मनोरंजन (ऑर्काइव)
अमीषा पटेल फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' में आएंगी नजर
17 Aug, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2001 में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी ने फैंस के दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। अब जब 22 साल के लंबे इंतजार के बाद ये जोड़ी 'गदर 2' के जरिए वापस लौटी है तो दर्शकों ने वही पुराना प्यार उन्हें लौटाया है।फिल्म में अमीषा पटेल के सकीना के किरदार की काफी तारीफ की जा रही है।
ऐसे में 'गदर 2' की कामयाबी के बीच एक्ट्रेस के हाथ एक और फिल्म लग गई है, जिसका नाम 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' है। इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।गुरुवार को अमीषा पटेल की आने वाली फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' का सस्पेंस से भरपूर ट्रेलर रिलीज हो गया है।
फिल्म के ट्रेलर में ये साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स जिसके हाथ पर टैटू बना है, उसको लेकर कई सारे रहस्य जुड़े हैं। कोर्ट ड्रामा टाइप इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद आपको मजा आएगा। मूवी में अमीषा पटेल गेस्ट अपीयरेंस में मौजूद हैं।जबकि रोहित राज, डेजी शाह और मायरा सरीन 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' में अहम किरदारों में दिखाई देंगी।
इतना ही नहीं 'रा.वन' फिल्म फेम अर्जुन रामपाल भी इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस में नजर आएंगे, जो एक टैटू आर्टिस्ट की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में अब फैंस को 'गदर 2' के बाद 'मिस्ट्री ऑफ टैटू' फिल्म में अमीषा पटेल की झलक देखने को मिलेगी।
एक्ट्रेस फारिया अभिनेता शाहरुख खान के साथ करना चाहती हैं काम
17 Aug, 2023 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान वर्तमान में उन सितारों में से एक हैं, जिनके साथ काम करना कई नवोदित कलाकारों का सपना होता है। सोनी लिव पर हालिया प्रदर्शित वेब सीरीज 'द जेंगाबुरू कर्स' से हिंदी वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री फारिया अब्दुला भी उन्हीं नवोदित कलाकारों में शामिल है।
कई दक्षिण भारतीय फिल्में कर चुकी फारिया ने अपने इस सपने को साकार करने के लिए शाहरुख की आगामी फिल्म जवान के लिए भी ऑडिशन दिया था, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।यह ऑडिशन एक एक्शन आधारित भूमिका के लिए थी, जो फिल्म के ट्रेलर में दिखी शाहरुख के लड़कियों की टीम में से एक होती है। सान्या मल्होत्रा भी उसी टीम में से एक हैं।
मुझे ऑडिशन देने के दौरान ही यह सोचकर मजा आया था कि मैं रेड चिलीज के लिए और शाहरुख खान के साथ काम करने के लिए ऑडिशन दे रही हूं। उस समय तो मैं ऑडिशन से ही खुश थी। ऑडिशन के बाद कभी आपका चुनाव होता है और कभी नहीं होता।जवान में मेरा चुनाव नहीं हुआ।द जेंगाबुरू कर्स के बाद हिंदी सिनेमा को लेकर अपनी उम्मीदों पर फारिया कहती हैं, मेरे बड़े-बड़े सपने हैं और बचपन से जिन फिल्मों, निर्देशक और कलाकारों से प्रेरणा मिली है, वो सब यही (हिंदी सिनेमा) से हैं। इसलिए उम्मीद है कि यहां अच्छे निर्देशकों और कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिलेगा। भंसाली साहब (संजय लीला भंसाली) मेरे पसंदीदा फिल्मकार हैं।
'वेलकम 3' में इस किरदार में आएंगे नजर सुनील शेट्टी....
16 Aug, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म 'वेलकम 3' का दर्शकों के बीच जबर्दस्त क्रेज है। इस फिल्म से जुड़ी अब एक नई अपडेट सामने आई है। फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त और अरशद वारसी नजर आएंगे, यह तो स्पष्ट हो चुका है। अब एक और स्टार के इस फ्रेंचाइजी से जुड़ने की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में सुनील शेट्टी की भी एंट्री हो गई है।
कहा जा रहा है कि सुनील शेट्टी 'वेलकम 3' में एक पावरफुल और महत्वपूर्ण रोल अदा करते दिखेंगे। बता दें कि फिरोज नाडियाडवाला और अक्षय कुमार से सुनील शेट्टी की काफी अच्छी बॉन्डिंग है। जब उनके पास 'वेलकम 3' में काम करने का मौका आया तो वह तुरंत राजी हो गए। इसे लेकर सुनील शेट्टी काफी उत्साहित हैं। वह फिल्म में ऐसा रोल अदा करेंगे, जो इस फ्रेंचाइजी में पहले कभी नहीं देखा गया।
कहा जा रहा है कि सुनील शेट्टी कॉमिक रोल अदा करते दिखेंगे। उनका कैरेक्टर नए शेड वाला होगा। सूत्रों के मुताबिक 'वेलकम 3' के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। टीम ने फिल्म के लिए शूटिंग लोकेशन भी फाइनल कर ली है और जल्द ही शूटिंग शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि टीम फिलहाल एक्शन सीन और कैरेक्टर के लुक्स पर काम कर रही है।
बता दें कि सुनील शेट्टी इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म यानि 'वेलकम' में भी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे। बात 'वेलकम 3' की करें तो इसका निर्देशन अहमद खान करने वाले हैं। यह एक एंडवेंचर कॉमेडी फिल्म बताई जा रही है। फिल्म का टाइटल 'वेलकम टू द जंगल' है। इस फिल्म को अगले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज किए जाने की तैयारी है।
फरहान अख्तर ने फिल्म 'डॉन 3' में रणवीर की कास्टिंग पर उठे सवालों पर तोड़ी चुप्पी....
16 Aug, 2023 11:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंबे इंतजार के बाद बीते सप्ताह फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' का एलान किया। साथ ही यह खुलासा भी हुआ कि इस क्राइम थ्रिलर फ्रेंचाइजी में शाहरुख खान नहीं, बल्कि रणवीर सिंह नजर आएंगे। जब से यह खबर आई है कि रणवीर सिंह फिल्म में शाहरुख को रिप्लेस कर रहे हैं तब से इंटरनेट पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। रणवीर के फैंस खुश हैं, तो वहीं कुछ लोग फिल्म में उनकी कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं और उन्हें स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। इस मामले में अब फरहान अख्तर ने चुप्पी तोड़ी है।
नए डॉन के रूप में रणवीर सिंह को चुने जाने पर उठ रहे सवालों का फरहान अख्तर ने बाकायदा जवाब दिया है। उन्होंने उठ रहे विवाद और ट्रोलिंग पर कहा, 'मैं वास्तव में इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं।' उन्होंने आगे कहा कि रणवीर सिंह एक शानदार एक्टर हैं। फिल्म के इस पार्ट के लिए वह बिल्कुल सही हैं। वह खुद भी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं और नर्वस हैं। आप कल्पना कर सकते हैं कि जब आप किसी के जूते में पैर डालते हैं, तो कैसा महसूस होता है!
फरहान ने आगे कहा, 'हम पहले भी इस तरह के सवालों और इमोशनल प्रोसेस से गुजरे हैं, जब हमने शाहरुख खान के साथ 'डॉन' बनाई थी। उस वक्त हर किसी ने यह कहा था कि 'ओह माय गॉड, आप अमिताभ बच्चन को कैसे रिप्लेस कर सकते हैं? लेकिन, उसके बाद सभी चीजें हुईं और दर्शकों को पसंद आईं।'
फिल्म में रणवीर की कास्टिंग को फरहान ने सही ठहराते हुए कहा, 'यह सिर्फ इतना भर है कि एक एक्टर एक भूमिका को निभाने जा रहा है और इसे वास्तविक रूप से पेश करने के लिए तैयार है। वह इसे अपने स्टाइल और अंदाज में अदा करेंगे। सबसे बड़ी बात है कि उनके पास वह प्रतिभा है।'
फरहान अख्तर ने रणवीर सिंह में भरोसा दिखाते हुए कहा, 'वह इस रोल को शानदार अंदाज में निभाने वाले हैं। मुझे लगता है कि यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अब मेरी ज्यादा है कि स्क्रिप्ट और फिल्म मेरी कल्पना के मुताबिक काम करें'। बता दें कि 'डॉन 3' पर जनवरी 2025 में काम शुरू होगा और उसी साल इसे रिलीज करने की भी तैयारी है।
फिल्म 'गदर 2' की सक्सेस के बीच देओल फैमिली से मिले आमिर खान
16 Aug, 2023 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें धर्मेंद्र का नाम जरूर शामिल होगा। मौजूदा समय देओल फैमिली के लिए काफी सही गुजर रहा है, एक तरफ धर्मेंद्र की कमबैक फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई है, तो वहीं दूसरी और उनके बड़े बेटे सनी देओल की गदर 2 सिनेमाघरों में गदर मचा रही है।इस बीच सोशल मीडिया पर देओल फैमिली की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें धर्मेंद्र और बॉबी देओल के साथ आमिर खान और उनके बेटे आजाद राव खान नजर आ रहे हैं।
मंगलवार रात को धर्मेंद्र ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर कुछ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में धर्मेंद्र के साथ उनके बेटे बॉबी देओल, आमिर खान और उनके छोटे बेटे आजाद राव खान नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में धर्मेंद्र ने लिखा है कि- आई बहुत ही प्यारी मुलाकात, आमिर और उसके प्यारे बेटे के साथ, यादों की बारात।दरअसल आमिर बतौर बाल कलाकार साल 1973 में आई धर्मेंद्र की सुपरहिट फिल्म यादों की बारात में अभिनय कर चुके हैं, इस रोल के लिए दंगल एक्टर का नाम काफी ज्यादा फेमस है। सोशल मीडिया पर देओल फैमिली संग आमिर और उनके बेटे की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। फैंस इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं।
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने 6 दिनों में कमाए इतने करोड़....
16 Aug, 2023 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का जलवा पूरे देश में कायम है। उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट होने के बाद से ही फैंस में उसकी रिलीज का इंतजार बना रहता है। जहां 'जेलर' फिल्म का ट्रेलर देख फैंस ने एक्साइटमेंट जारी की थी, तो वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में इसकी रिकॉर्ड तोड़ कमाई ने सभी को हैरान कर दिया था।
फिल्म को रिलीज हुए छह दिन बीत चुके हैं। इतने कम दिनों में थलाइवा रजनीकांत की फिल्म ने जो कमाई हासिल की है, वह काबिले तारीफ है।
ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ पार
'जेलर' मूल रूप से तमिल फिल्म है, जो कि हिंदी, कन्नड़ और तेलुगू भाषा में भी रिलीज की गई है। फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी। चेन्नई व बेंगलुरु में इस दिन ऑफिसों में छुट्टी घोषित की गई थी। बहरहाल, रजनीकांत स्टारर 'जेलर' को लगभग हर भाषा में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म ने छह दिनों में ताबड़तोड़ बिजनेस किया है। ओपनिंग वीकेंड में 100 करोड़ से ज्यादा कमाने के बाद 'जेलर' की रफ्तार में कमी नहीं आई है।
छठे दिन कमाए इतने करोड़
पहले दिन फिल्म ने 48.35 करोड़ कमाए। दूसरे दिन 25.75 करोड़, तीसरे दिन 34.3 करोड़, चौथे दिन 42.2 करोड़, पांचवे दिन 23.55 करोड़ कमाए। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, छठे दिन फिल्म ने 33 करोड़ कमाए हैं। फिल्म का टोटल कलेक्शन 207.15 करोड़ हो गया है। यह तब है जब फिल्म को लेकर कोई खास प्रमोशन नहीं किया गया।
'जेलर' में किसका क्या रोल?
'जेलर' में रजनीकांत रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर मुथुवल पांडियन के रोल में हैं। वह एसीपी अर्जुन (वसंत रवि) के पिता के रोल में हैं। राम्या कृष्णन फिल्म में रजनीकांत की बीवी की भूमिका में हैं। फिल्म के कास्ट की फीस की बात करें, तो रजनीकांत ने 110 करोड़ चार्ज किए हैं। मोहनलाल ने कैमियो रोल के लिए आठ करोड़ चार्ज किए। जैकी श्रॉफ और शिवा राजकुमार ने चार करोड़ और तमन्ना भाटिया ने तीन करोड़ लिए। राम्याकृष्णन ने 80 लाख की फीस चार्ज की।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 'एट होम रिसेप्शन' में शामिल हुए अभिनेता अनिल कपूर
16 Aug, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनिल कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। वह अपनी बेहतरीन फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। 66 की उम्र में भी वह 35 के लगते हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और अभी भी कर रहे हैं। कुछ समय पहले अभिनेता की नाइट मैनेजर 2 आई है, जिसमें वह आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आए हैं। कल स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा 'एट होम' रिसेप्शन का आयोजन किया गया था।
इस दौरान सभी बड़े नेता और कई अभिनेताओं ने भी शिरकत की। इस रिसेप्शन में अनिल कपूर और पंकज त्रिपाठी भी शामिल हुए थे। रिसेप्शन के बाद अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की और नोट लिखा।अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा, 'आज राष्ट्रपति भवन में मुझे उन महिलाओं और पुरुषों से मिलने का अविश्वसनीय अवसर मिला जो वास्तव में हमारे देश को चलाते हैं। हमारे शीर्ष नेतृत्व पर एक महिला इतनी विनम्र, गर्मजोशी भरा स्वागत करने वाली हैं कि आपको ऐसा लगता है जैसे आप उनको हमेशा से जानते हैं।
उनका मार्गदर्शन करने वाले कुछ सबसे बुद्धिमान पुरुष और महिलाएं भी हैं जो मंत्री के रूप में काम करते हैं और पर्दे के पीछे से उनका समर्थन करते हैं। यह लोगों का सबसे निस्वार्थ समूह है जो उनकी रक्षा करते हैं और बदले में अपने देश की सेवा करते हैं।अनिल कपूर ने आगे कहा, 'यह जानना विनम्र और संतुष्टिदायक था कि हमारा देश इतने मजबूत और सक्षम हाथों में है और मैं उन्हें कार्य करते हुए देखने का अवसर पाने के लिए बहुत आभारी हूं। हमारे स्वतंत्रता दिवस को मनाने का इससे बेहतर तरीका कोई नहीं हो सकता! वन्दे मातरम!'
15 अगस्त को ओटीटी पर रिलीज हुई सुष्मिता सेन की फिल्म 'ताली'....
15 Aug, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
15 अगस्त को ओटीटी पर एक और नई फिल्म रिलीज हो गई है. इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे फैंस ने खूब पसंद किया था. ये फिल्म कोई और नहीं सुष्मिता सेन की मचअवेटेड फिल्म 'ताली' है. इस फिल्म में सुष्मिता सेन ने ट्रांसजेंडर का रोल निभाया है जो गणेश से गौरी बना. ये फिल्म रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है. जानिए ये फिल्म किस प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं.
सुष्मिता सेन बीते कई दिनों से फिल्म 'ताली' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने गौरी सावंत का किरदार निभाया है. साथ ही दिखाया गया है कि सोशल एक्टिविस्ट बनीं गौरी ने किस तरह से ट्रांसजेंडर्स को समाज में सम्मान का अधिकार दिलाने की क्रांतिकारी लड़ाई लड़ी.
'ताली' फिल्म 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई हुई है. इस फिल्म में सुष्मिता सेन का लुक भी उनके फैंस को काफी पसंद आया. एक्ट्रेस माथे पर लाल बिंदी, आंखों में सुरमा और बालों में गजरा लगाए लाल साड़ी में दिखीं. इतना ही नहीं ट्रेलर में सुष्मिता सेन का एटीट्यूड भी काफी खतरनाक है. इसके साथ ही कई डायलॉग ऐसे हैं जो आपके दिल को छू लेंगे.
'ताली' फिल्म में सुष्मिता सेन एक से बढ़कर एक डायलॉग बोलती हुई नजर आईं. एक डायलॉग है- 'जिस देश में कुत्तों चकल का सेंसेस होता है पर ट्रांसजेंडर्स का नहीं. ऐसे लोगों के बीच में जीना दैट इज स्कैरी.' आपको बता दें, सुष्मिता सेन इस फिल्म के अलावा 'आर्या सीजन 3' को लेकर काफी चर्चा में है. इस वेब सीरीज की रिलीज डेट तो सामने नहीं आई लेकिन एक्ट्रेस का लुक जरूर अनवील हो चुका है. इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन दिसंबर 2021 में आया था.
अक्षय कुमार को मिली भारत की नागरिकता, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर जताई खुशी
15 Aug, 2023 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत देश आज अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज का दिन बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के लिए काफी खुशियां लेकर आया है। हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओह माय गाॅड 2’ रिलीज हुई है। फिल्म को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। वहीं, अब अक्षय कुमार ने एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर गृह मंत्रालय की एक फाइल की तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्हें नागरिकता देने से जुड़े कुछ पेपर्स दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए खास कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, “दिल और सिटिजनशिप दोनों हिंदुस्तानी।”
33 साल पहले छोड़ी इंडिया की सिटिजनशिप
बता दें कि अक्षय कुमार ने 33 साल पहले 1990 में भारतीय नागरिकता छोड़ दी थी और कनाडा के नागरिक बन गए थे। उस समय उनकी फिल्में भारत में नहीं चल रही थीं, इसलिए वे कनाडा में बसना चाहते थे। हालांकि, बाद में उनके करियर ने पलटी मारी और उन्होंने कनाडा जाने का फैसला टाल दिया था। अक्षय ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान अपनी कनाडा की नागरिकता को लेकर बात की थी। जिसमें उन्होंने बताया था, “जब मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं, तो मैंने सोचा था कि कहीं और जाकर काम करूंगा। मेरा एक दोस्त था वहां, वो कह रहा था कि इधर आ जा। मैंने सोच यहां किस्मत नहीं चल रही तो वहां चला गया।”
2019 में किया था अप्लाई
अक्षय ने आगे बताया कि उस वक्त उन्होंने वहां कि सिटिजनशिप के लिए अप्लाई भी किया था और उन्हें मिल भी गई थी। लेकिन इसके बाद ही अक्षय की फिल्में इंडिया में चलने लगीं। फिर उन्होंने ये फैसला किया कि वे यही रहेंगे। इस बारे में उन्होंने फिर कभी नहीं सोचा। बता दें कि अक्षय कुमार को पिछले काफी समय से उनकी नागरिकता को लेकर निशाना बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें कनाडा कुमार कहकर भी ट्रोल करते हैं। अक्षय ने एक इंटरव्यू में इस बात को भी साफ किया था कि उन्होंने 2019 में ही भारतीय नागरिकता के लिए अप्लाई कर दिया था और जल्द ही उन्हें नागरिकता मिल जाएगी।
सोमवार को अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड-2' ने की अच्छी कमाई....
15 Aug, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार की फिल्म पर 'महादेव' की कृपा होते हुए नजर आ रही है। इस फिल्म ने 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' के साथ पंगा लिया था। 2012 के बाद अक्षय कुमार 'ओह माय गॉड-2' में एक नए सब्जेक्ट के साथ लौटी, जिसमें उनका पूरा साथ पंकज त्रिपाठी ने दिया।
'गदर 2' के सामने भले ही ये फिल्म उतनी बॉक्स ऑफिस कमाई न कर सकी हो, लेकिन अक्षय की OMG 2 को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर इस मूवी ने फ्राइडे से अधिक बिजनेस सोमवार को किया।
सोमवार को OMG 2 ने बॉक्स ऑफिस पर की सॉलिड कमाई
ओह माय गॉड 2 को रिलीज से पहले काफी विवादों का सामना करना पड़ा था। उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारियों ने मेकर्स को नोटिस भेजा था, तो वहीं सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को A सर्टिफिकेट देकर पास किया था। हालांकि, जब ये फिल्म दर्शकों के बीच आई तो थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
रविवार को 17.55 करोड़ का बिजनेस करने वाली अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड-2' ने सोमवार को लगभग 11.5 करोड़ के करीब बिजनेस किया, जोकि वर्किंग डे के हिसाब से काफी अच्छी कमाई है।
अक्षय कुमार की सोशल ड्रामा स्टारर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का चौथे दिन आंकड़ा पार कर दिया। फिल्म ने अब तक 54.61 करोड़ की कमाई की।
वर्ल्डवाइड 100 करोड़ की तरफ बढ़े अक्षय कुमार की OMG 2 के कदम
अक्षय कुमार और यामी गौतम स्टारर 'ओह माय गॉड-2' ने इंडिया में एक तरफ जहां रफ्तार पकड़ी, तो वहीं अब धीरे-धीरे वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो रही है।
इस फिल्म ने दुनियाभर में अब तक 60 करोड़ के करीब कमाई कर ली है और अगर 15 अगस्त की छुट्टी का ये फिल्म फायदा उठा पाती है, तो बहुत चांसेस है कि ये फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के करीब पहुंच जाए। आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने OMG 2 जैसी फिल्म में एडल्ट एजुकेशन जैसे गंभीर मुद्दे को सरलता के साथ समझाने की कोशिश की है।
रणवीर सिंह की तारीफ करते नजर आए विवेक अग्निहोत्री....
15 Aug, 2023 11:13 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री अक्सर चर्चा में रहते हैं। अपनी फिल्मों के अलावा वह अपने बयानों पर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में वह एक्टर रणवीर सिंह का जिक्र करते नजर आए। उन्होंने उस वक्त का जिक्र किया जब रणवीर अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर विवादों में घिरे थे और उन्होंने एक्टर का सपोर्ट किया था।
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म 'पठान' के 'बेशरम रंग' गाने पर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आलोचना करने वाली एक लड़की का वीडियो सोशल मीडया पर साझा किया था तो उन्हें खूब ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। बता दें कि एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, 'सेक्युलर इसे न देखें।' विवेक ने आगे कहा कि उन्हें उनके लिए खराब लगा था।
विवेक अग्निहोत्री ने कहा, 'सच में, मुझे उनके लिए खराब लगता है, क्योंकि विकसित होना और बदलाव लाना इंसान का स्वभाव है।' इस दौरान उन्होंने रणवीर सिंह से मुलाकात का भी जिक्र किया और बताया कि वे दोनों एक अवॉर्ड शो में मिले थे। निर्देशन ने कहा, 'वहां सभी को लगा था कि रणवीर और मेरे बीच में कुछ तकरार होगी, लेकिन रणवीर आए और मुझे गले लगाया'।
इतना ही नहीं एक्टर ने सबके सामने विवेक अग्निहोत्री के पैर भी छूए औऱ कहा, 'सर, जब मेरी न्यूड तस्वीरें आई थीं, तब आप इकलौते व्यक्ति थे इंडस्ट्री में जिन्होंने खुलकर और सार्वजनिक रूप से मुझे सपोर्ट किया था।' विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने अब तक यह बात किसी से नहीं कही थी, बल्कि उन्होंने तो सबसे यही कहा था कि अगर किसी ने भी इसका वीडियो बनाया है तो इसे कहीं बाहर ने डालें। उन्होंने रणवीर को सपोर्ट करने और इसके लिए रणवीर के शुक्रिया कहने का जिक्र करते हुए कहा कि समस्या यही है कि इन बातों पर किसी का ध्यान नहीं जाता है।
विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि उन्होंने तमाम युवा फिल्ममेकर्स और एक्टर्स का सपोर्ट किया है और वह चाहते हैं कि युवा बहादुर बनें, साहसी बनें और अलग हों। फिल्म निर्देशक के मुताबिक, 'मैं हमेशा बोलने की आजादी के पक्ष में रहा हूं, यहां तक मैं कहता हूं कि हेट स्पीच की भी इजाजत होनी चाहिए।'
शबाना आजमी ने तिरंगा फहराकर मनाया स्वतंत्रता दिवस
14 Aug, 2023 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बी-टाउन की अभिनेत्री शबाना आजमी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। जहां उन्होंने भारत का तिरंगा फहराया है। मौका था प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 का। इस दौरान एक्ट्रेस ने भारत के सर को गर्व से ऊचा किया। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें भी सामने आई है। यह महोत्सव 11 अगस्त को शुरू हुआ है और 20 अगस्त को खत्म होगा।बता दें किइंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) देश के बाहर भारतीय सिनेमा का एक बड़ा उत्सव है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने शबाना आजमी ने कहा, "मुझे तिरंगा फहराने का यह सम्मान मिला है, जिस पर मुझे बहुत गर्व है।
मेलबर्न में ध्वजारोहण करना मेरे लिए गर्व की बात है। हम मेलबर्न में भारतीय सिनेमा का जश्न मनाने के लिए यहां आए हैं और मुझे लगता है कि कला कोई सीमा नहीं जानती और सिनेमा सामाजिक परिवर्तन का एक साधन हो सकता है।बता दें, एक्ट्रेस आर.बाल्की की मोस्ट अवेटेड फिल्म घूमर में नजर आने वाली हैं और इसी फिल्म के चलते वह IIFM 2023 में शामिल हुई है।घूमर का द इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2023 में वर्ल्ड प्रीमियर हो रहा है। इससे पहले एक्ट्रेस रॉकी रानी की प्रेम कहानी में भी नजर आई थी। फिल्म में पुराने हिंदी गानों के साथ आजमी-धर्मेंद्र का रोमांस भी दिखाया गया है।
अभिषेक बच्चन ने पिता अमिताभ और शाहरुख की तारीफों के बांधे पुल....
14 Aug, 2023 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिषेक बच्चन अभिनेत्री सैयामी खेर के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘घूमर’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। यह फिल्म इसी हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अभिषेक क्रिकेट कोच की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन भी एक विशेष भूमिका में नजर आएंगे। अब हाल ही में, अभिषेक ने अपने पिता और सुपरस्टार शाहरुख खान के काम के प्रति समर्पण के बारे में बात की है और खुलकर तारीफ की है।
अभिषेक ने अपने हालिया इंटरव्यू में बचपन के दिनों को याद किया और बताया कि उन्हें बचपन में अपने पिता से ज्यादा मिलने का मौका नहीं मिला था क्योंकि वह काम में काफी बिजी रहते थे और आज भी ऐसा करना जारी रखते हैं। अभिषेक ने इस बात का भी खुलासा किया कि बचपन से लेकर आज तक एक चीज जो नहीं बदली वह है अमिताभ बच्चन का काम के प्रति डेडिकेशन।
अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैं बड़ा हो रहा था तो कई हफ्ते ऐसे होते थे, जब मैं अपने पिता को नहीं देख पाता था। वह मुझसे लगभग 10 फीट की दूरी पर बिस्तर पर सोते थे क्योंकि वह मेरे जागने से पहले काम पर चले जाते थे। इसलिए भले ही हम एक ही छत के नीचे रह रहे थे, लेकिन मुझे उन्हें देखने का ज्यादा मौका नहीं मिला। इसे देखकर मुझे एहसास हुआ कि उन्हें कितनी कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी।’
सेट पर शाहरुख के काम को लेकर अभिषेक ने कहा, ‘शाहरुख एक सहायक की तरह हैं। वह घड़ी भी नहीं देखते हैं। काम को लेकर वह काफी सीरियस हैं और काम के वक्त केवल काम की बात ही करते हैं। उनकी सफलता का राज भी यही है कि वह अपने काम के प्रति काफी ईमानदार हैं।’
अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता जल्द ही, आर बाल्की की 'घूमर' में सैयामी खेर के साथ दिखाई देंगे। फिल्म में वह एक कोच की भूमिका निभा रहे हैं, जो सैयामी के किरदार को कोचिंग देता है और उसे देश के लिए खेलने के लिए प्रेरित करता है। यह फिल्म 18 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है।शाहरुख और अभिषेक ने कभी अलविदा ना कहना और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' चार दिन में हुई 300 करोड़ पार....
14 Aug, 2023 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत का दमखम पूरी दुनिया ने देखा है। अपने अभिनय से उन्होंने कई धुरंधरों को धूल चटाई है। रजनीकांत की 'जेलर' ऐसे समय में रिलीज हुई है, जब सनी देओल की 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।
इस फिल्म की आंधी में रजनीकांत की फिल्म टिकट विंडो पर अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रही है। फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हुई थी और चार दिनों के अंदर ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
थिएटर्स में रजनीकांत की फिल्म का जलवा
थलाइवा रजनीकांत फिल्म जेलर से लोगों का दिल जीत रहे हैं। मूल रूप से तमिल एंटरटेनर इस मूवी को तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में भी रिलीज किया गया है। थिएटर्स में लोगों की भारी भीड़ इस बात का सबूत दे रही है 72 वर्षीय रजनीकांत को देखने के लिए आज भी लोगों की दीवानगी कायम है। कम से कम आंकड़े तो यही बता रहे हैं।
नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म जेलर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर जहां 150 करोड़ तक की कमाई कर ली है, तो वहीं दुनियाभर में 300 करोड़ तक की कमाई कर ली है। फिल्म क्रिटिक रमेश बाला के अनुसार, मलेशिया में यह हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है।
बता दें कि 'जेलर' को लेकर कोई खास प्रमोशन नहीं किया गया था। इसके बावजूद फिल्म ने चार दिनों में लगभग 300 करोड़ तक की कमाई कर ली है। इंडिपेंडेंस डे पर 'जेलर' की रफ्तार और बढ़ने की संभावना है।
जेलर फिल्म के लिए रजनीकांत ने 110 करोड़ चार्ज किए हैं। मोहनलाल ने कैमियो रोल के लिए आठ करोड़ चार्ज किए। जैकी श्रॉफ और शिवा राजकुमार ने चार करोड़ और तमन्ना भाटिया ने तीन करोड़ लिए। राम्याकृष्णन ने 80 लाख की फीस चार्ज की। यह ऑफिशियल फिगर्स नहीं हैं।
एक्ट्रेस नीतू कपूर ठीक से छाता न पकड़ पाने पर हुईं ट्रोल....
14 Aug, 2023 11:42 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती हैं। अभिनेत्री को उनके दमदार अभिनय के लिए जाना-जाता है। नीतू आखरी बार कियारा आडवाणी और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'जुग जुग जीयो' में नजर आई थीं। इस फिल्म में अनिल कपूर भी अहम किरदार में नजर आए थे। हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके नए घर के बाहर स्पॉट किया गया है। इस दौरान उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए, जो बारिश में उनकी तस्वीरें लेने के लिए इंतजार कर रहे थे। मगर इस दौरान जिस चीज ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है वह है नीतू कपूर के छाता पकड़ने का तरीका।
उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर अब सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही नीतू अपनी कार से बाहर निकलीं, उन्होंने फोटोग्राफर्स से उनका हालचाल पूछा और उनसे थोड़ी बातचीत की। जब नीतू ने अपने ड्राइवर के हाथ से छाता लेकर खुद पकड़ने की कोशिश की तो छाता उसकी पकड़ से फिसल गया, जिसके बाद उसने मजाक में अपने ड्राइवर से इसे फिर से पकड़ने के लिए कहा।
इंटरनेट पर यूजर्स फोटोग्राफर्स के साथ अच्छे से बातचीत करने के लिए नीतू की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, "जिस तरह से वह पापा के साथ बातचीत करती है वह मुझे पसंद है!" एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह अपना छाता नहीं पकड़ पाती।' वीडियो पर एक कमेंट करते हुए एक और यूजर ने लिख, "वह नहीं जानती थी कि छाता कैसे पकड़ा जाता है... मुझे लगता है।" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "छाते इतनी भारी नहीं हैं।"
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान नीतू ने खुलासा किया था कि वह ट्रोल्स से दूर रहती हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें तुरंत ब्लॉक कर देती हैं। उन्होंने कहा, ''मैं उन लोगों को ब्लॉक करती हूं जो मुझे ट्रोल करते हैं क्योंकि आप जानते हैं थोड़े होते हैं बीच में के 'पति मर गया, तुम एन्जॉय कर रही है।' वे उस रोती हुई विधवा टाइप को देखना चाहते हैं। ऐसे लोगों को मैं ब्लॉक कर देती हूं। मैं कहती हूं कि मैं इसी तरह बनना चाहती हूं, इसी तरह मैं रहूंगी, इसी तरह मैं ठीक हो जाऊंगी।''