मनोरंजन (ऑर्काइव)
फिल्म 'गदर 2' ने पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा....
20 Aug, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिला है, जब बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई हों और सभी अच्छा बिजनेस कर रही हों। इसमें सनी देओल की 'गदर 2' की धुआंधार कमाई बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी में जारी है, जिसने पहले ही हफ्ते टिकट विंडो पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली।
शनिवार की कमाई में उछाल
फिल्म ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, शनिवार के आंकड़े भी कमाल के हैं। 'गदर 2' को रिलीज हुए 9 दिन बीत चुके हैं, लेकिन इतने दिनों के बाद भी फिल्म को लेकर लोगों की दीवानगी कम होने का नाम नहीं ले रही। इसका सबूत फिल्म के हर दिन के आंकड़े हैं।
जिस तरह से दर्शकों का उत्साह बना हुआ है, उसे देखकर लगता है कि दूसरा हफ्ता भी पहले हफ्ते की तरह सॉलिड कमाई से भरा रहने वाला है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार यानी कि 8वें दिन 20.50 करोड़ की कमाई की। वहीं, 9वें दिन फिल्म ने 35 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। इससे फिल्म का कलेक्शन 335 करोड़ हो गया है।
अगर रविवार के आंकड़ों को प्रेडिक्ट करें, तो फिल्म की कमाई में उछाल का अनुमान लगाते हुए इसके 350 करोड़ को पार करने की संभावना है। बता दें कि शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' के बाद सनी देओल की 'गदर 2' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म 'पठान' का टोटल रिकॉर्ड तोड़ पाती है।
डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने भले ही 350 करोड़ का आंकड़ा अभी नहीं पर किया हो। लेकिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी तेजी से 400 करोड़ की तरफ बढ़ रही है। 'गदर 2' ने दुनियाभर में 395.10 करोड़ की कमाई कर डाली है।
फिल्म 'ओएमजी 2' ने 100 करोड़ क्लब में मारी एंट्री....
20 Aug, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम स्टारर फिल्म 'ओएमजी 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। एक सीख देती यह फिल्म 'गदर 2' की आंधी में भी टिकट विंडो पर डीसेंट कलेक्शन कर पाने में कामयाब रही है। पहले हफ्ते के रॉक सॉलिड कलेक्शन के बाद फिर ने दूसरे हफ्ते की भी अच्छी शुरुआत की है।
27 कट के बाद भी चल गई 'ओएमजी 2'
'ओएमजी 2' को 27 कट मिलने के बाद ए सर्टिफिकेट के साथ सेंसर बोर्ड ने पास किया था। इसका मतलब है कि फिल्म को 18 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते। इतनी रिस्ट्रिक्शन के बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दूसरे हफ्ते की शुरुआत में 'ओएमजी 2' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
100 करोड़ क्लब में मारी एंट्री
ओपनिंग डे पर फिल्म का बॉक्स ऑफिस 10 करोड़ 26 लाख था। दूसरे दिन बिजनेस में 49 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली। फिल्म ने 15 करोड़ 3 लाख का बिजनेस किया। तीसरे दिन 17 करोड़ 55 लाख का बिजनेस किया। पहले हफ्ते फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 85 करोड़ 5 लाख रहा।
दूसरे हफ्ते की बात करें, तो फिल्म ने शुक्रवार को 6 करोड़ 3 लाख रुपए की कमाई की। अब शनिवार को फिल्म ने 10 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया है। इससे फिल्म का टोटल कलेक्शन 101 करोड़ तक पहुंच गया है।
एडल्ट एजुकेशन पर आधारित है फिल्म
फिल्म ओएमजी 2 का कंटेंट एडल्ट एजुकेशन पर बना है। मूवी लोगों को यह सीख देने का प्रयास करती है कि बच्चों में एडल्ट एजुकेशन की जानकारी होना कितना जरूरी है। फिल्म में अक्षय कुमार, शिव के दूत की भूमिका में हैं। वहीं पंकज त्रिपाठी, दुकानदार कांति शरण मुदगल के किरदार में हैं, जिसकी सिंपल लाइफ में तब भूचाल आ जाता है, जब उसके बेटे विवेक (आरुष वर्मा) का उसकी सेक्सुअलिटी को लेकर मजाक बनया जाता है। उसे इस कदर बुली किया जाता है कि वह अपनी जिंदगी खत्म करने पर मजबूर हो जाता है।
इस घटना से आहत होकर कांति शरण मुदगल कोर्ट का दरवाजा खटखटाता है। यहां अपने बेटे के लिए लड़ाई लड़ने के साथ ही कांति इस सीख को देने के साथ केस जीतता है कि ए़डल्ट एजुकेशन को लेकर लोगों में जागरुकता पैदा करना जरूरी है।
एक्टर अभिषेक बच्चन के गुस्से को पत्नी ऐश्वर्या ऐसे करती हैं कंट्रोल....
19 Aug, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिषेक बच्चन बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने धूम, दसवीं, धूम 2, गुरु, बंटी और बबली, रावण, कभी अलविदा ना कहना, रन जैसी हिट और सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड के नाम की हैं. उनकी फिल्म घूमर हाल ही में रिलीज हुई है, जिसके लिए उन्हें काफी सराहना मिल रही है. इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी अभिषेक ने हाल ही में अपनी वाइफ ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में बात करते हुए बताया कि कैसे उनकी पत्नी उनके गुस्से को कंट्रोल करती हैं और उन्हें जिंदगी के कई जरूरी काम याद दिलाती हैं.
अभिषेक का गुस्सा कंट्रोल करने के लिए क्या करती हैं ऐश
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में बातचीत में बताया कि कैसे उनकी पत्नी ऐश उनकी लाइफ में उन्हें जरूरी चीजें याद दिलाती हैं. उन्होंने कहा, 'जब आप वापस आते हैं तो किसी भी बात को लेकर इरिटेट हो सकते हैं. अगर आप मुंबई में हैं तो ट्रैफिक से परेशान रहते हैं. जिसके बाद कभी-कभी वो (ऐश्वर्या) मुझे समझाती हैं कि तुम किस बात के लिए इतना गुस्सा कर रहे हो? शांत हो जाओ. क्या आपको पता है कि आप घर आ गए हैं और आपका एक शांत खुशहाल परिवार है.'
कोविड के दौरान ऐश ने पति अभिषेक को दी थी ये सलाह
अभिषेक बच्चन ने इसी बातचीत में आगे बताया, 'मुझे याद है एक बार उसने मुझसे कहा था और इस बात ने मुझे सचमुच प्रभावित किया था. मेरे पापा, मैं, मेरी वाइफ और मेरी बेटी सभी एक समय पर हॉस्पिटल में थे. धीरे-धीरे हमें छुट्टी मिल गई थी और उनमें सिर्फ मैं ही था जो आखिरी बार घर आया था. मैं लगभग एक महीने तक अस्पताल में था और जब मैं घर वापस आया तो उसने कहा कि आप जानते हैं कि हम कितने भाग्यशाली हैं, कि हम सब अब भी यहां साथ हैं. ऐसे बहुत से परिवार हैं जो कोविड से तबाह हो गए हैं और सबसे ज़रूरी बात ये है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं.'
फिल्म 'गदर 2' को लेकर तारा सिंह की सकीना का बड़ा खुलासा....
19 Aug, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाई से सारे रिकार्ड तोड़ रही है। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दर्शकों को 22 साल बाद पर्दे पर तारा सिंह और सकीना की मोस्ट आइकॉनिक जोड़ी देखने को मिल रही है। 22 साल बाद भी इस जोड़ी को सिनेप्रेमियों से काफी प्यार मिल रहा है। 'गदर 2' के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने आठवें दिन बॉक्स पर 19.5 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने 300 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है। इस बीच फिल्म की सकिना यानी अमीषा पटेल ने एक इंटरव्यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है।
एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में, जब अमीषा पटेल से पूछा गया कि वह फिल्म में क्या बदलाव करना चाहेंगी तो उन्होंने जवाब दिया, “वास्तव में कुछ नहीं, लेकिन अगर मैं एडिटर होती तो कुछ चीजों को दोबार से एडिट करती और शायद इसे और बेहतर बनाया होता।''
'गदर 2' की सफलता पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने परअभिनेत्री ने कहा, "दर्शकों को से इस फिल्म को काफी प्यार मिल रहा, जिसे देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। ऐसा लगता है, जैसे इतिहास खुद को फिर से बना रहा है। दर्शक तारा और सकीना को पसंद करते हैं और हम जानते हैं कि दर्शक उन्हें एकसाथ 22 साल बाद देखकर काफी खुश है और उन्हें काफी अच्छा लग रहा है।''
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा के साथ सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम की 'ओएमजी 2' से हो रही है। हालांकि, फिल्म ने टिकट खिड़की पर 304.13 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है
बता दें कि 'गदर 2' साल 2001 में आई हिट फिल्म 'गदर: एक प्रेम कथा' की अगली किस्त है। इस फिल्म में भी सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। 'गदर: एक प्रेम कथा' को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिली थी।
दीप्ति नवल ने फिल्म 'गोल्डफिश' में काम करने का अनुभव साझा किया.....
19 Aug, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीप्ति नवल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गोल्डफिश' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कल्कि केकलां भी नजर आएंगी। मानसिक सेहत से जूझ रहे किसी व्यक्ति या परिवार को पॉजिटिव सपोर्ट दिए जाने को बढ़ावा देना फिल्म का मूल विषय है। हाल ही में अल्जाइमर और संबंधित बीमारियों से पीड़ित परिवारों के लिए इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान दीप्ति नवल और कल्कि ने फिल्म में काम करने का अनुभव साझा किया और साथ ही इस विषय पर जागरुकता फैलाने का महत्व भी बताया।
दीप्ति फिल्म में अपने किरदार से कैसे जुड़ीं, इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब फिल्म में किसी किरदार को अदा करने की बात आती है तो रील और रियल लाइफ में मां-बेटी के बीच की बॉन्डिंग और वह भाव लगभग एक समान होते हैं'। एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'गोल्डफिश में काम करने का अनुभव मेरा अपनी मां के साथ के अनुभव से जुड़ा हुआ ही रहा। मेरी मां अपने निधन से पहले वर्षों तक अल्जाइमर से पीड़ित रहीं। मैंने उन्हें इस तरह से देखा'।
दीप्ति नवल का कहना है कि एक प्रतिभाशाली और आपकी जिंदगी की कमांड संभालने वाले व्यक्ति को इस हाल में देखना वाकई दर्दनाक था। यह फिल्म डिमेंशिया और समाज में बुजुर्गों की देखभाल के विषय पर लगती है, लेकिन इससे अलग मैं इसे एक मां-बेटी के रिश्ते से जुड़ी फिल्म के रूप में देख रही हूं।
इस फिल्म को लेकर कल्कि ने कहा, 'डिमेंशिया और अल्जाइमर जैसे डिसऑर्डर से लड़ना आसान नहीं है। इस बीमारी से पीड़ित लोग अपनी पहचान तक भूलने लगते हैं। ऐसे मामलों में देखभाल करने वालों के लिए भी सबसे मुश्किल होती है, क्योंकि वे दो अलग-अलग जीवन जीते हैं। इसके अलावा 'गोल्डफिश' में मां-बेटी के बीच होने वाली सामान्य स्थितियों को भी दिखाया गया है'।
कल्कि केकलां ने आगे कहा कि फिल्म में एक बेहद संवेदनशील स्थिति को बेहद इमोशनल तरीके से दिखाया गया है। हमें उम्मीद है कि फिल्म देखने वाले हर व्यक्ति के चेहरे पर हम मुस्कान बिखेर पाएंगे। फिल्म का निर्देशन पुशन कृपलानी ने किया है। यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी।
फिल्म 'गदर 2' दूसरे हफ्ते की शुरुआत में पार किया 300 करोड़ का आंकड़ा.....
19 Aug, 2023 11:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर हिट का तूफान ला दिया है। फिल्म पहले दिन से धांसू कमाई कर रही है। सनी देओल को 'तारा सिंह' के उसी पुराने एक्शन और बुलंद अंदाज में देखने के बाद फैंस की 'गदर' को लेकर यादें ताजा हो गई हैं। सक्सेसफुल फर्स्ट ओपनिंग वीक की कमाई के बाद 'गदर 2' ने दूसरे हफ्ते की शुरुआत 300 करोड़ में शामिल होकर की है।
शुक्रवार को लुढ़का कलेक्शन
'गदर 2' इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। हालांकि, फिल्म रिलीज के दूसरे शुक्रवार को डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर सबसे कम कमाई कर पाई, मगर फिर भी 300 करोड़ के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही। आठ दिनों में यह आंकड़ा क्रॉस करने वाली 'गदर 2' 12वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
इस आंकड़े पर खत्म हुई दूसरे शुक्रवार की कमाई
शुरुआती अनुमान के मुताबिक, सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा के खूबसूरत परफॉर्मेंस से सजी 'गदर 2' ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को 18 से 20 करोड़ के बीच का नेट कलेक्शन किया है। इस लिहाज ने फिल्म ने टोटल 302.64 करोड़ पर आ थमा है। अगर गदर 2 के आठवें दिन के कलेक्शन का कंपेरिजन इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म 'पठान' से करें, तो शाह रुख खान की फिल्म ने आठवें दिन हिंदी में 17.5 करोड़ का बिजनेस किया था।
100, 200 और 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पहली फिल्म
'गदर 2' सनी देओल की पहली फिल्म बताई जा रही है, जिसने 100, 200 और 300 करोड़ क्लब में एकसाथ एंट्री ली है। इसी के साथ सनी देओल बॉलीवुड के वह पहले अभिनेता बन गए हैं, जिसने 65 की उम्र में 100 करोड़ की फिल्म डिलीवर की। वहीं, अगर फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो बहुत जल्द मूवी 500 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है।
क्या आएगी 'गदर 3'?
'गदर 2' की सक्सेस के बाद फैंस को तीसरे पार्ट का इंतजार है। हाल ही में सनी देओल ने 'गदर 3' को लेकर बड़ा हिंट दिया। उनसे पैपराजी ने गदर 3 के लिए पूछा, जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि तीसरा पार्ट भी जरूर आएगा।
श्वेता त्रिपाठी ने बताया 'मिर्जापुर 3' को लेकर क्या होगा खास.....
19 Aug, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपनी बेहतरी के लिए खुद को चुनौती देते रहना बहुत जरूरी होता है। 'मिर्जापुर' अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी भी इसमें यकीन रखती हैं। तभी तो श्वेता ने इस साल खुद को 365 दिनों की चुनौती देते हुए फिटनेस की राह पकड़ी है। वह एक दिन भी बिना वर्कआउट के नहीं बिता रही हैं। फिटनेस के लिए उनके पति और रैपर चैतन्य शर्मा हैं ने उन्हें जिम जाने के लिए प्रेरित किया।
श्वेता कहती हैं कि मेरे पति हफ्ते में पांच दिन वर्कआउट करते हैं। उन्होंने ही मुझसे कहा कि तुम्हें फिटनेस की ओर जाना चाहिए। मेरे पापा मुझसे दो सवाल पूछते हैं कि किताब कौन सी पढ़ रही हो? और व्यायाम किया या नहीं? मुझे लगता है कि यह बेस्ट सवाल हैं। मानसिक और शारीरिक फिटनेस एक साथ चलते हैं।
जब मैं जिम जाती हूं, तो उसके बाद मुझे लगता है कि मैं कुछ भी कर सकती हूं। श्वेता लगातार गंभीर भूमिकाएं कर रही हैं। आगामी दिनों में वह मिर्जापुर 3 में गोलू की संजीदा किरदार है। क्या इन गंभीर भूमिकाओं को निभाने के बाद उससे बाहर निकलने की प्रक्रिया कठिन होती है? इस पर श्वेता कहती हैं कि यह बात सच है। हम कलाकार किसी रोल के भीतर जाना तो जानते हैं।
लेकिन बाहर निकलने की समझ अब धीरे-धीरे आ रही है। पहले लोग इस पर बात नहीं करते थे। मैंने कुछ दिन पहले हालीवुड कलाकारों का एक साक्षात्कार देखा था, जिसमें पहले पांच मिनट इसी पर बात हो रही थी कि गंभीर किरदार निभाने के बाद आप घर पर आकर हाहा हीही नहीं कर सकते हैं। लोगों को कैमरे के पीछे की कहानी पता नहीं चलती है। गंभीर किरदार कलाकार को निचोड़ लेता है।
एल्विश यादव को सपोर्ट करने पर ट्रोल हुईं आलिया भट्ट....
18 Aug, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट को एल्विश यादव को सपोर्ट करना भारी पड़ गया। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर एल्विश यादव चर्चा में बने हुए हैं। शो में उन्हें फैंस ने जबरदस्त वोटिंग कर विनर बना दिया।
आलिया भट्ट ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी सेशन किया। जहां फैंस ने एक्ट्रेस से कई सवाल पूछे। जिनमें एक सवाल एल्विश यादव से जुड़ा हुआ था। एक्ट्रेस से यूजर ने कहा- "एल्विश यादव के बारे में कुछ हो जाए।" आलिया भट्ट ने इस सवाल का जवाब देते हुए लिखा, "सिस्टम" और कई सारी रेड हार्ट इमोजी बनाई।
आलिया ने किया एल्विश को सपोर्ट
आलिया भट्ट का ये पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्ट्रेस की ट्रोलिंग शुरू हो गई। लोगों ने उन्हें सलाह दी कि वो एक बड़ी सेलिब्रिटी हैं। ऐसे में किसी को सपोर्ट करने से पहले उसके बारे में थोड़ा जान लें।
एल्विश यादव के लिए आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर सबसे ज्यादा रिएक्शन रेडिट पर देखने को मिले। एक्ट्रेस के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कहा, "वो एक जाना-माना मिसोजिनिस्ट भी है, जो महिलाओं को परेशान करने और जर्नलिस्ट को धमकाने के लिए जाना जाता है।"
आलिया पर उठे सवाल
एक अन्य यूजर ने कहा, "आलिया एक एडल्ट हैं और उनके पास एजेंसी है। चाहे वो बिना जांच पड़ताल किए इस शख्स को चर्चा पाने के लिए सपोर्ट कर रही हो या फिर जानबूझकर एक मिसोजिनिस्ट को सपोर्ट कर रही हो, दोनों ही सही नहीं है।"
बिना जाने सपोर्ट करने पर हुई ट्रोलिंग
आलिया भट्ट के सपोर्ट में उतरे फैंस को फटकार लगाते हुए एक यूजर ने कहा, "जो लोग उनका बचाव कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्हें कैसे पता चलेगा कि वह मिसोजिनिस्ट है। अगर आप उनके बारे में नहीं जानते हैं, तो क्या आपको पब्लिक में ऐसे लोगों का समर्थन करने से बचना नहीं चाहिए? वो एक सेलिब्रिटी हैं, आपको पता होना चाहिए कि आप किसका सपोर्ट कर रहे हैं।"
आयुष्मान खुराना को फ्लाइट में फैन ने दिया ऐसा सरप्राइज....
18 Aug, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म की स्टार कास्ट प्रमोशन में जुटी हुई है। इस बीच एक्टर सफर के दौरान एक ऐसी फैन मिल गई कि एक्टर उनकी तारीफ करने से खुद रोक नहीं पाए।
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में फैन के साथ हुई इस मुलाकात को शेयर किया है। दरअसल, आयुष्मान खुराना इन दिनों ड्रीम गर्ल 2 के लिए कई शहरों के टूर पर निकले हुए हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई से इंदौर का सफर किया, जो उनके लिए काफी थकाऊ थी, लेकिन इस बीच एक फैन ने उनका दिन बना दिया।
फैन ने दिया दिल खुश कर देने वाला सरप्राइज
आयुष्मान खुराना ने इंस्टा स्टोरी में एक फ्लाइट की एक तस्वीर शेयर की है। फोटो में एक फीमेल फैन आयुष्मान को चुपके से अपना फोन दिखा रही है, जिस पर उसने एक्टर के लिए एक प्यार भरा मैसेज लिखते हुए कहा, भारतीय सिनेमा को अपना आशीर्वाद देने के लिए शुक्रिया।
क्या बोले आयुष्मान
फैन की इस तारीफ ने आयुष्मान खुराना का दिल जीत लिया। एक्टर ने तस्वीर के साथ अपने दिल की बात कही और लिखा, ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के लिए इंदौर से मुंबई के थका देने वाले टूर के बीच इस लड़की ने मेरा दिन बना दिया। इसके साथ ही एक्टर ने इमोशन इमोटिकॉन और रेड हार्ट इमोजी भी बनाई।
कब रिलीज होगी फिल्म
आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का डायरेक्शन राज शांडिल्या ने किया है। वहीं, एकता कूपर और शोभा कपूर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया। ड्रीम गर्ल 2 कुछ दिनों बाद 25 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
कैसी है फिल्म की स्टार कास्ट
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ फीमेल लीड में अनन्या पांडे हैं। इनके अलावा फिल्म में परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मंजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी, असरानी, सीमा पहवा और अन्नू कपूर प्रमुख भूमिकाओं में मौजूद हैं।
निक जोनस के कॉन्सर्ट में प्रियंका ने स्टाफ के लिए किया कुछ ऐसा, जीता फैंस का दिल....
18 Aug, 2023 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा किसी न किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनकी पर्सनल या फिर प्रोफेशनल लाइफ की खबरें आए दिन हेडलाइंस में छाई रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने पति निक जोनस ( के कॉन्सर्ट टूर का लुत्फ उठा रही हैं।
सिंगर निक जोनस के यूएस टूर में प्रियंका चोपड़ा कई बार लाइमलाइट चुरा लेती हैं। एक बार फिर प्रियंका चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कॉन्सर्ट के स्टाफ के लिए कुछ ऐसा करती दिखीं, जिसे देख फैंस काफी खुश हो गये।
स्टाफ के लिए प्रियंका की दरियादिली
दरअसल, निक जोनस का कॉन्सर्ट एन्जॉय कर रहीं प्रियंका चोपड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह वहां मौजूद स्टाफ को स्नैक बांटती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट शाइनी शॉर्ट स्कर्ट के साथ ब्रालेट टॉप पहना था, जिसे उन्होंने सिल्वर बूट्स के साथ स्टाइल किया था। खुले बालों में प्रियंका गॉर्जियस लग रही थीं।
प्रियंका ने जीता फैंस का दिल
सोशल मीडिया पर प्रियंका का ये वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, फैंस उनके मुरीद हो गये। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'वह बेस्ट हैं।' एक ने कहा, 'वह भले ही ग्लोबल स्टार हैं, लेकिन वह जमीन से जुड़ी हुई हैं।' एक और फैन ने कमेंट किया, 'वह हमेशा से बहुत दयालु हैं और उनका दिल बहुत अच्छा है।' इसी तरह लोग प्रियंका की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
प्रियंका ने निक जोनस पर लुटाया प्यार
प्रियंका पति निक जोनस के कॉन्सर्ट से कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। हाल ही में, प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक्ट्रेस अपने पति को गाना गाते हुए फोन में कैप्चर करते हुए दिख रही थीं। फोटो के साथ पीसी ने कैप्शन में लिखा था, "सारी नजरें तुम पर हैं निक जोनस।"
प्रियंका चोपड़ा को आखिरी बार वेब सीरीज 'सिटाडेल' में लीड रोल निभाते हुए देखा गया था। फिलहाल, वह अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' को लेकर चर्चा में हैं।
'गदर 2' अब 300 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री....
18 Aug, 2023 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने थिएटर्स में एक हफ्ते पूरे कर लिए है। फिल्म ने इन चंद दिनों में बॉक्स ऑफिस पर भूचाल ला दिया है। अब गदर 2 एक और माइल स्टोन एचीव करने वाली है। फिल्म शुक्रवार को 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है।
11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाना शुरू कर दिया। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 40.10 करोड़ के साथ खाता खोला। इसके बाद गदर 2 ने महज तीन दिनों में इतनी तेजी से कलेक्शन किया कि ओपनिंग वीकेंड पर ही बिजनेस 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया और कमाई 134.88 करोड़ हो गई।
गदर 2 की ताबड़तोड़ कमाई
गदर 2 इसके बाद भी नहीं रुकी और मंडे टेस्ट में भी ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर भी कमाई करने से पीछे नहीं हटी और छुट्टी का पूरा- पूरा फायदा उठाते हुए सिर्फ 15 अगस्त को 55 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।
7वें दिन बिजनेस में आई गिरावट
गदर 2 के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बुधवार यानी 16 अगस्त को 32.37 करोड़ का नेट बिजनेस किया। अब फिल्म के 17 अगस्त की बिजनेस रिपोर्ट भी आ गई है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को गदर 2 के कलेक्शन में थोड़ी गिरावट आई, लेकिन फिर भी फिल्म ने ठीक-ठाक बिजनेस कर लिया।
300 करोड़ क्लब में करेगी एंट्री
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, गदर 2 ने 17 अगस्त को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 22 करोड़ का नेट कलेक्शन किया। इसके साथ ही डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन लगभग 283.35 करोड़ हो गया है। गदर 2 जिस स्पीड से कमाई कर रही है, उम्मीद लगाई जा सकती है कि फिल्म आज यानी 18 अगस्त को 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर गई।
फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान के रोल का हुआ खुलासा....
18 Aug, 2023 11:03 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैश्विक सिनेमा में बढ़ती लोगों की पहुंच ने एक्शन को लेकर निर्माताओं की चुनौतियों और सिनेप्रेमियों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। इसीलिए अब हिंदी सिनेमा के कई फिल्मकार हॉलीवुड एक्शन निर्देशकों और क्रू सदस्यों के साथ काम कर रहे हैं। हिंदी सिनेमा के दबंग अभिनेता सलमान खान की अगली फिल्म टाइगर 3 के साथ भी कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है।
सिनेमाई गलियारों की खबरों के अनुसार, इस फिल्म का एक्शन हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर मार्क सिजाक के मार्गदर्शन में फिल्माया गया है। मार्क इससे पहले डंकिर्क और द डार्क नाइट राइजेज जैसी हालीवुड फिल्मों के एक्शन विभाग का मार्गदर्शन कर चुके हैं। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के बैनर तले बन रही टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है।
फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा और मनीष टाइगर 3 में कुछ नए और बड़े स्तर का एक्शन दर्शकों को सामने प्रस्तुत करना चाहते है। इसी उद्देश्य से उन्होंने अपनी फिल्म से मार्क को जोड़ा।
इसके साथ एक्शन को और बेहतर फिल्माने के लिए इस फिल्म की टीम के साथ हालीवुड एक्शन कोआर्डिनेटर क्रिस बर्न्स ( Chris Barnes) और स्टंट ड्राइवर रिचर्ड बर्डेन ने भी काम किया है। क्रिस अवेंजर एंडगेम, तो रिचर्ड बैटमैन वर्सेस सुपरमैन डान आफ जस्टिस जैसी हिट हालीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। देखना दिलचस्प होगा कि एक्शन कितना दमदार बन पाया है
अमिताभ बच्चन ने शो कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर खोला बड़ा राज
17 Aug, 2023 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेगा स्टार अमिताभ बच्चन अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 15 के साथ टीवी पर वापसी कर चुके है। इस शो में जहां एक तरफ एक्टर कठिन सवाल पूछते हैं, तो वहीं अपनी लाइफ से जुड़ी बातें भी खुलकर करते हैं। लेटेस्ट एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने एसआरके की वाइफ गौरी की वर्क लाइफ के बारे में दिलचस्प डिटेल शेयर की साथ ही अपनी डबल चिन और रिंकल फ्री रहने का राज भी बताया।
अमिताभ बच्चन से गौरी खान के इंटीरियर वर्क को लेकर सवाल किया तो एक्टर ने कहा, मैंने गौरी का इंटीरियर वर्क देखा है। बीते दिनों मैं शाहरुख के साथ शूटिंग कर रहा था तो बात करते-करते उनकी वैन में चला गया, जिसे खूबसूरती से गौरी खान डिजाइन किया है। वहां एक टीवी, स्लाइडिंग सोफा, किचन और तमाम लग्जरी चीजें हैं। वहीं उन्होंने कहा कि, जिसके बाद मैंने सोचा था कि वह ये भी कहेंगे कि वह मेरी वैनिटी डिजाइन पर काम करेंगी, लेकिन अभी गौरी आई नहीं।
शो होस्ट अमिताभ बच्चन ने हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट कपिल की मूंछों की जमकर तारीफ की। बिग बी की तारीफ सुनने के बाद कपिल ने उनसे ही पूछा कि वह अपनी दाढ़ी का स्टाइल कैसे मेंटेन रखते हैं। इस सवाल पर बिग बी ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, मैं उन्हें मेंटेन नहीं करता, वे खुद से अपना ख्याल रखती हैं।
2023 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी ‘गदर 2’
17 Aug, 2023 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस पर सनी देओल की एक दहाड़ ने सभी को पीछे छोड़ दिया है. सनी देओल की गदर 2 सुनामी बनकर जबरदस्त कमाई कर रही है, जिसकी लहरों में शाहरुख खान की पठान से लेकर प्रभास की आदिपुरुष और सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान से लेकर रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जैसी शानदार फिल्में कहां बह गई पता नहीं चला.
गदर 2 को रिलीज हुए 6 दिन हो चुके हैं, लेकिन सिनेमाघरों में तारा सिंह को देखने वालों की भीड़ कम नहीं हो रही.गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर गजब की कमाई कर रही है. फिल्म 6 दिन में 300 करोड़ का आंकड़ा छूने जा रही है. लॉन्ग वीकेंड का भरपूर फायदा उठाते हुए गदर 2 सिर्फ 3 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी.
स्वतंत्रता दिवस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी गदर 2 के नाम रहा.बात करें गदर 2 के 6वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो सनी देओल की फिल्म ने 32.37 करोड़ की बंपर कमाई की. छठे दिन की कमाई के मामले में भी गदर 2 शाहरुख खान की ‘पठान’ की हिंदी की कमाई से आगे निकल गई. इस आंकड़े के साथ गदर 2 ने भारत में नेट 261.35 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं गदर 2 ने दुनियाभर में 338.5 का आंकड़ा पार कर लिया है.
एपी ढिल्लों ने मुंबई में दी जोरदार परफॉर्मेंस
17 Aug, 2023 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर इंडो-कनाडाई सिंगर एपी ढिल्लों पर बनी डॉक्युसीरीज एपी ढिल्लों- फर्स्ट ऑफ अ काइंड इसी हफ्ते प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है। इस बीच एपी ढिल्लों अपने फैंस के बीच पहुंच रहे हैं। मंगलवार शाम को एपी ने शिंदा कहलों के साथ मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज की सलाना सांस्कृतिक इवेंट मल्हार की क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंचकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर किया।इस जोड़ी ने ब्राउन मुंडे, इनसेन, ट्रू स्टोरी और एक्सक्यूज सहित कई ट्रैक्स गाकर दर्शकों और छात्रों को दीवाना कर दिया।
एपी ढिल्लों ने अपने लेटेस्ट ट्रैक विद यू की खूबसूरत पेशकश से भी स्टूडेंट्स का भरपूर मनोरंजन किया। यही नहीं, इन सिंगर्स ने स्टूडेंट फैंस की भीड़ के बीच जाकर भी अपना परफॉर्मेंस जारी रखा, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों को और ज्यादा एक्साइट कर दिया।यहां एपी ढिल्लों ने दर्शकों को उनके प्यार और साथ के लिए धन्यवाद किया और जाते-जाते उनसे अपनी डॉक्युसीरीज फर्स्ट ऑफ अ काइंड देखने की गुजारिश भी की। फैंस भी ब्राउन मुंडे, फेक, एक्सक्यूज और अन्य चार्टबस्टर ट्रैक के पीछे के व्यक्ति के बारे में अधिक जानने के लिए काफी उत्सुक हैं।