मनोरंजन (ऑर्काइव)
समुद्र के किनारे कचरा उठाते दिखे शिव ठाकरे, सोशल मीडिया पर फैंस ने बरसाया प्यार
23 Aug, 2023 12:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शिव ठाकरे एक ऐसी पर्सनैलिटी हैं, जिनसे आम ऑडियंस खुद को काफी कनेक्ट करती है। बिग बॉस 16 में उन्होंने अपने अंदाज से हर किसी का दिल जीता था।
इन दिनों बिग बॉस मराठी के विनर शिव रोहित शेट्टी के लोकप्रिय रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी-13' के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे हैं।
ऑन शो और ऑफ शो डेजी शाह के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आ रही है। छोटी-छोटी चीजों से अपने फैंस का दिल जीतने वाले शिव ठाकरे ने हाल ही में फिर कुछ ऐसा किया, जिससे अब एक बार फिर से फैंस उनकी सादगी के कायल हो गए हैं।
मुंबई में अक्सर सेलिब्रिटीज बीच को साफ रखने का जिम्मा अपने कंधों पर लेते हैं। हाल ही में कुछ ऐसा ही करते दिखे खतरों के खिलाड़ी 13 के शिव ठाकरे। उनकी इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में शिव ठाकरे समुद्र के पास पड़े कचरे को बीनकर एक टोकरी में इकठ्ठा कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, शिव की टीम उनके पास खाड़ी हुई है, लेकिन बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट ने खुद वह टोकरी उठाई और कचरे को एक कोने में रखा। शिव जिस तरह से आम आदमी की तरह समुद्र की क्लीनिंग कर रहे हैं, उसकी तारीफ सिर्फ उनके इंडियंस फैंस ने ही नहीं की, बल्कि पाकिस्तान वाले भी उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
उनकी इस वीडियो को देखने के बाद पाकिस्तान से एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, "पाकिस्तान में आप सुपरहीरो हो, फैंस को आप पर बहुत गर्व है शिव ठाकरे"। दूसरे यूजर ने लिखा, "ये है हमारा शिव ठाकरे"। अन्य यूजर ने लिखा, "शिव हमें तुम पर बहुत गर्व है। सब तुम्हारी तरह नहीं होते हैं।
इस दुनिया को तुम जैसे लोगों की बहुत ज्यादा जरूरत है, सिंपल, सेल्फलेस और दयालु"। आपको बता दें कि शिव ठाकरे हाल ही में खतरों के खिलाड़ी 13 से एलिमिनेट होते-होते बचे।
'ताली' वेब सीरीज में गणेश का रोल करने वाली कृतिका देव ने किया दिलचस्प खुलासा....
22 Aug, 2023 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री सुष्मिता सेन अपनी आगामी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर चर्चा में हैं। सीरीज में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता श्री गौरी सावंत की भूमिका में नजर आ रही हैं। अभिनेत्री की सीरीज रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब हाल ही में, 'ताली' वेब सीरीज में गणेश का रोल करने वाली कृतिका देव ने शूट की वह घटना बयां कि जब उन्हें भिखारिन समझ एक आदमी ने 10 रुपये थमा दिए थे।
कृतिका देव ने बताया ताली में काम करने का अनुभव
हाल ही में, एक इंटरव्यू में ताली वेब सीरीज में गणेश का किरदार निभाने वाली कृतिका ने वेब सीरीज में काम करने के अपने अनुभव का खुलासा किया बताया कि पूरे वेब सीरीज में उनके लिए सबसे मुश्किल सीन कौन सा था। अभिनेत्री ने कहा, 'हमने रियल लोकेशन पर हिडन कैमरों के साथ शूटिंग की थी। यह एक तरह का गोरिल्ला शूट था। सड़क पर मैं अकेली खड़ी थी। जैसे ही ट्रैफिक सिग्नल लाल होता, मैं भीख मांगने सड़क पर पहुंच जाती। एक आदमी ने मुझे 10 रुपये दिए और आशीर्वाद दिया।'
दर्शकों ने सच में समझ लिया था भिखारी
इंटरव्यू में कृतिका ने आगे कहा, आज भी उस घटना को याद कर मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं। उस व्यक्ति को सच में लगा कि मैं भीख मांग रही हूं और मैं कोई भिखारी हूं। हालांकि, मुझे इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि यह मेरी एक्टिंग के लिए एक तरह से कॉम्प्लिमेंट था, पर वो जो फीलिंग थी, बहुत अजीब थी। इसके बाद मेरे डीओपी राघव सर ने कहा कि मैं वो 10 रुपये का नोट फ्रेम करवाकर रख लूं। मैंने अभी फ्रेम नहीं करवाया है, लेकिन वो नोट अभी भी मेरे पास है। आगे मुझे एहसास हुआ कि गौरी सावंत और उनके जैसी कितनी हैं, जिन्हें इस परिस्थिति से आज भी गुजरना पड़ता है।
इन फिल्मों में नजर आई हैं कृतिका
आपको बता दें कि कृतिका ने ताली से पहले ‘पानीपत’ और ‘बकेट लिस्ट’ समेत कई फिल्मों में काम किया है। फिल्म में उनकी भूमिका की काफी सराहना की गई है।
शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' की शुरू हुई एडवांस बुकिंग....
22 Aug, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान 'पठान' के बाद एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तेज दहाड़ लगाने की पक्की तैयारी कर चुके हैं। वह जल्द ही एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' से सिनेमाघरों में दस्तक देंगे। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में पहली बार उनके साथ नयनतारा की जोड़ी फैंस को देखने को मिलेगी।
शाह रुख खान को न सिर्फ अभिनय में बल्कि ऑडियंस की बेसब्री को कैसे बनाए रखना है, इसमें भी महारथ हासिल है। उनकी फिल्म 'जवान' के प्रीव्यू के बाद, फिल्म के दो गाने भी रिलीज हो चुके हैं। इतना ही नहीं किंग खान ने बाहर देशों में 'जवान' की रिलीज से काफी समय पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है।
चार साल के गैप के बाद अब शाह रुख खान अपने फैंस के दिलों के करीब रहने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। उनकी फिल्म इस साल ही जनवरी में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर में 1000 करोड़ के करीब बिजनेस किया था।
अब एक बार फिर से 'जवान' के साथ वही क्रेज फैंस में फिर से देखने को मिल रहा है। अमेरिका सहित कई देशों में शाह रुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।
USA में शाह रुख खान की फिल्म की एडवांस बुकिंग टिकट की बात करें तो 'जवान' की अब तक 7995 के करीब टिकट सोल्ड हो चुकी है, 365 लोकेशन पर, 1604 के करीब शोज 15 दिन पहले ही बुक हो चुके हैं।
दुबई में भी 'जवान' की एडवांस बुकिंग हुई ओपन
यूएसए के अलावा शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग दुबई में भी शुरू हो चुकी है। एटली के निर्देशन में बनी ये फिल्म दुबई में किस सिनेमाहॉल में लगेगी, शाह रुख खान ने ये जानकारी भी फैंस के साथ शेयर की।
आपको बता दें कि किंग खान की 'जवान' ने यूएस में एडवांस बुकिंग कलेक्शन के मामले में अपनी ही फिल्म 'पठान' को पछाड़ दिया है। पठान की टोटल 6305 के करीब टिकट बिकी थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो शाह रुख खान की 'जवान' 50 करोड़ पर पहले दिन से ओपनिंग कर सकती है। शाह रुख खान, दीपिका पादुकोण और नयनतारा स्टारर जवान 7 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हो रही है।
करीना कपूर ने तोड़ी चुप्पी आलिया संग काम करने की अफवाहों पर....
22 Aug, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर अपने अभिनय के साथ साथ अपनी गॉसिपिंग को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों करीना और आलिया की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी, जिसके बाद कयास भी लगाए जा रहे थे कि दोनों किसी फिल्म के लिए साथ आने वाली हैं। अब करीना कपूर ने इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है और पीछे की सच्चाई का खुलासा भी किया है।
हाल के दिनों में करीना कपूर खान और आलिया भट्ट के बीच साथ काम करने को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं । यह अफवाहें तब उड़ीं, जब आलिया ने करीना के साथ शानदार तस्वीरें साझा कीं और मजाक में सुझाव दिया कि किसी को उन्हें एक फिल्म में एक साथ लेना चाहिए। अब करीना कपूर ने इसके पीछे की सच्चाई का खुलासा किया है।
हाल ही में, एक इंटरव्यू में करीना से उनकी और आलिया की वायरल तस्वीरों के बारे में सवाल किया गया और पूछा गया कि क्या वह दोनों साथ में किसी फिल्म में काम करने वाली हैं। इसपर अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई निर्देशक उनके लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट पेश करता है तो वह आलिया के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
अभिनेत्री ने कहा, ‘मुझे पता है कि यहां बहुत सारे महान निर्देशक हैं, जिनके पास एक बेहतरीन स्क्रिप्ट है। मुझे लगता है कि आजकल फिल्मों में अधिक महत्व विषय-वस्तु और स्क्रिप्ट की हो गई है। इसलिए जिसके पास भी अच्छी स्क्रिप्ट है वे हमें अप्रोच कर सकते हैं। मुझे आलिया के साथ काम कर के वाकई में काफी अच्छा लगेगा।’
इसी कार्यक्रम में करीना ने फिल्म ‘गदर 2’ और बॉक्स ऑफिस पर इसकी हालिया सफलता पर भी चर्चा की। उन्होंने सनी देओल और पूरी टीम के लिए अपनी खुशी व्यक्त की और शुभकामनाएं दीं। हालांकि, अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी है।
रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने अब तक कमाए इतने करोड़....
22 Aug, 2023 10:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' को दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। आलम ये रहा है कि इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़-तोड़ कमाई भी की है। लेकिन 12वें दिन 'जेलर' की कमाई में काफी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में हम आपको 'जेलर' के लेटेस्ट कलेक्शन के आंकड़ें के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
जानिए 12वें दिन 'जेलर' ने की कितनी कमाई
अब तक 'जेलर' ने फैंस को काफी एंटरटेन किया है, लेकिन दूसरे वीकेंड के बाद अब इसकी कमाई की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है। दूसरे रविवार को डायरेक्टर नेल्सन दिलीप कुमार की इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ की धमाकेदार कमाई की थी।
वहीं दूसरे सोमवार को इस फिल्म के कारोबार में काफी कमी आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजनीकांत की 'जेलर' ने 7 करोड़ का कलेक्शन किया है, जोकि पिछले दिनों के मुताबिक काफी कम रहा है। ऐसे में अब ये कहा जा सकता है कि इस सप्ताह जेलर का कलेक्शन गिरते ही चला जा सकता है।
'जेलर' ने कमाए कुल इतने करोड़
रिलीज के इन 12 दिनों को भीतर रजनीकांत की 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ी है। दूसरे सोमवार के कलेक्शन को जोड़ा जाए तो अब इस मूवी ने कुल 288 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है।
ऐसे में अब ये उम्मीद की जा रही है कि 'जेलर' इस वीक में 300 करोड़ की कमाई कर सकती है। इससे पहले वर्ल्डवाइड ये फिल्म 500 करोड़ का जादुई आंकड़ा पहले ही पार कर चुकी है।
घूमर में बेटे के अभिनय से बेहद खुश है बिग बी
21 Aug, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेगास्टार अमिताभ बच्चन घूमर में अपने बेटे अभिषेक बच्चन के अभिनय को लेकर बेहद खुश हैं। बच्चन ने कहा कि उन्होंने फिल्मों में एक के बाद जटिल किरदार निभाए हैं, जो अलग-अलग होते हुए भी बेहद प्रभावशाली हैं। अपने ब्लॉग पर अमिताभ ने घूमर को एक बेहतरीन फिल्म बताया। उन्होंने लिखा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि घूमर एक बहुत ही बेहतरीन फिल्म है। मैं इसे एक पिता के रूप में और फिल्म इंडस्ट्री के सदस्य के रूप में कह रहा हूं। इतनी कम उम्र से अभिषेक इंडस्ट्री में हैं, आपने बेहद दृढ़ विश्वास, विविधता और आत्मविश्वास के साथ सबसे जटिल किरदार निभाए हैं। हर एक किरदार कठिन और अलग होते हुए भी बेहद प्रभावशाली हैं। अमिताभ की पोस्ट पर बेटे अभिषेक ने जवाब दिया: लव यू पा। बता दें कि घूमर एक प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज अनीना की कहानी है, जो एक दुर्घटना में अपना दाहिना हाथ खो देती है। एक असफल क्रिकेटर उन्हें नई आशा देता है। जो उसकी किस्मत बदलने के लिए उसे प्रशिक्षित करता है।
प्रियंका ने रेस्टोरेंट सोना से बनाई दूरी
21 Aug, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अंतरराष्ट्रीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपडा ने अपने रेस्टोरेंट सोना से दूरी बना ली है। उन्होंने अपनी पार्टनरशिप तोड़ दी है। प्रियंका चोपड़ा ने दो साल पहले मनीष के गोयल के साथ पार्टनरशिप रेस्टोरेंट खोला था। मनीष ने कहा कि रेस्टोरेंट की क्रिएटिविटी के पीछे प्रियंका थी। हम उनकी पार्टनरशिप और सपोर्ट के लिए आभारी हैं। प्रियंका अब हमारी क्रिएटिव पार्टनर नहीं हैं। वह सोना फैमिली का हिस्सा रहेंगी और हम अपने नए चैप्टर के लिए बहुत एक्साइटेड हैं। प्रियंका से जुड़े एक प्रतिनिधि ने कहा- सोना को जीवन में लाना उसके करियर में हमेशा एक गौरवपूर्ण और महत्वपूर्ण पल होगा। सोना से दूर जाने से उसे इन महत्वाकांक्षाओं को और अधिक वैश्विक स्तर पर विस्तारित करने की अनुमति मिलती है, और वह उन संभावनाओं के बारे में उत्साहित है जो इंतजार कर रही हैं। प्रियंका चोपड़ा के बिजनेस की बात करें तो उनका लग्जरी होमवेयर ब्रांड सोना होम है। उनका हेयरकलर ब्रांड और एक प्रोडक्शन कंपनी भी है।
फरदीन ने अपनी एक शर्टलेस तस्वीर की पोस्ट
21 Aug, 2023 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान ने अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए एक शर्टलेस सेल्फी शेयर की है। फोटो के बैकग्राउंड में सनसेट और समुद्र की लहरें दिख रही हैं। एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक शर्टलेस तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपने बीच डे की झलक दिखाई। उन्होंने कैप्शन में लिखा - सूरज, समुद्र सूर्यास्त... एक खूबसूरत दिन का परफेक्ट अंत। उनके परफेक्ट ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीर देखकर दोस्त और सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स के जरिए तारीफ करने लगे। एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने उन्हें एक सॉन्ग डेडीकेट किया: हियर कम्स द सन। उन्होंने आगे कहा, मेरे दोस्त ऐसे ही चमकते रहो। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने फायर इमोजी शेयर किया। उनकी आखिरी फिल्म 2010 में दूल्हा मिल गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह संजय गुप्ता की विस्फोट से फिल्मों में वापसी करने वाले हैं। उम्मीद है कि वह संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करेंगे।
टाइगर श्रॉफ ने पूरी की फिल्म गणपथ: पार्ट 1 की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर कही यह बात...
21 Aug, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टाइगर श्रॉफ अपने एक्शन और फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। बीते दिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपनी फिट बॉडी दिखा रहे हैं। टाइगर ने अपने करियर में अब तक कई एक्शन फिल्में की हैं। वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गणपथ: पार्ट 1 को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि टाइगर ने हाल ही में इस एक्शन फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है। उन्होंने इससे संबंधित सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और इसे अब तक की सबसे चुनौतीपूर्णं फिल्म बताया।
बता दें कि गणपथ: पार्ट 1 दशहरे के समय 20 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म को रिलीज होने में दो महीने बचे हैं। टाइगर ने इस फिल्म से जुड़ा अपडेट सोशल मीडिया पर भी साझा किया है। इस फिल्म के समापन की घोषणा करते हुए टाइगर ने अपना लुक भी शेयर किया है।
सोशल मीडिया पर अभिनेता ने लिखा, 'मेरी अब तक की सबसे बड़ी और सबसे चुनौतीपूर्ण फिल्म की शूटिंग का आखिरी दिन!...2 महीने बाकी हैं। इसके अलावा उन्होंने हैशटैग गणपथ और इस फिल्म के मेकर्स को भी टैग किया। अभिनेता अपनी शर्टलेस तस्वीरों में बेहद आकर्षक लग रहे थे। उन्होंने अपने लुक को गले में चेन और सनग्लसेज से पूरा किया।
जैसे ही उन्होंने पोस्ट शेयर किया, बॉलीवुड हस्तियों ने कमेंट सेक्शन में टाइगर पर प्यार बरसाया। अभिनेता और निर्माता जैकी भगनानी ने लिखा, 'बड़ा दिन।' वहीं टाइगर की बहन कृष्णा जैकी श्रॉफ ने लिखा, 'भाई, तुम असली नहीं हो...।' बता दें कि 'गणपत' के निर्देशक विकास बहल हैं। वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म का प्रीमियर 20 अक्टूबर 2023 को होने वाला है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू करेंगे, जिसका नाम 'रेम्बो' है। इसके बाद वह अक्षय कुमार के साथ 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगे।
एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा मामले में अरमान कोहली को मिली बड़ी राहत, आपसी समझौते से बंद हुआ केस
21 Aug, 2023 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्टर अरमान कोहली को शारीरिक उत्पीड़न मामले में बड़ी राहत मिली है। अभिनेता की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस नीरू रंधावा ने उन पर पांच साल पहले शारीरिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था, जो अब बंद हो गया है। अरमान के वकील तारक सैय्यद और नीरू रंधावा के वकील कुशल मोर ने दोनों के बीच समझौता दिखाने के लिए कोर्ट में कागजात पेश किए थे।
बता दें कि मामला 3 जून, 2018 का है। एक्ट्रेस नीरू रंधावा ने अभिनेता पर बेरहमी से मारने-पीटने और सीढ़ियों से धकेलने का आरोप लगाया था। उन्होंने यह भी कहा था कि अरमान ने उनका सिर फर्श पर भी पटक दिया था, जिसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई थीं और 15 टांके लगवाने पड़े थे। नीरू ने एक्टर के खिलाफ सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया था।
हालांकि, बाद में दोनों के बीच एक समझौता हुआ, जिसमें एक्टर ने नीरू को सेटेलमेंट के तौर पर 50 लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट दिया था, जो बाउंस हो गया था। इसके बाद साल 2018 में एक्ट्रेस ने एक बार फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अरमान के खिलाफ मामला फिर से उठाया।
30 लाख रुपये में हुआ समझौता
इस मामले को लेकर अरमान के वकील सैय्यद ने अदालत में बताया कि एक्टर इस समय मुश्किल परिस्थितियों से गुजर रहे हैं। उन्हें अपने परिवार के गहने गिरवी रखने पड़े। इसके बाद भी वह 30 लाख रुपये ही इकठ्ठे कर पाए। ऐसे नीरू को 50 लाख की बजाय 30 लाख रुपये लेने पर सहमति जतानी पड़ी और इस मामले को बंद करना पड़ा। जस्टिस एनडब्ल्यू सांब्रे और आरएन लड्ढा की पीठ ने समझौते के बाद केस बंद कर दिया।
इंटरनेट पर छाया Salman Khan का न्यू बाल्ड लुक, फैंस बोले- 'तेरे नाम 2 की हो रही तैयारी'
21 Aug, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भले ही ‘बिग बॉस ओटीटी’ खत्म हो गया हो, लेकिन सलमान खान इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। ऐसे में हाल ही में, सलमान का एक नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने उनके अगले प्रजोक्ट को लेकर कयासों का बाजार गर्म कर दिया है।
सलमान खान के नए बाल्ड लुक लुक ने उनके प्रशंसकों को यह अनुमान लगाने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह 'तेरे नाम 2' के लिए है। अभिनेता अपने डैशिंग स्टाइल से अपने फैंस का मन मोह लेते हैं। अब अभिनेता का यह लुक तेजी से वायरल हो रहा है। इस लुक को देखते हुए फैंस ने अभिनेता की तारीफ कर दी और उनसे आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर कई सवाल भी पूछ डाले हैं।
भाईजान की इस तस्वीर के वायरल होते ही यूजर्स ने कमेंट सेक्शन को सवालों से भर दिया है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई का हर लुक मस्त है।' दूसरे यूजर ने लिखा, , 'तेरे नाम 2 जल्द आ रहा है।' एक और यूजर ने लिखा, ‘अगर यह तेरे नाम फिल्म के लिए किया गया है तो मैं भाई की फिल्म को जरूर देखूंगा। सीक्वल के दौर में यह फिल्म भी जरूर कोई न कोई चमत्कार करेंगी।’
अपनी इस हेयरस्टाइल को लेकर सलमान ने फिलहाल अपने नए लुक को लेकर चुप्पी साधी है। अभिनेता के एक करीबी दोस्त ने बताया, ‘यह सिर्फ एक लुक है और कुछ समय के लिए कोई शूट नहीं होने के अलावा कोई विशेष कारण नहीं है।' हालांकि, करीबी दोस्त का यह बयान फैंस को संतुष्ट नहीं कर पाया है और फैंस अभिनेता को तेरे नाम के सीक्वल में देखना चाहते हैं।
महेश बाबू ने उठाया फिल्म 'गुंटूर कारम’ की रिलीज डेट से पर्दा, इस दिन होगी रिलीज
21 Aug, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के दिग्गज अभिनेता महेश बाबू फैंस के बीच काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं। इन दिनों अभिनेता अपनी आगामी फिल्म ‘गुंटूर कारम’ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं। श्रीनिवास के साथ महेश बाबू की ‘फिल्म गुंटूर कारम’ विभिन्न अफवाहों के साथ फैंस के बीच चर्चा में चल रही है। जब से फिल्म की घोषणा हुई है तब से यह विवादों में घिरी नजर आ रही है। हालांकि, अब अभिनेता ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है।
पिछले दिनों पीएस विनोद ने फिल्म से जुड़े मतभेदों के कारण महेश बाबू की यह फिल्म छोड़ दी थी। वहीं, पूजा हेगड़े ने भी फिल्म के शेड्यूल में देरी होने की वजह से अभिनेत्री ने भी फिल्म से किनारा कर लिया था। इसके बाद ही फिल्म को लेकर कोई नया अपडेट देखने और सुनने को नहीं मिल रहा था। अब हाल ही में, अभिनेता एक इंटरव्यू का हिस्सा बनें और फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठाया है।
जिसमें उनसे पूछा गया कि आखिर गुंटूर कारम’ फिल्म में देरी क्यों हो रही है। अभिनेता ने हर तरह की अटकलों को खारिज करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की पुष्टि की है। अभिनेता ने बताया कि फिल्म 2024 के संक्रांति उत्सव के दौरान अपनी योजना के अनुसार रिलीज होने वाली है।
आपको बता दें कि महेश बाबू काफी समय के बाद निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास संग इस फिल्म में साथ काम कर रहे हैं। इससे पहले अभिनेता और निर्देशक की जोड़ी ने ‘अथाडू’ और ‘खलेजा’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। खबरों की मानें तो फिल्म ‘गुंटूर कारम’ में श्रीलीला मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने 10वें दिन की ताबड़तोड़ कमाई....
20 Aug, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों सिनेमाघरों में खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है। एक तरफ सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है, वहीं साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का जादू भी कम नहीं देखने को मिल रहा है।
रजनीकांत स्टारर जेलर का क्रेज 10 दिन बाद भी खत्म होता नहीं दिख रहा है। मूवी दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। महज 10 दिनों में फिल्म 300 करोड़ के करीब पहुंच गई है। रजनीकांत की जेलर ने 10 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड बना दिया था। रिलीज के 10 दिन बाद भी रजनीकांत तहलका मचा रही है। 10वें दिन का कलेक्शन जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
जेलर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, दूसरे शनिवार को रजनीकांत की जेलर ने 18 करोड़ का कारोबार किया है, वो भी सिर्फ भारत में। मंगलवार के बाद जेलर ने सबसे ज्यादा कलेक्शन शनिवार को किया। हालांकि, सही आंकड़ा इससे ज्यादा या कम भी हो सकता है।
48.35 करोड़ से ओपनिंग करने वाली रजनीकांत की जेलर ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 263.9 करोड़ का बिजनेस किया है। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने महज 10.05 करोड़ रुपये कमाए थे, लेकिन शनिवार को कमाई में बड़ा उछाल देखने को मिला।
जेलर ने दुनियाभर में तोड़े रिकॉर्ड
सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नहीं, जेलर का दुनियाभर में भी अलग क्रेज है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन काफी शानदार है। दुनियाभर में जेलर ने 500 करोड़ के पार कमाई की है। तमिल सिनेमा की ये तीसरी फिल्म है, जिसने 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।
खास बात ये है कि 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' की आंधी के बीच भी रजनीकांत ने ताबड़तोड़ कमाई कर ये साबित कर दिया है कि आज भी वह दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं।
जेलर की स्टार कास्ट
'जेलर' में रजनीकांत के अलावा कई दिग्गज सितारों ने भी अहम भूमिका निभाई है। हिंदी सिनेमा के जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ ने स्पेशल अपीयरेंस से दर्शकों का ध्यान खींचा तो वहीं तमन्ना भाटिया, शिव राजकुमार और मोहनलाल जैसे सितारों ने अपने शानदार अभिनय से इस फिल्म में जान डाल दी।
सुष्मिता सेन के साथ काम करना मेकर्स को लगता था मुश्किल, साझा किया अनुभव....
20 Aug, 2023 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'ताली' को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज में एक्ट्रेस ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत के किरदार से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इसी कड़ी में डीवा ने खुलासा किया कि समय पर सेट छोड़ने की इच्छा के कारण उन्हें 'मुश्किल' करार दिया गया था। इंडस्ट्री में शामिल होने के अपने दिनों को याद करते हुए, सुष्मिता ने सिद्धार्थ कन्नन से कहा कि यदि आपके पास प्रमुख ए-लिस्टर अभिनेताओं में से एक के साथ फिल्म है, तो आप शिफ्ट समय और दिनों की संख्या के बारे में बात नहीं कर सकते हैं।
सुष्मिता सेन ने कहा कि जब शूटिंग के समय की बात आती है तो वह एक अनुशासित कार्यक्रम का पालन करती हैं, और आज भी काम के निश्चित घंटों का पालन करती हैं। जब उन्होंने मेकअप और बालों के साथ 8 और 10 घंटे मांगने शुरू किए और कहा कि वह समय पर आएंगी और समय पर जाएंगी, तो हर कोई कहने लगा, 'एटीट्यूड दे रही है, समझती क्या है अपने आप को।'
सुष्मिता सेन ने साझा किया कि फिर एक फिल्म निर्माता ने उन्हें उन शर्तों के साथ काम पर रखा और महसूस किया कि उनकी वजह से प्रोडक्शन में पैसे की बचत हो रही थी क्योंकि सब कुछ समय पर हो रहा था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जब वह 2002 की फिल्म आंखें में अमिताभ बच्चन, परेश रावल और अक्षय कुमार के साथ काम कर रही थीं, तो वह अपनी शिफ्ट टाइमिंग के अनुसार सेट छोड़ देती थीं।
सुष्मिता सेन ने अपनी बात में जोड़ा, 'मैं हाथ जोड़कर कहूंगी, सर, मेरा दिन पूरा हो गया। किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि अनुशासन का पालन करने के लिए।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि अगर आप खुद को अभिव्यक्त करने की मेरी आजादी छीन लेंगे, तो मेरे पास वास्तव में क्या आजादी है?' तो क्या मैं अपने मन की बात कहने से डरने वाली हूं या क्या मैं इसे बेहतर तरीके से कहना सीखूंगी, इसे अच्छे से कहें? जो मैंने सीखा क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे पास पहले वह व्यवहार नहीं था। इतना कहने के बाद, सोशल मीडिया और आज की दुनिया... हर किसी के पास एक आवाज है और दुनिया कहीं अधिक स्वीकार कर रही है।'
सुष्मिता सेन के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही वेब सीरीज 'आर्या' की तीसरी किस्त 'आर्या 3' में नजर आएंगी। इसमें एक्ट्रेस के अलावा सिकंदर खेर और चंद्रचूड़ सिंह भी लीड रोल में हैं। हालांकि, अब तक वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट का खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल सुष्मिता, ताली में अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी....
20 Aug, 2023 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनन्या पांडे जल्द ही आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह छोटे शहर की लड़की के रोल में नजर आएंगी। यह 2019 में आई आयुष्मान की ही हिट फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है। अनन्या पांडे ने अब तक बड़े शहरों की महिलाओं वाले रोल ही अदा किए हैं। अब राज शांडिल्य द्वारा निर्देशित 'ड्रीम गर्ल 2' में वह पहली बार अलग तरह का किरदार अदा करेंगी। इसे लेकर हाल ही में अनन्या ने चुप्पी तोड़ी है।
गौतलब है कि अनन्या ने वर्ष 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से डेब्यू किया था। अब वह शानदार कंटेंट वाली फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर बेहद खुश हैं। हाल ही में उन्होंने पिछले चार वर्षों में खुद में आए बदलावों पर बात की। इसके अलावा उन्होंने सोशल मीडिया पर होने वाली अपनी ट्रोलिंग पर भी दिल की बात साझा की है। बता दें कि अनन्या को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। हाल ही में हुई एक मीडिया बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वह इस चीज से बतौर एक्टर और एक इंसान के रूप में प्रभावित होती हैं? इस पर अनन्या ने कहा, 'बतौर एक्टर तो बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन एक इंसान के रूप में प्रभावित जरूर होती हूं। लोग भूल जाते हैं कि एक्टर्स भी इंसान हैं।'
फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में आयुष्मान के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर अनन्या ने कहा, 'आयुष्मान काफी टिप-टॉप रहे। जब तक वह तैयार होकर सेट पर आते थे, तब तक ऐसा लगता था कि फिल्म में कोई गेस्ट अपीयरेंस है, क्योंकि वह पहचान में नहीं आते थे'। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें आयुष्मान ने तमाम टिप्स दिए। अनन्या ने कहा, 'हम टेक से पहले अपनी लाइनों को कई बार पढ़ते थे, ताकि लाइनें और बोली सब सही रहें'।
बता दें कि अनन्या ने फिल्मों में ज्यादातर शहरी लड़की के रोल अदा किए हैं। 'ड्रीम गर्ल 2' के जरिए वह अपनी यह छवि तोड़ने की कोशिश में हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'किस्मत से हमारी फिल्म की शूटिंग मथुरा में शुरू हुई और यहां मैंने काफी वक्त बिताया। जिस वक्त शूटिंग नहीं हो रही होती थी, मैं बाहर जाती थी, लोकल फूड एंजॉय करती थी...लोगों को देखती थी। इसके बाद अपने लुक को वैसा ही बनाने की कोशिश करती थी।'
अनन्या ने कहा कि फिल्म की स्टारकास्ट शानदार है, जिसमें परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज और असरानी जैसै सितारे हैं। सभी की भूमिकाएं शानदार हैं। मैं सिनेमा की दुनिया में हर दिन खुद को बेहतर बनाने की कोशिश में हूं। इस फिल्म के जरिए मुझे अलग तरह के दर्शक मिलेंगे। बता दें कि 'ड्रीम गर्ल 2' 25 अगस्त को रिलीज होगी।