मनोरंजन (ऑर्काइव)
एक्ट्रेस तृषा कृष्णन जल्द बनेंगी दुल्हनिया
19 Sep, 2023 02:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री तृषा कृष्णन साउथ से लेकर हिंदी सिनेमा के लिए भी जाना-पहचाना चेहरा हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस मणिरत्नम की ऐतिहासिक ड्रामा पोन्नियिन सेल्वन यानी पीएस1 और 2 में नजर आईं थीं और अब मौजूदा समय में वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं।
अपने खूबसूरत लुक और बेहतरीन एक्टिंग स्किल से लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं। उनके निजी जीवन के बारे में बात करें, तो अभिनेत्री के लिए यह हमेशा एक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, तृषा अपने जीवन के एक नए फेज के लिए तैयारी करते हुए आगे बढ़ रही हैं।
मीडिया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक, तृषा कृष्णन शादी करने के लिए तैयार हैं। खबरों की मानें, तो तृषा जल्द ही अपने सपनों के राजकुमार के साथ शादी करेंगी, जो रिपोर्ट्स के मुताबिक एक मलयालम निर्माता हैं। इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस बारे में एक बड़ी घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि एक्ट्रेस की ओर से अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।
तो वहीं, कुछ दिन पहले तृषा कृष्णन ने अपनी फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' के प्रमोशन के दौरान अपनी वेडिंग प्लानिंग के बारे में खुलासा किया था। अभिनेत्री ने साझा किया था कि उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है। इसके बारे में और विस्तार से बताते हुए तृषा ने बताया था कि उनके कुछ दोस्तों और करीबी लोगों ने शादी कर ली है, लेकिन अब वे तलाक का रास्ता चुन रहे हैं।
बता दें कि 23 जनवरी 2015 को चेन्नई के एक बिजनेसमैन से अभिनेत्री तृषा की सगाई हुई थी। लेकिन कुछ महीनों के बाद तृषा ने सभी को सदमे में डाल दिया था, जब उन्होंने घोषणा की थी कि वह और उनके मंगेतर अलग हो गए हैं।हालांकि, तृषा ने इसका कारण कभी नहीं बताया।
राखी सावंत ने दिखाए आदिल खान दुर्रानी से हुई शादी के सबूत
19 Sep, 2023 02:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत किसी ने किसी वजह से अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं, इन दिनों राखी सावंत आदिल खान दुर्रानी के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। राखी ने अपने कथित पूर्व पति रितेश सिंह से अलग होने की अनाउंसमेंट के बाद बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी से शादी की थी।
उन्होंने दुर्रानी से इस्लामिक रीति-रिवाज से शादी की और इस्लाम अपना लिया। लेकिन कुछ टाइम बाद ही राखी और आदिल के बीच भी काफी अनबन शुरू हो गई। बाद में राखी ने आदिल पर कईं गंभीर आरोप लगाए। इस बीच आदिल सलाखों के पीछे भी रहे। वहीं जेल से बाहर आने के बाद आदिल ने राखी पर तमाम आरोप लगाये जिनका एक्ट्रेस ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। वहीं अब राखी ने एक बार फिर अपने अलग रह रहे पति के साथ हुई बातचीत के स्क्रीनशॉट और वीडियो शेयर किए हैं।
वीडियो में आदिल खान दुर्रानी उनसे काम दिलाने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। राखी ने आदिल के साथ अपनी शादी (निकाह) की तस्वीरें भी सबूत के तौर पर लोगों के सामने रखी हैं। आपको बता दें कि राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने और आदिल के बीच की कुछ पुरानी पर्सनल चैट का खुलासा किया है जहां मैसेज में आदिल इंडस्ट्री में काम मांगते दिखाई दे रहे हैं। आदिल ने मैसेज में लिखा है- मेरे लिए गाने ले आओ यार, मैं लॉकअप या बिग बॉस में भी जाना चाहता हूं। मुझे इस इंडस्ट्री में कुछ करना है। वहीं इसके जवाब में राखी ने लिखा है- ओके डियर।
मैसेजेस के स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए राखी सावंत ने कैप्शन में लिखा है - मुझे पता था कि उसने फेमस होने लिए और बिग बॉस में हिस्सा लेने के लिए ये सब कुछ किया था। उसने पॉपुलैरिटी पाने के लिए मेरा इस्तेमाल किया। मैंने इस्लामिक नियमों का पालन किया और अब उसने मुझे धोखा दे दिया। राखी सावंत ने अपनी एक और पोस्ट में अपनी शादी का सर्टिफिकेट भी शेयर किया है जो उर्दू भाषा में लिखा हुआ है।
जानें कब देखने को मिलेगी मार्वल की 'लोकी सीजन 2'
19 Sep, 2023 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टॉम हिडलेस्टन, सोफिया डि मार्टिनो, गुगु मबाथा-रॉ, वुन्मी मोसाकु, यूजीन कोर्डेरो और राफेल कैसल अभिनीत वेब सीरीज 'लोकी सीजन 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। हाल ही में रिलीज हुए सीरीज के पोस्टर और ट्रेलर ने फैंस को उत्साहित किया हुआ है। वहीं, अब मेकर्स ने इसकी प्रीमियर तारीख में बदलाव का एलान किया है। तो आइए जान लेते हैं कि मार्वल की यह वेब सीरीज कब और कहां उपलब्ध होगी।
'लोकी सीजन 2' की प्रीमियर तारीख बदली
डिज्नी+मार्वल स्टूडियोज की वेब सीरीज 'लोकी सीजन 2' की शुरुआत मूल रूप से शुक्रवार, 6 अक्टूबर से होने वाली थी। हालांकि डिज्नी+ ने सोमवार को घोषणा की कि सीरीज का प्रीमियर अब गुरुवार शाम 6 बजे पीएसटी पर होगा। इसके बाद सीजन के सभी एपिसोड गुरुवार को शाम 6 बजे पीएसटी पर प्रसारित होंगे।
'लोकी सीजन 2' की कहानी
मार्वल की सफल वेब सीरीज 'लोकी' के दूसरे भाग 'लोकी सीजन 2' में लोकी और टीवीए के बीच की रोमांच से भरी कहानी लोगों को देखने को मिलेगी। पहले सीजन में लोकी दूसरी टाइमलाइन में चला जाता है। जहां उसे अलग-अलग वेरिएंट के सात लोकी मिलते हैं। इस नए शो की कहानी इसके आगे से ही शुरू होगी। बता दें कि इस शो के एपिसोड्स को जस्टिन बेन्सन, एरॉन मूरहेड, डैन डेलीउव और कासरा फरहानी ने निर्देशित किया है।
'लोकी सीजन 2' स्टारकास्ट, निर्माता
'लोकी सीजन 2' के मुख्य लेखक एरिक मार्टिन हैं। वहीं, केविन फीगे, स्टीफन ब्रौसेर्ड, लुईस डीस्पोसिटो, विक्टोरिया अलोंसो, ब्रैड विंडरबाम, केविन आर. राइट, टॉम हिडलेस्टन, जस्टिन बेन्सन और आरोन मूरहेड, एरिक मार्टिन और माइकल वाल्ड्रॉन इस शो के कार्यकारी निर्माता हैं। इसके अलावा ट्रेवर वॉटरसन 'लोकी सीजन 2' के सह-कार्यकारी निर्माता के रूप में कार्यरत हैं। 'लोकी सीजन 2' को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में देखा जा सकेगा।
900 करोड़ के करीब पहुंच रही है शाह रुख खान की फिल्म 'जवान'
19 Sep, 2023 02:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान के लिए साल 2023 काफी अच्छा साबित हुआ। इस साल उनकी दो फिल्में आईं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई। 'पठान' ने दुनियाभर में हजार करोड़ के करीब कमाई की थी, लेकिन उनकी फिल्म 'जवान' उससे ज्यादा दोगुनी स्पीड से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है।
'गदर 2' सहित कई फिल्मों को पीछे छोड़ने वाली शाह रुख खान की फिल्म दुनियाभर में अब 900 करोड़ कमाने के नजदीक पहुंच चुकी है। आने वाले दिनों में ये केजीएफ 2 के साथ-साथ एस एस राजामौली की फिल्म का भी रिकॉर्ड ब्रेक कर सकती है।
दुनियाभर में 'जवान' ने अब तक कर ली है इतनी कमाई
शाह रुख खान की फिल्म 'जवान' की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाई दिन ब दिन कम हो रही हो, लेकिन वर्ल्डवाइड निश्चित तौर पर ये फिल्म 'गदर' मचा रही है। इस फिल्म का रविवार को सिंगल डे पर लगभग 800 करोड़ का दुनियाभर में बिजनेस हुआ था।
अब सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक एटली के निर्देशन में बनी 'जवान' ने सोमवार तक टोटल 860 करोड़ की बंपर कमाई कर ली है। यानी कि सोमवार को सिंगल डे पर फिल्म की टोटल कमाई लगभग 58 से 60 करोड़ के बीच हुआ है, जोकि काफी अच्छा है।
शाह रुख खान की फिल्म जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उससे ये ही उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म जल्द ही 900 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। नयनतारा-दीपिका पादुकोण स्टारर 'जवान' ने ओवरसीज अब तक 286 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
आपको बता दें कि जिस तरह से ये एक्शन ड्रामा फिल्म दुनियाभर में कमाई कर रही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि 'जवान' के साथ शाह रुख खान अपनी फिल्म 'पठान' के हजार करोड़ का रिकॉर्ड तो तोड़ेंगे ही, लेकिन इसी के साथ वह केजीएफ 2 के 1100 करोड़ और RRR के 1,316 करोड़ के रिकॉर्ड को भी ब्रेक कर सकते हैं।
फिल्म 'गणपत' से रिलीज हुआ एक्ट्रेस कृति सेनन का फर्स्ट लुक
19 Sep, 2023 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'सरबजीत' और 'बेल बॉटम' जैसी फिल्में बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट की अगली पेशकश फिल्म 'गणपत' है। टाइगर श्रॉफ स्टारर इस मूवी से एक्टर का दमदार लुक सोमवार को रिलीज किया जा चुका है, जो फिलहाल लगातार सुर्खिंया बटोर रहा है।
इस बीच अब फिल्म 'गणपत' से एक्ट्रेस कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है, जिसमें अपने लुक के जरिए अदाकारा हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। इसके अलावा टाइगर की इस मूवी में उनकी 'हीरोपंती' को-स्टार कृति के किरदार से भी पर्दा उठा है।
मंगलवार को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर डायरेक्टर विकास बहल की अपकमिंग मूवी 'गणपत' से कृति सेनन का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है। निर्माता पूजा एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक्ट्रेस के फर्स्ट लुक को रिवील किया है।
इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि टाइगर श्रॉफ की तरह 'गणपत' के इस पोस्टर में कृति सेनन भी दमदार अंदाज में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस का एक्शन अवतार इस पोस्टर में साफ झलक रहा है। इस पोस्टर के कैप्शन में मेकर्स ने लिखा है- ''वह खौफनाक है, वह अपराजेय है और वह मारने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है, मिलिए हमारी जस्सी से।''
इस पोस्ट से साफ जाहिर होता है कि इस फिल्म में कृति सेनन के किरदार का नाम जस्सी है और जोकि काफी धमाकेदार होने वाला है। बीते दिन पहले मेकर्स की ओर से टाइगर श्रॉफ का भी धांसू लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया जा चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को लेवल को काफी बढ़ा दिया है।
कब रिलीज होगी 'गणपत'
फिल्म 'गणपत' से टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के फर्स्ट लुक के साथ ही इस मूवी की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है, जिसके चलते आने वाले 20 अक्टूबर को दशहरा के अवसर ये एक्शन थ्रिलर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मालूम हो कि टाइगर और कृति के अलावा आपको इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की झलक भी देखने को मिलेगी।
माधुरी दीक्षित निभाएगी कोरियोग्राफर सरोज खान का किरदार
18 Sep, 2023 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित सिल्वर स्क्रीन पर दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान का किरदार निभाने वाली हैं। जानकारी के अनुसार फिल्म निर्माता भूषण कुमार, सरोज खान की बायोपिक बनाने जा रहे हैं। इस बायोपिक की कहानी पर निर्देशक हंसल मेहता काम कर रहे हैं। भूषण कुमार ने बताया है कि सरोज खान की बायोपिक का काम लेखन चरण पर है। सरोज खान की जिंदगी के अलग-अलग फेज में उनका रोल निभाने के लिए अभिनेत्रियों की तलाश की जा रही है। एक अभिनेत्री सरोज खान के जवानी के दिनों का किरदार दिखाएगी जबकि दूसरी उनके उम्र के दूसरे पड़ाव का किरदार पर्दे पर लेकर आएगी। इनमें से एक के लिए माधुरी दीक्षित के नाम पर सोचा जा रहा है। दूसरी का भी जल्दी ही नाम तय किया जाएगा।
अपनी महिला प्रशंसकों से घिरी आलिया भट्ट
18 Sep, 2023 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को इंडस्ट्री के अंदर जितना प्यार मिलता है, उतना ही इंडस्ट्री के बाहर भी। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। लोग उनके साथ सेल्फि क्लिक कराने के लिए बेताब रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ महिलाओं का झुंड उनकी कार को घेरे नजर आ रहा है। वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आलिया की कार का शीशा बंद है और तीन महिलाएं उन्हें विंडो से झांक कर देख रही हैं। एक आदमी भी है, जो आलिया को झांक कर देख रहा है। इसके बाद कार वहां से चली जाती है। बैकग्राउंड में कुछ पैपराजी आलिया भट्ट का नाम लेते तक देखे जा सकते हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट किया, उन्हें कुछ पर्सनल स्पेस दो। वहीं, एक अन्य ने कमेंट किया, अरे भगवान के दर्शन करने के लिए जाओ ना उनके दर्शन तो कभी भी कर सकते हो।
पूनम पांडे के घर में लगी आग
18 Sep, 2023 12:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री पूनम पांडे की पहचान सोशल मीडिया सेंसेशन, मॉडल और अभिनेत्री के रूप में है। पूनम अपनी हॉट फोटो और वीडियो के साथ बिंदास बोल के कारण चर्चाओं में रहती हैं। फिलहाल पूनम को लेकर जो खबर आ रही है वह उनके फैंस को तकलीफ देगी। दरअसल उनके घर में आग लग गई। घर के अंदर का अधिकतर सामान जलकर खाक हो गया। हादसे की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।राहत की बात ये है कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। जिस समय आग लगी उस समय पूनम का पेट डॉग ‘सीजर’ घर में ही था, जिसे वहां मौजूद नौकरानी ने बचा लिया। डॉग फिलहाल पूनम की बहन के पास है और बिल्कुल ठीक है। अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आया। जानकारी के अनुसार जब आग लगी तब पूनम अपने अपार्टमेंट में नहीं थीं। सोसाइटी में रहने वाले की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आई और उन्होंने आग पर काबू पा लिया। जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उनमें बेडरूम की भी एक फोटो है। इसमें देखा जा सकता है कि कमरे में लगा एसी पूरी तरह से खाक हो गया। दीवार की हालत भी भयावह है। पूनम बिल्डिंग की 16वीं मंजिल पर रहती हैं।
सिंघम अगेन के साथ आ रहे अजय और रोहित की जोड़ी
18 Sep, 2023 10:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । रोहित शेट्टी और अजय देवगन की ‘सिंघम’ को 2011 में रिलीज किया गया था। इसमें सिनेमैटिक कॉप यूनिवर्स को दिखाया गया था कि कैसे पुलिस वाले की जिंदगी होती है। इसके बाद साल 2014 में ‘सिंघम रिटर्न्स’ आई और इस पर भी दर्शकों ने भरपूर प्यार लुटाया है। इसके बाद अब सिंघम अगेन का शुभारंभ हो गया है। 12 साल बाद एक बार फिर से आप रोहित के कॉप यूनिवर्स को देख पाएंगे। इस बार फिल्म दमदार स्टारकास्ट के साथ आ रही है। साथ ही सबसे दिलचस्प विलेन हैं, जो एक साथ तीन स्टार्स को टक्कर देने आ रहा है।
दरअसल, ‘सिंघम अगेन’ के शुभारंभ की जानकारी अजय, रोहित शेट्टी, रणवीर सिंह और अक्षय ने फोटोज शेयर करके दी। इसके शुभारंभ की फोटोज में रोहित शेट्टी, अजय देवगन और रणवीर सिंह को अपने किरदारों में देखा जा सकता है। रणवीर ‘सिंबा’ लुक में नजर आ रहे हैं। अजय ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही जानकारी दी कि सिंघम फैमिली फिर से साथ में आ गई है। इस अपडेट के बाद फैंस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड दिखे हैं। फिल्म को लेकर अभी से ही लोगों में काफी क्रेज देखने के लिए मिल रहा है। कइयों ने इसकी शूटिंग से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तब अजय देवगन, रणवीर और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में अर्जुन कपूर को लिया गया है। मगर बताया जा रहा है कि वे इसमें विलेन की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसके अलावा फीमेल लीड में दीपिका पादुकोण का नाम चल रहा है।
दर्शकों को अब शाहरुख की डंकी का इंतजार
18 Sep, 2023 10:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड की दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों पठान और जवान की सफलता के बाद अब दर्शकों के साथ-साथ हिन्दी सिने उद्योग की भी शाहरुख खान की अगली फिल्म डंकी पर नजर है जो इस वर्ष क्रिसमिस के मौके पर प्रदर्शित होने वाली है। हालांकि जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार यह फिल्म इस साल प्रदर्शित नहीं होगी। हाल ही में शाहरुख खान ने कहा कि उनकी अगली फिल्म डंकी एक प्रॉपर राजकुमार हिरानी फिल्म होगी और इस फिल्म में ऑडियंस को कॉमेडी के साथ इमोशंस भी देखने को मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब शाहरुख की अगली फिल्म अगले साल तक पोस्टपोन हो सकती है। शाहरुख अपनी अगली फिल्म- डंकी पर काम कर रहे हैं। ये फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज होनी थी। लेकिन, कुछ ही दिनों पहले प्राइम वीडियो पर पठान की स्ट्रीमिंग शुरू हुई है। वहीं जवान साल के अंत तक ओटीटी पर आ सकती है। इस ऐसे में फिल्ममेकर्स डंकी के लिए नई रिलीज डेट प्लान कर रहे हैं और फिल्म 2024 में रिलीज होगी। बता दें कि शाहरुख खान ने इस वर्ष 9 महीने में दो ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर हिन्दी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर पड़ रहे सूखे को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई है।
अक्षय कुमार को हेरा फेरी-3 और वेलकम-3 मिली
18 Sep, 2023 08:39 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड के खतरों के खिलाडी यानि एक्टर अक्षय कुमार को फाइनली ‘हेरा-फेरी 3’ और ‘वेलकम 3’ मिल चुकी हैं। ‘वेलकम 3’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। हेरा-फेरी 3 अगले साल फ्लोर पर जाएगी। इन दोनों ही फिल्मों के प्रोड्यूसर फिेरोज नाडियाडवाला हैं। इन फिल्मों का हिस्सा बनने के लिए अक्षय ने काफी मेहनत-मशक्कत की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय को जब पता चला कि ‘हेरा-फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन उन्हें रिप्लेस का सकते हैं तो वो बहुत दुखी हुए। इसके बाद उन्होंने फिरोज नाडियाडवाला से अपने मतभेद सुधारने का फैसला किया तब जाकर अक्षय की इस फ्रेंचाइजी में एंट्री हुई। इससे पहले कार्तिक, अक्षय को भूल भुलैया फ्रेंचाइजी के सेकंड पार्ट ‘भूल भुलैया-2’ में रिप्लेस कर चुके हैं। 266 करोड़ रुपए की कमाई के साथ यह फिल्म 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म थी। शुरुआत में अक्षय अपनी पूरी फीस सेक्रीफाइज करके प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल पर डील करना चाहते थे। चूंकि फिरोज अपनी आईपी रिटेन करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अक्षय के साथ रेवेन्यू शेयर करने का फैसला किया। सूत्रों ने आगे बताया, ‘अक्षय जानते थे कि फिरोज की फाइनेंशियल कंडीशन उतनी बेहतर नहीं है। ऐसे में अक्षय ने इन दोनों फिल्मों के लिए अपनी फीस घटाने का भी फैसला किया।’
एक्टिंग के लिए अमोल ने इंजीनियरिंग को कहा था अलविदा
17 Sep, 2023 02:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
17 सितंबर 1986 के दिन दिलवालों के शहर दिल्ली में जन्में अमोल पाराशर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने टीवीएफ ट्रिपलिंग में चितवन शर्मा का किरदार निभाकर उस कदर शोहरत हासिल की, जिसके लिए बड़े-बड़े सितारे तरसते हैं. बर्थडे स्पेशल में हम आपको अमोल की जिंदगी के उन पन्नों से रूबरू करा रहे हैं, जिन्हें पलटकर आपने शायद ही कभी देखा होगा.
इंजीनियरिंग छोड़कर थामा था एक्टिंग का हाथ
अमोल असल जिंदगी में मैकेनिकल इंजीनियर थे. दरअसल, उन्होंने आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएशन किया था और उसके बाद नौकरी करने लगे. हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी, क्योंकि उनका मन एक्टिंग की दुनिया में रमने लगा था. आलम यह रहा कि उन्होंने एक्टिंग की दुनिया से वह मुकाम हासिल किया, जो शायद उन्हें इंजीनियरिंग में नहीं मिलता. इस मामले में अमोल कहते हैं कि उन्होंने हमेशा अपने दिल की बात सुनी.
टीवीएफ ट्रिपलिंग ने घर-घर में किया मशहूर
अमोल पाराशर के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवीएफ ट्रिपलिंग के अलावा शूजीत सरकार की फिल्म सरदार उधम सिंह में शहीद भगत सिंह का दमदार किरदार निभाया था. इसके अलावा वह कोंकणा सेन शर्मा के साथ फिल्म डॉली किट्टी और चमकते सितारे में भी काम कर चुके हैं. इसके अलावा वह मनोज बाजपेयी की फिल्म ट्रैफिक में भी नजर आए थे. आखिरी बार उन्हें विशेष भट्ट की कॉमेडी फिल्म कैश में देखा गया था, जिसमें अमोल ने लीड किरदार निभाया था.
कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके अमोल पाराशर
वेब सीरीज और कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से जान फूंकने वाले अमोल पाराशर ने कई नेशनल और इंटरनेशनल ब्रैंड्स में भी काम किया. इसके अलावा वह कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम कर चुके हैं. टीवीएफ ट्रिपलिंग के लिए उन्होंने कई पुरस्कार जीते, जिनमें बेस्ट एक्टर (कॉमेडी) का आईरील अवॉर्ड्स 2019, बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल का आईडब्ल्यूएम अवॉर्ड्स 2019, पावर परफॉर्मर कैटिगरी का आईडब्ल्यूएम अवॉर्ड्स 2019 आदि शामिल हैं.
भांजी अलीजेह के बर्थडे पर इमोशनल हुए सलमान खान
17 Sep, 2023 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर प्यार भरा और भावुक पोस्ट लिखा है. जो तेजी से वायरल हो रहा है. ये पोस्ट दबंग खान ने अपनी भांजी अलीजेह अग्निहोत्री के लिए लिखा है. इस पोस्ट में सलमान की अलीजेह के साथ बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है. इसके साथ ही सलमान ने अलीजेह के बर्थडे पर उन्हें खास सलाह भी दी है. अलीजेह सलमान की बहन अलवीरा और एक्टर अतुल अग्निहोत्री की बेटी हैं.
पुरानी फोटो शेयर कर उड़ेला प्यार
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर अलीजेह की बचपन की फोटो शेयर की है. इस फोटो में सलमान अलीजेह को गोद में उठाकर प्यार से उन्हें खिलाते हुए और दुलार करते नजर आ रहे हैं. साथ ही मुस्कुरा रहे हैं. इस प्यार भरी फोटो के साथ सलमान ने भांजी अलीजेह को उनके 22वें जन्मदिन की बधाई दी और लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर एडवाइस भी दी.
मामू पर एक एहसान करो
इस पोस्ट में दबंग खान ने लिखा- 'मामू पर एक एहसान करो. जो भी करना दिल और मेहनत से करना. हमेशा याद रखो. लाइफ में सीधा जाओ और टर्न राइट. फिट होने के चक्कर में एक जैसी मत हो जाना, और अलग होने के चक्कर में सबसे अलग मत हो जाना. सबसे जरूरी बात...एक बार जो तुमने कमिटमेंट कर दी तो फिर मामू की भी नहीं सुनना.'
फिल्मों में आने की चर्चा तेज
सलमान के इस पोस्ट के बाद अलीजेह के फिल्मों में डेब्यू करने की चर्चा और तेज हो गई है. कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि अलीजेह अवनीश बड़जात्या की पहली फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करेंगी. अवनीश फिल्म मेकर सूरज बड़जात्या के बेटे हैं. हालांकि बाद में ये खबरें झूठी निकलीं. इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि सोमेंद्र पाढ़ी ने अपनी अगली फिल्म में अलीजेह को कास्ट किया है.
मोस्टली सेन ने बॉयफ्रेंड वृषांक खनाल से की सगाई
17 Sep, 2023 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले वर्ष करण जौहर की फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आईं प्राजक्ता कोली भी एक जानी-मानी सोशल मीडिया हस्ती हैं। प्राजक्ता यूट्यूब चैनल 'मोस्टली सेन' चलाती हैं। उन्होंने रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'मिसमैच्ड' में अपनी भूमिका के लिए लोकप्रियता हासिल की है। प्राजक्ता ने लंबे समय तक वृषांक खनाल को डेट करने के बाद उनसे सगाई कर ली है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे अभिनेत्री को बधाई दे रहे हैं।
प्राजक्ता ने हाल ही में, अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने और बॉयफ्रेंड वृषांक के प्यारी सी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में प्राजक्ता ने अपनी सगाई की घोषणा की है, जिससे उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। प्रजाक्ता अक्सर बॉयफ्रेंड वृषांक के साथ सोशल मीडिया पर कई प्यारी तस्वीरें साझा करती रहती थीं, लेकिन इस अनाउंसमेंट ने उनके फैंस को काफी खुश कर दिया है।
तस्वीर में प्रजाक्ता बॉयफ्रेंड वृषांक के साथ नजर आ रही हैं और साथ ही दोनों अपनी सगाई की रिंग भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। तस्वीर में कपल बेहद खुश नजर आ रहा है। बता दें कि प्रजाक्ता लंबे समय से वृषांक को डेट कर रही थीं। वृषांक प्रजाक्ता के कई वीडियोज में भी नजर आ चुके हैं।
बता दें कि उनके सह-कलाकारों वरुण धवन और अनिल कपूर के साथ-साथ भूमि पेडनेकर और सुनील शेट्टी सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने कपल को हार्दिक शुभकामनाएं और प्यार दिया है। इसके अलावा मनीष पॉल ने भी बेहद मजाकिया अंदाज में प्रजाक्ता को बधाई देते हुए कहा, 'अब तो उसका पासपोर्ट उसे लौटा दो। अब वह तुम्हारा हो गया है।'
बता दें कि प्राजक्ता ने करियर की शुरुआत रेडियो जॉकी के रूप में की थी। प्राजक्ता का नाम वर्ष 2019 की फोर्ब्स की '30 अंडर 30' की लिस्ट में भी आ चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, प्राजक्ता कोली का नेटवर्थ 16 करोड़ रुपये है।
18 की उम्र में अपनी टूटी शादी को याद कर भावुक हुईं सुनिधि
17 Sep, 2023 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका सुनिधि चौहान आज संगीत जगत ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकीं सुनिधि ने हिंदी ही नहीं मराठी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, पंजाबी, असमी, नेपाली और उर्दू भाषा में भी कई गानों को अपनी आवाज दी है। हाल ही में, सिंगर सुनिधि चौहान ने 18 साल की उम्र में अपनी टूटी शादी पर बात की। आइए आपको बताते हैं...
मीडिया के साथ एक साक्षात्कार में सुनिधि चौहान ने अपने जीवन के सबसे कठिन पलों को याद करते हुए बताया कि कैसे इससे उन्हें पहले से कहीं अधिक मजबूत बनने में मदद मिली। सुनिधि कहती है, “मैंने बहुत सारी गलतियां की हैं, लेकिन मैं उन गलतियों के लिए आभारी हूं, क्योंकि मैं जो भी हूं उन गलतियों के कारण ही हूं। अगर वो गलतियां नहीं होतीं, तो मैं बहुत बोरिंग होती। मैं जीवन में अच्छी चीजों से वंचित रह जाती, क्योंकि एक बार जब आप डार्क साइड को छू लेते हैं, तभी आप उससे बाहर आते हैं और रोशनी देखते हैं, तो आपको वहां (रोशनी की तरफ) जाना होता है।”
बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान
अपने बीते हुए कल के बारे में के बात करते हुए सुनिधि ने बताया कि वह कभी-कभी अपने जीवन के कठिन दौर और मुश्किलों के लिए आभारी महसूस करती हैं, क्योंकि इन अनुभवों के जरिए उन्हें जीवन के बेहतर पक्ष के बारे में पता चला, जो उनका इंतजार कर रहा था। उन्होंने खुलासा किया कि वह जानती थीं कि शादी में रहते हुए वह सही जगह पर नहीं थीं, लेकिन अंततः इससे बाहर आने के बाद ही उन्हें खुशी महसूस हुई।
फिलहाल, सुनिधि अपने पति हितेश सोनिक और अपने बेटे तेग के साथ खुशहाल लाइफ जी रही हैं। वहीं, पिछले वर्षों में हितेश और सुनिधि के बीच भी तलाक की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन बाद में कंपोजर ने इन खबरों को महज अफवाह बता कर खारिज कर दिया था।
बता दें कि, सुनिधि चौहान ने सबसे पहले दूरदर्शन के संगीत प्रोग्राम मेरी आवाज सुनो में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरा था। इसके बाद सुनिधि को फिल्मों में गायकी करने का मौका मिला। इसके बाद फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। सुनिधि ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार गाने गाए। उन्होंने अपनी रसीली आवाज से डांस पे चांस, क्रेजी किया रे, शीला की जवानी, देसी गर्ल समेत बहुत से यादगार गानों को सजाया है।