मनोरंजन (ऑर्काइव)
पर्सनल लाइफ को लेकर ऋतिक की लेडी लव सबा आजाद छलका दर्द
2 Oct, 2023 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की लेडीलव एक्ट्रेस सबा आजाद इन दिनों कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'हूज योर गायनिक' के प्रमोशन के कारण व्यस्थ चल रही हैं। इस मिनी वेब सीरीज में सबा डॉक्टर विदुषी का किरदार निभा रही हैं जो कि एक गायनेकोलॉजिस्ट है। मिनी सीरीज के प्रमोशन के दौरान सबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुल के बात की है।
सबा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह चार साल की उम्र से स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं लेकिन उन्हें अब तक वो क्रेडिट नहीं मिला जिसकी वह हकदार हैं. सबा को इस बात का भी मलाल है कि उनकी पर्सनल लाइफ शायद उनके काम को पूरी तरह से कही न कही घेर लेती है। सबा कहती है, 'बेशक ऐसा है क्योंकि लोगों के दिमाग में ये बातें घर कर चुकी हैं। मेरी पर्सनल लाइफ के कारण मुझे कई लोगों के सामने एक्सपोज किया गया है। लोग मुझे मेरी पर्सनल लाइफ के कारण जज करते हैं, मेरे बारे में धारणा बनाते हैं। अगर मैं ये सोचकर चिंता करने लग जाऊंगी कि कोई मेरे बारे में क्या सोच रहा है तो मैं ये काम कैसे करुंगी जो मैं कर रही हूं। जो लोग मुझे देखकर कुछ भी कह रहे हैं वो तो मेरे बारे में कुछ भी कहते ही रहेंगे'।
बता दें कि पिछले कुछ समय से सबा अपनी पर्सनल लाइफ के चलते ही खबरों की सुर्खियों में बनी हुई हैं। हम सभी जानते हैं सबा बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में हैं जिसकी वजह से आए दिन उनके बारे में खबरें लाइमलाइट पर रहती हैं। पिछले दिनों दोनों हॉलिडे मनाने अर्जेंटीना गए थे जहां से ऋतिक ने सोशल मीडिया पर सबा के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थीं। दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ छुपाते नहीं हैं और पब्लिकली भी एक-दूसरे के प्रति प्यार खुलकर जाहिर करते हैं।
सबा और ऋतिक को अक्सर साथ देखा जाता है और दोनों एक-दूसरे की तस्वीरों पर भी कमेंट करते रहते हैं। इतना ही नहीं सबा और सुजैन भी काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। सबा और ऋतिक ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की है और न ही दोनों की शादी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक और सबा शादी को लेकर जल्दी नहीं करना चाहते हैं।
ऋतिक रोशन और सबा आजाद के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अगली बार अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'फाइटर' में दिखाई देंगे। वहीं, सबा आजाद को आखिरी बार 'रॉकेट बॉयज 2' में देखा गया था। वह जल्द ही नसीरुद्दीन शाह की शॉर्ट फिल्म 'मैन वुमन मैन वुमन' में काम करती नजर आएंगी।
एक्ट्रेस माहिरा खान ने रचाई दूसरी शादी
2 Oct, 2023 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पाकिस्तान और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस माहिरा खान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। माहिरा खान ने बॉयफ्रेंड सलीम करीम से शादी की है।
माहिरा खान ने एक इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी में सलीम से शादी की। एक दूसरे को करीब पांच साल तक डेट करने के बाद दोनों ने अपने रिलेशन को लेकर यह फैसला किया। शादी का पहला वीडियो माहिरा के मैनेजर अनुशय ताल्हा खान ने शेयर किया है।
लाइट ब्लू कलर के लहंगे में माहिरा खान गजब की खूबसूरत दुल्हन लग रही थीं। दुल्हन के जोड़े में माहिरा को अपने शौहर की तरफ जाते देखा जा सकता है। इस दौरान दूल्हे मियां माहिरा को दुल्हन के लिबास में देख खुशी के मारे आंसू छलकाते नजर आए।
अपने बिग डे पर माहिरा ने लाइट ब्लू कलर का लहंगा और चोली पहना था। जिस पर उन्होंने मैचिंग लॉन्ग चुनरी कैरी की थी। वहीं, उनके दूल्हे सलीम करीम में ब्लैक शेरवानी अपने स्पेशल डे के लिए चुनी। दोनों की जोड़ी काफी जंच रही है। शेयर किए गए वीडियो में सलीम, माहिरा का घूंघट उठाते और फिर उन्हें गले लगाते नजर आते हैं।
इस शादी में दोनों के रिश्तेदार और क्लोज फ्रेंड्स ने शिरकत की थी। माहिरा के हस्बैंड सलीम करीम पाकिस्तानी स्टार्टअप सिम्पैस के सीईओ हैं। यह कराची बेस्ड नेटवर्क कैरियर बिल्डिंग है।
सलीम संग माहिरा की यह दूसरी शादी है। एक्ट्रेस की पहली शादी 2007 में अली असकरी के साथ हुई थी। 2015 में इनका तलाक हो गया। पहली शादी से मेरा को अजलान नाम का बेटा है।
शाह रुख खान के साथ की है फिल्म
माहिरा, बॉलीवुड में भी अपने पांव आजमा चुकी हैं। उन्होंने शाह रुख खान की फिल्म रईस में काम किया है।
कंगना रनोट की फिल्म 'तेजस' का टीजर हुआ रिलीज
2 Oct, 2023 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस मानी जाने वालीं कंगना रनोट पिछले कई दिनों से 'तेजस' को लेकर सुर्खियों में बनी हैं। फिल्म में वह दमदार और पावरफुल कैरेक्टर प्ले करते दिखेंगी। इस अपकमिंग मूवी से एक्ट्रेस का लुक पहले ही सामने आ चुका है और अब 'तेजस' का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।
कंगना अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में 36 साल की एक्ट्रेस की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' रिलीज हुई। फिल्म में कंगना ने शानदार एक्टिंग की है, जिसके लिए उन्हें काफी तारीफें मिल रही हैं। अपनी अदाकारी का यह जादू वह फिल्म तेजस में भी दिखाने को तैयार हैं। फिल्म के टीजर में कंगना एयरफोर्स पायलट तेजस गिल के रोल में नजर आ रही हैं।
टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि कंगना एयरफोर्स पायलट की ड्रेस पहनती हुई एक जुनून और जज्बे के साथ बाहर निकलती हैं। इस दौरान वॉइसओवर में कहा जाता है ''जरूरी नहीं हर बार बातचीत हो, जंग के मैदान में जंग होनी चाहिए। कि हो गया है मेरे वतन पर बहुत सितम। अब तो आकाश से आग नहीं, बारिश बरसनी चाहिए। भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं।''
इससे पहले कंगना ने फिल्म से नया पोस्टर शेयर किया था, जिसमें उनके लुक के साथ ही फिल्म की बदली रिलीज डेट का भी एलान किया गया।
यह फिल्म पहले 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। अब मूवी 27 को रिलीज होगी। 20 को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की 'गणपत' भी रिलीज हो रही है। अब डेट बदलने के बाद कंगना की मूवी हंसल मेहता की '12वीं फेल' के साथ रिलीज होगी।
कब आएगा ट्रेलर?
सर्वेश मेवारा के डायरेक्शन में बनी 'तेजस' का ट्रेलर इंडियन एयरफोर्स डे पर यानी कि 8 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है।
वीकेंड पर 'जवान' की हुई ट्रैक पर वापसी
1 Oct, 2023 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' एक बार फिर ट्रैक पर लौट आई है. फिल्म ने आखिरी बार पिछले संडे को 14.95 करोड़ का कारोबार किया था जिसके बाद फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई थी. 'जवान' पिछले एक हफ्ते से 4-6 करोड़ का कलेक्शन कर रही थी. हालांकि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई है.
'जवान' 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अपनी रिलीज के 24 दिनों के अंदर ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक जहां फिल्म ने रिलीज के 23वें दिन सिर्फ 5.05 करोड़ का कलेक्शन किया था तो वहीं अब 24वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसके मुताबिक 'जवान' ने 24वें दिन (शनिवार) को 9.25 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 596.20 करोड़ हो गया है.
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ने अपनी रिलीज के चौथे शनिवार को 9.25 करोड़ का बिजनेस करके सनी देओल की ब्लॉकबस्टर गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. दरअसल सनी देओल की फिल्म ने अपनी रिलीज के 24वें दिन वीकेंड होने के बावजूद भी 7.8 करोड़ रुपए ही कमाए थे
'जवान' शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म है. इससे पहले जनवरी में 'पठान' रिलीज हुई थी. उनकी दोनों ही फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. वहीं अब किंग खान अपनी अगली फिल्म 'डंकी' के लिए तैयार है. फिल्म इसी साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू भी दिखाई देंगी.
शुरू हुई फिल्म 'सिंघम अगेन' की शूटिंग
1 Oct, 2023 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के फाइन एक्टर माने जाने वाले रणवीर सिंह ने हर फिल्म में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। फैंस उकी वर्सटाइल परफॉर्मेंस को पसंद करते हैं। हालांकि, रणवीर के लिए साल 2022 कुछ खास नहीं रहा, लेकिन 2023 में उन्होंने 'रॉकी रंधावा' बनकर सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर अपना जलवा बिखेरा।
अब रणवीर, रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' से एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करेंगे। सेट से उनकी पहली तस्वीर सामने आई है।
कुछ दिन पहले रोहित शेट्टी ने अजय देवगन और रणवीर सिंह के साथ सेट से फोटो शेयर की थी। ये फोटो शूटिंग शुरू होने से पहले हुई पूजा से शेयर की गई थी। फिल्म की शूटिंग शुरू किए जाने की खबर है। रणवीर सिंह ने सेट से एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह सिंबा लुक में नजर आ रहे हैं।
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फोटो शेयर की है। रणवीर तस्वीर में किरदार के लिए काली बनियान, मैचिंग ट्राउजर और चश्मा लगाए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को सिंघम टाइटल सॉन्ग और एक सिम्बा स्टिकर के साथ पोस्ट किया गया है। इसके बैकग्राउंड में 'आला रे आला' म्यूजिक लगाया गया है। इतना ही नहीं, वह अपनी मूछों पर ताव देते भी नजर आ रहे हैं।
'सिंघम अगेन' 2011 की पॉपुलर फिल्म 'सिंघम' का सीक्वल है। पहले पार्ट में भी अजय देवगन लीड रोल में थे। 'सिंघम अगेन' की डेट आधिकारिक तौर पर अनाउंस नहीं की गई है, लेकिन ऐसी चर्चा है कि मूवी अगले साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।
फिल्म 'फुकरे 3' ने तीसरे दिन में की इतनी कमाई
1 Oct, 2023 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फेमस कॉमेडी फिल्म फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी 'फुकरे 3' बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। फिल्म की कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया है। फुकरे 3 के साथ हनी, चूचा, भोली पंजाबन और पंडित जी वापस आ गए हैं। ठहाके भरे डायलॉग से भरपूर इस फिल्म ने अपने साथ रिलीज हुई और भी फिल्मों को बड़ी टक्कर दी है।
'फुकरे 3' मूवी विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' और कंगना रनोट की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' के साथ रिलीज हुई है। फुकरे 3 इन सब में सबसे आगे चल रही है। फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसमें इसने 'जवान' को पीछे छोड़ दिया है। इसके साथ ही फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी ठीकठाक कमाई से आगे बढ़ रही है
फुकरे 3 का तीसरे दिन का कलेक्शन आ गया है, जिसे देखने के बाद लगता है कि फिल्म वीकेंड तक आराम से 30 से 35 करोड़ तक कमा ले जा सकती है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने तीसरे दिन 11 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले दिन 8.82 करोड़, दूसरे दिन 7.81 करोड़ का कलेक्शन किया था। जिसके बाद टोटल कलेक्शन 26.63 करोड़ के आसपास होगा। वहीं, वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें, तो फुकरे 3 ने 22 करोड़ तक का बिजनेस कर डाला है।
'जवान' को दी मात
फुकरे 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर शाह रुख खान की फिल्म जवान को शनिवार की कमाई में पीछे छोड़ दिया है। किंग खान की फिल्म ने शनिवार को 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 595.53 करोड़ हो गया है। जवान फिल्म 600 करोड़ क्लब में शामिल होने की बहुत करीब पहुंच गई है।
फिल्म 'एम एस धोनी' की रिलीज को पूरे हुए सात साल
30 Sep, 2023 03:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'एमएस धोनीः एन अनटोल्ड स्टोरी' की रिलीज को आज सात वर्ष पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 2016 में आज के ही दिन रिलीज हुई थी। यह फिल्म क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक है। इसके जरिए दिशा पाटनी ने बॉलीवुड में कदम रखा। अपनी डेब्यू फिल्म के सात साल पूरे होने पर दिशा ने खुशी जाहिर की है।
दिशा पाटनी ने कहा, 'एमएस धोनी फिल्म को रिलीज हुए सात साल हो गए। इस फिल्म को मिले इतने प्यार के लिए मैं सभी की शुक्रगुजार हूं जो इस यात्रा में इतना सपोर्ट किया। मेरे प्रियंका के किरदार पर इतना प्यार जताने के लिए सभी का बहुत-बहुत आभार। जैसा कि कहा जाता है कि 'पहला हमेशा खास होता है', इसी तर्ज पर यह फिल्म भी मेरे लिए हमेशा खास रहेगी। मेरे दिल में इसकी अलग जगह है।'
बता दें कि फिल्म 'एमएस धोनी' में अपनी मासूमियत और अदाकारी से दिशा ने दर्शकों का खूब दिल जीता। इसके अलावा दिशा 'मलंग,' 'बागी 2' जैसी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी से दर्शकों के बीच जगह बना चुकी हैं। दिशा फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, जहां वह अक्सर अपने वर्कआउट वीडियो और फोटो शेयर करती नजर आती हैं।
इस फिल्म में आएंगी नजर
दिशा अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। वह एक फैशन आइकॉन बन चुकी हैं। काम की बात करें तो हाल ही में उनका गाना 'क्या करूं फिकर' खूब पसंद किया गया। अभिनेत्री जल्द ही 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह प्रभास, दुलकर सलमान और अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।
ऋचा चड्ढा ने साझा किया संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का अनुभव
30 Sep, 2023 03:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की फिल्म 'फुकरे 3' रिलीज हो चुकी है। 'फुकरे 3' में वह फिर से एक बार भोली पंजाबन के किरदार में पर्दे पर नजर आईं। वहीं, इस साल की शुरुआत में नेटफ्लिक्स इंडिया ने वेब सीरीज 'हीरामंडी' का फर्स्ट लुक जारी किया था। जाने-माने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने इस वेब सीरीज को निर्देशित किया है। 'हीरामंडी' के टीजर में ऋचा चड्ढा, सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख सहित अन्य कलाकारों का परिचय दिया गया था। ऋचा ने हाल ही में एक बातचीत में कहा कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करने की वह सराहना करती हैं। बातचीत के दौरान ऋचा चड्ढा ने संजय लीला भंसाली के साथ रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'गोलियों की रासलीला राम-लीला' में काम करने के बारे में बात की। ऋचा ने कहा, 'मैंने उनके साथ राम-लीला में काम किया है। हमारे बीच दस साल का अंतराल रहा, लेकिन हमने वहीं से काम शुरू किया, जहां से छोड़ा था। मुझे उनके साथ काम करना पसंद है, क्योंकि वह अथक हैं।'
ऋचा ने कहा, 'आप जब उनके साथ काम करते हैं तो आपके पैर का अंगूठा भी महत्वपूर्ण होता है। मुझे उनके सेट पर बहुत डर लगता है, क्योंकि आप आधे-अधूरे मन से कुछ भी नहीं कर सकते। बॉडी लैंग्वेज से लेकर बालों तक, ये सभी चीजें उनके लिए महत्वपूर्ण हैं। सौंदर्यशास्त्र की दृष्टि से वह बहुत उत्तम है। इसलिए, आप इन चीजों को मिस नहीं कर सकते।'
उन्होंने आगे कहा, 'आपको कहा जाता है कि 30 किलो का लहंगा पहनें, चार चक्कर लगाएं और ताल पर बस रुकें, और आपकी बाईं आंख से आंसू की एक बूंद गिरनी चाहिए क्योंकि रोशनी उस तरफ से आ रही है। यह एकाग्रता का ध्यान स्तर है। मेरे लिए, ऐसा करना बहुत मुश्किल था, खासकर व्यावसायिक क्षेत्र में।' अभिनेत्री ने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के अपने अनुभव को काफी मुश्किल भरा बताया।
बता दें कि मृगदीप सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'फुकरे 3' बीते दिन 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म इस वर्ष की सबसे बहुप्रतीक्षित फ्रेंचाइजी में से एक है। फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी अहम किरदार में हैं। फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिल रहा है।
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग हुई खत्म
30 Sep, 2023 02:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म के लिए वह जमकर तैयारियां कर रहे हैं। किरदार में ढलने के लिए एक्टर डाइटिंग कर रहे हैं। हाल ही में अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि उनकी फिल्म की शूटिंग अब खत्म हो गई है। इसके साथ ही अभिनेता आइस बाथ लेते भी नजर आए हैं।
अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' के एक्शन शेड्यूल को पूरा कर लिया है। शूटिंग पूरी करने की खुशी में अभिनेता को बर्फ में नहाते हुए देखा गया है। कार्तिक ने यह प्यारा सा वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, जिसे दर्शकों की खूब तारीफें मिल रही है। अभिनेता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर ठंडे पानी में भीगते हुए अपना एक वीडियो साझा किया। उन्होंने क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "नदी में बर्फ में नहाने का अनुभव पहली बार हो रहा है। इसके साथ ही पावर पैक्ड एक्शन शेड्यूल का समापन, वह भी कश्मीर में।" अभिनेता के इस वीडियो को साझा करते ही कई यूजर्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह तो ठीक होने का सबसे अच्छा उपाय है कार्तिक।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'शूटिंग की सारी थकान मिट गई होगी। यह वाकई में काफी अच्छा अनुभव होता है।' एक और यूजर ने लिखा, 'चंदू चैंपियन का बेसब्री से इंतजार है। एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म का इंतजार है कार्तिक।' इन सब के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स भी कार्तिक की तारीफ करते नजर आए हैं।
कार्तिक के वर्क फ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह 'सत्यप्रेम की कथा' में नजर आए। इस फिल्म में उनके अपोजिट कियारा आडवाणी दिखीं। कार्तिक की फिल्म 'चंदू चैंपियन' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह एक स्पोर्ट्स पर्सन की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। बीते महीने इस फिल्म से कार्तिक ने अपना फर्स्ट लुक साझा किया था।
एक्ट्रेस प्रियामणि ने साझा किया शाहरुख खान संग काम करने का अनुभव
30 Sep, 2023 02:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'द फैमिली मैन' फेम एक्ट्रेस प्रियामणि हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में नजर आई थीं। अपने दमदार अभिनय से अभिनेत्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। वहीं, अब प्रियामणि के फैंस उन्हें 'द फैमिली मैन सीजन 3' में एक बार फिर मनोज बाजपेयी के साथ पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। इसी बीच अभिनेत्री ने अपने जवान के को-स्टार शाहरुख के लिए अपना प्यार व्यक्त किया है।
प्रियामणि से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि जब आप दस साल के बाद जवान के सेट पर एक-दूसरे से मिले तो शाहरुख खान की क्या प्रतिक्रिया थी? इसपर अभिनेत्री ने जवाब देते हुए कहा, 'उन्होंने बस मुझे देखा और एक बड़ी मुस्कान दी साथ ही मुझे कसकर गले लगाया और कहा कि इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'
अभिनेत्री से इंटरव्यू में आगे पूछा गया कि क्या एटली के साथ काम करने का मौका था या शाहरुख के साथ फिर से जुड़ने का मौका था, जिसने आपको जवान की ओर आकर्षित किया? प्रिया ने जवाब देते हुए कहा, 'दोनों। एटली निर्देशित फिल्म होने के कारण यह वह कहानी थी, जिसने मेरे लिए काम किया। शाहरुख खान के साथ अभिनय करना सोने पर सुहागा था। शाहरुख हमेशा से मेरे क्रश रहे हैं।'
प्रिया से आगे पूछा गया कि 'जिंदा बंदा' डांस सीक्वेंस के बारे में बताएं? इसपर अभिनेत्री ने कहा, 'मैं ईमानदारी से नहीं जानती थी कि उस गाने में लगभग एक हजार बैकग्राउंड डांसर होंगे, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि एटली सर ने इसके बारे में सोचा। वह कहते थे कि यह एक जेल है। इसलिए हम 50 डांसर रख सकते हैं, लेकिन उन्होंने मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और केरल भर से लड़कियों को बुलाया गया था।'
प्रियामणि वर्तमान में अपनी हालिया रिलीज जवान की सफलता का आनंद ले रही हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा भी हैं। फिल्म में सान्या मल्होत्रा, आलिया कुरैशी, लहर खान और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
दिल्ली क्राइम 2 में अपने किरदार पर बोलीं शेफाली शाह
30 Sep, 2023 02:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री शेफाली शाह ने 'दिल्ली क्राइम' में डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार बखूबी अदा किया। दूसरे सीजन में वह और ज्यादा मजबूत नजर आईं। अपने इस किरदार के लिए उन्हें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 का नामांकन भी मिला है। शेफाली को बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए एमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है। हाल ही में शेफाली शाह अपनी इस भूमिका के बारे में बात करती नजर आईं। उन्होंने बताया कि यह किरदार उनके लिए बेहद डरावना रहा।
शेफाली शाह का कहना है कि वर्तिका के किरदार के प्रति उनमें जुनून है। उसे लेकर वह पजेसिव हैं और सचमुच मानती है कि ऐसा किरदार जीवन में सिर्फ एक बार ही अदा करने का मौका मिलता है। उनका कहना है कि इस रोल ने उन्हें खूब तारीफें दिलाईं और दर्शकों, पुलिस अधिकारियों और आईपीएस की तैयारी करने वालों के बीच उनकी एक अलग पहचान बनाई। इसी किरदार की बदौलत अब एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन भी मिला है।
शेफाली शाह ने अपने इस किरदार को लेकर आगे कहा, 'सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के पहले सीजन के बाद लोग सोच सकते हैं कि सीजन 2 में वर्तिका के रूप में वापसी करना आसान रहा होगा। लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता। पहले सीजन में यह किरदार शानदार रहा, जिसकी मुझे भी इतनी उम्मीद नहीं थी। लेकिन, दूसरे सीजन में यह किरदार अदा करना काफी डरावना रहा'।
शेफाली शाह ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि मैं यह कर पाऊंगी या नहीं। यह बहुत ही कठिन किरदार है। इस किरदार को आपको जीना पड़ेगा। साथ ही दर्शकों के प्रति सच्चा भी रहना होगा। पहले सीजन में केस अलगा था, और वर्तिका भी अलग थी। दूसरे सीजन में उसके सामने अलग चुनौतियां थीं। दोनों के बीच एक महीन रेखा थी, जिसे समझना और किरदार को रोमांचक बनाए रखना जरूरी था। कम से कम मेरे लिए तो यह आसान काम नहीं था'।
खिचड़ी 2 का टीजर हुआ रिलीज
30 Sep, 2023 02:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छोटे पर्दे का लोकप्रिय शो खिचड़ी आज भी दर्शकों के बीच खूब चर्चा में रहता है। इसी टीवी सीरियल खिचड़ी से प्रेरित होकर बनी फिल्म खिचड़ी लोगों को खूब पसंद आई थी। 2010 में आई फिल्म का अब 13 साल बाद फिल्म खिचड़ी 2 आ रही है। इस फिल्म के साथ एक बार फिर प्रफुल की हंसा एक बार फिर धमाल मचाने को लौट रही हैं। फिल्म खिचड़ी 2 इस साल दिवाली के समय दर्शकों को गुदगुदाने आ रही है। अब इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है।
पारेख परिवार इस त्योहारी सीजन में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि मोस्ट अवेटेड फिल्म खिचड़ी 2 इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में प्रशंसकों को उत्साहित करते हुए फिल्म का एक मजेदार टीजर साझा किया है। टीजर में हिमांशु के हंसाने वाले चुटकुलों और पारेख परिवार के गुप्त मिशन की झलक दिखाई गई है, जिसके लिए वे सभी पंथुकिस्तान की यात्रा कर रहे हैं।
इस टीजर में हंसा और बाबूजी के बीच की प्यारी सी लड़ाई को भी दिखाया गया है, जो हमेशा विषय से हटकर हो जाती है। फिल्म के मजेदार टीजर पर फैंस ने खूब रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "इस फिल्म को देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं।" दूसरे ने लिखा, "यह मजेदार होने वाला है।" एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “शानदार, लेकिन टाइगर 3 के साथ टकराव से बचने के लिए कोई और तारीख चुननी चाहिए थी।”
ये सितारे आएंगे नजर
बता दें कि 'खिचड़ी' एकमात्र भारतीय सिटकॉम है जो एक फिल्म, वेब सीरीज के रूप में विकसित हुआ है और अब इसका एक एडवेंचर कॉमेडी सीक्वल होगा। इस फिल्म में सुप्रिया पाठक, जमनदास मजेठिया, अनंग देसाई और राजीव मेहता नजर आएंगे।
दिग्विजय सिंह ने सीएम को नर्मदा में बाढ़ का ठहराया जिम्मेदार, बोले- ओंकारेश्वर से जाने के बाद छुड़वाया पानी
29 Sep, 2023 06:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खंडवा । पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह गुरुवार दोपहर को ओंकारेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने ज्योतिर्लिंग दर्शन के बाद नर्मदा में बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की। पीड़ितों से मिले और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही नुकसान की भरपाई की जाएगी।
बाढ़ के लिए सीएम को ठहराया जिम्मेदार
पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने ओंकारेश्वर और निचले हिस्सों में बाढ़ से हुई तबाही के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यक्रम के लिए इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध का पानी रुकवा कर रखा था। उनके ओंकारेश्वर से जाने के बाद अचानक पानी छुड़वा दिया। ये प्राकृतिक नहीं बल्कि अप्राकृतिक बाढ़ थी।
मुआवजा दिलाने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि तबाही की जांच सेवानिवृत्त जज से कराई जाए। जिम्मेदार और दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाए। क्षतिग्रस्त मकानों का सभी प्रभावितों को शत-प्रतिशत मुआवजा मिले। दिग्विजय सिंह के साथ पूर्व कृषि मंत्री और कसरावद विधायक सचिन यादव, पूर्व विधायक राजनारायण सिंह, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।
एनिमल का एक और पोस्टर शेयर
29 Sep, 2023 05:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बालीवुड की अपकमिंग फिल्म एनिमल का एक और पोस्टर शेयर किया गया है। यह फिल्म् बॉबी देओल की है। इसमें एक्टर बॉबी देओल का खून से सना लुक दिखाया गया है। फिल्म में बॉबी का किरदार जानवरों से नफरत करने वाले व्यक्ति का है। नए पोस्टर में उनका उग्र अवतार दिख रहा है। वह चुप रहने का इशारा कर रहे हैं। एक्टर ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, एनिमल का एनिमी एनिमल एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज और सिने1 स्टूडियो द्वारा निर्मित है। फिल्म में रणबीर कपूर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी हैं। बॉबी 2019 के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उन्हें आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर हाउसफुल 4 में देखा गया था।यह फिल्म पहले 11 अगस्त को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पोस्ट-प्रोडक्शन का काम लंबित होने के कारण इसे 1 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया था।
शिल्पा ने सुखी में किया शानदार प्रदर्शन
29 Sep, 2023 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने फिल्म सुखी में अपने प्रदर्शन से फिर दर्शकों को प्रभावित किया है। सुखी में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने एक ऐसे किरदार को निभाया है, जो सेल्फ लव के सफर पर निकल पड़ता है। वह अपने किरदार के विभिन्न चरणों के बीच सहजता से बदलाव करती हैं। सुखी एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म होने का वादा करती है, जो सभी आयु वर्ग के दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। फैंस सोशल मीडिया के जरिये शिल्पा शेट्टी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यह फ़िल्म सोनल जोशी द्वारा निर्देशित है। सुखी भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा की एक पावरहाउस टीम द्वारा निर्मित है। फ़िल्म में शिल्पा के अलावा अमित साध, चैतन्य चौधरी, किरण कुमार, कुशा कपिला जैसे कई उम्दा एक्टर्स मौजूद हैं। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की आगामी परियोजनाओं में रोहित शेट्टी की इंडियन पुलिस फोर्स में पहली महिला पुलिसकर्मी के रूप में उनकी अभूतपूर्व भूमिका है। इसके साथ ही केडी नामक एक प्रतीक्षित कन्नड़ फिल्म भी शामिल है।