मनोरंजन (ऑर्काइव)
'दलपति 68' में विजय के डबल रोल के साथ लगा नए ट्विस्ट का तड़का
28 Aug, 2023 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सुपरस्टार विजय ने लोकेश कनगराज की 'लियो' की शूटिंग पूरी कर ली है। अब वह अपनी अगली फिल्म 'दलपति 68' की तैयारी में जोरों शोरों से लगे हुए हैं। वह 'लियो' के साथ-साथ आगामी फिल्म 'दलपति 68' को लेकर पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। कुछ महीनों पहले ही इस फिल्म की घोषणा की गई थी, जिसके बाद से ही फैंस में इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्सुकता देखने को मिल रही है। इस बीच फिल्म पर एक नया अपडेट सामने आया है, जो फिल्म में अभिनेता के किरदार से जुड़ा हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वेंकट प्रभु के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में विजय डबल रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह पिता और पुत्र का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अब तक कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। बता दें कि यह खबर तो पहले ही आ चुकी थी कि फिल्म में विजय दोहरी भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन अब इसके साथ एक और नया मोड़ सामने आया है। अभिनेता के डबल रोल के साथ फिल्म में एक और नया ट्विस्ट डाला जाएगा।
दरअसल, कहा जा रहा है कि 'दलपति 68' में विजय के दोनों किरदार एक-दूसरे से बिलकुल विपरीत होंगे। वह दोनों एक दूसरे के सामने दिखाई देंगे यानी एक विजय का मुकाबला दूसरे विजय के साथ होगा। हालांकि इसकी कहानी और अभिनेता के किरदार के बारे में अधिक जानकारी अभी भी गुप्त रखी गई है। जल्द ही कलाकारों से संबंधित आधिकारिक पुष्टि हो जाएगी, लेकिन अब फैंस के बीच इस बात का उत्साह है कि वेंकट प्रभु विजय के दो पात्रों को कैसे प्रदर्शित करेंगे।
दिलचस्प बात यह है कि विजय पहले भी डबल रोल निभा चुके हैं। एटली की 'बिगिल' में थलपति विजय ने पिता और पुत्र दोनों की भूमिकाएं निभाई थीं, इसलिए 'दलपति 68' अभिनेता को दोहरी भूमिका में देखने के लिए फैंस और उत्साहित हो गए हैं। 'दलपति 68' की बात करें तो फिल्म में युवान शंकर राजा का संगीत सुनने को मिलेगा। दो दशक के बाद वह विजय की किसी फिल्म में संगीत देने जा रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो विजय जल्द ही फिल्म 'लियो' में नजर आने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। यह गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की रिलीज डेट नजदीक होने की वजह से विजय अपना पूरा ध्यान 'लियो' पर केंद्रित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने के बाद वह नवंबर महीने से 'थलापति 68' की शूटिंग शुरू कर सकते हैं।
शादी के 9 वर्ष बाद 'राधाकृष्ण’ फेम इस एक्टर का टूटा रिश्ता
28 Aug, 2023 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘राधाकृष्ण' और 'इश्कबाज' फेम अभिनेता मल्हार पांड्या का पत्नी प्रिया पाटीदार से शादी के 9 साल बाद तलाक होने जा रहा है। ये कपल पिछले एक साल से अलग रह रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिसंबर 2014 में शादी के बंधन में बंधे अभिनेता मल्हार पंड्या और सिंगर प्रिया पाटीदार काफी समय से अलग-अलग रह रहे हैं। अब शादी के नौ साल बाद, यह जोड़ा इस साल के अंत में तलाक के लिए अर्जी देगा।
आपको बता दें कि मल्हार और प्रिया, 'लॉकडाउन के दौरान ही दोनों के बीच अनबन शुरू हो गई थी। वह लगभग एक साल से अधिक समय से अलग रह रहे हैं। उनके अलगाव के पीछे का कारण तो पता नहीं है, हालांकि, वे बिल्कुल भी सौहार्दपूर्ण नहीं हैं। वे एक-दूसरे से बात नहीं करते। न ही एक-दूसरे के संपर्क में हैं। प्रिया संभवत: इस साल के अंत में तलाक के लिए अर्जी दाखिल करेंगी'।
बता दें कि मल्हार आखिरी बार टीवी पर 2020 में राधाकृष्ण में नजर आए थे। इस बीच इश्कबाज़ एक्टर भी अपने परिवार के पास यूएस चले गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक सोर्स ने कहा 'उनके वहां जाने का एक कारण भारत में जो कुछ भी हो रहा है, उससे राहत लेना है, चाहे वह उनकी पर्सनल या प्रोफेशनल लाइफ हो। उनके परिवार आपस में जुड़े हुए हैं और उनके फैसले से वाकिफ हैं'।
वहीं मीडिया सूत्रों के मुताबिक जब मल्हार से इसे लेकर कॉन्टेक्ट किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। इस बीच प्रिया जिन्होंने हाल ही में विक्रम मॉन्ट्रोज़ के सिंगल 'तस्वीर' में गाना गाया था ने इस खबर को कंफर्म किया है। प्रिया ने कहा, "हां, यह सच है कि हम अब साथ नहीं हैं, लेकिन मैं किसी भी डिटेल में नहीं जाना चाहती'।
ट्रेलर रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में फिल्म ने किया इतने करोड़ का कलेक्शन
28 Aug, 2023 02:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म जवान को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार जवान ट्रेंड कर रहा है। फैंस के साथ-साथ सितारों और खुद शाहरुख खान को भी इसका बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को लेकर एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। विदेशों में यह फिल्म एडवांस बुकिंग में कमाई के मामले में पठान का भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। इस फिल्म में शाहरुख खान अब तक के सबसे अनूठे अवतार में नजर आने वाले हैं। वैसे, इन सब के बीच 'जवान' ने एडवांस बुकिंग में इतिहास रचा है।
कितने टिकट की हुई बिक्री
अमेरिका में 'जवान' 450 लोकेशंस पर रिलीज हो रही है। फिल्म के 1884 शोज अमेरिका में हर दिन दिखाए जाएंगे। दिलचस्प है कि अभी फिल्म की रिलीज को 10 दिन बचे हैं और अभी तक वहां 13750 के टिकटों की बिक्री हो चुकी है। इनमें सबसे ज्यादा बुकिंग टेक्सस और कैलिफोर्निया में हुई है। 'जवान' शुक्रवार, 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एडवांस बुकिंग में इस फिल्म ने दो करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
इतने करोड़ का आंकड़ा पार
जवान की एडवांस बुकिंग यूएसए में फिल्म की रिलीज से 20 दिन पहले शुरू हो गई थी, लेकिन भारत में यह अभी शुरू नहीं हुई है। कुछ अन्य सेंटर्स ने भी फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर सोमवार सुबह ट्वीट किया गया, 'ट्रेलर लॉन्च से पहले ही, जवान ने यूएसए बॉक्स ऑफिस पर $200K का आंकड़ा पार कर लिया है। एडवांस बुकिंग में $210,339 ( 1.74 करोड़ रुपये)।
भारत में नहीं शुरू हुई एडवांस बुकिंग
हालांकि भारत में एडवांस बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है। हालांकि, मुंबई के कुछ सिनेमाघरों ने रविवार को एडवांस बुकिंग शुरू की थी। बताया जाता है कि 15 मिनट में ही 'किंग खान' के फैंस ने सारे टिकट खरीद लिए। जबकि इनमें से कुछ टिकटों की कीमत 1100 रुपये तक रखी गई थी। जुलाई महीने में मेकर्स ने 'जवान' का प्रीव्यू वीडियो रिलीज किया था। 2 मिनट 13 सेकेंड के वीडियो में शाहरुख खान के कई अवतार देखे गए हैं।
लेडी लव मलाइका के लिए प्रोटेक्टिव हुए अर्जुन कपूर
28 Aug, 2023 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बी-टाउन के चर्चित कपल मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले 5 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। इस बीच कई बार उनके ब्रेकअप की अफवाहों ने सुर्खियां बटोरीं। हाल ही में, दोनों के ब्रेकअप की खबरें खूब लाइमलाइट में रहीं, लेकिन अब इस पर भी फुल स्टॉप लग गया है।
बीते दिनों खबर आई थी कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने पांच साल बाद अपनी राहें जुदा कर ली हैं। हालांकि, अब कपल ने खुद इन खबरों को खारिज कर दिया है। दोनों को बीती रात डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान अर्जुन अपनी लेडी लव मलाइका के लिए काफी प्रोटेक्टिव दिखे।
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को रविवार की रात को मुंबई के एक रेस्तरां से डिनर डेट के बाद स्पॉट किया गया। रेस्तरां से निकलते हुए अर्जुन अपनी लेडी लव के लिए प्रोटेक्टिव दिखे। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए कार का दरवाजा भी खोला। इस दौरान ग्रीन हुडी, लोअर और कैप में अर्जुन कपूर कूल लग रहे थे।
वहीं, हमेशा की तरह मलाइका ने अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को इंप्रेस कर दिया। उन्होंने व्हाइट ब्रालेट टॉप के साथ पैंट और ब्लेजर पहना था। स्लीक पोनीटेल और ग्लॉसी मेकअप में मलाइका बिल्कुल भी 49 साल की नहीं लग रही थीं। मलाइका और अर्जुन के इस वीडियो ने उनकी डेटिंग की खबरों को बिल्कुल खारिज कर दिया है।
अर्जुन और मलाइका के ब्रेकअप की खबरों के खारिज होने के बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आए। एक यूजर ने कहा, "ब्रेकअप की अफवाह उड़ाने वालों आ गया स्वाद।" एक ने कहा, "देखकर खुशी हुई कि उन्होंने ब्रेकअप नहीं किया।" एक और यूजर ने कमेंट किया, "अब आप दोनों की जोड़ी अच्छी लगती है।"
डिनर डेट से पहले अर्जुन और मलाइका को संडे को दिन में भी साथ देखा गया था। बारिश में दोनों लंच डेट पर निकले थे। उन्होंने अपने लंच डेट पर मौजूदगी से ही ब्रेकअप की अफवाह पर फुल स्टॉप लगा दिया था।
रजनीकांत ने कोर टीम के साथ मनाया फिल्म 'जेलर' की सफलता का जश्न
27 Aug, 2023 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने भारत में 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और दुनियाभर में यह 600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। फैंस के साथ-साथ रजनीकांत भी अपनी इस फिल्म की सफलता से खुश हैं। हाल ही उन्होंने अपनी इस फिल्म का जश्न मनाया।
जेलर साल 2023 की तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। इसने 'पोन्नियिन सेलवन 2' को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, रजनीकांत की 'जेलर' की सफलता का जश्न मनाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन्हें फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्विटर पर शेयर किया था। तस्वीरें देखते ही फैंस ने ताबड़तोड़ कमेंट करने शुरू कर दिए।
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' ने भारत में 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और दुनियाभर में यह 600 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। फैंस के साथ-साथ रजनीकांत भी अपनी इस फिल्म की सफलता से खुश हैं। हाल ही उन्होंने अपनी इस फिल्म का जश्न मनाया।
जेलर साल 2023 की तमिल सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। इसने 'पोन्नियिन सेलवन 2' को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं, रजनीकांत की 'जेलर' की सफलता का जश्न मनाने वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। इन्हें फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने ट्विटर पर शेयर किया था। तस्वीरें देखते ही फैंस ने ताबड़तोड़ कमेंट करने शुरू कर दिए।
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साझा किया पुराना किस्सा
27 Aug, 2023 01:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ताली' को लेकर चर्चा में हैं। हमेशा की तरह इस सीरीज में भी सुष ने शानदार अभिनय किया है। इसमें एक्ट्रेस ने ट्रांसजेंडर गौरी सावंत का रोल अदा किया है। बता दें कि इस सीरीज की रिलीज से पहले सुष्मिता की तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें हार्ट अटैक आया था। करियर से अलग बात करें तो सुष ने शादी नहीं की है, लेकिन उन्होंने दो बेटियां गोद ली हैं। अपनी दोनों बेटियों से उनकी बॉन्डिंग बहुत शानदार है। एक्ट्रेस ने बेटियों की परवरिश में कोई कसर नहीं छोड़ी, बल्कि बेटी के लिए उन्होंने करियर से समझौता तक किया है। हाल ही में सुष ने खुद इस बात का जिक्र किया।
हाल ही में सुष्मिता ने उस दौर को याद किया जब उनका सफल करियर खत्म होने के मोड़ पर आ चुका था। सुष्मिता सेन ने वह किस्सा बताया जब उन्होंने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया था। इसकी वजह कोई और नहीं, बल्कि उनकी बेटी रेने थी। उन्होंने बताया कि कम उम्र में कामकाजी मां बनने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है।
एक्ट्रेस के मुताबिक, उन्हें मशहूर स्टार्स अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के साथ एक फिल्म में लीड रोल करना था। लेकिन, उन्हें शूटिंग बीच में ही छोड़नी पड़ी, क्योंकि उनकी बेटी रेनी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती थी'। सुष्मिता सेन के मुताबिक, 'रेने को मेरी वहां मेरी जरूरत थी। जब वह मेरी जिंदगी में आई तो उसकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी। उसकी एक मेडिकल कंडीशन थी, जो बहुत सीरियस थी। मैं अक्षय और करीना के साथ कनाडा में फिल्म कर रही थी'।
सुष्मिता ने बताया, 'यह एक मल्टी-स्टार कास्ट मूवी थी। इस वजह से मेरे पर दबाव भी था। लोगों ने तो कहना शुरू कर दिया था कि ये 24 साल में ही मां बन गई है। अब ये अपने करियर को सीरियसली नहीं लेगी। अब इस बात को गलत भी साबित करना था। इसलिए मुझे तो समय पर भी पहुंचना चाहिए। अपना काम करना चाहिए, वो भी बिना शिकायत के।'
सुष्मिना सेन ने आगे बताया, 'मुझे मुंबई से कॉल आया। मेरे पापा ही रेने की देखभाल कर रहे थे। उन्होंने मुझे बताया कि बेटी को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर है। मैंने फौरन फ्लाइट ली और वापस आ गई। मुझे पता था कि ये मेरे करियर का अंत था। मुझे इसका दुख भी है'। एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'मैं सबकुछ छोड़ छाड़कर अपनी बेटी के पास वापस आ गई और एक हफ्ते वहीं रही। उसके ठीक बाद जब मैं काम पर वापस जाने के लिए तैयार थी तो सबकुछ खत्म हो चुका था। बहुत नुकसान हो चुका था। मेरे हाथ से फिल्म जा चुकी थी।'
इस दिन चेन्नई में होगा शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का म्यूजिक लॉन्च
27 Aug, 2023 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है और एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म के लिए फैंस का उत्साह हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है। अब खबर आ रही है कि जल्द ही जवान का म्यूजिक जल्द ही लॉन्च होने वाला है। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।
शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘जवान’ का 30 अगस्त को चेन्नई में नयनतारा, विजय सेतुपति, डॉक्टर एटली और संगीत निर्देशक अनिरुद्ध के साथ म्यूजिक लॉन्च होने की उम्मीद है। फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। अगर ऐसा होता है तो यह किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी।
पिछले कुछ दिनों से शाहरुख के फैंस उनसे काफी नाराज चल रहे हैं क्योंकि अभिनेता ने अपनी आगामी फिल्म ‘जवान’ के बारे में उन्हें ज्यादा कुछ नहीं बताया है। निर्माताओं ने कुछ पोस्टरों के अलावा केवल दो गाने रिलीज किए हैं। हालांकि, फैंस इतने से संतुष्ट नहीं हैं और फिल्म को लेकर कुछ अधिक जानकारी की मांग कर रहे हैं। अब हाल ही में #askSRK सेशन में शाहरुख के एक फैन ने पूछा कि उनके फैन एक गाना और टीजर चाहते हैं तो क्या किंग होने के नाते वह दोनों देने की योजना बना रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख 30 अगस्त को चेन्नई में फिल्म के लिए एक संगीत लॉन्च का आयोजन करेंगे और इसमें उनके, नयनतारा, विजय सेतुपति और निर्देशक एटली के साथ संगीत निर्देशक अनिरुद्ध भी शामिल होंगे। नयनतारा आमतौर पर म्यूजिक वीडियो से दूर रहती हैं, लेकिन अब वह भी इस प्रमोशन का हिस्सा बनेंगी।
अब शाहरुख फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं, जिसके लिए एक बार फिर वह 'आस्क एसआरके' सेशन के जरिए फैंस के साथ जुड़ें। फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण भी हैं। एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' सात सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
एक्टर विजय वर्मा नहीं निभाना चाहते सीरियल किलर की भूमिका
27 Aug, 2023 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्टर विजय वर्मा हाल ही में वेब सीरीज 'कालकूट' में नजर आए थे। उनकी यह सीरीज ओटीटी प्लेटफार्म जीओ सिनेमा पर रिलीज हुई थी। इसके अलावा एक्टर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के साथ नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज 2' में दिखाई दिए थे। उनकी इस सीरीज को काफी पसंद किया गया था। आलिया भट्ट की फिल्म डार्लिंग्स और दहाड़ के बाद विजय वर्मा बॉलीवुड के पसंदीदा बैड गाय बन गए हैं। अभिनेता ने साल 2012 में आई फिल्म 'चटगांव' के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा था और फिर 2013 में आई फिल्म 'मॉनसून शूटआउट' में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसके बाद एक्टर जोया अख्तर की 'गली बॉय' में भी दिखाई दिए थे। विजय ने 'डार्लिंग्स' में एक क्रूर पति और दहाड़ में एक सीरियल किलर की भूमिका निभाई थी। इससे बाद एक्टर सीरियल किलर के रोल के लिए मेकर्स की पहली पसंद बन गए हैं।
हाल ही में एक मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में अभिनेता ने कहा कि उन्हें सीरियल किलर का किरदार निभाने के लिए कई ऑफर मिले हैं, लेकिन वह सभी को मना करते रहे हैं। इंटरव्यू में विजय ने कहा कि डार्लिंग्स के किरदार 'हमजा' ने उन्हें आकर्षित किया, क्योंकि वह शुरू से अंत तक एक गंभीर किरदार था। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं बैड गाय के किरदार को न कह रहा हूं, मैं चाहता हूं कि ऐसा किरदार मुझे मिले जो मुझे हैरान कर दे। डार्लिंग्स में 'हमजा' ने मुझे आश्चर्यचकित कर दिया। मैंने स्क्रीन पर उस जैसा किरदार कभी नहीं देखा।''
दहाड़ में सीरियल किलर का किरदार निभाने के बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा,''मैंने दाहाड़ में एक सीरियल किलर की भूमिका निभाई। मैं जानता था कि मैं ऐसा कर सकता हूं और मैंने किया। अब मैं सप्ताह में दो सीरियल किलर कहानियों को ना कह रहा हूं। मैं उन्हें बताता हूं कि मैं अपने सीरियल किलर के किरदार में काम कर चुका हूं और अब कभी भी सीरियल किलर की भूमिका नहीं निभाना चाहता।''
मिर्जापुर 3 में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करे तो अभिनेता करीना कपूर के साथ 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स', सारा अली खान के साथ होमी अदजानिया की फिल्म 'मर्डर मुबारक' और बहुप्रतीक्षित सीरीज 'मिर्जापुर 3' में नजर आने वाले हैं। एक्टर अपनी लेडी लव तमन्ना भाटिया संग आखिरी बार 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आए थे।
शाह रुख खान को पसंद आई गदर 2, अनिल शर्मा ने अब यूं किया रिएक्ट
27 Aug, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस साल की दो सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में बात की जाए तो उसमें पहली शाह रुख खान की 'पठान' और दूसरी सनी देओल की 'गदर 2' है। डायरेक्टर अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 400 से ज्यादा करोड़ का तूफानी कलेक्शन कर के इतिहास रच दिया है।
हर कोई इस मूवी की जमकर प्रशंसा कर रहा है। शनिवार को शाह रुख खान ने भी 'गदर 2' की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। ऐसे में अब शाह रुख को रिप्लाई देते हुए अनिल शर्मा ने अपना रिएक्शन दिया है।
शाह रुख के ट्वीट पर अनिल ने लिखी ये बात
शनिवार को शाह रुख खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फैंस के लिए आस्क एसआरके सेशन रखा। इस दौरान एक्टर तमाम चाहने वालों ने उनसे अलग-अलग टॉपिक पर सवाल पूछे। इस बीच एक फैन ने शाह रुख से पूछा कि- ''क्या आपने गदर 2 देखी।'' इस सवाल का जवाब देते हुए जवान एक्टर ने लिखा कि- ''हां बिल्कुल मुझे काफी अच्छी लगी।'' इस तरह से शाह रुख खान ने सनी देओल की 'गदर 2' को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
अब शाह रुख के इस ट्वीट पर गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने रीट्वीट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल अनिल ने अपनी फिल्म की तारीफ सुन जवान फिल्म कलाकार को धन्यवाद कहा है। मालूम हो कि अनिल शर्मा की 'गदर 2' को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जिसके चलते सनी की ये फिल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई है।
'गदर 2' के निशाने पर 'पठान'
रिलीज के 16वें दिन 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, जिसके चलते अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 439 करोड़ के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही सनी देओल की इस मूवी ने साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' को पीछे छोड़ दिया है।
अब गदर 2 से आगे शाह रुख खान की 'पठान' और प्रभास की 'बाहुबली 2' मौजूद है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर क्रमश: 543 और 519 करोड़ का कारोबार किया है।
'फाइटर' की रिलीज को लेकर सुपर एक्साइटेड हैं ऋतिक रोशन
26 Aug, 2023 04:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार ऋतिक रोशन किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के चले पल भर में ऋतिक हर किसी दिल जीत लेते हैं। ऐसे में फैंस इनकी आने वाली फिल्म 'फाइटर' का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में 15 अगस्त के मौके पर 'फाइटर' का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसके बाद से फैंस की एक्साइटमेंट इस फिल्म के लिए काफी बढ़ गई। अब एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें ऋतिक भी 'फाइटर' की रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
आखिरी बार ऋतिक रोशन को फिल्म 'विक्रम वेधा' में देखा गया था। एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन अभिनेता ने निगेटिव रोल में अपनी दमदार अदाकारी हर किसी को प्रभावित किया। तगड़ी फैन फॉलोइंग वाले ऋतिक की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' की रिलीज के लिए सभी इंतजार कर रहे हैं, खुद ऋतिक भी इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं।
इंस्टाग्राम हैंडल पर हाल ही में ऋतिक का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी ब्लू कलर की लग्जरी मर्सिडीज में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, इस दौरान पैपराजी उनसे फाइटर की रिलीज को लेकर सवाल करते हैं, जिस पर ऋतिक रोशन एक्साइडेट होते हुए जवाब देकर कहते हैं कि ''बस 5 महीने और''। यानी एक्टर के इस रिप्लाई से अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वह भी 'फाइटर' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'वॉर' की अपार सफलता के बाद निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन को डायरेक्ट किया है। ऋतिक के अलावा इस मूवी में अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण भी लीड रोल में मौजूद हैं, जिनकी झलक हाल ही में रिलीज हुए 'फाइटर' के मोशन पोस्टर में देखने को मिली थी।
गौर करें 'फाइटर' की रिलीज डेट के बारे में तो ये फिल्म अगले साल 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
17 साल बाद बड़े पर्दे पर फिर दिखेगा शाहरुख-अमिताभ का जलवा
26 Aug, 2023 04:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महानायक अमिताभ बच्चन और सुपरस्टार शाहरुख खान 17 साल के बाद एक बार फिर साथ में स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आ सकते हैं। दोनों सितारों को आखिरी बार 'कभी अलविदा न कहना' में देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जोड़ी एक नए प्रोजेक्ट पर साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
यह खबर रणवीर सिंह को बहुप्रतीक्षित फरहान अख्तर की फिल्म 'डॉन 3' के लिए मुख्य भूमिका के रूप में आधिकारिक तौर पर घोषित किए जाने के तुरंत बाद आई है। बता दें कि कुछ समय से यह अफवाहें थीं कि बिग बी और शाहरुख डॉन क्रॉस ओवर में रणवीर के साथ मिलकर काम करेंगे। हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हो सका है कि दोनों सितारे किस प्रोजेक्ट में साथ काम करने वाले हैं। हाल ही में शाहरुख ने आस्क एसआरके सेशन में भी इस बात त को कंफर्म किया है। उन्होंने बताया कि बिग बी के साथ लंबे समय बाद काम करके उन्हें बड़ा मजा आया। किंग खान ने लिखा, ''अमिताभ बच्चन के साथ इतने वर्षों के बाद काम करना बहुत मजेदार था। वह शूटिंग के लिए आए और उन्होंने आशीर्वाद दिया। और आपको यह भी बताना है कि उन्होंने मुझे दौड़ में हरा दिया।''
एक सूत्र के मुताबिक, ''एक दिलचस्प प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, जहां अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान एक बार फिर साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। इस प्रोजेक्ट से जुड़ी बहुत सी खबरें अभी तक सामने नहीं आई हैं, लेकिन जल्द ही और भी अपडेट और खबरें सामने आएंगी।''
बिग बी और शाहरुख आखिरी बार 2006 में करण जौहर के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' में नजर आए थे। फिल्म में अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा और किरण खेर ने भी अभिनय किया था। दोनों 'मोहब्बतें', 'कभी खुशी कभी गम' और 'वीर जारा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी स्क्रीन साझा कर चुके हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी दोनों सितारों ने काम किया था, लेकिन उनका एक भी सीन साथ में नहीं था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ वर्तमान में रियलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन की मेजबानी कर रहे हैं। उनके पास पाइपलाइन में 'गणपथ', 'द उमेश क्रॉनिकल्स', 'कल्कि 2898 एडी' और 'बटरफ्लाई' जैसी फिल्में हैं। वहीं, शाहरुख अपनी एक्शन थ्रिलर 'जवान' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति भी हैं, जबकि दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा एक विशेष भूमिका में नजर आएंगी। वह सलमान खान अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' में एक कैमियो भूमिका में भी दिखाई देंगे। इसके अलावा वह इसी साल रिलीज होने वाली फिल्म डंकी में भी दिखेंगे जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।
अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच मलाइका ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट....
26 Aug, 2023 02:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ समय से अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों के ब्रेकअप की खबरें लगातार जोरों पर हैं पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा इश्कजादे एक्टर अर्जुन की किसी भी फोटो पर न तो कमेंट कर रही हैं और न ही उनकी किसी तस्वीर को लाइक कर रही हैं, जिसकी वजह सोशल मीडिया पर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं इस कपल के बीच सबकुछ ऑल इज वेल नहीं हैं। अब हाल ही में 'छैया-छैया' गर्ल ने ब्रेकअप रूमर्स के बीच ऐसा पोस्ट क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसने छोटी सी चिंगारी को आग बनाने का काम किया।
मलाइका अरोड़ा ने ब्रेकअप रूमर्स के बीच किया क्रिप्टिक पोस्ट
मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ समय से लगातार अपने ऑफिशियली इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐसी स्टोरी पोस्ट कर रही हैं, जो 'जिंदगी में बदलाव', पास्ट से जुड़े हुए हैं। जिसके बाद ही सोशल मीडिया पर मौजूद लोग ये सोच रहे हैं कि मलाइका-अर्जुन का ब्रेकअप हो गया है। हाल ही में मलाइका ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक नई क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। ये एक कोट है, जिसमें लिखा है, बदलाव ही जिंदगी का नियम है और जो सिर्फ पास्ट और प्रेजेंट में देखते हैं वह अक्सर भविष्य को मिस कर जाते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया से अर्जुन की बहन अंशुला, जाह्नवी, खुशी को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, अर्जुन कपूर को एक्ट्रेस अब भी फॉलो कर रही हैं।
मलाइका-अर्जुन ने साधी है चुप्पी
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों ही इंस्टाग्राम पर ब्रेकअप रूमर्स के बीच एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं, दोनों में से किसी ने भी एक-दूसरे के साथ अपनी पुरानी फोटोज नहीं हटाई हैं। ब्रेकअप की खबरों पर अब तक दोनों ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है। मलाइका-अर्जुन के ब्रेकअप की खबरों के बीच ही कुशा कपिला से एक्टर की नजदीकियों की खबर सोशल मीडिया पर उड़ी, जिस पर मसाबा-मसाबा-2 एक्ट्रेस ने रिएक्ट कर मुंहतोड़ जवाब दिया।
सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई....
26 Aug, 2023 02:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। फिल्म ने रिलीज के सीथ ही जबरदस्त शुरुआत की। देखते ही देखते में गदर 2 ने कुछ ही दिनों में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले गई। सनी देओल की गदर 2 की सफलता पर फैंस के साथ-साथ उनका पूरा परिवार खुश है। बहन एशा देओल तो खुशी के मारे फूले नहीं समा नहीं रही थीं। एक्ट्रेस ने गदर 2 की सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए परिवार के लिए एक खास स्क्रीनिंग भी रखी थीं।
एशा ने की सनी देओल की तारीफ
जहां दोनों भाई- बहन एक साथ नजर आए थे। अब एशा देओल ने एक बार फिर सनी देओल की गदर 2 को लेकर बात की है। इंडिया टुडे संग बातचीत में एशा देओल ने कहा, "मैं फिल्म देखने का इंतजार कर रही थी। मुझे पता था कि भैया इसके लिए कितनी मेहनत कर रहे थे और ये सच में उनके लिए बहुत मायने रखती थी। जब ये इतना अच्छा परफॉर्म कर रही है, तो हम सभी उनके लिए बहुत ज्यादा खुश हैं और ये इसके लायक है। सनी देओल ही ऐसा कर सकते हैं, जो उन्होंने गदर 2 जैसी फिल्म में किया है।"
नेशनल फिल्म में सम्मान मिलने पर खुश हुई एक्ट्रेस
गदर 2 की सफलता के बीच एशा देओल की शॉर्ट फिल्म 'एक दुआ' को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में नॉन फीचर फिल्मों की कैटेगरी में स्पेशल मेंशन मिला है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। मैं कभी-कभी यह विश्वास करने के लिए खुद को चुटकी काटती रहती हूं कि ये रियल में हो रहा है। जब आपको सराहना मिलती है, तो यह स्पष्ट रूप से एक अच्छा एहसास है। इस बात को पचाने में थोड़ा समय लगता है कि ऐसा असल में हो रहा है।"
एआर रहमान ने दी आर माधवन को बधाई....
26 Aug, 2023 12:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आर माधवन की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' को 69वें नेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट फीचर फिल्म का खिताब मिला है। इस कामयाबी के लिए उन्हें फिल्म फ्रैटर्निटी से कई लोगों ने बधाई दी है। उन्हें समांथा रुथ प्रभु से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ने बधाई दी है, जिसके लिए माधवन ने उन्हें तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है। अब फेमस म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने भी उनके लिए बधाई संदेश लिखा है, जिससे आर माधवन की खुशी का ठिकाना नहीं है। एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर आर माधवन की डायरोक्टोरियल डेब्यू की फिल्म की तारीफ की। यह मूवी साइंटिस्ट एस. नंबी नारायणन पर आधारित है।
एआर रहमान ने की तारीफ
इस फिल्म के लिए एआर रहमान ने आर माधवन को बधाई देते हुए कहा, ''बधाई माधवन...मुझे आज भी याद है कि जब मैं कांस में आपकी फिल्म देख रहा था...मुझे बोलना पड़ेगा...मुझे आपकी फिल्म ''Oppenheimer से ज्यादा पसंद आई।'' एआर रहमान से मिली तारीफ से गदगद आर माधवन ने उन्हें थैंक्यू कहा है। उन्होंने कहा, "सर आप हमेशा से मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणानाओं में से एक रहे लेकिन आज मैं स्पीचलेस हूं और सबसे जरूरी ये कि मैंने जितना सोचा था मैं कर सकता हूं, उससे अधिक मोटिवेटेड फील कर रहा हूं। आप हर मायने में अदभुत हैं और टीम रॉकेट्री आपको बता नहीं सकती कि इसका हमारे लिए क्या मतलब है। भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।''
क्या थी 'ओपेनहाइमर' फिल्म?
क्रिस्टोफर नोलन द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'ओपेनहाइमर' अमेरिकन साइकोलॉजिकल ड्रामा फिल्म है, जो कि परमाणु बम के जनक कहे जाने वाले जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर की लाइफ पर आधारित है। मूवी में जे रॉबर्ट का रोल सिलियन मर्फी ने प्ले किया था। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। हालांकि, एक सीन के दौरान भगवद गीता पढ़ने को लेकर विवाद हुआ था।
बप्पा के दर्शन करने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं कृति सेनन....
26 Aug, 2023 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कृति सेनन इस वक्त खुशी से फूले नहीं समा रही हैं। एक्ट्रेस की फिल्म 'मिमी' के लिए उन्हें 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जहां आलिया को संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, तो वहीं कृति को भी उनकी सुपरहिट फिल्म 'मिमी' के लिए 'नेशनल फिल्म अवॉर्ड' से नवाजा गया। कृति सेनन ने इस सम्मान के बाद सबसे पहले जाकर गणपति बप्पा का धन्यवाद किया। उनके इस वीडियो को देखने के बाद फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।
सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं कृति सेनन
कृति सेनन हाल ही में बप्पा के दर्शन करने के लिए मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। इस दौरान उनके साथ उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन भी मौजूद रही। 'आदिपुरुष' एक्ट्रेस की इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में येलो रंग के सूट और सलवार में कृति सेनन काफी अच्छी लग रही थीं। उन्होंने सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा करने के बाद बाहर आकर पैपराजी और वहां मौजूद लोगों को प्रसाद बांटा। इसके बाद कृति सेनन ने अपने माता-पिता और बहन के साथ कैमरा के लिए पोज दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने स्ट्रीट के बच्चों के साथ ढेर सारी खुशी-खुशी तस्वीरें क्लिक करवाई।
सोशल मीडिया पर लोगों ने कृति की वीडियो पर दी ऐसी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर कृति की वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड के लिए बिल्कुल डिजर्विंग विनर बता रहा है, तो वहीं कुछ यूजर्स 'आदिपुरुष' का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस का मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "इन्हें एक अवॉर्ड तो आदिपुरुष के लिए भी मिलना चाहिए"। दूसरे यूजर ने लिखा, "कृति सेनन बॉलीवुड की बेस्ट एक्ट्रेस हैं बहुत-बहुत मुबारकबाद"। आदिपुरुष के बाद अब कृति जल्द ही टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'गणपत' में नजर आएंगी।