मनोरंजन (ऑर्काइव)
बॉबी देओल की सासू मां का निधन
6 Sep, 2023 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड अभिनेता बॉबी देओल के परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है। बॉबी देओल की सास और उनकी पत्नी तान्या की मां मर्लिन आहुजा का निधन हो गया है। उनके जाने से परिवार के सदस्य गम में डूबे नजर आ रहे हैं। वह 2 सितंबर को इस दुनिया को अलविदा कह गईं। आखिरकार बीते रविवार उन्होंने जिंदगी की आखिरी सांस ली। मर्लिन के पति और देश के फेमस बैंकर देवेंद्र आहूजा का पहले ही निधन हो चुका था। बता दें, बॉबी देओल के भाई और एक्टर ने शनिवार को अपनी ब्लॉक बस्टर फिल्म गदर-2 की सक्सेस पार्टी रखी थी। इसके एक दिन बाद रविवार को बॉबी देओल की सास दुनिया को अलविदा कह गईं।बताया जा रहा कि मर्लिन आहुजा को उम्र संबंधी शिकायतें थीं और वह काफी समय से बीमार चल रही थीं।
धर्मेंद्र ने बरसाया शाहरुख खान पर प्यार, अभिनेता को दीं शुभकामनाएं
6 Sep, 2023 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान 'जवान' के साथ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी कर रहे हैं। पिछले शुक्रवार को देशभर में इस फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग खोली गईं, और प्रशंसकों ने अपनी सीटें सुरक्षित करने में जरा भी कोताही नहीं बरती। अग्रिम बुकिंग में यह फिल्म हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है। अब शाहरुख को अभिनेता धर्मेंद्र ने उनकी फिल्म के लिए बधाई दी है।
बड़े पर्दे से पांच साल के अंतराल के बाद शाहरुख खान ने ' पठान' से धमाकेदार वापसी की है। एक्शन थ्रिलर फिल्म को देखते हुए उनके फैंस जोरों-शोरों से फिल्म की बुकिंग कराने में लगे हुए है। ‘जवान’ की रिलीज से पहले अनुभवी अभिनेता धर्मेंद्र ने किंग खान को शुभकामनाएं दी हैं और उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है।
धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर पर दोनों की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'शाहरुख, बेटे जवान के लिए तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।' शाहरुख खान के धर्मेंद्र सहित इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं के साथ काफी अच्छे संबंध हैं। ऐसे में हर कोई किंग खान को शुभकामनाएं देने से नहीं चूक रहा है। यह देखना है कि क्या शाहरुख अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं।
इसी बीच एक तरफ जहां शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। वहीं, दूसरी ओर बांग्लादेश में ‘जवान’ को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। ऐसे में बांग्लादेश में फिल्म की रिलीज पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। आने वाले दिनों में पता चलेगा कि शाहरुख की फिल्म बांग्लादेश में रिलीज होती है या नहीं।
बता दें कि यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के जरिए शाहरुख ने पहली बार एटली के साथ मिलकर काम किया है। फिल्म में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि सहित अन्य कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं।
पंकज त्रिपाठी नहीं मनाते केक काटकर जन्मदिन
6 Sep, 2023 12:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दर्शकों की पसंदीदा फिल्म फ्रेंचाइजी ‘फुकरे’ की तीसरी किस्त का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को लांच कर दिया गया। फिल्म बनाने वालों ने इसके ट्रेलर रिलीज की तारीख 5 सितंबर ये सोचकर रखी थी कि इस दिन फिल्म में काम कर रहे पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन होता है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान पंकज के नाम का केक भी आया लेकिन केक कटा नहीं। पंकज त्रिपाठी की असल बर्थडे डेट 28 सितंबर है और संयोग ही है कि ये फिल्म इसी तारीख को रिलीज हो रही है।
दस साल पहले जब 'फुकरे' रिलीज हुई थी तो उस फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी का छोटा सा किरदार था। जो चौकीदार का काम करता है। जैसे- जैसे फिल्मों में पंकज त्रिपाठी की लोकप्रियता बढ़ती गई उसी तरह से इस फिल्म की फ्रेंचाइजी में उनका किरदार भी बढ़ता गया। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'फुकरे में मेरे मुश्किल से 8- 18 सीन रहे होंगे। गेट पर बैठकर दरबान का काम करता था और आज पूरी फिल्म की दरबानी कर रहा हूं।'
पिछले 10 साल में पंकज त्रिपाठी का हिंदी सिनेमा में कद और रुतबा दोनों बढ़ा है। उनकी फिल्म 'ओएमजी 2' को जहां दर्शकों ने खूब पसंद किया, वहीं, फिल्म 'मिमी' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी उन्हें हाल ही में मिला है। अभिनेता पुलकित सम्राट ने कहा, 'पंकज त्रिपाठी का फिल्म में होना ही सफलता की सबसे बड़ी गारंटी है।' पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'मुझे जो भी सफलता मिली है उसमे कई लोगों का योगदान है। अगर मुझे अच्छी फिल्में नहीं मिलती तो मैं कुछ नहीं कर सकता। इस लिए अपनी सफलता का पूरा क्रेडिट फिल्म से जुड़े हर एक व्यक्ति को देना चाहूंगा।'
फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान जब हिंदी भाषा को लेकर बात छिड़ी तो अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'मैं फिल्मों की स्क्रिप्ट देवनागरी में ही पढ़ना पसंद करता हूं। क्योंकि देवनागरी में एक बार पढ़कर याद कर लेता हूं। रोमन में पढ़कर याद करना मुश्किल होता है। हिंदी, हिंदी सिनेमा का हिस्सा है। हम हिंदी ही खाते हैं, हिंदी पीते हैं, हिंदी ही बिछाते हैं और हिंदी ही जीते हैं। बाकी अन्य भाषाओं से भी उतना ही प्यार है, सम्मान है। लेकिन हिंदी भाषा हमारी पहचान है।'
फिल्म 'फुकरे 3' अभिनेता पंकज त्रिपाठी के जन्मदिन पर 28 सितंबर 2023 को रिलीज हो रही है। वैसे पंकज त्रिपाठी का साल में दो बार जन्मदिन आता है। 5 सितंबर को भी लोग उनका जन्मदिन मनाते है। फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान जब केक काटकर पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन मनाने की कोशिश की गई तो पंकज त्रिपाठी ने मना कर दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे केक काटकर जन्मदिन मनाना पसंद नहीं है और न ही पहले कभी अपना जन्मदिन मनाया।' पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन असल में 28 सितंबर है लेकिन उनके स्कूल के सर्टिफिकेट पर जन्म तारीख 5 सितंबर दर्ज है, इसलिए कुछ लोग इस तारीख को भी उनका जन्मदिन मनाते हैं।
विराट के खराब प्रदर्शन पर अनुष्का शर्मा को ट्रोल करने वालों पर बरसे अनुराग
6 Sep, 2023 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुराग कश्यप बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर हैं। अनुराग को शोबिज की दुनिया के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक समसामयिक मुद्दों पर भी बेबाकी से राय रखते देखा जाता है। कई बार अनुराग के बयान से विवाद खड़े हो जाते हैं। अब अनुराग कश्यप ने विराट कोहली के खराब प्रदर्शन पर ट्रोल हो रही अनुष्का शर्मा को सपोर्ट करते हुए उनका पक्ष लिया है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड के भीतर एकता और अनुष्का शर्मा द्वारा उनके पति विराट कोहली के क्रिकेट में खराब प्रदर्शन करने पर की गई आलोचना पर अभिनेत्री का पक्ष लिया है। अनुराग ने कहा है कि लोग उसी को नीचे गिराते हैं, जो सफल होता है। अनुराग ने यह भी कहा किया कि आलोचना केवल बॉलीवुड के लिए ही नहीं है, यहां तक कि क्रिकेट खिलाड़ियों को भी इसका सामना करना पड़ता है।
हाल ही में, एक इंटरव्यू में अनुराग ने कहा, ‘लोग जिन्हें आगे बढ़ाते हैं, उन्हीं की सबसे ज्यादा आलोचना की जाती है। अगर विराट कोहली आज शतक नहीं बनाते हैं, तो वे उनकी आलोचना करेंगे और अनुष्का शर्मा को इसमें खींच लेंगे। इस देश में हर कोई हर चीज में एक्सपर्ट है।’
अनुराग ने आगे कहा, ‘आप जहां भी जाएं, हर कोई जानता है कि क्रिकेट कप्तान कौन होना चाहिए। फिल्म स्टार कौन होना चाहिए। प्रधानमंत्री कौन होना चाहिए। कौन क्या होना चाहिए। हर कोई सब कुछ जानता है। जो भी बहुत ऊपर दिखता है। हम उसे नीचे गिराते हैं। यहां के लोग इसी चीज में सबसे आगे हैं और एक समय के बाद इससे कोई फर्क भी नहीं पड़ता है।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप अजय शर्मा की फिल्म ‘हड्डी’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आएंगे । साथ ही फिल्म निर्माता अपनी फिल्म ‘कैनेडी’ की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा 25 करोड़ के पार
6 Sep, 2023 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक गजब के उत्साह के साथ गुरुवार को रिलीज होने जा रही अभिनेता शाहरुख खान और निर्देशक एटली की फिल्म ‘जवान’ के बायकॉट को लेकर रिलीज से एक दिन पहले हैशटैग बायकॉट जवान एक्स पर ट्रेंड करने लगा है। यूजर्स फिल्म का कनेक्शन डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन से जोड़ रहे हैं और बुधवार की सुबह सुबह इस हैशटैग को लेकर 10 हजार से ज्यादा ट्वीट हो चुके थे। इस बीच फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से ही करीब 27 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और फिल्म ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि ये फिल्म रिलीज के पहले दिन करीब 70 करोड़ रुपये कमा सकती है।
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग में गुरुवार के शोज तकरीबन फुल होने के बाद मारामारी अब वीकएंड के टिकटों की शुरू हो चुकी है। गौरतलब है कि एडवांस बुकिंग में बिकी टिकटों की सारी रकम पहले दिन की ओपनिंग के कलेक्शन में ही नहीं गिनी जाती है। बुधवार की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करणों को मिलाकर साढ़े नौ लाख से ज्यादा टिकटें बेच ली हैं और किसी फिल्म की एडवांस बुकिंग मे टिकट बिक्री का ये एक नया रिकॉर्ड है। हिंदी में रिलीज फिल्मों में इससे पहले एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा 6.50 लाख टिकटें फिल्म ‘बाहुबली 2’ के हिंदी संस्करण की बिकी थीं। फिल्म ‘जवान’ के सिर्फ हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग में अब तक करीब साढ़े आठ लाख टिकटें बिक चुकी हैं।
गुरुवार जन्माष्टमी के दिन रिलीज होने जा रही फिल्म ‘जवान’ के बायकॉट का हैशटैग भी बुधवार की सुबह से ट्रेंड हो रहा है। इस साल रिलीज हुई ये पहली फिल्म है जिसके बायकॉट के ट्रेंड को एक्स (ट्विटर) ने अपनी बदली एल्गोरिदम से कंट्रोल नही किया है। एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद से हिंदी फिल्मों और खासतौर से बॉलीवुड के विरोध में बनाए जाने वाले हैशटैग पर इस सोशल मीडिया की तकनीकी टीम ने नजदीक से नजर रखी हुई है। बुधवार सुबह से बायकॉट पठान के हैशटैग से निपटने के लिए फिल्म ‘जवान’ की मार्केटिंग टीम सक्रिय हो चुकी है।
बुधवार की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ के हिंदी संस्करण की टिकटों की कुल संख्या 8,45,594 है। तमिल संस्करण में फिल्म के 61,600 टिकट बिक चुके हैं और फिल्म के तेलुगु संस्करण की एडवांस बुकिंग में अब तक कुल 44,836 टिकटें बिक चुकी हैं। फिल्म ‘जवान’ आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज हो रही है और रिलीज के पहले दिन के आईमैक्स के तकरीबन सारे टिकट बिक चुके हैं। इन टिकटों की बुधवार सुबह तक की संख्या 14,683 है। फिल्म ने इस तरह से एडवांस बुकिंग में अब तक 26.45 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
सिर्फ हिंदी में रिलीज फिल्मों के आंकड़ों के हिसाब से देश में अब तक रिलीज फिल्मों में पहले दिन की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ के नाम है जिसने इसी साल 25 जनवरी को रिलीज के दिन 55 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म ‘केजीएफ 2’ के हिंदी संस्करण ने बीते साल 53.95 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ के नाम था जिसने 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होकर 51.60 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन ही शाहरुख की पिछली फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। ट्रेड विशेषज्ञ अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म ‘पठान’ रिलीज के पहले दिन करीब 70 करोड़ रुपये कमा सकती है।
कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर साझा किया ये खास पोस्ट
6 Sep, 2023 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस वक्त देश भर में एक की विवाद नजर आ रहा है और वो है देश का नाम इंडिया बदल कर भारत करना। अब इस पर आमजन से लेकर देश की राजनीति पार्टी और फिल्मी सितारे भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
जहां अमिताभ बच्चन ने 'भारत माता की जय' का नारा लगाया है। तो वहीं अब कंगना रनोट ने भी अपना रिएक्शन दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने बयान का एक पुराना पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने इंडिया नाम को खत्म करने की बात कही थी।
मंगलवार को कंगना रनोट ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट को फिर से साझा किया, जिसमें उन्होंने साल 2021 में कहा था कि 'गुलाम नाम' इंडिया को खत्म कर देना चाहिए और इसकी जगह देश को 'भारत' कहा जाना चाहिए। अब इस पोस्ट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, "और कुछ लोग इसे काला जादू कहते हैं...यह बस ग्रे मैटर है प्रिये सभी को बधाई!! एक गुलाम नाम से मुक्त हो गए...जय भारत।"
कंगना ने अपने अकाउंट आज से दो साल पहले लिखा था, "भारत तभी आगे बढ़ सकता है जब इसकी जड़ें प्राचीन आध्यात्मिकता और ज्ञान पर आधारित हों, जो कि हमारी महान सभ्यता की आत्मा है। दुनिया हमारी ओर देखेगी और अगर हम शहरी विकास में आगे बढ़ेंगे तो हम एक विश्व नेता के रूप में उभरेंगे, लेकिन पश्चिमी दुनिया की सस्ती नकल न बनें और वेदों, गीता और योग में गहराई से निहित रहें, क्या हम कृपया इस गुलाम नाम इंडिया को वापस भारत में बदल सकते हैं।''
अमिताभ बच्चन ने इस मामले में अपनी राय रखते हुए। बिग बी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 'भारत माता की जय नारा' लिख कर ट्वीट किया है। इस पोस्ट के बाद कई फैंस ने अमिताभ के इस नारे को देश का नाम बदलने के मामले से जोड़ा और अपने-अपने रिएक्शंस दिए।
कंगना रनोट जल्द डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म तेजस में नजर आएगी। इसके अलावा वह ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ डिड्डा’ में दिखाई देगी। इसके अलावा वह इमरजेंसी और 'चंद्रमुखी 2' में नजर आने वाली हैं।
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' ने दुनियाभर में कमाए इतने करोड़
6 Sep, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिनेमाघरों में इन दिनों कई फिल्में धूम मचा रही हैं। खासकर सनी देओल की 'गदर 2' और अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' ने जलवा काट दिया है। इन दो बड़ी फिल्मों के बीच आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' का परफॉर्मेंस देखने लायक है। राज सांदिल्य के निर्देशन में बनी ये मूवी टिकट विंडो पर अच्छा कलेक्शन कर रही है, जिसका नतीजा ये है कि मूवी ने दुनियाभर में 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है।
आयुष्मान खुराना एक बार फिर लड़की बनकर लोगों को एंटरटेन कर पाने में कामयाब रहे हैं। उनकी कॉमेडी के अलावा अनन्या पांडे के साथ उनकी केमेस्ट्री फिल्म की कहानी को पसंद किए जाने का एक और कारण है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही 100 करोड़ से थोड़ी दूर हो फिल्म, लेकिन दुनियाभर में इसका कलेक्शन 110 करोड़ के आंकड़े को पार कर गया है।
'ड्रीम गर्ल 2' ने 116 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। ओवरसीज भी ठीकठाक कमाई कर ली है।
इस कॉमेडी फिल्म में करम (आयुष्मान खुराना) और परी (अनन्या पांडे) की लव स्टोरी दिखाई गई है। परी के पिता को उनके रिश्ते के लिए मनाने के लिए करम पूजा बनकर बार डांसर का जॉब करता है, ताकि उसकी अच्छी अर्निंग हो सके। मगर उसे नहीं मालूम होता कि इसके बदले उसे कई लड़कों के ऑफर आने शुरू हो जाएंगे। यहां तक कि करम को एक मैरिज प्रपोजल भी मिलता है, जिसके बदले उसे 50 लाख की रकम ऑफर की जाती है।
फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे के अलावा परेश रावल, विजय राज, राजपाल यादव, असरानी, अभिषेक बनर्जी और अनु कपूर का अभिनय भी देखने को मिलेगा।
करीना कपूर की ओटीटी डेब्यू फिल्म 'जाने जान' का ट्रेलर हुआ जारी
5 Sep, 2023 04:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। आज यानी पांच सितंबर को एक्ट्रेस की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म 'जाने जान' का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी इस फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'जाने जान' को 21 सितंबर नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। करीना कपूर स्टारर यह फिल्म रहस्यमयी उपन्यास 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित है।
जारी किए गए ट्रेलर में एक्ट्रेस 'माया' की भूमिका में नजर आ रही हैं। वहीं, 'नरेन' के किरदार में जयदीप अहलावत दर्शकों का दिल जीत रहे हैं और 'लस्ट स्टोरीज 2' एक्टर विजय वर्मा 'करण' की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के बारे में बात करते हुए, निर्देशक और लेखक सुजॉय घोष कहते हैं, “मैं बहुत उत्साहित हूं कि दर्शकों को आखिरकार जाने जान की एक झलक देखने को मिलेगी, यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। कलिम्पोंग में सेट इस फिल्म में एक प्रेम कहानी, एक आपराधिक जांच, एक उभरता आकर्षण, मास्टरमाइंड साजिश और प्यार के लिए कुछ भी करने की इच्छा दिखाई देती है। फिल्म में करीना, जयदीप और विजय जैसे दिग्गज कलाकार हैं। 21 सितंबर को यह फिल्म दुनियाभर में रिलीज होगी।
'जाने जान' के ट्रेलर के लॉन्च पर करीना कपूर ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं कि ट्रेलर आखिरकार आपके लिए जारी हो गया। यह पहली बार है जब दर्शक मुझे किसी थ्रिलर फिल्म में इस तरह का गंभीर किरदार निभाते हुए देखेंगे। जाने जान एक ऐसी स्क्रिप्ट थी, जिसके बारे में पहली बार सुनते ही मुझे हां कहना पड़ा। मैंने सुजॉय को हमेशा बताया है कि इस फिल्म की यूएसपी इसके कलाकार हैं और जयदीप और विजय के साथ काम करके मैंने बहुत अच्छा समय बिताया। मैं इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर सकती।"
फिल्म के बारे में बात करते हुए जयदीप अहलावत कहते हैं, ''जब से मैंने जाने जान की स्क्रिप्ट सुनी, मैं फिल्म से काफी प्रभावित हो गया था। फिल्म में मेरा किरदार बिल्कुल नया है, जो आपने पहले कभी न देखा होगा। जाने-जाना ने मुझे कुछ ऐसा करने का मौका दिया, जो मैंने पहले कभी नहीं किया था और मुझे बहुत खुशी है कि दर्शकों को आज उसकी एक झलक देखने को मिल रही है। सुजॉय घोष के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था, उनके निर्देशन ने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद की। करीना कपूर खान के साथ स्क्रीन साझा करना वास्तव में एक अलग अनुभव था और हां, मेरे अच्छे दोस्त विजय वर्मा, उनके साथ काम करना हमेशा खुशी की बात है! हमारी दोस्ती बहुत पुरानी है, जब हम एफटीआईआई में भी साथ थे।''
अभिनेता विजय वर्मा कहते हैं, ''जाने जान एक ऐसी फिल्म थी, जब सुजॉय ने मुझे बताया कि वह चाहते हैं कि मैं इस तरह की भूमिका निभाऊं तो मैं बेहद खुश हो गया। मैं एक मजाकिया, आकर्षक और तेज तर्रार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहा हूं, यह उन किरदारों से अलग है।''
आयुष्मान खुराना दादा की बायोपिक में आएंगे नजर
5 Sep, 2023 04:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयुष्मान खुराना इन दिनों फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच खबर आई है कि एक्टर जल्द ही सौरव गांगुली की बायोपिक में नजर आएंगे। इस बारे में हाल ही में खुद आयुष्मान ने प्रतिक्रिया दी है। आयुष्मान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ओएमजी 2, गदर 2 और ड्रीम गर्ल 2 की बॉक्स ऑफिस सफलता से लेकर अन्य कई मुद्दों पर भी बात की।
बातचीत के दौरान आयुष्मान से जब सौरव गांगुली की बायोपिक का जिक्र छेड़ा गया और पूछा गया कि क्या यह सच है? इस पर एक्टर ने कहा वह फिलहाल इस बारे में कुछ नहीं कहेंगे। हालांकि, इसके बारे में जल्द ही आधिकारिक एलान किया जाएगा, अगर इस प्रोजेक्ट पर काम होता है तो।
बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि आयुष्मान सौरव गांगुली की बायोपिक में उनका रोल अदा करते दिखेंगे। फिल्म पर इसी साल दिसंबर से काम शुरू होगा। पहले दादा की बायोपिक में रणबीर कपूर के लीड रोल में नजर आने की चर्चा थी। फिर कार्तिक आर्यन का नाम भी सामने आया। लेकिन अब खबर आ रही है कि मेकर्स ने आयुष्मान खुराना के नाम पर मुहर लगा दी है।
बात करें ड्रीम गर्ल 2 की तो 25 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आई हैं। यह फिल्म 2019 में आई आयुष्मान की ही फिल्म ड्रीम गर्ल की सीक्वल है। यूं तो इन दिनों गदर 2 का दबदबा है, लेकिन इसके बीच भी 'ड्रीम गर्ल 2' दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब हो रही है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन अब तक 91.76 करोड़ हो चुका है।
टोनी कक्कड़ और मनीषा रानी ने म्यूजिक वीडियो 'जमना पार' का लुक किआ शेयर
5 Sep, 2023 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मनोरंजन जगत में इन दोनों एक कपल की केमिस्ट्री की चर्चा जोरों पर है। यह कपल है सिंगर टोनी कक्कड़ और 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम मनीषा रानी। शो के ग्रैंड फिनाले में टोनी कक्कड़ ने एंट्री की थी। इस दौरान उन्होंने मनीषा रानी को म्यूजिक एल्बम में लॉन्च करने का वादा किया था जो कि अब पूरा हो चुका है। मनीषा रानी ने अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो का टीजर शेयर किया है।
'जमना पार' का टीजर आउट
लाखों दिलों की धड़कन बन चुकीं मनीषा रानी ने कुछ दिन पहले टोनी कक्कड़ के साथ अपने अपकमिंग म्यूजिक वीडियो 'जमना पार' का लुक शेयर किया था। इस पोस्ट में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक थी। अब इस फेमस सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने गाने का टीजर शेयर किया है, जिसमें मनीषा रानी अपने सरकार यानी कि टोनी कक्कड़ को बुलवा देती नजर आ रही हैं।
फैंस को पसंद आया टीजर
टीजर की शुरुआत मनीषा रानी से होती है, जो पालकी में बैठी हैं। इस बीच टोनी कक्कड़ का कूल लुक भी दिखाया गया है। सॉन्ग की फीमेल वॉइस में नेहा कक्कड़ हैं, जबकि मेल वॉइस में इसे टोनी कक्कर ने ही गाया है।
सिर्फ टीजर से ही फैंस का इन दोनों को देखने का उत्साह दोगुना हो गया है। उन्हें मनीषा रानी के लोक के साथ-साथ बैकग्राउंड और म्यूजिक भी काफी पसंद आ रहा है।
नेहा ने की मनीषा की तारीफ
पूरा गाना बुधवार 6 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। गाने को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए सिंगर नेहा कक्कड़ ने लोगों से इस पर रील्स बनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने मनीषा रानी की खूब तारीफ भी की।
नेहा कक्कड़ ने लिखा, "6 सितंबर मनीषा रानी के लिए बड़ा दिन है। इस दिन उसका पहला सॉन्ग रिलीज होगा और मैं भगवान से प्रार्थना करती हूं कि, यह सॉन्ग इतना हिट हो जाए कि उसे फ्यूचर में ज्यादा से ज्यादा कम मिले। मैं जानती हूं कि उसने कितनी मेहनत की है।"
मलाइका अरोड़ा के पोस्ट ने फैंस को किया हैरान
5 Sep, 2023 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड गलियारों में अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की लव स्टोरी तो खूब मशहूर हुई, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कपल की ब्रेकअप की खबरे भी काफी चर्चा में है। हालांकि, कपल ने इन खबरों को फैलाने वाले लोगों को करारा जवाब भी दिया था।
दोनों लंच और डिनर पर एक-दूसरे के साथ स्पॉट हुए थे। दोनों के साथ आने के बाद इस तरह की अफवाह बंद हुई, लेकिन अब मलाइका के नए पोस्ट ने एक बार फिर से लोगों को थोड़ा हैरान और परेशान कर दिया है।
मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा, ''एक महिला इस बात का प्रतिबिंब बन जाती है कि आप उसके साथ कैसा व्यवहार करते हैं। यदि आपको उसका व्यवहार पसंद नहीं है, जैसा वह कर रही है, तो यह देखें कि आप उसके साथ कैसा व्यवहार कर रहे हैं।''
इसके अलावा मलाइका ने दूसरा पोस्ट गुड मॉर्निंग का साझा किया, जिसमें लिखा था, ''भविष्य का ख्याल रखने का सबसे अच्छा तरीका वर्तमान पल का ख्याल रखना है।'' बता दें कि उनके ब्रेकअप की अफवाहें तब उड़ने लगी थीं, जब सोशल मीडिया पर अर्जुन ने अपनी सोलो ट्रिप की तस्वीरे पोस्ट की थी और अर्जुन की इन फोटोज को मलाइका ने न तो लाइक किया था और न ही कोई कमेंट किया था।
हालांकि, ब्रेकअप की खबरों के बीच 27 अगस्त 2023 को मलाइका और अर्जुन को लंच और डिनर करते नजर आए थे। अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की उम्र में करीब 10 साल का फासला है, लेकिन वो कहते है न प्यार में उम्र नहीं देखी जाती।
साल 2018 के फैशन वीक में मलाइका खुले तौर पर रैंप वॉक करते अर्जुन के लिए चियर करती हुईं नजर आई थीं। अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका ने अर्जुन संग तस्वीर पोस्ट कर अपने रिलेशन को इंस्टा-ऑफिशियल कर दिया था।
टीचर्स के जूनून और स्टूडेंट्स के जज्बे की कहानी बयां करती है ये वेब सीरीज, इस शिक्षक दिवस उठा सकते है आनंद
5 Sep, 2023 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। ओटीटी स्पेस में कई ऐसी वेब सीरीज हैं, जिनमें स्कूल, कॉलेज और स्टूडेंट्स की जिंदगी को दिखाया गया है। इन सीरीज की कहानियों से दर्शक भी जुड़ते हैं और कभी-कभी अपने जैसे लगते हैं।
शिक्षक दिवस के मौके पर बात एक ऐसी वेब सीरीज की, जिसमें छात्रों की जिंदगी को दिखाया गया है।
हाफ सीए
इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि सीए की तैयारी करना आसान नहीं है। विद्यार्थियों का जीवन कितना कठिन है? दुनिया के सबसे कठिन प्रोफेशनल कोर्सों में से एक सीए, छात्रों की इसकी तैयारी से लेकर अंतिम परीक्षा तक पहुंचने की कठिन यात्रा को दर्शाता है। यह शो पिछले महीने 26 जुलाई को अमेज़न मिनीटीवी पर रिलीज़ हुआ था।
कोटा फैक्ट्री
इस सीरीज की कहानी कोटा के इर्द-गिर्द बुनी गई है। सीरीज की कहानी मूल रूप से इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी पर आधारित है। इस सीरीज में छात्रों और प्रवेश परीक्षाओं से जुड़ी गंभीर समस्याओं को बड़े ही रोचक तरीके से उजागर किया गया है। इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। 'कोटा फैक्ट्री' में जीतू भैया का किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया है। इस सीरीज में वह फिजिक्स पढ़ाते नजर आ रहे हैं। इस किरदार से उन्होंने लोगों के बीच अपनी अलग जगह बनाई है।
एस्पिरेंट्स
यूपीएससी परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है। टीवीएफ की सीरीज 'एस्पिरेंट्स' भी तीन ऐसे दोस्तों की कहानी है, जो यूपीएससी परीक्षा देकर आईएएस बनना चाहते हैं। उनका एक दोस्त, अभिलाष, यूपीएससी पास कर लेता है, जबकि एसके और गुरी सफल नहीं हो पाते। इस सीरीज को आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।
एसके सर की क्लास
यह 'एस्पिरेंट्स' सीरीज़ का पहला स्पिन-ऑफ है, जो दिल्ली के राजेंद्र नगर में यूपीएससी की तैयारी करने वाले एसके सर के जीवन को दर्शाता है। 'एसके सर' अपने एक छात्र आशीष अरोड़ा को यूपीएससी की तैयारी में मदद करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं।
संदीप भैया
यह सीरीज इस बात पर जोर देती है कि एक शिक्षक का एक छात्र के जीवन पर कितना प्रभाव पड़ता है। कहानी के केंद्र में संदीप भैया हैं, जो एक समर्पित शिक्षक हैं जो छात्रों को पढ़ाने के लिए सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं हैं। सनी हिंदुजा ने संदीप भैया की भूमिका निभाई है। यह एस्पिरेंट्स श्रृंखला का दूसरा स्पिन-ऑफ है।
शिक्षा मंडल
यह व्यापमं घोटाले से प्रेरित सीरीज है, जिसमें गौहर खान ने मुख्य भूमिका निभाई है। एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हुई सीरीज में गुलशन देवैया और पवन मल्होत्रा ने अहम भूमिका निभाई थी।
अक्षय कुमार की 'स्पेशल 26' का आएगा सीक्वल? अनुपम खेर ने किया खुलासा
5 Sep, 2023 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । वर्ष 2013 में अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26' आई थी। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनुपम खेर, मनोज बाजपेयी, जिमी शेरगिल समेत कई अन्य सितारे नजर आए। फैंस काफी वक्त से इस फिल्म के सीक्वल की मांग कर रहे हैं।
हालांकि, फिलहाल इसके दूसरे भाग को लेकर किसी तरह की कोई खबर नहीं आई है। इस बीच हाल ही में एक मीडिया बातचीत के दौरान अनुपम खेर ने इसके सीक्वल का संकेत दिया है।
नीरज पांडे से कर चुके हैं सवाल
अनुपम खेर ने खुलासा किया कि 'स्पेशल 26' के सीक्वल से जुड़ा सवाल, उन सवालों में से एक है जो वह कई सालों से नीरज से पूछना चाहते हैं। एक्टर ने कहा कि जब भी वह इस सवाल को पूछने की कोशिश करते हैं तो नीरज पांडे इसे टाल ही देते हैं और नजरअंदाज करने लगते हैं। अनुपम खेर ने कहा कि वह खुद 'स्पेशल 26' का सीक्वल बनाने के लिए नीरज पांडे के पीछे पड़े हैं।
जताई सीक्वल बनने की उम्मीद
अनुपम खेर ने आगे कहा कि नीरज पांडे अपने वेब शो के कई सीजन बना रहे है, उन्हें 'स्पेशल 26' का भी सीक्वल बनाना चाहिए, क्योंकि यह फिल्म एक सीक्वल की हकदार है। अनुपम खेर ने मजाक में यह भी कहा कि लगता है नीरज इसके सीक्वल को लेकर बहुत उत्साहित नहीं हैं। हालांकि, वह खुद काफी उत्साहित हैं और उनका कहना है कि उम्मीद है कि जल्द ही सीक्वल बने।
नीरज पांडे की फिल्म के लिए हो जाते हैं तुरंत तैयार
बता दें कि नीरज पांडे के साथ अनुपम खेर कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं। इनमें 'ए वेडनसडे', 'बेबी', एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, अय्यारी जैसी फिल्में शामिल हैं। अनुपम खेर का कहना है कि जब भी नीरज पांडे उनसे किसी किरदार के लिए बात करते हैं तो वह बिना देर किए हां बोल देते हैं।
काइली ने टॉपलेस होकर करवाया फोटोशूट
4 Sep, 2023 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में एक्ट्रेस काइली जेनर ने टॉपलेस होकर और बदन पर कालख लपेटकर फोटोशूट करवाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। काईली की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही सनसनी फैल गई है। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि काइली जेनर टॉपलेस होकर अपनी बैक फ्लॉन्ट किए कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। बाकी तस्वीरों में एक्ट्रेस डेनिम पैंट के साथ मैचिंग जैकेट पहने नजर आ रही है। जैकेट को काइली ने ओपन कर रखा है और उनके क्लीवेज साफ नजर आ रहे है। तस्वीरों में काइली के बदन पर कालख लिपटी दिखाई दे रही है। कैमरे के सामने बोल्ड अंदाज दिखाते हुए वह कॉन्फिडेंस के साथ पोज दे रही हैं। बता दें, काइली जेनर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनकी इंस्टाग्राम पर 398 मिलियन फैन फॉलोइंग है, जो एक्ट्रेस की तस्वीरों पर खूब लाइक बरसाती है। एक्ट्रेस काइली जेनर अपने लुक्स से लोगों को इम्प्रेस करना अच्छे से जानती हैं।
सम्राट हमेशा अपने साथ रखते हैं सेनेट्री पैड
4 Sep, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुम्बई । एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने बताया है कि उनके बॉयफ्रेंड पुलकित सम्राट हमेशा अपने साथ सेनेट्री पैड रखते हैं। कृति ने बताया कि वो जब पुलकित की दोस्त नहीं थी और सिर्फ उनके साथ फिल्म में शूटिंग कर रही थीं। तब ऐसा मौका आया कि उनके पीरियड्स शुरू हो गए तो पुलकित ने अपने पास से पैड दिए थे। वो इस बात से बहुत इंप्रेस हुई थीं। कृति ने कहा, पुलकित सिर्फ मेरी वजह से ही नहीं बल्कि परिवार की दूसरी लड़कियों की वजह से भी पैड रखता है। ये बात मुझे बहुत अच्छी लगती है कि वो इस विषय पर इतना संवेदनशील है। काम की बात करें तो कृति खरबंदा ने कई हिंदी और साउथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। कीर्ति ने साल 2009 में तेलुगु फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और इसके बाद कई फिल्मों में नजर आईं।