मनोरंजन (ऑर्काइव)
इंडस्ट्री के बर्ताव पर छलका अमीषा का दर्द
4 Sep, 2023 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमीषा पटेल इन दिनों फिल्म 'गदर 2' की वजह से चर्चा में हैं। इस फिल्म में सनी देओल के साथ एक्ट्रेस की जोड़ी खूब जमी है। इससे पहले वर्ष 2018 में आई फिल्म 'भैयाजी सुपरहिट' में भी अमीषा, सनी देओल संग नजर आई थीं। मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकी। फिलहाल 'गदर 2' की वजह से मिल रही तारीफों के बीच अमीषा पटेल ने उस वक्त को याद किया है, जब फिल्में नहीं चलने की वजह से उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान अमीषा पटेल ने कहा कि जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं तो उन्हें जमकर टारगेट किया गया। किसी ने उनका सपोर्ट नहीं किया। एक्ट्रेस का कहना है कि उनके साथ ऐसा बर्ताव इसलिए हुआ, क्योंकि वह किसी फिल्मी परिवार से नहीं आती हैं। अमीषा ने आगे कहा कि जो लोग इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं, उन्हें हमेशा सपोर्ट मिलता है।
अमीषा पटेल ने कहा, 'अगर मैं फिल्मी बैकग्राउंड से होती और मेरा कोई गॉडफादर होता तो मेरी फिल्में अगर नहीं भी चलतीं, तो भी मुझे सम्मान दिया जाता और मुझे बड़ी-बड़ी फिल्में मिलतीं। लेकिन, जो हुआ ठीक है...शायद मैं ब्लॉकबस्टर हिट के लिए बनी हूं।'
अमीषा पटेल ने अन्य सितारों से असुरक्षित महसूस करने को लेकर कहा कि वह उनके बारे में कहानियां सुनती थीं, लेकिन कोई भी आपके सामने आकर यह बताने वाला नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा, 'कामकाज वाले माहौल में आपको सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर फोकस करना चाहिए, आसपास की नेगेटिविटी से प्रभावित होने की जरूरत नहीं।'
अमीषा ने यह भी जिक्र किया कि बॉक्स ऑफिस पर एक फिल्म के नहीं चलने पर जब मेकर्स को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा था तो उन्होंने अपनी फिल्म छोड़ दी थी। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने ऐसी स्थितियों में फीस नहीं ली, क्योंकि मुझे लगता है कि दूसरे व्यक्ति की स्थिति को समझना बहुत जरूरी है। इसके लिए मुझे किसी ने मजबूर नहीं किया, मैंने अपने निर्माताओं के सम्मान में ऐसा किया'। बात 'गदर 2' की करें तो इस फिल्म का कारोबार 500 करोड़ पार हो चला है।
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने विदेश में मचाई धूम
4 Sep, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने ना सिर्फ इंडिया में, बल्कि विदेशों में भी धमाल मचा दिया है। इस फिल्म ने 3 सितंबर को नार्थ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही यह फिल्म इस शानदार क्लब में शामिल होने वाली 7वीं भारतीय फिल्म और 5वीं बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने छठे रविवार यानी 38वें दिन 130K अमेरिकी डॉलर की कमाई की है। ऐसे में अब 'रॉकी और रानी' फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो यह 10.08 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गई है। कुल मिलाकर देखा जाए तो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने अभी तक विदेशों में लगभग 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 165 करोड़ रुपये की कमाई की है।
RARKPK की शुरुआत जुलाई के लास्ट में 1.73 मिलियन अमेरिकी डॉलर के साथ हुई। ऐसी शुरुआत देख कर किसी को भी अच्छे ट्रेंडिंग के साथ लगभग 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लास्ट उम्मीद होगी, लेकिन यह फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन करती रही और ऐसे में ये अनुमान बढ़ते रहे। अब इसके आंकड़े 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गए हैं।
इस फिल्म की पूरे अगस्त में रिलीज हुई कई फिल्मों जैसे 'गदर 2' और 'ओएमजी 2' से टक्कर हुई। हालांकि, अब इसे पिछले हफ्ते रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल 2' से भी मुकाबला करना होगा। इसके साथ ही अगले हफ्ते शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज होने वाली है, ऐसे में इस फिल्म की स्पीड धीमी हो सकती है।
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पहले नार्थ अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा कमाई वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट इस तरह है।
अब 2023 में रणवीर और आलिया की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 38 दिन में 10.08 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाए।
सामंथा- विजय देवरकोंडा की फिल्म 'कुशी' की हुई इतनी कमाई
4 Sep, 2023 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की जोड़ी चार साल के बाद फिल्मी पर्दे पर फैंस को देखने को मिली। दोनों तेलुगु भाषा में बनी फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कुशी' में साथ नजर आए। इस फिल्म ने 1 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी थी।
विजय-सामंथा की इस लव स्टोरी को दर्शकों और समीक्षकों का तो पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रफ्तार पहले ही वीकेंड पर धीमी हो गई। सभी भाषाओं में 'कुशी' ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है,
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर 'कुशी' में तेलुगु भाषा में 14 करोड़ और तमिल में 55 लाख से शुक्रवार को ओपनिंग की थी। हालांकि, साउथ में फिल्म का कलेक्शन शनिवार और रविवार को बढ़ने की बजाय कम हो गया।
तेलुगु भाषा में कुशी ने दूसरे दिन यानी कि शनिवार को टोटल 9.25 करोड़ की कमाई की, जबकि रविवार को विजय देवरकोंडा की फिल्म महज 8.97 करोड़ की कमाई ही कर पाई।
फिल्म का तेलुगु में वीकेंड तक टोटल कलेक्शन 32.92 करोड़ तक पहुंचा है। जबकि, तमिल भाषा में फिल्म ने शनिवार को 65 लाख और रविवार को टोटल 66 लाख का बिजनेस किया है। तमिल में 'कुशी' की टोटल कमाई 1.86 करोड़ तक पहुंची है।
फिल्म ने इंडिया में टोटल सभी भाषाओं को मिलाकर वीकेंड पर लगभग 34.78 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जबकि वर्ल्डवाइड ये फिल्म रविवार तक महज 41.45 करोड़ की कमाई ही कर पाई है। ओवरसीज इस फिल्म ने टोटल 12 करोड़ रुपए कमाए है।
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर उनके स्टारडम के मुकाबले काफी धीमी है। नवीन येरनेनी और वाय रवि शंकर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में इन दोनों सितारों के अलावा सचिन खेडेकर, मुरली शर्मा सहित कई सितारों ने अहम भूमिका निभाई।
फिल्म 'ओएमजी 2' 150 करोड़ के करीब पहुंची
4 Sep, 2023 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओएमजी 2 की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता हो चुकी है। फिर भी फिल्म पीछे हटने को तैयार नहीं है। रिलीज के लगभग तीसरे हफ्ते से ही फिल्म संघर्ष कर रही है, लेकिन अपनी जिद पर अड़ी हुई है।
ओएमजी 2 बीते महीने गदर 2 के साथ रिलीज हुई थी। दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला था, लेकिन मसाला फिल्म होने की वजह से गदर 2 तेजी आगे बढ़ती चली गई। वहीं, ओएमजी 2 को कमाई करने के लिए मशक्कत करनी पड़ी। अक्षय कुमार की फिल्म अब ठीक- ठाक कमाई कर चुकी है, लेकिन अब 150 करोड़ क्लब में शामिल होने की जिद पर अड़ी हुई है।
ओएमजी 2 के परफॉर्मेंस की बात करें तो फिल्म ने 10.26 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की थी। वहीं, अब पहले के अंत यानी महज तीन दिनों में फिल्म ने 43 करोड़ से ज्यादा कमा लिए थे। पहले हफ्ते में ओएमजी 2 ने लगभग 85 लाख का नेट कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे हफ्ते में बिजनेस 126 करोड़ के करीब रहा। अब फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन की बात करें को बॉक्स ऑफिस पर ओएमजी 2 ने 24 दिन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही बिजनेस भी गिर गया है।
हालांकि, फिल्म ने अब तक एक करोड़ से कम का कलेक्शन नहीं किया है। शुक्रवार यानी 1 सितंबर को 1.1 करोड़ और शनिवार को 1.60 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं, शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ओएमजी 2 ने रविवार को 2.20 करोड़ का नेट बिजनेस किया है। इसके साथ ही फिल्म ने रिलीज के 24 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 146.72 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है। अब फिल्म 150 करोड़ क्लब से सिर्फ 4 करोड़ रुपये दूर है।
फोटोग्राफरों के सवाल पर भडके विजय वर्मा
4 Sep, 2023 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुम्बई । एक्टर विजय वर्मा ने हाल ही में मालदीव्स से छुट्टियां मनाकर वापस लौटे हैं। एक्टर वर्मा मुंबई एयरपोर्ट के अराइवल सेक्शन से अपनी कार की ओर मुस्कुराते हुए बढ़े इस दौरान फोटोग्राफरों में से एक ने उनसे पूछा, मालदीव से समंदर के मजे लेकर आए हो? सवाल सुनते ही विजय को गुस्सा आ गया और उन्होंने जवाब में कहा- आप ऐसे सवाल नहीं कर सकते। इससे पहले तमन्ना को भी एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया था। एयरपोर्ट से एक्टर्स की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। 26 अगस्त को, तमन्ना और विजय को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जब वे एक साथ छुट्टियां मनाने के लिए निकले थे। हालांकि, यह जोड़ी अलग-अलग पहुंची। तमन्ना ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान विजय के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की और उन्हें अपना हैप्पी प्लेस बताया। दूसरी तरफ, विजय ने बाद में यह भी कहा कि हालांकि वह जनता से कुछ भी छिपाना नहीं चाहते हैं, लेकिन वह चाहते हैं कि दर्शक उनके काम के बारे में नोटिस करें और चर्चा करें, न कि उनके निजी जीवन के बारे में।
केंडल ने हॉर्स के साथ जबरदस्त फोटोशूट करवाया
3 Sep, 2023 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में हॉलीवुड एक्ट्रेस केंडल जेनर ने हॉर्स (घोड़े) के साथ एक जबरदस्त फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि 27 वर्षीय केंडल जेनर रेड ड्रेस पहन घोड़े के ऊपर बैठी हुई है और घोड़ा अपने हाथ उठाकर पोज दे रहा है। इस दौरान एक्ट्रेस का बेहद किलर अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी तस्वीर में केंडल ब्लैक ड्रेस में हॉर्स को क्रॉस करती दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनका हॉट अंदाज देखने को मिल रहा है। अगली तस्वीर में केंडल हॉर्स के ऊपर लेटी हुई है और अन्य एक तस्वीर में वह घोड़ों के बीच दिलकश पोज देती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और यूजर्स कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बता दें कि हॉलीवुड एक्ट्रेस केंडल जेनर इंडस्ट्री की एक हॉट दिवा हैं, जो अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं।
इमरान ने अपनी फिल्मों को लेकर साझा किए दिलचस्प किस्से
3 Sep, 2023 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । पुरानी यादों को याद करते हुए बालीवुड अभिनेता इमरान खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन और डेल्ही बेली को लेकर दिलचस्प किस्से साझा किए। इमरान ने इंस्टाग्राम पर मेरे ब्रदर की दुल्हन और डेल्ही बेली की कुछ रेट्रो तस्वीरें साझा की। उन्होंने लिखा, “एक समय की बात है, इंस्टाग्राम नहीं था, इसलिए लोग अपनी तस्वीरों में रेट्रो प्रभाव जोड़ने के लिए हिपस्टैमैटिक ऐप का इस्तेमाल करते थे। यहां एमबीकेडी के सेट से कुछ रेट्रो तस्वीरें हैं, मुझे याद है कि मैंने दो धारी तलवार गाने के लिए कुछ डबल शिफ्ट में काम किया था। उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने लगातार चार रातों तक दो धारी तलवार गाने की शूटिंग की और दिन के दौरान वह डेल्ही बेली के ट्रैक की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंझने कहा, “इसे लगातार 4 रात की पालियों में शूट किया गया था, जबकि मैं एक ही समय में दिल्ली बेली से नक्कड़डवाले डिस्को और स्विटी के संगीत वीडियो की शूटिंग दिन में कर रहा था। मैं दो सेटों के बीच चलते हुए अपनी कार में सोता था।
बेटी सुहाना की फिल्म में नजर आएंगे किंग खान
3 Sep, 2023 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जोया अख्तर की आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म 'द आर्चीज' में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत के लिए तैयार हैं। जहां एक तरफ शाहरुख की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को रिलीज होने जा रही है, दूसरी ओर सुहाना की डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' 7 दिसंबर को रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों के फैंस काफी उत्साहित हैं। इसी बीच अब इनके चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ गई है।
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब अगले प्रोजेक्ट में पिता और बेटी यानी शाहरुख और सुहाना पर्दे पर साथ दिख सकते हैं। खबरों की मानें तो 'कहानी 2' और 'बदला' जैसी सफल फिल्मों के लिए जाने जाने वाले सुजॉय घोष अब ये बड़ा काम करने जा रहे हैं। वह सुहाना और शाहरुख स्टारर अपनी नई फिल्म का निर्देशन करने के लिए तैयार हैं। यह भी बताया जा रहा है कि यह एक स्पाई फिल्म होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में शाहरुख का रोल छोटा नहीं, बल्कि यह एक एक्सेटेंडेड कैमियो होगा। कुछ वैसा ही, जैसा किंग खान ने फिल्म 'डियर जिंदगी' में प्ले किया था। वहीं सुहाना के रोल को लेकर कहा जा रहा है कि वह फिल्म में एक जासूस की भूमिका में दिख सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है।
फिलहाल तो शाहरुख के चाहने वाले उनकी 'जवान' देखने के लिए बेताब है, जो इसी गुरुवार, 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है। फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में पहले ही तूफान उड़ा रही है। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नयनतारा को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जा सकता है। उनके अलावा फिल्म में सुनील ग्रोवर, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकार भी दिखेंगे।
मशहूर तमिल कॉमेडियन आरएस शिवाजी का 66 वर्ष की आयु में हुआ निधन
3 Sep, 2023 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुभवी तमिल अभिनेता और हास्य कलाकार आरएस शिवाजी का शुक्रवार को चेन्नई में 66 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें आखिरी बार योगी बाबू-स्टारर 'लकीमैन' में देखा गया था, जो 1 सितंबर को रिलीज हुई थी। उन्हें 2020 सूर्या-स्टारर फिल्म 'सोरारई पोटरू' में उनके काम के लिए जाना जाता है। उन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन काम किया था।
1956 में चेन्नई में जन्मे, आरएस शिवाजी ने मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम किया। उन्होंने कमल हासन और उनके प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के साथ लगातार काम किया। उनकी मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कार्डिएक अरेस्ट को मौत की वजह बताया जा रहा है।
शिवाजी का करियर कौशल कई तमिल फिल्मों के लिए सहायक निर्देशन, ध्वनि डिजाइन और लाइन प्रोडक्शन भी किया। 1980 के दशक में उन्होंने अपना फिल्मी सफर शुरू किया था। शिवाजी का फिल्मी करियर चार दशकों से अधिक का है। उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दीं, जिनमें उनके काम का खूब सराहना मिली। इन फिल्मों में 'अपूर्वा सगोधरार्गल,' 'कोलमावु कोकिला,' और 'धरला प्रभु' शामिल हैं।
आरएस शिवाजी के अचानक निधन से हर कोई दुखी है। लोगों को इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि वे इस दुनिया में नहीं हैं। फिल्म इंडस्ट्री में शौक की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
फिल्म 'गदर 2' की पार्टी में आमिर और सनी देओल के बीच दिखा जबरदस्त बॉन्ड
3 Sep, 2023 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'गदर 2' की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल ने मुंबई में एक शानदार पार्टी होस्ट की। इस ग्रैंड बैश में बी-टाउन से जुड़े कई नामी सितारे शामिल हुए। इनमें से एक आमिर खान भी हैं।
यूं तो आमिर खान पार्टी वगैरह से दूर रहते हैं, लेकिन सनी देओल के बैश में आमिर खान ने शिरकत की। उनकी मौजूदगी ने पार्टी में चार-चांद लगा दिए। सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली बात आमिर और सनी की बॉन्डिंग थी, जिसने पूरे सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी।
2 सितंबर को आयोजित 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी में आमिर खान, सनी देओल को ढेर सारी शुभकामनाएं देने पहुंचे। पार्टी के बाद सनी, आमिर को छोड़ने के लिए बाहर आए और साथ में ढेर सारी फोटोज खिंचवाईं। सनी और आमिर साथ में बहुत खुश दिख रहे थे।
पैपराजी को पोज देने के बाद सनी देओल और आमिर खान ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट', सनी देओल का हाथ पकड़कर उन्हें शुभकामनाएं देते दिखे। सनी और आमिर की बॉन्डिंग से साफ पता चलता है कि वह कितने अच्छे दोस्त हैं। वीडियो देख लोग जमकर अपने फेवरेट स्टार्स पर प्यार लुटा रहे हैं।
सनी देओल और आमिर खान हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। कई बार दोनों की फिल्मों का क्लैश हुआ, लेकिन मजाल है कि उनकी दोस्ती पर कोई असर पड़ा हो। 22 साल पहले आमिर की 'लगान' और सनी की 'गदर एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था।
ऐसा एक बार नहीं, बल्कि तीन दफा हुआ। 'लगान' और गदर एक प्रेम कथा के अलावा सनी और आमिर की फिल्मों 'घातक' वर्सेज 'राजा हिंदुस्तानी' और 'घायल' वर्सेज 'दिल' के बीच क्लैश हुआ था। दिलचस्प बात ये है कि टक्कर के बावजूद दोनों स्टार्स की फिल्मों ने जबरदस्त बिजनेस किया था।
दूसरे दिन फिल्म 'कुशी' की कमाई में आई गिरावट
3 Sep, 2023 01:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा स्टारर 'कुशी' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बहुत शानदार रहा था। लग रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाएगी, लेकिन दूसरे दिन के कलेक्शन ने टेंशन बढ़ा दी है।
1 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म 'कुशी' को लेकर जबरदस्त क्रेज था। ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई ने भी मेकर्स को खुश कर दिया। दर्शक और क्रिटिक्स की तरफ से भी फिल्म को हरी झंडी मिली, मगर दूसरे दिन की कमाई पहले दिन से आधी रही, जो शायद मेकर्स की चिंता बढ़ा दे।
सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा की फिल्म 'कुशी' ने पहले दिन जिस तरह कमाई की, लग रहा था कि वीकेंड पर मूवी धमाल मचा देगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो मूवी ने शनिवार को पहले दिन से आधी कमाई की, जबकि कमाई की सबसे ज्यादा उम्मीद वीकेंड से ही की जाती है।
जब शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 'कुशी' ने 16 करोड़ का बिजनेस किया तो उम्मीद थी कि शनिवार को फिल्म 20 करोड़ तो छू ही लेगी। मगर हुआ इसका उल्टा। फिल्म की कमाई में तो भारी गिरावट दर्ज की गई।
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, 'कुशी' ने दूसरे दिन यानी शनिवार को सिर्फ 9 करोड़ का कारोबार किया है। हालांकि, सही नंबर्स इससे कम या ज्यादा भी हो सकते हैं। कुल मिलाकर फिल्म ने 25 करोड़ का कलेक्शन पूरा कर लिया है।
एक तरफ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'कुशी' की कमाई में गिरावट आई, दूसरी ओर फिल्म वर्ल्डवाइड अच्छा कलेक्शन कर रही है। हाल ही में, विजय देवरकोंडा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया है कि उनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 30 करोड़ कमा डाले हैं। सिर्फ यूएस में फिल्म ने करीब 8.24 करोड़ का कारोबार किया है।
बता दें कि विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की 'कुशी' एक फैमिली ड्रामा है। फिल्म में दोनों की यूनिक लव स्टोरी दिखाई गई है। शिव निर्वाण ने 'कुशी' का निर्देशन किया है।
स्त्री फिल्मे का किरदार मेरी कल्पना से भी परे: बनर्जी
3 Sep, 2023 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्टर अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उनका स्त्री फिल्मे का किरदार उनकी कल्पना से भी परे है। फिल्म स्त्री के 5 साल पूरे होने के बारे में बात करते हुए अभिषेक ने कहा कि जना को जीवंत हुए पांच साल बीत चुके हैं। इस किरदार ने जो यात्रा की है, वह मेरी कल्पना से भी परे है। स्त्री से शुरुआत करने और इस किरदार के ब्रह्मांड का विस्तार करने के बाद जना की यात्रा उल्लेखनीय रही है।उन्होंने आगे कहा कि जबकि मैंने अपनी फिल्मी यात्रा गहरे किरदारों के साथ शुरू की, जना के किरदार ने मुझे अपने हास्य पहलुओं को अपनाने का मौका दिया। मैंने जना का किरदार निभाने हुए आनंद लिया है। मैं इसके साथ अच्छी तरह से जुड़ा हूं। जना का किरदार निभाने के लिए दर्शकों ने मुझ पर जो प्यार बरसाया है, उससे मैं बहुत खुश हूं और उतना ही उत्साहित हूं कि जना जल्द ही स्त्री 2 के साथ वापस आने वाला है।
कोर्ट से राहुल राज सिंह को झटका
3 Sep, 2023 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । प्रत्युषा बनर्जी ने सुसाइड मामले में राहुल राज सिंह एक बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने राहुल राज सिंह को राहत देने से इनकार कर दिया है। मुंबई की एक अदालत ने प्रत्युषा बनर्जी के कथित आरोपी राहुल राज सिंह की आरोप मुक्ति अर्जी को खारिज कर दिया। राहुल राज की अर्जी खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि दिवंगत एक्ट्रेस प्रत्युषा बनर्जी के बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह द्वारा किए गए उत्पीड़न ने उन्हें आत्महत्या के बारे में सोचने पर मजबूर किया था। प्रथम दृष्टया से स्पष्ट है कि राहुल राज सिंह द्वारा शारीरिक, भावनात्मक, वित्तीय उत्पीड़न और शोषण के चलते एक्ट्रेस डिप्रेशन में आ गई थीं। राहुल राज सिंह ने प्रत्युषा बनर्जी की समस्यों को कम करने में कोई मदद नहीं की। ऐसे में राहुल साफ तौर से प्रत्युषा बनर्जी को आत्महत्या के लिए उकसाने के दायरे में आता है।
इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म 'जेलर'
2 Sep, 2023 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रजनीकांत की हालिया रिलीज फिल्म 'जेलर' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। नेल्सन दिलीप कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने देश में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। रजनीकांत की पिछली दो फिल्मों का प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन 'जेलर' सबकी भरपाई करती नजर आ रही है। इसी कड़ी में इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' 7सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। शनिवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म ने एक्स यानी ट्विटर पर जेलर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “जेलर शहर में है, यह सतर्क मोड को सक्रिय करने का समय है!# जेलरऑनप्राइम, 7 सितम्बर।”
सन पिक्चर्स के बैनर तले कलानिधि मारन द्वारा निर्मित और नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी 'जेलर' में रजनीकांत के साथ राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन, तमन्ना भाटिया और मास्टर ऋत्विक जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, फिल्म में मोहनलाल, शिव राजकुमार और जैकी श्रॉफ कैमियो रोल में हैं।
हाल ही में सन पिक्चर्स ने 'जेलर' की अपार सफलता के बाद रजनीकांत और नेल्सन को लग्जरी कार गिफ्ट की हैं। निर्माता ने सुपरस्टार के घर जाकर उन्हें 1.25 करोड़ रुपये की बीएमडब्ल्यू एक्स 7 कार गिफ्ट की है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए नेल्सन ने कहा, “जेलर के साथ हम एक मनोरंजक फिल्म बनाना चाहते थे, जिसमें थलाइवर को एक जबर्दस्त एक्शन भूमिका में दिखाया गया। फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिला है। इसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।'
शर्मिला टैगोर ने 14 साल बाद की बंगाली सिनेमा में वापसी
2 Sep, 2023 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शर्मिला टैगोर अक्सर अपनी सभी परियोजनाएं और फिल्में बहुत ध्यान से चुनती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने 'गुलमोहर' से अपने ओटीटी करियर की शुरुआत की थी और एक बार फिर दर्शकों को अपनी अदाकारी का दीवाना बना लिया था। अब वह 14 साल के अंतराल के बाद बंगाली सिनेमा में बहुप्रतीक्षित वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनकी आखिरी बंगाली फिल्म अनिरुद्ध रॉय चौधरी की 'अंतहीन' थी। शर्मिला टैगोर अब रितुपर्णा सेनगुप्ता के साथ 'पुरातावन' नामक एक नई फिल्म में स्क्रीन साझा करेंगी, जिसका निर्देशन सुमन घोष के जरिए किया जाएगा।
फिल्म की कहानी मां-बेटी के रिश्ते पर केंद्रित एक भावनात्मक कथा के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां शर्मिला टैगोर श्रीमती सेन की भूमिका निभाती हैं और रितुपर्णा उनकी बेटी की भूमिका निभाती हैं। कलाकारों की टोली में इंद्रनील सेनगुप्ता भी शामिल हैं, जो दामाद की भूमिका निभाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि रितुपर्णा और इंद्रनील ने हाल ही में इंद्रासिस आचार्य के एक प्रोजेक्ट पर सहयोग किया है, जिससे उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।
इस बीच, निर्देशक सुमन घोष भी इस समय एक और फिल्म 'काबुलीवाला' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती, अबीर चटर्जी और सोहिनी सरकार जैसे कलाकार हैं।
'गुलमोहर' में अपनी हालिया भूमिका पर चर्चा करते हुए, शर्मिला ने कहा कि कुसुम का किरदार उनके जीवन में इस समय उनके लिए आवश्यक था। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके फैसले अब स्क्रिप्ट के साथ और जो उन्हें सार्थक लगता है, उससे अधिक मेल खाते हैं। शर्मिला का कहना है कि आगामी फिल्म 'पुरातावन' को सिर्फ एक और परियोजना नहीं है, बल्कि करियर में एक और पंख जोड़ने की संभावना है।