मनोरंजन (ऑर्काइव)
प्रियंका ने निक के लिए लिखा भावुक नोट, कॉन्सर्ट के लिए दी शुभकामनाएं....
14 Aug, 2023 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रियंका चोपड़ा सफल अभिनेत्रियों में शुमार हैं। वह इंटरनेशनल आइकन हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक देसी गर्ल ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। अभिनेत्री हर मुद्दे पर काफी बेबाकी से बयान देती हैं। कई बार फैंस प्रियंका के इस रवैये की सराहना करते हैं, लेकिन कई बार अभिनेत्री अपनी टिप्पणियों को लेकर ही फंस जाती हैं। अब प्रियंका ने अपने पति निक जोनस पर प्यार लुटाते हुए उनके लिए एक खास नोट लिखा है।
हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक के लिए न अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक बेहद ही प्यारा सा नोट लिखा है। इस पोस्ट में प्रियंका ने निक के नए कॉन्सर्ट के लिए उन्हें बधाई भी दी है। पिछले दिनों प्रियंका का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें अभिनेत्री जोनस ब्रदर्स के कॉन्सर्ट के दौरान आंसू पोंछती नजर आ रही थीं।
प्रियंका ने अपने नोट में लिखा, ‘आप एक चुंबक हैं निक और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि आप मेरे साथ हैं। एक नए और खूबसूरत यात्रा की शुरुआत के लिए बधाई निक। आप सभी एक बड़ी यात्रा पर हैं। चलो चलें! जेबी टीम बैंड क्रू ने बहुत ही बढ़िया काम किया है। लोगों को आपका शो काफी पसंद आ रहा है। आज का रात शो के दूसरे राउंड का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।’
बता दें कि कॉन्सर्ट के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। कार्यक्रम की एक क्लिप में प्रियंका का साधारण स्वभाव देखने को मिला, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया। यही नहीं, इस वीडियो में प्रियंका अपने बॉडीगार्ड्स से आराम करने का आग्रह भी करती नजर आती हैं।
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आने वाले दिनों में 'सिटाडेल 2', 'हेड्स ऑफ स्टेट', और हिंदी फीचर 'जी ले जरा' में नजर आने वाली हैं। वहीं, अगर प्रियंका रिची के साथ हाथ मिलाती हैं तो एक और प्रोजेक्ट उनके खाते में जुड़ जाएगा।
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' तीन दिन में ही 100 करोड़ के पार....
13 Aug, 2023 03:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रजनीकांत सालों से साउथ सिनेमा पर राज कर रहे हैं। उन्होंने पूरे भारत में अपने अभिनय और अनोखे स्टाइल से नाम कमाया है। 72 साल के रजनीकांत आज भी बड़े-बड़े धुरंधरों को धूल चटा देते हैं। उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'जेलर' इस बात का सबूत है।
9 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली एक्शन-थ्रिलर मूवी 'जेलर' का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ रजनीकांत की दीवानगी का सबूत है। रजनीकांत की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा देखने को मिल रहा है। मूवी ने महज तीन दिनों में बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जेलर ने पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ के करीब कलेक्शन किया था। शुक्रवार को कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में भारी उछाल आई।
नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित 'जेलर' ने वीकेंड में शानदार कमाई की। शनिवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ रुपये रहा। बात करें पहले और दूसरे दिन के कलेक्शन की तो रजनीकांत की फिल्म ने पहले दिन 48.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। हालांकि, दूसरे दिन की कमाई आधी रही।
शुक्रवार को मूवी सिर्फ 25.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई। शनिवार को कमाई में 10 करोड़ का उछाल आया। अभी तक जेलर ने सिर्फ भारत में 109.10 करोड़ का कारोबार कर लिया है।
'जेलर' में रजनीकांत के अलावा कई दिग्गज सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। हिंदी सिनेमा के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ ने स्पेशल अपीयरेंस से दर्शकों का ध्यान खींचा तो वहीं तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार और मोहनलाल जैसे सितारों ने अपने शानदार अभिनय से इस फिल्म में जान डाल दी।
एक दिन बाद रिलीज हुईं 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' के सामने 'जेलर' का चार्म थोड़ा भी फीका नहीं पड़ा है। तीनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच का क्रेज बराबर देखने को मिल रहा है।
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने खुद को बताया मां जया बच्चन की कार्बन कॉपी....
13 Aug, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन निर्देशक आर बाल्की की फिल्म 'घूमर' को लेकर काफी चर्चा में हैं। अभिषेक बच्चन अपनी जनरेशन के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। दिग्गज स्टार्स अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बेटे होने के बावजूद अभिषेक ने अपनी खुद की जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। इन दिनों अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म 'घूमर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी दौरान उन्होंने अपने माता-पिता के बारे में एक दिलचस्प खुलासा किया है।
मीडिया से बातचीत करते हुए अभिषेक बच्चन ने अपनी सह-कलाकार सैयामी खेर और फिल्म निर्माता आर बाल्की के साथ बताया कि कैसे उन्होंने अपने माता-पिता और महान एक्टर्स अमिताभ बच्चन व जया बच्चन की तुलना में पूरी तरह से अलग पर्सनैलिटी हासिल की है।
इसी बातचीत के दौरान अभिषेक ने बताया कि अपने पिता की तुलना में उन्हें लगता है कि वह अपनी मां की तरह दिखते हैं। इसके अलावा, वह गर्व से खुद को अपनी मां जया बच्चन की कार्बन कॉपी भी कहते हैं। उनके शब्दों में, “मुझे लगता है कि मैं अपने पिता के बजाय अपनी मां की तरह हूं। मेरी स्टाइल और सब कुछ। मैं अपनी मां की तरह ही दिखता हूं। मैं अपनी मां की कार्बन कॉपी हूं।”
वहीं आगे अभिनेता अभिषेक बच्चन अपनी बात को बढ़ाते हुए अपनी मां जया बच्चन को उनकी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ फिल्मों में वापसी करते हुए देखने के बारे में बात की थी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी कहा कि था वह चाहते हैं कि उनकी मां और पत्नी ऐश्वर्या दोनों और अधिक फिल्में करें।
अभिषेक बच्चन की फिल्म की बात करे तो, 'घूमर' एक पैराप्लेजिक खिलाड़ी की प्रेरणादायक कहानी पेश करती है। फिल्म में जिसका किरदार सैयामी ने निभाया है। वहीं, अभिषेक इस फिल्म में एक कोच के रुप में नजर आने वाले हैं। आईएफएफएम में फिल्म के प्रीमियर को लेकर अभिनेता काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में उनके अलावा सयामी खेर, शबाना आजमी और अंगद बेदी भी मुख्य किरदार में हैं।
श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर गूगल ने कुछ यूं सेलिब्रेट कर साझा किया खास डूडल....
13 Aug, 2023 11:38 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा की पहली लेडी सुपरस्टार रही श्रीदेवी ने अपनी अदायगी से न जाने कितने दिलों को जीता था। अभिनय में महारथ हासिल करने वाली श्रीदेवी का आज 60वां जन्मदिन है। एक्ट्रेस के बर्थडे पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं। गूगल ने भी श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
गूगल ने श्रीदेवी को डूडल के जरिए किया याद
श्रीदेवी ने अपने अभिनय का परचम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लहराया। आज भले ही वह इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन फैंस के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगी। बॉलीवुड की 'चांदनी' की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर गूगल ने डूडल के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने अपने होमपेज पर मुंबई बेस्ड गेस्ट आर्टिस्ट भूमिका मुखर्जी के द्वारा श्रीदेवी का एक खूबसूरत चित्रण बनाकर उन्हें याद किया है।
श्रीदेवी के अवॉर्ड्स
श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में काम कर चुकी हैं। बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकीं श्रीदेवी को साल 2013 में पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।
श्रीदेवी का फिल्मी करियर
13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में जन्मीं श्रीदेवी का असली नाम अम्मा यंगर अय्यपन था, लेकिन उन्हें श्रीदेवी नाम से ही पहचाना जाता है। चार साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखने वाली श्रीदेवी ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उन्होंने 'चांदनी', 'लम्हे', 'मिस्टर इंडिया', 'चालबाज़', 'नगीना', 'सदमा' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैली फिल्मों में काम कर सदाबहार अभिनेत्रियों की लिस्ट में खुद को शुमार किया।
श्रीदेवी को आखिरी बार 'मॉम' में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया था। इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने नेशनल अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। वह शाह रुख खान की फिल्म 'जीरो' में भी नजर आ चुकी हैं।
श्रीदेवी की फैमिली
श्रीदेवी ने साल 1996 में फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की थी। श्रीदेवी, बोनी की दूसरी पत्नी थीं। श्रीदेवी और बोनी की दो बेटियां हैं- जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर। जाह्नवी ने इंडस्ट्री में अपने पैर जमा लिये हैं, जबकि खुशी 'द आर्चीज' मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।
श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को दुबई में अंतिम सांस ली थी। होटल रूम के बाथटब में डूबने से उनका निधन हो गया था।
फिल्म 'गदर 2' ने दो दिन में बॉक्स आफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़....
13 Aug, 2023 11:22 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शुक्रवार 11 अगस्त को आखिरकार वह घड़ी आ ही गई, जिसका दर्शकों और इंडस्ट्री वालों को भी बेसब्री से इंतजार था। 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन ऐसा गरजी कि इसकी दहाड़ दूसरे दिन तक जारी रही। जैसा सोचा था 'गदर 2' ने दो दिनों में उम्मीद से कहीं ज्यादा कमाई की है।
दूसरे दिन फिल्म ने किया पहले दिन से भी ज्यादा बड़ा धमाका
पहले दिन फिल्म ने 40.10 करोड़ का कलेक्शन किया। दूसरे दिन सनी देओल के एक्शन भरी फिल्म ने इससे भी बड़ा धमाका किया है। कह सकते हैं कि फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर 'गदर 2' की सुनामी आई हुई है।
50 करोड़ के पार हुई 'गदर 2'
साल 2001 की हिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' किसी कोई फिल्म नहीं दूसरे दिन 44 करोड़ की कमाई की है। इस लिहाज से फिल्म दो दिनों में 100 करोड़ के बहुत करीब पहुंच गई है।
इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
'गदर 2' सनी देओल के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म और इस साल की अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। पहले पायदान पर शाहरुख खान की 'पठान' है। इस फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 55 करोड़ तक की ओपनिंग ली थी।
थियेटर में नाचे फैंस
गदर 2 ने गदर फिल्म की यादें ताजा कर दीं। कई जगहों पर लोगों ने थियेटर के अंदर गानों पर डांस करना शुरू कर दिया। वहीं, गदर 2 के सिग्नेचर डायलॉग्स सुनने के बाद सिनेमा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
एडवांस बुकिंग में ही रच दिया था इतिहास
सनी देओल, अमीषा पटेल, और उत्कर्ष शर्मा स्टार फिल्म गदर 2 ने एडवांस बुकिंग से ही माहौल बना दिया था। 10 अगस्त तक फिल्म के 10 लाख से ज्यादा टिकट्स बिक चुके थे। ट्रेड एक्सपोर्ट ने अनुमान लगाया था कि यह मूवी 20-22 करोड़ तक की ओपनिंग ले सकती है।
दूसरे दिन फिल्म 'ओएमजी 2' की कमाई में आया उछाल....
13 Aug, 2023 11:16 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म 'ओएमजी 2' को लेकर लोगों में ठीकठाक क्रेज देखने को मिल रहा है। 'सेल्फी' के बाद यह इस साल की उनकी दूसरी रिलीज फिल्म है। 'ओएमजी 2' अनाउंसमेंट के बाद से ही तलहका मचाए हुए हैं। फिल्म में अक्षय कुमार को भगवान शिव के दूत की भूमिका में देखा जा सकता है। लीक से हटकर कंटेंट पर बनी इस फिल्म ने कितनी कमाई कर ली, जानिये इस खबर में।
दूसरे दिन कमाई में आया उछाल
'ओएमजी 2' को इंडिया में लगभग 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। हिंदी वर्जन में फिल्म ने 57.91 प्रतिशत तक की ऑक्युपेंसी हासिल की है। सोमवार को फिल्म ने 10.26 करोड़ का टोटल नेट बिजनेस किया। वहीं, मंगलवार को फिल्म की कमाई में इजाफा देखने को मिला है। अक्षय कुमार की फिल्म ने दूसरे दिन बंर उछाल करते हुए 15.30 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का अब तक का टोटल आंकड़ा 25.56 करोड़ हो गया है।
विरोध का शिकार हुई 'ओएमजी 2'
'ओएमजी 2' साल 2012 में आई फिल्म 'ओएमजी' का सीक्वल है। पहली फिल्म में अक्षय कुमार कृष्ण भगवान बने थे। इस मूवी में शिव के दूत बने हैं। अमित राय के निर्देशन में बनी ओएमजी 2 का कंटेंट एडल्ट एजुकेशन पर आधारित है। एक वर्ग के लोगों ने फिल्म का विरोध भी किया है।
मूवी में अक्षय कुमार को कचौड़ी खरीदते हुए, तालाब के गंदे पानी में नहाते हुए जैसे सीन में दिखाया गया। लोगों ने इसे भगवान की इमेज के साथ खिलवाड़ करने जैसा बताया है। फिल्म तब भी निशाने पर भी थी, जब इसका पोस्टर रिलीज किया गया था। आखिरकार फिल्म को ए सर्टिफिकेट के साथ पास किया गया।
एडल्ट एजुकेशन पर बनी है फिल्म
यह मूवी उस लड़के की जिंदगी पर फोकस करती है, जो गे है और उसे बुली किया जाता है। इससे परेशान होकर वह आत्महत्या कर लेता है। बेटे की मौत से आहत होकर कांति शरण मुडल (पंकज त्रिपाठी) स्कूल में एडल्ट एजुकेशन को कंपलसरी करने की सोचता है। इसके लिए उसका विरोध किया जाता है। बात कोर्ट तक घसीटी जाती है और यहां से शुरू होती है कांति शरण का एडल्ट एजुकेशन कंपलसरी करने के लिए बड़ी लड़ाई।
शिव के दूत बने अक्षय कुमार इस चीज में कांति शरण मुडल की मदद करते हैं कि वह लोगों के बीच अपनी बात को कैसे रखें।
फिल्म 'गदर 2' के प्रीमियर में पहुंचीं सनी देओल की मां प्रकाश कौर....
12 Aug, 2023 03:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2001 में आई 'गदर-एक प्रेम कथा' की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स 'गदर 2' लेकर आए हैं। शुक्रवार को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसके अलावा रिलीज के पहले दिन सनी देओल की गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई।
इस मौके पर सनी के परिवार के लोगों के साथ-साथ सिनेमा जगत की तमाम हस्तियों ने शिरकत। इस बीच सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और मां प्रकाश कौर भी गदर 2 देखने पहुंचे। सनी के पेरेंट्स की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
बीते दिन डायरेक्टर अनिल शर्मा की 'गदर 2' के प्रीमियर के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई। इनमें से कुछ फोटो और वीडियो में सनी देओल के माता-पिता प्रकाश कौर और धर्मेंद्र भी नजर आए, जो अपने बेटे की फिल्म का मजा लेने पहुंचे। योगेश शाह की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गदर 2 के प्रीमियर में धर्मेंद्र पैपराजी से घिरे हुए नजर आ रहे हैं।
दूसरी ओर एक तस्वीर में धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर गुलाबी रंग के सलवार सूट में दिखाई दे रही है। इतना ही नहीं सनी के छोटे भाई बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या के साथ गदर 2 के प्रीमियर में पहुंचे हैं। सोशल मीडिया पर देओल फैमिली की ये फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस इन पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।
'गदर 2' को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
रिलीज से पहले तगड़ी एडवांस बुकिंग के जरिए ये अनुमान लग गया था कि 'गदर 2' ओपनिंग डे पर धुआंधार कमाई कर डालेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही है। सनी देओल की 'गदर 2' ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया है। इससे अब ये अनुमान लगाया जा सकता है कि ओपनिंग वीकेंड पर ये फिल्म 100 करोड़ के आंकडे़ के करीब भी पहुंच सकती है। मालूम हो कि 'गदर 2' सनी देओल के करियर की पहली फिल्म बनी है, जिसने ओपनिंग डे पर 40 करोड़ का कलेक्शन किया है।
'कौन बनेगा करोड़पति' के एक एपिसोड के करोड़ों लेते हैं अमिताभ बच्चन....
12 Aug, 2023 02:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'कौन बनेगा करोड़पति' शो बीते 14 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है और इस बार सीजन 15 के साथ एक बार फिर से दर्शकों को ना केवल करोड़पति बनने का मौका देता है बल्कि शो के होस्ट मेगा स्टार अमिताभ बच्चन से मिलने का मौका भी देता है. इस शो में अमिताभ बच्चन के हर अंदाज को लोग इतना ज्यादा पसंद करते हैं कि वो जितना इस शो का इंतजार करते है उतना ही अमिताभ बच्चन से रोजाना रात में 9 बजे मिलने का इंतजार करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इस शो को होस्ट करने के अमिताभ बच्चन कितनी मोटी फीस लेते हैं.
क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जितना पॉपुलर है उसके पीछे की वजह कहीं ना कहीं अमिताभ बच्चन हैं. इस शो को बीच में कई लोगों ने होस्ट किया लेकिन शो को वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली तो बिग बी से मिली. इसके बाद से सालों साल से अमिताभ बच्चन इस शो की जान बन गए. जब ये शुरू हुआ था तो अमिताभ बच्चन ने इस शो को होस्ट करने के लिए 25 लाख रुपये एक एपिसोड का चार्ज किया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले सीजन के हिट होने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस बढ़ा दी और 1 करोड़ रुपये कर दी. इसके बाद छठे और सातवें सीजन के लिए करीबन 1.5 से 2 करोड़ तक चार्ज किए. फिर ऐसी खबरें आईं कि 8वें सीजन में उनकी फीस बढ़ाकर 2 करोड़ कर दी गई.
इसके बाद 9वें सीजन में 2.6 करोड़, 10वें सीजन में 3 करोड़ और उसके बाद 11, 12 और 13वें सीजन में 3.5 करोड़ रुपये चार्ज किए. आपको बता दें, टेलीविजन पर 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15' के साथ अमिताभ बच्चन फिर से लौट रहे हैं. इस सीजन की बिग बी कितनी फीस ले रहे हैं इसके बारे में तो जानकारी नहीं है. लेकिन हो सकता है कि इस सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने अपनी फीस और ज्यादा बढ़ा दी हो.ये सीजन 14 अगस्त से ऑनएयर हो रहा है. इस सीजन के प्रोमो भी सामने आए हैं जिसके बाद फैंस का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है. ये शो सोनी टीवी पर रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा.
खबरों की मानें तो 'केबीसी 15' में इस बार कई बदलाव किए गए हैं. कुछ लाइफलाइन को हटाया गया है तो 'डबल डिप' नाम की खतरनाक लाइफलाइन को जोड़ा गया है.
अभिषेक बनर्जी 'ड्रीम गर्ल 2' में अपने किरदार को लेकर हो गए थे कंफ्यूज....
12 Aug, 2023 02:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता और कास्टिंग डायरेक्टर अभिषेक बनर्जी जल्द ही फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, अभिषेक ने खुलासा किया कि वह 'ड्रीम गर्ल 2' में शाहरुख का रोल अदा करते दिखेंगे। हालांकि, यह नाम भले ही बॉलीवुड के बादशाह से मिलता हुआ हो, लेकिन इस किरदार से उनका कोई लेना-देना नहीं है। अभिषेक का किरदार शाहरुख एक सामान्य इंसान है, जो अवसाद से जूझ रहा है।
अभिषेक बनर्जी ने खुलासा किया कि जब उन्हें यह रोल ऑफर हुआ तो उन्हें लगा कि वह फिल्म में शाहरुख खान का रोल अदा करेंगे। फिल्म में उनका रोल कुछ रोमांटिक होगा। मगर, सच्चाई इससे बिल्कुल अलग निकली।
अभिषेक बनर्जी ने मिर्जापुर, स्त्री, भेड़िया और पाताल लोक जैसे तमाम प्रोजेक्ट्स में अपने अभिनय से दर्शकों का खूब दिल जीता है। 'ड्रीम गर्ल 2' में अपने किरदार को लेकर बात करते हुए अभिषेक ने कहा, 'फिल्म में मेरे किरदार का नाम शाहरुख है। शुरुआत में मैं हैरान रह गया था कि क्या फिल्म मुझे शाहरुख खान का रोल करने का मौका मिलेगा और मैं रोमांटिक रोल में नजर आऊंगा'!
अभिषेक ने आगे बताया, 'स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद मुझे पता चला कि यह रोल तो पूरी तरह अलग है।' अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने खुलासा किया कि फिल्म में शाहरुख अवसाद और उदासी से जूझ रहा एक किरदार है, लेकिन जब उसका सामना पूजा से होता है तो उसे अपने जीवन में आशा की एक किरण दिखाई देती है'।
बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2' आयुष्मान खुराना की वर्ष 2019 में आई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म आगामी 25 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में परेश रावल, अन्नू कपूर, असरानी और विजय राज जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
फैंस ने माला पहनाकर अक्षय कुमार को फिल्म 'ओएमजी 2' के लिए दी बधाई....
12 Aug, 2023 12:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' एडल्ट कंटेंट पर आधारित फिल्म है। इस फिल्म को सनी देओल की 'गदर 2' से सीधी टक्कर मिल रही है। बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच टक्कर होते देखने को मिल रही है। हालांकि, इस टक्कर में 'ओएमजी 2', 'गदर 2' से बहुत पीछे है। नंबर्स में अक्षय कुमार की फिल्म भले ही सनी देओल की पिक्चर से मात खाती दिख रही हो, लेकिन कंटेंट के मामले में इसने बाजी मार ली है।
पसंद आया अक्षय का किरदार
शुक्रवार 11 अगस्त को अमित राय के निर्देशन में बनी 'ओएमजी 2' रिलीज हुई। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने 10.26 करोड़ तक की कमाई की है। अक्षय कुमार के स्टारडम और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज कलाकार के होते हुए फिल्म का इतने कलेक्शन से शुरुआत करना, कुछ कम जरूर है। मगर इसके कंटेंट की सोशल मीडिया पर भर-भरकर तारीफ हो रही है। अक्षय कुमार फिल्म में भगवान शिव के दूत बने हैं। उनके किरदार ने लोगों का दिल छू लिया है।
अक्षय को मानते हैं फैंस भगवान!
अक्षय कुमार को एक के बाद एक कई लोगों ने उनके कैरेक्टर को खूबसूरती से परफॉर्म करने के लिए बधाई दी है। 'अकोला अकीयन्स' के नाम से उनके फैंस ने उन्हें बधाई देने का तरीका शुरू किया है। कहीं माला पहनाकर, को कहीं अक्षय की फोटो वाला केक काटकर 'ओएमजी 2' के लिए उन्हें बधाई दी गई। कोलकाता में अक्षय के फैंस ने उनकी फोटो पर माला पहनाकर उनकी फिल्म की तारीफ की है।
उन्होंने इसे इस मेसेज के साथ ट्वीट किया, "अंत भी तु आरंभ भी तु, तु ही मेरा देव तु ही मेरा शिव, यूहीं हम भगवान नहीं कहते आपको।'' इस मेसेज ने अक्षय कुमार के दिल को छू लिया है। उन्होंने अपने फैंस को इतना प्यार और सम्मान देने के लिए धन्यवाद किया है।
अक्षय कुमार बोले 'हर हर महादेव'
बेहरामपुर में अक्षय कुमार के फैंस (बेहरामपुर अकीयन्स) ने उनकी फोटो पर न सिर्फ माला चढ़ाई, बल्कि उनके नाम पर केक भी काटा। अक्षय ने उन्हें 'हर हर महादेव' के जयकारे के जरिये बधाई दी है।
'ओमएजी 2' की कहानी
'ओएमजी 2' यानी कि 'ओह माय गॉड 2' फिल्म की कहानी एडल्ट एजुकेशन पर आधारित है। कांति शरण मुदल (पंकज त्रिपाठी) का बेटा गे है। स्कूल में उसे उसकी सेक्शुएलिटी के लिए उसे बुली किया जाता है, जो परेशान होकर आत्महत्या कर लेता है। इस वाक्ये से आहत होकर कॉलेज के प्रिंसिपल कांति शरण मुदल बच्चों के लिए एडल्ट एजुकेशन कंपलसरी करवाने की कोशिश करते हैं। फिल्म में धार्मिक प्रवृत्ति के लोग इस बात का विरोध करते हैं और इसे भगवान की नियती के खिलाफ बताते हैं। इसके लिए कांति को कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ती है। अक्षय कुमार जो भगवान शिव के दूत बने हैं, वह पंकज त्रिपाठी की मदद करते हैं
पहली फिल्म से ही दर्शकों के दिलों पर छा गई थीं सारा अली खान....
12 Aug, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड में आना हर अभिनय प्रेमी का बहुत बड़ा सपना होता है, लेकिन स्टार किड्स के लिए इस इंडस्ट्री में आने की राह काफी आसान होती है। हिंदी सिनेमा में आकर अपनी पहचान बनाना हर कलाकार के लिए ही काफी चुनौतीपूर्ण होता है। ऐसे में कुछ स्टार किड्स इस चुनौती को भी बहादुरी से पार कर जाते हैं और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो जाते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसी शख्सियत से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से करोड़ों दिलों पर राज किया है।
अपनी क्यूटनेस और चुलबुले अंदाज से फैंस को अपना दीवाना बनाने वाली सारा अली खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री का जन्म 12 अगस्त 1995 में हुआ था। सारा अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है। अभिनेत्री ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से किया था। इसके बाद अभिनेत्री कामयाबी की बुलंदियों को छूती गईं।
सारा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें धार्मिक जगहों पर जाना काफी पसंद है। इस लिहाज से फिल्म ‘केदारनाथ’ उनके लिए काफी खास रही थी। इसके बाद सारा को निर्देशक रोहित शेट्टी ने फिल्म 'सिम्बा' में कास्ट किया था। सारा की यह फिल्म भी काफी हिट रही थी। हालांकि, अभिनेत्री अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं।
सारा का नाम दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ जुड़ चुका है। खबरों की मानें तो दोनों फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के वक्त एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। हालांकि, दोनों ने कभी इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया था। इसके अलावा फिल्म ‘लव आज कल’ में सारा का नाम उनके को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ भी काफी जोड़ा गया था। इन सब में सबसे ज्यादा लोकप्रिय सारा और भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल का अफेयर हुआ। आज भी लोग अभिनेत्री का नाम शुभमन गिल के साथ जोड़ते हैं।
इन सब के अलावा सारा का नाम वीर पहाड़िया, हर्षवर्धन कपूर और ईशान खट्टर से भी जुड़ चुका है। हालांकि, अभिनेत्री इन दिनों अपने आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं। वहीं, अभिनेत्री के नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सारा अली खान 22 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।
अग्निपथ' में इस सीन के बाद बेहोश होकर गिर गए थे पंकज त्रिपाठी....
12 Aug, 2023 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पंकज त्रिपाठी इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं। उनकी फिल्म ओएमजी बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उन्होंने भगवान शिव के भक्त कांति शरण मुगदल की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। हालांकि पंकज त्रिपाठी का किरदार सिर्फ इस फिल्म में ही नहीं बल्कि और भी कई फिल्मों और सीरीज में पसंद किया गया है। अभिनेता को कुछ आइकॉनिक किरदार जैसे मिर्जापुर में कालीन भइया, क्रिमिनल जस्टिस में माधव मिश्रा और गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान कुरैशी का रोल काफी दमदार रहा है। इसके अलावा उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ में भी विलेन का किरदार निभाया है, जो कि फैंस को खूब पसंद आया था। उन्होंने खूंखार विलेन कांचा चीना के सहायक की भूमिका निभाई थी। अब हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया है कि वह फिल्म के एक सीन के लिए बहुत देर तक अपनी सांसें रोके रहे थे और सेट पर बेहोश हो गए थे।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने उस सीन को याद किया जब अग्निपथ फिल्म के सेट पर उनको चाकू मारा गया था। पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'उस सीन में मुझे 3-4 बार चाकू मारा जाना था। उस वक्त मैंने अपनी सांस रोक ली, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि जब किसी शख्स को चाकू लगता है तो उसे कैसा फील होता है। अगर आप उस सीन को ध्यान से देखेंगे तो आपको दिखेगा कि उसमें मेरी आंखें लाल हैं।'
अभिनेता ने कहा कि सीन को बिल्कुल असली दिखाने के लिए उन्होंने बिना सोचे-समझे बहुत देर तक अपनी सांसें रोक लीं और बेहोश हो गए थे। उन्होंने कहा, 'मुझे याद है कि दूसरे या तीसरे टेक में मैं बेहोश होकर गिर गया था। जब कैमरा चल रहा था, मेरे आसपास ब्लैकआउट हो गया और मैं गिर गया क्योंकि मैंने बहुत देर तक अपनी सांसें रोक रखी थीं। इसलिए, कुछ लोग मुझे लेने आए और जब मैं उठा, तो मैंने देखा कि बहुत सारे लोग मुझे घेरे हुए थे।'
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म अग्निपथ 1990 में इसी नाम से रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म का रीमेक थी। इसने बच्चन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार दिलाया और इसे 1990 में बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक माना जाता है। वहीं 2012 में बनी रीमेक में प्रियंका चोपड़ा ने अहम किरदार निभाया था।
अग्निपथ के बाद पंकज त्रिपाठी उसी साल अनुराग कश्यप की गैंग्स ऑफ वासेपुर में सुल्तान कुरैशी की अपनी सफल भूमिका में दिखाई दिए। इसके अलावा अभी वह ओएमजी 2 में अक्षय कुमार के साथ काम करने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।
एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी के लिए आसान नहीं था मिर्जापुर की गोलू का किरदार....
11 Aug, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर की 'गोलू गुप्ता' यानी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'कालकूट' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस सीरीज में उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार प्ले किया है, इस रोल की वजह से उन्हें काफी सराहना मिल रही है। इस दौरान अभिनेत्री ने एक समाचार एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि 'कालकूट' में एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका उन्हें कैसे मिली। उन्होंने कहा, “मैं सुमित को 10 साल से ज्यादा समय से जानती हूं। हमने साथ में एक शॉर्ट फिल्म की। सुमित ने मुझे स्क्रिप्ट भेजी और फिर पूछा कि आप कौन सा पार्ट करेंगी। मैंने पारुल कहा और पढ़ते समय मैंने नहीं सोचा था कि मैं पारुल का किरदार निभा सकती हूं और फिर मुझे लगा कि अगर मुझे एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है, तो क्यों नहीं।'
पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर की 'गोलू गुप्ता' यानी एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'कालकूट' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। इस सीरीज में उन्होंने एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार प्ले किया है, इस रोल की वजह से उन्हें काफी सराहना मिल रही है। इस दौरान अभिनेत्री ने एक समाचार एजेंसी को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि 'कालकूट' में एक एसिड अटैक सर्वाइवर की भूमिका उन्हें कैसे मिली। उन्होंने कहा,“मैं सुमित को 10 साल से ज्यादा समय से जानती हूं। हमने साथ में एक शॉर्ट फिल्म की। सुमित ने मुझे स्क्रिप्ट भेजी और फिर पूछा कि आप कौन सा पार्ट करेंगी। मैंने पारुल कहा और पढ़ते समय मैंने नहीं सोचा था कि मैं पारुल का किरदार निभा सकती हूं और फिर मुझे लगा कि अगर मुझे एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाने का मौका मिल रहा है, तो क्यों नहीं।'
अपनी बात को जारी रखते हुए श्वेता ने आगे कहा, “एसिड हमले की पीड़िता के रूप में मैंने कई चीजें खोजी और देखीं, जिन्हें हम अक्सर हल्के में ले लेते हैं। हमने सुंदरता का भ्रम पैदा कर लिया है, बिल्कुल वैसा ही जैसा हमारी त्वचा दिखती है और हमारे बाल जैसे दिखते हैं। यहां तक कि अगर कोई पिंपल निकल भी आए तो लोग अपने रूप-रंग को लेकर शर्मिंदगी महसूस करने लगते हैं। लेकिन, अगर हम इसे स्वीकार करते हैं, अगर हम इस तरह की किसी चीज़ से परेशान नहीं हैं, तो हम किसी भी चीज़ को वह शक्ति नहीं दे रहे हैं। पिंपल्स होना सामान्य है और त्वचा का रुखा होना भी सामान्य है।”
वहीं, जब उनसे अब तक के सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने कहा, "मिर्जापुर' के तीन सीजन हैं, मैंने आज तक किसी भी शो के तीन सीजन नहीं किए हैं। यह काफी अलग है तो, अगर हम इस तरह से देखें, तो गोलू का किरदार निभाना मेरे लिए सबसे चुनौतीपूर्ण था। अपनी अपकमिंग वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मुझे ऐसे किरदार पसंद हैं, जो कठिन परिस्थितियों में मजबूत व्यवहार करते हैं। गोलू गुप्ता पारुल से बिल्कुल अलग हैं। मिर्जापुर 3 का पोस्ट-प्रोडक्शन चल रहा है। साल के अंत में, हम 'ये काली काली आंखें' की शूटिंग शुरू करेंगे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्वेता त्रिपाठी ओटीटी की दुनिया के पॉपुलर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 और यह काली काली आंखें के दूसरे सीजन का हिस्सा हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस विजय वर्मा की हालिया रिलीज वेब सीरीज 'कालकूट' में नजर आई थीं।
इन छह हिंदी फिल्मों ने छूआ 100 करोड़ का आंकड़ा....
11 Aug, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वर्ष 2023 अपने आठवें माह में प्रवेश कर चुका है। सिनेमा के लिहाज से देखें तो इस साल कई बॉलीवुड फिल्में रिलीज हुईं। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी मंच तक फिल्मों से गुलजार रहे हैं। हालांकि, कमाई के मामले में देखें तो इस साल हिंदी की सिर्फ छह फिल्में ही हैं, जो सौ करोड़ रूपये का आंकड़ा पार कर पाई हैं। बाकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन करके ही हट गईं। सौ करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली छठी फिल्म करण जौहर द्वारा निर्देशित 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है, जो अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है।
पठान
बॉलीवुड के लिए इस साल की शुरुआत धांसू अंदाज में हुई। बॉलीवुड के बादशाह कई साल बाद फिल्मी पर्दे पर लौटे और अच्छा शगुन लेकर लौटे। 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने ओपिनिंग डे से ही कई रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'पठान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 540.51 करोड़ रूपये कमाए।
तू झूठी मैं मक्कार
इस साल मार्च में रिलीज हुई फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार', जिसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में नजर आए। क्रिटिक्स से इस फिल्म को अच्छी प्रतिक्रिया मिली। लव रंजन के निर्देशन में बनी इस फैमिली ड्रामा ने रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 145.92 करोड़ का कलेक्शन किया।
किसी का भाई किसी की जान
बॉलीवुड में सलमान खान को लेकर अलग ही दीवानगी है। इस साल 21 अप्रैल को उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई। इस फिल्म के जरिए श्वेता तिवारी और शहनाज गिल समेत कई नए सितारों ने भी डेब्यू किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की इस फिल्म ने कुल 109.04 करोड़ का कलेक्शन किया।
द केरल स्टोरी
इस साल 5 मई को रिलीज हुई अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा। इस फिल्म पर विवाद भी जमकर हुए और तमाम लोगों ने इसे प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया। हालांकि, दर्शकों की एक बड़ी आबाद को यह फिल्म खूब पसंद आई। सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर 240.79 करोड़ की कमाई की।
आदिपुरुष
प्रभास और कृति सेनन की 'आदिपुरुष' का दर्शकों को लंबे वक्त से इंतजार था। ओम राउत के निर्देशन में बनी यह मेगा बजट फिल्म ओपनिंग डे पर शानदार अंदाज में खाता खोलने में कामयाब रही, लेकिन पहले ही दिन से फिल्म विवादों में भी घिर गई, जिसका असर उसकी कमाई पर पड़ा। इस फिल्म ने अपने बजट और चर्चा के अनुरूप तो कमाई नहीं की। हालांकि, 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों का नाम लिया जाए तो इस फिल्म का जिक्र भी होगा ही। फिल्म के डायलॉग और दृश्यों की वजह से इस फिल्म पर दर्शकों का गुस्सा जमकर फूटा। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'आदिपुरुष' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 282.33 करोड़ रुपये कमाए।
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को रिलीज हुई। 100 करोड़ क्लब वाली लिस्ट में शामिल होने वाली यह छठी हिंदी फिल्म है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। उनके अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम रोल में नजर आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की अब तक की कुल कमाई करीब 121.18 करोड़ रूपये हो गई है।
रश्मिका के लिए दिसंबर का महीना है बेहद खास, एक्ट्रेस ने किया खुलासा....
11 Aug, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नेशनल क्रश के रूप में मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के फैंस की कमी नहीं है। साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शुमार रश्मिका बॉलीवुड में भी अपने पैर जमा रही हैं। जल्द ही वह फिल्म 'एनिमल' में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर हाल ही में रश्मिका ने बात की।
दिसंबर में रिलीज होने वाली पांचवी फिल्म होगी 'एनिमल'
रश्मिका मंदाना का कहना है कि दिसंबर का महीना मेरे लिए हमेशा लकी रहा है। मेरी डेब्यू फिल्म 'किरिक पार्टी' से लेकर 'पुष्पा', 'चमक' और 'अंजनी पुत्र' तक सभी फिल्में दिसंबर में आईं। इस महीने में आईं सभी फिल्मों को खूब प्यार मिला। दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली 'एनिमल' मेरी पांचवी फिल्म होगी। इस फिल्म को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं।
बोलीं- दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार
'एनिमल' में अपने रोल को लेकर बात करते हुए रश्मिका ने कहा, 'मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं दर्शक मेरी इस फिल्म को देखें। उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। इस फिल्म में मेरा रोल बहुत अलग तरह का है। इससे पहले मैंने इस तरह का किरदार अदा करने की कल्पना भी नहीं की थी। मैं उत्साहित हूं की क्रिटिक्स और मेरे फैंस क्या प्रतिक्रिया देंगे!'
इन फिल्मों में भी आएंगी नजर
बता दें कि 'एनिमल' के अलावा रश्मिका 'पुष्पा 2' में भी नजर आएंगी। इसके अलवा वह फिल्म 'रेनबो' का भी हिस्सा होंगी। बता दें कि रश्मिका ने तमिल और बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया है। एक्ट्रेस ने बीते वर्ष अक्तूबर में रिलीज हुई फिल्म 'गुडबाय' से अपनी बॉलीवुड पारी शुरू की थी। विकास बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आए थे।