मनोरंजन (ऑर्काइव)
करण ने पिता सनी देओल को फिल्म 'गदर 2' के रिलीज होने पर दीं शुभकामनाएं....
11 Aug, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
निर्माता -निर्देशक अनिल शर्मा की फिल्म 'गदर 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जब से इस फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हुए हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच खूब उत्सुकता देखने को मिल रही है। सनी की फिल्म के दर्शकों की अच्छी खासी प्रतिक्रिया मिल रही है। अब फिल्म की रिलीज के बाद सनी के बेटे करण देओल ने अपने पिता को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं क्योंकि गदर 2 ने देश भर में 20 लाख से अधिक टिकटें बेची हैं। मूवी के कलाकार संग फैंस फिल्म की सफलता के लिए कड़ी प्रार्थना कर रहे हैं क्योंकि यह बॉक्स ऑफिस के लिए जरूर राहत साबित होगी। अब सनी देओल के बेटे करण ने अपने पिता के लिए शुभकामनाएं भेजी हैं। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेता ने क्या कहा है।
करण ने पिता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की और पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘जैसा कि आपके फैंस और देश के सभी लोग गदर 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस प्रकार मैं आपको और आपकी फिल्म को लेकर उत्साह और गर्व से भरा हुआ हूं। मैंने फिल्म के लिए आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण को देखा है। आपको फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं फैंस से अनुरोध करता हूं कि वह लोग अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर फिल्म को देखें और इसका आनंद लें।’
बता दें कि ‘गदर 2’ की टीम 13 अगस्त को नई दिल्ली में फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के फिल्म दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। दिलचस्प बात यह है कि यह राष्ट्रपति कार्यालय था, जिसने स्क्रीनिंग का अनुरोध किया था। मेकर्स ने इसके लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी।
फिल्म ‘गदर 2’ में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है और इसे ऑडियंस की सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिल रही है।
वरुण धवन ने शुरू की 'वीडी 18' की शूटिंग....
10 Aug, 2023 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरुण धवन इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों उनकी फिल्म बवाल ओटीटी पर रिलीज हुई है। इस फिल्म ने सोशल मीडिया से लेकर विदेशों तक में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म पर जमकर बवाल भी हुआ था, लेकिन इसमें वरुण धवन के प्रदर्शन के लिए उनको तारीफ भी मिली थी। अब वरुण धवन एक्शन फिल्मों में आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म मुराद का निर्माण शुरू हो गया है। जिसे जवान मूवी के निर्देशक एटली कुमार के प्रोडक्शन बैनर तले बनाया जा रहा है। इस मूवी का निर्देशन तमिल डायरेक्टर कलीस करने वाले हैं। फिल्म को लेकर अभी से ही बज बनने लगा है। अभी तक इस मूवी के नाम का एलान नहीं हुआ है, फिलहाल इसे वीडी 18 फिल्म कहकर पुकारा जा रहा है। अब इस फिल्म पर नया अपडेट आया है।
कहा जा रहा है कि वीडी 18 फिल्म मई 2024 में रिलीज हो सकती है। वहीं वरुण धवन ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। निर्देशक एटली टीम को इस फिल्म की यात्रा शुरू करने की शुभकामनाएं देने के लिए सेट पर मौजूद थे। खबरों के अनुसार, टीम पहले फिल्म की घोषणा करने के लिए प्रोमो की शूटिंग शुरू करेगी, उसके बाद फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण सीन को दिखाया जाएगा। इससे पहले एक इंटरव्यू में वरुण ने फिल्म के बारे में अपना उत्साह व्यक्त किया था। उन्होंने कहा था 'मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह एक मास-एक्शन मनोरंजक फिल्म है। फिल्म में बहुत सारा मनोरंजन है जो मुझे भी पसंद है। और मैं बस इसमें अपना सब कुछ देने जा रहा हूं।'
वीडी 18 को मेकर्स हिंदी भाषा में ही रिलीज करेंगे। इस फिल्म में एक्टर वरुण धवन के साथ लीड रोल में साउथ फिल्म एक्ट्रेस कीर्थि सुरेश नजर आने वाली हैं। यही नहीं, इस फिल्म के साथ ही अदाकारा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं। यह कीर्थि सुरेश की पहली हिंदी फिल्म होगी।
एक दिन पहले ही हुई रिलीज मेड इन हेवन 2....
10 Aug, 2023 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मच अवेटेड सीरीज मेड इन हेवन का सीजन 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शेड्यूल डेट से पहले ही रिलीज कर दिया गया है. मेड इन हेवन 2 में एक बार फिर शोभिता धुलिपाला और अर्जुन माथुर लीड रोल में नजर आने वाले हैं, साथ ही कुछ नए चेहरे भी जुड़े हैं. लेकिन इस बार सीरीज की कहानी खूब दमदार है और इमोशन्स के साथ ड्रामा का मिक्सचर लेकर आई है. जी हां...पहले सीजन जहां, खत्म हुआ था वहीं से दूसरे सीजन की कहानी शुरू होती है, जहां तारा खन्ना पति आदिल खन्ना को बताती है कि उसने धोखे से शादी की है...
क्या है मेड इन हेवन 2 की स्टोरी?
मेड इन हेवन 2 की स्टोरी की शुरुआत ही तारा खन्ना के धोखे के खुलासे से होती है. तो वहीं तारा का बिजनेस पार्टनर करण मेहरा अपनी सेक्शुअलिटी को लेकर खूब परेशान हो रहा होता है. चौथा किरदार यानी जैज अपने परिवार की जिम्मेदारियों का बोझ उठाते चलती दिखाई देती है. फिर पांचवा किरदार कबीर दिखाया जाता है जो अपनी डॉक्यूमेंट्री पूरी कर चुका है. कहानी को 6 महीने के लीप दिखाया जाता है. जहां तारा और आदिल का तलाक होने वाला है, और करण की मां नहीं मान पा रही है कि उसके बेटे के सेक्शुअलिटी कुछ और है.
कहानी में है खूब सारे ट्विस्ट और इमोशन्स का मिक्सचर
तारा औऱ करण की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल दोनों खतरें में बनी हुई हैं. फिर एक ऑडिटर की एंट्री होती है, जिसका नाम बुलबुल जौहरी है. बुलबुल का किरदार मोना सिंह ने निभाया है. बुलबुल की एंट्री एक नई कहानी के साथ होती है. बता दें, मेड इन हेवन 2 की कहानी में इस बार परफेक्ट शादियों के पीछे के काले सच की कहानी दिखाई गई है, जिसमें डॉमेस्टिक वॉयलेंस, रंगभेद, ड्रग्स, जात-पात, सेक्शुअलिटी और महिलाओं का मुद्दा शामिल है.
किंग ऑफ कोठा' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन करते नजर आए दुलकर....
10 Aug, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता दुलकर सलमान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। अभिनेता इससे पहले 'चुप' और 'सीता रामम' जैसी फिल्मों में नजर आए थे। दुलकर सलमान के फैंस उनकी इस आगामी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते महीने फिल्म का टीजर जारी किया गया था, जिसने फैंस के उत्साह को बढ़ा दिया था। वहीं, अब 'किंग ऑफ कोठा' का दमदार ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।
अभिनेता अक्सर अपनी रोमांटिक छवि के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस पीरियड फिल्म में एक स्थानीय गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं। ट्रेलर में फिल्म की कहानी की एक झलक दिखाई गई है, जहां डीक्यू का राजू अपने पिता की तरह एक गैंगस्टर यानी 'किंग ऑफ कोठा' बनने की इच्छा रखता है।
राजू बड़ा होकर लोगों का नायक बनता है, जिसके अंगूठे के नीचे कोठा है और वह शराबी भी है। अपने प्रशंसकों को खुश करते हुए दुलकर ने फिल्म में ऐश्वर्या लक्ष्मी के साथ एक रोमांटिक ट्रैक भी किया है। ऐसा लग रहा है कि फिल्म की कहानी कोठा में नशीली दवाओं के व्यापार के इर्द-गिर्द केंद्रित है और कैसे राजू और विरोधी गिरोह के सदस्य इसे लेकर आमने-सामने हैं। फिल्म में मनोरंजन का भरपूर डोज होगा। ट्रेलर देख फैंस का कहना है कि यह दुलकर के लिए अगली अखिल भारतीय हिट हो सकती है। इससे पहले 2022 में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर के साथ उनकी तेलुगु फिल्म 'सीता रामम' अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में रिलीज होने से पहले ही देश भर में हिट हो गई थी।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस सहित तमाम सितारे भी अभिनेता को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। शाहरुख खान ने फिल्म के ट्रेलर के लिए दुलकर को बधाई दी और लिखा, “प्रभावशाली, दुलकर को 'किंग ऑफ कोठा' के लिए बधाई, फिल्म का इंतजार कर रहा हूं। आपको बहुत-बहुत गले लगाने और पूरी टीम की बड़ी सफलता की कामना करना।” किंग खान के ट्वीट का जवाब देते हुए दुलकर ने कहा कि वह स्टार के फैन थे और लिखा, “बहुत बहुत धन्यवाद शाहरुख सर। यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है। आपका फैनबॉय हमेशा के लिए''
अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए एक साक्षात्कार में दुलकर सलमान ने कहा था कि 'किंग ऑफ कोठा' उनकी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक रही है। अभिलाष जोशी के जरिए निर्देशित यह फिल्म 24 अगस्त को रिलीज होगी। 'किंग ऑफ कोठा' के अलावा, दुलकर राज एंड डीके की हिंदी वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' में भी नजर आएंगे, जो 18 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
क्या पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’....
10 Aug, 2023 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को लेकर फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. करीब 2 साल बाद पर्दे पर ‘थलाइवा’ की वापसी को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड है. आज रजनीकांत और तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘जेलर’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जेलर की शानदार एडवांस बुकिंग को देखते हुए माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही 35 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है
रजनीकांत की फिल्में फैंस के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होतीं. साउथ से लेकर विदेश तक रजनीकांत और तमन्ना भाटिया की ‘जेलर’ को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बॉक्स ऑफिस पर जेलर का शानदार ओपनिंग मिल सकती है. कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि सिर्फ तमिलनाडु में पहले दिन जेलर 20 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.
‘जेलर’ का ओपनिंग डे कलेक्शन
वहीं बात करें पहले दिन के ग्लोबल कलेक्शन की तो रजनीकांत की जेलर दुनियाभर में 70 से 80 करोड़ की शानदार कमाई कर सकती है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग से भारत में करीब 20 करोड की कमाई कर ली तो वहीं एडवांस बुकिंग से 35 करोड़ से ज्यादा ग्लोबल कलेक्शन हुआ है.
क्या पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जेलर
रजनीकांत की जेलर का साउथ में जबरदस्त क्रेज है हालांकि सवाल उठता है कि क्या जेलर कमाई के मामले में शाहरुख खान की पठान को पीछे छोड़ पाएगी. पठान इस साल भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. शाहरुख खान की पठान ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 106 करोड़ की बंपर कमाई की थी. सिर्फ भारत में पठान ने 53 करोड़ की कमाई की थी.
जेलर के साथ ही रजनीकांत 2 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म में 72 साल के रजनीकांत 33 साल की तमन्ना भाटिया के साथ नज़र आ रहे हैं. इसके अलावा जेलर में जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णनन, योगी बाबू और विनायक जैसे शानदार एक्टर शामिल हैं. फिल्म में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल और कन्नड़ स्टार शिव राजकुमार का कैमियो है.
प्रतीक गांधी और पत्रलेखा ने फिल्म ‘फुले’ में अपने लुक से किया हैरान....
10 Aug, 2023 10:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिक्षा और समानता के अधिकार के लिए वर्षो तक लड़ने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले की 195वीं जयंती के मौके पर फिल्म निर्माताओं ने उनकी बायोपिक फिल्म ‘फुले’ का फर्स्ट लुक रिलीज किया है। फर्स्ट लुक के रिलीज के बाद फैंस में काफी उत्साह है, पोस्टर में अभिनेता प्रतीक गांधी और एक्ट्रेस पत्रलेखा का लुक चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस फर्स्ट लुक में प्रतीक व पत्रलेखा बिल्कुल महात्मा और सावित्री फुले की तरह दिख रहे है। फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला लुक रिलीज किया, जो महात्मा और सावित्री की अनोखी विरासत की कहानी कहता है। महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर छुआछूत और जातीय भेदभाव के खिलाफ लंबे वक्त तक आंदोलन और प्रदर्शन किया है।
फुले दंपती ने साल 1873 में सत्यशोधक समाज की स्थापना कर महिला, दलित और पिछड़ों के लिए समान अधिकारों की जोरदार वकालत करते हुए समाज के सभी वर्गों में शिक्षा प्रदान करने का समर्थन किया। साथ ही उन्होंने भारतीय समाज में प्रचलित विभाजन और भेदभाव को दूर करने के लिए भी खूब संघर्ष किया। महात्मा और सावित्री फुले के महिलाओं को स्कूल शिक्षा दिलाने के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए भी याद किया जाता है।
हिंदी फीचर फिल्म 'फुले' के लेखन और निर्देशन की कमान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक अनंत महादेवन के हाथों में है। वहीं, प्रतीक गांधी और पत्रलेखा जैसे उम्दा कलाकार समाज सुधारक और सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर मशहूर महात्मा और सावित्री फुले की मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फिल्म के निर्माता सुनील जैन इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी उत्साहित है। उनका मानना है कि यह फिल्म हर हिंदुस्तानी के दिल में अपनी जगह बनाएगी। इस कहानी को बड़े पर्दे पर उतारते हुए वह गर्व महसूस कर रहे है, क्योंकि इस कहानी को ज़्यादा से ज्यादा लोगों के सामने लाना बहुत जरूरी है।
फिल्म 'डॉन 3' में रणवीर सिंह के साथ नजर आ सकती हैं कियारा आडवाणी....
9 Aug, 2023 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंबे इंतजार के बाद 'डॉन 3' का पहला लुक सामने आ गया है. इस बार 'डॉन 3' शाहरुख खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह डॉन बनकर 11 मुल्कों की पुलिस को चुनौती देते नजर आए. वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि रणवीर सिंह के अपोजिट बॉलीवुड की हसीन एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आएंगी. कियारा को लेकर ये खबरें काफी ज्यादा तेज है. इन खबरों के बीच कियारा लगातार रितेश सिधवानी के ऑफिस में स्पॉट किया गया.
रणवीर के अपोजिट कियारा
'डॉन 3' में रणवीर सिंह का तो नाम पहले लुक के साथ कंफर्म हो गया है. लेकिन उनके अपोजिट जिस एक्ट्रेस के नाम की चर्चा तेज है वो कियारा आडवाणी हैं. दरअसल, फरहान अख्तर ने जैसे ही सोशल मीडिया पर 'डॉन 3' के सीक्वल का ऐलान किया गया उसके बाद कियारा आडवाणी को मुंबई में रितेश सिधवानी के ऑफिस के बाहर स्पॉट किया गया. जिसके बाद से 'डॉन 3' में कियारा की एंट्री की खबरें जोर पकड़ रही हैं.
रणवीर सिंह का लुक वायरल
रणवीर सिंह के 'डॉन 3' का लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि रणवीर के इस वीडियो के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट कर रहे हैं और शाहरुख की जगह रणवीर की एंट्री को लेकर मिले जुले रिएक्शन दे रहे हैं.
क्या दिखा पहले लुक में
सोशल मीडिया पर 'डॉन 3' के पहले लुक का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ब्रैकग्राउंड में कोई शख्स बोल रहा है- 'शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो, फिर जाग उठा हूं मैं. और फिर सामने जल्द आने को. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी. फिर दिखाने को, मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है. तुम तो हो जानते, जो मेरा बाप है. 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, मगर पकड़ पाया है कौन. मैं हूं डॉन.' इसके बाद रणवीर सिंह का चेहरा नजर आता है.
अनन्या पांडे के साथ इस सीरीज में आएंगे नजर वीर दास....
9 Aug, 2023 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता वीर दास धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी वेब सीरीज 'कॉल मी बे' में अभिनेत्री अनन्या पांडे और गुरफतेह पीरजादा के साथ एक जबरदस्त किरदार में नजर आएंगे। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
वेब सीरीज 'कॉल मी बे' की कहानी अनन्या पांडे के किरदार के इर्द- गिर्द घूमती है। इस सीरीज में वह एक अरबपति फैशनिस्ता की भूमिका निभा रही हैं, जिसे एक कथित रूप से घोटाले के बाद उसके परिवार ने उसे अस्वीकार कर दिया था। इस सीरीज से अभिनेत्री अनन्या पांडे डिजिटल प्लेटफार्म पर डेब्यू कर रही हैं तो इस सीरीज में वीर दास भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे।
यह सीरीज एक ऐसी घटना के बारे में है, जिसमे एक लड़की को अपने विशेषाधिकार प्राप्त आराम क्षेत्र से बाहर निकलने और जीवन में पहली बार स्वतंत्र रूप से रहने के लिए मजबूर होना पड़ता है। तमाम रूढ़ियों और पूर्वाग्रह से गुजरती हुई दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश करती है। इस सीरीज के जरिए आधुनिक रिश्तों की भावना को एक अलग नजरिए से पेश किया गया है। इस सीरीज का निर्देशन कोलिन डी कुन्हा ने किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 'कॉल मी बे' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इसकी रिलीज डेट की आधिकारिक तौर घोषण की जाएगी। अनन्या पांडे पिछली बार करण जौहर की फिल्म 'लाइगर' में साउथ सिनेमा के स्टार विजय देवरकोंडा के साथ नजर आई थीं। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर उत्साहित हैं।
वहीं बात करें वीर दास की तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत विपुल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म 'नमस्ते लंदन' से की थी। अब तक वह 'बदमाश कंपनी', 'डेल्ही बेली' और 'गो गोवा गॉन' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन दिनों वह वेब सीरीज 'कॉल मी बे' को लेकर काफी उत्साहित हैं।
सुष्मिता की बेटी रेनी ने 'ताली' के ट्रेलर में दी आवाज....
9 Aug, 2023 11:52 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री सुष्मिता सेन इस अपनी आगामी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जब से इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से सुष्मिता आए दिन इंटरनेट पर छाई हुई हैं। पिछले दिनों दिल के दौरे से उभरने के बाद अभिनेत्री अपनी जिंदगी को वापस पटरी पर ले आई हैं। सीरीज में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्री गौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं। ट्रेलर को देखने के बाद फैंस के दिलों में इसको लेकर दिलचस्पी बढ़ गई है और अब सुष्मिता ने वेब सीरीज के इस वीडियो से जुड़ी एक खास जानकारी फैंस के साथ साझा की है। दरअसल, इस ट्रेलर से सुष्मिता की बेटी रेनी का खास कनेक्शन है।
'ताली' की शूटिंग से लेकर इसकी डबिंग तक सभी कुछ सुष्मिता ने बहुत ही अच्छे ढंग से पूरा किया। यह सीरीज के सामने आए ट्रेलर से साफ पता लग रहा है। ट्रेलर में किन्नर बनीं सुष्मिता को अपने हक के लिए जूझते हुए दिखाया गया है। वह समाज की कई कुरीतियों से लड़कर एक सोशल वर्कर के रूप में उभरती हैं। जहां फैंस सुष्मिता की जानदार एक्टिंग देखकर उनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं यह ट्रेलर अभिनेत्री के लिए भी बेहद खास है। सुष्मिता के लिए 'ताली' का ट्रेलर एक मां के रूप में गर्व और खुशी दोनों के पल लेकर आया है। दरअसल, अभिनेत्री की बेटी रेनी ने इसमें योगदान दिया है।
'ताली' के जबर्दस्त ट्रेलर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलने के बाद, सुष्मिता सेन ने गर्व से खुलासा किया कि उनकी बेटी रेनी ने इसमें दिखाए गए शक्तिशाली 'महामृत्युंजय' मंत्र को अपनी आवाज दी है। रेनी की आवाज और स्क्रीन पर उनकी उपस्थिति से सुष्मिता सेन बहुत ज्यादा अभिभूत हैं। इस खास पल के बारे में सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए सुष्मिता बहुत ही ज्यादा खुश नजर आ रही थीं।
सुष्मिता सेन ने इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करके दी। उन्होंने रेनी के फोटो के साथ बैकग्राउंड में उनकी आवाज वाला एक वीडियो साझा करते हुए एक प्यार भरा नोट लिखा। रेनी को समर्पित इस नोट में सुष्मिता ने अपनी भावनाओं को साझा किया और लिखा, 'जीवन एक पूर्ण चक्र में आता है। मेरी बच्ची रेनी अपनी आवाज देकर इस शक्तिशाली महामृत्युंजय मंत्र की शोभा बढ़ा रही है। उसकी आवाज और मेरा चेहरा... एक साथ ताली के ट्रेलर में..बेशक, जब भी मैं इसे सुनती हूं तो मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।'
रेनी सिनेमा जगत में अपना डेब्यू कर चुकी हैं। वह एक टैलेंटेड सिंगर भी हैं, जो अपनी विविध कलात्मक प्रतिभाओं का प्रदर्शन करती हैं। बता दें कि यह सीरीज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज होगी। इसे जियो सिनेमा पर मुफ्त में देखा जा सकता है। 'ताली' का निर्देशन रवि जाधव द्वारा किया गया है और इसका निर्माण अर्जुन सिंह बरन और कार्तिक डी निशानदार ने किया है।
एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने किया खुलासा, बेटी के दिल में थे 'दो छेद....
9 Aug, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और एक्टर करन सिंह ग्रोवर साल 2016 में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी के 7 साल बाद दोनों पेरेंट्स बने। बिपाशा बसु ने पिछले साल नवंबर, 2022 में अपनी बेटी को जन्म दिय था, जिसका नाम देवी रखा, जो अब 8 महीने की हो चुकी है, जिसके साथ दोनों अपने सोशल मीडिया पर खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करते रहते हैं, लेकिन देवी की 6 घंटे तक चली ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी,जो समय बिपाशा के लिए काफी मुश्किल रहा।
दरअसल, जब बिपाशा की बेटी बेटी 3 महीने की थी तब उसके दिल में 2 छेद थे, जिसकी 6 घंटे सर्जरी चली थी। हाल में बिपाशा एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आई थी। इसी दौरान बिपाशा ने अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए इसकी जानकारी दी और इमोशनल हो गईं।
बिपाशा की बेटी देवी के दिल में थे छेद
अपने इस लाइव इंस्टाग्राम सेगमेंट के दौरान बिपाशा ने अपनी बेटी देवी के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘हमारा माता-पिता बनने का सफर बाकी लोगों से थोड़ा अलग रहा है। वो सफर हमारे लिए सबसे मुश्किल था जो हमने बिताया। इतना मुश्किल जो आज मेरी हंसी से कई ज्यागा है। मैं नहीं चाहूंगी कि किसी भी मां ऐसी किसी समस्या का सामना करना पड़े’।
जन्म के तीसरे दिन पर चाल Devi के दिल में छेद है
बिपाशा ने आगे बताया कि ‘एक नई मां बनने के बाद जब आपको अपने बच्चे के बारे में ऐसा कुछ पता चलता है, जो आपका दिल तोड़ सकता है तो ये बहुत मुश्किल समय होता है। मुझे मेरी बेटी के जन्म के तीसरे दिन ये पता चला था कि उनके दिल में 2 छेद हैं। मैंने हमेशा यही सोचती थी मैं ये बात कभी शेयर नहीं करूंगी’।
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि मैंने अपने घर में भी किसी को नहीं बताया था, लेकिन अब मैं इस बात को शेयर कर रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि ऐसी बहुत सारी मां होंगी, जिन्होंने इसमें मेरी मदद की और उन मांओ को ढूंढना मेरे लिए बेहद मुश्किल था’।
6 सितंबर को OTT पर दस्तक देगी फिल्म 'द लिटिल मरमेड'.....
9 Aug, 2023 10:50 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मई 2023 के दौरान सिनेमाघरों में धूम मचा चुकी एनिमेटेड म्यूजिकल क्लासिक मूवी द लिटिल मरमेड अब डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर धूम मचाने के लिए तैयार है। दुनिया भर में 542 मिलियन डॉलर कमाने के बाद अब यह फिल्म 6 सितंबर 2023 के दिन ओटीटी पर दस्तक देगी। यह एनिमेटेड मूवी हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में रिलीज होगी।
यह है फिल्म की कहानी
द लिटिल मरमेड में खूबसूरत और उत्साही मरमेड यानी जलपरी एरियल की कहानी दिखाई गई है, जो एडवेंचर से भरपूर है। राजा ट्राइटन की बेटियों में सबसे छोटी और उद्दंड एरियल समंदर के पार की दुनिया के बारे में जानने की उत्सुकता दिखाती है और समंदर की सतह की सैर के दौरान तेजतर्रार राजकुमार एरिक की मोहब्बत में पड़ जाती है। समंदर के नियमों के तहत जलपरियों को इंसानों से दूर रहने के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन एरियल अपने दिल की बात सुनती है। वह समंदर की उस दुष्ट चुड़ैल उर्सुला के साथ सौदा कर लेती है, जो उसे जमीन पर जिंदगी का अनुभव करने का मौका देती है। हालांकि, इससे एरियल और उसके पिता की जान खतरे में पड़ जाती है।
किरदारों को किसने दी आवाज?
फिल्म की किरदारों को आवाज देने की बात करें तो सिंगर और एक्ट्रेस हैले बेली ने एरियल की भूमिका निभाई है, जबकि एरिक के किरदार को जोना हाउर किंग ने आवाज दी है। सेबेस्टियन को डेविड डिग्स तो स्कटल को अक्वाफिना और फ्लाउंडर के किरदार में जैकब ट्रेमब्ले ने अपनी आवाज से जान फूंकी है। वहीं, रानी को नोमा डूमज़वेनी तो सर ग्रिम्सबी को आर्ट मलिक, किंग ट्राइटन को जेवियर बार्डेम और उर्सुला को मेलिसा मैक्कार्थी ने अपनी आवाज से सजाया है।
म्यूजिक-डायरेक्शन में इन्होंने निभाई अहम भूमिका
द लिटिल मरमेड फिल्म का डायरेक्शन रॉब मार्शल ने किया, जबकि फिल्म की कहानी डेविड मैगी ने लिखी। फिल्म के गानों को म्यूजिक एलन मेनकेन ने दिया तो लिरिक्स हॉवर्ड एशमैन और नए लिरिक्स लिन मैनुअल मिरांडा ने दिए। फिल्म का निर्माण दो बार के एमी अवॉर्ड विजेता मार्क प्लैट, मिरांडा, जॉन डेलुका और रॉब मार्शल ने किया।
राजघराने से ताल्लुक रखते हैं ये हॉलीवुड सेलेब्स....
9 Aug, 2023 10:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिनेमा की दुनिया में सितारे अपनी प्रतिभा के दम पर कुछ ऐसा मुकाम हासिल करते हैं, जो उन्हें उनकी जिंदगी शान से जीने में मदद करता है। लग्जरी गाड़ियां, महलों जैसा घर और नौकर-चाकर इन सितारों की जिंदगी में बहुत ही आम बात है। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक ज्यादातर सभी सेलेब्स हैं राजा-महाराजाओं की तरह ही जिंदगी जीते हैं। आपने बॉलीवुड में कई सेलेब्स हैं, जो रॉयल परिवार से ताल्लुक रखते हैं। लेकिन क्या आपको पता है अपने करियर के दम पर रॉयल्टी में जीने वाले आपके पसंदीदा हॉलीवुड सितारों की जड़ें असल जीवन में राजशाही से संबंध रखते हैं।
रॉबर्ट पैटिनसन
'ट्विलाइट' में अपने वैंपायर का किरदार निभाकर रातों रात मशहूर हुए रॉबर्ट पैटिनसन की दुनिया दीवानी है। अभिनेता का जन्म लंदन में हुआ था। संगीत और कला की तरफ रॉबर्ट पैटिनसन का झुकाव बचपन से ही था। लेकिन रॉबर्ट ने अभिनय करने से बहुत पहले ही संगीत के लिए अपना प्यार जाहिर कर दिया था। हालांकि, उनका जादू अभिनय की दुनिया में चला और वह शानदार जिंदगी जीने लगे। लेकिन क्या आपको पता है कि रॉबर्ट पैटिनसन इंग्लैड की राजशाही से ताल्लुक रखते हैं। रॉबर्ट पैटिनसन प्रिंस विलियम और हैरी के दूर के चचेरे भाई लगते हैं।
मेगन मार्कल
साल 2018 में प्रिंस हैरी से शादी के बाद जब मेगन मार्कल डचेस ऑफ ससेक्स बनीं, तो उन्होंने अपनी मौजूदा शाही विरासत पर सवाल और गहरा कर दिया। जी हां, मेगन मार्कल बेशक दिखने में बेहद आम लगती हों, लेकिन वह इंग्लैंड के राजा एडवर्ड थ्री की वंशज हैं। अगर इस बात पर गौर करें तो इसका सीधा मतलब यह है कि वह, प्रिंस हैरी की दूर की चचेरी बहन लगती हैं।
पेरिस हिल्टन
पेरिस हिल्टन जानी-मानी अमेरिकी टेलीविजन कलाकार हैं, जिनकी खूबसूरती की दुनिया दीवानी है। अपने काम के कारण लोगों का प्यार पाने वाली पेरिस हिल्टन एक राजकुमारी की तरह व्यवहार करती हैं। कमाल की बात यह है कि वह ऐसा कर भी सकती हैं क्योंकि वह एक राजपरिवार से संबंध रखती है। दरअसल, पेरिस अपने पिता रिचर्ड हिल्टन के परिवार की तरफ से हेनरी द्वितीय की वंशज है। इसका मतलब है कि पेरिस हिल्टन क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की 20वीं चचेरी बहन हैं।
जॉनी डेप
'पायरेट्स ऑफ द कैरेबियन' में कैप्टन जैक स्पैरो की भूमिका निभाकर पूरी दुनिया में जगह बनाने वाले जॉनी डेप पिछले काफी समय से अपनी पूर्व पत्नी एम्बर हर्ड के साथ चल रही लड़ाई के कारण सुर्खियों में थे। लेकिन आज हम आपको हॉलीवुड फिल्मों में अपना दमखम दिखाने वाले इस अभिनेता के बारे में ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे सभी को एहसास होगा कि जॉनी डेप राजशाही परिवार से आते हैं। दरअसल, जॉनी डेप क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के चचेरे भाई हैं।
एंजेलिना जोली
अपनी खूबसूरती से दुनिया को दीवाना बनाने वाली एंजेलिना जोली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अभिनेत्री की रगों में भी शाही खून बहता है। एंजेलिना जोली अपनी मां मैरी बेट्रेंड के माध्यम से फ्रांसीसी राजघराने से संबंध रखती है। फ्रांस के पहले राजा फिलिप द्वितीय से उनका संबंध है, जिन्होंने 1180 से 1223 तक शासन किया था। खास बात यह है कि एंजेलिना इस लिहास से दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की 26वीं चचेरी बहन हैं।
अब ओटीटी पर धमाल मचाने को तैयार 'स्पाइडर-मैन'....
8 Aug, 2023 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दुनियाभर में तहलका मचाने के बाद अब 'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' ओटीटी पर भी धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में जी 5 ने इसके डिजिटल प्रीमियर की तारीख की घोषणा की। मार्वल एंटरटेनमेंट के सहयोग से कोलंबिया पिक्चर्स और सोनी पिक्चर्स एनिमेशन द्वारा निर्मित इस फिल्म के पात्रों को अभिनेता शमीक मूर, हैली स्टेनफेल्ड, ब्रायन टायरी हेनरी, लूना लॉरेन वेलेज, जेक जॉनसन, जेसन श्वार्ट्जमैन, इसा राय, करण सोनी, शी व्हिघम, ग्रेटा ली, डेनियल कालूया, महेरशला अली और ऑस्कर इसाक ने आवाज दी है। वहीं इसका निर्देशन जोआकिम डॉस सैंटोस, केम्प पॉवर्स और जस्टिन के. थॉम्पसन ने किया है। आठ अगस्त 2023 से यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगी।
दिलचस्प है फिल्म की कहानी
माइल्स मोरालेस ऑस्कर विजेता स्पाइडर-वर्स सागा के अगले अध्याय के लिए वापस लौट आए हैं। इस फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है। फिल्म में स्पाइडर-मैन मल्टीवर्स में पहुंच जाता है, जहां उसका सामना स्पाइडर-पीपल की एक टीम से होता है, जिस पर इसके अस्तित्व की रक्षा करने का आरोप लगाया गया है। लेकिन जब नायक एक नए खतरे से निपटने के तरीके पर भिड़ते हैं, तो माइल्स खुद को अन्य स्पाइडर्स के खिलाफ खड़ा पाता है।
190 देशों के लोग देख सकेंगे फिल्म
'स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स' निस्संदेह आलोचकों और दर्शकों की प्रशंसा बटोरने में कामयाब रहा है। अपनी मनमोहक कहानी और शानदार एनीमेशन के साथ फिल्म ने दुनियाभर के लोगों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। जी 5 पर फिल्म की स्ट्रीमिंग के साथ यह अब 190 से अधिक देशों में दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।
तमन्ना भाटिया से मिलने के लिए फैन ने तोड़ा सिक्योरिटी बैरिकेड....
8 Aug, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दोनों प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों वजह से लाइमलाइट में बनी हुई है. एक तरफ एक्ट्रेस का डांस नंबर 'कावाला' सुर्खियों में है तो वहीं विजय वर्मा संग डेट करने को लेकर लगातार चर्चा में छाई हुई हैं. इस बीच तमन्ना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तमन्ना के फैन ने बैरिकेड तोड़कर एक्ट्रेस के साथ ऐसी हरकत कर दी कि वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.
तमन्ना भाटिया हाल ही में केरल में एक इवेंट में गई थी. जहां पर एक्ट्रेस साड़ी के साथ हैवी टेंपल ज्वैलरी पहने नजर आईं. एक्ट्रेस इस लुक में बला की खूबसूरत लग रही थीं. तमन्ना ने अपने इस लुक को पूरा करने के लिए मिनिमल मेकअप किया हुआ था.
फैन ने तोड़ा बैरिकेट
तमन्ना भाटिया इस लुक में केरल में एक इवेंट अटेंड करने गई थी. एक्ट्रेस जैसे ही इवेंट से बाहर निकल रही होती हैं तो उनके चारों तरफ काफी ज्यादा सिक्योरिटी होती है. यहां तक कि बैरिकेड भी लगे होते हैं. लेकिन तमन्ना का दीवाना फैन बैरिकेड को तोड़कर एक्ट्रेस के पास जा पहुंचता है.
तमन्ना भाटिया के पास जैसे ही ये दीवाना फैन बैरिकेड तोड़कर पहुंचता है तो एक्ट्रेस की टीम और खुद तमन्ना हैरान हो जाती हैं. किसी को भी समझ में नहीं आता कि अचानक ये क्या हो गया. इसके बाद ये दीवाना फैन एक्ट्रेस का हाथ पकड़ लेता है. जैसे ही फैन हाथ पकड़ता है वैसे ही तमन्ना के सिक्योरिटी गॉर्ड उसे वहां से हटाते है. लेकिन ये फैन जिद करने लगता है कि उसे एक बार तमन्ना से मिलने दें.
तमन्ना ने किया हैंडल
इसके बाद तमन्ना सिक्योरिटी को कहती है कि उसे मिलने दें. ये फैन आता है और तमन्ना से हाथ मिलाता है. इसके साथ एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेता है. तमन्ना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आपको बता दें, तमन्ना जल्द ही रजनीकांत के साथ 'जेलर' फिल्म में नजर आएंगी.
'वेलकम 3' में कॉमेडी के साथ लगेगा एक्शन का तड़का, ये कलाकार भी आएंगे नजर....
8 Aug, 2023 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वर्ष 2007 में आई फिल्म 'वेलकम' के मजनू भाई और उदय शेट्टी तो याद होंगे? अनिल कपूर और नाना पाटेकर ने इन किरदारों में जान फूंक दी। यह फिल्म इतनी पसंद की गई कि मेकर्स 2015 में इसका सीक्वल 'वेलकम बैक' लेकर आए। अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'वेलकम 3' को लेकर चर्चा चल रही है। वेलकम की पिछली दोनों फिल्मों का निर्देशन जहां अनीस बज्मी ने किया था, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरी किश्त की जिम्मेदारी नए निर्देशक को दी गई है।
ये कलाकार आएंगे नजर
पहले ऐसी खबर आई थी कि तीसरी किश्त में अनिल कपूर और नाना पाटेकर की जगह संजय दत्त और अरशद वारसी फिल्म का हिस्सा होंगे। वहीं, अक्षय कुमार भी 'वेलकम 3' का हिस्सा होंगे। बता दें कि 'वेलकम बैक' में अक्षय की जगह जॉन अब्राहम थे। अब इस फिल्म से जुड़ी एक नई अपडेट आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'वेलकम 3' को अहमद खान निर्देशित करेंगे।
अहमद खान बिल्कुल सही चॉइस
सूत्रों के मुताबिक फिरोज नाडियाडवाला और अहमद खान के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है और उनका यह रिश्ता 2000 के दशक से चला आ रहा है। अहमद खान फिरोज की फिल्म 'फूल एन फाइनल' (2007) का भी निर्देशन कर चुके हैं। अब फिरोज नाडियाडवाला को लगता है कि 'वेलकम 3' का निर्देशन करने के लिए अहमद खान बिल्कुल सही चॉइस हैं।
हटकर होगी 'वेलकम 3'
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 'वेलकम 3' को लेकर अक्षय कुमार, अरशद वारसी और संजय दत्त काफी उत्साहित हैं। अहमद ने कई एक्शन फिल्में दी हैं और कहा जा रहा है कि 'वेलकम 3' में भी ह्यूमर के साथ-साथ एक्शन का तड़का है। पूरी टीम का मानना है कि अहमद खान वेलकम की तीसरी किश्त में कुछ नया फ्लेवर एड करेंगे।