मनोरंजन (ऑर्काइव)
जब पर्दे पर अपनी ही असल जिंदगी जीते नजर आए सितारे....
29 Jul, 2023 05:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन स्टार्स में कई ऐसे भी हैं जो बड़े पर्दे पर अपनी रियल लाइफ इमेज से लोगों को रूबरू करा चुके हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी असल जिंदगी को सिल्वर स्क्रीन पर निभाते नजर आ चुके हैं।
सलमान खान
सलमान खान की गिनती बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में होती है। उनकी फिल्मों का लोगों को काफी ज्यादा इंतजार रहता है। सलमान अब तक कई फिल्मों में खुद के रूप में ही नजर आ चुके हैं। फटा पोस्टर निकला हीरो, तीस मार खान, अजब प्रेम की गजब कहानी जैसी फिल्मों में वह अपना रियल लाइफ कैरेक्टर प्ले करते दिखे थे। इन फिल्मों में वह सलमान खान के तौर पर ही नजर आए थे।
शाहरुख खान
शाहरुख खान को बॉलीवुड का बादशाह कहा जाता है। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ बिजनेस करती हैं। शाहरुख भी बड़े पर्दे पर अपना रियल लाइफ कैरेक्टर निभा चुके हैं। लाल सिंह चड्ढा में वह किंग खान के रूप में ही नजर आए थे।
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर भी बॉलीवुड इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं। अब तक उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, जिसकी वजह से उनकी गिनती सुपरस्टार्स में होती है। रणबीर कपूर भी खुद का रियल किरदार पर्दे पर निभा चुके हैं। गोविंदा नाम मेरा में वह रणबीर कपूर के रूप में ही दिखे थे। फिल्म का सीन लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था।
अक्षय कुमार
बॉलीवुड में अक्षय कुमार को खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय पर्दे पर हर तरह के किरदार निभाते हुए नजर आ चुके हैं। फैंस को उनका हर अंदाज काफी पसंद आता है। वह भी इस लिस्ट में शामिल हैं। फिल्म ओम शांति ओम में उन्होंने अपना ही रोल निभाया था। फिल्म में वह कैमियो करते दिखे थे। यह सीन लोगों को काफी पसंद आया था।
संजय दत्त से अलग होकर भी संजू की तारीफ ही की माधुरी ने.....
29 Jul, 2023 04:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव से भरी रही है। लेकिन, उन्हें हर विपरीत से विपरीत परिस्थिति में मुस्कुराते हुए ही देखा जाता है। जेल से रिहा होने के बाद जैसे ही जिंदगी पटरी पर चल रही थी, उनके कैंसर होने की खबर ने सबको चौका दिया। लेकिन संजय दत्त कैंसर जैसी बीमारी को हराकर फिल्मों में खूब व्यस्त है। 29 जुलाई 1959 को जन्मे अभिनेता संजय दत्त आज अपना 64 वा जन्मदिन मना रहे हैं। आइए संजय दत्त के जन्मदिन पर जानते हैं कि उनके साथी कलाकार उनके बारे में क्या सोचते हैं…
मुन्ना भाई को लेकर आश्वस्त नहीं थे: अरशद वारसी
फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी फिल्में संजय दत्त के करियर की अहम फिल्में रही हैं। लेकिन, इस फिल्म को लेकर पहले संजय दत्त उतने कॉन्फिडेंट में नहीं थे। इस बात का खुलासा फिल्म में सर्किट का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरशद वारसी ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। अरशद वारसी ने कहा, 'मुन्ना भाई एमबीबीएस में पहले सर्किट की भूमिका मकरंद देशपांडे निभाने वाले थे। लेकिन फिल्म में एक गुंडे की भूमिका निभाने से उन्होंने मना कर दिया। जब मेरे पास इस किरदार का ऑफर आया तो, मैंने फिल्म तो कर ली, लेकिन डर लग रहा था कि कहीं इस फिल्म को करने के बाद मेरा करियर बर्बाद न हो जाए। यहां तक कि संजय दत्त खुद मुन्ना भाई की भूमिका को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं थे।'
थप्पड़ वाला सीन बना गले की हड्डी: जिमी शेरगिल
फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की कास्टिंग में कई बार फेरबदल हुए। अभिनेता जिमी शेरगिल को पहले 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' में मुन्ना की भूमिका के लिए फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अप्रोच किया था। हाल ही ‘अमर उजाला’ को दिए इंटरव्यू के दौरान खुद जिमी शेरगिल ने इस बात का खुलासा किया। जिमी शेरगिल ने कहा, 'फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ देखने के बाद राजकुमार हिरानी ने मुझे मुन्ना भाई की भूमिका के लिए अप्रोच किया था। बाद में जब संजय दत्त फिल्म से जुड़े तो राजकुमार हिरानी ने जहीर अली की भूमिका के लिए अप्रोच किया। भले ही यह भूमिका छोटी थी, लेकिन फिल्म का यह एक महत्पूर्ण हिस्सा था।' एक और इंटरव्यू के दौरान जिमी शेरगिल ने फिल्म की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा था, फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' की शूटिंग के दौरान थप्पड़ वाला सीन उनके गले की हड्डी बन गया था, लेकिन जिस सीन ने रात-दिन कई महीनों तक उनको परेशान किया, वह एक शॉट में पूरा हो गया था।'
बहुत ही भद्र पुरुष हैं संजय दत्त: माधुरी दीक्षित
हिंदी सिनेमा की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने अभिनेता संजय दत्त के साथ 'थानेदार', 'साजन' और 'खलनायक' जैसी कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान संजय दत्त और माधुरी दीक्षित के बीच रोमांस की खबरें खूब सुर्खियां में रहीं और बात शादी तक भी पहुंच गई थी। लेकिन, साल 1993 में जब मुंबई ब्लास्ट मामले में संजय दत्त का नाम आया तब से माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के रिश्तों में दरार आनी शुरू हो गई थी और इनके रास्ते हमेशा-हमेशा के अलग हो गए। 25 साल बाद जब माधुरी दीक्षित ने संजय दत्त के साथ फिल्म 'कलंक' से वापसी की तो एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘संजय दत्त बहुत ही जेंटलमैन हैं और हर वक्त हंसाते रहते हैं।'
संजू ने कभी कभी परेशानी जाहिर नहीं की: जैकी श्रॉफ
अभिनेता संजय दत्त के साथ जैकी श्रॉफ 'खलनायक', 'मिशन कश्मीर', 'कारतूस' और 'एकलव्यद रॉयल गार्ड' और 'प्रस्थानम' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। अभिनेता जैकी श्रॉफ का मानना है कि संजय दत्त के साथ उनका रिश्ता प्रोफेशनल नहीं, बल्कि घर जैसा है। एक इंटरव्यू के दौरान जैकी श्रॉफ ने कहा, 'मैं फिल्मों से पहले संजू को जानता हूं। उनके अंदर मैंने कोई बदलाव नहीं देखा। वह अंदर से परेशान भी अगर रहते हैं, तो कभी जाहिर नहीं करते । बल्कि परेशानी में भी दूसरे को हंसाते हैं। वह बेहतरीन कलाकार हैं ही, साथ ही बहुत अच्छे इंसान भी हैं।'
संजय दत्त की बात सही कि दुनिया पुरुष प्रधान है: ऐश्वर्या
भिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन, संजय दत्त के साथ 'हम किसी से कम नहीं' और 'शब्द' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने संजय दत्त के पुरुष प्रधान इंडस्ट्री के बयान का समर्थन करते हुए उनकी बात को सही ठहराया था। अभिनेता संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “मैं कह सकता हूं कि यह इंडस्ट्री पुरुष प्रधान है। दर्शक फिल्म में नायक की तलाश में रहते हैं, जो नायिकाओं की तुलना में नायकों के लंबे समय तक टिके रहने की बात को साबित करता है।' ऐश्वर्या राय बच्चन ने संजय दत्त के बात समर्थन करते हुए अपनी भी बात रखी। ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहा, 'यह सच है कि दुनिया पुरुष प्रधान है, इसके बावजूद आज महिलाएं अधिक आगे आ रही हैं।'
सुष्मिता सेन, 'ताली...बजाउंगी नहीं, बजवाउंगी',रिलीज हुआ धमाकेदार टीजर....
29 Jul, 2023 04:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन लंबे समय से फिल्मों से नदारद हैं। फैंस एक बार फिर उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहते हैं, मगर लगता है कि उनकी यह ख्वाहिश अभी पूरी नहीं होगी। हां, लेकिन वेब सीरीज के जरिये सुष्मिता अपने फैंस की निराशा जरूर दूर कर रही हैं। वह काफी टाइम से 'आर्या 3' और 'ताली' को लेकर चर्चा में हैं। जहां 'आर्या' का तीसरा सीजन मेकिंग में हैं, वहीं, 'ताली' का टीजर सामने आ चुका है।
किन्नर के रोल में दिखेंगी सुष्मिता सेना
'ताली' वेब सीरीज का डायरेक्शन रवि जाधव ने किया है। शो में सुष्मिता, गौरी सावंत के रोल में हैं, जो सोशल वर्कर है और किन्नरों के हित के लिए काम करती है। लेकिन उसकी जिंदगी आसान नहीं है। लोग उसे अलग-अलग नाम से पुकारते हैं। वीडियो की ओपनिंग में सुष्मिता सेन तैयार होते दिखाई देती हैं। वह गले में साईं बाबा का लॉकेट पहने होती हैं। इसके बाद वॉइस ओवर कहती है, ''नमस्कार, मैं गौरी सावंत, जिसे कोई सोशल वर्कर कहता है, कोई किन्नर बुलाता है, तो कोई गेम चेंजर। ये कहानी इसी की है। गाली से ताली तक।'' इस मोशन पोस्टर पर फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिया है। किसी ने सुष्मिता की एक्टिंग की तारीफ की है, तो किसी ने रियल पर्सन यानि कि वह जो असल में किन्नर हो, उसे रोल प्ले करने को कहा।
जानें किसका रोल प्ले कर रहीं सुष्मिता सेन?
सुष्मिता सेन सीरीज में किन्नर गौरी सावंत के रोल में हैं। गौरी सावंत पेशे से सोशल वर्कर हैं, जो कई वर्षों से किन्नरों के हितों के लिए काम कर रही हैं। उनका जन्म 'गणेश नंदन' नाम के साथ हुआ था। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे। गौरी अपने बारे में जानती तो थीं, लेकिन वह चाहकर भी पिता को बताने की हिम्मत नहीं कर पाईं। स्कूल तक तो जिंदगी जैसे-तैसे कट गई। समस्या कॉलेज जाने के दौरान शुरू हुई।इसी दौरान उनके परिवार को उनकी असलियत का पता लगा। गौरी ने भी पिता की शर्मिंदगी का कारण न बनते हुए घर छोड़ दिया। उन्होंने हमसफर ट्रस्ट की मदद से खुद को बदला, और वह बन गईं गणेश नंदर से गौरी सावंत। गौरी ने नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (NALSA) में काफी अहम भूमिका निभाई थी। यह 2013 में फाइल किया गया केस था, जिसमें 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने फाइनल वर्डिक्ट सुनाते हुए ट्रांसजेंडर्स को थर्ड जेंडर करार देने का आदेश दिया था।
कंगना रनोट ने रणवीर सिंह को मारा ताना,'कार्टून जैसे दिखने वाले को हीरो नहीं समझते' ....
29 Jul, 2023 04:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
करण जौहर के निर्देशन में बनी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का रिलीज के पहले धमाकेदार अंदाज में प्रमोशन किया गया। हर ओर इस फिल्म के चर्चे रहे। सेलेब्स ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताकर रणवीर-आलिया की केमेस्ट्री और एक्टिंग की तारीफ की। अब जब फिल्म रिलीज हो चुकी है, तो ऑडियंस के साथ-साथ कंगना रनोट ने भी फिल्म का रिव्यू किया है। इतना ही नहीं, बल्कि उन्होंने करण जौहर को रिटायर होने और रणवीर सिंह को ढंग के कपड़े पहनने तक की सलाह दे दी।
'रॉकी और रानी...' को बताया डेली सोप जैसा
कंगना रनोट, करण जौहर से अक्सर पंगा लेती रहती हैं। दोनों के बीच 36 का आंकड़ा है, जिसके बारे में पूरी इंडस्ट्री जानती है। सात साल बाद करण के निर्देशन में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' रिलीज हुई है। फिल्म ने 11.50 करोड़ के साथ डीसेंट ओपनिंग की है। जहां फिल्म की कहानी की तारीफ की जा रही है, वहीं, कंगना रनोट ने इसे डेली सोप से कंपेयर करते हुए करण जौहर पर तंज कसा है। उन्होंने लिखा ''इंडियन ऑडियंस परमाणु हथियार की उत्पत्ति और परमाणु विज्ञान की जटिलताओं पर बनी तीन घंटे लंबी फिल्म देख रही है और वहां नेपो गैंग का वही सास बहू का रोना, लेकिन हमे डेली सोप बनाने के लिए 250 करोड़ की क्या जरूरत है। करण जौहर आपको शर्म आनी चाहिए एक जैसी फिल्म बार-बार बनाने के लिए। खुद को इंडियन सिनेमा का ध्वजवाहक कहना और उसे लगातार पीछे ले जाना। पैसे बर्बाद मत करो, यह इंडस्ट्री के लिए अच्छा समय नहीं है। रिटायर हो जाओ और यंग फिल्ममेकर्स को अच्छी फिल्में बनाने दो।''
रणवीर सिंह को दी ढंग के कपड़े पहनने की सलाह
कंगना यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने रणवीर सिंह को भी आड़े हाथ ले लिया। एक्ट्रेस ने उनके लिए लिखा कि रणवीर को करण और उनकी ड्रेसिंग सेंस से प्रभावित होना बंद कर देना चाहिए। उसे नॉर्मल इंसानों की तरह ड्रेसअप करना चाहिए जैसे धर्म जी या विनोद खन्ना जी अपने जमाने में तैयार होते थे। इंडियन लोग कार्टून जैसे दिखने वाले व्यक्ति को हीरो के तौर पर नहीं समझते। सभी साउथ हीरो को देखें, वह कैसे तैयार होते हैं और खुद को प्राउड के साथ कैरी करते हैं। वह मैनली और इज्जतदार लगते हैं...वह हमारे देश अपने कल्चर को खराब नहीं करते।''
मनीषा यादव का होने वाला था वार्डरोब मालफंक्शन....
29 Jul, 2023 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली। कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में कंटेस्टेंट मनीषा रानी, एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान की तिगड़ी हिट है। तीनों हमेशा एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं और जरूरत पड़ी, तो एक दूसरे के लिए किसी से भी भिड़ भी जाते हैं। पूरे शो में इकी बॉन्डिंग सबसे ज्यादा फेमस है। हाल ही में अभिषेक और जिया ने कुछ ऐसा किया, जिसके बाद हर कोई इनकी तारीफ करने पर मजबूर है।
शर्मिंदा होने से मनीषा को बचाया
दरअसल, बीते एपिसोड में मनीषा ने शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। वह गार्डन एरिया में बैठी थीं। अभिषेक उनके साइड में बैठे। दोनों बात कर रहे थे कि अचानक से एल्विश आकर अपना गमछा मनीषा के ऊपर डालकर निकल जाते हैं। वह उनसे कुछ कहते नहीं हैं। न इसका कोई मुद्दा बनाते हैं, न ही कोई बात करते हैं। मनीषा यह देखकर हल्कि सी स्माइल देती हैं और अपनी ड्रेस ठीक कर लेती हैं।
एल्विश ने छुए मनीषा के पैर
यह तब होता है जब मनीषा और एल्विश बातें कर रहे होते हैं। इस दौरान गलती से एल्विश का पैर मनीषा के पैर पर लग जाता है। तभी कोई बात न बने, वह फट से मनीषा के पैर छू लेते हैं। इसके बाद सभी एल्विश के बिहेवियर की तारीफ करते हैं।
मनीषा ने भी दिखाई दरियादिली
एल्विश और अभिषेक के साथ मनीषा का अच्छा बॉन्ड है। जरूरत पड़ने पर मनीषा भी इन दोनों की मदद करती हैं। हाल ही में उन्हें एल्विश का सिर दबाते देखा गया क्योंकि अभिषेक के सिर में दर्द हो रहा था।
नॉमिनेशन में हैं मनीषा
बता दें कि मनीषा रानी इस हफ्ते नॉमिनेशन में हैं। उनके साथ आशिका भाटिया को भी नॉमिनेट किया गया है।
फिल्म 'कैप्टन मिलर' में दिखा धनुष का 'किलर' अवतार
28 Jul, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के स्टार धनुष की नई फिल्म 'कैप्टन मिलर' का टीजर आउट हो गया है। टीजर 28 जुलाई को धनुष के 40वें जन्मदिन पर रिलीज हुआ है। वीडियो में धनुष अपने करियर के अब तक के सबसे डिफरेंट लुक में नजर आ रहे हैं।हाल ही में धनुष लंबे बाल और दाढ़ी में स्पॉट हुए थे। फैंस को तब समझ नहीं आया कि धनुष ने बाल क्यों बढ़ाए हैं, लेकिन टीजर के आने के बाद सबका कौतूहल शांत हो गया। फिल्म इसी साल 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
टीजर शुरू होते ही बंदूक की गोलियां चलनी शुरू हो जाती हैं, जिनकी आवाज अंत तक आती रहती है।1 मिनट 33 सेकेंड का यह टीजर एक्शन से भरपूर है। यह एक हिस्टोरिक पीरियड ड्रामा है, जो ब्रिटिश शासन के दौरान की कहानी है। शुरुआत में ही पता लग जाता है कि कैप्टन मिलर ब्रिटिश आर्मी की नजर में एक अपराधी है, जिस पर 10 हजार रुपए का इनाम रखा गया है।मिलर की अपनी एक टोली है, जिसके साथ वह बागियों की तरह बीहड़ में रहता है।
अब ये तो फिल्म देखकर ही पता चलेगा कि मिलर के नाम के आगे 'कैप्टन' क्यों लगा है और ब्रिटिश आर्मी ने उसे अपराधी क्यों घोषित कर रखा है।'कैप्टन मिलर' धनुष के करियर की सबसे महंगी फिल्म मानी जा रही है। फिल्म का बजट करीब 90 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।फिल्म को हिंदी और तेलुगु में एक साथ रिलीज किया जाएगा। इससे पहले धनुष बॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं। उनकी आखिरी फिल्म आंनद एल राय की 'अतरंगी रे' थी। इससे पहले वे 'शमिताभ' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।
साउथ सुपरस्टार प्रभास का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक
28 Jul, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार प्रभास हाल ही में फिल्म हुई फिल्म 'आदिपुरुष' में नजर आए थे। अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाले प्रभास की सोशल मीडिया पर काफी फैन फॉलोइंग है। एक्टर सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते है। वह केवल अपकमिंग फिल्मों के बारे में अपडेट शेयर करने के लिए ही अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं। प्रभास उन स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर काफी अलग रखते हैं। वहीं, एक बड़ी खबर सामने आई है कि 27 जुलाई की रात को एक्टर का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया था।
फेसबुक पेज हैक करने के बाद हैकर्स ने दो वायरल वीडियो 'अनलकी ह्यूमन' और 'बॉल फेल्स अराउंड द वर्ल्ड' टाइटल के साथ शेयर किए थे, जिसके बाद प्रभास ने अपने फैंस को इस बाद की जानकारी दी कि उनके पेज के साथ 'कॉम्प्रोमाइज्ड' किया गया है। अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, सभी को नमस्कार, मेरे फेसबुक पेज के साथ 'कॉम्प्रोमाइज्ड' हो गया है। मेरी टीम इसे सुलझा रही है।बता दें कि उनके फैंस को कुछ गड़बड़ी का शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस मामले को एक्टर की सोशल मीडिया टीम के सामने रखा। हैकिंग के बारे में जानकर प्रभास की टीम हरकत में आई और एक्शन लेते हुए ऑफिशियल अकाउंट को रिट्रिव कर लिया। उनके फेसबुक पेज पर 24 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। गौरलतब है कि प्रभास केवल साउथ के जाने-माने फिल्म मेकर एसएस राजामौली को फॉलो करते हैं।
फिल्म इंडियन 2 की रिलीज से पहले ही शुरू हो चुकी है फिल्म इंडियन 3 की शूटिंग
28 Jul, 2023 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 1996 में प्रदर्शित फिल्म इंडियन की सीक्वल फिल्म इंडियन 2 पर अभिनेता कमल हासन पिछले कई वर्षों से काम कर रहे हैं। कोरोना महामारी के बाद फिल्म को कुछ वित्तीय संकटों का भी सामना करना पड़ा, जिसके बाद कुछ समय के लिए फिल्म पर काम रोकना भी पड़ा।हालांकि, अब इंडियन 2 की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन पर काम जारी है।
इस फिल्म को अगले साल गर्मियों में प्रदर्शित करने की योजना है। अब खबर है कि इंडियन फिल्म फ्रेंचाइजी को सिर्फ दो फिल्मों तक सीमित न रखकर तीन फिल्मों तक आगे बढ़ाया जा रहा है।सिनेमाई गलियारों की रिपोर्ट्स के अनुसार, निर्देशक शंकर और अभिनेता कमल हासन इंडियन 2 और इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म इंडियन 3 पर साथ काम कर रहे हैं।हालांकि इंडियन 3 बनाने की योजना पहले से तय नहीं थी।
एडिटिंग टेबल पर निर्देशक शंकर और कमल हासन ने फिल्म की कहानी को देखते हुए तय किया कि कहानी के अंत के लिए इसे दो हिस्सों में बनाने की आवश्यकता है। इतना ही नहीं इंडियन 3 की शूटिंग भी इंडियन 2 के साथ ही चल रही थी। बताया जा रहा है कि इंडियन 3 के 75 प्रतिशत हिस्सों की शूटिंग पूरी भी हो चुकी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इंडियन फ्रेंचाइजी की अगली दोनों फिल्मों को एक साल के अंतराल पर प्रदर्शित करने की योजना है। इस फिल्म में कमल हासन के साथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिकाओं में हैं।
OMG2 का ट्रेलर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ रिलीज होगा
28 Jul, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म OMG2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG2 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने रिवाइजिंग कमिटी के पास दोबारा से रिव्यू के लिए भेजा गया है। मेकर्स ने फिल्म में कुछ ऐसे दृश्य दिखाए हैं, जिनसे लोगों को आपत्ति हो सकती है। यही वजह है कि इस फिल्म में सेंसर बोर्ड ने 20 कट लगाए हैं। यही वजह है कि फिल्म को सीबीएफसी की ओर से हरी झंडी नहीं मिला पाई है। अब इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर नया अपडेट सामने आया है।अक्षय कुमार की OMG2 को लेकर खबर आ रही है कि इस फिल्म का ट्रेलर करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ रिलीज होगा।
हालांकि ट्रेलर लॉन्च को लेकर एक शर्त भी होगी। ट्रेलर के साथ एक चेतावनी भी लिखी गई है, जिसमें लिखा है, 'इस फिल्म को अभी तक प्रमाणित नहीं किया गया है।' इसकी वजह शायद यही है कि फिल्म सीबीएफसी के पास अटकी हुई है।हालांकि निर्माता चाहें तो अपनी फिल्म को सेंसर बोर्ड की री-रिवाइजिंग कमेटी के पास ले जा सकते हैं। गौरतलब है कि निर्माता अभी भी फिल्म को लेकर अगले कदम पर चर्चा कर रहे हैं क्योंकि फिल्म की रिलीज 11 अगस्त को होनी थी, लेकिन इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार एक यूजर ने अक्षय कुमार की नई फिल्म की कहानी का खुलासा कर दिया था। इस वायरल पोस्ट का दावा था कि 'OMG2' की कहानी एक गे लड़के पर आधारित है। उस लड़के को कॉलेज में उसकी सेक्शुएलिटी के लिए चिढ़ाया जाता है, वह परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है। इस वाकया से आहत होकर कॉलेज के प्रोफेसर पंकज त्रिपाठी बच्चों के लिए सेक्स एजुकेशन कंपलसरी करवाने की कोशिश करते हैं, ताकि कॉलेज के बच्चे चीजों को सीखें और बुलिंग कम हो जाए। फिल्म में धार्मिक लोग इस बात का विरोध करते हैं और इसे भगवान की नियति के खिलाफ बताते हैं। इसके बाद भगवान शिव बने अक्षय कुमार, पंकज की मदद करते हैं।
'वेलकम 3' में उदय शेट्टी-मजनू भाई को रिप्लेस करेगी मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी
28 Jul, 2023 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुछ समय पहले जब अक्षय कुमार ने फिल्म 'वेलकम 3' की घोषणा की थी तब से फैंस में फिल्म को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा है। लोग इस फिल्म की कास्टिंग और कहानी के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। 'वेलकम 3' में अक्षय कुमार और परेश रावल एक बार दर्शकों का मनोरंजन करते दिखेंगे। वहीं कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस फिल्म में अरशद वारसी और संजय दत्त नजर आने वाले हैं।खबर है कि फिल्म मेकर फिरोज नाडियाडवाला संजय दत्त और अरशद वारसी के साथ अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जगह पर इस फिल्म को नया रूप देने की योजना बना रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि 'वेलकम 3' में मुन्नाभाई और सर्किट की जोड़ी उदय शेट्टी और मजनू भाई की जगह ले सकते हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की स्क्रिप्ट कुछ समय पहले ही तैयार हो चुकी है। फिल्म निर्माता संजय दत्त और अरशद को गैंगस्टर - मजनू और उदय की भूमिका निभाकर इस कॉमिक सीपर की कहानी में एक नया मोड़ लाने की योजना बना रहे हैं। यह जोड़ी पहले ही मुन्ना और सर्किट के रूप में अपनी केमिस्ट्री दिखा चुकी है और अब एक नई फ्रेंचाइजी में आयाम तलाशने का समय होगा।''इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि अगले साल अक्षय कुमार 'जॉली एलएलबी 3' और 'हाउसफुल 5' की शूटिंग पूरी करने के बाद इसकी शूटिंग शुरू होगी। वहीं, अनिल कपूर और नाना पाटेकर के इस फिल्म से बाहर होने की वजह को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं।
सुहाना के बाद 'द आर्चीज' के इस सितारे ने साइन की दूसरी फिल्म
28 Jul, 2023 11:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 'द आर्चीज' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। बीते दिनों खबर आई कि सुहाना ने दूसरी फिल्म भी साइन कर ली है। अब सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के मुताबिक फिल्म 'द आर्चीज' में काम करने वाली सुहाना इकलौती कलाकार नहीं हैं, जिन्होंने दूसरा प्रोजेक्ट साइन किया हो। उनके अलावा एक और कलाकार के हाथ भी नई फिल्म लग गई है। और, वह कलाकार हैं वेदांग रैना।
'द आर्चीज' में सुहाना खान के को-स्टार वेदांग रैना ने भी अपनी दूसरी फिल्म साइन कर ली है। कहा जा रहा है कि वेदांग वासन बाला की अगली फिल्म में आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनेगी। बताया जा रहा है कि करण जौहर और वासन बाला फिल्म 'द आर्चीज' में वेदांग की परफॉर्मेंस से काफी प्रभावित हुए हैं। डेब्यू फिल्म में वेदांग की प्रस्तुति देखने के बाद दोनों ने उन्हें अपनी फिल्म में लेने का फैसला किया।
बात 'द आर्चीज' की करें तो इस फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है। सुहाना और वेदांग के अलावा खुशी कपूर और अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म ओेटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।बात आलिया के वर्क फ्रंट की करें तो इन दिनों वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म आज रिलीज हुई है। वासन बाला की फिल्म पर वह अगस्त से काम शुरू करेंगी। इस फिल्म में एक्शन सीन्स होंगे। इसके अलावा एक्ट्रेस 'हार्ट ऑफ स्टोन' के जरिए हॉलीवुड डेब्यू भी करने को तैयार हैं। यह भी चर्चा है कि नितेश तिवारी की 'रामायण' में भी आलिया भट्ट अपने पति रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी।
प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई तेलुगु फिल्म 'Spy'....
27 Jul, 2023 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'स्पाइ' प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होना शुरू हो गई है। 27 जुलाई से यह एक्शन-थ्रिलर फिल्म प्राइम वीडियो पर प्राइम मेंबर्स देख सकेंगे। इसे भारत सहित 240 देशों में रिलीज किया गया है। फिल्म को हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी डब किया गया है।
क्या है फिल्म 'स्पाइ' की कहानी
लोगों को अक्सर जासूसी से जुड़ी फिल्में पसंद आती हैं, लेकिन ओटीटी पर इस थीम पर इतना कंटेट बन गया है कि लोग बोर होने लगे हैं। हालांकि, 'स्पाइ' में लोगों को कुछ अलग देखने को मिल सकता है। यह फिल्म जासूस जय के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक खादिर नामक हथियार डीलर को खत्म करने के मिशन पर निकला है।
इस दौरान अपने मरे हुए भाई सुभाष की रहस्यमयी मौत से भी पर्दा उठाने की कोशिश में लगा रहता है। जय को अपने भाई सुभाष की रहस्यमय मौत के पीछे की सच्चाई को भी उजागर करना होगा। इसी दौरान उसे एक ऐसे शख्स का भी पता चलता है, जिसने नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े दस्तावेज चुराए थे।
फिर उसे एक ऐसे वैज्ञानिक को भी रोकना होता है, जो भारत और चीन के बीच जंग कराना चाहता है। अब यह देखना होगा कि जय और उसके साथ उसे रोक पाते हैं या नहीं? पूरी फिल्म में जय और उसके साथी अलग-अलग खतरों से जूझते दिखाए गए हैं।
क्या है फिल्म की स्टार कास्ट
फिल्म 'स्पाइ' में निखिल सिद्धार्थ मुख्य भूमिका में हैं। वो इससे पहले 'स्वामी रा रा', 'कार्तिकेय 2' और '18 पेजेज' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। ऐश्वर्या मेनन, आर्यन राजेश, अभिनव गोमतम और मकरंद देशपांडे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
गैरी बीएच की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म
'स्पाइ' के डायरेक्टर गैरी बीएच की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म थी। उन्होंने कहा, 'स्पाइ को बनाना मेरे लिए एक खास अनुभव रहा है, क्योंकि डायरेक्टर के रूप में यह मेरी पहली फिल्म है। यह फिल्म एक्शन, थ्रिलर और ट्विस्ट्स से भरी हुई है, जो ना सिर्फ दर्शकों को बांधे रखेगी, बल्कि भरपूर मनोरंजन भी देगी।
सिनेमाघरों में इतना प्यार पाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी आ गई है। मैं रोमांचित हूं कि फिल्म 240 से अधिक देशों पांच भाषाओं में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
पाकिस्तान-हिंदुस्तान के रिश्ते पर सनी देओल के बेबाक बोल....
27 Jul, 2023 03:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल ने जल्द ही पर्दे पर गदर मचाने के लिए कमर कस ली है। 'गदर-2' के साथ एक्टर 22 साल के बाद अपनी सकीना के साथ लौट रहे हैं। फिल्म की रिलीज को तो अभी समय है, लेकिन हाल ही में मुंबई में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च किया गया।
जहां सनी देओल 'तारा सिंह' के गेटअप में आए, तो वहीं अमीषा पटेल 'सकीना' बनकर। इस ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सनी देओल ने मीडिया के सभी सवालों के जवाब दिए।
इस दौरान गुरदासपुर से बीजेपी सांसद और एक्टर सनी देओल ने हिंदुस्तान और पाकिस्तान के रिश्ते पर खुलकर अपने दिल की बात रखी, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने राजनीति पर भी बेबाक बोल बोले।
दोनों मुल्कों के लोग झगड़ा नहीं चाहते- सनी देओल
सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' में इस बार लाहौर दिखाया जाएगा, जहां से वह अपने बेटे को लाने के लिए हद से गुजरते हुए नजर आएंगे। हाल ही में गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर इंडिया और पाकिस्तान के रिश्तों पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा, "भारत और पाकिस्तान दोनों की तरफ से उतना ही प्यार है, ये पॉलिटिकल गेम है, जो सब नफरत पैदा कर रहा है। यही चीज आप मेरी फिल्म में भी देखेंगे। लोग आपसी झगड़ा नहीं चाहते हैं। हम सब एक ही मिट्टी के बने हुए हैं। कहीं कुछ लेन-देन की बात नहीं होती, बात होती है सिर्फ इंसानियत की।" आपको बता दें कि गदर के बाद गदर 2 की कहानी भी भारत-पाकिस्तान की थीम पर आधारित है।
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'गदर-2'
गदर 2 की रिलीज डेट की बात करें तो, ये फिल्म 11 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस से तीन दिन पहले रिलीज होगी। बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की फिल्म की टक्कर अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ओह माय गॉड 2' से होने वाली है।
'गदर 2' में अब सनी देओल का बेटा बड़ा हो चुका है। अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा फिल्म में 'जीते' का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। गदर-2 कुछ पुरानी यादों को ताजा करेगी, तो वहीं कहीं फिल्म में नया फ्लेवर और दमदार एक्शन देखने को मिलेगा।
स्क्रीन पर 'गदर' मचाने वाले सनी देओल की आंखें हुई नम....
27 Jul, 2023 03:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' को लेकर खूब चर्चा है। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर' ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब 22 साल के बाद 'सकीना' और 'तारा सिंह' को एक बार फिर से साथ में देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए।
बीती शाम मुंबई में गदर 2 का ट्रेलर रिलीज किया गया, जहां पर सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही।
इस इवेंट की शुरुआत तो सनी देओल और अमीषा पटेल के भांगड़े के साथ हुई, लेकिन जैसे ही वह मंच पर पहुंचे 'गदर 2' एक्टर अपने आंसू नहीं रोक सके।
गदर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर रो पड़े सनी देओल
गदर 2 सिर्फ लोगों के ही नहीं, बल्कि सनी देओल के दिल के भी काफी करीब है। ऐसे में 22 साल बाद स्क्रीन पर लौटना और वहीं प्यार ऑडियंस से पाना सनी देओल को भावुक कर गया। सनी देओल ने मंच पर जैसे ही बात करनी शुरू की लोगों ने एक्टर को कहा, "पाजी तुसी हमारी जान हो, हिंदुस्तान की शान...हिंदुस्तान जिंदाबाद"।
फैंस के इस प्यार को देखने के बाद सनी देओल अपने आंसू नहीं रोक सके और वह सबके सामने रो दिए। उन्हें रोता देखकर उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी सकीना उर्फ अमीषा पटेल ने एक्टर के आंसू पोंछे और उसके बाद उन्हें गले से लगा लिया। इस वायरल वीडियो को देखने के बाद फैंस तारा सिंह और सकीना की जोड़ी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर भी इमोशनल हो गए सनी देओल के फैंस
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर सनी देओल के फैंस काफी भावुक हो गए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "सो स्वीट, तारा-सकीना की जोड़ी बहुत ही प्यारी है। सनी देओल हमेशा की तरह बेस्ट लग रहे हैं और इस ड्रेस में अमीषा पटेल बहुत खूबसूरत लग रही हैं। 'गदर-2' को देखने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।"
दूसरे यूजर ने लिखा, "इस ट्रेलर को देखकर सेम फीलिंग है, जो 90 के दशक में थी, तारा पाजी का इंतजार है बस।" अन्य यूजर ने लिखा, "भाई वह वही जज्बा वही जोश वही उमंग वही लहर वही चाहत वही नजराना देखकर दिल खुश हो गया।" आपको बता दें कि 17 घंटे में 'गदर 2' के ट्रेलर को 31 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ये अभी नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।
हॉलीवुड की इस फिल्म से प्रेरित थी 'अभिमान'....
27 Jul, 2023 01:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की फिल्मों पर अक्सर आरोप लगता है कि ये हॉलीवुड से कॉपी की गई हैं। लोग तर्क देते हैं कि पहले रियल कंटेट बनता था, लेकिन अब कॉपी करके बनाया जाता है। हालांकि ऐसा नहीं है, भारतीय सिनेमा पहले से ही वेस्टर्न सिनेमा से इंस्पायर्ड है। साल 1973 में आई ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'अभिमान' भी हॉलीवुड की एक फिल्म से एडेप्ट की गई थी। इसकी कहानी इतनी पॉपुलर है कि हॉलीवुड में ही इस पर चार फिल्में बनीं।
अभिमान की हॉलीवुड की फिल्म से क्या समानता
साल 1937 में फिल्म 'ए स्टार इज बोर्न' रिलीज हुई थी। इसे विलियम ए. वेलमेन ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में एक एक्टर नई-नई एक्ट्रेस को चांस देता। एक्ट्रेस धीरे-धीरे ग्रोथ करते हुए बड़ी स्टार बन जाती है। उसके स्टारडम के आगे एक्टर फीका पड़ जाता है। उन दोनों की शादी हो जाती है, फिर एक्टर एक्ट्रेस की सक्सेस को देखकर शराब पीना शुरू कर देता है। अंततः ऐक्ट्रेस को अपने सपनों और एक्टर के बीच में से किसी एक को चुनना होता है।
फिल्म 'अभिमान' भी ऐसी ही कहानी है, लेकिन इसमें एक्टर की बजाय गायक है। गायक की नई-नई शादी हुई है, वह पत्नी को भी अपने साथ गाने के लिए कहता है। एक समय आता है जब उसकी पत्नी उससे बड़ी गायिका बन जाती है और दोनों के रिश्तों में खटास आ जाती है।
अभिमान में भारतीयता झलकती है
फिल्म क्रिटिक सैबल चटर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि दोनों फिल्में एक जैसी हैं, क्योंकि हर शादी में ऐसा होता है। ऋषिकेश मुखर्जी बड़े डायरेक्टर थे, उन्होंने 'ए स्टार इज बोर्न' जरूर देखी होगी। लेकिन उनकी 'अभिमान' में भारतीयता झलकती है, हमारे यहां की संस्कृति दिखती है। गौरतलब है कि फिल्म को भारतीय दर्शकों के हिसाब से बनाया गया था। फिल्म में जया ने भारतीय महिलाओं के हर आचरण को स्क्रीन पर उतारा था।
बॉलीवुड में इसी स्टोरी ओर बनीं कुछ और फिल्में
'अभिमान' को क्रिटिक्स ने खूब सराहा, यही कारण है कि बॉलीवुड में कुछ और फिल्में इस कहानी पर बनीं। साल 1995 में मंसूर खान द्वार निर्देशित फिल्म 'अकेले हम अकेले तुम' की स्टोरी भी ऐसी ही थी। हालांकि, इसमें नायक और नायिका तलाक के बाद आने बेटे की कस्टडी के लिए भी लड़ते हैं। फिल्म में आमिर खान और मनीषा कोइराला मुख्य भूमिका में थे।
साल 2005 में आई फिल्म 'मैं, मेरी पत्नी और वो' में पति अपनी पत्नी की लंबी हाइट से ईर्ष्या करने लगता है। वह खुद लंबा होने की कोशिश करता है। उसकी ईर्ष्या और शकी स्वभाव के चलते तलाक तक नौबत आ जाती है। इसमें राजपाल यादव, केके मेनन और ऋतुपर्णा सेनगुप्ता हैं।
साल 2013 में आई मोहित सूरी की फिल्म 'आशिकी-2' की कहानी करीब-करीब 'अभिमान' जैसी है। फिल्म में एक बड़ा सिंगर एक लड़की को गाने का मौका देता है। वह फेमस हो जाती है, दोनों एक-दूसरे से शादी कर लेते हैं। हालांकि, फिर दोनों के रिश्ते खराब होना शुरू हो जाते हैं।