मनोरंजन (ऑर्काइव)
शाहरुख की फिल्म से होगी प्रभास की टक्कर, ‘सालार’ की नई रिलीज डेट हुई अनाउंस
29 Sep, 2023 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के बेहतरीन एक्टर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सालार' जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शुक्रवार को फिल्म मेकर्स की ओर से 'सालार पार्ट 1 सीजफायर' की नई रिलीज डेट का एलान कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म से प्रभास का नया लुक भी शेयर किया गया है। बता दें कि इस फिल्म का केजीएफ फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील ही डायरेक्ट कर रहे हैं। 'सालार' फिल्म का शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' से बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाला है।
इस दिन रिलीज होने जा रही है सालार
अब एक बार फिर मेकर्स ने 'सालार' की रिलीज डेट बदल दी है। पिछले काफी समय से ये फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। 'केजीएफ चैप्टर 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद प्रशांत नील ने प्रभास के साथ सालार को पेश किया है। इस फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुकी है। टीजर को देखने के बाद फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। वहीं, अब मेकर्स ने फिल्म रिलीज की नई डेट का खुलासा कर दिया है। मेकर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 'सालार' का नया पोस्टर शेयर किया है।
शाहरुख खान की डंकी से होगा क्लैश
इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने बताया कि अपकमिंग फिल्म 'सालार' 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। शेयर किए गए पोस्ट में प्रभास का लुक काफी खतरनाक दिख रहा है। बता दें कि सालार फिल्म का शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ मुकाबला हो सकता है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में 'सालार' और 'डंकी' के बीच कैसी भिड़ंत होती है। क्लैश को देखते हुए 'डंकी' फिल्म के मेकर्स रिलीज डेट को बदल भी सकते हैं।
शाहरुख खान की फिल्म जवान ने वर्ल्डवाईड कमाए 1000 करोड़
29 Sep, 2023 03:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जवान दुनियाभर में धूम मचा रही है। फिल्म जवान ने अबतक वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रूपये की कमाई कर ली है। एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की जवान 7 सितंबर को प्रदर्शित हुयी थी। यहां गौरतलब है कि फिल्म जवान को रिलीज हुए 19 दिन हो चुके हैं। फिल्म जवान हर दिन नए रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। जवान ने कई फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत में जवान का कुल कारोबार 560 करोड़ रूपये से अधिक हो गया है। जवान न सिर्फ भारत में बल्कि विदेश में भी खूब धमाल मचा रही है। यही वजह है कि फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है। गौरी खान और शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म जवान को प्रोड्यूस किया गया है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा सहित अन्य कलाकार भी शामिल है।
एक बार फिर लोगों को पसंद आई 'फुकरे', पहले ही दिन फिल्म ने कमा डाले इतने करोड़
29 Sep, 2023 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पुलकित सम्राट, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा और वरुण शर्मा स्टारर फिल्म 'फुकरे 3' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपना धमाका करने को तैयार है। इसके पहले भी फिल्म के दो पार्ट आ चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। 'फुकरे 3' के लिए सिनेमाघर पहले दिन फुल रहे हैं। फिल्म ने काफी अच्छी ओपनिंग ली है। इस फिल्म को डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने ही इस फिल्म के पहले दो पार्ट डायरेक्ट किए हैं। 'फुकरे 3' को बनाने में 6 साल का वक्त लग गया। काॅमडी से फुल 'फुकरे 3' के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।
दर्शक को पसंद आई फुकरे 3
28 सितंबर को रिलीज होते ही इस फिल्म ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। 'फुकरे 3' ने काफी अच्छी ओपनिंग ली है। 'फुकरे 3' का विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वाॅर के साथ क्लैश था, लेकिन इसके बावजूद फुकरे 3 ने बाजी मारी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'फुकरे 3' के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन 8.50 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म का ये ओपनिंग कलेक्शन काफी शानदार है। 'फुकरे' और 'फुकरे 2' की शानदार कहानी के बाद 'फुकरे 3' से दर्शकों को काफी उम्मीद है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फुकरे 3 बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर पाती है।
इतना रहा पहले दिन का कलेक्शन
'फुकरे 3' के शुरुआती आंकड़ों की बात करें, तो फिल्म ने 'फुकरे' और 'फुकरे 2' से अच्छी ओपनिंग की है। साल 2013 में 'फुकरे' फिल्म रिलीज हुई, जिसने अपने ओपनिंग डे पर 2.62 करोड़ का कलेक्शन किया था। 'फुकरे 2' ने 8.10 करोड़ के साथ अपनी ओपनिंग ली थी। 'फुकरे 2' के खत्म होने के साथ ही 'फुकरे 3' की कहानी शुरू हो जाती है। 'फुकरे 3' की कहानी में कॉमेडी के साथ-साथ सोशल मैसेज भी है। इस बार ऋचा चड्ढा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं, वहीं पुलकित और वरुण भी चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरते हैं। 'फुकरे 3' में अली फजल नहीं हैं।
किम ने बिकिनी में खेली टेनिस, फैंस के उडे होश
29 Sep, 2023 02:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन ने अपने फैंस के होश उड़ा दिए है। उन्होंने बिकिनी में टेनिस खेलते की अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में 42 की किम कार्दशियन पिंक बिकिनी पहने दिखाई दे रही हैं। बिकिनी के साथ एक्ट्रेस ने बाहों में मैचिंग कलर का ओपन जैकेट भी कैरी किया है। पिंक बिकिनी में एक्ट्रेस अपने कर्वी किलर फिगर को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। नेक पर चैन सबका अट्रैक्शन पॉयंट बनी हुई है। चेहरे पर ट्रांसपेरेंट गॉग्लस और बालों की लंबी चोटी बनाकर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। हॉट बेब बन किम कोर्ट में खूब टेनिस खेलती दिख रही हैं। कई तस्वीरों में एक्ट्रेस जमीन पर बैठ भी पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस को यूं धड़ल्ले अंदाज में टेनिस खेलते देख फैंस मदहोश हो रहे हैं। बता दें कि हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन अपने बोल्ड लुक के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें देख फैंस के होश उड़ जाते हैं।
बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ी शाहरुख की 'जवान', सिर्फ इतना किया कलेक्शन
29 Sep, 2023 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', बॉक्स ऑफिस पर पहले ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। 'जवान' ने ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2, केजीएफ 2 और पठान को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, अब रिलीज के इतने दिन बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। 'जवान' ने अपनी रिलीज के 22वें दिन ठीक-ठाक कमाई की है। हाल ही में शाहरुख ने 'जवान' के लिए एक साथ एक टिकट फ्री का ऑफर दिया है, लेकिन इससे भी फिल्म की कमाई पर कुछ खास असर नहीं हुआ है। कमाई की रफ्तार अब धीमी हो गई है। आइए, देखें कि फिल्म ने 22वें दिन कितना कलेक्शन किया।
सिंगल डे पर इतनी की कमाई
सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार, 'जवान' ने गुरुवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे पर 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई के लिए शुरू किया गया 'बाय वन गेट वन' वाला ऑफर फायदेमंद साबित नहीं हुआ है। तीसरे हफ्ते में फिल्म उम्मीद से कम कमाई कर पाई है। अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि 'जवान' वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है। बता दें कि जवान ने 75 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी। दूसरे हफ्ते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी डगमगाई, लेकिन वीकेंड पर अच्छी कमाई की। वर्किंग डेज पर फिल्म कमजोर पड़ रही है।
दुनिया भर में इतना रहा कलेक्शन
'जवान' ने अपनी रिलीज के 13वें दिन दुनियाभर में 883.68 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। बता दें कि 'जवान' फिल्म शाहरुख के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी लीड रोल में हैं। 17 दिनों में ही शाहरुख खान की इस फिल्म मे दुनियाभर में 953.97 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। किंग खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की तरफ से कमाई के इन आंकड़ों की जानकारी दी गई थी। इससे पहले भी शाहरुख की ही फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी।
दिशा और राहुल की खुशी सातवें आसमान पर
29 Sep, 2023 12:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छोटे परदे की युवा दिलों की धडकन दिशा परमार और राहुल वैद्य की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। दोनों हाल ही में पहले बच्चे के पेरेंट्स बने हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर दिशा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, जिसे वह बीते दिनों अस्पताल से अपने घर ले आए हैं। दिशा परमार और राहुल वैद्य ने 21 सितंबर को अपनी बेबी गर्ल का स्वागत किया था, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर कर दी थी। इसी बीच पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे राहुल ने अपनी लाडली संग एक फोटो शेयर की है, जो इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गई। राहुल वैद्य ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर बेटी संग एक तस्वीर शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि एक्टर अपनी बिटिया रानी की तरफ प्यार भरी निगाहों से देख रहे हैं। उनके चेहरे पर इस दौरान पापा बनने की खुशी साफ झलक रही है। वहीं नन्हीं परी का फोटो में चेहरा नजर नहीं आ रहा। इस प्यारी तस्वीर को शेयर करते हुए राहुल ने लव यू लिखा है।
रोमांटिक अंदाज में आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर को किया बर्थडे विश
28 Sep, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज यानी 28 सितंबर को रणबीर कपूर अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के बर्थडे पर उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज कर दिया गया है। रणबीर को उनके बर्थडे पर भर-भरकर बधाईयां मिल रही है। वहीं, अब रणबीर की पत्नी और बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है। रणबीर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर ने भी रणबीर पर खूब प्यार लुटाया है। इतना ही नहीं रात 12 बजे भी नीतू और आलिया ने रणबीर का बर्थडे सेलिब्रेट किया है। साथ ही इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
आलिया ने शेयर की अनसीन फोटोज
दरअसल आलिया ने रणबीर कपूर के बर्थडे पर अपने इंस्टाग्राम पर कुछ अनसीन फोटोज शेयर की है। आलिया ने इसके साथ ही रणबीर के सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट की बात भी कही है। हालांकि, आलिया ने ये गलती से बताया है या जानबूझकर, लेकिन अब फैंस कमेंट सेक्शन में तरह-तरह के अंदाजे लगा रहे हैं। आलिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वे क्वालिटी टाइम बिताते नजर आ रहे हैं। वहीं, उनकी शादी की भी एक फोटो दिखाई दे रही है। एक तस्वीर में आलिया और रणबीर स्टेडियम में मैच देख रहे हैं। एक और फोटो में रणबीर, आलिया को अपनी मेहंदी दिखा रहे हैं।
रणबीर के लिए खास कैप्शन
रणबीर के लिए शेयर की गई इस पोस्ट में आलिया भट्ट का कैप्शन सबसे ज्यादा सभी का ध्यान खींच रहा है। आलिया ने रणबीर को विश करते हुए लिखा, माय लव, माय बेस्ट फ्रेंड मुझे सबसे खुशी देने वाले शख्स, जैसा कि आप मेरे बगल में बैठकर अपने सीक्रेट इंस्टाग्राम अकाउंट से इस कैप्शन को पढ़ेंगे। मुझे सिर्फ इतना कहना है कि हैप्पी बर्थडे बेबी। आपने हर चीज को मैजिकल बना दिया है। हाल ही में रणबीर की अपकमिंग फिल्म एनिमल को टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें वे खूंखार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म का टीजर सभी को काफी पसंद आ रहा है।
बॉलीवुड में कैटरीना कैफ के पूरे हुए 20 साल
28 Sep, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कैटरीना कैफ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. कैटरीना ने अपनी मेहनत और दमदार एक्टिंग के दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. कैफ ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में बूम से की थी. इसके न कुछ साल बाद 2005 में डेविड धवन की रोमांटिक कॉमेडी मैंने प्यार क्यों किया? से उन्होंने सफलता का स्वाद चखा. इसके बाद उनके करियर का ग्राफ ऊपर चढ़ता चला गया और उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. कैटरीना कैफ को अब बॉलीवुड में काम करते हुए 20 साल हो गए हैं. कैटरीना के इंडस्ट्री में दो दशक पूरे करने पर हाल ही में उनके पति विक्की कौशल ने अपने इमोशंस जाहिर किए.
विक्की कौशल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली लाइफ के बारे में बात की और बताया कि कैटरीना कैफ से शादी के बाद यह सब कैसे बदल गया. कैट के बॉलीवुड में 20 साल पूरे करने के बारे में पूछे जाने पर मसान एक्टर ने कहा कि वह उनकी प्रेरणा हैं. विक्की ने कहा, “मुझे लगता है कि यह बहुत इंस्पायरिंग है. अब उन्हें और भी ज्यादा जानना वास्तव में प्रेरणादायक है. अब मैं उन्हें एक इंसान के रूप में जानता हूं और वह एक रियल फाइटर है, खासकर जब चीजें उसके फेवर में काम नहीं कर रही हों. वह आगे बढ़ने वाली है. मैं उनसे बहुत कुछ सीखता हूं.”
एक्टर ने कैट को स्टार बताते हुए उन्होंने आगे कहा, “मेरी मानसिकता बहुत अलग है. मैं ज्यादा चिल करने वाला टाइप हूं. मैं कहता हूं, 'आराम करो, हो जाएगा,' लेकिन वह एक फाइटर की तरह है. वह इसके लिए जाती है. वह उस पर अटैक करती है. मुझे एहसास हुआ है कि वह कैसी हैं और पिछले 20 सालों में उन्होंने अपने लिए जो हासिल किया है, वह इनक्रेडिबल है. वह कहां से आई और फिर यहां रहना और खुद को ढालना, यह अविश्वसनीय है. वह यकीनन एक स्टार हैं.”
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल वर्क फ्रंट
कैटरीना कैफ आखिरी बार बड़े पर्दे पर सुपरनैचुरल कॉमेडी फिल्म फोन भूत में नजर आई थीं. अब वह जल्द ही सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में और उसके बाद एक्टर विजय सेतुपति के साथ थ्रिलर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में दिखाई देंगी.वहीं विक्की की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ हाल ही में रिलीज हुई थी. वे जल्द ही ‘सैम बहादुर’ में नजर आएंगे.
रणबीर के बर्थडे पर एनिमल का टीजर हुआ रिलीज
28 Sep, 2023 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर काफी चर्चा में बने हुए थे। फिल्म के फर्स्ट लुक के बाद से ही फैंस इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे। आज रणबीर कपूर के बर्थडे पर फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर के साथ ही बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना का फर्स्ट लुक भी देखने को मिला है। अनिल कपूर का इस फिल्म में अलग ही अंदाज देखने को मिला है। रश्मिका मंदाना फिल्म में सिंपल हाउस वाइफ के लुक में दिखाई दे रही हैं। 'एनिमल' फिल्म को साउथ के फेमस डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है।
बता दें कि एनिमल फिल्म के साथ रणबीर कपूर काफी लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। रिलीज के किए गए टीजर में देखा जा सकता है कि रश्मिका मंदाना और रणबीर कपूर आपस में बातचीत कर रहे होते हैं। तभी रश्मिका रणबीर से उनके पिता के बारे में बात करती हैं और वे गुस्सा हो जाते हैं। अनिल कपूर फिल्म में रणबीर के पिता बने हैं, जो काफी सख्त हैं। वे उन्हें मारते हैं और कहते हैं कि उन्होंने जानवर पैदा किया है। टीजर में शुरू में रणबीर का लुक काफी सिंपल दिखाई देता है, लेकिन बाद में एक्टर काफी खूंखार दिखाई देते हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
टी सीरीज ने अपने सोशल मीडिया पर 'एनिमल' का टीजर शेयर किया है। इस टीजर को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया है, 'एनिमल' टीजर यहां है। इस टीजर के साथ ही अनिल कपूर स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। रणबीर कपूर की ये फिल्म 1 दिसंबर 2023 को थिएटर में रिलीज होने वाली है। फिल्म के सीन्स को देख अब फैंस 'एनिमल' के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का कॉन्सेप्ट काफी अलग दिखाई दे रहा है, जिसके कारण दर्शक भी इस फिल्म में दिलचस्पी ले रहे हैं।
राजकुमार राव की नई फिल्म का हुआ एलान
28 Sep, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजकुमार राव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। फिल्मी बैकग्राउंड से न जुड़े होने के बावजूद भी एक्टर ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर आज वह सबकुछ हासिल कर लिया है, जिसे पाने का हर कोई सपना देखता है। वहीं अभिनेता राजकुमार राव आने वाले दिनों में कई अलग-अलग तरह की फिल्मों में नजर आने वाले हैं और अब उनके खाते से एक और फिल्म जुड़ गई है, जिसका नाम है 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' है। खास बात यह है कि फिल्म के निर्देशन की कमान 'ड्रीम गर्ल' और 'ड्रीम गर्ल 2' का निर्देशन कर चुके राज शांडिल्य संभाल रहे हैं।
टी-सीरीज ने फिल्म का एक शानदार पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, 'अतीत का एक धमाका। पारिवारिक ड्रामा 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' के जरिए राजकुमार और तृप्ति 90 के दशक की यादें ताजा करने आ रहे हैं। 'उधर शांडिल्य ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि 'ड्रीम गर्ल 2' के बाद यह उनकी अगली फिल्म है। इस फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
बात करे शांडिल्य की तो वह जाने-माने टेलीविजन और फिल्म राइटर हैं। उन्होंने अपना करियर 2006 में शुरू किया था। शांडिल्य कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और सुदेश लहरी के लिए लगभग 350 स्क्रिप्ट और कपिल शर्मा के लिए लगभग 200 स्क्रिप्ट लिख चुके हैं।
38वां जन्मदिन मना रही हैं एक्ट्रेस मौनी रॉय, दोस्त दिशा पाटनी ने ऐसे किया विश
28 Sep, 2023 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस मौनी रॉय आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। उनके इस खास दिन पर उन्हें फैंस से लेकर उनके दोस्त तक बर्थडे विश करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने भी अपनी बेस्ट फ्रेंड को खास अंदाज में विश किया है। दिशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मौनी के लिए खास मैसेज लिखा है।
बता दें कि दिशा पाटनी और मौनी रॉय बी-टाउन में अक्सर बेस्ट फ्रेंड गोल सेट करते हुए दिखाई दे जाती हैं। दोनों को अक्सर डिनर पर, छुट्टियां मनाते हुए साथ देखा जाता है। हाल ही में, मौनी ने दिशा और सोनम बाजवा के साथ मिलकर अपना प्री बर्थडे सेलिब्रेट किया था।
दिशा ने लिखा बेस्ट फ्रेंड के लिए खास मैसेज
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने अपने सोशल मीडिया पर मौनी रॉय के साथ कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मौनी रॉय और दिशा की खास बॉन्डिंग देखी जा सकती है। कुछ तस्वीरें दोनों के साथ में वेकेशन की हैं, तो कुछ में दोनों पार्टी करते हुए दिखाई दे रही हैं।
इन तस्वीरों और वीडियो के साथ दिशा ने कैप्शन में लिखा 'मेरी मोन्ज, आप बहुत खास हैं और आपने इस साल सच में मेरी लाइफ को अमेजिंग तरीके से बदल दिया है। मेरी सभी अच्छी यादें आपके साथ हैं। दिल से सबसे खूबसूरत महिला को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। आप जहां भी जाएं, अपना प्यार और पॉजिटिव वाइब फैलाती रहें। आई लव यू'।
सेलिब्रेट किया था प्री बर्थडे
कुछ दिनों पहले मौनी रॉय ने दोस्त दिशा पाटनी और पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ अपना प्री बर्थडे मनाया था। इस प्री बर्थडे की एक झलक एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ भी शेयर की थी। तस्वीरों और वीडियो में देखा गया था कि मौनी दोनों के साथ केक काटते हुए और पार्टी एंजॉय करते हुए दिखाई दे रही हैं।
जल्द करेंगी ओटीटी डेब्यू
मौनी रॉय जल्द ही फिल्म 'सुल्तान ऑफ दिल्ली' से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। वहीं, इससे पहले एक्ट्रेस अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा' में दिखाई दी थीं।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है फिल्म 'फुकरे 3'
27 Sep, 2023 01:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वरुण शर्मा , ऋचा चड्ढा , पुलकित सम्राट , मंजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी की फिल्म फुकरे 3 रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फुकरे 3 का क्लैश विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर से होने का जा रहा है. क्लैश का असर फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर होने वाला है लेकिन इसकी एक खास बात ये है कि दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की है. रिपोर्ट्स की माने तो फुकरे 3 द वैक्सीन वॉर पर भारी पड़ सकती है. फुकरे 3 की एडवांस बुकिंग भी रविवार को शुरू हो गई थी. फुकरे 3 से फैंस को काफी उम्मीद है जिसकी वजह से ओपनिंग डे पर ये फिल्म शानदार कमाई कर सकती है.
फुकरे 3 की बात करें तो ये इसका तीसरा पार्ट है. पहले दो पार्ट ने लोगों को खूब हंसाया है. वरुण शर्मा का अलग अंदाज फैंस को दीवाना बना देता है. पहले दो पार्ट में अली फजल नजर आए थे मगर तीसरे पार्ट का वो हिस्सा नहीं होने वाले हैं.
फुकरे 3 पहले दिन करेगी इतना कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल ने फुकरे 3 के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन के बारे में बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बारे में बताया है. उन्होंने लिखा- फुकरे 3 पहले दिन 8-10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है और वीकेंड तक फिल्म 30-35 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. जो काफी अच्छा होने वाला है.
द वैक्सीन वॉर करेगी इतना कलेक्शन
फुकरे 3 के साथ विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनीं द वैक्सीन वॉर भी रिलीज होने जा रही है. द वैक्सीन वॉर में नाना पाटेकर, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और राइमा सेन लीड रोल में नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म पहले दिन 3-5 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. अगर इस फिल्म का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा हुआ तो वीकेंड पर ये फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है.
सोनम कपूर ने अपने फिल्मी लुक को लेकर जताई निराशा
27 Sep, 2023 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं और इंडस्ट्री में एक दमदार कमबैक का इंतजार कर रही हैं। इन दिनों सोनम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैशन सेंस से दर्शकों की खूब तारीफें बटोरती हैं। हाल ही में, सोनम MAMI फिल्म फेस्टिवल के वर्ड टू स्क्रीन कार्यक्रम का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपने ड्रेस डिजाइनिंग के बारे में खुलकर बात की है।
सोनम कपूर एक फैशननिस्टा है और उनका बोल्ड लुक अक्सर उनकी फिल्मों से ज्यादा धूम मचाता है। MAMI फिल्म फेस्टिवल के वर्ड टू स्क्रीन कार्यक्रम में, एक्टर ' डिजाइन की कला' पर चर्चा करने वाले एक पैनल का हिस्सा थी। उनके साथ निर्देशक आशुतोष गोवारिकर, निर्माता शिवेंद्र डूंगरपुर और कॉस्ट्यूम डिजाइनर श्रुति कपूर भी शामिल हुईं।
इस कार्यक्रम के दौरान सोनम ने स्क्रीन पर अपने कपड़ों को लेकर खुलासा किया कि फिल्म निर्माता उन्हें हमेशा एक जैसे ही कपड़ों में देखना पसंद करते हैं। अभिनेत्री ने कहा, 'फिल्म निर्माता मुझे साधारण कपड़ों और बिना मेकअप के पसंद करते हैं। मैं हमेशा नेक्स्ट-डोर गर्ल रही हूं। मैंने कभी आभूषणों और इंडियन क्लोथ्स वाली पीरियड फिल्म नहीं की है।'
अभिनेत्री ने आगे कहा, 'मैंने कभी कोई ऐसी ड्रामेटिक फिल्म नहीं बनाई है। मैं हमेशा साधारण सलवार कमीज पहनती हूं और मैं चांदनी चौक या पंजाब के एक छोटे से गांव के एक स्थान से हूं। इसलिए, मेरा सपना एक दिन एक पीरियड ड्रामा भूमिका निभाने का है।'
सोनम कपूर ने आगे अपनी बात रखते हुए यह भी कहा कि वह एक निर्देशक और निर्माता की अभिनेत्री हैं और जब उनके लुक की बात आती है तो वह उनके नजरिए के साथ चलना पसंद करती हैं। हालांकि, उन्हें लगता है कि अब निर्देशकों को उनके लुक के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करने चाहिए, जिससे वह भी स्क्रीन पर दर्शकों के सामने अलग लुक में पेश हो सके।
धनुष की फिल्म 'कैप्टन मिलर' की रिलीज डेट का हुआ एलान
27 Sep, 2023 12:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्म देने वाले तमिल सुपरस्टार धनुष इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कैप्टन मिलर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जिस दिन से फिल्म का एलान हुआ है उसी दिन से दर्शकों के बीच 'कैप्टन मिलर' को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। सभी फिल्म के हर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे अपडेट पर नजर बनाए रखते हैं। फिल्म के पोस्टर रिलीज करने से लेकर इसकी मेकिंग पर अपडेट साझा करने के बाद अब मेकर्स ने 'कैप्टन मिलर' की रिलीज डेट का एलान कर दिया है।
मेकर्स ने बताई 'कैप्टन मिलर' की रिलीज डेट
इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'कैप्टन मिलर' का निर्देशन अरुण माथेश्वरण द्वारा किया गया है। यह एक रोमांचक क्राइम ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। फैंस के इंतजार को घटाते हुए आखिरकार आज मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट का एलान कर दिया है। फिल्म 15 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस खबर की पुष्टि निर्माताओं द्वारा जारी एक आधिकारिक पोस्टर के साथ की गई।
1980 के दशक में सेट की गई है फिल्म
मेकर्स द्वारा साझा की गई रिलीज डेट इसलिए भी खास थी क्योंकि लायका प्रोडक्शंस ने धनुष की फिल्म के आधिकारिक ओवरसीज राइट्स भी अपने नाम कर लिए है। बता दें, 'कैप्टन मिलर' 1980 के दशक पर आधारित एक पीरियड-एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे सेंथिल त्यागराजन और अर्जुन त्यागराजन ने अपने बैनर सत्य ज्योति फिल्म्स के तहत निर्मित किया है। फिल्म में धनुष के अलावा मुख्य भूमिका में प्रियंका मोहन और शिव राजकुमार हैं।
तीन पार्ट्स में बनेगी फिल्म
बताया जा रहा है कि 'कैप्टन मिलर' में धनुष का किरदार पूरी तरह से काल्पनिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में धनुष जबर्दस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। बीते दिनों फिल्म पर निर्माता जी. धनंजयन ने बड़ा अपडेट देते हुए खुलासा किया था कि मूवी को तीन पार्ट में विभाजित करने की योजना बनाई गई है, क्योंकि कहानी दिन पर दिन बड़ी होती जा रही है।
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का टीजर हुआ जारी
27 Sep, 2023 12:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था। अब नया अपडेट यह है कि फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है। साझा किए गए वीडियो में एक बार फिर सलमान खान के तीखे तेवर नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को टीजर या ट्रेलर नाम नहीं दिया गया है, बल्कि इसे 'टाइगर का मैसेज' कहा गया है।
बता दें कि 'टाइगर 3' यश राज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फ्रेंचाइजी फिल्म है। फिल्म में सलमान के साथ कटरीना भी अहम रोल में हैं। 'टाइगर 3' के टीजर वीडियो में भी अभिनेत्री की झलक नजर आई है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर फैंस को टीजर की जानकारी दी है। इसके साथ लिखा है, 'जब तक टाइगर मरा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं।'
वीडियो को हिंदी तमिल और तेलुगु भाषाओं में जारी किया गया है। साथ ही बताया गया है कि यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। टीजर में सलमान एक बार फिर टाइगर बनकर धमाकेदार वापसी करते नजर आए हैं। इस बार वह फिल्म में अपने माथे पर लगे 'गद्दारी' के धब्बे को हटाते नजर आएंगे। टीजर में वह अपने तीखे तेवर और दमदार एक्शन से होश उड़ा रहे हैं।
'टाइगर 3' में इमरान हाशमी भी नेगेटिव रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह सलमान खान से भिड़ते दिखेंगे। हालांकि, 'टाइगर का मैसेज' नाम से जारी हुए आज के वीडियो में इमरान की कहीं झलक नहीं नजर आई है।
बता दें कि आज यशराज फिल्म्स का स्थापना दिवस है। दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की आज बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में वाईआरएफ ने 'टाइगर 3' का वीडियो शेयर कर इस फिल्म के प्रमोशन का शुभारंभ कर दिया है।