमाके के साथ न्यूक्लियर लांच डिवाइस के चोरी हो जाने के बाद शुरू होती है। इस डिवाइस के चोरी का इल्जाम एथन हंट और उसके साथियों पर लगता है। सरकार इन एजेंट को पकड़ने के आदेश जारी कर देती है। लेकिन असल में न्यूक्लियर लांच कोड हासिल करके परमाणु युद्ध से दुनिया को प्रोफेसर हैंडि्रक्स खत्म करना चाहता है, जिसे रोकने के लिए एथन हंट की टीम जी जान लगा देती है। फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर भी छोटे से किरदार में नजर आए थे। फिल्म की शूटिंग मुंबई में भी हुई थी।
मिशन इम्पॉसिबल: रोग नेशन (31 जुलाई 2015)
फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: रोग नेशन' में दिखाया गया है कि एथन हंट जिस आईएमएफ एजेंसी के साथ जुड़ा है। अब उस एजेंसी को खत्म कर दिया गया है। आईएमएफ एजेंसी खत्म होने के बाद एथन हंट के सामने, अब एक बार फिर से एक नई मुसीबत खड़ी हो जाती है क्योंकि एक नया सिंडिकेट तरह-तरह की आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने लगता है। एथन हंट इन आतंकी घटनाएं करने वाले सिंडिकेट को जड़ से खत्म करने अपनी एक नई टीम बनाता है और आतंकी घटनाएं करने वाले सिंडिकेट के खतरनाक मिशन को पूरा होने से पहले ही खत्म कर देता है।
मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट (27 जुलाई 2018)
फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: फॉलआउट' की कहानी एक सपने से शुरू होती है, जहां एथन हंट खुद को मझधार में पाते हैं। एथन हंट को खबर मिलती है कि एटॉमिक बम बनाने वाले हथियारों की चोरी हो गई है, जिसका इस्तेमाल दुनिया के विनाश के लिए किया जा सकता है। आईएमएफ मिशन बुरी तरह से समाप्त हो जाता है और सोलोमॉन लेन हिरासत से बच निकलता है, जिससे दुनिया को गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ता है। एथन हंट इस विफलता को अपने ऊपर ले लेता है और अपने काम को पूरा करने के लिए निकल पड़ता है। उसकी ये हरकतें देख सीआईए एथन हंट के ऊपर सवाल उठाना शुरू करती है। दुनिया को बचाने के इस रास्ते में उसे हत्यारों के साथ-साथ अपने पुराने साथियों से भी लड़ना पड़ता है।
पर्दे पर लौटेगी रैंचो-राजू और फरहान की तिकड़ी...
8 Jul, 2023 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान स्टारर मूवी 'थ्री इडियट्स' के सीक्वल को लेकर काफी समय से बज बना हुआ है। कहा जा रहा है कि राजकुमार हिरानी एक बार फिर पर्दे पर रैंचो, फरहान और राजू की तिकड़ी को लाने की योजना बना रहे हैं। इस बात का खुलासा शरमन जोशी ने किया है।
क्या जल्द आएगी 3 इ़डियट्स की सीक्वल?
साल 2009 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'थ्री इडियट्स' में शरमन जोशी ने राजू का किरदार निभाया था। फिल्म के सीक्वल पर अब शरमन ने बड़ा अपडेट दिया है। इंडिया टुडे के साथ बातचीत में एक्टर ने कहा-"हमने एक-दूसरे से कई आइडियाज शेयर किए हैं, जो हमारे पास पहले से भी थे, लेकिन इन्हें आगे नहीं बढ़ा पाए। आप सभी जानते हैं कि राजकुमार हिरानी के पास सीक्वल पर बहुत अच्छे काम करने की क्षमता है, लेकिन हिरानी सर कहानी, क्वालिटी और स्टैंडर्ड्स में किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हैं। इसलिए हम सभी उम्मीद कर रहे हैं कि ऐसा जल्द होगा।"
इस वजह से 3 इडियट्स की कास्ट को मिली थी गाली
कुछ समय पहले आमिर खान को शरमन जोशी और आर माधवन के साथ '3 इडियट्स' के बाद पहली बार एक साथ देखा गया था। तीनों ने एक एड में साथ काम किया था। लोगों ने जब उन तीनों को साथ देखा, तो मानने लगे कि शायद वे '3 इडियट्स' के सीक्वल में दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, जब लोगों को पता चला कि वह एड है तो उन्हें बहुत निराशा हुई। इसकी वजह से तीनों स्टार्स को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।
शरमन ने कहा कि उन्हें इसके लिए गालियं भी पड़ीं। बकौल शरमन-
"जब फैंस को पता चला कि ये एड है तो उन्हें बहुत निराशा हुई। यही नहीं, हमें फैंस से गालियां भी मिलीं। लंबे समय बाद फिर से साथ काम करना वाकई मजेदार था। मैं भी इस कैंपेन का हिस्सा था। इस कैंपेन में इनवेस्ट करना खूबसूरत था। "शरमन जोशी की हालिया रिलीज हुई 'कफस' को ओटीटी पर काफी पसंद किया जा रहा है। 6 एपिसोड की ये सीरीज सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है।
'हार्ट ऑफ स्टोन' जेमी डोर्नन ने यूं तोड़ा आलिया भट्ट-गल गैडोट का दिल...
8 Jul, 2023 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में तहलका मचाने के बाद आलिया भट्ट जल्द ही हॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। वह 'हार्ट ऑफ स्टोन' से हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए एकदम तैयार हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस ने 'हार्ट ऑफ स्टोन' के को-स्टार्स के साथ मस्ती करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आलिया भट्ट अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में गल गैडोट और जेमी डोर्नन के साथ अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी। आलिया की अपनी को-स्टार के साथ बहुत अच्छी जमती है। इसका नजारा 'गंगूबाई' के लेटेस्ट वीडियो से साफ लगाया जा सकता है।
"बहुत सारे दिल और जेमी डोर्नन के साथ एक पत्थर।"
वीडियो में आलिया भट्ट ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कम मेकअप और खुले बाल में उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया है। वहीं, ब्लैक आउटफिट और रेड लिप्स में गल गैडोड हॉट लग रही थीं। ग्रीन कोट-पैंट और व्हाइट टीशर्ट में जेमी बेहद हैंडसम लग रहे थे। तीनों का ये फनी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर
पिछले महीने नेटफ्लिक्स के एक इवेंट में 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। ट्रेलर में तीनों के कैरेक्टर को काफी वाहवाही मिली। मूवी में आलिया नेगेटिव रोल प्ले करती दिखेंगी। पहली बार आलिया को विलेन के रूप में देखने के लिए फैंस बेकरार हैं।
कब रिलीज होगी 'हार्ट ऑफ स्टोन'?
आलिया भट्ट की मच अवेटेड मूवी 'हार्ट ऑफ स्टोन' इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर भी चर्चा में हैं। ये मूवी 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'गली बॉय' के बाद एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिलेगी।
"बहुत सारे दिल और जेमी डोर्नन के साथ एक पत्थर।"
वीडियो में आलिया भट्ट ग्रीन कलर के को-ऑर्ड सेट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कम मेकअप और खुले बाल में उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया है। वहीं, ब्लैक आउटफिट और रेड लिप्स में गल गैडोड हॉट लग रही थीं। ग्रीन कोट-पैंट और व्हाइट टीशर्ट में जेमी बेहद हैंडसम लग रहे थे। तीनों का ये फनी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर
पिछले महीने नेटफ्लिक्स के एक इवेंट में 'हार्ट ऑफ स्टोन' का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। ट्रेलर में तीनों के कैरेक्टर को काफी वाहवाही मिली। मूवी में आलिया नेगेटिव रोल प्ले करती दिखेंगी। पहली बार आलिया को विलेन के रूप में देखने के लिए फैंस बेकरार हैं।
कब रिलीज होगी 'हार्ट ऑफ स्टोन'?
आलिया भट्ट की मच अवेटेड मूवी 'हार्ट ऑफ स्टोन' इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे। आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर भी चर्चा में हैं। ये मूवी 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'गली बॉय' के बाद एक बार फिर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिलेगी।
'शोले' के गब्बर बनना चाहते थे संजीव कुमार पर बन गए 'ठाकुर' जानें कैसे...
8 Jul, 2023 10:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'ठाकुर न झुक सकता है, ना टूट सकता है, ठाकुर सिर्फ मर सकता है...' इस डायलॉग से तो आप समझ ही गए होंगे कि हम हिंदी सिनेमा के किस दिग्गज सितारे की बात कर रहे हैं। ये डायलॉग है 'शोले' फिल्म के ठाकुर का और इस किरदार को निभाया था संजीव कुमार ने। वही संजीव कुमार, जो कभी स्टेज एक्टर हुआ करते थे और बाद में उन्होंने अपनी काबिलियत, मेहनत और अदाकारी से इंडस्ट्री पर सालों तक राज किया। 9 जुलाई 1938 में जन्मे हरिहर जेठालाल जरीवाला उर्फ संजीव कुमार ने साल 1960 में 'हम हिंदुस्तानी' से अपने करियर की शुरुआत की थी।
इन फिल्मों में दिखाया हुनर
संजीव कुमार ने 'संघर्ष', 'सच्चाई', 'परिचय', 'कोशिश', 'आंधी', 'मौसम' और 'अंगूर' जैसी कई फिल्मों में काम किया। वह यूं तो सैकड़ों फिल्मों में दिखाई दिए, लेकिन अगर ये कहा जाए कि आज बच्चा-बच्चा उन्हें ठाकुर के किरदार से पहचानता है तो ये गलत नहीं होगा। आइए, जानते हैं कि संजीव कुमार को ये यादगार किरदार कैसे मिला था।
क्या गब्बर बनना चाहते थे संजीव कुमार?
साल 1975 में रिलीज हुई रमेश सिप्पी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' ने हिंदी सिनेमा में तहलका ला दिया था। फिल्म के डायलॉग से लेकर कहानी और गाने तक, 'शोले' जैसी फिल्म न कभी बनी और शायद ऐसी न कभी बनेगी। इस फिल्म के सभी कैरेक्टर्स जिंदगी भर के लिए दर्शकों के दिल में छा गए। फिल्म में आइकॉनिक रोल ठाकुर का किरदार संजीव कुमार ने निभाया था, लेकिन वह वाकई में ठाकुर बनना नहीं चाहते थे। जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजीव कुमार को ठाकुर से ज्यादा दिलचस्पी गब्बर के किरदार में थी। वह गब्बर बनना चाहते थे, लेकिन रमेश सिप्पी उन्हें सिर्फ ठाकुर के किरदार में देखते थे। ऐसे में उन्होंने गब्बर के किरदार के लिए अमजद खान को चुना था।
ठाकुर के लिए संजीव कुमार नहीं थे पहली पसंद!
'सीता और गीता' के बाद रमेश सिप्पी एक बार फिर हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और संजीव कुमार को पर्दे पर देखना चाहते थे। ऐसे में रमेश ने ठाकुर के रोल के लिए संजीव को चुना था। मगर कहा जाता है कि कि ठाकुर के रोल के लिए संजीव पहली पसंद नहीं थे। ये रोल पहले दिलीप कुमार को मिला था, लेकिन जब उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया तो कुमार की झोली में जा गिरा। हालांकि, दिलीप ने बाद में कई बार इंटरव्यू में कहा था कि 'शोले' को ठुकराकर उन्हें पछतावा हुआ था।
धर्मेंद्र बनना चाहते थे ठाकुर!
स्क्रिप्टिंग के दौरान धर्मेंद्र को समझ आ गया था कि फिल्म का केंद्र ठाकुर और गब्बर रहने वाले हैं। ऐसे में धर्मेंद्र ने ठाकुर का किरदार निभाने की जिद्द कर ली थी। एक इंटरव्यू में रमेश सिप्पी ने बताया था कि जब उन्होंने कहा कि अगर वह ठाकुर का रोल प्ले करेंगे तो उन्हें हेमा मालिनी (बसंती) नहीं मिलेंगी। ये सुन धर्मेंद्र तुरंत वीरू का किरदार निभाने के लिए राजी हो गए, क्योंकि उस वक्त वह हेमा को काफी पसंद करते थे। ऐसे में वीरू धर्मेंद्र बन गए और रमेश की इच्छानुसार संजीव ने 'ठाकुर' का आइकॉनिक रोल प्ले किया।
तमन्ना भाटिया और विजय अपने रिश्ते को लेकर इंटीमेट होने को लेकर पूछा ऐसा सवाल...
7 Jul, 2023 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा इन दिनों इंडस्ट्री में टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं। दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में छाए हैं। हाल ही में दोनों नेटफ्लिक्स की फिल्म 'लस्ट स्टोरीज-2' में नजर आए हैं। ये फिल्म 29 जून को ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए। इसी बीच अब उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तमन्ना ने को-एक्टर विजय वर्मा से अपने एक्स-पार्टनर को लेकर ऐसी बात कही कि आप यकीन ही नहीं कर पाएंगे।
तमन्ना भाटिया ने एक्स संग रोमांस को लेकर पूछा ऐसा सवाल?
तमन्ना भाटिया के वीडियो को हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। इस वीडियो में तमन्ना, एक्टर विजय वर्मा से पूछती हैं- एक्स के साथ रोमांस? हां और ना? सवाल पर जवाब देते हुए विजय कहते हैं- 'जिसकी जो जरूरत' विजय का ऐसा जवाब सुनकर तमन्ना हंसने लगती हैं और फिर कहती हैं- हां, हम कौन होते हैं जज करने वाले। इसके बाद फिर विजय कहते हैं- अगर आप दोनों सिंगल हैं, दुनिया में खुली तोपों की तरह तैर रहे हैं, तो किसे फर्क पड़ता है?
ऑनस्क्रीन इंटीमेसी सीन देखने पर विजय वर्मा ने कही ये बात!
विजय वर्मा इसी वीडियो में आगे ऑनस्क्रीन इंटीमेसी सीन को पर्दे पर देखने को लेकर भी बात करते नजर आए। उन्होंने कहा, 'बचपन में एक बार जब वह अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ 'राजा हिंदुस्तानी' देखने गए थे, उस वक्त जब आमिर खान और करिश्मा कपूर का वो किसिंग सीन आ तो सभी उसे देखकर जम गए। विजय वर्मा कहते हैं, उस दौर की हिंदी फिल्मों में ऐसा कम देखने को मिलता था। वह किस खत्म ही नहीं हुआ और वह ऐसा लगा कि एक घंटे तक चला है।' विजय वर्मा का यह किस्सा सुनकर तमन्ना भाटिया अपनी हंसी को नहीं रोक पाती हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच ने शाहरुख को लेकर दिया बयान, बोलीं- एक्टिंग नहीं आती....
7 Jul, 2023 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को प्यार करने वालों की कोई कमी नहीं है। उनके फैंस दुनिया के कोने-कोने में हैं। शाहरुख खान को इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने गुड लुक्स और रोमांटिक अंदाज से भी दर्शकों का दिल जीतते हैं। उनके बंगले मन्नत पर उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस दूर-दूर से आते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर के प्रशंसकों के उनके फैन पेज बनाए हुए हैं।
लेकिन हाल ही में पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच ने शाह रुख खान को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया, जो उनके प्रशंसकों को बिल्कुल भी रास नहीं आया।
पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर ने कहा-शाहरुख को एक्टिंग नहीं आती है
पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर शो 'हद करदी' में शाह रुख खान की एक्टिंग स्किल्स और उनके लुक्स पर ऐसा कमेंट किया, जिसकी वजह से किंग खान के फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। महनूर बलोच ने एक इंटरव्यू में कहा, "शाहरुख खान को एक्टिंग नहीं आती, ये मेरी राय उनको लेकर है। वह एक बहुत अच्छे बिजनेसमैन हैं और उन्हें पता है खुद को मार्केट कैसे करना है। शायद हो सकता है कि उनके फैंस मेरी इस बात से सहमत न हों और ठीक भी है। उनका व्यक्तित्व अच्छा है, उन्हें पता है कि खुद की मार्केटिंग कैसे करनी है। यहां पर काफी अच्छे एक्टर्स हैं, जोकि सफल नहीं हैं"।
गुड लुक्स के पैरामीटर में सेट नहीं होते शाह रुख- महनूर बलोच
पाकिस्तानी एक्ट्रेस महनूर बलोच यहीं पर शांत नहीं हुईं। उन्होंने किंग खान के लुक्स पर भी अपनी राय दी। एक्ट्रेस ने कहा, "शाहरुख खान की पर्सनैलिटी अच्छी है, लेकिन अगर आप उन्हें सुंदरता के पैरामीटर के हिसाब से देखेंगे कि कौन हैंडसम है, तो वह इसमें फिट नहीं होते। उनकी पर्सनैलिटी और औरा इतना मजबूत है कि वह अच्छे लगते हैं। उनका एक और है, लेकिन बहुत खूबसूरत लोग हैं, जिनका कोई औरा नहीं है, इसलिए लोग उन्हें नोटिस तक नहीं करते हैं। महनूर बलोच का शाहरुख खान पर दिया गया ये विवादित बयान किंग खान के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया, जिसकी वजह से पाकिस्तानी एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ा।
वरुण-जाह्नवी का 'बवाल'ऑडियो रिलीज मनोज मुंतशिर ने लिखे गाने के बोल...
7 Jul, 2023 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सारा अली खान के बाद अब वरुण धवन जल्द ही 'धड़क' एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर के साथ 'बवाल' मचाते हुए नजर आएंगे। उनकी और जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म 'बवाल' को लेकर एक लंबे समय से चर्चा है। फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जानकारी के बाद मेकर्स ने 5 जुलाई को 'बवाल' का टीजर रिलीज किया था, जिसमें रोमांस के साथ-साथ भरपूर सस्पेंस भी दर्शकों को देखने को मिला। अब टीजर के बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला रोमांटिक ट्रैक आउट कर दिया हैं, जिसके बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं।
वरुण-जाह्नवी का 'तुम्हें कितना प्यार करते' रोमांटिक ट्रैक आउट
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की बवाल का पहले गाने 'तुम्हें कितना प्यार करते' मेकर्स ने आउट कर दिया है। हालांकि, उन्होंने अभी सिर्फ इसका ऑडियो रिलीज किया है। 'बवाल' के इस रोमांटिक ट्रैक में अरिजीत सिंह और मिथुन ने अपनी आवाज दी है। गाने का म्यूजिक मिथुन ने कम्पोज किया है। इस गाने के बोल 'आदिपुरुष' के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। आपको बता दें कि मनोज मुंतशिर ने 'आदिपुरुष' फिल्म के डायलॉग्स लिखे थे, जिसकी वजह से उन्हें न सिर्फ आलोचना झेलनी पड़ी थी, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही थी। बवाल के इस ऑडियो ट्रैक को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "दिल को छू लेने वाला रोमांटिक मेलोडी 'तुम्हे कितना प्यार करते' रिलीज हो चुका है, जिसे सुपर ट्रायो मिथुन- अरिजीत सिंह और मनोज मुंतशिर ने बनाया है"।
21 जुलाई को इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'बवाल'
'बवाल' के निर्देशन की कमान नितेश तिवारी ने संभाली है, जो इससे पहले आमिर खान के साथ 'दंगल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दे चुके हैं। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर ये फिल्म पहले 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने फिर अपना इरादा बदल दिया। अब ये फिल्म थिएटर की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई को दस्तक देगी। ये पहली ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसका प्रीमियर पेरिस के एफिल टॉवर पर होगा।
दूसरे हाफ में खत्म होगा इन 9 वेब सीरीज के अगले सीजनों का इंतजार...
7 Jul, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओटीटी स्पेस में कई वेब सीरीज ऐसी हैं, जिनके अगले सीजंस का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। इनके पिछले सीजन खूब लोकप्रिय हुए और अब आगे की कहानी देखने की बेकरारी है। ऐसी ही कुछ सीरीज के बारे में हम यहां बता रहे हैं कि उनके अगले सीजंस पर क्या अपडेट हैं।
मेड इन हेवन 2
प्राइम वीडियो की सीरीज मेड इन हेवन का दूसरा सीजन आने वाला है और सेकंड हाफ में इसका इंतजार खत्म हो सकता है। गुरुवार को प्राइम वीडियो ने इसकी घोषणा कर दी। एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी निर्मित सीरीज दो वेडिंग प्लानर करण और तारा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। सीरीज में शोभिता धूलिपाला, अर्जुन माथुर, कल्कि केकलां, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी और जिम सरभ अहम किरदारों में हैं।
स्कैम 2003
स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी, हंसल मेहता की सेलिब्रेटेड सीरीज स्कैम 1992- द हर्षद मेहता स्टोरी का सीधा सीक्वल तो नहीं है, मगर स्कैम सीरीज की अगली कड़ी जरूर है। जैसा कि इसको फर्स्ट हाफ में रिलीज डेट घोषित कर दी जाएगी, स्कैम 2003 की रिलीज डेट 19 जून को बता दी गयी, जिसके मुताबिक स्टाम्प घोटाले पर बनी सीरीज 2 सितम्बर को सोनी-लिव पर आ रही है।
आर्या सीजन 3
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज आर्या के तीसरे सीजन की शूटिंग जून में पूरी हो चुकी है। साल के तीसरे क्वार्टर में इसकी रिलीज डेट घोषित की जा सकती है, यानी इसके इंतजार का काउंटडाउन भी स्टार्ट हो चुका है। सुष्मिता सेन को हार्ट अटैक आने की वजह से आर्या 3 की शूटिंग प्रभावित हुई थी।
यह काली काली आंखें सीजन 2
नेटफ्लिक्स की इस रोमांटिक थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन का एलान पहला सीजन आने के कुछ वक्त बाद ही कर दिया गया था। ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह, श्वेता त्रिपाठी और सौरभ शुक्ला ने सीरीज में प्रमुख किरदार निभाये हैं। इसकी शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू होने की ताहिर ने साझा की थी।
मिर्जापुर सीजन 3
दिसम्बर में प्राइम वीडियो ने एक बीटीएस वीडियो शेयर करके जानकारी दी थी कि शूटिंग पूरी हो चुकी है, अगले साल मिलते हैं। ऐसे में 2023 के इस हाफ में मिर्जापुर 3 के लिए इंतजार खत्म हो सकता है। तीसरे सीजन में अली फजल, पंकज त्रिपाठी और श्वेता त्रिपाठी शर्मा के अलावा विजय वर्मा भी अपने खास किरदार में नजर आने वाले हैं।
पाताललोक सीजन 2
प्राइम वीडियो के इस बेहद सफल शो के दूसरे सीजन का इंतजार इस साल के अंत तक खत्म हो सकता है, क्योंकि अप्रैल में खबरें आयी थीं कि जयदीप अहलावत ने दिल्ली और नोएडा में एक महीने लम्बा शेड्यूल पूरा कर लिया है। इस शो ने जयदीप अहलावत को शो ने स्टार बना दिया था।
द फैमिली मैन सीजन 3
प्राइम वीडियो के इस मोस्ट अवेटेड सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार लम्बा हो सकता है। कुछ वक्त पहले मनोज बाजपेयी ने जानकारी दी थी कि शो अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। इससे लगता है कि द फैमिली मैन सीजन 3 की रिलीज डेट 2024 में ही आ पाएगी।
पंचायत सीजन 3
शो में फुलेरा की प्रधान का किरदार निभाने वाली नीना गुप्ता ने मई में सेट से एक वीडियो साझा करके जानकारी दी थी कि वो शो की शूटिंग कर रही हैं। तीसरे हाफ में इस शो की रिलीज डेट घोषित हो सकती है। शो में रघुबीर यादव और जीतेंद्र कुमार मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं।
आश्रम सीजन 4
एमएक्स प्लेयर की इस लोकप्रिय सीरीज के चौथे सीजन की रिलीज डेट सेकंड हाफ में घोषित हो सकती है। इसके तीसरे सीजन के साथ ही चौथे सीजन का टीजर भी जारी कर दिया गया था। सीरीज में बॉबी देओल लीड रोल में हैं। त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर, दर्शन कुमार सीरीज में अहम किरदारों में नजर आते हैं। यह एक ढोंगी बाबा के अपराधों पर आधारित क्राइम सीरीज है।
कटरीना कैफ एयरपोर्ट पर फैंस के बीच फंसी...
7 Jul, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कटरीना कैफ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सफल और बड़ी एक्ट्रेसेज में से एक हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा बेताब रहते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय से 'टाइगर-3' एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने खुद को मीडिया लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रखा हुआ था, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई एयरपोर्ट पर पैपराजी ने स्पॉट किया। एयरपोर्ट पर कटरीना कैफ को लंबे समय के बाद देखकर उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हो गए। सोशल मीडिया पर कटरीना कैफ का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
फोन भूत एक्ट्रेस कटरीना कैफ के इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में कटरीना कैफ जैसे ही एयरपोर्ट से बार निकली, उन्हें फैंस ने पूरी तरह से घेर लिया। काफी समय तक जब फैंस ने कटरीना को एयरपोर्ट से निकलने का रास्ता नहीं दिया, तो मजबूरन उनके बॉडीगार्ड को लोगों को धक्का देकर साइड करना पड़ा। हालांकि, इस पूरे समय में कटरीना कैफ ने खुद को बिल्कुल शांत रखा और उनका ये अंदाज लोगों के दिलों को खूब भाया।
कटरीना कैफ के वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी काल्मनेस की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "मैं सच में ये देखकर हैरान हूं कि कटरीना कैफ ने इतनी धक्का-मुक्की में भी अपना आपा नहीं खोया। वह अपने फैंस के साथ जैसे पेश आईं, उसे देखकर अच्छा लगा"। दूसरे यूजर ने लिखा, "कम ऑन पीपल, हम जानते हैं कि वह खूबसूरत हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप लोग सेल्फी लेने के लिए उन पर टूट पड़ो। कुछ तो आदर मन में रखो"। अन्य यूजर ने लिखा, "कटरीना ने इन सभी को बहुत विनम्रता से हैंडल किया है, लेकिन लोगों को शर्म आनी चाहिए"। कटरीना कैफ की फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' में नजर आएंगी।
कार्तिक-कियारा की सत्य प्रेम की कथा ने 6 दिनों में किया करोड़ों का बिजनेस....
6 Jul, 2023 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का जादू एक बार फिर चल गया है। भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद सत्यप्रेम की कथा में भी दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आ रही है और फिल्म अच्छा बिजनेस भी कर रही है। रिलीज के 6 दिनों में ही सत्यप्रेम की कथा ने करोड़ों कमा लिए है और बिना रुके आगे बढ़ती जा रही है। 29 जून को रिलीज के साथ सत्यप्रेम की कथा ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। पहले दिन ही फिल्म ने 9.25 करोड़ की कमाई कर ली। वहीं, वीकेंड पर फिल्म ने ऊंची छलांग लगाई और 40 करोड़ के करीब पहुंच गई। अब सत्यप्रेम की कथा तेजी के साथ 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने की फिराक में है।
सत्यप्रेम की कथा के अब वर्क डेज के बिजनेस की बात करें तो मंडे टेस्ट में फिल्म कुछ पिछड़ते हुए नजर आई है। सोमवार को सत्यप्रेम की कथा का बिजनेस गिरकर 4.21 करोड़ पहुंच गया। वहीं, मंगलवार की बात करें तो फिल्म ने कमाई को लुढ़कने से बचाने की कोशिश की।
सत्यप्रेम की कथा ने 4 जुलाई को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4.20 करोड़ का नेट बिजनेस किया। हालांकि, ये अभी शुरुआती आंकड़े हैं, इनमें फेरबदल संभव है। इसके साथ ही सत्यप्रेम की कथा ने देशभर में अब तक 46.91 करोड़ का टोटल नेट बिजनेस कर लिया है।
सत्यप्रेम की कथा में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के साथ एक मजबूत सपोर्टिंग स्टार कास्ट है। फिल्म में सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया अहम किरदारों में हैं।
हॉरर सीरीज 'अधूरा' की शूटिंग, ऊटी के स्कूल में की जाने की खास वजह...
6 Jul, 2023 01:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉरर कहानियों में डर और दहशत की डोज बढ़ाने के लिए लोकेशन काफी अहम भूमिका अदा करती है। प्राइम वीडियो की वेब सीरीज अधूरा में भी लोकेशन की अहमियत काफी रही है। सीरीज के लिए मुकम्मल लोकेशन की तलाथ मेकर्स को ऊटी लेकर गयी, जहां के एक पुराने स्कूल में सीरीज शूट की गयी।
निर्देशक गौरव चावला ने बताया कि ऊटी निर्देशकों के लिए एक खोज की तरह है। यहां के हिस्टोरिकल आकर्षण और आर्किटेक्चर ने हमें अधूरा के लिए परफेक्ट कैनवास दिया। आसपास के वातारण, रोशनी और छाया ने दृश्यों में दहशत बढ़ायी है। दर्शकों यह डरावना माहौल जरूर पसंद आएगा।सह-निर्देशक अनन्या बनर्जी ने बताया-हमें वहां असली स्कूल मिल गया। मौसम के मिजाज में लिपटा इसकी बाहरी साज-सज्जा, हल्के अंधेरे में डूबे हाल के रास्ते और परछायीं वाले कोने... सबने मिलकर ऐसा माहौल बनाया, जिससे सिहरन पैदा होती है। इसे देखकर ऐसा लगता है, जैसे लोकेशन ही अतीत की डरावनी कहानियों कह रही हो।
अधूरा की कहानी 2022 और 2007 के कालखंडों में सेट कहानी है। स्कूल के पूर्व छात्र अधिराज (इश्वाक सिंह) और मौजूदा छात्र वेदांत (श्रेणिक अरोड़ा) को कुछ राज और अपराध बोध जोड़ता है, जिसकी वजह से अतीत और वर्तमान के बीच की रेखा धुंधली हो रही है।इसी क्रम में 2007 के बैच के कुछ बेचैन करने वाले राज से भी पर्दा उठता है। अधूरा का निर्माण एमे एंटरटेनमेंट ने किया है। शो में रसिका दुग्गल,इश्वाक सिंह, श्रेणिक अरोड़ा, पूजन छाबड़ा अहम किरादरों में हैं
अधूरा प्राइम वीडियो पर 7 जुलाई को स्ट्रीम की जा रही है। प्राइम ने पिछले साल 10 थ्रिलर शोज का एलान किया था, जिनमें से एक अधूरा भी है। हालांकि, अधूरा पिछले कुछ अर्से में रिलीज होने वाले अकेला हॉरर शो है। बाकी शोज थ्रिलर रहे हैं, जिनमें दहाड़, फर्जी, डासिंग ऑन द ग्रेव शामिल हैं।
गदर 2 मैं अरिजीत सिंह की आवाज का चलेगा जादू...
6 Jul, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
22 साल के बाद एक बार फिर से सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी स्क्रीन पर ऑडियंस का दिल जीतने के लिए लौट रही है। उनकी फिल्म गदर 2 अगस्त के महीने में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।इस फिल्म के शानदार टीजर के बाद फिल्म का पहला गाना 'उड़ जा काले कावा' रिलीज हो चुका है, जिसने 22 साल बाद भी लोगों पर अपना जादू चलाया। अब रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह 'गदर 2' के अगले गाने में अपनी आवाज का जादू ऑडियंस पर बिखेरते हुए नजर आएंगे और सनी देओल उनकी धुन पर डांस करेंगे।
मेकर्स ने 'गदर 2' के दूसरे और फेमस गाने 'मैं निकला और गड्डी लेके' के रिप्राइज वर्जन को अरिजीत सिंह की आवाज में गंवाने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स का मानना है कि अरिजीत सिंह की आवाज से बेहतर इस गाने को 22 साल बाद गाने के लिए कोई और बेहतर आवाज नहीं हो सकती।उन्होंने कहा, "मैं निकला ओ गड्डी लेकर ओरिजिनली एक बहुत बड़ा हिट गाना था। 22 साल के बाद भी यह गाना आज भी पार्टीज और शादियों में बजता है। जब मेकर्स ने इस गाने को रिक्रिएट करने का मन बनाया, तो उन्होंने ये पहले ही सोच लिया था कि वह गाने के टेम्पर को नहीं बदलेंगे, लेकिन आज की यूथ को देखते हुए उसमें कुछ फ्रेशनेस लेकर आएंगे"।
गदर 2 से जुड़े सूत्र ने आगे बताया, "मेकर्स और कंपोजर मिथुन दोनों ही 'मैं निकला गड्डी लेके' को एक नई आवाज में गंवाना चाहते थे और हर किसी इस गाने के लिए अरिजीत सिंह एक सही च्वाइस लगी"। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अरिजीत के साथ इस गाने में एक तरफ जहां नयापन लाने का मन बना रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ वो गाने की पुरानी यादों को भी ताजा रखना चाहते हैं।मेकर्स गाने की पुरानी हृद्म के साथ छेड़छाड़ नहीं करना चाहते। आपको बता दें कि 'मैं निकला ओ गड्डी लेके' गाने में सनी देओल के बेटे का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा भी नजर आने वाले हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ये फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।