मनोरंजन (ऑर्काइव)
ये कंटेस्टेंट बना बिग बॉस ओटीटी 2 का पहला फाइनलिस्ट....
27 Jul, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिग बॉस का गेम अब धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है। शो अपने पांचवें हफ्ते में पहुंच चुका है। इस शो में अभी भी 9 कंटेस्टेंट बाकी हैं, जो टॉप 5 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाने के लिए एड़ी से चोटी का दम लगा रहे हैं।
एल्विश यादव और अभिषेक मल्हार जहां ऑडियंस रैंकिंग के हिसाब से पहले और दूसरे नंबर पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जिया शंकर से लेकर मनीषा रानी तक कई कंटेस्टेंट ऑडियंस के दिलों में जगह बनाने की और हर टास्क को जीतने की कोशिश कर रहे हैं।
ये सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट बना सलमान खान के शो का पहला फाइनलिस्ट
अगले हफ्ते बिग बॉस ओटीटी 2 का फाइनल टास्क होने वाला है, उससे पहले पांचवें हफ्ते में पूरे वीक 'टिकट टू फिनाले' टास्क चल रहा है। बिग बॉस के नौ कंटेस्टेंट जिया शंकर, एल्विश यादव, अभिषेक मल्हार, अविनाश सचदेव, पूजा भट्ट, जैद हदीद, मनीषा रानी, आशिका भाटिया और बेबिका को बिग बॉस ने तीन अलग-अलग टीमों में बांटा गया।
अब हाल ही में बिग बॉस खबरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि फिनाले टास्क में जिया शंकर ने टास्क जीतकर फाइनल्स में एंट्री की है। यानी कि अब जिया शंकर बिग बॉस ओटीटी 2 की पहली ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने फाइनल्स में अपनी जगह बनाई है।
ऑडियंस रैंकिंग के हिसाब से इस नंबर पर हैं जिया शंकर
हाल ही में बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 की एक रैंकिंग लिस्ट सामने आई थी, जिसमें जिया शंकर ने पांचवें नंबर पर अपनी जगह बनाई थी। पहले नंबर पर सबसे ज्यादा वोट्स एल्विश यादव को मिले, उनके बाद अभिषेक मल्हान खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं। इसके अलावा तीसरे पर मनीषा रानी और चौथे पर आशिका भाटिया ने रिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
सलमान खान के शो बिग बॉस ओटीटी 2 की टीआरपी की बात करें तो शुरुआती तीन हफ्तों में ये शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया था, लेकिन चौथे हफ्ते में वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद इस शो ने टॉप 10 टीआरपी की लिस्ट में अपनी जगह बना ली थी।
अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड-2' का दूसरा गाना रिलीज....
27 Jul, 2023 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'ओह माय गॉड-2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में खिलाड़ी कुमार के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
पोस्टर्स के बाद मेकर्स ने कुछ दिनों पहले फिल्म का टीजर और पहला गाना रिलीज किया था, जिसे दर्शक भी अपना भरपूर प्यार देने से पीछे नहीं हटे। अब हाल ही में 'ओह माय गॉड-2' का शिव की भक्ति को दर्शाता हुआ दूसरा गाना 'हर-हर महादेव' रिलीज हो चुका है। इस गाने में अक्षय कुमार शिव तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं।
ओह माय गॉड 2 का गाना देखते ही दिल से निकलेगा 'हर हर महादेव'
बीती शम अक्षय कुमार ने फिल्म 'ओह माय गॉड-2' के दूसरे गाने का एक मोशन पोस्टर रिलीज किया था, जिसकी जानकारी देते हुए अक्षय ने बताया था कि उनका गाना 27 तारीख को 'हर-हर महादेव' गाना रिलीज होगा। अब ये गाना फाइनली ऑडियंस के सामने है।
बड़ी जटाओं और चेहरे पर राख लगाए, हाथ में डमरू लिए शिव की तरह कभी मंद-मंद मुस्काते तो कभी रौद्र रूप को दर्शाते हुए अक्षय कुमार ने खुद को इसमें खुद को रम दिया है।
भोलेनाथ को समर्पित इस गाने के लिरिक्स तो कैची हैं ही, लेकिन इसी के साथ जिस तरह से अक्षय ने गाने में शिव तांडव करते हुए भगवान शंकर के रूप को दर्शाया है, वह भी काबिले तारीफ हैं।
'हर-हर महादेव' गाने के विजुअल हैं शानदार
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' के गाने 'हर-हर महादेव' के लिरिक्स के साथ-साथ इस गाने के विजुअल भी काफी शानदार तरह से फिल्माए गए हैं। 'हर-हर महादेव' सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ को समर्पित किया गया सबसे बेहतरीन गानों में से एक है।
इस गाने का म्यूजिक भी बहुत ही शानदार है, जिसे सुनकर आप सिर्फ 'हर-हर महादेव' ही नहीं बोलेंगे, बल्कि गाने को बंद आंखों से सुनकर भक्ति में लीन हो जाएंगे।
'हर-हर महादेव' गाने का म्यूजिक विक्रम मोंट्रोज ने दिया है, गाने को उन्होंने ने ही गाया है। इस गाने के लिरिक्स शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'ओह माय गॉड 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
राणा दग्गुबाती की अपकमिंग फिल्म 'हिरण्यकश्यप' का कॉन्सेप्ट टीजर जारी
26 Jul, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने बीते दिन अमेरिका में आयोजित सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में फैंस को बड़ा तोहफा दिया। एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'हिरण्यकश्यप' की अनाउंसमेंट की। साथ ही अपने लुक से पर्दा उठाकर सुर्खियों का हिस्सा बन गए। फर्स्ट लुक को देखकर ही साफ हो गया कि राणा इसमें एक राक्षस के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, अब मूवी का कॉन्सेप्ट टीजर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें राणा का दमदार अंदाज रोंगटे खड़े करने वाला है।
'हिरण्यकश्यप' का कॉन्सेप्ट टीजर जारी करते हुए 'बाहुबली' स्टार ने कैप्शन में लिखा है, 'राक्षस आ गया है। हमारे अगले प्रोजेक्ट में उन्हें जीवंत होते हुए देखें।' फिल्म का टीजर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस, कमेंट सेक्शन में मूवी के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
'हिरण्यकश्यप' फिल्म की कहानी चर्चित डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास लिख रहे हैं। वहीं, राणा दग्गुबाती को राक्षस राजा की भूमिका में देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो उठे हैं। डायरेक्टर गुणशेखर ने अपनी टीम के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर कुछ वर्ष तक काम किया था। हालांकि, जब यह प्रोजेक्ट प्री-प्रोडक्शन के दौर में था, तभी किन्हीं कारणोंवश ठंडे बस्ते में चला गया, लेकिन अब मूवी पर नए और बेहतरीन तरीके से वापस से काम शुरू होने जा रहा है।
'हिरण्यकश्यप' की बात करें तो वह एक ऐसा राक्षस था, जिसने अपने अहम के आगे कुछ भी नहीं देखा। वह खुद को सबसे ऊपर मानता था, और इसके लिए अपने ही बेटे की बलि देने से भी नहीं हिचकिचाया। 'हिरण्यकश्यप' के अत्याचारों की कहानियों का पौराणिक कथाओं में बखान है। वहीं, अब राणा दग्गुबाती फिल्म के जरिए हिरण्यकश्यप की कहानी सबके सामने लाने जा रहे हैं। इस फिल्म और राणा से फैंस समेत क्रिटिक्स को भी काफी उम्मीदें हैं।
कंगना रणौत को झटका, जावेद अख्तर के खिलाफ 'जबरन वसूली' का केस खारिज
26 Jul, 2023 04:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जावेद अख्तर संग कानूनी लड़ाई में कंगना रणौत को तगड़ा झटका लगा है। बीते दिन कोर्ट ने जावेद को समन जारी किया, और पांच अगस्त को उनसे पेश होने को कहा। हालांकि, समन जारी करने के साथ ही कोर्ट ने जावेद अख्तर को बड़ी राहत दे दी है। मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एक्ट्रेस की ओर से लेखक-गीतकार के ऊपर लगाए गए 'जबरन वसूली' समेत चार और आरोपों को खारिज कर दिया है।
कंगना रणौत ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि अख्तर ने उन्हें और उनकी बहन रंगोली चंदेल को मार्च 2016 में अपने घर बुलाया था, और उनसे ऋतिक रोशन से माफी मांगने को कहा था। यह ऋतिक रोशन के साथ उनके सार्वजनिक विवाद के दौरान था, जिनके साथ कंगना ने उस वक्त रिश्ते में होने की बात कही थी। वहीं, मंगलवार को कोर्ट ने गीतकार के ऊपर से जबरन वसूली समेत चार और आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस मुद्दे में जबरन वसूली का कोई मामला नहीं बनता है।
अदालत में एक मजिस्ट्रेट ने कहा, 'किसी व्यक्ति से लिखित माफी मांगना मूल्यवान सुरक्षा की परिभाषा के अंतर्गत नहीं आएगा, क्योंकि कोई भी कानूनी अधिकार सृजित, विस्तारित, हस्तांतरित, प्रतिबंधित, समाप्त या जारी नहीं किया जाता है।' वहीं, कंगना की बात करें तो उन्होंने जावेद अख्तर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक्ट्रेस और उनकी बहन को गलत मकसद के तहत वर्ष 2016 में अपने घर बुलाया था।
कंगना के मुताबिक, गीतकार ने उन्हें आपराधिक रूप से डराया-धमाकाया। साथ ही उन्हें जबरन अपने साथी कलाकार यानी ऋतिक रोशन से माफी मांगने को कहा। कंगना के अनुसार, जावेद ने ऐसा किया ताकि वह ऋतिक के समर्थन में एक कागजी सबूत बना सकें। इतना ही नहीं कंगना रणौत ने जावेद पर झूठे और बेबुनियाद बयान देकर उनकी छवि को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। कंगना ने दावा किया है कि गीतकार ने जानबूझकर उनकी विनम्रता को अपमानित किया और उनकी प्राइवेसी में घुसने की हर मुमकिन कोशिश की। और तो और को-स्टार (ऋतिक रोशन) के साथ उनके निजी रिश्ते पर भी कमेंट किया।
कटरीना-विक्की ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर जाहिर की प्रतिक्रिया
26 Jul, 2023 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म की एडवांस बुकिंग मंगलवार से शुरू हो गई है। साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट जी जान से इसके प्रमोशन में जुट गई है। इस बीच मुंबई में बॉलीवुड स्टार्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान रेड कार्पेट पर सितारों का मेला लग गया। रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टार इस फिल्म को देखने के लिए बी-टाउन के मोस्ट रोमांटिक कपल विक्की कौशल और कटरीना कैफ पहुंचे। फिल्म देखने के बाद दोनों ने इसका रिव्यू भी किया है।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों ही स्टार्स फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते नजर आ रहे हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’की तारीफ करते हुए विक्की कौशल ने कहा,"बहुत ही अच्छी फिल्म है।" तो वहीं कटरीना ने अपना रिव्यू देते हुए कहा, "अमेजिंग मूवी, शानदार।"
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की इस फिल्म का फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’के गाने सोशल मीडिया पर काफी चर्चे में हैं। साथ ही फैंस को फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, अभिनेत्री जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।
साल 2019 में आई फिल्म 'गली बॉय' के बाद एक बार फिर रणवीर और आलिया एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। करण जौहर के निर्देशन में बनी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
अभिनेता अभिषेक बच्चन ने शेयर किया R बाल्की की फिल्म 'घूमर' का पोस्टर
26 Jul, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन निर्देशक आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म में एक्टर रोमांचक भूमिका में नजर आने वाले हैं। उनकी यह फिल्म इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 (आईएफएफएम) में प्रीमियर के लिए तैयार है। 'घूमर' 12 अगस्त को होयट्स, डॉकलैंड्स में प्रदर्शित की जाएगी। वहीं, अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर साझा किया, शेयर किए गए इस पोस्टर में अभिनेता अपनी को-स्टार सैयामी के पास में खड़े होकर इंटेंस लुक देते नजर आ रहे हैं।
'घूमर' एक पैराप्लेजिक खिलाड़ी की प्रेरणादायक कहानी पेश करती है। फिल्म में जिसका किरदार सैयामी ने निभाया है। वहीं, अभिषेक इस फिल्म में एक कोच के रुप में नजर आने वाले हैं। आईएफएफएम में फिल्म के प्रीमियर को लेकर अभिनेता काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनके अलावा सयामी खेर, शबाना आजमी और अंगद बेदी भी मुख्य किरदार में हैं।
फिल्म को लेकर अभिषेक और बाल्की ने कहा, “यह वास्तव में हमारे लिए सम्मान और खुशी की बात है कि ‘घूमर’ आईएफएफएम में शुरुआती फिल्म होगी। 'घूमर' विपरीत परिस्थितियों को बदलने की कहानी है। यह खेल और मानवीय लचीलेपन के भंडार के प्रति एक श्रद्धांजलि है। यह उस फिल्म के लिए बिल्कुल उपयुक्त है जो मानती है कि खेल जीवन को जीने लायक बनाता है जिसे दुनिया की खेल राजधानी, ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च किया जाना चाहिए।''
इन भारतीय निर्देशकों ने बनाईं बेहतरीन विदेशी फिल्में....
25 Jul, 2023 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
21वीं सदी में भारतीय लोग दुनियाभर में अपना परचम लहरा रहे हैं। देखा जाए तो हर क्षेत्र में भारतीय अपनी कला का प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। इन्हीं में से एक क्षेत्र फिल्में भी है, जिसमें कई इंडियन आर्टिस्ट अपने काम का लोहा मनवा रहे हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे भारतीय फिल्मकारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने शानदार विदेशी फिल्में बनाई हैं। आइए देखते हैं लिस्ट
विधु विनोद चोपड़ा
विधु विनोद चोपड़ा बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर हैं। अपने करियर में उन्होंने बहुत सी फिल्मों का निर्माण किया है। उनकी ज्यादातर फिल्मों को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। वह परिंदा, मिशन कश्मीर जैसी फिल्में बना चुके हैं। वहीं, वह हॉलीवुड की फिल्म का भी निर्देशन कर चुके हैं। उन्होंने ब्लैक हॉर्सेस नाम की फिल्म बनाई थी, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
शेखर कपूर
इस लिस्ट में शेखर कपूर का भी नाम शामिल है। शेखर कपूर को बॉलीवुड में मिस्टर इंडिया, बैंडिट क्वीन जैसी फिल्मों के लिए जाना जाते हैं। शेखर भी हॉलीवुड में अपना परचम लहरा चुके हैं। उन्होंने अब तक कई विदेशी फिल्म का निर्देशन किया है। उन्हें द फोर्थ वेदर और एलिजाबेथ वन जैसी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। उनकी यह दोनों फिल्में ऑस्कर के लिए भी नामांकित हो चुकी हैं।
मीरा नायर
मीरा नायर को एक बेबाक निर्देशक के रूप में जाना जाता है। अक्सर वह लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी फिल्मों पर कई बार काफी ज्यादा विवाद भी खड़ा हो जाता है। मीरा नायर भी भारतीय मूल की महिला हैं, जिन्होंने हॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने करियर में मीरा ने वाटर, द नेमसेक जैसी विदेशी फिल्में बनाई हैं।
एम नाइट श्यामलन
एम नाइट श्यामलन भारतीय मूल के निर्देशक हैं। उन्होंने अब तक कई शानदार फिल्मों का निर्माण किया है। पुडुचेरी में जन्मे श्यामलन ने अपने कला से विदेशी धरती पर खास पहचान बनाई है। उन्होंने द सिक्स्थ सेंस, अनब्रेकेबल और साइंस जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
गुरिंदर चड्ढा
गुरिंदर चड्ढा भी अपने शानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। साल 2004 में उन्होंने ब्राइड एंड प्रेज्यूडिश जैसी फिल्म बनाकर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थी। इसके अलावा उन्होंने वायसराय हाउस जैसी फिल्म का भी निर्देशन किया है। उनकी यह फिल्म कई विदेशी फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी है। इसे देखने के बाद लोगों ने फिल्म की जमकर तारीफ की थी।
फैंस से थिएटर न जाने की गुजारिश करते नजर आए सलमान खान....
25 Jul, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फैंस के बीच सलमान खान की दीवानगी का आलम अलग ही है। दबंग खान की फिल्म आते ही दर्शक उस पर टूट कर पड़ते हैं। एक्टर का अलग अंदाज उन्हें सबसे खास बनाता है। वह न सिर्फ एक्टिंग के मामले में अलग हैं, बल्कि दर्शकों की स्थिति को भी समझते हैं। उनका एक वायरल वीडियो तो कुछ यही कह रहा है। बता दें कि सलमान का एक पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वह कुछ ऐसा कहते नजर आ रहे हैं कि हर कोई तारीफ कर रहा है। एक तरफ जहां सितारे फैंस से अपनी फिल्में देखने की गुजारिश करते नहीं थकते, वहीं सलमान खान फैंस को फिल्म देखने जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखने की नसीहत देते नजर आ रहे हैं। सलमान खान वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि लोगों को फिल्में देखने तभी जाना चाहिए, जब उनके पास अतिरिक्त पैसा हो। सलमान खान ने पहले प्राथमिकताओं पर ध्यान देने की बात कही है।
सलमान का कहना है, 'अगर आपके पास अतिरिक्त धन है, तभी फिल्म देखने जाएं। हो सकता है कि ऐसा कहने वाला मैं इकलौता एक्टर हूं, लेकिन मेरे लिए दर्शक पहले हैं और कलेक्शन बाद में'। एक्टर ने आगे कहा, 'मैं तो चलता रहूंगा, इस रेंज में, हायर रेंज में, या नीचे के रेंच के अंदर। जितना मुझे नाम, शौहरत, पैसे कमाना था मैं कमा चुका हूं। उसका लालच ही नहीं है मेरे अंदर'। इस वीडियो में सलमान कहते नजर आ रहे हैं, 'बच्चों के एक्जाम चल रहे हैं और आप उम्मीद कर रहे हैं कि परिवार फिल्म देखने जाए? यह क्या बकवास है? पहले पढ़ ले, होमवर्क पूरा कर ले, उसके बाद जाके पिक्चर देखे। मेरे लिए स्वार्थ से पहले यह सब चीजें मायने रखती हैं। हम फिल्म का इस स्तर तक प्रमोशन करते हैं कि लोग हमारा ईगो संतुष्ट करने के लिए सिनेमाघरों में आते हैं और हमें इंडस्ट्री में नंबर एक बनाते हैं'।
इतनी ईमानदारी के साथ दर्शकों के सामने बात रखने के लिए यूजर्स सलमान खान की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भाई सच कह रहे हैं। उन्हें पता है कि फैंस उनकी फिल्म देखने के लिए अपनी बचत के पैसे भी लगा सकते हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसलिए भाई सबसे अलग हैं।' वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं, जो नवंबर में रिलीज होगी।
कटरीना-विजय की फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के ओटीटी राइट्स बिके.....
25 Jul, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'मेरी क्रिसमस' इन दिनों जबर्दस्त सुर्खियों में हैं। समय-समय पर फिल्म से जुड़ा नया अपडेट सामने आ रहा है, और लोग इस पर खासा ध्यान दे रहे हैं। कटरीना की यह मूवी पहले दिसंबर 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज को दिसंबर 2023 तक टाल दिया गया है। वहीं, अब फिल्म के ओटीटी राइट्स बिकने की भी जानकारी सामने आ गई है। साथ ही इसकी डील की रकम चौंकाने वाली है।
'मेरी क्रिसमस' के डिजिटल राइट्स बिके
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'मेरी क्रिसमस' के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। साथ ही प्लेटफॉर्म ने इसके लिए भारी-भरकम रकम भी चुकाई है। खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ ओटीटी डील 60 करोड़ रुपये में पक्की की है। इस तरह डायरेक्ट ओटीटी रिलीज न होने के बावजूद भी 60 करोड़ रुपये डील के लिए बेहद अच्छी रकम मानी जा रही है। वहीं, 'मेरी क्रिसमस' के सैटेलाइट अधिकार का सौदा होना अभी बाकी है।
'मेरी क्रिसमस' में नजर आएंगे ये सितारे
विपुल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फ्रेश जोड़ी देखने को मिलने वाली है। मूवी के हिंदी वर्जन में इन दोनों के अलावा टीनू आनंद, संजय कपूर, विनय पाठक और प्रतिमा कन्नन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं, इसके तमिल संस्करण में राधिका आप्टे, केविन जय बाबू, शनमुगराजा, अश्विनी कालसेकर, राजेश विलियम्स और राधिका सरथकुमार जैसे स्टार्स को देखा जाएगा।
'मेरी क्रिसमस' की रिलीज डेट
'मेरी क्रिसमस' फिल्म के निर्माता श्रीराम राघवन हैं। हाल ही में, फिल्म के मेकर्स ने इसका एक पोस्टर जारी किया, जिसमें विजय सेतुपति और कटरीना कैफ नजर आए। पोस्टर रिलीज होने के बाद से फिल्म के लिए फैंस का उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है। मूवी 15 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है।
क्या फ्लॉप का 'कलंक' धोएगी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी.....
25 Jul, 2023 11:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज को कुछ ही दिन रह गए हैं। सात साल बाद करण जौहर बतौर निर्देशक दर्शकों के बीच वापसी कर रहे हैं। ऐसे में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का क्रेज लोगों में करण जौहर की पिछली फिल्मों से कहीं ज्यादा है। लेकिन एक फिल्म के हिट होने में कई फैक्टर्स काम आते हैं।
गानों का बना है जबरदस्त क्रेज
बेशक 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के भविष्य को लेकर सिर्फ करण जौहर की नहीं, बल्कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट तक की इमेज दांव पर लगी है। रणवीर से जहां लंबे अरसे से कोई हिट फिल्म नहीं दी। वहीं, आलिया की यह मां बनने के बाद पहली सोलो लीड एक्ट्रेस वाली फिल्म है। आंकड़ों की अगर बात करें, तो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का क्रेज 'तुम क्या मिले' से बना हुआ है। फिर ट्रेलर को भी काफी पसंद किया गया। फिल्म इंडस्ट्री के जानकार कहते हैं कि आजकल दर्शक काफी समझदार हो गए हैं। अब सब कुछ कंटेंट पर निर्भर करता है। अगर फिल्म में दम हुआ, तो पांच दिन के वीकेंड पर यह कमाई के नए रिकॉर्ड बनाएगी। लेकिन अगर फिल्म में दम नहीं हुआ, तो यह पहले वीकेंड पर ही सिमट जाएगी।
कर सकती है डबल डिजिट्स में ओपनिंग
जागरण डॉट कॉम ने वितरक और फिल्म क्रिटिक राज बंसल से 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर विभिन्न सम्भावनाओं पर बात की और समझने की कोशिश की कि बॉलीवुड फिल्मों को लेकर चल रहे मौजूदा हालात में करण जौहर की फिल्म सफलता के कितने करीब या कितनी दूर है। करण जौहर खुद में एक बड़ा नाम हैं। एक जमाना था जब करण जौहर के नाम पर ही उनकी रिलीज फिल्मों का बज बना रहता था। पिछले कुछ समय में बॉलीवुड को लेकर कुछ नेगेटिव इमेज जरूर बनी, लेकिन 'पठान' के बाद से यह नेगेटिविटी दूर गई। जो दीवानापन एक पिक्चर को लेकर होता है, वह सब इसमें देखने को मिला। बीते कुछ वर्षों में नेगेटिविटी इसलिए थी, क्योंकि बॉलीवुड दर्शकों को उस उम्मीद अनुसार कंटेंट नहीं दे पा रहा था, जैसा वह चाहते थे। फिल्में निर्माता-निर्देशकों और दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकीं। रही 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की बात करें तो इससे फिल्म इंडस्ट्री को भी काफी उम्मीदें हैं। फिल्म 13-15 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। सब कुछ इसके कंटेंट पर निर्भर करता है। इसी पर ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन भी टिका हुआ है।
लंबे गैप का दर्शकों पर पड़ सकता है असर
शाह रुख खान ने 'पठान' से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। एक लंबे गैप के बाद उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखने का अलग ही क्रेज था। शाह रुख की ही तरह करण जौहर भी बड़ा नाम हैं। एक निर्देशक के तौर पर उनकी फिल्में हमेशा चलती आई हैं। राज बसंल कहते हैं- निर्देशन से सात साल का गैप फिल्में बनाने की उनकी क्वॉलिटी को प्रभावित नहीं करेगा। शाह रुख खान एक्टर हैं, और करण जौहर निर्देशक। यह दो अलग फैक्टर्स हैं, जिनका मुकाबला नहीं किया जा सकता।
रणवीर सिंह के कंधों पर है 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का भार
रणवीर सिंह की पिछली रिलीज कुछ फिल्में दर्शकों को लुभा पाने में नाकामयाब रहीं। 'सर्कस', '83', 'दिल धड़कने दो' को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया। ऐसे में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के जरिये उनके कंधों पर भार है। हालांकि, रणवीर ही वह अभिनेता हैं, जिन्होंने 'पद्मावत' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्में कीं। बदकिस्मती से उनकी पिछली कुछ फिल्में नहीं चलीं। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता उसके कंटेंट पर निर्भर करती है। अगर कहानी में दम होगा, तो फिल्म अच्छी ओपनिंग करेगी। फिर रणवीर सिंह भी अच्छे अभिनेता हैं। वह अपनी अदाकारी से किरदार में जान जरूर डालेंगे।
अमरनाथ यात्रा के बाद दरगाह में सारा अली खान ने मांगी दुआ.....
25 Jul, 2023 10:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस के बाद सारा अली खान छुट्टियों का मजा ले रही हैं। वह इन दिनों कश्मीर की खूबसूरत वादियों में हैं। कुछ दिनों पहले सारा की सोनमार्ग वैली और अमरनाथ यात्रा से तस्वीरें सामने आई थीं, जहां उन्होंने भोलेनाथ के दर्शन किए। सारा को कश्मीर का वातावरण इतना पसंद आया कि एक्ट्रेस ने वहां के लोकल लोगों से तक बातचीत की।
अमरनाथ यात्रा के बाद दरगाह गईं सारा
सारा अली खान ने कश्मीर को एक्सप्लोर किया है। एक्ट्रेस ने भोलेनाथ के दर्शन के बाद दरगाह में भी दस्तक दी, जहां वह माथा टेकते नजर आईं। एक्ट्रेस ने दरगाह में दुआ मांगी। इसके बाद वहां के लोगों के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया। एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह सभी दर्शकों को नमस्ते करती हैं और बताती हैं कि आंटी जी उनकी चाय के लिए बकरी का दूध निकाल रही हैं।
बच्चों संग किया एंजॉय
उन्होंने वहां के बच्चों के साथ एंजॉय किया। एक लड़की को अपनी गोद में बैठाकर वहां के एरिया की जानकारी दी। उन्होंने एक महिला से पूछा कि दीदी हम कहां हैं और फिर सारा कहती हैं, ''नमस्ते दर्शकों वेलकम टू थाजीवास।'' इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो वह भी पोस्ट किया, जिसमें वह पूल में हैं और एक बेबी के साथ खेल रही हैं।
फैंस ने की सारा की सादगी की तारीफ
सारा अली खान पॉपुलर स्टार किड हैं। वह शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं। लग्जरी लाइफ स्टाइल की उनके पास कमी नहीं है। बावजूद इसके वह नॉर्मल लोगों की तरह जिंदगी को जीना पसंद करती हैं। उनकी सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है। एक यूजर ने लिखा, ''इस जेनरेशन को आपसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। आपके जैसे बहुत कम लोग होते हैं।'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''डाउन टू अर्थ पर्सनालिटी है ये लड़की...कोई दिखावा नहीं।'' एक और यूजर ने लिखा, ''सारा तुम अलग ही हो यार, सच में विश्वास नहीं होता आप स्टारकिड हो, इतनी रॉयल फैमिली होने के बाद भी इतनी हंबल हो, एक ही दिल कितनी बार जीतोगे।"
सारा अली खान वर्कफ्रंट
'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस के बाद सारा अली खान 'मेट्रो इन दिनों' में दिखाई देंगी। इस फिल्म की स्टार कास्ट में आदित्य रॉय कपूर, पंकज त्रिपाठी, अली फैजल, अनुपम खेर और नीना गुप्ता का नाम भी शामिल है।
मराठी फिल्म कलाकार जयंत सावरकर 88 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस.....
24 Jul, 2023 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मराठी के साथ-साथ हिंदी ड्रामा फिल्मों और धारावाहिकों में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता जयंत सावरकर का निधन हो गया। उन्होंने 88 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। बता दें कि उन्होंने 100 से ज्यादा मराठी अजरमार नाटकों में काम किया था। अभिनेता का एक्टिंग करियर 73 साल की उम्र तक जारी रहा।
20 साल की उम्र में शुरू किया अभिनय
जयंत सावरकर का जन्म 3 मई 1936 को गुहागर में हुआ था। उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1954 में बीस साल की उम्र में की थी। उनका एक्टिंग करियर 73 साल की उम्र तक जारी रहा। जयंत सावरकर ने कई शानदार मराठी नाटकों में भी काम किया।
मई में मिला था यह सम्मान
इसी साल 21 मई को जयंत सावरकर को अंबरनाथ मराठी फिल्म महोत्सव (एएमएफएफ) में जीवन गौरव सम्मान दिया गया था। सावरकर ने रंगमंच की दुनिया में भी काम किया। थिएटर की दुनिया में उनके योगदान के लिए जयंत सावरकर को महाराष्ट्र सरकार द्वारा नटवर्य प्रभाकर पणशिकर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
'समांतर' वेब सीरीज में भी किया काम
जयंत सावरकर को मराठी भाषा की वेब सीरीज 'समांतर' में ज्योतिषी का रोल अदा करने के लिए जाना जाता है। इसमें स्वप्निल जोशी भी लीड रोल में नजर आए। बता दें कि यह सीरीज वर्ष 2020 में रिलीज हुई थी।
निर्माताओं ने बताई भोजपुरी सिनेमा की कड़वी हकीकत....
24 Jul, 2023 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज निर्माता और वितरक अभय सिन्हा अब देश मे हिंदी सिनेमा निर्माताओं की सबसे बड़ी संस्था इम्पा (इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष हैं। वह इम्पा के जरिये फिल्म निर्माताओं की मदद करन की बात भी लगातार करते रहे हैं, लेकिन, उनकी अपनी फिल्म इंडस्ट्री यानी कि भोजपुरी सिनेमा के निर्माताओं का हाल क्या है, ये जानने की हमने कोशिश की तो लोगों ने चौंकाने वाली जानकारियां दीं। भोजपुरी सिनेमा के निर्माता इतने हताश हैं कि उनकी फिल्में तक उनकी योजना के अनुसार रिलीज नहीं हो पा रही हैं। कोरोना संक्रमण काल के बाद भोजपुरी सितारे फिर से फिल्म दर फिल्म कर रहे हैं, लेकिन इनमें से कितने निर्माता अपनी लागत भी वसूल कर पाने में सफल रहे, इसका कोई आंकड़ा कहीं उपलब्ध नहीं और न ही इन भोजपुरी फिल्मों का रिकॉर्ड सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने की व्यवस्था ही अब तक हो सकी है। भोजपुरी सिनेमा में इन दिनों दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल लाल यादव, प्रदीप पांडे चिंटू, यश कुमार मिश्रा, राकेश मिश्रा, विक्रांत सिंह राजपूत, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे जैसे सितारे सक्रिय हैं। साल में 80 से 100 फिल्में बनाने वाले भोजपुरी सिनेमा की फिल्मों की रिलीज बहुत अस्त व्यस्त है। अगस्त में सिर्फ दो फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनमे से प्रदीप पांडे चिंटू की 'भारत भाग्य विधाता' 18 अगस्त को और खेसारी लाल यादव की 'संघर्ष 2' 25 अगस्त को रिलीज हो रही हैं।
भोजपुरी की इस हालत में निर्माता, निर्देशक राजकुमार आर पांडे का मानना है कि भोजपुरी सिनेमा के रिलीज के लिए थियेटर की समस्या है। राजकुमार आर पांडे कहते हैं, 'हिंदी और भोजपुरी से इतर भाषाओं की फिल्मों के लिए वहां की राज्य सरकारों ने इन फिल्मों को मल्टीप्लेक्स में दिखाना अनिवार्य कर दिया है। ऐसा कोई फैसला उत्तर प्रदेश या बिहार की सरकारें अब तक नहीं ले सकी हैं। भोजपुरी में फिल्में बहुत -अच्छी अच्छी बन रही हैं। हम उम्मीद ही कर सकते हैं कि वह समय भी जल्द ही आएगा जब हमारी फिल्में भी पहले से तय तारीखों पर धूमधाम से रिलीज होंगी।' निर्माता प्रदीप शर्मा कहते हैं, 'यह बहुत उलझी हुई चीज है। हिंदी फिल्में निर्धारित समय से आती रहती हैं। लेकिन भोजपुरी में ऐसा नहीं रहा। भोजपुरी में स्टार ही तय करते हैं कि उनकी फिल्म कब रिलीज होगी? स्टार्स ही अपनी फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस कर देते हैं। ऐसे में हमें खुद ही पता नहीं चलता है कि अपनी हमारी फिल्म कब रिलीज होगी। और, सबसे बड़ी बात यह है कि हम अपनी फिल्मों का खुद ही प्रमोशन नहीं कर पाते हैं, क्योंकि स्टार्स साथ नहीं देते हैं।' निर्माता, निर्देशक प्रमोद शास्त्री इस हालत के लिए सिनेमाघरों की कमी का हवाला देते हैं। वह बताते हैं, 'पूरे देश में अब सिर्फ 30 थियेटर बचे हैं, जहां भोजपुरी फिल्में रिलीज होती है। पहले बिहार में 250 थियेटर थे जहां पर भोजपुरी फिल्में रिलीज होती थी। अब बिहार में सिर्फ 15 थियेटर बचे है। 5-7 थिएटर उत्तर प्रदेश में बचे हैं और इतने ही थियेटर मुंबई और गुजरात में मिलाकर बचे हैं, जहां पर भोजपुरी फिल्में रिलीज हो रही है। अगर साल में 100 फिल्में बन रही है तो बड़े सितारों की भी सिर्फ गिनी चुनी फिल्में ही थिएटर में रिलीज होती है। उसमें भी जिसको जब मौका मिलता है, रिलीज कर देता है। इसलिए पहले से रिलीज डेट फाइनल नहीं हो पाती है। 50 फिल्में अलग -अलग सैटेलाइट चैनल पर रिलीज हो जाती है। और, बाकी फिल्में यूट्यूब पर रिलीज हो रही हैं, जहां से कोई रिकवरी नहीं होती।’
इस बारे में बात करने पर भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक बलजीत सिंह इस पूरे कारोबार की तुलना आलू प्याज के कारोबार से करने लते हैं। वह कहते हैं, ‘भोजपुरी सिनेमा की हालत यह है कि यहां के डायरेक्टर खुद को संजय लीला भंसाली समझते हैं। बड़ी -बड़ी बातें करके प्रोड्यूसर से फिल्म में पैसा तो लगवा देते है, लेकिन रिकवरी नहीं होती। सिनेमा अच्छा इसलिए नहीं बन पाता क्योंकि फिल्म के पूरे बजट का आधा पैसा हीरो ले लेता है और आधे बजट में समझौता करके फिल्म बनाता है। थियेटर में फिल्में रिलीज करने के नाम पर वितरक फ्री में फिल्में ले लेते है और जैसे ही उनको कोई थियेटर मिलता है फिल्म रिलीज कर देते हैं। उन्हें खुद पता नही कि कौन सा थियेटर कब खाली मिलेगा? प्रोड्यूसर सोचता है कि सैटेलाइट अधिकारों से कमा लेंगे, लेकिन यहां भी भोजपुरी फिल्म का बिजनेस कांदा बटाटा की तरह हो गया है कि 20 रुपए में खरीदी और 25 रुपए में बेच दी। अगर, कांदा बटाटा सड़ गया तो समझ लीजिए उसे फेंकना ही पड़ेगा। भोजपुरी सिनेमा का बिजनेस कुछ ऐसा ही हो गया है।'
इंडिया में 3 दिन में 50 करोड़ के पार पहुंची ओपेनहाइमर.....
24 Jul, 2023 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस वक्त इंडिया में हॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला है। जहां करण जौहर की 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में दस्तक देगी, तो वहीं इस वक्त ओपेनहाइमर और बार्बी के बीच कांटे की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिल रही है। सिलियन मर्फी और रॉबर्ट डाउनी की जे. रॉबर्ट ओपेनहाइमर पर आधारित इस फिल्म की इंडिया में एडवांस बुकिंग काफी शानदार हुई थी। इतना ही नहीं, शुक्रवार को शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत करने वाली इस फिल्म का वीकेंड काफी अच्छा बीता।
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ पहुंचीं ओपेनहाइमर
क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म 'ओपेनहाइमर' को इंडिया में दो भाषाओं में रिलीज किया गया। हिंदी में जहां इस फिल्म का बिजनेस ठीक-ठाक रहा, तो वहीं इंग्लिश में इस फिल्म ने वीकेंड पर धमाल मचा दिया। हिंदी में फिल्म ने पहले दिन 1.75 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं शनिवार को फिल्म ने 2.2 और रविवार को 2.71 करोड़ कमाए।हिंदी भाषा में 'ओपेनहाइमर' का अब तक का टोटल कलेक्शन 6.66 करोड़ हुआ है, तो वहीं इंग्लिश भाषा में 12.75 करोड़ से शुरुआत करने वाली सिलियन मर्फी और रॉबर्ट डाउनी की फिल्म ने शनिवार को 15.05 करोड़ और रविवार को सिंगल डे पर 14.62 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तैयार 'ओपेनहाइमर'
ओपेनहाइमर ने वीकेंड पर इंडिया में टोटल 50 करोड़ के आसपास का बिजनेस कर लिया है, तो वहीं दुनियाभर में इस बायोपिक के लिए लोगों की दीवानगी सिर चढ़कर बोल रही है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड तीन दिन में ही 800 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है और इंडिया और दुनियाभर में फिल्म को जिस तरह से प्यार मिल रहा है। उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। हालांकि, इंडिया में फिल्म को दूसरी लोकप्रिय फिल्म 'बार्बी' टक्कर दे रही है।
रोशन परिवार पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री; पर्दे पर दिखेंगी 3 पीढ़ियां.....
24 Jul, 2023 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगले साल से अभिनेता ऋितिक रोशन Krrish 4 पर काम करेंगे। हिंदी फिल्म जगत में कई ऐसे परिवार हैं जिनकी तीन से ज्यादा पीढ़ियां सिनेमा में अपना योगदान दे चुकी हैं। इसमें रोशन परिवार का नाम भी शामिल है। हाल ही में अभिनेता ऋितिक रोशन ने अपने दादा और संगीतकार रोशन लाल नागरथ की 106वीं जयंती पर उनके लिए भावुक पोस्ट भी लिखा।
रोशन परिवार पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री; पर्दे पर दिखेंगी 3 पीढ़ियां, Krrish 4 को लेकर भी ऋतिक ने दिया नया अपडेट
वह रोशन परिवार पर डॉक्यूमेंट्री बनाई जा रही है। जिसकी शूटिंग शुरू भी हो चुकी है डॉक्यूमेंट्री राकेश के पिता रोशन लाल नागरथ के साथ शुरू होगी अगले साल से अभिनेता ऋितिक रोशन 'Krrish 4' पर काम करेंगे। वहीं, रोशन परिवार को लेकर भी नई खबर है।हिंदी फिल्म जगत में कई ऐसे परिवार हैं, जिनकी तीन से ज्यादा पीढ़ियां सिनेमा में अपना योगदान दे चुकी हैं। इसमें रोशन परिवार का नाम भी शामिल है। हाल ही में अभिनेता ऋितिक रोशन ने अपने दादा और संगीतकार रोशन लाल नागरथ की 106वीं जयंती पर उनके लिए भावुक पोस्ट भी लिखा था। अब खबरें हैं कि ऋितिक अपने पिता और निर्माता-निर्देशक, अभिनेता राकेश रोशन के साथ मिलकर हिंदी सिनेमा में रोशन परिवार की तीन पीढ़ियों की विरासत का जश्न मनाने की तैयारी में हैं।
वह रोशन परिवार पर डॉक्यूमेंट्री बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग शुरू भी हो चुकी है। राकेश से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार इस डॉक्यूमेंट्री का निर्माण राकेश स्वयं कर रहे हैं, जबकि इसका निर्देशन सियासत और दोबारा फिल्मों का निर्देशन कर चुके शशि रंजन कर रहे हैं। इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में इसे रिलीज किया जाएगा। डॉक्यूमेंट्री राकेश के पिता रोशन लाल नागरथ के साथ शुरू होगी, जो साल 1947 में बाम्बे (अब मुंबई) आए थे। पिछली सदी के पांचवे और छठवें दशक में उन्होंने खुद को प्रमुख संगीतकारों के बीच स्थापित किया था। इस विरासत को उनके दोनों बेटों राकेश और राजेश रोशन ने आगे बढ़ाया। राकेश ने अभिनय और निर्देशन में जबकि राजेश ने संगीत के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। राकेश के बेटे रितिक बतौर अभिनेता खुद को स्थापित कर चुके हैं, जबकि राजेश की बेटी पश्मीना रोशन फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड से अभिनय में डेब्यू करने की तैयारी में हैं। इस डॉक्यूमेंट्री में रोशन परिवार के साथ काम कर चुके कई सितारों के साक्षात्कार और कुछ पुराने आर्काइव फुटेज होंगे। इसके अलावा राकेश कृष फ्रेंचाइज की चौथी फिल्म पर भी काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग अगले साल के मध्य से शुरू होने की संभावनाएं हैं।