मनोरंजन (ऑर्काइव)
रिलीज से पहले फिल्म 'जवान' की रिकॉर्ड तोड़ हुई एडवांस बुकिंग
2 Sep, 2023 04:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' की एडवांस बुकिंग की विंडो शुक्रवार से खुल गई हैं। फैंस के अंदर इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है,
जिसके चलते 'जवान' ने पहले दिन टिकटों की रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग कर डाली है। फर्स्ट डे के 'जवान' के एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं, जिसे जानकार आप भी हैरान हो जाएंगे।
'जवान' की हुई बंपर एडवांस बुकिंग
गुरुवार को शाह रुख खान स्टारर फिल्म 'जवान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसको देखने के बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में एडवांस बुकिंग की शुरुआत होने से उनके पास इस फिल्म को सबसे पहले देखने को सुनहरा अवसर मिल गया है, जिसका वे जमकर फायदा उठा रहे हैं।
गौर करें पहले दिन 'जवान' की टिकटों की एडवांस बुकिंग की तरफ तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार शाह रुख खान की इस फिल्म ने एक नया रिकॉर्ड बना डाला है। पहले दिन 'जवान' की रिकॉर्ड तोड़ 2 लाख 71 हजार 176 टिकटें बिक चुकी हैं, एडवांस बुकिंग का ये आंकड़ा वास्तव में हैरान करने वाला है।
इतनी टिकटों की एडवांस बिक्री के चलते शाह रुख की जवान ने अब अनुमानित एडवांस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 करोड़ के करीब कर लिया है। इससे ये साफ होता है कि ओपनिंग डे पर फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई का एक नया अध्याय लिखेगी।
एडवांस बुकिंग खिड़की खुलने के एक दिन के भीतर 3 लाख के करीब एडवांस बुकिंग करने वाली 'जवान' ने शाह रुख खान की पिछली फिल्म 'पठान' के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। दरअसल इस साल आई पठान ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में करीब 1.80 लाख टिकटों की सेल की थी, उसके मुताबिक अब 'जवान' का ये आंकड़ा दोगुना ज्यादा है।
ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या 'जवान' ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले भी 'पठान' को मात दे पाएगी या नहीं। बता दें कि 7 सितंबर 2023 को 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
सिल्विना लूना का 43 साल में हुआ निधन
2 Sep, 2023 03:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनोरंजन जगत के एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। अर्जेंटीना की मशहूर एक्ट्रेस सिल्विना लूना का निधन हो गया है। 43 साल की उम्र में सिल्विना ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।
बताया जा रहा है कि प्लास्टिक सर्जरी के चलते वह किडनी संबंधी समस्याओं से जूझ रही थीं, जिसकी वजह से गुरुवार को लूना जिंदगी की जंग हार गईं है। इस तरह से एक्ट्रेस के देहांत से यकीनन हर कोई हैरान है।
साल 2011 में सिल्विना लूना ने एक प्लास्टिक सर्जरी कराई थी, जिसके परिणामस्वरुप जटिलताओं को एक्ट्रेस को भुगतना पड़ृा। मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार इस गलत प्लास्टिक सर्जरी की वजह से सिल्विना लूना लंबे समय से किडनी संबंधी समस्याओं का सामना कर रही थीं। पिछले 79 दिनों लूना अर्जेंटीना के इटालियनों हॉस्पिटल में एडमिट थीं, जहां उनका इलाज चल रहा था।
लेकिन 31 अगस्त गुरुवार को सिल्विना लूना जिंदगी की जंग को हार गईं और इलाज के दौरान ही इस दुनिया को छोड़ कर चली गईं। इससे ये साफ होता रहै एक गलत प्लास्टिक सर्जरी इस अर्जेंटीना अदाकारा के लिए जानलेवा बन गई। अपने एक्टिंग करियर के दौरान लूना ने ग्रान हार्मोनों 2, सेलिब्रिटी स्पलैश और डिवानी कमोडिया जैसे कई शो किए थे।
यकीनन सिल्विना लूना की मौत की खबर सुनकर उनके फैंस का दिल टूट गया है। सिल्विना लूना कितनी पॉपुलर रहीं थी, इसका अंदाजा आप उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर मौजूद 1.5 मिलियन फॉलोअर्स के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
एक्ट्रेस के वकील ने जताया शोक
सिल्विना लूना की मौत की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। एक स्थानीय समाचार आउटलेट्स के अनुसार बीते दिनों से सिल्विना लूना की हालात में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा था, जिसकी चलते अर्जेंटीना की इस मशहूर एक्ट्रेस को वेंटिलेटर पर रखा गया था।
तबीयत में कोई भी फायदा न देखते हुए डॉक्टर्स के पूछने पर लूना के भाई एजेकिएल लूना ने अपनी बहन को वेंटिलेटर से हटाने की अनुमति दे दी, जिसके चलते कुछ ही देर बात लूना का निधन हो गया।
इस दुख की घड़ी में सिल्विना लूना ने वकील फर्नांडो बर्लैंडो ने शोक जाहिर करते हुए कहा है कि- ''यह दुख की वह घड़ी है, जो हमेशा दर्द देगी, एक ऐसा अंत जिसका दर्द कभी भी खत्म नहीं होगा।''
ऐसा व्यक्ति चाहती थी जो मेरे साथ रियल हो : परिणीति
30 Aug, 2023 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुम्बई । शादी से पहले बालीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने सपनों के राजकुमार राघव संग अपनी लव स्टोरी का खुलासा किया और बताया कि ये उनके माता-पिता पवन चोपड़ा और रीना चोपड़ा से प्रेरित है। हाल ही में एक मैगजीन से हुआ बातचीत में परिणीति चोपड़ा ने बताया कि वो सिर्फ अपने माता-पिता के बीच का प्यार जानती हैं और समझती हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए, प्यार का मतलब है अटूट वफादारी, कठिन समय में एक-दूसरे के साथ खड़े रहना और सबसे जरूरी बात, अपने आप में बने रहने की पूरी स्वतंत्रता है। मेरे लिए सच्चे इमोशन्स मायने रखते हैं, बेवजह के इशारे नहीं। मैं हमेशा एक ऐसा व्यक्ति चाहती थी जो मेरे साथ रियल हो। बता दें कि परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बॉलीवुड इंडस्ट्री के लविंग कपल्स में से एक हैं। दोनों की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती है। परिणीति-राघव ने इसी साल मई में सगाई की थी और अब जल्द ही शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
कैंडल जेनर को नाइट आउट के दौरान किया गया स्पॉट
30 Aug, 2023 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस एक्ट्रेस केंडल जेनर को हाल ही में सांता मोनिका में नाइट आउट के दौरान स्पॉट किया गया, जहां उनका कैजुअल लुक देखने को मिला। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। लुक की बात करें तो इस दौरान केंडल लेवेंडर और स्काई-ब्लू मैक्सी ड्रेस में नजर आईं। इस लुक को उन्होंने लाइट मेकअप और खुले बालों से कंप्लीट किया और कैमरे के सामने जबरदस्त पोज देती दिखीं। फैंस को केंडल का ये कैजुअल लुक काफी पसंद आ रहा है। बता दें, केंडल जेनर अपने काम के अलावा सोशल मीडिया की दुनिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनकी 293 मिलियन फॉलोइंग है, जो उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाती है। एक्ट्रेस केंडल अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं।
अल्लु अर्जन को बेस्ट अभिनेता का अवार्ड मिलने से दुखी हैं ये डायरेक्टर
30 Aug, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुम्बई । हाल ही में अल्लु अर्जन को 69वें नेशनल फिल्म अवार्ड में बेस्ट अभिनेता के अवार्ड से नवाजा गया है। जहां सभी अभिनेता को इस अवार्ड मिलने पर खुशी जाहिर कर रहे हैं, वहीं, डायरेक्टर शूजित सरकार इससे नाखुश नजर आ रहे हैं। इसका अंदाजा उनके हालिया बयान से लगाया जा रहा है। दरअसल, विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम के डायरेक्टर शुजित सरकार को फिल्म के बेस्ट हिंदी फिल्म के सहित पांच अवार्ड्स मिले हैं। हालांकि, विक्की को इसके लिए बेस्ट अभिनेता अवार्ड नहीं मिल पाया है जिसका दुख शूजित सरकार ने जाहिर किया है। उन्होंने हाल ही में एक बयान देकर कहा कि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि विक्की बेस्ट अभिनेता का अवार्ड डिजर्व करता था। जिस तरह से उसने सरदार उधम के लिए ट्रांसफॉर्म किया था, वह काबिले-ए-तारीफ है। हमने जलियावाला बाग सीक्वलेंस से शुरुआत की थी। पहले शॉट वह था जहां उधम डेड बॉडीज को उठा रहा है, वह उनका दर्द फील कर सकता था। शूजित ने कहा कि उस नाइटमेयर को पूरे सेट ने देखा था। इसी से फिल्म की टोन सेट हुई थी। विक्की कई रातों तक सो न सका था।
माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे शाहरुख खान, फिल्म 'जवान' की कामयाबी के लिए की प्रार्थना
30 Aug, 2023 04:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नई दिल्ली । फिल्म अभिनेता शाहरुख खान जम्मू में माता वैषणो देवी के दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने अगले महीने आने वाली अपनी नई फिल्म जवान के कामयाबी के लिए प्रार्थना की। इसके पहले वे फिल्म पठान के रिलीज होने से पहले माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक शाहरुख मंगलवार देर रात यहां पहुंचे थे। खान की नई फिल्म अगले महीने रिलीज होना है, लेकिन इसके पहले फिल्म का ट्रेलर 31 अगस्त गुरुवार को सामने आएगा। आज फिल्म जवान का प्री रिलीज इवेंट भी चेन्नई में हो रहा है।
हाई सिक्युरिटी में पहुंचे मंदिर
शाहरुख खान हाई सिक्युरिटी में मंगलवार रात माता वैष्णो देवी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन के लिए जाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। जिसमें शाहरुख अपने पर्सनल बाडीगार्ड और पुलिस के साथ जाते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा ढक रखा था। लेकिन फिर भी लोग उन्हें पहचान गए और वीडियो बनाने लगे थे। माता के मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं को यह लगा कि किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वे यहां आए हैं।
दुबई के बुर्ज खलीफा पर रिलीज होगा ट्रेलर
शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर दुबई की सबसे ऊंची इमारतों में शुमार बुर्ज खलीफा पर रिलीज होगा। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके कहा कि जवाब का जश्न मनाने मैं 31 अगस्त की रात 9 बजे बुर्ज खलीफा पहुंच रहा हूं।
भाभी कैटरीना की बहन से साथ स्पॉट हुए सनी कौशल
30 Aug, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुम्बई । बॉलीवुड अभिनेता व विक्की कौशल के भाई सनी कौशल भी इंडस्ट्री में अपनी जगह बना रहे हैं। उन्हें कई म्यूजिक एल्बम और फिल्मों में देखा जा चुका है। सनी जितना अपने भाई विक्की से करीब है, उतनी ही अच्छी बॉन्डिंग उनकी अपनी भाभी अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ भी है। कई बार उन्हें कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ के साथ भी देखा गया है। इस बीच फिर दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है। सनी और इसाबेल कैफ को बीती रात मुंबई के ब्रांद्रा में स्पॉट किया गया। दोनों ने पैपराजी को जमकर पोज भी दिए। इसाबेल खुले बाल और नो मेकअप लुक में काफी खूबसूरत लग रही थी। दोनों की वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही सामने आई यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरु कर दिए। एक यूजर ने पूछा, क्या वे डेटिंग कर रहे हैं? एक और यूजर ने कहा, क्या चल रहा है कैफ और कुशल का।
फिर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया गदर-2 ने
30 Aug, 2023 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुम्बई। बालीवुड फिल्म गदर 2 ने संडे को ऐसी कमाई की जिसने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया। रविवार की कमाई से अब गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ का पहाड़ जैसा माइलस्टोन पार कर लिया है। अब 17 दिन में फिल्म का कुल नेट इंडिया कलेक्शन 456 करोड़ रुपये हो गया है। बॉलीवुड के इतिहास में सिर्फ शाहरुख खान की पठान ही अभी तक ये कमाल कर पाई थी, जबकि इस विशाल आंकड़े को पार करने वाली हिंदी फिल्मों में पठान के साथ, एसएस. राजामौली की बाहुबली 2 (हिंदी) भी शामिल है। गदर 2 के खाते में एक बड़ी अचीवमेंट ये भी आई है कि ये सबसे तेज 450 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है। जहां शाहरुख की पठान को ये कमाल करने में 18 दिन का समय लगा था, वहीं बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन को 450 करोड़ कमाने में 20 दिन लगे थे। गदर 2 से सनी देओल की खाते में ऐसे बड़े-बड़े रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं, जिन्हें तोड़ने की कल्पना भी अगस्त 2023 से पहले किसी ने नहीं की होगी।बीते शनिवार को तीसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन चुकी गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर अभी भी धूम मचा रही है।
मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में पहली बार सुबह 6 बजे होगी जवान की स्क्रीनिंग
29 Aug, 2023 01:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म को लेकर रोज नया अपडेट जानने को मिल रहा है। बीते दिन बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान की फिल्म को लेकर अपडेट दिया गया है। बीते दिन फिल्म को लेकर दिए गए अपडेट में शाहरुख ने लिखा, 'जवान का जश्न मैं आपके साथ ना मनाऊं ये हो नहीं सकता। आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे और मेरे साथ जवाना का जश्न मनाएं। और क्योंकि प्यार दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास है, तो प्यार के रंग में रंग जाओ और आओ लाल रंग पहनें... क्या कहते हैं? तैयार!' अब ऐसे में कहा जा रहा है कि शाहरुख इस दिन फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर सकते हैं। वहीं जवान को लेकर फैंस के लिए एक और अच्छी खबर है। मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन होना है।
जवान के लिए प्रशंसकों के बीच बढ़ती उत्सुकता बेजोड़ है। इन सबके बीच, दर्शक ट्रेलर में इस एक्शन एंटरटेनर की और झलक देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एसआरके के सबसे बड़े फैन क्लब, एसआरके यूनिवर्स ने सोमवार को ट्विटर पर लोगों को सूचित किया कि प्रतिष्ठित सिंगल-स्क्रीन थिएटर, गेयटी गैलेक्सी, 7 सितंबर, 2023 को जवान के लिए सुबह 6 बजे का शो करेगा। यह कदम उनके द्वारा सुबह 9 बजे पठान के लिए शो आयोजित करने के कुछ ही महीने बाद आया है।
सोशल मीडिया पर एसआरके फैनक्लब ने लिखा, 'हमने इतिहास रचा क्योंकि पठान 51 साल के प्रतिष्ठित गेयटी थिएटर में सुबह 9 बजे का शो दिखाने वाली पहली फिल्म बन गई और हम जवान के साथ इतिहास फिर से लिखते हैं, क्योंकि हम आइकॉनिक गेयटी गैलेक्सी में इसके सुबह 6 बजे के शो का आयोजन करते हैं।'
31 अगस्त को रिलीज हो सकता है ट्रेलर
खबरें हैं कि शाहरुख खान गुरुवार, 31 अगस्त को बुर्ज खलीफा में ट्रेलर का अनावरण करेंगे। उनका एक नया गाना 'नॉट रमैया वस्तावैया' आज रिलीज हो रहा है, जिसका ऑडियो लॉन्च बुधवार को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। जवान एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।
ओटीटी पर एक्ट्रेस के बढ़ते रुतबे पर रानी मुखर्जी ने दी प्रतिक्रिया
29 Aug, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ओटीटी प्लेटफॉर्म अदाकाराओं के लिए संजीवनी सरीखा साबित हुआ है। बड़े पर्दे के मुकाबले यहां उन्हें काम करने के ज्यादा मौके उपलब्ध हुए हैं और अच्छी पहचान मिली है। बड़े पर्दे पर सफलता का स्वाद चख चुकी कई अभिनेत्रियों ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म का रुख किया है। ओटीटी पर महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और यहां उन्हें मिलने वाले किरदारों पर हाल ही में रानी मुखर्जी ने अपनी बात रखी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रानी मुखर्जी ने फिल्मों के विपरीत ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले ज्यादा महिला-केंद्रित कंटेंट पर अपनी राय साझा की है। रानी का मानना है कि महिलाओं को फिल्मों में हमेशा महत्वपूर्ण और लीड रोल मिलने चाहिए। महिलाओं को कहानी बदलनी होगी। उन्होंने कहा, 'हालांकि, अभी के वक्त में हम फिल्मों की बजाय ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर हम महिलाओं का दबदबा ज्यादा देख रहे हैं'।
रानी मुखर्जी से जब पूछा गया कि क्या वह मानती हैं कि ओटीटी ने नैरेटिव बदला है? इस पर रानी ने कहा, 'मुझे लगता है कि महिलाओं के लिए जो भी परिदृश्य बदलता है वह अच्छा ही होता है, और महिलाएं जो करना चाहती हैं, वह तब तक सबसे अच्छा है जब तक लोग हमारा काम देखते हैं... क्योंकि हम कलाकार तभी सफल हो सकते हैं, जब दर्शक हमारा काम देखते हैं'।
रानी मुखर्जी ने कहा, 'हम लोग इसलिए काम नहीं कर रहे कि सिर्फ पांच लोग आकर हमारी फिल्म देखें। हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया के लोग हमारा काम देखें।' रानी ने आगे यह तर्क दिया कि फिल्में सिर्फ थिएटर एक्सपीरियंस के लिए नहीं बनाई जा सकतीं।
रानी ने कहा कि वह चाहेंगी कि फिल्मों में महिला केंद्रित किरदार करें और दर्शक सिनेमाघरों में इसका लुत्फ उठाएं। इससे नैरेटिव बदलेगा। रानी के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में नजर आई थीं। एक्ट्रेस जल्द ही 'मर्दानी 3' में नजर आएंगी।
कृति सेनन ने लॉन्च किया बहन नूपुर की फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' का पोस्टर
29 Aug, 2023 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कृति सेनन ने बहुत कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ 'हीरोपंती' से शुरुआत की और तब से कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है। हाल ही में उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन भी शोबिज में सक्रिय हैं और संगीत वीडियो में दिखाई दी हैं। कृति अब अपनी छोटी बहन नूपुर सेनन को प्रमोट करने में अपना सहयोग दे रही हैं।
कृति ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बहन नुपुर सेनन का फर्स्ट-लुक पोस्टर साझा किया। यह आगामी पैन इंडिया तेलुगु फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' से थी। तस्वीर में खूबसूरत दिखने वाली नूपुर को ट्रेन की खिड़की से बाहर देखते हुए देखा जा सकता है। कृति ने कैप्शन में लिखा, "मुझे अपनी बहन की पहली पैन इंडिया फिल्म का पोस्टर लॉन्च करने से ज्यादा गर्व महसूस हो रहा है।'' हमारे टाइगर के प्यार से मिलें। पेश है नूपुर सेनन 'टाइगर नागेश्वर राव' की ग्रैंड दुनिया से प्यारी सारा के रूप में।"
'टाइगर नागेश्वर राव' सच्ची अफवाहों पर आधारित है, जो 70 के दशक की विचारोत्तेजक पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह वामसी के जरिए लिखित और निर्देशित है। रवि तेजा, अनुपम खेर और मुरली शर्मा के साथ-साथ नुपुर सेनन और गायत्री भारद्वाज भी फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'टाइगर नागेश्वर राव' का निर्माण अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स के बैनर तले अभिषेक अग्रवाल के जरिए किया गया है। मयंक सिंघानिया और अर्चना अग्रवाल द्वारा सह-निर्मित, रवि तेजा अभिनीत यह पैन-इंडियन फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
वहीं, बात करें नूपुर सेनन के वर्कफ्रंट की तो अभिनेत्री ने 2019 में म्यूजिक वीडियो 'फिलहाल' में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें वह अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं। अभिनेत्री ने 2021 में इसके सीक्वल 'फिलहाल 2' के साथ-साथ वेब सीरीज 'पॉप कौन' में भी अभिनय किया।
वहीं, बात करें कृति सेनन की तो अभिनेत्री को आखिरी बार ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ देखा गया था । फिल्म को बेहद नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हालांकि, एक्ट्रेस को इस हफ्ते अपने करियर की सबसे खुश खबरी मिली। 'मिमी' में उनके अभिनय के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया।
कॉमेडी फिल्म 'रिस्की रोमियो' में साथ नजर आएंगे सनी सिंह-कृति खरबंदा
29 Aug, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म 'प्यार का पंचनामा 2' से दर्शकों का दिल जीतने वाले एक्टर सनी सिंह जल्द ही फिल्म 'रिस्की रोमियो' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह अभिनेत्री कृति खरबंदा के साथ नजर आएंगे। दोनों सितारे पहली बार स्क्रीन साझा कर रहे हैं। बता दें कि आज इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया, जिसने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। कहा जा रहा है कि 'रिस्की रोमियो' एक कॉमेडी फिल्म होगी।
कृति खरबंदा ने साझा किया पोस्ट
अभिनेत्री कृति खरबंदा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है। फिल्म के पोस्टर से इस बात का साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि यह एक न्यू ऐज जॉनर एपिक कॉमेडी फिल्म साबित हो सकती है। कृति ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, 'ऐसा लगता है कि यह ट्रेजडी जैसे नई कॉमेडी है, या यह इसके विपरीत है? आप सभी के साथ अपनी नई फिल्म 'रिस्की रोमियो' का फर्स्ट लुक साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है'।
अबीर सेनगुप्ता करेंगे निर्देशन
बता दें कि इस मूवी का निर्देशन अबीर सेन गुप्ता कर रहे हैं। अबीर इससे पहले कियारा आडवाणी अभिनीत 'इंदु की जवानी' राधिका आप्टे की 'मिसेज अंडरकवर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। अबीर सेन ने अब 'रिस्की रोमियो' के जरिए सनी सिंह और कृति खरबंदा पर दांव खेला है।
यूजर्स का उत्साह चरम पर
गौरतलब है कि 'प्यार का पंचनामा 2, 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्मों में सनी सिंह ने अपनी एक्टिंग का दम दिखाया है। वहीं कृति खरबंदा 'राज रिबूट, पागलपंती, हाउसफुल 4 और शादी में जरूर आना' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 'रिस्की रोमियो' के फर्स्ट लुक पर यूजर्स की काफी अच्छी प्रतक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, 'एक ढंग की कॉमेडी फिल्म देखने को मिलने वाली है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप दोनों को साथ देखने के लिए उत्साहित हैं।'
आमिर खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
29 Aug, 2023 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते साल आमिर खान की बहुचर्चित फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस मूवी से मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन आलम ये रहा है कि आमिर की ये फिल्म बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की भेंट चढ़ गई और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
लाल सिंह चड्ढा असफलता का प्रभाव आमिर खान पर काफी पड़ा और एक्टर ने तब से लेकर अब कोई भी फिल्म साइन नहीं की है। लेकिन अब आमिर के कमबैक लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
कब होगी आमिर खान की वापसी
'लाल सिंह चड्ढा' की फ्लॉप के बाद से आमिर खान ने एक्टिंग से ब्रेक ले रखा है। एक्टर इन दिनों अपने परिवार के साथ फुरसत के पल बिता रहे हैं। इस बीच फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने आमिर खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। तरण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक जानकारी साझा करते हुए बताया है कि- ''आमिर की अगली फिल्म उनके होम प्रोडक्शन में बनेगी।
हालांकि फिल्म का टाइटल अब तक तय नहीं हुआ है, लेकिन अगले साल यानी 20 दिसंबर 2024 को क्रिसमस के अवसर पर आमिर खान बड़े पर्दे पर वापसी करते नजर आएंगे। इसके अलावा अगले साल 20 जनवरी को इस फिल्म से जुड़ा बिग अपडेट भी सामने आ जाएगा।'' इस खबर ने यकीनन आमिर के फैंस के चेहरे पर मुस्कान ला दी और अब वे इस पल का इंतजार कर रहे हैं, जब आमिर की अपकमिंग फिल्म का ऐलान होगा।
दिसंबर का महीना आमिर के लिए बेहद खास
तरण आदर्श के इस पोस्ट के अनुसार अगर आमिर खान की ये अगली फिल्म दिसंबर 2024 में रिलीज होगी, तो ये एक्टर के लिए काफी फायदे का सौदा रहेगा।
दरअसल दिसंबर का महीना आमिर के लिए काफी लकी माना जाता है। इस महीने में रिलीज हुईं एक्टर की 'थ्री इडियट्स, धूम 3, तारे जमीन पर और दंगल' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता हासिल की है और ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं।
63 की उम्र में डीप नेक शिमरी गाउन पहन हॉट लुक के साथ इवेंट में पहुंची संगीता बिजलानी
28 Aug, 2023 02:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
1980 में मिस इंडिया का खिताब जीत चुकीं संगीता बिजलानी अपनी बेहतरीन एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने 1987 में आदित्य पंचोली का साथ फिल्म कातिल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. वो 63 साल की उम्र में भी अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को दीवाना बनाए रखती हैं. अब हाल ही में संगीता बिजलानी का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस हॉट डीप नेक गाउन पहने लिवा मिस दिवा 2023 इवेंट का हिस्सा बनी नजर आ रही हैं. संगीता इस दौरान काफी गॉर्जियस लग रही हैं. जिसे देख फैंस खुद को इस वीडियो पर कमेंट करने से नहीं रोक पा रहे.
डीवा बन इवेंट का हिस्सा बनीं संगीता बिजलानी
हाल ही में संगीता बिजलानी ने लिवा मिस दिवा 2023 इवेंट में शिरकत की और अपने शानदार लुक से सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने डीप नेकलाइन ड्रेस पहनी थी, जिसपर काफी अट्रैक्टिव वर्क किया गया था. उन्होंने अपने लुक को डायमंड डैंगलर्स और अंगूठियों से कंप्लीट किया. इसके अलावा, उन्होंने लाइट मेकअप का ऑप्शन चुना था. इस दौरान संगीता ने अपने बालों को खुला रखा था जिसमें वो काफी अट्रैक्टिव लग रही थीं.
यूजर्स को आई सलमान खान की याद
संगीता बिजलानी का इस इवेंट का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग संगीता के बोटॉक्स करवाने की बात कहते नजर आ रहे हैं तो कुछ को सलमान खान की याद आ रही है. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, 'बोटॉक्स 1978 में आ गया था'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'सलमान खान ने एक बड़ा चांस मिस कर दिया'. वहीं कई लोग संगीता के इस लुक की तारीफें भी कर रहे हैं.
पॉपुलर सिंगर अरमान मलिक ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आशना श्रॉफ से की सगाई
28 Aug, 2023 02:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'बोल दो ना जरा' और 'पहला प्यार' के सिंगर अरमान मलिक ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से फैंस को खुशखबरी दे दी है. सिंगर ने फैशन इन्फ्लुएंसर आशना श्रॉफ संग सगाई की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 28 अगस्त को सिंगर ने अपनी लाइफ के बड़े अपडेट को फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा- 'और हमारी हमेशा के लिए जर्नी की शुरुआत अब हो गई है.' अरमान मलिक की सगाई की तस्वीरों को देख फैंस से लेकर इंडस्ट्री से जुड़े सेलेब्स ने बधाईयों का तांता लगा दिया है.
घुटनों पर बैठ सिंगर ने गर्लफ्रेंड को पहनाई अंगूठी!
सिंगर अरमान मलिक साल 2019 से यूट्यूबर आशना श्रॉफ को डेट कर रहे हैं. और अब उन्होंने सगाई करके फैंस को सरप्राइज दे दिया है. सगाई की तस्वीरों में सिंगर जहां क्रीम कलर का सूट पहने दिखाई दे रहे हैं तो आशना भी व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिटं ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.
अरमान मलिक ने जो सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, उनमें पहली फोटो में सिंगर घुटनों पर बैठकर आशना को डायमंड अंगूठी पहनाते दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं आशना अपनी खुशी को रोक नहीं पा रही हैं. तो दूसरी फोटो में सिंगर, इमोशनल होतीं आशना को साइड से गले लगाते दिखाई दे रहे हैं.
कौन हैं सिंगर अरमान मलिक की मंगेतर?
सिंगर अरमान मलिक की मंगेतर आशना श्रॉफ पेशे से यूट्यूबर, ब्लॉगर, सोशल मीडिया सेलिब्रिटी हैं. वह ब्यूटी और फैशन ब्लॉग्स के लिए फेमस हैं. साल 1993 में जन्मीं आशना ने लंदन से फैशन की पढ़ाई की है. सिंगर अरमान मलिक का जन्म 1995 का है.
सेलेब्स ने लगाया बधाईयों का तांता!
अरमान मलिक के सगाई की फोटोज शेयर करने के बाद बॉलीवुड के एक्टर्स और सिंगर्स ने बधाई मैसेज भेजने शुरू कर दिए हैं. ईशान खट्टर ने लिखा- ओह, आप लोगों को बधाई. टाइगर श्रॉफ ने भी कमेंट करते हुए लिखा- बधाई मेरे भाई. दिव्यांका ने भी बधाई देते हुए लिखा- इन नई शुरुआत के साथ आप दोनों को खुशी, स्वास्थ्य और समृद्धि की शुभकामनाएं..