मनोरंजन (ऑर्काइव)
फिल्म 'गणपत' में टाइगर और कृति सेनन की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल
27 Sep, 2023 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टाइगर श्रॉफ बीते कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में अभिनेता अपने पावर-पैक अवतार से फैंस को आश्चर्यचकित करने के लिए तैयार हैं। कृति सेनन और अमिताभ बच्चन अभिनीत यह फिल्म एक डिस्टोपियन दुनिया पर आधारित एक्शन थ्रिलर है। अब हाल ही में, फिल्म का एक और पोस्टर जारी हुआ है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय अपनी आगामी फिल्म 'गणपत' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार है। 'गणपत' में टाइगर की जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी है। इससे पहले कृति और टाइगर की जोड़ी साल 2014 में आई फिल्म 'हीरोपंती' में नजर आ चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी। आज निर्माताओं ने 'गणपत' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें टाइगर और कृति की झलक देखने को मिल रही है।
टाइगर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'हमसे मिलने के लिए करना होगा थोड़ा और इंतजार क्योंकि हम लेकर आ रहे हैं आपके लिए कुछ खास। 'गणपत' का टीजर 29 सितंबर, 2023 को आ रहा है।' टाइगर के इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
इससे पहले टाइगर ने 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' की झलक साझा करते हुए कैप्शन के माध्यम से बताया है कि इसका टीजर 27 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित और विकास बहल के जरिए निर्देशित यह फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में दुनिया भर में रिलीज के लिए तैयार है।
बता दें कि फिल्म 'गणपत: ए हीरो इज बॉर्न' को बॉक्स ऑफिस पर ट्रिपल क्लैश का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, मीजान जाफरी, दिव्या खोसला कुमार, पर्ल वी पुरी और यश दासगुप्ता जैसे कलाकारों से सजी फिल्म यारियां 2 और कंगना रणौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म तेजस भी उसी दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आएंगी मानुषी छिल्लर
26 Sep, 2023 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वालीं अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने अक्षय कुमार की फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। हाल ही में उनकी दूसरी फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' रिलीज हुई है। इस फिल्म में मानुषी के साथ विक्की कौशल नजर आए हैं। इसके अब जल्द रही वह 'तेहरान' में दिखाई देंगी। वहीं, अब खबर आ रही है कि वह 'बड़े मियां छोटे मियां' में भी नजर आएंगी। मानुषी ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया है कि क्या वह इस फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म में अपने किरदार पर क्या बोलीं मानुषी
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, मानुषी छिल्लर इस फिल्म में हैकर का किरदार निभाएंगी। वहीं, जब बातचीत के दौरान एक्ट्रेस से यह सवाल किया गया कि क्या वह फिल्म में हैकर का किरदार निभा रही हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं हैकर का किरदार नहीं निभा रही हूं। शायद मैं इस फिल्म में हूं ही नहीं।' कुछ समय पहले एक सूत्र ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था, 'मानुषी 'बड़े मियां छोटे मियां' में एक हैकर की भूमिका निभाती हुई दिखाई देंगी और उनका किरदार फिल्म में कुछ दिलचस्प मोड़ लेकर आएगा।'
अगले वर्ष ईद पर रिलीज होगी फिल्म
'बड़े मियां छोटे मियां' में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अहम भूमिका में हैं। अक्षय के साथ यह मानुषी की दूसरी फिल्म होगी। इस फिल्म को अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म अगले वर्ष 2024 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म यूरोप और यूएई में शूट की गई है।
इस फिल्म से साउथ सिनेमा में करेंगी डेब्यू
वहीं मानुषी छिल्लर की अपकमिंग फिल्म की बात करें, तो वह जॉन अब्राहम के साथ 'तेहरान' में दिखाई देंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म में फिलहाल पोस्ट-प्रोडक्शन का काम बचा हुआ है। इसके साथ ही मानुषी 'ऑपरेशन वेलेंटाइन' में वरुण तेज के साथ साउथ फिल्मों में अपना डेब्यू करेंगी। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है। मानुषी इस फिल्म में एक रडार अधिकारी के रूप में नजर आएंगी।
आलिया भट्ट ने किया नई फिल्म का एलान
26 Sep, 2023 01:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट के करियर के सितारे इन दिनों बुलंदियों के शिखर पर हैं। 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की सफलता के बाद आलिया भट्ट ने करण जौहर के साथ एक और प्रोजेक्ट के लिए टीम बनाई है। निर्देशक-निर्माता ने आज इंस्टाग्राम पर बड़ी घोषणा की। आलिया जल्द ही वासन बाला द्वारा निर्देशित फिल्म 'जिगरा' में अभिनय करेंगी। करण के धर्मा प्रोडक्शंस के अलावा, आलिया की इटरनल सनशाइन आगामी रिलीज का समर्थन कर रही है।
करण जौहर ने आगामी प्रोजेक्ट की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे जिगरा की वापसी। आलिया भट्ट एक बार फिर वासन बाला द्वारा निर्देशित इस असाधारण कहानी पर। अटूट प्यार और अटूट साहस की कहानी! जिगरा 27 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में।' इससे साफ होता है कि आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म अगले वर्ष 24 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
करण जौहर ने एक टीजर वीडियो भी साझा किया, जिसमें आलिया की आवाज सुनने को मिली है। इस बीच, अपने आईजी फीड पर फिल्म की घोषणा साझा करते हुए, आलिया ने एक भावनात्मक नोट साझा किया। उन्होंने लिखा, 'धर्मा प्रोडक्शन में डेब्यू करने से लेकर अब उनके साथ एक फिल्म का निर्माण करने तक, कई मायनों में ऐसा लगता है कि जहां से मैंने शुरुआत की थी, वहीं से पूरा चक्र पूरा कर लिया है।'
आलिया भट्ट हुईं भावुक
आलिया भट्ट ने अपनी बात में आगे जोड़ा, 'हर दिन एक अलग दिन है... रोमांचक, चुनौतीपूर्ण और थोड़ा डरावना... न केवल एक अभिनेता के रूप में बल्कि एक निर्माता के रूप में भी हम इस फिल्म को जीवंत बना रहे हैं, और जैसे-जैसे हम आगे बढ़ेंगे, मैं और अधिक साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।' जुलाई के महीने में आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि आलिया भट्ट और करण जौहर ने एक साथ अपनी 12वीं फिल्म साइन की है। इससे पहले करण और आलिया ने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'कपूर एंड संस', 'डियर जिंदगी' और 'राजी' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो यह प्रोजेक्ट एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म होने वाली है।
फिल्म 'फुकरे 3' में पति अली के बगैर काम करने पर बोलीं ऋचा चड्ढा
26 Sep, 2023 01:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'फुकरे' फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी 'फुकरे 3' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म का ट्रेलर जारी हो चुका है। इसमें फुकरे गैंग को मजेदार अंदाज में देखकर दर्शक उत्साहित हो गए हैं। हालांकि, इस बार फिल्म में अली फजल की अनुपस्थिति ने दर्शकों को थोड़ा निराश कर दिया है। अब ऋचा चड्ढा ने हाल ही में इस पर प्रतिक्रिया दी है। तो चलिए जानते हैं कि अभिनेत्री ने क्या कहा है।
'फुकरे 3' में अली की अनुपस्थिति पर बोलीं ऋचा
फिल्म 'फुकरे 3' में सभी सितारे अपनी-अपनी भूमिकाओं में हैं तो अली ने व्यस्त शेड्यूल के कारण फिल्म से दूरी बना ली थी। अब हाल ही में, अभिनेत्री ने फिल्म में अली फजल के बगैर काम करने पर प्रतिक्रिया दी है। ऋचा ने कहा, "हमारी प्रेम कहानी दोस्तों के रूप में शुरू हुई और यह फिल्म से ही हम एक-दूसरे के करीब आए थे। इसलिए यह फिल्म हमारे दिलों में एक विशेष स्थान रखती है।"
ऋचा ने सेट पर अली को किया याद
ऋचा ने आगे कहा, 'अली के बिना 'फुकरे 3' पर काम करना एक अनोखा अनुभव रहा है। हमने सेट पर बहुत सारे यादगार पल साझा किए हैं और उनकी उपस्थिति हमेशा मेरे अंदर एक नई ऊर्जा ला देती है। हालांकि, इस बार वह फिल्म में नहीं हैं, लेकिन कोई भी ऐसा पल नहीं था, जब मैंने सेट पर अपने पति को याद न किया हो। दर्शकों ने उन्हें फिल्म में पसंद किया। अब भी दर्शक नाराज हैं कि वह नई फिल्म का हिस्सा नहीं हैं और मुझे यकीन है कि फ्रेंचाइजी के दर्शक उन्हें याद करेंगे।'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अभिनीत 'फुकरे 3' लोगों को खूब हंसाने का वादा करती है। फिल्म में इस बार अली फजल नजर नहीं आएंगे। यह फिल्म मृगदीप सिंह लांबा के जरिए निर्देशित और रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत निर्मित है। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
वायरल हुई राघव-परिणीति के रिसेप्शन कार्ड की फोटो
26 Sep, 2023 12:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शाही शादी की फोटो और वीडियो देखना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं था। सोशल मीडिया पर टकटकी लगाए बैठे फैंस हर पल दूल्हा और दुल्हन का लुक वायरल होने के इंतजार में बैठे रहे।
उदयपुर के लीला पैलेस में सात फेरे लेने वाले इस कपल ने खुद ही अपनी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं। झीलों के बीच बसे इस पैलेस में रॉयल वेडिंग के बाद कपल अब रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा।
24 सितंबर को राघव और परिणीति ने जन्मों-जन्मों के लिए एक दूसरे का हाथ थाम लिया। एक खूबसूरत शाम के बाद यह कपल अब रिसेप्शन पार्टी का आयोजन करेगा, जिसमें राजनीति से लेकर बॉलीवुड जगत के तमाम सितारे शिरकत करेंगे। राघव और परिणीति, दिल्ली पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके पहले रिसेप्शन का कार्ड सामने आया है।
चंडीगढ़ में होगा रिसेप्शन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कपल चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें राघव और परिणीति की दूल्हा-दुल्हन वाले गेटअप की फोटो छपी है। कार्ड में वेन्यू से लेकर डेट कर मेंशन है। राघव और परिणीति 30 सितंबर को चंडीगढ़ में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे।
दिल्ली में ढोल नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत
सोशल मीडिया पर एक हालिया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राघव और परिणीति का दिल्ली वाले घर में ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत होते दिख रहा है। उनकी गाड़ी गेट तक आई और उसके पहले ही स्वागत की तैयारी में ढोल-नगाड़े बजने लगे। कपल के स्वागत के लिए राघव का घर लाइटों से सजा दिखा। कुल मिलाकर धूमधाम से परिणीति का उनके ससुराल में स्वागत किया गया।
राजपाल यादव खुद पर बने 'Memes'देखकर महसूस करते हैं भाग्यशाली
26 Sep, 2023 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डिजिटल प्लेटफार्म के विकास के साथ कुछ फिल्मकारों और कलाकारों को बहुत फायदा मिला है। उन्हें अपने मनपसंद और प्रायोगिक भूमिकाएं करनेे को मिल रही है।
अभिनेता राजपाल यादव भी उन्हीं में से एक हैं। इसीलिए वह वर्तमान को मनोरंजन जगत के लिए स्वर्णिम दौर मानते हैं। दैनिक जागरण से बातचीत में राजपाल कहते हैं, ‘सिनेमा जगत की कार्यशैली को दो भागों में बांटा जा सकता है, पहला कोरोना काल से पहले और दूसरा कोरोना काल के बाद।
कोरोना काल के बाद डिजिटल प्लेटफार्म का समय आ गया। अब पूरी दुनिया एक छोटे गांव की तरह हो गई है। जीपीएस में सबका पता है और गूगल में सभी की लोकेशन है। डिजिटल प्लेटफार्म ने मनोरंजन उद्योग को एक नया आकार दिया है। हम भाग्यशाली हैं कि हम इंटरनेट मीडिया के आने से पहले से ही स्थापित लोग हैं। मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं कि आज के बच्चे भी कभी मीम तो कभी रील्स के माध्यम से अपना प्यार देते हैं।
यह मनोरंजन उद्योग का स्वर्णिम दौर है, जो कम से कम अगले दस साल तक रहेगा। पहले लोगों को समस्या थी कहानी तो अच्छी है, लेकिन वो रिलीज कैसे होगी? जब फिल्मकार की रिलीज करने की चिंता खत्म हो जाए, तो इससे वैश्विक स्तर पर प्रायोगिक सिनेमा को बहुत फायदा है।
जिनको बड़े पर्दे पर अपना हुनर दिखाने का मौका नहीं मिला, वो कहीं न कहीं डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी कला की अभिव्यक्ति कर रहे हैं।’ राजपाल आगामी दिनों में फिल्म वेलकम टू जंगल में नजर आएंगे।
आदि शंकराचार्य पर आधारित बनेगी फिल्म शंकर
25 Sep, 2023 10:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मप्र के ओंकारेश्वर में प्रसिद्ध भारतीय वैदिक विद्वान, दार्शनिक और शिक्षक, आदि शंकराचार्य को श्रद्धांजलि देने वाली एक विस्मयकारी 108 फुट की प्रतिमा - आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास ने आदि शंकराचार्य के जीवन और ज्ञान को स्क्रीन पर लाने के लिए आशुतोष गोवारिकर के साथ अपने सहयोगात्मक प्रयास की गर्व से घोषणा की। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “आदि शंकराचार्य की शिक्षाओं, उनकी बौद्धिक शक्ति और सनातन धर्म के विविध पहलुओं को एकजुट करने के उनके अथक प्रयासों के गहन प्रभाव का पता लगाने का बिल्कुल सही समय है और मुझे बेहद खुशी है कि हम इसके लिए फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर के साथ सहयोग कर रहे हैं। परियोजना के संदर्भ में, आशुतोष गोवारिकर ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, आदि शंकराचार्य भारतीय इतिहास में एक उल्लेखनीय व्यक्ति थे, और उनकी शिक्षाएं दुनिया भर के लोगों के साथ गूंजती रहती हैं।
‘टाइगर नागेश्वर राव’ के दूसरे गाने को लेकर एक्साइटेड फैंस
25 Sep, 2023 09:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘टाइगर नागेश्वर राव’ के मेकर्स ने एक दमदार ट्रेक रिलीज किया है। फिल्म के दूसरे गाने को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहें हैं। मयंक सिंघानिया और अर्चना अग्रवाल द्वारा सह-निर्मित, रवि तेजा अभिनीत यह पैन-इंडियन फिल्म 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।‘भीडू’ एक डॉन किस्म के लड़के पर बना गाना है। गाना काफी एनर्जेटिक है जिसकी धुन आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगी। सुगंध शेखर द्वारा गाए गए इस गाने के बोल प्रशांत इंगोले ने लिखे हैं और संगीत जी.वी. प्रकाश कुमार द्वारा निर्देशित है। ‘टाइगर नागेश्वर राव’ 70 के दशक की सच्ची अफवाहों पर आधारित फिल्म है। फिल्म में रवि तेजा को स्टुअर्टपुरम के साहसी चोर के रूप में दिखाया गया है। साथ ही अनुपम खेर, नूपुर सनन, गायत्री भारद्वाज और मुरली शरम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
ताहिर की वेब सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार
25 Sep, 2023 08:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अपकमिंग वेब सीरीज ‘सुल्तान ऑफ दिल्ली’ का ट्रेलर सामने आ गया है। छोटे परदे की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय और ताहिर राज भसीन की इस सीरीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ट्रेलर में जहां ताहिर की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल रही है, वहीं मौनी की अदाएं और उनका ग्लैमरस अवतार भी चर्चाओं में है। सीरीज में 1960 के दशक की दिल्ली को बखूबी दर्शाया गया है। ताहिर का किरदार दिल्ली पर शासन करना चाहता है। उसका दावा है कि वो बंटवारे के बाद सरहद पार से आया है। उसकी लड़ाई एक राजा के परिवार से है। इसमें गैंगस्टर्स का दौर भी देखने को मिलेगा। साथ ही हॉटनेस और बोल्डनेस का भी तड़का लगाया गया है। संवाद और अभिनय के मामले में भी ये काफी बेहतरीन लग रही है।इस सीरीज का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। वेब सीरीज को हिन्दी सिनेमा में कच्चे धागे, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई, डर्टी पिक्चर और टैक्सी नम्बर 9211 देने वाले मिलन लूथरिया ने निर्देशित किया है।
खलनायक की पहचान से खुश है राघव
25 Sep, 2023 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता-कोरियोग्राफर राघव जुयाल को किल से वर्ष के खलनायक के रूप में पहचान मिली है। राघव ने कहा, मैं किल में अपने किरदार को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए वास्तव में आभारी हूं। वर्ष के खलनायक के रूप में पहचाना जाना सम्मान की बात है और मैं दर्शकों और आलोचकों का उनके समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। उन्होंने कहा कि इस किरदार को जीवंत करना एक चुनौती थी, जिसे मैंने स्वीकार किया और मैं रोमांचित हूं कि यह दर्शकों को पसंद आई। यह यात्रा किल के पीछे की अविश्वसनीय टीम और निखिल नागेश भट्ट के दूरदर्शी निर्देशन के बिना संभव नहीं होती। सभी प्रशंसाओं के अलावा राघव को फिल्म निर्माता करण जौहर द्वारा भी प्रशंसा मिली, जिन्होंने फिल्म का निर्माण किया है। राघव ने कहा, इसके अलावा मेरे निर्माताओं द्वारा कहे गए शब्द, विशेष रूप से करण ने हाल ही में जो कहा, उससे मुझे वास्तव में प्रेरणा मिली है।
सलमान बोले 100 करोड़ का आंकड़ा अब हो गया पुराना:
25 Sep, 2023 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में बालीवुड सुपर स्टार सलमान खान गिप्पी ग्रेवाल की अपकमिंग पंजाबी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ के ट्रेलर लॉन्च में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कई चीजों पर रिएक्शन देते हुए सवालों का खुलकर जवाब दिया। सलमान ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर भी अपनी राय रखी। सलमान ने कहा कि 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा अब काफी पुराना हो चुका है। ये काफी पीछे रह गया। अब तो पंजाबी या फिर मराठी फिल्में भी 400-600 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर रही हैं। लोग फिल्में देखने के लिए थिएटर जा रहे हैं तो जाहिर है कि ये पैंतरा लौट रहा है। ऐसे में मुझे लगता है कि 100 करोड़ रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे लगता है कि अब फिल्मों की कमाई का बैंचमार्क 1000 करोड़ रुपए होना चाहिए। इसी दौरान जब गिप्पी ने कहा कि भाई ने जब ये कह दिया है कि हमारी फिल्म अच्छा काम करेगी तो जरूर कुछ बड़ा करेगी। इस पर सलमान बीच में ही बोल पड़े कि अरे भाई, मेरे पर मत जाना। फिल्म पर जाना। आजकल मेरे खुद के प्रेडिक्शन मेरी फिल्मों पर नहीं जा रहे।
दिशा पटानी का बोल्ड लुक
25 Sep, 2023 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेस में से एक हैं। चाहे पार्टी हो या इवेंट दिशा हमेशा अपनी बोल्डनेस से लोगों को मात देती नजर आती हैं। हाल ही में दिशा पटानी इंटरनेट का तापमान बढ़ाती नजर आई। फैंस कमेंट कर दिशा के इस लुक पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस व्हाइट कलर की डीप नेक वनपीस ड्रेस में नजर आ रही हैं। इसके साथ हाथ में व्हाइट ग्लव्स में एक्ट्रेस का लुक बेहद सिजलिंग लग रहा है। न्यूड मेकअप और मैरून लिपस्टिक में एक्ट्रेस की खूबसूरत लोगों को दिल चुरा रही है। कैमरे के सामने दिशा पटानी सिजलिंग अदाएं दिखाते हुए पोज दे रही हैं। आने वाली फिल्मों की बात करें तो दिशा पटानी वेलकम 3 और कंगुवा जैसी अपकमिंग फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
बॉक्स ऑफिस पर और भी रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार है शाह रुख खान की फिल्म 'जवान'
24 Sep, 2023 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त शाह रुख खान की मूवी 'जवान' ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। यह इस साल की हाईएस्ट ओपनर फिल्म बनकर सामने आई है। इतना ही नहीं बल्कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त किए। भारत के साथ-साथ विदेश में भी शाह रुख खान और नयनतारा की फिल्म को लोग भरपूर प्यार दे रहे हैं।
रुकने का नाम नहीं ले रही 'जवान'
जवान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर छोटे-बड़े कई तरह के रिकॉर्ड तोड़े हैं। जर्मनी में यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन चुकी है। मलेशिया, अमेरिका और बाकी जगहों पर भी इसके कलेक्शन देखने लायक रहे। फिल्म 900 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार गई और अब 950 करोड़ से भी आगे निकल चुकी है।
1000 करोड़ की तरफ फिल्म ने बढ़ाए कदम
मात्र 17 दिनों में एटली कुमार की निर्देशित इस मूवी ने दुनिया भर में 953.97 करोड़ तक की कमाई कर ली है। किंग खान की प्रोडक्शन कंपनी 'रेड चिलीज एंटरटेनमेंट' की तरफ से सटीक आंकड़ों की जानकारी दी गई।
जिस रफ्तार से 'जवान' आगे बढ़ रही है, उसे देख लगता है कि सितंबर के अंत तक यह 1000 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।
ऑस्कर में फिल्म को भेजना चाहते हैं एटली
मूवी की सक्सेस से जुड़े एक इंटरव्यू के दौरान हाल ही में एटली कुमार ने कहा था कि वह जवान फिल्म को ऑस्कर में भेजना चाहते हैं। इसके लिए शाह रुख खान से बात करेंगे।
सामने आया 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' के दूसरे दिन का कलेक्शन
24 Sep, 2023 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीते शुक्रवार बॉलीवुड के दो स्टार विक्की कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। ये दोनों ही फिल्में रिलीज के दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
कमाई के मामले में अगर विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की बात करें, तो यह फिल्म अभी तक करोड़ों में कमाई कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' अभी भी 1 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए जद्दोजहद करती दिखाई दे रही है। चलिए जानते हैं रिलीज के दूसरे दिन इन दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई की है।
विक्की-मानुषी की फिल्म ने कमाए इतने करोड़
यशराज बैनर तले बनी विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने अपने रिलीज के पहले दिन लगभग 1.4 करोड़ का कलेक्शन किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस को लोगों को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आ रही। रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने अपने रिलीज के दूसरे दिन भी सिर्फ 1.8 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऐसे में इस फिल्म ने अभी तक सिर्फ 3 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार किया है।
मुंह के बल गिरी शिल्पा शेट्टी की 'सुखी'
दूसरी तरफ अगर शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म 'सुखी' के की कमाई की बात करें, तो दूसरे दिन भी यह फिल्म 1 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने सिर्फ 30 लाख का कारोबार किया था। वहीं, रिपोर्ट के अनुसार, दूसरे दिन भी इसकी कमाई 40 लाख हुई है। ऐसे में इस फिल्म ने दो दिन में सिर्फ 70 लाख का कारोबार किया है।
क्या जवान बनी वजह?
इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन ना करने के पीछे भी 'जवान' की आंधी को बताया जा रहा है। अब देखना होगा कि क्या आने वाले दिनों में यह फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर पाती हैं या नहीं।
कृति के अभिनय की तारीफ करते नजर आए जैकी भगनानी
23 Sep, 2023 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गणपत' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर करती आएंगी। फिल्म की रिलीज डेट का एलान हो चुका है। बता दें कि इस फिल्म में कृति का अलग अवतार देखने को मिलेगा। वह फिल्म में एक्शन का दम दिखाती नजर आएंगी। इस फिल्म के प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने हाल ही में कृति की खूब तारीफ की है।
कृति के अभिनय और एक्शन की तारीफ करते हुए जैकी भगनानी ने कहा, 'फिल्म 'गणपत-ए हीरो इज बॉर्न' मेरा महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसमें एक्शन, थ्रिल और रोमांच का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों के पास जो सबसे बड़ी वजह है, वह कृति सेनन का पावर पैक्ड एक्शन अवतार है'। काम के प्रति उनके समर्पण की कोई सीमा नहीं है। इस फिल्म के दौरान कृति ने कमाल का काम किया है और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है'।
जैकी ने आगे कहा, 'अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच कृति ने नौ महीने की कठिन ट्रेनिंग ली। अपने किरदार के प्रति उनकी प्रतबिद्धता प्रेरित करने वाली है'। बता दें कि 'गणपत' में कृति जस्सी का किरदार अदा कर रही हैं। फिल्म में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कृति और टाइगर श्रॉफ के अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे। हाल ही में 'गणेश चतुर्थी' के अवसर पर निर्माताओं ने फिल्म से नया पोस्टर साझा किया था। यह फिल्म 20 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। विकास बहल के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।