मनोरंजन (ऑर्काइव)
विक्की कौशल है भजन कौशल
9 Sep, 2023 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । यशराज फिल्म्स ने कहा है कि बहुप्रतीक्षित सिंगिंग सेंसेशन, भजन कुमार कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल हैं। हाल ही में विक्की को भजन कुमार के रूप में लॉन्च करते हुए, वाईआरएफ ने थिएट्रिकल रिलीज द ग्रेट इंडियन फैमिली (टीजीआईएफ) का पहला गाना कन्हैया ट्विटर पे आजा लॉन्च किया, जो फिल्म में विक्की का बड़ा एंट्री सॉन्ग है। विक्की कौशल ने खुलासा किया, मैं हमारी अनूठे पारिवारिक मनोरंजक फिल्म द ग्रेट इंडियन फैमिली में भजन कुमार नाम के एक सिंगिंग स्टार की भूमिका निभा रहा हूं और हमने वास्तव में इस तथ्य का खुलासा करने से पहले कि मैं फिल्म में यह किरदार निभा रहा हूं, कुछ मौज-मस्ती करने का फैसला किया!
वह कहते हैं, एक अभिनेता के रूप में, मुझे लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना पसंद है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसे हासिल करने में सक्षम हूं। तो, अब बिल्ली थैले से बाहर आ गई है! मुझे उम्मीद है कि लोगों को टीजीआईएफ में मेरा नया अवतार पसंद आएगा। मैं यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि भजन कुमार को दर्शक किस तरह पसंद करते हैं। मैं जानता हूं कि मैंने उन्हें बड़े पर्दे पर जीवंत करने के लिए अपना दिल लगा दिया है।
टीजीआईएफ वाईआरएफ और विक्की कौशल के बीच पहला सहयोग है, जिसका निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है। कन्हैया ट्विटर पे आजा को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और संगीत प्रीतम ने दिया है। टीजीआईएफ 22 सितंबर को दुनिया भर में रिलीज होने के लिए तैयार है। बता दें कि वाईआरएफ की आगामी (टीजीआईएफ) में विक्की भजन कुमार नाम के एक स्थानीय सिंगिंग स्टार की भूमिका निभा रहे हैं।
फैंस का प्यार देख छलक आए सनी देओल के आंसू
8 Sep, 2023 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल अपनी फिल्म 'गदर 2' के जरिए छाए हुए हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। इन दिनों सनी देओल की दीवानगी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही है। एक्टर जहां भी जाते हैं, फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है। लोगों से मिल रहे इस बेशुमार प्यार को देख सनी देओल हैरान हैं और इस पर यकीन नहीं कर पा रहे। हाल ही में फैंस का प्यार देख उनकी आंखें छलक आईं।
सनी देओल ने हाल ही में एक न्यूज शो में शिकरत की। शो में जैसे ही उन्होंने एंट्री ली, वहां मौजूद दर्शकों ने काफी गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। एक्टर के सम्मान में सभी अपनी सीट से खड़े हो गए। अपने प्रति यह दीवानगी देख सनी देओल भावुक हो गए और अपने आंसुओं पर काबू नहीं रख पाए। जब सनी से पूछा गया कि उनकी आंखों में आंसू हैं? इस पर वह और ज्यादा भावुक हो उठे, जिसके साथ दर्शकों की तालियों की गूंज भी बढ़ गई।
अपने आंसू पोछते हुए सनी देओल ने कहा, 'जिस तरह से ये लोग खुश हो रहे हैं, जो मैंने किया है तो यकीन नहीं हो रहा हैं इसके लायक हूं या नहीं।' अमीषा पटेल, बॉबी देओल और बोनी कपूर समेत तमाम सितारे सनी देओल की तारीफ कर रहे हैं। अमीषा पटेल ने लिखा, 'इंडस्ट्री के सबसे विनम्र सुपरस्टार हैं...पूरा देश उन्हें प्यार करता है।' बोनी कपूर ने कहा, 'दुनिया हमेशा मानेगी कि आप बहुत संवेदनशील हैं, क्योंकि आप बहुत अच्छे इंसान हैं।' बता दें कि हाल ही मे सनी देओल ने 'गदर 2' की सक्सेस पार्टी आयोजित की, जिसमें शाहरुख खान, सलमान, आमिर और अभिषेक बच्चन समेत बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे जुटे।
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित 11 अगस्त को रिलीज हुई सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अभिनीत 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से अधिक का कारोबार कर चुकी है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक फिल्म ने 510.59 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है। वहीं वर्ल्डवाइड यह फिल्म 662 करोड़ रूपये का कारोबार कर चुकी है।
इस एक्ट्रेस के अब राजनीति की तरफ बढ़ रहे कदम
8 Sep, 2023 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
36 साल की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म कुशी को लेकर खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. कुशी फिल्म रिलीज के 7 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है. कुशी की सक्सेस के बीच सामंथा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही पॉलिटिक्स का हिस्सा बनने वाली हैं. जी हां...ऐसा कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस सामंथा एक राजनीतिक पार्टी का भी दामन थाम सकती हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सामंथा रुथ प्रभु ने हमेशा ही किसानों को लेकर अपना समर्थन जताया है. वह तेलंगना के लोगों और किसानों के सपोर्ट में रही हैं. इसी के साथ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि सामंथा, के. चंद्रशेखर राव की भारत राष्ट्र समिति (BRS) का हिस्सा बन सकती हैं. हालांकि सामंथा रुथ प्रभु या फिर राजनीतिक पार्टी की तरफ से इससे जुड़ा कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है.
बता दें, एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने जुलाई के महीने में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना एक्टिंग से ब्रेक ऑफिशियली अनाउंस किया था. सामंथा एक्टिंग से ब्रेक लेकर इन दिनों अपनी हेल्थ पर ध्यान दे रही हैं. मालूम हो, एक्ट्रेस कुछ समय पहले ऑटो इम्यून डिसऑर्डर नाम की बीमारी का शिकार हुई थीं, लेकिन पेडिंग फिल्मों और शूटिंग की वजह से वह कुछ ही दिनों में काम पर लौट आई थीं. पर अब अपना काम निपटाने के बाद एक्ट्रेस ने कुछ समय के लिए एक्टिंग और फिल्मों की दुनिया से दूरी बना ली है.
सामंथा रुथ प्रभु की लेटेस्ट फिल्म कुशी 7 दिन पहले ही रिलीज हुई है. इस फिल्म में सामंथा के साथ विजय देवरकोंडा लीड रोल में नजर आए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टिंग से ब्रेक अनाउंस करने के बाद एक्ट्रेस सामंथा ने कुशी के एक भी प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा नहीं लिया है.
फिल्म 'एलिमेंटल' की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने
8 Sep, 2023 04:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार ने हाल ही में यह घोषणा की है कि डिज्नी और पिक्सर की फिल्म 'एलिमेंटल' 13 सितंबर को हिंदी और अंग्रेजी में स्ट्रीम होनी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही यह भी एलान किया गया है कि उसी दिन डॉक्यूमेंट्री 'गुड केमिस्ट्री: द स्टोरी ऑफ एलिमेंटल' और पिक्सर एनिमेशन स्टूडियो की शॉर्ट फिल्म 'कार्ल्स डेट' का निर्माण भी शुरू किया जाएगा।
23 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली 'एलिमेंटल' दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 फिल्मों में से एक है। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने $480 मिलियन का कारोबार किया था। पीटर सोहन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में लिआ लुईस , मामौदौ एथी , रोनी डेल कारमेन , शीला ओम्मी , वेंडी मैकलेंडन-कोवे और कैथरीन ओ'हारा मुख्य भूमिका में हैं। बता दें कि 'गुड केमिस्ट्री: द स्टोरी ऑफ एलिमेंटल' और 'कार्ल्स डेट' भी 13 सितंबर को हिंदी और अंग्रेजी में स्ट्रीम की जाएंगी।
'एलिमेंटल' एक अमेरिकी कंप्यूटर एनिमेटेड रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्माण वॉल्ट डिजनी पिक्चर्स और पिक्सर एनिमेशन स्टूडियो ने किया है। यह फिल्म पिक्सर एनिमेशन स्टूडियो की 27वीं फीचर फिल्म है। 'एलिमेंटल' की कहानी एम्बर (लिआ लुईस) के जन्म के बाद उसके मां सिंडर लुमेन (शिला ओमी) पिता अग्नि तत्व बर्नी (रॉनी डेल कारमेन) के एलिमेंट सिटी में प्रवास करने के बाद बड़ी होने की है। उसके पिता द फायर प्लेस नाम से एक स्टोर चलाते हैं। परिपक्व होने के बाद एम्बर खुद अपने पिता का स्टोर संभालना चाहती है। एम्बर अपने गुस्से पर नियंत्रण नहीं रख पाती।
करण जौहर की तारीफ करते नजर आए अनुराग कश्यप
8 Sep, 2023 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनुराग कश्यप ने कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। वर्ष 2015 में अनुराग ने फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का निर्देशन किया। इसमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा के साथ करण जौहर भी नजर आए। हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने मजाक में अनुराग कश्यप पर अपना एक्टिंग करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया। एक इंटरव्यू में जब अनुराग कश्यप से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी दिलचस्प जवाब दिया।
अनुराग कश्यप से जब करण जौहर की बात का जिक्र किया गया तो उन्होंने करण की खूब तारीफ की। अनुराग कश्यप ने कहा कि 'बॉम्बे वेलवेट' में करण की एक्टिंग गजब की थी। सिर्फ करण जौहर ही नहीं, अनुराग कश्यप ने रणबीर कपूर की भी दिल खोलकर तारीफ की और उन्हें शानदार कलाकार बताया।
अनुराग कश्यप के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म 'हड्डी' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आए हैं। 'हड्डी' में अनुराग कश्यप ने गैंगस्टर से राजनेता बने प्रमोद अहलावत की भूमिका निभाई है। यह फिल्म एक ट्रांसजेंडर के प्रतिशोध की कहानी है। फिल्म सात सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई। इस साल अनुराग कश्यप की फिल्म 'कैनेडी' का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।
वहीं बात करण जौहर के करियर की करें तो लंबे वक्त बाद इस साल उन्होंने फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से निर्देशन की दुनिया में वापसी की। रणवीर सिंह, आलिया भट्ट अभिनीत इस फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिव्यू मिले और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया। करण जौहर ने कुछ वक्त पहले खुलासा किया था कि इस फिल्म की रिलीज से पहले उन्हें पैनिक अटैक आ रहे थे। उन्होंने कहा था कि असफलता किसी की भी करियर यात्रा में क्रिटिकल है। लेकिन, इस बार वह असफल होना स्वीकार नहीं कर पाते।
10वीं कक्षा में ही मृदुला पर दिल हार बैठे थे पंकज त्रिपाठी
8 Sep, 2023 04:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कहते हैं इश्क पर किसी का जोर नहीं चलता। कोई कितना भी कोशिश करे प्यार की इन गलियों से बचकर गुजरने की मगर वो इश्क की गिरफ्त में आ ही जाता है। जाने-अंजाने हम किसी ऐसे शख्स से मोहब्बत कर बैठते हैं, जिसके बारे में हमने कभी कल्पना भी नहीं की होती है। इसलिए तो कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। फिल्मों में दिखाई गई वो रोमांटिक कहानियां हमने सच लगने लगती हैं। हम अपने साथी के साथ बिताए हर एक पल को याद करके अकेले में भी मुस्कुराते रहते हैं। यह वो लम्हा होता है, जब हमें पूरी दुनिया हसीन लगने लगती है।
आज हम आपको सिनेमा जगत के एक ऐसे दिग्गज अभिनेता की प्रेम कहानी के बारे में बताएंगे, जिनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, हम सबके चहेते 'कालीन भैया' यानी पंकज त्रिपाठी के बारे में। अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले पंकज ने मृदुला को पहली बार तब देखा था, जब वह 10वीं कक्षा में थे। अपनी इस रोमांटिक लव स्टोरी का खुलासा एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि मृदुला छज्जे पर खड़ी थीं और पंकज उन्हें नीचे से देख रहे थे, इस बीच अचानक दोनों की नजरें टकरा गईं। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और पंकज ने ठान लिया कि वो मृदुला से शादी करेंगे।
पंकज अक्सर काम के सिलसिले में बाहर रहते थे। इस लिए दोनों की मुलाकात कम ही हुआ करती थी। दोनों चिट्ठियां लिखकर एक दूसरे का हाल जाना जाना करते थे। एक समय ऐसा आया, जब पंकज को पढ़ाई के लिए दिल्ली आना पड़ा। उन्हें लगा मृदुला की शादी हो गई होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ मृदुला उनका इंतजार करती रहीं। एक बार उनके घर पंकज का फोन आया तो उन्होंने पूरी तरह से प्यार का इजहार कर दिया। इसके बाद मृदुला नौकरी की तलाश में दिल्ली चली आईं ताकि वो पंकज के साथ समय बिता सकें। इसके बाद परिवार ने उनके रिश्ते को स्वीकार लिया।
15 जनवरी 2004 को दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। इसके बाद पंकज मृदुला के साथ मुंबई आ गए और फिल्मों में काम पाने के लिए स्ट्रगल करने लगे। इस बीच घर की पूरी जिम्मेदारी घर मृदुला ने संभाली वो टीचिंग करके घर का खर्चा उठाती थीं, जिससे वह एक्टर को सपॉर्ट कर सकें। आखिरकार, दोनों की मेहनत रंग लाई और साल 2004 पंकज ने फिल्म 'रण' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।
इसके बाद अभिनेता फिल्म 'ओमकारा' में नजर आए। शुरुआत में पंकज को इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी मगर धीरे धीरे उन्होंने बी टाउन में अपना सिक्का जमा लिया। साल 2018 में आई वेब सीरीज 'मिर्जापुर' ने उनकी किस्मत बदल दी। इस सीरीज की बदौलत उन्हें 'कालीन भैया' के रूप में पहचान मिली। एक्टर 'स्त्री' में रुद्र फिर 'क्रिमिनल जस्टिस' के माधव मिश्रा के किरदार में नजर आए। अपने किरदार और बेहतरीन एक्टिंग से उन्होंने दर्शकों के दिलों पर छाप छोड़ी की लोग उनके दीवाने हो गए।
साउथ के फेमस एक्टर जी मारीमुथु का 56 साल की उम्र में हुआ निधन
8 Sep, 2023 04:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमिल सिनेमा के पॉपुलर एक्टर और डायरेक्टर जी मारीमुथु का आठ सितंबर को निधन हो गया। उनके अचानक निधन की खबर से साउथ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 8 तारीख की सुबह करीबन 8 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
56 साल के जी मारीमुथु का निधन उस दौरान हुआ, जब वह अपने शो के लिए डबिंग कर रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। हॉस्पिटल में पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जी मारीमुथु हाल ही में रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में नजर आए थे।
आज सुबह जब एक्टर जी मारीमुथु जब चेन्नई के एक स्टूडियो में अपने कलीग कमलेश के साथ टीवी शो 'एथिर नीचल' की डबिंग कर रहे थे, उस दौरान ही वह अचानक से बेहोश हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत ही चेन्नई के निजी अस्पताल वडापलानी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उनके निधन की जानकारी उनके परिवार और करीबी लोगों को दी।
एक्टर के पार्थिव शरीर को उनके चेन्नई के घर विरुगमबक्कम में ले जाया जाएगा, जहां उनके परिवार वाले और दोस्त उनके अंतिम दर्शन कर सके। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके होमटाउन थेनी ले जाएंगे, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जी मारीमुथु के परिवार में उनकी पत्नी बैकियालक्ष्मी के अलावा उनके दो बच्चे अकिलन और ईश्वर्या हैं। जी मारीमुथु ने रजनीकांत की जेलर में साइडकिक विलेन का किरदार निभाया था। इसके अलावा वह 'रेड सेंडल वुड' में भी नजर आए थे।
तमिल फिल्मों के अभिनेता और डायरेक्टर्स अपनी बोल्ड ओपीनियन देने के लिए भी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर थे। जेलर के अलावा जी मारीमुथु 'वाली', 'जीवा', 'पेरीयेरुम पेरुमल सहित कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आए।
अजय देवगन ने थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट से उठाया पर्दा
7 Sep, 2023 04:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने कुछ समय पहले ही अपनी अगली फिल्म का एलान किया था, जिसके बाद से फैंस बेहद उत्साहित हो गए थे। खास बात यह है कि इस फिल्म में वह आर माधवन के साथ स्क्रीन साझा करते हुए नजर आएंगे और उनके साथ ज्योतिका भी मुख्य भूमिका में होंगी। यह एक सुपरनैचुरल हॉरर थ्रिलर फिल्म होगी। अब अजय देवगन ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए अजय देवगन ने इस फिल्म के रिलीज की तारीख बताई है। अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की पावरहाउस तिकड़ी अगले साल सिनेमाघरों में फैंस के रोंगटे खड़े कर देने के लिए तैयार है। विकास बहल के जरिए निर्देशित, बिना शीर्षक वाली सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म आठ मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर फिल्म की घोषणा की और लिखा, “चीजें एक अलौकिक मोड़ लेने वाली हैं। विकास बहल के जरिए निर्देशित एक रोमांचक थ्रिलर में मैं, आर माधवन और ज्योतिका की तिकड़ी का गवाह बनूंगा। आठ मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।” जैसे ही अजय ने फिल्म की घोषणा की, प्रशंसकों ने अपना उत्साह व्यक्त किया।
जियो स्टूडियोज, अजय देवगन एफफिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के जरिए प्रस्तुत यह फिल्म अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक द्वारा निर्मित और विकास बहल द्वारा निर्देशित है। यह पहली बार होगा जब अजय देवगन और आर माधवन स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। इससे पहले चर्चा थी कि अजय की आने वाली सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म का नाम 'ब्लैक मैजिक' है। हालांकि, अभी तक फिल्म के नाम पर मुहर नहीं लगी है।
अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर यह फिल्म गुजराती फैमिली-एंटरटेनर फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक है। खास बात यह है कि ज्योतिका ने ही गुजराती फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की शूटिंग जून में शुरू हुई थी। यह फिल्म हॉरर थ्रिलर होगी, जिसका निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं। इसकी शूटिंग बड़े पैमाने पर मुंबई, मसूरी और लंदन में की जा रही है।
एटली की फिल्म 'वीडी 18' के सेट पर शूटिंग के व्यस्त चोटिल हुए वरुण
7 Sep, 2023 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन 'बवाल' की रिलीज के बाद से ही अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हो चुके हैं। वह उत्साह के साथ अपने अगली फिल्म पर काम कर रहे हैं। वह फिलहाल निर्देशक एटली की बहुप्रतीक्षित फिल्म वीडी18 की शूटिंग कर रहे हैं। हाल ही में वरुण धवन ने साझा किया कि सेट पर उनका दिन बेहद कठिन था, क्योंकि उन्हें पैर में दुर्भाग्यपूर्ण चोट लग गई थी। अभिनेता ने अपने स्वास्थ्य के बारे में प्रशंसकों के साथ अपडेट साझा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को बताया कि कुछ राहत के लिए वह आइस थेरेपी ले रहे हैं।
दरअसल, बीते बुधवार को वरुण धवन ने नीली टी-शर्ट और काले शॉर्ट्स पहने हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि शूटिंग के दौरान मेरे पैर में चोट लग गई और मुझे नहीं पता कि मेरे पैर में कैसे चोट लगी, लेकिन इस समय मैं यही कर रहा हूं।" वीडियो में दिख रहा है कि वरुण उनका घायल पैर बर्फ के पानी से भरे बेसिन में डुबाते हैं। वरुण ने बताया कि वह बर्फ के पानी से जल्द राहत लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया से उन्हें ठंडक महसूस हो रही है।
एटली, निर्माता मुराद खेतानी के साथ मिलकर एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म वीडी18 पर काम कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन तमिल फिल्म निर्माता कलीस करेंगे। कथित तौर पर, वीडी18 में वरुण धवन के साथ-साथ कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 31 मई 2024 को रिलीज होगी। यह पहली बार है जब एटली और वरुण धवन एक साथ काम कर रहे हैं।
यह पहली बार है जब एटली और वरुण धवन एक साथ काम कर रहे हैं। प्रोडक्शन से जुड़े करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है, ''वरुण मुंबई में फिल्म के प्रोमो की शूटिंग करेंगे और इसी शेड्यूल में कुछ महत्वपूर्ण सीक्वेंस भी शूट करेंगे। फिल्म की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। वहीं मेकर्स इसके साथ ही प्रोमो के साथ फिल्म की आधिकारिक घोषणा करने की योजना पर भी काम कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि यह एक्शन और ड्रामा से भरपूर एक मनोरंजक प्रोमो होगा।
वरुण धवन ने हाल ही में 'वीडी18' प्रोजेक्ट पर एटली के साथ सहयोग करने के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया था। हालांकि उन्होंने ज्यादा खुलासा न करते हुए संकेत दिया, 'मैं केवल यह बता सकता हूं कि यह एक शानदार एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म है। यह फिल्म बहुत सारे आनंददायक क्षण पेश करती है, जो मेरी पसंद से मेल खाते हैं। मैं अपना बेस्ट देने के लिए पूरी तरह समर्पित हूं।
विक्की कौशल दही हांडी के उत्सव में करेंगे फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फेमिली' का प्रचार
7 Sep, 2023 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फेमिली' को लेकर काफी उत्साहित है। इस फिल्म का गाना 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' को जन्माष्टमी से एक हफ्ता पहले यानी 30 अगस्त को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया। तब से इस गीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। अभिनेता विक्की कौशल फिल्म के इस गाने को खूब प्रमोट कर रहे हैं। कल मुंबई में उन्होंने छोटे बच्चों के साथ दहीं हांडी के कार्यक्रम में भाग लिया। और, आज मुंबई के घाटकोपर में बड़े लोगों के साथ दही हांडी के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
महाराष्ट्र में कृष्ण जन्माष्टमी के अगले दिन दही हांडी का कार्यक्रम खूब धूमधाम से मनाया जाता है। अभिनेता विक्की कौशल बचपन से ही दही हांडी के कार्यक्रम में शामिल होते आए हैं। आज भी वह मुंबई में आयोजित दही हांडी के कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी फिल्म फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' का प्रमोशन फिल्म के गीत 'कन्हैया ट्विटर पे आजा' पर परफॉर्म करके करेंगे। अभिनेता विक्की कौशल कहते हैं, 'इस बार का दही हांडी का कार्यक्रम मेरे लिए बहुत ही खास होने वाला हैं,क्योंकि इस बार अपने गीत 'कन्हैया ट्विटर पे आजा पर परफार्म करूंगा।'
अभिनेता विक्की कौशल कहते हैं, 'मुंबई में बचपन से ही दही हांडी के उत्सव में भाग लेते आया हूं। मेरे लिए दही हांडी सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि यह सब लोगों की भावना और एकता अटूट बंधन है। यह त्यौहार भारत की भावना को दर्शाता है। मुझे हमेशा लगता था कि 'हांडी' तोड़ने के लिए बनाया गया मानव पिरामिड लचीलापन और एकता का एक शक्तिशाली रूप है।'
कल मुंबई में छोटे बच्चे के साथ एक कार्यक्रम में दही हांडी का उत्सव मनाने के बाद अभिनेता विक्की कौशल आज मुंबई के घाटकोपर में बड़े स्तर पर आयोजित होने जा रहे रहे दही हांडी उत्सव में भाग लेंगे। अभिनेता विक्की कौशल कहते हैं, 'जब मैंने इस उत्सव को छोटे बच्चों के साथ सेलिब्रेट किया तो मैं अपनी बचपन की यादों में खो गया। मुझे याद बचपन में अपने परिवार के साथ स्थानीय दही हांडी उत्सव के लिए जाता था। इस उत्सव को लेकर बचपन की बहुत सारी यादें हैं। जब सोचता हूं तो ऐसा लगता है कि जैसे कल की ही बात है।'
यशराज फिल्म्स के बैनर तले विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' पूरी तरह से एक पारिवारिक फिल्म है। विक्की कौशल इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं, 'जिस तरह से दर्शकों ने मेरी पिछली रिलीज फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को पसंद किया और अपना प्यार दिया, उसी तरह से इस फिल्म पर भी अपना प्यार बरसाएंगे।'
पत्नी मीरा राजपूत के बर्थडे पर शाहिद कपूर ने शेयर कीं रोमांटिक तस्वीरें
7 Sep, 2023 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शाहिद कपूर का नाम जरूर शामिल होगा। आए दिन शाहिद अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बनते रहते हैं। लेकिन फिलहाल शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत के बर्थडे को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
7 सितंबर यानी आज मीरा अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं। इस दौरान शाहिद कपूर ने अपनी लेडी लव को बर्थडे विश करते हुए, सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरों को शेयर किया है।
शाहिद ने वाइफ मीरा को किया बर्थडे विश
मीरा राजपूत के जन्मदिन के अवसर हर कोई उन्हें बधाइयां दे रहा है। ऐसे में उनके पति शाहिद कपूर की ओर से विशेस आनी तो बनती हैं। मीरा को बर्थडे के मौके पर शाहिद कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट फोटो शेयर किए हैं। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि मीरा और शाहिद एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं।
इस कपल की इन रोमांटिक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। शाहिद ने इन फोटो के कैप्शन में लिखा है- ''मीरा मेरे दिल की रानी, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं और ओह मैं कितना ज्यादा भाग्यशाली हूं जो आप मेरे पास हमेशा और हमेशा के लिए हैं।''
इस तरह से 'कबीर सिंह' एक्टर ने अपनी वाइफ को जन्मदिन की बधाई देते हुए जमकर प्यार लुटाया है। शाहिद की तरह उनके तमाम फैंस भी इस पोस्ट पर मीरा राजपूत को हैप्पी बर्थडे विश कर रहे हैं।
बी टाउन के फेवरेट कपल हैं शाहिद और मीरा
दरअसल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को बी टाउन का फेवरेट कपल माना जाता है। अक्सर ये कपल सोशल मीडिया पर अपनी प्यार भरी तस्वीरों को शेयर करता रहता है, जिन्हें फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं।
मालूम हो कि शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने साल 2015 में शादी रचाई थी। ऐसे में शादी के 8 साल बाद ये दोनों एक बेटी मीशा और बेटे जैन के माता पिता हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की पकड़ मजबूत
7 Sep, 2023 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
4 साल बाद आया 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल 'ड्रीम गर्ल 2' इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रहा है। हर दिन आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की इस फिल्म की कमाई में इजाफा होता जा रहा है।
इस बीच 'ड्रीम गर्ल 2' के 13वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जो ये बताने के लिए काफी हैं कि जल्द ही डायरेक्टर राज शांडिल्य की ये कॉमेडी फिल्म 100 करोड़ का कलेक्शन करती नजर आएगी।
रिलीज के 13 दिन बाद भी आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' की शानदार कमाई का सिलसिला बॉक्स ऑफिस पर जा रही है। हर दिन 'ड्रीम गर्ल 2' के कलेक्शन के आंकड़े हर किसी को प्रभावित कर रहे हैं। साफतौर पर कहा जाए तो सनी देओल स्टारर 'गदर 2' की धमाकेदार परफॉर्मेंस के आगे आयुष्मान की 'ड्रीम गर्ल 2' ने हार नहीं मानी और जबरदस्त प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीत लिया है।
इस बीच बीते 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'ड्रीम गर्ल 2' के 13वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े सामने आए है, सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार इस फिल्म ने बीते बुधवार को करीब 2.55 करोड़ की कमाल का कारोबार किया है, जिसके चलते 'ड्रीम गर्ल 2' की कुल कमाई में बढ़ोत्तरी हुई है।
बुधवार के कमाई के आंकडे़ को जोड़ दिया जाए तो 'ड्रीम गर्ल 2' 100 करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ आगे बढ़ गई है। गौर करें 'ड्रीम गर्ल 2' की कमाई के कुल कलेक्शन की ओर तो अब तक ये कॉमेडी मूवी 94 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।
इस लिहाज से आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 100 करोड़ के जादुई आंकड़े से चंद कदम दूर है, जो यकीनन आने वाले वीकेंड में पूरा होता नजर आएगा। मालूम हो कि 'अनेक, डॉक्टर जी और एन एक्शन हीरो' के बाद ड्रीम गर्ल 2 आयुष्मान खुराना की पहली हिट फिल्म बन गई है।
मलयालम सिनेमा से प्रभावित हैं माहिरा खान
7 Sep, 2023 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह बाइपोलर डिसऑर्डर से जूझ रही हैं। इस खबर को सुनने के बाद उनके फैंस काफी परेशना हो गए थे। वहीं, अब माहिरा ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक्ट्रेस मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ करती नजर आ रही हैं।
शेयर किए गए इस वीडियो में माहिरा अपने दोस्तों से कहती नजर आ रही हैं कि उन्हें मलयालम फिल्में जरूर देखना चाहिए। इस बीच उनसे कोई पूछता है कि क्या 'केजीएफ' एक मलयालम फिल्म है, जिसके जवाब में माहिरा कहती है, “नहीं मैं तमिल और तेलुगु सिनेमा के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। मैं मलयालम की बात कर रही हूं। आपको मलयालम सिनेमा देखना चाहिए।”
बातचीत में मोहनलाल और पृथ्वीराज जैसे दिग्गज मलयालम सितारों के बारे में बात करते हुए माहिरा कहती हैं, “वे बॉलीवुड को अपनी फिल्में बेचकर ज्यादा पैसे कमाते हैं, जहां तक मेरी समझ में आया है। मुझें नहीं पता शायद मैं गलत हो सकती हूं, लेकिन उनकी फिल्में और उनके विचार को देखकर आप हैरान हो जाएंगे।"
वीडियो में माहिरा आगे कहती हैं कि वह एक बार पृथ्वीराज से मिल चुकी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री ने 2011 में 'बोल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा माहिरा कई पाकिस्तानी टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस ने शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'रईस' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।
एक्शन से भरपूर ओजी का टीजर जारी
6 Sep, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । फिल्म ओजी के निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। फिल्म के हीरो पवन कल्याण के 52वें जन्मदिन पर लॉन्च किए गए टीजर में स्टार की हंग्री चीते की एक झलक साझा की। टीजर फैंस को ओजस गंभीरा उर्फ ओजी नाम के गैंगस्टर से परिचित कराता है, जिसका किरदार पवन कल्याण ने निभाया है। एक मिनट, चालीस सेकंड लंबे टीज़र की बात करें तो, यह खून-खराबे, एक्शन दृश्यों से भरपूर है और अभिनेता को मुंबई के एक घातक गैंगस्टर होने के इर्द-गिर्द घूमने वाली घटनाओं के कारण हंग्री चीता कहा जाता है। टीज़र पर एक नजर डालने पर यह कहना आसान है कि फिल्म के चारों तरफ ब्लॉकबस्टर लिखा हुआ है। फिल्म में सह-कलाकार इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अनुभवी अभिनेता प्रकाश राज, अर्जुन दास और श्रिया रेड्डी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह ओजी डीवीवी दानय्या द्वारा निर्मित, डीवीवी एंटरटेनमेंट बैनर के तहत सुजीत द्वारा लिखित और निर्देशित है।
करीना, कियारा और सुहाना पर थमी नजरें
6 Sep, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एक इवेंट में भाग ले रही बालीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और सुहाना खान पर जाकर लोगों की निगाहें थम सी गईं। ये तीनों एक्ट्रेस रिलायंस के नए ‘टीरा ब्यूटी’ का फेस हैं। इस इवेंट के होस्ट के तौर पर एक्टर अर्जुन कपूर नजर आए। करीना ब्लैक स्टेपलेस गाउन में दिखीं। ‘बेबो’ ने अपने लुक को डार्क आई मेकअप के साथ कंप्लीट किया था। वहीं सुहाना ने रेड स्ट्रेपलेस गाउन पहना था, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं। कियारा की बात करें तो उन्होंने पेस्टल ग्रीन कलर का हॉलटेड टॉप और प्लाजो पहना था। कियारा ने अपने बालों को खास अंदाज में टाई किया हुआ था। सुहाना और करीना ने अपने बाल खुले छोड़े थे। अर्जुन हमेशा की तरह डैपर नजर आ रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की बेटी सुहाना जल्द ही जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। सुहाना की फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी। करीना जल्द ही ‘जाने जान’ से अपना ओटीटी डेब्यू करने वाली हैं। वहीं कियारा ‘वार 2’ और ‘गेम चेंजर’ में नजर आने वाली हैं।